Saturday, July 18, 2020

वर्ल्ड नंबर-1 टेनिस प्लेयर ने कहा- मैं दूसरों में नहीं, बल्कि खुद में सुधार करना पसंद करता हूं, हमें वर्तमान में जीना और खुश रहना चाहिए July 18, 2020 at 06:55PM

कोरोना संक्रमण से ठीक होने के बाद सर्बिया के वर्ल्ड नंबर-1 टेनिस स्टार नोवाक जोकोविच ने लोगों से खुश रहने की बात कही। उन्होंने कहा कि वे इंसान ही हैं और उनसे भी कई गलतियां होती हैं। यही कारण है कि वे दूसरों में नहीं, बल्कि खुद में सुधार करना पसंद करते हैं। जोकोविच ने कहा कि हमें वर्तमान में जाना चाहिए और खुश रहना चाहिए।

जोकोविच ने पिछले महीने एग्जीबिशन एड्रिया टूर चैरिटी टेनिस टूर्नामेंट कराया था। इसी दौरान उन्होंने एक नाइट क्लब में पार्टी भी की। इसके बाद जोकोविच, उनकी पत्नी और तीन अन्य खिलाड़ियों का कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया था। हालांकि, जुलाई के पहले हफ्ते में सभी की रिपोर्ट निगेटिव आई।

हर व्यक्ति अपने आप में ओरिजनल होता है
जोकोविच अपने आप में इतने बड़े कैसे बने, इस सवाल पर उन्होंने एक मीडिया ग्रुप से कहा, ‘‘हर एक व्यक्ति अपने आप में ओरिजनल होता है। किसी को दूसरे की कॉपी नहीं करना चाहिए। हां, आप खुद को बेस्ट बनाने के लिए महान और सफल व्यक्ति को कॉपी कर सकते हैं। हर व्यक्ति को ऐसा करने का अधिकार भी है, ताकि वह अपने आप को पहचान सके और सफलता हासिल कर सके।’’

अध्यात्म शांति तलाशने का बेहतरीन जरिया
जोकोविच पिछले हफ्ते ही परिवार के साथ बोस्निया घुमने पहुंचे थे। वे अध्यात्म को भी बहुत मानते हैं। जोकोविच ने कहा, ‘‘अध्यात्म खुद में शांति तलाशने का सबसे बेहतरीन जरिया है। मैं मानता हूं कि व्यक्ति जन्म से अध्यात्मिक होता है और भगवान से जुड़ा रहता है।’’

अगले 5 साल में खुद को बहुत खुश देखना चाहता हूं
अगले 5 साल में जोकोविच अपने को कहां देखते हैं, इस सवाल पर वर्ल्ड नंबर-1 प्लेयर ने कहा, ‘‘मैं बिल्कुल नहीं जानता। मेरे कुछ लक्ष्य जरूर हैं, लेकिन मैं उनके बारे में ज्यादा नहीं सोचता हूं। मैं सिर्फ वर्तमान में जीना पसंद करता हूं और भूत-भविष्य के बारे में बिल्कुल नहीं सोचता। मैं हमेशा मेहनत करना पसंद करता हूं। अगले पांच सालों में मैं बहुत खुश और सफल महसूस करना चाहता हूं।’’

जोकोविच भी रोजर फेडरर (बीच में) और राफेल नडाल (दाएं) से इंस्पायर रहते हैं।

जोकोविच भी रोजर फेडरर और राफेल नडाल से इंस्पायर रहते हैं। हाल ही में उन्होंने एक टेनिस चैनल से कहा था, ‘‘रोजर और राफेल ने जो किया, वह इतिहास है। दोनों लोग लेजेंड हैं। वे मुझे हमेशा इंस्पायर करते हैं। मैं यह बात लाखों बार कह चुका हूं और आगे भी कहता रहूंगा। मैं आज जिस तरह का खिलाड़ी हूं, उन्हीं दोनों की वजह से बना हूं। वे दोनों मुझे हमेशा बेहतर से बेहतर बनने के लिए मोटिवेट करते हैं।’’

टूर्नामेंट कराने में बहुत जल्दी की
आलोचनाओं के बाद जोकोविच ने चैरिटी टूर्नामेंट कराने को लेकर माफी भी मांगी थी। उन्होंने कहा था, ‘‘मैं माफी मांगता हूं कि यह सब हमारे टूर्नामेंट के कारण हुआ। हम मानते थे कि टूर्नामेंट सभी हेल्थ प्रोटोकाल और गाइडलाइंस के साथ खेला जा रहा है, तो कोई नुकसान नहीं होगा, लेकिन हम गलत थे। यह बहुत जल्दी हो गया था।’’

जोकोविच ने 17 ग्रैंड स्लैम जीते
जोकोविच ने इसी साल के शुरुआत में रिकॉर्ड 8वीं बार ऑस्ट्रेलियन ओपन खिताब जीता था। उन्होंने फाइनल में ऑस्ट्रिया के डोमिनिक थिएम को 6-4, 4-6, 2-6, 6-3, 6-4 से हराया था। सबसे ज्यादा ग्रैंड स्लैम जीतने के मामले मेंजोकोविच 17 खिताब के साथ तीसरे नंबर पर हैं। उन्होंने 8 ऑस्ट्रेलियन ओपन, 5 विंबलडन, 1 फ्रेंच ओपन और 3 यूएस ओपन जीता है। वर्ल्ड में रोजर फेडरर ने सबसे ज्यादा 20 ग्रैंड स्लैम जीते हैं। 19 खिताब के साथ राफेल नडार दूसरे नंबर पर हैं।

यूएस और फ्रेंच ओपन में खेलेंगे जोकोविच
जोकोविच ने इस साल के आखिर में होने वाले यूएस और फ्रेंच ओपन में खेलने की इच्छा जताई थी। उन्होंने कहा था कि यूएस ओपन होने की खबर सुनकर खुशी हुई है। यूएस ओपन बगैर दर्शकों के 24 अगस्त से 13 सितंबर के बीच खेला जाएगा। इसको न्यूयॉर्क गवर्नर की मंजूरी मिल गई है। इसके बाद 27 सितंबर से 11 अक्टूबर तक पेरिस में फ्रेंच ओपन होना है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
जोकोविच ने इसी साल के शुरुआत में रिकॉर्ड 8वीं बार ऑस्ट्रेलियन ओपन खिताब जीता था। उन्होंने फाइनल में ऑस्ट्रिया के डोमिनिक थिएम को हराया था।

इस पाक क्रिकेटर ने धोनी-रोहित का किया गुणगान July 18, 2020 at 06:43PM

लाहौरपाकिस्तानी क्रिकेटर () ने भारतीय टीम के लिमिटेड ओवरों के उपकप्तान () की पावर हिटिंग की तारीफ की है और कहा है कि उनके जैसा कोई दूसरा नहीं है। सावेरा पाशा से उनके यूट्यूब चैनल से बात करते हुए प्रशंसक ने उनसे रोहित के बारे में पूछा तो उन्होंने कहा, ‘शानदार... अविश्वसनीय बल्लेबाज... उनको बल्लेबाजी करते देखते हुए अच्छा लगता है।' उन्होंने कहा, 'उनकी बल्लेबाजी... टेम्परामेंट... उनका समर्पण अविश्वसनीय है। वह इकलौते बल्लेबाज हैं जिन्होंने दो (तीन) दोहरे शतक लगाए हैं और 2019 वनडे विश्व कप में पांच शतक लगाए हैं।’ उन्होंने कहा, ‘उनकी बल्लेबाजी की सबसे अच्छी चीज पावर हिटिंग है। मैं सभी युवाओं से अपील करता हूं कि वह लोग रोहित, बाबर आजम, विराट कोहली को देखें।’ एक और प्रशंसक ने विकेटकीपर-बल्लेबाज धोनी () के बारे में पूछा तो कामरान ने उन्हें भारत का सर्वकालिक महान खिलाड़ी बताया। उन्होंने कहा, ‘भारत के सर्वकालिक महान विकेटकीपर-बल्लेबाज जिसने देश के लिए काफी कुछ हासिल किया... अविश्वश्नीय। उन्होंने जिस निरंतरता से प्रदर्शन किया, अपना औसत वनडे में 50 का रखा और कई सारी मैच विजेता पारियां खेलीं।’ उन्होंने कहा, ‘काफी सारा श्रेय धोनी को जाता है। वनडे विश्व कप, टी-20 विश्व कप, आईपीएल चैंपियंस ट्रोफी- मुझे लगता है कि कप्तान के तौर पर उन्होंने सब कुछ जीता है।’

राहुल जोहरी के बाद BCCI में एक और इस्तीफा July 18, 2020 at 05:48PM

मुंबईभारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) में एक और इस्तीफा होने की खबर सामने आ रही है। पूर्व क्रिकेटर और बोर्ड में महाप्रबंधक (क्रिकेट संचालन) को उनके पद से हटने की जानकारी मिली है। जल्द ही इस पर औपचारिक घोषणा होने की संभावना है। करीम दिसंबर 2017 में बोर्ड में आए थे, तत्कालीन सीईओ के साथ मिलकर नियुक्तियों की अध्यक्षता कर रहे थे। बोर्ड ने हाल ही में जोहरी का इस्तीफा स्वीकार किया था। जोहरी ने 27 दिसंबर को इस्तीफा दिया था। यह पता नहीं चल सका है कि बोर्ड ने अचानक इस्तीफा स्वीकार करने का फैसला क्यों किया। जोहरी 2016 में बोर्ड से जुड़े थे, जिनका करार 2021 तक था। सौरभ गांगुली के बोर्ड अध्यक्ष बनने के बाद उन्होंने त्यागपत्र दे दिया था। जोहरी जाने के एक हफ्ते बाद करीम का बीसीसीआई से बाहर आना क्यों हुआ? इसके पीछे क्या वजहें हैं और कौन जिम्मेदार होगा? इसके बारे में पता नहीं चल सका है। 52 वर्षीय सबा करीम चयनकर्ता भी रह चुके हैं। उन्होंने देश के लिए एक टेस्ट और 34 वनडे खेले। फर्स्ट क्लास क्रिकेट की बात करें तो उन्होंने 120 मैच खेले, जबकि 22 शतक और 33 अर्धशतक की मदद से 7310 रन बनाए।

