Monday, October 19, 2020

चेन्नई के खिलाफ जीत के बाद विकेटकीपर बल्लेबाज जोस बटलर बोले- टीम के लिए वह किसी भी स्थान पर बैटिंग करने के लिए तैयार हैं October 19, 2020 at 08:02PM

राजस्थान रॉयल्स के विकेटकीपर बल्लेबाज जोस बटलर ने सीएसके खिलाफ जीत के बाद कहा कि वह टीम के लिए किसी भी नंबर पर आकर बल्लेबाजी करने के लिए तैयार हैं। सोमवार रात को राजस्थान ने चेन्नई को 7 विकेट से हराया। बटलर ने आईपीएल में अपनी 11 वीं फिफ्टी लगाई। उन्होंने 48 गेंद पर 70 रन की नाबाद पारी खेली। उन्होंने स्मिथ के साथ चौथे विकेट के लिए 98 रन की पार्टनरशिप भी की। उन्हें मैन ऑफ द मैच भी चुना गया। स्मिथ ने नाबाद 26 रन बनाए।

बटलर ने कहा- जीत से मैं खुश हूं। मैच में फास्ट खेलने की कोशिश की। मैने यह बिल्कुल नहीं सोचा था कि यह मेरा अंतिम मैच था। मैने नया तरीका अपनाया। वह मेरे लिए ठीक रहा। जब तक आपके ऊपर रन बनाने का दबाव न हो तो, आपको हमेशा अपने आप पर भरोसा रखना चाहिए।

बटलर शुरुआत में राजस्थान के लिए करते थे ओपनिंग

जाेस बटलर ने शुरुआत में राजस्थान रॉयल्स की ओपनिंग की। लेकिन रॉबिन उथप्पा के बल्लेबाजी क्रम में अपग्रेड किए जाने के बाद अब वह मध्यक्रम में बल्लेबाजी करने के लिए आते हैं। उनसे नंबर पांच पर आकर बल्लेबाजी करने के बारे में पूछा गया तो, उन्होंने कहा कि वह टीम के हित के लिए किसी भी नंबर पर आकर बल्लेबाजी करने के लिए तैयार हैं।

9 मैचों में 32.35 की औसत से 262 रन बनाए

बटलर ने इस सीजन में खेले 9 मैचों में 32 .35 की औसत से 262 रन बनाए हैं। वहीं आईपीएल के खेले 54 मैचों में 35.05 की औसत से 1648 रन बनाए हैं। जिसमें 11 अर्धशतक शामिल है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
राजस्थान रॉयल्स के विकेटकीपर बल्लेबाज जोस बटलर चेन्न्ई सुपर किंग्स के खिलाफ मैच में मैन ऑफ द मैच रहे। उन्होंने आईपीएल के खेले 54 मैचों में 35.05 की औसत से 1648 रन बनाए हैं। जिसमें 11 अर्धशतक शामिल है।

Happy Birthday Virender Sehwag: खिलाड़ी जिसने क्रिकेट को बदलकर रख दिया October 19, 2020 at 07:16PM

नई दिल्ली Virender : आज टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और धाकड़ बल्लेबाज वीरेंदर सहवाग का 42वां जन्मदिन है। आज ही के दिन सन 1978 मे पैदा हुए सहवाग ने अपने स्टाइल से क्रिकेट के खेल में कई कीर्तिमान बनाए। साल 2001 की बात है भारतीय टीम 69 रन पर चार विकेट खोकर संघर्ष कर रही थी। सचिन तेंडुलकर क्रीज पर थे और उनका साथ देने उतरा डेब्यू कर रहा एक खिलाड़ी। 23 साल का युवा बल्लेबाज वीरेंदर सहवाग। सहवाग की घरेलू क्रिकेट में पहचान ताबड़तोड़ बल्लेबाज की थी। यह टेस्ट क्रिकेट था। वह भी साउथ अफ्रीका में। तेज और उछालभरी पिचें। और उस पर रफ्तार से गेंदबाजी करते शॉन पॉलक और मखाया नतिनी। पर इस लड़के ने आते ही जवाबी हमला बोला। शानदार स्ट्रोक्स लगाए। अपने आदर्श सचिन तेंडुलकर के हर शॉट को मैच करते हुए। और शतक लगाया। अपने पहले ही टेस्ट में सेंचुरी। 19 चौकों के साथ। यह वीरेंदर सहवाग के टेस्ट करियर का आगाज था। सहवाग को इसके बाद टेस्ट क्रिकेट में पारी की शुरुआत करने की जिम्मेदारी दी गई। इसके बाद तो उन्होंने रेकॉर्ड्स का अंबार लगाना शुरू कर दिया। उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में सलामी बल्लेबाज की परिभाषा को बदलकर रख दिया। सहवाग और अन्य कई युवा खिलाड़ियों को निखारने और उनकी प्रतिभा को पहचान कर मौके देने वाले कप्तान सौरभ गांगुली ने एक इंटरव्यू में कहा था, 'पहले ओपनर गेंद को छोड़-छोड़कर पुराना करते थे, वीरू मार-मार कर पुराना करता था।' परंपरागत टेस्ट क्रिकेट में सलामी बल्लेबाज की भूमिका नई गेंद पर संभलकर खेलना और विकेट बचाते हुए जमे रहना होता था। यानी शुरुआती वक्त में बल्लेबाजी करने वाली टीम पर दबाव होता था। पर वीरेंदर सहवाग ने इसे उलटा कर दिया। वह पहली ही गेंद से विपक्षी टीम पर करारा हमला बोलते थे। सामने वाली टीम के स्टार गेंदबाजों की लाइन और लेंथ बिगाड़ देते थे। यानी अब दबाव विपक्षी टीम पर होता था कि उसे ज्यादा रन नहीं देने हैं। 100 से ज्यादा स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी टेस्ट क्रिकेट में 100 से ज्यादा के स्ट्राइक रेट से सबसे बड़ी इनिंग्स खेलने का वर्ल्ड रेकॉर्ड सहवाग के नाम है। उन्होंने 2008 में चेन्नै टेस्ट में साउथ अफ्रीका के खिलाफ 104.93 के स्ट्राइक रेट के साथ 319 रन बनाए थे। टेस्ट मैचों में डॉन ब्रैडमैन (334, 304, 299*) के अलावा सिर्फ वीरेंदर सहवाग (319, 309, 293) ने दो ट्रिपल सेंचुरी और एक 290 से ज्यादा का स्कोर बनाया है। टेस्ट क्रिकेट में सबसे कम बॉल (278) पर ट्रिपल सेंचुरी का वर्ल्ड रेकॉर्ड सहवाग के नाम है। इसके अलावा टेस्ट क्रिकेट में ट्रिपल सेंचुरी और वनडे में डबल सेंचुरी लगाने वाले दुनिया के पहले बैट्समैन हैं सहवाग। उनके अलावा क्रिस गेल ऐसा कर चुके हैं। टेस्ट क्रिकेट में सबसे फास्ट जो टॉप 12 डबल सेंचुरी हैं, उनमें से 5 वीरेंदर सहवाग के बैट से निकली हैं। वनडे में भी लगाया दोहरा शतक टेस्ट के अलावा सहवाग ने एकदिवसीय क्रिकेट में भी दोहरा शतक लगाया। उन्होंने 8 दिसंबर 2011 को इंदौर में वेस्टइंडीज के खिलाफ 219 रन की पारी खेली थी। सहवाग के करियर की बात करें तो उनके नाम 104 टेस्ट मैचों में 49 के अधिक से औसत से 8586 रन हैं और उनका स्ट्राइक रेट 82.33 का रहा। वहीं वनडे इंटरनैशनल में उन्होंने 251 मैचों में 8273 रन बनाए। यहां उनका स्ट्राइक सेट 104.33 का रहा।

7 वीं हार के बाद धोनी बोले- इस सीजन में हम वास्तव में बेहतर नहीं खेले; हम लाखों लाेगों के सामने खेलते हैं, इसलिए छिपाने के लिए कुछ भी नहीं है October 19, 2020 at 06:17PM

राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच सोमवार रात को मैच हुए। इस मैच में राजस्थान ने चेन्नई को सात विकेट से हरा दिया। चेन्नई की यह सातवीं हार थी। अब तक खेले 10 मैचों में से चेन्नई ने 3 जीते हैं। पॉइंट टेबल में सबसे नीचे है। टीम के लिए प्ले ऑफ में भी जाना मुश्किल दिख रहा है। चेन्नई की खराब प्रदर्शन से कप्तान महेंद्र सिंह धोनी काफी दुखी हैं।

राजस्थान से हार के बाद धोनी ने कहा कि इस सीजन में हम कहीं भी नजर नहीं आए। हमने बेहतर नहीं खेला है। हम टीम की समस्याओं को सुलझाने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने कहा “ यह हमेशा नहीं होता है कि जिस प्रक्रिया को हम अपना रहे हैं, वह सही ही हो। हमें अपनी प्रक्रिया को देखना होगा कि हमारी प्रक्रिया में क्या गलत है। परिणाम हमेशा अपनाई जाने वाली प्रक्रिया पर निर्भर करता है। परिणाम हमेशा हमें सकारात्मक सोचने में मदद करता है।

टीम से कई खिलाड़ियों को नहीं हटा सकते हैं

उन्होंने कहा- हम लाखों लोगों के सामने खेलते हैं। ऐसे में छिपाने के लिए कुछ भी नहीं है। अगर आप प्रक्रिया पर ध्यान दोगे तो रिजल्ट का दबाव ड्रेसिंग रूम में नहीं आएगा। हम इसको सुलझाने की कोशिश कर रहे हैं।” एक चीज जो आप नहीं कर सकते हैं, कि आप बड़ी संख्या में टीम से खिलाड़ियों को हटाकर परिवर्तन कर दें। क्योंकि आपको यह पता नहीं होता है कि तीन-चार मैचों के बाद क्या होगा।

बचे मैचों में युवा खिलाड़ियों को दिया जाएगा मौका

धोनी ने संकेत दिए कि लीग के बचे चार मैचों में युवा खिलाड़ियों को मौका दिया जाएगा। ताकि वह अपने को साबित कर सकें। हमें बैटिंग लाइनअप में भी कुछ परिवर्तन करने की जरूरत है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
राजस्थान रॉयल्स ने चेन्न्ई सुपर किंग्स को सात विकेट से हराया। कप्तान धोनी ने 28 गेंद पर 28 रन बनाए।

चेन्नै सुपर किंग्स अब भी कर सकती है प्लेऑफ के लिए क्वॉलिफाइ, जानें कैसे October 19, 2020 at 06:15PM

