Friday, April 16, 2021

स्टीफन फ्लेमिंग और शेन वॉटसन ने महेंद्र सिंह धोनी को कहा, चेन्नई सुपर किंग्स की 'दिल की धड़कन' April 16, 2021 at 07:55PM

मुंबई शुक्रवार को महेंद्र सिंह धोनी ने शुक्रवार को अपने नाम एक और उपलब्धि दर्ज कर ली। पंजाब किंग्स के खिलाफ जब वह मैदान पर उतरे तो चेन्नई सुपर किंग्स के लिए 200 मैच खेलने वाले पहले क्रिकेटर बन गए। इस मौके पर टीम के कोच स्टीफन फ्लेमिंग और पूर्व साथी शेन वॉटसन ने उनकी तारीफ की है। दोनों ने धोनी को चेन्नई सुपर किंग्स की दिल की धड़कन कहा है। चेन्नई सुपर किंग्स के मुख्य कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने महेंद्र सिंह धोनी को अपनी टीम की दिल की धड़कन कहा है। उन्होंने कहा है कि 200 मैच खेलने के बाद भी खेल और फ्रैंचाइजी के प्रति उनका रवैया वाकई काबिले-तारीफ है। धोनी साल 2008 से ही चेन्नई सुपर किंग्स की कप्तानी कर रहे हैं। उन्होंने 200 में से 199 मैचों में चेन्नई की कमान संभाली है। 2012 में चैंपियंस लीग में यॉर्कशर के खिलाफ एक मैच में वह कप्तान नहीं थे पंजाब किंग्स के खिलाफ चेन्नई सुपर किंग्स की छह विकेट से जीत के बाद फ्लेमिंग ने कहा, 'धोनी का करियर कितना लंबा है उसकी तारीफ होनी चाहिए... 200 मैच खेलने के बाद भी खेल और फ्रैंचाइजी के प्रति उनका समर्पण देखने लायक है। फ्लेमिंग ने कहा, 'मुझे लगता है कि फ्रैंचाइजी इस दौरान विकसित हुई और इसके साथ ही महेंद्र सिंह धोनी भी इसके साथ बड़े हुए हैं। तो यह एक बहुत अच्छा रिश्ता और मजेदार बात हैं।' धोनी को चेन्नई की धड़कन बताते हुए फ्लेमिंग ने कहा, 'वह चेन्नई सुपर किंग्स की धड़कन है, इस बात में कोई संदेह नहीं। चाहे वह उनका प्रदर्शन हो, निर्देश हो या फिर कप्तानी, उनके बारे में बात करते हुए आपके पास शब्द नहीं होते।' वॉटसन ने ट्विटर पर अपने पूर्व कप्तान को इस खास उपलब्धि के लिए बधाई दी। उन्होंने ट्वीट किया, 'चेन्नई सुपर किंग्स के लिए 200 मैच खेलने के लिए बेस्ट ऑफ लक एमएस। आप टीम की धड़कन हैं और खेल के सबसे महान कप्तानों में शुमार हैं।'

चैंपियन मुंबई के खिलाफ सीजन का खाता खोलने को बेताब होगी हैदराबाद की टीम April 16, 2021 at 05:53PM

