Wednesday, July 21, 2021

बिकीनी नहीं पहनने पर बवाल, नॉर्वे की महिला हैंडबॉल टीम पर लगा जुर्माना, फैंस भड़के July 21, 2021 at 04:15PM

ईएचएफ के मुताबिक 'अनुचित कपड़े' पहनने के लिए महिला टीम पर कुल 1700 डॉलर का जुर्माना लगाया गया। नॉर्वे की हर महिला खिलाड़ी को 177 डॉलर जुर्माना भरना होगा। फेडरेशन के नियमों के मुताबिक नॉर्वे की महिलाओं को इस मैच में बिकीनी बॉटम्स पहनना था। ऐसे में नियमों के उल्लंघन मामले में उनपर इस तरह की कार्रवाई की गई। सोशल मीडिया पर फैंस इसकी कड़ी आलोचना कर रहे हैं। कोई इस नियम को पुराना तो कोई अपटपटा बता रहा है।

नॉर्वे की महिला हैंडबॉल टीम के बिकिनी नहीं पहनने पर उनपर जुर्माना लगाया गया है। इसकी पुष्टि यूरोपीय हैंडबॉल फेडरेशन (EHF)ने की है। नॉर्वे की महिलाओं ने बुल्गारिया में आयोजित यूरोपियन बीच हैंडबॉल चैंपियनशिप में स्पेन के खिलाफ ब्रॉन्ज मेडल मैच में बिकीनी बॉटम्स के बजाए शॉर्ट्स पहने थे।


बिकीनी नहीं पहनने पर मचा बवाल, नॉर्वे की महिला बीच हैंडबॉल टीम पर लगा भारी जुर्माना, फैंस भड़के

ईएचएफ के मुताबिक 'अनुचित कपड़े' पहनने के लिए महिला टीम पर कुल 1700 डॉलर का जुर्माना लगाया गया। नॉर्वे की हर महिला खिलाड़ी को 177 डॉलर जुर्माना भरना होगा। फेडरेशन के नियमों के मुताबिक नॉर्वे की महिलाओं को इस मैच में बिकीनी बॉटम्स पहनना था। ऐसे में नियमों के उल्लंघन मामले में उनपर इस तरह की कार्रवाई की गई। सोशल मीडिया पर फैंस इसकी कड़ी आलोचना कर रहे हैं। कोई इस नियम को पुराना तो कोई अपटपटा बता रहा है।



ओलिंपिक के सूरमा:रियो में जीता टोक्यो का कोटा, तीसरी बार ओलिंपिक खेलेंगे संजीव राजपूत July 21, 2021 at 12:30PM

रियो ओलिंपिक में जीता कोटा, दूसरे को दिया पर हिम्मत नहीं हारी

जन्मदिन पर आया सुखद संदेश:चंडीगढ़ के संदेश झिंगन चुने गए एआईएफएफ ‘फुटबॉलर ऑफ द ईयर’ July 21, 2021 at 12:42PM

स्टार डिफेंडर बुधवार को हो गए 28 साल के, इस अवॉर्ड को अभी तक का सबसे बड़ा गिफ्ट माना...

वीडियो: इंग्लैंड-पाक मैच के दौरान लड़के ने गर्लफ्रेंड को किया प्रपोज, फिर हुआ कुछ ऐसा July 21, 2021 at 07:39AM

नई दिल्लीइंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच टी-20 सीरीज का तीसरा मुकाबला चल रहा था। पाकिस्तानी बल्लेबाज मैदान पर बैटिंग कर रहे थे, लेकिन टीवी स्क्रीन पर दर्शकदीर्घा दिख रही थी। कैमरामैन और कॉमेंटेटर्स का पूरा फोकस उस घुटने टेके लड़के पर था, जो अपनी गर्लफ्रेंड को प्रपोज करन जा रहा था। दर्शक ही नहीं, कॉमेंटेटर्स भी एक-एक पल को एंजॉय कर रहे थे। आखिरकार लड़के ने गर्लफ्रेंड को प्रपोज कर ही दिया। लड़की ने भी 'हां' कहते हुए अंगूठी पहन ली। यह नजारा दर्शनीय था। कॉमेंटेटर्स भी कपल की खुशी में शामिल हुए। खासकर डेविड लॉयड ने तो पूरी कॉमेट्री की। उन्होंने प्रपोजल का पूरा ब्यौरा कॉमेंट्री में दिया। इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने इस दिल जीतने वाले मोमेंट का वीडियो ट्विटर पर शेयर किया है। उसने कैप्शन में लिखा- Decision Pending... She said YES! Phil and Jill! मैच की बात करें तो लेग स्पिनर आदिल राशिद के करियर की सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी से इंग्लैंड ने तीसरे और अंतिम टी20 मुकाबले में पाकिस्तान को तीन विकेट से हराकर तीन मैचों की सीरीज 2-1 से अपने नाम कर ली। राशिद ने 35 रन देकर चार विकेट चटकाए। पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए छह विकेट पर 154 रन का स्कोर खड़ा किया। इंग्लैंड को जेसन रॉय (36 गेंद में 64 रन) ने तूफानी शुरुआत दिलाई लेकिन इसके बाद टीम ने नियमित अंतराल पर विकेट गंवाए। आठवें नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे क्रिस जोर्डन (नाबाद चार) ने दो गेंद और तीन विकेट शेष रहते विजयी रन बनाए। इंग्लैंड ने 19.4 ओवर में सात विकेट पर 155 रन बनाकर जीत दर्ज की।

