Tuesday, December 24, 2019

गांगुली का दखल, बुमराह रणजी ट्रोफी से 'आउट' December 24, 2019 at 09:22PM

के. श्रीनिवासन, गौरव गुप्ता और प्रशांत मेनन/ मुंबई केरल और गुजरात के बीच गुरुवार से शुरू हो रहे मुकाबले से पहले यह चर्चा आम थी कि टीम इंडिया की तेज गेंदबाजी के अगुआ इस मैच से वापसी कर सकते हैं। हालांकि अब ऐसा पता चला है कि बुमराह एलीट ग्रुप 'ए' के इस मैच में नहीं खेलेंगे जो गुरुवार से लालाभाई कॉन्ट्रेक्टर स्टेडियम, सूरत में खेला जाएगा। तीन महीने के ब्रेक के बाद प्रतिस्पर्धी क्रिकेट में लौट रहे बुमराह को केरल के खिलाफ एलीट ग्रुप ए के मैच के लिए सूरत पहुंचने को कहा गया था। वहीं बुमराह को मैच खेलने में 'कोई समस्या नहीं' थी। वह निजी रूप से सोचते हैं कि उनकी वापसी परेशानी और जल्दबाजी भरी नहीं होना चाहिए। उनका लक्ष्य जनवरी 2020 से शुरू हो रहे क्रिकेट सीजन के लिए आराम से तैयार हो सकें इस गेंदबाज ने बीसीसीआई अध्यक्ष और सचिव जय शाह को अपनी परेशानी से अवगत कराया था, हालांकि इन दोनों ने बुमराह को फिलहाल सफेद बॉल क्रिकेट पर ध्यान देने को कहा है। गुजरात के कप्तान पार्थिव पटेल ने भी पुष्टि की है कि बुमराह सूरत में हो रहे मुकाबले में नहीं खेलेंगे। सूत्रों ने यह भी कहा कि राष्ट्रीय चयन समिति ने गुजरात टीम प्रबंधन को सलाह दी है कि चूंकि बुमराह चोट से उबर रहे हैं इसलिए उन्हें एक दिन में अधिक से अधिक 8 ओवर ही गेंदबाजी करने दी जाए। लेकिन गुजरात टीम प्रबंधन इस बात से थोड़े परेशान से नजर आती है। उनका कहना है कि एक ऐसे गेंदबाज को टीम में मौका देना जो एक दिन में अधिकतम आठ ओवर ही गेंदबाजी कर सके, उनके लक्ष्य की पूर्ति नहीं करता। गांगुली ने प्रोटोकॉल को एक ओर रखते हुए बुमराह को अपना ब्रेक जारी रखने की अनुमति दे दी। बुमराह अब सीधा श्रीलंका के खिलाफ टी20 इंटरनैशनल सीरीज में ही खेलेंगे। एक सूत्र ने हमारे सहयोगी अखबार टाइम्स ऑफ इंडिया को बताया, 'न्यू जीलैंड सीरीज के लिए अभी काफी वक्त है। दरअसल, सीरीज का पहला टेस्ट मैच अगले साल 21 फरवरी को शुरू होगा। तब तक वह लाल गेंद से कोई मैच नहीं खेलेंगे। तो, जल्दबाजी की कोई बात नहीं। तो वह अभी टी20 मैचों में चार ओवर फेंक सकते हैं और न्यू जीलैंड सीरीज करीब आने के बाद रणजी ट्रोफी मैच खेल सकते हैं।' टी20 सीरीज आने से पहले टीम प्रबंधन बुमराह को सारा दिन गेंदबाजी करवाने से भी सहमत नहीं है। सूत्र ने कहा, 'गुजरात क्रिकेट असोसिएशन तक अनुरोध पहुंचा दिया है जिसमें भारतीय टीम के हित को ध्यान रखा गया है। जब हम यह कहते हैं कि 'बुमराह दुनिया के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज हैं तो हमें उन्हें उनके साथ उस तरह का व्यवहार भी करना चाहिए।'' सूत्र ने कहा कि सब बातों के साथ, 'गांगुली और भारतीय टीम प्रबंधन और कप्तान विराट कोहली इस बात पर एकराय हैं।'

फेड कप के लिए 5 सदस्यीय टीम की घोषणा, सानिया की चार साल बाद वापसी December 24, 2019 at 07:21PM

खेल डेस्क. भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्जा की चार साल बाद फेड कप टीम में वापसी हुई। एशिया-ओसियान ग्रुप-ए के मुकाबले के लिए पांच सदस्यीय भारतीय टीम की घोषणा हुई। टीम में सानिया के अलावा अंकिता रैना, रिया भाटिया, रूतुजा भोंसले और करमन कौर थांड़ी का नाम है। सौजन्या बावीशेट्टी को रिजर्व खिलाड़ी के तौर पर रखा गया है। विशाल उप्पल टीम के नॉन-प्लेइंग कप्तान होंगे। वहीं, अंकिता भांबरी को कोच बनाया गया है।

सानिया पिछली बार 2016 में फेड कप खेली थीं। इसके बाद अक्टूबर 2017 में उन्होंने चाइना ओपन में हिस्सा लिया था। वे इसके बाद पारिवारिक कारणों से टेनिस से दूर हो गईं थी। 33 साल की सानिया ने हाल ही में कहा था कि वे जनवरी से टेनिस में वापसी करेंगी। सबसे पहले होबार्ट इंटरनेशनल टूर्नामेंट में हिस्सा लेंगी। यूक्रेन की नादिया किचेनोक के साथ वुमन्स डबल्स में खेलेंगी।

सानिया ऑस्ट्रेलियन ओपन में राजीव राम के साथ खेलेंगी
सानिया ने पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मालिक से शादी की थी। उन्होंने पिछले साल अक्टूबर में बेटे को जन्म दिया था। सानिया ने छह ग्रैंडस्लैम जीते हैं। वे जनवरी में होने वाले साल के पहले ग्रैंडस्लैम टूर्नामेंट ऑस्ट्रेलियन ओपन में अमेरिका के राजीव राम के साथ मिक्स्ड डबल्स में भी हिस्सा लेंगी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
सानिया छह ग्रैडस्लैम जीत चुकी हैं। (फाइल)

‘बॉक्सिंग डे’ टेस्ट: 5 स्पेशलिस्ट बोलर्स के साथ उतर सकता है ऑस्ट्रेलिया December 24, 2019 at 06:40PM

मेलबर्न ऑस्ट्रेलिया के कप्तान ने बुधवार को कहा उनकी टीम न्यू जीलैंड के खिलाफ गुरुवार से यहां शुरू होने वाले दूसरे टेस्ट क्रिकेट मैच में पांच विशेषज्ञ गेंदबाजों के साथ उतर सकती है। मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड का विकेट पिछले दो ‘बॉक्सिंग डे’ टेस्ट मैच के दौरान सपाट बना रहा और उसमें 20 विकेट लेना चुनौती बन रही हालांकि एक महीने पहले यहां खतरनाक पिच के कारण शैफील्ड शील्ड मैच रद्द करना पड़ा था। इन सब चीजों को ध्यान में रखते हुए पेन ने कहा कि फैसला आखिरी क्षणों में पिच को देखने के बाद ही किया जाएगा। लेकिन परिस्थितियों के अनुसार संभावना पांच गेंदबाजों के साथ उतरने की है और ऐसे में क्वीन्सलैंड के तेज गेंदबाज माइकल नेसेर को पदार्पण का मौका मिल सकता है। पेन ने पत्रकारों से कहा, ‘टीम के बारे में कल पता चलेगा। विकेट कैसा होगा यह अभी स्पष्ट नहीं है लेकिन हम दोनों परिस्थितियों (पांच गेंदबाजों के साथ खेलने या नहीं खेलने) के लिये तैयार हैं। हमने दिमाग में दो अलग टीमों का खाका तैयार कर रखा है। हम अंतिम फैसला कल करेंगे।’ ऑस्ट्रेलिया अमूमन चार विशेषज्ञ गेंदबाजों के साथ खेलता रहा है जिनमें तीन तेज गेंदबाज और एक स्पिनर शामिल होता है। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के अनुसार इससे पहले वह 2013 में श्रीलंका के खिलाफ सिडनी टेस्ट मैच में पांच विशेषज्ञ गेंदबाजों के साथ उतरा था। अगर वह पांच गेंदबाजों के साथ उतरता है तो मिशेल स्टार्क, पैट कमिन्स, नाथन लियोन के साथ नेसेर को रखा जा सकता है जबकि चोटिल जोश हेजलवुड की जगह जेम्स पैटिनसन लेंगे। ऐसे में ट्रेविस हेड को बाहर बैठना पड़ सकता है।