सीईओ राहुल जौहरी के बाद अब जनरल मैनेजर सबा करीम का इस्तीफा भी तय, बीसीसीआई दोनों पदों पर नई नियुक्ति करेगा July 18, 2020 at 06:05PM

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) में कोरोना के बीच बदलाव का दौर शुरू हो गया है। हाल ही में चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर (सीईओ) ने पद से इस्तीफा दिया था। इसके एक हफ्ते के अंदर ही खबर आई है कि बोर्ड के जनरल मैनेजर सबा करीम की भी छुट्टी होना तय है। उनके इस्तीफे की आधिकारिक घोषणा भी जल्द की जाएगी।

बीसीसीआई अब जल्द ही सीईओ और जीएम पद पर नई नियुक्ति करेगा। सबा करीम दिसंबर 2017 से बोर्ड में काम कर रहे हैं। जबकि राहुल जौहरी 2016 में बीसीसीआई के पहले सीईओ बने थे। उनका कार्यकाल फरवरी 2021 में पूरा हो रहा था।

सबा ने 34 वनडे और एक टेस्ट खेला
पूर्व बल्लेबाज सबा करीम ने भारतीय टीम के लिए 34 वनडे में 15.73 की औसत से 362 रन बनाए हैं। उन्होंने अकेला टेस्ट मैच बांग्लादेश के खिलाफ 10 नवंबर 2000 को खेला था। इस मैच की एक पारी में सबा को मौका मिला और उन्होंने 15 रन बनाए थे।

विवादों में रहा राहुल कार्यकाल
बीसीसीआई के सीईओ के तौर पर राहुल का कार्यकाल विवादों में घिरा रहा था। उन पर एक साल पहले महिला ने यौन शोषण के आरोप लगाए थे। उस वक्त पूरी दुनिया में मीटू कैम्पन चल रहा था। उन पर लगे आरोपों की जांच के लिए कमेटी बनाई गई थी। हालांकि, जांच कमेटी ने जौहरी को क्लीन चिट दी थी।

जौहरी पर ई-मेल लीक करने का शक
जौहरी का इस्तीफा मंजूर होने के पीछे मीडिया को लीक किए गए दो ई-मेल हैं। इसमें एक क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के हेड एर्ल एडिंग्स का टी-20 वर्ल्ड कप से जुड़ा, तो दूसरा कैग प्रतिनिधि अल्का रेहानी का है। 2016 में बोर्ड के पहले सीईओ बनने वाले जौहरी ने पिछले साल सौरव गांगुली के बोर्ड की कमान संभालने के बाद ही अपने पद से इस्तीफा दे दिया था। हालांकि, तब उन्हें अपना कॉन्ट्रैक्ट खत्म होने तक पद पर बने रहने के लिए कहा गया था।

अध्यक्ष गांगुली का कार्यकाल इसी महीने खत्म होगा
बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली का इसी महीने में कार्यकाल खत्म हो रहा है। जबकि सचिव जय शाह का पिछले महीने ही कार्यकाल खत्म हो चुका है। नियम के मुताबिक, उन्हें तीन साल के अनिवार्य ब्रेक (कूलिंग ऑफ पीरियड) पर जाना होगा। हालांकि, बीसीसीआई ने उनका कार्यकाल बढ़ाने और नियम में संशोधन की अनुमति के लिए सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
बीसीसीआई के जनरल मैनेजर सबा करीम की भी छुट्टी होना तय है। उनके इस्तीफे की आधिकारिक घोषणा भी जल्द की जाएगी। -फाइल फोटो

हार्दिक नहीं, चोपड़ा ने इन्हें बताया बेस्ट ऑलराउंडर July 18, 2020 at 05:14PM

इंग्लैंड क्रिकेट टीम के करिश्माई खिलाड़ी बेन स्टोक्स बल्ले और गेंद दोनों से धमाल मचा रहे हैं। हर कोई उनकी तारीफ कर रहा है। उन्होंने वनडे वर्ल्ड कप में धांसू प्रदर्शन किया तो एशेज में हीरो साबित हुए। अब वेस्टइंडीज के खिलाफ गेंद और बल्ले दोनों से कमाल किया है। भारतीय टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज आकाश चोपड़ा ने तो उन्हें दुनिया का सर्वश्रेष्ठ ऑलराउंडर बतया है।

उन्होंने कहा कि इंग्लैंड के बेन स्टोक्स इस समय हर प्रारूप में दुनिया के नंबर-1 ऑलराउंडर हैं। स्टोक्स ने मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में 176 रनों की शानदार पारी खेल अपनी टीम को विशाल स्कोर तक पहुंचाया। आकाश ने अपने यूट्यूब शो आकाशवाणी में कहा, ‘इस समय, मुझे इस बात को लेकर कोई शक नहीं है कि स्टोक्स विश्व स्तर पर हर प्रारूप में नंबर-1 ऑलराउंडर हैं। अगर आप टेस्ट क्रिकेट में देखें तो उनका बल्लेबाजी औसत 43 का है, वनडे में उनका औसत 59 और टी-20 में 33 का औसत है।’

उन्होंने कहा, ‘टेस्ट में उनका गेंदबाजी औसत 28, वनडे में 54 और टी-20 अंतरराष्ट्रीय में 18 का है।’ उन्होंने कहा, ‘इसमें कोई शक नहीं है कि बेन स्टोक्स इस समय दुनिया में सर्वश्रेष्ठ हैं और मुझे उम्मीद है कि हार्दिक पांड्या भी इस स्तर पर पहुंचेंगे। वह अच्छा कर रहे हैं, लेकिन लगातार चोटों ने उन्हें पीछे धकेल दिया है।’

उन्होंने कहा, ‘रविंद्र जडेजा, इस रास्ते पर हैं लेकिन वह अभी तक वहां पहुंचे नहीं हैं। शाकिब भी हैं लेकिन मुझे नहीं लगता कि कोई और उनके करीब आ सकता है।’ स्टोक्स की पारी के दम पर इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी नौ विकेट के नुकसान पर 469 रनों पर घोषित कर दी। स्टोक्स ने अपनी 176 रनों की पारी में 356 गेंदों का सामना किया और 17 चौके सहित दो छक्के भी लगाए।

<iframe width="560" height="315" src="https://www.youtube.com/embed/sHHIUKsBHYM" frameborder="0" allow="accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture" allowfullscreen></iframe>

76901017

भारत में 2-3 महीने तक स्वीमिंग पूल खुलने के आसार नहीं; फेडरेशन ने विदेश में ट्रेनिंग की मंजूरी मांगी, 2 तैराक ट्रेनिंग के लिए अमेरिका गए July 18, 2020 at 04:48PM

भारत में कोरोनावायरस के बढ़ते मामलों के कारण अगले 2-3 महीने तक स्विमिंग पूल खुलने के आसार नहीं हैं। ऐसे में ओलिंपिक के लिए क्वालिफाई कर चुके तैराक ट्रेनिंग के लिए विदेश जा रहे। वहीं, स्वीमिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया(एसएफआई) ने भी विदेश में ट्रेनिंग कैंप लगाने के लिए खेल मंत्रालय से इजाजत मांगी है।

एसएफआई के सचिव मोनल चौकसी ने भास्कर से कहाकि अंतरराष्ट्रीय हवाई यात्रा शुरू होने के बादफेडरेशन अमेरिका या अन्य देशों में ट्रेनिंग की योजना बना रहा है। इसके लिए एक प्रपोजल तैयार करके उसे खेल मंत्रालय और स्पोर्ट्स अथॉरिटी कीमंजूरी के लिए भेजा जाएगा।

कोरोना के कारण मार्च में स्वीमिंग टीम की ट्रेनिंग टली

उन्होंने बताया कि लॉकडाउन से पहले अमेरिका में 2 महीने के लिएट्रेनिंग की मंजूरी मिली थी,लेकिन लॉकडाउन के कारण ट्रेनिंग टल गई और फेडरेशन ने खेल मंत्रालय को फंड वापस लौटा दिया। अब फेडरेशन दोबारा खेल मंत्रालय से फंड मांगेगी, ताकि विदेश में तैराकों की ट्रेनिंग कराई जा सके।

ओलिंपिक के क्वालिफाई करने वालेअद्वैत अगस्त में अमेरिकाजाएंगे
टोक्यो ओलिंपिक के लिए क्वालिफाई कर चुके स्विमर अद्वैत पागे अगस्त के पहले हफ्ते में अमेरिका जाएंगे। पागे अमेरिका की यूनिवर्सिटी ऑफ सेंट्रल फ्लोरिडा में पढ़ते हैं और कॉलेज टीम के साथ स्विमिंग की प्रैक्टिस करते हैं। वहां कॉलेज का स्वीमिंग सीजन सितंबर में शुरू होता है। ऐसे में वे सीजन शुरू होने से पहले वहां पहुंचने की तैयारी कर रहे हैं, ताकि टोक्यो गेम्स के लिए खुद को तैयार कर सकें।

दो भारतीय स्विमर ट्रेनिंग के लिए अमेरिका पहुंचे

इस स्विमर ने बताया कि ओलिंपिक क्वालिफाइंग की तैयारी कर रहे आर्यन मखीजा वंदे भारत मिशन के तहत शुरू हुई हवाई सेवा के जरिएपहले ही अमेरिका जा चुके हैं। वहीं, स्विमर नील रॉय भी अमेरिका में ही है। नील और आर्यन भी अमेरिका की यूनिवर्सिटी में पढ़ते हैं और वहां कॉलेज टीम में शामिल हैं।

वीरधवल खाड़े भी दुबई या थाईलैंड जाएंगे
टोक्यो गेम्स के लिए क्वालिफाई करने वाले वीरधवल खाड़े ने भी कहा कि अमेरिका और फ्रांस के लिए हवाई सेवा शुक्रवार से शुरू हो गई है। उन्होंने उम्मीद जताई कि धीरे-धीरे दूसरे देशों के लिए भी हवाई सेवा शुरू हो जाएगी। वह दुबई या थाईलैंड में ट्रेनिंग करने की प्लानिंग कर रहे हैं।

