Monday, September 27, 2021

पाकिस्तान के पूर्व कप्तान इंजमाम उल हक को पड़ा दिल का दौरा, दुआओं का दौर जारी September 27, 2021 at 04:43PM

नई दिल्ली पाकिस्तान के पूर्व कप्तान इंजमाम उल हक ( Inzamam-ul-Haq) को दिल का दौरा पड़ने से लाहौर के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सोमवार शाम इंजमाम की एंजियोप्लास्टी की गई। क्रिकेट पाकिस्तान के मुताबिक पिछले तीन दिनों से इंजमाम अच्छा महसूस नहीं कर रहे थे। दाएं हाथ के इस पूर्व बल्लेबाज ने सीने में दर्द की शिकायत की थी। शुरुआती रिपोर्ट्स के मुताबिक कुछ नहीं पता चला लेकिन सोमवार को उनके माइनर हार्ट अटैक की जानकारी हुई जिसके बाद 51 वर्षीय इंजमाम को सर्जरी के लिए अस्पताल ले जाया गया। पाकिस्तान के इस दिग्गज खिलाड़ी के एजेंट ने मीडिया को बताया कि उनकी हालत स्थिर है और कुछ समय के लिए वह डॉक्टर्स की निगरानी में हैं। इंजमाम की गिनती पाकिस्तान के सबसे सफल कप्तानों में होती है। वह पाकिस्तान के एक बेहतरीन बल्लेबाज भी रहे हैं। इंजमाम ने पाकिस्तान की ओर से 119 टेस्ट मैचों में 8829 रन बनाए हैं। वह टेस्ट क्रिकेट में पाकिस्तान की ओर से सबसे अधिक रन बनाने के मामले में तीसरे नंबर पर हैं। इंजमाम () के अस्वस्थ होने की खबर सुनकर उनके फैंस बेहद दुखी हैं। वह सोशल मीडिया पर अपने दिग्गज खिलाड़ी के जल्द स्वस्थ होने की कामना कर रहे हैं। साल 2007 में इंटरनैशनल क्रिकेट को अलविदा कहने वाले इंजमाम रिटायरमेंट के बाद भी पाकिस्तान क्रिकेट से जुड़े रहे। कोच से लेकर वह पाकिस्तान क्रिकेट में कई अहम पदों पर रहे। इंजमाम साल 2016 से लेकर 2019 तक पाकिस्तान के मुख्य चयनकर्ता भी रहे। अपने जमाने के बाद बेहतरीन बल्लेबाजों में से एक इंजमाम ने पाकिस्तान की ओर से 375 वनडे इंटरनैशनल मैच खेले हैं जिसमें उनके नाम 11, 701 रन दर्ज है। क्रिकेट को अलविदा कहने के बाद इंजमाम अफगानिस्तान के हेड कोच भी रहे हैं।

भास्कर LIVE अपडेट्स:बंगाल हिंसा की जांच CBI से करवाने के हाईकोर्ट के फैसले के खिलाफ आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई September 27, 2021 at 03:30PM

राजस्‍थान-हैदराबाद के मैच की कहानी:सैमसन का शॉट देख कमेंटेटर बोले- ओए-होए-होए, 16.25 करोड़ के मोरिस ने 1 ओवर में खाए 4 चौके September 27, 2021 at 04:11PM

IPL में आज दिल्ली Vs कोलकाता:टॉप-4 में स्थिति मजबूत करने उतरेगी कोलकाता की टीम, दिल्ली की नजरें फिर नंबर-1 पर September 27, 2021 at 04:30PM

टीम के प्रदर्शन में काफी सुधार हुआ: सनराइजर्स के कप्तान विलियमसन September 27, 2021 at 08:23AM

दुबई राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के खिलाफ इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) मुकाबले में सोमवार को सात विकेट की प्रभावशाली जीत दर्ज करने के बाद सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) के कप्तान केन विलियमसन () ने कहा कि टीम के प्रदर्शन में काफी सुधार हुआ है। हैदराबाद ने 165 रन की लक्ष्य का पीछा करते हुए 18.3 ओवर में तीन विकेट के नुकसान पर 167 रन बनाकर 10 मैचों में सत्र की दूसरी जीत दर्ज की। टीम के लिए पहला मैच खेल रहे जेसन रॉय (Jason Roya) ने 60 (42 गेंद में) और विलियमसन (Kane Williamson) ने नाबाद 51 (41 गेंद) रन की पारी खेली। विलियमसन (Williamson) ने मैच के बाद पुरस्कार समारोह में कहा, ‘आखिरकार कुछ अच्छा महसूस हो रहा है। हम कह सकते हैं कि हमारे प्रदर्शन में सुधार हुआ है। आज खिलाड़ियों की भूमिकाएं पहले से तय कर दी गई थी। मैं युवा खिलाड़ियों को प्रदर्शन करते हुए देखना चाहता था।’ विलियमसन ने मैच में वापसी के लिए अपने गेंदबाजों की सराहना करने के साथ रॉय की पारी की तारीफ की। उन्होंने कहा, ‘राजस्थान की पारी में अंतिम दो ओवर हमारे लिए बहुत महत्वपूर्ण थे। संजू (सैमसन) ने बेहतरीन बल्लेबाजी की लेकिन हमने भी उन्हें एक ऐसे स्कोर पर रोकने में सफल रहे जिसे हासिल किया जा सकता था।’’ उन्होंने कहा, ‘रॉय (Roy) ने टीम में ऊर्जा का संचार किया। उसने शानदार प्रदर्शन किया। उन्हें मौका नहीं मिल पा रहा था लेकिन वह खेलने के लिए हमेशा से तैयार थे।’ मैन ऑफ द मैच रॉय टीम के लिए अपने पहले मैच में अर्धशतक लगाकर खुश है। उन्होंने कहा, ‘मैं काफी खुश हूं, मैं इस मौके के लिए सनराइजर्स (हैदराबाद) का शुक्रगुजार हूं। मैं भले ही खेल नहीं रहा था लेकिन नेट सत्र में लगातार कड़ी मेहनत कर रहा था। इस पुरस्कार के लिए आभार। हमने आज अच्छा प्रदर्शन किया। लक्ष्य हासिल करने की खुशी है।’ उन्होंने कहा, ‘यह हमारे लिए एक मुश्किल टूर्नामेंट रहा है लेकिन आज हमने एक बड़े लक्ष्य का पीछा किया जो कि शानदार है।’ मैच में 82 रन की शानदार पारी खेलने वाले राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन ने कहा कि उनकी टीम आखिरी ओवरों में और 10-20 रन बना सकती थी। उन्होंने कहा, ‘हमने अच्छा स्कोर खड़ा किया था क्योंकि विकेट पर गेंद थोड़ा रुक कर आ रही थी और वे अच्छी गेंदबाजी कर रहे थे। हां, हम 10 या 20 रन और बना सकते थे। आप कह सकते है कि हमारी पारी के आखिरी ओवरों में बड़ा अंतर पैदा हुआ।’ राजस्थान की टीम आखिरी दो ओवरों में सिर्फ 11 रन बना सकी थी। सैमसन से कहा कि टीम को बल्लेबाजी के साथ गेंदबाजी में भी सुधार करना होगा। उन्होंने कहा, ‘हमें अपनी बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों विभाग में ध्यान देने की जरूरत है। हमें हर गेंद पर अपना सर्वश्रेष्ठ देना होगा हमें अपने खेल के स्तर को ऊंचा करना होगा।’