चेन्नई सनराइजर्स हैदराबाद की टीम आज इंडियन प्रीमियर लीग में मुंबई इंडियंस की मजबूत टीम के खिलाफ सही कॉन्बिनेशन के साथ उतरने प्रयास करेगी जिससे कि लगातार दो हार के बाद जीत दर्ज करके अंकों का खाता खोल सके। डेविड वॉर्नर की अगुआई वाली सनराइजर्स की टीम को चेन्नई की पिच रास नहीं आ रही है और टीम 150 रन से भी कम के लक्ष्य को हासिल करने में नाकाम रही है। पहले दो मैचों में टीम को लक्ष्य का पीछा करने में परेशानी का सामना करना पड़ा है जिससे अंतिम इलेवन में गहराई की कमी और मजबूत वैकल्पिक भारतीय खिलाड़ियों की उपलब्धता नहीं होना जैसी कमजोरियां उजागर हुईं। साहा के लिए मुश्किल कप्तान वॉर्नर के अंतिम इलेवन के सिलेक्शन पर भी सवाल उठ रहे हैं। जॉनी बेयरस्टा और रिद्धिमान साहा के रूप में दो विकेटकीपर को अंतिम इलेवन में जगह देने से कोई मकसद पूरा नहीं हो पा रहा है। साहा ओपनर के रूप में बिलकुल भी लय में नजर नहीं आए। साहा 2008 में पहले टूर्नामेंट से आईपीएल का हिस्सा हैं लेकिन उनके रेकॉर्ड को करीब से देखें तो पता चलता है कि वह निरंतर रन बनाने में नाकाम रहे हैं। डग आउट में केदार जाधव जैसे अनुभवी खिलाड़ी और प्रियम गर्ग तथा अभिषेक शर्मा के रूप में दो प्रतिभावान खिलाड़ियों की मौजूदगी से साहा को इस प्रदर्शन के साथ टीम में अधिक मौके मिलने की उम्मीद नहीं है। केदार और अभिषेक के साथ अगर टीम उतरती है तो उन्हें स्पिन गेंदबाजी का विकल्प भी मिलेगा। नबी की वापसी संभव विदेशी खिलाड़ियों में अंतिम इलेवन में सिर्फ वॉर्नर और राशिद खान का चयन तय है। सनराइजर्स को केन विलियमसन की जरूरत है क्योंकि स्पिन गेंदबाजी के खिलाफ वह अच्छे बल्लेबाज हैं। हालांकि, यह उनकी फिटनेस पर निर्भर करता है। उनको पूरी तरह फिट होने में थोड़ा समय और लग सकता है। संभव है कि अफगान स्पिनर मोहम्मद नबी की इस मैच में वापसी हो। चेन्नै की पिच स्पिनरों की मददगार होती है और खेल आगे बढ़ते-बढ़ते धीमी होने लगती है। बल्लेबाजों से चाहिए जिम्मेदारी मनीष पांडे और अब्दुल समद ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बाएं हाथ के स्पिनर शाहबाज अहमद के खिलाफ जैसे शॉट खेले उससे वॉर्नर निराश होंगे। पांडे को भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने गुरुवार को केंद्रीय अनुबंधित खिलाड़ियों की सूची से बाहर कर दिया और फिनिशर की भूमिका सही तरह से नहीं निभा पाने के कारण संभवत: उन्हें जल्दी ही दोबारा टीम इंडिया का प्रतिनिधित्व करने का मौका नहीं मिले। आईपीएल के जरिए हालांकि पांडे के पास अपना दावा मजबूत करने का मौका है। गेंदबाजी भी चिंता का सबब टी नटराजन पिछले सीजन जैसी फॉर्म में नहीं हैं जबकि भुवनेश्वर कुमार भी एक मैच में काफी महंगे रहे। रोहित शर्मा, क्विंटन डीकॉक, सूर्यकुमार यादव और ईशान किशन जैसे मुंबई इंडियंस के शीर्ष क्रम के बल्लेबाजों को देखते हुए संदीप शर्मा और सिद्धार्थ कौल जैसे हैदराबाद की टीम के वैकल्पिक तेज गेंदबाज भी अधिक प्रभावी नजर नहीं आते। क्विंटन की जगह क्रिस!: इस बात की संभावना कम है कि मुंबई की टीम अंतिम एकादश में बदलाव करेगी, विशेषकर कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ रोमांचक मुकाबले में जीत के साथ। हालांकि, क्विंटन डीकॉक की जगह एक बार फिर ओपनर के तौर पर क्रिस लिन को लाया जा सकता है। ऐसे में ईशान किशन विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी संभालनी होगी। उन्हें बैटिंग में भी लय में आना होगा। राशिद का चैलेंज मुंबई के मध्य और निचले क्रम के बल्लेबाजों के लिए स्पिनर राशिद खान का सामना करने की चुनौती होगी। मुंबई की बल्लेबाजी पिछले मैच में कुछ खास नहीं रही थी। हालांकि उसके पास मध्य और निचले क्रम में ऐसे बल्लेबाज है जो बड़े शॉट्स खेलने का माद्दा रखते हैं। मुंबई की बल्लेबाजी दोनों मैचों में फेल रही थी। उसे बैंगलोर के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा जबकि कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ करीबी मैच में उसे जीत मिली थी। यह देखना भी दिलचस्प होगा कि क्या हैदराबाद की टीम तेज गेंदबाज संदीप शर्मा को जल्दी गेंदबाजी करने भेजेगी जो गेंद को स्विंग करा लेते हैं। संभावित प्लेइंग XI सनराइजर्स हैदराबाद: डेविड वॉर्नर (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो (विकेटकीपर), मनीष पांडे, केदार जाधव, विजय शंकर, मोहम्मद नबी, अब्दुल समद, राशिद खान, भुवनेश्वर कुमार, टी नटराजन और संदीप शर्मा मुंबई इंडियंस: रोहित शर्मा (कप्तान), क्रिस लिन, सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन (विकेटकीपर), कीरोन पोलार्ड, हार्दिक पंड्या, क्रुणाल पंड्या, मार्को जानसेन, राहुल चाहर, जसप्रीत बुमरा, ट्रेंट बोल्ट।

टी-20 वर्ल्ड कप पर बड़ा फैसला:सरकार ने पाकिस्तानी खिलाड़ियों को वीजा देने का फैसला किया, नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होगा फाइनल April 16, 2021 at 06:10PM

अर्जुन तेंदुलकर के डेब्यू पर भास्कर पोल:आधे से ज्यादा फैन्स मानते हैं कि सचिन के बेटे को इस साल IPL में खेलने का मौका नहीं मिलेगा April 16, 2021 at 05:32PM

PBKS vs CSK: दीपक चाहर ने की जोरदार अपील, धोनी ने कहा- 'जा जा' April 16, 2021 at 05:34PM

मुंबई इंडियन प्रीमियर लीग 2021 में चेन्नई सुपर किंग्स और पंजाब किंग्स के बीच हुए मुकाबले में बाजी धोनी की टीम के हाथ लगी। पहले बल्लेबाजी का न्योता मिलने पर पंजाब की टीम की शुरुआत ही खराब रही। टीम के बल्लेबाज खुलकर नहीं खेल पाए। तेज गेंदबाज दीपक चाहर ने पंजाब के टॉप ऑर्डर को एक के बाद एक लगातार झटके दिए। इसी दौरान चाहर, जो पहले से तीन विकेट ले चुके थे, और महेंद्र सिंह धोनी के बीच एक मजेदार वाकया भी हुआ। अपने तीसरे ओवर में चाहर ने LBW की अपील की जिस पर धोनी का रिऐक्शन देखने वाला था। पंजाब किंग्स का स्कोर चार विकेट पर 19 रन था। चाहर की गेंद टप्पा लगकर अंदर आई और शाहरुख खान के पैड से टकराई। चाहर ने LBW की जोरदार अपील की जिसे धोनी ने सिरे से खारिज कर दिया। चाहर ने पहले अंपायर से अपील की। वहां से नकारे जाने के बाद उन्होंने धोनी का रुख किया। चाहर रिव्यू लेना चाहते थे लेकिन धोनी ने उसे तवज्जो नहीं दी। उन्होंने चाहर से कहा, 'जा जा'। गेंदबाजी प्रदर्शन की बात करें तो चाहर ने अपने निर्धारित चार ओवरों में सिर्फ 13 रन देकर चार विकेट लिए। उन्होंने पंजाब के टॉप ऑर्डर को परेशान किया। उन्होंने मयंक अग्रवाल, क्रिस गेल, निकोलस पूरन और दीपक हूडा के विकेट लिए। पंजाब ने निर्धारित 20 ओवरों में 8 विकेट पर 106 रन बनाए जिसके जवाब में चेन्नई ने 15.4 ओवर में चार विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया।

CSK की जीत का एनालिसिस:दीपक चाहर की स्विंग और पंजाब के कप्तान का रन आउट होना चेन्नई की जीत की बड़ी वजह April 16, 2021 at 04:27PM

