Sunday, January 17, 2021

इंग्लैंड ने गॉल टेस्ट में श्रीलंका को 7 विकेट से हराया, सीरीज में 1-0 की बनाई बढ़त January 17, 2021 at 08:53PM

गॉल Sri Lanka vs England:इंग्लैंड ने गॉल इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए पहले टेस्ट मैच में श्रीलंका को 7 विकेट से हराकर दो मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। मेजबान श्रीलंका की ओर से रखे गए 74 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी मेहमान इंग्लैंड की टीम ने 24.2 ओवर में 3 विकेट पर 76 रन बनाए। पहली पारी में डबल सेंचुरी जड़ने वाले इंग्लैंड के कप्तान () को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। इंग्लैंड की ओर से दूसरी पारी में जॉनी बेयरस्टो () ने नाबाद 35 रन की पारी खेली वहीं डैन लॉरेंस 21 रन पर नाबाद लौटे। लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की शुरुआत अच्छी नहीं रही और उसने 14 रन के कुल स्कोर पर अपने तीन विकेट गंवा दिए थे जिसमें जैक क्राउली, डोमिनिक सिबले और रूट के विकेट शामिल थे। बेयरस्टो और लॉरेंस ने 62 रन की नाबाद साझेदारी की सिबले 2 जबकि क्राउली 8 रन बनाकर आउट हुए। पहली पारी में दोहरा शतक लगाने वाले रूट दूसरी पारी में एक रन पर रनआउट हो गए। इसके बाद बेयरस्टो और लॉरेंस ने पारी को संभाला। दोनों ने चौथे विकेट के लिए 62 रन की नाबाद साझेदारी की। श्रीलंका की ओर से दूसरी पारी में लसिथ एमबुलडेनिया ने दो विकेट चटकाए। इससे पहले श्रीलंका की पहली पारी 135 रन पर ढेर हो गई थी। जवाब में इंग्लैंड ने पहली पारी में रूट के 228 रन के दम पर 421 रन बनाए थे। दूसरी पारी में श्रीलंकाई टीम ने 359 रन बनाए थे। श्रीलंका की ओर से दूसरी पारी में थिरिमाने ने खेली थी शतकीय पारी श्रीलंका की ओर से दूसरी पारी में लाहिरू थिरिमाने ने सबसे अधिक 111 रन बनाए थे। ओपनर कुसाल परेरा 62 रन बनाकर आउट हुए थे वहीं एंजेलो मैथ्यूज (Angelo Mathews) ने 71 रन का योगदान दिया था। इंग्लैंड की ओर से दूसरी पारी में जैक लीच ने 5 जबकि डॉम बेस ने 3 विकेट चटकाए थे। सैम कर्रन (Sam Curran) के खाते में 2 विकेट गए थे।

IND v AUS : रोहित शर्मा की शैडो बैटिंग को स्मिथ ने किया नजरअंदाज, देखें वीडियो January 17, 2021 at 07:29PM

ब्रिसबेन भारतीय टेस्ट टीम के उप कप्तान () ब्रिसबेन टेस्ट के चौथे दिन ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान () की शैडो बैटिंग करते हुए नजर आए। हिटमैन रोहित ड्रिंक्‍स ब्रेक के दौरान पिच पर पहुंचे और स्मिथ के बैटिंग फुटमार्क पर खड़े होकर उनके बल्‍लेबाजी के तरीके को समझने लगे। रोहित की इस हरकत को स्मिथ भी बड़े गौर से देख रहे थे। इस वाकये को देख फैंस को लगा कि रोहित पूर्व कंगारू कप्तान स्मिथ का मजाक उड़ा रहे हैं। इसको लेकर भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर और वर्तमान में कमेंटेटर की भूमिका निभा रहे संजय मांजरेकर (Sanjay Manjrekar) ने भी अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की। इससे पहले स्मिथ मौजूदा सीरीज के तीसरे टेस्ट मैच में स्मिथ का एक वीडियो काफी वायरल हुआ था जिसमें वह भारतीय युवा विकेटकीपर ऋषभ पंत का बैटिंग गार्ड मिटाते हुए नजर आए थे। मांजरेकर ने रोहित को शैडो बैटिंग को देख कहा, 'अगर स्मिथ सिडनी में गलत थे तो फिर ये भी गलत है। अच्छी बात ये है कि स्मिथ ने इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी।' ब्रिसबेन टेस्ट के चौथे दिन टी से कुछ समय पहले बारिश की वजह से खेल रूका हुआ है। बारिश की वजह से जब खेल रूका उस समय ऑस्ट्रेलियाई टीम दूसरी पारी में 7 विकेट पर 243 रन बना चुकी चुकी थी। मेजबान टीम की कुल बढ़त अब 276 रन की हो गई है।

उड़ान में वायरस संक्रमण के मामलों के बाद 72 टेनिस खिलाड़ी लॉकडाउन में January 17, 2021 at 07:33PM

मेलबर्नऑस्ट्रेलियाई ओपन के लिए खिलाड़ियों और स्टाफ को लाने वाले चार्टर्ड विमानों में कोरोना संक्रमण का एक और मामला सामने आने के बाद कुल 72 खिलाड़ियों को कड़े पृथकवास में रहना होगा । इसके मायने हैं कि 14 दिन तक वे होटल के अपने कमरों से नहीं निकल सकेंगे और अभ्यास भी नहीं कर पाएंगे। हलके पृथकवास में रहने वाले खिलाड़ी रोज पांच घंटे अभ्यास कर सकेंगे। ऑस्ट्रेलियाई ओपन के आयोजकों ने रविवार की रात पुष्टि की कि दोहा से आने वाली उड़ान में भी एक व्यक्ति पॉजिटिव पाया गया है हालांकि वह खिलाड़ियों के दल का हिस्सा नहीं था। अब बाकी सभी 58 यात्री होटल के अपने कमरों से 14 दिन तक बाहर नहीं आ पाएंगे जिनमें 25 खिलाड़ी भी शामिल हैं। इससे पहले 47 खिलाड़ी पहले ही कड़े पृथकवास में हैं जिनमें ग्रैंडस्लैम विजेता शामिल हैं। ये लॉस एंजिलिस और अबुधाबी से आने वाली उड़ानों में थे जिनमें पॉजिटिव मामले पाये गए । खिलाड़ियों ने कड़े प्रोटोकॉल पर आपत्ति भी जताई लेकिन स्थानीय स्वास्थ्य अधिकारियों ने कहा कि सभी को पहले ही जोखिम की चेतावनी दे दी गई थी । प्रोटोकॉल तोड़ने पर कड़े जुर्माने का प्रावधान है।