6 भारतीय तैराक टोक्योओलिंपिक के लिए क्वालिफाई कर चुके
चौकसी ने बताया कि भारत के 6 स्विमर टोक्यो ओलिंपिक के लिए क्वालिफाई कर चुके हैं। इनमें वीरधवल खाड़े, साजन प्रकाश, श्रीहरि नटराज, कुशाग्र रावत, एसपी लिखिथ और अद्वैतपागे शामिल हैं। वहीं, आर्यन मखीजा और नील रॉय से भी ओलिंपिक क्वालिफाई करने की उम्मीद है।

गृह मंत्रालय ने स्वीमिंग पूल खोलने की मंजूरी नहीं दी
गृह मंत्रालय ने पिछले महीने हॉकी, कुश्ती, शूटिंग, बॉक्सिंग समेत 11 खेलों की ट्रेनिंग शुरू करने के लिए स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया के स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसिजर यानी एसओपीको मंजूरी दी थी। लेकिन कोरोना संक्रमण की आशंका के चलतेस्वीमिंग पूल और जिम खोलने की मंजूरी अभी तक नहीं दी है।

देश में कोरोना के मामले 10 लाख के पार

देश में पिछले कुछ दिनों में कोरोना संक्रमण के मामले भीतेजी से बढ़े हैं। संक्रमितों की संख्या 10 लाख के पार हो गई है। कई हेल्थ एक्सपर्ट्स ने भी दावा किया है कि सितंबर में कोरोना संक्रमण का पीक आ सकता है। इधर, बिहार, यूपी के अलावा कई और राज्यों ने अपने यहां दोबारा लॉकडाउन किया है। ऐसे में देश में स्वीमिंग का ट्रेनिंग कैम्प लगने के आसार बहुत कम हैं।

टोक्यो ओलिंपिक अगले साल होगा
पहले टोक्यो ओलिंपिक इसी महीने शुरू होना था, लेकिन कोरोना संक्रमण के कारण इंटरनेशनल ओलिंपिक कमेटी और जापान सरकार ने खेलों को अगले साल के लिए टाल दिया। अब यह गेम्स 2021 में 23 जुलाई से 8 अगस्त तक होंगे। ऐसे में अब इसकी तैयारी के लिए खिलाड़ियों के पास एक साल का ही वक्त बचा है।

अगर भारतीय तैराकों ने अभी प्रैक्टिस शुरू नहीं की, तो ओलिंपिक तक अपने खेल के उच्चतम स्तर तक नहीं पहुंच पाएंगे, क्योंकि मार्च से ही उनकी प्रैक्टिस बंद है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
वीरधवल खाड़े (सबसे बाएं), सजन प्रकाश, श्रीहरि नटराज और लिखिथ एसपी (दाएं) टोक्यो ओलिंपिक के लिए क्वालिफिकेशन कोटा हासिल कर चुके हैं। -फाइल

बर्लिन एयरपोर्ट पर हुए फाइनल में यूक्रेन की स्वितोलिना ने 2 बार की विंबलडन चैम्पियन क्वितोवा को हराया, पुरुषों में थिएम जीते July 18, 2020 at 04:41PM

कोरोनावायरस के बीच दुनियाभर में खेल टूर्नामेंट्स धीरे-धीरे पटरी पर लौट रहे हैं। ऐसे में जर्मनी में बर्लिन एयरपोर्ट टेनिस टूर्नामेंट होते देखा गया। दरअसल, यहां एग्जिबीशन टेनिस टूर्नामेंट का फाइनल बारिश के कारण नहीं हो सका था, जिसे बाद में बर्लिन के तेंपलहोफ एयरपोर्ट पर खेलना पड़ा।

यूक्रेन की एलिना स्वितोलिना और पेत्रा क्वितोवा के बीच ग्रास कोर्ट टूर्नामेंट का फाइनल एयरपोर्ट के हेंगर-6 पर खेला गया। इसमें स्वितोलिना ने दो बार की विंबलडन चैम्पियन क्वितोवा को 3-6, 6-1, 10-5 से हराकर खिताब जीता।

पहले लेग का फाइनल ऑस्ट्रिया के डॉमिनिक थिएम ने जीता
यह इस टूर्नामेंट का पहला लेग था। पहले लेग में पुरुष कैटेगरी का फाइनल ऑस्ट्रिया के डॉमिनिक थिएम ने जीता था। दूसरा लेग शनिवार से शुरू हुआ। दूसरे लेग में स्वितोलिना और क्वितोवा के अलावा पेट्कोविच, सेवात्सोवा, वेकिच और बर्टेंस उतरेंगी।

##

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
यूक्रेन की एलिना स्वितोलिना और पेत्रा क्वितोवा के बीच ग्रास कोर्ट टूर्नामेंट का फाइनल एयरपोर्ट के हेंगर-6 पर खेला गया।

संजीव गुप्ता ने एमपीसीए की सदस्यता से इस्तीफा दिया, एसोसिएशन में पहली बार किसी सदस्य ने ऐसा किया July 18, 2020 at 04:19PM

मध्यप्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (एमपीसीए) के आजीवन सदस्य संजीव गुप्ता ने सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है। यह पहला मौका है, जब एमपीसीए के किसी सदस्य ने सदस्यता से इस्तीफा दिया है। गुप्ता ने कुछ दिन पहले भारतीय कप्तान विराट कोहली पर हितों के टकराव के आरोप लगाए थे। उन्होंने बीसीसीआई लोकपाल को हितों के टकराव संबंधी कई मेल लिखे थे।

इस पर एमपीसीए के आजीवन सदस्य दिलीप चुडगर और प्रसून कनमड़ीकर ने शिकायत कर एमपीसीए से संजीव गुप्ता को आजीवन सदस्य से हटाने की मांग की थी। उनका कहना है कि गुप्ता ने बीसीसीआई को लिखी शिकायतों में एमपीसीए के सदस्य शब्द का उपयोग किया था, जो कि एमपीसीए के नियमों के खिलाफ है। इसके अलावा इन शिकायतों से एमपीसीए का नाम खराब हो रहा है। इस पर गुप्ता को एमपीसीए की ओर से नोटिस जारी किया था और जवाब मांगा गया था। गुप्ता ने नोटिस का जवाब ना देकर अपनी सदस्यता से इस्तीफा ही दे दिया।

मैनेजिंग कमेटी की बैठक में इस्तीफा पेश होगा
इस मामले पर एमपीसीए सचिव संजीव राव ने कहा कि संजीव गुप्ता ने अपनी सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है, लेकिन उनका इस्तीफा स्वीकार नहीं किया गया है। आगामी मैनेजिंग कमेटी की बैठक में इस्तीफे को पेश किया जाएगा और कमेटी इस पर फैसला करेगी। हालांकि सत्ताधारी गुट के सदस्यों द्वारा गुप्ता के खिलाफ जिस तरह की शिकायतें की जा रही है, उससे यह इस्तीफा स्वीकार माना जा रहा है। इससे पहले भी संगठन के वरिष्ठ सदस्यों द्वारा गुप्ता के खिलाफ काफी शिकायतें कीगई थी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
भारतीय कप्तान विराट कोहली पर संजीव गुप्ता ने हितों के टकराव के आरोप लगाए थे। उन्होंने बीसीसीआई लोकपाल को कई मेल लिखे थे। -फाइल फोटो

पाकिस्तान का जब 'फाइटर' सचिन से पड़ा पाला July 18, 2020 at 04:47PM

नई दिल्लीवर्ष 1999 में चेन्नै में भारत और पाकिस्तान के बीच खेला गया टेस्ट मैच एक ऐसा मैच है, जिसके बारे में काफी चर्चा होती है। भारत को इस मैच में पाकिस्तान से 271 रनों का लक्ष्य मिला था, और भारतीय टीम 12 रन से मैच को गंवा बैठी थी। वकार यूनिस की अगुवाई वाली पाकिस्तान टीम के पास वसीम अकरम और सकलैन मुश्ताक जैसे दिग्गज गेंदबाज थे। मुश्ताक ने इस मैच की दूसरी पारी में पांच विकेट झटकर भारत को हार थमा दी थी। वकार ने द ग्रेटेस्ट रिवेलरी पोडकास्ट में कहा, ‘हमने एक नई गेंद ली और पहली बॉल पर नयन मोंगिया ने इसे हवा में मारा। मुझे लगता है कि वह जल्दबाजी में थे या मुझे नहीं पता कि उनके दिमाग में क्या चल रहा था। उन्होंने कहा कि खेल खत्म हो गया था और उन्होंने उस खेल को जीत लिया, और उन्हें थोड़ी शालीनता मिली, विशेषकर नयन मोंगिया। एक बार जब वह बाहर निकले, तब भी हम यही सोच रहे थे, 'ऐसा होने वाला नहीं है, हम इस मैच को जीतने नहीं जा रहे हैं। जब तक सचिन हैं, तब तक यह नहीं होगा।’ सचिन, पाकिस्तान और जीत के बीच खड़े थे मोंगिया ने दूसरी पारी में सचिन के साथ मिलकर छठे विकेट के लिए 136 रनों की साझेदारी की थी। मोंगिया के आउट होने के बाद सचिन पाकिस्तान और जीत के बीच खड़े थे। वकार ने कहा, ‘ईमानदारी से कहूं तो मुझे बिल्कुल भी पता नहीं था कि सचिन उस समय क्या सोच रहे थे। उनके पास अभी भी चार विकेट बाकी थे और उन्हें 16 रनों की जरूरत थी।’ दुनिया से बाहर थे सचिन उन्होंने कहा, ‘जिस तरह से वह बल्लेबाजी कर रहे थे, वह इस दुनिया से बाहर थे। फिर अगले ही ओवर में, मुझे लगता है, सचिन ने सकलेन मुश्ताक को, हवा में एक चौका मारा। उनके इस चौके के बाद हमने यह कहना शुरू कर दिया कि हम उन्हें 15-16 रन नहीं बनाने देंगे। जो आवश्यक भी था।’ पूर्व तेज गेंदबाज ने कहा, ‘फिर सकलैन उन सभी पर हावी हो गए। मैच बचाना उनके लिए मुश्किल था, या बाहर हिट करने वे विकेट खो रहे थे। मुझे लगता है कि उन्होंने पांच या छह ओवरों में सभी चार विकेट खो दिए। मैं कहना चाहूंगा कि मैंने जो सर्वश्रेष्ठ टेस्ट देखे, उनमें से एक यह है जिसे मैंने खेला और मैंने देखा।’ उल्लेखनीय है कि इस मैच में पाकिस्तान ने पहली पारी में 238, जबकि दूसरी पारी में 286 रन बनाए थे। दूसरी ओर, भारत ने पहली पारी में 254 और 258 रन बनाए। टीम इंडिया जीत से 12 रन दूर रह गई थी। सचिन ने दूसरी पारी में जूझारी 273 गेंदों में 136 रन की पारी खेली थी और उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया था।

