Friday, June 4, 2021

IPL फेज-2 की तैयारी:प्ले-ऑफ और फाइनल दुबई में कराने की तैयारी; ताकि जरूरत पड़ने पर टी-20 वर्ल्ड कप के लिए बाकी स्टेडियम ICC के हवाले किए जा सकें June 04, 2021 at 05:56PM

स्कूटी की मालकिन को पूछताछ के लिए बुलाएगी दिल्ली पुलिस, सुशील ने किया था इस्तेमाल June 04, 2021 at 08:39AM

नई दिल्ली दिल्ली पुलिस उस महिला को पूछताछ के लिए बुलाएगी जिसके स्कूटर का इस्तेमाल कर रहे थे। सुशील कुमार को दिल्ली के छत्रसाल स्टेडियम में एक युवा पहलवान की कथित हत्या के मामले में पिछले दिनों गिरफ्तार किया गया था। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने इस बात की पुष्टि की है कि महिला को घटना के संबंध में पूछताछ के लिए बुलाया जाएगा। सुशील कुमार और उनके सहयोगियों ने संपत्ति को लेकर विवाद पर चार और पांच मई की दरम्यानी रात स्टेडियम में सागर धनखड़ और उसके दो दोस्तों सोनू महल और अमित कुमार से कथित तौर पर मारपीट की थी। धनखड़ की बाद में मौत हो गई थी। सुशील कुमार और उनके एक सहयोगी को 23 मई को दिल्ली के मुंडका इलाके से गिरफ्तार किया गया था। सुशील इस समय न्यायिक हिरासत में हैं। चार दिन की दूसरी रिमांड की अवधि खत्म होने के बाद बुधवार को सुशील को रोहिणी कोर्ट में पेश किया गया था। कोर्ट में सुनवाई के दौरान दिल्ली पुलिस के वकील ने कहा था कि सागर धनखड़ एक उभरता हुआ पहलवान था और बाकी लोग बुरी तरह घायल हैं। वीडियो सबसे अहम सबूत है। सुशील के वकील ने इसका विरोध किया और दलील दी कि पुलिस को पूछताछ के लिए दिया गया समय काफी था। कोर्ट ने दोनों पक्षों की दलील सुनने के बाद अपना फैसला सुनाया। हत्यारोपी पहलवान के वकील ने रिमांड की मांग का विरोध किया। दलील दी कि कोई ऐसा आधार नहीं दिया गया, जिसके लिए अदालत पुलिस की मांग मंजूर कर ले और आरोपी को रिमांड पर भेज दे। एडवोकेट प्रदीप राणा ने अदालत से अनुरोध किया था कि कुमार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया जाए और जेल में भी अलग सेल में रखा जाए, क्योंकि मामले में कई गैंग शामिल बताए जा रहे हैं, और उन लोगों के लोग जेल में भी हो सकते हैं। इस मामले में एक दिन पहले ही दिल्ली पुलिस ने उसके हथियारों का लाइसेंस निलंबित कर दिया था। उनके मामले से संबंधित दिल्ली पुलिस के जानकार सूत्रों के अनुसार, दिल्ली पुलिस ने कुमार को उनके हथियार लाइसेंस को रद्द करने के लिए नोटिस भेजा है, जो उन्हें 2012 में जारी किया गया था। नोटिस का जवाब देने के लिए 10 दिन का समय दिया गया है।

धोनी का नाम आते ही राशिद खान हो गए खामोश! बोले-एक शब्द में माही को बयां करना मुश्किल, कोहली और युवराज की यूं की तारीफ June 04, 2021 at 05:24PM

नई दिल्ली भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली, पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी और दिग्गज ऑलराउंडर युवराज सिंह को यदि एक शब्द में बयां करना हो तो यकीनन यह किसी के लिए आसान नहीं है। अफगानिस्तान के लेग स्पिनर राशिद खान (Rashid Khan) भी इससे इत्तेफाक रखते हैं। राशिद ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर हाल में सवाल जवाब का सेशन आयोजित किया था। उन्होंने इस दौरान फैंस के कई सवालों के जवाब आसानी से दिए, लेकिन जब उपरोक्त भारतीय दिग्गजों की बात आई तो वह सोचने पर मजबूर हो गए। राशिद से एक फैंस ने कोहली को एक शब्द में बयां करने के लिए कहा तो उन्होंने भारतीय कप्तान को 'किंग' से वर्णित किया। कोहली इस समय टीम इंडिया के साथ इंग्लैंड दौरे पर हैं जहां उन्हें न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले डब्ल्यूटीसी फाइनल खेलना है। आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में कोहली (Virat Kohli) इस समय पांचवें नंबर पर हैं जबकि वनडे रैंकिंग में वह दूसरे नंबर पर कायम हैं। टी20 रैंकिंग में भी कोहली पांचवें नंबर पर हैं। डब्ल्यूटीसी फाइनल के बाद टीम इंडिया मेजबान इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगी। राशिद ने युवराज सिंह को 'सिक्सर किंग' बताया। राशिद से जब दूसरे फैंस ने एक शब्द में एमएस धोनी (MS Dhoni) के बारे में पूछा तो उन्होंने कहा, ' उनके (धोनी) लिए एक शब्द काफी नहीं है।' धोनी की कप्तानी में चेन्नई सुपर किंग्स आईपीएल 2021 के प्वाइंट्स टेबल में दूसरे नंबर पर है। कोरोना की वजह से आईपीएल 2021 को बीच में ही रोकना पड़ा था। हालांकि अब इसके दूसरे लेग का आयोजन यूएई में होगा। धोनी इस समय अपने गृहनगर रांची में फैमिली के साथ समय बिता रहे हैं। धोनी की पत्नी साक्षी ने हाल में अपने इंस्टाग्राम पर माही और बेटी जीवा का वीडियो पोस्ट किया था।

ब्लॉगः खिलाड़ियों को लगता है कि सोशल मीडिया के दौर में उन्हें मीडिया की ज़रूरत नहीं June 04, 2021 at 04:53PM

दुनिया की नंबर दो महिला टेनिस खिलाड़ी नाओमी ओसाका ने एक ऐसा फैसला लिया, जिससे हलचल मच गई। जापान की इस प्लेयर ने एक बेहद अहम ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट के दौरान नियमित प्रेस कॉन्फ्रेंस करने में असमर्थता जता दी। इसके चलते उन पर 15 हजार डॉलर का जुर्माना भी लगा। पलटकर नाओमी ने टूर्नामेंट से ही नाम वापस ले लिया। दरअसल, ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट के नियमों के मुताबिक, मैच के बाद अगर कोई खिलाड़ी प्रेस कॉन्फ्रेंस में मीडिया से बातचीत से इनकार करे तो उस पर 20 हजार अमेरिकी डॉलर तक का जुर्माना लगाया जा सकता है।