32 साल बाद इस मौके पर आमने-सामने कंगारू-कीवी December 24, 2019 at 07:05PM

मेलबर्न ऑस्ट्रेलिया और न्यू जीलैंड पड़ोसी हैं लेकिन क्रिकेट मैदान पर ये दोनों चिर प्रतिद्वंद्वी 32 साल बाद बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच में मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर एक-दूसरे का सामना करेंगे। इन दोनों टीमों के बीच दूसरा टेस्ट मैच गुरुवार से यहां शुरू होगा जिसमें न्यू जीलैंड सीरीज बराबर करने की कोशिश करेगा। ऑस्ट्रेलिया ने पर्थ में पहला टेस्ट मैच 296 रन के बड़े अंतर से जीता था। न्यू जीलैंड इससे पहले 26 दिसंबर यानी बॉक्सिंग डे को मेलबर्न में आखिरी बार 1987 में खेला था। तब वर्तमान टीम के उसके केवल चार खिलाड़ियों नील वैगनर, रोस टेलर, बीजे वाटलिंग और कोलिन डि ग्रैंडहोम का ही जन्म हुआ था। तेज गेंदबाज टिम साउथी ने माना कि यह उसकी टीम के लिए विशेष क्षण है। मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर मैच के पहले दिन लगभग 75 हजार दर्शकों के पहुंचने की संभावना है। साउथी ने कहा, ‘न्यू जीलैंड के कई दिग्गज क्रिकेटरों को यह मौका नहीं मिला इसलिए यह खास है। हर कोई बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच देखते हुए बड़ा हुआ है। दर्शक और इतिहास इसके साथ हैं और न्यू जीलैंड को 30 साल से भी अधिक समय से इसमें खेलने का मौका नहीं मिला है, यह थोड़ा अलग है। ’ न्यू जीलैंड ने मैच के लिए अपनी टीम में दो बदलाव किए हैं। तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट ने चोट से उबरने के बाद वापसी की है जबकि जीत रावल की जगह शीर्ष क्रम में टॉम ब्लंडेल को रखा गया है। बोल्ट पर्थ में पहले टेस्ट मैच में नहीं खेल पाये थे। टाम लैथम के साथ ब्लंडेल पारी का आगाज करेंगे। ब्लंडेल ने अब तक दो टेस्ट मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने अपना आखिरी मैच दिसंबर 2017 में खेला था और उसमें भी वह आठवें नंबर पर बल्लेबाजी के लिए उतरे थे। ब्लंडेल अमूमन मध्यक्रम में बल्लेबाजी के लिए उतरते थे। इस बीच ऑस्ट्रेलिया के कप्तान टिम पेन ने कहा उनकी टीम पांच विशेषज्ञ गेंदबाजों के साथ उतर सकती है। एमसीजी का विकेट पिछले दो ‘बॉक्सिंग डे’ टेस्ट मैच के दौरान सपाट बना रहा और उसमें 20 विकेट लेना चुनौती बन रही हालांकि एक महीने पहले यहां खतरनाक पिच के कारण शैफील्ड शील्ड मैच रद्द करना पड़ा था। इन सब चीजों को ध्यान में रखते हुए पेन ने कहा कि फैसला आखिरी क्षणों में पिच को देखने के बाद ही किया जाएगा। लेकिन परिस्थितियों के अनुसार संभावना पांच गेंदबाजों के साथ उतरने की है और ऐसे में क्वीन्सलैंड के तेज गेंदबाज माइकल नेसेर को पदार्पण का मौका मिल सकता है। पेन ने पत्रकारों से कहा, ‘टीम के बारे में कल पता चलेगा। विकेट कैसा होगा यह अभी स्पष्ट नहीं है लेकिन हम दोनों परिस्थितियों (पांच गेंदबाजों के साथ खेलने या नहीं खेलने) के लिए तैयार हैं। हमने दिमाग में दो अलग टीमों का खाका तैयार कर रखा है। हम अंतिम फैसला कल करेंगे।’ ऑस्ट्रेलिया अमूमन चार विशेषज्ञ गेंदबाजों के साथ खेलता रहा है जिनमें तीन तेज गेंदबाज और एक स्पिनर शामिल होता है। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के अनुसार इससे पहले वह 2013 में श्रीलंका के खिलाफ सिडनी टेस्ट मैच में पांच विशेषज्ञ गेंदबाजों के साथ उतरा था। अगर वह पांच गेंदबाजों के साथ उतरता है तो मिशेल स्टार्क, पैट कमिन्स, नाथन लियोन के साथ नेसेर को रखा जा सकता है जबकि चोटिल जॉश हेजलवुड की जगह जेम्स पैटिनसन लेंगे। ऐसे में ट्रेविस हेड को बाहर बैठना पड़ सकता है।

बॉक्सिंग डे टेस्ट: न्यू जीलैंड की टीम में दो बदलाव, बोल्ट की वापसी December 24, 2019 at 06:25PM

मेलबर्न न्यू जीलैंड ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ गुरुवार से शुरू होने वाले के लिए अपनी टीम में दो बदलाव किए हैं। तेज गेंदबाज ने चोट से उबरने के बाद वापसी की है जबकि जीत रावल की जगह शीर्ष क्रम में टॉम ब्लंडेल को रखा गया है। बोल्ट पर्थ में पहले टेस्ट मैच में नहीं खेल पाए थे जिसमें उनकी टीम को 296 रन से हार झेलनी पड़ी थी लेकिन उन्होंने अपनी फिटनेस पर काम किया और वह मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर 1987 के बाद अपनी टीम के पहले बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच खेलने के लिये बेताब थे। न्यू जीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने इसके साथ ही पुष्टि की अमूमन मध्यक्रम में खेलने वाले ब्लंडेल को रावल की जगह टीम में लिया गया है और वह टॉम लैथम के साथ पारी का आगाज करेंगे। विलियमसन ने कहा, ‘वह सकारात्मक सोच का खिलाड़ी और समझदार क्रिकेटर है। उसे केवल परिस्थितियों से तालमेल बिठाना होगा। उसके लिये अपना नैसर्गिक खेल खेलना महत्वपूर्ण है।’

सूर्य ग्रहण का असर? रणजी मैचों का बदलेगा शेड्यूल December 24, 2019 at 06:27PM

मनुजा वीरप्पा, मैसुरूगुरुवार (26 दिसंबर) को है लेकिन भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड की ओर से उस दिन होने वाले रणजी मुकाबलों को रीशेड्यूल करने या खेल का समय बदलने को लेकर कोई फैसला सामने नहीं आया है। हालांकि गुरुवार को देश के अधिकतर हिस्से में आंशिक सूर्यग्रहण है- लेकिन दक्षिण भारत के कुछ हिस्सों में इसका असर ज्यादा देखा जाएगा- ऐसे में जानकारों का मानना है कि यह खिलाड़ियों के लिए सुरक्षित नहीं है। ग्रहण की शुरुआत सुबह 7:59 पर होगी और यह दोपहर बाद 1:35 पर समाप्त होगा। 10:47 पर यह अपने चरम पर होगा और उम्मीद है कि यह करीब साढ़े तीन मिनट तक ऐसा रहेगा। रणजी मैच सुबह साढ़े नौ बजे शुरू होते हैं। बीसीसीआई के जनरल मैनेजर (ऑपरेशंस) सबा करीम ने हमारे सहयोगी अखबार टाइम्स ऑफ इंडिया को बताया, 'हमने अभी तक मंगलवार को होने वाली चीजों के बारे में फैसला नहीं लिया है। हमें यह मैच रैफरी पर छोड़ना होगा।' पूर्व भारतीय विकेटकीपर करीम 1990 के दशक में एक घरेलू मैच का हिस्सा थे जिसे सूर्य ग्रहण के कारण रीशेड्यूल किया गया था। मैसूरु में बुधवार को कर्नाटक की टीम का मुकाबला हिमाचल प्रदेश से शुरू होगा। मैच से पहले हुई बैठक में कप्तान और मैच अधिकारियों ने इस परिस्थिति पर कोई चर्चा नहीं की। रणजी के मुकाबले जिन मैदानों पर हो रहे हैं, उनमें मैसुरु पर ग्रहण का असर सबसे ज्यादा देखा जाएगा। खबर है कि यहां ग्रहण 88 प्रतिशत असर दिखेगा। मैच के दौरान खिलाड़ियों पर ग्रहण के संभावित असर के बारे में नारायण नेत्रालय के चैयरमैन और नेत्र विशेषज्ञ डॉक्टर भुजंग शेट्टी ने कहा, 'अगर लोग नंगी आंखों के साथ सूर्य ग्रहण को देखते हैं तो रेटीना को नुकसान पहुंच सकता है। जब ग्रहण अपने चरम पर हो तो खतरा ज्यादा बढ़ जाता है।'

