Tuesday, June 1, 2021

भारत का इंग्लैंड दौरा:विराट की टीम 4 महीने लंबे टूर के लिए आज रवाना होगी, 18 जून से टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल खेलना है; महिला टीम भी साथ जाएगी June 01, 2021 at 08:16PM

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल:भारत के फील्डिंग कोच श्रीधर बोले- टीम इंग्लैंड में चुनौती के लिए मानसिक रूप से तैयार; तैयारी के लिए ज्यादा समय नहीं मिलना पक्ष में जा सकता है June 01, 2021 at 07:48PM

अजहरुद्दीन ने शेयर की 1999 वर्ल्ड कप की तस्वीर, पूछा बताओ कौन था मैन ऑफ द मैच? June 01, 2021 at 07:08PM

नई दिल्ली भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन बीते कुछ अर्से से सोशल मीडिया पर सक्रिय नजर आ रहे हैं। वह पुराने मैचों की यादें ताजा करते रहते हैं। उन्होंने मंगलवार को एक ऐसा ही पोस्ट साझा किया। हैदराबाद क्रिकेट असोसिएशन के अध्यक्ष ने मंगलवार को एक तस्वीर साझा की। भारत ने 1999 के वर्ल्ड कप के इस मैच में इंग्लैंड को हरा दिया था। उन्होंने इस तस्वीर के साथ एक कैप्शन दिया और साथ ही एक सवाल भी पूछा। अजहर ने लिखा, 'वर्ल्ड कप 99 का यह मैच 30 मई को खेला गया था। हमने इंग्लैंड के खिलाफ जीत हासिल की थी। हमने बहुत मुश्किल परिस्थिति में यह मैच खेला था। हमारे गेंदबाजों ने बादल भरे माहौल का पूरा फायदा उठाया।' अजहर ने इसके बाद सवाल पूछा- 'क्या आपको याद है कि मैन ऑफ द मैच कौन था?' फैंस ने भी इस सवाल का जवाब देने में देर नहीं की। उन्होंने बताया कि सौरभ गांगुली को इस मैन ऑफ द मैच चुना गया था। गांगुली भारत के सबसे कामयाब कप्तानों में से एक बने। वह अजहरुद्दीन के बाद भारतीय टीम के कप्तान बने। गांगुली ने इस मैच में पहले 40 रन बनाए और उसके बाद 27 रन देकर तीन विकेट लिए। यह मैच 30 मई 1999 को एजबेस्टन में खेला गया था। भारत को पहले बल्लेबाजी करने का न्योता मिला। राहुल द्रविड़ ने 52 और अजय जड़ेजा ने 39 रन का योगदान दिया। भारत ने 8 विकेट पर 232 रन बनाए थे। इसके जवाब में भारत ने मैच 63 रन से जीता। इंग्लैंड की पूरी टीम 169 रन पर ऑल आउट हो गई थी। गांगुली भारत के लिए सबसे कामयाब बोलर रहे। उन्होंने तीन विकेट लिए। वहीं अनिल कुंबले ने 10 ओवर में 30 रन देकर दो विकेट लिए। और जवागल श्रीनाथ ने 25 रन देकर 2 विकेट लिए। दुर्भाग्य से भारतीय टीम सेमीफाइनल तक नहीं पहुंच पाई थी। वह सुपर सिक्स से बाहर हो गई थी। हालांकि 2003 के वर्ल्ड कप के फाइनल तक पहुंची थी।

किरण मोरे ने बताया क्यों इतनी कामयाब है मुंबई इंडियंस, बोले पूरे साल करते हैं मेहनत June 01, 2021 at 05:45PM

नई दिल्ली के टैलंट स्काउट और विकेटकीपिंग सलाहकार किरण मोरे ने कहा कि फ्रैंचाइजी सिर्फ दो महीने की काम नहीं करती। उनका कहना है कि पूरा साल ही कड़ी मेहनत होती रहती है। मुंबई इंडियंस आईपीएल इतिहास की सबसे कामयाब टीम है। उसने पांच बार इंडियन प्रीमियर लीग पर कब्जा किया है। लगातार दो बार से रोहित शर्मा की अगुआई में मुंबई इंडियंस ने आईपीएल का खिताब जीता है। एक यूट्यूब चैनल पर किरण मोरे ने खुलकर बात की। उन्होंने बताया कि आखिर क्यों और कैसे मुंबई इंडियंस की टीम आईपीएल में इतनी कामयाबी हासिल करती है। उन्होंने कहा, 'टीम ने जो कामयाबी हासिल की वह कमाल है। मैं मुंबई इंडियंस के साथ जुड़कर बहुत खुश हूं। टीम मालिक शानदार हैं। वे सभी को पूरा सपॉर्ट करते हैं। वह सारी सुविधाएं देते हैं और सभी को पूरी स्वतंत्रता देते हैं। यहां तक कि मुंबई में हमने जो सुविधाएं तैयार की हैं, वे विश्व-स्तरीय हैं। हमारे पास एक सुंदर मैदान है, अच्छी पिचें हैं, लाइट्स हैं, ड्रेसिंग रूम, फिजियो, ट्रेनर्स और भी तमाम तरह की सुविधाएं। मैं इसका क्रेडिट फ्रैंचाइजी को देना चाहिए। वे काफी मेहनत करते हैं। ऐसा नहीं है कि हम सिर्फ दो महीने ही काम करते हैं, हम पूरा साल ही काम करते रहते हैं। और अब बाकी सब फ्रैंचाइजी भी इसे समझने लगे हैं। उन्होंने भी अब हमारी नकल करनी शुरू कर दी है।' मालिकों को दिया श्रेय मोरे ने टीम मालिकों खास तौर पर आकाश अंबानी की दिल खोलकर तारीफ की। उन्होंने कहा, 'मैं इस कामयाबी का काफी श्रेय मुंबई इंडियंस की टीम के मालिकों को देना चाहूंगा। टीम के युवा मालिक आकाश अंबानी, इसमें काफी दिलचस्पी लेते हैं। वह खेल को काफी अच्छी तरह समझते हैं। आप उनके पास जाकर कोई भी कहानी नहीं सुना सकते। वह विषय को अच्छी तरह समझते हैं।' मुंबई इंडियंस ने 2020 में यूएई में खेले गए आईपीएल फाइनल में दिल्ली कैपिटल्स को पांच विकेट से हराया था। इस साल कोविड के कारण स्थगित हुए आईपीएल में वह चौथे स्थान पर थी। सात मैचों में उन्होंने चार जीते थे और तीन हारे थे।

