Tuesday, February 2, 2021

पीटरसन ने क्यों कहा- रहाणे और कोहली की कप्तानी पर अब होगी दिलचस्प बहस February 02, 2021 at 08:15PM

नई दिल्लीइंग्लैंड के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी केविन पीटरसन ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया में भारत को शानदार जीत दिलाने वाले अंजिक्य रहाणे से विराट कोहली का कप्तानी का जिम्मा लेना एक ‘रोचक कहानी’ की तरह है। इस पर भारत-इंग्लैंड के बीच खेली जाने वाली आगामी टेस्ट सीरीज के दौरान काफी चर्चा होगी। चार मैचों की यह सीरीज शुक्रवार से चेन्नै के चेपक में शुरू होगी। एक शो में पीटरसन ने इस महत्वपूर्ण सीरीज के शुरू होने से पहले विश्लेषण किया। उन्होंने कहा, ‘कोहली, एंडरसन, रहाणे कैसा प्रदर्शन करेंगे, यह देखना होगा। ऑस्ट्रेलिया में रहाणे के द्वारा टीम का नेतृत्व करने के बाद कोहली फिर से वापस आ गए हैं। कैसा सामंजस्य बैठेगा? यह एक बहुत ही दिलचस्प चर्चा होने जा रही है। इस सीरीज के दौरान इस बारे में काफी बातें होगी।’ पढ़ें- उन्होंने कहा, ‘इंग्लैंड की टीम में जोफ्रा आर्चर है, क्या वह पुजारा को आउट कर पाएंगे? बुमराह भी वापस आ गए हैं।’ उन्होंने कहा, ‘इस टेस्ट सीरीज में बहुत सारी अलग-अलग संभावनाऐं हो सकती हैं, लेकिन मुझे लगता है कि इस सीरीज के दौरान एक बहुत ही दिलचस्प कहानी चलने वाली है ऑस्ट्रेलिया में रहाणे द्वारा शानदार कप्तानी के बाद कोहली की इस भूमिका में वापसी के मुद्दे पर काफी चर्चा होगी।’ उल्लेखनीय है कि विराट कोहली की गैरमौजूदगी में अजिंक्य रहाणे ने ऑस्ट्रेलिया में भारत की कप्तानी की थी और टीम को बॉर्डर-गावसकर ट्रोफी में ऐतिहासिक जीत दर्ज की थी। इस सीरीज के बाद कई दिग्गज क्रिकेटरों ने रहाणे को टेस्ट टीम की कप्तानी सौंपने की वकालत की थी।

चीन विंटर ओलिंपिक-2022 का हो रहा विरोध, जानिए क्या है पूरा मामला February 02, 2021 at 07:01PM

तोक्योचीन में अल्पसंख्यकों के मानव अधिकार उल्लंघनों की रिपोर्टों को देखते हुए बुधवार को 180 समूहों के एक गठबंधन ने अगले साल होने वाले पेइचिंग शीतकालीन ओलिंपिक खेलों का बहिष्कार करने की अपील की। शीतकालीन खेलों का उद्घाटन चार फरवरी 2022 को होगा और कोरोना वायरस महामारी के बावजूद इन खेलों को आयोजित करने की योजना है। इस गठबंधन में तिब्बती, उइगर, मंगोलियाई और हॉन्गकॉन्ग से जुड़े समूह शामिल हैं। उन्होंने सरकारों को पत्र भेजकर ओलिंपिक का बहिष्कार करने की अपील की है ताकि उनका उपयोग ‘चीनी सरकार के (मानव) अधिकारों के हनन और असंतोष को दबाने के लिए नहीं किया जा सके।’ इन समूहों ने इससे पहले अंतरराष्ट्रीय ओलिंपिक समिति (आईओसी) से चीन के बजाय किसी अन्य देश को खेलों की मेजबानी सौंपने का आग्रह किया था। आईओसी ने उनकी यह मांग यह कहकर ठुकरा दी थी कि वह केवल एक खेल संस्था है जो राजनीति में शामिल नहीं होती।

LIVE स्कोरकार्ड: बांग्लादेश बनाम वेस्टइंडीज पहला टेस्ट, पहला दिन February 02, 2021 at 07:37PM

बांग्लादेश बनाम वेस्टइंडीज पहला टेस्ट, लाइव स्कोर

इंग्लैड के खिलाफ ईशांत जड़ सकते हैं खास 'ट्रिपल सेंचुरी', ये रेकॉर्ड भी निशाने पर February 02, 2021 at 07:04PM

नई दिल्लीभारत और इंग्लैंड के बीच 4 मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज 5 फरवरी से चेन्नै के चेपक स्टेडियम में होगा। माना जा रहा है कि चोट के बाद वापसी कर रहे भारतीय तेज गेंदबाज को पहले मैच में प्लेइंग-XI में शामिल किया जाएगा। ईशांत इस सीरीज में कई रेकॉर्ड लिस्ट में अपना नाम दर्ज करा सकते हैं। इस तेज गेंदबाज ने फिलहाल 97 टेस्ट भारत के लिए खेले हैं और उनके नाम 297 विकेट दर्ज हैं। यह 32 वर्षीय गेंदबाज 3 विकेट लेते ही कपिल देव और जहीर खान के साथ 300 से अधिक विकेट लेने वाले भारतीय तेज गेंदबाजों की खास लिस्ट में शामिल हो जाएंगे। कपिल के नाम 131 मैच में 434 विकेट दर्ज हैं, जबकि जहीर खान ने 92 मैचों में 311 विकेट लिए हैं। इसके अलावा वह 3 टेस्ट खेलते ही 100 टेस्ट खेलने वाले 11वें भारतीय क्रिकेटर भी बन जाएंगे। बता दें कि भारत के लिए सबसे अधिक टेस्ट खेलने का रेकॉर्ड मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंडुलकर के नाम है। उन्होंने वर्ल्ड रेकॉर्ड 200 टेस्ट मैच खेले हैं। यही नहीं, ईशांत ने अभी तक भारत में 98 विकेट झटके हैं। दो विकेट लेते ही वह अपने घरेलू मैदान पर 100 टेस्ट विकेट लेने वाले चौथे भारतीय तेज गेंदबाज बन जाएंगे। उनसे आगे कपिल देव (219), जवागल श्रीनाथ (108) और जहीर खान (104) हैं।

पीटरसन की भविष्यवाणी, इंग्लैंड के खिलाफ एकतरफा जीतेगा भारत, वजह भी बताई February 02, 2021 at 06:00PM