'ऐसा लग रहा था कि विराट और सचिन को साथ बल्लेबाजी करते देख रहा हूं', ठाकुर और सुंदर की बल्लेबाजी पर बोले संजय मांजरेकर January 17, 2021 at 06:06PM

नई दिल्ली वॉशिंगटन सुंदर और शार्दुल ठाकुर के दमदार प्रदर्शन ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ब्रिसबेन टेस्ट के तीसरे दिन भारत को मुश्किल हालात से निकाला। इसके बाद से ही क्रिकेट जगत में इनकी चर्चा हो रही है। कई वरिष्ठ खिलाड़ियों ने उनकी तारीफ की है- इनमें विराट कोहली, रिकी पॉन्टिंग, मैथ्यू हेडन, टॉम मूडी और कई अन्य खिलाड़ी शामिल हैं। टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी संजय मांजरेकर ने कहा, 'कुछ शॉट जो उन्होंने खेले उन्हें देखकर ऐसा लग रहा था कि जैसे विराट कोहली और सचिन तेंडुलकर एक साथ खेल रहे हों जबकि असल में वह नंबर 7 और नंबर 8 के बल्लेबाज थे। वह वाकई इतनी अच्छी बल्लेबाजी कर रहे थे।' मांजरेकर ने तीसरे दिन चायकाल पर यह बात कही जब इन दोनों खिलाड़ियों के बीच 67 रन की साझेदारी हो गई थी। सुंदर और ठाकुर ने दिखाया कि वह अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी बल्लेबाजी कर सकते हैं। सुंदर ने ने अपने करियर की शुरुआत एक सलामी बल्लेबाज के तौर पर की थी। साल 2016 की अंडर-19 वर्ल्ड कप टीम में भी वह बतौर बल्लेबाज खेले थे। इस वर्ल्ड कप में भारतीय टीम उपविजेता रही थी। वहीं दूसरी ओर ठाकुर ने सीमित ओवरों के फॉर्मेट में भारत के लिए कुछ उपयोगी पारियां खेली हैं। इन दोनों ने तीसरे दिन जैसी बल्लेबाजी की वह काबिले-तारीफ है। मांजरेकर ने कहा, 'इसमें कोई हैरानी नहीं कि उन दोनों ने इन युवा बल्लेबाजों को खेलते हुए देखा हो। वॉशिंगटन सुंदर की बल्लेबाजी क्षमता हमने आईपीएल में देखी है। वह फर्स्ट क्लास में उपयोगी बल्लेबाज हैं। उन्होने अंडर-19 में बल्लेबाज के तौर पर अपने सफर की शुरुआत की थी।' उन्होंने कहा, 'शार्दुल ठाकुर की गेंद को हिट करने की क्षमता को हम देख चुके हैं। उन्होंने छोटी मगर उपयोगी पारियां खेली हैं। एक वेस्टइंडीज के खिलाफ और एक प्लेऑफ गेम में फाफ डु प्लेसिस के साथ मिलकर। उनका हैंड-आई कॉर्डिनेशन बहुत अच्छा है लेकिन आज वह तकनीकी रूप से भी बहुत अच्छे थे।'

डिकवेला के 'थप्पड़' पर सहवाग ने किया रिएक्ट, हरभजन भी नहीं रहे पीछे January 17, 2021 at 06:17PM

गॉल मेजबान श्रीलंका और इंग्लैंड () के बीच गॉल इंटरनेशनल स्टेडियम में जारी सीरीज का पहला टेस्ट मैच बेहद रोमांचक मोड़ पर पहुंच गया है। पहली पारी में 135 रन पर ढेर होने वाली श्रीलंकाई टीम दूसरी पारी में 359 रन पर ऑलआउट हो गई। पहली पारी में 421 रन बनाने वाली मेहमान इंग्लैंड की टीम को 74 रन का मामूली लक्ष्य मिला है। इंग्लैंड को अब जीत के लिए 36 रन की जरूरत इंग्लैंड ने लक्ष्य का पीछा करते हुए चौथे दिन स्टंप तक 3 विकेट पर 38 रन बना लिए हैं। अब उसे जीत के लिए सिर्फ 36 रन की जरूरत है जबकि उसके 7 विकेट शेष हैं। जॉनी बेयरस्टो 11 और डैन लॉरेंस 7 रन बनाकर नाबाद हैं। इंग्लैंड ने 3 विकेट सस्ते में गंवाए पहली पारी में डबल सेंचुरी जड़ने वाले कप्तान जो रूट (Joe Root) दूसरी पारी में 1 रन बनाकर रनआउट हो गए वहीं ओपनर जैक क्राउले (Jack Crawley) 8 और डोमिनिक सिबले (Dominic Sibley) 2 रन बनाकर आउट हुए। श्रीलंका की ओर से दोनों विकेट लसिथ एमबुलडेनिया ने लिए। हसारंगा को लगा 'पंजा' मेहमान टीम के जल्दी जल्दी तीन विकेट गिराने के बाद श्रीलंकाई खिलाड़ी बहुत खुश थे। रूट को श्रीलंकाई विकेटकीपर () ने रनआउट किया। डिकवेला विकेट का जश्न मनाने के दौरान जैसे ही अपने साथी खिलाड़ी के पास हाथ मिलाने पहुंचे तो उनका हाथ सीधे () के चेहरे पर जा लगा। डिकवेला का पंजा हसारंगा को बहुत तेज लगा। डिकवेला और हसारंगा का ये फनी वीडियो इस समय सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो को इंग्लैंड की क्रिकेटर केट क्रॉस ने अपने ट्विटर हैंडल पर अपलोड किया है। सहवाग ने किया रिएक्ट भारत के पूर्व विस्फोटक ओपनर () ने भी इस घटना पर चुटकी ली है। वीरू ने इस घटना के वीडियो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पर शेयर करते हुए पूछा है-आप इस तरह पंजा किसे देना चाहेंगे? दूसरी ओर अनुभवी ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह () ने दो इमोजी लगाकर रिएक्ट किया है। श्रीलंका की ओर से दूसरी पारी में लाहिरू थिरिमाने ने शतक लगाया जबकि एंजेलो मैथ्यूज ने अर्धशतकीय पारी खेली।

नटराजन का खुलासा, बोले-स्टार्क की पहली गेंद तो मुझे दिखी भी नहीं January 17, 2021 at 05:04PM