भारतीय कैंप में कोविड-19 अलार्म से खौफ, देनी पड़ी सफाई, जानिए पूरा मामला July 21, 2021 at 08:11AM

तोक्योतोक्यो आलिंपिक में भारतीय कैंप में उस वक्त डर का माहौल बन गया जब हेल्थ स्टेटस एप्लीकेशन में गलत एंट्री के कारण बुधवार को कोविड-19 अलार्म बज गया। डिप्टी शेफ डे मिशन प्रेम वर्मा ने हालांकि स्पष्ट किया कि किसी ने भी वायरस के लक्षण नहीं दिखाए हैं और कोई सकारात्मक मामला नहीं था। आईओए अध्यक्ष नरिंदर बत्रा ने स्वास्थ्य रिपोर्ट ऐप (ओसीएचए) में तीन भारतीय अधिकारियों को लक्षणों के साथ दिखाए जाने के बाद डिप्टी शेफ डे मिशन वर्मा से एक स्पष्ट तस्वीर मांगी, लेकिन दूसरे ऐप में ऐसा कोई विवरण नहीं था। वर्मा ने जवाब दिया कि किसी को लक्षण नहीं थे और पहली बार ऐप का इस्तेमाल कर रहे कुछ ने गलत एंट्री कर दी थी। उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य रिकॉर्ड अपडेट करने में गलत जानकारी दर्ज कर दी गई थी। कोई पॉजिटिव मामला नहीं है। यदि आप अपने स्वास्थ्य रिकॉर्ड के बारे में गलत जानकारी देते हैं तो ऐप में अलार्म बजने लगता है और सीएलओ को इसे ठीक करने के लिए एक मेल मिलता है। उन्होंने बताया- उदाहरण के लिए यदि गलती से आप अपना तापमान 38 सेल्सियस रिकॉर्ड करते हैं तो सीएलओ संक्रमण नियंत्रण सॉफ्टवेयर द्वारा सतर्क हो जाएगा। हालांकि, टीम इंडिया में कोई पॉजिटिव मामला नहीं है।

प्रैक्टिस मैच में उमेश यादव का जलवा, ऐसा रहा दूसरे दिन के खेल का रोमांच July 21, 2021 at 07:26AM

रचेस्टर ली स्ट्रीटतेज गेंदबाज उमेश यादव ने बुधवार को यहां काउंटी एकादश के खिलाफ अभ्यास क्रिकेट मैच में नयी गेंद से अच्छा प्रदर्शन करते हुए इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की सीरीज से पहले भारतीय एकादश में जगह बनाने का अपना दावा मजबूत किया जबकि मेजबान टीम की तरफ से सलामी बल्लेबाज हसीब हमीद ने शतक जड़कर लंबे अर्से बाद राष्ट्रीय टीम में वापसी का जश्न मनाया। काउंटी एकादश (काउंटी सलेक्ट इलेवन) ने इस तीन दिवसीय अभ्यास मैच के दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक भारत के 311 रन के जवाब में अपनी पहली पारी में 220 रन बनाये। भारत को इस तरह से पहली पारी में 91 रन की बढ़त मिली है। सलामी बल्लेबाज हमीद को बुधवार को ही भारत के खिलाफ पहले दो टेस्ट मैचों के लिए इंग्लैंड की 17 सदस्यीय टीम में चुना गया था और 24 वर्षीय बल्लेबाज ने इसका जश्न 112 रन की पारी खेलकर मनाया। हमीद की 2016 के बाद इंग्लैंड की टीम में वापसी हुई है। उमेश ने भारतीय गेंदबाजों की अगुवाई की और 15 ओवर में 22 रन देकर तीन विकेट लिए। उन्होंने जसप्रीत बुमराह (29 रन देकर एक) और मोहम्मद सिराज (32 रन देकर दो) के साथ मिलकर काउंटी एकादश का शीर्ष क्रम झकझोर दिया था। काउंटी एकादश का स्कोर एक समय चार विकेट पर 56 रन था। उमेश ने सलामी बल्लेबाज जैक लिबी (12) को बोल्ड किया जिसके बाद बुमराह ने नए बल्लेबाज राबर्ट ऐट्स (एक) को आते ही पवेलियन की राह दिखायी। विकेटकीपर केएल राहुल ने उनका कैच लिया। सिराज ने अपने साथी वाशिंगटन सुंदर (एक) को रोहित शर्मा के हाथों कैच कराकर उन्हें भारतीय टीम में आलराउंडर के स्थान के लिए अपना दावा मजबूत नहीं करने दिया। कुछ खिलाड़ियों के क्वारंटीन पर चले जाने के कारण सुंदर और तेज गेंदबाज आवेश खान काउंटी एकादश की तरफ से खेल रहे हैं। आवेश चोटिल हो गए हैं और वह इस मैच में आगे नहीं खेल पाएंगे। उनका इंग्लैंड दौरे से भी बाहर होना तय है। उमेश ने कप्तान विल रोड्स (11) को बोल्ड किया और फिर लिंडन जेम्स (27) को आउट करके हमीद के साथ उनकी पांचवें विकेट के लिए 75 रन की साझेदारी तोड़ी। बाएं हाथ के स्पिनर रविंद्र जडेजा (55 रन देकर एक) ने विकेटकीपर बल्लेबाज जेम्स रिउ (दो) को कप्तान रोहित के हाथों कैच कराया। भारतीय एकादश में शामिल चौथे तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर (31 रन देकर एक) ने भी अपनी उछाल से प्रभावित किया। उन्होंने हमीद को राहुल के हाथों कैच कराकर उनकी लंबी पारी का अंत किया। हमीद ने 246 गेंदें खेली तथा 13 चौके लगाए। इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज में बल्लेबाजों को दिन में तारे दिखाने वाले बाएं हाथ के स्पिनर अक्षर पटेल (41 रन देकर एक) ने लियाम पैटरसन वाइट (33) के रूप में आखिरी विकेट लिया। भारत ने सुबह अपनी पहली पारी नौ विकेट पर 306 रन से आगे बढ़ायी लेकिन केवल 18 गेंदों के अंदर उसने बुमराह (पांच) का विकेट गंवा दिया। सिराज तीन रन बनाकर नाबाद रहे। भारतीय पारी का आकर्षण राहुल (101) का शतक रहा जबकि जडेजा ने 75 रन की पारी खेली।