POLL: कोलकाता नाइट राइडर्स और दिल्ली कैपिटल्स की टीम में किसे मिलेगी जीत? September 27, 2021 at 08:37AM

POLL: कोलकाता नाइट राइडर्स और दिल्ली कैपिटल्स की टीम में किसे मिलेगी जीत?

IPL 2021: संजू सैमसन पर भारी, जेसन रॉय की पारी- हैदराबाद ने बिगाड़ा राजस्थान का खेल September 27, 2021 at 07:31AM

दुबई को पहले क्यों प्लेइंग इलेवन में मौका नहीं दिया गया? सनराइजर्स हैदराबाद के फैंस सोमवार को यही सोच रहे होंगे। रॉय का यह सनराइजर्स हैदराबाद के लिए पहला मैच था और ऐसा लगा कि उन्हें इसी मौके का इंतजार था। उन्होंने ताबड़तोड़ 60 रन की पारी खेलते हुए अपनी टीम को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई। राजस्थान रॉयल्स ने इससे पहले कप्तान संजू सैमसन के शानदार 82 रन की मदद से 5 विकेट 164 रन बनाए थे। हैदराबाद ने जीत के लिए जरूरी लक्ष्य 18.3 ओवर में तीन विकेट खोकर हासिल कर लिया। हैदराबाद की ओर से जेसन रॉय ने 60 रन बनाए और कप्तान केन विलियमसन ने 51 रनों की नाबाद पारी खेली। हैदराबाद ने बिगाड़ा राजस्थान का गणित हैदराबाद की टीम प्लेऑफ की दौड़ से बाहर है लेकिन रॉयल्स को हराकर उसने उसका भी गणित बिगाड़ दिया है। यह हैदराबाद की इस सीजन में दूसरी जीत है। वहीं राजस्थान के 10 मैचों में 8 अंक हैं। हैदराबाद की तेज शुरुआत सनराइजर्स हैदराबाद ने इस मैच में डेविड वॉर्नर की जगह जेसन रॉय को मौका दिया। और इंग्लैंड यह सलामी बल्लेबाज शायद इसी मौके के इंतजार में था। रॉय ने ऋद्धिमान साहा के साथ मिलकर 5वें ओवर में ही स्कोर 50 के पार पहुंचा दिया। शुरुआत में साहा ने ज्यादा हाथ खोले लेकिन एक बार सेट होने के बाद रॉय ने राजस्थान के गेंदबाजों की खूब खबर ली। इस बीच साहा 11 गेंद पर 2 चौकों और 1 छक्के की मदद से 18 रन बनाकर महिपाल लोमरोर का शिकार बने। उन्हें संजू सैमसन ने स्टंप किया। 11वें ओवर में 100 के पार रॉय को आंखें जमाने में जो वक्त लगा, सो लगा, इसके बाद उन्होंने राजस्थान के किसी गेंदबाज को नहीं बख्शा। स्पिनर्स हों या तेज गेंदबाज उन्होंने सब पर बराबरी का प्रहार किया। दूसरे छोर पर केन विलियमसन ने उनका अच्छा साथ दिया। सकारिया ने पहले ही ओवर में लिया विकेट राजस्थान के ज्यादातर गेंदबाज रॉय और विलियमसन की साझेदारी पर ब्रेक नहीं लगा पा रहे थे। ऐसे में संजू सैमसन ने गेंद बाएं हाथ के युवा तेज गेंदबाज चेतन साकरिया को दी। साकरिया ने पहले ही ओवर में जेसन रॉय को पविलियन भेज दिया। रॉय ने गेंद को स्कूप करने की कोशिश की। गेंद ने बल्ले का हल्का सा किनारा लिया और लेग साइड पर छलांग लगाकर सैमसन ने अच्छा कैच किया। गेंद लेग स्टंप के बाहर पिच हुई थी। रॉय बेशक ऐसे आउट होकर काफी निराश होंगे। उन्होंने 42 गेंद पर 60 रन बनाए। अपनी पारी में उन्होंने 8 चौके और एक छक्का लगाया। प्रियम गर्ग ने किया निराश अंडर-19 टीम के कप्तान रहे प्रियम गर्ग तो अपनी पहली ही गेंद पर मुस्ताफिजुर रहमान को कैच दे बैठे। इसके बाद अभिषेक वर्मा ने कप्तान विलियमसन का अच्छा साथ दिया। दोनों ने टीम को जीत तक पहुंचाया। इससे पहले, कप्तान संजू सैमसन (82) के शानदार बल्लेबाजी के दम पर राजस्थान रॉयल्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को 165 रनों का लक्ष्य दिया। राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। राजस्थान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट पर 164 रन बनाए। हैदराबाद की ओर से सिद्दार्थ कौल ने दो विकेट लिए जबकि संदीप शर्मा, भुवनेश्वर कुमार और राशिद खान ने एक-एक विकेट लिए। राजस्थान की शुरुआत रही खराब इससे पहले, राजस्थान की शुरुआत खराब रही सलामी बल्लेबाज एविन लुईस छह रन बनाकर आउट हो गए। भुवनेश्वर कुमार ने लुईस को आउट कर राजस्थान को पहला झटका दिया। इसके बाद यशस्वी जायसवाल ने सैमसन के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिए 56 रनों की साझेदारी की। इस साझेदारी को संदीप शर्मा ने जायसवाल को आउट कर तोड़ा। जायसवाल ने 23 गेंदों में पांच चौकों और एक छक्के की मदद से 36 रन बनाए। लिविंग्स्टोन का बल्ला नहीं चला जायसवाल के आउट होने के बाद बल्लेबाजी करने आए लियम लिविंगस्टन ज्यादा देर तक नहीं टिक सके और चार रन बनाकर आउट हो गए। सैमसन का साथ देने आए महिपाल लोमरोर, दोनो ने टीम की पारी को आगे बढ़ाते हुए 55 गेंदों मे 84 रनों की साझेदारी की। इस शानदार साझेदारी को कौल ने सैमसन को आउट कर तोड़ा। सैमसन की कप्तानी पारी सैमसन ने 57 गेंदों में सात चौकों और तीन छक्कों की मदद से 82 रन बनाए। इसके बाद रियान पराग (0) रन बनाए, जबकि एक ओर से लोमरोर ने 28 गेंदों में एक चौके और एक छक्के की मदद से नाबाद 29 रन बनाए और राहुल तेवतिया बिना खाता खोले नाबाद रहे।