ब्रिसबेन भारतीय क्रिकेट टीम (indian cricket team) के लेफ्ट आर्म पेसर () के लिए मौजूदा ऑस्ट्रेलिया दौरा किसी सपने की तरह रहा है। 29 वर्षीय इस तेज गेंदबाज ने ऑस्ट्रेलिया में मेजबान टीम () के खिलाफ तीनों फॉर्मेट में डेब्यू किया। नटराजन ने अपनी गेंदबाजी से अब तक सभी को प्रभावित किया है। पहली बार बल्लेबाजी के लिए उतरे नटराजन ब्रिसबेन टेस्ट की पहली पारी में डेब्यूटेंट नटराजन ने ऑस्ट्रेलिया के 3 विकेट झटके। अपने छोटे से इंटरनेशनल करियर में इस गेंदबाज को गाबा में पहली बार बल्लेबाजी का मौका मिला। नटराजन ने बताया कि उन्हें शुरुआत में उन्हें कुछ भी समझ नहीं आया। ब्रिसबेन टेस्ट के तीसरे दिन का खेल खत्म होने के बाद भारत के अनुभवी ऑफ स्पिनर रविचंद्रन () ने शार्दुल ठाकुर (), वॉशिंगटन सुंदर () और नटराजन से ग्राउंड में बात की। इस इंटरव्यू के आखिर में अश्विन ने नटराजन से उनकी बैटिंग के बारे में पूछा। 'पहली गेंद तो मुझे दिखी भी नहीं' आर अश्विन ने मजाक में नटराजन से एक सवाल पूछा, जिस पर नटराजन का जवाब सुनकर सब हंस पड़े। अश्विन ने नटराजन से तमिल में पूछा, 'मिशेल स्टार्क के ओवर को आराम से खेलकर कैसा लगा? नटराजन ने कहा, 'आराम से? पहली गेंद तो मुझे दिखी भी नहीं।' पहली पारी में नटराजन 9 गेंदों पर 1 रन बनाकर नाबाद लौटे। नटराजन ने अब तक 1 वनडे और 3 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं। भारत ने पहली पारी में 336 रन बनाए भारत ने शार्दुल ठाकुर और वॉशिंगटन सुंदर की शानदार बल्लेबाजी के दम पर पहली पारी में 336 रन बनाए। शार्दुल ने 115 गेंदों पर 67 रन बनाए वहीं सुंदर ने 144 गेंदों पर 62 रन की पारी खेली। दोनों ने सातवें विकेट के लिए रिकॉर्ड 123 रन की साझेदारी की।

India vs Australia: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच ब्रिसबेन टेस्ट के चौथे दिन का लाइव अपडेट January 17, 2021 at 01:35PM

ब्रिबसेन भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच ब्रिसबेन टेस्ट मैच के चौथे दिन का खेल शुरू हो चुका है। ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 369 रन बनाए थे जिसके जवाब में भारतीय टीम ने वॉशिंगटन सुंदर और शार्दुल ठाकुर की हाफ सेंचुरी की मदद से 336 रन का स्कोर खड़ा किया था। तीसरे दिन का खेल समाप्त होने तक ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी में बिना किसी नुकसान के 21 रन बना लिए थे।

वॉशिंगटन सुंदर ने एक दिन ही पहले पिता से किया था वादा, फिफ्टी जड़ कर दिया पूरा January 17, 2021 at 04:03AM

नई दिल्लीवॉशिंगटन सुंदर ने अपने करियर का पहले ही टेस्ट मैच में अहम मुकाम पर 144 गेंदों पर 62 रनों की शानदार पारी खेली। सब ओर उनकी तारीफ हो रही है लेकिन उनके पिता-एम. सुंदर शतक पूरा नहीं होने से निराश हैं। सुंदर के अलावा शार्दुल ठाकुर ने भी इस मैच में अर्धशतक लगाया और ब्रिस्बेन टेस्ट के तीसरे दिन भारत को बड़े अंतर से पिछड़ने से बचाया। दोनों ने सातवें विकेट के लिए 123 रनों की साझेदारी। दोनों ऑस्ट्रेलिया में सातवें विकेट के लिए शतकीय साझेदारी करने वाले चौथे भारतीय जोड़ीदार बने। इन की बहादुरी, संयम और साहस की ओर तारीफ हो रही है लेकिन सुंदर के पिता को लगता है कि उनके बेटे को शतक पूरा करना चाहिए था क्योंकि उसमें बल्लेबाजी की काबिलियत है। एम. सुंदर ने कहा, 'मैं निराश हूं कि वह शतक पूरा नहीं कर सका। जब सिराज आए थे तब उसे चौके और छक्के लगाने चाहिए थे। वह यह कर सकता था। उसे पुल करना चाहिए था और बड़े शॉट्स लगाने चाहिए थे। और कुछ नहीं तो उसे ऑस्ट्रेलिया के स्कोर की बराबरी करने की कोशिश करनी चाहिए थी।' एम. सुंदर ने कहा कि रोजाना उनकी बेटे से बात होती और एक दिन पहले भी हुई थी। उन्होंने कहा, 'मैंने उससे कहा था कि मौका मिले तो बड़ा स्कोर खेलना। उसने कहा था कि वह जरूर खेलेगा।' सुंदर से पहले भारत के लिए टेस्ट मैचों में डेब्यू के साथ अर्धशतक लगाने के साथ-साथ तीन या उससे अधिक विकेट लेने का कारनामा अब तक सिर्फ दो खिलाड़ी कर सके थे। इनमें से एक दत्तू फडकर भी थे, जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया का पहली बार दौरा करने वाली भारतीय टीम के लिए यह कारनामा किया था। पढ़ें- एम, सुंदर ने कहा कि उनके बेटे को सातवें क्रम पर खेलने का मौका मिला, यह अलग बात है पर वह स्वाभावित तौर पर ओपनिंग बल्लेबाज है। पिता ने कहा, 'वह नेचुरल ओपनिंग बल्लेबाज है। उसने नई गेंद से ढेरों रन बनाए हैं।' एम. सुंदर ने अपने बेटे का नाम अपने मेंटॉर पीडी वॉशिंगटन के नाम पर रखा था क्योंकि इस मेंटॉर ने एम. सुंदर को तमिलनाडु की रणजी टीम में शामिल होने के लिए तैयार किया था और वह सम्भावित टीम में चुने भी गए थे लेकिन बीमारी के कारण रणजी खेल नहीं सके थे।

थिरिमाने का शतक, पर नहीं टाल सके हार का खतरा, इंग्लैंड जीत से महज 36 रन दूर January 17, 2021 at 03:18AM