दिनेश कार्तिक अब गावसकर के साथ करेंगे कॉमेंट्री, डब्ल्यूटीसी फाइनल में आएंगे नजर June 04, 2021 at 04:42PM

नई दिल्ली भारतीय क्रिकेट टीम के अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) न्यूजीलैंड के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल (World Test Championship Final) में कॉमेंट्री बॉक्स की शोभा बढ़ाते हुए नजर आएंगे। दरअसल, कार्तिक इस मुकाबले के जरिए कॉमेंट्री की दुनिया में डेब्यू करेंगे। टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सुनील गावसकर (Sunil Gavaskar) ने सोशल मीडिया के जरिए कार्तिक को अग्रिम बधाई दी है। गावसकर ने शुक्रवार को अपने इंस्टाग्राम पेज पर कार्तिक के साथ एक फोटो शेयर कर उन्हें टैग करते हुए लिखा, ' जब मैं भारतीय क्रिकेट टीम का सलाहकार था तब उन्होंने टेस्ट टीम में डेब्यू किया था। अब वह डब्ल्यूटीसी फाइनल के जरिए कॉमेंट्री में पदार्पण करेंगे। मुझे यकीन है कि वह बॉक्स में भी अच्छा प्रदर्शन करेंगे। गुड लक डीके।' इसके बाद कार्तिक ने भी गावसकर को शुभकामना देने के लिए शुक्रिया अदा किया। कार्तिक ने कॉमेंट बॉक्स में लिखा, ' आपके साथ काम कर मुझे खुशी होगी। शुभकामनाओं के लिए शुक्रिया सर।' भारतीय टीम इस समय क्वारंटीन में है भारत और न्यूजीलैंड के बीच 18 जून से डब्ल्यूटीसी फाइनल (wtc final) साउथम्प्टन के एजेस बाउल स्टेडियम में खेला जाएगा। भारतीय टीम गुरुवार को लंदन पहुंच गई। टीम इंडिया तीन दिन के क्वारंटीन में है। इसके बाद सभी खिलाड़ियों को छोटे छोटे ग्रुप में ट्रेनिंग की इजाजत दी जाएगी। डब्ल्यूटीसी फाइनल के बाद टीम इंडिया 4 अगस्त से टेस्ट सीरीज खेलेगी दूसरी ओर न्यूजीलैंड की टीमडब्ल्यूटीसी फाइनल से पहले इस समय मेजबान इंग्लैंड के साथ दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रही है। डब्ल्यूटीसी फाइनल के बाद विराट कोहली एंड कंपनी इंग्लैंड के साथ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगी। इसकी शुरुआत 4 अगस्त से होगी। सीरीज का पांचवां और अंतिम टेस्ट 10 सितंबर से खेला जाएगा।

NED vs IRE: आयरलैंड ने नीदरलैंड्स को 8 विकेट से हराया, बालबर्नी और स्टर्लिंग जीत के हीरो June 04, 2021 at 07:59AM

उत्रेच्टकप्तान एंड्रयू बालबर्नी (नाबाद 63) और पॉल स्टर्लिंग (52) की अर्धशतकीय पारी के दम पर आयरलैंड ने यहां स्पोर्टपार्क मार्सचाल्करवीर्ड स्टेडियम में खेले गए दूसरे वनडे मुकाबले में शुक्रवार को नीदरलैंड्स को आठ विकेट से हराकर तीन मैचों की सीरीज 1-1 से बराबर कर दी। नीदरलैंड्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 49.2 ओवर में 157 रन बनाए। जवाब में आयरलैंड ने बालबर्नी के 127 गेंदों पर छह चौकों की मदद से नाबाद 63 और स्टर्लिंग के 64 गेंदों पर छह चौकों के सहारे 52 रन की बदौलत 43 ओवर में दो विकेट पर 158 रन बनाकर मैच जीत लिया। नीदरलैंड्स की ओर से लोगान वान बीक और कप्तान पीटर सीलार ने एक-एक विकेट लिया। लक्ष्य का पीछा करते हुए आयरलैंड की शुरुआत अच्छी नहीं रही और उसने कुल नौ रन के योग पर सलामी बल्लेबाज विलियम पोर्टरफील्ड (0) का विकेट गंवाया। इसके बाद बालबर्नी ने पहले स्टर्लिंग के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 82 और फिर हैरी टैक्टर के साथ तीसरे विकेट के लिए 67 रनों की अविजित साझेदारी की। आयरलैंड की पारी में हैरी 59 गेंदों पर तीन चौके के सहारे 30 रन बनाकर नाबाद रहे। इससे पहले नीदरलैंड्स की पारी में मैक्स ओदोव्द ने 59 गेंदों पर पांच चौकों की मदद से सर्वाधिक 36 रन बनाए। उनके अलावा बास डी ली ने 23, स्कॉट एडवडर्स ने 23 और ब्रैंडन ग्लोवर ने 18 रन बनाए जबकि लोगन वान बीक 22 रन बनाकर नाबाद रहे। आयरलैंड की ओर से क्रैग यंग और जोशुआ लिटल ने चार-चार विकेट लिए जबकि बारी मैकार्थी और एंडी मैकब्रिने को एक-एक विकेट मिला।

वीडियो वायरल: डेविड वॉर्नर अब बने टाइगर श्रॉफ, आलिया भट्ट के साथ लगाए ठुमके June 04, 2021 at 07:23AM

नई दिल्लीऑस्ट्रेलियाई धाकड़ ओपनर मैदान ही नहीं, बल्कि सोशल मीडिया पर भी काफी ऐक्टिव रहते हैं। अक्सर वह भारतीय सिनेमा के किरदारों का मॉर्फ वीडियो (वीडियो में सिर्फ चेहरा बदला है) इंस्टाग्राम पर शेयर करते रहते हैं। इस बार उन्होंने खुद को स्टूडेंट ऑफ द इयर-2 के टाइगर श्रॉफ के रूप में पेश किया है। वीडियो में वह आलिया भट्ट के साथ ठुमके लगाते नजर आ रहे हैं। इस वीडियो का कैप्शन उन्होंने दिया है- आप सभी की पापुलर डिमांड के बाद पेश है...। इसके साथ ही #whoami #india #song टैग भी डाले हैं। यह वीडियो लोगों को खूब पसंद आ रहा है। इसपर कॉमेंट करने वालों में पूर्व ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज ब्रेट ली, एलेक्स कैरी, वॉर्नर की वाइफ कैडिस और भारतीय क्रिकेटर सिद्धर्थ कौल भी शामिल हैं। उल्लेखनीय है कि डेविड वॉर्नर इंडियन प्रीमियर लीग में सनराइजर्स हैदराबाद की टीम के लिए खेलते हैं। उनकी कप्तानी में इस टीम ने आईपीएल की ट्रोफी एक बार अपने नाम की थी। इस सीजन में उन्हें कप्तानी से हटाया। उनकी जगह केन विलियमसन को नया कप्तान बनाया गया है। कोविड-19 महामारी की वजह से आईपीएल-2021 को बीच में ही सस्पेंड करना पड़ा। अब यह टूर्नामेंट संयुक्त अरब अमीरात में खेला जाएगा।