फोटोज में IPL का रोमांच:दीपक ने शमी के पैर छुए, फिर 4 विकेट लेकर मैच जिताया; जडेजा की फील्डिंग ने गेल और राहुल पर लगाम लगाई April 16, 2021 at 04:26PM

पंजाब किंग्स को चौंकाने वाले दीपक चाहर से धोनी की उम्मीद, पावरप्ले की जिम्मेदारी निभाएं April 16, 2021 at 04:23PM

मुंबई चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) ने शुक्रवार को यहां इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) के इस सत्र में पहली जीत दर्ज करने के बाद कहा कि दीपक चाहर (Deepak Chahar) डेथ ओवर के गेंदबाज के तौर पर काफी अनुभवी हो गए हैं इसलिये वह चाहते हैं कि यह गेंदबाज पावरप्ले में भी जिम्मेदारी निभाए। पंजाब किंग्स (Punjab Kings) पर छह विकेट की जीत में अहम भूमिका निभाने वाले चाहर को ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ चुना गया, जिन्होंने चार ओवर में चार विकेट झटके। धोनी का यह चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के लिए 200वां मैच था, इसके बारे में उन्होंने कहा, ‘200वां मैच खेलना, वाकई बहुत लंबी यात्रा है, जो 2008 में शुरू हुई थी।’ | | चाहर की गेंदबाजी पर उन्होंने कहा, ‘दीपक चाहर डेथ बोलर के तौर पर भी अनुभवी हुए हैं, लेकिन मैं चाहता हूं कि वह पावरप्‍ले की जिम्‍मेदारी निभाए, क्‍योंकि डेथ ओवर के लिए हमारे पास (ड्वेन) ब्रावो हैं।’ धोनी ने कहा, ‘हम मोईन (अली) को तीसरे नंबर पर ही खिलाना चाहते हैं, वह अच्‍छे हैं, बडे़ शॉट खेल सकते हैं।’ वहीं पंजाब किंग्स के कप्तान के एल राहुल (KL Rahul) ने कहा, ‘हमारे पास कहने को ज्‍यादा कुछ नहीं है, क्‍योंकि अगर कोई टीम शुरुआत में ही पांच विकेट गंवा दे तो फ‍िर बच ही क्‍या जाता है। चेन्‍नई की टीम ने खासकर चाहर ने काफी अच्‍छी गेंदबाजी की, मुझे (रविंद्र) जडेजा ने रन आउट कर दिया। इसके अलावा यह पिच इतनी बुरी नहीं थी। यहां पर 150 से 160 रन बनने चाहिए थे, लेकिन हम 100 रन के करीब ही पहुंचे। ’ उन्होंने कहा, ‘अच्‍छी बात यह है कि जाय रिचर्डसन और रिले मेरेडिथ ने काफी अच्‍छी गेंदबाजी की। उम्‍मीद है हम आने वाले मैचों में वापसी करेंगे। हम दोबारा से योजना बनाएंगे और देखेंगे कि क्‍या बदलाव कर सकते हैं। हमें व्‍यक्तिगत तौर पर प्रदर्शन की जरूरत है, देखेंगे कि अगर हम दोबारा ऐसी स्थिति में पहुंचे तो 150 रन कैसे पार कर सकते हैं, क्‍योंकि अभी हमें अगले कुछ मैच यहीं पर खेलने हैं।’

POLL: कौन जीतेगा आज का मैच- मुंबई या हैदराबाद April 16, 2021 at 04:48PM

POLL: कौन जीतेगा आज का मैच- मुंबई या हैदराबाद

MI vs SRH मुकाबला आज:रिस्ट स्पिनर्स के खिलाफ IPL में 17 बार आउट हो चुके रोहित के सामने राशिद की चुनौती; वॉर्नर के लिए सही प्लेइंग-11 चुनना चुनौती April 16, 2021 at 02:36PM

MI vs KKR फैंटेसी गाइड:टॉप ऑर्डर में वॉर्नर और मनीष पांडे दिला सकते हैं ज्यादा पॉइंट, चेन्नई के टर्निंग ट्रैक पर राशिद और चाहर भी दिखा सकते हैं कमाल April 16, 2021 at 02:36PM

IPL: मजबूत मुंबई के आगे हैदराबाद को हैटट्रिक हार का डर, क्या वॉर्नर निकाल पाएंगे तोड़? April 16, 2021 at 01:49AM

