Monday, February 8, 2021

India vs England: जेम्स एंडरसन ने पलटा मैच का रुख, गिल-रहाणे को किया बोल्ड February 08, 2021 at 07:46PM

चेन्नै जेम्स एंडरसन (James Anderson) दुनिया के सबसे कामयाब तेज गेंदबाज हैं। टेस्ट क्रिकेट में 600 से ज्यादा विकेट लेने वाले इकलौते तेज गेंदबाज। एंडरसन ने दुनियाभर के बल्लेबाजों को परेशान किया है। भारत के खिलाफ चेन्नै के एमए चिदंबरम स्टेडियम मुकाबले के पांचवें दिन उन्होंने अपने पहले ही ओवर में मैच का रुख बदल दिया। पहले ही ओवर में उन्होंने शुभमन गिल (Shubman Gill) और अजिंक्य रहाणे (Ajikya Rahane) के डिफेंस को भेद दिया। गिल को किया चलता भारतीय पारी का 27वां ओवर और एंडरसन के लिए दिन का पहला। दूसरी गेंद पर ही गिल का ऑफ स्टंप हवा में लहराने लगा। गिल ने अभी अपनी हाफ सेंचुरी पूरी की थी। गेंद बल्ले पर अच्छी तरह आ रही थी। उनकी टाइमिंग भी अच्छी थी। लेकिन इस बार वह चूके। गेंद रिवर्स हो रही थई। एंडरसन ने गेंद को फुल पिच किया। ऑफ स्टंप के बाहर पिच हुई और टप्पा लगने के बाद अंदर आई। गिल के बल्ले और पैड के बीच काफी गैप था और गेंद उसके बीच से विकेटों तक जा पहुंची। रहाणे हुए बोल्ड गेंद रिवर्स स्विंग हो रही हो तो मौजूदा क्रिकेट में एंडरसन से बेहतर इसका फायदा भला कौन उठा सकता है? इसी ओवर की चौथी गेंद पर एंडरसन की गेंद उपकप्तान अजिंक्य रहाणे के पैड से टकराई। जोरदार अपील। अंपायर नितिन मेनन ने इसे नॉट आउट करार दिया। नजदीकी मामला लग रहा था। इंग्लैंड ने रिव्यू लेने का फैसला लिया। रिव्यू में यह बहुत नजदीकी मामला था। गेंद विकेटों से टकरा रही थी लेकिन वह ऑफ स्टंप के बाहर पैड से टकराई थी इसे अंपायर्स कॉल दिया गया। लेकिन अगली ही गेंद पर एंडरसन ने अंपायर के लिए कोई गुंजाइश नहीं छोड़ी। गेंद फिर रिवर्स हुई और टप्पा लगकर अंदर आई और इस बार भी उसकी मंजिल विकेट ही थी। फिर पंत को किया चलताइसके बाद भारतीय टीम दबाव में थी। कप्तान विराट कोहली का साथ देने आए ऋषभ पंत। पंत का स्वभाव आक्रामक खेल का है और उन्होंने इसी अंदाज में बल्लेबाजी करने का अहसास भी कराया। उन्होंने 2 चौकों की मदद से 11 रन बनाए। पारी के 33वें ओवर की तीसरी गेंद पर ऑफ स्टंप के बाहर थी। थोड़ी सी सीधी। पंत ने इसे ऐंगल बल्ले के साथ लेग साइड पर खेलना चाहा। हालांकि उन्हें अहसास हुआ कि ऐसा करना मुश्किल है, उन्होने अजस्ट करना चाहा लेकिन तब तक देर हो चुकी थी। गेंद उनके शरीर से काफी दूर थी और गेंद सीधा शॉर्ट कवर के फील्डर के हाथ में गई।

चेन्नई टेस्ट का 5वां दिन LIVE:दूसरी पारी में भारत 50 पार, जीत के लिए अब भी 360+ रन की जरूरत; गिल और पुजारा क्रीज पर February 08, 2021 at 05:49PM

India vs England LIVE: इंग्लैंड मजबूत पर क्या भारत कर पाएगा कमाल February 08, 2021 at 04:55PM

चेन्नै भारत और इंग्लैंड के बीच मंगलवार को मैच का पांचवां और आखिरी दिन है। जानिए इस मैच की पल-पल का अपडेट। भारत और इंग्लैंड के बीच चेन्नै टेस्ट मैच बहुत रोमांचक स्थिति में पहुंच चुका है। भारत के सामने 420 का लक्ष्य था जिसमें से चौथे दिन का खेल समाप्त होने तक उसने 39 रन बना लिए थे। यानी जीत अभी 381 रन दूर है। वहीं इंग्लैंड ने चौथे दिन आखिरी लम्हों में रोहित शर्मा को आउट कर बड़ी कामयाबी हासिल की थी। पांचवें दिन के विकेट पर भारत के लिए यह चुनौती बड़ी है लेकिन असंभव नहीं। इंग्लैंड ने पहली पारी में कप्तान जो रूट के शानदार दोहरे शतक की मदद से 578 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। भारतीय टीम अपनी पहली पारी में 337 रन ही बना सकी। ऋषभ पंत ने 91, वॉशिंगटन सुंदर ने 85 और चेतेश्वर पुजारा ने 73 रनों की पारी खेली। इंग्लैंड की ओर से स्पिनर डॉमिनिक बेस ने चार विकेट लिए। पहली पारी में इंग्लैंड को 241 रन की बढ़त हासिल की। हालांकि इंग्लिश कप्तान ने फॉलोऑन देने के बजाय खुद बल्लेबाजी करने का फैसला किया। इंग्लैंड की रणनीति साफ थी तेजी से रन बनाना और भारत को दोबारा बल्लेबाजी के लिए बुलाना। लेकिन यहां एक दुविधा थी कि कितने रन बनाएं जाएं जिससे उनकी अपेक्षाकृत कम अनुभवी स्पिन आक्रमण को पांचवें दिन परेशानी का सामना न कर सके।

टूर्नामेंट्स के लाइव एरियल शूटिंग के लिए ड्रोन का इस्तेमाल करेगा बीसीसीआई, केंद्र से मिली इजाजत February 08, 2021 at 05:10PM

