Saturday, February 20, 2021

डे-नाइट टेस्ट से पहले इंग्लैंड का माइंडगेम:बल्लेबाज जैक क्राउली बोले- भारत की पेस अटैक अच्छी पर पिंक बॉल टेस्ट में इंग्लिश टीम का पलड़ा भारी February 20, 2021 at 09:03PM

डे नाइट टेस्ट जीतने के लिए जमकर पसीना बहा रही विराट ब्रिगेड , देखें वीडियो February 20, 2021 at 08:10PM

भारत और इंग्लैंड (India vs England Day Night Test) के बीच 4 मैचों की सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच 24 फरवरी से अहमदाबाद के मोटेरा क्रिकेट स्टेडियम (Motera Cricket Stadium, Ahmedabad) में खेला जाएगा। दोनों टीमें इस समय सीरीज में 1-1 की बराबरी पर हैं। पहला टेस्ट मेहमान इंग्लैंड ने 227 रन से जीता था। इसके बाद मेजबान भारत ने शानदार वापसी कर दूसरा टेस्ट 317 रन से अपने नाम किया। तीसरा टेस्ट मैच पिंक बॉल से डे नाइट खेला जाएगा। भारतीय टीम का अपने घर में यह दूसरा पिंक बॉल टेस्ट मैच होगा। इससे पहले भारत ने पिछले साल बांग्लादेश के खिलाफ कोलकाता के ईडन गार्डंस में अपना पहला डे नाइट टेस्ट खेला था। टीम इंडिया (Team India) गुरुवार को अहमदाबाद पहुंची थी। इस समय दोनों टीमों के खिलाड़ी नेट्स में जमकर पसीना बहा रहे हैं। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने शनिवार शाम अपने ऑफिशयल ट्विटर हैंडल पर भारतीय खिलाड़ियों की प्रैक्टिस के वीडियो और कुछ फोटो शेयर किए। फोटो में कप्तान विराट कोहली, पेसर जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) , ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) और रोहित शर्मा (Rohit Shrma) दिखाई दे रहे हैं। भारत ने चेन्नै में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में बुमराह को आराम दिया था। ऐसे में डे नाइट टेस्ट में बुमराह की वापसी तय है। 'गेंद कितनी स्विंग करेगी, इसकी भविष्यवाणी करना मुश्किल' पिंक बॉल आमतौर पर शाम के समय में काफी मूव करती है, लेकिन भारतीय बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा ने का कहना है कि मोटेरा स्टेडियम में दूधिया रोशनी में खेले जाने वाले पहले टेस्ट में एसजी गेंद कितनी स्विंग करेगी, इसकी भविष्यवाणी करना मुश्किल है। भारत को गुलाबी गेंद से खेलने का ज्यादा अनुभव नहीं है और उसने केवल दो मैच खेले हैं। पुजारा ने पहले नेट सत्र के बाद वर्चुअल मीडिया कांफ्रेंस में कहा, 'विशेषकर इस टेस्ट में गेंद कितनी स्विंग होगी, हम इसके बारे में निश्चित नहीं हैं।' उन्होंने कहा, 'शुरू में यह थोड़ा स्विंग कर सकती है, लेकिन जैसे मैच आगे बढ़ेगा, यह शायद ज्यादा स्विंग नहीं करे, लेकिन गुलाबी गेंद के बारे में हम कुछ नहीं कह सकते, इसकी भविष्यवाणी करना काफी मुश्किल है।'

पूर्व अंग्रेज स्पिनर ने तेवतिया को दी बधाई, कहा- वर्ल्ड को अभी सुपरहीरो की जरूरत है February 20, 2021 at 07:09PM

नई दिल्ली ऑलराउंडर राहुल तेवतिया (Rahul Tewatia) को इंग्लैंड के खिलाफ आगामी 5 मैचों की सीरीज के लिए भारतीय टी20 टीम में पहली बार जगह मिली है। 27 वर्षीय तेवतिया ने आईपीएल के 13वें एडिशन (IPL 2020) में राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) की ओर से खेलते हुए किंग्स इलेवन पंजाब (अब पंजाब किंग्स) के खिलाफ 31 गेंदों पर 53 रन की मैच विनिंग पारी खेली थी। तेवतिया की तूफानी बैटिंग के दम पर राजस्थान ने शारजाह में रेकॉर्ड 224 रन का लक्ष्य चेज कर लिया था। इस पारी में तेवतिया ने शुरुआती 19 गेंदों पर सिर्फ 8 रन बनाए थे। इसके बाद उन्होंने 12 गेंदों पर 45 रन ठोके। तेवतिया ने शेल्डन कॉट्रेल की गेंदों पर पारी के 17वें ओवर में 5 छक्के जड़े थे। हरियाणा के इस तूफानी ऑलराउंडर के टी20 टीम में शामिल किए जाने पर इंग्लैंड के पूर्व स्पिनर ग्रीम स्वान (Graeme Swann) ने उन्हें बधाई देते हुए ट्वीट किया, 'वर्ल्ड को इस समय सुपरहीरो की जरूरत है।' स्वान आईपीएल 2020 में कॉमेंट्री पैनल का हिस्सा थे। स्वान ने अपने ऑफिशियल ट्वटिर हैंडल पर लिखा, ' राहुल तेवतिया को भारतीय टीम में शामिल होने पर बधाई। आशा करता हूं कि वह इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में खेलेंगे। इस समय वर्ल्ड को सुपरहीरो की जरूरत है।' परिवार में है खुशी का माहौल राहुल टीम में चयन होने पर तेवतिया परिवार में खुशी का माहौल है। जैसे ही टीम का ऐलान हुआ तेवतिया के पिता एडवोकेट केपी सिंह के फोन की घंटी बजने लगी। मित्रों और रिश्तेदारों की ओर से लगातार बधाई संदेश आ रहे हैं। फिलहाल राहुल टीम की ओर से कोलकाता गए हैं। जहां वह विजय हजारे ट्रोफी में हिस्सा ले रहे हैं। भारत की टी20 टीम इस प्रकार है : विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उपकप्तान), लोकेश राहुल, शिखर धवन, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), युजवेंद्र चहल, वरुण चक्रवर्ती, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, राहुल तेवतिया, टी नटराजन, भुवनेश्वर कुमार, दीपक चाहर, नवदीप सैनी और शार्दुल ठाकुर।

