Tuesday, March 9, 2021

177 साल पुराने ऑटी कप क्रिकेट टूर्नमेंट की होगी वापसी, कनाडा और अमेरिका के बीच जुलाई में सीरीज March 09, 2021 at 08:31PM

नई दिल्लीक्रिकेट कनाडा और यूएसए क्रिकेट इस साल जुलाई में वार्षिक (Auty Cup) की वापसी की प्लानिंग कर रहे हैं। दोनों देशों के क्रिकेट बोर्ड ने इसका ऐलान किया है। आईसीसी के मुताबिक, केए ऑटी कप ट्रोफी का आयोजन पहली बार साल 1844 में किया गया था। यह पहला इंटरनैशनल क्रिकेट स्पॉर्ट कॉन्टेस्ट है यानी एशेज से भी पहले इसका आयोजन होता था। हालांकि एशेज टेस्ट सीरीज है जबकि ऑटी कप का पहला मैच दो दिवसीय था। दिलचस्प है कि कनाडा और यूएसए अब इंटरनैशनल क्रिकेट में बड़े नामी देश नहीं हैं लेकिन सबसे पुराने क्रिकेट टूर्नमेंट का आयोजन इन्हीं दो देशों के बीच हुआ था। पढ़ें, मैनहटन में सेंट जॉर्ज क्रिकेट क्लब में पहला ऑटी कप दो दिवसीय मैच कनाडा ने 23 रन से जीता था। 17 साल के अंतराल के बाद 2011 में इस टूर्नमेंट की वापसी हुई थी और तब से इसे अलग-अलग फॉर्मेट में खेला गया। इस साल ऑटी कप का आयोजन 50 ओवर के वनडे फॉर्मेट में होगा जो कनाडा में खेला जाएगा। कनाडा स्वास्थ्य प्रशासन की ओर से अंतिम मंजूरी मिलने के बाद 26 से 30 जुलाई तक इसका आयोजन होगा। कनाडा में आईसीसी पुरुष टी20 वर्ल्ड कप अमेरिका क्वॉलिफायर भी होंगे जो 17 से 23 जुलाई के बीच आयोजित होना है। ऑटी कप से कनाडा आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप चैलेंज लीग सीरीज और अमेरिका आईसीसी वर्ल्ड कप लीग 2 सीरीज की तैयारी करेगा। आईसीसी ने यूएसए क्रिकेट के नए चेयरमैन पराग मराठे के हवाले से लिखा, 'हम 2021 में ऑटी कप की वापसी की मेजबानी के लिए क्रिकेट कनाडा में अपने दोस्तों का शुक्रिया अदा करना चाहते हैं। उत्तरी अमेरिका से क्रिकेट का गहरा इतिहास और विरासत जुड़ी है। हम बेहद उत्साहित हैं कि हमें अपनी स्थानीय और ऐतिहासिक प्रतिद्वंद्विता को पुनः स्थापित करने के लिए एक तरीका मिला है।'

स्पिनिंग ट्रैक पर परफेक्ट भारतीय अंपायर्स:भारत-इंग्लैंड सीरीज में दूसरा सबसे ज्यादा रिव्यू का इस्तेमाल हुआ, इसमें से टीवी अंपायर ने 81.54% रिव्यू पूरी तरह खारिज किए March 09, 2021 at 08:18PM

रोहित शर्मा बनेंगे टी-20 के सिक्सर किंग:मार्टिन गुप्टिल को पीछे छोड़ने का मौका, 100 से ज्यादा छक्के जमाने वाले इकलौते भारतीय हैं रोहित March 09, 2021 at 07:32PM

नितिन मेनन- भारत vs इंग्लैंड सीरीज में किया शानदार प्रदर्शन, लहराया भारतीय अंपायर्स का परचम March 09, 2021 at 07:21PM

