Friday, October 9, 2020

राजस्थान के खिलाफ सस्ते में रनआउट हुए ऋषभ पंत; कमेंट्री बॉक्स से लेकर सोशल मीडिया तक उन पर सवाल उठे October 09, 2020 at 08:01PM

दिल्ली कैपिटल्स ने शुक्रवार की रात को आईपीएल-13 के शारजाह में खेले मैच में राजस्थान रॉयल्स को 46 रन से हरा दिया। इस मैच में दिल्ली के विकेट कीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत सस्ते में रन आउट हो गए। वे 9 बॉल पर सिर्फ 5 रन ही बनाए थे।

राहुल तेवतिया के 10 वें ओवर में पंत नॉन स्ट्राइक पर थे। मार्कस स्टोइनिस स्ट्राइक ले रहे थे। उन्होंने गेंद को खेला, जो फील्डिंग कर रहेसब्स्टीट्यूट-खिलाड़ी मनन वोहरा ने पकड़ लिया। स्टोइनिस रन लेने के लिए आगे निकले, फिर वापस हो गए। जबकि पंत आगे निकल चुके थे। वोहरा ने गेंद को तेवतिया के पास थ्रो कर दिया। गेंद पकड़े जाने के बाद भी पंत क्रीज पर वापस लौटने के लिए नहीं मुड़े। वह वहीं खड़े रहे। जबकि तेवतिया ने स्टंप को उखाड़ दिया।

कार्तिक ने कहा- पंत ने साथी खिलाड़ी के कॉल का जवाब दिया

पंत के रन आउट को लेकर कमेंट्री बॉक्स से लेकर सोशल मीडिया तक उन पर सवाल उठे। कमेंटेटर मुरली कार्तिक ने पंत का बचाव किया। लेकिन केविन पीटरसन और साइमन डॉल का मानना है कि पंत ने रन लेने के दौरान दिमाग का इस्तेमाल नहीं किया। पीटरसन और डॉल का मानना था कि रन नहीं था। वहीं कार्तिक ने कहा-वह नॉन स्ट्राइक पर थे और अपने साथी खिलाड़ी के कॉल का जवाब दे रहे थे। पीटरसन ने कार्तिक का जवाब देते हुए कहा- आप अपने विकेट की रक्षा के लिए खुद जिम्मेदार होते हैं।

सोशल मीडिया पर एक फैन्स ने पोस्ट किया ऋषभपंत ने स्ट्राइकर की कॉल पर भरोसा किया। एेसे में पंत की गलती कैसे है।

##

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
दिल्ली कैपिटल्स के खिलाड़ी ऋषभपंत ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मैच में 5 रन पर रन आउट हाे गए थे।

DC vs RR: दिल्ली की रॉयल जीत, रविचंद्रन अश्विन का कमाल October 09, 2020 at 07:15PM

शारजाहदिल्ली कैपिटल्स ने दमदार प्रदर्शन करते हुए आईपीएल-13 के 23वें मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स को 46 रन से हरा दिया। इस जीत के साथ दिल्ली टीम पॉइंट्स टेबल में टॉप पर भी पहुंच गई। मैच में 22 रन देकर 2 विकेट लेने वाले दिग्गज ऑफ स्पिनर को मैन ऑफ द मैच चुना गया। शारजाह के मैदान पर शुक्रवार को दिल्ली ने 8 विकेट पर 184 रन बनाए जिसके बाद स्टीव स्मिथ की कप्तानी वाली रॉयल्स टीम 19.4 ओवर में 138 रन पर सिमट गई। इस मैच में रविचंद्रन अश्विन ने भी कमाल दिखाया और 22 रन देकर 2 विकेट झटके। पढ़ें, दिल्ली के लिए शिमरोन हेटमायर ने 45 और मार्कस स्टॉयनिस ने 39 रन का योगदान दिया। उनके अलावा कप्तान श्रेयस अय्यर ने 22 और ओपनर पृथ्वी साव ने 19 रन बनाए। 185 रन के टारगेट का पीछा करने उतरी रॉयल्स टीम को पहला झटका जोस बटलर (13) के रूप में टीम के 15 के स्कोर पर लगा लेकिन फिर लगातार विकेट गिरने का सिलसिला चलता रहा। दिल्ली के लिए ऑलराउंडर राहुल तेवतिया ने सर्वाधिक 38 और ओपनर यशस्वी जायसवाल ने 34 रन का योगदान दिया। ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने 4 ओवर में 22 रन देकर 2 विकेट लिए। उनके अलावा पेसर कागिसो रबाडा ने 35 रन देकर 3 विकेट लिए। मार्कस स्टॉयनिस ने 2 और एनरिक नोर्त्जे, हर्षल और अक्षर पटेल को 1-1 विकेट मिला।

पंजाब vs कोलकाता: मैच में इन 5 खिलाड़ियों पर रहेंगी सबकी नजरें October 09, 2020 at 04:56PM

पंजाब की टीम अंक तालिका में सबसे निचले पायदान पर है। टीम ने अभी तक छह में से पांच मैच हारे हैं। हालांकि उसने कुछ करीबी मुकाबले गंवाए हैं जिनका नतीजा उसके पक्ष में हो सकता था लेकिन ऐसा नहीं हो सका। अब टीम को जल्द ही जीत की पटरी पर आना होगा।

इंडियन प्रीमियर लीग 2020 का 24वां मुकाबला किंग्स इलेवन पंजाब (KXIP) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के बीच खेला जाएगा। पंजाब की टीम को लगातार चार मैचों में हार मिली है। वहीं कोलकाता ने हारे हुए मुकाबले में चेन्नै सुपर किंग्स को मात दी थी।


KXIP VS KKR: मैच में इन 5 खिलाड़ियों पर रहेंगी सबकी नजरें

पंजाब की टीम अंक तालिका में सबसे निचले पायदान पर है। टीम ने अभी तक छह में से पांच मैच हारे हैं। हालांकि उसने कुछ करीबी मुकाबले गंवाए हैं जिनका नतीजा उसके पक्ष में हो सकता था लेकिन ऐसा नहीं हो सका। अब टीम को जल्द ही जीत की पटरी पर आना होगा।