नई दिल्ली इंइंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2020 में चेन्नै सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के लिए काफी मुश्किलें रही हैं। टीम के दो सीनियर खिलाड़ी, सुरेश रैना (Suresh Raina) व हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) ने अपना नाम वापस ले लिया। उसके बाद दल के दर्जनभर सदस्यों को कोरोना की परेशानी का सामना करना पड़ा। मैदान पर भी टीम के लिए मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) की कप्तानी वाली टीम ने सफर की शुरुआत तो मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के खिलाफ जीत के साथ की लेकिन इसके बाद वह पटरी से उतर गई। टीम ने 10 में से तीन में ही जीत हासिल की है और अंक तालिका में सबसे नीचे हैं। सोमवार को उसे अबू धाबी में राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा। ऐसे में अब प्लेऑफ (CSK in IPL Playoffs) के लिए उसकी दौड़ बहुत मुश्किल हो गई है। चेन्नै ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में पांच विकेट पर 125 का स्कोर बनाया। महेंद्र सिंह धोनी ने 28 और जडेजा ने 36 रन की पारी खेली। राजस्थान रॉयल्स की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी। उसने 28 गेंद पर तीन विकेट गंवा दिए थे। इसके बाद कप्तान स्टीव स्मिथ और जोस बटलर ने मिलकर पारी को मुश्किल से निकाला। बटलर ने शानदार हाफ सेंचुरी लगाई और स्मिथ ने नाबाद 26 रन की पारी खेली। राजस्थान ने 15 गेंद बाकी रहते सात विकेट से जीत हासिल कर ली। अंक तालिका की बात करें तो दिल्ली कैपिटल्स (DC on IPL Table) की टीम 14 अंकों के साथ इस समय टॉप पर है। उसने 9 में से सात मैच जीते हैं। चेन्नै (CSK) के हालांकि छह ही अंक हैं और वह सबसे निचले पायदान पर है। पर अब भी वह प्लेऑफ में पहुंच सकती है। हालांकि इसमें कई अगर-मगर और सवाल हैं। टीम को इसके लिए शुक्रवार से मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के खिलाफ अपने मैच से हर हाल में जीत की पटरी पर लौटना होगा। अब सब जीतने होंगे चेन्नै सुपर किंग्स (CSK) ने अभी तक तीन ही मैच जीते हैं। उसे चार मैच और खेलने हैं तथा प्लेऑफ में पहुंचने के लिए उसे वह चारों जीतने होंगे। इसके साथ ही जीत का अंतर भी बड़ा रखना होगा ताकि उसका नेट-रनरेट (IPL Net Run Rate) भी दूसरों से बेहतर हो सके। आईपीएल में प्लेऑफ (IPL Playoffs) में पहुंचने के लिए 16 अंक टीमों का स्थान पक्का कर देते हैं लेकिन चेन्नै की टीम के इतने अंक नहीं हो सकते। ऐसे में उसे 4 मैचों से आठ अंक हासिल कर 14 तक पहुंचना होगा और उसके बाद भाग्य के सहारे बैठना होगा। इसके बाद नेट रनरेट का खेल आएगा। अगर चेन्नै की टीम 14 मैचों से 14 अंक अर्जित कर लेती है तो उसके प्लेऑफ में पहुंचने की एक धुंधली सी ही मगर उम्मीद कायम रहेगी। बीते साल सनराइजर्स हैदराबाद की टीम 12 अंकों के साथ भी प्लेऑफ के लिए क्वॉलिफाइ कर गई थी। क्या है संभावनाएं दिल्ली कैपिटल्स की टीम फिलहाल अंक तालिका में सबसे ऊपर है। उसने नौ में से सात मैच जीते हैं। चेन्नै के लिए अच्छा होगा कि दिल्ली की टीम अपने बाकी बचे पांचों मैच जीते। हालांकि अगर वह मुंबई से हार जाती है तो भी चेन्नै के लिए उम्मीद कायम रहेगी क्योंकि ये दोनों टीमों टेबल में टॉप पर हैं। दूसरी ओर विराट कोहली (Virat Kohli) की कप्तानी वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) की टीम फिलहाल तीसरे पायदान पर है। टीम ने नौ में से छह मैच जीते हैं। अगर चेन्नै (Chennai Super Kings) को क्वॉलिफाइ करना है तो उसे उम्मीद करनी होगी कि बैंगलोर की टीम इसी पोजीशन पर बनी रहे। हालांकि बैंगलोर दूसरे और मुंबई तीसरे पायदान पर आ सकती है लेकिन बैंगलोर के लिए कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) और सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) को हराना जरूरी होगा। चेन्नै सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के लिए सबसे अच्छी बात यही होगी कि टॉप तीन पर रहने वाली टीमें अपनी पोजीशन पर रहें। या यूं कह लें कि टॉप तीन की टीमें वही रहें भले ही उनका स्थान परिवर्तन हो जाए। इसके अलावा केकेआर, राजस्थान रॉयल्स, सनराइजर्स और किंग्स इलेवन पंजाब के अंक 12 से अधिक नहीं होने चाहिए। अगर यह स्थिति रही और चेन्नै ने अपने बाकी मैच जीत लिए तो फिर उसे प्लेऑफ में जगह मिल सकती है। इसके अलावा, अगर इनमें से किसी टीम के अंक 14 हो जाते हैं तो चेन्नै को नेट रनरेट की एक और बाधा को पार करना होगा। अब महेंद्र सिंह धोनी, जिन्होंने अपने करियर में कई बार अनहोनी को होनी करके दिखाया है, के लिए यह सबसे मुश्किल काम हो सकता है कि वह अपनी टीम को आईपीएल 2020 के प्लेऑफ के लिए क्वॉलिफाइ करवाएं।

हम अपनी समस्याओं को सुलझाने की कोशिश कर रहे हैं : धोनी October 19, 2020 at 04:15PM

अबू धाबी चेन्नै सुपर किंग्स () का आईपीएल-13 (Indian Premier League) में खराब फॉर्म सोमवार को भी बदस्तूर जारी रहा। शेख जायद स्टेडियम में उसे राजस्थान रॉयल्स () ने सात विकेट से हरा दिया। तीन बार की विजेता के लिए इससे बुरा सीजन आईपीएल (IPL) में कभी नहीं रहा और कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) भी इससे निराश हैं। मैच के बाद धोनी (Dhoni) ने कहा कि वह टीम की समस्याओं को सुलझाने की कोशिश कर रहे हैं। धोनी (Dhoni) ने कहा, ‘हमें देखना होगा कि क्या हमारी प्रक्रिया गलत है। परिणाम तो प्रक्रिया का एक हिस्सा है, लेकिन एक बात सच्ची है कि अगर आप प्रक्रिया पर ध्यान दोगे तो परिणाम का दबाव ड्रेसिंग रूम में नहीं आएगा। हम इसे सुलझाने की कोशिश कर रहे हैं।’ | उन्होंने कहा, ‘आप ज्यादा छंटाई नहीं करते हो क्योंकि तीन-चार-पांच मैच के बाद आप किसी चीज को लेकर आश्वस्त नहीं होते हो। असुरक्षा ऐसी चीज है जो आप अपनी टीम में नहीं चाहते हो।’ पिच को लेकर धोनी ने कहा, ‘इस पर तेज गेंदबाजों के लिए मदद थी। मैं बीच में रवींद्र जडेजा को लेकर इसलिए आया, क्योंकि मैं देखना चाहता था कि इस पर गेंद कितना रुक रही है। लेकिन पहली पारी में जितना रुक रही थी उतना नहीं रुक रही थी। इसलिए मैं फिर तेज गेंदबाजों के पास गया।’

बायो-बबल में नए फॉर्मेट में होगी रणजी ट्रॉफी October 19, 2020 at 04:06PM

भारतीय घरेलू क्रिकेट का 2020-21 सीजन, जिसमें रणजी ट्रॉफी के लिए केवल पुरुषों की राष्ट्रीय चैंपियनशिप और संभवत: सीनियर महिला टूर्नामेंट शामिल हैं, कोरोना वायरस महामारी के कारण बायो बबल में खेली जाएगी। इस दौरान केवल उन्हीं शहरों में इसका आयोजन किया जाएगा, जिनमें कम से कम तीन मैदान, पर्याप्त होटल और आपातकाल के लिए अच्छे अस्पताल हों। मैचों के दौरान स्टेडियम में दर्शकों के प्रवेश की अनुमति नहीं होगी।

रणजी ट्रॉफी के फॉर्मेट में बदलाव किया जाएगा और ये चार ग्रुपों के बजाय यह टूर्नामेंट जोन के आधार पर खेला जाएगा। इसका मतलब है कि लीग मैचों के लिए एक जोन की टीम को एक ही शहर में इकट्ठा होना होगा। यही फॉर्मेट सीनियर महिला टूर्नामेंट में भी लागू किया जाएगा। एक सूत्र ने कहा कि इसका फैसला भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड(बीसीसीआई) की बैठक में लिया गया।

सूत्र ने कहा कि कोविड-19 के कारण 2020-21 के घरेलू सत्र में बदलाव का प्रस्ताव रखा गया है क्योंकि कोई नहीं जानता कि हम सभी के लिए क्या सही है। फिर भी, हमने जनवरी में रणजी ट्रॉफी और संभवत : सीनियर महिला टूर्नामेंट के लिए अस्थायी रूप से कराने का फैसला किया है। किस तारीख से यह शुरू होगा इस पर अंतिम फैसला नहीं लिया गया है लेकिन इसे अगले साल की शुरुआत में खेला जाएगा। हालांकि, जनवरी में यह कोविड की स्थिति पर निर्भर करेगा।

पुराना फॉर्मेट बदला जाएगा

सूत्र ने कहा कि रणजी ट्रॉफी का पुराना फॉर्मेट बदल जाएगा और मैच अब बायो-बबल और प्रत्येक जोन के एक शहर में खेले जाएंगे ताकि टीमों और मैच अधिकारियों को होटल और मैदान के बीच कम से कम दूरी तय करनी पड़े। शहरों को चुनने की शर्त ये है कि उनके पास आपातकाल के लिए कम से कम तीन अच्छे कोविड अस्पताल होने चाहिए। किसी भी दर्शक को मैदान में प्रवेश करने की अनुमति नहीं होगी।

कमेटी का गठन किया जाएगा

सूत्र ने कहा कि इसके लिए कमेटी गठित की जाएगी। उन्होंने कहा कि ये कमेटी सभी संभावित: शहरों का दौरा करेगी और वहां की तैयारियों का जायजा लेने के बाद एक रिपोर्ट सौंपेगी। मार्च-अप्रैल तक के लिए जूनियर स्तर के टूर्नामेंट का कोई सवाल ही नहीं है। फरवरी या मार्च में हम जूनियर टूर्नामेंट पर चर्चा करेंगे। जूनियर क्रिकेटर्स भी अपना सीजन शुरू होने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

6 जोन में बांटी जाएंगी सभी टीमें

आम तौर पर घरेलू क्रिकेट अगस्त के बीच में शुरू होता है। पिछले साल इसकी शुरुआत दलीप ट्रॉफी के साथ 17 अगस्त को हुई थी जबकि रणजी ट्रॉफी नौ दिसंबर से शुरू हुई थी। रणजी ट्रॉफी में 38 टीमें भाग लेती है और इसे 6 क्रिकेट जोन में बांटा गया है, जिसमें ईस्ट, वेस्ट, नॉर्थ, साउथ, सेंट्रल और नई नॉर्थ-ईस्ट जोन की टीमें शामिल है। चंडीगढ़ की टीम का प्रदर्शन पिछले साल अच्छा रहा था और इस बार भी टीम वही प्रदर्शन दोहराना चाहेगी।

पिच पर लौटने का सभी को इंतजार

सभी क्रिकेटर्स खुद को साबित करने के लिए पिच पर लौटने का इंतजार कर रहे हैं और एक खिलाड़ी के लिए ये इंतजार काफी मुश्किल होता है। एक क्रिकेटर कभी भी खुद को मैदान से दूर नहीं रखना चाहता लेकिन पिछले कुछ महीने प्लेयर्स के लिए अच्छे नहीं रहे। 7-8 महीने के बाद क्रिकेटर्स को मौका मिल रहा है तो इससे बेहतर कुछ नहीं हो सकता। ये इसलिए भी जरूरी है क्योंकि हर क्रिकेटर ने इसकी तैयारी की है।

- अर्सलान खान, ओपनिंग बैट्समैन, चंडीगढ़ क्रिकेट टीम

रणजी से ही परफॉर्मेंस दिखा सकते हैं

रणजी सीजन शुरू होना बेहद जरूरी है क्योंकि यहीं से आप अपना टैलेंट सभी को दिखा सकते हैं। इंडिया-ए और आईपीएल की टीमों में जगह बनाने के लिए यहां पर किया अच्छा प्रदर्शन काफी काम आता है। अगर किसी का पिछला सीजन अच्छा नहीं गया हो तो इस साल न खेलना उसे काफी पीछे कर सकता है। एक दिन के ट्रायल में आप अपनी गेम नहीं दिखा सकते। डोमेस्टिक सीजन एक क्रिकेटर के लिए बहुत जरूरी है। उसकी कमाई का भी यही एकमात्र जरिया होता है।

- प्रशांत चोपड़ा, ओपनिंग बैट्समैन, हिमाचल प्रदेश क्रिकेट टीम



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Ranji Trophy will be in new format in bio-bubble