इस खिलाड़ी की 5 वर्ष बाद इंग्लैंड टीम में वापसी, इंडियंस के खिलाफ धांसू सैकड़ा जड़ मनाया जश्न July 21, 2021 at 07:11AM

लंदनहसीब हमीद () के लिए बुधवार का दिया दोहरी खुशी वाला रहा। उनकी लगभग 5 वर्ष बाद इंग्लैंड इंटरनैशनल टीम में वापसी हुई। उन्हें भारत के खिलाफ 5 मैचों की सीरीज के शुरुआती दो मुकाबले के लिए टीम में शामिल किया गया है। रोचब बात यह है कि इधर टीम का ऐलान हुआ उधर शाम होते ही उन्होंने शतक जड़ कमबैक का धांसू अंदाज में जश्न भी मनाया। उन्होंने प्रैक्टिस मैच में इंडियंस के खिलाफ 264 गेंदों में 13 चौके की मदद से 112 रनों की पारी खेली। रोहित शर्मा कप्तानी में उतरी इंडियंस ने पहली पारी में केएल राहुल के शतक की बदौलत 311 रन बनाए हैं। ओपनर हसीब हमीद के अलावा तेज गेंदबाज ओली रॉबिंसन को भी 17 सदस्यीय इंग्लैंड टीम में शामिल किया गया है। रॉबिंसन हाल ही में नस्लभेदी विवाद में फंसे थे। हमीद जिन्होंने आखिरी बार 2016 में टेस्ट मैच खेला था उन्हें भी जगह दी गई है। रोचक बात यह है कि यह मैच भी भारत के खिलाफ मोहाली में खेला था। 27 वर्षीय रॉबिंसन ने इस साल जून में न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट से डेब्यू किया था लेकिन इस दौरान 2012 और 2013 के उनके ट्विट्स वायरल हुए थे जिसके बाद उनपर आठ मैचों का प्रतिबंध लगाया गया था जिसमें से पांच मैच को निलंबित किया गया। जॉनी बेयरस्टो, जोस बटलर, बेन स्टोक्स और सैम करन की टेस्ट टीम में वापसी हुई है। बेयरस्टो, बटलर और करेन को आईपीएल में भाग लेने के बाद लंबे समय तक क्वारंटीन में रहने के कारण न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज से बाहर रखा गया था। ऑलराउंडर क्रिस वोक्स को बाहर रखा गया है और जोफ्रा आर्चर जो कोहनी की सर्जरी से उभर रहे हैं, उन्हें भी पहले दो मुकाबलों से बाहर रखा गया है। भारत और इंग्लैंड के बीच चार अगस्त को पहला टेस्ट मैच ट्रेंट ब्रिज में खेला जाएगा। इंग्लैंड की टीम इस प्रकार है : जो रूट (कप्तान), जेम्स एंडरसन, जॉनी बेयरस्टो, डॉम बेस, स्टुअर्ट ब्रॉड, रोरी बर्न्स, जोस बटलर (विकेटकीपर), जैक क्राउली, सैम करन, हसीब हमीद, डैन लॉरेंस, जैक लीच, ओली पोप, ओली रॉबिंसन, डॉम सिब्ले, बेन स्टोक्स और मार्क वुड।

टीम इंडिया के इस बल्लेबाज ने एक दिन में तोड़े दो बैट, यूं कर रहा वापसी की तैयारी July 21, 2021 at 04:42AM