इंडिया में होगा टी-20 वर्ल्ड कप:पाकिस्तान की ICC से मांग- वीजा को लेकर भारत पर भरोसा नहीं, टूर्नामेंट को दूसरे देश में शिफ्ट करें February 20, 2021 at 07:21PM

मोटेरा में टेस्ट मैचों का 'शतक' जड़ने उतरेंगे ईशांत, कपिल देव के क्लब में मिलेगी जगह February 20, 2021 at 03:54PM

32 वर्षीय ईशांत ने साल 2007 में राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) की कप्तानी में अपने टेस्ट करियर की शुरुआत बांग्लादेश के खिलाफ मीरपुर में की थी। इसके बाद से इस भारतीय पेसर ने पीछे मुड़कर नहीं देखा। ईशांत ने इंग्लैंड के खिलाफ मौजूदा सीरीज में टेस्ट क्रिकेट में अपने 'विकेटों' का तिहरा शतक पूरा किया था। आइए जानते हैं इशांत के टेस्ट करियर के कुछ रोचक तथ्य:-

भारतीय क्रिकेट टीम और इंग्लैंड (India vs England Day-Night Test) के बीच 4 मैचों की सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच अहमदाबाद के मोटेरा क्रिकेट स्टेडियम (Motera Cricket Stadium, Ahmedabad) में 24 फरवरी से खेला जाएगा। टीम इंडिया के तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा (Ishant Sharma) के करियर का यह 100वां टेस्ट मैच होगा। दिल्ली की ओर से घरेलू क्रिकेट खेलने वाले लंबे कद के पेसर ईशांत ने हाल में चोट से उबरकर टेस्ट टीम में वापसी की है।


मोटेरा क्रिकेट स्टेडियम में अपना 100वां टेस्ट खेलने उतरेंगे ईशांत शर्मा, कपिल देव के बाद बनेंगे दूसरे भारतीय पेसर

32 वर्षीय ईशांत ने साल 2007 में राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) की कप्तानी में अपने टेस्ट करियर की शुरुआत बांग्लादेश के खिलाफ मीरपुर में की थी। इसके बाद से इस भारतीय पेसर ने पीछे मुड़कर नहीं देखा। ईशांत ने इंग्लैंड के खिलाफ मौजूदा सीरीज में टेस्ट क्रिकेट में अपने 'विकेटों' का तिहरा शतक पूरा किया था। आइए जानते हैं इशांत के टेस्ट करियर के कुछ रोचक तथ्य:-



100 टेस्ट खेलने वाले दूसरे भारतीय पेसर बनेंगे ईशांत
100 टेस्ट खेलने वाले दूसरे भारतीय पेसर बनेंगे ईशांत

इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच में मैदान पर उतरने के साथ दाएं हाथ के गेंदबाज ईशांत 100 टेस्ट खेलने वाले भारत के दूसरे तेज गेंदबाज बन जाएंगे। ईशांत से पहले भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और दिग्गज ऑलराउंडर कपिल देव यह उपलब्धि हासिल कर चुके हैं।



ईशांत के नाम 99 टेस्ट में 302 विकेट हैं
ईशांत के नाम 99 टेस्ट में 302 विकेट हैं

ईशांत ने अब तक 99 टेस्ट मैचों में कुल 302 विकेट अपने नाम किए हैं। इस दौरान एक पारी में उनकी बेस्ट गेंदबाजी 74 रन देकर 7 विकेट है। ईशांत ने इस दौरान 18, 420 गेंदें फेंकी है जिसमें 9731 रन खर्च किए हैं। 11 बार उन्होंने 5 विकेट हॉल अपने नाम किए हैं।



100 टेस्ट खेलने वाले 11वें भारतीय बनेंगे ईशांत
100 टेस्ट खेलने वाले 11वें भारतीय बनेंगे ईशांत