अब लोकेश राहुल ने अपनी अलग पहचान बना ली है October 19, 2020 at 04:03PM

लोकेश राहुल को पिछले कुछ सालों में काफी रोल दिए गए। वे सभी पर खरे उतरे। राहुल जिम्मेदारियों में दब सकते थे, लेकिन उनके मजबूत दिमाग ने सभी को पार कर लिया। थोड़ा पीछे चलते हैं। ढाई साल पहले टेस्ट में राहुल के स्थान पर लगातार सवाल उठ रहे थे। कोहली को उनपर भरोसा था और उन्हें मौके मिल रहे थे। फिर भी वे कुछ नहीं कर पाए। अंतत: राहुल को टीम से बाहर करना पड़ा। करिअर के शुरुआती कुछ साल राहुल टेस्ट टीम के प्रमुख खिलाड़ी बनकर उभरे थे। 2014 के ऑस्ट्रेलिया दौरे पर सिडनी में उनका शतक कौन भूल सकता है। टेस्ट टीम से बाहर होने के बाद से सीमित ओवरों की क्रिकेट में उन्होंने अपनी खास छाप छोड़ी है। व्हाइट बॉल क्रिकेट में उनके प्रदर्शन का काफी योगदान बेंगलुरू टीम का भी है। 2016 सीजन में वे कोहली और डिविलियर्स जैसे खिलाड़ियों के साथ इस टीम का हिस्सा थे। पंजाब में जाने के बाद उनकी सोच बदल गई। वे टीम के प्रमुख बल्लेबाज बन गए। चुनौतियां लेने लगे। लेकिन पंजाब के साथ एक और परेशानी थी विकेटकीपर की। फिर राहुल ने इसे अपने कंधे लिया। जिम्मेदारियों ने उन्हें काफी बदल दिया। 2018 में वे टीम के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भी थे। 2019 में भी रहे। इन दोनों सीजन के बीच उनके लिए समय आसान नहीं था। ऐसा अपनी वजह से नहीं बल्कि हार्दिक की वजह से था। दोनों दोस्त कॉफी विद करण शो में पहुंचे थे। पंड्या के कुछ बयान ने बीसीसीआई को नाराज कर दिया। बोर्ड ने दोनों खिलाड़ियों को सस्पेंड कर दिया। यह किसी के लिए भी परेशान करने वाला था। लेकिन राहुल के साथ ऐसा नहीं हुआ। वे उससे मजबूत होकर निकले। अपनी फिटनेस पर काम किया। फिटनेस बेहतर होने की वजह से वे मैदान पर ज्यादा समय बिताने लगे। उन्हें वर्ल्ड कप 2019 में प्रमुख बल्लेबाज के रूप में टीम में जगह मिली। पिछले साल राहुल ने व्हाइट बॉल क्रिकेट में अपना कद और बड़ा किया है। खेल में कुछ बदलाव भी किए। भारत के बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौर ने कहा- वह काफी मेहनत करते हैं। टेक्निक में कुछ बदलाव ने उनका माइंडसेट बदल दिया, जिसका नतीजा भी दिख रहा है।पंत की जगह राहुल वनडे और टी20 में भारतीय टीम के प्रमुख विकेटकीपर भी बन गए। वनडे में वे नंबर-5 पर बल्लेबाजी भी कर रहे हैं। पंजाब के लिए 2018 सीजन में कीपिंग करने की वजह से उनकी छवि विकेटकीपर बल्लेबाज की बन गई। हालांकि, इस बात पर अभी भी सवाल बना हुआ है कि क्या राहुल लंबे समय तक भारतीय टीम के लिए विकेटकीपर बल्लेबाजी की भूमिका निभा पाएंगे? अभी तक इसकी वजह से टीम का बैलेंस बेहतर हुआ है। इस सीजन के शुरू होने से पहले राहुल को खुद पर संदेह था। लेकिन अभी तक के उनसे प्रदर्शन से साफ है कि उनका संदेह पूरी तरह गलत था। वे पंजाब के लिए तीन रोल निभा रहे हैं। स्लो स्ट्राइक रेट की वजह से उनकी आलोचना भी हो रही है, लेकिन समझना होगा कि टीम की पूरी जिम्मेदारी उनके ऊपर है। सिर्फ राहुल-मयंक का बल्ला ही चला है। राहुल अपने ही नाम वाले राहुल द्रविड़ की तरह हर रोल में फिट हो रहे हैं। राहुल द्रविड़ की तरह ओपनिंग, विकेटकीपिंग करने के साथ ही निचले क्रम में खेल रहे हैं। भारतीय टीम और पंजाब के लिए पिछले दो सालों में उन्होंने दिखा दिया है कि वे टीम मैन हैं। राहुल ने कभी भी मौका नहीं छोड़ा है। अब अपनी छाप छोड़ने का समय है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
लोकेश राहुल को इसी सीजन में किंग्स इलेवन पंजाब की कप्तानी मिली है। इस सीजन के 9 मैचों में 75 की औसत से 525 रन बनाए हैं।

एक लाख करोड़ के मार्केट वैल्यू वाली सबसे बड़ी फुटबॉल लीग आज से, 222 दिन बाद मिलेगा चैम्पियन ;32 टीमों को 8 ग्रुप में बांटा है, 125 मैच होंगे October 19, 2020 at 03:47PM

दुनिया की सबसे बड़ी फुटबॉल लीग ‘चैंपियंस लीग’ का 2020-21 सीजन मंगलवार से शुरू हो जाएगा। यह टीमों की संख्या के लिहाज से तो सबसे बड़ी लीग है ही। मार्केट वैल्यू के लिहाज से भी सबसे बड़ी है। इसकी मार्केट वैल्यू एक लाख 16 हजार 855 करोड़ रुपए है। 32 टीमें खिताब के लिए भिड़ेंगी। नया यूरोपियन चैंपियन 222 दिन बाद यानी अगले साल 29 मई को इस्तांबुल (तुर्की) में मिलेगा। इस दौरान 125 मुकाबले खेले जाएंगे। टीमों को 8 ग्रुप में बांटा गया है। डिफेंडिंग चैंपियन बायर्न म्यूनिख पहले मुकाबले में बुधवार को एटलेटिको मैड्रिड से भिड़ेगी।

प्राइज मनी करीब 1035 करोड़ रुपए है। चैंपियन को 165 करोड़ और रनरअप को 130 करोड़ रुपए मिलते हैं। इसके अलावा टीवी मनी की हिस्सेदारी भी रहती है।

हिस्सा लेने वाली टीमें {ग्रुप ए: एटलेटिको मैड्रिड, साल्जबर्ग, लोकोमोटिव माॅस्को, बायर्न म्यूनिख।{ग्रुप बी: रियल मैड्रिड, शाख्तर दोनेत्स्क, बोरुसिया मॉनचेनग्लेडबेक, इंटर मिलान{ग्रुप सी: मैनचेस्टर सिटी, मार्सिले, पोर्टो, ओलिंपियाकोस। {ग्रुप डी: लिवरपूल, अयाक्स, अटलांटा, एफसी मिडटिलेंड। {ग्रुप ई: चेल्सी, सेविला, रेनेस, क्रेसनोडार। {ग्रुप एफ: बोरुसिया डॉर्टमंड, लाजियो, जेनिट, क्लब ब्रग। {ग्रुप जी: युवेंटस, बार्सिलोना, डायनेमो कीव, फेरेंकवारोस। {ग्रुप एच: मैनचेस्टर यूनाइटेड, पीएसजी, लिपजिग, इस्तांबुल बासकसेहिर।

रोनाल्डो सबसे ज्यादा गोल करने वाले खिलाड़ी हैं

128 गोल किए रोनाल्डो ने। सबसे ज्यादा गोल करने वाले खिलाड़ी हैं। उन्होंने 17 सीजन के 169 मैचों में ऐसा किया। 05 गोल किए मेसी ने लेवेरकुसेन के खिलाफ। वे एक मैच में सबसे ज्यादा गोल करने वाले खिलाड़ी हैं।177 मैच खेले हैं स्पेनिश गोलकीपर इकेर केसिलास ने। वे सबसे ज्यादा मैच खेलने वाले खिलाड़ी हैं।

Attachments area



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

एक गेंदबाज एक ही ओवर फेंक सकता है; पहले सुपर ओवर का नॉटआउट बल्लेबाज दूसरे में भी बैटिंग कर सकता है October 19, 2020 at 03:01PM

रविवार को किंग्स इलेवन पंजाब और मुंबई इंडियंस के मुकाबले का नतीजा सुपर ओवर में आया। वो भी एक नहीं, बल्कि दो सुपर ओवर हुए। कई फैंस का मानना है कि मैच में मुंबई को हार इसलिए मिली क्योंकि दूसरे सुपर ओवर में बुमराह की जगह बोल्ट ने गेंदबाजी की। आखिर ऐसा क्यों हुआ? हम आपको इस बारे में बता रहे हैं-

मैच में दूसरा सुपर ओवर क्यों लेना पड़ा?
पहले सुपर ओवर में स्कोर बराबर हो गया था। इस कारण ऐसा करना पड़ा। 2019 में हुए वनडे वर्ल्ड कप से पहले सुपर ओवर टाई होने पर अधिक बाउंड्री लगाने वाली टीम विजेता बनती थी। पर वर्ल्ड कप के बाद इसमें बदलाव किया गया।

आखिरकार सुपर ओवर को लागू क्यों किया गया?
मैच टाई होने पर रिजल्ट निकालने के लिए इसका उपयोग किया जाता था। पहले यदि नॉकआउट मैच टाई होता था, तो ग्रुप में अच्छा प्रदर्शन करने वाली टीम विजेता बन जाती थी। पहली बार 2008 में न्यूजीलैंड-विंडीज के टाई टी-20 में इसका उपयोग किया गया था।

सुपर ओवर के गेंदबाज-बल्लेबाज कैसे चुने जाते हैं?
हर टीम की ओर से तीन बल्लेबाज और एक गेंदबाज का नाम देना होता है। दो बल्लेबाज के आउट होने पर पारी खत्म हो जाती है। यदि सुपर ओवर टाई हो जाता है तो दूसरे सुपर ओवर में नया गेंदबाज गेंद फेंकेगा। नियम के अनुसार, एक गेंदबाज को एक ही बार मौका मिलता है। इसी कारण मुंबई की ओर से बुमराह को दूसरे सुपर ओवर में गेंदबाजी नहीं मिली।

वहीं यदि कोई बल्लेबाज एक बार आउट हो जाता है तो दूसरी बार नहीं उतर सकता। लेकिन यदि वह पहले सुपर ओवर में बल्लेबाजी करते हुए नाबाद रहता है तो वह दूसरे सुपर ओवर में भी उतर सकता है।

क्या सभी टाई मैच में सुपर ओवर का उपयोग होता है?
वनडे में इसका उपयोग आईसीसी इवेंट के नाॅकआउट मैच में होता है। आईसीसी इवेंट के ग्रुप स्टेज के मुकाबले टाई होने पर दोनों टीम को बराबर-बराबर पाॅइंट दिए जाते हैं। टी20 में कोई भी मैच यदि टाई होता है तो उसमें सुपर ओवर का उपयोग किया जाता है।

कितने मैच का रिजल्ट सुपर ओवर से आया है?
वनडे में एक जबकि टी-20 के 14 मैच का रिजल्ट सुपर ओवर से आया। महिला इंटरनेशनल की बात की जाए तो एक टी-20 मैच में इसका उपयोग किया गया।‌ आईपीएल की बात की जाए तो अब तक 13 मैच में सुपर ओवर का उपयोग किया गया है।

सीजन शुरू होने के पहले सभी कप्तानों ने फैसला किया था कि मैच शुरू होने के साढ़े 4 घंटे के अंदर सुपर ओवर शुरू नहीं हुआ तो दोनों टीमों को 1-1 अंक मिलेंगे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
रविवार को किंग्स इलेवन पंजाब और मुंबई इंडियंस के मुकाबले का नतीजा सुपर ओवर में आया था। पंंजाब के क्रिस गेल और मयंक अग्रवाल ने मैच के दूसरे सुपर ओवर में टीम को जीत दिलाई थी।

डबल सुपर ओवर के बाद किंग्स इलेवन के सामने टॉप पर काबिज दिल्ली की चुनौती; कैपिटल्स की नजर प्लेऑफ पर October 19, 2020 at 02:43PM

आईपीएल के 13वें सीजन का 38वां मैच किंग्स इलेवन पंजाब (KXIP) और दिल्ली कैपिटल्स (DC) के बीच शाम 7.30 बजे से दुबई में खेला जाएगा। रविवार को आईपीएल के इतिहास का इकलौता डबल सुपर ओवर (एक मैच में 2 सुपर ओवर) जीतकर आ रही पंजाब की टीम दिल्ली के खिलाफ जीत दर्ज कर टूर्नामेंट में अपनी उम्मीदें कायम रखना चाहेगी। वहीं, दिल्ली के कप्तान श्रेयस अय्यर इस मैच को जीतकर प्ले-ऑफ में जगह पक्की करना चाहेंगे।

16 पॉइंट पर क्वालिफिकेशन लगभग तय
आईपीएल में 8 जीत यानि 16 पॉइंट के साथ प्ले-ऑफ में टीम की जगह लगभग तय मानी जाती है। दिल्ली ने सीजन में अब तक 9 में से 7 मैच जीतकर 14 पॉइंट के साथ फिलहाल वह टेबल में टॉप पर है। वहीं, पंजाब 9 में से 3 मैच जीतकर 7वें नंबर पर काबिज है।