नई दिल्लीभारतीय टीम के मिडल ऑर्डर बल्लेबाज श्रेयस अय्यर चोट से वापसी करने को तैयार हैं। उन्होंने कोच प्रवीण आमरे के मार्गदर्शन में बैटिंग की प्रैक्टिस भी शुरू कर दी है। यही नहीं, उन्होंने प्रैक्टिस के दौरान एक ही दिन में दो बल्ले भी तोड़ डाले। अय्यर ने इंस्टाग्राम स्टोरी में दो तस्वीरे शेयर की हैं, जिसमें वह कोच के साथ दिखाई दे रहे हैं, जबकि दूसरी में दो टूटे हुए बल्ले हैं। उल्लेखनीय है कि भारत के सीमित ओवरों के विशेषज्ञ श्रेयस अय्यर को रॉयल लंदन कप में लंकाशर के प्रतिनिधित्व से साथ प्रतिस्पर्धी क्रिकेट में वापसी करना था, लेकिन कंधे की चोट से पूरी तरह से उबरने में नाकाम रहने पर उन्हें इससे हटने के लिए मजबूर होना पड़ा। अय्यर को इस साल की शुरुआत में पुणे में इंग्लैंड के खिलाफ एकदिवसीय मैच के दौरान बाएं कंधे में चोट लगी थी। इसके बाद ब्रिटेन में उनकी सर्जरी की गई थी।श्रेयस ने हाल ही में नेट अभ्यास शुरू किया है, लेकिन समझा जा रहा है कि वह 22 जुलाई से 18 अगस्त तक चलने वाले टूर्नामेंट के लिए जरूरी फिटनेस हासिल करने से अभी काफी दूर है। चोट की वजह से ही श्रेयस अय्यर को आईपीएल के मौजूदा सत्र से हटना पड़ा था। उनकी गैरमौजूदगी में ऋषभ पंत को दिल्ली कैपिटल्स का कप्तान बनाया गया था।

Olympics 2020: तोक्यो खेलों में प्रतिस्पर्धाएं शुरू, इन दो टीमों ने जीते पहले मुकाबले July 21, 2021 at 01:36AM

फुकुशिमा (जापान)एक साल के विलंब के बाद तोक्यो ओलिंपिक में जब प्रतिस्पर्धाएं शुरू हुईं तो मेजबान जापान ने विजयी शुरुआत करते हुए बुधवार को सॉफ्टबॉल में ऑस्ट्रेलिया को एकतरफा मुकाबले में 8-1 से शिकस्त दी। मुकाबले का आयोजन लगभग पूरी तरह से खाली स्टेडियम में किया गया। कोरोना वायरस महामारी के कारण प्रशंसकों के स्टेडियम में प्रवेश पर प्रतिबंध है। महामारी के कारण पिछले साल इन खेलों को स्थगित किया गया था। जापान और ऑस्ट्रेलिया के बीच यह मुकाबला 30,000 दर्शकों की क्षमता वाले स्टेडियम में खेला गया लेकिन इस दौरान लगभग 50 ही दर्शक मौजूद थे जिसमें टीम और ओलिंपिक अधिकारी तथा मीडियाकर्मी शामिल थे। जापान की टीम 2008 बीजिंग खेलों में सॉफ्टबॉल में अमेरिका को हराकर जीते स्वर्ण पदक का बचाव कर रही है। दूसरी तरफ अमेरिका ने भी जीत के साथ शुरुआत करते हुए इटली को 2-0 से शिकस्त दी। बीजिंग ओलिंपिक 2008 की अमेरिकी टीम का हिस्सा रही 38 साल की कैट ओस्टरमैन ने टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई। जापान ने 2008 अमेरिका को हराकर ही सॉफ्टबॉल का खिताब जीता था। सॉफ्टबॉल और बेसबॉल को 2012 और 2016 खेलों से बाहर कर दिया गया था लेकिन तोक्यो खेलों में इन दोनों प्रतियोगिताओं की वापसी हुई है। इन्हें पेरिस 2024 खेलों में जगह नहीं मिलेगी लेकिन 2028 लॉस एंजिलिस खेलों में शामिल किए जाने की उम्मीद है।

इंग्लैंड की टेस्ट टीम घोषित:भारत के खिलाफ पहले 2 मुकाबले के लिए घोषित टीम में आर्चर और वोक्स शामिल नहीं, स्टोक्स फिट होकर लौटे July 21, 2021 at 03:11AM

इंग्लैंड सीरीज से ठीक पहले भारत को लगा बड़ा झटका, यह तेज गेंदबाज हुआ चोटिल July 21, 2021 at 01:26AM

(कुशान सरकार)

नयी दिल्ली, 21 जुलाई (भाषा) युवा तेज गेंदबाज आवेश खान डरहम में भारत के प्रथम श्रेणी अभ्यास मैच के पहले दिन काउंटी एकादश की ओर से खेलते हुए बायें अंगूठे में चोट के कारण मैच से बाहर हो गए हैं और उनका इंग्लैंड दौरे से बाहर होना भी लगभग तय है।

कोविड-19 पॉजिटिव लोगों के संपर्क में आने के बाद काउंटी एकादश के कुछ खिलाड़ियों के अनिवार्य पृथकवास पर जाने के बाद दायें हाथ के तेज गेंदबाज आवेश मेजबान टीम का प्रतिनिधित्व कर रहे थे।

भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि दौरे पर स्टैंडबाई खिलाड़ी के रूप में गए आवेश चोट के कारण लंबे समय तक बाहर हो सकते हैं और चार अगस्त से नॉटिंघम के ट्रेंटब्रिज में शुरू हो रही टेस्ट श्रृंखला से पहले भारतीय टीम प्रबंधन के पास कम से कम एक नेट गेंदबाज कम होगा।

बीसीसीआई सूत्र ने कहा, ‘‘इस मैच को तो छोड़ दीजिए आवेश के इस श्रृंखला में भी आगे हिस्सा लेने की संभावना नहीं है। उसके अंगूठे में फ्रेक्चर है। वह कम से कम एक महीने तक गेंदबाजी नहीं कर पाएगा और इसके बाद उसका रिहैबिलिटेशन शुरू होने की उम्मीद है। अगले तीन दिन में स्थिति स्पष्ट होगी।’’

बीसीसीआई ने बुधवार को आवेश की चोट के बारे में विस्तार से नहीं बताया था लेकिन कहा था, ‘‘तेज गेंदबाज आवेश खान मेडिकल टीम की निगरानी में रहेंगे। वह अभ्यास मैच के दूसरे और तीसरे दिन के खेल में हिस्सा नहीं ले पाएंगे।’’

मंगलवार को पहले दिन लंच के बाद के सत्र में अपने 10वें ओवर की पांचवीं गेंद पर आवेश को चोट लगी थी। वह हनुमा विहारी के शॉट को रोक रहे थे।

गेंद लगने के बाद वह काफी दर्द में दिख रहे थे और तुरंत उन्हें चिकित्सा मदद की गई और डरहम के यूट्यूब चैनल पर एक कमेंटेटर को कहते हुए सुना गया कि चोट गंभीर हो सकती है।

चौबीस साल के आवेश ने अब तक 26 प्रथम श्रेणी मैचों में 100 विकेट चटकाए हैं और कई लोगों का मानना था कि इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट श्रृंखला के दौरान उन्हें पदार्पण का मौका मिल सकता था।

शिखर धवन की रैंकिग में सुधार:ICC वनडे रैंकिंग में दो स्थान ऊपर आए धवन, बाबर आजम नंबर-1 और विराट कोहली नंबर-2 पर बरकरार July 21, 2021 at 02:43AM

IND vs ENG: शुरुआती दो टेस्ट के लिए इंग्लिश टीम का ऐलान, मैच विनिंग प्लेयर की वापसी July 21, 2021 at 02:16AM

नई दिल्लीभारत के खिलाफ 5 मैचों की होम टेस्ट सीरीज के लिए इंग्लैंड ने 17 सदस्यीय टीम का ऐलान बुधवार को किया। टीम के कप्तान जो रूट हैं, जबकि बेन स्टोक्स की टीम वापसी हुई है। कोच के तौर पर सिल्वरवुड एक बार फिर टीम से जुड़ेंगे। उल्लेखनीय है कि पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला 4 से 8 अगस्त तक नॉटिंघम में होगा। इसके बाद दूसरा टेस्ट 12 से 16 अगस्त तक लंदन के लॉर्ड्स मैदान पर होगा। तीसरा टेस्ट मैच 25 से 29 अगस्त तक लीड्स और चौथा 2 से 6 सितंबर तक लंदन के द ओवल मैदान पर होगा। सीरीज का पांचवां टेस्ट मैच 10 सितंबर तक मैनचेस्टर में खेला जाएगा। टीम: जो रूट (कप्तान), जेम्स एंडरसन, जॉनी बेयरस्टो, डॉम बेस, स्टुअर्ट ब्रॉड, रोरी बर्न्स, जोस बटलर, जैक क्राउले, सैम करन, हसीब हमीद, डैन लॉरेंस, जैक लीच, ओली पोप, ओली रॉबिन्सन, डॉम सिब्ले, बेन स्टोक्स और मार्क वुड

प्रैक्टिस मैच: इंडियंस की पहली पारी 311 रन पर सिमटी, जानें किसने बनाए कितने रन July 21, 2021 at 02:03AM

डरहमइंडियंस (भारतीय टीम) की पहली पारी रिवरसाइड ग्राउंड पर काउंटी एकादश के खिलाफ खेले जा रहे तीन दिवसीय अभ्यास मैच के दूसरे दिन बुधवार को 311 रन पर ऑलआउट हो गई। इंडियंस की पारी में मोहम्मद सिराज तीन रन बनाकर नाबाद रहे। काउंटी एकादश की ओर से क्रैग माइल्स ने चार विकेट लिए जबकि लिंडन जेम्स और लियाम पैटरसन व्हाइट को दो-दो विकेट मिला तथा जैक कारसन को एक विकेट मिला। इससे पहले इंडियंस ने दूसरे दिन नौ विकेट पर 306 रन से आगे खेलना शुरू किया और जसप्रीत बुमराह ने तीन और सिराज ने एक रन से आगे पारी बढ़ाई। दोनों बल्लेबाजों ने मिलकर कुल पांच रन और जोड़े जिसके बाद बुमराह पांच रन बनाकर अंतिम बल्लेबाजी के रूप में आउट हुए और टीम की पहली पारी ऑलआउट हो गई। इंडियंस की ओर से लोकेश राहुल 101 (रिटायर आउट), रविंद्र जडेजा 75, मयंक अग्रवाल 28, हनुमा विहारी 24, चेतेश्वर पुजारा 21, शार्दुल ठाकुर 20 और कप्तान रोहित शर्मा ने नौ रन बनाए।