आज का दिन: स्टीव और मार्क वॉ का जन्मदिन, टेस्ट क्रिकेट में एक साथ खेलने वाली जुड़वा भाइयों की पहली जोड़ी June 01, 2021 at 04:59PM

नई दिल्ली एक एलिगेंट था, तो दूसरा जुझारू। एक क्लासिक बल्लेबाज था तो दूसरा मेहनती। एक को देखकर मुंह से वाह निकलता तो दूसरे को देखकर लगता कि यह टिका रहा तो मैच निकाल लेगा। एक मैच बनाता था, दूसरा उसे अंजाम तक पहुंचाता था। दोनों ने एक साथ ऑस्ट्रेलिया के लिए 108 टेस्ट मैच खेले। क्रिकेट की दुनिया में भाइयों की कई जोड़ियां खेली हैं लेकिन जुड़वा भाइयों की यह पहली जोड़ी थी। 2 जून 1965 को सिडनी में इनका जन्म हुआ। इनमें से एक ने मध्यम गति के गेंदबाज के रूप में शुरुआत की तो दूसरा बेजोड़ बल्लेबाज। एक महान टीम का कप्तान बना तो दूसरा उस टीम का अहम हिस्सा। टेस्ट क्रिकेट में साथ खेलने वाली जुड़वा भाइयों की पहली जोड़ी थी स्टीव और मार्क वॉ। आज इनका जन्मदिन है... स्टीव और मार्क वॉ की बल्लेबाजी में एक-दूसरे से काफी अंतर था। स्टीव वॉ विकेट पर टिककर बल्लेबाजी करते। मेहनत नजर आती थी। वहीं दूसरी ओर मार्क जरा हटकर थे। नैसर्गिक प्रतिभा के धनी। उनकी कलाई जरा एशियाई बल्लेबाजों जैसी थी। टोनी ग्रेग अकसर कॉमेंट्री में कहा करते, 'Never bowl on Mark Waugh's pad', वहीं दूसरी ओर स्टीव ने मध्यम गति के बोलिंग ऑलराउंडर के रूप में जगह बनाई। और रफ्ता-रफ्ता टेस्ट क्रिकेट के सबसे चोटी के बल्लेबाजों में पहुंचे। मार्क स्टीव से चार मिनट छोटे हैं लेकिन टीम में जगह मिली पांच साल बाद। और वह भी स्टीव की जगह उन्हें ऑस्ट्रेलियाई टीम में शामिल किया गया। उन्होंने अपने पहले ही मैच में शतक लगाकर दमदार आगाज किया। मार्क वॉ की बल्लेबाजी फ्री फ्लो होती थी। टाइमिंग उनकी खासियत थी। देखने वाला चाहे विपक्षी टीम का ही क्यों न हो उनके ग्लांस और फ्लिक देखकर तारीफ किए बिना नहीं रह पाता। ऊपर से जबर्दस्त स्लिप फील्डर। ऑस्ट्रेलिया के सामने जब भी कोई टीम होती तो स्कोरकार्ड में कॉट एम. वॉ बोल्ड शेन वॉर्न जरूर नजर आता। वॉ बहुत सहज थे विकेट के पीछे। आज के दौर में तुलना विराट कोहली और स्टीव स्मिथ की होती है। सेंचुरी की दौड़ में इन दोनों खिलाड़ियों के बीच एक अजब सी रेस रहती है लेकिन वह 90 का दौर था जब वनडे में सेंचुरी की दौड़ में मार्क, सईद अनवर और सचिन के बीच होती थी। स्टीव की बल्लेबाजी की बात करें तो शॉट बॉल खेलना उनकी ताकत में शुमार नहीं था। पर घबराकर छोड़ देना उनकी फितरत में नहीं था। या कहें कि उस दौर की ऑस्ट्रेलियाई टीम में ही नहीं था। गेंद बॉडी पर होती तो वॉ उसे झेलते। कहते हैं कई बार दिन के खेल के बाद उनके शरीर पर गेंद के निशान होते। पर स्टीव वॉ गेंदबाज को इसका अहसास नहीं होने देते थे। हार न मानने की स्टीव वॉ की जिद ने ही 1999 के वर्ल्ड कप में लगभग बाहर हो चुकी ऑस्ट्रेलियाई टीम को विश्व विजेता बनाया। चाहे वह साउथ अफ्रीका के खिलाफ लीग के मुकाबले की बात क्यों न हो। 2004 के अपने आखिरी टेस्ट में भारत के खिलाफ मैच निकल चुका था। लेकिन स्टीव डट गए। यह नहीं सोचा कि मैं अपना आखिरी मैच खेल रहा हूं। वह विदाई चाहते थे शानदार। हाफ सेंचुरी बनाई। सीरीज 1-1 से बराबर थी और भारत के पास सीरीज जीतने का मौका। पर वॉ ने ऐसा होने नहीं दिया। उनके इस मैच ने भारत को सीरीज ड्रॉ के साथ वापस लौटना पड़ा। कैसा रहा रेकॉर्ड स्‍टीव वॉ को 1999 में मार्क टेलर से कप्तानी मिली। वह विरासत जो एलन बॉर्डर ने शुरू की थी। वॉ ने 1999 का वर्ल्ड कप जीता और लगातार 16 टेस्ट मैच जीतकर वर्ल्ड रेकॉर्ड बनाया। साल 2004 में अपने आखिरी टेस्ट तक वह ऑस्ट्रेलिया की टेस्ट टीम के कप्तान रहे। हालांकि 2002 में रिकी पॉन्टिंग को टेस्ट टीम का कप्तान बना दिया गया था। वॉ ने 168 टेस्ट मैचों में 10927 रन बनाए। उन्होंने 32 सेंचुरी लगाईं। इसके अलावा 92 विकेट भी लिए। स्‍टीव वॉ ने 57 टेस्‍ट में ऑस्‍ट्रेलिया की कप्‍तानी की, जिसमें से 41 जीते। वनडे करियर की बात करें तो 1986 से 2002 के बीच उन्‍होंने 325 मैच में 7,569 रन बनाए और 195 विकेट लिए। वहीं, मार्क वॉ ने 128 टेस्‍ट मैचों में 41.81 के औसत से 8029 रन बनाए। उनका सर्वश्रेष्‍ठ स्‍कोर नाबाद 153 रन का रहा। 244 वनडे इंटरनैशनल मैचों में 39.35 के औसत से 8500 रन बनाए। वनडे में उनका हाईऐस्ट स्कोर 173 था। साल 2002 में मार्क वॉ ने अंतरराष्‍ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लिया।