चेन्नैइंग्लैंड के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी केविन पीटरसन ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया में भारत को शानदार जीत दिलाने वाले अंजिक्य रहाणे से का कप्तानी का जिम्मा लेना एक ‘रोचक कहानी’ की तरह है, जिस पर भारत-इंग्लैंड के बीच खेली जाने वाली आगामी टेस्ट सीरीज के दौरान काफी चर्चा होगी। चार मैचों की यह सीरीज शुक्रवार से यहां शुरू होगी। स्टार स्पोर्ट्स के कार्यक्रम ‘क्रिकेट कनेक्टेड’ में पीटरसन ने इस महत्वपूर्ण सीरीज के शुरु होने से पहले विश्लेषण किया। उन्होंने कहा, ‘कोहली, एंडरसन, रहाणे कैसा प्रदर्शन करेंगे, यह देखना होगा। ऑस्ट्रेलिया में रहाणे के द्वारा टीम का नेतृत्व करने के बाद कोहली फिर से वापस आ गए हैं। कैसा सामंजस्य बैठेगा? यह एक बहुत ही दिलचस्प चर्चा होने जा रही है । इस सीरीज के दौरान इस बारे में काफी बातें होगी।’ उन्होंने कहा, ‘इंग्लैंड की टीम में जोफ्रा आर्चर है, क्या वह पुजारा को आउट कर पाएंगे? बुमराह भी वापस आ गए है।’ उन्होंने कहा, ‘इस टेस्ट सीरीज में बहुत सारी अलग-अलग संभावनाऐं हो सकती हैं, लेकिन मुझे लगता है कि इस सीरीज के दौरान एक बहुत ही दिलचस्प कहानी चलने वाली है ऑस्ट्रेलिया में रहाणे द्वारा शानदार कप्तानी के बाद कोहली की इस भूमिका में वापसी के मुद्दे पर काफी चर्चा होगी।’ इंग्लैंड के लिए नौ साल तक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलने वाले 40 साल के पीटरसन ने कहा कि उन्हें यह मानने में कोई झिझक नहीं है भारत इस सीरीज को जीतने का 100 प्रतिशत दावेदार है। इसमें इंग्लैंड की रोटेशन नीति की भी भूमिका होगी जिसमें मुख्य खिलाड़ियों को विश्राम दिया जाएगा। पीटरसन ने कहा, ‘भारत को घरेलू माहौल का फायदा मिलेगा। कोहली वापस आ गए हैं। इंग्लैंड ने पहले दो टेस्ट मैचों के लिए अपनी सर्वश्रेष्ठ टीम नहीं चुनी है। मुझे लगता है कि जॉनी बेयरस्टॉ को यहां होना चाहिए था लेकिन मुझे नहीं लगता की वह यहां है।’ उन्होंने कहा, ‘भारत निश्चित रूप से जीत का दावेदार है। 100 प्रतिशत दावेदार हैं, क्योंकि इंग्लैंड ने अपनी सर्वश्रेष्ठ टीम नहीं चुनी है या वे (इंग्लैंड) निश्चित रूप से अपनी सर्वश्रेष्ठ टीम के साथ सीरीज शुरू नहीं कर रहे हैं।’ इंग्लैंड के पूर्व तेज गेंदबाज डोमिनिक कार्क का भी मानना है कि भारतीय टीम इस सीरीज को जीतेगी। उन्होंने कहा, ‘मुझे लगता है कि भारत सीरीज जीतेगा। मुझे लगता है कि इंग्लैंड भी अब बेहतर स्थिति में है। इंग्लैंड ने हाल ही में श्रीलंका को हराया है और स्टोक्स, आर्चर तथा बर्न्स जैसे खिलाडियों की टीम में वापसी मददगार होगी। इसके बाद भी मुझे लगता है कि भारत बहुत मजबूत है और सीरीज जीतेगा।’ उन्होंने ने उम्मीद जतायी कि शुभमन गिल और ऋषभ पंत जैसे भारतीय युवा खिलाड़ी इस सीरीज में बेहतर प्रदर्शन करेंगे।

BCCI के इस फैसले पर जोफ्रा आर्चर को नहीं विश्वास, बोले- कर रहा इंतजार February 02, 2021 at 05:35PM

चेन्नैइंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर ने मंगलवार को कहा कि चार मैचों की सीरीज के दूसरे टेस्ट (13 फरवरी से) में जब तक वह दर्शकों को देखेंगे नहीं तब तक उन्हें इसका विश्वास नहीं होगा। सीरीज के पहले दो टेस्ट मैचों को दर्शकों के बिना खेला जाना था जिसका इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने भी समर्थन किया था। कोविड-19 को लेकर सरकार के नए दिशा-निर्देश जारी होने के बाद भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) और तमिलनाडु क्रिकेट संघ (टीएनसीए) ने दूसरे टेस्ट में यहां के चेपक मैदान (एम ए चिदंबरम स्टेडियम) में 50 प्रतिशत दर्शकों को आने की अनुमति देने का फैसला किया है। आर्चर से इस बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, ‘जब तक ऐसा नहीं होता, मुझे विश्वास नहीं होगा। पिछले आठ महीने काफी मुश्किल भरे रहे है और हमें केवल ऐसा (प्रशंसकों के मैदान आने का) वादा किया गया लेकिन कुछ नहीं हुआ। इसलिए जब तक मैं वास्तव में प्रशंसकों को स्टेडियम आते नहीं देखूंगा, तब तक मुझे विश्वास नहीं होगा।’ इंग्लैंड ने पिछले साल कोविड महामारी के दौरान वेस्टइंडीज, पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट सीरीज और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एकदिवसीय सीरीज दर्शकों के बिना खेली। इससे पहले, टीएनसीए के सचिव आरएस रामास्वामी ने इस कदम की पुष्टि करते हुए एक प्रेस विज्ञप्ति जारी की थी जिसमें कहा गया था कि पहला टेस्ट दर्शको के बिना खेला जाएगा जबकि दूसरे टेस्ट में स्टेडियम की क्षमता के 50 प्रतिशत दर्शक मौजूद होंगे।

Kisan Andolan: पॉप स्टार रिहाना को क्रिकेटर प्रज्ञान ओझा का करारा जवाब February 02, 2021 at 04:40PM

नई दिल्लीबारबाडोस की इंटरनैशनल लेवल पर काफी मशहूर को किसान आंदोलन का समर्थन करने पर आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है। भारत के आंतरिक मामले में दखल देने पर भारत के पूर्व दिग्गज गेंदबाज ने भी कड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने ट्वीट का रिप्लाई देते हुए लिखा- मेरा देश हमारे किसानों पर गर्व करता है और जानता है कि वे कितना महत्वपूर्ण हैं। 2020 में इंटरनैशनल क्रिकेट से संन्यास लेने वाले इस गेंदबाज ने आगे लिखा- मुझे विश्वास है कि यह मामला जल्द ही सुलझा लिया जाएगा। हमें अपने आंतरिक मामलों में किसी बाहरी व्यक्ति के दखल की आवश्यकता नहीं है। बूता दें कि केंद्र सरकार के कृषि कानून को लेकर किसान दो महीने से अधिक समय से आंदोलन कर रहे हैं। गणतंत्र दिवस के खास दिन पर दिल्ली में लाल किला पर जमकर हंगामा भी हुआ है। इसकी वजह दिल्ली की सीमाओं पर न केवल सुरक्षा कड़ी की गई है, बल्कि प्रदर्शन वाली जगहों पर इंटरनेट सेवा रोक दी थी। दिल्ली के बाहरी इलाकों में विरोध कर रहे किसानों को रिहाना ने ट्वीट करते हुए अपना समर्थन दिया है। उन्होंने आंदोलन को रोकने के लिए इंटरनेट बंद करने की निंदा की। रिहाना ने अपने ट्विटर हैंडल पर किसान आंदोलन से जुड़ी एक रिपोर्ट शेयर की है, जिसमें किसानों का पुलिस के साथ टकराव और इंटरनेट सेवा बंद करने का जिक्र किया गया है। उन्होंने रिपोर्ट को शेयर करते हुए लिखा- हम इस बारे में बात क्यों नहीं कर रहे हैं?