आईपीएल का होना और बीसीसीआई अध्यक्ष समेत अन्य अधिकारियों का कार्यकाल बढ़ाना, दोनों गर्म मुद्दे July 18, 2020 at 03:59PM

आईपीएल के आयोजन पर अनिश्चितता बनी हुई है। आईसीसी की ओर से टी20 वर्ल्ड कप पर निर्णय नहीं लेने के कारण आईपीएल के आयोजन पर फैसला नहीं हो सका है। शुक्रवार को हुई अपेक्स काउंसिल की बैठक में लीग पर चर्चा हुई। लेकिन काउंसिल की कैग सदस्य अल्का रेहानी द्वारा सचिव जय शाह के बैठक में शामिल होने पर सवाल उठाना बड़ा मुद्दा रहा।

लोढ़ा कमेटी के अनुसार जय शाह का छह साल का कार्यकाल पूरा हो चुका है। ऐसे में वे अपने पद पर नहीं रह सकते। हालांकि बोर्ड अध्यक्ष सौरव गांगुली इस विवाद से बच गए, क्योंकि उनका कार्यकाल इस महीने के अंत में खत्म हो रहा है।

बोर्ड के लिए आईपीएल परेशानी बना
आईपीएल का आयोजन भी बोर्ड के लिए परेशानी बना हुआ है। टूर्नामेंट के पहले खिलाड़ियों को तैयारी के लिए समय चाहिए। इस साल अक्टूबर में ऑस्ट्रेलिया में टी20 वर्ल्ड कप भी होना है। इसके आयोजन पर फैसला आईसीसी को लेना है। आईपीएल के आयोजन को लेकर न्यूजीलैंड, श्रीलंका और यूएई से प्रस्ताव आए हैं। हालांकि बीसीसीआई के लिए यूएई सबसे पसंदीदा जगह है।

आईपीएल के लिए बोर्ड के पास तीन विकल्प
बोर्ड के पास आयोजन को लेकर तीन विकल्प हैं। पहला, पूरा टूर्नामेंट भारत में कराया जाए। दूसरा, आधा टूर्नामेंट यूएई में हो और इसके बाद नॉकआउट मुकाबले देश में खेले जाएं। तीसरा विकल्प है कि पूरा टूर्नामेंट यूएई में हो। लेकिन इन पर तब तक अनिश्चितता बनी रहेगी जब तक आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप के आयोजन को लेकर कोई फैसला नहीं कर लेता।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली का कार्यकाल इसी महीने खत्म हो रहा, जबकि सचिव जय शाह (बीच में) का पिछले महीने ही खत्म हो चुका है। -फाइल फोटो

फ्रेंचाइजियों ने अभी से तैयारी शुरू की; यूएई जाने के लिए चार्टर्ड प्लेन और वहां रहने के लिए होटल ढूंढे जा रहे; विदेशी खिलाड़ी सीधे वहां पहुंच सकते हैं July 18, 2020 at 12:43AM

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) अभी भी ऑस्ट्रेलिया में इस साल होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप के आयोजन को लेकर आईसीसी के आधिकारिक फैसले का इंतजार कर रहा है। इसी वजह से उसने आईपीएल के 13वें सीजन को लेकर अब तक कोई फैसला नहीं किया है, लेकिन फ्रेंचाइजियों ने अभी से ये मान लिया है कि इस साल लीग यूएई में होगी और उन्होंने इसकी तैयारी भी शुरू कर दी है।

यूएई जाने के लिए चार्टर्ड प्लेन के अलावा वहां रहने के लिए होटल ढूंढे जा रहे हैं।एक आईपीएल फ्रेंचाइजी के ऑफिशियल ने न्यूज एजेंसी को बताया कि हमने अभी से ही ट्रैवलिंग, होटल और लॉजिस्टिक्स से जुड़े दूसरे काम शुरू कर दिए हैं। हमने टीम के लिए अबू धाबी में एक होटल भी देख लिया है। साथ ही टीम लीग के लिए कैसे तैयारी करेगी, इसकी प्लानिंग भी शुरू कर दी है।

एक फ्रेंचाइजी ने टीम के लिए अबू धाबी में होटल तय किया

फ्रेंचाइजी ऑफिशियल ने आगे बताया कि ऐसे हालात में आपको स्मार्ट होने के साथ ही पहले प्लानिंग करना जरूरी है। हमें जरूरी जानकारी दी गई है, हम उसी मुताबिक प्लानिंग कर रहे हैं। हमने अबू धाबी में ठहरने के लिए होटल लगभग तय़ कर लिया है और टीम कैसे यूएई पहुंचेगी और वहां कितने दिन क्वारैंटाइन रहना होगा। इन सभी जरूरी बातों को ध्यान में रखकर प्लान बन रहा है।

यूएई सरकार की कोरोना गाइडलाइन के बारे में जानकारी जुटा रहीं टीमें
आईपीएल की एक पूर्व चैंपियन टीम के एक अधिकारी ने न्यूज एजेंसी को बताया कि खिलाड़ियों को क्वारैंटाइन में रहना होगा। इसलिए यूएई सरकार की कोरोना गाइडलाइन के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है। हम यह संभावना भी तलाश रहे हैं कि भारत में आइसोलेशन पीरियड पूरा करने के बाद भी टीम यूएई जाए।

कुछ फ्रेंचाइजी क्वारैंटाइन पीरियड भारत में पूरा करना चाहती हैं

इसके लिए सभी खिलाड़ियों को लीग से काफी पहले भारत बुलाने पर विचार हो रहा है। यहां खिलाड़ियों को बायो सिक्योर माहौल में रखा जाएगा और फिर इनका टेस्ट कराया जाएगा और इसके बाद टीम यूएई जाएगी।

ऐसा करने के पीछे यही वजह है कि सभी खिलाड़ी और सपोर्ट स्टाफ फिलहाल अपने-अपने घरों में हैं। ऐसे में अगर कोई भी सदस्य एसिम्टोमैटिक रहता तो दूसरों के संक्रमित होने का खतरा बढ़ जाएगा। इसलिए कुछ हफ्तों तक भारत में ही आइसोलेशन में रहना ज्यादा ठीक है।

चार्टर्ड प्लेन से यात्रा बेहतर विकल्प
एक अन्य टीम के अधिकारी ने कहा कि चार्टर्ड प्लेन से ट्रैवल करना अच्छा विकल्प होगा। हमें देखना होगा कि अगस्त- सितंबर तक सामन्य हवाई यात्रा शुरू हो पाती है या नहीं। वहीं, हवाई यात्रा कितनी सेफ होगी। एक टीम में 35से 40 खिलाड़ी और सपोर्ट स्टाफ के सदस्य होंगे। उन्होंने कहा कि अधिकांश टीमें चार्टर्ड प्लेन पर किराए पर लेने की कोशिश करेंगी, क्योंकि यह सामान्य हवाई यात्रा से ज्यादा सेफ होगा।

फर्स्ट क्लास यात्रा पर कर रही है विचार
एक अन्य टीम के अधिकारी ने कहा कि अगर अंतरराष्ट्रीय हवाई यात्रा शुरू होती है, तो हम फर्स्ट क्लास में यात्रा पर विचार कर रहे हैं। हम सीधे यूएई जाने वाली फ्लाइट को प्राथमिकता देंगे। वहीं, मुझे लगता है कि ज्यादातर टीमों के लिए 8-10 चार्टर्ड प्लेन किराए पर लेना संभव नहीं होगा। क्योंकि इस पर बहुत ज्यादा खर्च आएगा।

विदेशी खिलाड़ी सीधे यूएई पहुंच सकते हैं
आईपीएल में खेलने वाले विदेशी खिलाड़ियों को लेकर सभी फ्रेंचाइजियों की राय एक जैसी ही है। सभी टीमें यही चाहती हैं कि विदेशी खिलाड़ी भारत में आने की बजाए सीधे यूएई में ही टीम से जुड़ें। ऐसे में उन्हें सिर्फ यूएई की कोरोना गाइडलाइन का ही पालन करना होगा और खिलाड़ी सिर्फ एक बार ही क्वारैंटाइन होंगे। किसी विदेशी खिलाड़ी का पहले भारत आना और यहां 14 दिन क्वारैंटाइन में बिताने के बाद दोबारा यूएई में इसी प्रोटोकॉल का पालन करना किसी भी सूरत में सही नहीं होगा।

यूएई में क्यों होगा आईपीएल?
य़ूएई आईपीएल की मेजबानी की रेस में इसलिए सबसे आगे है, क्योंकि यहां 2014 में भी आईपीएल के मुकाबले खेले जा चुके हैं। यहां सितंबर-नवंबर के विंडो में अगर लीग होती है, तो क्वारैंटाइन पीरियड भी कम दिन का होगा। इसके अलावा यूएई ट्रैवल हब माना जाता है। यह पूरी दुनिया से जुड़ा हुआ है। मेडिकल फैसिलिटी के अलावा पहले 6 साल पहले आईपीएल की मेजबानी का अनुभव भी यूएई के पक्ष में नजर आ रहा है।

दुबई आईपीएल की मेजबानी के लिए तैयार
दुबई सिटी के क्रिकेट एंड टूर्नामेंट्स प्रमुख सलमान हनीफ ने हाल ही में गल्फ न्यूज से कहा था कि आईपीएल के लिए दुबई स्पोर्ट्स सिटी पूरी तरह तैयार है। इस सिटी में दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम और आईसीसी एकेडमी है। अगर कम समय में भी ज्यादा मैचों को कराया जाता है, तो स्टेडियम में 9 विकेट बहुत अच्छी स्थिति में हैं। हम विकेटों को तरोताजा रखने के लिए दूसरे मैचों को यहां नहीं होने देंगे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
इससे पहले दो बार भारत से बाहर आईपीएल हो चुका है। 2009 में लोकसभा चुनाव के कारण लीग दक्षिण अफ्रीका में हुई थी। 2014 में भी आईपीएल के कुछ मैच यूएई में खेले गए थे। -फाइल