बारिश के कारण इंग्लैंड और न्यूजीलैंड टेस्ट में तीसरे दिन का खेल धुला June 04, 2021 at 06:59AM

लंदनबारिश के कारण न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के बीच पहले क्रिकेट टेस्ट के तीसरे दिन शुक्रवार को कोई खेल नहीं हो सका जिससे मैच ड्रॉ की ओर बढता नजर आ रहा है। इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज रोरी बर्न्स 59 और कप्तान जो रूट 42 रन बनाकर खेल रहे है। कल का खेल समाप्त होने पर इंग्लैंड ने दो विकेट पर 111 रन बना लिये थे। न्यूजीलैंड के पहली पारी के 378 रन के जवाब में इंग्लैंड ने दो विकेट 18 रन पर गंवा दिये थे। इसके बाद बर्न्स और रूट ने पारी को संभाला।शनिवार को मौसम साफ रहने पर कुल 98 ओवर फेंके जा सकते हैं। आठ अतिरिक्त ओवर जोड़े जा सकते हैं। इससे पहले, दूसरे दिन न्यूजीलैंड ने डेब्यू टेस्ट खेल रहे सलामी बल्लेबाज डेवोन कॉनवे के 347 गेंदों पर 22 चौकों और एक छक्के की मदद से 200 रन की शानदार पारी के दम पर 378 रन बनाए थे। न्यूजीलैंड को पहली पारी में ऑलआउट करने के बाद उतरी इंग्लैंड की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी और काइल जैमिसन ने डॉमिनिक सिब्ले को खाता खोले बिना तथा टिम साउदी ने जैक क्राव्ली (2) को पवेलियन भेज मेजबान टीम को शुरुआती झटके दिए थे। इंग्लैंड को बर्न्स और रूट ने शुरुआती झटकों से उबारा था और स्टंप्स तक दोनों बल्लेबाजों ने तीसरे विकेट के लिए 93 रनों की साझेदारी कर डाली थी। तीसरे दिन का खेल पूरी तरह धूलने के बाद बर्न्स और रूट पर चौथे दिन शनिवार को टीम को बढ़त दिलाने की जिम्मेदारी होगी जबकि न्यूजीलैंड की टीम मेजबान टीम को पहली पारी में जल्द समेट कर लीड लेना चाहेगी। न्यूजीलैंड की ओर से पहली पारी में साउदी और जैमिसन ने अबतक एक-एक विकेट लिए हैं।

आर्यना सबालेंका फ्रेंच ओपन में उलटफेर का शिकार, ज्वेरेव अंतिम 16 में June 04, 2021 at 05:39AM

पैरिसतीसरी वरीय आर्यना सबालेंका शुक्रवार को यहां तीसरे दौर में अनास्तासिया पावलूचेंकोवा से हार गयी जिससे महिला वर्ग में वरीयता प्राप्त खिलाड़ियों का फ्रेंच ओपन टेनिस ग्रैंडस्लैम से बाहर होना जारी रहा जबकि पुरुष वर्ग में जर्मनी के एलेक्जैंडर ज्वेरेव अंतिम 16 राउंड में पहुंच गए। सबालेंका के 4-6, 6-2, 0-6 से पराजित होने से रोलां गैरां के महिला वर्ग में अब शीर्ष तीन वरीयता प्राप्त खिलाड़ी बाहर हो गयी हैं। पुरुष वर्ग में ज्वेरेव ने सर्बिया के लास्लो डेरे को 6-2, 7-5, 6-2 से पराजित कर चौथी बार फ्रेंच ओपन के राउंड 16 में प्रवेश किया। शीर्ष रैंकिंग पर काबिज खिलाड़ी एश बार्टी गुरूवार को दूसरे दौर के मैच में चोट के कारण रिटायर हो गयी थीं जबकि दूसरी वरीय नाओमी आसोका ने मानसिक स्वास्थ्य कारणों से पहले दौर के बाद हटने का फैसला किया था। अब चौथी वरीयता प्राप्त सोफिया केनिन शीर्ष वरीय खिलाड़ी हैं। अनास्तासिया अब विक्टोरिया अजारेंका से भिड़ेंगी जिन्होंने 23वीं वरीय मैडिसन कीज को 70 मिनट में 6-2, 6-2 से शिकस्त दी। दो बार की ग्रैंडस्लैम चैम्पियन 2013 में सेमीफाइनल के बाद पहली बार चौथे दौर में पहुंची हैं। गैर वरीय तमारा जिदानसेक और 21वीं वरीय एलिना रिबाकिना भी अगले दौर में जगह बनाने में सफल रहीं। दोपहर के समय में बारिश के कारण मैच खेलने में बाधा हुई जिससे मुख्य स्टेडियम को छोड़कर सभी कोर्ट के मैचों में विलम्ब हुआ।

कैंसर से जंग हारे पूर्व भारतीय हॉकी खिलाड़ी उस्मान खान, 76 वर्ष की उम्र में निधन June 04, 2021 at 03:39AM

नई दिल्लीपूर्व भारतीय हॉकी खिलाड़ी उस्मान खान का लंबे समय से कैंसर से जूझने के बाद निधन हो गया। वह 76 वर्ष के थे। हॉकी इंडिया ने शुक्रवार को उनके निधन पर शोक व्यक्त किया। उनके परिवार में तीन बेटे और एक बेटी हैं। हॉकी इंडिया अध्यक्ष ज्ञानेंद्रो निंगोम्बाम ने शोक व्यक्त करते हुए कहा, ‘पूर्व भारतीय खिलाड़ी उस्मान खान के निधन की खबर सुनकर हम काफी दुखी हैं। उन्हें ‘लेफ्ट विंगर’ के तौर पर शानदार काबिलियत के लिए याद किया जाएगा। वह उन दिनों के बहुत स्टाइलिश खिलाड़ी थे।’ उन्होंने कहा, ‘हॉकी इंडिया की ओर से मैं इस दुख की घड़ी में उनके परिवार के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं।’ खान ने लंबे समय तक कैंसर से जूझने के बाद आंध्र प्रदेश के मदनापाले में अंतिम सांस ली।

