Saturday, December 26, 2020

स्टार्क सबसे कम गेदों में 250 विकेट लेने वाले पहले ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज; टिम पेन ने सबसे कम मैचों में लिए 150 कैच December 26, 2020 at 08:39PM

इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच मेलबर्न टेस्ट में चल रही टेस्ट के दूसरे दिन 2 रिकॉर्ड बने। ये रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के कप्तान टिम पेन, गेंदबाज मिचेल स्टार्क के नाम रहा।

ऑस्ट्रेलिया के टिम पेन से पहले साउथ अफ्रीका के डी कॉक ने सबसे कम मैचों में 150 कैच लिए थे

विकेटकीपर कंट्री 150 शिकार के लिए टेस्ट खेले
टिम पेन ऑस्ट्रेलिया 33 मैच
क्विंटन डी कॉक साउथ अफ्रीका 34 मैच
एडम गिलक्रिस्ट ऑस्ट्रेलिया 36 मैच
मार्क बाउचर साउथ अफ्रीका 38 मैच
रॉड मार्श ऑस्ट्रेलिया 39 मैच

दूसरा रिकॉर्ड- मिचेल स्टार्क ने बनाए। वे ऑस्ट्रेलिया के सबसे कम गेंद में 250 विकेट लेने वाले गेंदबाज बने। इससे पहले यह रिकॉर्ड मिचेल जॉनसन के नाम था। दूसरे दिन स्टार्क ने भारत के विकेट कीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत का विकेट लिया। पंत का कैच विकेट के पीछे टिम पेन ने पकड़ा।

मिचेल स्टार्क कम गेंदों में लिए 250 विकेट

बॉलर 250 विकेट लेने के लिए गेंद फेंकी
मिचेल स्टार्क 11976
मिचेल जॉनसन 12578
डेनिस लिली 12722
ब्रेट ली 12961
ग्लेन मैक्ग्रा 13015


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
मेलबर्न टेस्ट के दूसरे दिन मिचेल स्टार्क ने टीम इंडिया के दो खिलाड़ियों का विकेट लेकर सबसे कम गेंद में 250 विकेट लिए।

दोनों टेस्ट में वर्ल्ड नंबर-1 बल्लेबाज को अश्विन ने पवेलियन का रास्ता दिखाया, अब तक 4 बार आउट कर चुके December 26, 2020 at 08:32PM

टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला हार चुकी टीम इंडिया के लिए मेलबर्न टेस्ट मैच जीतना बहुत जरूरी है। ऐसे टीम इंडिया की सबसे बड़ी चुनौती हैं टेस्ट क्रिकेट के नंबर-1 बल्लेबाज स्टीव स्मिथ। स्मिथ का टेस्ट रिकॉर्ड बताता है कि वे अकेले ही अपनी टीम को जीत दिलाने में सक्षम हैं। ऐसे में टीम इंडिया के फिरकी बॉलर रविचंद्रन अश्विन ने मोर्चा संभाला और उन पर लगाम लगाने में सफल रहे।

बॉक्सिंग डे टेस्ट में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को पहले दिन ही पहली पारी में 195 रन पर समेट दिया। टीम इंडिया के कप्तान अजिंक्य रहाणे ने मास्टर स्ट्रोक के तौर पर अश्विन को पहले सेशन के 11वें ओवर में ही बॉलिंग थमाई। उन्होंने 13वें ओवर में मैथ्यू वेड और 15वें ओवर में स्टीव स्मिथ जैसे 2 महत्वपूर्ण विकेट चटकाए।

अश्विन ने लगातार दूसरे टेस्ट में स्मिथ को पवेलियन भेजा। इससे पहले एडिलेड टेस्ट की पहली पारी में भी अश्विन ने उन्हें 4 रन के स्कोर पर स्लिप में कैच आउट कराया था। कुल मिलाकर अश्विन ने चौथी बार स्मिथ को आउट किया।