यदि ईशांत को इंग्लैंड के खिलाफ डे नाइट टेस्ट के प्लेइंग XI में शामिल किया जाता है तो वह 100 टेस्ट खेलने वाले 12वें भारतीय बन जाएंगे। भारत की ओर से सचिन तेंडुलकर (200), राहुल द्रविड़ (163), सुनील गावसकर (125), वीवीएस लक्ष्मण (134), वीरेंदर सहवाग (103), सौरभ गांगुली (113), दिलीप वेंगसरकर (116), कपिल देव (131), अनिल कुंबले (132) और हरभजन सिंह (103) 100 या इससे अधिक टेस्ट खेल चुके हैं।



एक डे नाइट टेस्ट मैच में 9 विकेट चटकाए हैं
एक डे नाइट टेस्ट मैच में 9 विकेट चटकाए हैं

ईशांत ने अब तक सिर्फ एक पिंक बॉल टेस्ट (Pink Ball Test) मैच खेले हैं जिसमें उनके नाम कुल 9 विकेट दर्ज है। दाएं हाथ के ईशांत ने बांग्लादेश के खिलाफ ईडन गार्डंस में खेले गए पिंक बॉल टेस्ट मैच की पहली पारी में 22 रन देकर 5 और दूसरी पारी में 56 रन देकर 4 विकेट चटकाए थे।



डेब्यू के बाद 45 टेस्ट मैचों में नहीं खेल पाए 'लंबू'
डेब्यू के बाद 45 टेस्ट मैचों में नहीं खेल पाए 'लंबू'

अपने दोस्तों के बीच 'लंबू' के नाम से फेमस ईशांत 2007 में टेस्ट डेब्यू के बाद से चोट और खराब फॉर्म की वजह से 45 टेस्ट मैच नहीं खेल पाए। जिन टेस्ट मैचों में इशांत नहीं खेले उसमें भारत की जीत का प्रतिशत 57.78 रहा। इसके अलावा जिन 99 टेस्ट में ईशांत ने गेंदबाजी की उसमें टीम इंडिया की जीत का प्रतिशत 45.45 रहा।



भास्कर इंटरव्यू:टीम में चुने जाने पर तेवतिया बोले- कोच के कहने पर बैटिंग पर फोकस किया, अब उसी वजह से ऑलराउंडर के तौर पर टीम में चुना गया February 20, 2021 at 06:07PM

सूर्यकुमार को टी20 टीम में सिलेक्शन का नहीं हो रहा विश्वास, बोले-लगता है सपना देख रहा हूं February 20, 2021 at 05:43PM

नई दिल्ली पिछले कुछ समय से घरेलू क्रिकेट और आईपीएल में धमाल मचाने वाले दाएं हाथ के बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव (Suryakmar Yadav) को इंग्लैंड के (Indian vs England T20 Series) खिलाफ टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया में शामिल किया गया है। भारत और इंग्लैंड की टीमों के बीच टेस्ट सीरीज के बाद 5 मैचों की टी30 सीरीज खेली जानी है। 30 साल के सूर्यकुमार को टीम इंडिया में शामिल होने के लिए लंबा सफर तय करना पड़ा है। उन्होंने 77 फर्स्ट क्लास मैचों में 44.01 की औसत से कुल 5326 रन बनाए हैं जिसमें 14 शतक और 26 अर्धशतक शामिल है। 170 टी20 मैचों में सूर्यकुमार ने 140.10 की स्ट्राइक रेट से 3567 रन जुटाए हैं। टी20 टीम में सिलेक्शन होने के बाद इस बल्लेबाज ने डीवाई पाटिल स्टेडियम की पिच पर बैठे हुए अपनी एक फोटो इंस्टाग्राम पर अपलोड करते हुए कैप्शन में लिखा है, ' सपने में होने की तरह महसूस कर रहा हूं।' आईपीएल में मुंबई इंडियंस की ओर से खेलते हैं सूर्यकुमार सूर्यकुमार यादव मुंबई के लिए घरेलू क्रिकेट खेलते हैं। आईपीएल में वह मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) की ओर से शिरकत करते हैं। सूर्यकुमार हार्ड हिटर बल्लेबाज हैं और पिछले सीजन में मुंबई को खिताबी जीत दिलाने में उन्होंने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। ऐसा रहा था आईपीएल में प्रदर्शन सूर्यकुमार यादव ने आईपीएल के 13वें एडिशन में मुंबई इंडियंस की ओर से खेलते हुए 16 मैचों में 40.00 की औसत से 480 रन बनाए थे। उनका स्ट्राइकरेट 145.02 का था। 12 मार्च से होगी टी20 सीरीज की शुरुआत तीसरा और चौथा टेस्ट दुनिया के सबसे बड़े अहमदाबाद स्थित मोटेरा क्रिकेट स्टेडियम में (24 से 28 और चार से आठ मार्च) खेला जाएगा। टी20 सीरीज की शुरुआत 12 मार्च से होगी। 14, 16, 18 और 20 मार्च को बाकी के टी20 मैच खेले जाएंगे। यह सभी मैच मोटेरा में ही होंगे, जिससे एक बात तय है कि यह नया भव्य स्टेडियम दोनों टीमों के लिए बायो बबल का काम करेगा। बता दें कि फिलहाल दोनों टीमों ने टेस्ट सीरीज में एक-एक मैच जीता है।

विराट कोहली ने पत्नी अनुष्का शर्मा को क्यों बताया स्ट्रॉन्ग पिलर, जानें February 20, 2021 at 04:42PM