चेन्नईसनराइजर्स हैदराबाद (SRH) की टीम शनिवार को इंडियन प्रीमयर लीग (IPL) में मुंबई इंडियंस (MI) की मजबूत टीम के खिलाफ सही संयोजन के साथ उतरने प्रयास करेगी जिससे कि लगातार दो हार के बाद जीत दर्ज करके अंकों का खाता खोल सके। डेविड वॉर्नर (David Warner) की अगुआई वाली सनराइजर्स की टीम को चेन्नई की पिच रास नहीं आ रही है और टीम 150 रन से भी कम के लक्ष्य को हासिल करने में नाकाम रही है। पहले दो मैचों में टीम को लक्ष्य का पीछा करने में परेशानी का सामना करना पड़ा है जिससे अंतिम एकादश में गहराई की कमी और मजबूत वैकल्पिक भारतीय खिलाड़ियों की उपलब्धता नहीं होना जैसी कमजोरियां उजागर हुई। कप्तान वॉर्नर के अंतिम एकादश के चयन पर भी सवाल उठ रहे हैं। जॉनी बेयरस्टा और ऋद्धिमान साहा के रूप में दो विकेटकीपर को अंतिम एकादश में जगह देने से कोई मकसद पूरा नहीं हो पा रहा है। साहा सलामी बल्लेबाज के रूप में बिलकुल भी लय में नजर नहीं आए। साहा 2008 में पहले टूर्नामेंट से आईपीएल का हिस्सा हैं लेकिन उनके रिकॉर्ड को करीब से देखें तो पता चलता है कि वह निरंतर रन बनाने में नाकाम रहे हैं। डग आउट में केदार जाधव जैसे अनुभवी खिलाड़ी और प्रियम गर्ग तथा अभिषेक शर्मा के रूप में दो प्रतिभावान खिलाड़ियों की मौजूदगी से साहा को इस प्रदर्शन के साथ टीम में अधिक मौके मिलने की उम्मीद नहीं है। केदार और अभिषेक के साथ अगर टीम उतरती है तो उसे स्पिन गेंदबाजी का विकल्प भी मिलेगा। विदेशी खिलाड़ियों में अंतिम एकादश में सिर्फ वॉर्नर और राशिद खान का चयन तय है और ऐसे में सनराइजर्स को पूरी तरह से फिट केन विलियमसन की जरूरत है क्योंकि स्पिन गेंदबाजी के खिलाफ वह अच्छे बल्लेबाज हैं। मनीष पांडे और अब्दुल समद ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के बायें हाथ के स्पिनर शाहबाज अहमद के खिलाफ जैसे शॉट खेले उससे वॉर्नर निराश होंगे। पांडे को भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने गुरुवार को केंद्रीय अनुबंधित खिलाड़ियों की सूची से बाहर कर दिया और फिनिशर की भूमिका सही तरह से नहीं निभा पाने के कारण संभवत: उन्हें जल्दी ही दोबारा टीम इंडिया का प्रतिनिधित्व करने का मौका नहीं मिले। आईपीएल के जरिए हालांकि पांडे के पास अपना दावा मजबूत करने का मौका है। वह उन पांच खिलाड़ियों में शामिल हैं जिन्होंने सबसे कम स्ट्राइक रेट के साथ 3000 आईपीएल रन पूरे किए हैं। टीम की गेंदबाजी भी चिंता का सबब है। टी नटराजन पिछले सत्र जैसी फॉर्म में नहीं हैं जबकि भुवनेश्वर कुमार भी महंगे साबित हुए हैं। रोहित शर्मा, क्विंटन डिकॉक, सूर्यकुमार यादव और इशान किशन जैसे मुंबई इंडियंस के शीर्ष क्रम के बल्लेबाजों को देखते हुए संदीप शर्मा और सिद्धार्थ कौल जैसे हैदराबाद की टीम के वैकल्पिक तेज गेंदबाज भी अधिक प्रभावी नजर नहीं आते। इस बात की संभावना कम है कि मुंबई की टीम अपनी अंतिम एकादश में बदलाव करेगी, विशेषकर कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ रोमांचक मुकाबले में जीत के साथ। मुंबई इंडियंस को हालांकि अपने बल्लेबाजों से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद होगी जो अब तक उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं। टीमें इस प्रकार हैं..मुंबई इंडियंस: रोहित शर्मा (कप्तान), सूर्यकुमार यादव, अनमोलप्रीत सिंह, क्रिस लिन, सौरभ तिवारी, धवल कुलकर्णी, जसप्रीत बुमराह, राहुल चाहर, ट्रेंट बोल्ट, मोहसिन खान, हार्दिक पंड्या, जयंत यादव, कायरन पोलार्ड, क्रुणाल पंड्या, अनुकूल रॉय, इशान किशन, क्विंटन डि कॉक, आदित्य तारे, एडम मिल्ने, नाथन कूल्टर नाइल, पीयूष चावला, जेम्स नीशाम, युद्धवीर चरक, मार्को जेनसन और अर्जुन तेंडुलकर। सनराइजर्स हैदराबाद: डेविड वॉर्नर (कप्तान), केन विलियमसन, विराट सिंह, मनीष पांडे, प्रियम गर्ग, ऋद्धिमान साहा, जॉनी बेयरस्टो, जेसन रॉय, श्रीवत्स गोस्वामी, विजय शंकर, मोहम्मद नबी, केदार जाधव, जे सुचित, जेसन होल्डर, अभिषेक शर्मा, अब्दुल समद, भुवनेश्वर कुमार, राशिद खान, टी नटराजन, संदीप शर्मा, खलील अहमद, सिद्धार्थ कौल, बासिल थम्पी, शाहबाज नदीम और मुजीब उर रहमान। मैच: मैच शाम साढ़े सात बजे से खेला जाएगा

रोमांचक जीत पर हैरान संजू सैमसन, बोले- मौरिस ने नामुमकिन को मुमकिन कर दिया April 16, 2021 at 01:09AM

मुंबईदिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) को हराने के बाद राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के कप्तान संजू सैमसन (Sanju Samson) ने कहा है कि उन्हें भरोसा नहीं था 42 रन पर पांच विकेट गंवाने के बाद उनकी टीम दिल्ली को हरा पाएगी। दिल्ली ने राजस्थान को 148 रनों का लक्ष्य दिया था और लक्ष्य का पीछा करते हुए राजस्थान की हालत खराब थी लेकिन डेविड मिलर (David Miller) और क्रिस मौरिस (Chris Morris) ने राजस्थान को जीत दिलाई। सैमसन ने कहा, ‘ईमानदारी से कहूं तो 42 रन पर पांच विकेट के बाद मुझे यह मैच जीतना कठिन लग रहा था। हमारे पास मिलर और मौरिस थे लेकिन मुझे यह मुश्किल लग रहा था। लेकिन खिलाड़ियों ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया और मैच जिताया।’ उन्होंने कहा, ‘मैं अंदर से प्रार्थना कर रहा था कि मौरिस एक छक्का लगा दें।’ सैमसन ने पिछले मैच में मौरिस को सिंगल नहीं देने के फैसले को सही बताया। उन्होंने कहा, ‘मैं हमेशा अपने खेल को रिव्यू करता हूं लेकिन अगर मैं 100 बार भी देखूं तो मेरा फैसला यही रहता।’ दिल्ली के कप्तान ऋषभ पंत ने ओस का दोष दिया। उन्होंने कहा, ‘गेंदबाजों ने शुरुआत में अच्छा प्रदर्शन किया लेकिन हमें इसे अंत तक बरकरार रखना चाहिए था। हमने अच्छी गेंदबाजी की थी लेकिन अंत में ओस ने बड़ी भूमिका अदा की।’ पंत ने कहा, ‘हमने 15-20 रन कम बनाए लेकिन हमें इस मैच से कुछ फायदा भी मिला। अगर आगे चलकर ऐसी स्थिति होती है तो हम इससे पार पा सकते हैं। दूसरी पारी में ओस ज्यादा थी।’