निकोलस पूरन
निकोलस पूरन

निकोलस पूरन ने पंजाब के लिए अभी तक शानदार प्रदर्शन किया है। सनराइजर्स के खिलाफ हुए पिछले मैच में उन्होंने 37 गेंदों पर 7 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली थी। अपनी पारी में उन्होंने सात छक्के और पांच चौके लगाए थे। इसके अलावा फील्डिंग में भी पूरन ने जबर्दस्त खेल दिखाया है। बाएं हाथ के इस विकेटकीपर बल्लेबाज ने किंग्स इलेवन के मिडल-ऑर्डर को धार और रफ्तार दी है। लगातार चार मैच हार चुकी किंग्स की टीम को अगर कोलकाता के खिलाफ जीत की पटरी पर लौटना है तो इस कैरेबियाई बल्लेबाज पर काफी दारोमदार होगा। (फोटो क्रेडिट- BCCI/IPL)



रवि बिश्नोई
रवि बिश्नोई

अंडर-19 वर्ल्ड कप से आईपीएल में पहुंचे इस इस स्पिनर ने अपने खेल से सभी को प्रभावित किया है। सनराइजर्स के खिलाफ हुए मुकाबले में शुरुआत में उनकी गेंदबाजी पर आक्रामक प्रहार हुए लेकिन बिश्नोई ने अच्छी वापसी की और तीन विकेट लिए। युवा लेग स्पिनर को अब इयॉन मॉर्गन, आंद्रे रसल जैसे आक्रामक बल्लेबाजों के खिलाफ अपनी गेंदबाजी की परीक्षा देनी होगी। पंजाब ने बिश्नोई पर भरोसा जताया है और अभी तक वह इस भरोसे पर खरे उतरे हैं। (फोटो क्रेडिट- BCCI/IPL)



राहुल त्रिपाठी
राहुल त्रिपाठी

राहुल त्रिपाठी को कोलकाता के खिलाफ सीजन के अपने दूसरे मैच में पारी की शुरुआत करने का मौका मिला। कोलकाता की चेन्नै के खिलाफ जीत में त्रिपाठी ने अहम भूमिका निभाई। दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने 51 गेंद पर 81 रन की पारी खेली थी। उनकी पारी की मदद से टीम ने सीजन में तीसरी जीत दर्ज की। त्रिपाठी ने अभी तक दो मैच में 117 रन बनाए हैं। पंजाब के खिलाफ भी त्रिपाठी को पारी की शुरुआत करने का मौका मिल सकता है और इस खिलाड़ी की पूरी कोशिश उसका फायदा उठाते हुए टीम को मजबूत शुरुआत देने की होगी। (फोटो क्रेडिट- BCCI/IPL)



पैट कमिंस
पैट कमिंस

कमिंस को अपने पिछले मैच में भले ही कोई विकेट न मिला हो लेकिन उन्होंने कसी हुई गेंदबाजी की और अपने चार ओवरों में सिर्फ 25 रन दिए। दाएं हाथ के इस खिलाड़ी की गिनती दुनिया के सर्वश्रेष्ठ तेज गेंदबाजों में होती है। केकेआर की टीम एक बार फिर अपने इस ऑस्ट्रेलियाई बोलर पर निर्भर करेगी। इतना ही नहीं कमिंस निचले क्रम में आकर बल्ले से भी उपयोगी पारियां खेल सकते हैं। (फोटो क्रेडिट- BCCI/IPL)



वरुण चक्रवर्ती
वरुण चक्रवर्ती

कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए तमिलनाडु के इस मिस्ट्री स्पिनर ने अहम मौकों पर परफॉर्म किया है। चेन्नै सुपर किंग्स के खिलाफ महेंद्र सिंह धोनी ने पारी के अंत में इनके ओवर की पहल ही गेंद पर चौका लगाया। लेकिन चक्रवर्ती ने संयम नहीं खोया और अपनी फिरकी में धोनी को फंसाकर अगली ही गेंद पर बोल्ड कर दिया मुश्किल ओवरों में उन्होंने धैर्य और संयम से गेंदबाजी की है। (फोटो क्रेडिट- BCCI/IPL)



IPL: स्मिथ ने बताया, क्यों मिली राजस्थान को लगातार चौथी हार October 09, 2020 at 06:18PM

शारजाहस्टार बल्लेबाज की कप्तानी वाली राजस्थान रॉयल्स को गुरुवार को इंडियन प्रीमियर लीग में लगातार चौथी हार मिली और उसे दिल्ली कैपिटल्स ने 46 रन से मात दी। स्मिथ ने हार के बाद स्वीकार किया कि वे दबाव में रणनीति के मुताबिक नहीं खेल पा रहे हैं। राजस्थान रॉयल्स को दिल्ली कैपिटल्स से 46 रन से शिकस्त का सामना करना पड़ा, जिसके बाद स्मिथ ने कहा, ‘हम पूरे 40 ओवरों में अच्छा नहीं खेल रहे हैं। हम टुकड़ों में कुछ चीजें अच्छी कर रहे हैं लेकिन दुर्भाग्य से हम दबाव में योजना के अनुसार नहीं खेल पा रहे हैं। मुझे लगता है कि हमने अंत में कुछ रन दे दिए।’ स्मिथ ने टॉस जीतकर दिल्ली कैपिटल्स को बल्लेबाजी का न्योता दिया जिसने आठ विकेट पर 184 रन का स्कोर खड़ा किया। इसके जवाब में राजस्थान रॉयल्स की टीम 19.4 ओवर में 138 रन पर सिमट गई। स्मिथ ने कहा, ‘विकेट इतना अच्छा नहीं था, जैसा यह रहा था। हमनें 10-15 रन ज्यादा दे दिए।’ उन्होंने कहा, ‘बेन स्टोक्स का आइसोलेशन शुक्रवार को पूरा हो जाएगा, हम इसके अगले दिन खेलेंगे। उसने कोई अभ्यास नहीं किया है लेकिन हमें इसके बारे में बात करनी होगी।’

Head to Head KXIP vs KKR: लगातार चार हार के सिलसिले को थामना चाहेंगे किंग्स इलेवन October 09, 2020 at 04:26PM