विराट कोहली के लिए दमदार रहा साल, विजडन और क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने भी सराहा December 24, 2019 at 05:12PM

नई दिल्ली दस साल पहले 24 दिसंबर 2009 को ने अपनी पहली एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय सेंचुरी लगाई थी। कोलकाता में उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ 107 रनों की पारी खेली थी। और इसके साथ जिस सफर की शुरुआत हुई वह लगातार रफ्तार भर रहा है। इन बरसों में कोहली एक युवा खिलाड़ी से लेकर तीनों प्रारूपों में भारतीय टीम के कप्तान का सफर तय कर चुके हैं। क्रिकेट की दुनिया में अगर यह कहा जाए कि यह दशक कोहली के नाम रहा है तो अतिश्योक्ति नहीं होगा। कोहली ने इन बरसों में अपने करीबी साथी से 5775 अधिक रन बनाए हैं। और तो और अपने करीबी बल्लेबाज से वह 22 शतक आगे रहे। इसलिए इस बात में कोई संदेह नहीं कि कोहली दुनियाभर की टीमों में शामिल रहे। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने सराहा क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने मंगलवार को दशक के लिए अपनी सर्वश्रेष्ठ टेस्ट टीम चुनी। इसकी कमान कोहली को सौंपी गई। वहीं महेंद्र सिंह धोनी को वनडे इंटरनैशनल टीम का कप्तान बनाया गया। कोहली को वनडे की टीम में जगह भी दी गई। कोहली के नाम 70 अंतरराष्ट्रीय शतक दर्ज हैं। वह फिलहाल सिर्फ रिकी पॉन्टिंग (71) और सचिन तेंडुलकर (100) से पीछे हैं। इसके साथ ही क्रिकेट के सभी प्रारूपों में उनका बल्लेबाजी औसत 50 से अधिक है। वह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों के मामले में तीसरे पायदान पर पहुंच गए हैं। उनसे आगे पॉन्टिंग (27843) और सचिन तेंडुलकर (34357) ही हैं। विजडन की टीम में भी शामिल कोहली को विजडन द्वारा घोषित दशक की टेस्ट टीम का भी कप्तान बनाया गया है। कोहली के अलावा सिर्फ भारत से सिर्फ ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन को ही इस टीम में जगह मिली है। कोहली के नाम टेस्ट क्रिकेट में 84 मैचों में 7202 रन हैं। उनका बल्लेबाजी औसत 54.97 का रहा है। इसमें 27 शतक और 25 अर्धशतक शामिल हैं। भारतीय कप्तान को दशक की वनडे टीम का भी कप्तान बनाया गया है। इसमें भारत की ओर से रोहित शर्मा और धोनी को जगह मिली है। 50 ओवरो के प्रारूप में कोहली के नाम 242 मैचों में 11609 रन हैं। इसमें उनका औसत 59.84 का रहा है और 43 शतक और 55 अर्धशतक लगाए हैं। आईसीसी रैंकिंग में भी दम कोहली ने साल का अंत आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में चोटी के बल्लेबाज के रूप में किया। मंगलवार को जारी की गई रैंकिंग में कोहली के 928 अंक थे। वह ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ से 17 अंक आगे रहे। वहीं न्यू जीलैंड के केन विलियमसन के 864 अंक रहे। कोहली वनडे रैंकिंग में भी 887 अंकों के साथ टॉप पर रहे और रोहित शर्मा 873 के साथ दूसरे और बाबर आजम 834 के साथ तीसरे नंबर पर रहे।

कीपिंग पर कोहराम: पंत के विकेट के पीछे के स्किल पर उठे सवाल December 24, 2019 at 04:38PM

नई दिल्लीआप अच्छा 'ड्रॉप' करते हैं। इसलिए आप एक अच्छे कैब ड्राइवर बन सकते हैं। ऋषभ पंत की खराब विकेट कीपिंग पर सोशल मीडिया पर यह कमेंट किया था एक क्रिकेट फैन ने। ऋषभ ने वेस्टइंडीज के खिलाफ हालिया सीरीज के आखिरी वनडे में चार कैच ड्रॉप किए थे। इनमें से तीन आसानी से पकड़े जा सकते थे। ऋषभ विकेटकीपिंग में खराब प्रदर्शन के चलते आलोचकों के निशाने पर हैं। इसको ध्यान में रखते हुए बीसीसीआई की ओर से उन्हें विकेटकीपिंग कोच देने की बात हो रही है। तो क्या लचर कीपिंग के चलते ऋषभ के करियर पर ग्रहण लग सकता है? एक्सपर्ट नहीं मानते कि इस युवा की समस्या इतनी गंभीर है कि उसे आसानी से सुधारा नहीं जा सकता। एकाग्रता की जरूरत ऋषभ को बचपन से ट्रेनिंग देने वाले कोच तारक सिन्हा बिल्कुल नहीं मानते कि ऋषभ की तकनीक में कोई खामी है। उनकी राय है कि जो चूक हो रहे हैं उसकी वजह एकाग्रता की कमी है। इस पर काम करना होगा। नेट्स पर ज्यादा समय बिताना होगा। बैटिंग के अलावा कीपिंग पर भी मेहनत करनी होगी। बैटिंग में निरंतरता की कमी के सवाल पर सिन्हा कहते हैं, 'हर कोई चाहता है कि ऋषभ सेंचुरी भी बनाए और छक्के पर छक्का भी उड़ाए। ऐसा संभव नहीं। उसको उसी तरह बैटिंग करनी होगी जैसी की समय की मांग है।' कोच सिन्हा यह भी कहते हैं कि फैंस ऋषभ को समर्थन दें। दूसरा धोनी एक दिन में नहीं बनता। समय देना होगा ऋषभ से धोनी के लेवल के प्रदर्शन की उम्मीद की जाती है। तो क्या वह उम्मीदों के बोझ तले दबे हुए हैं/ पूर्व दिग्गज किरण मोरे कहते है, 'जब धोनी आए थे तो वह भी शुरू में स्ट्रगल कर रहे थे। बाद में वह बिल्कुल मैच्योर विकेटकीपर बन गए। ऋषभ को भी समय देना होगा।' मोरे आगाह करते हैं कि किसी दिग्गज से तुलना ऋषभ के करियर के लिए अच्छा नहीं होगा। वह प्रेशर में आएंगे और इसका असर प्रदर्शन पर पड़ेगा। किरमानी मदद को तैयार 1983 वर्ल्ड कप में दुनिया के बेस्ट विकेटकीपर चुने गए सैयद किरमानी ऋषभ को भगवान की देन मानते हैं। वह उनके नैचरल टैलंट के कायल हैं लेकिन चाहते हैं कि इस युवा खिलाड़ी को अच्छी तरह ग्रूम किया जाए। किरमानी कहते हैं, 'पार्थिव पटेल भी अंडर-19 से सीधे भारतीय टीम में आए थे। उनमें भी प्रतिभा थी लेकिन लगातार लंबे समय तक टीम में नहीं रहे। उन्होंने अपने स्किल में सुधार किया तब तक देर हो चुकी थी। ऋषभ को भी जरूरत है कि उन्हें बैटिंग और कीपिंग को लेकर अच्छी तरह ग्रूम किया जाए।' किरमानी कहते हैं कि वह ऋषभ के साथ ही तमाम उभरते विकेटकीपर-बैट्समैन के साथ अपना अनुभव बांटने को तैयार हैं। वह नैशनल क्रिकेट अकैडमी (एनसीए) में इस बाबत मेंटोर बनकर भी खुश होंगे।

इस दशक में भारत के लिए 35 खिलाड़ियों ने टेस्ट में डेब्यू किया, इनमें 66% वनडे और टी-20 भी खेले December 24, 2019 at 05:08PM

खेल डेस्क. भारत के लिए अब तक 296 खिलाड़ियों को टेस्ट खेलने का मौका मिला। इनमें से 35 खिलाड़ियों ने इस दशक (2010 से 2019) के बीच डेब्यू किया। इनमें से 23 खिलाड़ियों ने ही वनडे और टी-20 दोनों फॉर्मेट में खेले। पांच क्रिकेटर्स को अब तक लिमिटेड ओवर क्रिकेट में खेलने का मौका नहीं मिला। इनमें अभिनव मुकुंद, हनुमा विहारी, पृथ्वी शॉ, मयंक अग्रवाल और शाहबाज नदीम हैं। नदीम टेस्ट डेब्यू करने वाले भारत के पिछले खिलाड़ी हैं। उन्हें दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ रांची टेस्ट में मौका मिला था।

