Thursday, March 12, 2020

कोरोनावायरस को लेकर डब्ल्यूएचओ की सलाह के बाद ही टोक्यो ओलिंपिक रद्द होगा: आईओसी चीफ March 12, 2020 at 07:54PM

खेल डेस्क.करीब 110 देशों को अपनी चपेट में ले चुका कोरोनावायरस का असर टोक्यो ओलिंपिक पर भी पड़ सकता है। इंटरनेशल ओलिंपिक कमेटी (आईओसी) के प्रमुख थॉमस बाक ने गुरुवार को कहा कि कोरोनावायरस को लेकर विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) से सलाह ली जा रही है। इसके बाद ही ओलिंपिक को रद्द करने या टालने का फैसला लिया जाएगा। इस साल यह टूर्नामेंट जापान की राजधानी टोक्यो में 24 जुलाई से 8 अगस्त के बीच होगा। कोरोनावायरस से दुनियाभर में अब तक 4,973 लोगों की मौत हो चुकी है और 1 लाख 34 हजार से ज्यादा संक्रमित हैं।

जर्मन मीडिया को दिएइंटरव्यू में बाक ने कहा, ‘‘आईओसी फरवरी से लगातार डब्ल्यूएचओ के संपर्क में है। विशेषज्ञों से लगातार सलाह ली जा रही है। यदि वे ओलिंपिक को रद्द करने या टालने की सलाह देते हैं, तो उस पर अमल किया जाएगा। फिलहाल, ऐसी कोई संभावना नहीं है और ओलिंपिक की तैयारियां जोरों से चल रही हैं।’’

खाली स्टेडियम में ओलिंपिक कराने से टालना बेहतर
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प पहले विदेशी नेता हैं, जिन्होंने टोक्यो ओलिंपिक को टालने की सलाह दी। उन्होंने ओवल ऑफिस में पत्रकारों से कहा कि टूर्नामेंट को एक साल के लिए टाल देना चाहिए। यह शर्मनाक होगा, लेकिन खाली स्टेडियम में ओलिंपिक कराने से तो बेहतर है।

ओलिंपिक रद्द नहीं होगा: टोक्योगर्वनर
वहीं, टोक्यो की गर्वनर यूरिको कोएके ने कहा कि कोरोनावायरस का ओलिंपिक पर प्रभाव जरुर पड़ सकता है, लेकिन इन खेलों को रद्द नहीं किया जाएगा। इससे एक दिन पहले जापान आयोजन समिति के बोर्ड सदस्य हारुयुकी ताकाहाशी ने कहा था कि ओलिंपिक 1 या 2 साल के लिए स्थगित किए जा सकते हैं, लेकिन रद्द नहीं किए जाएंगे। इस बीच यूनान ओलिंपिक समिति के सूत्र ने बताया कि टूर्नामेंट को लेकर कोई भी फैसला मई में किया जाएगा।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
जापान में कोरोनावायरस से गुरुवार तक 14 की मौत और 1198 लोग संक्रमित।

LIVE स्कोर: AUS vs NZ, पहला वनडे @ सिडनी March 12, 2020 at 06:26PM

ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच सिडनी क्रिकेट मैदान पर पहला वनडे मैच खेला जा रहा है। इस मैच में कोरोना वायरस के खतरे से बचने के लिए दर्शकों की एंट्री पर रोक लगा दी गई है। ऑस्ट्रेलिया ने यहां टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया है।

कोरोना का मजाक उड़ा रहा था खिलाड़ी, टेस्ट पॉजिटिव March 12, 2020 at 06:58PM

नई दिल्ली एनबीए के दो खिलाड़ी और डोनोवेन मिशेल को पॉजिटिव पाया गया है। खबरों के मुताबिक सबसे पहले रूडी गोबार्ट को इस वायरस की चपेट में आए थे और उन्होंने इसके प्रति लापरवाही बरती थी। एनबीए की टीम उथाह जैज के खिलाड़ी रूडी ओकलाहोमा सिटी थंडर के खिलाफ होने वाले मैच से पहले एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में आए थे। रूडी ने यहां सरकार द्वारा जारी हेल्थ अडवाइजरी को गंभीरता से नहीं लिया और अब इसके चलते कई और लोगों पर इस वायरस से संक्रमण का खतरा बढ़ा दिया है। प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद रूडी ने मस्ती करते हुए अपने सामने रखे सभी माइक और रिकॉर्डिंग डिवाइस को छूकर अपनी टीम के पास निकल गए। तब उनका कहना था कि कोरोना ऐसे नहीं फैलता और ऐसा कर वह कोरोना को चिढ़ा रहे थे। सोशल मीडिया पर रूडी का प्रेस कॉन्फ्रेंस वाला यह विडियो खूब वायरल हो रहा है। ऐसा ही बर्ताव रूडी में अपने टीम के साथी खिलाड़ियों के साथ ड्रेसिंग रूम में किया और वह सभी को छूने के साथ-साथ उनके सामान को भी छू रहे थे। रूडी का कोरोना टेस्ट पॉजिटिव पाए जाने के बाद एनबीए ने अपना सीजन रद्द करने का ऐलान कर दिया है। रूडी के अलावा टीम के एक और अन्य खिलाड़ी डोनोवेन मिशेल के पॉजिटिव पाए जाने के बाद पूरी एनबीए टीम के स्टाफ और इन दोनों के संपर्क में आने वाले लोगों की जांच की जा रही है। इस बीच रूडी ने अपनी लापरवाही के लिए सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर माफी मांगी है।

सर्जरी के बाद वापसी कर रहे पंड्या ने कहा- जल्द ठीक नहीं होने से मैं दबाव में था March 12, 2020 at 06:30PM

खेल डेस्क. लोअर बैक इंजरी के कारण हार्दिक पंड्या 6 महीने तक इंटरनेशनल क्रिकेट से दूर रहे। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में लिए उन्हें टीम में जगह मिली है। पंड्या ने कहा कि जब वे चोट से जल्द ठीक नहीं हो पा रहे थे तो मानसिक रूप से दबाव में आ गए थे। पंड्या ने इंग्लैंड में खेले गए वर्ल्ड कप में न्यूजीलैंड के खिलाफ आखिरी वनडे खेला था।

पंड्या ने कहा, ‘‘मैंने छह महीनों में सबसे ज्यादा यह माहौल मिस किया। मैं कोशिश कर रहा था कि जल्द फिट हो जाऊं, लेकिन ऐसा नहीं हो रहा था। उस समय मानसिक रूप से काफी दबाव में आ गया था। रिहैब अच्छा हुआ।’’ पिछले दिनों डीवाई पाटिल ट्रॉफी में पंड्या ने दो शतक लगाए थे। पंड्या ने कहा 158 रन की पारी अहम रही। इस पर उन्होंने कहा,‘‘पारी से मेरे आत्मविश्वास में बढ़ोतरी होती रही और छक्के भी लगते रहे। मैंने सोचा कि अगर छक्के लग रहे हैं तो मुझे रूकना नहीं चाहिए। 20 छक्के लगाने के बारे में सोचा नहीं था।’’



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
हार्दिक पंड्या ने चोट के बाद वापसी करते हुए डीवाई पाटिल ट्रॉफी में दो शतक लगाए थे।

नीता अंबानी खेल की टॉप-10 सबसे प्रभावशाली महिलाओं में; सानिया मिर्जा और मिताली राज लिस्ट से बाहर March 12, 2020 at 06:28PM

खेल डेस्क. रिलायंस फाउंडेशन की चेयरपर्सन नीता अंबानी को 2020 के लिए खेल की सबसे प्रभावशाली टॉप-10 महिलाओं में शामिल किया गया है। नीता अंबानी आईपीएल में मुंबई इंडियंस क्रिकेट टीम की मालकिन और अंतरराष्ट्रीय ओलिंपिक समिति (आईओसी) में भारत की प्रतिनिधि हैं। स्पोर्ट्स बिजनेस नेटवर्क आईस्पोर्ट्सकनेक्ट ने 25 में से 2020 की 10 सर्वाधिक गौरवशाली महिलाओं को चुना। इस सूची में टेनिस सुपरस्टार अमेरिका की सेरेना विलियम्स, जिम्नास्ट सिमोन बाइल्स भी शामिल हैं।

