Wednesday, April 22, 2020

खेल का पहिया थमा, पाक क्रिकेटर को बेचैनी April 22, 2020 at 07:06PM

कराची पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान (Ramiz Raja) का मानना है कि दुनियाभर के क्रिकेट बोर्ड खेल शुरू किए बिना नहीं चल सकते। क्रिकेटर से कॉमेंटेटर बने राजा ने () से अनुरोध किया है कि वह अन्य बोर्ड से बात कर खाली स्टेडियम में ही सही लेकिन मैच करवाने का रास्ता निकाले. कोविड-19 (Covid-19) ने खेलों की दुनिया पर गहरा असर डाला है। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (Cricket Australia) ने अपने लगभग 80 पर्सेंट स्टाफ को हटाने का फैसला किया है। तेजी से फैलती इस बीमारी ने सारी दुनिया में क्रिकेट ऐक्टिविटी को रोक रखा है। इंडियन प्रीमियर लीग का 13वां सीजन सस्पेंड (IPL Supended) हो चुका है और टी20 क्रिकेट वर्ल्ड कप (T20 World Cup) पर संकट के बादल हैं। रमीज ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, 'क्रिकेट फैंस अब थक चुके हैं और कोरोना वायरस वैश्विक महामारी ने सारी दुनिया को रोक दिया है लेकिन मुझे नहीं लगता कि बोर्ड लंबे समय तक इन हालात का सामना कर सकते हैं। वे क्रिकेट हुए बिना सैलरी और अन्य खर्चे करना जारी नहीं रख सकते।'

रोहित ने कहा- यदि आज हमने सतर्कता नहीं बरती, तो भविष्य में यह बड़ी समस्या बन जाएगी April 22, 2020 at 07:11PM

पूरी दुनिया को अपनी चपेट में ले चुके कोरोनावायरस (कोविड-19) को लेकर भारतीय क्रिकेटर रोहित शर्मा ने सभी को सचेत किया है। उन्होंने बुधवार को कहा कि मौजूदा हालात में लोगों को घर में ही सुरक्षित रहना चाहिए। यदि आज हमने सतर्कता नहीं बरती, तो भविष्य में यह बड़ी समस्या बन जाएगी। कोरोना के कारण विश्व की एक तिहाई से ज्यादा आबादी घरों में कैद है। भारत में भी 3 मई तक लॉकडाउन लगाया गया है। महामारी के कारण जून तक के लगभग सभी खेल टूर्नामेंट्स टाले या रद्द किए जा चुके हैं।

रोहित ने कहा, ‘‘यह (घर में रहना) काफी परेशान करने वाला हो सकता है, लेकिन मैं सोशल मीडिया के माध्यम से आपसे अपील करता हूं आप घर में ही रहें। छोटी-छोटी चीजों का आनंद लें। आप घर पर कुछ न कुछ कर ही सकते हो। आप परिवार के साथ समय बिताने की या फिर घर के काम करने की बात हो। आप खुद को फिट रखने के लिए किसी भी प्रकार से व्यस्त रह सकते हैं।’’रोहित ने 32 टेस्ट में 2141, 224 वनडे में 9115 और 108 टी-20 में 2773 रन बनाए हैं। उन्होंंनेआईपीएल के 188 मैच में 4898 रन बनाए हैं।

‘यह सतर्कता हमारी आने वाली पीढ़ी के लिए है’
आईपीएल में मुंबई इंडियंस के कप्तान ने कहा, ‘‘आप घर पर बैठकर टीवी देख सकते हैं। आजकल काफी सारे मनपसंद शो आ रहे हैं। काफी सारी चीजें हैं, जो हम कर सकते हैं। मैं जानता हूं कि यह काफी कष्टदायक है, लेकिन यह सब हमारे भले के लिए है। हमें अपना भविष्य अच्छा बनाना है। आज हम अपना ध्यान खुद नहीं रखेंगे, यदि हम आज सतर्कता नहीं बरतेंगे तो भविष्य में यह एक बड़ी समस्या बन जाएगी। यह सिर्फ हमारे लिए नहीं, बल्कि हमारे बच्चे और उनके बाद आने वाली पीढ़ियों के लिए भी है।’’

‘स्मिथ-वॉर्नर वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम के साथ खेलने के लिए बेताब हूं’
रोहित ने डेविड वॉर्नर और स्टीव स्मिथ की वापसी को लेकर भी बयान दिया। उन्होंने कहा, ‘‘मैं ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज खेलने के लिए बेताब हूं। वॉर्नर और स्मिथ के साथ ऑस्ट्रेलिया इस बार अपने घर में एक अलग ही टीम होगी। दो साल पहले मुझसे टेस्ट में ओपनिंग के लिए कहा गया था। मैं तब से ही खुद को तैयार कर रहा हूं। हर कोई वहां (ऑस्ट्रेलिया) में खेलने के लिए मौका चाहता है। मैं भी खेलना चाहता हूं, देखना नहीं। मैं पिछली बार न्यूजीलैंड दौरे के लिए भी तैयार था, लेकिन चोट के कारण टेस्ट सीरीज नहीं खेल सका।’’

भारत में 21393 संक्रमित, 681 लोगों की मौत
दुनिया में कोरोना से गुरुवार सुबह तक एक लाख 84 हजार 217 लोगों की मौत हो चुकी है। 26 लाख 37 हजार 673 संक्रमित हैं, जबकि 7 लाख 17 हजार 625 ठीक हो चुके हैं। वहीं, भारत में कोरोना संक्रमण के कुल 21393 मामले आए हैं। इनमें 16454 का इलाज चल रहा है। 4257 ठीक हुए हैं, वहीं 681 लोगों की मौत हुई है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
रोहित शर्मा ने 32 टेस्ट में 2141, 224 वनडे में 9115 और 108 टी-20 में 2773 रन बनाए हैं। मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित ने आईपीएल के 188 मैच में 4898 रन बनाए हैं। -फाइल फोटो

खाली स्टेडियमों में आईपीएल, क्या बोले रोहित शर्मा April 22, 2020 at 06:24PM

नई दिल्ली भारतीय क्रिकेट के स्टार बल्लेबाज () ने कहा है कि उन्होंने अपने करियर की शुरुआत दर्शकों के बिना की थी और अगर भविष्य का क्रिकेट भी इसी तरह खेला जाना है तो उन्होंने कोई समस्या नहीं होगी। एक समाचार चैनल से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग (Video Conferencing) के जरिए बातचीत में रोहित ने कहा, 'मुझे उम्मीद है कि सब सुरक्षित रहें और गाइडलाइंस का पालन कर करें ताकि हम बाहर निकलकर अपनी पसंद का काम कर सकें। खाली स्टेडियम में खेलना थोड़ा अजीब तो होगा। पता नहीं फैंस इसे कैसे लेंगे। मैं बचपन में जाकर सोचूं कि कैसे जब मैंने क्रिकेट खेलना शुरू किया तो कोई नहीं देख रहा होता था। हमारे पास इतने बड़े स्टेडियम में खेलने का मौका नहीं होता था। मुझे लगता है कि जीवन दोबारा वहीं से शुरू हो जाएगा। लोग हमें टेलीविजन पर देख पाएंगे। कम से कम हम शुरुआत तो कर सकते हैं।' इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) को भी कोरोना वायरस महामारी के चलते अनिश्चित काल के लिए टाल दिया गया है। ऐसा भी कहा जा रहा है कि इस बार आईपीएल () को सिर्फ एक या दो मैदानों पर ही करवाया जा सकता है। इस पर रोहित ने कहा कि हमें यह देखना पड़ेगा कि सरकार की ओर से क्या दिशा-निर्देश आते हैं और उसके बाद ही इस टूर्नमेंट पर कुछ कहा जा सकेगा। रोहित ने कहा, 'एक बार वह स्टेडियम खोल देंगे, हमें खेलने की इजाजत मिल जाएगी, तभी हम कोई योजना बना पाएंगे। मुझे जहां तक जानकारी है, फिलहाल कम से कम आना जाना और घर पर ही रहना इस समय का दिशा-निर्देश है। जिस भी शहर या जिस भी देश में यह टूर्नमेंट करवाया जाए वहां वायरस से बचने के लिए सभी जरूरी कदम उठाए गए होंगो।'