नई दिल्ली भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने पत्नी अनुष्का शर्मा शर्मा (Anushka Sharma) की तारीफ करते हुए कहा है कि जब भी बात खेल में अच्छा प्रदर्शन की आती है तो यह बॉलीवुड अभिनेत्री हमेशा उनके लिए स्ट्रॉन्ग पिलर साबित हुई हैं। विराट ने इंग्लैंड के पूर्व खिलाड़ी मार्क निकोल्स (Mark Nicholas) के साथ पोडकास्ट 'नॉट जस्ट क्रिकेट' में यह बात कही। विराट इस समय इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज में व्यस्त हैं। दोनों टीमों के बीच 4 मैचों की सीरीज 1-1 की बराबरी पर है। सीरीज का तीसरा टेस्ट 24 फरवरी से अहमदाबाद के मोटेरा क्रिकेट स्टेडिय में खेला जाएगा। यह टेस्ट पिंक बॉल से खेला जाएगा। मार्क निकोल्स के साथ इस बातचीत में विराट ने बताया कि किस तरह अनुष्का उन्हें मानसिक रूप से मजबूत बनाती हैं। इस पोडकास्ट में कोहली ने बताया कि क्योंकि वह खुद भी उस स्तर पर है जहां उन्हें नकारात्मकता का सामना करना पड़ता है, इसलिए वह मेरी स्थिति को समझती हैं।' बकौल कोहली, ' यदि बात मानसिक दृष्टिकोण की आती है इसपर मैं कई बार अपनी पत्नी से बातचीत करता हूं। वह इस मामले में मेरे लिए एक स्ट्रॉन्ग पिलर की तरह रही हैं क्योंकि वह खुद भी उस स्तर पर हैंं जहां उन्हें नकारात्मकता का सामना करना पड़ता है, इसलिए वह मेरी और मैं उनकी स्थिति को समझता हूं।' विराट के लिए निराशाजनक रहा था इंग्लैंड दौरा कोहली के लिए 2014 का इंग्लैंड दौरा निराशाजनक रहा था। उन्होंने पांच टेस्ट मैचों की 10 पारियों में 13.50 की औसत से रन बनाए थे। उनके स्कोर 1, 8, 25, 0, 39, 28, 0,7, 6 और 20 रन थे। इसके बाद ऑस्ट्रेलिया दौर में उन्होंने 692 रन बनाकर शानदार वापसी की थी। कोहली ने डिप्रेशन की बात स्वीकारी थी विराट ने माना कि वह 2014 में इंग्लैंड दौरे के दौरान अपने करियर के मुश्किल दौर से गुजरे थे। कोहली से जब पूछा गया कि वह कभी डिप्रेशन में रहे, उन्होंने कहा, ‘हां, मेरे साथ ऐसा हुआ था। यह सोचकर अच्छा नहीं लगता था कि आप रन नहीं बना पा रहे हो और मुझे लगता है कि सभी बल्लेबाजों को किसी दौर में ऐसा महसूस होता है कि आपका किसी चीज पर कतई नियंत्रण नहीं है।’

इशांत शर्मा जमाएंगे टेस्ट का शतक:कपिल देव के बाद 100 टेस्ट मैच खेलने वाले भारत के दूसरे तेज गेंदबाज बनेंगे February 20, 2021 at 02:38PM

मोटेरा दिलाएगा लॉर्ड्स का टिकट:इंग्लैंड से दो टेस्ट इसी मैदान पर, टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिए भारत को कम से कम एक जीत और एक ड्रॉ जरूरी February 20, 2021 at 02:32PM

दिग्गज ने लगाई इंग्लिश टीम को फटकार, पिच का रोना छोड़ गलतियां सुधारो February 20, 2021 at 02:24AM

लंदनइंग्लैंड के पूर्व कप्तान नासिर हुसैन ने भारत के खिलाफ दूसरे दूसरे टेस्ट के हार के बाद अपनी टीम को सलाह दी है कि वे पिच को दोष देने की मानिसकता से बाहर आएं और हाल के अपने विदेशी रेकॉर्ड से प्रेरणा लेकर अंतिम दो टेस्ट मैचों में बेहतर प्रदर्शन करें। इंग्लैंड के पूर्व खिलाड़ी डेविड लॉयड ने दूसरे टेस्ट के बाद चेन्नै पिच की आलोचना की थी। नासिर ने लॉयड की आलोचनाओं का जवाब देते हुए कहा कि हार के लिए पिच से ज्यादा इंग्लैंड के स्पिनरों को दोष देना चाहिए क्योंकि सभी ओवरों में फुल टॉस गेंद डाले। नासिर ने कहा, ‘उन्हें यह महसूस करने की जरूरत है कि वे घर से बाहर कितने अच्छे हैं और रविचंद्रन अश्विन और रोहित शर्मा ने इस पर बल्लेबाजी की है। मैंने पिछले पांच टेस्टों में कभी भी इंग्लिश स्पिनरों से ऐसी गेंदबाजी नहीं देखी जैसी जैक लीच और मोइन अली ने उस पहली पारी में गेंदबाजी की। हर दूसरे ओवर में फुलटॉस था। मैंने अक्षर पटेल या अश्विन को कोई पूर्ण टॉस डालते नहीं देखा। उनके पास नियंत्रण और विकेट लेने की क्षमता थी। यही वह क्षेत्र है जिस पर इंग्लैंड को काम करने की जरूरत है।’ उन्होंने कहा कि पिच के कारण दूसरा टेस्ट रोमांचक था। इंग्लैंड ने पहला टेस्ट 227 रनों से जीता था तो वहीं दूसरे टेस्ट में भारतीय टीम ने 317 रनों से जीत हासिल करके सीरीज में 1-1 की बराबरी हासिल कर ली है। नासिर ने कहा, ‘पिच के कारण हर एक गेंद पर मेरी नजर थी। यह बहुत ही आकर्षक था। बहुत सारी चीजें चल रही थीं। अश्विन ने दूसरी पारी में 100 और रोहित शर्मा ने 160 रन बनाए। (पहली पारी में) और भारत ने इस पर 600 रन बनाए। यह बहुत ज्यादा माइंसफील्ड नहीं है अगर ये लैड्स इस पर रन बना रहे हैं।' उन्होंने कहा, 'मुझे उम्मीद है कि इंग्लैंड वास्तव में उस मानसिकता को नहीं रखता है कि पिच, टॉस, डीआरएस, अंपायर या इस तरह की किसी भी चीज का रोना रोए। इसके बजाय उन्हें उन डिपार्टमेंट्स में सुधार करना चाहिए जिनमें वह कमतर नजर आया। मुझे उम्मीद है कि वे ऐसा करेंगे।’