आईसीसी ने वीवीएस लक्ष्मण को दी ये खास जिम्मेदारी, वोटिंग अकादमी में मिली जगह February 02, 2021 at 04:52AM

नई दिल्ली इंटरनैशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) के पहले सर्वश्रेष्ठ मासिक खिलाड़ी का चयन करने वाली वोटिंग अकादमी () में भारत से पूर्व दिग्गज क्रिकेटर () और अनुभवी खेल पत्रकार मोना पार्थसारथी को जगह मिली है। ने मंगलवार को इन पुरस्कारों के लिए नामित खिलाड़ियों की घोषणा की। पुरुष वर्ग में ऑस्ट्रेलिया में भारत की एतिहासिक जीत में अहम भूमिका निभाने वाले खिलाड़ियों में शामिल विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant), इंग्लैंड के कप्तान जो रूट (Joe Root) और आयरलैंड के पॉल स्टर्लिंग (Paul Sterling) को नामित किया गया है। महिला क्रिकेटरों में पाकिस्तान की डायना बेग के अलावा दक्षिण अफ्रीका की शबनिम इस्माइल तथा मारिजेन केप को इस मासिक पुरस्कार के लिए नामित किया गया है। वोटिंग अकादमी में क्रिकेट परिवार के जाने माने सदस्यों को जगह मिली है जिसमें वरिष्ठ पत्रकार, पूर्व खिलाड़ी, प्रसारणकर्ता और आईसीसी हॉल आफ फेम के कुछ सदस्य शामिल हैं जो मुख्य रूप से विजेता का फैसला करेंगे। वोटिंग अकादमी में भारत से लक्ष्मण और मोना के अलावा अफगानिस्तान से हमीद कयूमी और जावेद हमीम, ऑस्ट्रेलिया से एडम कोलिन्स और लिसा स्थालेकर, बांग्लादेश से तारिक महमूद और मोहम्मद इसाम तथा इंग्लैंड से कलिका मेहता और क्लेयर टेलर को जगह मिली है। आयरलैंड से इयान कलेंडर और इसोबेल जॉयस, न्यूजीलैंड से मार्क गेंटी और जॉन राइट (John Wright), पाकिस्तान से सोहेल इमरान और रमीज राजा, दक्षिण अफ्रीका से फिरदोस मूंडा और जोंटी रोड्स (Jonty Rhodes), श्रीलंका से चंपिका फर्नांडो और रसेल आर्नोल्ड, वेस्टइंडीज से इयान बिशप (Ian Bishop) और एंडी रॉबर्ट्स, जिंबाब्वे से ट्रिस्टन होम और मपुमेलो मबंग्वा के अलावा एकेएस सतीश और प्रेस्टन मोमसन को भी वोटिंग अकादमी में जगह मिली है।

पेसर अशोक डिंडा ने क्रिकेट से लिया संन्यास, बीसीसीआई को भेजा ई-मेल February 02, 2021 at 07:04AM

कोलकाता भारत के तेज गेंदबाज () ने मंगलवार को क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास का ऐलान कर दिया। डिंडा ने भारत की ओर से 13 वनडे और 9 टी20 इंटरनैशनल मैच खेले। वनडे में डिंडा के नाम 12 जबकि टी20 में 17 विकेट दर्ज हैं। ' को कहा शुक्रिया' 36 साल के डिंडा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ' मैं आज क्रिकेट से सभी फॉर्मेट से संन्यास की घोषण करता हूं। मैंने बीसीसीआई () और जीसीए () को मेल भेज दिया है। भारत के लिए खेलना सबका सपना होता है। मैंने बंगाल की तरफ से खेला और मुझे भारत का प्रतिनिधित्व करने का मौका मिला। मैं बीसीसीआई को धन्यवाद देता हूं जिन्होंने मुझे भारत के लिए खेलने का मौका दिया।' 78 आईपीएल मैचों में कुल 68 विकेट चटकाए डिंडा ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में दिल्ली डेयरडेविल्स, कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders), पुणे वॉरियर्स, राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर का प्रतिनिधित्व किया। इस तेज गेंदबाज ने 78 आईपीएल मैचों में 22.20 के स्ट्राइक रेट से 68 विकेट चटकाए। साल 2009 में की थी टी20 इंटरनैशनल क्रिकेट की शुरुआत साल 2010 में जिम्बाब्वे के खिलाफ वनडे इंटरनैशनल में डेब्यू करने वाले दाएं हाथ के मिडियम पेसर डिंडा ने 116 फर्स्ट क्लास मैचों में कुल 420 विकेट अपने नाम किए। इस दौरान उन्होंने 26 बार 5 विकेट हॉल अपने नाम किए। डिंडा ने साल 2009 में श्रीलंका के खिलाफ टी20 इंटरनैशनल क्रिकेट में कदम रखा था। सैयद मुश्ताक अली ट्रोफी 2020-21 में गोवा की ओर से खेले डिंडा हाल में सैयद मुश्ताक अली ट्रोफी 2021 (Syed Mushtaq Ali Trophy) में गोवा की ओर से शिरकत की थी। नवंबर 2005 में महाराष्ट्र के खिलाफ डिंडा ने अपने फर्स्ट क्लास क्रिकेट का आगाज किया था। फर्स्ट क्लास क्रिकेट में डिंडा की बेस्ट गेंदबाजी 123 रन देकर 8 विकेट है जो उन्होंने नॉर्थ जोन के खिलाफ 2011-12 सीजन में लिया था। दाएं हाथ के गेंदबाज डिंडा ने 98 लिस्ट ए के मैचों में 151 शिकार किए हैं।

चेन्नै में 5 फरवरी से सजेगा टेस्ट का मंच, इन 5 भारतीय धुरंधरों पर रहेगी खास नजर February 02, 2021 at 05:56AM