ऐसा कुछ नहीं है जो बेन स्टोक्स नहीं कर सकते: वॉन July 18, 2020 at 12:35AM

लंदनपूर्व कप्तान ने वेस्टइंडीज के खिलाफ जारी दूसरे टेस्ट के दूसरे दिन शतकीय पारी खेलने वाले हरफनमौला खिलाड़ी की तारीफ की। वॉन ने कहा कि ऐसा कुछ है नहीं जो यह धुरंधर ऑलराउंडर नहीं कर सकता। स्टोक्स ने वेस्टइंडीज के खिलाफ मैनेचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान पर अपने करियर का 10वां टेस्ट शतक लगाया। स्टोक्स ने 356 गेंदों पर 176 रन बनाए। उन्होंने साथ ही डॉम सिबली के साथ 260 रन की साझेदारी की और इंग्लैंड को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया है। पढ़ें, वॉन ने शनिवार को ट्विटर पर लिखा, ‘इंग्लैंड का सबसे अच्छा खिलाड़ी, इंग्लैंड का सबसे अच्छा फील्डर और इस समय इंग्लैंड का सबसे प्रभावी गेंदबाज। एक बार फिर से स्टोक्स ने इंग्लैंड के लिए शानदार प्रदर्शन किया, वह कमाल हैं.. ऐसा कुछ नहीं है जो वह नहीं कर सकते।’ अपनी इस शतकीय पारी के साथ ही स्टोक्स विश्व के पांचवें ऑलराउंडर बन गए हैं, जिन्होंने 10 या उससे ज्यादा शतक बनाए हैं और 150 या उससे ज्यादा विकेट लिए हैं। इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी 9 विकेट के नुकसान पर 469 रन बनाकर घोषित की। इसके जवाब में वेस्टइंडीज ने दिन का खेल खत्म होने पर एक विकेट पर 32 रन बनाए। क्रेग ब्रैथवेट और अल्जारी जोसफ क्रमश : छह और 14 रन बनाकर क्रीज पर हैं। वेस्टइंडीज की टीम पहली पारी के आधार पर अभी भी इंग्लैंड से 437 रन पीछे है।

बॉर्डर पर सैनिकों का भंगड़ा, सहवाग बोले- वाह July 18, 2020 at 12:03AM

नई दिल्ली भारत के पूर्व ओपनिंग बल्लेबाज () सोशल मीडिया पर देश भक्ति और सैन्य प्रेम अकसर दिखाते नजर आते हैं। सहवाग ने आज एक बार फिर सेनिकों का एक वीडियो शेयर कर ऐसा ही किया है। सहवाग ने जो वीडियो शेयर किया है वह भारत-पाकिस्तान सीमा का है, जहां पर एक पंजाबी सॉन्ग पर भारतीय जवान भंगड़ा करते दिख रहे हैं। इस वीडियो को शेयर करते हुए सहवाग ने लिखा, 'भारत-पाक सीमा पर कहीं सैनिग भंगड़ा का लुत्फ ले रहे हैं। इनके आनंद और शानदार ऊर्जा को देखकर बहुत अच्छा लगा। जय जवान!' एक मिनट के इस वीडियो में भारतीय सेना के 5 जवान भंगड़ा करते दिख रहे हैं। ये जवान मशहूर पंजाबी सिंग शैरी मान के सुपरहिट सॉन्ग '3 पेग' पर डांस कर रहे हैं।

बारिश के कारण तीसरे दिन का खेल देरी से शुरू हो सकता है, वेस्टइंडीज का स्कोर- 32/1; इंग्लैंड से अभी भी 437 रन पीछे July 17, 2020 at 11:46PM

मैनचेस्टर टेस्ट के तीसरे दिन का खेल बारिश के कारण देरी से शुरू हो सकता है। फिलहाल, पिच कवर्स से ढंके हुए हैं। इससे पहले,दूसरे दिन का खेल खत्म होने पर वेस्टइंडीज ने अपनी पहली पारी में 1 विकेट के नुकसान पर 32 रन बनाए थे। जॉन कैम्पबेल 12 रन बनाकर आउट हुए थे। सैम करन ने उनका विकेट लिया था। वेस्टइंडीज अभी भी इंग्लैंड से 437 रन पीछे है और उसके 9 विकेट बाकी हैं।

इससे पहले, इंग्लैंड ने दूसरे दिन अपनी पहली पारी 9 विकेट के नुकसान पर 469 रन पर घोषित कर दी थी। डॉम बेस (31) और स्टूअर्ट ब्रॉड (11) रन बनाकर नाबाद रहे। इंग्लैंड के लिए दूसरे दिन बेन स्टोक्स ने सबसे ज्यादा 176 रन बनाए। यह टेस्ट क्रिकेट में उनकी सबसे लंबी पारी है। उन्होंने 176 रन बनाने में 356 गेंद खेली। स्टोक्स ने वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरा और करियर का दसवां शतक लगाया।

सिबली ने सीरीज का पहला शतक लगाया

स्टोक्स के अलावा इंग्लैंड के लिए सलामी बल्लेबाज डॉम सिबली ने भी शतक लगाया। वे 120 रन बनाकर आउट हुए। यह सिबली का इस टेस्ट सीरीज में पहला और करियर का दूसरा शतक है। यह इंग्लैंड में किसी भी टेस्ट बल्लेबाज का पांचवां सबसे धीमा शतक है। सिबली ने 312 गेंद खेलकर 100 रन पूरे किए थे।

सिबली ने इंग्लैंड में पांचवां सबसे धीमी टेस्ट शतक बनाया

इससे पहले, ऑस्ट्रेलिया के लिंडसे हैसेट ने (333 गेंद), इंग्लैंड के कीथ फ्लेचर ने (329 गेंद), ऑस्ट्रेलिय़ा के बिल ब्राउन (318 गेंद) और इंग्लैंड के माइकल आर्थटन ने (315 गेंद) में शतक पूरा किया था। स्टोक्स और सिबली के बीच चौथे विकेट के लिए 260 रन की साझेदारी हुई।

चेज ने टेस्ट में तीसरी बार पांच विकेट लिए

वेस्टइंडीज की तरफ से रोस्टन चेज ने सबसे ज्यादा पांच विकेट लिए। उन्होंने टेस्ट करियर में तीसरी बार पांच विकेट लिए। इसमें से दो बार तो इंग्लैंड के खिलाफ ही यह उपलब्धि हासिल की है। इसके अलावा केमार रोच ने लगातार दो गेंदों पर बेन स्टोक्स (176) और क्रिस वोक्स (0) को आउट किया।

रोच ने इससे पहले 31 अगस्त 2019 को लगतार दो गेंद पर दो विकेट लिए थे। तब उन्होंने भारतीय कप्तान विराट कोहली और केएल राहुल को आउट किया था। उन्होंने 521 गेंद (86.5 ओवर) बाद पहला विकेट हासिल किया।

इंग्लैंड टीम में 4 बदलाव

मेहमान टीम ने इस मैच के लिए प्लेइंग-11 में कोई बदलाव नहीं किया, जबकि इंग्लैंड टीम ने 4 खिलाड़ी बदले। दूसरी बार पिता बनने की वजह से साउथैम्पटन टेस्ट नहीं खेल पाए रेगुलर कप्तान जो रूट की टीम में वापसी हुई।
रूट के अलावा तेज गेंदबाज स्टूअर्ट ब्रॉड, सैम करन और क्रिस वोक्स की भी टीम में वापसी हुई, जबकि जेम्स एंडरसन, जो डेनली, जोफ्रा आर्चर और क्रिस वुड को टीम से बाहर किया गया।

32 साल बाद वेस्टइंडीज के पास टेस्ट सीरीज जीतने का मौका
यह मैच जीतते ही वेस्टइंडीज टीम इंग्लैंड में 32 साल बाद टेस्ट सीरीज जीतेगी। इससे पहले विंडीज टीम ने 1988 में इंग्लिश टीम को उसी के घर में 5 टेस्ट की सीरीज में 4-0 से हराया था।

स्कोरकार्ड: इंग्लैंड पहली पारी

खिलाड़ी रन गेंद 4s 6s
रोरी बर्न्स एलबीडब्ल्यू बो. चेज 15 35 1 0
डॉम सिबली कै रोच बो.चेज 120 372 5 0
जैक क्राउली कै होल्डर बो.चेज 0 1 0 0
जो रूट कै होल्डर बो.जोसेफ 23 49 2 0
बेन स्टोक्स कै डाउरिच बो.रोच 176 356 17 2
ओली पोप एलबीडब्ल्यू बो.चेज 7 8 0 0
जोस बटलर कै जोसेफ बो. होल्डर 40 79 4 0
क्रिस वोक्स कै होप बो.रोच 0 1 0 0
सैम करन कै ब्रैथवेट बो.चेज 17 39 1 1
डॉम बेस नाबाद 31 26 3 1
स्टूअर्ट ब्रॉ़ड नाबाद 11 14 1 0

रन:469,ओवर:162,एक्स्ट्रा:29

विकेट पतन:29/1, 29/2, 81/3, 341/4, 352/5, 395/6, 395/7, 426/8

गेंदबाजी:केमार रोच: 33-9-58-2, शेनन गेब्रियल: 26-2-79-0, अल्जारी जोसेफ: 23.1-5-70-1, जेसन होल्डर: 32-10-70-1, रोस्टन चेज: 44-3-172-5, क्रैग ब्रैथवेट: 3.5-0-9-0

स्कोरकार्ड:वेस्टइंडीज पहली पारी

खिलाड़ी रन गेंद 4s 6s
क्रैग ब्रैथवेट नाबाद 6 32 0 0
जॉन कैम्पबेल एलबीडब्ल्यू बो.करन 12 34 2 0
अल्जारी जोसेफ नाबाद 14 18 1 0

रन:32,ओवर:14,एक्स्ट्रा: 0

विकेट पतन:16/1

गेंदबाजी:स्टूअर्ट ब्रॉड: 5-1-14-0, क्रिस वोक्स: 4-3-2-0, सैम करन: 3-1-8-1, डॉम बेस: 2-0-8-0



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
मैनचेस्टर टेस्ट के तीसरे दिन का खेल बारिश के कारण देरी से शुरू हो सकता है।
मैनचेस्टर टेस्ट के दूसरे दिन वेस्टइंडीज के लिए क्रैग ब्रैथवेट ने 6 और अल्जारी जोसेफ ने 14 रन बनाए।