गॉल श्रीलंका ने लाहिरू थिरिमाने के आठ साल में पहले टेस्ट शतक से रविवार को पहले टेस्ट के चौथे दिन दूसरी पारी में 359 रन बनाकर इंग्लैंड को जीत के लिए 74 रन का लक्ष्य दिया जिसने स्टंप तक तीन विकेट गंवाकर 38 रन बना लिए। दिन का खेल समाप्त होने तक जॉनी बेयरस्टो 11 और डैन लारेंस सात रन बनाकर क्रीज पर मौजूद थे। इंग्लैंड ने पहले ही ओवर में सलामी बल्लेबाज डॉम सिबले (02) का विकेट गंवा दिया। जिसके बाद दूसरी सलामी बल्लेबाज जाक क्राले (08) भी सस्ते में पविलियन लौट गए। दोनों विकेट लसिथ एम्बुलडेनिया (13 रन देकर दो विकेट) ने हासिल किए। पहली पारी में दोहरा शतक जड़ने वाले कप्तान जो रूट (एक रन) रन आउट हो गए। इससे पहले श्रीलंका ने चायकाल के बाद अपने स्कोर में तीन विकेट गंवाकर 57 रन जोड़े और दूसरी पारी 359 रन पर समाप्त की। जिसमें थिरिमाने के 111 रन के अलावा 87 टेस्ट के अनुभवी एंजेलो मैथ्यूज ने 71 रन बनाए। वहीं सलामी बल्लेबाज कुसल परेरा ने 62 रन की अर्धशतकीय पारी खेली थी। श्रीलंका ने पहली पारी में 135 रन बनाए थे जिसके जवाब में इंग्लैंड ने 421 रन का मजबूत स्कोर खड़ा किया था। इंग्लैंड ने स्पिनरों की बदौलत दूसरे सत्र और तीसरे सत्र में सफलताएं हासिल कीं। बाएं हाथ के स्पिनर जैक लीच ने 122 रन देकर पांच विकेट चटकाए जबकि ऑफ स्पिनर डॉम बेस ने 100 रन देकर तीन विकेट झटके। श्रीलंकाई टीम पहली पारी के हिसाब से 286 रन से पिछड़ रही थी, लेकिन थिरिमाने के शतक की बदौलत वह इसे पीछे छोड़ने में सफल रही। तीसरे सत्र में श्रीलंका के तीनों विकेट लीच के नाम रहे जिन्होंने पीडब्ल्यूएच डि सिल्वा, दिलरूवान परेरा और अंत में मैथ्यूज का विकेट झटका। बेस ने कार्यवाहक कप्तान दिनेश चांडिमल को लंच के बाद पहले ओवर में स्लिप में कैच कराया। निरोशन डिकवेला (29) ने मैथ्यूज के साथ 48 रन जोड़े लेकिन इस ऑफ स्पिनर के खिलाफ लूज कट शॉट खेलने के बाद विकेटकीपर जोस बटलर को कैच देकर आउट हुए। लीच ने दासुन शनाका (04) को फुल पिच गेंद से बोल्ड किया। इससे पहले श्रीलंका ने सुबह दो विकेट पर 156 रन से आगे खेलना शुरू किया। थिरिमाने ने 251 गेंदों का सामना करके 12 चौकों की मदद से 111 रन बनाए। सैम कुरेन (37 रन देकर दो विकेट) ने थिरिमाने को विकेटकीपर जोस बटलर के हाथों कैच कराकर इंग्लैंड को महत्वपूर्ण सफलता दिलायी। बेस ने कल के अविजित बल्लेबाज लेसिथ इम्बुलडेनिया (शून्य) को दूसरे ओवर में ही आउट कर दिया था। अगर नियमित कप्तान दिमुथ करुणारत्ने चोटिल होने के कारण बाहर नहीं होते तो थिरिमाने को मौका नहीं मिलता। उन्होंने इस मौके का पूरा फायदा उठाया अपने करियर का दूसरा शतक लगाया। उन्होंने अपना पहला सैकड़ा आठ साल पहले बांग्लादेश के खिलाफ इसी मैदान पर बनाया था।

ऑस्ट्रेलियाई पेसर ने माना- शार्दुल-सुंदर के आगे सभी पैंतरे हुए फेल, बताया कहां हुई चूक January 17, 2021 at 12:33AM

ब्रिस्बेनऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड ने चौथे टेस्ट के तीसरे दिन भारत को अपनी शतकीय साझेदारी से सुरक्षित स्थान पर पहुंचाने का श्रेय और को दिया लेकिन कहा कि मेजबान टीम के गेंदबाज रविवार को विपक्षी टीम के पुछल्ले बल्लेबाजों को जल्दी पविलियन भेजने की योजना का कार्यान्वयन नहीं कर सके। ऑस्ट्रेलिया ले पहली पारी में 369 रन बनाए थे। जवाब में भारतीय टीम का स्कोर एक समय छह विकेट पर 186 रन था तब पदार्पण करने वाले वॉशिंगटन (62) और शार्दुल (67) ने सातवें विकेट के लिए 123 रन की अहम साझेदारी के दम पर भारत को पहली पारी में 336 रन बनाने में मदद की। हेजलवुड ने 57 रन देकर पांच विकेट चटकाए, उन्होंने दिन का खेल समाप्त होने के बाद कहा, ‘हां, यह (शार्दुल और वॉशिंगटन के बीच) निश्चित रूप से महत्वपूर्ण साझेदारी है लेकिन फिर हमने उनके विकेट झटक लिए। मुझे लगता है कि जब स्कोर 200 रन पर छह विकेट था तो हमने सोचा कि हम वहां हावी थे लेकिन सच कहूं तो इन दोनों ने सचमुच शानदार बल्लेबाजी की।’ उन्होंने कहा, ‘हम शायद उस समय में अच्छी तरह से अपनी योजना का कार्यान्वयन नहीं कर सके जैसा कि हम चाहते थे लेकिन हमें कुछ मौके मिले थे। उम्मीद करता हूं कि हम आगे इन मौकों का फायदा उठा सकेंगे लेकिन श्रेय इन दोनों (शार्दुल और वॉशिंगटन) को जाता है। उन्होंने अच्छी बल्लेबाजी की और मुझे लगता है, इससे दिखता है कि यह विकेट काफी अच्छा है।’ पढ़ें- हेजलवुड ने स्वीकार किया कि ऑस्ट्रेलिया ने दिन कुछ मौके गंवा दिए जिससे अंत में अंतर पैदा हो सकता था। उन्होंने कहा, ‘मुझे लगता है कि खिलाड़ियों ने फिर अच्छी गेंदबाजी की और हर किसी ने हमारा सहयोग किया। लेकिन कुछ मौकों पर चूक गए और मुझे लगता है कि कुछ मौके हमने बनाए थे। अगर हम इन मौकों को हासिल कर लेते तो इससे थोड़ा अंतर पैदा हो सकता था।’ पढ़ें-

रिकी पॉन्टिंग ने भी की वॉशिंगटन-शार्दुल तारीफ, बोले- पासा ही पलट दिया January 17, 2021 at 02:07AM