नई दिल्ली भारत और इंग्लैंड () के बीच 4 मैचों की सीरीज का पहला टेस्ट मैच 5 फरवरी से चेन्नै के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा। टेस्ट सीरीज के बाद दोनों टीमें 5 मैचों की टी20 और 3 मैचों की वनडे सीरीज खेलेंगी। इस समय दोनों टीमों के हौसले बुलंद हैं क्योंकि भारत ने जहां विदेश में ऑस्ट्रेलिया को मात दी वहीं इंग्लैंड ने श्रीलंका को उसके घर में जाकर हराया। () सहित कई सीनियर खिलाड़ियों की गैरमौजूदगी में भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया से ऐतिहासिक टेस्ट सीरीज जीती। इस जीत से उसका आत्मविश्वास सातवें आसमान पर है। इंग्लैंड की टीम भी जो रूट की कप्तानी में बेहतर प्रदर्शन कर रही है। आइए जानते हैं इस टेस्ट सीरीज में किन 5 खिलाड़ियों पर रहेगी नजर:- विराट कोहली भारतीय क्रिकेट टीम के नियमित कप्तान विराट कोहली पैटरनिटी लीव के बाद वापसी कर रहे हैं। इस सीरीज पर टीम इंडिया के साथ कोहली के व्यक्तिगत प्रदर्शन पर भी सबकी नजर रहेगी। साल 2020 कोहली के लिए बेहद खराब रहा, जो एक भी शतक नहीं लगा सके। टेस्ट क्रिकेट में विराट के बल्ले से आखिरी शतक नवंबर 2019 में बांग्लादेश के खिलाफ ईडन गार्डंस में आया था। इसके बाद कोहली न्यूजीलैंड दौरे पर संघर्ष करते हुए दिखाई दिए। ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भी एडिलेड टेस्ट में वह बड़ी पारी खेलने में असफल रहे। मॉर्डन क्रिकेट के फैब 4 में शामिल न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन (Kane Williamson) , ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ (Steve Smith) और इंग्लैंड के मौजूदा कप्तान जो रूट (Joe Root) अपनी पिछली टेस्ट सीरीज में शतक लगा चुके हैं। ऐसे में कोहली की नजर इंग्लैंड (India vs England Test Series) के खिलाफ बड़ी पारी खेलने पर होगी। रोहित शर्मा () ऑस्ट्रेलिया दौरे पर दो टेस्ट मैच खेल पाए। सिडनी में खेले गए सीरीज के तीसीरे टेस्ट में रोहित ने ओपनर शुभमन गिल के साथ पहले विकेट के लिए 70 रन की साझेदारी की। वह पहली पारी में 26 जबकि दूसरी पारी में 52 रन बनाकर आउट हुए। ऑस्ट्रेलिया दौरे पर रोहित 32.25 की औसत से कुल 129 रन बनाए। ओपनिंग में गिल, मयंक अग्रवाल और केएल राहुल के रूप में भारत के पास तीन विकल्प हैं। ऐसे में रोहित इंग्लैंड () के खिलाफ बड़ी पारी खेलने की फिराक में होंगे। विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत () के लिए ऑस्ट्रेलिया दौरा शानदार रहा। पंत ने बॉर्डर गावसकर ट्रोफी (Border-Gavaskar Trophy) लगातार दूसरी बार भारत को दिलाने में अहम भूमिका निभाई। ब्रिसबेन टेस्ट में नाबाद 89 रन की मैच विनिंग पारी खेल पंत ने भारत को ऑस्ट्रेलिया में 2-1 से टेस्ट सीरीज दिलाई। पंत की जो कमजोर कड़ी है वह विकेटकीपिंग है। ऑस्ट्रेलिया में पेसर्स और स्पिनर्स के खिलाफ उन्होंने विकेट के पीछे कई कैच ड्रॉप किए। ऐसे में भारत में टर्निंग ट्रैक पर उनकी विकेटकीपिंग पर सबकी नजर रहेगी। ऑस्ट्र्रेलिया में दमदार प्रदर्शन करने वाले पंत का आत्मविश्वास इस समय काफी बढ़ा हुआ है। शुभमन गिल युवा ओपनर शुभमन गिल () के लिए भी ऑस्ट्रेलिया दौरा बेहतरीन साबित हुआ। गिल को बॉक्सिंग डे (Boxing Day) पर डेब्यू टेस्ट कैप दिया गया। उन्होंने मुश्किल परिस्थितियों में 45 रन की पारी खेल प्रभावित किया। इसके बाद दूसरी पारी में गिल ने नाबाद 35 रन बनाए। भारत ने 70 रन के लक्ष्य को आसानी से हासिल कर लिया। ब्रिसबेन में खेले गए चौथे और निर्णायक टेस्ट में शुभमन गिल ने 91 रन की पारी खेली जब टीम इंडिया 328 रन के लक्ष्य का पीछा कर रही थी। उन्होंने पेसर मिशेल स्टार्क और पैट कमिंस की गेंदों का डटकर सामना किया। दिग्गजों की मानें तो गिल भारत के भविष्य हैं। ऐसे में गिल पर उम्मीदों का बोझ ज्यादा है। देखना दिलचस्प होगा कि वह इंग्लैंड के खिलाफ ओपनिंग में किस तरह से भारत को शुरुआत दिलाते हैा। गिल के सामने अनुभवी पेसर जेम्स एंडरसन, स्टुअर्ट ब्रॉड और जोफ्रा आर्चर जैसे गेंदबाज होंगे। रविचंद्रन अश्विन अनुभवी ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) उन स्टार खिलाड़ियों में शामिल रहे जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया में बेहतरीन प्रदर्शन किया। अश्विन ने हनुमा विहारी के साथ जो पारी सिडनी में खेली उसे लंबे समय तक याद किया जाएगा। इस टेस्ट को भारतीय टीम ड्रॉ कराने में सफल रही। अश्विन ने 3 मैचों में 12 विकेट निकाले और अहम समय पर बल्ले से भी योगदान दिया। भारतीय टीम का ये मुख्य स्पिनर अब अपने घर में खेलने को पूरी तरह तैयार है। घरेलू सरजमीं पर अश्विन का रिकॉर्ड शानदार है। अश्विन ने घर में खेले 43 टैस्ट मैचों में 254 विकेट लिए हैं जिसमें 21 बार 5 विकेट हॉल उनके नाम है। अश्विन के नाम 4 टेस्ट शतक हैं जिसमें से उन्होंने 2 भारत में लगाए हैं। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सीरीज का तीसरा टेस्ट डे नाइट खेला जाएगा। तीसरा और चौथा टेस्ट अहमदाबाद में खेले जाएंगे।

चेन्नई टेस्ट के लिए ईशांत और सिराज में टक्कर, क्या अनुभव पर भारी पड़ेगा युवा जोश February 02, 2021 at 03:11AM

