Wednesday, June 2, 2021

हत्या के आरोपी पहलवान सुशील की मुश्किलें बढ़ीं, पुलिस ने रिमांड बढ़ाने की मांग की June 02, 2021 at 02:20AM

नई दिल्लीयुवा पहलवान सागर राणा की हत्या के आरोपी ओलिंपियन सुशील कुमार की पुलिस रिमांड बढ़ाने पर रोहिणी कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रखा। दिल्ली पुलिस ने बुधवार को सुशील को रोहिणी कोर्ट में पेश किया और रिमांड 3 दिन बढ़ाने की मांग की थी। कुमार के वकील ने जिसका विरोध किया और दलील दी कि पुलिस को पूछताछ के लिए दिया गया समय काफी था। कोर्ट ने दोनों पक्षों की दलील सुनने के बाद फैसला सुरक्षित रखा। कुमार के वकील ने रिमांड की मांग का विरोध किया। दलील दी कि कोई ऐसा आधार नहीं दिया गया जिसके लिए अदालत पुलिस की मांग मंजूर कर ले और आरोपी को रिमांड पर भेज दे। एडवोकेट प्रदीप राणा ने अदालत से अनुरोध किया कि कुमार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया जाए और जेल में भी अलग सेल में रखा जाए, क्योंकि मामले में कई गैंग शामिल बताए जा रहे हैं, और उन लोगों के लोग जेल में भी हो सकते हैं। इस मामले में एक दिन पहले ही दिल्ली पुलिस ने उसके हथियारों का लाइसेंस निलंबित कर दिया है। उनके मामले से संबंधित दिल्ली पुलिस के जानकार सूत्रों के अनुसार, दिल्ली पुलिस ने कुमार को उनके हथियार लाइसेंस को रद्द करने के लिए नोटिस भेजा है, जो उन्हें 2012 में जारी किया गया था। नोटिस का जवाब देने के लिए 10 दिन का समय दिया गया है। धनखड़ की चार मई की रात छत्रसाल स्टेडियम में हुई मारपीट के दौरान मौत हो गई थी। कुमार को दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने 24 मई को दिल्ली से उसके सहयोगी अजय के साथ 18 दिनों तक फरार रहने के बाद गिरफ्तार किया था। रविवार को क्राइम ब्रांच के अधिकारी सुशील कुमार को उत्तराखंड के हरिद्वार ले गए ताकि जांच की जा सके कि उन्होंने भागते समय कहां शरण ली थी। पुलिस टीम ने हरिद्वार में कुनार के कपड़े और मोबाइल फोन को भी खोजने का प्रयास किया। इस मामले में दिल्ली पुलिस अब तक नौ लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है, जिनमें नवराज बवाना और काला असौदा गिरोह के कई सदस्य शामिल हैं। सुशील कुमार ने 2008 के बीजिंग ओलंपिक खेलों में कांस्य पदक और 2012 के लंदन ओलंपिक खेलों में रजत पदक जीता था।

सबसे बड़े इंग्लिश खिलाड़ी बनने से एक टेस्ट दूर एंडरसन, बराबर किया कुक का रेकॉर्ड June 02, 2021 at 02:07AM