ब्रिस्बेनऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पॉन्टिंग ने निचले क्रम में वॉशिंगटन सुंदर और शार्दुल ठाकुर की अनुशासित और शानदार बल्लेबाजी की तारीफ की जिससे भारतीय टीम सीरीज के चौथे और निर्णायक टेस्ट मुकाबले में बनी हुई है। ऑस्ट्रेलिया के 369 रन के पहली पारी के स्कोर के जवाब में भारतीय टीम का स्कोर एक समय छह विकेट पर 186 रन था तब पदार्पण करने वाले सुंदर (62) और शार्दुल (67) ने सातवें विकेट के लिए 123 रन की अहम साझेदारी से भारत को पहली पारी में 336 रन बनाने में सफल रहा। पॉन्टिंग ने ‘क्रिकेट डॉट कॉम डॉट एयू’ से कहा, ‘उन्होंने बल्लेबाजी के दौरान जिस तरह का जज्बा और धैर्य दिखाया वह शानदार था। उन्होंने जोखिम नहीं उठाया। वह साझेदारी शानदार थी, बिलकुल वैसी जिसकी उस समय भारतीय टीम को जरूरत थी। वे कुछ टेस्ट के अनुभव के साथ ऐसा करने में सफल रहे।’ पॉन्टिंग ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया की गेंदबाजी में आक्रमकता की कमी थी और तेज गेंदबाजों को भारतीय निचले क्रम के खिलाफ अधिक शॉटपिच गेंदों का इस्तेमाल करना चाहिए था। पढ़ें- उन्होंने कहा, ‘मुझे नहीं लगता कि वे ज्यादा आक्रामक थे, उन्होंने ज्यादा शॉट गेंदें नहीं फेंकी। उन्होंने भारतीय बल्लेबाजों को जमने का मौका दिया। उन्होंने बल्लेबाजों को वैसी ही गेंदबाजी की जैसी वह चाहते थे।’

सम्मान की लड़ाई ने शार्दुल को दिया हौसला, बोले- शास्त्री का 'गुरु ज्ञान' आया काम January 17, 2021 at 12:46AM

ब्रिस्बेनभारतीय तेज गेंदबाज ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ यहां चौथे टेस्ट की पहली पारी में जब बल्लेबाजी के लिए उतरे तब टीम छह विकेट पर 186 रन बनाकर संघर्ष कर रही थी ऐसे में उनके दिमाग में कोच रवि शास्त्री की वह बात थी जिसमें उन्होंने कहा था कि अगर आप इस देश में प्रदर्शन करते है तो दर्शकों से काफी सम्मान मिलेगा। शार्दुल ने रविवार को मैच के तीसरे दिन आठवें क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए 67 रन बनाने के साथ वॉशिंगटन सुंदर (62) के साथ सातवें विकेट के लिए 123 रन की साझेदारी कर भारत को बेहतर स्थिति में पहुंचाया। उन्होंने अपनी पारी में कुछ दर्शनीय शॉट भी लगाए। ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी में 369 रन के जवाब में भारत की पहली पारी 336 रन पर सिमटी। दिन का खेल खत्म होने तक ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी में बिना किसी नुकसान के 21 रन बना लिए जिससे उसकी बढ़त 54 रन की हो गई। शार्दुल ने मैच के बाद कहा, ‘जब मैं मैदान में गया, तो स्थिति कठिन थी और मैं इससे इनकार नहीं करूंगा। दर्शक ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाजों की हौसला अफजाई कर रहे थे। लेकिन मुझे हमारे कोच रवि शास्त्री की एकदिवसीय सीरीज से पहले की गई बातें याद थीं।' उन्होंने कहा था कि ‘अगर आप इस देश में प्रदर्शन करते हैं, तो आपको (दर्शकों का) सम्मान मिलेगा।’ इस तेज गेंदबाज ने कहा, ‘कोच ने कहा था लोग आपके प्रदर्शन के कारण आप से प्यार करेंगे और मेरे दिमाग में सिर्फ एक बात थी मुझे दर्शकों का सम्मान मिले।’ शार्दुल ने कहा, ‘दिन के खेल के बाद यह मेरी टीम के लिए मददगार होगा, मेरे लिए यही सबसे बड़ी सकारात्मक बात है। मेरे दिमाग में दो ही चीजें थी। दर्शक शोर मचाएंगे लेकिन अगर मैं अच्छी बल्लेबाजी करूंगा तो वे मेरी तारीफ भी करेंगे।’ दर्शकों के साथ भारतीय ड्रेसिंग रूम ने भी आउट होने के बाद खड़े होकर उनका अभिवादन किया। शार्दुल ने कहा कि उन्हें बल्लेबाजी करना पसंद है और वह मौके का इंतजार कर रहे थे। उन्होंने कहा, ‘मैं बल्लेबाजी करने में सक्षम हूं। टीम में जब भी थ्रो-डाउन विशेषज्ञ के पास समय होता है तब मैं अभ्यास करता हूं। ये ऐसे पल हैं जिसके लिए आप कड़ी मेहनत करते है। इसका इंतजार करते है कि टीम के लिए कुछ कर सके। बल्लेबाजी के समय बस यही विचार था कि क्रीज पर अधिक से अधिक समय बिताऊ ताकि रन बने और पहली पारी में रनों के अंतर को कम किया जा सके।’ पढ़ें- उन्होंने कहा कि ‘ए’ टीम के साथ ऑस्ट्रेलिया का दौरा करने से उन्हें काफी फायदा हुआ। उन्होंने कहा, ‘ए टीम का दौरा दूसरी पंक्ति की टीम के लिए होता है। इससे काफी मदद मिली। हम 2016 में यहां आए थे। जब आप उस टीम में खेलते है तो राष्ट्रीय टीम में आने के बाद परिस्थितियां ज्यादा मुश्किल नहीं होती है।’ पढ़ें- सुंदर के साथ साझेदारी के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, ‘हमने साथ में ज्यादा बल्लेबाजी नहीं की है। एक बार टी20 मैच में और एक बार अभ्यास मैच में ही साथ खेले हैं। दोनों के पास इस स्तर पर सफल होने की मानसिकता है। ईमानदारी से कहूं तो हम स्कोर बोर्ड की तरफ नहीं देख रहे थे। वहां हमारी कोशिश समय बिताने की थी।’ उन्होंने कहा, ‘हमें पता था कि थोड़ी देर के बाद उनके गेंदबाज थकने लगेंगे और फिर हमारे पास रन बनाने का मौका होगा। हम एक दूसरे से अच्छे से बात कर रहे थे।

सहवाग ने दबंग स्टाइल में की सुंदर और शार्दुल की तारीफ, जानें क्या-क्या कहा January 17, 2021 at 12:50AM