स्टीव स्मिथ पर क्लार्क की बड़ी भविष्यवाणी, बोले- चोट का बनाएंगे बहाना, नहीं खेलेंगे IPL February 20, 2021 at 01:37AM

मेलबर्नइंडियन प्रीमियर लीग नीलामी में स्टीव स्मिथ के महज 2.2 करोड़ रुपये में बिकने के बाद ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान माइकल क्लार्क को उनका इस टी20 लीग में खेलना मुश्किल ही लगता है। क्लार्क इस बात से हैरान थे कि स्मिथ जैसी काबिलियत के बल्लेबाज को दिल्ली कैपिटल्स ने महज इतनी सी राशि में खरीद लिया, हालांकि इससे काफी अन्य भी आश्चर्यचकित थे। क्लार्क को लगता है कि वह ‘हल्के हैमस्ट्रिंग खिंचाव’ के कारण टूर्नमेंट से हट भी सकते हैं। क्लार्क ने बिग स्पोर्ट्स ब्रेकफास्ट पोडकास्ट पर कहा, ‘मैं जानता हूं कि उनका टी20 में प्रदर्शन इतना अच्छा नहीं है और पिछले साल का आईपीएल भी इतना अच्छा नहीं था। मैं उनके इतनी राशि में बिकने से काफी हैरान था जो 400,000 डॉलर से कम है।’ उन्होंने कहा, ‘लेकिन अगर आप देखो कि उन्हें पिछले सत्र में राजस्थान रॉयल्स के कप्तान की भूमिका में कितना पैसा मिल रहा था, तो हैरान मत हो जाइएगा। अगर भारत के लिए निकलने वाले दिन ही उनकी हैमस्ट्रिंग में खिंचाव आ जाए।’ क्लार्क ने कहा, ‘आठ हफ्ते के टूर्नमेंट के लिए और टूर्नमेंट के शुरू होने से पहले क्वारंटीन को देखते हुए 11 हफ्ते के समय में, मुझे नहीं लगता कि वह 380,000 डॉलर के लिए अपने परिवार और पत्नी से 11 हफ्ते के समय के लिए दूर रहेंगे।’ राजस्थान रॉयल्स ने 2018 में स्मिथ को 12.5 करोड़ रुपये में रिटेन किया था।

मोटेरा की भव्यता देख दंग रहे गए बेन स्टोक्स, बोले- वाह! क्या स्टेडियम है... February 20, 2021 at 01:07AM

अहमदाबादभारत और इंग्लैंड के खिलाड़ियों ने 24 फरवरी से मोटेरा के सरदार पटेल स्टेडियम में खेले जाने वाले टेस्ट डे-नाइट टेस्ट मैच के लिए अपनी ट्रेनिंग शुरू कर दी है और उन्होंने सोशल मीडिया पर अपनी ट्रेनिंग की कुछ तस्वीरें और वीडियो भी साझा की है। एक लाख 10 हजार की क्षमता के साथ यह स्टेडियम दुनिया का सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम बन चुका है। सभी टिकटें बिक चुकी हैं। नवंबर 2014 के बाद से पहली बार इस स्टेडियम में कोई अंतरराष्ट्रीय मैच खेला जाएगा। इंग्लैंड ने पहला टेस्ट जीतकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली थी, लेकिन मेजबान भारत ने दूसरा टेस्ट 317 रनों से जीतकर सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली है। शुरुआती दोनों टेस्ट चेन्नै के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला गया था। इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने टिृवटर पर एक वीडियो एक साझा किया है, जिसमें बेन स्टोक्स तेज गेंदबाजी का अभ्यास करते हुए नजर आए। स्टोक्स ने कहा, ‘कुछ स्टेडियम ऐसे भी है और लोकल म्यूजिक से पूरे दिन मदद मिली।’ भारतीय विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत ने जिम में कप्तान विराट कोहली, हार्दिक पंड्या, ईशांत शर्मा और स्थानीय खिलाड़ी अक्षर पटेल के साथ अपनी एक तस्वीर शेयर करते हुए कहा, ‘मोटेरा स्टेडियम में टीम के साथ हमारा पहला जिम प्रशिक्षण सत्र। मोटेरा में नई सुविधा के लिए शानदार, अहमदाबाद में क्रिकेट के लिए ऐसी विश्व स्तरीय सुविधाएं देखने के लिए बहुत अच्छा है। 24 तारीख को यहां मैदान में उतरने की उम्मीद है।’ प्रशासन ने तीसरे टेस्ट के लिए स्टेडियम में 50 फीसदी दर्शकों को शामिल होने की मंजूरी दी है। इंग्लैंड को यहां दो टेस्ट और पांच टी-20 मुकाबले खेलने हैं। भारतीय चयनकर्ताओं ने तीसरे टेस्ट के लिए 17 सदस्यीय अपनी टीम की घोषणा कर दी है। तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर को विजय हजारे ट्रोफी के लिए रिलीज कर दिया गया है और अब उमेश यादव को उनकी जगह भारतीय टीम में शामिल किया जाएगा।

