Sunday, September 5, 2021

ओवल पर भारत है मजबूत लेकिन कप्तान विराट कोहली नहीं करेंगे रिलैक्स होने की चूक September 05, 2021 at 06:24PM

लंदन भारत ने इंग्लैंड को ओवल टेस्ट की चौथी पारी में 368 रन का लक्ष्य दिया है। ओवल की विकेट बल्लेबाजी के लिए अब भी अच्छी है और इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाजों- रोरी बर्न्स और हसीब हमीद- ने इसका सबूत भी दिया जब चौथे दिन का खेल खत्म होने तक स्कोरबोर्ड पर बिना कोई विकेट गंवाए 77 रन बन चुके थे। इंग्लैंड अभी टारगेट से 291 रन और दूर है। और पांचवें दिन यह स्कोर हासिल करना आसान नहीं होगा। इसके लिए इंग्लैंड को 3 रन प्रति ओवर से अधिक से रन बनाने होंगे। जो एक चुनौतीपूर्ण काम है। भारतीय टीम का पलड़ा हालांकि भारी है लेकिन फिर भी कप्तान विराट कोहली रिलैक्स तो नहीं होंगे। ओवल के मैदान पर मैचों बड़े लक्ष्यों का पीछा करते हुए भले ही बहुत ज्यादा सफलता नहीं मिली हो लेकिन बड़े स्कोर जरूर बने हैं। तो, पलड़ा भले ही भारत का भारी हो लेकिन निश्चिंत हो जाना भारत के लिए खतरनाक हो सकता है। भारत की बढ़त जैसे ही 276 के पार गई तो जाने-माने क्रिकेट विशेषज्ञ ने ट्वीट कर एक रोचक आंकड़ा पेश किया। उन्होंने लिखा कि भारत के खिलाफ चौथी पारी सिर्फ एक बार 276 से ज्यादा का स्कोर हासिल किया गया है। 1977/78 की सीरीज में ऑस्ट्रेलिया ने पर्थ में 342/8 का स्कोर बनाया था। ओवल पर चौथी पारी में कामयाबी से हासिल किया गया लक्ष्य
हाईऐस्ट स्कोर लक्ष्य टीम बनाम साल
263-9 263 इंग्लैंड ऑस्ट्रेलिया 1902
255-2 253 वेस्टइंडीज इंग्लैंड 1963
242-5 242 ऑस्ट्रेलिया इंग्लैंड 1972
226-2 225 वेस्टइंडीज इंग्लैंड 1988
205-2 204 इंग्लैंड वेस्टइंडीज 1994
तो, क्या यह आंकड़ा भारतको खुशी दिलाने के लिए काफी है। हालांकि अगर दूसरे लिहाज से देखें तो इस मैदान पर चौथी पारी में काफी बड़े स्कोर भी बने हैं। 1979 का वह टेस्ट मैच इसमें खास तौर पर काबिले-जिक्र है जब भारत के सामने 438 रन का लक्ष्य था और सुनील गावसकर के दोहरे शतक की मदद से टीम जीत के काफी करीब पहुंच गई थी। मैच जब खत्म हुआ तो भारत का स्कोर 8 विकेट पर 429 रन था। इसके अलावा 1947 में साउथ अफ्रीका ने 451 के टारगेट के जवाब में 7 विकेट पर 423 रन बनाए थे। ओवल पर चौथी पारी में सर्वाधिक स्कोर
हाईऐस्ट स्कोर टीम बनाम वर्ष लक्ष्य नतीजा
429-8 भारत इंग्लैंड 1979 438 ड्रॉ
423-7 साउथ अफ्रीका इंग्लैंड 1947 451 ड्रॉ
369-9 इंग्लैंड भारत 2007 500 ड्रॉ
348-10 ऑस्ट्रेलिया इंग्लैंड 2009 546 197 रन से जीता इंग्लैंड
345-10 भारत इंग्लैंड 2018 464 118 रन से जीता इंग्लैंड
हालांकि कामयाबी से सबसे बड़े लक्ष्य को देखें तो इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 263 रन बनाकर जीत हासिल की थी। लेकिन इस जीत को 119 साल बीत गए हैं। यानी यह जीत 1902 में हासिल की गई थी।

वीडियो: कप्तान कोहली को क्यों आया गुस्सा? ड्रेसिंग रूम के दरवाजे पर जोर से मारा हाथ September 05, 2021 at 06:31PM

लंदनहिटमैन रोहित शर्मा () ने ओवल टेस्ट की दूसरी पारी में 127 रनों की बेजोड़ पारी खेलते हुए विदेश में अपने पहले शतक का इंतजार खत्म किया। हालांकि, टीम के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) के शतकों का सूखा अब भी जारी है। चौथे टेस्ट की पहली पारी में विराट ने हाफ सेंचुरी लगाई थी और दूसरी पारी में अच्छी शुरुआत के बाद 44 रन पर आउट हो गए। जब वह पवेलियन लौटे तो उनके चेहरे पर निराशा साफ देखी जा सकती थी। यही नहीं, जब कोहली ड्रेसिंग रूम में पहुंचे तो दरवाजे पर हाथ मारते भी नजर आए। उनके गुस्से की वजह भी जायज है। 2019 तक उन्होंने एक के बाद एक धड़धड़ सेंचुरी लगाकर कई रेकॉर्ड अपनी झोली में डाले। लेकिन आखिर ऐसा क्या हुआ कि लगभग दो साल से उनका बल्ला एक अदद शतक के लिए तरस गया है। इस मोमेंट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। दूसरी पारी में उन्हें मोईन अली ने क्रेग ओवरटन के हाथों कैच आउट कराया। उन्होंने 96 गेंदों में 7 चौके जड़े। कप्तान कोहली ने आखिरी बार टेस्ट में शतक नवंबर 2019 में बांग्लादेश के खिलाफ लगाया था। उल्लेखनीय है कि दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में शुमार कोहली के नाम वनडे इंटरनैशनल में 43 वनडे सेंचुरी (Virat Kohli ODI Century) हैं, जबकि टेस्ट में 27 शतक उनके नाम हैं। कोहली ने अपनी पहली वनडे सेंचुरी दिसंबर 2009 में श्रीलंका के खिलाफ ईडन गार्डंस (Eden Gardens) मैदान पर लगाई थी।

कोहली का गुस्सा फूटा:चौथे टेस्ट की दूसरी पारी में 6 रन से फिफ्टी से चूके कोहली ने ड्रेसिंग रूम के गेट पर हाथ दे मारा; मोईन अली की गेंद पर ओवरटन को दिया आसान कैच September 05, 2021 at 05:32PM