यूएई में ही होगा IPL, फ्रैंचाइजियों को मिले संकेत July 17, 2020 at 11:06PM

नई दिल्ली बीसीसीआई आईपीएल पर अंतिम फैसला लेने के लिए आईसीसी के T20 वर्ल्ड कप पर लिए जाने वाले फैसले का इंतजार कर रहा है। लेकिन फ्रैंचाइजियों ने शायद इस बात को भांप लिया है कि लीग इस साल संयुक्त अरब अमिरात (UAE) में आयोजित होगी। इसलिए टीमों ने इसकी तैयारियां भी शुरू कर दी हैं। एक फ्रैंचाइजी के अधिकारी ने कहा कि उन्होंने व्यवस्थात्मक तैयारियां शुरू कर दी हैं और अबु धाबी में वो होटल भी चुनने शुरू कर दिए हैं, जिनमें उनकी टीम रुकेगी। इसके साथ ही इस बात की तैयारी शुरू कर दी है कि वहां पर टीम ट्रेनिंग कैसे करेगी। एक अधिकारी ने कहा, 'आपको स्मार्ट होना होता है और जल्दी तैयारी करनी होती है। हमें जरूरी जानकारी दी जा चुकी है और हम उसी के हिसाब से तैयारी कर रहे हैं। हमने तय कर लिया है कि हम अबु धाबी में किस होटल में रुकेंगे और वहां कैसे जाएंगे और यूएई में पहुंचकर क्वारंटीन प्रक्रिया क्या होगी। हमें फिर निश्चिततौर पर उस देश की स्वास्थ्य गाइडलांस का पालन करना होगा।' एक पूर्व विजेता फ्रैंचाइजी के एक अधिकारी ने बताया कि वह यूएई रवाना होने से पहले ही भारत में आइसोलेशन पीरियड को लेकर बात कर रही हैं। उन्होंने कहा, 'हम खिलाड़ियों के भारत में इकट्ठा हो जाने की तैयारी कर रहे हैं। हम टीम को बायो-सिक्योर वातावरण में रखेंगे, टेस्ट कराएंगे और फिर यूएई के लिए रवाना होंगे।' उन्होंने कहा, 'इसके पीछे कारण यह है कि हम सभी घर में रह रहे हैं। इसलिए अगर हममें से कोई भी बिना लक्षण वाला निकला तो वह दूसरों को संक्रमित कर देगा। इसलिए अच्छा होगा कि हम कुछ सप्ताह आइसोलेशन में जाएं और यहां भारत में टेस्ट कराने के बाद बाहर के लिए रवाना हों।' एक अन्य फ्रैंचाइजी के अधिकारी से यातायात संबंधी प्लान के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि चार्टर प्लेन सबसे सही विकल्प है क्योंकि उस समय तक आम हवाई सेवा शुरू हो या नहीं कोई नहीं जानता। अधिकारी ने कहा, 'मुझे लगता है कि अगर सभी टीमें नहीं तो अधिकतर टीमें चार्टर प्लान के बारे में सोच रही होंगी। आप नहीं जानते कि अगस्त के आखिरी सप्ताह तक आम हवाई सेवा शुरू होगी या नहीं और सभी टीमें अगस्त के आखिरी सप्ताह या ज्यादा से ज्यादा सितंबर के पहले सप्ताह तक यूएई में पहुंचना चाहेंगी।' उन्होंने कहा, 'इस स्थिति में चार्टर प्लेन के साथ सफर करना अच्छा रहेगा क्योंकि हमारे पास 35-40 लोगों का स्टाफ होगा जो यूएई जाएगा। जब आप बाहर जाते हो तो लोगों की संख्या काफी बढ़ जाती है।' एक और फ्रैंचाइजी के अधिकारी ने हालांकि इस बात को काट दिया और कहा कि वह फर्स्ट क्लास ट्रेवल के बारे में सोच रहे हैं और फ्रेंचाइजी भारत में किसी तरह से खिलाड़ियों को इकट्ठा करने के बारे में भी नहीं सोच रही है। उन्होंने कहा, 'ईमानदारी से कहूं तो, अगर आप मुझसे पूछें, हम एक फ्रैंचाइजी के तौर पर फर्स्ट क्लास ट्रेवल के बारे में सोच रहे हैं क्योंकि इससे एक अच्छी दूरी बनाई जा सकती है। इसका एक मात्र कारण है कि हम हो सकता है कि भारत में इकट्ठा न हों और अपनी-अपनी जगह से कोविड-19 टेस्ट करा यूएई के लिए रवाना हों।' उन्होंने बताया, 'इस स्थिति में आप मालिक से उम्मीद नहीं कर सकते कि वह 8-10 चार्टर ट्रिप्स की व्यवस्था करे। लेकिन हां, अगर आम विमान सेवा शुरू नहीं होती है तो यह अलग स्थिति होगी।' सभी फ्रैंचाइजियां हालांकि सभी विदेशी खिलाड़ियों को सीधे यूएई में बुलाने को लेकर एकमत हैं। उन्होंने कहा, 'हम सभी व्यवस्थात्मक बातों को लेकर चर्चा कर रहे थे और मैं आपको एक बात सुनिश्चित कर देता हूं कि हम सभी का एक मत है कि विदेशी खिलाड़ी टीमों से सीधे यूएई मे मिलेंगे। जरा सोचिए पहले कोई भारत आए 10-14 दिन यहां क्वारंटीन रहे और फिर यूएई में जाकर वहां क्वारंटीन रहे। विदेशी खिलाड़ी सीधे वहीं मिलेंगे अगर फ्रैंचाइजियां आखिरी समय में अपनी रणनीति बदलती नहीं हैं तो।'

LIVE: इंग्लैंड vs वेस्टइंडीज तीसरा दिन @ मैनचेस्टर July 17, 2020 at 11:47PM

मैनचेस्टर इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन का खेल जारी है। विंडीज की टीम यहां एक विकेट के नुकसान पर 32 रन बना चुकी है,जबकि वह मेजबान टीम से 437 रन पीछे हैं। इससे पहले इंग्लैंड ने शुक्रवार को अपनी पहली पारी 9 विकेट पर 469 रन के स्कोर पर घोषित की। अपनी पारी में विंडीज ने कल 14 ओवर बल्लेबाजी की थी और इस दौरान उसने जॉन कैम्बेल (12) के रूप में अपना विकेट गंवा दिया। इंग्लैंड को यह सफलता सैम करन ने दिलाई।

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर बैरी जरमन का निधन July 17, 2020 at 11:29PM

एडिलेड ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान का 84 साल की उम्र में बीमारी के बाद निधन हो गया। 23 साल की उम्र में 1959 में भारत के खिलाफ कानपुर में पदार्पण करने वाले बैरी विकेटकीपर थे। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के लिए 1969 तक कुल 19 टेस्ट मैच खेले थे। 1968 के एशेज दौरे पर नियमित कप्तान बिल लॉरी के चोटिल होने के बाद उन्होंने एक मैच में अपनी टीम की कप्तानी भी की थी। यह मैच ड्रॉ रहा था और आस्ट्रेलिया ने एशेज सीरीज अपने नाम की थी। क्रिकेट.कॉम.एयू के मुताबिक, ऑस्ट्रेलिया के 33वें कप्तान बैरी अपने देश के उन पांच विकेटकीपरों में से रहे हैं, जिन्होंने अपने देश की कप्तानी की है। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने एक बयान जारी कर इस पर शोक व्यक्त किया है। बयान में लिखा है, 'हम बैरी जरमन के निधन से काफी दुखी हैं। वह ऑस्ट्रेलिया की पुरुष टीम के 33वें कप्तान थे। वह 84 साल के थे। हमारी उनकी पत्नी गायनर और बच्चे क्रिस्टन, गेविन, जेसन और एरिन के साथ साहनुभूति है।' ईएसपीएनक्रिकइंफो की रिपोर्ट के मुताबिक, बैरी 1990 में एक बार फिर चर्चा में आए थे जब आईसीसी ने अंतरराष्ट्रीय मैचों में तटस्थ मैच रेफरियों की नियुक्ति की थी। उन्होंने 1995 से 2001 तक 25 टेस्ट और 28 वनडे मैचों में रैफरी की जिम्मेदारी संभाली। इसमें 1998 में इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच जमैका में खेला गया टेस्ट मैच भी शामिल है, जो खराब पिच के कारण एक घंटे में ही रद्द कर दिया गया था।

सॉलिडैरिटी कप; 36 ओवर के मैच में 3 टीमें एक साथ उतरीं; पहले किंगफिशर्स-काइट्स के बीच मुकाबला, फिर ईगल-काइट्स भिड़ेंगी July 17, 2020 at 11:05PM

कोरोनावायरस के बीच दक्षिण अफ्रीका में सॉलिडैरिटी कप के तहत एक्सपेरिमेंटल मैच खेला जा रहा है। इस मैच में थ्रीटीसी फॉर्मेट के तहत तीन टीमें एक साथ खेल रही हैं। पहले हाफ में सबसे पहलेकिंगफिशर्स-काइट्स के बीचमुकाबला होगा। दूसरी बार मेंईगल-काइट्स और फिर तीसरे मुकाबले में किंगफिशर्स और ईगल्स आपस में भिड़ेंगे। सभी खिलाड़ी और स्टाफ मैदान पर मास्क पहनकर उतरे। मैच में कोरोना गाइडलाइंस का विशेष ध्यान रखा जा रहा है।

सेंचुरियन के सुपर स्पोर्ट्स पार्क में खेले जाने वाले इस मैच में दक्षिण अफ्रीका के 24 मशहूर खिलाड़ी हिस्सा लिया है। मैच के लिए 8-8 खिलाड़ियों की तीन टीमें तैयार की गई हैं। इन टीमों का नाम ईगल्स, काइट्स और किंगफिशर्स है। ईगल्स के कप्तान एबी डीविलियर्स, काइट्स के क्विंटन डी कॉक और किंगफिशर्स की कमान रीजा हेंड्रिक्स संभालेंगे।