नई दिल्ली भारत और इंग्लैंड () के बीच 4 मैचों की सीरीज का पहला टेस्ट मैच 5 फरवरी से चेन्नै के एमए चिदंबरम स्टेडियम (MA Chidambram Stadium) में खेला जाएगा। कई खिलाड़ियों के चोटिल होने के कारण पहले टेस्ट के लिए प्लेइंग इलेवन में चयन करते हुए भारत के पास अधिक विकल्प नहीं होंगे। दूसरे तेज गेंदबाज के स्थान के लिए अनुभवी () को युवा () से कड़ी टक्कर मिलेगी। भारत ने मंगलवार को अपने तीन में से पहले प्रैक्टिस सेशन में हिस्सा लिया। आम तौर पर स्पिनरों के मददगार रहने वाले चेपक के पारंपरिक विकेट को देखते हुए पहले टेस्ट में भारत दो तेज गेंदबाजों और तीन स्पिनरों के साथ उतर सकता है। बीसीसीआई (BCCI) के एक सूत्र ने नाम जाहिर नहीं करने की शर्त पर बताया, 'यह चेपक की पारंपरिक पिच की तरह है। इसमें इंग्लैंड जैसी विकेटों की झलक नहीं होगी। इस उमस भरे मौसम में आपको विकेट पर घास की जरूरत होती है जिससे कि यह आसानी से नहीं टूटे। इस विकेट से स्पिनरों को मदद मिलेगी जैसा कि हमेशा होता है।' हेड कोच रवि शास्त्री पर होंगी नजरें सभी की नजरें हेड कोच रवि शास्त्री (Ravi Shastri), गेंदबाजी कोच भरत अरुण और कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) की तिकड़ी पर टिकी होगी कि वह तेज गेंदबाजी आक्रमण के अगुआई जसप्रीत बुमराह के जोड़ीदार के रूप में किसे चुनते हैं। ईशांत ने हाल में प्रतिस्पर्धी क्रिकेट में वापसी की है ईशांत ने पिछले लगभग एक साल से लाल गेंद का क्रिकेट नहीं खेला है जबकि सिराज ऑस्ट्रेलिया दौरे पर शानदार फॉर्म में थे जहां उन्होंने ब्रिसबेन में एक पारी में पांच विकेट सहित तीन टेस्ट में कुल 13 विकेट चटकाए। ईशांत ने हाल में प्रतिस्पर्धी क्रिकेट में वापसी की है जहां उन्होंने चार सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी मैचों में कुल 14.1 ओवर गेंदबाजी की। उम्मीद है कि गेंदबाजी कोच अरुण अगले दो दिन में ईशांत और सिराज को लेकर फैसला करेंगे। सुंदर और अक्षर में होगा कड़ा मुकाबला दूसरा फैसला थोड़ा और मुश्किल हो सकता है जहां फॉर्म में चल रहे वॉशिंगटन सुंदर और बाएं हाथ के स्पिनर अक्षर पटेल में से एक को सीनियर ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन और बायें हाथ के कलाई के स्पिनर कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) का साथ देने के लिए चुना जा सकता है। वॉशिंगटन ने ब्रिसबेन में पदार्पण करते हुए अर्धशतक जड़ा और चार विकेट चटकाए लेकिन उनकी मौजूदगी से टीम में दो एक जैसे स्पिनर होंगे लेकिन उनके अनुभव में काफी अंतर होगा। अक्षर भी बल्लेबाजी में अपना दम दिखा सकते हैं जबकि वह रविंद्र जडेजा के समान विकल्प भी होंगे। हार्दिक पंड्या का क्वारंटीन बुधवार को होगा खत्म इस बीच ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या () का क्वारंटीन बुधवार सुबह खत्म होगा और वह टीम के साथ ट्रेनिंग के लिए जुड़ेंगे। लंबे समय बाद टेस्ट टीम का हिस्सा बने पंड्या निजी काम के कारण एक दिन देर से टीम से जुड़े थे। पंड्या को भले ही पहले मैच में खेलने का मौका नहीं मिले लेकिन विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल और इंग्लैंड में पांच मैचों की टेस्ट सीरीज को देखते हुए उनके गेंदबाजी का बोझ बढ़ने की उम्मीद है।

न्यूजीलैंड की फाइनल में एंट्री, देखें भारत के अलावा इन 2 टीमों के लिए कैसे हैं समीकरण February 02, 2021 at 03:33AM

ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम (Australia Cricket Team) के आगामी दक्षिण अफ्रीका (Australia vs South Africa) दौरे से इनकार के बाद न्यूजीलैंड की टीम () के फाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम बन गई है। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (Cricket Australia) ने कोविड-19 (Covid-19 pandemic) के मद्देनजर मंगलवार को अपना आगामी दक्षिण अफ्रीका दौरा स्थगित करने का ऐलान किया। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के प्वाइंट्स टेबल (ICC World Test Championship points table) में इस समय भारतीय टीम पहले जबकि न्यूजीलैंड ( Cricket Team) की टीम दूसरे स्थान पर है। ऑस्ट्रेलिया की टीम तीसरे और इंग्लैंड चौथे स्थान पर है। कीवी टीम के फाइनल में पहुंचने के बाद अब भारत, इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के पास फाइनल में जगह बनाने का मौका है। इंटरनैशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने न्यूजीलैंड टीम के फाइनल में पहुंचने की घोषणा अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर की। इस दौरान आईसीसी (International Cricket Council) ने लिखा कि ये तीन टीमें अब भी फाइनल में प्रवेश कर सकती हैं। टीम इंडिया () के लिए फाइनल में जगह बनाने के लिए ये होगा समीकरण भारतीय टीम को फाइनल में पहुंचने के लिए इंग्लैंड की टीम को आगामी 4 मैचों की घरेलू टेस्ट सीरीज में 2-0, 2-1, 3-0, 3-1 या फिर 4-0 से हराना होगा। इंग्लैंड की टीम इस तरह वर्ल्ड टेस्ट चैंपियशिप के फाइनल में कर सकती है एंट्री अगर इंग्लैंड (Engalnd Cricket) को फाइनल में एंट्री करनी है तो उसे भारत को 4 मैचों की टेस्ट सीरीज में 3-0, 3-1 या 4-0 से मात देनी होगी। ऑस्ट्रेलिया के लिए ये है समीकरण ऑस्ट्रेलियाई टीम की उम्मीदें धूमिल होती हुई दिखाई दे रही है। कंगारू टीम को टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जगह बनाने के लिए दुआ करनी होगी कि भारत इंग्लैंड को टेस्ट सीरीज में 1-0 से हरा दे या फिर इंग्लैंड मेजबान टीम इंडिया से 1-0, 2-0 या 2-1 से टेस्ट सीरीज जीत जाए। इसके अलावा भारत और इंग्लैंड के बीच यदि सीरीज 0-0, 1-1 या 2-2 से ड्रॉ हो जाती है तो ऑस्ट्रेलियाई टीम फाइनल के लिए क्वालीफाई कर जाएगी।

राज्य सभा में क्यों होने लगी भारतीय क्रिकेट टीम की चर्चा, एक सुर में सभी बोले-हमें... February 02, 2021 at 01:06AM