7 पारियां, 109 रन: रहाणे की फॉर्म को लेकर फिर भी फिक्रमंद क्यों नहीं हैं कोच राठौड़ September 05, 2021 at 04:58PM

लंदन इंग्लैंड में उपकप्तान अजिंक्य रहाणे की बल्लेबाजी फॉर्म बहुत खराब चल रही है। उन्होंने सात पारियों में 109 रन रन बनाए हैं। वहीं शार्दुल ठाकुर ने सिर्फ ओवल टेस्ट में दो हाफ सेंचुरी की मदद से 117 रन बनाए हैं। यानी रहाणे से 8 रन ज्यादा। रहाणे ने सीरीज में सिर्फ एक हाफ सेंचुरी लगाई है। साल 2020 की शुरुआत से ही रहाणे की बल्लेबाजी फॉर्म काफी खराब चल रही है। उनका बल्लेबाजी औसत 24.76 का है। इस दौरान उन्होंने 27 पारियों सिर्फ एक सेंचुरी और दो हाफ सेंचुरी लगाई हैं। रहाणे जिनकी फॉर्म को लेकर इंग्लैंड सीरीज से पहले ही सवाल उठ रहे थे, वे आवाजें अब और बुलंद हो गई हैं। तो क्या इंग्लैंड के खिलाफ मैनचेस्टर में खेले जाने वाले सीरीज के पांचवें टेस्ट के लिए लिए रहाणे को टीम से बाहर रखा जाएगा। इस पर बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौड़ की राय थोड़ी अलग है। रविवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान राठौड़ ने कहा, 'यह मुद्दा नहीं है।' उन्होंने कहा, 'जैसाकि हम पहले भी कह चुके हैं कि जब आप इतने लंबे समय तक क्रिकेट खेलते हैं तो ऐसा वक्त आता है जब आप रन नहीं बना पाते। यही वक्त होता है जब आपको खिलाड़ी का साथ देना चाहिए और जितना हो सके उन्हें सपॉर्ट करना चाहिए।' राठौड़ ने आगे कहा, 'आपने पुजारा के साथ भी देखा, उन्हें और मौके मिले वह अब फॉर्म में लौट आए हैं। उन्होंने हमारे लिए कुछ उपयोगी पारियां खेली हैं। तो हम उम्मीद कर रहे हैं कि अजिंक्य भी फॉर्म में लौट आएंगे और वह अब भी भारतीय टीम की बल्लेबाजी में अहम किरदार निभा सकते हैं। तो, मुझे नहीं लगता कि हम उस मोड़ पर पहुंच गए हैं जहां यह हमारे लिए चिंता की बात हो।' साल 2017 की शुरुआत से ही रहाणे का बल्लेबाजी औसत 34.50 का है। राठौड़ से जब पूछा गया कि इतने लंबे समय तक प्रदर्शन में निरंतरता की कमी कहीं यह तो नहीं दिखाता कि रहाणे की तकनीक में कोई खामी है, तो उन्होंने इसका जवाब न में दिया। उन्होंने कहा, 'जब आप इतनी महत्वपूर्ण सीरीज में खेल रहे हों और जब आप ऐसी परिस्थिति में खेल रहे हों तो बल्लेबाजी के लिए चुनौतीपूर्ण है, हम एक अनुशासित गेंदबाजी आक्रमण के सामने खेल रहे हैं जो लगातार बहुत अच्छी बोलिंग कर रहा है, तो एक बल्लेबाजी यूनिट के तौर पर तकनीक वह आखिरी चीज है जिस पर आप विचार करते हैं। ऐसे वक्त पर आप इस पर सोचते हैं कि आखिर गेंदबाज क्या कर रहे हैं। गेंद विकेट से कैसी आ रही है। और आखिर आपकी योजनाएं क्या हैं।' राठौड़ ने आगे कहा, 'तो मुझे नहीं लगता कि इस वक्त हम तकनीक पर बिलकुल भी सोचते हैं। तकनीक पर काम करने के लिए जगह और वक्त होता है। मुझे नहीं लगता कि सीरीज या मैच के बीच इस पर चर्चा करने का वक्त है। तो अगर कोई समस्या है तो उस पर बाद में काम किया जा सकता है, जब उनके पास टाइम हो। लेकिन इस वक्त सिर्फ गेम-प्लान के बारे में चर्चा होती है। अभी हमारी सोच यह है कि अपनी पारी में कैसी अप्रोच रखें, वह कैसे खेल रहे हैं तो अपनी पारी को कैसे आगे बढ़ाएं और कैसे रन बनाएं।'

वसीम जाफर को वेस्टइंडीज के बोलर ने हिंदी में ट्रोल किया, मजाक-मजाक में कह दी बड़ी बात September 05, 2021 at 05:04PM

नई दिल्लीवेस्टइंडीज के तेज गेंदबाज शेल्डन कॉटरेल (Sheldon Cottrell) को भले ही उनकी 2020 इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की टीम पंजाब किंग्स ने 2021 सीजन के लिए रिटेन नहीं किया हो, लेकिन उन्हें निश्चित रूप से अपनी पूर्व टीम की कमी खल रही है। कॉटरेल ने भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज वसीम जाफर (Wasim Jaffer) को ट्रोल किया, जो पंजाब फ्रैंचाइजी के बल्लेबाजी कोच हैं। बाएं हाथ के तेज गेंदबाज, जिन्होंने 2 सितंबर को कैरेबियन प्रीमियर लीग मैच में सेंट किट्स एंड नेविस पैट्रियट्स को बारबाडोस रॉयल्स को हराने में मदद करने के लिए आखिरी गेंद पर छक्का लगाया था, उन्हें एक ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट एजेंट द्वारा ट्रोल किया जा रहा था। कॉटरेल ने ट्वीट करते हुए जवाब दिया, ‘क्या मेरा एजेंट मुझे स्लेज कर रहा है? मुझे आपको ऑस्ट्रेलियाई बताए बिना एक ऑस्ट्रेलियाई दिखाओ?! अरे यार, गब्बा भूल गई क्या? (क्या आप गब्बा भूल गए हैं)।’ ऑस्ट्रेलिया जनवरी, 2021 में ब्रिस्बेन के गाबा में चौथा और अंतिम टेस्ट मैच 328 रनों का बचाव करने में विफल रहने के बाद भारत से हार गया था। एक भारतीय प्रशंसक ने जाफर से पूछा कि क्या उन्होंने कॉटरेल को ट्रोल करना सिखाया है। जाफर इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया जैसी ट्रोलिंग टीमों में तस्वीरों और वन लाइनर्स का इस्तेमाल करते रहे हैं। कॉटरेल ने जवाब दिया, ‘हम बॉलिंग पे इतने कोशिश करते हैं जितना जफर अपने ट्वीट्स पे करता है। (मैं अपनी गेंदबाजी पर काम करता हूं - उनका प्राथमिक कौशल - जितना जाफर उनके ट्वीट पर काम करता है)।’