अबू धाबी किंग्स इलेवन पंजाब (KXIP) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के बीच इंडियन प्रीमियर 2020 का 24वां मुकाबला है। यह मैच भारतीय समयानुसार दोपहर को 3:30 से खेला जाएगा। यह मुकाबला अबू धाबी के शेख जायद स्टेडियम में होगा। केएल की कप्तानी वाली टीम ने सुपर ओवर में हार के साथ अपने सफर की शुरुआत की। लेकिन अगले मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) को हराकर वापसी की। इसके बाद टीम लगातार चार मैच हार चुकी है। किंग्स इलेवन को राजस्थान रॉयल्स (RR), मुंबई इंडियंस (MI), चेन्नै सुपर किंग्स (CSK) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) से हार का सामना करना पड़ा। पंजाब की कोशिश लगातार चार मैच हारने के सफर को थामने की होगी। मैक्सवेल पर सवाल, गेल को मिल सकता है मौका ग्लेन मैक्सवेल का फॉर्म पंजाब के लिए बड़ा सवाल है। टीम ऐसे में उनके स्थान पर क्रिस गेल को मौका दे सकती है जो अभी तक इस टूर्नमेंट में नहीं खेले हैं। गेल के आने के बाद मयंक अग्रवाल को तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करनेी पड़ सकती है। कोलकाता नाइट राइडर्स की बात करें तो उसकी कोशिश जीत के सफर को जारी रखना चाहेगी। वहीं दिनेश कार्तिक की कप्तानी वाली टीम को मुंबई इंडियंस के खिलाफ अपने पहले मैच में हार मिली। इसके बाद अगले चार में तीन मैच केकेआर ने जीते। उन्होंने सनराइजर्स हैदराबाद, राजस्थान रॉयल्स और चेन्नै सुपर किंग्स को मात दी। हेड-टू-हेड दोनों टीमों के बीच हुए मुकाबलों की बात करें तो केकेआर का पलड़ा भारी नजर आता है। कोलकाता ने 17 मैच जीते हैं वहीं पंजाब ने 8 मैच जीते हैं। बीते तीनों मैचों में कोलकाता ने ही जीत हासिल की है। संभावित एकादश किंग्स इलेवन पंजाब के एल राहुल (कप्तान), क्रिस गेल, मयंक अग्रवाल, प्रभसिमरन सिंह (विकेटकीपर), निकोलस पूरन, मनदीप सिंह, मुजीब उर रहमान, रवि बिश्नोई, मोहम्मद शमी, शेल्डन कॉटरेल, अर्शदीप सिंह कोलकाता नाइट राइडर्स राहुल त्रिपाठी, शुभमन गिल, नीतीश राणा, इयॉन मॉर्गन, आंद्रे रसल, दिनेश कार्तिक (कप्तान/विकेटकीपर), सुनील नरेन, पैट कमिंस, कमलेश नागरकोटी, शिवम मावी, वरुण चक्रवर्ती

यशस्वी जायसवाल के दिल्ली के खिलाफ रन बनाने के बाद पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा बोले; जायसवाल की आलोचना करने वाले पहले खुद से पूछे; 19 साल में क्या उन्होंने वर्ल्ड कप खेला था October 09, 2020 at 06:03PM

आईपीएल-13 में शुक्रवार को दिल्ली कैपिटल्स(डीसी)और राजस्थान रॉयल्स के बीच शारजाह में मैच हुआ। दिल्ली ने राजस्थान को 46 रन से हरा दिया। दिल्ली ने 185 रन का टारगेट दिया। जवाब में राजस्थान ने 19.4 ओवर में सभी विकेट खोकर 138 रन ही बना सकी। राजस्थान की ओर से ओपनर बैट्समैन यशस्वी जायसवाल 36 बॉल पर 34 रन और राहुल तेवतिया ने 29 बॉल पर 38 रन बनाए।

यशस्वी की इस पारी के बाद पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने जायसवाल की आलोचना करने वालों को आड़े हाथों लिया। चोपड़ा ने ट्वीट कर कहा- अंडर 19 खिलाड़ी का मजाक उड़ाने वाले पहले अपने आप से पूछें कि जब वह 19 साल के थे, तब उन्होंने क्या किया था। जिस खिलाड़ी का वो मजाक उड़ा रहे हैं, उसने अंडर-19 वर्ल्ड कप में मैन ऑफ द टूर्नामेंट रहा। वहीं मुंबई की ओर से लिस्ट ए क्रिकेट टूर्नामेंट में खेलते हुए डबल सेंचुरी बनाई है।

शुरुआती दो मैचों में केवल 6 रन बनाए

यशस्वी का दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ आईपीएल का यह तीसरा मैच था। अब तक खेले तीन मैच में 40 रन बनाए हैं। जायसवाल अपने शुरुआती दो मैचों में कुछ खास नहीं कर पाए थे। राजस्थान ने जायसवाल को आईपीएल के अपने पहले मैच में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ मौका दिया था। लेकिन जायसवाल सिर्फ 6 गेंद पर 6 रन ही बना सके थे। उसके बाद राजस्थान ने उन्हें मुंबई के खिलाफ मैच में खिलाया था। लेकिन जायसवाल 2 गेंद पर बिना कोई रन बनाए आउट हो गए थे। जिसके बाद अंडर-19 के इस खिलाड़ी की आलोचना की जा रही थी।

यशस्वी का आईपीएल तक का सफर संघर्षपूर्ण रहा है

जायसवाल का आईपीएल तक का सफर संघर्षपूर्ण रहा है। यशस्वी मुंबई के सड़कों पर पानीपुरी तक बेचे हैं। यही नहीं वह डेयरी में टेंट में भी सोया है।

जायसवाल ने अंडर-19 वर्ल्ड कप में 400 से ज्यादा रन बनाए थे और उन्हें मैन ऑफ द टूर्नामेंट चुना गया था। वहीं मुंबई की ओर से खेलते विजय हजारे वनडे टूर्नामेंट में झारखंड के खिलाफ 154 बॉल पर 203 रन बनाए थे। लिस्ट ए के 13 मैचोंं में 70.81 की औसत से 779 रन बनाए हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
आईपीएल में राजस्थान के यशस्वी जायसवाल ने दिल्ली के खिलाफ अपने तीसरे मैच में 36 बॉल पर 34 रन बनाए।

IPL: स्मिथ ने बताया आखिर क्यों हार रहा है राजस्थान रॉयल्स October 09, 2020 at 03:35PM