नहीं बन पाओगे क्रिकेटर... 'हीरो' दीपक चाहर को जब ग्रेग चैपल ने किया था रिजेक्ट July 21, 2021 at 01:49AM

नई दिल्लीश्रीलंका के खिलाफ दूसरे वनडे में जीत का श्रेय अगर किसी को जाता है तो वह हैं दीपक चाहर। पूर्व क्रिकेटर्स से लेकर सोशल मीडिया पर क्रिकेट फैंस तक दीपक की तारीफ कर रहे हैं। ऐसा होना भी चाहिए, क्योंकि फास्ट बोलिंग स्पेशलिस्ट दीपक चाहर ने पहले गेंदबाजी में कमाल करते हुए दो विकेट झटके, इसके बाद 193 रन पर 7 विकेट गंवाकर संघर्ष कर रही टीम इंडिया के लिए नाबाद 69 रनों की मैच विनिंग पारी खेलकर तारणहार बने। उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया। कभी ग्रेग ने रिजेक्ट किया थाआज भले ही दीपक को पूरी दुनिया सलाम कर रही है, लेकिन एक समय ऐसा भी था जब उन्हें ये तक कह दिया गया था कि वह क्रिकेटर नहीं बन सकते। भारत की जीत के बाद पूर्व क्रिकेटर वेंकटेश प्रसाद ने ट्वीट कर उस वाकए की याद दिलाई है। दरअसल, 2008 में ग्रेग चैपल राजस्थान क्रिकेट असोसिएशन अकैडमी के डायरेक्टर थे। ऑस्ट्रेलिया में एक अंडर-19 टूर्नमेंट खेल स्वदेश लौटे दीपक को ग्रेग ने रिजेक्ट कर दिया था। बस फिर क्या चैपल की इस बात को दीपक ने दिल से लगा लिया। अंतिम-50 में भी नहीं चुना थाअपने उस पल को याद करते हुए दीपक ने एक इंटरव्यू में कहा था कि उन्होंने (ग्रेग चैपल) मुझे राजस्थान के अंतिम 50 में भी नहीं चुना। उन्होंने मुझे बताया कि उन्हें नहीं लगता कि मैं उच्च स्तर पर क्रिकेट खेल सकता हूं। मुझे ये बात बहुत बुरी लगी। मेरे पूरे करियर में वो एक ऐसा दिन था जब मुझे रोने का मन हुआ। हालांकि अच्छा ही हुआ की मुझे घर भेज दिया गया, क्योंकि इसके बाद मैंने जमकर मेहनत की और दो साल के भीतर मैं राजस्थान के लिए रणजी ट्रोफी खेल रहा था। यूं धोनी ने बदली तकदीरदीपक का मानना है कि उनमें बदलाव 2019 आईपीएल में आया। उनको हमेशा से पता था कि लाल गेंद को कैसे स्विंग कराया जाता है लेकिन 2018 में ड्वेन ब्रावो के नहीं होने के कारण महेंद्र सिंह धोनी ने उन्हें पावरप्ले और डेथ ओवरों में अतिरिक्त जिम्मेदारी सौंपी। यह टर्निंग पॉइंट था। उन्होंने स्विंग के अनुकूल हालात नहीं होने पर भी गेंदबाजी करना सीखा। दीपक चाहर के बारे में खासताजमहल की नगरी आगरा में 7 अगस्त 1992 को जन्मे दीपक की पहचान स्विंग गेंदबाज के रूप में है। वह थोड़ी भी मददगार पिच पर बेहद घातक साबित होते हैं। दीपक पहली बार सुर्खियों में नवंबर, 2010 में आए थे। उन्होंने अपने करियर का पहला फर्स्ट क्लास मैच रणजी ट्रोफी में राजस्थान के लिए हैदराबाद के खिलाफ खेला था। उसमें पहले दिन ही 7.3 ओवर में 10 रन देकर 8 विकेट झटके थे, जिससे हैदराबाद टीम 21 रन पर लुढ़क गई थी।

टोक्यो ओलिंपिक में सबसे उम्रदराज और युवा एथलीट:ऑस्ट्रेलिया की मैरी हाना सबसे अधिक उम्र की खिलाड़ी, सीरिया की हेंड जाजा होंगी सबसे युवा, जानिए इनकी उम्र July 21, 2021 at 01:54AM

सानिया मिर्जा से मोहम्मद शमी तक, इन स्पोर्ट्स स्टार्स ने इस अंदाज में कहा- ईद मुबारक July 21, 2021 at 01:32AM

ओलिंपिक में भारत की उम्मीद टेनिस स्टार सानिया मिर्जा ने अपने चाहने वालों को ट्विटर पर ईद की मुबारकबाद दी है। उनके अलावा भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, इरफान पठान और यूसुफ पठान ने भी इस खास मौके पर अपनी भावनाएं व्यक्त की हैं। आइए देखें किसने क्या लिखकर ईद मुबारक कहा...