भास्कर क्रिकेट पॉडकास्ट:चौथे टेस्ट में सभी नतीजे संभव, शार्दूल की पारी ने भारत को मजबूती दी; अब रवींद्र जडेजा को करना होगा कमाल September 05, 2021 at 03:30PM

ओवल टेस्ट के आखिरी दिन भारत को 10 विकेट, इंग्लैंड को जीत के लिए 291 रन की दरकार September 05, 2021 at 08:02AM

लंदन शार्दुल ठाकुर और ऋषभ पंत के बीच 7वें विकेट पर 100 रन की साझेदारी के बूते भारतीय क्रिकेट टीम ने ओवल टेस्ट मैच में इंग्लैंड के सामने 368 रन का मुश्किल लक्ष्य रखा है। पहली पारी में 191 रन पर ढेर होने वाली टीम इंडिया ने दूसरी पारी में 466 रन बनाए। मेजबान इंग्लैंड की टीम ने पहली पारी में 290 रन बनाकर मेहमान टीम इंडिया पर 99 रन की बढ़त हासिल की थी। पहली पारी में 57 रन बनाने वाले शार्दुल ने दूसरी पारी में 72 गेंदों पर 60 रन बनाए जिसमें सात चौके और एक छक्का शामिल था। पंत ने 106 गेंदों पर चार चौकों की मदद से 50 रन की पारी खेली। भारत की ओर से दूसरी पारी में ओपनर रोहित शर्मा 127 और चेतेश्वर पुजारा 61 रन बनाकर आउट हुए थे। निचले क्रम में उमेश यादव ने 25 और जसप्रीत बुमराह ने 24 रन का उपयोगी योगदान दिया। इंग्लैंड की तरफ से क्रिस वोक्स ने 3 जबकि ओली रॉबिनसन और मोईन अली ने दो-दो विकेट चटकाए। मैच के 5वें और अंतिम दिन सोमवार को भारत को 10 विकेट वहीं इंग्लैंड को जीत के लिए 291 रन चाहिए। चौथे दिन का खेल खत्म होने तक इंग्लैंड ने बिना किसी नुकसान के 77 रन बना लिए थे। ओपनर हसीब हमीद 85 गेंदों पर 43 रन बनाकर नाबाद लौटे वहीं रोरी बर्न्स 109 गेंदों पर 31 रन पर नाबाद हैं। भारत ने टी ब्रेक तक 8 विकेट पर 445 रन बना लिए थे भारतीय टीम ने शार्दुल (Shardul Thakur Half Century) और पंत (Rishabh Pant Fifty) की धमाकेदार पारी के दम पर टी ब्रेक तक दूसरी पारी में आठ विकेट पर 445 रन बनाए। भारत ने सुबह तीन विकेट पर 270 रन से आगे खेलना शुरू किया। पहले सेशन में टीम इंडिया ने 3 विकेट गंवाकर 59 रन जोड़े। दूसरे सेशन में शार्दुल और पंत ने अंग्रेज गेंदबाजों को खूब परेशान किया शार्दुल ठाकुर और विकेटकीपर ऋषभ पंत ने दूसरे सत्र में इंग्लैंड के गेंदबाजों को खूब छकाया। इस भारतीय जोड़ी के प्रयास से भारत ने दूसरे सेशन में 26 ओवर में 116 रन जोड़े और दो विकेट गंवाए। इससे पहले सेशन में वापसी करने वाला इंग्लैंड बैकफुट पर पहुंच गया। शार्दुल ने आक्रामक तेवर दिखाए वैसे विकेटकीपर पंत को अपने तीखे तेवरों के लिए जाना जाता है लेकिन वह ठाकुर थे जिन्होंने अपने इस साथी की तुलना में अधिक आक्रामक और आकर्षक बल्लेबाजी की। उनके ड्राइव, फ्लिक, बैकफुट पंच सभी दर्शनीय थे। ओली रॉबिसन ने जब धीमी गेंद करके शार्दुल को चकमा देने की कोशिश की तो उन्होंने उसे लांग ऑन पर छक्के के लिए भेजा और इसी ओवर में अपने करियर का तीसरा और मैच का दूसरा अर्धशतक पूरा किया। ठाकुर ने पहली पारी में भारतीय पारी में सर्वाधिक रन बनाए थे। पंत ने शुरू में स्ट्राइक रोटेट पर दिया ध्यान ऋषभ पंत ने रणनीतिक बल्लेबाजी की। उन्होंने शुरू में स्ट्राइक रोटेट करने पर ध्यान दिया लेकिन बाद में कुछ अच्छे शॉट लगाए। आखिर में कप्तान जो रूट को खुद गेंद थामनी पड़ी और वह अपनी ऑफ स्पिन से साझेदारी तोड़ने में भी सफल रहे।। शार्दुल पूरे नियंत्रण के साथ बल्लेबाजी कर रहे थे लेकिन रूट की गेंद उनके बल्ले का किनारा लेकर स्लिप में चली गई। पंत ने मोईन के अगले ओवर में 105 गेंदों पर अपना 7वां अर्धशतक पूरा करने के तुरंत बाद बड़ा शॉट खेलने के प्रयास में गेंदबाज को वापस कैच थमाया। कोहली के 10, 000 फर्स्ट क्लास रन पूरे कोहली ने अपना 30वां रन पूरा करते ही फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 10 हजार रन पूरे किए। कोहली ने यह उपलब्धि ओली रॉबिनसन की गेंद पर हासिल की। उन्होंने भारतीय पारी के 99वें ओवर की 5वीं गेंद पर दो रन लेकर ये रेकॉर्ड कायम किया। कोहली को मोईन अली (Virat Kohli-Moeen Ali) ने स्लिप में क्रेग ओवर्टन के हाथों कैच कराया। मोईन ने छठी बार कोहली को टेस्ट में अपना शिकार बनाया। अर्धशतक से चूके कप्तान कोहली भारत ने पहले सेशन में कल (शनिवार) के अविजित बल्लेबाजों रविंद्र जडेजा (59 गेंदों पर 17) और कप्तान विराट कोहली (96 गेंदों पर 44) के अलावा अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) का भी विकेट गंवाया जो खाता भी नहीं खोल पाए। वोक्स ने गेंद थामते ही जडेजा को एलबीडब्ल्यू आउट कर दिया। वोक्स के इस ओवर में रहाणे को भी एलबीडब्ल्यू आउट दे दिया गया था लेकिन डीआरएस में फैसला भारत के पक्ष में गया। रहाणे इसका फायदा नहीं उठा पाए और वोक्स के अगले ओवर में LBW की अपील पर जब अंपायर की उंगली उठी तो डीआरएस की भी गुंजाइश नहीं थी। इससे आखिरी टेस्ट मैच के लिए अंतिम एकादश में उनकी जगह खतरे में दिख रही है। 8 गेंद खेलने के बावजूद रहाणे खाता भी नहीं खोल सके। कोहली भी अर्धशतक भी पूरा नहीं कर पाए। जो रूट ने जल्द ही गेंद स्पिनर मोईन अली को थमा दी और उन्होंने पहले ओवर में कोहली का कीमती विकेट लिया। भारतीय कप्तान ने टर्न लेती गेंद पर स्लिप में आसान कैच दिया। फील्डिंग के लिए मैदान पर नहीं उतरे चोटिल रोहित-पुजारा रोहित शर्मा और चेतेश्वर पुजारा क्रमश: घुटने और टखने की चोट के कारण इंग्लैंड की दूसरी पारी में फील्डिंग के लिए नहीं उतरे। दूसरी पारी में अर्धशतकीय पारी खेलने वाले पुजारा का टखना मुड़ गया था और अपनी पारी के दौरान उन्हें पट्टी बांधकर खेलना पड़ा था। शतकीय पारी के दौरान रोहित के घुटने में भी चोट लग गई थी। यह स्पष्ट नहीं हो पाया कि वे पांचवें दिन मैदान पर उतरेंगे या नहीं। भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) ने कहा, 'रोहित शर्मा और चेतेश्वर पुजारा क्षेत्ररक्षण के लिए नहीं उतरेंगे। रोहित के बाएं घुटने और पुजारा के बाएं टखने में दर्द है। बीसीसीआई मेडिकल टीम उनका आकलन कर रही है।'