कोविड-19 से जंग लड़ रहे महान ऐथलीट मिल्खा सिंह की स्थिति स्थिर, पत्नी की हालत बिगड़ी June 04, 2021 at 05:24AM

चंडीगढ़कोविड-19 संक्रमण से जूझ रहे महान भारतीय फर्राटा धावक मिल्खा सिंह की हालत स्थिर है लेकिन उनकी पत्नी और भारत की पूर्व वॉलीबॉल कप्तान निर्मल कौर की हालत बिगड़ गई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी लेने के लिए फोन किया जिनका इलाज यहां के पीजीआईएमईआर (स्नातकोत्तर चिकित्सा शिक्षा एवं अनुसंधान संस्थान) अस्पताल में चल रहा है। अस्पताल के आईसीयू में 91 साल की इस पूर्व दिग्गज की स्थिति बेहतर और पहले अधिक स्थिर हैं। पीजीआईएमईआर ने कहा कि मिल्खा सिंह गुरुवार की तुलना में बेहतर हैं। गुरुवार को उन्हें ऑक्सीजन स्तर में गिरावट के बाद अस्पताल में लाया गया था। पीजीआईएमईआर के आधिकारिक प्रवक्ता प्रो. अशोक कुमार ने कहा, ‘उनके चिकित्सीय मानकों के आधार पर उनकी हालत कल की तुलना में आज बेहतर और स्थिर है।’ कुमार ने कहा कि पीजीआईएमईआर में तीन डॉक्टरों की टीम मिल्खा सिंह की कड़ी निगरानी कर रही है। मिल्खा की 82 वर्षीय पत्नी निर्मल फोर्टिस अस्पताल के आईसीयू में है और उनकी हालत खराब हो गई है। अस्पताल ने कहा, ‘निर्मल कौर की हालत बिगड़ गई है और आक्सीजन की जरूरत बढ गई है।’ इससे पहले दिन में, मिल्खा के बेटे जीव मिल्खा सिंह ने भी कहा कि उनके पिता की स्थिति स्थिर हैं। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का शुक्रिया किया, जिन्होंने फोन कर के मिल्खा सिंह की स्थिति का जायजा लिया था। जीव ने ट्वीट में लिखा, ‘अपने व्यस्त कार्यक्रम में से समय निकाल कर फोन पर मेरे पिता के स्वास्थ्य के बारे में जानने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी को बहुत-बहुत धन्यवाद।’ मोदी ने शुक्रवार को मिल्खा से बात की और उम्मीद जताई कि प्रतिष्ठित पूर्व ऐथलीट ‘तोक्यो ओलिंपिक में भाग लेने वाले ऐथलीटों को आशीर्वाद और प्रेरित करने’ के लिए जल्द ही वापस आएंगे। मिल्खा को रविवार को मोहाली के एक निजी अस्पताल से छुट्टी दे दी गयी थी। वह इसके बाद घर में भी ऑक्सीजन की मदद पर थे। मशहूर गोल्फर जीव 22 मई को दुबई से चंडीगढ़ के आ गए थे जबकि अमेरिका में डॉक्टर उनकी बड़ी बहन मोना मिल्खा सिंह भी कुछ दिन पहले यहां पहुंच चुकी है। मिल्खा सिंह के नौकर भी कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए थे और आशंका है कि यह दंपत्ति उनके संपर्क में आने से कोविड-19 पॉजिटिव हो गया। एशियाई खेलों के चार बार के स्वर्ण पदक और राष्ट्रमंडल खेलों के चैम्पियन मिल्खा सिंह 1960 रोम ओलिंपिक में 400 मीटर के फाइनल में मामूली अंतर से कांस्य पदक से चूक गए थे।

डेब्यू मैच के बाद ही टीम से बाहर किया जाएगा क्रिकेटर? अश्लील ट्वीट ने मुश्किल में डाला June 04, 2021 at 04:25AM

लंदनइंग्लैंड के तेज गेंदबाज ओली रॉबिन्सन ने न्यूजीलैंड के खिलाफ जारी पहले टेस्ट में डेब्यू किया। उन्होंने पहली ही पारी में टॉम लैथम और रॉस टेलर सहित 4 बल्लेबजों को आउट किया और खुशी-खुशी मैदान से लौटे, लेकिन कुछ ही देर में सारी खुशियों पर पानी फिर गया। अब उन पर अगले टेस्ट में टीम से बाहर होने का खतरा है। दरअसल, उनके पुराने अश्लील ट्वीट सोशल मीडिया पर वायरल होने लगे और फैंस कड़े शब्दों में उन्हें लताड़ने लगे। उनके ट्वीट पर पूर्व क्रिकेटर भी नाराज हैं। नासिर हुसैन ने तो यहां तक कहा कि आप जो भी सोशल मीडिया पर लिखते हैं वह प्रेस कॉन्फ्रेंस की तरह होता है। रॉबिन्सन के ये सभी पोस्ट 2012-13 में लिंगभेद और नस्लवाद से जुड़े हुए हैं। हालांकि, रॉबिन्सन ने बाद में एक किशोर के रूप में लिखी गई इन पोस्ट के लिए माफी मांगी है। रॉबिन्सन ने कहा कि उन्होंने ये ट्वीट तब किए थे जब वह अपनी जिंदगी के बुरे दौर से गुजर रहे थे क्योंकि इंग्लिश काउंटी यार्कशर ने उन्हें किशोरावस्था में बाहर कर दिया था। दूसरी ओर, इंग्लैंड के बल्लेबाजी कोच ग्राहम थोर्प का कहना है कि ओली रॉबिन्सन के लिंगभेद और नस्लवाद से जुड़ी पुरानी पोस्ट के चर्चा में आने के बाद क्रिकेट बोर्ड खिलाड़ियों को चुनने से पहले सोशल मीडिया के उनके इतिहास की समीक्षा कर सकता है। उन्होंने बीबीसी से कहा, 'यह स्पष्ट रूप से ऐसा मामला है जिस पर गौर करने की आवश्यकता है ताकि कल जैसी नौबत फिर नहीं आए।' थोर्प ने कहा कि यह तेज गेंदबाज अपनी गलती से वाकिफ था और उसने ड्रेसिंग रूम में भी अपने कृत्य के लिए माफी मांगी। उन्होंने कहा, 'अपने ड्रेसिंग रूम में हमें उसका समर्थन करना था। कल का दिन उसके लिए काफी मुश्किल भरा था। उसने ड्रेसिंग रूम में माफी मांगी और दुनिया से माफी मांगी। इस नजरिए से यह उसके लिए बहुत मुश्किल था लेकिन वह जानता था कि उसने गलती की है।'