काउंटी डेब्यू मैच को यादगार नहीं बना सके हनुमा विहारी, खाता भी नहीं खोल सके April 15, 2021 at 11:41PM

नाटिंघम, 16 अप्रैल (भाषा) भारत के टेस्ट विशेषज्ञ हमुना विहारी का वारविकशर की ओर से इंग्लिश काउंटी पदार्पण निराशाजनक रहा जब वह यहां नाटिंघमशर के खिलाफ खाता खोलने में भी नाकाम रहे।

बर्मिंघम स्थित काउंटी की ओर से कम से कम तीन मैच खेलने के तैयारी कर रहे विहारी को 40 मिनट क्रीज पर बिताने के दौरान इंग्लैंड के अंतरराष्ट्रीय तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड के खिलाफ काफी जूझना पड़ा।

नाटिंघमशर के 88 ओवर में 273 रन पर आउट होने के बाद विहारी को वारविकशर की पहली पारी के दूसरे ओवर में क्रीज पर आने का मौका मिला लेकिन वह खाता भी नहीं खोल पाए।

क्षेत्ररक्षण के दौरान विहारी ने एक ओवर किया और 11 रन दिए। उन्होंने अपने कप्तान विल रोड्स की गेंद पर स्टीवन मुलानी का कैच भी लपका।

ट्रेंटब्रिज पर बल्लेबाजी के दौरान हालांकि विहारी ब्रॉड और जैक चैपल के सामने बिलकुल भी सहज नहीं दिखे। वह 22 गेंद तक जूझने के बाद ब्रॉड की गेंद पर हसीब हामिद को कैच देकर पवेलियन लौटे। वारविकशर ने दिन का खेल खत्म होने तक दो विकेट पर 24 रन बनाए।

ताजमहल के सामने डिविलियर्स ने किया था प्रपोज, पत्नी ने सुनाई पूरी लव स्टोरी April 16, 2021 at 12:51AM

नई दिल्ली इंडियन प्रीमियर लीग 2021 (IPL 2021) में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) की ओर से खेलने वाले दक्षिण अफ्रीका के पूर्व क्रिकेटर एबी डिविलियर्स (Ab de Villiers) की छवि मैदान के बाहर बेहद शांत जबकि बल्लेबाजी के दौरान विध्वंसक बल्लेबाज की है। भारत में डिविलियर्स की फैन फॉलोइंग बहुत ज्यादा है। आरसीबी के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) के साथ डिविलियर्स की दोस्ती किसी से छिपी नहीं है। दोनों में गहरी दोस्ती है। आईपीएल 2021 के पहले मुकाबले में मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के खिलाफ डिविलियर्स ने 27 गेंदों पर 48 रन की पारी खेली थी जिसमें 4 चौके और 2 छक्के शामिल थे। डिविलियर्स एक बेहतरीन इंसान हैं। वह जानवरों से बहुत प्यार करते हैं। उन्हें शांत लोग बहुत पसंद हैं। हाल में डिविलियर्स की वाइफ डेनियल डिविलियर्स (Danielle de Villiers) ने इंस्टाग्राम पर एक सवाल जवाब का सेशन रखा था। इसमें डेनियल ने अपनी शादी के बारे में खुलकर बातचीत की। आपकी लव मैरिज है या अरेंज? एक फैंस ने एबी की वाइफ से पूछा कि आपकी लव मैरिज है या अरेंज? अगर लव मैरिज है तो सबसे पहले किसने और कहां प्रपोज किया था? इसपर डेनियल ने लिखा, ' इस बारे में मुझे कई सवाल मिले। हमारी अरेंज मैरिज नहीं है, लव मैरिज है। एबी ने मुझे भारत में स्थित आगरा में ताजमल (Taj Mahal) के सामने प्रपोज किया था।' लॉज में हुई थी मुलाकात एबी की मुलाकात डेनियल से एक लॉज में हुई थी जहां वह अपनी मां के साथ लंच के लिए गए थे। खाना खत्म करने के बाद उन्हें इस जगह के मालिक जॉन स्वर्ट से मिलवाया गया जो डेनियल के पिता थे। अपनी ऑटोबायोग्राफी 'एबी- द ऑटोबायोग्राफी' में डिविलियर्स अपनी लव स्टोरी का खुलासा कर चुके हैं। डिविलियर्स आईपीएल 2013 में डेनियल के साथ आगरा गए थे डिविलियर्स ने बताया था कि किस तरह वह आईपीएल 2013 (IPL 2013) शुरू होने से पहले अपनी गर्लफ्रेंड डेनियल स्वर्ट को लेकर आगरा गए थे। इसके लिए उन्होंने दिल्ली से आगरा तक का सफर बाय रोड तय किया था।

तय समय पर होगा तोक्यो ओलंपिक का आयोजन, कमिटी की प्रेसिडेंट ने दिया आश्वासन April 16, 2021 at 12:06AM

तोक्यो तोक्यो ओलंपिक (Tokyo Olympic) की आयोजन समिति की प्रमुख सेइको हाशिमोतो ने शुक्रवार को दुनिया को आश्वासन दिया कि एक बार स्थगित हो चुके ओलंपिक खेल तीन महीने से कुछ अधिक समय बाद शुरू होंगे। हाशिमोतो ने कहा कि मामलों में इजाफे के बावजूद इन्हें रद्द नहीं किया जाएगा। हाशिमोतो से प्रेस कॉफ्रेंस के दौरान पूछा गया था कि क्या ऐसे कोई हालात हैं जिनमें ओलंपिक को रद्द किया जा सकता है। देश में सत्ताधारी राजनीतिक पार्टी एलडीपी के महासचिव तोशिहिरो निकाई ने एक दिन पहले ऐसी संभावना जताई थी जिसके बाद होशिमोतो से यह सवाल पूछा गया। हाशिमोतो ने कहा, 'कई चिंताएं हैं लेकिन तोक्यो 2020 आयोजन समिति खेलों को रद्द करने के बारे में नहीं सोच रही।' एलडीपी में दूसरे नंबर के व्यक्ति निकाई से गुरुवार को साक्षात्कार के दौरान जब पूछा गया था कि खेलों को रद्द करना अब भी विकल्प है तो उन्होंने कहा था, 'बेशक। अगर तोक्यो ओलंपिक से संक्रमण के मामलों में इजाफा होता है तो ओलंपिक के आयोजन का कोई मतलब नहीं है।' निकाई ने बाद में अपनी बात से पीछे हटने का प्रयास किया और जापान के प्रधानमंत्री योशिहिदे सुगा ने गुरुवार को बयान जारी करके कहा कि सुरक्षित ओलंपिक के आयोजन के लिए हरसंभव प्रयास करने की सरकार की स्थिति में कोई बदलाव नहीं है।