ढोल भांगड़ा और मस्ती: ओवल में अंग्रेजों पर भारी हिंदुस्तानी फैंस, देखें VIDEO September 05, 2021 at 08:31AM

ओवलभारत-इंग्लैंड के बीच एक क्लासिकल टेस्ट मैच खेला जा रहा है। चार दिन का खेल खत्म होने के बाद भी यह समझ नहीं आ रहा कि मुकाबला किस ओर जाएगा। भले ही चार दिन के खेल के बाद दोनों ही टीम बराबरी पर खड़ी हो, लेकिन मैदान के बाहर तो भारतीय फैंस का दबदबा है। स्टेडियम का माहौल देखकर लगता ही नहीं कि मैच हिंदुस्तान से बाहर हो रहा है। ढोल भांगड़ा की धूमटीम इंडिया की फैन फॉलोइंग किसी से छिपी नहीं है। दुनिया के किसी भी कोने में मैच हो, वहां भारतीय क्रिकेटप्रेमी पहुंच ही जाते हैं। अब इंग्लैंड की बार्मी आर्मी की तर्ज पर इंडियन फैंस का भी एक क्लब है। भारतआर्मी नामक यह संगठन क्रिएटिव अंदाज में टीम को चीयर करता है। खिलाड़ियों के नाम पर गाने तैयार करता है। जिसे सभी साथी म्यूजिक के साथ गाते हैं और मजे लेते हैं। इस वीडियो में भी ऐसा ही दिख रहा है। ढोल की थाप पर भांगड़ा हो रहा है। कोहली की टोली को पूरा सपोर्ट मिल रहा है। इंस्टाग्राम पर अपलोड इस वीडियो को काफी पसंद किया जा रहा है। रंगीन कपड़ों में भारतआर्मी के मस्तीखोर जमकर एन्जॉय कर रहे हैं। बराबरी पर खड़ा मुकाबलापांचवें और अंतिम दिन तीनों नतीजे संभव है। इंग्लैंड को जीत के लिए 291 रन चाहिए। भारत को सीरीज में 2-1 की लीड लेने के लिए 10 विकेट झटकने होंगे। पिच जिस तरह सपाट है, बल्लेबाज टिक जाए तो यह चौथा टेस्ट ड्रॉ भी सकता है। शार्दुल ठाकुर और ऋषभ पंत के बीच 7वें विकेट पर 100 रन की साझेदारी के बूते भारतीय क्रिकेट टीम ने इंग्लैंड के सामने 368 रन का मुश्किल लक्ष्य रखा था। जमकर चली भारतीय बल्लेबाजीपहली पारी में 191 रन पर ढेर होने वाली टीम इंडिया ने दूसरी पारी में 466 रन बनाए। मेजबान इंग्लैंड की टीम ने पहली पारी में 290 रन बनाकर मेहमान टीम इंडिया पर 99 रन की बढ़त हासिल की थी। पहली पारी में 57 रन बनाने वाले शार्दुल ने दूसरी पारी में 72 गेंदों पर 60 रन बनाए जिसमें सात चौके और एक छक्का शामिल था। पंत ने 106 गेंदों पर चार चौकों की मदद से 50 रन की पारी खेली। भारत की ओर से दूसरी पारी में ओपनर रोहित शर्मा 127 और चेतेश्वर पुजारा 61 रन बनाकर आउट हुए थे।

क्या रहाणे को का करियर खत्म हो गया? भारतीय उप कप्तान ने फिर किया निराश September 05, 2021 at 06:54AM

नई दिल्ली भारतीय टेस्ट टीम के (Ajinkya Rahane) के लिए मौजूदा इंग्लैंड दौरा जल्द भूल जाने वाला रहा है। शुरुआती 4 टेस्ट मैचों में रहाणे एक एक रन के लिए तरसते नजर आए। इस दौरान उन्होंने सिर्फ एक हाफ सेंचुरी लगाई है। सीरीज का चौथा टेस्ट मैच ओवल में खेला जा रहा है। पहली पारी में 14 रन बनाने वाले रहाणे को दूसरी पारी में क्रिस वोक्स (Chris Woakes) ने खाता भी नहीं खोलने दिया। इस सीरीज में उन्होंने 15 के बेहद खराब औसत से कुल 109 रन बनाए हैं। 4 टेस्ट मैचों में उनका स्कोर 5, 1, 61, 18, 10, 14 और शून्य रन रहा है। दूसरी पारी में 8 गेंदें खेलने के बावजूद रहाणे खाता तक नहीं खोल सके। इस समय वह आलोचकों के निशाने पर हैं। सोशल मीडिया पर फैंस उनके करियर को लेकर अलग अलग प्रतिक्रिया दे रहे हैं। रहाणे की जगह हनुमा विहारी को मौका मिले फैंस रहाणे के खराब प्रदर्शन से बहुत निराश हैं। उनका कहना है कि टीम इंडिया को 5वें और अंतिम टेस्ट मैच के लिए प्लेइंग इलेवन में रहाणे की जगह हनुमा विहारी या मयंक अग्रवाल को मौका देना चाहिए। दोनों इस समय भारतीय स्क्वॉड में शामिल हैं। लक्ष्मण ने कही आराम देने की बात टीम इंडिया के पूर्व बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण का कहना है कि पांचवें टेस्ट मैच में आउट ऑफ फॉर्म रहाणे को आराम देना चाहिए। वहीं पूर्व विस्फोटक ओपनर विरेंदर सहवाग का मानना है कि रहाणे को फैमिली के बारे मे सोचकर खेलना चाहिए।

