Sunday, December 12, 2021

खिलाड़ियों के बीच मजबूत रिश्ता बनाना चाहते हैं, राहुल ‘भाई’ करेंगे हमारी: रोहित शर्मा December 12, 2021 at 05:45AM

मुंबईभारत की सफेद गेंद की टीम के कप्तान खिलाड़ियों के बीच ‘मजबूत रिश्ता’ बनाना चाहते हैं और उम्मीद करते हैं कि टीम के उत्कृष्टता के इस लक्ष्य को हासिल करने में मुख्य कोच राहुल द्रविड़ उनकी मदद करेंगे। रोहित को हाल में की जगह भारत की वनडे टीम का कप्तान नियुक्त किया गया। रोहित चाहते हैं कि टीम बाहर की बातों पर ध्यान नहीं दे क्योंकि लंबे समय में सिर्फ यही मायने रखेगा कि खिलाड़ी एक दूसरे के बारे मे क्या सोचते हैं। रोहित ने ‘बीसीसीआई डॉट टीवी’ को एक साक्षात्कार में बताया, ‘हम खिलाड़ियों के बीच एक मजबूत रिश्ता बनाना चाहते हैं जिससे हमें अपने लक्ष्य को हासिल करने में मदद मिलेगी और हां, राहुल भाई निश्चित रूप से ऐसा करने में हमारी मदद करेंगे। इसलिए हम ऐसा करने के लिए तैयार हैं।’ उन्होंने कहा, ‘जब आप भारत के लिए खेलोगे तो काफी दबाव होगा। काफी लोग काफी सारी बातें बोलेंगे, सकारात्मक और नकारात्मक। क्रिकेटर के तौर पर मेरे लिए व्यक्तिगत रूप से महत्वपूर्ण यही है कि मेरा ध्यान अपने काम पर लगा रहे, न कि अन्य लोग किस बारे में बात कर रहे हैं। आपका इन चीजों पर नियंत्रण नहीं होता।’ भारतीय कप्तानों के लिए पिछले कुछ वर्षों में मंत्र यही रहा है कि ‘नियंत्रित करने वाली चीजों पर ही नियंत्रण करो’ और रोहित भी इससे इतर नहीं हैं। उन्होंने कहा, ‘मैं हमेशा यह कहता रहा हूं और लाखों बार मैं यही कहूंगा, यह संदेश टीम के लिए भी है, टीम समझती है कि जब आप बड़े टूर्नामेंट में खेलते हो तो काफी चर्चाएं होंगी ही लेकिन हमारे लिए महत्वपूर्ण यह है कि उसी पर ध्यान लगाएं कि हमें क्या करना है।’ रोहित ने कहा, ‘जो (फोकस) मैच जीतना है और वैसा ही खेल दिखाओ जिसके लिए आप जाने जाते हो। मुझे लगता है कि बाहर जो बातें होती हैं वे महत्वहीन होती हैं और महत्वपूर्ण यही होता है कि हम एक दूसरे के बारे में क्या सोचते हैं, मैं किसी खिलाड़ी के बारे में क्या सोचता हूं यही महत्वपूर्ण है।’

आखिरी गेंद पर छक्का... जानें, रोहित शर्मा क्यों कर रहे इस खिलाड़ी की तारीफ December 12, 2021 at 06:14AM

अबू धाबीरेडबुल के मैक्स वेरस्टाप्पेन ने फॉर्मूला वन के इतिहास की सबसे रोचक रेस में से एक में लुईस हैमिल्टन को आखिरी लैप में पछाड़ते हुए अबू धाबी ग्रां प्री जीत ली और विश्व चैम्पियन बनने वाले पहले डच ड्राइवर बन गए। रोमांचक रेस जीतने वाले इस F1 ड्राइवर की ने खूब तारीफ की। यही नहीं, उन्होंने मैक्स की जीत को क्रिकेट से भी जोड़ा। उन्होंने लिखा- 1 गेंद पर 6 की आवश्यकता है और अनुमान लगाएं कि मैक्स वेरस्टैपेन ने इसे क्या मारा... अविश्वसनीय जीत। उल्लेखनीय है कि हैमिल्टन 7 बार खिताब जीतने का माइकल शूमाकर का रिकॉर्ड तोड़ने की दहलीज पर खड़े थे। हर किसी को इस बात का यकीन भी रहा होगा कि हैमिल्टन इस रेस को जीत भी लेंगे, लेकिन ऐसा हुआ नहीं। हैमिल्टन और वेरस्टाप्पेन ने आखिरी लैप में साथ शुरुआत की थी। पहले चार मोड़ में ही वेरस्टाप्पेन ने उन्हें पछाड़ दिया। रेडबुल ने 2013 के बाद पहली बार एफवन खिताब जीता। उसके बाद से हर बार मर्सीडीज जीतती आई है।