ऑफ स्पिन से स्मिथ को चकमा दे रहे अश्विन
अश्विन ने इस टेस्ट सीरीज में अब तक अपने मेन हथियार ऑफ स्पिन पर ही जमकर पसीना बहाया। उन्होंने अपने ऑफ कटर पर नियंत्रण किया। अश्विन ने बॉल को सही जगह पिच कराने और उस टर्न कराने पर ध्यान दिया। इससे उन्हें फायदा मिला। दोनों ही मैच में उन्होंने ऑफ स्पिन पर ही स्मिथ को फंसाया और दहाई का आंकड़ा भी नहीं छूने दिया।

पहले टेस्ट में स्पीड से कन्फ्यूज किया
पहले टेस्ट यानी एडिलेड टेस्ट में उन्होंने स्मिथ को अच्छी खासी स्पीड से गेंद फेंकी। बॉल की ट्रजेक्टरी न ही ज्यादा टॉस्ड अप थी और न ही ज्यादा फ्लैट थी। इससे स्मिथ कन्फ्यूज हुए और उन्हें लगा कि वे आगे बढ़कर उसे खेल लेंगे, लेकिन ऐसा नहीं हो पाया। अश्विन ने नियमित रूप से इसी लेंथ पर बॉलिंग की।

स्मिथ की गलती यही रही कि वे गेंद की स्पिन को नहीं समझ पाए। उन्हें लगा कि बॉल ज्यादा स्पिन होगी पर ऐसा हुआ नहीं। अश्विन ने बॉल को ऑफ स्टंप पर पिच कराई, जो कि हल्की सी टर्न हुई और स्मिथ के बैट का किनारा लेकर फर्स्ट स्लिप में चली गई और रहाणे ने उनका कैच पकड़ा। अश्विन ने जब इंग्लैंड में काउंटी क्रिकेट खेला था, तो उन्होंने इस तरह की काफी बॉल फेंकी थी।

दूसरे टेस्ट में प्लानिंग के साथ फंसाया
वहीं, दूसरे टेस्ट में अश्विन और रहाणे ने स्मिथ को लेकर अच्छी खासी प्लानिंग की और उन्हें फंसाया। बॉल में ज्यादा अंतर नहीं था। पर लाइन इस बार अलग थी। अश्विन ने दूसरे टेस्ट में बॉल को ऑफ स्टंप की जगह मिडल स्टंप पर पिच कराया और स्मिथ को आगे आने पर मजबूर किया। गेंद हल्की सी टर्न हुई और स्मिथ के बल्ले का किनारा लेकर लेग गली में खड़े चेतेश्वर पुजारा के हाथों में चली गई। पुजारा को रहाणे को लेग गली में इसी वजह से खड़ा किया था, जिसे अश्विन ने प्लानिंग के तहत पूरा किया।

स्मिथ के टेस्ट डेब्यू (2010) के बाद से भारत के खिलाफ सबसे ज्यादा रन

बैट्समैन रन इनिंग्स
एलिस्टेयर कुक 1904 40
स्टीव स्मिथ 1429 20
जो रूट 1421 28
माइकल क्लार्क 1082 18
डेविड वॉर्नर 1081 30

वेरिएशन के साथ बॉलिंग कर रहे अश्विन
इसके अलावा अश्विन ने फ्लोटर पर भी काफी मेहनत की। यही वजह रही कि उन्होंने पहले टेस्ट में ट्रेविस हेड और कैमरून ग्रीन को फ्लोटर पर आसानी से आउट किया। अगर वेरिएशन की बात करें, तो अश्विन ने अपनी गेंदबाजी के दौरान अपनी रफ्तार को पर भी काफी काम किया है। पहले टेस्ट में स्मिथ को उन्होंने जिस गेंद पर आउट किया, वह 91 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से फेंकी गई गेंद थी। ग्रीन को भी उन्होंने करीब 92 किमी रफ्तार की गेंद पर पवेलियन भेजा। वहीं, इस मैच में उन्होंने 70 से 90 किमी की रफ्तार से गेंद की रफ्तार में वेरिएशन किया।