BANvNZ: न्यूजीलैंड की जीत से वापसी, बांग्लादेश टी-20 सीरीज में 2-1 से आगे September 05, 2021 at 05:55AM

ढाकाबाएं हाथ के स्पिनर अयाज पटेल ने अपने करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए 16 रन देकर चार विकेट लिए, जिससे न्यूजीलैंड ने रविवार को यहां तीसरे टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच में 52 रन से जीत दर्ज करके श्रृंखला में अपनी उम्मीदें बरकरार रखी। ऑफ स्पिनर कोले मैककोनी ने 15 रन देकर तीन और बाएं हाथ के स्पिनर रचिन रविंद्रा ने 13 रन देकर एक विकेट लिया और बांग्लादेश को 19.4 ओवर में 76 रन पर समेटने में अहम भूमिका निभाई। न्यूजीलैंड ने इससे पहले धीमी पिच पर पांच विकेट पर 128 रन बनाए थे। न्यूजीलैंड के हेनरी निकोल्स और टॉम ब्लंडेल ने छठे विकेट के लिए 66 रन की अटूट साझेदारी की। निकोल्स ने नाबाद 36 और ब्लंडेल ने नाबाद 30 रन बनाए। बांग्लादेश अब श्रृंखला में 2-1 से आगे है। उसने पहला मैच सात विकेट से और दूसरा मैच चार रन से जीता था। चौथा मैच बुधवार को खेला जाएगा।

वर्ल्ड T-20 में भारत-पाक की जंग: बाबर ने UAE में अपनी टीम को बताया मजबूत September 05, 2021 at 03:50AM

कराचीपाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम को भरोसा है कि दुबई में ज्यादा मैच खेलने से उनकी टीम को 24 अक्टूबर को आईसीसी टी-20 विश्व कप के अपने शुरुआती लीग मैच के लिए मैदान में उतरेगी तो भारत के मुकाबले ज्यादा फायदे में होगी। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) टूर्नामेंटों में पाकिस्तान को भारत के खिलाफ सीमित सफलता मिली है। टीम को एकमात्र बड़ी सफलता 2017 चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में मिली थी। भारत और पाकिस्तान की टीमें टी-20 विश्व कप में अपने अभियान की शुरुआत एक-दूसरे के खिलाफ मैच से 24 अक्टूबर को दुबई में करेंगी। पाकिस्तान ने इस मैदान पर 36 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले खेले है, जिसमें से उसे 21 में जीत मिली है। बाबर ने इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के खिलाफ आगामी टी-20 अंतरराष्ट्रीय श्रृंखला से पहले आयोजित संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘जो टीम अपनी योजनाओं को बेहतर ढंग से मैदान में उतारेगी और ज्यादा मौके का फायदा उठायेगी, उसे ही सफलता मिलेगी।’ उन्होंने कहा, ‘मुझे पता है कि मेरी टीम आत्मविश्वास से लबरेज है और 24 अक्टूबर के मैच का इंतजार कर रही है। न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के खिलाफ सात टी-20 मैच हमारे लिए महत्वपूर्ण होंगे क्योंकि हम उनमें से ज्यादातर को जीतना चाहेंगे। हम उस जीत के आत्मविश्वास और लय को दुबई तक ले जाने की कोशिश करेंगे।’ बाबर ने इस बात को स्वीकार किया कि दुबई स्टेडियम की स्थिति भी भारत से बेहतर पाकिस्तान के अनुरूप होगी। उन्होंने कहा, ‘यूएई हमारे दूसरे घर की तरह है और हमने वहां कई टी-20 मैच जीते हैं और विश्व रैंकिंग की शीर्ष टीम बने। हां, इससे एक अतिरिक्त लाभ होगा, मुझे विश्वास है कि यह खिलाड़ियों को प्रेरित करेगा।'

मनिका बत्रा और टेबल टेनिस संघ के बीच विवाद बढ़ा, फिक्सिंग कांड पर महिला खिलाड़ी ने अब क्या कहा September 05, 2021 at 02:25AM

नई दिल्लीअनुभवी टेबल टेनिस खिलाड़ी मनिका बत्रा ने रविवार को भारतीय टेबल टेनिस संघ (टीटीएफआई) के उस दावे को खारिज कर दिया, जिसमें राष्ट्रीय महासंघ ने कहा था कि इस खिलाड़ी ने राष्ट्रीय कोच सौम्यदीप रॉय के खिलाफ मार्च में कथित मैच फिक्सिंग की जानकारी नहीं दी थी। मनिका ने आरोप लगाया था कि राष्ट्रीय कोच रॉय ने मार्च में ओलिंपिक क्वालीफायर के दौरान उनसे एक मैच हारने के लिए कहा था। भारतीय टेबल टेनिस संघ के सचिव अरुण बनर्जी ने रॉय के खिलाफ मनिका के आरोपों के समय पर सवाल उठाया है। टीटीएफआई के कारण बताओ नोटिस का जवाब देते हुए मनिका ने इस बात का पुरजोर खंडन किया कि रॉय की मदद लेने से इनकार करके उन्होंने खेल की साख को नुकसान पहुंचाया है। मनिका ने आरोप लगाया कि रॉय ने उन्हें मार्च में ओलिंपिक क्वालीफायर के दौरान एक मैच गंवाने के लिए कहा था और इसी वजह से तोक्यो ओलिंपिक में एकल स्पर्धा में उन्होंने रॉय की मदद लेने से इनकार कर दिया था। मनिका ने रविवार को से कहा, ‘मैं केवल यह कहना चाहती हूं कि टीटीएफआई के नोटिस और पत्र के लिखित उत्तर में यह स्पष्ट रूप से कहा गया है कि मैंने इस मामले के बारे में उन्हें बहुत पहले (मार्च में) सूचना दी थी। उन्होंने कहा, ‘मुझे नहीं पता कि अब मेरे द्वारा पांच महीने तक इसकी जानकारी नहीं देने का झूठा दावा क्यों किया जा रहा है। नोटिस का मेरा जवाब स्पष्ट रूप से मेरी त्वरित सूचना साझा करने की पुष्टि करता है। अपनी तरफ से, मैंने उसे नहीं मानने का फैसला नहीं किया और तुरंत इस मामले की सूचना टीटीएफआई के एक अधिकारी को दी। मैंने राष्ट्रीय कोच के अनैतिक आदेश का पालन नहीं करने का फैसला किया।’ मनिका ने कहा, ‘मुझ पर मैच के दौरान ‘कोच की खाली कुर्सी देखकर देश का अपमान करने’ का झूठा आरोप लगाया गया है।’ उनके इस महीने के अंत में होने वाली एशियाई चैंपियनशिप से पहले सोनीपत में चल रहे राष्ट्रीय शिविर में भाग लेने की भी संभावना नहीं है।