लंदनआज से इंग्लैंड के समर क्रिकेट सीजन का आगाज हो गया। शुरुआत मेजबान इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच टेस्ट सीरीज से हुई। लॉर्ड्स में खेले जा रहे पहले टेस्ट में न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया है। मुकाबले में उतरते ही इंग्लिश पेसर जेम्स एंडसन ने एक बड़े रेकॉर्ड की बराबरी कर ली। इंग्लैंड के लिए सर्वाधिक टेस्ट मैच2003 को डेब्यू करने वाले जेम्स एंडरसन का यह 161 अंतरराष्ट्रीय टेस्ट मुकाबला है। इस तरह उन्होंने इंग्लैंड के लिए सर्वाधिक मैच खेलने के एलिस्टेयर कुक के रेकॉर्ड की बराबरी कर ली। बाएं हाथ के बल्लेबाज रहे कुक ने इंग्लैंड के लिए 2006 से 2018 तक क्रिकेट खेला। दोनों इंग्लैंड के सबसे बड़े खिलाड़ीदिलचस्प है कि दोनों ही खिलाड़ी अपने देश के लिए सर्वाधिक टेस्ट रन और सर्वाधिक टेस्ट विकेट लेने वाले खिलाड़ी भी हैं। एलिस्टेयर कुक ने लगभग साढ़े 12 हजार रन बनाए हैं जबकि जेम्स एंडरसन के नाम 614 टेस्ट विकेट दर्ज हैं। एंडरसन सर्वाधिक टेस्ट मैच खेलने वाले क्रिकेटरों की सूची में शिवनारायण चंद्रपाल (164), राहुल द्रविड़ (164) और जॉक कैलिस (166) को भी पछाड़ सकते हैं। 16 विकेट दूर एक और रेकॉर्डगेंदबाजी की बात करें तो एंडरसन स्वदेश में 400 टेस्ट विकेट लेने वाले दुनिया के दूसरे गेंदबाज बन सकते हैं, जिससे वह 16 विकेट दूर हैं, उन्होंने अब तक 89 टेस्ट मैचों में 384 विकेट लिए हैं। श्रीलंका के मुथैया मुरलीधरन ने 79 मैचों में 493 विकेट लिए हैं। अनिल कुंबले ने 63 मैचों में 350 और स्टुअर्ट ब्रॉड ने 82 मैच में 334 विकेट स्वदेश में लिए हैं। न्यूजीलैंड के लिए अहम सीरीजसीरीज का दूसरा और आखिरी मैच 10 तारीख से बर्मिंघम में होगा। न्यूजीलैंड के लिए यह श्रृंखला भारत के खिलाफ इसी महीने होने वाली विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले के लिए अहम मानी जा रही है। दोनों टीमें इस प्रकार है इंग्लैंड: रोरी बर्न्स, डॉमिनिक सिब्ली, जैक क्राउली, जो रूट (कप्तान), डेनियल लॉरेंस, ओली पोप, जेम्स ब्राकी (विकेटकीपर), ओली रॉबिंसन, स्टुअर्ट ब्रॉड, मार्क वुड और जेम्स एंडरसन। न्यूजीलैंड: टॉम लाथम, डेवोन कॉनवे, केन विलियमसन (कप्तान), रॉस टेलर, हेनरी निकोलस, बीजे वाटलिंग, कॉलिन डी ग्रैंडहोम, मिचेल सेंटनर, काइल जैमिसन, टिम साउदी और नील वेगनर।

F1 स्कूल वर्ल्ड चैंपियनशिप फाइनल:टीम ब्लेज कॉम्पिटिशन में हिस्सा लेने वाली भारत की सबसे युवा टीम; 13 साल की 4 लड़कियों ने औसतन 18 साल उम्र वाली टीमों को हराया June 02, 2021 at 01:49AM

टेनिस की 'युवराज सिंह', जिसने कैंसर से जंग जीत डेढ़ वर्ष बाद की वापसी June 01, 2021 at 08:34PM

पेरिस जानलेवा कैंसर को मात देना और उसके बाद मैदान पर वापसी करना बेहद कठिन होता है। जब ऐसा करने वाले खिलाड़ियों की चर्चा होती है तो दिग्गज भारतीय क्रिकेटर युवराज सिंह का नाम सबसे पहले जेहन में आता है। वर्ल्ड कप-2011 विनिंग टीम के सदस्य युवी कैंसर की चपेट में आ गए थे। उन्होंने इस जानलेवा बीमारी को हराकर क्रिकेट मैदान पर वापसी भी की थी। अब इस लिस्ट में स्पेन की कार्ला सुआरेज नवारो का नाम भी जुड़ गया। इस स्टार ने कैंसर को मात देकर लगभग डेढ़ साल बाद फ्रेंच ओपन में फिर से टेनिस कोर्ट पर वापसी की। उन्होंने अपने सबसे पसंदीदा टूर्नामेंट में वापसी की लेकिन पहले दौर में हारने से वह निराश भी थीं। वह वापसी पर जीत हासिल करने के लिये बेताब थी। सुआरेज नवारो ने कहा, 'हो सकता है कि समय के साथ मेरा नजरिया बदल जाए लेकिन अभी मैं बहुत खुश नहीं हूं। मैं यहां मैच जीतने आयी थी।' सुआरेज नवारो ने कीमोथेरेपी से गुजरने के बाद पेशेवर टेनिस में वापसी की लेकिन वह पहले दौर में 2017 की यूएस ओपन चैंपियन सलोनी स्टीफंस से 3-6, 7-6 (4), 6-4 से हार गईं। यह मैच लगभग ढाई घंटे तक चला जिसके समाप्त होने पर स्टीफंस ने सुआरेज नवारो को गले लगा दिया। स्टीफंस ने कहा, 'वह बुरे दौर से गुजरी हैं और हम सबको खुशी है कि वह अब स्वस्थ है और फिर से खेल रही है जो कि मेरी नजर में वास्तव में महत्वपूर्ण है।'