सीजन का पहला सुपर ओवर इन्हीं दोनों टीमों ने खेला था
सीजन का पहला सुपर ओवर दिल्ली-पंजाब के बीच ही खेला गया था। रबाडा की शानदार गेंदबाजी की बदौलत दिल्ली ने पंजाब को हराया था। दुबई में खेले गए मैच में दोनों ही टीमों ने 157 रन बनाए थे। बाद में मैच का फैसला सुपर ओवर में निकला था।

राहुल-मयंक टॉप रन स्कोरर
पंजाब के कप्तान लोकेश राहुल और साथी ओपनर मयंक अग्रवाल लीग में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। राहुल (525) सीजन में 500 से ज्यादा रन बनाने वाले इकलौते बल्लेबाज हैं। वहीं, मयंक 393 रन बनाकर लिस्ट में दूसरे स्थान पर हैं।

शमी-बिश्नोई शानदार फॉर्म में
पंजाब के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी और रवि बिश्नोई शानदार फॉर्म में चल रहे हैं। शमी ने सीजन में अब तक 14 विकेट लिए हैं। वहीं, रवि बिश्नोई ने अब तक 9 बल्लेबाजों को आउट किया है।

दिल्ली के लिए शिखर धवन फॉर्म में
दिल्ली के ओपनर शिखर धवन ने अपनी टीम के लिए सबसे ज्यादा 359 रन बनाए हैं। धवन के बाद कप्तान श्रेयस अय्यर का नंबर आता है। अय्यर ने सीजन में अब तक 321 रन बनाए हैं।

पर्पल कैप पर रबाडा का कब्जा
पर्पल कैप की रेस में दिल्ली के तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा काफी आगे दिखाई दे रहे हैं। उन्होंने सीजन में सबसे ज्यादा 19 विकेट अपने नाम किए हैं। इसके बाद दिल्ली के लिए एनरिच नोर्तजे ने 12 बल्लेबाजों को आउट किया है।

मौसम और पिच रिपोर्ट
दुबई में आसमान साफ रहेगा। तापमान 22 से 36 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है। यहां पिच से बल्लेबाजों को मदद मिल सकती है। यहां स्लो विकेट होने के कारण स्पिनर्स को भी काफी मदद मिलेगी। दुबई में टॉस जीतने वाली टीम पहले बल्लेबाजी करना पसंद करेगी। इस आईपीएल से पहले यहां हुए पिछले 61 टी-20 में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम की जीत का सक्सेस रेट 55.74% रहा है।

  • इस मैदान पर हुए कुल टी-20: 61
  • पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम जीती: 34
  • पहले गेंदबाजी करने वाली टीम जीती: 26
  • पहली पारी में टीम का औसत स्कोर: 144
  • दूसरी पारी में टीम का औसत स्कोर: 122

दिल्ली अकेली टीम, जो अब तक फाइनल नहीं खेली
दिल्ली अकेली ऐसी टीम है, जो अब तक फाइनल नहीं खेल सकी। हालांकि, दिल्ली टूर्नामेंट के शुरुआती दो सीजन (2008, 2009) में सेमीफाइनल तक पहुंची थी। वहीं, पंजाब ने अब तक 1 बार फाइनल (2014) खेला था। उसे केकेआर ने 3 विकेट से हराया था।

आईपीएल में पंजाब का सक्सेस रेट दिल्ली से ज्यादा
आईपीएल में पंजाब का सक्सेस रेट दिल्ली से ज्यादा है। दिल्ली ने अब तक कुल 186 मैच खेले हैं। 84 मैच में उसे जीत मिली और 100 में उसे हार का सामना करना पड़ा। 2 मैच बेनतीजा रहे। दिल्ली का लीग में सक्सेस रेट 45.38% है। वहीं, पंजाब ने अब तक कुल 185 मैच खेले हैं। 85 में उसे जीत मिली और 100 में उसे हार का सामना करना पड़ा। पंजाब का लीग में सक्सेस रेट 45.40% है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
DC vs KXIP Head To Head Record: Playing 11 Kings XI Vs Capitals | IPL 38th Match Preview Update | Delhi Capitals vs Kings XI Punjab IPL Latest News

सीजन में धोनी-कार्तिक मिलकर भी शुभमन के बराबर रन नहीं बना सके, अश्विन जैसे 5 सीनियर बॉलर्स एक भी मेडन नहीं डाल पाए October 19, 2020 at 02:32PM

दुनिया की सबसे महंगी क्रिकेट लीग आईपीएल युवा खिलाड़ियों के लिए सबसे बड़ा प्लेटफॉर्म है। जसप्रीत बुमराह, हार्दिक पंड्या, दीपक चाहर, नवदीप सैनी, क्रुणाल पंड्या जैसे खिलाड़ियों ने आईपीएल में दम दिखाकर टीम इंडिया में जगह बनाई है। इस बार देवदत्त पडिक्कल, शुभमन गिल और राहुल तेवतिया जैसे यंग प्लेयर्स कमाल दिखा रहे हैं। शुभमन टीम इंडिया के लिए 2 वनडे खेल चुके हैं, जबकि पडिक्कल और तेवतिया ने दावेदारी पेश की है।

इन युवा खिलाड़ियों के आगे महेंद्र सिंह धोनी, दिनेश कार्तिक और रॉबिन उथप्पा जैसे सीनियर प्लेयर भी फीके नजर आ रहे हैं। लगभग हर सीजन में हीरो रहे यह सीनियर खिलाड़ी इस बार स्ट्रगल करते नजर आ रहे हैं। वहीं, रविचंद्रन अश्विन और पीयूष चावला समेत 5 सीनियर गेंदबाज एक भी मेडन ओवर नहीं डाल सके हैं।

पडिक्कल और प्रियम ने डेब्यू सीजन में दिखाया दम
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) के ओपनर पडिक्कल और सनराइजर्स हैदराबाद के बल्लेबाज प्रियम गर्ग का यह डेब्यू सीजन है। पडिक्कल ने अब तक 9 पारियों में 296 और प्रियम ने 7 पारियों में 106 रन बनाए हैं। इस दौरान पडिक्कल ने 3 और प्रियम ने 1 फिफ्टी के साथ टीम को मैच जिताए हैं।

कोलकाता नाइट राइडर्स के शुभमन गिल अपना तीसरा और मुंबई इंडियंस के ईशान किशन 5वां सीजन खेल रहे हैं। शुभमन ने 9 मैच में 2 फिफ्टी के साथ 311 और ईशान ने 7 मैच में एक अर्धशतक के साथ 193 रन बनाए हैं।

धोनी और कार्तिक मिलकर शुभमन के बराबर भी रन नहीं बना सके
चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी और आधे टूर्नामेंट में कोलकाता नाइट राइडर्स की कप्तानी छोड़ने वाले दिनेश कार्तिक इस सीजन में एक-एक रन के लिए जूझ रहे हैं। दोनों ने अब तक 9-9 मैच खेले, जिनमें कार्तिक ने 141 और धोनी ने 136 रन बनाए हैं। दोनों के कुल रन शुभमन (311) से भी कम हैं। वहीं, राजस्थान रॉयल्स के रॉबिन उथप्पा का बल्ला भी इस सीजन में खामोश ही है। उन्होंने 7 मैच में 124 रन बनाए हैं।

ऑलराउंडर तेवतिया से पीछे सीनियर जडेजा
आईपीएल में 180 मैच खेल चुके सीनियर ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा 30 मैच खेलने वाले जूनियर प्लेयर राहुल तेवतिया से हर मामले में पीछे हैं। तेवतिया ने इस सीजन के 9 मैच में 222 रन बनाए और 6 विकेट भी लिए। वहीं, जडेजा 9 मैच 159 रन ही बना सके और 4 विकेट लिए।

बॉलर बिश्नोई और त्यागी का शानदार डेब्यू
किंग्स इलेवन पंजाब के रवि बिश्नोई और राजस्थान रॉयल्स के कार्तिक त्यागी का यह डेब्यू सीजन है। दोनों ने अपनी शानदार बॉलिंग से सबका ध्यान खींचा है। रवि ने 9 मैच में 9 और कार्तिक ने 5 मैच में 5 विकेट लिए हैं।

सीजन में सबसे ज्यादा यॉर्कर नटराजन के नाम
सनराइजर्स हैदराबाद के तेज गेंदबाज टी नटराजन इस सीजन में यॉर्कर स्पेशलिस्ट बनकर उभरे हैं। दूसरा सीजन खेल रहे नटराजन ने अब तक उन्होंने 9 मैच में 11 विकेट लिए। इस दौरान उन्होंने सबसे ज्यादा 29 यॉर्कर डाली हैं।

जबकि टीम इंडिया के रेगुलर बॉलर जसप्रीत बुमराह 17 ही यॉर्कर डाल सके हैं। हालांकि, बुमराह विकेट के मामले में आगे हैं। उन्होंने 9 मैच में 15 विकेट लिए हैं। नटराजन के अलावा शिवम मावी, मुरुगन अश्विन और कार्तिक त्यागी जैसे यंग प्लेयर्स ने भी शानदार प्रदर्शन किया है।

कुलदीप और विजय शंकर विकेट के लिए तरसे
भारतीय टीम के लिए मैच खेल चुके कुलदीप यादव और विजय शंकर इस सीजन में विकेट के लिए तरस गए हैं। 4-4 मैच खेलने के बाद शंकर ने सिर्फ 2 और कुलदीप ने एक ही विकेट लिया है। इनके अलावा रविचंद्रन अश्विन, पीयूष चावला, जयदेव उनादकट भी अपने नाम के हिसाब से खेल नहीं दिखा सके। यह सभी सीनियर बॉलर इस सीजन में अब तक एक भी मेडन ओवर भी नहीं डाल सके।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
MS Dhoni Shubman Gill Rahul Tewatia; IPL 2020 OLD Vs Young Player Performance Records Statistics | Indian Premier League Latest News Update

IPL LIVE स्कोरकार्ड: चेन्नै vs राजस्थान @ अबु धाबी October 19, 2020 at 03:09AM

राजस्थान रॉयल्स और चेन्नै सुपर किंग्स के बीच IPL-13 का अहम मुकाबला अबु धाबी के शेख जायेद स्टेडियम में खेला जा रहा है। चेन्नै टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया।

आईपीएल मैच के सुपर ओवर पर जालंधर में रहा था सट्टा, बदनाम बुकी समेत तीन गिरफ्तार October 19, 2020 at 04:20AM

जालंधर के 66 फुटी रोड पर स्थित जालंधर हाईटस-1 में पुलिस ने एक फ्लैट में आईपीएल मैच पर सट्टा लगा रहे शहर के बदनाम बुकी समेत 3 लोगों को गिरफ्तार किया है। यह बुकी 18 अक्टूबर की रात किंग्स इलेवन पंजाब और मुंबई इंडियंस के बीच चल रहे मैच में सुपर ओवर पर सट्टा लगवा रहा था। आरोपियों से पुलिस ने एलसीडी, मोबाइल फोन, लैपऑप और नकदी बरामद की है।

आरोपियों की पहचान बुकी सुखप्रीत सिंह उर्फ हनी मोटा वासी राजा गार्डन, लवीश उर्फ हन्नी वासी बस्ती गुजां और पल्लव भगत वासी न्यू सुराज गंज के रूप में हुई है। इस बारे में एसीपी कैंट मेजर सिंह ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि जालंधर हाईटस-1 के एम ब्लाक में फ्लैट नंबर 704 को किराये पर लेकर वहां सट्टा लगाया जा रहा है। पुलिस ने रात करीब 11.45 बजे रेड करके बुकी हनी मोटा व उसके साथियों को पकड़ लिया। उस वक्त वो सुपर ओवर पर सट्टा लगवा रहे थे।

पुलिस ने आरोपियों के पास से एलसीडी, लैपटॉप, 6 मोबाइल और नकदी बरामद की है। एसीपी ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ पहले भी मैचों पर दड़ा-सट्टा लगाने के केस दर्ज हैं। सूत्र बता रहे हैं कि हनी मोटा को बस्तियात के किसी कांग्रेसी नेता का हाथ है, जिसकी शह पर ही सारा काम चल रहा था।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Jalandhar Punjab Big Gambling was being Done from Jalandhar on IPL Match Super Over, Police arrested three

टूर्नामेंट में बने रहने के लिए दोनों टीमों को चाहिए जीत, पॉइंट्स टेबल में दोनों फिलहाल बॉटम-2 में; लीग में धोनी का 200वां मैच October 19, 2020 at 02:58AM