आईस्पोर्टकनेक्ट ने कहा कि 25 महिलाओं सूची में नीता के अलावा भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्जा और वनडे क्रिकेट टीम की कप्तान मिताली राज का नाम भी था, लेकिन टॉप-10 में उनका चयन नहीं हो सका।

फुटबॉलर मेगन रैपिनो भी लिस्ट में शामिल
लिस्ट में जापान की टेनिस स्टार नाओमी ओसाका, फार्मूला वन की विपणन और संचार की निदेशक एली नॉर्मन, फीफा महासचिव फात्मा सामोरा, स्पेशल ओलिंपिक की मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) मैरी डेविस, ईसीबी महिला क्रिकेट की प्रबंध निदेशक क्लेयर कोनार भी शामिल हैं। सूची में जिमनास्ट साइमन बाइल्स, फुटबॉल खिलाड़ी मेगन रैपिनो और डब्ल्यूएनबीए की कमिश्नर कैथी एंगलबर्ट भी शामिल हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
नीता अंबानी की टीम मुंबई इंडियंस 4 बार आईपीएल खिताब जीत चुकी है।

IPL 2020 होगा या नहीं!, ये हैं चार संभावनाएं March 12, 2020 at 05:36PM

के. श्रीनिवास राव, मुंबई () ने दुनिया भर में उथल-पुथल मचा दी है। भारत के क्रिकेट फैन्स में इस बात को लेकर उत्सुकता दिनोंदिन बढ़ रही है क्या इस बार आईपीएल 2020 का आयोजन होगा। अगर हुआ तो इस लीग के 13वें संस्करण में नए बदलाव होंगे। अभी तक इस बड़े सवाल को लेकर कुछ भी साफ नहीं है। शनिवार को आईपीएल गवर्निंग काउंसिल की होने वाली मीटिंग से पहले आज बीसीसीआई के अधिकारी मुंबई में जुटेंगे। गवर्निंग काउंसिल की इस बैठक से पहले वे खेल मंत्रालय द्वारा जारी अडवाइजरी पर चर्चा करेंगे। खेल मंत्रालय ने सभी राष्ट्रीय खेल संघों और बीसीसीआई को कोरोना वायरस से बचाव के लिए अडवाइजरी जारी की है। अजवाइजरी में निर्देश दिए गए हैं, 'किसी भी खेल आयोजन में दर्शक शामिल नहीं होंगे और अगले आदेश तक सभी खेल बंद दरवाजे (खाली स्टेडियम) के पीछे ही खेले जाएंगे।' इस अजवाइजरी के बाद, न तो बीसीसीआई और न ही आईपीएल गवर्निंग काउंसिल किसी भी नई घोषणा के लिए जल्दबाजी में नहीं है। अभी तक बीसीसीआई की ओर से इतना ही कहा जा रहा है, 'हम इंतजार करेंगे और परिस्थितियों पर नजर बनाए हुए हैं।' किसी मैच को रद्द करने में 48 घंटे लगते हैं और किसी मैच को आयोजन के लिए कई सप्ताहों की प्लानिंग होती है। अगर खेल मंत्रालय ने खाली स्टेडियम में खेलने का सुझाव दिया है तो इससे साफ संदेश यही आता है कि अभी आईपीएल पर कोई खतरा नहीं है। आने वाले सप्ताह में आईपीएल पर कोविड-19 के प्रभाव क्या हो सकते हैं? क्या यह टूर्नमेंट अपने तय शेड्यूल के मुताबिक होगा या फिर इसके फॉर्मेट में कुछ बदलाव होंगे या यह रद्द हो जाएगा? ऐसे ही कुछ सवालों और संभावनाओं पर हमारे सहयोगी टाइम्स ऑफ इंडिया ने यह रिपोर्ट बनाई है। क्या आईपीएल 2020 आयोजित होगा? फिलहाल: अभी तक इसे रद्द या स्थगित नहीं किया गया है और आयोजकों ने इसे तय तारीखों में ही आयोजित करने की बात कही है। संभावना: इस टूर्नमेंट को स्थगित किया जा सकता है, या इसके फॉर्मेट में कुछ बदलाव किए जा सकते हैं, जिससे इसका स्वरूप छोटा किया जाए, ताकि यह खाली स्टेडियम (बंद दरवाजों) में खेला जा सके। रद्द होने चांस? फिलहाल: अभी तक तो बिल्कुल भी नहीं। सरकार द्वारा जारी अडवाइजरी के आधार पर बीसीसीआई यह टूर्नमेंट कराने पर विचार कर सकता है। बीसीसीआई अपने प्लान-B पर भी काम कर रहा है। संभावना: आने वाले दिनों में अगर इस वायरस से स्थिति और अधिक भयावह हो जाती है तो फिर यह रद्द हो सकता है। अभी टूर्नमेंट शुरू होने में 17 दिन बाकी हैं। हर दिन का महत्व बढ़ता जा रहा है। खाली स्टेडियम या फॉर्मेट में परिवर्तन.... कैसा होगा यह नया स्वरूप? फिलहाल: अभी पहला विकल्प तो यही है कि खाली स्टेडियम में आयोजन संभव है। फ्रैंचाइजियों और प्रसारणकर्ताओं को सरकार की अडवाइजरी का पालन करना होगा। तब इस टूर्नमेंट का सीमित स्थानों में ही आयोजन करने पर विचार हो सकता है। संभावना: दूसरा विकल्प जरूरत पड़ने पर मौजूदा फॉर्मेट में बदलाव का है। 8 टीमों को दो ग्रुप में बांटा जा सकता है जैसे- 2011 संस्करण में हुआ था। इसके बाद टूर्नमेंट में 20 से 25 मैच में ही फाइनल तक का रोडमैप तैयार कर लिया जाएगा और एक महीने में इस टूर्नमेंट को खत्म कर दिया जाएगा। क्या विदेशी खिलाड़ियों को शामिल होने दिया जाएगा? फिलहाल: ऑस्ट्रेलियाई ओपनर डेविड वॉर्नर का वीजा आवेदन खारिज किया जा चुका है। हालांकि, जिन्हें इसकी जानकारी है उनका कहना है कि आवेदन खारिज होने के पीछे उनके एप्लिकेशन में तकनीकी गड़बड़ी वजह थी कुछ और नहीं। संभावना: खिलाड़ियों की वीजा प्रक्रिया के लिए फ्रैंचाइजियों को सरकार से अनुमोदन करना होगा, अगर सरकार को बंद दरवाजों के पीछे इस लीग के आयोजन में कोई समस्या नहीं है, तब खिलाड़ियों को 'अपवाद' श्रेणी के रूप में की वीजा मिल सकता है। इन दिनों इस लीग से जुड़े अधिकारियों की नींदें उड़ी हुई हैं। अगर इसमें कुछ भी परिवर्तन होता है तो फिर चीजों को एकजुट करने और जरूरी सामान को जुटाने की जिम्मेदारी जैसे मसलों पर सोचना होगा। पहले से ही उन पर काम का काफी बोझ है, जैसे- होटल से लेकर फ्लाइट बुकिंग को नए वेन्यू के लिए रीशेड्यूल करना, स्पॉन्सरशिप करार में परिवर्तन, प्रसारण अधिकारों के लिए नया मोल-भाव, इसबार खेल को पहले से भी ज्यादा टेलिविजन फ्रेंडली बनाने की नई प्लानिंग करना।