मैकुलम ने कहा- कोरोना के कारण टी-20 वर्ल्ड कप मुश्किल, एक साल टालकर इसकी जगह आईपीएल कराना चाहिए April 22, 2020 at 05:27PM

न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान ब्रैंडन मैकुलम ने बुधवार को टी-20 वर्ल्ड कप और आईपीएल को लेकर सुझाव दिया है। उन्होंने कहा कि कोरोनावायरस के कारण ऑस्ट्रेलिया में इस साल टी-20 वर्ल्ड कप होना मुश्किल है। ऐसे में इसकी जगह इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) को कराना चाहिए। दरअसल, 29 मार्च से होने वाला आईपीएल महामारी के कारण अनिश्चितकाल के लिए टल चुका है। जबकि टी-20 वर्ल्ड कप ऑस्ट्रेलिया में 18 अक्टूबर से 15 नवंबर तक होना है। कोरोना के कारण ऑस्ट्रेलिया में सितंबर तक किसी भी विदेशी के आने पर रोक लगी है।

मैकुलम आईपीएल की फ्रेंचाइजी कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के कोच भी हैं। उन्होंने कहा, ‘‘मेरा मानना है कि आईपीएल को अक्टूबर विंडो में कराया जाना चाहिए। जबकि टी-20 वर्ल्ड कप की तारीख को थोड़ा बना देना चाहिए। इसका मतलब है कि महिला वनडे वर्ल्ड कप की तारीख भी आगे बढ़ सकती है। हमें तीनों बड़े टूर्नामेंट एक साथ देखने को मिल सकते हैं।’’ महिला वनडे वर्ल्ड कप फरवरी में न्यूजीलैंड में होना है।

आईपीएल नहीं होने से सभी का बहुत नुकसान होगा
पूर्व कीवी कप्तान ने स्काय क्रिकेट पोटकास्ट में कहा, ‘‘मैं टी-20 वर्ल्ड कप को बगैर दर्शकों के देखना नहीं चाहता हूं। टूर्नामेंट के लिए ऑस्ट्रेलिया में 16 टीमों को आना होगा। साथ ही उनके सपोर्ट स्टाफ और ब्रॉडकास्टर भी आएंगे। ऐसा होता मुमकिन नहीं लग रहा है, इसलिए टूर्नामेंट को 2021 के शुरुआत में कराना चाहिए। यदि आईपीएल नहीं खेला गया तो खिलाड़ियों और सपोर्टिंग स्टाफ को बहुत नुकसान होगा, उन्हें भुगतान नहीं किया जा सकेगा।’’मैकुलम ने आईपीएल के 109 मैच में 2880 रन बनाए हैं। इसमें उनका सर्वश्रेष्ठ व्यक्तिगत स्कोर 158 रन है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
ब्रैंडन मैकुलम आईपीएल की फ्रेंचाइजी कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के कोच भी हैं। उन्होंने आईपीएल के 109 मैच में 2880 रन बनाए हैं। इसमें उनका सर्वश्रेष्ठ व्यक्तिगत स्कोर 158 रन है। -फाइल फोटो

दिग्गज बॉक्सर डिंको सिंह को मिला विजेंदर का साथ April 22, 2020 at 04:30PM

नई दिल्लीबॉक्सर और मनोज कुमार एशियन गेम्स के पूर्व गोल्ड मेडलिस्ट बॉक्सर () के लिए धन जुटाएंगे जो लिवर के कैंसर से जूझ रहे हैं। डिंको को इलाज के लिए 25 अप्रैल को दिल्ली लाया जाएगा। इन दोनों के अलावा कुछ अन्य बॉक्सर और कोचों ने वॉट्सऐप ग्रुप बनाया है और एक लाख रुपये एकत्र करके सीधे डिंको के खाते में भेजे जाएंगे। विजेंदर ने कहा, ‘हमारा एक वॉट्सऐप ग्रुप है जिसका नाम है ‘हममें है दम।’ मनोज ने इस पर डिंको के बारे में लिखा, 'हमने उनके बैंक खाते की जानकारी ली और अब पैसे इकट्ठे कर रहे हैं।’ मणिपुर के 41 वर्षीय डिंको सिंह ने 1998 एशियन गेम्स में गोल्ड मेडल जीता था। उन्हें साल 2013 में पद्मश्री से नवाजा गया था। पढ़ें, मदद को कई आगे आएयह काम मंगलवार की शाम को शुरू हुआ। ओलिंपिक ब्रॉन्ज मेडलिस्ट विजेंदर ने कहा, ‘हमने एक लाख रुपये से ज्यादा इकट्ठे कर लिए हैं जो सीधे उनके खाते में जाएंगे। मैंने 25000 रुपये दिए हैं। किसी ने 11000 तो किसी ने पांच हजार दिए हैं।'

बॉलिवुड फिल्में करें खान, मैं पंजाबी से खुश: भज्जी April 22, 2020 at 04:38PM

रेणुका वी, चेन्नैहरभजन सिंह () ने साल 2013 में आई पंजाबी फिल्म 'भा जी इन प्रॉब्लम'(Bha Ji in Problem) में गेस्ट भूमिका निभाई थी। और अब वह तमिल फिल्म 'फ्रेंडशिप' के साथ अपनी ऐक्टिंग करियर का फुल डेब्यू करने जा रहे हैं। जॉन पॉल राज और शाम सूर्या द्वारा निर्देशित इस फिल्म में भज्जी पंजाब से ताल्लुक रखने वाले एक इंजीनियरिंग स्टूडेंट की भूमिका निभाते नजर आएंगे। 39 वर्षीय इस ऑफ स्पिनर से जब पूछा गया कि स्क्रीन पर कॉलेज स्टूडेंड का रोल निभाकर कैसा लगा तो उन्होंने कहा, 'मुझे लगता है कि मैं कॉलेज स्टूडेंट की भूमिका पास करने के लिए फिट हूं, अंकलजी नहीं लगूंगा।' तमिल फिल्म में लीड रोल निभाने के बारे में उन्होंने मजाक में कहा, 'खानों (आमिर, शाहरुख, सलमान) को बॉलीवुड फिल्में करने दो मैं तमिल और पंजाबी फिल्म करके खुश हूं।' मजाक से हटकर उन्होंने आगे कहा, 'मुझे तमिलनाडु के लोगों से मुझे बहुत प्यार मिला है और मैं आईपीएल (IPL) में चेन्नै (Chennai Super KIngs) की टीम से खेलता हूं। ऐसे में भाषा से नावाकिफ नहीं हूं, लेकिन हां, मुझे सेट पर ट्रांसलेटर की जरूरत होती है, जो मुझे मेरे सीन समझाने में मदद करता है। मैं एक और तमिल फिल्म में छोटी सी भूमिका निभाई है, जो अभी रीलीज होनी बाकी है।'