IPL 20201: मुंबई और पंजाब के लिए करो या मरो, प्लेऑफ के लिए दोनों टीम को चाहिए जीत September 26, 2021 at 09:04PM

अबुधाबीलगातार तीन पराजयों के बाद गत चैंपियन मुंबई इंडियंस के धुरंधर शीर्षक्रम के बल्लेबाजों को मंगलवार को पंजाब किंग्स के खिलाफ आईपीएल के मैच में अपनी गलतियों में सुधार करके जीत की राह पर लौटना ही होगा अन्यथा बहुत देर हो जाएगी। यूएई में आईपीएल की बहाली के बाद से मुंबई तीनों मैच हारकर सातवें स्थान पर खिसक गई है, उसके 10 मैचों में आठ अंक हैं। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ वह लक्ष्य का पीछा नहीं कर सकी जबकि कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करके हार गई। पांच बार की चैंपियन टीम के बल्लेबाजों ने निराश किया है। सूर्यकुमार यादव और ईशान किशन जैसे युवा बल्लेबाज फॉर्म में नहीं है। कप्तान रोहित शर्मा ने पिछले दो मैचों में 33 और 43 रन बनाए, लेकिन अच्छी शुरुआत को बड़ी पारियों में नहीं बदल सके । पहले दो मैचों से बाहर रहने के बाद हार्दिक पंड्या फिट होकर टीम में लौटे, लेकिन कोई कमाल नहीं कर सके। ये खिलाड़ी टी-20 विश्व कप में भारतीय टीम का भी हिस्सा हैं और इनका खराब फॉर्म चिंता का विषय है। आईपीएल के ठीक बाद यूएई और ओमान में टी-20 विश्व कप खेला जाना है। गेंदबाजी में जसप्रीत बुमराह ने तीन मैचों में आठ विकेट लिए हैं, लेकिन ट्रेंट बोल्ट और एडम मिल्ने को तीन तीन विकेट ही मिल सके। स्पिनर राहुल चाहर और कृणाल पंड्या ने निराश किया है । दूसरी ओर पंजाब पांचवें स्थान पर है जिसने पिछले मैच में गेंदबाजों के उम्दा प्रदर्शन के दम पर सनराइजर्स हैदराबाद को हराया, उसके भी 10 मैचों में आठ अंक है और वह आने वाले मैचों में कोई कोताही बरतने की स्थिति में नहीं है। पंजाब के पास आला दर्जे के विदेशी और भारतीय खिलाड़ी हैं, लेकिन यह टीम लगातार अच्छा प्रदर्शन कभी नहीं कर सकी। पंजाब की टीम राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ आखिरी ओवर में चार रन नहीं बना पाई, उसके बाद पिछले मैच में तीन बदलाव किये और जीत मिली। कप्तान केएल राहुल की अगुवाई में पंजाब के पास अच्छे बल्लेबाज हैं। राहुल और मयंक अग्रवाल के अलावा क्रिस गेल, एडेन मार्कराम और निकोलस पूरन के रहते बल्लेबाजी मजबूत दिखती है। पिछले मैच में हालांकि ये शारजाह की धीमी पिच के अनुकूल ढल नहीं सके जिसके बाद राहुल ने पिच के अनुसार बल्लेबाजी का शऊर सीखने की ताकीद भी की। गेंदबाजी में मोहम्मद शमी और अर्शदीप सिंह ने अच्छा प्रदर्शन किया जबकि पिछले मैच में टीम में शामिल किए गए स्पिनर रवि बिश्नोई ने तीन विकेट लेकर मौके को भुनाया। पंजाब किंग्स: केएल राहुल (कप्तान), मयंक अग्रवाल, अर्शदीप सिंह, ईशान पोरेल, शाहरुख खान, मोहम्मद शमी, नाथन एलिस, आदिल राशिद, मुरुगन अश्विन, हरप्रीत बराड़, मोइसेस हेनरिक्स, क्रिस जॉर्डन, एडेन मार्कराम, मनदीप सिंह, दर्शन नालकांडे , प्रभसिमरन सिंह, रवि बिश्नोई, उत्कर्ष सिंह, फैबियन एलन, सौरभ कुमार, जलज सक्सेना। मुंबई इंडियंस: रोहित शर्मा (कप्तान) क्विंटन डिकॉक, ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, आदित्य तारे, अनमोलप्रीत सिंह, क्रिस लिन, सौरभ तिवारी, अनुकुल रॉय, अर्जुन तेंदुलकर, हार्दिक पंड्या, क्रुणाल पंड्या, जेम्स नीशाम, जयंत यादव, कीरोन पोलार्ड , मार्को जानसेन, युद्धवीर सिंह, एडम मिल्ने, धवल कुलकर्णी, जसप्रीत बुमराह, मोहसिन खान, नाथन कोल्टर-नाइल, पीयूष चावला, राहुल चाहर, ट्रेंट बोल्ट।