फ्रेंच ओपन में बवाल:रूस की महिला खिलाड़ी को मैच फिक्सिंग के संदेह में पुलिस ने हिरासत में लिया, वुमन्स डबल्स में अपना पहला मुकाबला हार गई थीं June 04, 2021 at 04:12AM

ब्रेट ली ने कोहली और विलियमसन की कप्तानी पर दिया बड़ा बयान, बोले- रोचक होगी जंग June 04, 2021 at 03:33AM

सिडनीऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज ब्रेट ली का कहना है कि इस महीने भारत और न्यूजीलैंड के बीच होने वाले विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC Final) के फाइनल मुकाबले में अलग-अलग स्टाइल की कप्तानी के बीच जंग होगी। ली ने साथ ही कहा कि भारतीय कप्तान विराट कोहली का क्रिकेट को लेकर दिमाग और ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज पैट कमिंस की गेंद से ट्रिक्स इन्हें दुनिया का क्रमश: सवश्रेष्ठ बल्लेबाज और गेंदबाज बनाते हैं। ली ने कहा, ‘जब आप इस समय के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों को देखते हैं तो कोहली पर से नजर हटाना मुश्किल हो जाता है। उनका रेकॉर्ड शानदार है। इस उम्र में वह लगातार अपने खेल में सुधार कर रहे हैं।’ ऑस्ट्रेलिया के लिए 76 टेस्ट और 221 वनडे मैच खेलने वाले ली ने कहा, ‘कमिंस के पास अच्छी तकनीक है और मेरे ख्याल से वह भविष्य में ऑस्ट्रेलिया टीम के कप्तान बनेंगे।’ उन्होंने कहा, ‘कोहली गतिशील खिलाड़ी हैं और टीम के लिए प्रेरणास्रोत्र हैं। मेरे ख्याल यह इसलिए है क्योंकि उन्हें पता है कि टेस्ट क्रिकेट उनके लिए, टीम के लिए और देश के लिए कितना महत्वपूर्ण है।’ तेज गेंदबाज ने कहा, ‘हमें पता है कि कोहली बड़े अवसर में अच्छा करते हैं और वह चाहेंगे कि उनकी टीम डब्ल्यूटीसी की पहली विजेता बने। उनके लिए यह बहुत मायने रखता है।’ अपने करियर में 310 टेस्ट विकेट और 380 वनडे विकेट लेने वाले ली ने न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियम्सन और कोहली को अलग-अलग तरह का कप्तान बताया। ली के अनुसार, कोहली आक्रमक है और विलियम्सन बोर हुए बिना रूढ़ीवादी है। ली ने कहा, ‘कोहली और विलियम्सन अलग खिलाड़ी हैं। विलियम्सन बोर हुए बिना ज्यादा रूढ़ीवादी हैं और उनके पास क्रिकेट का अच्छा दिमाग है। मुझे उनके संयम के स्तर का कायल हूं, इसलिए मैं कहता हूं कि वह बोरिंग कप्तान नहीं हैं।’ उन्होंने कहा, ‘दूसरी तरफ कोहली हैं और एक आक्रमक कप्तान हैं। इन दोनों के लिए कोई सही या गलत जवाब नहीं है क्योंकि मैं ऐसे कप्तानों के साथ खेला हूं जो अपरिवर्तवादी भी थे और आक्रमक भी थे। लेकिन यह देखना दिलचस्प होगा कि कौन बाजी मारेगा।’

फील्डिंग में भी बेस्ट टीम इंडिया:पूर्व कोच बिजू जॉर्ज ने कहा- मिताली-हरमनप्रीत ने करियर में शायद ही कोई कैच छोड़ा; स्मृति, जेमिमा, दीप्ति और वेदा बेस्ट फील्डर्स June 04, 2021 at 01:59AM

ऋषभ पंत और पुजारा क्रिकेट से निजी जीवन तक में कितने अलग? मिला रोचक जवाब June 04, 2021 at 01:47AM

मुंबईक्रिकेट फैंस के मन में अक्सर एक सवाल आता होगा कि आक्रामक बल्लेबाज और मैदान पर मजबूती घंटों खड़े रहकर विपक्षी गेंदबाजों को छकाने में माहिर बल्लेबाज की निजी जिंदगी में क्या अंतर होगा। इस सवाल का जवाब कोच से बेहतर कोई नहीं दे सकता। भारतीय टीम के बैटिंग कोच विक्रम राठौड़ ने इस सवाल का जवाब दिया है। उन्होंने आक्रामक विकेटकीपर ऋषभ पंत और टीम इंडिया के बेजोड़ बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा की बात की। उन्होंने पुजारा के बारे मे कहा- वह काफी समर्पित हैं, काफी जज्बे वाले हैं और बहुत अनुशासित हैं। वह अपने निजी जीवन में भी सामान्य तौर पर ऐसे ही हैं। उनका काफी कड़ा रूटीन है और वह उसका सख्ती से पालन भी करते हैं। दूसरी ओर, आपकी टीम में पंत हैं। जो निडर हैं, बहुत मजा करना चाहते हैं, उन्हें अपने चांस लेना पसंद है। शुरुआत से ही गेंदबाज पर हावी होना उन्हें पसंद है। और वह अपने निजी जीवन में भी ऐसे ही हैं। विक्रम ने आगे कहा- अब कोई टीम में सभी 11 खिलाड़ी पुजारा या सभी 11 खिलाड़ी पंत जैसे नहीं रख सकती, सही बात है न? जीत का सही तालमेल बैठान के लिए पंत और पुजारा का सही तालमेल होना जरूरी है। उन्हें उनका स्वाभाविक रूप बनाए रखने में मदद करनी चाहिए। पुजारा की शैली पर बात करते हुए उन्होंने कहा- मेरे लिए चुनौती यह है कि क्या मैं पुजारा को अपने तरकश में एक और शॉट जोड़ने के लिए मना सकता हूं। क्या मैं उन्हें मना सकता हूं कि जब परिस्थितियां मांग करें तो मैं उन्हें अधिक आक्रामक होने को मना सकूं? और क्या मैं पंत से पुजारा से कुछ सीखने के लिए मना सकता हूं। क्या मैं उन्हें समझा सकता हूं कि जब परिस्थिति ऐसी हो तो आक्रामक होने से पहले कुछ गेंदें आराम से खेल लें।