AUS गेंदबाज में कोरोना के लक्षण, टीम से अलग March 12, 2020 at 05:21PM

सिडनीकोरोना वायरस का संक्रमण पूरी दुनिया में लगातार फैलता जा रहा है। अब यह खेल की दुनिया को भी अपनी जद में लेता दिख रहा है। न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच से ठीक पहले ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज में कोरोना संक्रमण के लक्षण मिले हैं। उन्हें टीम से अलग कर दिया गया है। अभी उनकी टेस्ट रिपोर्ट नहीं आई है। टीम हाल ही में साउथ अफ्रीका के दौरे से लौटी है। आज सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में ऑस्ट्रेलिया की टीम पहुंची तो केन नहीं थे। उन्होंने कल रात टीम के मेडिकल स्टाफ को गले में खराश की शिकायत की। इसके बाद उनका COVID-19 की जांच के लिए सैंपल लिया गया। कहा गया है कि 29 वर्षीय खिलाड़ी के रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है। रिपोर्ट नेगेटिव आई तो वह तुरंत टीम को जॉइन करेंगे। क्रिकेट ऑस्टेलिया के प्रवक्ता ने कहा, 'हमारा मेडिकल स्टाफ अभी गले में इन्फेक्शन मानकर इलाज कर रहा है, लेकिन हम ऑस्टेलिया सरकार के प्रोटोकॉल का पालन कर रहे हैं, जिसकी वजह से उन्हें दूसरे सदस्यों से अलग रखा गया है। उनकी जांच कराई जा रही है। वह 14 दिनों के भीतर विदेशी दौरे से लौटे हैं। एक बार हमें टेस्ट रिजल्ट मिल जाए और वह रिकवरी कर लें तो कुछ दिनों में टीम को जॉइन कर सकते हैं। अभी हम इससे अधिक नहीं कह सकते हैं।' न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले वनडे में केन की जगह सीन अबॉट को शामिल किया गया है। आज दोनों टीमों के बीच पहला मैच खेला जाएगा। सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में यह मैच बिना दर्शकों के खेला जा रहा है।

ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर केन रिचर्ड्सन का टेस्ट पॉजिटिव, दो फुटबॉल खिलाड़ी और आर्सेनल के कोच भी संक्रमित March 12, 2020 at 05:06PM

खेल डेस्क. महामारी की तरह फैले कोरोनावायरस ने 110 देशों को अपनी चपेट में ले लिया है। ऑस्ट्रेलिया के क्रिकेटर केन रिचर्ड्सन का कोरोनावायरस टेस्ट पॉजिटिव पाया गया। वहीं, इंग्लैंड के फुटबॉल क्लब चेल्सी के खिलाड़ी कलुम हडसन-ओडोई, आर्सेनल के कोच मिकेल अर्टेटा के अलावा इटेलियन क्लब युवेंट्स के डेनिल रुगानी भी संक्रमित हैं। इंटरनेशल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) 26 से 29 मार्च को दुबई में होने वाली बैठक को संक्षिप्त और वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए करेगा। फुल मीटिंग मई की शुरुआत में होगी।

युवेंट्स ने कहा, ‘‘डेनिले रुगानी को कोरोना वायरस पॉजिटिव पाया गया है। क्लब फिलहाल हर तरह के आइसोलेशन की व्यवस्था कर रही है और इसमें उन लोगों को भी रखा जाएगा, जिनसे रुगानी ने संपर्क किया था।’’ इटली सरकार ने कोरोनावायरस के कारण 3 अप्रैल तक सभी टूर्नामेंट्स को स्थगित कर दिया है। युवेंटस का यूईएफए चैम्पियंस लीग में अगला मुकाबला लियोन से है। यह मैच दर्शकों के बगैर ही खेला जाएगा।

अन्य खेलों पर असर

  • मुंबई में चल रही रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज को स्थगित कर दिया गया। इसमें सचिन तेंदुलकर, ब्रायन लारा जैसे बड़े खिलाड़ी खेल रहे हैं।
  • भारत-दक्षिण अफ्रीका के बीच लखनऊ और कोलकाता में होने वाले वनडे खाली स्टेडियम में कराए जाएंगे
  • आईपीएल में खेलने के लिए आने वाले विदेशी खिलाड़ियों पर 15 अप्रैल तक के लिए प्रतिबंध लगा।
  • बेंगलुरु में 18 से 22 मार्च तक होने वाला फीबा बास्केटबॉल ओलिंपिक क्वालिफाइंग टूर्नामेंट टला।
  • भोपाल में होने वाले फेडरेशन कप नेशनल जूनियर एथलेटिक्स चैम्पियनशिप को टाला। यह 6-8 अप्रैल को होना था।
  • दिल्ली में 24-29 मार्च को होने वाले इंडिया बैडमिंटन ओपन बगैर दर्शकों के होगा।
  • इंडिया ओपन गोल्फ टूर्नामेंट टला, यह 19 से 22 मार्च के बीच होना था।
  • दिल्ली में 15 से 25 मार्च तक आईएसएसएफ वर्ल्ड कप के लिए होने वाल राइफल, पिस्टल और शॉटगन प्रतियोगिता टली।


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज केन रिचर्ड्सन का कोरोनावायरस टेस्ट पॉजिटिव पाया गया।

सिंधु ऑल इंग्लैंड ओपन के क्वार्टरफाइनल में, लक्ष्य समेत अन्य भारतीय हारकर बाहर March 12, 2020 at 04:20PM

खेल डेस्क. भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु ऑल इंग्लैंड ओपन के क्वार्टरफाइनल में पहुंच गई हैं। सिंधु ने दूसरे राउंड में कोरिया की सुंग ह्यून को सीधे गेम में 21-19, 21-17 से हराया। मैच 49 मिनट तक चला। ह्यून के खिलाफ सिंधु लगातार तीन मैच हारने के बाद कोई मैच जीता है। सिंगल्स में सिंधु के अलावा सभी भारतीय हारकर बाहर हो गए हैं।

इस बीच 18 साल के लक्ष्य सेन मेंस सिंगल्स के दूसरे राउंड में हारकर बाहर हो गए। नंबर-2 विक्टर एक्सलसन ने लक्ष्य को 21-17, 21-18 से हराया। महिला सिंगल्स में साइना पहले राउंड में हारकर बाहर हो गईं। हार के साथ उनके ओलिंपिक क्वालिफिकेशन की राह मुश्किल हो गई है। साइना रैंकिंग में 20वें नंबर पर हैं। साइना को ओलिंपिक का कोटा हासिल करने के लिए 28 अप्रैल तक टॉप-16 में जगह बनानी होगी।

सिंधु के लिए यह टूर्नामेंट अहम
सिंधु पिछले साल वर्ल्ड चैम्पियनशिप में गोल्ड जीतने के बाद से ही खराब फॉर्म से जूझ रही हैं। पिछले साल सितंबर में वे फ्रेंच ओपन और इस साल जनवरी में इंडोनेशिया मास्टर्स के क्वार्टरफाइनल तक ही पहुंच पाईं। लिहाजा, भारत की इस स्टार शटलर के लिए ऑल इंग्लैंड बैडमिंटन सीरीज बेहद अहम हो जाती है। अगर वे यहां फाइनल तक पहुंचती हैं तो टोक्यो का टिकट पक्का हो सकता है। सिंधु ने कहा है कि कोरोनावायरस से बचने के लिए ऐहतियात के तौर पर वो इस टूर्नामेंट में हाथ मिलाने की बजाए नमस्ते करेंगी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
पीवी सिंधु ने कोरिया की सुंग ह्यून को हराया।

कोरोना: विडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए होगी ICC बोर्ड की मीटिंग March 12, 2020 at 02:21PM