नागपुर सामान्य परिस्थितियों में नितिन मेनन () भारत में किसी टेस्ट सीरीज में अंपायरिंग करने के बारे में सोच भी नहीं सकते थे। हालांकि कोविड के प्रतिबंधों के चलते मेनन को यह मौका मिला। मेनन आईसीसी के एलीट पैनल अंपायरों की लिस्ट (ICC Elite Umpires Panel List) में शामिल होने वाले सिर्फ तीसरे भारतीय हैं। उनसे पहले एस. वेंकटराघवन और एस. रवि को यह मौका मिला है। और भारत और इंग्लैंड के बीच दबाव वाली इस सीरीज में मेनन ने जिस तरह अंपायरिंग की उसकी बहुत तारीफ हो रही है। मेनन इस पैनल में शामिल सबसे युवा अंपायर हैं। और जिस संयम और धैर्य से उन्होंने इस बात के लिए दर्शकों और पूर्व क्रिकेटरों की ओर से सराहना मिल रही है। 'मैं उन पर 'विश्लेषक का शाप' नहीं लगाना चाहता लेकिन मेनन ने इस सीरीज में अंपायर के रूप में शानदार काम किया है। यह भारतीय क्रिकेट के लिए बहुत अच्छी बात है। मुझे हमेशा से लगता था कि हमें वर्ल्ड क्लास क्रिकेटर्स के साथ वर्ल्ड क्लास अंपायर्स भी तैयार करने चाहिए।'- संजय मांजरेकर (Sanjay Manjrekar) ने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के आखिरी मैच के बाद यह ट्वीट किया था। महान खिलाड़ी सुनील गावसकर और पूर्व सलामी बल्लेबाज आकाश चोपड़ा ने भी मेनन की खूब तारीफ की थी। मेनन हालांकि समझते हैं कि उन्हें अपना काम निरंतर अच्छा करना होगा और उन पर हमेशा नजर रखी जाएगी। मेनन ने हमारे सहयोगी अखबार टाइम्स ऑफ इंडिया को बताया, 'मैं किसी को कुछ साबित करने के लिए अंपायरिंग नहीं करता हूं। मैं इसे इसलिए करता हूं क्योंकि मुझे खेल से प्यार है। मुझे कुछ बेहतरीन खिलाड़ियों को करीब से देखने का मौका मिलता है। मुझ पर हमेशा दबाव और उम्मीदें रहेंगी। लोग आपको हर मैच के आधार पर जज करेंगे, भले ही आपका पिछला मैच शानदार ही क्यों न रहा हो। मेरे लिए उस लम्हे में जीना बहुत जरूरी है, मेरे लिए एक वक्त पर एक गेंद पर ध्यान केंद्रित रखना जरूरी है। खिलाड़ियों की तरह, अंपायरों के लिए भी निरंतरता बहुत जरूरी है। मैंने टेस्ट स्तर पर अभी शुरुआत की है और मैं यहां निरंतर अच्छा प्रदर्शन करना चाहता हूं।' एलीट पैनल में शामिल होने के बाद मेनन पर खास नजर है। 37 वर्षीय मेनन कामयाब सीरीज का क्रेडिट पूरी टीम को देते हैं। उन्होंने कहा, 'मैं ईमानदारी से सोचता हूं कि हमने टीम के तौर पर काफी अच्छा प्रदर्शन किया। यह सिर्फ मेरी उपलब्धि नहीं है। आखिरकार आपको एक टीम के रूप में जज किया जाता है। मुझे लगता है कि अनिल (चौधरी), वीरेंद्र (शर्मा) और शम्सुद्दीन ने शानदार काम किया। अगर मेरे साथी अच्छा काम नहीं करेंगे तो मुझ पर दबाव बढ़ जाएगा और मैं गलतियां करूंगा और वैसा ही दूसरों के साथ है। जो हमने इस सीरीज में किया उसे पूरी दुनिया ने देखा। मेरे लिए आईसीसी सिलेक्शन पैनल की राय ज्यादा मायने रखती है।' मध्य प्रदेश के लिए दो लिस्ट ए मैच भी खेल चुके मेनन ने कहा, 'भले ही कोई भी टीम खेल रही हो हमारा काम सही निर्णय लेना है। यह लोगों की सोच है कि भारतीय अंपायर्स भारतीय टीम का पक्ष लेंगे और दूसरी टीम के अंपायर्स अपनी टीम के खिलाड़ियों का समर्थन करेंगे। हम फैंस को राय बनाने से नहीं रोक सकते। हमें लगता है कि हम यहां अच्छा काम करने के लिए हैं। हालांकि जब सुनील गावसकर जैसे महान खिलाड़ी और संजय मांजरेकर और आकाश चोपड़ा जैसे एक्सप्र्ट आपके प्रदर्शन की तारीफ करते हैं तो अच्छा लगता है।' अतीत में भारतीय अंपायर्स को काफी आलोचनाओं का सामना करना पड़ा है। भारत में अंपायरिंग के स्तर को लेकर हमेशा प्रश्न चिह्न लगता रहा है। मेनन हालांकि मानते हैं कि भारतीय अंपायर प्रफेशनल हैं और दुनिया के बाकी अंपायर्स जितने ही अच्छे हैं। उन्होंने कहा, 'सच कहूं तो मुझे बिलकुल नहीं लगता कि देश में अंपायरिंग का स्तर अच्छा नहीं है। जो गलतियां अंतरराष्ट्रीय अंपायर्स करते हैं घरेलू स्तर पर भी वही गलतियां होती हैं। एकमात्र अंतर DRS का है। डीआरएस के बिना घरेलू स्तर पर गलतियां सामने आ जाती हैं, वहीं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उनमें सुधार हो जाता है। जब टीमें हारती हैं तो वे या तो पिच या फिर अंपायरिंग को जिम्मेदार ठहराती हैं। पिच और अंपायर आसान निशाना हैं। वीरेंद्र शर्मा का उदाहरण लें। उन्हें घरेलू स्तर पर काफी आलोचनाओं का सामना करना पड़ता है लेकिन दो क्वॉलिटी टीमों के बीच इतनी अहम सीरीज में उन्होंने लाजवाब काम किया। हारने-जीतने वाली टीमों का अंपायरिंग को लेकर हमेशा अलग नजरिया होता है। आप सिर्फ अंपायरिंग फैसलों को हार-जीत का जिम्मेदार नहीं ठहराया जा सकता।'

कपिल देव, रवि शास्त्री के बाद सुनील गावसकर ने भी लगवाई कोरोना वैक्सीन March 09, 2021 at 07:01PM

गौरव गुप्ता, मुंबई दिग्गज क्रिकेटर (Sunil Gavaskar) ने मंगलवार को कोरोना वायरस से बचाव के तौर पर कोविशील्ड (CoviShield) वैक्सीन की पहली डोज ली। गावसकर से पहले कपिल देव, रवि शास्त्री समेत कई दिग्गज क्रिकेटर वैक्सीन लगवा चुके हैं। 71 साल के गावसकर ने मुंबई में कोविशिल्ड वैक्सीन की पहली खुराक ली। इसी साल एक मार्च से 60 से ज्यादा उम्र वाले लोग इस वैक्सीन को लगवा सकते हैं। इसके अलावा 45 से ज्यादा वाले वे लोग, जो किसी गंभीर बीमारी से ग्रसित हैं, वे भी वैक्सीन लगवाने के पात्र हैं। देखें, 1983 वर्ल्ड कप विजेता टीम के गावसकर के साथी कपिल देव के अलावा मौजूदा भारतीय कोच रवि शास्त्री, संदीप पाटिल, मदन लाल और बलविंदर सिंह संधू ने भी वैक्सीन लगवाई है। दुनिया के महान बल्लेबाजों में शुमार गावसकर को गत 6 मार्च को बीसीसीआई ने उनके अंतरराष्ट्रीय पदार्पण के 50 साल पूरे करने के मौके पर अहमदाबाद में इंग्लैंड के खिलाफ चौथे और अंतिम टेस्ट मैच के दौरान सम्मानित किया गया था। 'सनी' से मशहूर गावसकर ने करियर में 125 टेस्ट और 108 वनडे इंटरनैशनल मैच खेले। उनके नाम टेस्ट में 10122 और वनडे में 3092 रन दर्ज हैं।