IOA ने केजरीवाल को चिट्ठी लिखी:टोक्यो ओलिंपिक से जुड़े एथलीट के डाटा अपडेट के लिए ऑफिस खोलने की इजाजत मांगी; 19 अप्रैल से दिल्ली में है लॉकडाउन June 04, 2021 at 12:28AM

पूर्व पाकिस्तानी कप्तान के बेटे की हुई T20 टीम में एंट्री, घटाने पड़े एक वर्ष में 30 kg वजन June 04, 2021 at 12:54AM

नई दिल्लीपाकिस्तानी टी-20 इंटरनैशनल क्रिकेट टीम में एक हार्ड-हिटिंग बल्लेबाज आजम खान () की एंट्री हुई है। आजम पूर्व पाकिस्तानी कप्तान मोईन खान के बेटे हैं और डोमेस्टिक क्रिकेट में धमाकेदार प्रदर्शन की बदौलत उन्हें शुक्रवार को इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के दौरों के लिए टीम में चुना गया है। रोचक बात यह है कि टीम में जगह बनाने के लिए उन्होंने 30 किलो (66 पाउंड) वजन कम किया है। 22 वर्षीय खान पिछले एक साल से चयनकर्ताओं के रडार पर थे, लेकिन विचार किए जाने से पहले उन्हें अपना लगभग 30 किलो वजन कम करने के लिए कहा गया था। पूर्व कप्तान मोइन खान के बेटे आजम का दावा है कि पिछले 12 महीनों में उन्होंने लगभग 30 किलो वजन कम किया है। पाकिस्तान सुपर लीग सहित 36 घरेलू ट्वेंटी 20 मैचों में उनका स्ट्राइक रेट 157 का है। चयनकर्ताओं ने इसके साथ ही इमाद वसीम को इंग्लैंड में तीन एवं वेस्टइंडीज में पांच टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों के अलावा हारिस सोहेल को इंग्लैंड में तीन वनडे मैचों के लिए फिर से टीम में शामिल किया है। तेज गेंदबाज मुहम्मद अब्बास और नसीम शाह की भी जमैका में वेस्टइंडीज के खिलाफ दो मैच की टेस्ट सीरीज के लिए टीम में वापसी हुई है। जिम्बाब्वे में खेले गए हालिया दो टेस्ट मैचों में अब्बास और नसीम को नजरअंदाज किया गया था। टी20 टीम में आजम का नाम चौकाने वाला है क्योंकि उन्होंने अभी तक प्रथम श्रेणी का सिर्फ एक मैच खेला है। उन्होंने हालांकि 36 टी20 मैच खेले है और उनकी छवि बड़े शॉट लगाने वाले बल्लेबाज की है। वह पाकिस्तान सुपर लीग और श्रीलंका प्रीमियर लीग में खेल चुके हैं। चयनकर्ताओं ने अनुभवी लेग स्पिनर यासिर शाह को भी दो टेस्ट मैचों की टीम में रखा है, लेकिन उनका अंतिम चयन फिटनेस टेस्ट पास करने पर होगा। घुटने की चोट के कारण जिम्बाब्वे दौरे के लिए भी उनकी अनदेखी की गई थी। पाकिस्तान की टीम इंग्लैंड दौरे पर आठ से 20 जुलाई के बीच तीन एकदिवसीय और इतने ही टी20 मैचों की सीरीज खेलेगी। टीमें....टेस्ट: बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (उप-कप्तान, विकेटकीपर), अब्दुल्ला शफीक, आबिद अली, अजहर अली, फहीम अशरफ, फवाद आलम, हारिस रऊफ, हसन अली, इमरान बट, मोहम्मद अब्बास, मोहम्मद नवाज, नसीम शाह, नौमान अली, साजिद खान, सरफराज अहमद (विकेटकीपर), सऊद शकील, शाहीन शाह अफरीदी, शाहनवाज दहानी, यासिर शाह (फिटनेस पर निर्भर), जाहिद महमूद। एकदिवसीय टीम: बाबर आजम (कप्तान), शादाब खान (उप-कप्तान), अब्दुल्ला शफीक, फहीम अशरफ, फखर जमां, हैदर अली, हारिस रउफ, हारिस सोहेल, हसन अली, इमाम-उल-हक, मोहम्मद हसनैन, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), सलमान अली अगा, सरफराज अहमद (विकेटकीपर), सऊद शकील, शाहीन शाह अफरीदी, उस्मान कादिर। टी20 अंतरराष्ट्रीय टीम: बाबर आजम (कप्तान), शादाब खान (उप-कप्तान), अरशद इकबाल, फहीम अशरफ, फखर जमां, हैदर अली, हारिस रऊफ, हसन अली, इमाद वसीम, मोहम्मद हफीज, मोहम्मद हसनैन, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर) , मोहम्मद वसीम जूनियर, सरफराज अहमद (विकेटकीपर), शाहीन शाह अफरीदी, शरजील खान, उस्मान कादिर।

रूसी टेनिस खिलाड़ी याना सिजिकोवा मैच फिक्सिंग के आरोप में हिरासत में: पुलिस सूत्र June 04, 2021 at 12:08AM

पैरिस पैरिस पुलिस ने शुक्रवार को रूसी टेनिस खिलाड़ी याना सिजिकोवा को मैच फिक्सिंग के संदेह में हिरासत में लिया है। आरोप है कि रूसी खिलाड़ी ने पिछले साल के फ्रेंच ओपन में एक डबल्स मैच में फिक्सिंग की थी। 26 वर्षीय सिजिकोवा महिला डबल्स रैंकिंग में 101वें स्थान पर हैं। उन्हें गुरुवार रात को हिरासत में लिया गया। यह मैच इस साल के संभावित करप्शन और फ्रॉड की जांच का हिस्सा था। More To Come...