कमजोरी बनी ताकत: पुछल्ले बल्लेबाजों ने बजाई अंग्रेजों की बैंड, लॉर्ड्स के बाद ओवल में भी बवाल September 05, 2021 at 06:06AM

नई दिल्ली भारतीय क्रिकेट टीम की लोअर ऑर्डर बल्लेबाजी की समस्या खत्म होती दिखाई दे रही है। इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में भारत के पुछल्ले बल्लेबाजों ने अपनी बल्लेबाजी से अभी तक काफी प्रभावित किया है। मौजूदा सीरीज में जो काम लॉर्ड्स टेस्ट में मोहम्मद शमी (Mohammad Shami) और जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने लोअर ऑर्डर में उतरकर किया था ठीक उसी तरह की बल्लेबाजी ओवल टेस्ट की दूसरी पारी में विकेटकीपर ऋषभ पंत और शार्दुल ठाकुर के बल्ले से देखने को मिला। शार्दुल और पंत ने जोड़े 100 रन आठवें नंबर पर बल्लेबाजी के लिए उतरे शार्दुल (Shardul Thakur) ने पंत (Rishabh Pant) के साथ मिलकर 7वें विकेट के लिए 100 रन जोड़ डाले। पहली पारी में अर्धशतकीय पारी खेलने वाले शार्दुल ने दूसरी पारी में भी जमकर बल्ला भांजा। मुंबई के इस खिलाड़ी ने 72 गेंदों पर 60 रन की पारी खेली जिसमें 7चौके और एक छक्का शामिल था। दूसरी ओर पंत ने 106 गेंदों पर 50 रन बनाए जिसमें 4 चौके शामिल थे। दोनों ने कुल स्कोर को 400 के पार पहुंचाया। शार्दुल एक स्पेशलिस्ट बल्लेबाज की तरह मैदान के चारों पर शॉट लगा रहे थे। तीन साल पुराने टेस्ट करियर के चौथे मैच में शार्दुल के नाम तीन अर्धशतक हो चुके हैं। मौजूदा सीरीज में भारतीय बल्लेबाजों की बैटिंग की औसत मौजूदा सीरीज में भारत की ओपनिंग जोड़ी (1-1) ने 45.53 के औसत से रन बनाए हैं जबकि मध्यक्रम (3-6) ने 23.85 के औसत से रन जोड़े हैं। निचले क्रम (7-11) के बल्लेबाजों ने 22.25 के औसत से कुल रन जुटाए हैं। पहली पारी में दिग्गज हुए फेल तो शार्दुल ने संभाला था मोर्चा पहली पारी में जहां रोहित, पुजारा, राहुल, और रहाणे जैसे बल्लेबाज फ्लॉप रहे तो शार्दुल ठाकुर ने रेकॉर्डतोड़ पारी खेली। शार्दुल ने 36 गेंद में 57 रन की अपनी ताबड़तोड़ पारी के दौरान पूर्व विस्फोटक ओपनर विरेंदर सहवाग तक को पछाड़ दिया। सात चौके और तीन छक्के से सजी इस इनिंग में महज 31 बॉल में अपनी फिफ्टी पूरी की। इसी के साथ अब वह इंग्लैंड के खिलाफ सबसे तेज पचासा लगाने वाले भारतीय बल्लेबाज भी बने थे। शमी और बुमराह ने रेकॉर्ड 89 रन की साझेदारी की थी इससे पहले लॉर्ड्स टेस्ट में यही काम शमी और बुमराह ने किया था। शमी (70 गेंदों पर नाबाद 56) और बुमराह (64 गेंदों पर नाबाद 34) के बीच नौवें विकेट के लिए 89 रन की अटूट साझेदारी से अपनी दूसरी पारी आठ विकेट पर 298 रन पर समाप्त घोषित करके इंग्लैंड के सामने 272 रन का लक्ष्य रखा और फिर उसकी पूरी टीम 120 रन पर आउट किया था। भारत ने इस टेस्ट को 151 रन से जीता था। शमी और बुमराह ने तब जिम्मेदारी संभाली थी जब भारतीय टीम आठ विकेट पर 209 रन बनाकर 200 रन की बढ़त हासिल करने की स्थिति में भी नहीं दिख रही थी। इन दोनों ने जेम्स एंडरसन से लेकर मोईन अली तक के सामने सहजता से बल्लेबाजी की और अपने शॉट से अपने साथी खिलाड़ियों को भी रोमांचित किया। शार्दुल ने गाबा में लिखी थी जीत की पटकथा भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को उसी के मैदान पर टेस्ट सीरीज में 2-1 से रौंदते हुए इतिहास रचा था। इस विजय गाथा की पटकथा गाबा में लिखी गई थी। कंगारू टीम के लिए स्वर्ग इस मैदान पर मिली जीत के हीरोज में एक नाम शार्दुल ठाकुर का था। उन्होंने बेहद नाजुक मौके पर वॉशिंगटन सुंदर के साथ मिलकर पहली पारी में वनडे अंदाज में 67 रनों की धमाकेदार पारी खेली थी।

ठाकुर की ठाठ: दूसरी पारी में भी शार्दुल ने ठोकी फिफ्टी, जहां चाहा वहां मारा, तोड़े कई रेकॉर्ड September 05, 2021 at 05:27AM