कोरोना: 9 मई से शुरू हो सकते हैं बुंडेसलीगा मैच April 22, 2020 at 05:06PM

बर्लिनजर्मन फुटबॉल अधिकारी 9 मई से खाली स्टेडियमों में () मैच कराने की योजना का आज यानी गुरुवार को ऐलान कर सकते हैं। यह कोरोना महामारी के बीच शुरू होने वाली पहली बड़ी यूरोपीय लीग होगी। जर्मनी की चांसलर एंजेला मर्केल की सरकार धीरे-धीरे देशभर से बंदिशें हटा रही है। फुटबॉल के दीवाने जर्मनी में बुंडेसलीगा की बहाली से नए उत्साह का संचार होने की उम्मीद है। इसके मैच 13 मार्च से बंद पड़े हैं। इसके साथ ही यह यूरोप की पहली लीग हो जाएगी जिसके मैच बहाल होंगे। पढ़ें, जर्मनी में सार्वजनिक रूप से लोगों के इकट्ठा होने पर 31 अगस्त तक प्रतिबंध है, लेकिन ये मैच दर्शकों के बिना कराए जाएंगे। इसके 18 क्लब सोशल डिस्टैंसिंग का पालन करते हुए प्रैक्टिस के लिए लौट आए हैं। लीग 30 जून तक सीजन पूरा करना चाहती है ताकि टीवी प्रसारण अधिकारों की अगली किश्त मिल सके जो 32 करोड़ डॉलर से अधिक है। 5 मई से मुकाबलेउधर सियोल में साउथ कोरियाई बेसबॉल लीग ने घोषणा की है कि वह अपने सीजन की शुरुआत 5 मई से करेगी और सीजन के पूर्व मैच शुरू भी कर दिए हैं। इसके अलावा लीमा में पेरू फुटबॉल महासंघ ने कहा कि वह महामारी के आर्थिक प्रभाव झेल रहे अपने क्लबों की मदद के लिए लाखों डॉलर का एक कोष बनाएगा।

ISL: केरल टीम के नए कोच बने किबु विकुना April 22, 2020 at 04:44PM

नई दिल्लीइंडियन सुपर लीग (आईएसएल) की टीम केरला ब्लास्टर्स () ने बुधवार को कोच किबु विकुना को आगामी सत्र के लिए अपना मुख्य कोच नियुक्त किया। इस फुटबॉल टीम ने एल्को शाटोरी से एक सत्र के बाद ही नाता तोड़ने के फैसले के कुछ घंटों बाद यह घोषणा की। केरला ब्लास्टर्स ने ट्वीट करके कहा, ‘हमें यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि किबु विकुना आगामी सत्र में मुख्य कोच का पद संभालेंगे।’ किबु विकुना मोहन बागान के आईलीग विजेता कोच रहे हैं। पढ़ें, स्पेन के विकुना के रहते हुए मोहन बागान ने चार दौर पहले ही आई लीग का खिताब जीता था। कोविड-19 महामारी के कारण लीग को बीच में निलंबित करना पड़ा और बाद में मोहन बागान को चैंपियन घोषित किया गया। इससे पहले ब्लास्टर्स ने शाटोरी से एक सत्र के बाद ही नाता तोड़ दिया था। यह डच कोच 2019-20 से टीम के साथ थे और पिछले सत्र में टीम सातवें स्थान पर रही थी। केरला ब्लास्टर्स ने ट्वीट किया, ‘हमने मुख्य कोच एल्को शाटोरी से नाता तोड़ लिया है। हम उनके प्रयासों के लिए उन्हें धन्यवाद और भविष्य के लिए शुभकामनाएं देते हैं।’ वह 2015 में कोलकाता के ईस्ट बंगाल क्लब के भी मुख्य कोच थे। आईएसएल में गुवाहाटी की नॉर्थईस्ट युनाइटेड के साथ उन्होंने कोचिंग की शुरूआत की और टीम को पहली बार में ही सेमीफाइनल तक ले गए। केरल टीम के साथ हालांकि वह उस कामयाबी को दोहरा नहीं सके।

सचिन ने कोरोना वॉरियर्स के सम्मान में जन्मदिन नहीं मनाने का फैसला किया, कल 47 साल के होंंगे April 22, 2020 at 04:50PM

पूर्व भारतीय बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर शुक्रवार को 47 साल के हो जाएंगे। कोरोनावायरस (कोविड-19) जैसी महामारी के बीच सचिन ने इस बार जन्मदिन नहीं मनाने का फैसला किया है। यह फैसला उन्होंने पुलिस और डॉक्टर जैसे कई वॉरियर्स, जो कोरोना से आगे आकर लड़ रहे हैं, उनके सम्मान में किया है। यह जानकारी सचिन के करीबी सूत्र ने दी है। उन्होंने कहा है कि सचिन इस बार किसी तरह का जश्न नहीं मनाएंगे। पूर्व भारतीय कप्तान का जन्म 24 अप्रैल 1973 को मुंबई में हुआ था।

सचिन का मानना है कि इस महामारी से लड़ने में फ्रंटलाइन वॉरियर्स डॉक्टर, नर्सों, चिकित्सा सहायकों, पुलिसकर्मियों, सैनिकों का आभार व्यक्त करने का यह सर्वश्रेष्ठ तरीका हो सकता है। इससे पहले भी सचिन ने इस महामारी से लड़ने के लिए 50 लाख रुपए का दान दिया था। उन्होंने अपने करियर में 200 टेस्ट और 463 वनडे खेले हैं। 2012 में वनडे से संन्यास लेने वाले सचिन के नाम 49 शतक समेत 18,426 रन हैं।

सचिन ने 12 हजार डॉक्टरों से बात की
सचिन बीसीसीआई की मास्क फोर्स का भी हिस्सा हैं। उन्होंने वीडियो के जरिए संदेश दिया था, ‘‘घर में मास्क बनाइए और मास्क फोर्स का हिस्सा बनिए। याद रखिए कि 20 सेकंड तक हाथ धोना है और सामाजिक दूरी भी बनाए रखनी है।’’ साथ ही सचिन ने लॉकडाउन के दौरान देश के 12 हजार डॉक्टरों के साथ सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लाइव चैटिंग की थी। इस दौरान सचिन ने खेल से जुड़ी चोटों और अन्य समस्याओं पर अपने अनुभव शेयर किए।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
सचिन तेंदुलकर ने करियर में 200 टेस्ट और 463 वनडे खेले हैं। 2012 में वनडे से संन्यास लेने वाले सचिन के नाम 49 शतक समेत 18,426 रन हैं। -फाइल फोटो

India vs Australia: रोहित शर्मा बोले वॉर्नर-स्मिथ खेलेंगे तो आएगा ज्यादा मजा April 22, 2020 at 04:14PM