पाकिस्तान सुपर लीग में भारतीयों की एंट्री पर आपत्ति, खतरे में टूर्नामेंट, जानें पूरा मामला June 02, 2021 at 12:51AM

लाहौरकोविड मामलों के चलते के मौजूदा सीजन के बाकी मैच अब यूएई में होने जा रहे हैं। इसकी शुरुआत सात जून से हो सकती है जबकि फाइनल मुकाबला 20 के बदले 24 जून को खेले जाने की संभावना है। इन सबके बीच अबुधाबी स्वास्थ्य मंत्रालय ने टूर्नामेंट में भारतीयों की मौजूदगी को लेकर आपत्ति जताई है। क्या है पूरा मामला?दरअसल, यूएई सरकार ने कोरोना वायरस के मामलों के मद्देनजर भारत और दक्षिण अफ्रीका को रेड लिस्ट में डाला है, लेकिन पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने विशेष अनुमति लेकर दोनों देशों से आने वाले ब्रॉडकास्टर्स को वीजा दिलवाया। टूर्नामेंट कवर करने वाले भारतीय और दक्षिण अफ्रीकी कर्मचारी वहां पहुंच भी चुके हैं, इसके बाद सवाल उठाना समझ से परे है। मुश्किल में पड़ सकता है PCB सभी भारतीय प्रोफेशनल्स फिलहाल दुबई में क्वारंटीन में हैं। सूत्रों के मुताबिक यूएई सरकार इस मामले में आखिरी फैसला बुधवार को लेगी। यदि उन्हें अबु धाबी में रहने की अनुमति मिलती है, तो टूर्नामेंट 7 जून से शुरू हो सकता हैं। अगर ऐसा नहीं हुआ तो पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड मुश्किल में पड़ सकता है।

पाकिस्तानी स्टार क्रिकेटर तोड़ेगा रिटायरमेंट? मनाने में जुटे कप्तान बाबर आजम June 02, 2021 at 12:45AM

अबु धाबीपाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आजम ने कहा है कि वह जल्द ही पूर्व तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर से बात करेंगे ताकि राष्ट्रीय टीम में फिर से वापसी करने के लिए उन्हें मनाया जा सके। पिछले साल के आखिर में इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट लेने के बाद आमिर ने मौजूदा टीम प्रबंधन की कड़ी आलोचना की थी। इस बात की अटकलें लगाई जा रही है कि आमिर अब ब्रिटेन की नागरिकता हासिल करना चाह रहे हैं। आमिर को अगर ब्रिटेन की नागरिकता मिलती है तो वह इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में खेलने के लिए योग्य हो जाएंगे। क्रिकइंफो ने आजम के हवाले से कहा, ‘जब हमारी बात होगी, मैं उससे बात करूंगा कि नेशनल टीम में उन्हें क्या परेशानी है। वह सर्वश्रेष्ठ लेफ्ट आर्म तेज गेंदबाजों में से एक हैं और मैं उन्हें एडमायर करता हूं। उन्होंने पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) में अभी तक शानदार प्रदर्शन किया है। मैं उम्मीद करता हूं कि वह आगे भी वैसा ही प्रदर्शन करेंगे और हमारा पूरा फोकस इस पर ही है।’ आमिर और आजम पीएसएल में कराची किंग्स के लिए एकसाथ खेलते हैं। इससे पहले, पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज वसीम अकरम ने हाल ही में कहा था कि टीम के युवा तेज गेंदबाजों को पूर्व तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर के मार्गदर्शन की जरूरत है। अकरम ने साथ ही कहा था कि आमिर के संन्यास लेने के फैसला का सम्मान करना चाहिए। अकरम ने क्रिकेट पाकिस्तान से कहा था, ‘मेरा अब भी मानना है कि पाकिस्तान टीम में उनकी जगह होनी चाहिए। आगे अभी हमारे सामने सफेद गेंद से तीन विश्व कप है। मैं लंबे समय से यह कह रहा हूं कि गेंदबाजों को टीम में आना चाहिए। जब टीम में सीनियर गेंदबाज होता है तो वह युवा गेंदबाजों का मार्गदर्शन कर सकता है।’