ओवल नंबर आठ पर आकर एक बार फिर शार्दुल ठाकुर ने वो कमाल कर दिया जो भारत के सूरमा टॉप ऑर्डर में नहीं कर सके। इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट मैच की पहली पारी में धुआंधार फिफ्टी ठोकी तो अंग्रेज सन्न रह गए थे, लेकिन दूसरी इनिंग में भी पचासा जड़कर मैच इंग्लैंड से काफी दूर कर दिया। 72 गेंदों में 60 रन की पारी के दौरान शार्दुल ने अपना क्लास दिखाया। तीन साल पुराने टेस्ट करियर के चौथे मैच में अब उनके नाम तीन अर्धशतक हो चुके हैं। फिर शुरू हुआ 'शार्दुल शो' जब विराट कोहली आउट हुए थे तो इंडिया की लीड महज 213 रन थी। अब एक बार फिर मैच पलट चुका था। लग रहा था कि इंग्लैंड ने वापसी कर ली। मगर तभी ठाकुर मैदान पर आए और शुरू हुआ 'शार्दुल शो'। इस बार हालात विपरित थे। पहले संभलकर खेला। अच्छी गेंदों को सम्मान दिया। डिफेंसिव शॉट्स लगाए। एक बार जब जम गए तो उन्हीं बोलर्स को बुखार चढ़ा दिया। जहां चाहा वहां मारा। सात चौके, एक छक्का उड़ाया। दूसरी छोर से ऋषभ पंत भी अटैक कर रहे थे। दोनों ओर से हुए हमले के आगे रूट एंड सेना ने घुटने टेक दिए। रहाणे से ज्यादा रन, जडेजा से ज्यादा विकेटनॉटिंघम में हुए पहले टेस्ट में भी शार्दुल प्लेइंग इलेवन का हिस्सा थे, लेकिन प्रभावी नहीं दिखे तो आगे मौका नहीं मिला। दूसरे, तीसरे टेस्ट में बेंच पर बैठने के बादफिर संयोग बना। ईशांत, शमी चोटिल हुए तो टीम में आए और ऐसा कमाल दिखाया कि दुनिया देखती रह गई। टीम इंडिया की कमजोरी को ताकत बना दिया। हार्दिक पांड्या के चोटिल होने के बाद टीम तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर की कमी से जूझ रही थी। मगर मुंबई के 29 वर्षीय प्लेयर अब उसी रोल में फिट हो चुके हैं। सीरीज में अब शार्दुल ठाकुर, उपकप्तान अजिंक्य रहाणे से ज्यादा रन और रविंद्र जडेजा से अधिक विकेट ले चुके हैं। SENA देशों के खिलाफ दोनों पारियों में फिफ्टी ठोकने वाले भारतीय (2015 से)
  • विराट कोहली, बर्मिंघम, 2018
  • विराट कोहली, नॉटिंघम, 2018
  • चेतेश्वर पुजारा, एडिलेड, 2018
  • चेतेश्वर पुजारा, सिडनी, 2011
  • शार्दुल ठाकुर, द ओवल, 2021
विपरित हालातों में चलता है शार्दुल का बल्लाभारत- 185/6, बनाए 67 (115), गाबा भारत- 117/6, बनाए 57 (36), ओवल भारत- 311/6, बनाए 60 (72), ओवल

मोईन की गेंदें नहीं पढ़ पाते विराट, 10वीं बार किया शिकार, तोड़ा दशकों पुराना रेकॉर्ड September 05, 2021 at 03:38AM

नई दिल्ली इंग्लैंड के दाएं हाथ के ऑफ ब्रेक गेंदबाज मोईन अली (Moeen Ali) ने भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli)को आउट कर अपने नाम बड़ी उपलब्धि दर्ज कर लिया है। मोईन ने ओवल टेस्ट के चौथे दिन दूसरी पारी में विराट को क्रेग ओवर्टन के हाथों कैच करा भारतीय कप्तान के बड़ी पारी खेलने के मंसूबों पर पानी फेर दिया। इसके साथ मोईन टेस्ट में सबसे अधिक विकेट लेने वाले इंग्लैंड के तीसरे सबसे सफल स्पिनर बन गए हैं। मोईन ने इस दौरान दिग्गज जिम लेकर (Jim Laker) को पीछे छोड़ा जिन्होंने 46 टेस्ट में 193 विकेट लिए थे। 34 वर्षीय मोईन अपना 64वां टेस्ट मैच खेल रहे हैं। उनके नाम अब 194 टेस्ट विकेट हो गए हैं। टेस्ट क्रिकेट में इंग्लैंड के सबसे सफल स्पिनर के रूप में डेरेक अंडरवुड टॉप पर हैं जिनके नाम 297 विकेट दर्ज हैं। इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर पूर्व स्पिनर ग्रीन स्वान हैं जिन्होंने 255 टेस्ट विकेट चटकाए हैं। पांचवें नंबर पर टॉनी लॉक हैं जिन्होंने टेस्ट में 174 विकेट अपने नाम किए हैं। मोईन ने छठी बार विराट को बनाया अपना शिकार मोईन अली ने विराट कोहली टेस्ट क्रिकेट में छठी बार अपना शिकार बनाया है। मोईन से ज्यादा जेम्स एंडरसन और नाथन लियोन ही दो ऐसे गेंदबाज हैं जिन्होंने कोहली को टेस्ट में सबसे अधिक बार आउट किया है। इंटरनैशनल क्रिकेट में कोहली को सबसे अधिक बार आउट करने का रेकॉर्ड एंडरसन, टिम साउदी और मोईन अली के नाम है। इन तीनों गेंदबाजों ने टीम इंडिया के कप्तान को अभी तक 10 बार आउट किया है। अर्धशतक से चूके कोहली विराट कोहली ने दूसरी पारी में 44 रन बनाकर आउट हुए। वह मौजूदा सीरीज में लगातार तीसरा अर्धशतक जड़ने से महज 6 रन से चूक गए। उन्होंने 96 गेंदों पर 7 चौके लगाए। मोईन की गेंद कोहली के बाहरी किनारे को लेती हुई स्लिप में गई और ओवर्टन ने उसे लपकने में कोई गलती नहीं की। कोहली से पहले रविंद्र जडेजा और अजिंक्य रहाणे आउट हुए थे जिसके बाद वह लय बरकरार नही रख सके।

बेटे जॉनी की तरह पिता भी थे इंग्लैंड के विकेटकीपर, तब इंग्लिश धरती पर भारत ने रचा था इतिहास September 05, 2021 at 03:19AM