ब्रिस्बेनपूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज वीरेंदर सहवाग ने यहां गाबा मैदान पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जारी चौथे और अंतिम टेस्ट मैच के तीसरे दिन अजिंक्य रहाणे की कप्तानी वाली भारतीय टीम की जमकर प्रशंसा की है। ब्रिस्बेन टेस्ट के तीसरे दिन रविवार को वॉशिंगटन सुंदर और शार्दुल ठाकुर ने अपना-अपना पहला अर्धशतक पूरा किया और सातवें विकेट के लिए 123 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी की। ठाकुर ने 67 जबकि संदुर ने 62 रनों की शानदार पारी खेली। उनकी इस साझेदारी के दम पर भारत मैच में बना हुआ है। भारतीय टीम ने चौथे टेस्ट मैच के तीसरे दिन रविवार को अपनी पहली पारी में 336 रन का स्कोर बनाया। भारत ने ऑस्ट्रेलिया को उसकी पहली पारी में 369 रनों पर समेट दिया था और इस लिहाज से भारत 33 रन पीछे रह गया। सहवाग ने इंस्टाग्राम पर लिखा, 'भारतीय टीम के साहस को अगर एक शब्द में बयां करें तो एक ही शब्द आता है, दबंग, बेहद साहसी और बहादुर। अति सुंदर ठाकुर।' पूर्व भारतीय बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण ने भी दोनों युवा बल्लेबाजों की तारीफ करते हुए कहा, 'टेस्ट में पहली बार अर्धशतक जमाने के लिए सुंदर और ठाकुर को बधाई। आपकी तकनीक शानदार। साथ ही युवा गेंदबाजों के लिए एक उदाहरण है कि आपको गेंद के साथ साथ बल्ले से भी योगदान देना चाहिए।'

पिता के निधन पर हार्दिक पंड्या का भावुक पोस्ट, लिखा- हर दिन मिस करूंगा January 17, 2021 at 12:23AM

नई दिल्लीभारतीय क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर हार्दिक पंडया ने अपने पिता के निधन के एक दिन बाद ही सोशल मीडिया पर एक भावुक पोस्ट किया है। हार्दिक और उनके भाई क्रुणाल पंडया के पिता हिमांशु पांड्या का दिल का दौरा पड़ने से शनिवार सुबह निधन हो गया था। वह 71 साल के थे। हार्दिक के बड़े भाई क्रुणाल सैयद मुश्ताक अली ट्रोफी में बड़ौदा का प्रतिनिधित्व कर रहे थे। वह बायो बबल से निकल कर टीम को छोड़कर घर रवाना हो गए थे। क्रुणाल अपने परिवार के पास चले गए। हार्दिक ने इंस्टाग्राम पर एक भावुक पोस्ट करते हुए लिखा, ‘मेरे पिता, मेरे हीरो। आपको खो देने की बात को मानना जिंदगी की सबसे कठिन चीजों में से एक है। लेकिन आपने हमारे लिए इतनी बड़ी यादें छोड़ दी हैं कि हम केवल कल्पना कर सकते हैं कि आप मुस्कुरा रहे हैं।’ उन्होंने आगे लिखा, ‘आपके बेटे जहां खड़े हैं, वे आपकी मेहनत और आत्मविश्वास की वजह से हैं। आप हमेशा खुश थे। अब इस घर में आपके न होने से इंटरटेनमेंट कम होगा। हम आपसे बहुत प्यार करते हैं और आगे भी करते रहेंगे। आपका नाम हमेशा टॉप पर रहेगा। मुझे एक बात पता है, आप हमें ऊपर से उसी तरह से देख रहे हैं, जिस तरह से आपने यहां किया था।’ हार्दिक ने कहा, ‘आपको हम पर गर्व था, लेकिन डैडी हम सभी को इस बात पर गर्व है कि आपने हमेशा अपना जीवन जिया! जैसे कि मैंने कल कहा था और एक बार फिर कहूंगा कि मैं आपको अपनी जिंदगी के हर दिन मिस करूंगा। लव यू डैडी।’ पंडया बंधुओं के पिता के निधन पर भारतीय कप्तान विराट कोहली, इरफान पठान और आकाश चोपड़ा ने शोक व्यक्त किया है।

वॉशिंगटन की 'सुंदर' पारी, रेकॉर्ड के साथ कराई टीम इंडिया की वापसी January 16, 2021 at 11:13PM

जब ऋषभ पंत (Rishabh Pant) आउट होकर पविलियन लौटे तो भारत का स्कोर छह विकेट पर 186 रन था। ऑस्ट्रेलिया का पहली पारी का स्कोर 369 काफी दूर नजर आ रहा था। लेकिन शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) के साथ मिलकर वॉशिंगटन सुंदर (Washington Sundar) ने बहुत शानदार पारी खेली। दोनों बल्लेबाजों ने हाफ सेंचुरी जड़ी। दोनों मिलकर भारत को 300 के पार ले गए।

India vs Australia: डेब्यूटेंट वॉशिंगटन सुंदर और पेसर शार्दुल ठाकुर की बेहतरीन बल्लेबाजी ने ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों को जिस तरह से विकेट के लिए तरसाया उसे देख स्पेशलिस्ट बैट्समैन भी दांतो तले अंगुली दबाने को मजबूर हो गए। दोनों ने सातवें विकेट के लिए शतकीय साझेदारी कर कई रेकॉर्ड अपने नाम किए। आइए जानते हैं ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ब्रिसबेन टेस्ट के तीसरे दिन बने इन रेकॉर्ड के बारे में:-


IND vs AUS Highlights 3rd Day: वॉशिंगटन की 'सुंदर' पारी, रेकॉर्ड के साथ कराई टीम इंडिया की वापसी

जब ऋषभ पंत (Rishabh Pant) आउट होकर पविलियन लौटे तो भारत का स्कोर छह विकेट पर 186 रन था। ऑस्ट्रेलिया का पहली पारी का स्कोर 369 काफी दूर नजर आ रहा था। लेकिन शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) के साथ मिलकर वॉशिंगटन सुंदर (Washington Sundar) ने बहुत शानदार पारी खेली। दोनों बल्लेबाजों ने हाफ सेंचुरी जड़ी। दोनों मिलकर भारत को 300 के पार ले गए।



सुंदर का कमाल
सुंदर का कमाल

वॉशिंगटन सुंदर भारतीय टेस्ट टीम का हिस्सा नहीं थे लेकिन खिलाड़ियों को लगातार चोट लगने की वजह से उन्हें ब्रिसबेन टेस्ट के लिए टीम में शामिल किया गया। सुंदर ने शानदार डेब्यू किया। उन्होंने गेंद से बढ़िया प्रदर्शन करते हुए तीन विकेट लिए और उसके बाद बल्लेबाजी में भी हाफ सेंचुरी लगाई। उन्होंने शार्दुल ठाकुर के साथ मिलकर रेकॉर्ड 123 साझेदारी की। ठाकुर ने 67 रन बनाए।