भारत छोड़कर अमेरिका गए उनमुक्त चंद का पहला धमाका, सिर्फ चौके-छक्के से ही ठोका शतक September 27, 2021 at 05:29AM

नई दिल्लीकभी भारतीय टीम को अंडर-19 वर्ल्ड कप दिलाने वाले कप्तान उनमुक्त चंद अब अमेरिका के लिए अपना दम दिखा रहे हैं। हिंदुस्तान में मौकों की कमी और खिलाड़ियों की भीड़ में खुद को खोता देख उनमुक्त ने इस साल अगस्त में भारतीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया था। 28 साल की उम्र में संन्यास लेकर अमेरिकी में टी-20 लीग खेल रहे उनमुक्त ने वहां पहला कमाल किया है। महज 52 गेंद में ठोका शतकअमेरिका में में की ओर से उनमुक्त ने सिर्फ 69 गेंदों में ताबड़तोड़ 132 रन ठोक डाले। दिल्ली के रहने वाले इस दाएं हाथ के बल्लेबाज के बूते उनकी टीम ने ऑस्टिन एथलेटिक्स को छह विकेट से रौंदा। उनमुक्त चंद ने महज 52 गेंदों में ही अपना शतक पूरा किया। चौके-छक्के से ठोका शतक191 से ज्यादा के स्ट्राइक रेट से पिटाई करने वाले 28 साल के इस खिलाड़ी ने 15 चौके और 7 छक्के लगाए। मतलब उनमुक्त ने छक्के-चौकों से ही 102 रन बना डाले। इस माइनर क्रिकेट लीग में 53.20 की औसत से उन्होंने अबतक 14 पारियों में 532 रन बनाए हैं। टूर्नामेंट में उनमुक्त चंद की पहली शतकीय पारी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। अगले तीन साल खेलना होगा क्रिकेटसाल 2012 में अपनी कप्तानी में उनमुक्त चंद ने जब भारत की अंडर-19 वर्ल्ड कप दिलाया वह तभी सोच बैठे थे कि युवराज सिंह, मोहम्मद कैफ और विराट कोहली के बाद उनका भी सीनियर टीम में खेलना तय है। समय से पहले यही स्टारडम उन्हें ले डूबा। आईपीएल, घरेलू क्रिकेट में पर्याप्त मौके मिले लेकिन वह अपनी प्रतिभा के साथ न्याय नहीं कर पाए। अब तीन साल उन्हें अमेरिका में क्रिकेट खेलना होगा, जिसके बाद ही वह राष्ट्रीय टीम में जगह बना सकते हैं।

स्कोर RR vs SRH: जायसवाल और सैमसन ने राजस्थान रॉयल्स को दी मजबूती September 27, 2021 at 03:52AM

स्कोर: IPL मैच- 40- सनराइजर्स हैदराबाद बनाम राजस्थान रॉयल्स। सनराइजर्स की टीम प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो चुकी है।

पीसीबी प्रमुख ‘राष्ट्रीय टी20 चैम्पियनशिप’ में पिचों की गुणवत्ता से नाराज September 27, 2021 at 02:58AM

कराची (PCB) के अध्यक्ष रमीज राजा ‘राष्ट्रीय टी20 चैंपियनशिप’ में इस्तेमाल की जा रही पिचों की क्वॉलिटी और प्रतियोगिता में छह टीमों के कॉम्बिनेशन से खुश नहीं हैं। पीसीबी (PCB) ने एक असामान्य कदम उठते हुए चैंपियनशिप में दो दिन के ब्रेक की अनुमति दी है ताकि सभी टीम के कोच और चयनकर्ता बैठक कर खिलाड़ियों का आदान-प्रदान करने के लिए ‘ओपन ट्रांसफर विंडो’ का उपयोग कर सकें। बोर्ड के एक सूत्र ने कहा कि नए अध्यक्ष ने रावलपिंडी स्टेडियम में राष्ट्रीय टूर्नामेंट में अब तक इस्तेमाल की गयी पिचों के मानक पर नाराजगी व्यक्त की थी। सूत्र ने कहा, ‘रमीज ने अब निर्देश दिया है कि जब प्रतियोगिता का दूसरा चरण लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में होगा तो पिचें बल्लेबाजों के लिए अधिक अनुकूल होनी चाहिए और टीमों को बड़ा स्कोर खड़ा करने का मौका मिलना चाहिए।’ पीसीबी के लिए यह टी20 चैंपियनशिप (T20 Championship) काफी महत्वपूर्ण है क्योंकि यूएई में होने वाले टी20 विश्व कप से पहले न्यूजीलैंड और इंग्लैंड की टीमों ने पाकिस्तान के खिलाफ सीमित ओवरों की सीरीज को रद्द कर दिया है।