मुंबई केंद्र सरकार ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) को उसके फ्लैगशिप इवेंट-इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) सहित आगामी क्रिकेट सत्र के तहत होने वाले टूर्नामेंट्स की लाइव एरियल सिनेमैटोग्राफी के लिए ड्रोन तैनात करने की सशर्त अनुमति दे दी है। नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने बीसीसीआई और ड्रोन ऑपरेटर क्विड को साल के अंत तक ड्रोन का उपयोग करने की अनुमति दी है, क्योंकि इसे लाइव एरोट्रॉल फिल्मांकन के लिए रिमोटली पायलटेड एयरक्राफ्ट सिस्टम (आरपीएएस) का उपयोग करने की अनुमति देने का अनुरोध प्राप्त हुआ है। ड्रोन द्वारा कवर किए जाने वाला पहला आयोजन इस साल अप्रैल से शुरू होने वाला आईपीएल होगा। नागरिक उड्डयन मंत्रालय के संयुक्त सचिव अंबर दुबे ने कहा, 'ड्रोन इकोसिस्टम हमारे देश में तेजी से विकसित हो रहा है। इसका उपयोग कृषि, खनन, स्वास्थ्य सेवा और आपदा प्रबंधन से लेकर खेल और मनोरंजन तक फैल रहा है।' उन्होंने कहा, 'यह अनुमति देना देश में ड्रोन के व्यावसायिक उपयोग को बढ़ावा देने के लिए भारत सरकार के उद्देश्यों के अनुरूप है।' दुबे के अनुसार, ड्रोन नियम 2021 कानून मंत्रालय के साथ चर्चा के अंतिम चरण में हैं। हम मार्च 2021 तक अनुमोदन प्राप्त करने की उम्मीद कर रहे हैं।' मुंबई पुलिस विभिन्न कारणों से ड्रोन को लेकर बेहद सतर्क है, जिसमें एक व्यस्त अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा और शहर के बीचों बीच मिनी जुहू हवाई अड्डा, प्लस प्रमुख रक्षा प्रतिष्ठान और शहर में और आसपास के अन्य संवेदनशील स्थान शामिल हैं। सशर्त अनुमति की वैधता केवल 31 दिसंबर, 2021 तक होगी, जो अधिकारियों द्वारा सभी शर्तों और सीमाओं के कड़ाई से पालन के अधीन होगी और कोई भी उल्लंघन इसे रद्द करार दे सकता है। इसके अलावा, बीसीसीआई को ड्रोन के संचालन से पहले स्थानीय प्रशासन, रक्षा विस्तार, भारतीय वायु सेना और हवाई अड्डा प्राधिकरण से मंजूरी लेनी होगी। क्विडिच केवल निर्दिष्ट क्षेत्र के भीतर अधिकारियों द्वारा निर्दिष्ट आरपीएएस मॉडल को संचालित कर सकता है, और किसी भी प्रकार के परिवर्तनों के लिए नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (डीजीसीए) की स्वीकृति की आवश्यकता होगी। बीसीसीआई यह सुनिश्चित करेगा कि केवल प्रशिक्षित और अनुभवी बोनाफाइड कर्मी ही ड्रोन का संचालन करें। आरपीएएस को पूरी तरह काम करने की स्थिति में होना चाहिए, प्रत्येक ड्रोन की उड़ान आदि का रिकॉर्ड बनाए रखना चाहिए। हवाई फोटोग्राफी करने के लिए अन्य अनुमतियां बीसीसीआई द्वारा डीजीसीए और रक्षा मंत्रालय से प्राप्त की जाएंगी और ड्रोन द्वारा कैप्चर किए गए फोटो/ वीडियो का उपयोग केवल बीसीसीआई द्वारा किया जाएगा।

India vs England: मीडिया से बात कर रहे थे डॉम बेस, तभी सिर पर गिरा ऐडवर्टाइजिंग बोर्ड February 08, 2021 at 05:45PM

चेन्नै इंग्लैंड के ऑफ-स्पिनर डॉम बेस के साथ रविवार को एक अजीब वाकया पेश आया। भारत और इंग्लैंड के बीच एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेले जा रहे टेस्ट मैच के तीसरे दिन का खेल समाप्त होने के बाद बेस मीडिया के साथ वर्चुअल प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे थे तभी उनके सिर पर पीछे खड़ा एडवरटाइजिंग बोर्ड गिर गया। बेस के लिए रविवार का दिन बहुत यादगार रहा था। उन्होंने भारत के चार बल्लेबाजों को पविलियन भेजा था। वह मीडिया के लोगों से बात कर हे थे तभी एडवरटाइजिंग बोर्ड उन पर गिर गया। इंग्लैंड के इस स्पिनर ने हालांकि संयम बनाए रखा और मीडिया के साथ अपनी बातचीत जारी रखी। बेस ने चेतेश्वर पुजारा (73), विराट कोहली (11), अजिंक्य रहाणे (1) और ऋषभ पंत (91) के विकेट लिए। मैच की बात करें तो सोमवार को दिन का खेल समाप्त होने तक भारतीय टीम इंग्लैंड के स्कोर 578 के जवाब में अपनी पहली पारी में 337 रन पर ऑल आउट हो गई। इसके बाद इंग्लैंड ने दूसरी पारी में 178 रन बनाकर भारत को 420 रन का लक्ष्य दिया। भारतीय टीम ने चौथे दिन का खेल समाप्त होने तक रोहित शर्मा का विकेट खोकर 39 रन बना लिए हैं। भारत को अभी जीत के लिए 381 रन और चाहिए।

India vs England LIVE: इंग्लैंड मजबूत पर क्या भारत कर पाएगा कमाल February 08, 2021 at 04:55PM

चेन्नै भारत और इंग्लैंड के बीच मंगलवार को मैच का पांचवां और आखिरी दिन है। जानिए इस मैच की पल-पल का अपडेट। भारत और इंग्लैंड के बीच चेन्नै टेस्ट मैच बहुत रोमांचक स्थिति में पहुंच चुका है। मंगलवार को मैच का पांचवां दिन है। भारत के सामने 420 का लक्ष्य था जिसमें से चौथे दिन का खेल समाप्त होने तक उसने 39 रन बना लिए थे। यानी जीत अभी 381 रन दूर है। वहीं इंग्लैंड ने चौथे दिन आखिरी लम्हों में रोहित शर्मा को आउट कर बड़ी कामयाबी हासिल की थी। पांचवें दिन के विकेट पर भारत के लिए यह चुनौती बड़ी है लेकिन असंभव नहीं। इंग्लैंड ने पहली पारी में कप्तान जो रूट के शानदार दोहरे शतक की मदद से 578 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। भारतीय टीम अपनी पहली पारी में 337 रन ही बना सकी। ऋषभ पंत ने 91, वॉशिंगटन सुंदर ने 85 और चेतेश्वर पुजारा ने 73 रनों की पारी खेली। इंग्लैंड की ओर से स्पिनर डॉमिनिक बेस ने चार विकेट लिए। पहली पारी में इंग्लैंड को 241 रन की बढ़त हासिल की। हालांकि इंग्लिश कप्तान ने फॉलोऑन देने के बजाय खुद बल्लेबाजी करने का फैसला किया। इंग्लैंड की रणनीति साफ थी तेजी से रन बनाना और भारत को दोबारा बल्लेबाजी के लिए बुलाना। लेकिन यहां एक दुविधा थी कि कितने रन बनाएं जाएं जिससे उनकी अपेक्षाकृत कम अनुभवी स्पिन आक्रमण को पांचवें दिन परेशानी का सामना न कर सके।