दुबई के कारण बोर्ड की दुबई में होने वाली बैठक अब विडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए होगी। खतरनाक वायरस की वजह से इस बैठक को लेकर अनिश्चितिता थी लेकिन अब यह स्पष्ट है कि बैठक होगी। आईसीसी बैठक 26 से 29 मार्च के बीच होनी है जिसमें 2023 से 2031 के भविष्य के दौरा कार्यक्रम (FTP) में होने वाली वैश्विक प्रतियोगिताओं के लिये बोली प्रक्रिया शुरू किए जाने की संभावना है। एक रिपोर्ट के अनुसार, ‘कोरोना वायरस के कारण यात्रा संबंधी पाबंदियां लगने से आईसीसी बोर्ड की अगली बैठक की स्थिति संदेह में है।’ इसमें कहा गया है, ‘यूएई में कोरोना वायरस के कारण कई खेल प्रतियोगिताएं रद्द कर दी गई हैं या बंद दरवाजों में हो रही हैं। स्कूल बंद हैं जिसका मतलब है कि आईसीसी और उसके सदस्य इन बैठकों की स्थिति पर निगरानी रखे हुए हैं और उनका आकलन कर रहे हैं।’ भारतीय खेलों में भी कोरोना का असर साफ नजर आ रहा है। कई खेल प्रतियोगिताओं से दर्शकों को दूर रखने का फैसला किया गया है। ऐसा भी हो सकता है कि इंडियन प्रीमियर लीग के मैच खाली स्टेडियम में खेले जाएं। इस बीच अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआईएफएफ) ने कहा कि चैंपियन मोहन बागान और ईस्ट बंगाल के बहुप्रतीक्षित मैच सहित आईलीग फुटबॉल टूर्नमेंट के 28 मैच कोविड-19 महामारी के कारण खाली स्टेडियम में खेले जा सकते हैं। इससे एक दिन पहले इंडिया ओपन बैडमिंटन टूर्नमेंट के आयोजकों ने 24 मार्च से शुरू होने वाली इस प्रतियोगिता में दर्शकों को स्टेडियम में आने की अनुमति नहीं देने का फैसला किया था। इस खतरनाक बीमारी को WHO ने वैश्विक महामारी घोषित कर दिया है और इससे दुनियाभर में 117,000 से ज्यादा लोग प्रभावित हैं। भारत में भी कोरोना वायरस के अब तक 76 मामले सामने आ चुके हैं। गुरुवार को एक ऐसे मरीज के सैंपल में भी कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है जिसकी मौत हो चुकी है। इस वायरस की वजह से आने वाले सभी छोटे-बड़े खेल इवेंट्स पर फर्क पड़ सकता है।

गलती से लगा धोनी के बल्ले को रैना का पैर, फिर... March 12, 2020 at 01:35AM

नई दिल्ली बीते काफी समय से भारतीय क्रिकेट टीम से दूर हैं। लेकिन उम्मीद की जा रही है कि वह जल्द ही इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में की जर्सी में नजर आएंगे। आईपीएल के 13वें सीजन की शुरुआत 29 मार्च से हो रही है। फिलहाल 'चिन्ना थाला' चेन्नै सुपर किंग्स के ट्रेनिंग कैंप में व अन्य खिलाड़ियों के साथ पसीना बहा रहे हैं। रैना जहां एक बार फिर आईपीएल खिताब जीतने के लिए कड़ी तैयारी कर रहे हैं वहीं नेट्स में उनके एक जेस्चर ने प्रशंसकों का दिल जीत लिया। रैना ने धोनी के लिए जो सम्मान दिखाया उसे फैंस काफी पसंद कर रहे हैं। क्या हुआ था सुरेश रैना और महेंद्र सिंह धोनी बैटिंग प्रैक्टिस के दौरान बात कर रहे हैं। इसी दौरान गलती से रैना का पैर धोनी के बैट को लग जाता है। हालांकि रैना फौरन धोनी के बल्ले को हाथ लगाकर चूमते हैं। इसके बाद दोनों खिलाड़ी अपनी बातचीत जारी रखते हैं। यह विडियो सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है। यह विडियो मंगलवार को जारी किया गया था। चेन्नै और मुंबई के बीच पहला मुकाबला चेन्नै सुपर किंग्स और गत चैंपियन मुंबई इंडियंस के बीच आईपीएल का पहला मैच खेला जाना है। यह मैच 29 मार्च को वानखेड़े स्टेडियम में होना है। हालांकि कोरोना वायरस के चलते आईपीएल के आयोजन को लेकर तमाम संदेह जताए जा रहे हैं। धोनी के लिए निजी रूप से भी यह सीजन काफी मायने रखता है। अगर वह इस सीजन में अच्छा प्रदर्शन करते हैं तो अक्टूबर-नवंबर में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम के संभावितों में शामिल हो सकते हैं।

कोरोना: वीजा रद्द, पी. कश्यप को लगा वह भी फंसे March 12, 2020 at 01:36AM

नई दिल्ली भारत की टीम इन दिनों ऑल इंग्लैंड बैडमिंटन टूर्नमेंट खेलने इंग्लैंड गई हुई है। इस बीच बुधवार को भारत सरकार ने अपने देश में सभी विदेशी नागरिकों के भारत वीजा रद्द करने का फैसला किया था। इससे इंग्लैंड में मौजूद भारतीय बैडमिंटन टीम को अपनी वतन वापसी को लेकर चिंता हो गई। ने स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन को टैग करते हुए ट्वीट किया और उनसे तुरंत बात करने की अपील की। अपने इस ट्वीट में पारूपल्ली कश्यप ने लिखा, 'सर डॉ. हर्षवर्धन हम एक टूर्नमेंट के लिए बर्मिंगम में हैं, और कल (बुधवार को) हेल्थ अडवाइजरी जारी की गई है हमें इसकी जानकारी नहीं है। क्या हम आपसे जल्दी ही बात कर सकते हैं।' इसके अलावा कश्यप ने उन सभी खिलाड़ियों के नाम टैग किए, जो इस वक्त बैडमिंटन टीम के सदस्य हैं और ऑल इंग्लैंड बैडमिंटन टूर्नमेंट में हिस्सा लेने गए हुए हैं। भारत की ओर से कश्यप के अलावा साइना नेहवाल, किदांबी श्रीकांत, प्रणव जेरी चोपड़ा, सिक्की रेड्डी और साई प्रणीत इस टूर्नमेंट में हिस्सा ले रहे हैं। भारत ने बुधवार को देश में तेजी से पांव पसार रहे पर नियंत्रण पाने के मकसद से 15 अप्रैल तक विदेशी नागरिकों के वीजा पर पाबंदी लगा दी है। कहीं न कहीं भारतीय खिलाड़ियों को यह लगा है कि अब शायद उनका भी 15 अप्रैल तक स्वदेश लौटना मुश्किल हो गया है। इसी आशंका के चलते पी. कश्यप ने स्वास्थ्य मंत्री से तुरंत बात करने की बात कही है। हालांकि भारत सरकार ने किसी भी भारतीय नागरिक की स्वदेश वापसी पर कोई रोक नहीं लगाई है। सस्पेंड वीजा में भी सरकार ने कुछ कैटिगरीज के तहत इसमें छूट भी दी है और इसके तहत भारत राजनयिक, आधिकारिक, यूएन समेत इंटरनैशनल संगठनों, रोजगार संबंधित वीजा को सस्पेंशन से बाहर रखा गया है।

महिला टी20 विश्व कप फाइनल के दौरान मौजूद दर्शक कोविड-19 से संक्रमित: एमसीजी March 11, 2020 at 07:40PM

मेलबर्न मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (एमसीजी) ने गुरुवार को कहा कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच यहां आठ मार्च को आईसीसी महिला टी20 विश्व कप फाइनल देखने पहुंचा एक व्यक्ति से संक्रमित पाया गया है। एमसीजी ने हालांकि जोर देते हुए कहा कि इस व्यक्ति के अन्य लोगों को संक्रमित करने का खतरा बेहद कम है। ऑस्ट्रेलिया ने फाइनल 85 रन से जीतकर पांचवीं बार टी20 महिला विश्व कप अपने नाम किया। एमसीजी प्रबंधन ने बयान जारी कर कहा, ‘रविवार आठ मार्च को आईसीसी महिला टी20 विश्व कप फाइनल देखने पहुंचा एक व्यक्ति अब कोविड-19 से संक्रमित पाया गया है।’ उन्होंने कहा, ‘स्वास्थ्य एवं जन सेवा विभाग ने व्यक्ति के उपचार की सलाह दी है और इससे आसपास की जनता और स्टाफ के बीच कोविड-19 के फैलने को कम जोखिम के रूप में वर्गीकृत किया है। यह व्यक्ति एमसीजी के सेक्शन ए42 में नार्दर्न स्टैंड के लेवल 2 पर बैठा था।’ स्वास्थ्य एवं जन सेवा विभाग ने सलाह दी है कि एन42 में बैठे लोग अपनी सामान्य दिनचर्या जारी रखें और साफ-सफाई पर अधिक ध्यान दें। साथ ही कहा गया है कि खांसी-जुकाम जैसे लक्षण दिखने पर डॉक्टर से सलाह लें।