क्या साउथ अफ्रीका दौरे से धवन का पत्ता कटेगा:गायकवाड़, वेंकटेश और भरत की विजय हजारे ट्रॉफी में तूफानी पारियां, गब्बर का बल्ला अब भी खामोश December 12, 2021 at 03:40AM

0, 12, 14 और अब 18 रन... क्या दांव पर लगा है शिखर धवन का करियर? समझें December 12, 2021 at 01:13AM

नई दिल्लीसाउथ अफ्रीका दौरे पर होने वाले वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान जल्द होना है। इससे ठीक पहले विजय हजारे ट्रॉफी (Vijay Hazare Trophy 2021) से टीम इंडिया में वापसी का मौका (Shikhar Dhawan) को मिला था, लेकिन वह हाथ से जाता दिख रहा है। यह धुरंधर ओपनर दिल्ली की ओर से खेलते हुए आज फिर बड़ा स्कोर बनाने में असफल रहा। उन्होंने हरियाणा के खिलाफ 42 गेंदें खेलीं, जबकि सिर्फ 18 रन ही बना सके। उन्हें युजवेंद्र चहल ने अपनी एक लहराती गेंद पर क्लीन बोल्ड किया। इस तरह अनुभवी ओपनर शिखर धवन के लिए राह मुश्किल होती जा रही है। टी20 विश्व कप (T20 World Cup ) और न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज से नजरअंदाज करने के बाद धवन ने विजय हजारे ट्रॉफी में वापसी की है। हालांकि इस घरेलू वनडे ट्रॉफी में शिखर के शुरुआती 4 मैचों में बल्ला अब तक खामोश रहा। उन्होंने सिर्फ 44 रन ही बनाए हैं। झारखंड के खिलाफ पहले मुकाबले में धवन शून्य पर आउट हो गए थे। हैदराबाद के खिलाफ भी दिल्ली के इस बल्लेबाज का बल्ला कमाल नहीं कर सका और वह 12 रन बनाकर आउट हो गए। शनिवार को उत्तर प्रदेश के खिलाफ भी वह 14 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। इसलिए मुश्किल है वापसीटीम इंडिया में फिलहाल रोहित शर्मा और केएल राहुल की जोड़ी तीनों फॉर्मेट में ओपनर के तौर पर बेहतरीन प्रदर्शन कर रही है। इसके अलावा विजय हजारे टॉफी में लगातार तीन सेंचुरी जड़ने वाले रुतुराज गायकवाड़ भी टीम इंडिया के लिए दावा ठोक रहे हैं। ऐसे में शिखर धवन की फिलहाल टीम सिलेक्शन के सीन से लगभग बाहर ही नजर आते हैं। आखिरी इंटरनैशनल मैच श्रीलंका के खिलाफ खेला थाशिखर ने अपना आखिरी इंटरनैशनल मैच इस वर्ष जुलाई में श्रीलंका दौरे पर खेला था। श्रीलंका में उन्होंने टी20 और वनडे टीम की कप्तानी की थी। उस समय भारत की मेन टीम इंग्लैंड में मेजबान टीम के साथ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रही थी। धवन ने श्रीलंका में वनडे सीरीज में कुल 128 रन बनाए थे जिसमें नाबाद 86 रन की पारी भी शामिल थी। तीन टी20 मैचों की सीरीज में धवन के बल्ले से सिर्फ 86 रन ही निकले थे। साउथ अफ्रीका दौरे पर 3 मैचों की वनडे सीरीज खेलेगी टीम इंडियाभारतीय टीम इस महीने साउथ अफ्रीका () का दौरा करने वाली है जहां उसे 3 मैचों की टेस्ट और 3 मैचों की वनडे सीरीज खेलनी है। टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम का चयन हो चुका है जबकि वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया का चयन होना अभी बाकी है। ऐसे में रुतुराज जो फॉर्म दिखा रहे हैं उसे सेलेक्टर्स के लिए नजरअंदाज करना मुश्किल होगा।