Happy Birthday Glenn McGrath: बल्लेबाज खाते थे खौफ, हर टेस्ट विकेट है याद February 08, 2021 at 04:44PM

नई दिल्ली आज दुनिया के सबसे नामी तेज गेंदबाजों में शुमार ग्लेन मैक्ग्रा का 51वां जन्मदिन है। 9 फरवरी, 1970 को जन्में मैक्ग्रा अपनी सटीकता से दुनियाभर के बल्लेबाजों को परेशान करते रहे। 14 साल तक मैक्ग्रा की रफ्तार, लाइन औल लेंथ ने चोटी के बल्लेबाजों को तंग किया। अपने करियर के दौरान उन्होंने कई रेकॉर्ड्स बनाए। वह उस ऑस्ट्रेलियाई टीम का अहम हिस्सा थे जिसका विजय रथ रोकना आसान नहीं हुआ करता था। मैक्ग्रा ने साल 1993 में डेब्यू किया और 2007 तक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेला। आज उनके जन्मदिन पर जानते हैं उनके बारे में खास बातें... मैक्ग्रा के नाम वनडे इंटरनैशनल में 381 विकेट हैं। इस लिस्ट में वह सातवें पायदान पर हैं। लेकिन वर्ल्ड कप्स की बात करें तो उन्होंने इसमें 71 विकेट लिए है जो अभी तक रेकॉर्ड है। 1999, 2003 और 2007 में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने वर्ल्ड कप जीता और मैक्ग्रा इस टीम का अहम हिस्सा थे। तेज गेंदबाजों की लिस्ट की बात करें तो सभी प्रारूपों (टेस्ट, वनडे, और टी20 इंटरनैशनल) को मिलाकर वह सबसे सफल तेज गेंदबाज हैं। उन्होंने कुल 949 विकेट लिए हैं। टेस्ट में उनके नाम 563, वनडे में 381 और टी20 इंटरनैशनल में 5 विकेट हैं। कुल मिलाकर देखें तो सभी फॉर्मेट में सबसे सफल गेंदबाज श्रीलंका के मुथैया मुरलीधरन (1347), शेन वॉर्न (1001) और भारतीय अनिल कुंबले (956) के बाद वह दुनिया के चौथे सबसे सफल गेंदबाज हैं। मैक्ग्रा के करियरकी शुरुआत अच्छी नहीं रही। शुरुआती आठ टेस्ट मैचों में उनका औसत 43 का था। इस वजह से उन्हें टीम से ड्रॉप कर दिया गया था। लेकिन 1994-95 के वेस्टइंडीज दौरे पर उन्हें चुना गया। इस ऐतिहास दौरे से मैक्ग्रा के करियर में बदलाव आया। मैक्ग्रा कितने घातक गेंदबाज थे इस बात का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि वह विपक्षी टीम के चोटी के बल्लेबाजों को निशाना बनाते थे। उन्होंने इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज माइक आर्थटन को टेस्ट क्रिकेट में 19 बार आउट किया है, जो एक रेकॉर्ड है। ब्रायन लारा को 13 बार शिकार बनाया है, जो किसी भी अन्य गेंदबाज के मुकाबले काफी ज्यादा है। 2004-05 में उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट मैच में हाफ सेंचुरी लगाई। बल्ले से मैक्ग्रा का प्रदर्शन बहुत खराब था लेकिन इस पारी को वह आज भी याद करते हैं। साल 2007 में वह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से रिटायर हुए। उनके नाम 563 टेस्ट विकेट थे। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया को इंग्लैंड के खिलाफ 5-0 से एशेज जितवाने में मदद की थी। वर्ल्ड कप में जीत दिलवाई थी, जहां वह मैन ऑफ द टूर्नमेंट थे। सब टेस्ट विकेट याद मैक्ग्रा को अपने सभी टेस्ट विकेट याद हैं। जी, आप उन्हें नंबर बताइए और वह आपको यह बता देंगे कि उन्होंने किस बल्लेबाज को आउट किया था और कैसे आउट किया था। भारत के हालिया ऑस्ट्रेलिया दौरे पर मैच से दौरान होने वाले शो पर मैक्ग्रा से सिर्फ विकेट नंबर पूछा गया और उन्होंने आगे-पीछे की सीरीज से जोड़ते हुए बिलकुल सटीक बताया कि उनका इस नंबर का विकेट कौन सा बल्लेबाज है।

अब अमेरिका में टीवी पर चला किसान आंदोलन का ऐड, बताया- इतिहास का सबसे बड़ा प्रदर्शन February 08, 2021 at 04:07AM

नई दिल्लीकृषि कानूनों को लेकर कुछ विदेशी हस्तियों के ट्वीट के बाद अब अमेरिका की फुटबॉल लीग के दौरान किसान आंदोलन का एक ऐड भी दिखाया गया है। दावा किया गया है कि अमेरिका में फुटबॉल सुपर बाउल लीग के दौरान ऐसा हुआ जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। तीनों कृषि कानूनों के खिलाफ दिल्ली और आसपास के इलाकों में बड़ी संख्या में किसान आंदोलन कर रहे हैं। इसे लेकर पॉप स्टार रिहाना, पर्यावरण को लेकर काम करने वालीं ऐक्टिविस्ट ग्रेटा थनबर्ग, पोर्न स्टार मिया खलीफा समेत कई विदेशी हस्तियों ने ट्वीट किए थे। पढ़ें, अब सोशल मीडिया पर अपलोड किए गए एक वीडियो क्लिप को लेकर दावा किया गया है कि यह ऐड अमेरिका में चलाया गया। 40 सेकंड के इस वीडियो क्लिप में भारत से तीनों कृषि कानूनों को वापस लेने के लिए अपील की जा रही है। इतना ही नहीं, इस वीडियो ऐड में मार्टिन लूथर किंग जूनियर का एक कथन भी दिखाया गया है। इस ऐड को ट्विटर पर कुछ वेरिफाइड अकाउंट्स की ओर से भी शेयर किया गया है। सिमरनजीत सिंह नाम के एक यूजर ने लिखा, 'किसान आंदोलन पर सुपर बाउल का ऐड। अगर आपने इसे अभी तक नहीं सुना तो यह समय है। यह अन्याय है और हमें प्रभावित करता है।' कनाडाई सिंगर जेजी बी ने भी इस ऐड को शेयर किया है। ऐड में किसान आंदोलन को इतिहास का सबसे बड़ा प्रदर्शन बताया गया है। इसमें दिल्ली में 26 जनवरी को ट्रैक्टर परेड के दौरान हुई हिंसा की कुछ तस्वीरें भी लगाई गई हैं। किसान आंदोलन से जुड़ी तस्वीरें लगाते हुए इस ऐड में दावा किया गया है कि अब तक 160 से ज्यादा किसान प्रदर्शनकारियों की मौत हो चुकी है, दिल्ली बॉर्डर पर इंटरनेट बंद किया गया है। इससे पहले जब विदेशी हस्तियों ने किसान आंदोलन को लेकर ट्वीट किया था, तो विदेश मंत्रालय ने बयान जारी कर इसे भारत का आंतरिक मामला बताया था।