फ्रेंच ओपन 2021:टेनिस के बिग थ्री दूसरे में पहुंचे; नडाल और जोकोविच अपना पहला मैच जीते, फेडरर पहले ही दूसरे दौर प्रवेश कर चुके हैं June 01, 2021 at 05:02PM

अगले FTP के लिए ICC ने टीमें बढ़ाईं:2024 से मेन्स वनडे वर्ल्ड कप में 14 और टी-20 वर्ल्ड कप में 20 टीमें खेलेंगी; चैंपियंस ट्रॉफी की वापसी, 2025 और 2029 में होगा टूर्नामेंट June 01, 2021 at 03:25PM

WTC FINAL: सिराज के पास विलियमसन के लिए खास प्लान, बताया कैसे करेंगे आउट June 01, 2021 at 01:00AM

मुंबईभारतीय टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज का कहना है कि अगर उन्हें विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले में खेलने का मौका मिलता है तो वह न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन को डॉट गेंद से परेशान करने की कोशिश करेंगे। सिराज ने कहा, 'मैं एक ही स्थान पर लगातार गेंद करने की कोशिश करूंगा और मेरा ध्यान विलियमसन को डॉट गेंद कराने पर केंद्रित रहेगा, जिससे उनपर दबाव बढ़े। मैं उन्हें शॉट लगाने के लिए मजबूर करूंगा, जिससे उनके आउट होने के मौके ज्यादा रहें।’ सिराज ने इस साल की शुरुआत में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भारत को मिली 2-1 की टेस्ट सीरीज जीत में अहम भूमिक निभाई थी। सिराज ने एबीपी न्यूज से कहा, 'ऑस्ट्रेलिया की पिचों पर बाउंस और तेजी थी तो मैंने अच्छी लेंथ में वहां गेंदबाजी की, लेकिन इंग्लैंड में स्विंग रहेगी तो मैं कोशिश करूंगा कि बल्लेबाज फ्रंट फुट पर खेले।’ उन्होंने कहा, 'हम इंग्लैंड रवाना होने से पहले क्वारंटीन में है। आईपीएल के स्थगित होने के बाद हमने कोई क्रिकेट नहीं खेला, लेकिन न्यूजीलैंड को इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलनी है, इसलिए कीवी टीम को इंग्लिश वातावरण में ढलने के लिए ज्यादा समय मिलेगा।’ 27 वर्षीय गेंदबाज ने कहा, ‘मेरे अंदर पूरी तरह मनोवैज्ञानिक परिवर्तन आया है। पहले मैं मैदान पर बैचेन हो जाता था, लेकिन अब मैं इन चीजों से उबर गया हूं। मैंने अपनी फिटनेस पर काफी मेहनत की है। मैंने जिम में काफी समय बिताया है।’