रबाडा की जगह क्विंटन डी कॉक किंगफिशर्स की कप्तानी करेंगे

पहले किंगफिशर्स की कप्तानी कैगिसो रबाडा करने वाले थे, लेकिन पारिवारिक वजहों से वह यह मैच नहीं खेलेंगे।ईगल्स के सिसांडा मगाला भी परिवारिक सदस्य की मौत की वजह से इसमें हिस्सा नहीं लेंगे। इसके अलावा क्रिस मॉरिस भी यह मैच नहीं खलेंगे। इन तीनों खिलाड़ियों के रिप्लेसमेंट भी तय कर दिए गए हैं।

रबाडा की जगह पूर्व तेज गेंदबाज मखाया एंटिनी के बेटे थैंडो एंटिनी किंगफिशर्स टीम का हिस्सा होंगे।मगाला की जगह बोर्न फॉरट्यूइन ईगल्स की तरफ से खेलेंगे।

स्पॉन्सरशिप से मिला पैसा हार्डशिप फंड में डाला जाएगा

तीनों टीमों को स्पॉन्सरशिप से हासिल होने वाला पैसा क्रिकेटर्स के लिए बनाए गए हार्डशिप फंड में डाला जाएगा। इससे उन क्रिकेटर्स की मदद की जाएगी, जो कोरोना से प्रभावित हुए हैं।

सॉलिडैरिटी कप के नियम

  • 8-8 खिलाड़ियों की तीन टीमों के बीच 36 ओवर का एक मैच खेला जाएगा।मैच में 18-18 ओवर के दो हाफ होंगे।
  • एक टीम को दोनों हाफ में अलग-अलग टीम के खिलाफ 6-6 ओवर बल्लेबाजी करनी होगी।
  • कौन सी टीम पहले बल्लेबाजी या गेंदबाजी करेगी,यह तय करने के लिए कि ड्रॉ निकाला जाएगा। वहीं, पहले हाफ में डग आउट में बैठने वाली टीम का फैसला भी ऐसे ही होगा।
  • सेकेंड हाफ में, वो टीम पहले बल्लेबाजी करेगी, जिसने पहले हाफ में सबसे ज्यादा रन बनाएं होंगे।
  • टाई की सूरत में पहले हाफ में जिसने बल्लेबाजी की थी, वह टीम गेंदबाजी करेगी।
  • गेंदबाजी करने वाली हर टीम दोनों विरोधियों के खिलाफ अलग-अलग नई गेंद से ही 12 ओवरोगेंदबाजी करेगी।
  • एक गेंदबाज को खेल में अधिकतम तीन ओवर फेंकने की इजाजत होगी।
  • सात विकेट गिरने के बाद 8वां बल्लेबाज अकेले बल्लेबाजी करेगा। आठवां बल्लेबाज सिर्फ ईवन नंबर (2,4,6) में ही रन बना सकेगा।
  • 7 विकेट पहले हाफ में गिरने पर टीम की बल्लेबाजी रोक दी जाएगी। अगले हॉफ में 8वां बल्लेबाज अकेले फिर से पारी की शुरुआत करेगा।
  • दोनों हाफ में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली टीम विजेता होगी। उसे गोल्ड मेडल दिया जाएगा, जबकि दूसरी टीम को सिल्वर और तीसरे नंबर पर रहने वाली टीम को ब्रॉन्ज मेडल दिया जाएगा।
  • अगर गोल्ड के लिए मैच टाई होता है, तो सुपर ओवर से विजेता का फैसला होगा। लेकिन सिल्वर के लिए टाई होने पर दोनों टीमें अवॉर्ड शेयर करेंगी।

तीनों टीमें इस प्रकार हैं

ईगल्स:एबी डिविलियर्स (कप्तान), एडेन मार्कराम, लुंगी एनगिडी, एंडिलफेहलुकवायो, रैसी वान डे डुसेन, जूनियर डाला, काइल वर्नेन, ब्योर्न फॉरट्यूइन।

किंगफिशर्स:रीजा हेंडिक्स (कप्तान), हेनरिक क्लासेन, फाफ डु प्लेसिस, थैंडो एंटिनी, तबरेज शम्सी,जानेमैन मलान, ग्लेंटन स्टुअरमैन, जेराल़्ड कोएटजी।

काइट्स:क्विंटन डी कॉक (कप्तान), डेविड मिलर, टेम्बा बावुमा, एनरिक नोर्त्जे, ड्वेन प्रीटोरियस, बेयूरन हेंड्रिक्स, जेजे स्मट्स, लूथो सिपामला।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
सॉलिडैरिटी मैच में सभी खिलाड़ी और स्टाफ मास्क पहनकर मैदान पर उतरे। स्पॉन्सरशिप से मिलने वाला पैसा क्रिकेटर्स के लिए बनाए गए हार्डशिप फंड में दिया जाएगा।

आज WG ग्रेस का बर्थडे- आईसीसी ने यूं किया याद July 17, 2020 at 10:04PM

नई दिल्ली महान क्रिकेट खिलाड़ी और इंग्लैंड के पूर्व कप्तान का आज 172वां जन्मदिन है। ग्रेस ने अपने फर्स्टक्लास करियर में 54,211 रन बनाए, जिनमें 124 शतक और 251 हाफ सेंचुरी भी शामिल हैं। आईसीसी ने उन्हें खास अंदाज में याद किया है। आईसीसी ने उन्हें क्रिकेट का पथप्रदर्शक बताया है। बनाने वाले बल्लेबाजों की श्रेणी में डब्ल्यूजी ग्रेस 5वें स्थान पर काबिज हैं। इतना ही नहीं उन्होंने 2809 विकेट भी अपने नाम किए। वह पहला तिहरा शतक बनाने वाले बल्लेबाज थे और उन्होंने इंग्लैंड की ओर से पहला इंटरनैशनल शतक बनाया था। ये सभी टेस्ट मैच उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के ही खिलाफ खेले थे। हालांकि अपने इंटरनैशनल क्रिकेट करियर में 22 टेस्ट मैच ही खेले थे, जिनमें उन्होंने 1098 रन थे। इसमें दो शतक और 5 हाफ सेंचुरी शामिल थी। इस दिग्गज खिलाड़ी ने 870 फर्स्ट क्लास मैच खेले थे। हालांकि इस महान खिलाड़ी का नाम क्रिकेट के मक्का कहे जाने वाले ऐतिहासिक लॉर्ड्स के ऑनर बोर्ड पर शुमार नहीं है। लॉर्ड्स पर उन्होंने 5 मैच खेले और 214 रन बनाए थे। उनका हाईऐस्ट 75 रन रहा लेकिन इस मैदान पर वह कोई शतक अपने नाम नहीं कर पाए।

हमें जोफ्रा आर्चर को सपॉर्ट करने की जरूरत: बेन स्टोक्स July 17, 2020 at 10:20PM

मैनचेस्टर के ऑलराउंडर खिलाड़ी () ने कहा कि टीम के साथी खिलाड़ियों को जैवसुरक्षित (Bio-Security) वातावरण के उल्लंघन करने के कारण वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच से बाहर हुए तेज गेंदबाज () का पूरा समर्थन करना चाहिए। इस 25 वर्षीय गेंदबाज ने पहले टेस्ट मैच के बाद ब्राइटन में अपने घर जाकर जैव सुरक्षित प्रोटोकॉल का उल्लंघन किया था। इसके कारण उन्हें दूसरे टेस्ट मैच से बाहर कर दिया गया। उन्हें पांच दिनों तक पृथकवास में रहना होगा और इस दौरान दो बार कोविड-19 जांच करनी होगी। स्टोक्स की 176 रन की पारी के दम पर इंग्लैंड ने वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट में शुक्रवार को नौ विकेट पर 469 रन बनाकर को पारी घोषित की। उन्होंने दूसरे दिन के खेल के बाद कहा कि यह टीम का कर्तव्य है कि आर्चर इस मुश्किल समय में खुद को अकेले महसूस ना करें। स्टोक्स ने कहा, 'हमें अभी जोफ्रा का समर्थन करने की जरूरत है। अभी वह चर्चा में बना हुआ है और वह खुद मानता है कि जो भी हुआ उसके जिम्मेदार हैं।' उन्होंने कहा, 'हमें यह सुनिश्चित करना होगा कि वह अकेलपन महसूस ना करें। टीम के तौर पर हम उसके साथ सबसे बुरा ये करेंगे कि पांच दिनों के लिए अकेले छोड़ दें।' नियमित कप्तान जो रूट की गैरमौजूदगी में पहले टीम में टीम की अगुआई करने वाले स्टोक्स ने कहा, 'जब सब कुछ अच्छा चल रहा होता है तो सब समर्थन करते है लेकिन यह ज्यादा मायने रखता है कि मुश्किल समय में जब किसी को जरूरत हो तो आप कैसा व्यवहार करते है।' इंग्लैंड के कोच क्रिस सिल्वरवुड ने भी रूट का समर्थन करते हुए कहा, 'आर्चर टीम के अहम सदस्य हैं। कई बार ऐसा होता है जब लोगों का आपके प्रति रवैया सख्त होता है तो आप अकेलापन महसूस करते है। मुझे नहीं लगता कि हममें से कोई भी उसके साथ ऐसा होने देगा।'