क्या कोरोना से टलेगा IPL, जानें- 5 बड़े अपडेट्स March 12, 2020 at 12:21AM

नई दिल्ली दुनिया भर में अपनी दहशत मचाने वाले घातक कोरोना वायरस (कोविड-19) के संक्रमण के मामले भारत में भी तेजी से बढ़ने लगे हैं। यहां अब तक 73 लोगों में इस संक्रमण की पुष्टि हो चुकी है। अब इस वायरस की चपेट में आईपीएल भी आता दिख रहा है। अब ये अटकलें तेजी से जोर पकड़ रही हैं कि शायद इस बार इस टी20 लीग के आयोजन का समय आगे के लिए स्थगित हो जाए। चीन से होते हुए पूरी दुनिया में फैले इस वायरस को विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने महामारी घोषित कर दिया है। इस बीच भारत सरकार ने भी कोरोना वायरस को समय रहते नियंत्रित करने के लिए 15 अप्रैल तक विदेशियों के वीजा पर पाबंदी लगा दी है। ऐसे में इस बात से इनकार नहीं किया जा सकता कि आईपीएल पर इसका असर नहीं पड़ेगा। आईपीएल पर कोरोना वायरस से जुड़े ये हैं 5 बड़े अपडेट्स... 15 अप्रैल तक वीजा सस्पेंड क्या विदेशी खिलाड़ी आईपीएल में आएंगे? ऐसे में सवाल उठता है कि इस लीग में खेलने वाले विदेशी खिलाड़ी भारत आएंगे? वैसे आईपीएल खेलने वाले खिलाड़ी बिजनस वीजा पर भारत आते हैं और सरकार ने राजनयिक, आधिकारिक, संयुक्त राष्ट्र समेत अंतरराष्ट्रीय संगठनों, रोजगार और प्रॉजेक्ट्स से संबंधित वीजा को इस फैसले से बाहर रखा गया है। ऐसे में आईपीएल के विदेशी खिलाड़ियों के पास रोजगार के तहत भारत आने का रास्ता बचता है। रोज बढ़ रहे हैं कोरोना पॉजिटिव के मामलेकोविड-19 कोरोना वायरस के मामले दिन प्रतिदिन अब बढ़ते ही जा रहे हैं। गुरुवार को देश भर में कोरोना पीड़ितों का आंकड़ा 73 हो गया है। अगर ये मामले और भी बढ़े तो संभव है कि सरकार कुछ और कैटिगरी के वीजा पर भी रोक लगा दे। मद्रास हाईकोर्ट ने बीसीसीआई से पूछा सवालएक पीआईएल पर गुरुवार को सुनवाई करते हुए मद्रास हाई कोर्ट ने बीसीसीआई से पूछा है कि अगर कोरोना वायरस लगातार फैलने के बावजूद भी क्या बीसीसीआई आईपीएल लीग का आयोजन कर रहा है। अगर हां, तो दर्शकों की सेहत के मद्देनजर क्या-क्या कदम उठाए जाएंगे। क्या वह स्टेडियम में घुसने से पहले दर्शकों की स्क्रीनिंग करेगा। हाई कोर्ट ने बीसीसीआई को 23 मार्च तक यह बताने को कहा है। बिना दर्शकों के IPL या स्थगन पर विचार कर रही महाराष्ट्र सरकार महाराष्ट्र में कोरोना के 10 पॉजिटिव मामले सामने आए हैं। ऐसे में महाराष्ट्र सरकार अपने राज्य में आईपीएल के आयोजन को लेकर चिंतित दिख रही है। बुधवार को राज्य सरकार कैबिनेट ने इस मसले पर मीटिंग की और इस बैठक के बाद राज्य के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने भी कहा है कि इन हालात में आईपीएल को लेकर राज्य सरकार को बड़े फैसले लेने पड़ सकते हैं। टोपे ने बताया, 'सरकार के पास दो ही विकल्प हैं - आईपीएल मैचों को स्थगित करना या फिर उन्हें टीवी दर्शकों तक सीमित रखना।' यानी महाराष्ट्र में होने वाले मैचों में दर्शकों को मैदान में जाने की अनुमति नहीं होगी। यानी लोग सिर्फ टीवी पर ही मुकाबले देख पाएंगे। शनिवार को IPL गवर्निंग काउंसिल की मीटिंग- स्थिति होगी साफ शनिवार (14 मार्च) को आईपीएल गवर्निंग काउंसिल की मीटिंग होनी है। इस बैठक में कोरोना वायरस से संबंधित सभी पहलुओं पर गंभीर चर्चा की जाएगी। अब तक बीसीसीआई यह कहता रहा है कि वह आईपीएल को तय समय पर कराने के लिए प्रतिबद्ध है लेकिन शनिवार को इस पर स्थिति पूरी तरह साफ हो जाएगी। इस मीटिंग में खिलाड़ियों की सेहत के अलावा दर्शकों, आईपीएल स्टाफ, चीयर लीडर्स आदि सभी मुद्दों पर गौर किया जाएगा।

कोरोना: क्या टल सकता है टोकयो ओलिंपिक? March 12, 2020 at 12:12AM

नई दिल्ली चीन से शुरू हुआ का कहर दुनियाभर में छाया हुआ है। अकेले चीन में इस बीमारी से अभी तक मरने वालों का आंकड़ा 3,169 तक पहुंच गया। भारत में कोरोनावायरस के 73 मामलों की पुष्टि हुई है। विश्व स्वास्थ्य संगठन भी इसे महामारी घोषित कर चुका है। वहीं कोरोना के बढ़ते संक्रमण का असर अब खेल आयोजनों पर भी नजर आ रहा है। टोकयो ओलिंपिक का आयोजन होगा या नहीं, इसको लेकर भी चर्चा तेज हो गई है। हालांकि, टोकयो के गवर्नर ने कहा है कि ओलंपिक रद्द करना 'अकल्पनीय' है। टोकयो ओलिंपिक आर्गेनाइजिंग कमेटी के अध्यक्ष योशीरो मोरी ने कहा कि ओलंपिक को टालने की अभी कोई योजना नहीं है। ओलिंपिक रद्द करने की संभवना नहीं: टोकयो गवर्नर टोकयो शहर के गवर्नर यूरिको कोइके ने कहा कि 2020 ओलिंपिक को रद्द करना ‘अकल्पनीय’ है। हालांकि, कोरोना वायरस को महामारी करार देने का इन खेलों पर कुछ असर होने की संभावना है। यूरिको ने कहा, 'ऐसा नहीं कहा जा सकता कि महामारी की घोषणा का कोई असर नहीं होगा... लेकिन मुझे लगता है कि इन खेलों को रद्द करना अकल्पनीय है।' पढ़ें:- आयोजन समिति के अध्यक्ष ने क्या कहा टोकयो ओलिंपिक आयोजन समिति के अध्यक्ष योशीरो मोरी ने कहा कि कोरोना की वजह से ओलिंपिक आयोजन को अभी तक स्थगित करने या फिर टालने की योजना नहीं है। हाल के समय में कई खेल आयोजनों पर कोरोना का असर देखने को मिला है। हालांकि, मोरी ने कहा कि अभी तक ओलिंपिक का आयोजन पहले से तय कार्यक्रम के तहत ही होने की संभावना है। लगातार कयास लगाए जा रहे हैं कि ओलंपिक 24 जुलाई से नौ अगस्त के बीच पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार हो पाएंगे या नहीं। पहले से निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार होंगे खेल: आयोजक आयोजकों ने हालांकि जोर देते हुए कहा है कि ये खेल पहले से निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार होंगे। इससे संबंधित अंतिम फैसला अंतरराष्ट्रीय ओलिंपिक समिति (आईओसी) को करना है जिसका कहना है कि अब तक इन खेलों को रद्द करने या स्थगित करने को लेकर कोई बात नहीं हुई है। आईओसी ने कहा है कि वह विश्व स्वास्थ्य संगठन के संपर्क में है जिसने कोरोना वायरस के संक्रमण को आधिकारिक रूप से महामारी करार दिया है।