आईपीएल के 13वें सीजन का 37वां मैच चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) और राजस्थान रॉयल्स (आरआर) के बीच थोड़ी देर में अबु धाबी में खेला जाएगा। दोनों ही टीमों के लिए करो या मरो का मुकाबला है। हारने वाली टीम के लिए प्ले-ऑफ में पहुंचना बेहद मुश्किल हो जाएगा। वहीं, सीएसके के कप्तान एमएस धोनी इस मैच में उतरकर नया कीर्तिमान रचेंगे। वह आईपीएल में 200 मैच खेलने वाले पहले खिलाड़ी बन जाएंगे।

पिछले मैच में राजस्थान रॉयल्स ने सीएसके को शारजाह में 16 रन से हराया था। सीजन के चौथे मैच में रॉयल्स ने 216 रन बनाए थे। इसके जवाब में चेन्नई 200 रन ही बना सकी थी।

डु प्लेसिस और वॉटसन चेन्नई के टॉप स्कोरर
चेन्नई के लिए सबसे ज्यादा रन फाफ डु प्लेसिस और शेन वॉटसन ने बनाए हैं। डु प्लेसिस ने अब तक 365 और वॉटसन ने 277 रन बनाए हैं। इनके बाद अंबाती रायडू 237 रन के साथ तीसरे नंबर पर हैं।

राजस्थान के लिए सैमसन और तेवतिया टॉप स्कोरर
राजस्थान के लिए संजू सैमसन ने अब तक सबसे ज्यादा 236 रन बनाए हैं। इसके बाद राहुल तेवतिया का नंबर आता है। तेवतिया ने सीजन में अब तक 222 रन बनाए हैं। इनके अलावा स्टीव स्मिथ 220 रन के साथ तीसरे स्थान पर हैं।

करन और शार्दूल चेन्नई के सबसे सफल गेंदबाज
चेन्नई के लिए सीजन में सैम करन और शार्दूल ठाकुर सबसे सफल गेंदबाज रहे हैं। करन ने ने सबसे ज्यादा 10 विकेट लिए हैं। वहीं, शार्दूल ने अब तक 9 बल्लेबाजों को आउट किया है। इनके अलावा दीपक चाहर ने सीजन में 8 विकेट लिए हैं।

राहुल तेवतिया राजस्थान के सबसे सफल गेंदबाज
राजस्थान रॉयल्स को कई मैच अपने दम पर जिताने वाले राहुल तेवतिया ने अपनी टीम के लिए सीजन में सबसे ज्यादा 6 विकेट लिए हैं। इसके बाद कार्तिक त्यागी का नंबर आता है, जिन्होंने सीजन में अब तक 5 विकेट लिए हैं।

पिच रिपोर्ट
अबु धाबी में पिच से बल्लेबाजों को मदद मिल सकती है। यहां स्लो विकेट होने के कारण स्पिनर्स को भी काफी मदद मिलेगी। टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी करना पसंद करेगी। इस आईपीएल से पहले यहां हुए पिछले 44 टी-20 में पहले गेंदबाजी करने वाली टीम की जीत का सक्सेस रेट 56.81% रहा है।

  • इस मैदान पर हुए कुल टी-20: 44
  • पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम जीती: 19
  • पहले गेंदबाजी करने वाली टीम जीती: 25
  • पहली पारी में टीम का औसत स्कोर: 137
  • दूसरी पारी में टीम का औसत स्कोर: 128

दोनों टीम के महंगे खिलाड़ी
सीएसके में कप्तान एमएस धोनी सबसे महंगे खिलाड़ी हैं। टीम उन्हें एक सीजन के 15 करोड़ रुपए देगी। उनके बाद टीम में केदार जाधव का नाम है, जिन्हें इस सीजन में 7.80 करोड़ रुपए मिलेंगे। वहीं, राजस्थान में कप्तान स्टीव स्मिथ और बेन स्टोक्स 12.50 करोड़ रुपए कीमत के साथ सबसे महंगे प्लेयर हैं।

चेन्नई ने 3 बार खिताब जीता, राजस्थान एक बार चैम्पियन बनी
धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई ने लगातार दो बार 2010 और 2011 में खिताब जीता था। पिछली बार यह टीम 2018 में चैम्पियन बनी थी। वहीं चेन्नई पांच बार ( 2008, 2012, 2013, 2015 और 2019) आईपीएल की रनरअप भी रही। वहीं, राजस्थान एक बार (2008) में फाइनल में पहुंची और खिताब अपने नाम किया।

सीएसके का आईपीएल में 59.82% सक्सेस रेट
आईपीएल का पहला खिताब (2008) जीतने वाली राजस्थान रॉयल्स ने लीग में अब तक 156 मैच खेले, जिसमें 78 जीते और 76 हारे हैं। 2 मुकाबले बेनतीजा रहे। वहीं, सीएसके ने अब तक 174 में से 103 मैच जीते और 70 हारे हैं। एक मुकाबला बेनतीजा रहा है। रॉयल्स की जीत सक्सेस रेट 50.32% और सीएसके का सबसे ज्यादा 59.82% रहा।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
राजस्थान रॉयल्स के कप्तान स्टीव स्मिथ और चेन्नई सुपर किंग्स के कैप्टन महेंद्र सिंह धोनी। पिछले मैच में राजस्थान ने चेन्नई को 16 रन से हराया था। (फाइल फोटो)

भारत में अगले साल टी20 वर्ल्ड कप, पाक खिलाड़ियों को मिलेगा वीजा? October 19, 2020 at 02:28AM

नई दिल्ली पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी वसीम खान ने कहा कि उनका बोर्ड चाहता है कि अगले साल अक्टूबर में भारत में होने वाले टी- 20 विश्व कप (T-20 World Cup) के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद () उसके खिलाड़ियों और अधिकारियों के वीजा मद्दे पर जनवरी 2021 तक आश्वासन दे। पीसीबी (PCB) के सीईओ ने यह भी पुष्टि की कि ‘निकट भविष्य’ में भारत-पाक के बीच द्विपक्षीय श्रृंखला की कोई संभावना नहीं है और 2023 से शुरू होने वाले आगामी भविष्य दौरा कार्यक्रम (FTP) में भी इसे जगह नहीं दी जाएगी। भारत अक्टूबर में टी-20 विश्व कप की मेजबानी करेगा। पीसीबी ने खटखटाया ICC का दरवाजाभारत और पाकिस्तान के बीच तनावपूर्ण राजनयिक संबंधों को देखते हुए, पीसीबी ने आईसीसी से आश्वासन मंगा है कि वे उनके खिलाड़ियों और सहायक कर्मचारियों की वीजा प्रक्रिया का निपटारा करेंगे। खान ने पीटीआई-भाषा से कहा, ‘यह आईसीसी का मामला है। हमने अपनी चिंताओं पर चर्चा की है। एक ‘होस्ट एग्रीमेंट’ है, जो स्पष्ट रूप से कहता है कि मेजबान देश (इस मामले में भारत) को टी20 विश्व कप में भाग लेने वाली टीमों के लिए वीजा और आवास उपलब्ध कराना होगा और पाकिस्तान उनमें से एक है।’ ICC के संपर्क में है BCCI उन्होंने कहा, ‘हमने आईसीसी से खिलाड़ियों के वीजा पर आश्वासन मांगा है और आईसीसी इस मुद्दे पर अब बीसीसीआई के संपर्क में है क्योंकि इसके लिए जरूरी निर्देश और पुष्टि उनकी सरकार से मिलेगी।’ उन्होंने यह स्पष्ट किया कि इस तरह के काम के लिए एक समय सीमा तय करना जरूरी होगा। PCB को उम्मीद है वीजा मिलेगाउन्होंने कहा, ‘हमने दिसंबर-जनवरी तक की समयसीमा मांगी है, हमारा मानना है कि यह सही है। हम इस मामले में आईसीसी से प्रतिक्रिया की उम्मीद कर रहे है कि क्या हमारे खिलाड़ी और अधिकारी टूर्नामेंट में भाग लेने के लिए वीजा प्राप्त करेंगे।’ उन्होंने कहा, ‘अगर वीजा नहीं मिलता है तो, किसी अन्य देश की तरह हम भी उम्मीद करेंगे कि आईसीसी इसके हल के लिए बीसीसीआई के माध्यम से भारत और भारत सरकार से संपर्क करेगा।’ मौजूदा परिस्थितियों में दोनों देश द्विपक्षीय श्रृंखला नहीं खेलेंगेभारत में आयोजित होने वाले वैश्विक कार्यक्रमों में पाकिस्तान के एथलीटों की भागीदारी हमेशा विवादास्पद विषय रही है। पिछले साल, पाकिस्तानी निशानेबाजों को दिल्ली में एक विश्व कप के लिए वीजा नहीं मिल सका था जिससे बाद काफी विवाद हुआ था। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के पूर्व अधिकारियों की तरह खान का भी मानना है कि मौजूदा परिस्थितियों में दोनों देश द्विपक्षीय श्रृंखला नहीं खेलेंगे। उन्होंने कहा, 'मुझे लगता है कि हमें भारत और पाकिस्तान के बीच द्विपक्षीय श्रृंखला के बारे में यथार्थवादी होना चाहिए । बीसीसीआई को घरेलू, पाकिस्तान और यहां तक कि तटस्थ स्थानों पर भी पाकिस्तान के खिलाफ खेलने से पहले भारत सरकार की अनुमति लेनी होगी।’ प्रशसंकों के लिए दुख की बातउन्होंने कहा, ‘मुझे लगता है कि दोनों देशों को अन्य देशों के खिलाफ काफी क्रिकेट खेलना है। यह हालांकि दोनों देशों के प्रशंसकों और खिलाड़ियों के लिए दुख की बात है कि निकट भविष्य में भारत और पाकिस्तान द्विपक्षीय श्रृंखला नहीं खेलेंगे।’ पीसीबी सीईओ ने कहा, ‘अगर भारतीय सरकार का दृष्टिकोण और परिस्थितियां नहीं बदली तो अगले एफटीपी (2023-31) में दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय श्रृंखला की योजना नहीं होगी।’ खान ने आईसीसी अध्यक्ष पद को लेकर हो रही गतिरोध पर टिप्पणी नहीं की, लेकिन यह स्पष्ट कर दिया कि लोकप्रिय धारणा के विपरीत, वैश्विक मंच पर बीसीसीआई और पीसीबी के बीच कोई मतभेद नहीं है। ऐसी धारणा है कि पीसीबी किसी भी ऐसे उम्मीदवार का विरोध करेगा जिसका समर्थन बीसीसीआई करेगा। उन्होंने कहा, ‘मुझे इस बात की जानकारी नहीं है कि मतदान के संबंध में बीसीआई और पीसीबी के बीच कोई विवाद है। यह हालांकि बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली और पीसीबी अध्यक्ष एहसान मनि के बीच का मुद्दा है। मुझे इस बारे में कोई जानकारी या सूचना नहीं है।'

मनोबल बढ़ाने वाली जीत के बाद पंजाब का अब दिल्ली से होगा सामना October 19, 2020 at 02:46AM