फेडरर की 13 महीने बाद वापसी:कतर ओपन में अपने पहले मैच में डेनियल इवांस से भिड़ेंगे; घुटने की सर्जरी की वजह से कोर्ट से दूर थे March 09, 2021 at 06:43PM

जहीर खान ने पत्नी सागरिका संग मां छिन्नमस्तिका मंदिर में किए दर्शन March 09, 2021 at 06:20PM

रांची पूर्व भारतीय क्रिकेटर जहीर खान अपनी पत्नी सागरिका घाटगे के साथ मंगलवार को झारखंड के राजरप्पा स्थित मां छिन्नमस्तिका मंदिर में दर्शन करने पहुंचे। स्टार जोड़ी के मंदिर पहुंचते ही वहां फैंस का जमावड़ा लगना शुरू हो गया। आसपास के इलाके से भी लोग उन्हें देखने के लिए पहुंचने लगे। जहीर और सागरिका 30 मिनट तक मंदिर में रहे। दोनों ने वहां सभी जरूरी रीति-रिवाजों का पालन किया। दोनों ने वहां पूजा-अर्चना भी की। जिला प्रशासन ने क्रिकेटर के वहां आने के बाद सुरक्षा-व्यवस्था कड़ी कर दी थी। पूजा के बाद इस जोड़ी ने खुशी-खुशी फैंस के साथ तस्वीरें खिंचवाईं। खान ने मीडिया से बातचीत में कहा, 'मुझे यहां आकर अच्छा लगा। अगर मां ने चाहा तो मैं फिर यहां आऊंगा।' पूजा करवाने वाले पंडित ने कहा कि जहीर और उनकी पत्नी रांची में किसी निजी फंक्शन में भाग लेने आए थे और उसके बाद उन्होंने मंदिर में पूजा करने का फैसला किया।

IPL छोड़ने का सवाल ही नहीं:जोस बटलर बोले- फाइनेंशियल बेनिफिट को इग्नोर नहीं कर सकता, न्यूजीलैंड सीरीज छोड़ सकते हैं कई खिलाड़ी March 09, 2021 at 05:45PM

... जब भारत ने पाक को चटाई धूल, 'चैंपियन ऑफ चैंपियंस' शास्त्री को मिली थी ऑडी March 09, 2021 at 05:37PM

नई दिल्लीखेल और मैदान कोई भी हो, लेकिन भारत और पाकिस्तान के बीच की प्रतिद्वंद्विता हमेशा चरम पर रही है। आज ही के दिन 10 मार्च को साल 1985 में इन दोनों देशों के बीच एक यादगार फाइनल क्रिकेट मैच खेला गया था। भारतीय टीम ने मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (MCG) में 8 विकेट से शानदार जीत दर्ज करते हुए वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ क्रिकेट () अपने नाम कर ली। यह सीरीज टीम इंडिया के मौजूदा कोच के लिए भी काफी यादगार रही। खासतौर से वह ऑडी कार, जो शास्त्री ने मैन ऑफ द सीरीज बनने के बाद जीती। टीम इंडिया के कई खिलाड़ियों ने उस कार पर बैठकर पोज दिए, जो आज आर्काइव में शामिल हैं। पढ़ें, पाकिस्तान ने मेलबर्न में खेले गए फाइनल मुकाबले में 9 विकेट पर 176 रन बनाए। पाकिस्तान के लिए कप्तान जावेद मियांदाद ने सर्वाधिक 48 रन की पारी खेली, वहीं कपिल देव और लक्ष्मण शिवरामकृष्णन ने 3-3 विकेट झटके। सुनील गावसकर की कप्तानी वाली टीम इंडिया ने 177 रन का टारगेट 47.1 ओवर में 2 विकेट खोकर ही हासिल कर लिया। ओपनर रवि शास्त्री ने 148 गेंदों पर 3 चौकों की मदद से नाबाद 63 रन बनाए और क्रिस श्रीकांत (67) के साथ पहले विकेट के लिए 103 रन जोड़े। श्रीकांत ने 77 गेंदों पर 6 चौकों और 3 छक्कों की मदद से 67 रन बनाए, जिन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया। अपने करियर में 80 टेस्ट और 150 वनडे इंटरनैशनल मैच खेलने वाले रवि शास्त्री ने कई यादगार जीत दिलाई। शास्त्री ने टेस्ट में 11 शतक और 12 अर्धशतकों की मदद से कुल 3830 रन बनाए जिसमें सर्वश्रेष्ठ स्कोर 206 रन है। इसके अलावा वनडे में उन्होंने कुल 3108 रन बनाए जिसमें 4 शतक और 18 अर्धशतक जड़े। उन्होंने गेंदबाजी में भी कमाल दिखाया और टेस्ट में 151, वनडे में 129 विकेट भी झटके।

टी20 के लिए हार्दिक ने किया बदले ऐक्शन के साथ बोलिंग अभ्यास, धवन रह सकते हैं टीम से बाहर March 09, 2021 at 04:27AM