नई दिल्ली () ने पिछले दिनों जिस तरह से ऑस्ट्रेलिया को उसी की सरजमीं पर टेस्ट सीरीज में 2-1 से मात दी, उसकी चौतरफा चर्चा हो रही है। मुश्किल परिस्थितियों में ने मेजबान टीम को पहली बार गाबा में हराया। इसकी चर्चा मंगलवार को राज्यसभा में भी हुई। राज्यसभा के सभापति एम () ने भारतीय टीम के प्रदर्शन की मंगलवार को सराहना की और कहा कि उनके खेल से देश गौरवान्वित है। नायडू ने उच्च सदन की बैठक शुरू होने पर कहा कि वह अपनी और सदन की ओर से टीम के कप्तान तथा अन्य सदस्यों के शानदार प्रदर्शन की सराहना करते हैं। उन्होंने इस क्रम में टीम प्रबंधन के साथ युवा खिलाड़ियों का विशेष जिक्र किया और कहा कि ऑस्ट्रेलिया के हालिया दौरे में उनके शानदार प्रदर्शन से देश को गर्व हुआ। उन्होंने कहा कि कई मौकों पर, जब हमारे देश के सामने चुनौती आई, तो हम एक राष्ट्र के रूप में सामने आए और उन चुनौतियों का सामना किया। नायडू ने कहा कि कोविड -19 महामारी (Covid-19 pandemic) के खिलाफ हमारी लड़ाई एक ऐसा ही उदाहरण है। इसी भावना को दर्शाते हुए टीम इंडिया ने चार टेस्ट मैचों की श्रृंखला 2-1 से जीतकर ऑस्ट्रेलिया (India tour of Australia) के मुश्किल क्रिकेट मैदानों पर इतिहास रचा और दुनिया को स्तब्ध कर दिया। उन्होंने कहा कि 'कभी हार नहीं मानने वाले' युवा और अनुभवहीन क्रिकेटरों के रवैये से ऐसा संभव हुआ। टीम ने अनुमानों को खारिज करते हुए बेहतरीन प्रदर्शन किया। नायडू ने कहा कि एडिलेड में पहले टेस्ट मैच की दूसरी पारी में अब तक के सबसे कम स्केार 36 रन बनाने और आठ विकेट से हारने के कारण टीम इंडिया () ने बेहतरीन वापसी की। अस्थायी कप्तान अजिंक्य रहाणे () ने अपनी मिसाल देते हुए नेतृत्व किया। उन्होंने कहा कि भारतीय टीम का प्रदर्शन युवा भारत को नई ऊंचाइयों पर ले जाने और धैर्य और दृढ़ संकल्प के साथ अपनी आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए प्रेरित करेगा।

ऑस्ट्रेलिया का दक्षिण अफ्रीका दौरा स्थगित, सीए ने बताई वजह February 02, 2021 at 01:51AM

मेलबर्न ऑस्ट्रेलिया ने () सुरक्षा चिंताओं को देखते हुए दक्षिण अफ्रीका का अपना आगामी दौरा स्थगित कर दिया है। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया () ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर इसकी जानकारी दी।, ऑस्ट्रेलिया को तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए इस महीने के आखिर में दक्षिण अफ्रीका का दौरा करना था। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के अंतरिम मुख्य कार्यकारी निक हॉकले (Nick Hockley) ने कहा है कि दक्षिण अफ्रीका का दौरा जोखिम भरा है और उन्हें यह ‘अस्वीकार्य’ है। दक्षिण अफ्रीका कोविड-19 वायरस के नए वैरिएंट के दूसरे दौर से गुजर रहा है। हॉकले ने कहा, 'चिकित्सा विशेषज्ञों के साथ व्यापक विचार विमर्श के बाद यह स्पष्ट हो गया है कि इस समय हमारे खिलाड़ियों, सपोट स्टाफ और समुदाय के लिए स्वास्थ्य और सुरक्षा जोखिम की द्ष्टि से अस्वीकार्य है।' इससे पहले, इंग्लैंड ने भी दक्षिण अफ्रीका का अपना दौरा रद्द कर दिया था। ऑस्ट्रेलिया ने इससे पहले बांग्लादेश का अपना दौरा रद्द कर दिया था। ऑस्ट्रेलिया का दक्षिण अफ्रीका और बांग्लादेश दौरे के लिए नई तारीखों की अब तक घोषणा नहीं की गई है।

हार्दिक पंड्या को आ रही पिता की याद, पुराना वीडियो शेयर कर लिखा इमोशनल मेसेज February 02, 2021 at 01:20AM

नई दिल्ली भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) के ऑलराउंडर (Hardik Pandy) ने सोशल मीडिया पर अपने दिवंगत पिता () के लिए खास मेसेज पोस्ट किया है जिनकी पिछले महीने हार्ट अटैक से निधन हो गया था। हार्दिक और उनके बड़े भाई क्रुणाल पंड्या को क्रिकेटर बनाने में हिमांशु पंड्या का अहम रोल रहा। हार्दिक के पिता का सूरत में एक छोटा कार फाइनैंस का बिजनेस था। दोनों बेटों को क्रिकेट की बेहतर सुविधाओं के लिए हिमांशु पंड्या बाद में सूरत से वडोदरा शिफ्ट हो गए थे। वडोदरा में उन्होंने हार्दिक और क्रुणाल () का एडमिशन किरन मोरे क्रिकेट अकादमी में कराया। इसके बाद दोनों भाइयों के क्रिकेट करियर की शुरुआत हुई। हार्दिक ने मंगलवार को अपने ऑफिशियल टि्वटर हैंडल पर अपने पिता का एक पुराना वीडियो अपलोड किया जिसमें वह पिता को एक लाल रंग की बड़ी कार सरप्राइज गिफ्ट करते हैं। हार्दिक के पिता को जब इस बात का पता चलता है कि ये कार उन्हें हार्दिक ने गिफ्ट की है तो उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहता। 27 वर्षीय हार्दिक ( as he posts old video of his father) ने इस वीडियो का कैप्शन लिखा, ' आप मेरे साथ यहां नहीं हैं यह सोचकर मुझे बहुत रोना आ रहा है! लेकिन आपको मुस्कुराते हुए देखकर ऐसा लगता है कि जैसे एक बच्चे को कैंडी मिल गई है और वो बहुत खुश है। मुझे यह सब याद कर बहुत खुशी होती है। लव यू डैड।' इससे पहले भी इस भारतीय ऑलराउंडर ने सोशल मीडिया पर पिता के साथ कई फोटो अपलोड किए हैं। हार्दिक ऑस्ट्रेलिया दौरे पर सिर्फ लिमिटेड ओवर्स सीरीज में टीम इंडिया का हिस्सा थे। उन्हें टेस्ट में मौका नहीं दिया गया था लेकिन अब वह इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज के लिए जमकर तैयारी कर रहे हैं।

इंग्लैंड के खिलाफ टीम इंडिया की तैयारी शुरू, कोच रवि शास्त्री ने दिया गुरुमंत्र February 02, 2021 at 12:18AM