शारजाहराजस्थान रॉयल्स के कप्तान ने यहां इंडियन प्रीमियर लीग मैच में मिली लगातार चौथी हार के बाद स्वीकार किया कि वे दबाव में रणनीति के मुताबिक नहीं खेल पा रहे हैं। राजस्थान रॉयल्स को दिल्ली कैपिटल्स से 46 रन से शिकस्त का सामना करना पड़ा, जिसके बाद स्मिथ ने कहा, ‘हम पूरे 40 ओवरों में अच्छा नहीं खेल रहे हैं। हम टुकड़ों में कुछ चीजें अच्छी कर रहे हैं लेकिन दुर्भाग्य से हम दबाव में योजना के अनुसार नहीं खेल पा रहे हैं। मुझे लगता है कि हमने अंत में कुछ रन दे दिए।’ स्मिथ ने टॉस जीतकर दिल्ली कैपिटल्स को बल्लेबाजी का न्यौता दिया जिसने आठ विकेट पर 184 रन का स्कोर खड़ा किया। इसके जवाब में राजस्थान रॉयल्स की टीम 19.4 ओवर में 138 रन पर सिमट गई। स्मिथ ने कहा, ‘विकेट इतना अच्छा नहीं था, जैसा यह रहा था। हमनें 10-15 रन ज्यादा दे दिए।’ उन्होंने कहा, ‘ का पृथकवास कल पूरा हो जायेगा, हम इसके अगले दिन खेलेंगे। उसने कोई अभ्यास नहीं किया है लेकिन हमें इसके बारे में बात करनी होगी। ’

बायोबबल में जोन बनाकर रह रहे हैं क्रिकेटर्स, ड्रेसिंग रूम में 35 से ज्यादा लोगों की मौजूदगी पर रोक ताकि कोई संक्रमित न हो October 09, 2020 at 03:58PM

(दुबई से भास्कर के लिए, चंद्रेश नारायणन) हम सब जानते हैं कि क्रिकेट खिलाड़ी आजकल ‘बायोबबल’ मेें रह रहे हैं। आईपीएल के हर फ्रेंचाइजी के सोशल मीडिया अकाउंट्स पर कोविड संक्रमण से बचने के लिए उठाए गए कदमों से इसका पता चलता है। खिलाड़ी, उनके सहायक कर्मचारी, इवेंट मैनेजर्स, स्टेडियम ऑफिसर्स, बीसीसीआई का स्टाफ और अमीरात क्रिकेट बोर्ड के अधिकारी और कर्मचारी अलग-अलग जोनों में रह रहे हैं। यहां तक कि वे एक-दूसरे के जोन में प्रवेश भी नहीं कर सकते। इन्हीं जोनों को बायोबबल कहा जा रहा है। भारत में आईपीएल के दौरान फ्रेंचाइजी लंबे-चाैड़े लाव-लश्कर के साथ एक स्टेडियम से दूसरे स्टेडियम तक आते-जाते दिखते रहे हैं। लेकिन, आज हालत ये हैं कि दुबई में किसी भी फ्रेंचाइजी के ड्रेसिंग रूम में 35 से ज्यादा लोगों की मौजूदगी पर रोक लग गई है। इन 35 में 17 तो खिलाड़ी हैं, 12 सपोर्ट स्टाफ, 4 लॉजिस्टिक टीम से और 2 सुरक्षा अधिकारी हैं। मैच के दिन खिलाड़ी और सपोर्ट स्टॉफ जहां ठहरते हैं, उसे जोन-1 कहा जाता है। मैच ऑफिशियल व एंटी करप्शन ऑफिशियल के अलावा इस जोन में किसी और के प्रवेश करने की अनुमति नहीं है। पिछले सालों की तुलना में इस साल इवेंट मैनेजमेंट से जुड़ा हुआ व्यक्ति, स्टेडियम का कर्मचारी, कैटरिंग का स्टाफ यहां तक कि ड्रेसिंग रूम के अटेंडेंट को भी मैच के दौरान ड्रेसिंग रूम के आसपास फटकने की इजाजत नहीं है। इस साल खिलाड़ियों काे खाना भी फ्रेंचाइजी का लॉजिस्टिक स्टाफ मुहैया करा रहा है, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि उनके बबल के बाहर के किसी व्यक्ति का उनके साथ कोई संपर्क न हो। ग्राउंड स्टाफ को भी सोशल डिस्टेंसिंग के नियम-कानून का पालन करते हुए काम करने की मंजूरी दी गई है। ब्रॉडकास्टर ‘स्टार स्पोर्ट्स’ की फील्ड पर पहले 60 लोगों की मौजूदगी रहती थी, लेकिन इस साल दुबई में न के बराबर हो गई है। चाहे टॉस करने का समय हाे या फिर मैच के बाद प्रेजेंटेशन समारोह, खिलाड़ियों को कमेंटेटरों से दूरी बनाकर रहना पड़ रहा है। हम टीवी पर 7:30 बजे से मैच तो देखना शुरू कर देते हैं, लेकिन इसके पीछे की मेहनत और ऐहतियात का अंदाजा भी नहीं लगा सकते।

आईपीएल शुरू हुए 20 दिन हो चुके पर अब तक डोप टेस्ट नहीं
आईपीएल-13 को शुरू हुए 20 से अधिक दिन बीत चुके हैं, लेकिन खिलाड़ियों का डोप टेस्ट शुरू नहीं हुआ है। नेशनल एंटी डोपिंग एजेंसी (नाडा) की टीम अब तक यूएई नहीं पहुंची है। नाडा के अधिकारियों को सरकार की ओर यूएई जाने की अनुमति का इंतजार है। लेकिन नाडा का यह तर्क ठीक नहीं है, क्योंकि खिलाड़ियों सहित लीग का पूरा मैनेजमेंट यूएई जा चुका है। अगले हफ्ते नाडा के अधिकारी यूएई जा सकते हैं। नाडा की ओर से पहले जानकारी दी गई थी कि जांच के 5 सेंटर बनाए जाएंगे और करीब 50 खिलाड़ियों का सैंपल लिया जाएगा। लेकिन बिना जांच के एक तिहाई टूर्नामेंट अब तक खेला जा चुका है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Cricketers are living in the biobubble by creating zones, ban the presence of more than 35 people in the dressing room so that no one gets infected.