ऑस्ट्रेलियन ओपन टेनिस:जोकोविच, थिएम, हालेप आसान जीत के साथ दूसरे राउंड में, केई निशिकोरी हारे February 08, 2021 at 03:13AM

इंग्लैंड को 178 पर समेट भारत को मिला 420 का टारगेट, बल्लेबाजों से उम्मीद February 08, 2021 at 02:26AM

चेन्नै भारतीय गेंदबाजों ने इंग्लैंड को पहले टेस्ट मैच की दूसरी पारी में 178 रन पर समेट दिया लेकिन मेजबान टीम को जीत के लिए 420 रन का बड़ा टारगेट मिला। ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने दूसरी पारी में 6 विकेट झटके। रेकॉर्ड लक्ष्य का पीछा करते हुए चौथे दिन तक भारत ने दूसरी पारी में अपना एक विकेट भी गंवा दिया। दिन का खेल खत्म होने पर सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल 15 जबकि चेतेश्वर पुजारा 12 रन बनाकर खेल रहे थे। भारत को अंतिम दिन जीत के लिए 381 रन जबकि इंग्लैंड को नौ विकेट की दरकार है। टूटती पिच पर 90 ओवर में इतने रन बना पाना बेहद मुश्किल होगा इसलिए अगर मैच ड्रॉ भी होता है तो यह मेजबान टीम के लिए अच्छा नतीजा होगा। अश्विन (61 रन पर छह विकेट) की अगुआई में भारत ने नियमित अंतराल पर विकेट चटकाए जिससे इंग्लैंड की दूसरी पारी 46.3 ओवर में सिमट गई। इंग्लैंड ने अपनी रक्षात्मक रणनीति बरकरार रखी और कप्तान जो रूट (32 गेंद में 40 रन) की छोटी लेकिन आकर्षक पारी के दम पर भारत को रेकॉर्ड लक्ष्य देने में सफल रही। भारत में लक्ष्य का पीछा करते हुए सबसे बड़ी जीत का रेकॉर्ड मेजबान टीम के नाम दर्ज है जिसने इंग्लैंड को 2008 में इसी एमए चिदंबरम स्टेडियम में चार विकेट पर 387 रन बनाकर हराया था। टेस्ट क्रिकेट में लक्ष्य का पीछा करते हुए सबसे बड़ी जीत का रेकॉर्ड वेस्टइंडीज के नाम दर्ज है जिसने मई 2003 में सेंट जोंस में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सात विकेट पर 418 रन बनाकर जीत दर्ज की थी। पढ़ें, इंग्लैंड के पहली पारी के 578 रन के जवाब में भारत पहली पारी में 337 रन पर सिमट गया लेकिन रूट ने 241 रन की बढ़त के बावजूद फॉलोआन नहीं दिया। भारत की ओर से वॉशिंगटन सुंदर 85 रन बनाकर नाबाद रहे जबकि ऋषभ पंत ने 91 और चेतेश्वर पुजारा ने 73 रन की पारी खेली। डॉम बेस इंग्लैंड के सबसे सफल गेंदबाज रहे जिन्होंने 77 रन देकर चार विकेट चटकाए। जेम्स एंडरसन (46 रन पर दो विकेट), पेसर जोफ्रा आर्चर (75 रन पर दो विकेट) और जैक लीच (105 रन पर दो विकेट) ने भी 2-2 विकेट हासिल किए। भारत की दूसरी पारी में गिल एक बार फिर अच्छी लय में दिखे। दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने जैक लीच पर चौके से अपना और भारत का खाता खोला और फिर लेफ्ट आर्म स्पिनर के अगले ओवर में दो और चौके मारे। रोहित शर्मा (12) ने जोफ्रा आर्चर की लगातार गेंदों पर चौका और छक्का जड़ा लेकिन लीच की टर्न लेती गेंद को चूककर बोल्ड हो गए। गिल और पुजारा ने हालांकि दिन का खेल खत्म होने तक भारत को और झटके नहीं लगने दिए। इंग्लैंड की दूसरी पारी में गेंदबाजी का आगाज करने वाले अश्विन ने तेजी से टर्न और उछाल लेती पहली ही गेंद पर रोरी बर्न्स को पहली स्लिप में अजिंक्य रहाणे के हाथों कैच कराया। वह 114 साल बाद टेस्ट पारी की पहली गेंद पर विकेट चटकाने वाले स्पिनर बने। पढ़ें, भारत ने दूसरे छोर से लेफ्ट आर्म स्पिनर शाहबाज नदीम (66 रन पर दो विकेट) को गेंद थमाई। अश्विन ने दूसरे सलामी बल्लेबाज डॉम सिबली (16) को लेग स्लिप में चेतेश्वर पुजारा के हाथों कैच कराके भारत को दूसरी सफलता दिलाई। पहली पारी में दोहरा शतक जड़ने वाले रूट ने आते ही नदीम पर दो चौके मारे और फिर अश्विन के ओवर में भी दो चौके जड़े। पेसर ईशांत शर्मा ने डैन लॉरेंस (18) को सीधी गेंद पर पगबाधा किया और टेस्ट क्रिकेट में कपिल देव (434) और जहीर खान (311) के बाद 300 विकेट हासिल करने वाले सिर्फ तीसरे भारतीय तेज गेंदबाज बने। वह यह उपलब्धि हासिल करने वाले छठे भारतीय गेंदबाज हैं। अश्विन ने पहली पारी में अर्धशतक जड़ने वाले बेन स्टोक्स (07) को विकेटकीपर पंत के हाथों कैच कराके इंग्लैंड को चौथा झटका दिया लेकिन इससे पहले टीम की कुल बढ़त 300 रन के पार पहुंच गई थी। कप्तान विराट कोहली ने 22वें ओवर में जसप्रीत बुमराह को पारी में पहली बार गेंद थमाई और उन्होंने अपने दूसरे ओवर में ही शानदार लय में दिख रहे रूट को पगबाधा कर दिया। जोस बटलर (24) ने बुमराह पर चौके के साथ खाता खोला और फिर नदीम पर पारी का पहला छक्का जड़ा। चाय के बाद नदीम ने ओली पोप (28) को रोहित के हाथों कैच कराके पारी का पहला विकेट हासिल किया। बटलर और डॉम बेस (25) ने इसके बाद टीम की बढ़त को 400 रन के पार पहुंचाया। नदीम ने बटलर को स्टंप कराके इस साझेदारी को तोड़ा। अश्विन ने बेस को पगबाधा किया और फिर जोफ्रा आर्चर (5) को बोल्ड करके पारी में 28वीं बार पांच या इससे अधिक विकेट हासिल किए। इस आफ स्पिनर ने एक गेंद बाद जिमी एंडरसन (0) को अपनी गेंद पर लपककर इंग्लैंड की पारी का अंत किया। सुबह भारत ने दिन की शुरुआत छह विकेट पर 257 रन से की। स्थानीय खिलाड़ी वाशिंगटन 33 रन से आगे खेलने उतरे लेकिन पहले टेस्ट शतक तक नहीं पहुंच पाए। उन्होंने 138 गेंद की अपनी पारी में 12 चौके और दो छक्के मारे तथा अश्विन (31) के साथ सातवें विकेट के लिए 80 रन की महत्वपूर्ण साझेदारी की। वॉशिंगटन उस समय क्रीज पर अकेले रह गए, जब एंडरसन की गेंद पर स्टोक्स ने स्लिप में शानदार कैच लपकते हुए भारत की पारी का अंत किया। रविवार को पंत की आक्रामक बल्लेबाजी के सामने काफी रन लुटाने वाले लीच ने वॉशिंगटन और अश्विन की साझेदारी को तोड़कर इंग्लैंड को दिन की पहली सफलता दिलाई। उनकी उछाल लेती गेंद पर विकेटकीपर बटलर ने अश्विन का कैच लपका। लीच ने इसके बाद नदीम (0) को स्लिप में स्टोक्स के हाथों कैच कराया जबकि एंडरसन ने ईशांत (4) को पविलियन भेजा।