नई दिल्ली भारतीय क्रिकेट टीम के ओपनर रोहित शर्मा () का मानना है कि डेविड वॉर्नर (David Warner) और स्टीव स्मिथ () की मौजूदगी में इस साल उनकी टीम का भारतीय दौरा पूरी तरह से अलग होगा। भारत ने 2018-19 की सीरीज में 2-1 से जीत दर्ज की थी, जो ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं () पर 71 वर्षों में उसकी पहली जीत थी। उस वक्त ऑस्ट्रेलियाई टीम में हालांकि वॉर्नर और स्मिथ नहीं थे जिन पर बॉल टैंपरिंग मामले में बैन लगा हुआ था। रोहित ने कहा, ‘मैं न्यूजीलैंड दौरे की तैयारियों में जुटा था लेकिन दुर्भाग्य से गलत समय पर चोटिल हो गया था। मैं ऑस्ट्रेलिया जाकर वहां टेस्ट मैच खेलने के लिए इंतजार नहीं कर सकता। इन दो खिलाड़ियों की मौजूदगी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उसकी धरती पर खेलना पूरी तरह से अलग होगा।’ रोहित के अनुसार, पारी का आगाज करना एक चुनौती है जो उनको पसंद है। इसका सबूत साउथ अफ्रीका के खिलाफ ओपनर के रूप में उनकी शानदार शुरुआत थी। वह हालांकि 2018 के ऑस्ट्रेलिया दौरे से ही इस जिम्मेदारी के लिए तैयार थे जब टीम मैनेजमेंट ने उन्हें साफ संकेत दे दिए थे। एक्स्ट्रा टेस्ट में दिलचस्पी नहीं क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (Cricket Australia) के सीईओ केविन रॉबर्ट्स ने नुकसान की भरपाई के लिए भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच 4 के बजाय 5 टेस्ट मैचों की सीरीज के विकल्प पर बीसीसीआई उत्साहित नहीं है। बोर्ड के एक अधिकारी ने एक अखबार से बातचीत में कहा कि हमने अभी तक इस पर कोई दिलचस्पी नहीं दिखाई है। अभी हमारे सामने वर्ल्ड कप है और ऑस्ट्रेलिया में लॉकडाउन चल रहा है। हमें देखना होगा कि वे वर्ल्ड कप का आयोजन कैसे करते हैं। उसके आधार पर ही द्विपक्षीय सीरीज को लेकर कोई फैसला लिया जाएगा। जोश ने दिया अनोखा सुझावऑस्ट्रेलिया भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज के तमाम विकल्पों पर विचार कर रहा है और ऐसे में तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड ने सुझाव दिया है कि बॉर्डर-गावसकर ट्रोफी (Border-Gavaskar Trophy) के सारे मैच एक ही मैदान एडिलेड ओवल पर करा लिए जाएं।

जर्मनी में 9 मई से हो सकती है घरेलू लीग, मैच खाली स्टेडियम में; खिलाड़ी तीन हफ्ते से ट्रेनिंग कर रहे April 22, 2020 at 03:47PM

कोरोनावायरस (कोविड-19) के कारण खेल जगत में जून तक के लगभग सभी टूर्नामेंट्स टाल या रद्द कर दिए गए हैं। इस बीच जर्मन फुटबॉल लीग बुंदेसलिगा 9 मई से शुरू हो सकती है। मैच खाली स्टेडियम में कराए जाएंगे। अगर ऐसा होता है तो बुंदेसलिगा टॉप-5 यूरोपियन फुटबॉल लीग की पहली लीग होगी, जिसके मैच शुरू हो जाएंगे। लीग के 18 क्लब 3 हफ्तों से ट्रेनिंग कर रहे हैं। बायर्न म्यूनिख के खिलाड़ी बड़े डार्टबोर्ड पर फुटबॉल मारकर पासिंग एक्युरेसी बढ़ा रहे हैं। इसमें सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखा जा रहा है। लीग शुरू करने पर अंतिम फैसला 30 अप्रैल को होगा।

नेमार को एक सीजन के लिए 415 करोड़ रु. का ऑफर
ब्राजील के फुटबॉल स्टार नेमार पेरिस सेंट जर्मेन (पीएसजी) को छोड़कर बार्सिलोना जाते हैं तो उन्हें 245 करोड़ का नुकसान हो सकता है। 2013 से 2017 तक वह स्पेनिश क्लब बार्सिलोना का ही हिस्सा थे। फ्रेंच क्लब पीएसजी रुकने के लिए उन्हें एक हफ्ते का 5.66 करोड़ रुपए देने को तैयार है। उन्हें एक सीजन के लिए 415 करोड़ रुपए का ऑफर मिला है।

इस सीजन में नेमार ने 18 गोल दागे
वहीं, बार्सिलोना जाने पर एक सीजन के 170 करोड़ रुपए ही मिल पाएंगे। नेमार ने 2017 में पीएसजी से 5 साल का कॉन्ट्रैक्ट किया था। उसके बाद से वो न तो चैंपियंस लीग जीत पाए हैं और न ही कोई व्यक्तिगत अवॉर्ड। बार्सिलोना के साथ 2015 में वो चैंपियंस लीग विजेता बने थे। इस सीजन में उन्होंने पीएसजी के लिए 18 गोल किए हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
बुंदेसलिगा लीग के 18 क्लब 3 हफ्तों से ट्रेनिंग कर रहे हैं। लुकास हेर्नांदेज समेत बायर्न म्यूनिख के खिलाड़ी ट्रेनिंग के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान भी रख रहे हैं।

लॉकडाउन में खिलाड़ियों से मैदान छूटा तो किताबों से कर ली दोस्ती April 22, 2020 at 02:38PM

देश में लॉकडाउन के बीच खिलाड़ी अपने घर पर हैं। मैदान से दूर होने के बाद अधिकतर खिलाड़ियों ने किताबों से दोस्ती कर ली है। वे प्रैक्टिस और फिटनेस पर फोकस तो कर ही रहे हैं। इस बीच, किताबें पढ़कर ज्ञान भी बढ़ा रहे हैं। कुछ खिलाड़ी स्पोर्ट्स साइंस एंड टेक्नोलॉजी की किताबें पढ़ रहे हैं तो कुछ की रुचि आध्यात्मिक और ऐतिहासिक किताब पढ़ने में हैं। कुछ कथा-कहानी पढ़ रहे हैं तो कुछ उपन्यास। 23 अप्रैल को वर्ल्ड बुक डे है। पढ़िए खिलाड़ियों की रीडिंग हैबिटके बारे में...

क्रिकेट: तानिया को सोशल मीडिया नहीं, रीडिंग पसंद

तानिया भाटिया: भारतीय टीम की विकेटकीपर तानिया भाटिया को सोशल मीडिया की बजाय किताबें पढ़ना ज्यादा पसंद है। उनका मानना है कि किताबें शांत रखने में मदद करती हैं। वे हमेशा कुछ नया सीखने की कोशिश करती हैं।

स्मृति मंधाना: भारतीय क्रिकेटर स्मृति मंधाना को वर्चुअल रीडिंग ज्यादा पसंद है। वे ऑनलाइन मैगजीन और खेल से संबंधित किताबें पढ़ रही हैं। वे रोजाना अखबार भी पढ़ती हैं।

स्मृति मंधाना लॉकडाउन के दौरान ऑनलाइन किताबें पढ़ रही हैं।

अनुजा पाटिल: भारतीय महिला टीम की स्पिनर अनुजा पाटिल कर्ण की ऑटोबायोग्राफी "मृत्युंजय' पढ़ रही हैं। वे कहती हैं, "इससे उन्हें मैदान पर रणनीति बनाने में मदद मिलेगी।'

भारतीय महिला क्रिकेटर अनुजा महाभारत के पात्र कर्ण से जुड़ी किताब पढ़ रही हैं।

हॉकी: एक महीने में चार किताब पढ़ने का लक्ष्य

पीआर श्रीजेश: भारतीय हॉकी टीम के गोलकीपर पीआर श्रीजेश बेंगलुरू स्थित साई सेंटर में हैं। वे कहते हैं, ‘रीडिंग करना अब आदत हो गई है। मैंने एक महीने में चार किताब पढ़ने का लक्ष्य रखा है।’

भारतीय हॉकी टीम के गोलकीपर श्रीजेश कोचिंग से जुड़ी किताबें पढ़ रहे हैं।

विवेक सागर प्रसाद: मिडफील्डर विवेक भी साई सेंटर में हैं। वे मानसिक मजबूती पर काम कर रहे हैं। वे अमेरिकी आर्मी के सबसे खतरनाक स्नाइपर की ऑटोबायोग्राफी ‘अमेरिकन स्नाइपर’ पढ़ रहे हैं।