डिफेंडिंग चैम्पियन लिवरपूल प्री-क्वार्टरफाइनल से बाहर, एटलेटिको मैड्रिड ने दूसरे लेग मुकाबले में 3-2 से हराया March 12, 2020 at 12:00AM

खेल डेस्क. यूईएफए चैम्पियंस फुटबॉल लीग के प्री-क्वार्टरफाइनल में डिफेंडिंग चैम्पियन लिवरपूल बाहर हो गया है। लेग-2 के मुकाबले में स्पेनिश क्लब एटलेटिको मैड्रिड ने 3-2 से हरा दिया। इंग्लिश क्लब लिवरपूल ने पिछली बार फाइनल में हमवतन टॉटेनहैम हॉटस्पर को 2-0 से हराकर छठी बार खिताब जीता था। वहीं, दूसरे मुकाबले में फ्रांस के क्लब पेरिस सेंट-जर्मेन (पीएसजी) ने जर्मन क्लब बोरुसिया डोर्टमंड को 2-0 से हराकर क्वार्टरफाइनल में जगह बना ली है। पीएसजी के लिए नेमार ने 28वें और जॉन बेर्नाट वेलास्को ने 45+1वें मिनट में गोल दागे।

लिवरपूल के लिए जॉर्जिनियो विज्नाल्डुम ने 43वें और रॉबर्टो फिर्मिनो ने 94वें मिनट में दो गोल दागे। वहीं, एटलेटिको के लिए मार्कोस लॉरेंटे ने 97वें मिनट में टीम के लिए पहला गोल किया। मैच खत्म होने तक पहले लेग मुकाबले के आधार पर एग्रीगेट स्कोर से मुकाबला 2-2 से टाई हो गया था। इसके बाद मैच एक्स्ट्रा टाइम में गया। इस दौरान एटलेटिको के मार्कोस ने 105+1वें मिनट और अल्वारो मोराता ने 120+1वें मिनट में गोल दागते हुए टीम को जिताया।

कोच जुर्गेन के रहते लिवरपूल पहली बार दोनों लेग मुकाबले हारी
डिफेंडिंग चैम्पियन ने 12 साल बाद पहली बार चैम्पियंस लीग के किसी मैच में एक्स्ट्रा टाइम खेला। इससे पहले अप्रैल 2008 में चेल्सी के खिलाफ सेमीफाइनल में एक्स्ट्रा टाइम खेला गया था। वहीं, कोच जुर्गेन क्लोप के लिवरपूल से जुड़ने के बाद टीम पहली बार किसी यूरोपियन टूर्नामेंट के क्वालिफायर राउंड के दोनों लेग मुकाबलों में हारी है। क्लोप अक्टूबर 2015 में टीम से जुड़े थे। उन्हें पिछले साल बेस्ट कोच का अवॉर्ड भी मिला था।एटलेटिको ने प्री-क्वार्टरफाइनल में लेग-1 के मैच में लिवरपूल को 1-0 से शिकस्त दी थी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
मैच हारने के बाद लिवरपूल के कप्तान मोहम्मद सालाह।
लिवरपूल के ट्रेंट एलेक्जांदेर-अर्नोल्ड और एटलेटिको मैड्रिड के अल्वारो मोराता (दाएं) मैच में 4 बार भिड़े।

ओलिंपिक क्वालिफायर से वापस लौटे 13 मुक्केबाजों की जांच होगी; घर में निगरानी में रहेंगे, भारत को सबसे ज्यादा 9 कोटा March 11, 2020 at 10:29PM

खेल डेस्क. जॉर्डन में हुए एशियन ओलिंपिक क्वालिफायर में हिस्सा लेने के बाद गुरुवार को वापस लौटे भारतीय मुक्केबाजों की जांच होगी। खिलाड़ियों को कुछ दिनों के लिए घर में निगरानी (क्वारैंटाइन) में भी रखा जाएगा। बॉक्सिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया (बीएफआई) के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर आरके सचेती ने यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि जॉर्डन से लौटे खिलाड़ीकुछ दिन अपने घर या होस्टल रूम में ही रहेंगे। हालांकि, भारत लौटने से पहले इन्हें जॉर्डन की ओलिंपिक एसोसिएशन ने जरूरी हेल्थ क्लीयरेंस दिए थे। लेकिन बीएफआई ने देश में कोरोनावायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुएएहतियातन खिलाड़ियों को यह निर्देश दिए हैं।

बीएफआई डायरेक्टर के मुताबिक, इन्हें कहा जाएगा कि यह लोगों से दूरी बनाकर रखें। फिलहाल चिंता की कोई बात नहीं है। सभी खिलाड़ी स्वस्थ हैं। हम स्वास्थ्य मंत्रालय के संपर्क में हैं। उनके निर्देशों पर अमल करेंगे। टीम के हाई परफॉर्मेंस डायरेक्टर सैनटियागो निवा ने भी बताया कि सारे खिलाड़ी ठीक हैं। किसी को भी सर्दी-खांसी नहीं है। केंद्र सरकार ने बुधवार को ही यह साफ कर दिया था कि 13 मार्च के बाद इटली समेत सबसे ज्यादा प्रभावित 7 देशों से आने वाले सभी भारतीयों को 14 दिनों तक क्वारैंटाइन (अलग-थलग) किया जाएगा।

ओलिंपिकक्वालिफायर से पहले भारतीय मुक्केबाजों ने इटली में ट्रेनिंग की

ओलिंपिक क्वालिफायर में हिस्सा लेने से पहले भारतीय मुक्केबाज 26 फरवरी तक इटली में ट्रेनिंग कर रहे थे। भारतीय टीम 27 फरवरी को असिसी से जॉर्डन पहुंचीं थी। यहां कोरोनावायरस के संक्रमण का पता लगाने के लिए सभी खिलाड़ियों की स्क्रीनिंग की गई थी।

भारतीय मुक्केबाजों ने पहली बार ओलिंपिक में 9 कोटा हासिल किए

13 मुक्केबाजों के साथ ही इतने ही सदस्यों का कोचिंग स्टाफ गुरुवार को जॉर्डन से लौटा है। यह पहला मौका है, जब 9 भारतीय मुक्केबाजों ने ओलिंपिक के लिए कोटा हासिल किया है। भारत ने 2016 के रियो ओलिंपिक में 6, जबकि 2012 के लंदन गेम्स में 8 कोटा हासिल किए थे। भारत ने क्वालिफायर में कुल 8 पदक जीते। इसमें 2 रजत औऱ 6 कांस्य पदक शामिल हैं।

4 महिला मुक्केबाजों ने ओलिंपिक कोटा हासिल किया

ओलिंपिक कोटा हासिल करने वाले मुक्केबाजों में 5 पुरुष और 4 महिलाएं शामिल हैं। इनमें एमसी मैरीकॉम (51 किलो), सिमरनजीत कौर (60 किलो), लवलिना बोरगोहेन (69 किलो), पूजा रानी (75 किलो), अमित पंघल (53 किलो), मनीष कौशिक (63 किलो), विकास कृष्णन (69 किलो), आशीष कुमार (75 किलो) और सतीश कुमार (+91 किलो) हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
वर्ल्ड चैम्पियनशिप में ब्रॉन्ज जीतने वाले मनीष कौशिक (63 किलो) ने टोक्यो ओलिंपिक के लिए 9वां कोटा हासिल किया था।