लगातार 21वीं जीत, 4 साल में जीता चौथा ग्रैंड स्लैम, टेनिस की नई क्वीन हैं ओसाका February 20, 2021 at 12:42AM

सिडनीजापान की महिला टेनिस स्टार नाओमी ओसाका ने जेन ब्रॉडी को सीधे सेटों में हराकर ऑस्ट्रेलियन ओपन-2021 का खिताब अपने नाम कर लिया। उन्होंने खिताबी भिड़ंत में 6-4 और 6-3 से जीत दर्ज की। यह उनका दूसरा ऑस्ट्रेलियन ओपन, जबकि ओवरऑल चौथा ग्रैंड स्लैम टाइटल रहा।बता दें कि ओसाका ने महिला एकल के पहले सेमीफाइनल में 39 वर्षीय सेरेना को 6-3, 6-4 से हराया था। 21 मैचों से नहीं हारींइससे पहले 2018 में यूएस ओपन के फाइनल में सेरेना को हराने वाली ओसाका चौथी बार किसी ग्रैंड स्लैम टूर्नमेंट के खिताबी मुकाबले में पहुंची थीं। इससे उन्होंने अपने विजय अभियान को 21 मैचों तक भी पहुंचा दिया है। जापान की तीसरी वरीयता प्राप्त ओसाका ने पिछले साल भी यूएस ओपन का खिताब जीता था जबकि 2019 में वह ऑस्ट्रेलियन ओपन चैंपियन बनी थीं। पहली बार फाइनल में पहुंची थीं ब्रॉडीअमेरिका की 22वीं वरीय ब्रॉडी ने सेमी में चेक गणराज्य की 25वीं वरीय कारोलिना मुचोवा को तीन सेट तक चले कड़े मुकाबले में 6-4, 3-6, 6-4 से पराजित किया था। ब्रॉडी पहली बार किसी ग्रैंड स्लैम टूर्नमेंट के फाइनल में पहुंची थीं। ओसाका ने उन्हें पिछले साल यूएस ओपन के सेमीफाइनल में हराया था।

भारत से वीजा आश्वासन नहीं मिलने पर टी20 विश्व कप कहीं और कराने की मांग करते रहेंगे : मनी February 19, 2021 at 11:05PM

कराची पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष एहसान मनी ने कहा कि भारत जब तक आगामी टी20 विश्व कप के लिए उसकी टीम, प्रशंसकों और पत्रकारों को वीजा देने का लिखित आश्वासन नहीं देता, वे टूर्नमेंट यूएई में कराने की मांग करते रहेंगे। लाहौर में पीसीबी मुख्यालय पर पत्रकारों से बातचीत में मनी ने कहा कि बोर्ड ने आईसीसी को अपने विचारों से अवगत करा दिया है। उन्होंने कहा,‘ये बिग थ्री की मानसिकता बदलने की जरूरत है। हम सिर्फ राष्ट्रीय टीम के लिए नहीं बल्कि अपने प्रशंसकों, अधिकारियों और पत्रकारों के लिये भी वीजा मिलने की लिखित गारंटी मांग रहे हैं।’ मनी ने कहा,‘हमने आईसीसी से कह दिया है कि हमें मार्च के आखिर तक लिखित आश्वासन चाहिये ताकि पता चल सके कि आगे क्या करना है वरना हम विश्व कप भारत की बजाय यूएई में कराने की मांग पर कायम रहेंगे।’ टी20 विश्व कप भारत में अक्टूबर-नवंबर में होना है । मनी ने कहा कि वे पाकिस्तान के पूरे दल के सुरक्षा के इंतजामात पर भी बीसीसीआई से लिखित आश्वासन चाहते हैं।

कम कीमत देखकर कहीं स्मिथ की मांसपेशियां न खिंच जाएं, क्लार्क ने किया तंज February 19, 2021 at 11:45PM