किसी टीम के खिलाफ शून्य पर आउट हुए बिना सबसे ज्यादा रन

बैट्समैन खिलाफ रन
सचिन तेंदुलकर इंग्लैंड 3990
ब्रूस मिचेल इंग्लैंड 2732
जॉन एडरिच ऑस्ट्रेलिया 2726
स्टीव स्मिथ भारत 2658
कार्ल हूपर भारत 2636

ऑस्ट्रेलिया में अश्विन के नाम 32 विकेट
अश्विन ने ऑस्ट्रेलिया में अब तक 8 टेस्ट खेले हैं। इसमें उन्होंने 42.78 की औसत से 32 विकेट लिए। 55 रन देकर 4 विकेट उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। इसी के साथ अश्विन ने स्मिथ के एक रिकॉर्ड को भी रोक दिया। स्मिथ भारत के खिलाफ टेस्ट में पहली बार शून्य पर आउट हुए। वे किसी एक टीम के खिलाफ 0 पर आउट हुए बिना सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में चौथे नंबर पर हैं। इस लिस्ट में टॉप पर सचिन तेंदुलकर का नाम है। उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ किसी भी दो पारियों में शून्य पर आउट हुए बिना 3,990 रन बनाए थे। स्मिथ मौजूदा बल्लेबाजों में टॉप-5 एकमात्र बल्लेबाज हैं।

स्मिथ के टेस्ट डेब्यू (2010) के बाद से भारत के खिलाफ सबसे ज्यादा रन

बैट्समैन रन इनिंग्स
एलिस्टेयर कुक 1904 40
स्टीव स्मिथ 1429 20
जो रूट 1421 28
माइकल क्लार्क 1082 18
डेविड वॉर्नर 1081 30


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
India vs Australia 2nd test Ashwin Smith out head to head

Australia vs India: अजिंक्य रहाणे की कप्तानी पारी, भारत ऑस्ट्रेलिया पर भारी December 26, 2020 at 08:44PM

मेलबर्न अजिंक्य रहाणे ने मेलबर्न में बॉक्सिंग डे मैच के दूसरे दिन शानदार शतक लगाया। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कार्यवाहक कप्तान बने रहाणे ने कप्तानी पारी खेलते हुए भारत को मजबूत स्थिति पर पहुंचा दिया है। रहाणे ने पैट कमिंस की गेंद पर चौका लगाकर टेस्ट क्रिकेट में अपना 12वां शतक पूरा किया। उन्होंने कप्तानी पारी खेलते हुए भारत को ऑस्ट्रेलिया पर बढ़त दिलाने में अहम भूमिका निभाई। विराट कोहली के भारत लौटने के बाद रहाणे को भारत के ऑस्ट्रेलिया दौरे के बाकी तीन मैचों के लिए कप्तान बनाया गया है। उन्होंने इस मैच में अपनी क्षमता का बहुत अच्छा प्रदर्शन किया है। रहाणे ने पहले हनुमा विहारी के साथ चौथे विकेट के लिए 52 रन जोड़े और उसके बाद पांचवें विकेट के लिए ऋषभ पंत के साथ 57 रनों साझेदारी की। पूर्व क्रिकेटर रहाणे की कप्तानी से प्रभावित पूर्व दिग्गज क्रिकेटरों ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टेस्ट में टीम का नेतृत्व कर रहे कार्यवाहक कप्तान अजिंक्य रहाणे की गेंदबाजी में बदलावों की तारीफ की। ऑस्ट्रेलिया ने ‘बॉक्सिंग डे’ टेस्ट में टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया लेकिन रहाणे ने समझदारी से गेंदबाजी में बदलाव करते हुए मेजबान टीम के बल्लेबाजों पर दबाव बनाए रखा। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पॉन्टिंग ने भी पहले दिन भारत की सफलता का श्रेय रहाणे को दिया। उन्होंने कहा, ‘(रहाणे की कप्तानी) अब तब शानदार रही है। हम सबको इस बात की चिंता थी कि वे एडीलेड के बाद कैसी वापसी करेंगे। मुझे लगता है कि वे आज बेहतर थे।’ पॉन्टिंग ने कहा, ‘रहाणे गेंदबाजी में बदलाव और क्षेत्ररक्षकों को सही जगह खड़े करने के मामले में पूरी तरह से सटीक थे। उन्होंने कुछ विकेट योजना बनाकर लिए जिसमें लेग स्लिप में कैच कराकर स्टीव स्मिथ को पवेलियन भेजना शामिल है। जो बर्न्स भी उसी तरह से आउट हुए जैसा की वे चाहते थे।’