धर्मशाला वनडे- बारिश ने शुरू नहीं होने दिया है मैच March 11, 2020 at 10:50PM

धर्मशाला भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज का पहला मैच आज धर्मशाला के मैदान पर खेला जाना है। बारिश के चलते यह मैच अभी तक शुरू नहीं हो पाया है। धर्मशाला में दोपहर से ही रुक-रुक कर बारिश हो रही है। टॉस का निर्धारित समय 1 बजे था लेकिन इससे पहले मैदान पर हल्की बारिश हुई और जल्दी ही रुक भी गई। इस बीच आउटफील्ड गीली हो गई थी, जिसे देखते हुए मैच रेफरी और अंपायर्स ने टॉस का समय सवा 1 बजे कर दिया। इस बीच मैदानकर्मी गीली आउटफील्ड को सुखाने में जुट गए।सवा एक (1:15) बजे जैसे ही टॉस होता कि एक बार फिर मैदान पर बारिश हो गई और अब मैदान को पूरी तरह कवर्स से ढक दिया गया। एक समय तो बादलों ने मैदान पर इस कदर अंदेरा कर दिया कि स्टेडियम प्रशासन ने दिन में ही सभी फ्लड लाइट्स ऑन कर दीं। दोपहर दो बजे तक का अपडेट यह है कि मैदान पर फिलहाल बारिश थम गई है और सुपरसोपर्स की मदद से कवर्स से पानी सोखकर कवर्स हटा भी लिए गए हैं। लेकिन धर्मशाला के आसमान पर बादल अब भी मंडरा रहे हैं और इनके पूरे दिन खलल डालने की उम्मीद है। धर्मशाला में बार-बार बारिश आने से मैदान पर आए दर्शक भी निराश हैं। उन्हें बार-बार अपने छाते खोलकर मायूसी से बैठना पड़ रहा है।

न्यूजीलैंड में हार पर घिरे कोहली तो सपोर्ट में आए गंभीर March 11, 2020 at 10:07PM

नई दिल्ली न्यूजीलैंड में करारी शिकस्त के बाद कप्तान को निशाना बनाए जाने पर ने दुख जताया है। गौतम गंभीर ने कहा कि न्यूजीलैंड में भारतीय टीम के 2-0 से टेस्ट सीरीज हारने के बाद जिस तरह से आलोचकों ने विराट कोहली को निशाना बनाया ये बेहद निराश करने वाला है। उन्होंने कहा कि सेलेक्शन प्रक्रिया, ड्रेसिंग रूम की स्थिति, जसप्रीत बुमराह का प्रदर्शन विराट कोहली की रणनीति, सभी कुछ सवालों में था। कोहली के सपोर्ट में आए गंभीर गौतम गंभीर ने टीओआई को लिखे अपने लेख में कहा कि पृथ्वी साव पहली बार न्यूजीलैंड के दौरे पर गए। मयंक अग्रवाल भी इसमें शामिल थे। रोहित शर्मा और शिखर धवन की गैरमौजूदगी में टीम की निर्भरता विराट कोहली, अजिंक्या रहाणे और चेतेश्वर पुजारा पर काफी बढ़ गई। इसके साथ ही न्यूजीलैंड दौरे की स्थिति भी काफी चुनौतीपूर्ण हो गई। ईशांत शर्मा की वापसी से गेंदबाजी में थोड़ी स्थिति सुधरी लेकिन बाद में उन्हें इंजरी की वजह से बाहर होना पड़ा। पढ़ें:- चार गेंदबाजों के साथ उतरना निराशाजनक: गौतम गंभीर गौतम गंभीर ने कहा कि न्यूजीलैंड में टीम इंडिया के चार गेंदबाजों के साथ उतरना बेहद निराशाजनक था। मैंने पहले भी इस संबंध में टिप्पणी की है। मेरा हमेशा से मानना रहा है कि भारत को पांच स्पेशलिस्ट बॉलर्स के साथ उतरना चाहिए। इसके अलावा उन्हें केएल राहुल को टेस्ट टीम में बनाए रखना चाहिए था। दक्षिण अफ्रीका के साथ तीन एकदिवसीय मैचों की सीरीज का जिक्र करते हुए गंभीर ने कहा कि अब हालात हमारी टीम के पक्ष में हैं। इसे भी पढ़ें:- 'SA के साथ वनडे में स्थिति भारत के पक्ष में' गौतम गंभीर ने कहा कि गुरुवार को दक्षिण अफ्रीका के साथ पहले एकदिवसीय मैच में स्थिति भारत के पक्ष में होगी। शिखर की वापसी से ड्रेसिंग रूम में खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ेगा। खेल के फॉरमेट और मौजूदा स्थिति पृथ्वी साव के भी मददगार होंगे। शॉर्ट पिच बॉलिंग उनके लिए थोड़ी चुनौतीपूर्ण हो सकती है लेकि मुझे विश्वास है कि वो अच्छा प्रदर्शन करेंगे। उन्होंने कहा कि मेरी नजर हार्दिक पांड्या के प्रदर्शन पर भी होगी। अगर उनका प्रदर्शन शानदार रहा तो कोहली को खुशी मिलेगी।

वीजा सस्पेंड होने की वजह से 15 अप्रैल तक नहीं आ सकेंगे 60 विदेशी खिलाड़ी, गवर्निंग बॉडी 14 मार्च को कर सकती है लीग पर फैसला March 11, 2020 at 10:18PM

खेल डेस्क. कोरोनावायरस का असर इस साल 29 मार्च से होने वाली इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) पर भी पड़ने लगा है। केंद्र सरकार ने वीजा को लेकर जो नए दिशा-निर्देश जारी किए हैं, उनके चलते कोई विदेशी खिलाड़ी अब 15 अप्रैल तक भारत यात्रा नहीं कर सकेगा। ऐसा इसलिए है क्योंकि प्लेयर्स का वीजा बिजनेस कैटेगरी में आता है। वहीं, भारत ने सिर्फ डिप्लोमैटिक और एम्प्लॉयमेंट वीजा होल्डर्स को ही यात्रा का अनुमति दी है। ताजा स्थिति के मद्देनजर 14 मार्च शनिवार को आईपीएल गवर्निंग बॉडी की मीटिंग होगी। इसमें लीग पर अहम फैसला लिया जा सकता है।
आईपीएल रद्द करने की मांग को लेकर एक याचिका सुप्रीम कोर्ट तो दूसरी मद्रास हाईकोर्ट में दायर की गई हैं। सुप्रीम कोर्ट ने गुरुवार को इस पर फौरन सुनवाई की मांग खारिज कर दी।

आईपीएल में 60 विदेशी खिलाड़ी
आईपीएल 2020 में कुल 60 विदेशी खिलाड़ी आएंगे। 29 मार्च से 24 मई तक दुनिया की सबसे महंगी और बड़ी लीग प्रस्तावित है। बीसीसीआई प्रेसिडेंट सौरव गांगुली ने कुछ दिन पहले कहा था कि आईपीएल शेड्यूल के मुताबिक होगा, हेल्थ एडवाइजरी जारी की जा सकती है। दूसरी तरफ, महाराष्ट्र के हेल्थ मिनिस्टर ने इसे टालने का सुझाव दिया। बीसीसीआई की दिक्कत केंद्र सरकार के वीजा संबंधित नए नियमों से बढ़ गई। सरकार ने डिप्लोमैटिक और एम्प्लॉयमेंट छोड़कर सभी कैटेगरी के वीजा 13 मार्च से 35 दिन के लिए सस्पेंड कर दिए। खिलाड़ियों के वीजा बिजनेस कैटेगरी में आते हैं। जाहिर सी बात है विदेशी खिलाड़ी 15 अप्रैल तक भारत नहीं आ सकेंगे। दूसरे शब्दों में कहें तो ताजा हालात के मुताबिक, फॉरेन प्लेयर्स 15 अप्रैल तक आईपीएल नहीं खेल सकेंगे।