एशेज: ऑस्ट्रेलिया को बड़ा झटका, दूसरे टेस्ट से बाहर हो सकता है यह मैच विनर December 12, 2021 at 01:40AM

ब्रिस्बेनऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज के एडिलेड में 16 दिसंबर से शुरू होने वाले दूसरे एशेज टेस्ट के लिए फिट होने की संभावना है। हालांकि, हेजलवुड को आधिकारिक तौर पर बाहर नहीं किया गया है, लेकिन अगर वह उपलब्ध नहीं हो पाते हैं तो उनकी जगह को टीम में लिया जा सकता है। रविवार को एक ऑस्ट्रेलिया के एक वेबसाइट (क्रिकेट डॉट कॉम डॉट एयू) की एक रिपोर्ट के मुताबिक, ‘जोश हेजलवुड को रविवार को अपने घर भेज दिया गया है क्योंकि वह पहले टेस्ट में चोट की समस्या से जूझ रहे थे, इसलिए उन्हें दूसरे एशेज टेस्ट के लिए फिट होने के लिए घर भेजा गया है।’ 30 साल के खिलाड़ी ने गाबा में तीसरे दिन के दोपहर से दिन के खत्म होने तक कोई गेंदबाजी नहीं की थी, जिसके बाद उन्हें स्कैन के लिए भेजा गया था, जहां पता चला कि वह गेंदबाजी करने के लिए फिट नहीं हैं। ऑस्ट्रेलिया के लिए, एडिलेड टेस्ट में हेजलवुड के न खेलने पर एक बड़ा झटका होगा क्योंकि उन्होंने गुलाबी गेंद के टेस्ट में 19.90 की औसत से 32 विकेट लिए हैं, जिसमें पिछली बार हुए मैच में भारत के खिलाफ दूसरी पारी में 8 रन देकर 5 विकेट शामिल है। कप्तान पैट कमिंस ने मैच के बाद कहा था कि हेजलवुड थोड़े चोटिल हैं और ऑस्ट्रेलिया को उन्हें दूसरे टेस्ट में खेलने का फैसला करने में समय लगेगा।

अरविंद सिंह ने आखिरी दिन जीता गोल्ड, भारत की झोली में 2 स्वर्ण सहित कुल 6 पदक आए December 11, 2021 at 10:00PM

बेन चेंग (थाईलैंड) सीनियर रोइंग (नौकायन) खिलाड़ी अरविंद सिंह ने एशियाई रोइंग चैंपियनशिप के अंतिम दिन रविवार को लाइटवेट पुरुष एकल स्कल्स स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता जबकि तीन अन्य भारतीय खिलाड़ी 3 रजत पदक जीतने में सफल रहे। अरविंद सात मिनट 55.942 सेकेंड के समय के साथ शीर्ष पर रहे। पुरुष लाइटवेट डबल स्कल्स में अर्जुन लाल जाट के साथ तोक्यो ओलिंपिक में 11वें स्थान पर रहे अरविंद ने उज्बेकिस्तान, चीन, वियतनाम, इंडोनेशिया और थाईलैंड के खिलाड़ियों को पछाड़ा। भारत ने पुरुष लाइटवेट डबल स्कल्स, पुरुष क्वाड्रपल (चार खिलाड़ियों की टीम) और पुरुष कॉक्सलेस फोर स्पर्धा में भी रजत पदक जीते। भारत ने प्रतियोगिता में दो स्वर्ण और चार रजत पदक से कुल छह पदक जीते। पुरुष लाइटवेट डबल स्कल्स में आशीष फोगाट और सुखजिंदर सिंह ने सात मिनट 12.568 सेकेंड का समय लिया जबकि पुरुष क्वाड्रपल स्कल्स में बिट्टू सिंह, जाकर खान, मनजीत कुमार और सुखमीत सिंह की टीम ने छह मिनट 33 . 661 सेकेंड का समय लिया और फोटो फिनिश में 0.523 सेकेंड से स्वर्ण पदक से चूक गई। जसवीर सिंह, पुनीत कुमार, गुरमीत सिंह और चरनजीत सिंह ने पुरुष कॉक्सलेस फोर फाइनल में छह मिनट 51.661 सेकेंड के समय के साथ दूसरा स्थान हासिल किया। भारतीय रोइंग महासंघ के महासचिव एमवी श्रीराम ने बयान में कहा, 'कुल मिलाकर एक बार फिर भारत का अच्छा प्रदर्शन। सभी रोइंग खिलाड़ियों, कोच, सहयोगी स्टाफ और इन महीनों में टीम का प्रबंधन करने वाले प्रशासकों को बधाई और शुभकामनाएं। इस्माइल बेग का विशेष रूप से जिक्र करना होगा जो लगातार साल दर साल भारत के लिए शानदार नतीजे हासिल कर रहे हैं।'