ICC वुमन्स टी-20 रैंकिंग:भारतीय ओपनर शेफाली वर्मा नंबर-1 पर बरकरार; कैथरीन टॉप-10 में शामिल होने वालीं स्कॉटलैंड की पहली क्रिकेटर June 01, 2021 at 01:08AM

कीवी पेसर ने IPL 2021 से लौटने के बाद सुनाई आपबीती, कहा-इस बार भारत की सड़कों पर बहुत सन्नाटा था May 31, 2021 at 11:04PM

नई दिल्ली मुंबई इंडियंस के ने कोरोना वायरस मामलों के कारण निलंबित आईपीएल के बचे हुए मैचों में खेलने की इच्छा जाहिर करते हुए कहा कि अगर मौका मिला तो इसके लिए वह यूएई जाना चाहेंगे। न्यूजीलैंड के बाएं हाथ के इस तेज गेंदबाज ने पिछले सत्र में यूएई में शानदार प्रदर्शन किया था जिससे टीम चैम्पियन बनी थी। उन्होने 2020 आईपीएल में 15 मैचों में 25 विकेट लिए थे। आईपीएल के बायो-बबल में कोविड-19 के कई मामले आने के बाद मई के पहले सप्ताह में इसे निलंबित कर दिया गया था। बीसीसीआई (भारतीय क्रिकेट बोर्ड) ने इसके बचे हुए मैचों को सितंबर-अक्टूबर में यूएई में करने की घोषणा की है। आईपीएल के 55 मैचों में 71 विकेट लेने वाले बोल्ट ने कहा, 'ऐसा लग रहा है कि टूर्नामेंट यूएई में होगा, जहां पिछली बार इसका शानदार आयोजन हुआ था। अगर मौका मिला तो मैं फिर से टीम से जुड़कर अपने अभियान को शानदार तरीके से खत्म करने की कोशिश करूंगा। उन्होंने कहा, 'वहां चीजें (भारत में कोविड-19 मामले) अचानक से बढ़ गई। मैं आईपीएल में मौका मिलने को लेकर काफी शुक्रगुजार हूं।' आईपीएल के दौरान न्यूजीलैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज टिम सेफर्ट भी कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए थे। बोल्ट ने कहा, 'टिम के साथ जो हुआ वह काफी निराशाजनक था। वह काफी निराश थे। आप अकेले रहने के अहसास की कल्पना कर सकते हैं क्योंकि वास्तव में यह नहीं पता था कि आप घर कैसे और कब पहुंचेंगे। अभी खेल के साथ यह जोखिम है।' पिछले सत्र में मुंबई को चैम्पियन बनाने में अहम भूमिका निभाने वाले इस गेंदबाज ने कहा, 'मुझे भारतीय संस्कृति और प्रशंसकों से प्यार है, लेकिन इस बार यह एक अलग तरह का नजारा था। स्टेडियन जाने के रास्ते में प्रशंसकों की भीड़ की तुलना में सड़कों पर बहुत सन्नाटा था। यह निश्चित रूप से अलग था।'

टी-20 वर्ल्ड कप का मेजबान कौन?:भारत या UAE में टूर्नामेंट कराने को लेकर ICC और BCCI की बैठक आज, पाकिस्तान टीम के वीजा समेत 6 मुद्दों पर हो सकती है बातचीत May 31, 2021 at 11:28PM

क्रिकेटर पर कोरोना का साया:भुवनेश्वर कुमार और उनकी पत्नी में कोविड के लक्षण, मां भी हैं पॉजिटिव; 13 दिन पहले पिता की हुई थी मौत May 30, 2021 at 09:15PM

विवाद बढ़ता देख विराट कोहली ने दी सफाई, बोले-मैंने ऐसा कभी भी दावा नहीं किया May 31, 2021 at 11:29PM