आईपीएल में विदेशियों का दबदबा, सबसे ज्यादा 50+ स्कोर और सबसे ज्यादा विकेट का रिकॉर्ड विदेशी के नाम October 09, 2020 at 03:06PM

दुनिया की टॉप-5 टी20 लीग में से आईपीएल एकमात्र लीग है, जिसमें विदेशी खिलाड़ियों का दबदबा है। इस लीग में सबसे ज्यादा बार 50+ स्कोर करने का रिकाॅर्ड हो या फिर सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड, दोनों विदेशी खिलाड़ियों ने बनाए हैं।

ऑस्ट्रेलिया के वॉर्नर 50 बार 50+ का स्कोर बनाने वाले एकमात्र खिलाड़ी हैं। श्रीलंका के मलिंगा सबसे ज्यादा 170 विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। बिग बैश लीग, सीपीएल, पीएसएल और टी20 ब्लास्ट मेंं ये दोनों रिकॉर्ड घरेलू खिलाड़ियों के नाम हैं।

औसत के मामले में भी वॉर्नर कोहली, रोहित और रैना से आगे

वॉर्नर ने 132 मैच में 42.89 की औसत से 4933 रन बनाए हैं। वे सबसे ज्यादा रन के मामले में कोहली, रैना, रोहित से भले ही पीछे हैं लेकिन औसत, स्ट्राइक रेट के मामले में उनसे आगे हैं। वाॅर्नर ने तीनों खिलाड़ियों से 50 मैच कम खेले हैं। 67 रन और बनाते ही वे लीग में 5000 रन बनाने वाले पहले विदेशी बन जाएंगे।

मिश्रा से 28 मैच कम खेलकर 10 विकेट ज्यादा लिए मलिंगा ने
लसिथ मलिंगा ने लीग के 122 मैच में 19.80 की औसत से सबसे ज्यादा 170 विकेट लिए हैं। वहीं दूसरे नंबर पर काबिज भारतीय लेग स्पिनर अमित मिश्रा ने 150 मैच में 160 विकेट लिए हैं। ओवरऑल टी20 लीग की बात की जाए तो ब्रावो 500+ विकेट लेने वाले दुनिया के एकमात्र गेंदबाज हैं।

  • सीपीएल: विंडीज के सिमंस ने 80 पारी में सबसे ज्यादा 19 बार 50+ स्कोर किया है। टाॅप-5 गेंदबाजी में विंडीज के ही खिलाड़ी हैं। ब्रावो ने 78 पारियों में 106 विकेट लिए हैं।
  • बिग बैश लीग: टाॅप-5 बल्लेबाजों और गेंदबाजों में ऑस्ट्रेलिया के ही खिलाड़ी हैं। फिंच ने सबसे ज्यादा 20 बार 50+ रन बनाए। लाॅफिन ने सबसे ज्यादा 110 विकेट लिए हैं।
  • टी20 ब्लास्ट: ल्यूक राइट ने सबसे ज्यादा 50+ स्कोर के अलावा सबसे ज्यादा 4498 रन भी बनाए हैं। सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में टाॅप-2 में इंग्लिश स्पिनर हैं।
  • पीएसएल: कामरान अकमल और बाबर आजम ने सबसे ज्यादा 12-12 बार 50+ रन की पारी खेली है। सबसे ज्यादा विकेट के मामले में टाॅप-5 में पाक के ही गेंदबाज है।


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
ऑस्ट्रेलिया के डेविड वॉर्नर 50 बार 50+ स्कोर बना चुके, श्रीलंका के लसिथ मलिंगा ने 170 विकेट लिए।

लगातार 4 मैच हारने के बाद किंग्स इलेवन पंजाब का मुकाबला कोलकाता से; शाम को धोनी और कोहली की टीम आमने-सामने October 09, 2020 at 02:42PM

आईपीएल के 13वें सीजन में आज डबल हेडर (एक दिन में 2 मैच) होगा। लीग का 24वां मैच किंग्स इलेवन पंजाब और कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के बीच दोपहर साढ़े 3 बजे से अबु धाबी में खेला जाएगा। वहीं, लीग का 25वां मुकाबला महेंद्र सिंह धोनी की चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) और विराट कोहली की रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) के बीच शाम साढ़े 7 बजे से दुबई में होगा।

सीजन में लगातार 4 मैच हारने के बाद पंजाब के सामने कोलकाता के खिलाफ हर हाल में जीत दर्ज करने की चुनौती होगी। वहीं, पिछले मैच में चेन्नई के खिलाफ जीत दर्ज करने के बाद कोलकाता की टीम आत्मविश्वास से भरी हुई है। पॉइंट्स टेबल में केकेआर चौथे और पंजाब 8वें नंबर पर है।

चेन्नई के लिए जीत जरूरी

इसके बाद धोनी और कोहली की टीम का आमना-सामना होगा। बेंगलुरु का प्रदर्शन अब तक ठीक रहा है, लेकिन चेन्नई के खिलाफ उसका रिकॉर्ड अच्छा नहीं है। वहीं, चेन्नई ने सीजन में 6 में से 4 मैच हारे हैं। ऐसे में यहां से हर मैच उसके लिए अहम हो गया है। पॉइंट्स टेबल में आरसीबी 5वें और सीएसके छठवें नंबर पर है।

पंजाब-कोलकाता के सबसे महंगे खिलाड़ी
कोलकाता के सबसे महंगे खिलाड़ी पैट कमिंस हैं। उन्हें सीजन के 15.50 करोड़ रुपए मिलेंगे। इसके बाद सुनील नरेल का नबंर आता है, जिन्हें सीजन के 12.50 करोड़ रुपए मिलेंगे। वहीं, पंजाब में कप्तान लोकेश राहुल 11 करोड़ और ग्लेन मैक्सवेल 10.75 करोड़ रुपए कीमत के साथ सबसे महंगे प्लेयर हैं।

चेन्नई-बेंगलुरु के सबसे महंगे खिलाड़ी
सीएसके में कप्तान धोनी सबसे महंगे खिलाड़ी हैं। टीम उन्हें एक सीजन के 15 करोड़ रुपए देगी। उनके बाद टीम में केदार जाधव का नाम है, जिन्हें इस सीजन में 7.80 करोड़ रुपए मिलेंगे। वहीं, आरसीबी में कप्तान कोहली सबसे महंगे खिलाड़ी हैं। टीम उन्हें एक सीजन के 17 करोड़ रुपए देगी। उनके बाद टीम में एबी डिविलियर्स का नाम है, जिन्हें इस सीजन में 11 करोड़ रुपए मिलेंगे।