कोविड-19 की गलत रिपोर्ट का शिकार हुआ था यह बड़ा खिलाड़ी, अब क्वारंटीन से आया बाहर April 16, 2021 at 12:00AM

मुंबईदिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के तेज गेंदबाज एनरिक नॉर्त्जे () कोविड-19 की गलत रिपोर्ट के कारण दो अतिरिक्त दिनों तक कड़े क्वारंटीन में रहने के बाद शुक्रवार को उससे बाहर आ गए। दक्षिण अफ्रीका के इस तेज गेंदबाज को क्वारंटीन के दौरान कोविड-19 जांच में पॉजिटिव पाया गया था। जिससे उनका क्वारंटीन जारी रहा। इसके बाद आरटी-पीसीआर जांच में तीन बार नेगेटिव आने के आद उन्हें टीम से जुड़ने की मंजूरी दे दी गयी। दिल्ली कैपिटल्स ने ट्वीट किया, ‘तेज गेंदबाजी के हमारे सुपरस्टार अब क्वारंटीन से बाहर है। कोविड-19 की गलत रिपोर्ट के बाद एनरिक नॉर्त्जे जांच में तीन बार नेगेटिव रहे और वह अब टीम बबल (जैव-सुरक्षित माहौल) का हिस्सा है। हमें उन्हें गेंदबाजी करते देखने का इंतजार है।’ फ्रैंचाइजी से जारी वीडियो में नॉर्त्जे ने कहा, ‘कमरे (क्वारंटीन) से बाहर होना और नाश्ते के समय सब को देखकर अच्छा लग रहा है। आज अभ्यास शुरू करने को लेकर उत्साहित हूं।’ उन्होंने कहा, ‘स्टेडियम में वापस जाना अच्छा होगा और यह अच्छा है कि आईपीएल भारत में हो रहा है। मैदान पर वापसी करना रोमांचक है।’ आईपीएल में कोविड-19 के गलत जांच से प्रभावित होने वाले नॉर्त्जे दूसरे खिलाड़ी है। इससे पहले कोलकाता नाइटराइडर्स के सलामी बल्लेबाज नीतीश राणा को भी ऐसी स्थिति का सामना करना पड़ा था।

समंदर की लहरों पर सर्फिंग के जरिए चिल कर रहे मुंबई के खिलाड़ी, तस्वीरें वायरल April 16, 2021 at 12:20AM

नई दिल्ली मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) ने आईपीएल 2021 (IPL 2021) की शुरुआत हार से की लेकिन रेकॉर्ड 5 बार की चैंपियन रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी वाली इस टीम ने अपने दूसरे मुकाबले में शानदार वापसी की। मौजूदा चैंपियन मुंबई ने 13 अप्रैल को कोलकाता नाइटराइडर्स (Kolkata Knight Riders) को बेहद करीबी मुकाबले में 10 रन से पराजित कर जीत का खाता खोला। केकेआर (KKR) के खिलाफ मैच के बाद मुंबई को 17 अप्रैल को चेन्नै के एमए चिदंबरम स्टेडियम (MA Chidambaram Stadium) में सनराइजर्स हैदराबाद (Surisers Hyderabad) से भिड़ना है। इस दौरान मिले शॉर्ट ब्रेक का फायदा मुंबई के ओपनर क्रिस लिन और पेसर ट्रेंट बोल्ट (Trent Boult) ने जमकर उठाया। लिन और बोल्ट गुरुवार को चेन्नै में समंदर की लहरों पर सर्फिंग का मजा लिया। ऑस्ट्रेलियाई ओपनर लिन (Chris Lynn) और न्यूजीलैंड के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज बोल्ट ने चेन्नै बीच पर एक साथ खूब मस्ती की। कोलकाता के खिलाफ मुंबई की जीत के नायक रहे थे बोल्ट मुंबई इंडियंस ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर इन दोनों खिलाड़ियों की बीच वाली कई फोटो शेयर की। बोल्ट ने कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ मिली जीत में अहम भूमिका निभाई थी। बोल्ट ने लगातार दो गेंदों पर 2 विकेट लिए थे बोल्ट ने चेन्नै के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में केकेआर के खिलाफ 27 रन देकर 2 विकेट लिए थे। मुंबई ने बोल्ट की शानदार गेंदबाजी के दम पर आखिरी ओवर में 13 रन का बचाव किया था। बोल्ट ने आंद्रे रसेल और पैट कमिंस को लगातार गेंदों पर आउट कर कोलकाता की जीत की उम्मीदों पर पानी फेर दिया था। 149 रन ही बना सकी थी मुंबई मुंबई की टीम 20 ओवर में 152 रन ही बना सकी थी। इस मुकाबले में केकेआर की ओर से रसेल ने 5 विकेट चटकाए थे। मुंबई की ओर से सूर्यकुमार यादव ने 56 जबकि रोहित शर्मा ने 43 रन की पारी खेली थी। मुंबई की ओर से राहुल चाहर ने 27 रन देकर 4 विकेट लिए थे।

इशांत की एड़ी में हल्की चोट, बोले दिल्ली कैपिटल्स के कोच रिकी पॉन्टिंग April 15, 2021 at 10:10PM

मुंबईदिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के मुख्य कोच रिकी पॉन्टिंग (Ricky Ponting) ने खुलासा किया है कि टीम के पहले दो आईपीएल मैचों से बाहर रहने वाले अनुभवी तेज गेंदबाज इशांत शर्मा () की एड़ी में हल्की चोट है। आईपीएल नीलामी (IPL Auction) से पहले दिल्ली की टीम ने इशांत (Ishant) को अपने साथ बरकरार रखा था। वह चेन्नई सुपर किंग्स (Ishant Sharma) और राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के खिलाफ टीम के शुरुआती दो मैचों में नहीं खेल पाए जिससे युवा तेज गेंदबाज आवेश खान (Avesh Khan) को अंतिम एकादश में जगह मिली। गुरुवार रात रॉयल्स (Royals) के खिलाफ टीम की तीन विकेट की हार के बाद पॉन्टिंग (Ricky Ponting) ने ऑनलाइन प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ‘पहले मैच की बात करें तो इशांत शर्मा की एड़ी में हल्की चोट थी और हम इस पर काम कर रहे हैं।’ पिछले सत्र में दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के खिलाफ एकमात्र मैच खेलते हुए इशांत (Ishant Sharma) की मांसपेशियों में चोट लग गई थी। वह इसके बाद यूएई (UAE) में आईपीएल (IPL) से बाहर हो गए और इसके बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में भी नहीं खेल पाए। इशांत की गैरमौजूदगी में आवेश को खेलने का मौका मिला और उन्होंने दो मैचों में पांच विकेट चटकाकर पॉन्टिंग को काफी प्रभावित किया। पोंटिंग ने कहा, ‘उसने मौके का पूरा फायदा उठाया। वह पिछले कुछ वर्षों से टीम का हिस्सा है लेकिन उसे मौके नहीं मिल रहे थे। अगर आपके पास उसके जैसे भारतीय तेज गेंदबाज और फिर क्रिस वोक्स, एनरिच नोर्ट्जे, कागिसो रबाडा और टॉम करन जैसे गेंदबाज हैं तो फिर आपका तेज गेंदबाजी आक्रमण काफी मजबूत है।’

योजना बनाकर पृथ्वी को आउट करना संतोषजनक: जयदेव उनादकट April 15, 2021 at 10:35PM

मुंबईराजस्थान रॉयल्स के तेज गेंदबाज जयदेव उनादकट (Jaidev Unadkat) बेहतरीन फॉर्म में चल रहे पृथ्वी साव (Prithvi Shaw) को अपने जाल में उलझाकर आउट करके काफी संतुष्ट हैं। पृथ्वी (Prithvi Shaw) के आउट होने के बाद दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) का शीर्ष क्रम लड़खड़ा गया और टीम इससे उबरने में नाकाम रही। उनादकट (Jaidev Unadkat) ने चार ओवर में 15 रन देकर तीन विकेट चटकाए। उन्होंने पृथ्वी (Prithvi) के अलावा शिखर धवन (Shikhar Dhawan) और अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) को भी आउट किया। पृथ्वी को आउट करने की रणनीति के बारे में पूछने पर उनादकट ने कहा, ‘हमने पृथ्वी (Prithvi Shaw) के लिए कुछ योजनाएं बनाई थी। वह पिछले मैच में काफी अच्छा खेला और आपको पता है कि वह सीधे शॉट काफी अधिक खेलना पसंद करता है।’ गेंद स्विंग हो रही थी और पृथ्वी (Prithvi Shaw) ने ऑफ स्टंप के बाहर की गेंद को डीप मिडविकेट की तरफ खेलने की कोशिश की लेकिन गेंद बल्ले के बाहरी किनारे से लगकर बैकवर्ड पॉइंट पर डेविड मिलर (David Miller) के हाथों में चली गई। उनादकट (Unadkat) ने कहा, ‘अगर आप सीधे शॉट को रोकने के लिए खिलाड़ी लगाओगे तो आपको पता है कि बल्लेबाज कुछ नया करने का प्रयास करेगा। वह पृथ्वी (Prithvi) हो या कोई और, अगर गेंद मूव कर रही है तो फिर आप कुछ अलग शॉट खेलने का प्रयास करते हो जो मुझे लगता है कि उसने अंतत: किया और हम भाग्यशाली रहे कि हमें उसका विकेट मिला।’ उनादकट (Unadkat) ने तीन विकेट चटकाने के बाद नौवें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए सात गेंद में नाबाद 11 रन भी बनाए। उन्होंने क्रिस मौरिस (Chris Morris) का अच्छा साथ निभाया जिन्होंने 18 गेंद में नाबाद 36 रन बनाकर टीम को जीत दिलाई। इस तेज गेंदबाज ने मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ‘मैच में योगदान देकर काफी खुश हूं और अपने लिए भी खुशी है कि मैं वह कर पाया जो करना चाहता था और जैसे करना चाहता था।’

अश्विन के कोटा के ओवर पूरे नहीं कराना शायद गलती थी: पॉन्टिंग April 15, 2021 at 09:15PM