खुद को मानसिक रूप से मजबूत बनाने के लिए भारतीय हॉकी टीम के खिलाड़ी विवेक ने किताबों से दोस्ती की है।

शूटिंग/एमएमए: किताबें चिंता-मानसिक तनाव दूर कर रहीं

श्रेया अग्रवाल: शूटर श्रेया अग्रवाल फैंटेसी उपन्यास ‘द क्रोनिकल्स ऑफ नार्निया’ पढ़ रही हैं। श्रेया कहती हैं, ‘किताबें चिंता दूर करने में मदद करती हैं। इससे एकाग्रता बढ़ती है।’

रितु फोगाट: मिक्स्ड मार्शल आर्ट फाइटर रितु फाेगाट घर से दूर सिंगापुर में हैं। वे लॉकडाउन के दौरान मानसिक तनाव दूर करने के लिए ‘द सीक्रेट’ किताब पढ़ रही हैं।

तेजस्विनी सावंत: ओलिंपिक कोटा दिला चुकीं इंटरनेशनल शूटर तेजस्विनी सावंत छत्रपति शिवाजी महाराज की ऐतिहासिक बायोग्राफी ‘श्रीमान योगी’ पढ़ रही हैं। वे मराठी की माइथोलॉजिकल किताब ययाति और पानीपत पढ़ चुकी हैं।

राहुल अवारे: कॉमनवेल्थ चैंपियन रेसलर राहुल अवारे नासिक में पुलिस ट्रेनिंग ले रहे हैं। वे महाराष्ट्र पुलिस में डीवायएसपी हैं। फ्री-टाइम में अध्यात्म और कुश्ती की नई टेक्नोलॉजी पर आधारित किताबें पढ़ रहे हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
भारतीय महिला टीम की विकेटकीपर तानिया भाटिया को सोशल मीडिया की बजाय किताबें पढ़ना ज्यादा पसंद है।

क्रिकेट से दूर रहना प्रताड़ना की तरह : साव April 21, 2020 at 10:50PM

नई दिल्ली भारत के युवा बल्लेबाज () का कहना है कि डोपिंग प्रतिबंध के कारण क्रिकेट से दूर रहने का समय उनके लिए प्रताड़ना की तरह था लेकिन इससे उनकी रनों की भूख बढ गई है। बीसीसीआई (BCCI) ने पिछले साल 20 वर्ष के इस बल्लेबाज पर 15 नवंबर तक प्रतिबंध लगा दिया था। उन्होंने अनजाने में प्रतिबंधित पदार्थ का सेवन कर लिया था जो आम तौर पर खांसी की दवा में पाया जाता है। साव ने आईपीएल (IPL Teams) टीम दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capital Squads) के इंस्टाग्राम लाइव सत्र में कहा, ‘वह गलती थी। क्रिकेट से दूर रहने का समय प्रताड़ना की तरह था।’ उन्होंने कहा, ‘शक और सवाल पैदा होते हैं लेकिन मैने विश्वास बनाए रखा। मैने कुछ समय लंदन में बिताया जहां अपनी फिटनेस पर काम किया। प्रतिबंध पूरा होने पर मैने घरेलू क्रिकेट में वापसी की और मेरी रनों की भूख बढ़ गई थी।’ उन्होंने कहा, ‘मैने बल्ला उठाया तो अहसास हुआ कि मेरी लय खोई नहीं है। इससे मेरी दृढता बढ़ गई।’ कोरोना वायरस महामारी के बीच मानसिक स्वास्थ्य के महत्व पर उन्होंने कहा कि संयम बनाए रखना जरूरी है। उन्होंने कहा, ‘हममें से अधिकांश के पास संयम नहीं है । इस पर काम करना होगा। हर किसी को तलाशना होगा कि उसे क्या पसंद है और उसमें परिपक्वता लानी होगी। इससे अधिक संयमित होने में मदद मिलेगी।’ लॉकडाउन के दौरान इंडोर अभ्यास के अलावा वह अपने पिता की किचन में भी मदद कर रहे हैं। उन्होंने कहा, ‘मैं अंडे बना लेता हूं और कुछ नR चीजें सीख रहा हूं। पबजी भी खेलता हूं।’

सिलेक्शन नहीं हुआ,रात 3 बजे तक रोते रहे थे विराट April 21, 2020 at 11:12PM

नई दिल्लीफर्स्ट क्लास क्रिकेट करियर में 9489 रन, 43 वनडे शतक, 7 हजार से ज्यादा टेस्ट रन और टी20 इंटरनैशनल में भी 24 अर्धशतक, अभी और रेकॉर्ड जुड़ने का इंतजार... टीम इंडिया के कैप्टन () का यह सफर लेकिन आसान नहीं था। उन्हें कभी घरेलू क्रिकेट में सिलेक्ट नहीं किया गया था जिसके बाद वह रोए लेकिन खुद को और मजबूती से तैयार किया। 31 साल के विराट ने 2006 में दिल्ली के लिए डेब्यू किया। उन्होंने अपनी पत्नी के साथ छात्रों के लिए एक वीडियो सेशन में बताया कि दिल्ली स्टेट टीम में एक बार नहीं चुने जाने पर वह काफी निराश हो गए थे। पढ़ें, विराट ने कहा, 'पहली बार मुझे दिल्ली टीम में सिलेक्ट नहीं किया गया। मुझे याद है कि देर रात थी और मैं बस रोता रहा। काफी निराश था।' उन्होंने कहा, 'मैं सुबह करीब तीन बजे तक रोता रहा और मुझे इस पर विश्वास नहीं हो रहा था क्योंकि मैंने अच्छा स्कोर किया था।' उन्होंने कहा, 'मेरे लिए सब कुछ पूरी तरह से ठीक चल रहा था। मैंने तब तक अच्छा प्रदर्शन किया और मुझे लग रहा था कि मुझे सिलेक्ट कर लिया जाएगा लेकिन मुझे अस्वीकार कर दिया गया।' उन्होंने आगे कहा कि फिर हार नहीं मानी और खुद को मजबूती से तैयार किया। इस दौरान विराट ने बताया कि अनुष्का से मिलने के बाद ही उनके स्वभाव में काफी अंतर आया। उन्होंने कहा, 'ईमानदारी से कहूं तो मैंने धैर्य रखना जो सीखा, वह अनुष्का से मुलाकात के बाद ही आया। मैं पहले बहुत ही अधीर था, जल्दी गुस्सा हो जाता था।'

लॉकडाउन में बीवी का बर्थडे, कैफ ने पूछा- कहां चलें? April 21, 2020 at 10:38PM

नई दिल्लीघातक कोरोना वायरस के कारण देशभर में 3 मई तक लॉकडाउन घोषित है और ऐसे में क्रिकेट जगत की दिग्गज हस्तियां अपने-अपने घर पर समय बिता रही हैं। लॉकडाउन में किसी का बर्थडे हो तो भी लोग घर पर मना रहे हैं। ऐसे में पूर्व भारतीय क्रिकेटर अपनी पत्नी के बर्थडे पर उनसे मजाक करने में पीछे नहीं रहे। लॉकडाउन के कारण लोगों के पास जन्मदिन या मैरिज एनिवर्सरी जैसे खास दिन घर पर मनाने के लिए कोई विकल्प नहीं है। इसके बावजूद इन खास मौकों को और भी यादगार बनाने के लिए लोग अलग-अलग तरीके खोज रहे हैं। पढ़ें, टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद कैफ ने अपनी पत्नी पूजा को ट्विटर पर एक मजाकिया मेसेज लिखकर बर्थडे की बधाई दी। उन्होंने लिखा, 'हैपी बर्थडे, पार्टनर! बताएं कि आज डिनर के लिए कहां ले जाऊं?' उन्होंने साथ ही हंसने वाली इमोजी भी शेयर की। कैफ की पत्नी का रिप्लाई तो इस पोस्ट में कहीं नजर नहीं आया लेकिन उनके फैंस ने काफी विकल्प रख दिए। एक यूजर ने लिखा कि डाइनिंग टेबल तक तो वहीं संदीप नाम के एक यूजर ने लिखा कि पुलिस खड़ी है बाहर, कहीं मत जाइएगा। पूर्व भारतीय ऑलराउंडर इरफान पठान ने भी कैफ की पत्नी को विश किया। उन्होंने लिखा, 'जन्मदिन की शुभकामनाएं भाभी जी।'