दुबईगत चैंपियन मुंबई इंडियंस के खिलाफ रोमांचक मुकाबले में जीत से किंग्स इलेवन पंजाब का मनोबल बढ़ा होगा लेकिन अब तब निरंतर प्रदर्शन करने में नाकाम रही इस टीम की राह आसान नहीं होगी। पंजाब टीम को मंगलवार को इंडियन प्रीमियर लीग के अपने अगले मैच में उसे अंक तालिका में शीर्ष पर चल रहे दिल्ली कैपिटल्स से भिड़ना है। रोमांचक बनाए पंजाब ने मैचसीजन की शुरुआत में दो बेहद करीबी मैच गंवाने के बाद किंग्स इलेवन की टीम पिछले दो मैचों में जीत हासिल करने में कामयाब रही है। रॉयल चैंलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ टीम को अंतिम दो ओवर में जीत के लिए सिर्फ सात रन की दरकार थी और उसे अंतिम गेंद से काफी पहले ही मैच खत्म कर देना चाहिए था जबकि मुंबई इंडियंस के खिलाफ आईपीएल के पहले डबल सुपर ओवर से पहले नियमित समय में ही लोकेश राहुल की टीम को जीत हासिल कर लेनी चाहिए थी। क्या है पंजाब की चिंता?डेथ ओवरों की गेंदबाजी, ग्लेन मैक्सवेल की खराब फॉर्म और कमजोर मध्यक्रम टीम की चिंता का विषय है जिसे प्ले आफ में जगह बनाने के लिए अपने बाकी बचे पांचों मैच जीतने होंगे। टूर्नमेंट के शीर्ष दो स्कोरर सलामी बल्लेबाजों राहुल (525) और मयंक अग्रवाल (393) की मौजूदगी के बावजूद टीम को जीत हासिल करने के लिए जूझना पड़ा है। गेल से राहुल को फायदाक्रिस गेल की सफल वापसी से हालांकि सलामी बल्लेबाजों के ऊपर से दबाव कम हुआ है, विशेषकर राहुल अब अधिक खुलकर खेल सकते हैं। निकोलस पूरन दिखा चुके हैं कि वह क्या करने में सक्षम है लेकिन उन्होंने अब तक टीम को जीत दिलाने वाली पारी नहीं खेली है। बल्लेबाज के रूप में मैक्सवेल पर दबाव बढ़ रहा है लेकिन वह उपयोगी स्पिनर साबित हो रहे हैं। दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ हालांकि टीम के मैक्सवेल के साथ ही बरकरार रहने की उम्मीद है। युवा जोश से भरपूर है दिल्लीदिल्ली की टीम मौजूदा टूर्नामेंट में अब तक सबसे सफल टीम रही है और शनिवार रात चेन्नै सुपरकिंग्स के खिलाफ करीबी मैच में जीत से उसका मनोबल बढ़ा होगा। पृथ्वी साव कुछ मैचों में खाता खोलने में नाकाम रहने के बाद बड़ी पारी खेलने को बेताब होंगे जबकि शिखर धवन फॉर्म में वापसी कर चुके हैं। दिल्ली की टीम 9 मैचों में सात में जीत दर्ज करने में सफल रही है। दिल्ली का ऑलराउंड प्रदर्शनदिल्ली टीम के अक्षर पटेल ने गेंद के अलावा बल्ले से भी अपनी उपयोगिता साबित की है। चेन्नै सुपरकिंग्स के खिलाफ उन्होंने रविंद्र जडेजा के मैच के अंतिम ओवर में तीन छक्के जड़कर दिल्ली को जीत दिलाई। उम्दा गेंदबाजी क्रम के साथ दिल्ली की टीम ने दिखाया है कि वे कम स्कोर का बचाव करने में भी सक्षम हैं। चोटिल ऋषभ पंत की गैरमौजूदगी में खेल रहे अजिंक्य रहाणे के पास प्रभाव छोड़ने के लिए अधिक समय नहीं बचा है। दोनों टीमों के बीच पिछला मैच सुपर ओवर में खिंचा था और दिल्ली से अधिक पंजाब की टीम उम्मीद कर रही होगी कि दोबारा ऐसा नहीं होगा। संभावित प्लेइंग-XIकिंग्स इलेवन पंजाब- केएल राहुल (wk/ c), मयंक अग्रवाल, क्रिस गेल, निकोलस पूरन, ग्लेन मैक्सवेल, दीपक हुड्डा, क्रिस जॉर्डन, मुरुगन अश्विन, मोहम्मद शमी, रवि बिश्नोई और अर्शदीप सिंह दिल्ली कैपिटल्स: पृथ्वी साव, शिखर धवन, श्रेयस अय्यर (कप्तान), एलेक्स कैरी (wk), शिमरोन हेटमायर, मार्कस स्टॉयनिस, आर अश्विन, अक्षर पटेल, एनरिक नोर्त्जे, हर्षल पटेल और कागिसो रबाडा।

पंजाब को 'डबल' सुपर ओवर में मिली जीत, प्रीति जिंटा ने यूं मनाया जश्न October 19, 2020 at 01:40AM

लोकेश राहुल की कप्तानी वाली टीम किंग्स इलेवन पंजाब ने IPL-13 के मुकाबले में मुंबई इंडियंस को मात दी। यह मैच दो सुपर ओवर तक खिंचा जिसमें पंजाब ने जीत दर्ज की। इस जीत के बाद पंजाब फ्रैंचाइजी की सह-मालिक बॉलिवुड ऐक्ट्रेस प्रीति जिंटा ने दुबई इंटरनैशनल स्टेडियम में जश्न मनाया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

अपने पहले खिताब की तलाश में जुटी किंग्स इलेवन पंजाब टीम ने इस सीजन के सबसे रोमांचक मैच में मुंबई इंडियंस को सुपर ओवर में हराया। पंजाब की सह-मालिक बॉलिवुड ऐक्ट्रेस प्रीति जिंटा अपनी टीम की हौसलाअफजाई के लिए दुबई के स्टेडियम में मौजूद थीं। अपनी टीम को मिली शानदार जीत के बाद प्रीति जिंटा ने भी जश्न मनाया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।


IPL: मुंबई पर पंजाब को 'डबल' सुपर ओवर में मिली जीत, ओनर प्रीति जिंटा ने यूं मनाया जश्न

लोकेश राहुल की कप्तानी वाली टीम किंग्स इलेवन पंजाब ने IPL-13 के मुकाबले में मुंबई इंडियंस को मात दी। यह मैच दो सुपर ओवर तक खिंचा जिसमें पंजाब ने जीत दर्ज की। इस जीत के बाद पंजाब फ्रैंचाइजी की सह-मालिक बॉलिवुड ऐक्ट्रेस प्रीति जिंटा ने दुबई इंटरनैशनल स्टेडियम में जश्न मनाया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।



पंजाब ने 'डबल' सुपर ओवर में मुंबई को दी मात
पंजाब ने 'डबल' सुपर ओवर में मुंबई को दी मात

IPL-13 के मुकाबले में पंजाब ने मुंबई को दुबई इंटरनैशनल स्टेडियम में सुपर ओवर में मात दी। दोनों टीमों ने 20-20 ओवरों में समान 176 का स्कोर किया था और फिर मैच सुपर ओवर में गया था। पहले सुपर ओवर में भी दोनों टीमें पांच-पांच रन बना सकी थी और मैच टाई रहा था इसके बाद मैच का फैसला दूसरे सुपर ओवर में निकला था। इस रोमांचक जीत के बाद पंजाब की को-ओनर प्रीति जिंटा भी खुशी से झूम उठीं।



<blockquote class="twitter-tweet"><p lang="en" dir="ltr">Crazyyy!!🤯 Stress levels were so high. Happy for Preity Zinta, unbelievable match. Entertainment level pro max!!! <a href="https://twitter.com/hashtag/KXIPvsMI?src=hash&amp;ref_src=twsrc%5Etfw">#KXIPvsMI</a> <a href="https://twitter.com/hashtag/PreityZinta?src=hash&amp;ref_src=twsrc%5Etfw">#PreityZinta</a> <a href="https://twitter.com/hashtag/SuperOver?src=hash&amp;ref_src=twsrc%5Etfw">#SuperOver</a> <a href="https://twitter.com/hashtag/KXIP?src=hash&amp;ref_src=twsrc%5Etfw">#KXIP</a> <a href="https://twitter.com/hashtag/MI?src=hash&amp;ref_src=twsrc%5Etfw">#MI</a> <a href="https://t.co/84uUE1jE8v">pic.twitter.com/84uUE1jE8v</a></p>&mdash; Simran Begrajka (@simranbegrajka) <a href="https://twitter.com/simranbegrajka/status/1317902302007603200?ref_src=twsrc%5Etfw">October 18, 2020</a></blockquote> <script async src="https://platform.twitter.com/widgets.js" charset="utf-8"></script>

<blockquote class="twitter-tweet"><p lang="en" dir="ltr">Captured Preity Zinta 😙♥️<a href="https://twitter.com/hashtag/MIvKXIP?src=hash&amp;ref_src=twsrc%5Etfw">#MIvKXIP</a> <a href="https://twitter.com/hashtag/SuperOver?src=hash&amp;ref_src=twsrc%5Etfw">#SuperOver</a> <a href="https://t.co/Ig3UJagw1t">pic.twitter.com/Ig3UJagw1t</a></p>&mdash; ஷாஜகான் 🇱🇰 (@Judeoff3) <a href="https://twitter.com/Judeoff3/status/1317906936252133376?ref_src=twsrc%5Etfw">October 18, 2020</a></blockquote> <script async src="https://platform.twitter.com/widgets.js" charset="utf-8"></script>

<blockquote class="twitter-tweet"><p lang="en" dir="ltr">Actions speak louder than words as words fail me completely. Two super overs ? OMG ! I’m still shaking. So proud of the <a href="https://twitter.com/hashtag/Kxip?src=hash&amp;ref_src=twsrc%5Etfw">#Kxip</a> boys. What a game, what a night, what a feeling ❤️ Thank you <a href="https://twitter.com/lionsdenkxip?ref_src=twsrc%5Etfw">@lionsdenkxip</a> for this supreme team effort 👊 Team work at its best. <a href="https://twitter.com/hashtag/MIvsKXIP?src=hash&amp;ref_src=twsrc%5Etfw">#MIvsKXIP</a> <a href="https://twitter.com/hashtag/Dream11IPL?src=hash&amp;ref_src=twsrc%5Etfw">#Dream11IPL</a> <a href="https://t.co/xvdEMmdDjF">https://t.co/xvdEMmdDjF</a></p>&mdash; Preity G Zinta (@realpreityzinta) <a href="https://twitter.com/realpreityzinta/status/1317920309224169472?ref_src=twsrc%5Etfw">October 18, 2020</a></blockquote> <script async src="https://platform.twitter.com/widgets.js" charset="utf-8"></script>

अमित मिश्रा IPL से बाहर, दिल्ली कैपिटल्स से जुड़ा कर्नाटक का यह लेग स्पिनर October 19, 2020 at 01:36AM

नई दिल्ली में दिल्ली कैपिटल्स की टीम शानदार प्रदर्शन कर रही है लेकिन इस टीम के साथ फिटनेस की समस्या बनी हुई है। दिल्ली कैपिटल के तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा पहले ही चोट के कारण बाहर हो चुके हैं और अब चोट के कारण आईपीएल-13 लेग स्पिनर बाहर हो गए हैं। अमित मिश्रा के स्थान पर अमित मिश्रा के स्थान पर प्रवीण दुबे के साथ करार किया है। फ्रैंचाइजी ने सोमवार को एक बयान जारी कर इस बात की जानकारी दी। कर्नाटक के रहने वाले दुबे ने अपने राज्य के लिए 14 घरेलू टी-20 मैच खेले हैं और 6.87 के औसत से 16 विकेट लिए हैं। उंगली पर चोटअमित तीन अक्टूबर को शारजाह में कोलकाता नाइट राइडर्स के मैच में अपनी उंगली चोटिल कर बैठे थे। इसके कारण वह आईपीएल से बाहर हो गए हैं। उनकी सर्जरी हुई है और इस समय वे रिकवरी कर रहे हैं। आईपीएल में तीन हैट्रिक लेने वाले अमित ने इस सीजन सिर्फ तीन मैच खेले थे और तीन विकेट अपने नाम किए। अमित मिश्रा ने कहाअमित ने कहा था, ‘मुझे नहीं पता था कि यह चोट इतनी गंभीर हो जाएगी। मुझे लगा था कि यह एक या दो मैच के लिए होगी। मैं खेलते हुए, गेंद को कैच करते हुए चोटिल हुआ, अपना 100 फीसदी देते हुए, यह संतोषजनक है। यह फिटनेस से संबंधित चोट नहीं है इसलिए मैं ठीक हूं।'

IPL: अंपायर की खास अदा के कायल क्रिकेट फैंस, किसी ने कहा धोनी तो कोई बोला 'रॉकस्टार' October 19, 2020 at 12:49AM