डेब्यू पर सबसे ज्यादा रन
डेब्यू पर सबसे ज्यादा रन

किसी मेहमान टीम के नंबर सात पर डेब्यू करते हुए ऑस्ट्रेलिया में सबसे ज्यादा रन बनाने का रेकॉर्ड अब वॉशिंगटन सुंदर के नाम है। सुंदर ने 62 रन बनाए।



डेब्यू पर ऑस्ट्रेलिया को किया पस्त
डेब्यू पर ऑस्ट्रेलिया को किया पस्त

भारत की ओर से नंबर सात पर डेब्यू पारी मे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में भी सुंदर शामिल हो गए हैं। भारत की ओर से डेब्यू मैच में नंबर सात पर सबसे ज्यादा रन राहुल द्रविड़ ने बनाए थे। उन्होंने 1996 में लॉर्ड्स पर इंग्लैंड के खिलाफ 95 रन बनाए थे।



खास लिस्ट में शामिल
खास लिस्ट में शामिल

सुंदर भारत की ओर डेब्यू पर ऑलराउंडर प्रदर्शन करते हुए 3 विकेट लेने और हाफ सेंचुरी बनाने वाले तीसरे खिलाड़ी बन गए। 1947 में दत्त पड़कर ने सिडनी में 51 रन बनाए थे और 14 रन देकर तीन विकेट लिए थे। इसके बाद साल 2018 में हनुमा विहारी ने ओवल में 56 रन बनाने के अलावा 37 रन देकर तीन विकेट लिए थे। सुंदर फिलहाल 53 पर नॉट आउट हैं और उन्होंने 89 रन देकर तीन विकेट लिए थे।



वॉशिंगटन सुंदर ने गेंदबाजी में भी किया कमाल
वॉशिंगटन सुंदर ने गेंदबाजी में भी किया कमाल

अपना डेब्यू टेस्ट खेल रहे बॉलिंग ऑलराउंडर वॉशिंगटन सुंदर ने पहले गेंदबाजी में हाथ दिखाए। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी में 3 विकेट निकाले। इसके बाद बल्लेबाजी में सुंदर ने हाफ सेंचुरी जड़ खुद का नाम रेकॉर्डबुक में दर्ज करा लिया।



Australia vs India: ठाकुर-सुंदर ने दिखाया दम, भारत का कंगारुओं को करारा जवाब January 16, 2021 at 10:06PM

ब्रिसबेन (67) और (62) के बीच सातवें विकेट के लिए हुई 123 रनों की शतकीय और बहुमूल्य साझेदारी के दम पर भारतीय क्रिकेट टीम ने यहां के गाबा इंटरनैशनल स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया के साथ जारी चौथे और अंतिम टेस्ट मैच के तीसरे दिन रविवार को अपनी पहली पारी में 336 रन का स्कोर बनाया। दिन का खेल समाप्त होने तक ऑस्ट्रेलिया ने अपनी दूसरी पारी में बिना कोई विकेट खोए 21 रन बना लिए थे। डेविड वॉर्नर 20 और मार्कस हैरिस 1 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे थे। भारत ने ऑस्ट्रेलिया को उसकी पहली पारी में 369 रनों पर समेट दिया था और इस लिहाज से भारत पहली पारी में 33 रनों से पीछे रहा। इसके साथ ही ऑस्ट्रेलिया की कुल बढ़त 54 रन की हो गई है। ऑस्ट्रेलिया की ओर से जोश हेजलवुड ने पांच विकेट लिए। भारत ने टी के बाद छह विकेट पर 253 रनों से आगे खेलना शुरू किया। सुंदर ने 38 और ठाकुर ने अपनी पारी को 35 रन से आगे बढ़ाया। टी के बाद दोनों बल्लेबाजों ने सूझबूझ से खेलते हुए अपनी पारी को आगे बढ़ाया और दोनों ने पहली बार अपने अपने अर्धशतक पूरे किए। अर्धशतक पूरा करने के बाद दोनों बल्लेबाजों ने सातवें विकेट के लिए शतकीय साझेदारी की और और भारत को 300 रनों के पार पहुंचाया। ठाकुर टीम के 309 के स्कोर पर सातवें बल्लेबाज के रूप में आउट हुए। उन्हें पैट कमिंस ने बोल्ड मारा। ठाकुर ने 115 गेंदों पर नौ चौके और दो छक्के लगाए। इसके बाद भारत का आठवां विकेट नवदीप सैनी (5) के रूप में 320 के स्कोर पर, नौवां विकेट सुंदर के रूप में 328 के स्कोर पर जबकि अंतिम 10वां विकेट 336 के स्कोर पर मोहम्मद सिराज (13) के रूप में गिरा। टी नजटराजन नौ गेंदों पर एक रन बनाकर नाबाद रहे। सुंदर ने 144 गेंदों पर सात चौके और एक छक्का लगाया। ऑस्ट्रेलिया की ओर से जोश हेजलवुड ने पांच और कमिंस तथा मिशेल स्टार्क ने दो-दो जबकि नॉथन लॉयन ने एक विकेट लिया। इसस पहले, भारत ने लंच तक चार विकेट के नुकसान पर 161 रन बनाए थे। भारत ने पहले सेशन में शनिवार के नाबाद बल्लेबाजों-कप्तान अजिंक्य रहाणे और चेतेश्वर पुजारा के विकेट गंवाए हैं। रहाणे 37 और पुजारा 25 रन बनाकर आउट हुए। इन दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 45 रनों की साझेदारी की। पुजारा का विकेट 105 के कुल योग पर गिरा। 94 गेंदों पर दो चौके लगाने वाले पुजारा को जोश हेजलवुड ने आउट किया। इसी तरह कप्तान का विकेट 144 के कुल योग पर गिरा। कप्तान ने 93 गेंदों का सामना कर तीन चौके लगाए। लंच के बाद भारत ने मयंक अग्रवाल और ऋषभ पंत के विकेट गंवाए। अग्रवाल ने लंच के तुरंत बाद 161 के कुल योग पर आउट हुए। अग्रवाल ने 75 गेंदों का सामना कर तीन चौके और एक छक्का लगाया। अग्रवाल का विकेट 161 रनों के कुल योग पर गिरा जबकि ऋषभ पंत 186 के कुल योग पर आउट हुए। पंत ने 29 गेंदों का सामना कर दो चौकों की मदद से 23 रन बनाए। चार मैचों की सीरीज में दोनों टीमें 1-1 की बराबरी पर हैं।