ईशांत के 300 विकेट, अश्विन का 'पंच'.. जानें चेन्नै टेस्ट में चौथे दिन क्या रहा खास February 08, 2021 at 02:09AM

इंग्लैंड ने भारत को फॉलोऑन नहीं दिया और खुद दोबारा बैटिंग का फैसला किया। भारतीय गेंदबाजों ने इंग्लैंड को दूसरी पारी में 178 रन पर ढेर कर दिया। भारत की ओर से आर अश्विन ने 6 विकेट चटकाए जबकि शाहबाज नदीम के खाते में दो विकेट गए। ईशांत शर्मा और जसप्रीत बुमराह ने एक एक विकेट लिया। आइए जानते हैं चेन्नै टेस्ट के चौथे दिन के 5 खास प्वाइंट्स:-

भारतीय क्रिकेट टीम ने चेन्नै टेस्ट की पहली पारी में 337 रन बनाए। टेस्ट के चौथे दिन सोमवार को वॉशिंगटन सुंदर ने नाबाद 85 रन की पारी खेली। इंग्लैंड ने पहली पारी में 578 रन बनाए थे। इस तरह मेहमान इंग्लैंड को पहली पारी में 241 रन की बढ़त मिली। भारत के सामने जीत के लिए 420 रन का लक्ष्य है।


India vs England Chennai Test : चेन्नै टेस्ट में कैसा रहा चौथा दिन, इन 5 पॉइंट्स में जानिए

इंग्लैंड ने भारत को फॉलोऑन नहीं दिया और खुद दोबारा बैटिंग का फैसला किया। भारतीय गेंदबाजों ने इंग्लैंड को दूसरी पारी में 178 रन पर ढेर कर दिया। भारत की ओर से आर अश्विन ने 6 विकेट चटकाए जबकि शाहबाज नदीम के खाते में दो विकेट गए। ईशांत शर्मा और जसप्रीत बुमराह ने एक एक विकेट लिया। आइए जानते हैं चेन्नै टेस्ट के चौथे दिन के 5 खास प्वाइंट्स:-



कपिल-जहीर के क्लब में शामिल हुए ईशांत
कपिल-जहीर के क्लब में शामिल हुए ईशांत

ईशांत शर्मा (Ishant Sharma 300 Test Wickets) टेस्ट क्रिकेट में 300 विकेट लेने वाले भारत के तीसरे पेसर बन गए हैं। 32 वर्षीय ईशांत (Ishant Sharma) ने अपने 98 वें टेस्ट मैच में यह उपलब्धि हासिल की। इससे पहले पूर्व ऑलराउंडर कपिल देव (434) और जहीर खान (311) भारत के लिए यह कारनामा कर चुके हैं।



वॉशिंगटन सुंदर ने खेली टेस्ट की बेस्ट पारी
वॉशिंगटन सुंदर ने खेली टेस्ट की बेस्ट पारी

अपना दूसरा टेस्ट मैच खेल रहे वॉशिंगटन सुंदर (Washington Sundar) ने चौथे दिन पहली पारी में नाबाद 85 रन बनाए। सुंदर का टेस्ट में यह सर्वश्रेष्ठ स्कोर है। इससे पहले इस बॉलिंग ऑलराउंडर ने ऑस्ट्रेलिया में ब्रिसबेन टेस्ट में 62 रन की पारी खेली थी। सुंदर ने 138 गेंदों पर 12 चौके और 2 छक्के लगाए।



अश्विन बॉथम को छोड़ा पीछे
अश्विन बॉथम को छोड़ा पीछे

अनुभवी ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) ने दूसरी पारी में 17.3 ओवर में 61 रन देकर 6 विकेट अपने नाम किए। अश्विन ने टेस्ट क्रिकेट में एक पारी में ओवरऑल यह 28वीं जबकि इंग्लैंड के खिलाफ चौथी 5 विकेट हॉल अपने नाम की। चेन्नई में अश्विन ने तीसरी बार एक पारी में 5 या इससे अधिक विकेट लेने का कारनामा किया है। अश्विन ने इस दौरान इंग्लैंड के पूर्व ऑलराउंडर इयान बॉथम को पीछे छोड़ा जिनके नाम 27 बार टेस्ट में 5 विकेट हॉल है।