जिन 35 खिलाड़ियों ने टेस्ट डेब्यू किया, उनमें से सात सिर्फ वनडे ही खेल सके। ये ऋद्धिमान साहा, अभिमन्यु मिथुन, चेतेश्वर पुजारा, वरुण एरॉन, पंकज सिंह, जयंत यादव और करुण नायर हैं। साहा भारतीय टेस्ट टीम के नियमित विकेटकीपर हैं। वहीं, नायर ने डेब्यू टेस्ट में ही तिहरा शतक लगाया था, लेकिन अब टीम से बाहर हैं।

उत्तर प्रदेश से सबसे ज्यादा टेस्ट प्लेयर आए
भारत के लिए इस दशक में उत्तर प्रदेश से सबसे ज्यादा 7 खिलाड़ियों ने टेस्ट में डेब्यू किया। इनमें सुरेश रैना, प्रवीण कुमार, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी, पंकज सिंह, कर्ण शर्मा और कुलदीप यादव हैं। पंकज और शमी ने भले ही उत्तर प्रदेश में जन्म लिया हो, लेकिन दोनों ने वहां से नहीं खेला। पंकज ने राजस्थान और शमी ने बंगाल की ओर से घरेलू क्रिकेट खेला। उत्तर प्रदेश के इन सात खिलाड़ियों में सिर्फ तीन भुवनेश्वर, शमी और कुलदीप ही भारतीय टीम के नियमित सदस्य हैं।

भारत के लिए इस दशक में कोहली ने सबसे ज्यादा रन बनाए
कोहली ने टीम इंडिया के लिए इस दशक में सबसे ज्यादा 21067 रन बनाए। उन्होंने इसके लिए 388 मैच खेले। इस मामले में दूसरे स्थान पर रोहित शर्मा रहे। उन्होंने 302 मैच में 12782 रन बनाए। कोहली ने 70 और रोहित ने 38 शतक लगाए। सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में तीसरे स्थान पर महेंद्र सिंह धोनी रहे। उन्होंने 325 मैच में 9601 रन बनाए। इस दौरान धोनी का औसत 44.86 रहा। उन्होंने सात शतक और 58 अर्धशतक लगाए।

गेंदबाजों में अश्विन पहले और जडेजा दूसरे स्थान पर
इस दशक में अगर तीनों फॉर्मेंट को मिलाकर सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की बात करें तो पहले स्थान पर रविचंद्रन अश्विन हैं। उन्होंने 227 मैच में 564 विकेट लिए। इस दौरान 27 बार पारी में पांच से ज्यादा विकेट लिए। दूसरे स्थान पर रविंद्र जडेजा हैं। उन्होंने 236 मैच में 414 विकेट अपने नाम किए। तीसरे स्थान पर मोहम्मद शमी हैं। उनके नाम 128 मैच में 321 विकेट हैं। भारत के ऑलटाइम बेस्ट बाएं हाथ के तेज गेंदबाज कहे जाने वाले जहीर खान ने 67 मैच में 151 विकेट हासिल किए थे। उन्होंने 2014 में अपना आखिरी मैच खेला था।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Virat Kohli Rohit Sharma | Team India 35 Cricketer Players Test Debut From 2010 To 2019: Virat Kohli, Rohit Sharma, MS Dhoni, Shikhar Dhawan, Ravindra Jadeja

स्पेनिश लीग के फिर अध्यक्ष बने जेवियर तेबास December 24, 2019 at 02:34AM

मैड्रिड को दोबारा स्पेनिश फुटबॉल लीग ला लीगा का अध्यक्ष चुना गया है। वह अगले चार साल तक इस पद पर रहेंगे। तेबास ने पिछले साल दिसंबर में अपने पद से इस्तीफा दे दिया था, लेकिन बाद में कहा था कि वह इस पद के लिए चुनाव लड़ेंगे। सोमवार को उनके अध्यक्ष बनने की घोषणा की गई। वह निर्विरोध अध्यक्ष चुने गए हैं। लीग ने आधिकारिक बयान में कहा, ‘ला लीगा के अध्यक्ष पद के लिए सिर्फ एक ही नाम आया और यह नाम सही तरीके से सामने आया इसलिए जेवियर तेबास को अगले चार साल के लिए चुना गया, वह भी बिना अतिरिक्त आम सभा के लिए।’ पढ़ें, 57 साल के तेबास 2013 से इस पर पद पर काबिज हैं। उन्होंने जोस लुइस अस्टियाजारान का स्थान लिया था। उनके बीते 18 महीने रॉयल स्पेनिश फुटबॉल महासंघ (आरएफईएफ) और उसके अध्यक्ष लुइस रुबियालेस से विवादों के चलते सुर्खियों में रहे हैं।

धवन के लिए 2020 खास, मिलेगा पत्नी-बेटे का साथ December 24, 2019 at 01:59AM

नई दिल्लीभारतीय ओपनर के लिए आने वाला साल काफी खास होने वाला है। उन्होंने बताया कि उनकी पत्नी और बेटा जोरावर भारत में रहने के लिए आ रहे हैं। अगले साल 5 जनवरी से श्रीलंका के खिलाफ होने वाली टी20 सीरीज के लिए उन्हें टीम इंडिया में जगह मिली है। धवन ने मंगलवार को यहां कहा, 'सभी को क्रिसमस की बधाई। अगला साल मेरे और परिवार के लिए काफी खास है। मेरी पत्नी (आयशा) और बेटा (जोरावर) अंतत: भारत में ही रहने के लिए आ रहे हैं। इसलिए अब हमेशा मेरा परिवार मेरे साथ होगा।’ पढ़ें, बता दें कि आयशा का जन्म भारत में ही हुआ था, लेकिन उनका परिवार फिर ऑस्ट्रेलिया में रहने लगा। वह किकबॉक्सर हैं और उनकी पहली शादी ऑस्ट्रेलिया के एक बिजनसमैन से हुई थी। हालांकि बाद में उनका तलाक हो गया। धवन ने इंस्टाग्राम पर एक विडियो क्लिप भी पोस्ट किया जिसमें वह अपने बेटे जोरावर के साथ मस्ती करते दिख रहे हैं। विडियो में जोरावर से वह मार खाते नजर आ रहे हैं। उन्होंने लिखा, 'मेरा हेड कोच मुझे खेलने के लिए प्रेरित करते हुए। गब्बर को सिर्फ छोटा गब्बर ही मार सकता है। जोरावर और मेरी पत्नी आ रहे हैं और मैं उनके साथ समय बिताने के लिए काफी उत्सुक हूं।' पढ़ें, शिखर धवन साल 2019 में चोटों से जूझते रहे लेकिन वह अब वापसी को तैयार हैं और रणजी ट्रोफी मैच में हैदराबाद के खिलाफ दिल्ली की कमान संभालेंगे। धवन को सैयद मुश्ताक अली ट्रोफी के दौरान घुटने में चोट लगी थी जिसके कारण उन्हें 25 टांके लगे। धवन ने ट्रेनिंग सेशन में भी हिस्सा लिया। उन्होंने कहा, ‘यह मेरे लिए नई शुरुआत है। पहले मेरी उंगली में चोट लगी, फिर गर्दन में, आंख में और फिर घुटने पर टांके लगे। अच्छी खबर है कि नया साल आ रहा है। मुझे खुशी है कि राहुल ने इतना अच्छा प्रदर्शन किया। उन्होंने मौके का फायदा उठाया।’

4 देशों के टूर्नमेंट पर ICC सदस्यों से बात करने को तैयार ईसीबी December 24, 2019 at 01:00AM