सहवाग से लक्ष्मण तक सबने सुंदर-शार्दुल को जय-जय कहा January 16, 2021 at 10:06PM

शार्दुल और सुंदर ने ना केवल अपने पहला टेस्ट अर्धशतक पूरे किए बल्कि इस दौरान उन्होने मेजबान टीम की बड़ी बढ़ते लेने के मंसूबों पर भी पानी फेर दिया। इन दोनों बल्लेबाजों के दम पर भारतीय टीम पहली पारी में 336 रन बनाने में सफल रही। ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 369 रन बनाए थे। उसे पहली पारी में 33 रन की बढ़त मिली। शार्दुल और सुंदर की सातवें विकेट के लिए रिकॉर्ड 123 रन की साझेदारी को देख दिग्गज खुद को रोक नहीं पाए और उन्होंने इन दोनों खिलाड़ियों के जज्बे की जमकर सराहना की। इनमें पूर्व विस्फोटक ओपनर वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) और वीवीएस लक्ष्मण (VVS Laxman)प्रमुख रहे।

भारतीय क्रिकेट टीम (india national cricket team) ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ब्रिसबेन टेस्ट के तीसरे दिन पहली पारी में जब विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) के रूप में 186 रन पर अपना छठा विकेट गंवाया तब ऐसा लगा कि टीम इंडिया की पारी जल्द सिमट जाएगी। लेकिन इसके बाद वर्ल्ड क्लास ऑस्ट्रेलियाई पेस अटैक के सामने शार्दुल ठाकुर और वॉशिंगटन सुंदर (Washington Sundar) ने जो जज्बा दिखाया वो काबिलेतारीफ है।


IND vs AUS: सहवाग से लक्ष्मण तक सबने सुंदर-शार्दुल को कहा जय-जय

शार्दुल और सुंदर ने ना केवल अपने पहला टेस्ट अर्धशतक पूरे किए बल्कि इस दौरान उन्होने मेजबान टीम की बड़ी बढ़ते लेने के मंसूबों पर भी पानी फेर दिया। इन दोनों बल्लेबाजों के दम पर भारतीय टीम पहली पारी में 336 रन बनाने में सफल रही। ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 369 रन बनाए थे। उसे पहली पारी में 33 रन की बढ़त मिली।

शार्दुल और सुंदर की सातवें विकेट के लिए रिकॉर्ड 123 रन की साझेदारी को देख दिग्गज खुद को रोक नहीं पाए और उन्होंने इन दोनों खिलाड़ियों के जज्बे की जमकर सराहना की। इनमें पूर्व विस्फोटक ओपनर वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) और वीवीएस लक्ष्मण (VVS Laxman)प्रमुख रहे।



ठाकुर और सुंदर ने दिखाया दम, कप्तान कोहली ने भी की तारीफ January 16, 2021 at 09:48PM

वॉशिंगटन भारतीय टीम एक समय पर 6 विकेट पर 186 रन बनाकर संकट में थी। ऋषभ पंत आउट होकर पविलियन लौटे थे।भारतीय टीम का अनुभवहीन निचले क्रम के सामने मुश्किल चुनौती थी। ऐसे वक्त पर अपना पहला टेस्ट मैच खेल रहे और दूसरा मैच खेल रहे शार्दुल ठाकुर ने दमदार पारी खेलकर भारत को मुश्किल से निकाला और ऑस्ट्रेलिया को दबाव में ला दिया। दोनों से सातवें विकेट के लिए रेकॉर्ड 123 रन की पार्टनरशिप की। इस साझेदारी की मदद से भारत ने अपनी पहली पारी में 336 रन बनाए और ऑस्ट्रेलिया को पहली पारी के आधार पर 33 रन की बढ़त मिली। भारतीय टीम के इस जुझारू प्रदर्शन की खूब तारीफ हो रही है। टीम के नियमित कप्तान विराट कोहली ने इन दोनों की तारीफ की है। कोहली ने ट्वीट कर कहा, 'सुंदर और शार्दुल ने शानदार आत्मविश्वास और समर्पण का परिचय दिया। यही टेस्ट क्रिकेट की खूबसूरती है। वॉशी तुमने डेब्यू पर उच्च स्तरीय धैर्य दिखाया।' कोहली ने आगे मराठी में शार्दुल ठाकुर की तारीफ की। उन्होंने लिखा- ठाकुर तुम्हें फिर मानता हूं। कोहली जो ऐडिलेड टेस्ट के बाद पैटरनिटी लीव के बाद भारत लौट आए थे। भारत ने कोहली के बिना भी शानदार खेल दिखाया और मेलबर्न में जीत हासिल की। सिडनी में भारतीय टीम ने मैच ड्रॉ करवाकर ऑस्ट्रेलिया को जीत हासिल करने से रोका। वहीं अगर ब्रिसबेन की बात करें तो भारतीय टीम काफी मुश्किल में थी। ऐसे में इन दो अनुभवहीन खिलाड़ियों ने भारत को मुश्किल से निकाला। शार्दुल ठाकुर ने 67 और सुंदर ने 62 रन बनाए थे।

वर्ल्ड नंबर वन बॉलर पर छक्का जड़ भारतीय खिलाड़ी ने लूट ली महफिल January 16, 2021 at 09:31PM

नई दिल्ली India vs Australia: पेसर () ने क्रीज पर आते ही जिस तरह से वर्ल्ड नंबर वन ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज पैट कमिंस (Pat Cummins) की गेंद पर छक्का जड़ा उससे उन्होंने अपने इरादे जता दिए थे। शार्दुल ने भारतीय पारी के 68वें ओवर में ये कारनामा किया। शार्दुल यहीं नहीं रूके। दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने ब्रिसबेन टेस्ट के तीसरे दिन जिस तरह से बल्लेबाजी की वो काबिलेतारीफ रही। शार्दुल की इस बेहतरीन पारी को देख सोशल मीडिया पर उनकी जमकर तारीफ होने लगी। इस भारतीय पेसर ने 115 गेंदों पर 67 रन की पारी खेली। इस दौरान उन्होंने 9 चौके और 2 छक्के लगाए। शार्दुल ने () के साथ मिलकर सातवें विकेट के लिए रिकॉर्ड 123 रन की साझेदारी कर भारत को संकट से निकाला। शार्दुल और सुंदर के दम पर भारती य टीम ने ऑस्ट्रेलिया के पहली पारी में बनाए गए 369 रन के जवाब में 336 रन बनानए। ऑस्ट्रेलिया को पहली पारी में 33 रन की बढ़त हासिल है। मेजबान टीम की ओर से पहली पारी में पेसर जोश हेजलवुड ने सबसे अधिक 5 विकेट चटकाए।