लॉकडाउन में 'वॉल क्रिकेट' खेल रहे हैं स्टीव स्मिथ April 21, 2020 at 11:07PM

नई दिल्ली ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान (Steve Smith) ने बुधवार को इंस्टाग्राम (Instagram) पर आइसोलेशन बैटिंग का अपना वीडियो साझा किया। कोरोनावायरस (Coronavirus) के कारण पूरी दुनिया में खेल गतिविधियां रुक गई हैं लेकिन स्मिथ इस दौरान भी प्रैक्टिस करने का मौका नहीं छोड़ना चाहते। स्मिथ इस एक्सरसाइज के जरिए हैंड-आई कॉर्डिनेशन (Hand-Eye Coordination) सुधारने की कोशिश कर रहे हैं। दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में शुमार स्मिथ खाली समय में भी अपने हुनर को तराशने का कोई मौका नहीं छोड़ रहे हैं। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि स्मिथ टेनिस बॉल को बल्ले से लगातार दीवार पर मार रहे हैं। स्मिथ ने इसके साथ कैप्शन दिया है- 'थोड़ी बहुत #isobatting ताकि आंखों और हाथों का तालमेल बना रहे, #cricketdrill #stayhome #stayactive' स्मिथ ने लोगों से घरों पर रहने की अपील भी की। कोरोना वायरस वैश्विक महामारी के दौरान स्टीव स्मिथ भी बाकी क्रिकेटरों की ही तरह घर पर ही वक्त बिता रहे हैं। क्रिकेटर इन दिनों सोशल मीडिया के जरिए अपने फैंस से जुड़े रहने का प्रयास कर रहे हैं।

EXCLUSIVE: कोरोना का साया- सचिन नहीं मनाएंगे जन्मदिन! April 21, 2020 at 10:20PM

संजीव कुमार, नई दिल्लीमास्टर बल्लेबाज सचिन तेंडुलकर ने इस साल अपना जन्मदिन नहीं मनाने का फैसला लिया है। सचिन 24 अप्रैल,बुधवार को 47 साल के हो जाएंगे। सचिन के करीबी सूत्रों ने बताया कि दुनिया भर में फैले कोविड19 और देश में चल रहे लॉकडाउन के मद्देनजर सचिन ने ऐसा निर्णया लिया है। आमतौर पर काफी ग्रैंड तरीके से मनाया जाता है। इसमें कई नामी गिरामी हस्तियां शामिल होती हैं। लेकिन इस बार हालात अलग हैं और इसी वजह से सचिन ने सेलिब्रेट नहीं करने का फैसला किया है। खेल से रिटायरमेंट के पहले भी वह जहां भी होते थे उनका जन्मदिन काफी भव्य अंदाज में मनता था। इस बार लॉकडाउन के चलते सचिन इंडोर हैं लेकिन उन्होंने घर में भी जन्मदिन नहीं मनाने का फैसला लिया है। वह चाहते हैं कि हर तरह से सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखा जाए और ऐसे में जब दुनिया एक गंभीर संकट के दौर से गुजर रही है, जन्मदिन मनाने का कोई मतलब नहीं बनता।

लॉकडाउन में दिल्ली में फंसे सचिन के सबसे बड़े फैन सुधीर April 21, 2020 at 10:12PM

संजीव कुमार, नई दिल्ली अगर देश और दुनिया में हालात सामान्य होते तो क्रिकेट स्टेडियम्स की गैलरीज में दिखने वाले मशहूर चेहरों में से एक मुंबई से चेन्नै के सफर में होते। वहां वह 24 अप्रैल को आईपीएल की अपनी फेवरिट टीम मुंबई इंडियंस के मेजबान चैन्नै सुपरकिंग्स के खिलाफ मैच देखते और फिर देर रात अपने 'भगवान' सचिन तेंडुलकर का 47वां जन्मदिन मनाने की तैयारी कर रहे होते। मगर, अफसोस यह सब अब सपना सरीखा हो गया है। कोरोना के कहर की वजह से सुधीर इन दिनों दिल्ली में एक दोस्त के साथ एक फ्लैट में कैद हैं और उनका क्रिकेट कारवां थम गया है। पिछले 19 साल से क्रिकेट मैदानों पर खास अंदाज में तिरंगा लहराते, शंख बजाते टीम इंडिया को चियर करते फैन नंबर-1 सुधीर बताते हैं, '2001 से मेरी क्रिकेट यात्रा चल रही है। ऐसा कभी नहीं हुआ कि मैं किसी एक जगह एक महीने तक रहा हूं। मगर वक्त की मांग यही है कि घर में रहा जाए।' क्या सुधीर मैदान के ऐक्शन को मिस नहीं करते? 'बिल्कुल करता हूं और कभी-कभी बहुत बेचैनी होती है', सुधीर बताते हैं। ऐसे में वह शंख बजाकर अपना शौक पूरा कर लेते हैं। उन्होंने बताया, 'दो दिन तो ऐसा हुआ कि मैं बालकनी पर जाकर लगातार 15 मिनट तक शंख बजाता रहा।' साइकिल यात्रा की कोशिश असफल सुधीर बताते हैं कि वह भारत-साउथ अफ्रीका सीरीज के लिए धर्मशाला गए थे। वहां का मैच रद्द होने के बाद वह दिल्ली आए और अपने एक मित्र अरुण त्रिपाठी के घर पटेल नगर रुक गए। उसके बाद सीरीज रद्द हो गई तो उन्होंने 23 मार्च का घर वापसी का टिकट कटाया। मगर लॉकडाउन और ट्रेन रद्द होने की वजह से वह दिल्ली में ही फंस गए। फिर उन्होंने योजना बनाई कि साइकिल पर अपने गृह नगर मुजफ्फरपुर के लिए रवाना हो जाएं। इस यात्रा के दौरान वह लोगों को कोरोना से बचाव का संदेश भी देंगे। इसके लिए उन्हें कुछ जानने वालों ने साइकिल देने का वादा भी कर दिया। सुधीर ने कुछ परिचित पुलिस अधिकारियों से संपर्क साधा। पहले तो उन्हें आश्वासन मिला लेकिन बाद में सबने सख्ती का हवाला देते हुए मना कर दिया। सुधीर कहते हैं, 'भला हो मित्र अरुण का जो मुझे एक ठिकाना मिल गया। हम दोनों क्रिकेट के जरिए 11 साल पहले मिले और तब से मुझे उनका सपोर्ट मिलता रहा है।' ड्राइविंग सीखकर जीवन की गाड़ी आगे बढ़ाएंगे 'सुधीर को अहसास है कि अगले कुछ महीनों तक क्रिकेट नहीं होने वाला। ऐसे में उनका जीवन नीरस हो जाएगा। वह खाली नहीं बैठ सकते। लिहाजा उन्होंने एक लक्ष्य तय किया है। वह ड्राइविंग सीखकर अपनी आजीविका चलाएंगे। सुधीर कहते हैं,'मैं कोशिश करूं तो मुझे नौकरी मिल सकती है लेकिन मैं कहीं बंधना नहीं चाहता। जैसे ही क्रिकेट शुरू होगा मैं फिर से यात्रा पर निकल पड़ूंगा। इसलिए ड्राइविंग सीखकर कुछ पैसे कमाऊंगा और अपना मन लगाऊंगा।'