अहमदाबाद ऑलराउंडर (Hardik Pandya) ने इंग्लैंड के खिलाफ पांच टी20 मैचों की सीरीज से पहले नेट्स पर गेंदबाजी का काफी अभ्यास किया जिससे सीमित ओवरों के प्रारूप में भारत को गेंदबाजी में अतिरिक्त विकल्प मिल जाएगा । हार्दिक (Hardik) ने अपने ट्विटर पेज पर अभ्यास का वीडियो साझा किया है। मुख्य कोच रवि शास्त्री (Ravi Shastri) , बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौड़ (Vikram Rathour) और कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) भी मौजूद थे। हार्दिक (Hardik) ने 2019 में कमर में स्ट्रेस फ्रेक्चर होने के बाद बहुत कम ही गेंदबाजी की है। ऑस्ट्रेलिया में वनडे मैचों (India vs Australia T20 Series) में उन्हें गेंदबाजी करनी पड़ी थी जब वह अपने ऐक्शन में बदलाव कर रहे थे । पूर्व राष्ट्रीय चयनकर्ता और टेस्ट बल्लेबाज रहे देवांग गांधी (Devang Gandhi) ने उनके ऐक्शन में बदलाव को देखा। उन्होंने कहा,‘ऐसा लगता है कि उसकी ‘जंप’ छोटी हो गई है जिससे उसके ऐक्शन में बदलाव आया है।’ अनुभवी सलामी बल्लेबाज शिखर धवन (Shikhar Dhawan) को पांच टी20 मैचों की सीरीज (India vs England T20I Series) में संभवत: तभी मौका मिल सकता है जब केएल राहुल (KL Rahul) या रोहित शर्मा (Rohit Sharma) में से कोई चोटिल हो या किसी को आराम दिया जाए। पिछले साल आईपीएल में राहुल के बाद सबसे ज्यादा रन बनाने वाले धवन का रोहित की वापसी के बाद टी20 टीम में जगह बना पाना मुश्किल है । गांधी का मानना है कि ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करनी चाहिए ताकि आक्रामक खेल दिखाने का पूरा मौका मिल सके और सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) को पांचवें नंबर पर उतारा जा सकता है ।

बुमराह की शादी:भारतीय तेज गेंदबाज की टीवी एंकर संजना से हो सकती है शादी, 14-15 मार्च को गोवा में हो सकता है कार्यक्रम March 09, 2021 at 04:51PM

स्टडी में दावा:खेलों में महिला-पुरुष भेदभाव मिट रहा, 90% स्पोर्ट्स में प्राइज मनी बराबर हुई, क्रिकेट में यह बदलाव सबसे तेजी से दिख रहा March 09, 2021 at 03:45PM

दुनिया में 48 में से 37 खेलों में पुरुष-महिला खिलाड़ियों की प्राइज मनी समान,हालांकि फुटबॉल, गोल्फ और बास्केटबॉल की प्राइज मनी में अब भी बड़ा अंतर

मैदान में अपने नाम का शोर सुनकर बोले इरफान पठान- 'बहुत प्यारा लगा' March 09, 2021 at 04:39PM

रायपुर पूर्व भारतीय ऑलराउंडर (Irfan Pathan) ने रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज में हिस्सा लिया तो उनके फैंस ने काफी उत्साह बढ़ाया। इरफान ने रायपुर में इंडिया लेजंड्स के लिए खेलते हुए इंग्लैंड लेजंड्स टीम के खिलाफ नाबाद 61 रन की पारी खेली और 2 विकेट भी झटके। करियर में 173 इंटरनैशनल मैच खेलने वाले इरफान संन्यास लेने के बाद एक बार फिर मैदान पर उतरे तो दर्शकों ने उनके नाम के नारे लगाए। एक वीडियो क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें कुछ फैंस 'इरफान... इरफान...' चिल्लाते नजर आ रहे हैं। पढ़ें, 36 वर्षीय इरफान ने इस वीडियो को रिट्वीट भी किया। उन्होंने साथ ही लिखा, 'ऐसा सुनना काफी प्यार भरा लगा।' रायपुर में मंगलवार को खेले गए इस मुकाबले में इंग्लैंड की टीम ने 7 विकेट पर 188 रन बनाए जिसमें कैप्टन केविन पीटरसन (75) ने शानदार अर्धशतक जड़ा। 189 रन के टारगेट का पीछा करते हुए की कप्तानी वाली टीम इंडिया लेजंड्स इरफान पठान (61*) की नाबाद पारी के बावजूद 7 विकेट पर 182 रन बना सकी। इरफान ने 29 टेस्ट, 120 वनडे और 24 टी20 इंटरनैशनल मैच खेले हैं। उन्होंने टेस्ट में एक शतक और 6 अर्धशतकों की मदद से कुल 1105 रन बनाए और 100 विकेट झटके। वहीं, वनडे में उन्होंने कुल 1544 रन बनाए जिसमें 5 अर्धशतक शामिल हैं और 173 विकेट लिए। टी20 इंटरनैशनल में उन्होंने 28 विकेट झटके।

नॉर्थईस्ट युनाइटेड को हराकर एटीके मोहन बगान चौथी बार फाइनल में March 09, 2021 at 06:37AM

मडगांवएटीके मोहन बागान (एटीकेएमबी) फुटबॉल टूर्नामेंट के दूसरे सेमीफाइनल के दूसरे चरण के मुकाबले में मंगलवार को नॉर्थईस्ट युनाइटेड एफसी को 2-1 से हराकर चौथी बार फाइनल में पहुंचने में सफल रहा। दोनों टीमों के बीच सेमीफाइनल का पहला चरण 1-1 की बराबरी पर छूटा था इस तरह एटीकेएमबी दिया। इसी के साथ एटीकेएमबी 3-2 के कुल स्कोर के साथ जीत दर्ज की। फाइनल में एटीकेएमबी का सामना 13 मार्च को मुम्बई सिटी एफसी से होगा, जो पहली बार खिताब के लिए प्रयासरत है। मुम्बई ने सोमवार को नियमित और अतिरिक्त समय के गोलरहित निकलने के बाद पेनाल्टी शूटआउट में एफसी गोवा को 6-5 से हराया था। गत चैम्पियन एटीकेएमबी की टीम आज मैच के शुरू से दबदबा बनाकर खेली। उसने डेविड विलियम्स के गोल की मदद से 38वें मिनट में 1-0 की बढ़त हासिल करने के बाद दूसरे हाफ में मनवीर सिंह (68वें मिनट) के गोल से अपनी बढ़त दोगुनी कर ली। नार्थईस्ट की टीम ने 74वें मिनट में वीपी सुहैर की गोल से वापसी की लेकिन टीम 86वें मिनट में बराबरी करने का मौका चूक गयी। बॉक्स के अंदर सुहैर से मिले पास पर आशुतोष गेंद को गोल पोस्ट के ऊपर से मार बैठे। इससे उनकी टीम की पहली बार फाइनल में पहुंचने की उम्मीदें भी समाप्त हो गईं।

रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज:पीटरसन ने लगाई टूर्नामेंट की सबसे तेज फिफ्टी, इंग्लैंड ने भारत को 6 रन से हराया; इरफान ने 34 गेंदों पर 61 रन बनाए March 09, 2021 at 04:00PM

टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल की पिच कैसी होगी:ECB नहीं ICC की देखरेख में बनेगी पिच, मैच ड्रॉ होने पर नहीं होगा कोई टाईब्रेकर March 09, 2021 at 02:42PM

विराट कोहली से ज्यादा मशहूर विश्वनाथन आनंद:किसी टीवी चैनल पर नहीं आते लाइव मैच, अपडेट के लिए VPN और स्कोर बताने वाले ऐप का सहारा March 09, 2021 at 02:33PM

वीवीएस लक्ष्मण ने की ऋषभ पंत की तारीफ, कहा टी20 में भी बन सकते हैं मैच विनर March 08, 2021 at 10:52PM

मुंबई पूर्व बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण (VVS Laxman) का मानना है कि ऋषभ पंत (Rishabh Pant) टी20 प्रारूप में भारत के लिए मैच विजेता बन सकते हैं और आगामी टी20 विश्व कप को ध्यान में रखते हुए उन्हें अधिक मौके दिए जाने की जरूरत है। इस 23 वर्षीय विकेटकीपर बल्लेबाज को इंग्लैंड के खिलाफ आगामी पांच टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों के लिए भारतीय टीम में चुना गया है। ऑस्ट्रेलियाई दौरे में उन्हें सीमित ओवरों की टीम में नहीं रखा गया था। पंत ने टेस्ट मैचों में शानदार फॉर्म दिखाई तथा भारत की ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज (India vs Australia Series) में जीत में अहम भूमिका निभायी। उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ अहमदाबाद में चौथे टेस्ट मैच में शतकीय (Rishabh Pant Century) पारी खेली। लक्ष्मण (VVS Laxman) ने स्टार स्पोर्ट्स के कार्यक्रम ‘गेमप्लान’ में कहा, ‘हमने उसे दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) की तरफ से दबाव में खेलते हुए मैच जिताते देखा है। बाएं हाथ का बल्लेबाज होने के कारण वह विकल्प देता है जहां एक बार उसके चलने पर विरोधी कप्तान परेशानी में पड़ सकता है।’ उन्होंने कहा, ‘मेरा मानना है कि उसे शामिल करना बहुत अच्छा फैसला है और उम्मीद कि वे एक या दो पारियों से उसका आकलन नहीं करेंगे क्योंकि अगर आप विश्व कप को ध्यान में रख रहे हैं तो उसे अधिक मौके मिलने चाहिए। एक बार उसे यह सुरक्षा मिलने पर हम जानते हैं कि वह अकेले दम पर मैच जीत सकता है।’ पंत (Pant) ने इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट मैच में 118 गेंदों पर 101 रन बनाए। इसके अलावा उन्होंने सिडनी में 97 और ब्रिस्बेन में नाबाद 89 रन बनाये थे। भारत 12 मार्च से पांच टी20 मैचों की सीरीज में इंग्लैंड का सामना करेगा। भारत की तरफ से 134 टेस्ट मैच खेलने वाले लक्ष्मण का मानना है कि हार्दिक पंड्या (Pandya) और रविंद्र जडेजा (Jadeja) के साथ पंत (Pant) भी टीम में ‘फिनिशर’ की भूमिका निभा सकता है। उन्होंने कहा, ‘ऐसी स्थिति में भारतीय टीम में फिनिशर की भूमिका मजबूत होगी क्योंकि पिछले एक डेढ़ साल में हम हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) और रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) पर काफी निर्भर हैं।’ लक्ष्मण (Laxman) ने कहा, ‘लेकिन अगर भारतीय बल्लेबाजी क्रम में एक बल्लेबाज ऐसा है जो पहली गेंद से ही अपने शॉटस खेल सकता है तो वह पंड्या है। पंत ने टेस्ट मैचों में न सिर्फ फॉर्म दिखाई बल्कि जिस परिपक्वता के साथ बल्लेबाजी की मुझे लगता है कि वह मैच विजेता बनेगा।’ लक्ष्मण ने मुंबई के बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) की भी प्रशंसा की जिन्हें पहली बार टी20 टीम में जगह दी गई है। लक्ष्मण (VVS Laxman) ने कहा, ‘वह इसका हकदार था। मेरा मानना है कि वह (सूर्यकुमार) विशेषकर भारत में युवाओं के लिए रोल मॉडल है। हम पक्के तौर पर नहीं कह सकते कि उसे अंतिम एकादश में जगह मिलेगी लेकिन वह निश्चित तौर पर इस टी20 भारतीय टीम में जगह का हकदार था।’

16 महीने बाद जीती टीम इंडिया:साउथ अफ्रीका को दूसरे वनडे में 9 विकेट से हराया; झूलने ने 4 विकेट लिए, मंधाना ने 80 रन बनाकर मैच जिताया March 09, 2021 at 12:06AM

हे भगवान:सचिन तेंदुलकर कोविड टेस्ट के दौरान चीख पड़े, डर गया मेडिकल स्टाफ तो बोले- मजाक कर रहा हूं, टेंशन मत लो March 08, 2021 at 11:40PM