नई दिल्ली गुरुवार, 18 फरवरी को जब स्टीव स्मिथ को दिल्ली कैपिटल्स ने सिर्फ 2.2 करोड़ रुपये देकर अपनी टीम में शामिल किया तब काफी लोगों को बहुत हैरानी हुई। फैंस और क्रिकेट एक्सपर्ट्स को यकीन ही नहीं हुआ कि स्टार ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज के लिए इतनी कम बोली लगी। स्मिथ दुनिया के चोटी के बल्लेबाज हैं और भारत के खिलाफ हुई सीमित ओवरों की सीरीज में अच्छी फॉर्म में थे। हालांकि आईपीएल 2020 में उनका प्रदर्शन अच्छा नहीं था। स्मिथ बीते सीजन में राजस्थान रॉयल्स के कप्तान थे। लेकिन टीम का प्रदर्शन बहुत अच्छा नहीं रहा था। टीम अंक तालिका में आखिरी स्थान पर रही थी। राजस्थान रॉयल्स ने उन्हें रिलीज कर दिया था और अब पिछले साल की रनर-अप टीम दिल्ली कैपिटल्स का हिस्सा हैं। स्मिथ ने आईपीएल में अभी तक 95 मैचों में 2333 रन बनाए हैं। वहीं बीते साल उन्होंने 14 मैचों में 311 रन बनाए थे। स्मिथ को आईपीएल नीलामी में जो कीमत मिली है उससे ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान माइकल क्लार्क भी हैरान हैं। उन्होंने तो यह भी कहा कि स्मिथ टूर्नमेंट में शायद कम कीमत और इसके शुरू होने से पहले के क्वॉरनटीन नियमों के चलते इस साल न ही खेलें। क्लार्क ने आधिकारिक प्रसारणकर्ता स्टार स्पोर्ट्स के शो ब्रेकफर्स्ट पोडकास्ट में कहा, 'आप स्टीव स्मिथ की बात करें तो अगर वह दुनिया के बेस्ट बल्लेबाज नहीं हैं तो उससे ज्यादा दूर भी नहीं हैं। विराट कोहली नंबर वन पर हैं लेकिन स्मिथ टॉप तीन में जरूर शामिल हैं।' उन्होंने कहा, 'मैं जानता हूं कि उनका प्रदर्शन उनका उतना अच्छा नहीं है जितना वह चाहते होंगे। पिछले साल का आईपीएल भी अच्छा नहीं गया। उन्हें जो पैसे मिले मुझे उसकी हैरानी है, 4 लाख डॉलर से थोड़े से कम- जो फिर भी अच्छी रकम। लेकिन जब आप यह देखें कि पिछले सीजन में उन्हें कितनी रकम मिल रही थी, वह राजस्थान रॉयल्स के कप्तान थे। कोई हैरानी नहीं होगी अगर भारत आने वाली फ्लाइट से पहले उन्हें जरा सी हैमस्ट्रिंग हो जाए।' स्मिथ ने कहा, 'उनके लिए 8 सप्ताह का टूर्नमेंट और फिर उससे पहले क्वॉरनटीन- कुल मिलकर करीब 11 हफ्ते। मुझे नहीं लगता कि वह अपने परिवार और पार्टनर से 11 हफ्ते 38000 डॉलर (ऑस्ट्रेलिया) के लिए दूर रहेंगे।' क्लार्क ने कहा, 'मेरे लिए यह देखना बेहद दिलचस्प होगा कि क्या उनकी हैमस्ट्रिंग में खिंचाव आ जाता है और वह नहीं जाते। या वह दूसरी तरफ जाता है और वह कहते हैं कि मैं नहीं जाना चाहता और इस टी20 वर्ल्ड कप में नहीं खेलना चाहता। मैं अगले आईपीएल में ज्यादा पैसे के लिए नहीं चुना जाना चाहता। या मैं वहां जा रहा हूं, मुझे पैसे से फर्क नहीं पड़ता और मैं लोगों को गलत साबित कर दूंगा।'

मंगल की पिच पर भी दमदार है भारतीय बोलिंग, जाफर ने इशारों पर साधा इंग्लैंड पर निशाना? February 19, 2021 at 10:03PM

नई दिल्ली नासा के परसेवरेंस रोवर शुक्रवार को मंगल पर पहुंचा। इसी की तस्वीर के साथ जाफर ने एक मजाकिया अंदाज में अपनी बात कही। उन्होंने इस तस्वीर के साथ भारतीय गेंदबाजी आक्रमण की तारीफ की है। इस ट्वीट को चेन्नै में हुए सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच की पिच को लेकर की गई आलोचना से भी जोड़ रहे हैं। भारत और इंग्लैंड के बीच चेन्नै में हुए सीरीज के दूसरे टेस्ट की पिच काफी चर्चा में रही थी। इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन और केविन पीटरसन ने स्पिनर्स के लिए मददगार पिच की काफी आलोचना की थी। इस पर उनकी काफी किरकिरी भी हुई थी। शेन वॉर्न से लेकर भारतीय कप्तान विराट कोहली ने पिच की आलोचना करने वालों को करारा जवाब दिया था। इसी क्रम में अब पूर्व सलामी बल्लेबाज ने भी अनोखे अंदाज में निशाना साधा है। जाफर, जो सोशल मीडिया पर अपने मीम्स के चलते काफी चर्चा में रहते हैं, ने नासा द्वारा पोस्ट की गई मंगल ग्रह की तस्वीर के साथ भारतीय गेंदबाजी की सराहना की। जाफर ने मंगल की तस्वीर के साथ कैप्शन दिया, 'यह सूखा विकेट लग रहा है, जो स्पिन गेंदबाजों के लिए मददगार होगी। अश्विन और जडेजा को इस विकेट पर खेलना असंभव होगा। रिवर्स स्विंग से बुमराह, शमी, उमेश, ईशांत, सिराज तबाही मचा देंगे क्योंकि तीन ओवर बाद ही गेंद पुरानी हो जाएगी। भारतीय गेंदबाजी आक्रमण किसी भी परिस्थिति में कारगर है।'