हमें बिलकुल भी अंदाजा नहीं था कि यह होने वाला है, धोनी के रिटायरमेंट के फैसले से रुतुराज गायकवाड़ भी थे हैरान June 03, 2021 at 11:47PM

नई दिल्ली अपने दिल की बातें लोगों से बहुत ज्यादा साझा नहीं करते हैं। जब पिछले साल अगस्त में उन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहा तो यह सभी के लिए हैरान करने देने वाला फैसला था। आईसीसी की तीनों ट्रोफी- टी 20 वर्ल्ड कप (2007), वर्ल्ड कप (2011) और चैंपियंस ट्रोफी (2013)-जीतने वाले धोनी इकलौते कप्तान हैं। धोनी ने एक इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट कर अपने रिटायरमेंट की घोषणा की थी। बैकग्राउंड में 'मैं पल दो पल का शायर हूं...' गीत चल रहा था। धोनी चेन्नई सुपर किंग्स की टीम के साथ इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2020 के लिए यूएई में थे। उन्होंने अचानक रिटायरमेंट का फैसले से पर्दा हटाया था। चेन्नई की टीम के उसके साथी रुतुराज गायकवाड़ ने बताया कि चेन्नई सुपर किंग्स की टीम में किसी को भी धोनी के प्लान के बारे में जानकारी नहीं थी। उन्होंने कहा कि 15 अगस्त, जिस दिन धोनी ने रिटायमेंट की घोषणा की, एक आम दिन की तरह था। धोनी ने चेन्नई की टीम के साथी खिलाड़ियों के साथ डिनर किया था। हालांकि, गायकवाड़ और बाकी साथी तब हैरान रह गए थे जब उन्हें सोशल मीडिया के जरिए धोनी के रिटायरमेंट के बारे में पता चला था। चेन्नई सुपर किंग्स के सलामी बल्लेबाज ने बताया कि धोनी के रिटायरमेंट के फैसले से तालमेल बैठाने में टीम को 2-3 दिन लग गए थे। धोनी की रिटायरमेंट से जुड़े सवाल पर गायकवाड़ ने कहा कि जब धोनी हों तो कुछ भी संभव है। उन्होंने कहा, 'मुझे धोनी के रिटायमेंट के बारे में कोई जानकारी नहीं थी। मुझे याद है कि उन्होंने 15 अगस्त को अपने संन्यास की घोषणा की थी। दुबई के लिए रवाना होने से पहले चेन्नई सुपर किंग्स के प्रैक्टिस कैंप में 10-12 लोग थे। 6:30 बजे के करीब हमारी प्रैक्टिस खत्म हुई और शाम सात बजे हम डिनर के लिए बैठे। माही भाई भी हमारे साथ थे। अचानक किसी ने मुझे इंस्टाग्राम पर बताया कि माई भाई ने रिटायरमेंट की घोषणा कर दी है! हमें इस बात का कोई अंदाजा नहीं था कि क्या होने वाला है। कोई चर्चा नहीं। किसी को कुछ पता नहीं था। तो आप उनके बारे में कुछ कह नहीं सकते। कुछ भी हो सकता है।' गायकवाड़ ने इंडिया टीवी को बताया, 'मैं उनसे पूछने की हिम्मत नहीं कर सकता था क्योंकि हम इसे जज्ब करने में लगे थे। हम एकदम से समझ ही नहीं पाए कि अब हम उन्हें दोबारा अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में नहीं देख पाएंगे। हम सोच नहीं पा रहे थे कि उनके कद के इनसान ने इस तरह से रिटायरमेंट ली है। हमें दो-तीन इस बात को जज्ब करने में लगे। सिर्फ मुझे ही नहीं, वहां मौजूद हर शख्स को।' धोनी के साथ ही उनके टीम के साथी सुरेश रैना ने भी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया था। धोनी और रैना दोनों चेन्नई सुपर किंग्स के लिए साथ खेलते थे।

अब लगातार भारत के लिए दो टीमें मैदान पर उतर सकती हैं: आकाश चोपड़ा June 03, 2021 at 09:27PM

नई दिल्ली पूर्व सलामी बल्लेबाज आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) भारतीय टीम की बेंच स्ट्रेंथ से काफी प्रभावित हैं। उन्हें लगता है कि भविष्य में दो भारतीय टीमों का एक साथ खेलना सामान्य बात हो जाएगी। भारतीय टीम इस समय इंग्लैंड में है। टीम 18 जून से वहां वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल (World Test Championship) मैच न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलेगी। इसके बाद इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों (England vs India Test Series) की सीरीज में भाग लेगी। इस बीच, एक अन्य भारतीय टीम श्रीलंका में सीमित ओवरों की सीरीज खेलने भी जाएगी। इंग्लैंड दौरे पर जाने से पहले विराट कोहली (Virat Kohli) ने अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस में बायो-बबल से खिलाड़ियों पर पड़ने दबाव का जिक्र किया था। इसे लेकर चोपड़ा ने कहा कि इस दबाव के चलते समान समय में दो अलग-अलग टीमें होना शायद जरूरत बन जाएगा। चोपड़ा ने कहा, 'विराट कोहली ने कहा था कि बायो-बबल (Bio-Bubble) के चलते खिलाड़ियों को मानसिक दबाव का सामना करना पड़ता है। तो, हैरानी नहीं होनी चाहिए कि आने वाले वक्त में दो नियमित भारतीय टीमें एक ही वक्त पर खेल रही हों।' क्रिकेटर से कॉमेंटेटर बने चोपड़ा ने कहा कि मानसिक स्वास्थ्य (Virat Kohli on Mental Health) जैसे मुद्दों को अब छुपाया नहीं जाता बल्कि इसके बजाय इस पर अब खुलकर बात की जाती है। चोपड़ा ने कहा, 'विराट कोहली (Virat Kohli) ने कहा कि यह बहुत अहम मुद्दा है और रवि शास्त्री (Ravi Shastri) ने भी इसकी पुष्टि की। यह सच है। लोग पहले इस मुद्दे पर खुलकर बात नहीं करते थे लेकिन अब इस पर चर्चा होनी शुरू हो गई है। यह अब कोई टैबू नहीं है कि इस मुद्दे पर जो बात करेगा वह कमजोर है।' लियाम लिविंगस्टोन ने आईपीएल 2021 को बायो-बबल की थकान के चलते जल्दी छोड़ दिया था। यहां तक कि आंद्रे रसल ने भी माना था कि बबल से उन पर मानसिक रूप से काफी दबाव आता है।

'बैड ब्वॉय' की छवि वाले ऑलराउंडर ने इंग्लैंड को यूं बनाया वर्ल्ड चैंपियन June 03, 2021 at 11:05PM