ओसाका के नाम एक और रिकॉर्ड:जापान की टेनिस स्टार ने 12 महीने में 402 करोड़ रुपए कमाए, सबसे ज्यादा कमाई करने वालीं महिला एथलीट बनीं June 01, 2021 at 11:57PM

इंटरनेशनल क्रिकेट में लौटेंगे आमिर?:पाकिस्तानी कप्तान बाबर बोले- PSL में आमिर से रिटायरमेंट को लेकर बात करूंगा; PCB से तंग आकर 2020 में लिया था संन्यास June 02, 2021 at 12:05AM

मोंटी पनेसर ने किया दावा, साउथम्पटन की पिच स्पिनरों को मदद करेगी June 01, 2021 at 11:45PM

लंदनइंग्लैंड के बाएं हाथ के पूर्व स्पिनर मोंटी पनेसर ने कहा है कि भारत और न्यूजीलैंड के बीच 18 जून से शुरू होने वाली विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) फाइनल के दौरान साउथम्पटन की पिच स्पिनरों को मदद करेगी और इससे भारत को फायदा होगा। डब्ल्यूटीसी का फाइनल 18 से 22 जून तक साउथम्पटन में भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा। पनेसर ने कहा, ‘मुझे लगता है कि साउथम्पटन का विकेट स्पिनरों की मदद करेगा और न्यूजीलैंड के खिलाड़ी स्पिन को बहुत अच्छी तरह से नहीं खेलते हैं और ऐसे में यहां पर भारत को फायदा होने वाला है।’ पनेसर ने इससे पहले कहा था कि भारत और इंग्लैंड के बीच होने वाली आगामी पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में 5-0 से जीतेगा, लेकिन अब उनका कहना है कि भारत मेजबान इंग्लैंड पर क्लीन स्वीप नहीं कर पाएगा। हालांकि उन्होंने कहा कि भारतीय टीम आगामी सीरीज जीत सकती है क्योंकि उसके पास अच्छे तेज गेंदबाज और अनुभवी बल्लेबाज हैं। उन्होंने कहा, ‘मुझे लगता है कि इस बार इसका संबंध मौसम से है, लेकिन भारत की यह टीम भी काफी मजबूत है। उनके पास अच्छे तेज गेंदबाज हैं, वे स्विंग गेंद को बेहतर तरीके से खेलते हैं और उनके स्पिनरों के पास इस बात का बेहतर विकल्प है कि कैसे अच्छा प्रदर्शन किया जाए। मौजूदा भारतीय टीम बहुत अच्छा खेल रही है। वह 5-0 से नहीं, लेकिन सीरीज जरूर जीतेगी।’ 39 साल के पनेसर ने कहा कि इंग्लैंड की सफलता इस बात पर निर्भर करेगी कि अनुभवी तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन और स्टुअर्ट ब्रॉड किस तरह से प्रदर्शन करते हैं। पूर्व स्पिनर ने कहा, ‘मैं समझता हूं कि इंग्लैंड की टीम इंग्लैंड में बहुत अच्छी है। लेकिन भारत ने भी स्पिन के खिलाफ तरीका खोज लिया है। इसलिए यह काफी दिलचस्प सीरीज होने वाली है। हमें यह देखना होगा कि जेम्स एंडरसन और स्टुअर्ट ब्रॉड किस तरह का प्रदर्शन करते हैं।’