चेन्नै भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) के खिलाड़ियों ने शुक्रवार से इंग्लैंड () के साथ होने वाली चार मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मैच की तैयारियों के लिए मंगलवार से अपनी ट्रेनिंग शुरू कर दी। के हेड कोच () ने उत्साहवर्धक भाषण के साथ पूरी टीम का स्वागत किया। उसके बाद टीम ने सीरीज की तैयारियों के लिए नेट्स पर अपना अभ्यास शुरू किया। बीसीसीआई (BCCI) ने ट्विटर पर अभ्यास की कई फोटो पोस्ट की है और उसने इसके कैप्शन में लिखा, 'चेन्नई में अभ्यास सत्र का पहला दिन। मुख्य कोच रवि शास्त्री ने पूरी टीम का स्वागत किया और फिर उसके बाद उन्होंने उत्साहवर्धक भाषण भी दिया।' सोमवार को दोनों टीमों का कोरोना टेस्ट निगेटिव आने के बाद उन्हें आउटडोर ट्रेनिंग करने की इजाजत दी गई थी। क्वारंटीन अवधि पूरा होने के बाद भारतीय टीम ने सोमवार शाम को अपनी पहली आउटडोर ट्रेनिंग की थी। कप्तान और तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा भी ऑस्ट्रेलिया से लौटने वाली भारतीय टीम से जुड़ गए हैं। कोहली पितृत्व अवकाश पर थे जबकि ईशांत चोट से उबर रहे थे। उनके अलावा तेज जसप्रीत बुमराह और आफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन भी टीम से जुड़ गए हैं। भारत दौरे पर इंग्लैंड () को शुरुआती दोनों टेस्ट चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेलना है। पहला टेस्ट पांच से नौ फरवरी तक जबकि दूसरा टेस्ट 13 से 17 फरवरी तक खेला जाएगा। चेन्नई के चिदंबरम स्टेडियम में भारत और इंग्लैंड ने अब तक नौ टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें से मेजबान भारत ने पांच जीते हैं, जबकि इंग्लैंड के हिस्से में तीन जीत नसीब हुई है। दोनों टीमों के बीच 1982 में खेला गया मैच ड्रॉ रहा था। भारत को आईसीसी विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल में पहुंचने के लिए इंग्लैंड के साथ पांच फरवरी से होने वाली चार मैचों की टेस्ट सीरीज को 2-0 के अंतर से जीतने की जरूरत है। अगर वह एक टेस्ट हार जाता है तो उसे इंग्लैंड के खिलाफ बाकी तीन टेस्ट जीतने होंगे। दूसरी तरफ, इंग्लैंड को भारत को 3-0 से हराना होगा। इंग्लैंड अगर 2-2 से ड्रॉ भी खेलता है तो वह आईसीसी विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप की अंकतालिका में भारत से आगे नहीं निकल सकता।

गाबा में जीत के बाद वीवीएस लक्ष्मण की आंखों में थे आंसू, बेहद खास थी वजह February 02, 2021 at 12:10AM

नई दिल्ली भारतीय टीम ने गाबा में ऑस्ट्रेलिया को हराकर बॉर्डर-गावसकर ट्रोफी 2-1 से अपने नाम की थी। यह 19 जनवरी की बात है, जिसे पूर्व भारतीय बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण ने भारतीय क्रिकेट के सबसे सुनहरे दिनों में से एक बताया है। जब ऋषभ पंत की नाबाद 89 रनों की बदौलत भारत ने 328 रनों का भारी भरकम लक्ष्य हासिल किया तो बड़-बड़े सूरमाओं के हौसले पस्त करने वाले इस धाकड़ बल्लेबाज की आंखों में आंसू थे। उन्होंने स्पोर्ट्स टुडे को दिए इंटरव्यू में खुलासा किया, '2011 वर्ल्ड कप जीत के बाद यह दूसरा मौका था, जब किसी मैच मे जीत के बाद मेरी आंखें नम हो गई थीं। बता दें कि गाबा में टीम इंडिया ने पहली बार टेस्ट जीता था और ऑस्ट्रेलिया 32 सालों बाद हारा था। लक्ष्मण ने कहा- मैं चौथे टेस्ट के आखिरी दिन का मैच परिवार के साथ देख रहा था। जब पंत और वॉशिंगटन सुंदर की जोड़ी मैदान पर थी तो मैं चिंतित था, लेकिन जब ऋषभ पंत ने मैच विनिंग चौका मारा तो मैं काफी इमोशनल हो गया। मैं चाहता था कि भारत वह सीरीज अपने नाम करे। एडिलेड में बुरी हार के बाद टीम इंडिया डरी हुई है। ऐसे में यह सीरीज जीत बहुत बड़ी बात थी। साथ ही लक्ष्मण ने अपने मन की टीस जाहिर करते हुए कहा- मैं हमेशा से ऑस्ट्रेलिया को उसी के मैदान पर हराना चाहता था, लेकिन ऐसा नहीं हो सका। इन यंग प्लेयर्स पर गर्व है, जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया को उसी के मैदान पर हराया। यह पूरे देश के लिए प्रेरणादायक है। उस जीत की खुशी को शब्दों में बयां नहीं किय जा सकता। उल्लेखनीय है कि इस दौरे पर भारतीय टीम के 10 अहम प्लेयर चोटि हुए थे, जबकि कप्तान विराट कोहली पैटरनिटी लीव के तहत पहला टेस्ट खेलने के बाद स्वदेश लौट आए थे। ऐसे में सुंदर, पंत, शार्दुल ठाकुर, नवदीप सैनी, टी नटराजन जैसे कम अनुभवी प्लेयर्स ने मोर्चा संभाला और जीत दिलाई।

अजिंक्य रहाणे ने किया खुलासा, राहुल द्रविड़ ने दिया था ऑस्ट्रेलिया में जीत का मंत्र February 01, 2021 at 11:36PM

नई दिल्लीपूर्व भारतीय कप्तान राहुल द्रविड़ ने ऑस्ट्रेलिया सीरीज से पहले अजिंक्य रहाणे को सलाह दी थी कि वह ऑस्ट्रेलिया दौरे पर नेट्स में ज्यादा बल्लेबाजी न करें और कप्तानी करते हुए भी खुद पर दबाव हावी न होने दें। रहाणे ने मशहूर कॉमेंटेटर हर्षा भोगले के साथ बातचीत के दौरान इसका खुलासा किया है। ऑस्ट्रेलिया दौरे पर पहले टेस्ट में मिली आठ विकेट की हार के बाद कप्तान विराट कोहली पितृत्व अवकाश पर भारत लौट आए थे। इसके बाद सीरीज के बाकी तीन टेस्ट मैचों में रहाणे ने टीम की कमान संभाली थी। रहाणे ने कहा, 'राहुल भाई ने मुझे सीरीज से पहले फोन किया था, जब हम दुबई से ऑस्ट्रेलिया जा रहे थे। उन्होंने मुझसे कहा, 'कोई भी दबाव न लेना, मैं जानता हूं कि तुम पहले टेस्ट के बाद कप्तानी कर रहे हो। किसी भी बात की चिंता मत करना। बस मानसिक रूप से मजबूत रहना। नेट्स में ज्यादा बल्लेबाजी मत करना, राहुल भाई से ऐसी सलाह (बल्लेबाजी का अभ्यास न करने) की आप उम्मीद नहीं करते।' रहाणे के टीम की कमान संभालने के बाद भारत ने दूसरे टेस्ट में आठ विकेट से जीत दर्ज की थी। इसके बाद सिडनी में मैच ड्रॉ रहा था और ब्रिस्बेन में भारत ने तीन विकेट से ऐतिहासिक जीत के साथ सीरीज 2-1 से जीत ली। रहाणे ने आगे कहा, 'राहुल भाई को बल्लेबाजी करना पसंद है, और वह खुद ऐसे थे कि मैंने यह गलती की। और उन्होंने मुझे कहा, 'नेट्स में ज्यादा बैटिंग मत करना, तुम्हारी तैयारी सही है, तुम अच्छी बल्लेबाजी कर रहे हो। तो कोई दबाव मत लेना। बस इतना ही सोचो कि तुम टीम का नेतृत्व कैसे करोगे, खिलाड़ियों को तुम कैसे विश्वास दोगे। परिणाम की चिंता मत करना, यह खुद ही सही होंगे।' द्रविड़ से हुई इस बातचीत ने मेरा काम और आसान कर दिया।'