पिच और मौसम रिपोर्ट
दुबई और अबु धाबी में मैच के दौरान आसमान साफ रहेगा। दुबई में तापमान 24 से 39 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है। वहीं, अबु धाबी में तापमान 28 से 36 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है। दोनों जगह पिच से बल्लेबाजों को मदद मिल सकती है। यहां स्लो विकेट होने के कारण स्पिनर्स को भी काफी मदद मिलेगी। दुबई में टॉस जीतने वाली टीम पहले बल्लेबाजी करना पसंद करेगी। वहीं, अबु धाबी में टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी करना पसंद करेगी।

दुबई में इस आईपीएल से पहले यहां हुए पिछले 61 टी-20 में पहले बल्लेबाजी वाली टीम की जीत का सक्सेस रेट 55.74% रहा है। वहीं, अबु धाबी में पिछले 44 टी-20 में पहले गेंदबाजी करने वाली टीम की जीत का सक्सेस रेट 56.81% रहा है।

दुबई में रिकॉर्ड

  • इस मैदान पर हुए कुल टी-20: 61
  • पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम जीती: 34
  • पहले गेंदबाजी करने वाली टीम जीती: 26
  • पहली पारी में टीम का औसत स्कोर: 144
  • दूसरी पारी में टीम का औसत स्कोर: 122

अबु धाबी में रिकॉर्ड

  • इस मैदान पर हुए कुल टी-20: 44
  • पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम जीती: 19
  • पहले गेंदबाजी करने वाली टीम जीती: 25
  • पहली पारी में टीम का औसत स्कोर: 137
  • दूसरी पारी में टीम का औसत स्कोर: 128

कोलकाता ने 2 बार खिताब जीता, पंजाब को अब भी इंतजार
आईपीएल इतिहास में कोलकाता ने अब तक दो बार फाइनल (2014, 2012) खेला और दोनों बार चैम्पियन रही है। वहीं, पंजाब ने अब तक एक बार भी खिताब नहीं जीता है। 2014 में उसने फाइनल में जगह जरूर बनाई थी, लेकिन उसे कोलकाता के हाथों 3 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था।

चेन्नई ने 3 बार खिताब जीता, बेंगलुरु का खाता अभी नहीं खुला
महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई ने लगातार दो बार 2010 और 2011 में खिताब जीता था। पिछली बार यह टीम 2018 में चैम्पियन बनी थी। वहीं चेन्नई पांच बार( 2008, 2012, 2013, 2015 और 2019) आईपीएल की रनरअप भी रही। वहीं, आरसीबी ने 2009 में अनिल कुंबले और 2011 में डेनियल विटोरी की कप्तानी में फाइनल खेला था। 2016 में विराट की कप्तानी में भी टीम फाइनल में पहुंची।

आईपीएल में कोलकाता का सक्सेस रेट पंजाब से ज्यादा
आईपीएल में कोलकाता का सक्सेस रेट 52.73% है। केकेआर ने अब तक कुल 183 मैच खेले हैं। जिसमें उसने 95 मैच जीते और 88 हारे हैं। वहीं, पंजाब का सक्सेस रेट 45.32% है। पंजाब ने अब तक कुल 182 मैच खेले हैं। जिसमें उसे 83 मैचों में जीत मिली और 99 में हार का सामना करना पड़ा।

आईपीएल में चेन्नई का सक्सेस रेट सबसे ज्यादा
आईपीएल में चेन्नई का सक्सेस रेट सबसे जयादा 60.29% है। सीएसके ने अब तक कुल 171 मैच खेले हैं। 102 मैच जीते हैं और 68 मैच हारे हैं। एक मैच बेनतीजा रहा। वहीं, बेंगलुरु का सक्सेस रेट 47.52% है। आरसीबी ने अब तक कुल 186 मैच खेले हैं। 87 मैच जीते हैं और 95 हारे हैं। 4 मैच बेनतीजा रहा।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
KXIP vs KKR Head To Head Record - CSK vs RCB Playing DREAM11 | Indian Premier League (IPL) Match Preview Update

कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ जीत का सूखा खत्म करना चाहेगा किंग्स XI पंजाब October 09, 2020 at 01:47AM