ENG vs NZ: इंग्लैंड बनाम न्यूजीलैंड, पहला टेस्ट लाइव स्कोरकार्ड June 01, 2021 at 11:52PM

ENG vs NZ: इंग्लैंड बनाम न्यूजीलैंड, पहला टेस्ट लाइव स्कोरकार्ड

नीदरलैंड बनाम आयरलैंड पहला वनडे लाइव स्कोर June 01, 2021 at 11:59PM

नीदरलैंड बनाम आयरलैंड पहला वनडे लाइव स्कोर

फील्डिंग कोच श्रीधर हैं शुभमन गिल के फैन, बोले वह बेस्ट ऐथलीट हैं June 01, 2021 at 10:40PM

नई दिल्ली भारतीय टीम का इंग्लैंड दौरे पर कई बड़े मुकाबले खेलेगी। टीम पहले 18 जून को न्यूजीलैंड के खिलाफ पहली वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में खेलेगी और उसके बाद इंग्लैंड के खिलाफ उसे पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में खेलना है। दौरे से पहले टीम के फील्डिंग कोच आर. श्रीधर ने टीम की तैयारियों को लेकर बात की। हाल ही में शुभमन गिल जैसे युवा खिलाड़ी भारतीय टीम में आए हैं- आप कैसे तय करते हैं कि किस खिलाड़ी के लिए कौन सी फील्डिंग पोजीशन अच्छी रहेगी? ज्यादातर मौकों पर जब कोई नया खिलाड़ी आता है तो हमें उसकी ताकत और कमजोरी का अहसास पहले से होता है। हम उसे आईपीएल या इंडिया 'ए' के लिए खेलते हुए देख चुके होते हैं। एक फील्डिंग कोच होने के नाते मेरा काम है कि मैं यह सुनिश्चित करूं कि राष्ट्रीय टीम के साथ उसकी मनोस्थिति सही तालमेल में है। हम इसके साथ ही उसके हैंड-आई कॉर्डिनेशन, उसके रिफ्लैक्स भी देखते हैं। यह भी देखते हैं कि वह गेंद तक कितनी जल्दी पहुंचता है। गेंद को बाउंड्री से थ्रो करने की उसकी क्षमता कितनी है। उसकी बॉल सेंस कैसी है। हम इन सब आयामों को देखते हुए युवाओं को ट्रेनिंग देते हैं। हमारी कोशिश होती है कि वे अपनी क्षमताओं के चरम पर रहें। शुभमन गिल की बात करें तो मेरा मानना है कि मैंने जितनों को देखा है उसमें शुभमन गिल कम्प्लीट ऐथलीट हैं। वह स्लिम है, लंबे हैं, तेज भागते हैं और उनका हैंड आई कॉर्डिनेशन बहुत अच्छा है। भारत और न्यूजीलैंड के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल को आप कैसे देखते हैं? वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल का मुकाबला दो टक्कर की टीमों में है। दोनों टीमों ने क्वॉलिटी क्रिकेट खेला है और मुझे पूरा यकीन है कि साउथम्टन में दोनों में जबर्दस्त टक्कर देखने को मिलेगी। जहां तक हमारी टीम का संबंध है, हम इसे एक अन्य मैच की तरह ही लेंगे। इसकी तैयारी भी इसी तरह की जाएगी। न्यूजीलैंड की टीम में ऐसे कौन से खिलाड़ी होंगे जिन पर आपकी नजर होगी? मुझे नहीं लगता कि न्यूजीलैंड या कोई अन्य टीम भी किसी एक खिलाड़ी पर निर्भर करती है। उनके पास क्वॉलिटी खिलाड़ी हैं फिर चाहे वह बैटिंग, बोलिंग हो या फिर फील्डिंग। हम उनके खिलाफ पहले भी खेल चुके हैं और हम जानते हैं कि वह किस तरह का प्रदर्शन कर सकते हैं। क्या यह एक चिंता की बात है कि भारतीय क्रिकेट टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल से पहले पूरी तरह तैयारी नहीं कर पाएगी वहीं न्यूजीलैंड की टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेली होगी? मुझे नहीं लगता कि गेम-टाइम न मिलना किसी भी तरह की चिंता का विषय होगा। मुझे लगता है कि कम तैयारी होना हमारे पक्ष में जा सकता है क्योंकि हमारे खिलाड़ी मानसिक रूप से ज्यादा तैयार होंगे। यह चोट के साथ खेलने की तरह है। जब आप चोटिल होते हैं तो आप अधिक ध्यान केंद्रित करने लगते हैं। इसके साथ ही हमारे क्रिकेटर पिछले कुछ महीने से लगातार क्रिकेट खेल रहे हैं। यह दुर्भाग्यपूर्ण रहा कि आईपीएल को सस्पेंड करना पड़ा। मुझे पूरा यकीन है कि इस दौरान खिलाड़ियों ने खुद को फिट रखने में पूरी मेहनत की होगी और वह WTC फाइनल के लिए पूरी तरह तैयार होंगे।