भारतीय गेंदबाजों ने 27 नो बॉल फेंकी
भारतीय गेंदबाजों ने 27 नो बॉल फेंकी

भारतीय गेंदबाजों ने पहली पारी में तो 20 नो बॉल फेंकी, वहीं 10 वाइड भी रहीं। दूसरी पारी में भी 7 नो बॉल भारतीय गेंदबाजों ने की, जबकि 10 ही वाइड रहीं। अश्विन ने सबसे ज्यादा 6 वाइड और 3 नो बॉल फेंकी।



इंग्लैंड के स्पिनर्स ने कुल 6 विकेट लिए
इंग्लैंड के स्पिनर्स ने कुल 6 विकेट लिए

बॉलिंग ऑलराउंडर डॉम बेस ने भारत की पहली पारी में सर्वाधिक 4 विकेट चटकाए। बेस ने 26 ओवर की गेंदबाजी में 76 रन देकर 4 विकेट चटकाए जिसमें कप्तान विराट कोहली, चेतेश्वर पुजारा, पंत और अजिंक्य रहाणे के विकेट शामिल थे। दूसरे स्पिनर जैक लीच ने 2 विकेट चटकाए। कुल मिलाकर इंग्लैंड के स्पिनर्स ने 6 विकेट लिए।



पाकिस्तान ने सीरीज 2-0 से जीती:26 साल में पहली बाद साउथ अफ्रीका को लगातार दो टेस्ट में हराया, हसन अली मैन ऑफ द मैच February 08, 2021 at 02:19AM

हसन अली का 18 साल बाद रेकॉर्ड, शोएब अख्तर के बाद ऐसा करने वाले पहले पेसर February 08, 2021 at 01:32AM

रावलपिंडीपेसर हसन अली के शानदार प्रदर्शन की बदौलत पाकिस्तान ने साउथ अफ्रीका को दूसरे टेस्ट मैच में 95 रन से हरा दिया। इस जीत के साथ पाकिस्तान ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ 2 टेस्ट मैचों की इस सीरीज को 2-0 से अपने नाम कर लिया। हसन अली को उनके दमदार प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया। हसन अली का कमालपाकिस्तान के पेसर हसन अली जीत के हीरो रहे जिन्होंने इस टेस्ट मैच में कुल 10 विकेट झटके। हसन ने अपने टेस्ट करियर में पहली बार 10 विकेट चटकाए। 26 साल के हसन अपने करियर का 11वां ही टेस्ट मैच खेल रहे थे। उन्होंने 21 टेस्ट पारियों में अब तक कुल 43 विकेट लिए हैं। पढ़ें अख्तर के बाद पहले पेसरहसन पाकिस्तान के लिए घरेलू सरजमीं पर 10 विकेट लेने वाले 18 साल बाद पहले पेसर बन गए हैं। उनसे पहले दिग्गज तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने बांग्लादेश के खिलाफ पेशावर में यह कमाल किया था। 18 साल बाद पाक को सीरीज जीतदक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पाकिस्तान ने घरेलू टेस्ट सीरीज में 18 साल बाद सफलता हासिल की है। पाकिस्तान ने पिछली बार 2003 में घरेलू टेस्ट सीरीज में साउथ अफ्रीका को 1-0 से हराया था। हसन ने तोड़ा मेहमानों का सपनाएडेन मार्कराम ने 108 और तेंबा बावुमा ने 61 रन की पारी खेलने के साथ चौथे विकेट के लिए 106 रन की साझेदारी की जिससे पांचवें दिन साउथ अफ्रीका की उम्मीदें जीवंत रहीं लेकिन हसन ने नई गेंद से लगातार दो विकेट लिए जिससे उनकी पारी बिखर गई। 33 रन के अंदर गंवाए 7 विकेटजीत के लिए 370 रन के लक्ष्य का पीछा कर रही दक्षिण अफ्रीका ने दिन की शुरुआत एक विकेट पर 129 रन से की और टीम ने लंच तक तीन विकेट पर 219 रन बनाकर अपनी स्थिति मजबूत कर ली। हसन ने लंच के बाद लगातार दो गेंदों में मार्कराम और कप्तान क्विंटन डि कॉक को आउट किया जिससे दक्षिण अफ्रीका के आखिरी सात विकेट महज 33 रन के अंदर गंवा दिए और टीम की पारी 274 रन पर सिमट गई। फ्लॉप रहे डु प्लेसिसहसन से दिन के शुरुआती सेशन में भी दो विकेट झटके थे। उन्होंने रविवार के नाबाद बल्लेबाज रेसी वान डेर डुसेन (48) को बोल्ड कर मार्कराम के साथ दूसरे विकेट के लिए उनकी 94 रन की साझेदारी को तोड़ा। उन्होंने इसके बाद अनुभवी फाफ डु प्लेसिस (05) को पगबाधा किया। डु प्लेसिस इस दौरे की चार टेस्ट पारियों में सिर्फ 55 रन ही बना सके। शाहीन अफरीदी (51 रन पर चार विकेट) ने निचले क्रम के बल्लेबाजों को चलता किया तो वही यासिर शाह ने वियन मुल्दर (20) को बोल्ड कर टीम की जीत सुनिश्चित की। मार्कराम से थी उम्मीद26 साल के एडेन मार्कराम ने साउथ अफ्रीकी टीम को उम्मीदें थीं। वह जब तक क्रीज पर रहे, पाकिस्तान को भी हार का डर सता रहा था। इस खिलाड़ी ने लगभत साढ़े पांच घंटे की अपनी पारी में 13 चौके और तीन छक्के लगाए। उन्होंने 243 गेंदों का सामना किया और 337 मिनट तक क्रीज पर जमे रहे। उन्हें हसन ने इमरान बट के हाथों कैच कराया और 108 रन की शतकीय पारी का अंत कर दिया। मार्कराम ने लंच से पहले फवद आलम की आखिरी गेंद पर मिडऑन पर एक रन लेकर दक्षिण अफ्रीका के बाहर अपना पहला शतक पूरा किया। टेस्ट रैंकिंग में भी पाक को फायदाइससे पहले पाकिस्तान ने पहली पारी में 272 रन बनाने के बाद दक्षिण अफीका को 201 रन पर आउट कर 71 रन की बढ़त हासिल की थी। पाकिस्तान की दूसरी पारी 298 रन पर खत्म हुई थी। इस जीत के बाद पाकिस्तान की टीम आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में पांचवें स्थान पर आ गई , जो 2017 के बाद उसकी सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग है। दक्षिण अफ्रीका की टीम छठे स्थान पर खिसक गई है। (एजेंसी से इनपुट)