रायपुर में खेली जा रही है रोड सेफ्टी क्रिकेट सीरीज, इंडिया लेजेंड्स के कप्तान हैं सचिन,आज भारत का मुकाबला इंग्लैंड के लेजेंड्स के साथ, नवा रायपुर के स्टेडियम में होगा मैच

एक सप्ताह में घट गया था मेरा 5 किलो वजन, स्टोक्स ने बताई इंग्लैंड टीम की परेशानी March 08, 2021 at 08:42PM

अहमदाबाद इंग्लैंड के स्टार ऑलराउंडर बेन स्टोक्स () ने खुलासा किया है कि भारत के खिलाफ यहां चौथे और अंतिम टेस्ट मैच (India vs England Ahemdabad Test) के दौरान उनका और उनके साथियों का अचानक वजन कम हो गया था क्योंकि मैच से पहले उनके खिलाड़ी पेट संबंधी बीमारी से पीड़ित हो गए थे। भारत ने पिछले सप्ताह चौथे टेस्ट मैच में पारी और 25 रन से जीत दर्ज करके चार मैचों की सीरीज 3-1 से अपने नाम की थी। स्टोक्स ने ‘डेली मिरर’ से कहा, ‘खिलाड़ी पूरी तरह से इंग्लैंड के प्रति प्रतिबद्ध है और मुझे लगता है कि पिछले सप्ताह यह देखने का मिला जब हम में से कुछ खिलाड़ी बीमार पड़ गए थे और ऐसे में 41 डिग्री तापमान में खेलना वास्तव में मुश्किल था।’ उन्होंने कहा, ‘मेरा एक सप्ताह में पांच किलो वजन कम हुआ। डॉम सिब्ली (Dom Sibley) का चार किलो और जिमी एंडरसन (Jimmy Anderson) का तीन किलो वजन कम हुआ। जैक लीच (Jack Leach) गेंदबाजी स्पैल के बीच मैदान छोड़कर जा रहा था और शौचालय में अधिक समय बिता रहा था। ’ ऋषभ पंत (Rishabh Pant) के 101 और वॉशिंगटन सुंदर (Washington Sundar) के नाबाद 96 रन की मदद से भारत ने अपनी पहली पारी में 365 रन बनाए। भारत ने इसके बाद इंग्लैंड को 135 रन पर आउट करके मैच जीता था। स्टोक्स ने कहा, ‘यह किसी तरह का बहाना नहीं है क्योंकि हर कोई खेलने के लिए तैयार था तथा भारत और विशेषकर ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने बेहतरीन प्रदर्शन किया लेकिन हमारे खिलाड़ियों ने जिस तरह से इंग्लैंड की जीत के लिए हर संभव प्रयास किया उसके लिए मैं उनकी सराहना करता हूं। ’ इंग्लैंड की टीम को टेस्ट सीरीज में लचर प्रदर्शन के लिए कुछ पूर्व खिलाड़ियों की आलोचना का सामना करना पड़ा लेकिन स्टोक्स ने कहा कि यह महत्वपूर्ण कि खिलाड़ी इन चीजों पर ध्यान देने के बजाय अपने खेल को सुधारने पर गौर करें। स्टोक्स (Stokes) ने कहा, ‘क्रिकेट पंडित अपनी भूमिका निभा रहे हैं और यह अच्छा है लेकिन हमें बेहतर खिलाड़ी या बेहतर टीम बनाना उनकी जिम्मेदारी नहीं है। यह हमारा काम है और हमें इस पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए। ’ उन्होंने कहा, ‘आपके कप्तान, आपके कोच और आपके साथियों के विचार मायने रखते हैं जो कि एक अच्छी टीम और आपको बेहतर से बेहतर खिलाड़ी बनाने का प्रयास करते हैं। हमारे कई खिलाड़ियों का यह पहला भारत दौरा था और उनको इससे काफी सीख मिली।’