मिताली भारतीय टीम की सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज, स्ट्राइक रेट को लेकर आलोचना गैरजरूरी: शांता September 27, 2021 at 01:29AM

नई दिल्ली पूर्व कप्तान शांता रंगास्वामी (Shanta Rangaswami) ने कहा कि स्ट्राइक रेट के लिए () की लगातार आलोचना गैरजरूरी है क्योंकि वह अब भी भारतीय महिला क्रिकेट टीम की सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज हैं। भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) की शीर्ष परिषद की भी सदस्य शांता ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एक दिवसीय इंटरनैशनल सीरीज में भारत के प्रदर्शन की सराहना की। भारत ने सीरीज 1-2 से गंवाई लेकिन अपने प्रदर्शन से प्रभावित किया। भारत ने तीसरे एक दिवसीय मुकाबले में जीत के साथ ऑस्ट्रेलिया के लगातार 26 मैचों के जीत के क्रम को भी तोड़ दिया। शांता ने कहा, ‘वह भारत की सर्वकालिक सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज है और अब भी सर्वश्रेष्ठ है। उसे पता है कि तेजी से रन बनाने हैं और अगर दूसरे छोर पर विकेट गिर रहे हैं तो स्ट्राइक रेट मायने नहीं रखता। वह ब्रिटेन में अच्छा खेली और इस सीरीज में भी।’ उन्होंने कहा, ‘यहां तक कि झूलन (गोस्वामी) ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शानदार प्रदर्शन किया। इन दोनों ने अच्छा प्रदर्शन करके दिखा दिया है कि उम्र सिर्फ एक संख्या है (38 साल की उम्र में)।’ मिताली ने सीरीज के पहले मैच में लगातार पांचवां अर्धशतक जड़ा लेकिन भारत ने यह मुकाबला गंवा दिया। एक दिवसीय सीरीज में टीम के प्रदर्शन पर शांता ने कहा, ‘यह शानदार था क्योंकि उन्होंने दुनिया की सर्वश्रेष्ठ टीम को कड़ी टक्कर दी। भारत को दूसरा एक दिवसीय भी जीतना चाहिए था लेकिन यह अच्छा मुकाबला रहा।’ शांता के अनुसार क्षेत्ररक्षण में सुधार की काफी गुंजाइश है और खिलाड़ियों को अपने प्रदर्शन में निरंतरता लाने की जरूरत है। उन्होंने टी20 कप्तान हरमनप्रीत कौर की फिटनेस पर भी सवाल उठाए क्योंकि अंगूठे की चोट के कारण वह श्रृंखला से बाहर हो गईं। उन्होंने कहा, ‘वह हंड्रेड टूर्नामेंट से चोटिल होकर आई थी, इससे पहले वह दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ घरेलू सीरीज में भी चोटिल हो गई थी, अगर वह बार बार चोटिल होती है तो फिर उसे विदेशी लीग में खेलने से बचना चाहिए और भारत की ओर से खेलने को प्राथमिकता देनी चाहिए। टीम प्रभाव छोड़ने वाली खिलाड़ी है और टीम को उसकी जरूरत है।’ शांता ने कहा, ‘बीसीसीआई आस्ट्रेलिया जैसे महत्वपूर्ण दौरों से पहले खिलाड़ियों को लीग में खेलने से रोक सकता है।’ पूर्व भारतीय कप्तान शांता को सलामी बल्लेबाजों शैफाली और स्मृति मंधाना से प्रदर्शन में अधिक निरंतरता की उम्मीद है। उनका साथ ही मानना है कि रिचा घोष को अपनी विकेटकीपिंग पर काम करने की जरूरत है लेकिन उसने एक दिवसीय सीरीज में अपनी बल्लेबाजी से प्रभावित किया। यस्तिका भाटिया ने भी अपनी पदार्पण सीरीज में प्रभावित किया। स्नेह राणा ने भी ऑलराउंडर के रूप में प्रभावी प्रदर्शन किया है जिससे दीप्ति शर्मा पर बेहतर प्रदर्शन करने का दबाव बनेगा।

चोटिल फाफ का धमाकेदार खेल:खून बहता रहा, लेकिन 20 ओवर तक फील्डिंग करते रहे, फिर ओपनिंग करने आए और 43 रन ठोक डाले September 27, 2021 at 03:18AM

एसआरएच vs आरआर IPL 2021 LIVE स्कोर और अपडेट September 27, 2021 at 03:19AM

दुबई राजस्थान रॉयल्स ने टॉस जीता, पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है।सनराइजर्स हैदराबाद ने अपनी टीम में चार बदलाव किए हैं। डेविड वॉर्नर के स्थान पर जेसन रॉय को जगह मिली है। वहीं केदार जाधव और मनीष पांडे भी प्लेइंग इलेवन में नहीं हैं। उनके स्थान पर प्रियम गर्ग और अभिषेक वर्मा खेल रहे हैं। चोटिल खलील अहमद की जगह सिद्धार्थ कौल टीम का हिस्सा हैं।. प्लेइंग इलेवन सनराइजर्स हैदराबाद जेसन रॉय, ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), केन विलियमसन (कप्तान), प्रियम गर्ग, अभिषेक वर्मा, अब्दुल समद, जेसन होल्डर, राशिद खान, भुवनेश्वर कुमार, सिद्धार्थ कौल, संदीप शर्मा राजस्थान रॉयल्स एविन लुईस, यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन (कप्तान/विकेटकीपर), लियाम लिविंग्स्टोन, महिपाल लोमरोर, राहुल तेवतिया, रियान पराग, क्रिस मौरिस, चेतन सकारिया, जयदेव उनादकत, मुस्ताफिजुर रहमान आईपीएल में आज सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स के बीच मुकाबला है। सनराइजर्स की टीम हालांकि प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो चुकी है लेकिन उसके सम्मान की लड़ाई अभी बाकी है। वहीं राजस्थान रॉयल्स के लिए अभी काफी कुछ दांव पर है। टीम प्लेऑफ की दौड़ में कायम है। टीम को आगे बढ़ने के लिए आज जीत हासिल करना काफी अहम होगा। राजस्थान की टीम नौ मैचों में आठ अंकों के साथ तालिका में सातवें स्थान पर है जबकि सनराइजर्स हैदराबाद ने नौ मैचों में सिर्फ एक जीता है। हालांकि वह प्लेऑफ में नहीं पहुंच सकती लेकिन वह दूसरी टीमों का प्लेऑफ का गणित बिगाड़ सकती है। वॉर्नर का खराब फॉर्म, क्या मिलेगा जेसन रॉय को मौकाहैदराबाद की टीम खराब फॉर्म में चल रहे ओपनर डेविड वॉर्नर (David Warner) को बेंच पर बैठाकर जेसन रॉय को मौका दे सकती है। वहीं बोलिंग डिपार्टमेंट में संदीप शर्मा (Sandeep Sharma) को भी मौका मिल सकता है।