चेन्नै टेस्ट में 27 नो बॉल: 'इसके लिए भी कोई वैक्सीन है?' February 08, 2021 at 12:49AM

चेन्नै भारतीय गेंदबाज इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के पहले टेस्ट में कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर सके। पहली पारी में तो मेहमान टीम के सामने भारतीय गेंदबाज बेबस से नजर आए और इंग्लैंड ने 578 रन का बड़ा स्कोर बनाया, जिसमें कैप्टन जो रूट ने दोहरा शतक जड़ा। इंग्लैंड की दूसरी पारी 178 रन पर सिमटी लेकिन भारत को जीत के लिए 420 रन का बड़ा टारगेट मिला। भारतीय गेंदबाजों ने पहली पारी में तो 20 नो बॉल फेंकी, वहीं 10 वाइड भी रहीं। दूसरी पारी में भी 7 नो बॉल भारतीय गेंदबाजों ने की, जबकि 10 ही वाइड रहीं। अश्विन ने सबसे ज्यादा 6 वाइड और 3 नो बॉल फेंकी। इस पर मशहूर कमेंटेटर हर्षा भोगले ने सवालिया अंदाज में ट्वीट किया, 'नो बॉल के लिए भी कोई वैंक्सीन है क्या?' कुछ यूजर्स ने इस पर भी मजे लिए। एक यूजर ने इसके रिप्लाई में लिखा, 'केवल क्रीज से सोशल डिस्टैंस बनाए रखकर ही..।' एक अन्य ने लिखा, 'यह तो नया स्ट्रेन है, पुराना नहीं।' एक अन्य ने लिखा, 'जी हां, नोवैक्सीन।' मैच की बात करें तो इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया और 578 रन का विशाल स्कोर बनाया। इसके बाद भारत पहली पारी में 337 रन बना सका। अश्विन के 6 विकेट की बदौलत इंग्लैंड की दूसरी पारी 178 रन पर सिमटी और भारत को चौथे दिन जीत के लिए 420 रन का टारगेट मिला। अश्विन ने 17.3 ओवर में 61 रन देकर 6 विकेट झटके। उन्होंने पहली पारी में भी 3 विकेट लिए थे।

ऋषभ पंत बने पहले ICC प्लेयर ऑफ द मंथ:ऑस्ट्रेलिया दौरे पर किया था शानदार प्रदर्शन, जो रूट और पॉल स्टर्लिंग को पीछे छोड़ा February 07, 2021 at 11:45PM

साउथ अफ्रीका फिर 'चोकर्स', पाकिस्तान ने जीता मैच और सीरीज February 07, 2021 at 11:40PM

रावलपिंडी हसन अली और शाहीन शाह अफरीदी की तूफानी गेंदबाजी के सामने साउथ अफ्रीकी बल्लेबाज बुरी तरह लड़खड़ा गए और एक बार फिर चोकर्स साबित हुए। पाकिस्तान ने हार के मुंह से जीत छीनी और साउथ अफ्रीका ने जीता हुआ मैच गंवाया। रावलपिंडी इंटरनैशनल क्रिकेट स्टेडियम पाकिस्तान ने साउथ अफ्रीका को दूसरे टेस्ट मैच में 95 रन से हरा दिया है। इसके साथ ही उसने दो टेस्ट मैचों की सीरीज पर 2-0 से कब्जा कर लिया है। साउथ अफ्रीका की टीम एक समय पर जीतती हुई नजर आ रही थी लेकिन हसन अली की शानदार गेंदबाजी ने उसे जीत से महरूम कर दिया। साउथ अफ्रीका के सामने जीत के लिए 370 रन का टारगेट था लेकिन उसकी पूरी टीम 274 रन पर सिमट गई। साउथ अफ्रीका का स्कोर एक समय पर तीन विकेट पर 241 रन था लेकिन इसी स्कोर से उसने विकेट खोने का सिलसिला शुरू किया और आखिरी सात विकेट उसने सिर्फ 33 रन पर खो दिए। पाकिस्तान की ओर से तेज गेंदबाज हसन अली ने पांच और शाहीन शाह अफरीदी ने चार विकेट लिए। यासिर शाह ने वियान मल्डर को आउट कर साउथ अफ्रीकी पारी को समेटा। अली ने पहली पारी में भी पांच विकेट लिए थे। साउथ अफ्रीका ने पांचवें दिन 1 विकेट पर 127 रन से आगे खेलना शुरू किया। लेकिन जल्द ही रेसी वेन डेर और फाफ डुप्लेसिस आउट हो गए। वेन डर ने 48 और डुप्लेसिस ने 5 रन बनाए। इसके बाद एडिन मार्करम और तेंबा बावुमा ने मिलकर स्कोर को 241 तक पहुंचाया। मार्करम 108 रन बनाकर अली का ही शिकार बने और बावुमा (61) को अफरीदी ने विकेट के पीछे कैच करवाया। इससे पहले, पाकिस्तान ने अपनी पहली पारी में 272 रन बनाए थे जिसके जवाब में साउथ अफ्रीका 201 पर सिमट गया था। पाकिस्तान ने दूसरी पारी में 298 रन बनाए थे। टेस्ट में आने लगे नतीजे पांचवें दिन तक खींचे इस मुकाबले में एक समय दक्षिण अफ्रीकी टीम मार्करम के शतक की बदौलत बेहतर स्थिति में थी लेकिन दूसरे छोर से उन्हें किसी का साथ नहीं मिला। पिछले एक महीने में टेस्ट क्रिकेट में रोमांच बढ़ने लगा है। वेस्टइंडीज ने रविवार को बांग्लादेश (Bangladesh vs West Indies) को उसके घर में 395 रन के लक्ष्य को हासिल का एशिया में अपनी बड़ी जीत दर्ज की वहीं पिछले महीने भारत ने ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia) में जाकर ब्रिसबेन टेस्ट में 328 रन का लक्ष्य पांचवें दिन हासिल कर ऐतिहास जीत दर्ज की थी।

इशांत के 300 टेस्ट विकेट:19 साल की उम्र में डेब्यू किया था, 300 विकेट लेने में लगे 13 साल और 98 टेस्ट मैच; भारतीय गेंदबाजों में सबसे ज्यादा February 07, 2021 at 11:15PM

पंत को मिला ऑस्ट्रेलिया में दमदार प्रदर्शन का इनाम, जीता यह खिताब February 07, 2021 at 10:31PM