लंदनइंग्लैंड ऐंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने मंगलवार को चार देशों के प्रस्तावित टूर्नमेंट पर बीसीसीआई के साथ चर्चा की बात स्वीकार की। इस टूर्नमेंट को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद् (आईसीसी) को हर साल एक बड़े टूर्नमेंट की मेजबानी करने से रोकने के प्रयास के तौर पर देखा जा रहा है। बीसीसीआई द्वारा प्रस्तावित इस वार्षिक टूर्नमेंट में तीन बड़े देशों (बिग थ्री)- भारत, इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया- के अलावा एक और टीम हिस्सा लेगी। वेबसाइट ‘क्रिकइंफो’ को दिए बयान में ईसीबी ने कहा, ‘हम क्रिकेट खेलने वाले अन्य बड़े देशों के अधिकारियों से नियमित रूप से मिलते हैं जिससे कि हमने जो सीखा है उसे साझा किया जा सके और हमारे खेल को प्रभावित करने वाले विषयों पर चर्चा की जा सके।’ पढ़ें, बयान के अनुसार, ‘दिसंबर में बीसीसीआई के साथ हुई बैठक में चार देशों के टूर्नमेंट का मुद्दा उठा था और हमने आईसीसी के अन्य सदस्यों के साथ चर्चा का विकल्प खुला रखा है जिससे कि देखा जा सके कि इस कल्पना को साकार किया जा सकता है या नहीं।’ इस प्रस्तावित टूर्नमेंट की मेजबानी 2021 से बिग थ्री एक-एक करके करेंगे। इसे लेकर हालांकि मत विभाजित हैं। इस टूर्नमेंट से इसमें हिस्सा लेने वाले बोर्ड के राजस्व में इजाफे की उम्मीद है। आईसीसी भी तीन से अधिक टीमों के ऐसे किसी टूर्नमेंट को स्वीकृति नहीं देता जिसका आयोजन वह नहीं करता। बीसीसीआई अध्यक्ष सौरभ गांगुली पहले ही इस टूर्नमेंट को लेकर अपना पक्ष रख चुके हैं जबकि ईसीबी ने भी इस पर चर्चा होने की बात स्वीकार की है लेकिन क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने अब तक इस विषय पर प्रतिक्रिया नहीं दी है। पढ़ें, अगर यह टूर्नमेंट अमलीजामा पहनता है तो इससे कैलेंडर और व्यस्त हो जाएगा और ऑस्ट्रेलिया के मुख्य कोच जस्टिन लैंगर ने मंगलवार को यह मुद्दा उठाया। ऑस्ट्रेलियाई मीडिया ने लैंगर के हवाले से कहा,‘हम सभी समझते हैं कि विश्व क्रिकेट का कार्यक्रम काफी व्यस्त है। मुझे पता है कि इसे लेकर काफी बातचीत होगी, इसके लिए लोग मौजूद हैं। बात करके चीजों को सही करना उनका काम है लेकिन हम सभी को पता है कि कार्यक्रम व्यस्त है।’

शुरुआत नई लेकिन बल्लेबाजी करना नहीं भूला: धवन December 24, 2019 at 12:35AM

नई दिल्लीउंगली में फ्रैक्चर, गर्दन में सूजन, आंख और घुटने में चोट। 2019 में चोटों से जूझते रहे लेकिन भारत का सलामी बल्लेबाज नई शुरुआत के लिए तैयार है और उन्होंने बता दिया है कि वह बल्लेबाजी करना नहीं भूले हैं। हैदराबाद के खिलाफ रणजी ट्रोफी मैच में दिल्ली की कमान संभालने वाले धवन सैयद मुश्ताक अली ट्रोफी के दौरान घुटने में लगी चोट से उबरने के बाद वापसी कर रहे हैं। घुटने की चोट के कारण धवन को 25 टांके लगे थे। धवन ने भले ही भारतीय टीम में वापसी की हो लेकिन उन्हें पता है कि सीमित ओवरों के क्रिकेट में की शानदार फॉर्म के कारण उनकी राह आसान नहीं होगी। धवन ने यहां ट्रेनिंग सत्र के बाद संवाददाताओं से कहा, ‘यह मेरे लिए नई शुरुआत है। पहले मेरी उंगली में चोट लगी, फिर गर्दन में, आंख में और फिर घुटने पर टांके लगे। अच्छी खबर है कि नया साल आ रहा है। मुझे खुशी है कि राहुल ने इतना अच्छा प्रदर्शन किया। उन्होंने मौके का फायदा उठाया।’ पढ़ें, 'चोट पर हाय-तौबा नहीं मचाऊंगा' चोटों पर किसी का नियंत्रण नहीं है लेकिन धवन पर भी प्रतिकूल हालात का असर नहीं पड़ा। धवन ने कहा, ‘चोट लगना स्वाभाविक है। आपको यह स्वीकार करना होगा। यह ठीक है और मैं इसे लेकर हाय-तौबा नहीं मचाने वाला। उतार-चढ़ाव का मुझ पर असर नहीं पड़ता क्योंकि मैं बल्लेबाजी करना नहीं भूला हूं। मेरा स्तर स्थायी है और मैं रन बनाऊंगा।’ 'सिलेक्शन मेरा काम नहीं'इस सलामी बल्लेबाज ने स्वीकार किया कि श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज उनके लिए काफी अहम होगी। इस सीरीज से रोहित शर्मा ने ब्रेक लिया है लेकिन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एकदिवसीय सीरीज में तीनों सलामी बल्लेबाज (धवन, राहुल और रोहित) उपलब्ध रहेंगे। उन्होंने कहा, ‘यह महत्वपूर्ण सत्र है। मैं श्रीलंका के खिलाफ टी20 में अच्छा प्रदर्शन करना चाहता हूं लेकिन चयन सहायक स्टाफ (टीम प्रबंधन) का काम है। वे अपना काम करेंगे और मैं अपना। बड़ी पारियां खेलने को लेकर उत्सुक हूं।’ पढ़ें, क्रिकेटर को फ्रेश रहने की जरूरत टेस्ट टीम में वापसी धवन के लिए चुनौती होगी लेकिन उन्होंने कहा कि वह कभी चुनौतियों से नहीं भागे। आम तौर पर माना जाता रहा है कि भारतीय खिलाड़ी रणजी ट्रोफी में पर्याप्त मुकाबले नहीं खेलते लेकिन धवन का मानना है कि यह काम के भार पर भी निर्भर करता है। उन्होंने कहा, ‘अगर आप अंतरराष्ट्रीय सीरीज में खेले हैं तो आपको खिलाड़ी को आराम भी देना होगा जिससे कि वह तरोताजा रहे। जब आप भारत के लिए खेलते हैं तो यही प्राथमिकता होती है। हम भी इंसान हैं, मशीन नहीं इसलिए आपको मानसिक और शारीरिक रूप से तरोताजा रहने की जरूरत है।’ करनी होगी कड़ी मेहनत34 साल के धवन ने सितंबर 2018 के बाद टेस्ट क्रिकेट नहीं खेला है। रोहित और मयंक अग्रवाल ने पिछले कुछ समय में टेस्ट क्रिकेट में प्रभावी जोड़ी बनाई है जबकि पृथ्वी साव को अपनी बारी का इंतजार है और ऐसे में धवन को टीम में जगह बनाने में काफी मेहनत करनी होगी। उन्होंने कहा, ‘मैं टेस्ट टीम में हूं या नहीं, यह मायने नहीं रखता। मुझे पता है कि कैसा खेल सकता हूं। मैंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में भी रन बनाए हैं। मैं वापसी करके रणजी ट्रोफी में खेलकर खुश हूं।’

कोहली ने नंबर-1 टेस्ट बल्लेबाज के तौर पर साल का अंत किया, टॉप-20 में भारत के 5 खिलाड़ी December 24, 2019 at 01:09AM

खेल डेस्क. आईसीसी की ताजा टेस्ट रैंकिंग में भारतीय कप्तान विराट कोहली नंबर एक बल्लेबाज बने हुए हैं। उन्होंने दिसंबर के पहले हफ्ते में ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज स्टीव स्मिथ को पीछे छोड़ते हुए ये स्थान हासिल की थी। विराट के 928 प्वाइंट्स हैं।वे स्मिथ से 17 अंक आगे हैं। न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियम्सन 864 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर हैं। मंगलवार को जारी इस रैंकिंग में शीर्ष दस स्थानों में से तीन पर भारतीय बल्लेबाज हैं। चेतेश्वर पुजारा चौथे और अजिंक्य रहाणे एक स्थान के नुकसान के साथ सातवें स्थान पर हैं।मयंक अग्रवाल 12वें और रोहित शर्मा 15वें स्थान पर हैं।

पाकिस्तानी बल्लेबाज बाबर आजम ने करियर की सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग हासिल की। वे छठे स्थान पर हैं।। उन्हें श्रीलंका के खिलाफ कराची टेस्ट में शतक लगाने से तीन स्थानों का फायदा मिला।ऑस्ट्रेलिया के मार्नस लबुशाने पांचवें स्थान पर हैं। ऑस्ट्रेलिया के डेविड वॉर्नर आठवें, इंग्लैंड के जो रूट नौवें पर और न्यूजीलैंड के रॉस टेलर दसवें पर हैं।