नई दिल्ली अपनी डाइट को लेकर सोशल मीडिया पर आलोचनाओं का शिकार हुए टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने इस मामले में सफाई दी है। कोहली का कहना है कि उन्होंने कभी ये दावा नहीं किया कि वह वीगन हैं। कोहली (Virat Kohli) का सोशल मीडिया पर दिए गए उस जवाब से विवाद खड़ा हुआ जब उनसे किसी फैन ने उनकी डाइट के बारे में सवाल किया। कोहली ने इसका खुशी-खुशी जवाब दिया। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर लिखा, 'बहुत सारी सब्जियां, कुछ अंडे, 2 कप कॉफी, किन्नू और बहुत सारा पालक। मुझे डोसा भी पसंद है। लेकिन सब नियंत्रित मात्रा में।' इसके बाद जहां कुछ लोगों ने उनकी इस हेल्दी डाइट की तारीफ की वहीं कुछ ऐसे भी थे जिन्होंने इसमें अंडे का जिक्र देखकर हैरान रह गए। दरअसल, विराट कोहली ने एक पुराने वीडियो में इस बात का जिक्र किया था कि वह वीगन (ऐसे लोग जो आहार में मांस व डेयरी उत्पाद इस्तेमाल नहीं करते) हो गए हैं। विवाद को बढ़ता देख कोहली () ने मंगलवार को अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया, ' मैंने कभी वीगन होने का दावा नहीं किया है। मैंने हमेशा कहा है कि मैं वेजिटेरियन हूं। लंबी सांस लें और शाकाहार खाएं (यदि आप चाहते हैं)। कोहली (Virat kohli on Vegan) ने शनिवार को इंस्टाग्राम पर लाइव सवाल जवाब सेशन का आयोजन किया था। इस दौरान एक फैंस ने कोहली की डाइट के बारे में पूछा था। विराट ने ...तब कोहली ने कही थी ये बात कोहली ने कहा था, 'मुझे सरवाइकल स्पाइन का ईशू हुआ था। इस वजह से मेरे हाथ की छोटी उंगली में झनझनाहट होने लगती थी। मेरे लिए बैट पकड़ना मुश्किल हो गया था। यह 2018 में सेंचुरियन टेस्ट के दौरान हुआ। साउथ अफ्रीका के खिलाफ। और तो और मेरे पेट में एसिड बनने लगा था। मेरा यूरिक एसिड बढ़ गया था और मेरे पेट से हड्डियों ने कैल्शियम लेना शुरू कर दिया था। जिसका नतीजा यह हुआ कि मेरी रीढ़ की हड्डी में समस्या होने लगी। तो मुझे मांस छोड़ना पड़ा और अब मैं बेहतर महसूस कर रहा हूं।' मुंबई में क्वारंटीन हैं विराट विराट इस समय मुंबई में क्वारंटीन हैं। टीम इंडिया बुधवार को इंग्लैंड दौरे के लिए रवाना होगी, जहां उसे 6 टेस्ट मैच खेलने हैं। इसमें न्यूजीलैंड के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल भी शामिल है।

36 साल के हुए दिनेश कार्तिक, युवराज बोले- गुस्सा कम करना May 31, 2021 at 11:19PM

कार्तिक को जन्मदिन के मौके पर युवराज सिंह, श्रेयस अय्यर, वसीम जाफर, हरभजन सिंह और विनोद कांबली आदि ने मुबारकबाद दी है। युवराज ने जहां कहा है कि 'इस साल जरा गुस्सा कम करना' वहीं कांबली ने कहा कि वह नहीं चाहते कि कार्तिक को सिर्फ निदाहास ट्रोफी के लिए ही याद किया जाए। इस मैच में भारत को आखिरी गेंद पर जीत के लिए 5 रन चाहिए थे और कार्तिक ने छक्का मारकर भारत को जीत दिलाई थी।

कोलकाता नाइट राइडर्स के उपकप्तान दिनेश कार्तिक का आज 36वां जन्मदिन है। इस मौके पर फैंस और खिलाड़ियों ने उन्हें जन्मदिन की बधाई दी है। हाल ही में टाले गए आईपीएल के 14वें सीजन मे कार्तिक ने 7 पारियों में 123 रन बनाए थे। सितंबर में आईपीएल के अगले हिस्से में वह खेलते नजर आएंगे।


36 के हुए दिनेश कार्तिक, युवराज बोले- गुस्सा कम करना

कार्तिक को जन्मदिन के मौके पर युवराज सिंह, श्रेयस अय्यर, वसीम जाफर, हरभजन सिंह और विनोद कांबली आदि ने मुबारकबाद दी है। युवराज ने जहां कहा है कि 'इस साल जरा गुस्सा कम करना' वहीं कांबली ने कहा कि वह नहीं चाहते कि कार्तिक को सिर्फ निदाहास ट्रोफी के लिए ही याद किया जाए। इस मैच में भारत को आखिरी गेंद पर जीत के लिए 5 रन चाहिए थे और कार्तिक ने छक्का मारकर भारत को जीत दिलाई थी।



खिलाड़ियों ने दी बधाई
खिलाड़ियों ने दी बधाई


धवन ने कहा, बर्थडे पर खूब सारा प्यार...
धवन ने कहा, बर्थडे पर खूब सारा प्यार...