ICC ने ऋषभ पंत को महीने का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी घोषित किया है। उन्होंने इस दौड़ में जो रूट और पॉल स्टर्लिंग को पीछे छोड़कर यह खिताब जीता। यह पहली बार है कि आईसीसी महीने का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुन रही है। भारतीय विकेटकीपर-बल्लेबाज ने ऑस्ट्रेलिया में दो बार शानदार पारियां खेलीं। उन्होंने पहले सिडनी टेस्ट में शानदार 97 रन बनाकर भारत को हार से बचाने में अहम किरदार निभाया। इसके बाद ब्रिसबेन में नाबाद 89 रन बनाकर भारत को यादगार सीरीज जीत दिलवाई। आईसीसी वोटिंग अकेडमी की सदस्य और पत्रकार मोना पार्थसारथी ने कहा, 'ऑस्ट्रेलिया में आखिरी दो टेस्ट मैचों में किंदवंती बन गई है। खास तौर पर जिन हालात में वे पारियां खेली गईं वे काबिले-तारीफ है। सामने वाली टीम की मजबूती और उनके फैंस की उम्मीदें। पंत सभी पर खरते उतरे।' उन्होंने आगे कहा, 'इससे साबित होता है कि जीत उन्हीं की होती है जिनमें इच्छाशक्ति होती है औ जो हिम्मत करते हैं। 23 वर्षीय पंत को ऑस्ट्रेलिया में पहले टेस्ट के बाद टीम में शामिल किया गया था। लेकिन में उन्होंने जिस तरह का प्रदर्शन किया उसने सभी को प्रभावित किया। वीवीएस लक्ष्मण ने आईसीसी को बताया, 'ऋषभ पंत ने सिडनी और ब्रिसबेन में अलग तरह की पारियां खेलीं।' उन्होंने कहा, 'सिडनी में उन्होंने काउंटर अटैक करते हुए 97 रन बनाए, जब भारतीय टीम के सामने 407 रन का लक्ष्य था। वहीं ब्रिसबेन में उन्होंने परिपक्वता दिखाते हुए एक शानदार गेंदबाजी आक्रमण के सामने टीम को जीत दिलाई।'

ईशांत शर्मा ने लगाई 'ट्रिपल सेंचुरी', ऐसा करने वाले सिर्फ तीसरे भारतीय पेसर February 07, 2021 at 09:50PM

भारतीय टीम के तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा ने टेस्ट क्रिकेट में 300 विकेट पूरे कर लिए हैं। वह ऐसा करने वाले भारत के तीसरे तेज गेंदबाज हैं। सोमवार को इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के पहले टेस्ट मैच के चौथे दिन ईशांत ने डेनियल लॉरेंस को आउट कर यह कारनामा किया। उनसे पहले तेज गेंदबाजों में भारत की ओर से कपिल देव और जहीर खान ही ऐसा कर सकते हैं। अपने 98वां टेस्ट मैच खेल रहे ईशांत ने कमाल का प्रदर्शन किया है। 32 वर्षीय यह तेज गेंदबाज लंबे स्पैल फेंकने के लिए जाने जाते हैं। कपिल के नाम 131 मैच में 434 विकेट दर्ज हैं, जबकि जहीर खान ने 92 मैचों में 311 विकेट लिए हैं। भारत की ओर से सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की बात करें तो अनिल कुंबले (619), कपिल देव (434), हरभजन सिंह (417), रविचंद्रन अश्विन (382*) और जहीर खान ने 311 विकेट लिए हैं। ईशांत के सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन की बात करें तो इंग्लैंड के खिलाफ लॉर्ड्स में उन्होंने पारी में 74 रन देकर सात विकेट लिए थे। दिल्ली के इस तेज गेंदबाज ने बांग्लादेश के खिलाफ 2007 में अपने टेस्ट करियर की शुरुआत की थी। चोट के कारण ईशांत ऑस्ट्रेलिया दौरे पर नहीं गए थे। इससे पहले उन्होंने न्यूजीलैंड के खइलाफ वेलिंगटन में पिछले साल फरवरी में टेस्ट मैच खेला था।

अश्विन ने पारी की पहली गेंद पर लिया विकेट, 114 साल में बाद हुआ यह कारनामा February 07, 2021 at 09:24PM

चेन्नै रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) ने इंग्लैंड (England) के खिलाफ टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले के चौथे दिन एक खास करिश्मा किया। उन्होंने चेन्नै टेस्ट की दूसरी पारी की पहली ही गेंद पर इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज का विकेट लिया। इसके साथ ही अश्विन ने इतिहास रच दिया। उन्होंने जो कारनामा किया है वह बीते 114 साल में नहीं हुआ। उन्होंने रोरी बर्न्स को स्लिप में अजिंक्य रहाणे के हाथों कैच करवाया। अश्विन इसके साथ ही वह पारी की पहली गेंद पर विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए। टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में ऐसा 1907 के बाद पहली बार हुआ है। तब ओवल में खेले गए मुकाबले में साउथ अफ्रीका के स्पिनर बर्ट बोगलर ने इंग्लैंड के बल्लेबाज टॉम हेवर्ड को आउट किया था। सबसे पहले 1888 में इंग्लैंड के स्पिनर बॉबी पील ने ऑस्ट्रेलिया के एलेक बैनरमैन को पारी की पहली गेंद पर आउट किया था। इससे पहले, भारत ने ऋषभ पंत (91), वॉशिंगटन सुंदर (नाबाद 85) और चेतेश्वर पुजारा (73) के अर्धशतकों की बदौलत यहां एमए चिदम्बरम स्टेडियम में इंग्लैंड के साथ जारी पहले टेस्ट मैच के चौथे दिन सोमवार को अपनी पहली पारी में 337 रन का स्कोर बनाया। इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी में 578 रन का विशाल स्कोर बनाया था। भारत ने अपने तीसरे दिन (रविवार) के स्कोर छह विकेट पर 257 रन से आगे खेलना शुरू किया। सुंदर ने 33 और अश्विन ने अपनी पारी को आठ रन से आगे बढ़ाया। दोंनो बल्लेबाजों ने सातवें विकेट के लिए 80 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी कर भारत को संकट से बाहर निकालने की कोशिश की। अश्विन टीम के 305 के स्कोर पर सातवें बल्लेबाज के रूप में आउट हुए। उन्होंने 91 गेंदों पर तीन चौके और एक छक्के के सहारे 31 रन बनाए। इसके बाद भारत ने 312 के स्कोर पर शाहबाज नदीम (0) के रूप में अपना आठवां, इशांत शर्मा (4) के रूप में अपना नौवां और जसप्रीत बुमराह (0) के रूप में अपना 10वां विकेट गंवाया। हालांकि अपने करियर का मात्र दूसरा टेस्ट खेल रहे सुंदर ने भारतीय पारी को एक छोर से संभाले रखा और अपने करियर का लगातार दूसरा अर्धशतक पूरा किया।