वेंकटेश का थलाइवा स्टाइल डांस:विजय हजारे ट्रॉफी में 10 छक्के और 8 चौके जड़कर मनाया अनोखा जश्न, मैच में 151 रन बनाए December 12, 2021 at 12:08AM

यौन उत्पीड़न करता था यह मशहूर कोच! इसी क्लब से निकले इनिएस्टा और जावी जैसे दिग्गज फुटबॉलर December 11, 2021 at 08:05PM

बार्सिलोना युवा टीम के पूर्व निदेशक के खिलाफ पब्लिक स्कूल के दर्जनों छात्रों के यौन उत्पीड़न का आरोप लगाने से ‘हैरान और स्तब्ध’ हैं। जावी भी इस स्कूल में काम कर चुके हैं। पूर्वोत्तर स्पेन के अधिकारियों ने कहा था कि वे जांच शुरू कर रहे हैं जिसके बाद जावी ने शनिवार को प्रतिक्रिया दी। एआरए समाचार पत्र की इस खबर के बाद जांच शुरू हुई है जिसके अनुसार 60 से अधिक पूर्व छात्रों ने अल्बर्ट बेनेजेस के खिलाफ यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए हैं जबकि वह बार्सिलोना के पब्लिक स्कूल में शारीरिक शिक्षा के शिक्षक थे। एआरए ने हालांकि कहा है कि बेनेजेस ने किसी भी गलत काम से इनकार किया है। बेनेजेस (71 वर्ष) 1991 से 2011 के बीच बार्सिलोना की युवा ट्रेनिंग अकादमी के अहम सदस्य रहे और इस दौरान क्लब ने आंद्रेस इनिएस्टा और जावी जैसे अपने सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी दिए। जोआन लापोर्टा के अध्यक्ष बनने के बाद बेनेजेस पिछले साल बार्सिलोना लौटे थे, लेकिन पिछले हफ्ते उन्होंने निजी कारणों से इस्तीफा दे दिया था। जावी ने मैच से पूर्व नियमित प्रेस कांफ्रेंस के दौरान कहा, ‘मेरे पास कोई सूचना नहीं है कि इस तरह की कोई चीज हुई लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि ऐसा नहीं हुआ। वह मेरे कोच थे और मुझे कभी कोई संदेह नहीं रहा। मैं हैरान और स्तब्ध हूं, मैंने इसकी उम्मीद नहीं की थी।’ जावी ने कहा, ‘मैंने कोचिंग स्टाफ से बात की है क्योंकि हम अल्बर्ट बेनेजेस से काफी प्यार करते हैं। इससे हम काफी हैरान हैं। हमारा हमेशा शानदार रिश्ता रहा और उन्होंने शानदार विरासत तैयार की है। अब न्यायपालिका को फैसला करना है।’ लापोर्टा ने कहा कि क्लब इस मामले से जुड़ी सूचना का विश्लेषण कर रहा है।