अब सिर्फ एक विकल्प
चेन्नई सुपर किंग्स के सीईओ विश्वनाथन ने न्यूज एजेंसी से कहा कि अगर बीसीसीआई विदेशी खिलाड़ियों को सरकार से विशेष अनुमित दिलाए तो ये प्लेयर्स आईपीएल खेल सकते हैं। उन्होंने कहा, “आईपीएल में विदेशी खिलाड़ी बिजनेस वीजा पर आते हैं। उनके लिए तब तक आईपीएल से जुड़ना असंभव है जब तक कि बीसीसीआई उन्हें विशेष अनुमति न दिलवाए। हम सरकार के खिलाफ नहीं जा सकते।"

14 मार्च को गवर्निंग काउंसिल मीटिंग
सौरव गांगुली ने भले ही पहले आईपीएल तय वक्त पर कराने का भरोसा दिलाया हो। लेकिन, वर्तमान स्थिति में यह मुश्किल लग रहा है। 15 मार्च तक विदेशी खिलाड़ी नहीं आ सकेंगे। सनराईजर्स हैदराबाद का तो कप्तान ही विदेशी है। केन विलियम्सन के बिना हैदराबाद को दिक्कत होना स्वाभाविक है। खेल मंत्रालय ने भी कह दिया है कि सभी खेल संस्थानों को हेल्थ मिनिस्ट्री की एडवाइजरी माननी होगी। एक विकल्प बिना दर्शकों के मैच कराने का था लेकिन विदेशी खिलाड़ियों के बिना वो भी मुमकिन नहीं लगता। रोड सेफ्टी लीजेंड्स टी-20 में भी दर्शकों के आने पर रोक लगा दी गई है। अब नजरें 14 मार्च को होने वाली आईपीएल गवर्निंग काउंसिल की मीटिंग पर हैं। माना जा रहा है कि इस बैठक में आईपीएल पर अहम और अंतिम फैसला लिया जा सकता है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
IPL 2020 Coronavirus | Coronavirus IPL 2020 Latest News, Foreign Player Visa Restriction After 60 India Positive Cases

LIVE: INDvsSA- धर्मशाला में मैदान गीला, टॉस में देरी March 11, 2020 at 09:28PM

धर्मशाला न्यूजीलैंड दौरे पर क्लीन स्वीप होने के बाद भारतीय टीम आज हिमाचल प्रदेश क्रिकेट असोसिएशन स्टेडियम में दक्षिण अफ्रीका के साथ होने वाले पहले वनडे मैच में विजयी शुरुआत के लिए मैदान पर उतरेगी। फिलहाल धर्मशाला के मैदान पर टॉस में देरी है, क्योंकि मैच से कुछ देर पहले यहां हल्की बारिश हुई थी, जिससे मैदान गीला है। 1.15 बजे अंपायर मैदान का निरीक्षण करेंगे इसके बाद टॉस पर फैसला लिया जाएगा। लेकिन मैदान के ऊपर और बादल घिर आए हैं और मैदानकर्मियों ने और कवर्स बाहर निकालकर मैदान को ढक दिया है। बादलों ने धर्मशाला को पूरी तरह से ढक लिया है और मैदान पर फ्लड लाइटें भी जला दी गई हैं। दूसरी तरफ दक्षिण अफ्रीका ने क्विंटन डी कॉक की कप्तानी में अपनी पिछली वनडे सीरीज में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3-0 से क्लीन स्वीप हासिल किया है। दक्षिण अफ्रीका की 2019 विश्व कप के बाद से सभी फॉर्मेट में सात सीरीज के बाद यह पहली सीरीज जीत थी। रोहित टीम में नहीं, विराट पर बड़ी जिम्मेदारी मेजबान भारत को इस सीरीज में अपने स्टार सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा की सेवाएं नहीं मिल पाएंगी। रोहित अभी भी काल्फ इंजरी से उबरने की कोशिश में जुटे हैं। रोहित को न्यूजीलैंड के साथ हुए टी-20 सीरीज के दौरान चोट लगी थी। रोहित के न होने से कप्तान विराट कोहली पर बल्लेबाजी में अतिरिक्त जिम्मेदारी होगी, जो न्यूजीलैंड दौरे पर विफल रहे थे और कोहली की विफलता के कारण ही भारत को वनडे और टेस्ट में कीवी टीम के हाथों मात खानी पड़ी थी। लोकेश राहुल और श्रेयस अय्यर न्यूजीलैंड दौरे पर बेहतरीन फॉर्म में थे। अब उनके पास इस सीरीज में बेहतरीन प्रदर्शन करने का मौका होगा। रोहित की गैर मौजूदगी में पृथ्वी शॉ और शुभमन गिल में से कोई एक शिखर धवन के साथ पारी की शुरुआत कर सकते हैं।

कोरोना: IPL में नहीं आ सकेंगे विदेशी खिलाड़ी March 11, 2020 at 08:39PM

नई दिल्ली दुनियाभर में कोरोना वायरस का कहर देखने को मिल रहा है। भारत भी इससे अछूता नहीं है, इससे संक्रमित मरीज लगातार सामने आ रहे हैं। इस बीच कोरोना का खतरा इंडियन प्रीमियर लीग पर भी मंडराता दिख रहा है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) सूत्रों के मुताबिक, कोरोना को लेकर वीजा पाबंदी के चलते 15 अप्रैल तक विदेशी खिलाड़ी भारत नहीं आ पाएंगे। ऐसे में उनका आईपीएल मैच खेलना नामुमकिन नजर आ रहा है। कोरोना का असर IPL पर पड़ना तय आईपीएल का आगाज 29 मार्च से होने वाला है। 20 अप्रैल तक 20 मैच हो चुके होंगे। बीसीसीआई सूत्र ने नाम जाहिर नहीं करने की शर्त पर बताया, 'आईपीएल में खेलने वाले विदेशी खिलाड़ी बिजेनस वीजा की श्रेणी में आते हैं। सरकार के निर्देशों के अनुसार वे 15 अप्रैल तक नहीं आ सकते।' देश में कोरोना वायरस के नए मामलों को देखते हुए सरकार ने सभी मौजूदा विदेशी वीजा 15 अप्रैल तक निलंबित कर दिए हैं। राजनयिक और कामकाजी वीजा जैसी कुछ श्रेणियों में हालांकि छूट दी गई है। पढ़ें:- वीजा पाबंदी के चलते नहीं आ पाएंगे विदेशी खिलाड़ी भारत में अब तक कोरोना वायरस के 60 मामले सामने आ चुके हैं। इस वायरस के कारण दुनिया भर में 4000 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। आईपीएल के भविष्य पर फैसला 14 मार्च को मुंबई में इसकी संचालन परिषद की बैठक के दौरान किया जाएगा। सूत्र ने कहा, 'सभी फैसले मुंबई में संचालन परिषद की बैठक में किए जाएंगे।' एक विकल्प यह भी है कि 29 मार्च से शुरू हो रहे आईपीएल को खाली स्टेडियम में कराया जाए। इसे भी पढ़ें:- क्या खाली स्टेडियम में होगा IPL? कोरोना के बढ़ते खतरे को देखते हुए महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे का बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने कहा है कि राज्य में कोरोना वायरस की स्थिति को देखते हुए सरकार के पास दो ही विकल्प हैं। आईपीएल मैचों को स्थगित करना या फिर उन्हें टीवी दर्शकों तक सीमित रखना। यानी ऐसे हालात में अगर IPL के मैच होते भी हैं तो महाराष्ट्र में होने वाले मैचों में दर्शकों को मैदान में जाने की अनुमति नहीं होगी। ऐसे में लोग सिर्फ टीवी पर ही मुकाबले देख पाएंगे।