इंटरनेशनल क्रिकेटर को VVIP ट्रीटमेंट:उत्तर प्रदेश के गेस्ट हाउस में कुलदीप यादव के लिए स्पेशल वैक्सीनेशन ड्राइव; विवाद बढ़ा तो प्रशासन ने झूठी जांच रिपोर्ट लगा दी May 31, 2021 at 09:59PM

पाक खिलाड़ी ने इस भारतीय बल्लेबाज को बताया सबसे खतरनाक May 31, 2021 at 10:38PM

नई दिल्ली पिछले कुछ वर्षों से पाकिस्तान क्रिकेट टीम का अहम सदस्य रहे ऑलराउंडर शादाब खान ने उस बल्लेबाज के नाम का खुलासा किया है जिनके खिलाफ उन्हें गेंदबाजी करने में मुश्किल होती है। अपनी लेग स्पिन गेंदबाजी से बल्लेबाजों को छकाने वाले शादाब (Shadab Khan) ने रविवार को ट्विटर पर सवाल जवाब का सेशन रखा था। इस दौरान एक फैंस ने शादाब से पूछा कि उन्हें किस गेंदबाज के खिलाफ गेंदबाजी करने में कठिनाई होती है, इसपर 22 वर्षीय शादाब ने भारतीय क्रिकेट टीम के ओपनर (Rohit Sharma) को चुना। गेंदबाजी के मामले में शादाब ने न्यूजीलैंड के पेसर लॉकी फर्ग्यूसन (Lockie Furguson) का नाम लिया। शादाब ने ट्विटर पर #AskShadab के जरिए लाइव सेशन का आयोजन किया था। इस दौरान उन्होंने फैंस के कई सवालों के जवाब दिए। शादाब के इस जवाब से किसी को हैरानी नहीं होनी चाहिए क्योंकि रोहित दुनिया के बेहतरीन बल्लेबाजों में से एक हैं। रोहित जब लय में होते हैं तो उन्हें रोकना मुश्किल होता है। दूसरी ओर फर्ग्यूसन की गेंदबाजी भी कमाल की है। रोहित स्पिनर्स के खिलाफ लंबे लंबे छक्के लगाते हैं। वह कभी भी स्पिन गेंदबाजी के खिलाफ मुश्किल में नहीं आते। टीम इंडिया के इस ओपनर ने पाकिस्तान के खिलाफ पिछे दो मैचों में दो शतक लगाए हैं। उन दोनों मैचों में शादाब पाकिस्तानी टीम का हिस्सा रहे हैं। अगर फर्ग्यूसन की बात करें तो यह दाएं हाथ का तेज गेंदबाज जब फॉर्म में होता है तो अच्छे से अच्छे बल्लेबाज भी इसके सामने घुटने टेकते नजर आते हैं। पाकिस्तान के खिलाफ इस कीवी पेसर ने साल 2018 में वनडे में 5 विकेट हॉल अपने नाम किया था। शादाब इस समय पाकिस्तान सुपर लीग की तैयारियों में हैं। वह इस्लामाबाद यूनाइटेड के कप्तान हैं।

फ्रेंच ओपन में फेडरर की शानदार शुरुआत:20 बार के ग्रैंड स्लैम चैंपियन ने इस्तोमिन को मात्र डेढ़ घंटे में हराया, सेरेना भी दूसरे राउंड में; नडाल-जोकोविच का पहला मैच आज May 31, 2021 at 10:00PM

इंग्लैंड दौरे से पहले भारतीय क्रिकेट टीम को मिली खुशखबरी, इंग्लैंड में नहीं होगा अकेलापन महसूस May 31, 2021 at 09:29PM

(कुशान सरकार)

नयी दिल्ली, एक जून (भाषा) भारत की पुरुष और महिला दोनों क्रिकेट टीमों के खिलाड़ियों और सहयोगी स्टाफ के परिवार के सदस्यों को उनके साथ इस महीने होने वाले इंग्लैंड के लंबे दौरे पर जाने की स्वीकृति दी गई है। भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) के एक सूत्र ने मंगलवार को यह खुलासा किया।

बीसीसीआई ने आग्रह किया था कि खिलाड़ियों को अपने करीबियों को साथ लाने की स्वीकृति दी जाए क्योंकि कोविड-19 महामारी के कारण उन्हें जैविक रूप से सुरक्षित माहौल में काफी लंबा समय बिताना होगा।

हालांकि पता चला है कि अध्यक्ष सौरव गांगुली और सचिव जय शाह सहित कोई भी बीसीसीआई पदाधिकारी इंग्लैंड में कड़े पृथकवास नियमों के कारण न्यूजीलैंड के खिलाफ 18 से 22 जून साउथम्पटन में होने वाले विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) फाइनल के दौरान मौजूद नहीं रहेगा।

सूत्र ने कहा, ‘‘हां, यह अच्छी खबर है कि खिलाड़ियों के साथ उनका परिवार ब्रिटेन दौर पर जा पाएगा। महिला टीम के साथ भी ऐसा है जो अपने परिवार के सदस्यों को साथ ले जा पाएंगी। यह ऐसा समय है जब खिलाड़ियों की मानसिक बेहतरी सबसे अधिक महत्वपूर्ण है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘बीसीसीआई समझता है कि उन्हें अपने खिलाड़ियों और सहयोगी स्टाफ को मानसिक रूप से अच्छी स्थिति में रखने की जरूरत है।’’

सूत्र ने बताया कि गांगुली और शाह की फिलहाल डब्ल्यूटीसी फाइनल के लिए जाने की योजना नहीं है।