टॉप-5 टेस्ट बल्लेबाज

बल्लेबाज रेटिंग अंक
विराट कोहली (भारत) 928
स्टीव स्मिथ (ऑस्ट्रेलिया) 911
केन विलियम्सन (न्यूजीलैंड) 864
चेतेश्वर पुजारा (भारत) 791
मार्नस लबुशाने (ऑस्ट्रेलिया) 786


गेंदबाजों में शुरुआती 15 स्थानों में कोई बदलाव नहीं

गेंदबाजों की टेस्ट रैंकिंग में ऑस्ट्रेलिया के पैट कमिंस पहले स्थान पर कायम हैं। दूसरे स्थान पर दक्षिण अफ्रीका के कगिसो रबाडा और तीसरे पर न्यूजीलैंड के नील वेग्नर हैं। शीर्ष 20 गेंदबाजों में 5 भारतीय हैं। जसप्रीत बुमराह छठे, रविचंद्रनअश्विन 11वें, मोहम्मद शमी 12वें, रवींद्र जडेजा 17वेंऔर ईशांत शर्मा 18वें स्थान पर हैं।

टॉप-5 गेंदबाज

गेंदबाज रेटिंग अंक
पैट कमिंस (ऑस्ट्रेलिया) 898
कगिसो रबाडा (द.अफ्रीका) 839
नील वेग्नर (न्यूजीलैंड) 834
जेसन होल्डर (विंडीज) 830
मिचेल स्टार्क (ऑस्ट्रेलिया) 806

ऑलराउंडर रैंकिंग में जडेजा दूसरे स्थान पर

ऑलराउंडर टेस्ट रैंकिंग में वेस्टइंडीज के जेसन होल्डर पहले स्थान पर और भारत के रविंद्र जडेजा दूसरे स्थान पर बने हुए हैं। इंग्लैंड के बेन स्टोक्स तीसरी औरअश्विन छठी पोजिशन पर हैं।

टॉप-5 ऑलराउंडर

ऑलराउंडर रेटिंग अंक
जेसन होल्डर (विंडीज) 473
रविंद्र जडेजा (भारत) 406
बेन स्टोक्स (इंग्लैंड) 381
वर्नोन फिलेंडर (द.अफ्रीका) 315
मिशेल स्टार्क (ऑस्ट्रेलिया) 312


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
कोहली ने इस साल तीनों फॉर्मेट में कुल 2455 रन बनाए। (फाइल)

विज्डन ने दशक की टेस्ट-वनडे टीम चुनी; धोनी, रोहित और कोहली के साथ अश्विन भी शामिल December 24, 2019 at 12:55AM

खेल डेस्क. विज्डन ने दशक की टेस्ट और वनडे इलेवन की घोषणा मंगलवार को की। भारतीय कप्तान विराट कोहली को टेस्ट और वनडे दोनों टीमों में शामिल किया गया है। पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को वनडे टीम में जगह दी गई है। उनके साथ रोहित शर्मा को भी शामिल किया गया। टेस्ट टीम में कोहली के अलावा ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन का भी नाम है। लिस्ट में पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफगानिस्तान के किसी भी खिलाड़ी का नाम है।

कोहली ने 94 टेस्ट में 54.97 की औसत से 7202 रन बनाए। इस दौरान 27 शतक और 25 अर्धशतक लगाए। दूसरी ओर, अश्विन ने 70 टेस्ट में 362 विकेट लिए। इस दौरान उन्होंने 27 बार एक पारी में पांच विकेट लिए। इससे पहले क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने भी मंगलवार को वनडे और टेस्ट टीम की लिस्ट जारी की थी। जिसमें धोनी को वनडे का कप्तान और कोहली को टेस्ट का कप्तान बनाया गया था। वनडे टीम में कोहली और रोहित शर्मा के भी नाम थे।

रोहित ने इस सालवर्ल्ड कप में 5 शतक लगाए थे
कोहली 242 वनडे में 59.84 की औसत से 11609 रन बनाए। इस दौरान भारतीय कप्तान ने 43 शतक और 55 अर्धशतक लगाए। रोहित शर्मा 221 वनडे में 8944 रन बनाए। इस दौरान उनका औसत 49.14 का रहा। उन्होंने 28 शतक और 43 अर्धशतक बनाए। रोहित ने इस तीनों फॉर्मेट को मिलाकर 2442 रन बनाए हैं। वे एक साल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले ओपनर बल्लेबाज हैं। उन्होंने इस मामले में श्रीलंका के सनथ जयसूर्या का 22 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ा था। रोहित ने वर्ल्ड कप में 5 शतक की मदद से 648 रन बनाए थे।

धोनी ने इस दशक में ही वर्ल्ड कप जिताया था
धोनी इंग्लैंड में हुए वर्ल्ड कप के बाद से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से दूर हैं। वे वेस्टइंडीज (होम और अवे दोनों), दक्षिण अफ्रीका और बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज नहीं खेले थे। उन्होंने 350 वनडे में 10773 रन बनाए। इस दौरान 10 शतकीय पारी खेली। 73 अर्धशतक लगाया। उनके नेतृत्व में इसी दशक में भारत वनडे वर्ल्ड (2011) और चैम्पियंस ट्रॉफी (2013) जीता था।


टेस्ट टीम

खिलाड़ी देश
एलिस्टर कुक इंग्लैंड
डेविड वॉर्नर ऑस्ट्रेलिया
कुमार संगाकारा श्रीलंका
स्टीव स्मिथ ऑस्ट्रेलिया
विराट कोहली भारत
बेन स्टोक्स इंग्लैंड
एबी डिविलियर्स दक्षिण अफ्रीका
रविचंद्रन अश्विन भारत
डेल स्टेन दक्षिण अफ्रीका
कगिसो रबाडा दक्षिण अफ्रीका
जेम्स एंडरसन इंग्लैंड


वनडे टीम:

खिलाड़ी देश
रोहित शर्मा भारत
विराट कोहली भारत
डेविड वॉर्नर ऑस्ट्रेलिया
एबी डिविलियर्स दक्षिण अफ्रीका
जोस बटलर इंग्लैंड
शाकिब अल हसन बांग्लादेश
महेंद्र सिंह धोनी भारत
लासिथ मलिंगा श्रीलंका
मिशेल स्टार्क ऑस्ट्रेलिया
ट्रेंट बोल्ट न्यूजीलैंड
डेल स्टेन दक्षिण अफ्रीका


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
धोनी के नेतृत्व में इस दशक में भारत ने वर्ल्ड कप और चैम्पियंस ट्रॉफी जीता था। (फाइल)

टेस्ट: साल के अंत में टॉप पर विराट, रहाणे खिसके December 24, 2019 at 12:44AM

दुबईभारतीय कप्तान इस साल का अंत टेस्ट रैंकिंग में शीर्ष बल्लेबाज के रूप में करेंगे जबकि अजिंक्य रहाणे आईसीसी की ताजा विश्व रैंकिंग में एक पायदान नीचे सातवें स्थान पर खिसक गए। कोहली के 928 रेटिंग अंक हैं और वह ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान से 17 अंक आगे हैं। न्यू जीलैंड के कप्तान केन विलियमसन (864) साल का अंत नंबर-3 के रूप में करेंगे। चेतेश्वर पुजारा (791) ने अपना चौथा स्थान बरकरार रखा है लेकिन रहाणे सातवें स्थान पर खिसक गए हैं। रहाणे की जगह पाकिस्तान के बाबर आजम ने ली है। आजम ने श्रीलंका के खिलाफ कराची में दूसरे टेस्ट मैच में नाबाद शतक और 60 रन बनाए थे तथा वह तीन पायदान ऊपर छठे स्थान पर पहुंच गए हैं। यह उनके करियर की सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग है। पढ़ें, भारत की तरफ से शीर्ष 20 में शामिल अन्य बल्लेबाजों में सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल (12वें) और रोहित शर्मा (15वें) शामिल हैं। गेंदबाजों में जसप्रीत बुमराह ने छठा स्थान बरकरार रखा है। पेसर जसप्रीत बुमराह चोटिल होने के कारण साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज से ही बाहर हैं। गेंदबाजों की सूची में ऑस्ट्रेलिया के पैट कमिंस शीर्ष पर हैं। टेस्ट ऑलराउंडरों की सूची में रविंद्र जडेजा वेस्ट इंडीज के जेसन होल्डर के बाद दूसरे स्थान पर बने हुए हैं। आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में भारत 360 अंक लेकर शीर्ष पर है। उसके बाद ऑस्ट्रेलिया (216), पाकिस्तान (80), श्रीलंका (80), न्यू जीलैंड (60) और इंग्लैंड (56) का नंबर आता है।