नई दिल्ली 18 अक्टूबर 2020 इस तारीख को याद कर लीजिए। IPL (Indian Premire League) के इतिहास में इस तारीख को जल्दी नहीं भुलाया जाएगा। पहली बात तो एक दिन में दो मुकाबले और तीन सुपर ओवर। मुंबई और पंजाब वाला मैच तो 18 तारीख को शुरू हुआ और 19 तारीख को खत्म हुआ। रविवार का दिन केवल इस मायने में खास नहीं रहा। इसकी एक और वजह है। वजह है ( Long Hair) अंपायर। सुपर ओवर से दोगुना हो सुपर संडे का मजाआपको भी सुनकर अजीब लग रहा होगा कि आखिरकार अंपायर की वजह क्या हो सकती है। यहां हम बात अंपायर के किसी फैसले को लेकर नहीं बल्कि उनके लुक को लेकर कर रहे हैं। 18 तारीख को दो मुकाबले खेले गए। दोनों मैचों का नतीजा सुपर ओवर के माध्यम से आया। ऐसे में रविवार को खेले गए इस सीजन के 35वें मुकाबले में कोलकाता नाइटराइडर्स और (KKR vs SRH) का आमना-सामना हुआ। जिसमें केकेआर ने सुपर ओवर के तहत जीत हासिल की। लेकिन इस मैच में अंपारिंग कर रहे अंपयार पश्चिम पाठक (Paschim Pathak) अपने लंबे बालों वाले लुक को लेकर सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं। अंपायर का लुक फैंस ने की तारीफ (Umpire Pashchim Pathak Long Hair) के लंबे वालों का लुक भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। पश्चिम पाठक को लेकर ट्विटर पर मीम्स भी बन रहे हैं। बता दें अंपायर पश्चिम पाठक (Umpire Pashchim Pathak) भारत के घरेलू क्रिकेट में अंपायरिंग कर चुके हैं। विजय हजारे ट्रॉफी में पश्चिम पाठक हेलमेट पहनकर अंपायरिंग की थी जिसकी चर्चा खूब हुई थी। क्रिकेट के भगवान कहलाने वाले सचिन तेंडुलकर भी उनकी तारीफ किए बिना नहीं रह सके। कई फैंस को तो धोखा हो गया।उनको लगा कि क्या कोई लेडीज अंपायर आ गया है। रविवार को दो मुकाबलेरविवार को इंडियन प्रीमियर लीग के इतिहास का सबसे खास दिन रहा। रविवार को खेले गए दोनों मैचों में ना सिर्फ सुपर ओवर देखने को मिले, बल्कि क्रिकेट के इतिहास में पहली बार एक ही मैच में दो बार सुपर ओवर डाले गए। बेहद ही रोमांचक मुकाबले में ने सनराइजर्स हैदराबाद को सुपर ओवर में मात दी। वहीं किंग्स इलेवन पंजाब की टीम दो सुपर ओवर के बाद मुंबई इंडियंस को हराने में कामयाब रही।

लेग स्पिनर अमित मिश्रा की जगह पर प्रवीण दुबे टीम में शामिल;   ईशांत की जगह पर तलाश जारी October 18, 2020 at 11:29PM

दिल्ली कैपिटल्स ने लेग स्पिनर अमित मिश्रा की जगह पर प्रवीण दुबे को टीम में शामिल किया है। मिश्रा अंगुली में चोट के कारण आईपीएल से बाहर हो चुके हैं। दिल्ली कैपिटल्स की ओर से जारी प्रेस विज्ञप्ति में प्रवीण को टीम में शामिल किए जाने की घोषणा की गई है।

प्रवीण रणजी में कर्नाटक की टीम से खेलते हैं। उन्होंने 14 टी- 20 मैचों में 6.87 इकोनॉमी रेट से 16 विकेट ले चुके हैं। अमित मिश्रा को 3 अक्टूबर को शारजाह में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ खेले गए मैच में अंगुली में चोट लग गई थी। जिसके बाद उन्हें सर्जरी करानी पड़ी।

अमित मिश्रा ने इस सीजन में खेले कुल 3 मैचों में 3 विकेट ले चुके हैं। मिश्रा आईपीएल के खेले 150 मैचों में 7.34 की इकोनॉमी रेट से 150 विकेट ले चुके हैं।

ऋषभ पंत भी चोट के कारण, नहीं खेल पाए हैं कुछ मैच

दिल्ली कैपिटल्स के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत भी मैच में मांसपेशियों में खिंचाव के कारण पिछले कुछ मैचों में नहीं खेल पाए हैं। उन्हें 11 अक्टूबर को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मैच में चोटिल हो गए थे। उन्हें डॉक्टरों ने आराम की सलाह दी थी।

इशांत शर्मा भी हो चुके हैं आईपीएल से बाहर

दिल्ली कैपिटल्स के फास्ट बॉलर ईशांत शर्मा भी आईपीएल के इस सीजन से बाहर हो चुके हैं। ईशांत को 7 अक्टूबर को टीम के ट्रेनिंग सत्र के दौरान गेंदबाजी करते हुए पसलियों में दर्द हुआ था। जिसके बाद जांच में खुलासा हुई की उन्हें चोट लगी है। जिसके बाद वह इस सीजन से बाहर हो गए। ऐसे में दिल्ली कैपिटल्स ने इशांत की जगह पर भी नए खिलाड़ी की तलाश शुरु कर चुकी है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
कर्नाटक के लेग स्पिनर प्रवीण दुबे को दिल्ली कैपिटल्स ने शामिल किया है। दुबे ने 14 टी- 20 मैचों में 6.87 इकोनॉमी रेट से 16 विकेट ले चुके हैं।

विराट, गेल और वॉर्नर भी नहीं कर सके जो कमाल, राहुल ने कर दिखाया October 19, 2020 at 12:50AM

नई दिल्लीप्रतिष्ठित टी20 लीग आईपीएल के 13वें सीजन में किंग्स इलेवन पंजाब के कैप्टन दमदार प्रदर्शन कर रहे हैं। पंजाब टीम भले ही अब तक 9 में से 3 ही मैच जीत सकी है लेकिन राहुल की दौड़ में सबसे आगे चल रहे हैं। आईपीएल-13 में राहुल इकलौते ऐसे बल्लेबाज हैं, जिनके खाते में फिलहाल 500 से ज्यादा रन हैं। दूसरे नंबर पर उन्हीं की टीम पंजाब के ओपनर मयंक अग्रवाल हैं, जो इस सीजन में 393 रन बना चुके हैं। राहुल ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ रविवार को खेले गए बेहद रोमांचक मुकाबले में 77 रनों की पारी खेली। मैच को बाद में दूसरे सुपर ओवर में पंजाब ने ही जीता। इसी के साथ राहुल ने एक उपलब्धि भी अपने नाम कर ली। पढ़ें, राहुल ने इस सीजन में 500 रनों का आंकड़ा पार कर लिया है। उन्होंने अब तक 9 मैचों में 1 शतक और 5 अर्धशतक लगाते हुए कुल 525 रन बनाए हैं। आईपीएल के लगातार तीन सीजन में 500 का आंकड़ा पार करने वाले राहुल इकलौते बल्लेबाज बन गए हैं। भारतीय बल्लेबाज राहुल ने 51 गेंदों पर सात चौके और तीन छक्के जड़ते हुए 77 रन बनाए। मौजूदा सीजन में और कोई बल्लेबाज 500 रन अभी पूरे नहीं कर पाया है। राहुल पहले बल्लेबाज बन गए हैं, जिन्होंने आईपीएल के लगातार तीन सीजन में 500 से ज्यादा रन बनाए हैं। राहुल ने 2018 में 659 रन, 2019 में 593 रन बनाए थे। साल 2013 में विराट कोहली की कप्तानी वाली टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) से अपने आईपीएल करियर की शुरुआत करने वाले राहुल सनराइजर्स हैदराबाद टीम से भी खेले हैं। कंधे की चोट के कारण वह 2017 में नहीं खेले थे, फिर 2018 में उन्हें किंग्स इलेवन पंजाब ने 11 करोड़ रुपये में खरीदा था। तब से वह इसी टीम के साथ हैं।

क्रिस गेल ने बताया, सुपर ओवर से पहले गुस्सा और निराश थे October 18, 2020 at 10:58PM

दुबईकिंग्स इलेवन पंजाब को मुंबई इंडियंस के खिलाफ सुपर ओवर में जीत दिलाने वाले बल्लेबाज ने कहा है कि सुपर ओवर से पहले वह घबराए हुए नहीं थे लेकिन गुस्से में और निराश थे। पंजाब और मुंबई के बीच दुबई इंटरनैशनल स्टेडियम में खेला गया मैच सुपर ओवर में भी टाई रहा था और खेला गया था जहां गेल ने टीम को जीत दिलाई थी। मैच के बाद गेल ने अपनी टीम के से कहा, ‘नहीं मैं घबराया हुआ नहीं था। मैं गुस्सा और निराश था कि हम अपने आप को इस स्थिति में लाए।’ दोनों टीमों ने 20-20 ओवरों में समान 176 का स्कोर किया था और फिर मैच सुपर ओवर में गया था। पहले सुपर ओवर में भी दोनों टीमें पांच-पांच रन बना सकी थी और मैच टाई रहा था इसके बाद मैच का फैसला दूसरे सुपर ओवर में निकला था। मोहम्मद शमी ने पहले सुपर ओवर में मुंबई के दो बेहतरीन बल्लेबाजों रोहित शर्मा और क्विंटन डी कॉक को छह रन नहीं बनाने दिए थे। गेल ने कहा, ‘शमी मैन ऑफ द मैच हैं। रोहित और डी कॉक के सामने छह रनों का बचाव करना यह शानदार है। मैंने आपको नेट्स में खेला है और जानता हूं कि आप यॉर्कर को अच्छे से डाल सकते हो। आज भी वो आए और हमारे लिए अपना काम किया।’ अपने प्रदर्शन पर शमी ने कहा, ‘यह काफी मुश्किल था। सुपर ओवर में जब आपको 15-17 रन बचाने होते हैं तो यह अलग चीज होती है। आपको पता होता है कि आप यह कर सकते हो। लेकिन जब गलती की संभवनाएं न के बराबर होती हैं तो आप उस बात पर फोकस करते हो जो आप अच्छा कर सकते हो। मुझे अपने आप में बहुत विश्वास है। मैं जब भी अपने गेंदबाजी मार्क पर वापस जाता हूं तो मैं अपने आप से कहता हूं कि पिछली गेंद शानदार थी।’’ --आईएएनएस एकेयू-एसकेपी शब्द ३२८ 10191234 नननन

जसप्रीत बुमराह ने मलिंगा से ली कमान : कायरन पोलार्ड October 18, 2020 at 11:19PM

दुबई मुंबई इंडियंस के बल्लेबाज ने कहा है कि विश्व स्तर के क्रिकेटर हैं और उन्होंने श्रीलंका के तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा का सारा दारोमदार अपने कंधे पर ले लिया है। मलिंगा ने पारिवारिक कारणों के चलते आईपीएल-2020 से नाम वापस ले लिया था और उनकी गैरमौजूदगी में बुमराह ने तेज गेंदबाजी की कमान अपने हाथों में ले ली है। उन्होंने लीग के 13वें सीजन में अभी तक खेले गए नौ मैचों में 15 विकेट लिए हैं। पोलार्ड ने रविवार को किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ खेले गए मैच के बाद कहा, ‘बुमराह विश्व स्तर के क्रिकेटर हैं। वह लंबे समय से कुछ प्रारूपों में नंबर-1 गेंदबाज हैं। उन्होंने काफी कुछ सीखा है और मुंबई इंडियंस में काफी आगे गए हैं।’ उन्होंने कहा, ‘हमें उन पर विश्वास है। कुछ साल पहले, हमारे पास फिट मलिंगा थे और बुमराह ने उनसे कमान अपने हाथों में ले ली है।’ पंजाब ने रविवार को मुंबई को दो सुपर ओवर खेलने के बाद हरा दिया। मैच के बाद पोलार्ड ने कप्तान रोहित शर्मा के बारे में भी जानकारी दी। उन्होंने कहा, ‘मुझे बताया गया है कि रोहित अच्छा महसूस नहीं कर रहे हैं। इसलिए मैं यहां आप लोगों से बात करने आया हूं। हम देखेंगे कि क्या हुआ लेकिन वह एक योद्धा हैं।’

MI vs KXIP: सुपर ओवर का डबल रोमांच, सोशल मीडिया पर मची धूम October 18, 2020 at 09:34PM

क्रिकेट ने ऐसा पहले कभी नहीं देखा था। टाई मैच के लिए तो आप सुपर ओवर खेलते हैं लेकिन सुपर ओवर टाई रहने पर पहली बार दूसरा सुपर ओवर खेला गया। मुंबई इंडियंस और किंग्स इलेवन पंजाब के मुकाबले में पहली बार ऐसा हुआ कि सुपर ओवर टाई रहने के बाद दूसरा सुपर ओवर खेला गया।

Indian Premier League Double Super Over: मुंबई इंडियंस और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच मुकाबले में एक नहीं बल्कि दो-दो सुपर ओवर हुए। क्रिकेट इतिहास में पहली बार मैच का नतीजा दो सुपर ओवर से निकला। इसके बाद सोशल मीडिया पर काफी मजेदार रिऐक्शन देखने को मिले।