IPL को लेकर BCCI सख्त:रिपोर्ट में दावा- फेज-2 नहीं खेलने वाले विदेशी खिलाड़ियों की सैलरी कटेगी; सितंबर-अक्टूबर में UAE में होंगे 31 मैच June 01, 2021 at 09:47PM

किरण मोरे का बड़ा खुलासा:पूर्व विकेटकीपर ने कहा- 2004 दलीप ट्रॉफी फाइनल में गांगुली धोनी की जगह दीपदास को खेलते देखना चाहते थे, बाद में माही ने 60 रन जड़े June 01, 2021 at 10:25PM

भारत, न्यूजीलैंड के खिलाफ क्लीन स्वीप एशेज के लिए बेस्ट तैयारी होगी : रूट June 01, 2021 at 08:54PM

लंदन इंग्लैंड के कप्तान जो रूट ने कहा कि टेस्ट क्रिकेट की दो शीर्ष टीमों भारत और न्यूजीलैंड के खिलाफ क्लीन स्वीप करना इस साल के आखिर में चिर प्रतिद्वंद्वी आस्ट्रेलिया के खिलाफ एशेज सीरीज के लिए सर्वश्रेष्ठ तैयारी होगी। इन सर्दियों में ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना होने से पहले इंग्लैंड को न्यूजीलैंड और भारत के खिलाफ सात टेस्ट मैच खेलने हैं। उन्हें पहले न्यूजीलैंड के खिलाफ दो टेस्ट मैच खेलने हैं और फिर अगस्त—सितंबर में पांच टेस्ट मैचों में भारत का सामना करना है। रूट ने न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले मैच से पूर्व कहा, 'ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली सीरीज को लेकर इन गर्मियों में लगातार चर्चा होती रहेगी। आप इससे मुंह नहीं मोड़ सकते।' उन्होंने कहा, 'हम लंबे समय से कह रहे हैं कि हम उस सीरीज की तैयारी कर रहे हैं और इंग्लैंड के किसी प्रशंसक, इंग्लैंड के खिलाड़ी के लिए यह प्रतिष्ठित श्रृंखला है।' रूट ने कहा, 'यह निश्चित तौर पर हमारे लिये बहुत महत्वपूर्ण है लेकिन हमारे लिये इसकी सर्वश्रेष्ठ तैयारी इन सात टेस्ट मैचों में अच्छा प्रदर्शन करना और विश्व की दो सर्वश्रेष्ठ टीमों के खिलाफ जीत दर्ज करना होगा।' भारतीय टीम इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की सीरीज खेलने से पहले न्यूजीलैंड के खिलाफ 18 से 22 जून तक साउथम्पटन में विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेलेगी।

महेंद्र सिंह धोनी करें विकेटकीपिंग, गांगुली को मनाने में लग गए थे 10 दिन: किरण मोरे June 01, 2021 at 08:26PM