ऑस्ट्रेलियन ओपन फाइनल : जोकोविच की नजरें 18वे, मेदवेदेव की पहले ग्रैंडस्लैम खिताब पर February 19, 2021 at 09:50PM

मेलबर्नदुनिया के नंबर एक खिलाड़ी नोवाक जोकोविच आस्ट्रेलियाई ओपन फाइनल में उतरेंगे तो उनकी नजरें मेलबर्न पार्क पर नौवे और कैरियर के 18वें ग्रैंडस्लैम पर लगी होंगी जबकि उनके प्रतिद्वंद्वी दानिल मेदवेदेव पहला खिताब जीतने की कोशिश में हैं। जोकोविच से ज्यादा ग्रैंडस्लैम पुरुष टेनिस में रोजर फेडरर और रफेल नडाल ने जीते हैं जिनके नाम 20 खिताब हैं। मेदवेदेव अमेरिकी ओपन फाइनल हार गए थे और इस बार वह पहले ग्रैंडस्लैम खिताब को जीतने में कोई कोर कसर बाकी नहीं रखना चाहते। उन्होंने कहा,‘मुझे पता है कि उन्हें हराने के लिये सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना होगा। शायद पांच घंटे भी खेलना पड़ जाए और एक चूक भी भारी पड़ सकती है।’उन्होंने कहा, ‘लेकिन ग्रैंडस्लैम फाइनल खेलना और वह भी जोकोविच जैसे खिलाड़ी के खिलाफ। यह ही अपने आप में सबसे बड़ी प्रेरणा है।’ जोकोविच मई में 34 साल के हो गए और वह 15 साल से अपना दबदबा कायम करने वाले फेडरर तथा नडाल की जमात के खिलाड़ी हैं जबकि 25 वर्ष के मेदवेदेव विश्व टेनिस की अगली पौध के प्रतिनिधि हैं। फेडरर, नडाल और जोकोविच ने मिलकर पिछले 15 में से 14 ग्रैंडस्लैम जीते हैं। डोमिनिक थीम ने पिछले साल अमेरिकी ओपन जीता था। जोकोविच का ऑस्ट्रेलियाई ओपन सेमीफाइनल और फाइनल में रेकॉर्ड 17-0 का रहा है। अगर नडाल को लाल बजरी का बादशाह कहा जाता है तो मेलबर्न पार्क के धुरंधर जोकोविच हैं। जोकोविच ने कहा, ‘मैं यहां जितनी बार जीतता हूं, उतना ही अगली बार बेहतर प्रदर्शन की प्रेरणा मिलती है।’ दूसरी ओर दुनिया के पांचवें नंबर के खिलाड़ी रूस के मेदवेदेव पिछले सत्र से लगातार 20 मैच जीत चुके हैं और 12 बार उन्होंने जोकोविच समेत शीर्ष दस में शामिल खिलाड़ियों को हराया है।

विजय हजारे ट्रोफी: ईशान किशन की ताबड़तोड़ सेंचुरी, टीम इंडिया के लिए ठोका दावा February 19, 2021 at 09:25PM

इंदौर झारखंड के कप्तान ईशान किशन ने विजय हजारे ट्रोफी में दमदार पारी खेली है। बाएं हाथ के विकेटकीपर बल्लेबाज किशन ने महज 94 गेंद पर 11 छक्कों और 19 चौकों की मदद से 173 रन बनाए। शनिवार को मध्य प्रदेश के खिलाफ इंदौर के होलकर स्टेडियम में उन्होंने यह पारी खेली। उनकी पारी के दम पर झारखंड ने 40 ओवरों में 314 रन बनाए। किशन पिछले साल मुंबई इंडियंस की खिताबी जीत में अहम भूमिका निभाई थी। उन्होंने 2020 के सीजन में सबसे ज्यादा 29 छक्के लगाए थे। जो संजू सैमसन से तीन ज्यादा थे। मुंबई इंडियंस ने भी ईशान की पारी की तारीफ की थी। आईपीएल 2020 में उन्होंने 145.76 के औसत से 516 रन बनाए थे। ईशान ने इस पारी की बदौलत इंग्लैंड के खिलाफ टी20 और वनडे सीरीज के लिए सिलेक्टर्स का ध्यान खींचा है। इंग्लिश टीम के खिलाफ सीमित ओवरों की सीरीज 12 मार्च से शुरू होगी। इसके साथ ही टी20 वर्ल्ड के दावेदारों में भी ईशान दावेदार हो सकते हैं।