गंभीर ने कुंबले को बताया भारत का बेस्ट कप्तान; कहा- रिकॉर्ड के मामले में धोनी टॉप पर, लेकिन अनिल से बेहतर कोई नहीं April 21, 2020 at 10:22PM

भारतीय क्रिकेट में इस समय हर एक खेल दिग्गज के बीच अपने-अपने पसंदीदा कप्तानों को बेहतर बताने की होड़ सी लग गई है। हाल ही में युवराज सिंह ने सौरव गांगुली को, जबकि सुरेश रैना ने महेंद्र सिंह धोनी के अपना पसंदीदा कप्तान बताया था। अब पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर ने इन सबसे हटकर अनिल कुंबले को भारत का बेस्ट कप्तान बताया है। गंभीर ने स्टार स्पोर्ट्स के शो क्रिकेट कनेक्टेड में कहा, ‘‘रिकॉर्ड के मामले में धोनी टॉप पर हैं, लेकिन मेरे लिए जिनके अंडर में मैं खेला उनमें कुंबले शानदार कप्तान हैं।’’ गंभीर ने 58 टेस्ट में 4154, 147 वनडे में 5238 और 37 टी-20 में 932 रन बनाए हैं।

गंभीर ने 2004 में गांगुली की कप्तानी में टेस्ट से डेब्यू किया था। यह मैच मुंबई में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला गया था। इसके बाद गंभीर ने राहुल द्रविड़, अनिल कुंबले और धोनी की कप्तानी में भी मैच खेले। गंभीर 2007 टी-20 और 2011 वनडे वर्ल्ड कप विजेता टीम के सदस्य भी रहे हैं। 2011 वर्ल्ड कप फाइनल में उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ 97 रन की मैच जिताऊ पारी खेली थी। इंडिया ने यह दोनों वर्ल्ड कप धोनी की कप्तानी में जीते थे।

‘कुंबले लंबे समय तक कप्तानी करते तो सारे रिकॉर्ड तोड़ देते’
उन्होंने कहा, ‘‘सौरव गांगुली ने वाकई बहुत अच्छी कप्तानी की है, लेकिन मेरा मानना था कि कुंबले लंबे समय तक कप्तानी करें। मैंने उनकी कप्तानी में 6 टेस्ट खेले हैं। यदि वे लंबे समय तक टीम इंडिया की कप्तानी करते तो सारे रिकॉर्ड तोड़ देते। कप्तान और नेता होने में फर्क होता है। मैं अपने करियर में बहुत सारे कप्तानों के अंडर में खेला हूं। उनमें से कुंबले सबसे निस्वार्थ और ईमानदार इंसान हैं। मैंने उनसे बहुत कुछ सीखा है।’’

कुंबले ने नवंबर 2007 में राहुल द्रविड़ के कप्तानी छोड़ने के बाद भारतीय टीम की कमान संभाली थी। यह उनके क्रिकेट करियर के 17वां साल था। वहीं, गंभीर खुद भी आईपीएल के सफल कप्तानों में से एक रहे हैं। उनके नेतृत्व में कोलकाता नाइट राइडर्स ने दो बार आईपीएल खिताब जीते। कुंबले ने 132 टेस्ट में 619 और 271 वनडे में 337 विकेट लिए हैं।

स्मिथ की कप्तानी का सबसे बड़ा प्रशंसक हूं: उनादकट
वहीं, भारत के तेज गेंदबाज जयदेव उनादकट ने ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ की कप्तानी की तारीफ की है। उन्होंने कहा, ‘‘मैं इस बात का शुक्रगुजार हूं कि यह मेरे करियर में तब हुआ जब मैं अपना नाम स्थापित करने की जद्दोजहद में लगा था। मुझे अपने आप में विश्वास था, लेकिन आप जानते हैं कि कप्तान का आप में विश्वास हो यह कितना जरूरी है। यह 2017 सीजन में हुआ। मैं उनकी (स्मिथ) कप्तानी का बड़ा प्रशंसक हूं और उनकी बल्लेबाजी का भी।’’ स्मिथ 2017 में राइजिंग पुणे सुपरजाएंट्स के कप्तान थे, तब उनादकट ने उनकी कप्तानी में आईपीएल में खेला था। स्मिथ अब राजस्थान रॉयल्स के कप्तान हैं और उनादकट भी इस टीम के सदस्य हैं। दोनों ने 2018 सीजन में रॉयल्स के लिए एक साथ खेला था।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
गौतम गंभीर ने कहा- मैंने अनिल कुंबले की कप्तानी में 6 टेस्ट खेले हैं। यदि वे लंबे समय तक टीम इंडिया की कप्तानी करते तो सारे रिकॉर्ड तोड़ देते। -फाइल फोटो

विराट बोले, अनुष्का से मिला, बहुत कुछ बदल गया April 21, 2020 at 09:52PM

नई दिल्लीटीम इंडिया के कैप्टन ने कहा कि बॉलिवुड ऐक्ट्रेस अनुष्का शर्मा से मिलने के बाद उन्होंने जिंदगी के बारे में एक बेहतरीन सबक सीखा। विराट और उनकी पत्नी अनुष्का ने अपनी शादी के बारे में भी बात की। दोनों एक ऑनलाइन सेशन में छात्रों के साथ अपने जीवन और करियर के बारे में बातचीत कर रहे थे। इस दौरान विराट ने बताया कि अनुष्का से मिलने के बाद ही उनके स्वभाव में काफी अंतर आया। उन्होंने कहा, 'ईमानदारी से कहूं तो मैंने धैर्य रखना जो सीखा, वह अनुष्का से मुलाकात के बाद ही आया। मैं पहले बहुत ही अधीर था, जल्दी गुस्सा हो जाता था।' पढ़ें, विराट और अनुष्का साल 2013 में पहली बार मिले थे, जब वे एक शैम्पू ऐड के लिए शूटिंग कर रहे थे। कोहली ने कहा, 'हमने एक दूसरे से काफी चीजें सीखी हैं। मैंने उनके व्यक्तित्व को देखते हुए, स्थितियों के लिए खुद को तैयार करने और संभलना, मुझे वास्तव में काफी प्रेरणा मिली।' उन्होंने कहा, 'यहां तक कि जब चीजें मुश्किल होती हैं तो आपको अपने अहंकार पर काबू पाना पड़ता है और विपरीत परिस्थितियों में भी धैर्य रखना पड़ता है। अपने तरीके से लड़ते रहें और आखिरकार आपको एक रास्ता मिल ही जाएगा। इसलिए कि मैंने अनुष्का को देखा है और मैंने उनसे सीखा है।' कोहली ने कहा कि अनुष्का से मिली सीख को छात्र तब लागू कर सकते हैं जब उन्हें लगता है कि परिस्थितियां उनके खिलाफ जा रही हैं। उन्होंने अपना उदाहरण देते हुए कहा, 'कभी-कभी आपको टेस्ट मैच में 20 रन के लिए दो घंटे बल्लेबाजी करनी होती है लेकिन टीम की जरूरत होती है कि आप ऐसा करें। इसलिए आपको ऐसा करने में सक्षम होना चाहिए।'