झूलन की घातक गेंदबाजी, दक्षिण अफ्रीका 157 रन पर ढेर March 08, 2021 at 09:22PM

लखनऊ अनुभवी झूलन गोस्वामी (Jhulan Goswami) की शानदार गेंदबाजी से भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने मंगलवार को यहां साउथ अफ्रीका (South Africa) को दूसरे एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में 41 ओवर में 157 रन पर आउट कर दिया। झूलन ने 10 ओवर में 42 रन देकर चार विकेट लिए। उनके अलावा राजेश्वरी गायकवाड़ (Rajeshwari Gaikwad) ने 37 रन देकर तीन और मानसी जोशी (Mansi Joshi) ने 23 रन देकर दो विकेट लेकर साउथ अफ्रीकी टीम (South Africa) को कम स्कोर पर समेटने में अहम योगदान दिया। साउथ अफ्रीका की तरफ से लारा गुडॉल ने 77 गेंदों पर सर्वाधिक 49 रन बनाए। उनके अलावा कप्तान साने लुस ने 57 गेंदों पर 36 रन का योगदान दिया। साउथ अफ्रीका के केवल पांच बल्लेबाज दोहरे अंक में पहुंचे। भारतीय कप्तान मिताली राज (Mithali Raj) ने टॉस जीतकर साउथ अफ्रीका (South Africa) को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया जिसने नियमित अंतराल में विकेट गंवाए। झूलन और मानसी ने सही लाइन व लेंथ से गेंदबाजी की तथा पिछले मैच में पहले विकेट के लिए शतकीय भागीदारी निभाने वाली लिजली ली (चार) और लॉरा वॉलवार्ट (नौ) की सलामी जोड़ी को सस्ते में पवेलियन की राह दिखा दी। ली को झूलन ने पगबाधा आउट किया जबकि वॉलवार्ट ने विकेट के पीछे कैच थमाया। इसके बाद लुस और गुडॉल ने तीसरे विकेट के लिये 60 रन जोड़कर पारी संवारने की कोशिश की। मानसी ने 21वें ओवर में लुस को आउट करके यह साझेदारी तोड़ी। विकेटकीपर सुषमा वर्मा ने उनका आसान कैच लिया। इसके बाद स्पिनरों ने जिम्मेदारी संभाली तथा दीप्ति शर्मा और राजेश्वरी ने बल्लेबाजों को खुलकर नहीं खेलने दिया। राजेश्वरी ने 26वें ओवर में मिगनॉन डु प्रीज (11) को दीप्ति के हाथों कैच कराया। मिताली ने इस बीच गेंदबाजी में कुछ अच्छे बदलाव किए। झूलन ने गेंद संभाली और मारिजान कैप (10) को मिडिविकेट पर कैच देने के लिए मजबूर किया। उप कप्तान हरमनप्रीत कौर ने अपनी पहली गेंद पर ही गुडॉल को बोल्ड करके उन्हें अर्धशतक से वंचित किया। इससे साउथ अफ्रीका का स्कोर छह विकेट पर 130 रन हो गया। झूलन ने 36वें ओवर में तृषा चेट्टी (12) को आउट कर दिया था लेकिन यह नोबॉल निकल गई। इस अनुभवी गेंदबाज ने हालांकि 38वें ओवर में नडीन डि क्लर्क (आठ) और शबनीम इस्माइल (शून्य) को आउट करके स्कोर आठ विकेट पर 144 रन कर दिया। चेट्टी को आखिर में राजेश्वरी ने पवेलियन भेजा और फिर नॉकुलुलेको मलाबा को आउट करके साउथ अफ्रीकी पारी का अंत किया। भारत पहला मैच गंवाने के कारण पांच मैचों की सीरीज में 0-1 से पीछे चल रहा है।

रविचंद्रन अश्विन बने ICC प्लेयर ऑफ द मंथ:लगातार दूसरे महीने भारतीय क्रिकेटर ने जीता अवॉर्ड, जनवरी में ऋषभ पंत ने मारी थी बाजी March 08, 2021 at 11:23PM

क्या विदेशी दौरों पर भारत के लिए नंबर छह पर बल्लेबाजी करने के लिए तैयार हैं? March 08, 2021 at 10:05PM

चेन्नै टेस्ट शतक आसानी से नहीं बनते। और वॉशिंगटन सुंदर इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में दो बार शतक के करीब पहुंचकर चूक गए एक बार वह 85 और दूसरी बार 96 रन बनाकर नाबाद रहे। दूसरे छोर पर बल्लेबाजों का साथ नहीं मिला और सुंदर का सैकड़ा नहीं बन पाया। लेकिन 21 वर्षीय इस खिलाड़ी को ज्यादा उदास होने की जरूरत नहीं है क्योंकि जिस तरह वह बल्लेबाजी कर रहे हैं शतक ज्यादा दूर नहीं है। बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने शतक से चूकने के बाद कहा था- 'कोई बात नहीं, अगर मैं ऐसे ही खेलता रहा तो मुझे और मौके मिलेंगे।' यही आत्मविश्वास सुंदर को बाकी खिलाड़ियों से अलग करता है। ब्रिसबेन टेस्ट, जहां मैच मुश्किल परिस्थिति में था, सुंदर ने अपने पिता और कोच को कहा था कि भारत यह मैच जीतेगा। सुंदर ने इस मैच में आखिरी दिन उपयोगी पारी खेली थी। सुंदर के पिता ने कहा था, 'हम सभी को लग रहा था कि ड्रॉ हमारे लिए मुफीद नतीजा होगा, लेकिन वह ऐसा नहीं सोच रहा था।' वॉशिंगटन गेंद और बल्ले दोनों से योगदान दे सकते हैं। उनके प्रदर्शन को देखकर लगता है कि वह रवि शास्त्री की तरह स्पिन बोलिंग ऑलराउंडर हो सकते हैं। ऐसा खिलाड़ी जो टॉप 6 में बल्लेबाजी कर सकता है। दूसरी ओर शास्त्री को लगता है कि इस युवा खिलाड़ी में उनसे ज्यादा प्रतिभा है। शास्त्री ने कहा था, 'मुझे लगता है कि वॉशी के पास ज्यादा नैसर्गिक प्रतिभा है, मेरे पास इतना टैलंट नहीं था। उनके पास प्रतिभा है और वह इस स्तर पर खेल सकते हैं और साथ ही उनका करियर काफी लंबा हो सकता है। अगर वह टेस्ट में अपनी गेंदबाजी पर फोकस कर सकें तो भारत के पास विदेशी परिस्थितियों में नंबर छह पर एक शानदार खिलाड़ी हो जाएगा।' शास्त्री का मानना है कि हाफ सेंचुरी और एक-दो विकेट लेना सुंदर का लक्ष्य होना चाहिए। उन्होंने कहा, '1980 के दशक में टीम में मेरी भी यही भूमिका थी। और मुझे लगता है कि वह यह आसानी से कर सकता है।' उन्होंने कहा कि वह तमिलनाडु के कप्तान दिनेश कार्तिक से कहेंगे कि वह सुंदर को रणजी ट्रोफी में टॉप 4 में बल्लेबाजी करवाएं। सुनील सुब्रह्मणयम वह पहले शख्स थे जिन्होंने सुंदर की बल्लेबाजी क्षमता को पहचाना था। सुंदर अंडर-16 खिलाड़ी के रूप में उनके अंडर ट्रेनिंग करने आए थे। सुब्रह्मणयम ने हमारे सहयोगी टाइम्स ऑफ इंडिया को बताया, 'जब मैंने उन्हें देखा तो मुझे तमिलनाडु के दो बड़े खिलाड़ी डब्ल्यू वी रमन और सदगोपन रमेश की झलक नजर आई। इसके अलावा उनके पास टेंपरामेंट भी था। जब मैं टीम इंडिया का मैनेजर था तो सुंदर टीम में शामिल हुए, मैंने तब रवि (शास्त्री) को बताया था कि वह बहुत अच्छा क्रिकेटर है।' वरिष्ठ कोच हालांकि अभी विदेशी परिस्थितियों, जहां गेंद बहुत ज्यादा मूव होती है, में नंबर छह पर बल्लेबाजी के लिए पक्के दावेदार हैं या नहीं। सुब्रह्मणयम ने कहा, 'हमने ऑस्ट्रेलिया में बैकफुट पर खेलने का उनका तरीका देखा। उन्हें स्पिन खेलनी आती है लेकिन स्विंगिंग गेंद के सामने अभी उनकी परख नहीं हुई है। उन्हें उन परिस्थितियों में ढलने और खुद को तैयार करने के लिए वक्त की जरूरत होगी।' बहुत ज्यादा टी20 क्रिकेट खेलने के कारण उन्हें सधी हुई गेंदबाजी करने की आदत है। और जहां पिच से स्पिनर्स को मदद मिल रही हो वह कुछ विकेट भी ले सकते हैं। लेकिन सुब्रह्मणयम का मानना है कि सुंदर की ऑफ स्पिन अभी सुधर रही है। उन्होंने कहा, 'वह मेहनती खिलाड़ी हैं और जरूर बेहतर होंगे।'