अबु धाबी इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 13वें संस्करण में शनिवार को शेख जाएद स्टेडियम में किंग्स इलेवन पंजाब (KXIP) का सामना कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) से होना है। कोलकाता को जहां अपने पिछले मैच में जीत मिली थी वहीं पंजाब को हार। चेन्नै के खिलाफ कोलकाता के बल्लेबाज एक बार फिर फेल हुए थे। सलामी जोड़ी में बदलाव जरूर टीम के काम आया था और सुनील नरेन के स्थान पर ओपनिंग करने आए राहुल त्रिपाठी (Rahul Tripathi) ने 51 गेंदों पर 81 रनों की पारी खेली थी। लेकिन उनके अलावा कोलकाता का कोई और बल्लेबाज चल नहीं सका था। इन-फॉर्म बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubhman Gill) भी सस्ते में आउट हो गए थे। त्रिपाठी ने ही टीम को संभाला था और 160 के पार ले गए थे। नरेन को ओपनिंग न भेज चौथे नंबर पर भेजा गया था। इससे इयोन मोर्गन, आंद्रे रसेल और नीचे आए थे। कोलकाता को अपनी बल्लेबाजी को लेकर गहन चिंतन की जरूरत है। मॉर्गन और रसेल ऐसे बल्लेबाज हैं, जिन्हें जितना समय बल्लेबाजी के लिए मिलेगा टीम को उतना फायदा होगा। अभी तक हालांकि ऐसा बहुत कम देखने को मिला है इसलिए टीम प्रबंधन को चाहिए होगा कि वो इन दोनों को ऊपर भेजे अन्यथा टीम की जो बल्लेबाजी काबिलियत है वो पूरी तरह से उपयोग में नहीं ले पाएगी। गेंदबाजी में पिछले मैच में टीम ने कम स्कोर का बचाव कर लिया था। एक समय टीम मैच हारती दिख रही थी लेकिन स्पिनर नरेन और वरुण चक्रवर्ती ने टीम की वापसी कराते हुए उसे मैच जिता दिया था। शिवम मावी और कमलेश नागरोकटी, पैट कमिंस के साथ मिलकर पंजाब के कमजोर बल्लेबाजी को जल्दी निबटाने का दम रखते हैं। कोलकाता को चाहिए तो सिर्फ लोकेश राहुल और मयंक अग्रवाल के विकेट। इन दोनों के जाने के बाद पंजाब की बल्लेबाजी असहाय हो जाती है, जिसमें कोई ऐसा बल्लेबाज नहीं दिखता जो अंत तक खड़े होकर टीम की नैया पार लगा सके। सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ खेले गए पिछले मैच में निकोलस पूरन का बल्ला चला था। उन्होंने 77 रनों की पारी खेल टीम की जीत की उम्मीदें बनाए रखी थीं लेकिन वो मंजिल तक नहीं पहुंचा पाए थे। पूरन भी कोलकाता के लिए खतरा है लेकिन निरंतरता न होना पूरन की कमजोरी है। वहीं ग्लैन मैक्सवेल का बल्ला कुंद ही है। मैक्सवेल हालांकि जिस तरह के बल्लेबाज हैं उसे देखते हुए वो कभी भी बरस सकते हैं और अगर वो बरसते हैं तो कोलकाता के लिए मुश्किलें खड़ी हो जाएंगी। गेंदबाजी में पंजाब का आक्रमण मोहम्मद शमी के ऊपर हैं। शेल्डन कॉटरेल ज्यादा प्रभावी नहीं रहे हैं लेकिन टीम प्रबंधन उन पर लगातार भरोसा बनाए हुए। इस मैच में हो सकता है कि कॉटरेल की जगह किसी और को मौका मिले। अर्शदीप सिंह ने हैदराबाद के खिलाफ प्रभावित किया था इसलिए उम्मीद है कि वह अपना स्थान बनाए रखेंगे। हैदराबाद के खिलाफ रवि बिश्नोई के साथ स्पिन का भार मुजीब उर रहमान ने संभाला था। कोलकता के खिलाफ भी इन दोनों को एक बार फिर देखा जा सकता है।

IPL 2020: रविंद्र जडेजा ने शेयर कीं दो तस्वीरें, एसएस धानी से है गहरा नाता October 09, 2020 at 01:02AM

दुबईचेन्नै सुपर किंग्स (CSK) के दिग्गज ऑलराउंडर ने ट्विटर पर दो तस्वीरें शेयर की हैं। इसमें वह टीम के कप्तान एममएस धोनी के साथ दिखाई दे रहे हैं। तस्वीर के माध्यम से उन्होंने अपने इस शानदार करियर को बतलाने की कोशिश है, जो CSK टीम में अब भी जारी है। बता दें कि फिलहाल ये दोनों ही खिलाड़ी यूएई में हैं, जहां इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का मौजूदा सत्र खेला जा रहा है। जडेजा ने जो तस्वीरें शेयर की हैं, उनमें से पहली काफी पुरानी है। शायद 2012 की। इस सीजन में वह चेन्नै से जुड़े थे। उस सीजन के लिए CSK ने जड्डू पर 2 मिलियन यूएस डॉलर की बोली लगाई थी, जो सीजन की सबसे बड़ी बोली थी। उसके बाद से जडेजा लगातर इस टीम के साथ जुड़े हुए हैं। दूसरी तस्वीर इस सीजन की है, जिसमें वह धोनी के साथ बैटिंग करने के लिए मैदान में उतरे हुए हैं। मौजूदा सीजन की बात करें तो यह सीजन 3 बार की विजेता चेन्नै के लिए अब तक बहुत अच्छा नहीं रहा है और वह फिलाहल पॉइंट टेबल में 6 मैचों में दो जीत के साथ छठे नंबर पर है। दूसरी ओर, जडेजा भी इस सीजन में अपने कद के हिसाब से प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं। उन्होंने इस सीजन में अब तक 9.55 की औसत से रन दिए हैं। उन्होंने छह मैचों की पांच पारियों में अब तक 18 ओवर फेंके हैं और केवल तीन विकेट चटकाए हैं।

आईपीएल में सनराइजर्स  हैदराबाद से हार के बाद पंजाब के कप्तान लोकेश राहुल बोले- मयंक के जल्दी रन आउट होने के कारण टीम संकट में पड़ गई October 09, 2020

आईपीएल में गुरुवार को किंग्स इलेवन पंजाब और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच मैच हुआ। इस मैच में हैदराबाद ने पंजाब को 69 रन से हरा दिया। हैदराबाद ने 202 रन का टारगेट पंजाब को दिया। जवाब में पंजाब की टीम 16.5 ओवर में सभी विकेट खो कर 132 रन ही बना सकी। पंजाब की लीग में यह पांचवीं हार थी और लगातार चौथी हार है।

हार के बाद के किंग्स इलेवन पंजाब के कप्तान राहुल ने कहा- इतने बड़े टारगेट का पीछा करते हुए मयंक के जल्दी रन आउट होने से टीम संकट में आ गई। टारगेट का पीछ करने उतरी किंग्स इलेवन की पांच ओवर में 2 विकेट गिर चुके थे। मयंक अग्रवाल 9 रन बनाकर रन आउट हो गए थे। वे कप्तान राहुल के साथ रन लेने के दौरान रन आउट हो गए थे। जबकि प्रभासिमरन सिंह 11 रन पर आउट हुए। खुद राहुल भी 11 रन ही बनाए पाए।

पावर प्ले में विकेट गिरने से टीम मुश्किल में आई गई

राहुल ने कहा- जब आप पावर प्ले में विकेट खो देते हैं, तो बहुत ही मुश्किल हो जाता है और वे भी तब, जब आप सिर्फ 6 बल्लेबाजों के साथ खेल रहे हैं। मयंक का रन आउट होना टीम के लिए अच्छी शुरुआत नहीं थी। यह मैच उन दिनों में से एक है, जब आप हवा में हिट करते हैं और गेंद फील्डर के हाथों में चला जाता है।