CA की कोशिश, हटाए गए स्टाफ को सुपरमार्केट में मिले नौकरी April 21, 2020 at 08:37PM

मेलबर्नकोरोना वायरस महामारी के कारण आर्थिक दिक्कतों के चलते जून अंत तक नौकरी से हटाए गए अपने स्टाफ के लिए मशहूर सुपरमार्केट और अपने प्रायोजकों में से एक वूलवर्थ्स में नौकरी तलाश रहा है। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया इस समय संघीय सरकार की जॉबकीपर सपोर्ट योजना की पात्रता के मानदंडों पर खरा नहीं उतरता। इसके मुख्य कार्यकारी केविन रॉबर्ट्स ने ईएसपीएन क्रिकइन्फो से कहा, 'मैंने वूलवर्थ्स के सीईओ ब्रॉड बेंदुची को लिखा है। उन्हें इस समय स्टाफ की जरूरत भी है। हमारी टीम दूसरे संगठनों से भी बात कर रही है जिन्हें स्टाफ की जरूरत है।’ पढ़ें, उन्होंने कहा कि दर्शकों के बिना घरेलू अंतरराष्ट्रीय स्तर से उनके राजस्व को नुकसान पहुंचेगा और यही वजह है कि उन्हें यह फैसला लेना पड़ा। रॉबर्ट्स ने कहा, ‘हमें 4-5 करोड़ ऑस्ट्रेलियाई डॉलर का नुकसान होगा जो टिकटों की बिक्री से कमाए जाते। इसलिए हमें ऐसे कदम उठाने पड़ रहे हैं लेकिन सिक्के का दूसरा पहलू यह है कि हम अपने लोगों की मदद के हरसंभव प्रयास कर रहे हैं।’ जो स्टाफ बरकरार भी रखा गया है , वह अपनी सैलरी के बीस प्रतिशत पर ही काम कर रहा है जबकि क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के कार्यकारी वेतन का 80 प्रतिशत ले रहे हैं।

धोनी, गांगुली नहीं यह हैं गंभीर के फेवरिट कप्तान April 21, 2020 at 09:01PM

नई दिल्ली भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज (Gautam Gambhir) ने कई कप्तानों की अगुआई में खेला। सौरभ गांगुली की कप्तानी में अपने करियर की शुरुआत की। उन्होंने राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) और (Anil Kumble) की कप्तानी में भी खेला। फिर महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) की अगुआई में 2007 का वर्ल्ड टी20 और 2011 का वनडे वर्ल्ड कप जीता। इसके बाद विराट कोहली (Virat Kohli) की कप्तानी में उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में वापसी की। अपने 13 साल लंबे चले क्रिकेट करियर में गंभीर ने भारत के सबसे कामयाब कप्तानों की अगुआई में खेला। और उनसे जब उनके फेवरिट कप्तान के बारे में पूछा गया तो उन्होंने बिना झिझक के जवाब दिया। दिसंबर 2018 में क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास लेने वाले गंभीर ने अनिल कुंबले को अपना पसंदीदा कप्तान बताया। स्टार स्पोर्ट्स के एक कार्यक्रम में गंभीर ने कहा, 'हां, महेंद्र सिंह धोनी रेकॉर्ड्स के मामले में सबसे आगे हैं लेकिन मैं जिन भी कप्तानों के अंडर खेला उनमें मेरी नजर में कुंबले बेस्ट थे।' गंभीर ने कहा कि अगर कुंबले लंबे समय तक कप्तानी करते तो सभी रेकॉर्ड तोड़ देते। गंभीर ने कहा, 'सौरभ गांगुली (Sourav Ganguly) ने बतौर कप्तान बहुत अच्छा प्रदर्शन किया। लेकिन एक व्यक्ति जिसे मैं लंबे वक्त तक भारतीय टीम के कप्तान के रूप में देखना चाहता हूं वह अनिल कुंबले (Anil Kumble best captain) है। मैंने उनकी कप्तानी में शायद छह टेस्ट मैच खेले। उन्हें लंबे समय तक भारत की कप्तानी नहीं मिली। अगर वह अधिक वक्त तक कप्तान रहते तो कई रेकॉर्ड तोड़ देते।' नवंबर 2007 में जब राहुल द्रविड़ के कप्तानी छोड़ने के बाद अनिल कुंबले ने कमान संभाली। उन्हें अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलते हुए 17 साल हो चुके थे। कुंबले भारत के सबसे कामयाब गेंदबाज हैं। उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में 619 और वनडे में 337 विकेट लिए हैं। 14 टेस्ट मैचों में उन्होंने भारत की कप्तानी (Anil Kumble captaincy record) की जिसमें से भारत ने तीन जीते, पांच ड्रॉ हुए और छह हारे।

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की आर्थिक स्थिति बिगड़ी, अपने स्टॉफ के लिए सुपरमार्केट में अस्थायी नौकरी तलाश रहा April 21, 2020 at 08:42PM

कोरोनावायरस (कोविड-19) के कारण क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) की आर्थिक स्थिति बेहद खराब हो गई है। वह अपने कर्मचारियों को वेतन तक नहीं दे पा रहा है। यही कारण है कि अब सीए ने अपने कर्मचारियों के लिए बड़े सुपरमार्केट और अपने प्रायोजक वूलवर्थ जैसे बड़े संगठनों में जून तक के लिए अस्थायी तौर पर नौकरी तलाशना शुरू कर दी है। कोरोना महामारी के कारण खेल जगत में जून तक के लगभग सभी टूर्नामेंट रद्द या टाले जा चुके हैं। इसके कारण ऑस्ट्रेलिया में इस साल अक्टूबर-नवंबर में होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप पर भी खतरा मंडरा रहा है।

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के मुख्य कार्यकारी केविन रॉबर्ट ने सेन रेडियो से यह बात कही। उन्होंने कहा, ‘‘मैंने वूलवर्थ के सीईओ ब्रैड बंडूची को एक पत्र लिखा है। मौजूदा समय में वूमवर्थ जैसे संगठन को कर्मचारियों की जरूरत भी है। इनके अलावा अन्य संगठनों से भी बात की जा रही है।’’

जून तक कर्मचारियों को 20% वेतन देगा सीए
हाल ही में रॉबर्ट्स ने अपने स्टाफ से कहा था कि हमारे सामने आर्थिक संकट आ खड़ा हुआ है। हम किसी को भी कोई भुगतान करने की स्थिति में नहीं हैं। इसके बाद क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने गुरुवार को 80% कर्मचारियों को 30 जून तक मात्र 20% वेतन देने की घोषणा की थी। यह स्थिति अगस्त में भी तक रह सकती है।

इस साल दो बड़े बजट की उम्मीद
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया को इस साल दो बार बड़े बजट मिलने की उम्मीद है। पहला जब 18 अक्टूबर से लेकर 15 नवंबर में मैन्स टी-20 वर्ल्ड कप की मेजबानी करेगा। दूसरा जब इस साल के आखिर में और नए साल की शुरुआत में चार टेस्ट मैचों के लिए भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया आएगी। इन कार्यक्रमों पर कोरोना का असर पड़ा तो ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट को बड़ा झटका लगेगा।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
ऑस्ट्रेलिया में इस साल अक्टूबर-नवंबर में टी-20 वर्ल्ड कप होना है। इसके बाद भारत के खिलाफ 4 टेस्ट और 3 वनडे की सीरीज भी खेली जानी है। -फाइल फोटो