पूरी दुनिया में मुस्लिम समुदाय आज महत्वपूर्ण पर्व ईद उल अजहा सेलिब्रेट कर रहा है। इस खास मौके पर टेनिस स्टार सानिया मिर्जा से लेकर क्रिकेटर मोहम्मद शमी तक ने अपने चाहने वालों को मुबारकबाद दी है।


Eid Mubarak 2021: सानिया मिर्जा से मोहम्मद शमी तक, इन स्पोर्ट्स स्टार्स ने कहा- ईद मुबारक

ओलिंपिक में भारत की उम्मीद टेनिस स्टार सानिया मिर्जा ने अपने चाहने वालों को ट्विटर पर ईद की मुबारकबाद दी है। उनके अलावा भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, इरफान पठान और यूसुफ पठान ने भी इस खास मौके पर अपनी भावनाएं व्यक्त की हैं। आइए देखें किसने क्या लिखकर ईद मुबारक कहा...



टोक्यो ओलिंपिक में भारत का शेड्यूल:पहले दिन महिला तीरंदाजों का रैंकिंग राउंड, इसमें दिखाए परफॉर्मेंस के आधार पर तय होगा ड्रॉ July 21, 2021 at 12:37AM

टोक्यो ओलिंपिक का मेडल टेबल:24 अगस्त से होंगे मेडल इवेंट, 11 गोल्ड दांव पर; फेंसिंग, जूडो, शूटिंग और ताइक्वांडो में 2-2 गोल्ड July 21, 2021 at 12:36AM

2032 ओलिंपिक की मेजबानी ब्रिसबेन को, तीसरी बार ऑस्ट्रेलिया में होगा खेलों के इस 'महाकुंभ' का आयोजन July 20, 2021 at 11:11PM

तोक्यो अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (IOC) ने ब्रिसबेन को 2032 के लिए चुना है। ब्रिसबेन के खिलाफ किसी शहर ने मेजबानी की दावेदारी पेश नहीं की। इससे पहले मेलबर्न में 1956 में ओलिंपिक खेलों का आयोजन किया गया था। इसके बाद सिडनी में 2000 में ओलिंपिक खेलों के महाकुंभ का आयोजन हुआ था। ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री स्कॉट मौरिसन ने अपने कार्यालय से आईओसी के मतदाताओं को 11 मिनट के लाइव वीडियो लिंक के दौरान कहा, 'हमें पता है कि ऑस्ट्रेलिया में सफल खेलों के आयोजन के लिए क्या करने की जरूरत है।' ब्रिसबेन से पहले 2028 में लॉस एंजिलिस जबकि 2024 में पेरिस में ओलिंपिक खेलों का आयोजन किया जाएगा। शुक्रवार को शुरू होने वाले तोक्यो खेलों से पूर्व बैठक में आईओसी सदस्यों के आधिकारिक मुहर लगाने से महीनों पहले ऑस्ट्रेलिया के पूर्वी तटीय शहर का मेजबान बनने का रास्ता लगभग साफ हो गया था। आईओसी ने फरवरी को ब्रिसबेन को बातचीत का विशेष अधिकार दिया था। इस फैसले से कतर, हंगरी और जर्मनी के ओलिंपिक अधिकारी सकते में थे क्योंकि उनकी स्वयं की दावेदारी की योजना पर पानी फिर गया था। नए बोली प्रारूप के तहत ब्रिसबेन खेलों की मेजबानी के लिए चुना गया पहला शहर है। नए प्रारूप में आईओसी संभावित दावेदार से संपर्क करता है और निर्विरोध उनका चयन करता है। प्रचार अभियान के खर्चे को कम करने के अलावा आईओसी को अधिक नियंत्रण देने और मत खरीदने के खतरे को हटाने के लिए इस प्रक्रिया को तैयार किया गया है। ओलिंपिक स्पर्धाओं का आयोजन पूरे क्वीन्सलैंड राज्य में किया जाएगा जिसमें गोल्ड कोस्ट शहर भी शामिल है जिसने 2018 राष्ट्रमंडल खेलों की मेजबानी की थी।

2032 ओलिंपिक गेम्स ब्रिस्बेन में:इंटरनेशनल ओलिंपिक कमेटी ने की घोषणा, ऑस्ट्रेलिया 3 बार समर ओलिंपिक होस्ट करने वाला तीसरा देश बनेगा July 20, 2021 at 11:28PM

श्रीलंका में क्रिकेट की खस्ता हाल पर मुरलीधरन ने जताई चिंता, कहा- हमारी टीम जीतना भूल गई है July 20, 2021 at 10:01PM