नई दिल्ली दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के कोच रिकी पॉन्टिंग (Ricky Ponting) ने यहां राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के खिलाफ इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) मुकाबले में गुरुवार रात तीन विकेट से हार के बाद स्वीकार किया कि ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) को उनके कोटे के पूरे ओवर नहीं देना ‘संभवत: गलती’ थी। अश्विन ने तीन ओवर में सिर्फ 14 रन दिए और इस दौरान उनके खिलाफ कोई बाउंड्री नहीं लगी। दिल्ली की टीम 148 रन के लक्ष्य का बचाव कर रही थी। क्रीज पर बाएं हाथ के दो बल्लेबाजों डेविड मिलर (62) और राहुल तेवतिया (19) की मौजूदगी के बावजूद नए कप्तान ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने 13वें ओवर में अश्विन (Ashwin) को बरकरार रखने के बजाए मार्कस स्टोइनिस (Marcus Stoinis) को गेंद थमा दी। स्टोइनिस के इस ओवर में तीन चौके सहित 15 रन बने जिससे रॉयल्स का स्कोर पांच विकेट पर 58 रन से पांच विकेट पर 73 रन हो गया और टीम लय हासिल करने में सफल रही। पोंटिंग ने ऑनलाइन प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ‘जब मुझे टीम के साथ बैठकर बात करने का मौका मिलेगा निश्चित तौर पर हम इस बारे में बात करेंगे। उसने शानदार गेंदबाजी की। तीन ओवर में 14 रन। उसके खिलाफ कोई बाउंड्री नहीं लगी।’ उन्होंने कहा, ‘‘पहला मैच उसके लिए निराशाजनक रहा था लेकिन पिछले कुछ दिनों में उसने कड़ी मेहनत की जिससे कि सुनिश्चित हो सके कि वह चीजों से सामंजस्य बैठाए और मैच में चीजें सही करे।’’ पॉन्टिंग ने कहा, ‘मुझे लगता है कि आज रात उसने शानदार गेंदबाजी की। संभवत: हमारी ओर से यह गलती थी और इस बारे में हम बात करेंगे।’’ रॉयल्स को अंतिम पांच ओवर में जीत के लिए 58 रन की दरकार थी। क्रिस मौरिस ने 18 गेंद में नाबाद 36 रन की पारी के दौरान अंतिम दो ओवर में चार छक्के जड़कर दो गेंद शेष रहते रॉयल्स को जीत दिला दी। दिल्ली कैपिटल्स की टीम रविवार को अगले मैच में मुंबई में पंजाब किंग्स से भिड़ेगी।

विराट Vs बाबर पर भास्कर पोल:वनडे का नंबर 1 बल्लेबाज बनने के बावजूद पाकिस्तानी कैप्टन को विराट से बेहतर नहीं मानते 85.4% फैंस April 15, 2021 at 09:43PM

पंजाब से आज भिड़ंत में चैन्नै को होगा 'माही मैजिक' का इंतजार April 15, 2021 at 08:34PM

मुंबई पिछले सीजन से ही महेंद्र सिंह धोनी और उनकी आईपीएल टीम चेन्नै सुपरकिंग्स का खेल देखकर ऐसा लगता है जैसे कि इनका जलवा खत्म हो गया हो। टॉप की टीमों में रहना और फाइनल खेलना जैसे इनकी आदत में शुमार था। मगर इस बार भी सीजन के पहले मैच में धोनी और टीम का प्रदर्शन फीका रहा। आज जब उनका सामना पंजाब किंग्स से होगा तो एक बार फिर चेन्नै के फैंस 'माही मैजिक' का इंतजार कर रहे होंगे। धोनी की सुपरकिंग्स को जीत की राह पर लौटने के लिए आज किंग्स के मजबूत बैटिंग ऑर्डर के सामने बोलिंग में सुधार करके उतरना होगा। चेन्नै को पहले मैच में दिल्ली कैपिटल्स ने सात विकेट से हराया था जबकि पंजाब किंग्स ने राजस्थान रॉयल्स को चार रन से मात दी थी। टारगेट का पीछा करना चाहेंगे वानखेड़े स्टेडियम पर ओस की भूमिका को ध्यान में रखते हुए टॉस जीतने वाली टीम पहले बोलिंग करना चाहेगी। चेन्नै ने यहां पहले मैच में सात विकेट पर 188 रन बनाए थे जिसमें सुरेश रैना ने 54, मोईन अली ने 36 और सैम कुरन ने 34 रन का योगदान दिया था। ओपनर रुतुराज गायकवाड, फाफ डुप्लेसिस और धोनी उस मैच में नहीं चल सके थे। उसके बाद चेन्नै के बोलर बड़ा स्कोर भी नहीं बचा सके। शिखर धवन और पृथ्वी साव ने दिल्ली के लिए 138 रन की साझेदारी करके मैच आसानी से जीता। दीपक चाहर, सैम कुरन, शार्दुल ठाकुर, रविंद्र जाडेजा और मोईन अली सभी ने रन लुटाए। अब कुशल रणनीतिकार धोनी पर दारोमदार होगा कि इस हार से उबरकर टीम को अच्छे प्रदर्शन के लिए प्रेरित करें। महंगे बोलर्स को दिखाना होगा दम दूसरी ओर पंजाब किंग्स पहले मैच में छह विकेट पर 221 रन बनाने के बावजूद रॉयल्स के हाथों हार से बाल बाल बची। ओपनर के तौर पर उतरे केएल राहुल ने 50 गेंद में 91 रन बनाए जबकि क्रिस गेल ने 28 गेंद में 40 और दीपक हूडा ने 28 गेंद में 64 रन का योगदान दिया। पंजाब के लिए चिंता का सबब उनकी बल्लेबाजी नहीं बल्कि गेंदबाजी है। रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन ने पहले मैच में 63 गेंद में 119 रन बनाकर अकेले दम पर ही जीत दिला दी थी लेकिन चार रन से चूक गए। युवा अर्शदीप सिंह ने आखिरी ओवर में उन्हें 13 रन नहीं बनाने दिए और महज आठ रन देकर टीम को जीत दिलाई। मोहम्मद शमी ने भी 33 रन देकर दो विकेट लिए लेकिन झाय रिचर्ड्सन और राइली मेरेडिथ महंगे साबित हुए। दोनों पर टीम ने कुल 22 करोड़ रुपये खर्च किए हैं। संभावित प्लेइंग XI पंजाब किंग्स: केएल राहुल (कैप्टन, विकेटकीपर),मयंक अग्रवाल, क्रिस गेल, डेविड मलान, मोइजेज हेनरिक्स, शाहरुख खान, सौरव कुमार, राइली मेरेडिथ, मुरुगन अश्विन, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी। चेन्नै सुपरकिंग्स: रुतुराज गायकवाड, फाफ डुप्लेसिस, सुरेश रैना, अंबाति रायुडू, महेंद्र सिंह धोनी (कैप्टन, विकेटकीपर), मोईन अली, रविंद्र जाडेजा, सैम कुरन, ड्वेन ब्रावो, शार्दुल ठाकुर और दीपक चाहर।