संन्यास के बाद कपिल देव की सलाह काम आई: राहुल द्रविड़ July 17, 2020 at 09:29PM

नई दिल्ली पूर्व भारतीय कप्तान () ने कहा कि महान ऑलराउंडर कपिल देव की सलाह ने उन्हें संन्यास के बाद विकल्प तलाशने में मदद की। कपिल की सलाह के के बाद उन्होंने भारत A और अंडर-19 टीमों के कोचिंग पद की जिम्मेदारी संभाली। द्रविड़ ने कहा कि वह थोड़े भाग्यशाली भी रहे कि अपने करियर के अंत में वह इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की टीम राजस्थान रायल्स (RR) में कप्तान-सह-कोच की भूमिका निभा रहे थे। द्रविड़ ने भारतीय महिला टीम के कोच डब्ल्यूवी रमन (WV Raman) को उनके यूट्यूब चैनल 'इनसाइड आउट' में कहा, 'खेलना बंद करने के बाद (संन्यास लेने के बाद) बहुत ही कम विकल्प थे और मुझे पता नहीं चल रहा था कि क्या करना चाहिए। तो कपिल देव ही थे जिन्होंने मुझे सलाह दी और ऐसा मेरे करियर के अंत के दौरान ही हुआ था।' उन्होंने कहा, 'मैं उनसे कहीं मिला और उन्होंने कहा, राहुल सीधे जाकर कुछ भी मत करो, पहले कुछ समय सिर्फ देखो और अलग अलग चीजें करो और फिर देखो कि तुम्हें वास्तव में क्या पसंद है। मुझे लगा कि यह अच्छी सलाह है।' इस महान क्रिकेटर ने कहा कि शुरू में उन्हें कॉमेंटरी करना पसंद आया था, लेकिन बाद में उन्हें लगा कि वह खेल से थोड़े दूर हैं। द्रविड़ ने कहा, 'मुझे जो चीज सबसे ज्यादा संतोषजनक लगती है वो खेल से जुड़े रहना है और खिलाड़ियों के साथ संपर्क में रहना थी। मुझे कोचिंग जैसी चीज बहुत पसंद थी और जब मेरे पास मौका आया तो मैं भारत ए और अंडर-19 टीमों के साथ जुड़ गया।' उन्होंने कहा, 'मुझे लगा यह शुरुआत करने के लिए अच्छी जगह थी और मैंने इसे स्वीकार कर लिया और मैंने अब तक इसका काफी लुत्फ उठाया है। मुझे कोचिंग करना काफी ज्यादा संतोषजनक लगता है।' भारत के लिए 1996 से 2012 के बीच 164 टेस्ट में 13,288 रन बनाने वाले इस महान बल्लेबाज ने कहा, 'विशेषकर कोचिंग का विकास करने में मदद करने वाला हिस्सा, भले ही इसमें भारत A टीम हो, अंडर-19 टीम या फिर एनसीए (राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी)। इससे मुझे काफी सारे खिलाड़ियों से काम करने का मौका मिला और इसमें मुझे तुरंत नतीजे की चिंता भी नहीं थी जो मुझे लगता है कि मेरे लिए काम करने के लिये अच्छा था।' उन्होंने साथ ही बीसीसीआई के अंडर-19 खिलाड़ियों को एक वर्ल्ड कप तक सीमित करने के फैसले का समर्थन किया। द्रविड़ बेंगलुरु में एनसीए के भी क्रिकेट प्रमुख हैं। उन्होंने कहा, 'महज 15 से 20 खिलाड़ियों के बजाए हम एनसीए में 45 से 50 खिलाड़ियों को सुविधाओं का फायदा दिला सकते थे, जिसमें अच्छे कोच, अच्छे फिजियो, अच्छे ट्रेनर शामिल थे।'

वकार ने 23 साल बाद खुलासा किया- फैंस ने अजहरुद्दीन की पत्नी पर कमेंट किया था, इसलिए इंजमाम ने उसे पीटा था July 17, 2020 at 08:58PM

भारत और पाकिस्तान के बीच 1997 में खेले गए सहारा कप के दूसरे मैच में इंजमाम उल हक ने भीड़ में घुसकर एक भारतीय फैंस की पिटाई कर दी थी। बताया जाता है कि फैंस इंजमाम को ‘आलू’ कहकर चिढ़ा रहे थे। हालांकि, मैच के 23 साल बाद अब पाकिस्तान के ही पूर्व क्रिकेटर वकार यूनिस ने उस वाकये का खुलासा किया है।

वकार ने कहा कि इंजमाम आलू कहने पर नहीं चिढ़े थे, बल्कि फैंस भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद अजहरुद्दीन की पत्नी पर कमेंट कर रहे थे। इस कारण इंजमाम को गुस्सा आ गया था और पिटाई के बाद भी बैट लेकर मारने के लिए दौड़ पड़े थे।

भारत ने यह मैच 7 विकेट से जीता था
सितंबर 1997 में भारत-पाकिस्तान के बीच सहारा कप सीरीज के तहत 5 वनडे खेले गए थे। कनाडा में खेली गई सीरीज के दूसरे मैच में यह वाकया हुआ था। यह मैच भारत ने 7 विकेट से जीता था। इस सीरीज में सचिन तेंदुलकर टीम इंडिया के कप्तान थे, जबकि पाकिस्तान की कमान रमीज राजा के पास थी।

फैंस का गलत कमेंट इंजमाम को पसंद नहीं आया
वकार ने एक पॉडकास्ट शो पर कहा, ‘‘दर्शकों में उसको (इंजमाम) आलू कहकर बुला रहे थे, लेकिन भीड़ में एक व्यक्ति ऐसा था जो अजहर की पत्नी को लेकर गलत कमेंट कर रहा था। इंजी तो फिर इंजी ही था। उसे यह बिल्कुल पसंद नहीं आया। मैं पहले भी यह बता चुका हूं कि दोनों टीमों के खिलाड़ियों के बीच मैदान के बाहर बेहतरीन दोस्ती रहती थी। सभी एक दूसरे का काफी सम्मान करते थे।’’

इंजमाम ने अपनी फील्ड पोजिशन बदलवाई थी
वकार ने कहा, ‘‘फैंस ने जब अजहर की पत्नी पर कमेंट किया था, तब इंजमाम ने कप्तान से कहकर अपनी फील्ड पोजिशन बदलवाई थी और 12वें खिलाड़ी से बैट भी मंगवाया। सही मायने में मुझे भी ठीक से कुछ पता नहीं है, लेकिन वह बैट लेकर उस व्यक्ति की ओर दौड़ पड़ा और भीड़ में घुसकर उसे नीचे मैदान के पास तक ले आया था।’’

इंजमाम को दो वनडे का बैन झेलना पड़ा था
वकार ने कहा, ‘‘उस घटना के लिए इंजमाम को सजा भी मिली थी। उसने माफी मांगी और कोर्ट भी गए थे। अजहर ने फैंस से बात की और कोर्ट के बाहर ही सब सेटल कर लिया था। यह सब गलत था, लेकिन मेरे बताने का मकसद है कि दोनों टीमों के खिलाड़ी एक दूसरे के लिए हमेशा खड़े रहते थे।’’इंजमाम पर उस घटना के लिएदो वनडे का बैन लग गया था।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
फैंस की पिटाई के बात इंजमाम उल हक पर दो वनडे का बैन लग गया था। इंजमाम ने माफी मांगी और कोर्ट भी गए थे।

वनडे से बाहर हुआ तो बुरा महसूस होता था: राहुल द्रविड़ July 17, 2020 at 08:47PM

नई दिल्ली भारतीय क्रिकेट में भरोसे का दूसरा नाम () को ही माना जाता था। वनडे क्रिकेट हो या टेस्ट अपने दौर में वह राहुल द्रविड़ ही थे जो संकट में फंसी भारतीय टीम के संकटमोचक बनते थे। लेकिन राहुल द्रविड़ भी कभी खुद को क्रिकेट में असुरक्षित महसूस करते थे। हाल ही में राहुल द्रविड़ भारतीय महिला टीम के कोच और पूर्व क्रिकेटर WV रमन के यूट्यूब चैनल 'इनसाइड आउट' पर मुखातिब हुए तो इस दौरान इस महान बल्लेबाज ने अपने करियर के चैलेंजिंग दौर पर भी बात की। इस कार्यक्रम में द्रविड़ ने बताया कि 1998 में उन्हें वनडे क्रिकेट से बाहर कर दिया गया था। द्रविड़ का वनडे फॉर्मेट में भी स्ट्राइक रेट धीमा था। इस कारण उन्हें टीम से बाहर किया गया। उन्होंने कहा, 'मेरे इंटरनैशनल करियर में ऐसे भी कई मुकाम आए, जब मैं खुद को असुरक्षित महसूस कर रहा था। 1998 में मुझे वनडे क्रिकेट से बाहर कर दिया गया था। मुझे अपनी वापसी के लिए संघर्ष करना पड़ा था। मैं तब एक साल तक भारतीय क्रिकेट से बाहर रहा था। तब निश्चितरूप के मेरे भीतर असुरक्षा की भावना आई थी। मैं सोचता था कि क्या वाकई मैं वनडे क्रिकेट खेलने लायक हूं भी या नहीं।' इस पूर्व बल्लेबाज ने कहा, 'मैं एक टेस्ट खिलाड़ी ही बनना चाहता था। मेरी कोचिंग टेस्ट खिलाड़ी वाली होती थी। तब हमें यही सिखाया जाता था कि गेंद पर ग्राउंड शॉट ही मारना है, उसे हवा में नहीं मारना। तब आपको चिंता होती है कि क्या आप इस फॉर्मेट (वनडे) में भी खुद को साबित कर पाएंगे।' इस पूर्व कप्तान ने कहा, 'जब हम युवा उम्र में क्रिकेट खेल रहे थे तब इस फील्ड में कॉम्पिटीशन भी बहुत था। तब भी असुरक्षा की भावना घर कर रही थी। क्योंकि भारत में एक युवा क्रिकेटर बनना आसान नहीं था। तब हमारे जमाने में सिर्फ रणजी ट्रोफी होती थी और भारतीय टीम थी।' 24000 से ज्यादा इंटरनैशनल रन बनाने वाले इस बल्लेबाज ने कहा, 'तब आईपीएल नहीं था और रणजी ट्रोफी में भी जो पैसा मिलता था वह बहुत कम ही होता था। चुनौतियां भी कड़ी हुआ करती थीं और क्रिकेट चुनने के बाद बड़े स्तर पर पढ़ाई छोड़नी पड़ती है। मैं पढ़ाई में भी बुरा नहीं था। और मैं पढ़ाई में एमबीए या कुछ और आराम से कर सकता था। लेकिन मैं क्रिकेट में आगे बढ़ा और अगर यहां कामयाब नहीं हो पाता तो फिर कुछ और करने के लिए नहीं बचता। तो तब भी एक असुरक्षा की भावना होती थी।' बता दें 1998 के बाद जब द्रविड़ ने वनडे फॉर्मेट में फिर से वापसी की थी, तो उन्होंने अपनी जगह भारतीय टीम में एक भरोसेमंद बल्लेबाज के रूप में पक्की कर ली थी। 1999 वर्ल्ड कप में द्रविड़ भारत के सफल बल्लेबाजों में से एक थे। वह दोनों ही फॉर्मेट में जमकर खेले और उनकी साहसिक पारियों की बदौलत उन्हें भारतीय क्रिकेट में मिस्टर डिपेंडेबल या 'भारत की दीवार' (द वॉल)' के रूप में पहचान मिली।