जरा सी लापवरवाही पड़ी ऑस्ट्रेलिया को भारी, क्यों नाराज हैं कोच जस्टिन लैंगर March 08, 2021 at 07:27PM

मेलबर्न ऑस्ट्रेलिया के मुख्य कोच जस्टिन लैंगर ने मंगलवार को कहा कि भारत के खिलाफ मेलबर्न टेस्ट में ओवर गति बरकरार नहीं रख पाना उनकी टीम की वास्तव में लापरवाही है जिसके कारण वह आखिर में विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) के फाइनल में जगह नहीं बना पाए। ऑस्ट्रेलिया को चार मैचों की श्रृंखला के दूसरे मैच में तय समय से दो ओवर कम करने के कारण चार डब्ल्यूटीसी अंक गंवाने पड़े थे। हाल में इंग्लैंड को घरेलू सीरीज में 3-1 से हराने वाली भारतीय टीम ने डब्ल्यूटीसी फाइनल में जगह बनाई जहां जून में उसका मुकाबला न्यूजीलैंड से होगा। अगर ऑस्ट्रेलिया पर धीमी ओवर गति के लिए जुर्माना नहीं लगा होता तो न्यूजीलैंड की जगह वह फाइनल के लिए क्वॉलिफाइ कर जाता। लैंगर ने एसईएन रेडियो नेटवर्क से कहा, ‘हमारे मैनेजर गेविन डोवे तब टीम के साथ नहीं थे। वह अपने परिवार के साथ क्रिसमस मनाने के लिए चले गए थे। हमें मैच के बाद अहसास हुआ कि हमारी ओवर गति धीमी हो गयी थी। अब यह हमारी तरफ से वास्तव में लापरवाही थी।’ न्यूजीलैंड डब्ल्यूटीसी तालिका में ऑस्ट्रेलिया से केवल 0.3 प्रतिशत अंक आगे है। ऑस्ट्रेलिया ने कोविड-19 महामारी के कारण टेस्ट सीरीज के लिए साउथ अफ्रीका का दौरा नहीं किया जिससे उसकी डब्ल्यूटीसी फाइनल में जगह बनाने की संभावनाएं कम हो गईं थीं। लैंगर ने कहा, ‘मुझे याद है कि बाद में हम टीम रूम में थे और मैंने पेनी (कप्तान टिम पेन) और अपने विश्लेषक डेने हिल्स से इस बारे में बात की। मैं इसको लेकर नाराज था और मुझे लग रहा था कि इससे हम विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में खेलने का मौका गंवा सकते हैं।’ उन्होंने कहा, ‘मैंने बाद में खिलाड़ियों से कहा कि ये दो ओवर हमें विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के लिए महंगे पड़ सकते हैं। इसलिए हमें इस क्षेत्र में बेहतर करना होगा तथा सिडनी और ब्रिस्बेन में ऐसा नहीं होना चाहिए। ’ लैंगर ने कहा, ‘‘यह बहुत निराशाजनक है, लेकिन इससे यह सबक मिलता है कि हम चीजों पर नियंत्रण कर सकते हैं। हमें चीजों पर नियंत्रण करना चाहिए। ’

टी-20 में दुनिया में बेस्ट है टीम इंडिया:अब तक 62% मैचों में जीत हासिल की है, 100 से ज्यादा मैच खेल चुकी टीमों में सबसे बेहतर रिकॉर्ड March 08, 2021 at 09:27PM

चौथे टेस्ट को लेकर स्टोक्स का खुलासा:इंग्लिश ऑलराउंडर बोले- कई खिलाड़ियों का हुआ वेट लॉस; मैंने 5, सिबली ने 4 और एंडरसन ने 3 किलो वजन गंवाया March 08, 2021 at 09:57PM

रायपुर में सचिन-सहवाग की मस्ती:वीरू ने कहा- ये हैं हमारे भगवान, अब भी क्रिकेट खेलने से बाज नहीं आ रहे, सचिन का जवाब सुनकर सभी हंस पड़े March 08, 2021 at 09:19PM

नवा रायपुर के क्रिकेट स्टेडियम में ड्रेसिंग रूम के अंदर दिग्गज खिलाड़ियों का मस्ती भरा वीडियो वायरल,आज भारत और इंग्लैंड के लेजेंड्स खिलाड़ियों के बीच खेला जाएगा मैच, रोड सेफ्टी वर्ल्ड क्रिकेट सीरीज जारी