नसीम को U19 विश्व कप के लिए नहीं भेजना चाहिए: हफीज December 23, 2019 at 10:35PM

लाहौरपाकिस्तानी टीम से बाहर चल रहे ऑलराउंडर का मानना है कि युवा तेज गेंदबाज को अगले महीने होने वाले अंडर-19 विश्व कप में नहीं भेजना चाहिए। इसके बजाय इस 16 वर्षीय को तकनीकी और शारीरिक तौर पर बेहतर बनने के लिए प्रयास करने चाहिए। नसीम ने ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण किया। उन्हें 17 जनवरी से नौ फरवरी के बीच दक्षिण अफ्रीका में होने वाले अंडर-19 विश्व कप के लिए पाकिस्तान की 15 सदस्यीय टीम में चुना गया है। हफीज ने इस संदर्भ में ट्वीट किया, ‘जूनियर चयनसमिति से विनम्र आग्रह है कि वे नसीम शाह को अंडर-19 विश्व कप में खेलने के लिए नहीं भेजें। वह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेल चुका है और उसे इस स्तर पर तकनीकी और शारीरिक तौर पर बेहतर बनने के लिए काम करना चाहिए। यह उसकी जगह किसी अन्य तेज गेंदबाज को भेजने का अच्छा मौका है।’ नसीम ने सोमवार को श्रीलंका के खिलाफ 31 रन देकर पांच विकेट लिये और वह टेस्ट क्रिकेट में सबसे कम उम्र में पारी में पांच विकेट लेने वाले गेंदबाज बने।

सीए की दशक की बेस्ट टेस्ट टीम, विराट हैं कप्तान December 23, 2019 at 10:44PM

नई दिल्लीभारतीय क्रिकेट फैंस के लिए खुश खबरी है। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने दशकी बेस्ट वनडे और टेस्ट टीम का ऐलान किया है। रोचक बात यह है कि दोनों टीमों के कप्तान भारतीय हैं। वर्ल्ड कप विनिंग कैप्टन एमएस धोनी को वनडे कप्तान चुना गया है, जबकि को टेस्ट टीम की कमान सौंपी गई है। बता दें कि विराट की कप्तानी में टीम इंडिया ने टेस्ट क्रिकेट में जोरदार प्रदर्शन किया। इस वर्ष को ही देखा जाए तो भारत ने 8 मैच खेले और 7 जीते, जबकि एक टेस्ट ड्रॉ रहा। टीम की बात करें तो ओपनिंग के लिए इंग्लैंड के पूर्व कप्तान एलिस्टर कुक और ऑस्ट्रेलिया के डेविड वॉर्नर को चुना गया है, जबकि तीसरे नंबर पर न्यू जीलैंड के केन विलियमसन को शामिल किया गया है। स्टेवी स्मिथ और विराट कोहली के अलावा मिडल ऑर्डर में एबी डिविलियर्स को रखा गया है। पढ़ें- ऑलरांडर के बात करें तो बेन स्टोक्स को शामिल किया गया है, जिन्होंने इंग्लैंड को वर्ल्ड कप जितवाने में अहम भूमिका निभाई थी। गेंदाबाजों में दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज डेल स्टेन को, इंग्लैंड के तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड और जेम्स एंडरसन को भी जगह दी गई है। नाथन लायन के रूप में टीम में इकलौता स्पिन बोलर 11 खिलाड़ियों में मौजूद है। टेस्ट टीमएलिस्टेयर कुक, डेविड वॉर्नर, केन विलियमसन, स्टीव स्मिथ, विराट कोहली (कप्तान), एबी डिविलियर्स, बेन स्टोक्स, डेल स्टेन, स्टुअर्ट ब्रॉड, नाथन लायन, जेम्स एंडरसन।

राशिद लतीफ बोले- नसीम शाह- शाहीन अफरीदी के आने से मोहम्मद आमिर और वहाब रियाज को खतरा December 23, 2019 at 10:02PM

खेल डेस्क. पाकिस्तान के पूर्व कप्तान राशिद लतीफ के मुताबिक, नसीम शाह और शाहीन शाह अफरीदी के आने से मोहम्मद आमिर एवं वहाब रियाज का टीम में स्थान खतरे में पड़ गया है। लतीफ का यह बयान काफी अहम है। वो पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड यानी पीसीबी में दखल रखते हैं। आमिर और रियाज दोनों ही टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं। वहाब रियाज ने रिटायरमेंट का औपचारिक ऐलान तो नहीं किया लेकिन दो महीने पहले उन्होंने इस फॉर्मेट से अनिश्चत काल के लिए दूर रहने की घोषणा की थी।

आमिर-रियाज अब कैसे खेलेंगे वनडे और टी20
अपने यूट्यूब चैनल पर इस पूर्व विकेटकीपर-बल्लेबाज ने नसीम और शाहीन की गेंदबाजी को मुल्क के लिए तोहफा बताया। लतीफ ने कहा, “दोनों युवा हैं। उनका गेंदबाजी पर नियंत्रण तो है ही, इसके साथ ही तेज रफ्तार भी है। अगर विकेट साथ दे तो वो विपक्षी टीम पर कहर ढा सकते हैं। मुझे लगता है इन दोनों के आने से आमिर और रियाज की टीम में जगह मुश्किल हो गई है। जल्द ही नसीम और शाहीन के साथ ही मोहम्मद हसनैन भी वनडे और टी20 खेलेंगे। ऐसे में आमिर और रियाज को टीम में जगह मिलना बेहद मुश्किल हो जाएगा।”

रियाज और आमिर पर तंज
लतीफ ने ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका के खिलाफ युवा तेज गेंदबाजों के प्रदर्शन का जिक्र किया। इस दौरान उन्होंने आमिर और वहाब के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास पर तंज भी कसा। राशिद ने कहा, “मैं तो आमिर और रियाज को टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने के लिए शुक्रिया कहना चाहूंगा। जो लोग क्रिकेट से दूर भागते हैं, उनकी वापसी भी नहीं होती।” बता दें कि सिर्फ लतीफ ही नहीं बल्कि पाकिस्तान के कई पूर्व खिलाड़ियों ने आमिर और रियाज की टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने पर आलोचना की है। शोएब अख्तर ने तो यहां तक कहा था कि आमिर और वहाब की नजर में मुल्क की कोई इज्जत नहीं है, ये दोनों सिर्फ पैसे के पीछे भागते हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
आमिर और रियाज दोनों ही टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं। हालांकि, रियाज ने औपचारिक घोषणा नहीं की है। (फाइल)

प्राइज मनी 14% बढ़ा, पिछले 10 साल में 184% का इजाफा; विजेता को 20 करोड़ रुपए मिलेंगे December 23, 2019 at 09:27PM

खेल डेस्क. ऑस्ट्रेलियन ओपन में अब प्राइज मनी पर 350 करोड़ रुपए खर्च होंगे। यह पिछले बार के मुकाबले 13.6 (71 ऑस्ट्रेलियन मिलियन डॉलर) फीसदी ज्यादा है। 2019 ऑस्ट्रेलियन ओपनर में प्राइज मनी के तौर पर करीब 307 करोड़ रुपए (62.5 ऑस्ट्रेलियन मिलियन डॉलर) खर्च हुए थे। पिछले 10 में 183.9 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। 2011 में प्राइज मनी 123 करोड़ रुपए (25 मिलियन ऑस्ट्रेलियन डॉलर) था।

टूर्नामेंट अगले साल 20 जनवरी से 2 फरवरी तक मेलबर्न में खेला जाएगा। पुरुष और महिला वर्ग के विजेताओं को करीब 20-20 करोड़ रुपए (4.12 ऑस्ट्रेलियन मिलियन डॉलर) दिए जाएंगे। टूर्नामेंट डायरेक्टर क्रेग टिली ने मंगलवार को इसकी जानकारी दी। उन्होंने कहा, ‘‘हम खेल के सभी स्तरों पर प्राइज मनी में वृद्धि करने में विश्वास रखते हैं। खिलाड़ियों को ज्यादा से ज्यादा पैसे मिलने के पक्ष में हैं।’’