उन्होंने कहा, ‘‘जहां तक मुझे पता है ईसीबी (इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड) ने उन्हें (गांगुली और शाह) स्वीकृति नहीं दी है। सामान्यत: प्रशासक टेस्ट मैच से पहले पहुंचेते हैं लेकिन वे खिलाड़ी नहीं हैं इसलिए पृथकवास के नियमों के तहत उन्हें 10 दिन कड़े पृथकवास से गुजरना होगा।’’

सूत्र ने कहा, ‘‘टीम से जुड़े नियम अध्यक्ष और सचिव पर लागू नहीं होते।’’

भारतीय पुरुष और महिला टीमें लंदन होते हुए साउथम्पटन के लिए रवाना होंगी।

महिला टीम को ब्रिस्टल में 16 से 19 जून तक एकमात्र टेस्ट खेलना है। महिला और पुरुष टीम साउथम्पटन के होटल हिल्टन में कड़े पृथकवास से गुजरेंगी।

साउथम्पटन में पृथकवास पूरा होने के बाद महिला टीम के ब्रिस्टल जाने का कार्यक्रम है।

भारत की दोनों टीमों ने भारत में 14 दिन का पृथकवास (होटल और घर में मिलाकर) पूरा किया है और इस दौरान छह बार उनके आरटी-पीसीआर परीक्षण का नतीजा नेगेटिव आया जिसके बाद उन्हें बुधवार को चार्टर्ड विमान से लंदन जाने की स्वीकृति दी गई।

ब्रिटेन में टीमों को तीन दिन के कड़े पृथकवास (अपने कमरों में) के बाद जिम और नेट पर ट्रेनिंग की स्वीकृति होगी।

लय में आने के लिए 24 सदस्यीय भारतीय टीम अपने खिलाड़ियों को दो टीमों में बांटकर तीन दिवसीय अभ्यास मैच खेल सकती है।

सेरेना और मार्टिना ने ओसाका के फ्रेंच ओपन से हटने का समर्थन किया May 31, 2021 at 09:25PM

पैरिस मार्टिना नावरातिलोवा और सेरेना विलियम्स ने जापान की नाओमी ओसाका के फ्रेंच ओपन टेनिस टूर्नामेंट से हटने के फैसले का समर्थन किया है। ओसाका ने मानसिक स्वास्थ्य का हवाला देकर मीडिया से दूरी बनाने का फैसला किया था और पहले दौर के मैच के बाद मीडिया से बात नहीं करने पर उनपर 15000 डॉलर का जुर्माना लगाया गया था। मार्टिना ने ट्वीट कर कहा, ‘ओसाका के लिए मैं दुखी हूं। मैं उम्मीद करती हूं कि वह ठीक रहें। एथलीट के तौर पर हमें खुद के शरीर का मानसिक और शारीरिक रूप से ध्यान रखना पड़ता है।’ 18 बार की ग्रैंड स्लैम विजेता ने कहा, ‘यह प्रेस वार्ता करने या नहीं करने से ज्यादा की बात है। गुड लक ओसाका। हम आपके साथ हैं।’ सेरेना ने कहा, ‘मुझे ओसाका के लिए दुख है और मेरा मन हो रहा है कि मैं उन्हें गले लगा लूं क्योंकि मुझे पता है यह कैसा है।’ उन्होंने कहा, ‘हम अलग व्यक्तित्व के हैं और लोग अलग होते हैं, सभी लोग एक समान नहीं होते। सभी लोग अलग तरह से चीजों को हैंडल करते हैं। हमें ओसाका को उनकी तरह चीजें संभालने देनी चाहिए जैसा वह चाहती हैं।’

एशियाई बॉक्सिंग चैंपियनशिप में भारत का बेस्ट प्रदर्शन, विजेंदर सिंह बोले-तोक्यो ओलिंपिक में पदक के हैं कई दावेदार May 31, 2021 at 08:05PM