नई दिल्ली भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व मुख्य चयनकर्ता किरण मोरे (Kiran More) ने महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) के भारतीय टीम में चुने जाने से जुड़ा एक मजेदार किस्सा साझा किया है। मोरे जब चीफ सिलेक्टर (More Chief Selector) थे, तभी धोनी भारतीय टीम में आए थे। मोरे (More) ने कहा कि उन्होंने भारतीय टीम के कप्तान और मौजूदा बीसीसीआई प्रेजिडेंट सौरभ गांगुली (Sourav Ganguly) को मनाना पड़ा था कि वह 2003-04 के दलीप ट्रोफी फाइनल में नॉर्थ जोन के खिलाफ धोनी को विकेटकीपिंग करने का मौका दें। मोरे चाहते थे कि पूर्व क्षेत्र के नियमित विकेटकीपर दीप दासगुप्ता (Deep Dasgupta) के स्थान पर धोनी यह जिम्मेदारी संभालें। मोरे (More) ने कहा कि भारतीय टीम (Indian Cricket Team) को एक ऐसे विकेटकीपर बल्लेबाज की बेहद जरूरत थी जो मिडल ऑर्डर में आकर तेजी से रन बना सके। राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) को बतौर विकेटकीपर उतारने का अनुभव काफी लंबा खिंच चुका था। इसी समय उन्हें धोनी (Dhoni) नजर आए जो घरेलू क्रिकेट में काफी रन बना रहे थे। मोरे ने कहा, 'हम एक विकेटकीपर बल्लेबाज की तलाश कर रहे थे। उस समय खेल का फॉर्मेट बदल रहा था और हमें एक पावर हिटर की जरूरत थी। एक ऐसा बल्लेबाज जो नंबर छ या सात पर उतरे और तेजी से 40-50 रन बना दे। राहुल द्रविड़ बतौर विकेटकीपर 75 वनडे इंटरनैशनल खले चुके थे। वह 2003 का वर्ल्ड कप भी खेल चुके थे। तो हमें एक विकेटकीपर की सख्त जरूरत थी।' मोरे ने करिश्मा कोटक और कर्टली ऐम्ब्रोस के शो में कहा कि उन्हें गांगुली और दासगुप्ता को मनाने में 10 दिन लगे कि वह उस साल नॉर्थ जोन के खिलाफ फाइनल में भी धोनी को ही विकेटकीपिंग करने दें। मोरे ने कहा, 'मेरे साथियों ने पहली बार देखा, तो मैं उन्हें देखने गया। मैं खास तौर पर वहां गया। मैंने देखा कि टीम के 170 के स्कोर में से 130 रन उन्होंने बनाए। उन्होंने सबकी गेंदबाजी पर कमाल के शॉट खेले। हम चाहते थे कि वह फाइनल में बतौर विकेटकीपर खेलें। तब हमारी सौरभ गांगुली और दीप दासगुप्ता से काफी चर्चा हुई। तो गांगुली और उनके सिलेक्टर को मनाने में 10 दिन लगे कि वह दासगुप्ता से कहें कि वह कीपिंग न करें और धोनी को विकेटकीपिंग का मौका मिले।' धोनी ने उस मैच में भारतीय टीम के पूर्व बल्लेबाज शिव सुंदर दास के साथ पारी की शुरुआत की। उन्होंने पहली पारी में 21 रन बनाए और दूसरी पारी में 47 गेंद पर 60 रन ठोके। नॉर्थ जोन की टीम में आशीष नेहरा, अमित भंडारी, सरनदीप सिंह और गगनदीप सिंह जैसे गेंदबाज थे। इसके फौरन बाद धोनी को केन्या दौरे पर भारत एक टीम में चुना गया। वहां वह भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बने। और इस सीरीज के बाद भारतीय टीम में उनका चयन हो गया। मोरे ने कहा, 'धोनी ने विकेटकीपिंग की। उन्होंने सभी गेंदबाजों पर शॉट लगाए और फिर वह केन्या दौरे पर गए। यहां ट्राएंगुलर सीरीज में भारत ए, पाकिस्तान ए और केन्या के बीच मुकाबले हुए। उन्होंने करीब 600 रन बनाए और उसके बाद जो हुआ वह इतिहास का हिस्सा है। तो आपको ऐसे क्रिकेटर को मौका दोना पड़ता है जिसमें कुछ खास हो। वह जो मैच-विनर नजर आता हो। धोनी में ये सब खूबियां थीं। यह बस वक्त की बात थी कि सभी एक साथ क्लिक हो जाएं। हमने सही घोड़े पर दांव लगाया और यह फायदेमंद साबित हुआ। मैं सिलेक्शन कमिटी के सभी सदस्यों को इसका श्रेय दूंगा।'