MI vs KXIP: सुपर ओवर का डबल रोमांच, सोशल मीडिया पर मची धूम

क्रिकेट ने ऐसा पहले कभी नहीं देखा था। टाई मैच के लिए तो आप सुपर ओवर खेलते हैं लेकिन सुपर ओवर टाई रहने पर पहली बार दूसरा सुपर ओवर खेला गया। मुंबई इंडियंस और किंग्स इलेवन पंजाब के मुकाबले में पहली बार ऐसा हुआ कि सुपर ओवर टाई रहने के बाद दूसरा सुपर ओवर खेला गया।



युवराज ने पूछा- पंजाब Vs मुंबई के बीच मैच बेहतर रहा या 2019 वर्ल्ड कप  फाइनल; रैना बोले- एक दिन में तीन सुपर ओवर, इससे ज्यादा रोमांचक क्या हो सकता है October 18, 2020 at 09:57PM

आईपीएल के इतिहास में पहली बार दो सुपर ओवर में जाकर किसी मैच का निर्णय हुआ। किंग्स इलेवन पंजाब और मुंबई इंडियंस के बीच मैच टाई रहने के बाद सुपर ओवर में चला गया। पहले सुपर ओवर में जसप्रीत बुमराह की बेहतर गेंदबाजी के कारण पंजाब किंग्स इलेवन ने 5 रन ही बनाए। वहीं जवाब में मुंबई इंडियंस भी 5 रन ही बना पाई। उसके बाद मैच में दूसरा सुपर ओवर हुआ। दूसरे सुपर ओवर में मुंबई ने 12 रन का टारगेट दिया, जिसे पंजाब ने 4 बॉल में हासिल किया। पंजाब के लिए क्रिस जॉर्डन और मुंबई के लिए ट्रेंट बोल्ट ने सुपर ओवर डाला। पंजाब की ओर से सुपर ओवर में क्रिस गेल ने पहले ही गेंद पर सिक्स लगाया। जिसके बाद मयंक अग्रवाल ने दो चौके लगाकर जीत दिलाई।

डबल सुपर ओवर के बाद पूर्व क्रिकेटर युवराज वे ट्वीट कर पूछा की पंजाब Vs मुंबई के बीच मैच बेहतर रहा या 2019 वर्ल्ड कप का फाइनल बेहतर रहा था। उन्होंने कहा- अदभुत मैच था। दोनों टीमों ने बेहतर प्रयास किया, तो जसप्रीत बुमराह ने बेहतर गेंदबाजी की। तो वहीं बॉस क्रिस गेल ने बेहतर बल्लेबाजी की।

पूर्व क्रिकेटर सुरेश रैना ने ट्वीट कर कहा- एक दिन में तीन सुपर ओवर। रोमांचक रहा। भारतीय गेंदबाजों ने बेहतर प्रदर्शन किया।

##

पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने कहा ट्वीट कर कहा कि सुपर ओवर में यॉर्कर करना आसान नहीं। लेकिन उससे कहीं खेलना भी मुश्किल है। बुमराह और शमी के यॉर्कर का मिलान हुआ।

##

केएल राहुल ने ट्वीट किया- यह रात हमेशा याद रहेगी।

##

इंडिया टीम के कोच रवि शास्त्री ने ट्वीट कर कहा- यह सुपर- सुपर- सुपर संडे थे।

##

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
किंग्स इलेवन पंजाब ने रविवार को डबल हैडर के खेले गए मैच में मुंबई इंडियंस को डबल सुपर ओवर में हराया। जीत के हीरो क्रिस गेल और मयंक अग्रवाल रहे।

आईपीएल-13 : करो या मरो के मुकाबले में भिड़ेंगे चेन्नै और राजस्थान October 18, 2020 at 09:23PM

अबू धाबी इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 13वें सीजन में सोमवार को चेन्नै सुपर किंग्स का सामना राजस्थान रॉयल्स के साथ शेख जायद स्टेडियम में होगा। दोनों टीमें अपने पिछले मैच में मात खाने के बाद इस मैच में उतरेंगी और प्लेऑफ की रेस में बने रहने के लिए दोनों टीमों को इस मैच में जीत की सख्त जरूरत है। चेन्नै को दिल्ली कैपिटल्स ने हराया था, जबकि राजस्थान को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने मात दी थी। एक समय राजस्थान के लिए जीत पक्की लग रही थी लेकिन 19वें ओवर में एबी डि विलियर्स ने बाजी पलट दी और बैंगलोर को जीत की ओर अग्रसर किया। राजस्थान के लिए इस मैच में अच्छी बात यह रही थी कि उसकी बल्लेबाजी शानदार थी। सलामी जोड़ी में बदलाव किया गया था और बेन स्टोक्स के साथ रॉबिन उथप्पा को पारी की शुरुआत के लिए भेजा गया था। उथप्पा सफल रहे थे और उन्होंने अपने अंदाज में ही बल्लेबाजी की थी। स्टोक्स के साथ उन्होंने 50 रन जोड़े थे। उनके अलावा कप्तान स्टीव स्मिथ ने भी शानदार पारी खेल अर्धशतक जमाया था और उन्हीं के दम पर टीम एक मजबूत स्कोर खड़ा करने में सफल रही थी। टीम प्रबंधन एक बार फिर उम्मीद करेगा कि टीम के बल्लेबाज इसी तरह का प्रदर्शन जारी रखें। साथ ही वह चाहेगा कि संजू सैमसन और बेन स्टोक्स अपनी फॉर्म में लौटें। सैमसन शुरुआती मैचों में बरसने के बाद विफल ही रहे हैं और स्टोक्स जब से आए हैं उन्होंने ज्यादा खास नहीं किया है, उस तरह का तो बिल्कुल भी नहीं जिस तरह के प्रदर्शन की टीम को आवश्यकता है। जोस बटलर को टीम ने मध्य क्रम में भेजने का फैसला किया था। बटलर को नीचे भेजने का मतलब है कि टीम उनसे एक फिनिशर का रोल अदा करने को कह रही है, जिसकी काबिलियत उनमें है। निचले क्रम में साथ देने के लिए उनके पास राहुल तेवतिया हैं जो बड़े शॉट्स मारने में सक्षम हैं। गेंदबाजी की जहां तक बात है तो जोफ्रा आर्चर और कार्तिक त्यागी ने लगातार दबाव डाला है। स्पिन में तेवतिया और श्रेयस गोपाल भी अच्छा कर पाए हैं, लेकिन एक संयुक्त प्रदर्शन की जरूरत टीम को अपने गेंदबाजों से हैं। जयदेव उनादकट पिछले मैच में असफल रहे थे इस मैच में वह खेलते हैं या नहीं यह देखने लायक होगा। चेन्नै की बात की जाए तो दिल्ली के खिलाफ उसके बल्लेबाज चले थे। सैम करन के पहले ही ओवर में आउट होने के बाद शेन वॉटसन, फाफ डु प्लेसिसि, अंबाती रायडू ने मोर्चा संभाला था और अंत में रविंद्र जडेजा ने तूफानी पारी खेल, टीम को प्रबल स्कोर दिया था। कप्तान एमएस धोनी का फॉर्म हालांकि टीम कि चिंता का सबब है, क्योंकि धोनी अभी तक बल्ले से कमाल नहीं दिखा पाए हैं। चेन्नै के बल्लेबाजों का निरंतर फॉर्म में न रहना भी टीम के लिए एक चिंताजनक बात है। राजस्थान के खिलाफ कितने बल्लेबाज पिछले मैच के प्रदर्शन को कायम रखते हैं, यह देखना अहम होगा। गेंदबाजी में असल मायनों में करन टीम के लिए सफल रहे हैं। दिल्ली के खिलाफ भी 19वां ओवर फेंक उन्होंने मैच को चेन्नै के लिए आसान बना दिया था, लेकिन ड्वेन ब्रावो के न होने के कारण जडेजा को आखिरी ओवर फेंकना पड़ा था और टीम मैच हर गई थी। ब्रावो की चोट कैसी है इस पर कोई जानकारी अभी तक सामने नहीं आई है। वह खेलेंगे या नहीं, यह मैच के दिन ही पता चल सकेगा। अगर ब्रावो नहीं खेलते हैं तो जोश हेजलवुड के खेलने की संभावनाएं बढ़ जाएंगी। बाकी दीपक चहर और शार्दुल ठाकुर तो टीम को गेंद से अच्छी शुरुआत देने में सफल रहे हैं। कर्ण शर्मा अपनी स्पिन का जादू नहीं दिखा पाए हैं और बहुत संभावना है कि अगले मैच में धोनी उनके स्थान पर पीयूष चावला को मौका दें। संभावित एकादश चेन्नै सुपर किंग्स सैम करन, फाफ डु प्लेसिस, शेन वॉटसन, अंबाती रायुडू, (कप्तान, विकेटकीपर), रविंद्र जडेजा, केदार जाधव, दीपक चाहर, शार्दुल ठाकुर, कर्ण शर्मा, लुंगी नगिडी राजस्थान रॉयल्स रॉबिन उथप्पा, बेन स्टोक्स, संजू सैमसन, स्टीव स्मिथ (कप्तान), जोस बटलर (विकेटकीपर), रियान पराग, राहुल तेवतिया, श्रेयस गोपाल, जोफ्रा आर्चर, वरुण आरोन, कार्तिक त्यागी

MI v KXIP: अगर पुराना बाउंड्री नियम होता तो पहले सुपर ओवर के बाद कौन बनता विजेता October 18, 2020 at 08:26PM

दुबई रविवार को दुबई इंटरनैशनल स्टेडियम में क्रिकेट का अद्वितीय रोमांच देखने को मिला। मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) और किंग्स इलेवन पंजाब (Kings XI Punjab) की टीम के बीच कुल 40 ओवरों का खेल होने के बाद भी मैच का नतीजा नहीं निकला। लिहाजा सुपर ओवर खेलने का फैसला किया गया। पर पिक्चर अभी बाकी थी। सुपर ओवर भी टाई रहा और फिर क्रिकेट इतिहास में पहली बार एक मैच में दूसरा सुपर ओवर खेला गया। इसमें मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) को किंग्स इलेवन पंजाब (Kings XI Punjab) के हाथों हार का सामना करना पड़ा। पिछले साल 50 ओवरों के वर्ल्ड कप फाइनल में इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच हुए मुकाबले का नतीजा बाउंड्री काउंट नियम से निकाला गया था। आईसीसी ने वर्ल्ड कप के नॉक आउट मैचों में सुपर ओवर करवाने का फैसला किया था। हालांकि पुराने नियम के अनुसार अगर सुपर ओवर भी टाई होता है तो अधिक बाउंड्री लगाने वाली टीम को विजेता घोषित कर दिया जाएगा। इसी आधार पर इंग्लैंड विश्व कप विजेता बना था। हालांकि इस नियम को लेकर काफी विवाद हुआ था। आईसीसी ने इस नियम को बदल दिया। और फिर नया सुपर ओवर नियम आया। इस नियम के तहत अगर सुपर ओवर भी टाई हो जाता है तो अगला सुपर ओवर खेला जाएगा और ऐसा तब तक होगा जब तक कि नतीजा नहीं निकल जाता। हालांकि अब सवाल यह उठता है कि अगर बाउंड्री नियम ही लागू होता तो रविवार को हुए मुकाबले में किस टीम की जीत होती। तो इसका जवाब है कि रोहित शर्मा की कप्तानी वाली मुंबई इंडियंस इस मुकाबले में जीत जाती। चार बार की चैंपियन टीम ने कुल 24 बाउंड्री (15 चौके और 9 छक्के) लगाए और वहीं पंजाब की टीम ने 22 बाउंड्री (14 चौके और 8 छक्के) लगाए थे। हालांकि संयोग की बात यह है कि किसी भी टीम ने अपने पहले सुपर ओवर में कोई बाउंड्री नहीं लगाई थी। इससे पहले, मुंबई इंडियंस ने 6 विकेट पर 176 पर स्कोर बनाया और जवाब में किंग्स इलेवन पंजाब की टीम ने भी यही स्कोर बनाया। जब मैच सुपर ओवर में गया तो मुंबई की ओर से जसप्रीत बुमराह ने दमदार गेंदबाजी करते हुए किंग्स को सिर्फ 5 ही रन बनाने दिए। किंग्स इलेवन की ओर से मोहम्मद शमी ने दम दिखाया और मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा और क्विंटन डि कॉक को भी 5 ही रन बनाने का मौका दिया। इसके बाद मैच दूसरे सुपर ओवर में गया जहां मुंबई ने 11 रन बनाए और पंजाब की टीम ने 15 रन बनाकर मैच जीत लिया। हालांकि अगर पुराना नियम होता तो मुंबई इंडियंस ज्यादा बाउंड्री लगाने के चलते विजेता घोषित की जाती।