अंतिम पांच ओवरों में पंजाब ने हैदराबाद के 6 विकेट लिए

किंग्स इलेवन ने अंतिम 5 ओवरों में 41 रन देकर हैदराबाद के 6 विकेट लिए। लेग स्पिनर रवि बिश्नोई ने 29 रन देकर हैदराबाद के 3 विकेट झटके। राहुल ने अपने गेंदबाजों की तारीफ करते हुए कहा - पिछले पांच मैचों में हमारे गेंदबाज संघर्ष करते नजर आ रहे थे। लेकिन इस मैच में गेंदबाजों ने अच्छा किया। हैदराबाद की शुरुआत को देखकर उनसे 230 रन बनाए जाने की उम्मीद थी।

पूरन की बैटिंग देखने में मजा आता है

किंग्स इलेवन के कप्तान ने निकाेलस पूरन (37बॉल पर 77 रन) और गेंदबाज रवि बिश्नोई की भी तारीफ की। उन्होंने कहा- पूरन की बैटिंग देखने में मजा आता है। जब भी उसे मौका मिलता है, वह बेहतर करता है। हमारे लिए यह एक अच्छी बात है। हम जानते थे कि वह बेहतर करेंगे।

रवि बिश्नोई ने अपने गेंदबाजी को इंजॉय किया

वहीं बिश्नोई ने बिना डरे हुए गेंदबाजी की। उसे इससे कोई मतलब नहीं है कि वह पावर प्ले में गेंदबाजी कर रहे हैं या अंतिम ओवरों में। उन्होंने अपनी गेंदबाजी को इंजॉय किया। टीम में शामिल सभी खिलाड़ी टैलेंटेड हैं और प्रोफेशनल हैं, वह समस्याओं को समझते हैं।

बेयर्सटो और वॉर्नर की साझेदारी से नर्वस

राहुल ने कहा- जब जॉनी बेयर्सटो और डेविड वॉर्नर रन बना रहे थे, मैं थोड़ा नर्वस था। वहीं निकोलस को िहट करते देखकर मुझे अच्छा लगा। बेयर्सटो और वॉर्नर के बीच पहले विकेट लिए 160 रन की साझेदारी हुई। बेयर्सटो ने 55 गेंद पर 97 रन और वॉर्नर ने 40 गेंद पर 52 रन बनाए।

वॉर्नर ने राशिद खान और बेयर्सटो की तारीफ की

हैदराबाद सनराइजर्स के कप्तान डेविड वॉर्नर ने राशिद खान और इंग्लैंड के बैट्समैन बेयर्सटो की तारीफ की। वॉर्नर ने कहा- मुझे नहीं पता कि आखिर में लोगों को क्यों लगता है कि दो देश (इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया)एक - दूसरे को नफरत करते हैं। मैं और बेयर्सटो दोनों ही खेल को इंजॉय कर रहे थे। पावर प्ले में मैं उनको स्ट्राइक दे रहा था और वह रन बना रहे थे। डेविड वॉर्नर ऑस्ट्रेलिया के क्रिकेटर हैं, जबकि बेयर्सटो इंग्लैंड से हैं। वॉर्नर ने गेंदबाज राशिद खान की भी तारीफ की। राशिद ने 4 ओवर में 12 रन देकर 3 विकेट लिए थे। वॉर्नर ने कहा- राशिद वर्ल्ड क्लास बॉलर हैं। वह दबाव में अच्छी गेंदबाजी करते हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
पंजाब के मयंक अग्रवाल हैदराबाद के तेज गेंदबाज खलील अहमद के ओवर में रन आउट हो गए थे। इस मैच में हैदराबाद ने पंजाब को 69 रन से हराया।

पूर्व क्रिकेटर विरेंद्र सहवाग ने तीन बार की आईपीएल विजेता चेन्नई सुपर किंग्स की चौथी हार पर बोले-चेन्नई के बल्लेबाज सीएसके को गवर्नमेंट जॉब समझते हैं October 08, 2020 at 11:04PM

तीन बार आईपीएल जीतने वाली चेन्नई सुपर किंग्स का आईपीएल-13 में अब तक प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा। सीएसके पॉइंट्स टेबल में छठे स्थान पर है। अब तक खेले 6 मैचों में से सिर्फ 2 मैच जीतने में ही सफल रही है। चार मैच में धोनी की कप्तानी वाली सीएसके को हार का सामना करना पड़ा। ये टीम पिछले साल रनरअप रही थी। बुधवार को खेले गए मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को 10 रन से हराया था। इस मैच में 13 वें ओवर तक चेन्नई ने 2 विकेट खोकर 100 रन बनाए थे। 168 रन का टारगेट सीएसके चेज नहीं कर सकी।

चेन्नई की 10 रन से हार के बाद पूर्व क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग ने तंज कसा। उन्होंने कहा- चेन्नई के बल्लेबाज सीएसके को गवर्नमेंट जॉब समझते हैं। यह बात उन्होंने क्रिकेट वेबसाइट क्रिकेट बज से बातचीत में कही। सहवाग पहले भी चेन्नई के खराब प्रदर्शन पर टिप्पणी कर चुके हैं। सहवाग ने कहा- केकेआर की ओर से दी गई टारगेट बनने चाहिए थे। केदार जाधव और रविंद्र जेडजा क्रीज पर थे। लेकिन वह भी कुछ नहीं कर सके।

धोनी 12 गेंद पर 11 रन बनाकर आउट हुए थे

कोलकाता ने 168 रन का टारगेट दिया। जवाब में चेन्नई 5 विकेट पर 157 रन ही बना सकी। शेन वॉटसन के आउट होने के बाद कोई भी बल्लेबाज टीम को जीत नहीं दिला पाया। वॉटसन ने 40 गेंद पर 50 रन बनाए थे। वहीं इस मैच में रविंद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर और ड्वेन ब्रावो से पहले बल्लेबाजी करने आए केदार जाधव 12गेंद पर 7 रन ही बना कर नाबाद रहे थे। खुद धोनी भी 12 गेंद पर 11 रन बनाकर आउट हो गए थे। टीम के हार के बाद धोनी की कप्तानी पर भी सवाल खड़े किए जा रहे हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
बुधवार को महेंद्र सिंह धोनी ने केकेआर के खिलाफ आईपीएल के मैच में 12 गेंद पर 11 रन बनाकर आउट हो गए थे। चेन्नई को 10 रन से हार का सामना करना पड़ा था। जबकि 13 ओवर में 2 विकेट के नुकसान 100 रन बन चुके थे।