एड फिल्म के बाद अब स्टेज पर लगाई नीरज चोपड़ा ने आग, धूमधड़ाका वाला डांस वायरल September 27, 2021 at 02:41AM

नई दिल्ली ओलिंपिक में गोल्ड मेडल जीतकर इतिहास रचने वाले जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा देश के दुलारे बने हुए हैं। मीडिया की सुर्खियों में होने के साथ-साथ अब छोटे पर्दे में भी यह ऐथलीट छाया हुआ है। हाल ही में सोशल मीडिया पर नीरज चोपड़ा की एक एड फिल्म काफी वायरल हुई थी। अब चारों ओर उनसे डांस वीडियो की धूम है। डिजनी प्लस हॉटस्टार ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर डांस प्लस 6 का प्रोमो रिलीज किया है, जिसमें नीरज चोपड़ा डांस करते नजर आ रहे हैं। स्टेज पर नीरज ने राघव को गोल्ड मेडल जीतने पर किए डांस से लेकर, पार्टी डांस, बराती डांस से लेकर देसी डांस के मूव्स दिखाए। शो के जज रेमो डिसूजा ने भी इसका एक वीडियो अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर किया है। हरियाणा से आने वाले नीरज अपने ठेठ देसी अंदाज के लिए लोकप्रिय हैं। इवेंट्स और ट्रेनिंग के सिलसिले में दुनिया घूम चुके नीरज ने ओलिंपिक के दौरान बताया था कि उन्हें मां के हाथ का बना चूरमा बेहद पसंद है। तोक्यो में स्वर्णिम भाला फेंकने के बाद जब नीरज अपने घर पानीपत पहुंचे थे, तब पूरा गांव अपने बेटे के स्वागत में खड़ा था। याद हो कि 23 वर्षीय नीरज चोपड़ा इससे पहले कौन बनेगा करोड़पति में भी नजर आ चुके हैं। 13वें सीजन में अमिताभ बच्चन के सामने हॉटसीट पर वह अकेले नहीं बैठे थे बल्कि कांस्य पदक विजेता भारतीय हॉकी टीम के स्टार गोलकीपर पीआर श्रीजेश भी इस चैरिटी एपिसोड का हिस्सा थे। इससे पहले तोक्यो ओलिंपिक में गोल्ड मेडल जीतकर नीरज ने देश को ऐथलेटिक्स में पहला पदक दिलाया था।

धोनी के शांत व्यवहार के चलते हमें दबाव से उबरने में मदद मिली: ऋतुराज गायकवाड़ September 27, 2021 at 02:51AM

अबु धाबी चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के सलामी बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ () का कहना है कि टीम जब भी दबाव महसूस करती है तो कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) के शांत व्यवहार के चलते उससे उबरने में मदद होती है। चेन्नई (CSK) ने रविवार को कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के खिलाफ रोमांचक मुकाबले में अपार दबाव बावजूद जीत हासिल की। गायकवाड़ (Gaikwad) ने केकेआर (KKR) के खिलाफ शानदार बल्लेबाजी करते हुए 28 गेंदों में 40 रन की अहम पारी खेली और अपने साथी बल्लेबाज फाफ डुप्लेसी के साथ शानदार साझेदारी की। डुप्लेसी ने 43 रन की पारी खेली। गायकवाड़ (Gaikwad) ने कहा, ‘जब हम बड़े लक्ष्य का पीछा कर रहे होते हैं तो सलामी जोड़ी का रन बनाना अहम हो जाता है। अगर मेरे और डुप्लेसी में से कोई भी एक बल्लेबाज 13 वें ओवर तक टिक जाता तो मैच अंतिम ओवर तक नहीं जाता।’ गायकवाड़ (Gaikwad) का मानना है कि टीम में कई अनुभवी खिलाड़ी हैं जो दबाव की परिस्थिति को संमभालना जानते हैं। गायकवड़ ने कहा, ‘धोनी काफी शांत रहते हैं। हमारे टीम के कई खिलाड़ी हैं जो अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी दबाव झेलते हैं। मुझे लगता है कि दबाव के घड़ी में वह सभी शांत रहते हैं और उन्हें पता होता है कि हम मैच जीत जाएंगे।’

टी-20 वर्ल्ड कप:फाइनल देखने के लिए स्टेडियम आ सकेंगे 25 हजार दर्शक, तैयारियों में जुटा BCCI September 27, 2021 at 01:38AM

'मुंबई इंडियंस की इस टीम में आक्रमकता नहीं देखी', जहीर खान ने किया टीम को आगाह September 27, 2021 at 02:32AM