ओवल क्रिकेट में पिता-पुत्र जोड़ियां का मिलना कोई नई बात नहीं, लेकिन एक ही टीम के खिलाफ एक ही रोल निभाना कभी हैरान करता है तो कभी रोमांचित। ये कहानी है इंग्लैंड टीम के विकेटकीपर जॉनी बेयरस्टो और उनके पिता डेविड बेयरस्टो की। बेटा जॉनी भारत के मौजूदा इंग्लैंड दौरे पर विकेटकीपर हैं तो 1979 में पिता डेविड यही जिम्मेदारी निभा रहे थे। तब भारत ने पहली बार अंग्रेजी सरजमीं पर पहली टेस्ट सीरीज जीती थी।

सचिन ने लेकर पंत तक, जानें भारतीय क्रिकेटर्स ने कैसे किया अपने गुरुओं को याद September 05, 2021 at 01:30AM

इस खास मौके पर भारतीय क्रिकेटर्स ने भी अपने गुरुओं को याद करते हुए उन्हें सलाम किया है। आइए जानते हैं दिग्गज सचिन तेंडुलकर से लेकर वीवीएस लक्ष्मण ने क्या कहा:-

भारत में हर साल 5 सितंबर को शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जाता है। भारत के पूर्व राष्ट्रपति, विद्वान, दार्शनिक और भारत रत्न से सम्मानित डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन (Dr Sarvepalli Radhakrishnan) का जन्म आज ही के दिन सन 1888 को तमिलनाडु के तिरुमनी में हुआ था। उन्हीं की याद में इस तारीख को हम टीचर्स डे (Shikshak Divas) के रूप में सेलिब्रेट करते हैं।


Teachers’ Day : सचिन ने लेकर ऋषभ पंत तक, जानें भारतीय क्रिकेटर्स ने कैसे किया अपने गुरुओं को याद

इस खास मौके पर भारतीय क्रिकेटर्स ने भी अपने गुरुओं को याद करते हुए उन्हें सलाम किया है। आइए जानते हैं दिग्गज सचिन तेंडुलकर से लेकर वीवीएस लक्ष्मण ने क्या कहा:-



छोटे से गांव से निकल पैरालिंपिक में पहुंचे तरुण ढिल्लों:मां सुलोचना बोलीं- मेडल नहीं आया कोई बात नहीं, हमें उस पर गर्व है, उसका वहां तक पहुंचना ही बहुत बड़ी बात है September 04, 2021 at 07:56PM

ओपनर केएल राहुल पर आईसीसी ने ठोका जुर्माना, जानें क्या है मामला September 04, 2021 at 10:55PM

दुबईभारतीय सलामी बल्लेबाज केएल राहुल पर इंग्लैंड के खिलाफ लंदन में चौथे टेस्ट के तीसरे दिन अंपायर के फैसले पर असहमति दिखाने के लिए मैच फीस का 15 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया। यह घटना शनिवार को भारतीय पारी के 34वें ओवर में हुई जब डीआरएस रिव्यू के बाद उन्हें जेम्स एंडरसन की गेंद पर आउट करार दिया गया। उन्होंने इस तरह आईसीसी (अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद) की आचार संहिता के लेवल एक का उल्लंघन किया। राहुल ने 101 गेंद में 46 रन बनाए थे। आईसीसी विज्ञप्ति के अनुसार, 'राहुल को आईसीसी की खिलाड़ियों और सहयोगी स्टाफ की आचार संहिता के अनुच्छेद 2.8 के उल्लंघन का दोषी पाया गया जो अंतरराष्ट्रीय मैच में अंपायरों के फैसले पर असहमति दिखाने से संबंधित है।' इसके अलावा एक डिमैरिट अंक भी राहुल के अनुशासनात्मक रेकॉर्ड में जुड़ गया है जिनका 24 महीने में यह पहला उल्लंघन था। राहुल ने अपराध स्वीकार कर लिया है और मैच रैफरियों के आईसीसी एलीट पैनल के क्रिस ब्रॉड द्वारा प्रस्तावित जुर्माने को स्वीकार लिया है। इसलिए आधिकारिक सुनवाई की जरूरत नहीं पड़ी। मैदानी अंपायर रिचर्ड इलिंगवर्थ और एलेक्स वार्फ, तीसरे अंपायर माइकल गॉ और चौथे अंपायर माइक बर्न्स ने ये आरोप तय किए थे। लेवल एक के उल्लंघन में न्यूनतम जुर्माना आधिकारिक फटकार और अधिकतम जुर्माना खिलाड़ी की फीस का 50 प्रतिशत काटा जाना और एक या दो डिमैरिट अंक होता है।

रवि शास्त्री कोरोना पॉजिटिव:हेड कोच समेत सपोर्ट स्टाफ के 4 मेंबर आइसोलेशन में, पर इंडिया-इंग्लैंड के बीच चौथा टेस्ट नहीं रोका गया September 05, 2021 at 12:09AM

चौथे टेस्ट के बीच टीम इंडिया को बड़ा झटका, कोच रवि शास्त्री हुए कोविड-19 के शिकार September 05, 2021 at 12:07AM

लंदन इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट के चौथे दिन का खेल शुरू होने से ठीक पहले टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा। हेड कोच रवि शास्त्री सहित टीम के 4 सपोर्ट स्टाफ को क्वारंटीन होना पड़ा है। दरअसल, बीसीसीआई की मेडिकल टीम ने शनिवार शाम शास्त्री का लेटरल फ्लो टेस्ट पॉजिटिव आने के बाद एहतियात के तौर पर रवि शास्त्री, हेड कोच, बॉलिंग कोच बी अरुण, फील्डिंग कोच आर श्रीधर और नितिन पटेल, फिजियोथेरेपिस्ट को आइसोलेट कर दिया है। उनका आरटी-पीसीआर परीक्षण हुआ है और वे सभी टीम होटल में रहेंगे और टीम इंडिया के साथ तब तक यात्रा नहीं करेंगे जब तक कि मेडिकल टीम से पुष्टि नहीं हो जाती। टीम इंडिया दल के शेष सदस्यों के दो टेस्ट किए गए (एक कल रात और दूसरा आज सुबह) सभी का टेस्ट नेगेटिव आने पर ओवल में चल रहे चौथे टेस्ट के चौथे दिन के लिए अनुमति दी गई।

फोन कर PM मोदी ने सुहास को दी बधाई:प्रधानमंत्री ने कहा- दिव्यांगता को शक्ति में बदलकर आपने बहुत बड़ा काम किया, VIDEO में सुने पूरी बातचीत September 04, 2021 at 11:27PM

टोक्यो पैरालिंपिक:शाम 4.30 बजे समापन समारोह; गोल्डन गर्ल अवनि लेखरा भारतीय दल की ध्वाजवाह होंगी September 04, 2021 at 11:51PM