नई दिल्ली प्रो स्टार बॉक्सर विजेंदर सिंह ने एशियाई बॉक्सिंग चैंपियनशिप में भारतीय बॉक्सर्स के प्रदर्शन पर खुशी जताई है। विजेंदर ने कहा कि जिन हालात में हमारे मुक्केबाजों ने विदेश में जाकर देश का मान बढ़ाया है वो काबिलेतारीफ है। भारत ने दुबई में आयोजित इस चैंपियनशिप में अपना अब तक सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया। भारतीय मुक्केबाजों ने कुल 18 पदक अपने नाम किए जिनमें 2 गोल्ड मेडल शामिल हैं। इससे पहले भारतीय टीम ने सबसे अधिक 13 पदक जीते थे जिनमें 2 गोल्ड, 4 सिल्वर और 7 ब्रॉन्ज शामिल थे। बीजिंग ओलंपिक के कांस्य पदकधारी विजेंदर (Vijender Singh) ने नवभारत टाइम्स ऑनलाइन को दिए इंटरव्यू में कहा, 'मैं अपने मुक्केबाजों के प्रदर्शन से संतुष्ट हूं। सभी ने बेहतर खेल दिखाया। हैवीवेट कैटेगरी में संजीत का गोल्ड जीतना अन्य मुक्केबाजों के लिए टॉनिक का काम करेगा। महिलाओं ने भी कमाल का प्रदर्शन किया। 15 में से 10 मेडल जीतना महिला टीम के लिए शानदार प्रदर्शन है।' भारतीय महिला मुक्केबाजों ने 1 गोल्ड, 3 सिल्वर और 6 ब्रॉन्ज मेडल के साथ कुल 10 पदक अपने नाम किए। महिलाओं में पूजा ने पूजा रानी (Pooja Rani) ने रविवार को 75 किलोग्राम कैटेगरी में मावलुदा मोवलोनोवा को हराकर गोल्ड पर पंच जड़ा। 'तोक्यो ओलिंपिक में पदक की जताई उम्मीद' साल 2015 में पेशेवर सर्किट में उतरने वाले विजेंदर ने लगातार 12 मुकाबले जीते। बकौल विजेंदर, ' देखिए, तोक्यो ओलिंपिक का आयोजन यदि होता है तो मुझे उम्मीद है कि हमें पदक जरूर मिलेगा। मैं किसी एक खिलाड़ी पर दांव नहीं लगाना चाहता हूं, क्योंकि हमारे सभी बॉक्सर्स बहुत टैलेंटेड हैं और सभी पदक जीतने का माद्दा रखते हैं। इसके लिए कई दावेदार हैं। आपने संजीत का उदाहरण ले सकते हैं। जब मैं भी गया था बीजिंग ओलंपिक में तब किसी ने उम्मीद नहीं की थी।' हार के बावजूद शिव थापा ने रचा इतिहास शिव थापा (Shiva Thapa) भले फाइनल में हार गए हों बावजूद इसके वह इतिहास रचने में सफल रहे। थापा का एशियाई चैंपियनशिप में यह लगातार पांचवां पदक रहा। थापा ने 2013 में सोना जीता था, इसके बाद 2015 में बैंकाक में वह कांस्य जीतने में सफल रहे थे। इसी तरह 2015 में थापा ने रजत पदक जीता था। 2019 में बैंकाक मे थापा के हिस्से कांस्य आया था। 150 मुक्केबाजों ने हिस्सा लिया था इंटरनेशनल बॉक्सिंग एसोसिएशन (AIBA) ने इस चैंपियनशिप के लिए 4,00,000 अमेरिकी डॉलर की पुरस्कार राशि आवंटित की है। पुरुषों और महिलाओं की श्रेणियों के स्वर्ण पदक विजेताओं को 10,000 अमेरीकी डॉलर से सम्मानित किया गया जबकि रजत और कांस्य पदक विजेताओं को क्रमश: 5,000 अमेरीकी डॉलर और 2,500 अमेरीकी डॉलर का पुरस्कार दिया गया। टूर्नामेंट में भारत, उज्बेकिस्तान, मंगोलिया, फिलीपींस और कजाकिस्तान जैसे मजबूत मुक्केबाजी राष्ट्रों सहित 17 देशों के 150 मुक्केबाजों ने हिस्सा लिया था।

विराट कोहली ने बताया अपना 'सीक्रेट' डायट प्लान, लोगों ने उठाए सवाल May 31, 2021 at 08:35PM

नई दिल्ली भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) का सोशल मीडिया पर दिए गए एक जवाब से विवाद खड़ा हो गया है। दरअसल, कोहली (Kohli) से किसी फैन ने उनकी डाइट पूछी। तो कोहली ने इसका खुशी-खुशी इसका जवाब दिया। उन्होंने लिखा, 'बहुत सारी सब्जियां, कुछ अंडे, 2 कप कॉफी, क्विंनोआ और बहुत सारा पालक। मुझे डोसा भी पसंद है। लेकिन सब नियंत्रित मात्रा में।' एक ओर जहां कुछ लोगों ने उनकी इस हेल्थी डायट की तारीफ की वहीं कुछ ऐसे भी थे जिन्होंने इसमें अंडे का जिक्र देखकर हैरान रह गए। दरअसल, विराट कोहली ने एक पुराने वीडियो में इस बात का जिक्र किया था वह वीगन (ऐसे लोग जो आहार में मांस व डेयरी उत्पाद इस्तेमाल नहीं करते) हो गए हैं। कोहली ने कहा था, 'मुझे सरवाइकल स्पाइन का ईशू हुआ था। इस वजह से मेरे हाथ की छोटी उंगली में झनझनाहट होने लगती थी। मेरे लिए बैट पकड़ना मुश्किल हो गया था। यह 2018 में सेंचुरियन टेस्ट के दौरान हुआ। साउथ अफ्रीका के खिलाफ। और तो और मेरे पेट में एसिड बनने लगा था। मेरा यूरिक एसिड बढ़ गया था और मेरे पेट से हड्डियों से कैल्शियम लेना शुरू कर दिया था। जिसका नतीजा यह हुआ कि मेरी रीढ़ की हड्डी में समस्या होने लगी। तो मुझे मांस छोड़ना पड़ा और अब मैं बेहतर महसूस कर रहा हूं।'