नई दिल्ली इंग्लैंड क्रिकेट टीम के स्टार आज (4 जून 2021) अपना 30वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं। स्टोक्स का जन्म साल 1991 में न्यूजीलैंड के क्राइस्टचर्च शहर में हुआ था। साल 2011 में इंटरनैशनल क्रिकेट में कदम रखने वाले स्टोक्स आज इंग्लिश टीम के अहम सदस्य बन चुके हैं। वर्ल्ड कप खिताबी जीत के हीरो रहे स्टोक्स स्टोक्स की इंग्लैंड को पहली बार वर्ल्ड चैंपियन-2019 बनाने में अहम भूमिका रही। सुपर ओवर तक चले रोमांचक खिताबी मुकाबले में बेन स्टोक्स ने न्यूजीलैंड के खिलाफ करिश्माई प्रदर्शन किया था। सुपर ओवर में दोनों टीमों ने 15-15 रन बनाए और यह भी टाई हो गया था। इसके बाद बाउंड्रीज के दम पर इंग्लैंड को इस खिताब का विजेता घोषित किया गया। लीड्स में एशेज सीरीज के दौरान खेली थी मैच विनिंग पारी स्टोक्स (Happy Birthday Ben Stokes) ने लीड्स के मैदान में हैरतअंगेज पारी खेलकर इंग्लैंड को एशेज सीरीज-2019 के तीसरे मुकाबले में जीत दिलाई थी। उन्होंने नाबाद 135 रन बनाकर इंग्लैंड को एक विकेट से जीत दिलाई। मैच में सिर्फ एक विकेट बचा था और 11वें नंबर का बल्लेबाज क्रीज पर आया तो इंग्लैंड को 73 रन की दरकार थी। उन्होंने अंतिम विकेट के लिए जैक लीच के साथ 76 रन की साझेदारी करते हुए हैरान करने वाली जीत दिला दी। फ्लिंटॉफ के बाद यह सम्मान हासिल करने वाले दूसरे इंग्लिश क्रिकेटर बने स्टोक्स को वर्ष 2019 के लिए विजडन का विश्व का सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर (विजडन लीडिंग क्रिकेटर इन द वर्ल्ड) का सम्मान के लिए चुना गया। विजडन क्रिकेटर्स अलमानैक ने 2020 के अपने संस्करण में 2019 के प्रदर्शन के लिए स्टोक्स को यह सम्मान दिया। यह पुरस्कार 2003 से शुरू किया गया था, जिसके बाद स्टोक्स इसे हासिल करने वाले इंग्लैंड के केवल दूसरे क्रिकेटर हैं। उनसे पहले एंड्रयू फ्लिंटॉफ को 2005 में यह सम्मान मिला था। जेल भी जा चुके हैं स्टोक्स बेन स्टोक्स का विवादों से गहरा नाता रहा है। इसी वजह से उनकी 'बैड बॉय' वाली इमेज भी बन गई थी। वह नाइटक्लब में फाइट के अलावा अपने पहले ही टी-20 इंटरनैशनल मैच में वेस्टइंडीज के खिलाफ उस वक्त विवादों में आ गए थे जब बिना खाता खोले आउट होने के बाद गुस्से में उन्होंने ड्रेसिंगरूम में दीवार पर मुक्का मार दिया था। दरअसल, विवाद की वजह थी उनकी उंगली में फ्रैक्चर। उनके साथ खिलाड़ी भी उनका मजाक बनाने लगे थे। 2017 में ब्रिस्टल के एक पब में झगड़ा होता है और स्टोक्स जेल चले जाते हैं। इस मामले को लेकर लोग उनके खिलाफ हो जाते हैं और एशेज सीरीज से भी उन्हें बाहर कर दिया जाता है। एक वर्ष बाद फैसला आता है और स्टोक्स 'नॉट गिल्टी' पाए जाते हैं। स्टोक्स का क्रिकेट करियर स्टोक्स ने इंग्लैं के लिए अब तक 71 टेस्ट, 98 वनडे और 34 टी20 इंटरनैशनल मैच खेले हैं। उन्होंने टेस्ट में 4631 रन बनाने के अलावा 163 विकेट भी अपने नाम किए हैं। वनडे में स्टोक्स के नाम 2817 रन दर्ज हैं वहीं इस दौरान उन्होंने 74 विकेट भी हासिल किए हैं। टी20 में स्टोक्स ने 442 रन बनाने के अलावा 19 विकेट चटकाए हैं।

खिलाड़ियों के सोशल मीडिया इतिहास को खंगाल सकता है इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड, ये है वजह June 03, 2021 at 09:09PM

लंदन इंग्लैंड के बल्लेबाजी कोच ग्राहम थोर्प का कहना है कि ओली रॉबिन्सन के लिंगभेद और नस्लवाद से जुड़ी पुरानी पोस्ट के चर्चा में आने के बाद क्रिकेट बोर्ड खिलाड़ियों को चुनने से पहले सोशल मीडिया के उनके इतिहास की समीक्षा कर सकता है। न्यूजीलैंड के खिलाफ बुधवार को टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू करने वाले 27 वर्षीय रॉबिन्सन के कारण तब विवाद पैदा हो गया जब 2012-13 में ट्विटर पर लिंगभेद और नस्लवाद से जुड़ी उनकी पोस्ट सोशल मीडिया में चर्चा का विषय बन गए। थोर्प ने इस मामले पर टिप्पणी करते हुए कहा कि इस तरह के विवाद से बचने के लिए भविष्य में खिलाड़ी के सोशल मीडिया इतिहास की जांच करने के अधिक प्रयास किये जाएंगे। रॉबिन्सन ने कहा था कि उन्होंने ये ट्वीट तब किए थे जब वह अपनी जिंदगी के बुरे दौर से गुजर रहे थे क्योंकि इंग्लिश काउंटी यार्कशर ने उन्हें किशोरावस्था में बाहर कर दिया था। उन्होंने बीबीसी से कहा, 'यह स्पष्ट रूप से ऐसा मामला है जिस पर गौर करने की आवश्यकता है ताकि कल जैसी नौबत फिर नहीं आए।' रॉबिन्सन ने बाद में एक किशोर के रूप में लिखी गई इन पोस्ट के लिए माफी मांगी थी। थोर्प ने कहा कि यह तेज गेंदबाज अपनी गलती से वाकिफ था और उसने ड्रेसिंग रूम में भी अपने कृत्य के लिए माफी मांगी। उन्होंने कहा, 'अपने ड्रेसिंग रूम में हमें उसका समर्थन करना था। कल का दिन उसके लिए काफी मुश्किल भरा था। उसने ड्रेसिंग रूम में माफी मांगी और दुनिया से माफी मांगी। इस नजरिए से यह उसके लिए बहुत मुश्किल था लेकिन वह जानता था कि उसने गलती की है।' रॉबिन्सन ने न्यूजीलैंड की पहली पारी में 75 रन देकर चार विकेट लिए। इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) रॉबिन्सन के कृत्यों की जांच कर रहा है।