दुबई मुंबई इंडियंस () के क्रिकेट ऑपरेशन निदेशक () ने कहा है कि उन्होंने अबतक खिलाड़ियों में आक्रमक प्रवृति नहीं देखी। साथ ही टीम को आगाह किया कि उनके पास आईपीएल प्लेऑफ (IPL Playoffs) में जाने के लिए ज्यादा समय नहीं बचा है। पांच बार की विजेता मुंबई की टीम ने यूएई (IPL in UAE) में खेले जा रहे इस सीजन के दूसरे मुकाबले में लगातार तीसरा मैच हारा है। जहीर ने कहा, ‘मुझे लगता है कि हम अपने आपको आगे नहीं बढ़ा पा रहे हैं। आपके पास क्रिकेट के 40 अच्छे ओवर होने चाहिए। क्रिकेट का खेल जीतने के लिए आपको उन 40 ओवरों में अच्छा क्रिकेट खेलना होगा। इसलिए हम पैच में अच्छा खेल रहे हैं लेकिन वास्तव में इसे बनाए रखने में सक्षम नहीं हैं और अब तक ऐसा ही हुआ है।’ उन्होंने कहा कि समय लगातार भाग रहा है और खिलाड़ियों को जल्द ही लय में आने की जरूरत है। जहीर ने कहा, ‘हमारे पास अब ज्यादा समय नहीं बचा है। हमें अब जल्द ही चीजों को संभालना होगा। आने वाले मुकाबलों में हमें हर हाल में जीत दर्ज करनी होगी। टीम के लिए जरूरी है कि सभी एकजुट रहे हैं और मुकाबले को जीतें।’ उन्होंने कहा, ‘यह संकल्प आगे चलकर बहुत महत्वपूर्ण होने वाला है। हमें विश्वास करना होगा। इस टीम ने अतीत में ऐसा किया है और ऐसा कोई कारण नहीं है कि हम ऐसा नहीं कर सकते। लेकिन आप सही कह रहे हैं, जिस तरह से मुंबई को प्रभुत्व दिखाने और क्रिकेट खेलने के लिए जाना जाता है, क्रिकेट का वह आक्रामक स्वभाव, हमने अभी तक नहीं देखा है।’

राजस्थान वह फ्रैंचाइजी है जो मुझे निराश करती है, आखिर क्या है संजय मांजरेकर की शिकायत September 27, 2021 at 01:42AM

नई दिल्ली पूर्व भारतीय बल्लेबाज () इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) फ्रैंचाइजी राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) से काफी नाराज हैं। उनका मानना है कि इंग्लैंड के खिलाड़ियों (English Players in IPL) पर जरूरत से ज्यादा निर्भरता इस फ्रैंचाइजी के लिए परेशानी का सबब बन गई है। राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) की टीम में इंग्लैंड के तीन बड़े खिलाड़ी- बेन स्टोक्स (Ben Stokes), जोफ्रा आर्चर (Jofra Archer) और जोस बटलर (Jos Buttler) मौजूद थे। टीम को अपने इन खिलाड़ियों से काफी उम्मीदें थीं। हालांकि यूएई में हो रहे आईपीएल (IPL 2021 in UAE) के इस चरण के लिए ये तीनों ही अलग-अलग कारणों से उपलब्ध नहीं हो सके। | मांजरेकर (Manjrekar) का मानना है कि बात जब इंग्लैंड के खिलाड़ियों की होती है तो उनके साथ काफी अनिश्चितता जुड़ी होती है। संजय मांजरेकर (Sanjay Manjrekar) ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर जारी एक वीडियो में कहा, 'राजस्थान, एक ऐसी फ्रैंचाइजी जो मुझे फ्रस्टेट करती है। यह एक ऐसी फ्रैंचाइजी है जिसे चलाने वाले लोगों को मैं जानता हूं। लेकिन, इंग्लैंड के खिलाड़ियों के प्रति उनका झुकाव ही उन्हें परेशान कर रहा है। क्योंकि उन खिलाड़ियों की उपलब्धता सुनिश्चित नहीं है।' ज्यादातर इंग्लिश खिलाड़ी आईपीएल के इस दूसरे चरण के लिए मौजूद नहीं हैं। डेविड मलान, क्रिस मौरिस, जॉनी बेयरस्टो ने निजी कारणों से आईपीएल का दूसरा चरण शुरू होने से कुछ पहले ही अपने नाम वापस ले लिए। रियान पराग से भी नाराज हैं मांजरेकर संजय मांजरेकर (Sanjay Manjrekar) ने ध्यान दिलाया कि मिडल-ऑर्डर का खराब प्रदर्शन राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals Middle Order) के लिए परेशानी की वजह है। उन्हें हैरानी है कि रियान पराग (Riyan Parag) के लगातार असफल होने के बाद भी फ्रैंचाइजी उन्हें मौका क्यों दे रहा है। मांजेरकर ने कहा, 'उनकी अन्य परेशानी मिडल-ऑर्डर के साथ है। हैरानी की बात है कि रियान पराग को साथ रखने के पीछे क्या तुक है। क्या उनमें कुछ ऐसा है जो हम नहीं देख पाए हैं? क्योंकि फ्रैंचाइजी ने उन्हें काफी समय तक असफल रहने के बाद भी टीम में शामिल रखा है।' मांजरेकर ने कहा कि इस वक्त पर रॉयल्स का गेंदबाजी आक्रमण बेहतर नजर आ रहा है। उन्होंने कहा, 'गेंदबाजी ठीक लग रही है। उनके पास साकरिया, उनादकत जैसे गेंदबाज हैं। तबरेज शम्सी भी अच्छे बोलर हैं।'

कुलदीप यादव हुए आईपीएल 2021 से बाहर, घुटने में लगी गंभीर चोट- घरेलू सीजन में खेलने पर भी सवाल September 27, 2021 at 12:09AM