कोलंबो महान स्पिनर मुथैया मुरलीधरन का मानना है कि श्रीलंका की मौजूदा क्रिकेट टीम पिछले कुछ वर्षों में भूल गई है कि जीत कैसे दर्ज की जाती है। मुरलीधरन ने जोर देते हुए कहा कि देश में इस समय खेल मुश्किल हालात से गुजर रहा है। श्रीलंका की टीम नए कप्तान दासुन शनाका की अगुआई में मंगलवार को भारत के खिलाफ नौ विकेट पर 275 रन के स्कोर का बचाव करने में विफल रही। भारत ने सात विकेट पर 193 रन गंवाने के बावजूद तीन विकेट और पांच गेंद शेष रहते जीत दर्ज की। मुरलीधरन ने 'ईएसपीएनक्रिकइंफो' से कहा, 'मैंने पहले भी आपसे कहा है, श्रीलंका की टीम जीतने का तरीका भूल गई है, पिछले इतने वर्षों में वे भूल गए हैं कि जीत कैसे दर्ज की जाती है। यह उनके लिए मुश्किल समय है क्योंकि उन्हें नहीं पता कि जीत कैसे हासिल की जाती है।' लेग स्पिनर वानिंदु हसारंगा ने तीन विकेट चटकाए जिससे 35.1 ओवर में भारत का स्कोर सात विकेट पर 193 रन हो गया था लेकिन शनाका ने अंतिम ओवरों के गेंदबाजी के लिए अपने ओवर बचाकर बड़ी गलती की। मुरलीधरन ने कहा, 'मैंने आपसे पहले ही कहा था कि अगर श्रीलंका 10-15 ओवर में तीन विकेट चटका लेता है तो भारत को जूझना पड़ेगा और असल में भारत को जूझना पड़ा। दीपक चाहर और भुवनेश्वर कुमार के शानदार प्रयासों से वे जीत दर्ज कर पाए। साथ ही उन्होंने (श्रीलंका) ने कुछ गलतियां की। उन्हें वानिंदु हसारंगा के ओवर बचाकर नहीं रखने चाहिए थे और उनसे पहले ही गेंदबाजी करानी चाहिए थी। उसे गेंदबाजी कराके विकेट हासिल करने का प्रयास करना चाहिए था।' इस पूर्व दिग्गज स्पिनर ने कहा, 'अगर वे भुवनेश्वर और चाहर में से एक विकेट हासिल कर लेते तो निचले क्रम के दो बल्लेबाजों के बचे होने से प्रति ओवर आठ से नौ रन बनाना मुश्किल होता। उन्होंने गलती की लेकिन यह एक अनुभवहीन टीम है।' श्रीलंका के कोच मिकी आर्थर को खेल के अंतिम लम्हों में हताशा में इशारे करते हुए देखा गया लेकिन मुरलीधरन ने कहा कि कोच को धैर्य रखना चाहिए था और अपना संदेश नए कप्तान तक पहुंचाना चाहिए था।

सीरीज जीत के बाद कोच द्रविड़ ने ड्रेसिंगरूम में दिया स्पेशल स्पीच, जानें क्या कहा July 20, 2021 at 10:29PM

नई दिल्ली श्रीलंकाई दौरे पर टीम इंडिया (Rahul Dravid) के मार्गदर्शन में खेल रही है। भारतीय टीम ने मंगलवार को मेजबान को रोमांचक मुकाबले में 3 विकेट से हराकर सीरीज अपने नाम कर ली। इस जीत में पेसर दीपक चाहर का अहम रोल रहा जिन्होंने बल्ले से शानदार पारी खेली। जीत के बाद द्रविड़ ने टीम इंडिया के ड्रेसिंग रूप में स्पेशल स्पीच दिया। द्रविड़ ने भारतीय टीम की जमकर तारीफ की। बीसीसीआई ने द्रविड़ का ड्रेसिंग रूम वाला वीडियो अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर शेयर किया है। वीडियो द्रविड़ खड़े होकर टीम इंडिया के खिलाड़ियों को स्पीच दे रहे हैं और सभी खिलाड़ी उनकी बातों को गौर से सुन रहे हैं। कई वर्षों तक टीम इंडिया की दीवार रहे द्रविड़ ने अपनी स्पीच में कहा, ' हमने चैंपियन टीम की तरह जवाब दिया। ये शानदार था। भले ही हम सही दिशा में खत्म नहीं करते। यह लड़ाई हमारे लिए बहुत अहम थी। आप सभी ने शानदार काम किया।' भारत की वनडे इतिहास में श्रीलंका () पर यह ओवरऑल 93वीं जीत है। टीम इंडिया ने इस दौरान पाकिस्तान के रेकॉर्ड को पीछे छोड़ा जिसने श्रीलंका के खिलाफ अब तक सबसे अधिक 92 वनडे मैच जीते थे। वीडियो में टीम इंडिया के उप कप्तान भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) भी जीत से बहुत खुश दिखाई दिए। भुवी ने कहा, ' जिस पोजिशन से हमने मैच को अपने नाम किया वह काबिलेतारीफ है। खासकर दीपक ने अकेले अपने दम पर मैच का रूख पलटा। हमारे लिए यह अच्छा अहसास था।' वहीं अपने दूसरे वनडे में अर्धशतकीय पारी खेलने वाले सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने भी इसे शानदार करार दिया। सूर्यकुमार का कहना था कि उनके पास अपनी खुशी को बयां करने के लिए शब्द नहीं हैं। बकौल सूर्यकुमार, ' मुझे लगता है कि मेरी जिंदगी का यह बेस्ट गेम था जिसका मैं हिस्सा रहा।' भारती और श्रीलंका के बीच सीरीज का तीसरा और आखिरी वनडे 23 जुलाई को कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेला जाएगा।