ब्रैड हॉग की भविष्यवाणी, बोले- शुभमन गिल भविष्य के महान बल्लेबाज हैं February 01, 2021 at 11:45PM

नई दिल्लीऑस्ट्रेलिया के पूर्व चाइनामैन स्पिनर ब्रैड हॉग का मानना है कि भारतीय बल्लेबाज के अंदर भविष्य में एक दिग्गज बल्लेबाज बनने की क्षमता है। हॉग अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, 'उनके पास सभी वे शॉट्स हैं, जो किताब में होते हैं।' उन्होंने आगे कहा, 'ऑस्ट्रेलिया में उनकी जिस चीज ने मुझे सबसे ज्यादा प्रभावित किया वह तब था, जब ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों ने उन्हें शॉर्ट बॉल पर आजमाना चाहा, और वे इन शॉर्ट बॉल पर हुक शॉट मारने के लिए पूरी तरह तैयार थे।' उन्होंने कहा, ' वह थोड़ा बहुत दिग्गज बनने जा रहे हैं और वह टेस्ट क्रिकेट में अगले 10 वर्षों में दुनिया के बेहतरीन सलामी बल्लेबाजों में शुमार होने जा रहे हैं।' गिल ने हाल ही ऑस्ट्रेलिया दौरे से अपने टेस्ट क्रिकेट की शुरुआत की है। उन्होंने इस सीरीज में छह पारियों में 51.80 की औसत से कुल 259 रन बनाए हैं। गिल ने गाबा के ब्रिसबेन में खेले गए चौथे और अंतिम टेस्ट में दूसरी पारी में 91 रनों की शानदार पारी खेली थी और उनकी इस पारी के दम पर भारत ने ऑस्ट्रेलिया को तीन विकेट से हराकर वह मैच जीत लिया और 2-1 से टेस्ट सीरीज अपने नाम कर ली।

केएल राहुल ने तस्वीर शेयर कर भरी हूंकार, बोले- इंग्लैंड सीरीज के लिए हूं तैयार February 01, 2021 at 10:16PM

नई दिल्लीकलाई की चोट के कारण ऑस्ट्रेलिया दौरे के बीच से स्वदेश लौटने वाले भारतीय बल्लेबाज ने मंगलवार को कहा कि स्वास्थ्य लाभ के बाद उन्होंने पूरी फिटनेस हासिल कर ली है और वह इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज के लिए तैयार हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 28 वर्षीय राहुल वनडे और टी20 सीरीज में खेले थे लेकिन पहले दो टेस्ट मैचों में उन्हें मौका नहीं मिला। मेलबर्न में उनके बाएं हाथ की कलाई चोटिल हो गयी थी जिससे वह अंतिम दो टेस्ट मैचों से बाहर हो गए थे। राहुल इसके बाद स्वदेश लौट आए थे और स्वास्थ्य लाभ के लिए बेंगलुरु स्थित राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी से जुड़ गए थे। राहुल ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा, ‘खुशी है कि मैंने रिहैबिलिटेशन अच्छी तरह से पूरा किया। फिर से फिट और स्वस्थ होने से बेहतर अहसास कुछ नहीं होता। खिलाड़ियों के साथ वापसी करना हमेशा मजेदार होता है। देश का प्रतिनिधित्व करना सम्मान है। मेरी निगाहें अब घरेलू सीरीज पर टिकी हैं।’ ऑस्ट्रेलिया में सीमित ओवरों की सीरीज में दो अर्धशतक जमाने वाले राहुल को इंग्लैंड के खिलाफ पांच फरवरी से चेन्नै में शुरू होने वाले पहले दो टेस्ट मैचों के लिए भारतीय टीम में शामिल किया गया है।

जर्सी बदलता रह गया और गेंद सीमारेखा से बाहर, फील्डिंग देख नहीं रोक पाएंगे हंसी February 01, 2021 at 10:40PM

अबु धाबीटी-10 लीग के मौजूदा सीजन के 14वें मैच में नॉर्दर्न वॉरियर्स ने टीम अबु धाबी को 8 विकेट से हरा दिया। इस मैच के रिजल्ट से अधिक जिस बात की चर्चा हो रही है वह है एक फनी फील्डिंग की। दरअसल, नॉर्दर्न की बैटिंग के दौरान बल्लेबाज ने शॉट खेला और गेंद सीमारेखा के पार कर गई। हैरान करने वाली बात यह रही कि रोहन मुस्तफा टीशर्ट बदलने में बिजी थे और गेंद उनके बेहद करीब से सीमारेखा पार 4 रनों के लिए कर गई। विपक्षी टीम की ऐसी फील्डिंग देखकर नॉर्दर्न टीम के कप्तान निकोलस पूरन अपनी हंसी नहीं रोक पा रहे थे। दूसरी ओर, अबु धाबी के फैंस मुस्तफा को टीम से बाहर करने की मांग कर रहे हैं। मैच की बात करें तो वसीम मुहम्मद के अर्धशतक मदद से नॉर्दर्न वॉरियर्स ने टीम अबु धाबी पर आठ विकेट से जीत दर्ज की। टीम अबु धाबी ने जो क्लार्क (नाबाद 50), कप्तान ल्यूक राइट (33) और बेन डकेट (नाबाद 31) की पारियों से शुरुआती झटकों से उबरकर तीन विकेट पर 123 रन बनाए। वारियर्स ने यूएई के घरेलू क्रिकेटर वसीम मोहम्मद के 34 गेंदों पर 76 रन और लेंडल सिमंस (25 गेंदों पर नाबाद 37) के साथ उनकी पहले विकेट के लिए 121 रन की साझेदारी के दम पर अंतिम गेंद पर लक्ष्य हासिल किया। वसीम को मैन ऑफ द मैच चुना गया।