नई दिल्ली बाएं हाथ के कलाई के स्पिनर () को घुटने में गंभीर चोट लगी है और यूएई (UAE) में इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) के बीच से लौटने के बाद उनके अधिकांश घरेलू सत्र से भी बाहर रहने की संभावना है। आईपीएल (IPL) में कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) की ओर से खेलने वाले कुलदीप (Kuldeep) भारतीय टीम से बाहर चल रहे हैं और प्रतिस्पर्धी क्रिकेट में वापसी से पहले उन्हें लंबी रिहैबिलिटेशन प्रक्रिया से गुजरना होगा। आईपीएल (IPL 2021) टीमों से जुड़े मामलों को देखने वाले भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) के एक वरिष्ठ अधिकारी ने नाम गोपनीय रखने की शर्त पर बताया, ‘हां, हमें सूचना मिली है कि यूएई (UAE) में अभ्यास सत्र के दौरान कुलदीप () को घुटने में गंभीर चोट लगी है। शायद फील्डिंग के दौरान उसका घुटना मुड़ गया और उस समय चोट गंभीर थी। उन्होंने कहा, ‘कोई संभावना नहीं थी कि वह आईपीएल () में आगे हिस्सा ले पाएगा और इसलिए उसे भारत वापस भेज दिया गया।’ पता चला है कि कुलदीप (Kuldeep Yadav) की हाल में मुंबई में सर्जरी हुई और उसे वापसी से पहले चार से छह महीने का समय लग सकता है। मामले की जानकारी रखने वाले एक अन्य सूत्र ने बताया, ‘घुटने की चोट आम तौर पर गंभीर होती हैं। सबसे पहले काम शुरू करना, एनसीए में फिजियोथेरेपी सत्र के साथ मजबूती हासिल करना, इसके बाद हल्का अभ्यास और फिर नेट सत्र, यह पूरी प्रक्रिया काफी लंबी है।’ उन्होंने कहा, ‘निश्चित तौर पर यह नहीं कहा जा सकता कि रणजी ट्रॉफी खत्म होने से पहले वह मैच खेलने के लिए तैयार हो जाएगा।’ ट्विटर पर कुलदीप ने अपनी और नाइट राइडर्स के मुख्य कोच ब्रेंडन मैकुलम की तस्वीर पोस्ट की है जिनका सोमवार को जन्मदिन है। सूत्र ने कहा, ‘यह पुरानी तस्वीर होगी। कुलदीप भारत वापस आ चुका है। अगर मैं गलत नहीं हूं तो उसकी सर्जरी हो चुकी है।’ सिडनी में पांच विकेट हासिल करने के बाद पिछले दो साल कुलदीप के लिए उतार-चढ़ाव भरे रहे। तब मुख्य कोच रवि शास्त्री ने उन्हें विदेशी हालात में भारत का नंबर एक स्पिनर करार दिया था। आईपीएल 2019 से चीजें काफी बदल गई जब कुलदीप की फॉर्म में गिरावट आई। स्पिन की अनुकूल पिचों पर भी भारतीय टीम प्रबंधन को उनकी क्षमता पर भरोसा नहीं रहा और उनके मुख्य टीम में होने के बावजूद स्टैंडबाई खिलाड़ियों में मौजूद बायें हाथ के स्पिनर शाहबाज नदीम को खिलाया गया। कानपुर के 26 साल के कुलदीप ने भारत के लिए सात टेस्ट, 65 एक दिवसीय और 23 टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों में कुल 174 विकेट चटकाए हैं। वह भारत के लिए पिछली बार श्रीलंका दौरे पर खेले थे। उन्होंने एक दिवसीय मैच में 48 रन देकर दो जबकि टी20 मैच में 30 रन देकर दो विकेट चटकाए। उन्होंने एक वनडे और एक टी20 और खेला लेकिन इनमें उन्हें कोई विकेट नहीं मिला।

मोहम्मद शमी ने खोला बिरयानी सेंटर, बावरची के लुक में बताई आज की तीन खास डिश September 27, 2021 at 12:53AM

नई दिल्लीमोहम्मद शमी का बिरयानी प्रेम किसी से छिपा नहीं है। घरेलू क्रिकेट में उनके कोच रहे दास ने एक बार बताया था कि जब भी शमी से विकेट चाहिए होती थी तो उस समय बिरयानी ही काम आती थी। टीम इंडिया के लंबू यानी ईशांत शर्मा भी शमी के बिरयानी लव के बारे में कई बार बता चुके हैं। शमी बिरयानी खाने और खिलाने दोनों के शौकीन हैं। शायद यही वजह है कि अब उन्होंने अपना खुद का बिरयानी सेंटर खोल लिया है। अरे चौंकिए मत! ये हम नहीं बल्कि मोहम्मद शमी की हालिया तस्वीर कर कह रही है, जो उन्होंने खुद सोशल मीडिया पर पोस्ट की है। टीम इंडिया का यह स्पीडस्टार मोहम्मद शमी इन दिनों आईपीएल में व्यस्त हैं। पंजाब किंग्स की ओर से खेलते हुए दमदार प्रदर्शन कर रहे शमी ने अब बल्लेबाजों के लिए खास डिश भी तैयार की है। बावरची के लुक में दिख रहे शमी के सिर पर शेफ वाली टोपी है। शरीर पर किचन एप्रन और हाथ में टेबल साफ करने वाला कपड़ा भी नजर आ रहा है। साथ ही इस एनिमेटेड तस्वीर में वह आधा दर्जन गेंदें प्लेट में सर्व करने के लिए तैयार हैं। पीछे ब्लेकबोर्ड में आज की स्पेशल डिशेज भी लिखी हुई हैं। जिसमें डॉट बॉल बिरयानी, इन स्विंग यॉर्कर और स्पीडी बाउंसर शामिल हैं।

T20 वर्ल्ड कप:इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन बोले- धोनी को टी20 टीम के लिए मेंटर बनाना BCCI का सही फैसला September 26, 2021 at 11:55PM

POLL: सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स में कौन जीतेगा आज का मैच? September 27, 2021 at 12:23AM

POLL: सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स में कौन जीतेगा आज का मैच?