पहले राउंड में बाहर होने पर 44.3 लाख रुपए मिलेंगे
मुख्य ड्रॉ के राउंड एक में बाहर होने वाले खिलाड़ियों को मिलने वाली राशि में भी 20 फीसदी और राउंड दो में 21.9 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। पहले राउंड में बाहर होने वाले खिलाड़ियों को 44.3 लाख (90 हजार ऑस्ट्रेलियन मिलियन डॉलर) मिलेंगे। वहीं, राउंड दो में बाहर होने वाले प्लेयर्स को 63 लाख रुपए दिए जाएंगे। क्वालिफिकेशन राउंड में बाहर होने पर 9.8 लाख रुपए मिलेंगे। यह पिछली बार से 33 फीसदी ज्यादा है।

पिछली बारओसाका औरजोकोविच चैम्पियन बने थे
टूर्नामेंट में पिछली बार सर्बिया के नोवाक जोकोविच मेन्स सिंगल्स में चैम्पियन बने थे। उन्होंने फाइनल मुकाबले में स्पेन के राफेल नडाल को 6-3, 6-2, 6-3 से हराया था। वुमन्स सिंगल्स में जापान की नाओमी ओसाका चैम्पियन बनी थीं। उन्होंने खिताबी मुकाबले में चेक गणराज्य की पेत्रा क्वितोवा को 7-6, 5-7, 6-4 से हराया था।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
पिछली बार जोकोविच और ओसाका जीते थे। (फाइल)

वकार यूनिस बोले- नसीम शाह हुनर और एक्शन में डेनिस लिली जैसे, उनके पास गजब की रफ्तार December 23, 2019 at 09:49PM

खेल डेस्क. पाकिस्तान के पूर्व कप्तान और अब बॉलिंग कोच वकार यूनिस ने युवा पेसर नसीम शाह की तुलना ऑस्ट्रेलिया के महान गेंदबाज डेनिस लिली से की है। शाह ने मंगलवार को समाप्त हुए कराची टेस्ट में श्रीलंका की दूसरी पारी में 31 रन देकर पांच विकेट लिए थे। वो सबसे कम उम्र में टेस्ट क्रिकेट में पांच विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं। वकार ने मीडिया से कहा- नसीम का एक्शन मुझे डेनिस लिली की याद दिलाता है। हुनर के मामले में भी वो लिली की तरह ही नजर आते हैं। नसीम ने अब तक सिर्फ तीन टेस्ट खेले हैं। ऑस्ट्रेलिया दौरे में उन्हें ज्यादा कामयाबी हासिल नहीं हुई थी। हालांकि, डेब्यू टेस्ट में उन्हें डेविड वॉर्नर का विकेट मिला था।

वकार ने क्या कहा?
मीडिया से बातचीत में पाकिस्तान के बॉलिंग कोच ने शाह की तुलना ऑस्ट्रेलिया के महान गेंदबाज डेनिस लिली से की। कहा, “नसीम का बॉलिंग एक्शन बेहद शानदार और मजबूत है। सही कहूं तो वो मुझे डेनिस लिली की तरह लगते हैं। दोनों के एक्शन में काफी समानता है। हालांकि, उनकी कदकाठी लिली की तरह नहीं है। लेकिन, वो बहुत उपयोगी हैं। उनके पास गजब की रफ्तार है।” बता दें कि नसीम शाह करीब 140 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से गेंदबाजी करने में सक्षम हैं।

हमवतन आमिर का रिकॉर्ड तोड़ा
नसीम श्रीलंका के खिलाफ कराची टेस्ट में पांच विकेट लेकर सबसे कम उम्र में पांच विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं। उनकी उम्र 16 साल 307 दिन है। इसके पहले यह रिकॉर्ड पाकिस्तान के ही मोहम्मद आमिर के नाम था। आमिर ने 17 साल 257 दिन की उम्र में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 10 साल पहले पांच विकेट हासिल किए थे। कराची टेस्ट के बाद नसीम ने कहा, “मैंने इसके लिए कड़ी मेहनत की है। जब मौका मिला तो मैंने अपनी पूरी ताकत उसे भुनाने में झोंक दी। ये भी अच्छा रहा कि मैंने यह उपलब्धि अपने देशवासियों के सामने प्राप्त की। मैं जानता हूं कि अभी यह सिर्फ शुरुआत है और मुझे लंबा रास्ता तय करना है।”



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
पाकिस्तान के बॉलिंग कोच वकार यूनिस के मुताबिक, नसीम शाह का बॉलिंग एक्शन डेनिस लिली की याद दिलाता है। (फाइल)

CA की दशक की बेस्ट वनडे टीम, धोनी हैं कप्तान December 23, 2019 at 09:33PM

नई दिल्लीक्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने इस दशक की बेस्ट वनडे टीम का चुनाव किया है। टीम में 3 भारतीय खिलाड़ियों को स्थान मिला है, जिसमें पूर्व कप्तान एमएस धोनी, मौजूदा कप्तान विराट काहली और ओपनर शामिल हैं। को इस टीम का विकेटकीपर और कप्तान चुना गया है। रोहित को ओपनिंग की जिम्मेदारी दी गई है, जबकि विराट तीसरे नंबर पर हैं। पाक का कोई खिलाड़ी नहीं रोचक बात यह है कि इस टीम में भारत के तो 3 खिलाड़ी शामिल हैं, लेकिन पाकिस्तान के किसी खिलाड़ी को जगह नहीं मिली है। दूसरी ओर, अफगानिस्तान से करिश्माई बोलर राशिद खान हैं तो बांग्लादेश से ऑलराउंडर शाकिब अल हसन टीम में शामिल हैं। साउथ अफ्रीका से एबी डिविलियर्स और हाशिम अमला को चुना गया है, जबकि ऑस्ट्रेलिया से सिर्फ मिशेल स्टार्क ही जगह बना सके हैं। बोलिंग में मलिंगा और बोल्टइंग्लैंड के बेजोड़ बैट्समैन जोश बटलर भी शामिल हैं। बोलिंग में न्यू जीलैंड से ट्रेंट बोल्ट और श्रीलंका के यॉर्कर किंग लसिथ मलिंगा को भी इस सम्मानित टीम में जगह दी गई है। चुने गए 11 खिलाड़ियों का प्रदर्शन
  • रोहित शर्मा- मैच: 180, रन: 8249, औसत: 53.56, स्ट्राइक-रेट: 90.63, बेस्ट स्कोर: 264, 100s: 28, 50s: 39
  • हाशिम अमला- मैच: 159, रन: 7265, औसत: 49.76, स्ट्राइक-रेट: 89.11, बेस्ट स्कोर: 159, 100s: 26, 50s: 33
  • विराट कोहली- मैच: 227, रन: 11125, औसत: 60.79, स्ट्राइक-रेट: 94.11, बेस्ट स्कोर: 183, 100s: 42, 50s: 52
  • एबी डिविलियर्स- मैच: 135, रन: 6485, औसत: 64.20, स्ट्राइक-रेट: 109.76, बेस्ट स्कोर: 176, 100s: 21, 50s: 33
  • शाकिब अल हसन- मैच: 131, रन: 4276, औसत: 38.87, स्ट्राइक-रेट: 86.07, बेस्ट स्कोर: 124*, 100s: 5, 50s: 35, विकेट: 177, औसत: 30.15, इकॉनमी: 4.72, स्ट्राइक-रेट: 38.2, 5विकेट: 2, बेस्ट बोलिंग: 5-29
  • जोश बटलर- मैच: 142, रन: 3843, औसत: 40.88, स्ट्राइक-रेट: 119.83, बेस्ट स्कोर: 150, 100s: 9, 50s: 20
  • एमएस धोनी (कप्तान और विकेटकीपर)- मैच: 196, रन: 5640, औसत: 50.35, स्ट्राइक-रेट: 85.79, बेस्ट स्कोर: 139*, 100s: 4, 50s: 39, कैच: 170, St: 72
  • राशिद खान- मैच: 71, विकेट: 133, औसत: 18.54, इकॉनमी: 4.16, स्ट्राइक-रेट: 26.70, 5 विकेट: 4, बेस्ट बोलिंग: 7-18
  • मिशेल स्टार्क- मैच: 85, विकेट: 172, औसत: 20.99, इकॉनमी: 5.02, स्ट्राइक-रेट: 25.00, 5 विकेट: 7, बेस्ट बोलिंग: 6-28
  • ट्रेंट बोल्ट- मैच: 89, विकेट: 164, औसत: 25.06, इकॉनमी: 5.05, स्ट्राइक-रेट: 29.70, 5 विकेट: 5, बेस्ट बोलिंग: 7-34
  • लसिथ मलिंगा- मैच: 162, विकेट: 248, औसत: 28.74, इकॉनमी: 5.46, स्ट्राइक-रेट: 31.5, 5 विकेट: 8, बेस्ट बोलिंग: 6-38