...तो इस कारण से सिडनी में नहीं हो पाएगा भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया टेस्ट December 26, 2020 at 07:37PM

मेलबर्नसिडनी में कोविड-19 के नए मामले पाए जाने के कारण भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर तीसरे टेस्ट मैच के आयोजन की संभावना कम हो गई और इस पर फैसला अगले दो दिन में किया जाएगा। ग्राउंड (एमसीजी) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी स्टुअर्ट फॉक्स ने रविवार को कहा कि भले ही वह चाहते हैं कि सिडनी में तीसरे टेस्ट मैच का आयोजन हो लेकिन अभी स्थिति काफी जटिल हो रखी है। फॉक्स ने ‘सिडनी मार्निंग हेरल्ड’ से कहा, ‘वह (क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के अंतरिम सीईओ निक हॉकले) न्यू साउथ वेल्स के स्वास्थ्य विभाग के साथ मिलकर काम कर रहे हैं और मुझे लगता है कि अभी स्थिति बेहद जटिल है। उन्होंने जो कुछ भी मुझे बताया उस हिसाब से यह वास्तव में 50-50 जैसी स्थिति है।’ उन्होंने कहा, ‘सिडनी को पर्याप्त समय देने के लिए क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया को बधाई देनी चाहिए क्योंकि हम सभी चाहते हैं कि मैच सिडनी में हो। उन्हें जितना अधिक समय मिलेगा उतने की वहां मैच के आयोजन के मौके बढ़ेंगे।’ फॉक्स ने कहा कि अगले दो दिन में इस पर फैसला कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा, ‘मुझे लगता है कि हमें अगले 48 घंटों में पता चल जाएगा कि क्या हम उस मैच की मेजबानी करने जा रहे हैं। जैसा मैंने कहा कि हम चाहते हैं कि मैच सिडनी में हो लेकिन जरूरत पड़ने पर हम मैच के आयोजन के लिए तैयार हैं।’ सिडनी के उत्तरी समुद्र तट पर कोविड-19 के मामले पाए जाने के बाद तीसरे टेस्ट के सिडनी में आयोजन को लेकर अनिश्चितता बन गई थी। तीसरा टेस्ट मैच सात जनवरी से खेला जाएगा।

न्यूजीलैंड का मजबूत स्कोर, पाकिस्तान को शुरू में लगा झटका December 26, 2020 at 07:59PM

माउंट मोनगानुई कप्तान के 23वें टेस्ट शतक और बीजे वॉटलिंग की आकर्षक अर्धशतकीय पारी से न्यूजीलैंड ने पहले टेस्ट क्रिकेट मैच के दूसरे दिन रविवार को यहां पहली पारी में मजबूत स्कोर बनाने के बाद पाकिस्तान को शुरू में ही एक झटका दिया। न्यूजीलैंड ने पहली पारी में 431 रन बनाए जिसके जवाब में पाकिस्तान ने दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक 20 ओवरों में एक विकेट पर 30 रन बनाए हैं। वह अभी न्यूजीलैंड से 401 रन पीछे है। बेहतरीन फॉर्म में चल रहे विलियमसन ने 129 रन बनाए। अपनी इस पारी के दौरान उन्होंने रोस टेलर (70) के साथ तीसरे विकेट के लिए 120 रन और हेनरी निकोल्स (56) के साथ चौथे विकेट के लिए 133 रन की शतकीय साझेदारियां की। वॉटलिंग ने बाद में 73 रन की उपयोगी पारी खेली तथा काइल जेमीसन (32) के साथ सातवें विकेट के लिए 66 रन की भागीदारी की जिससे न्यूजीलैंड 400 रन की संख्या पार करने में सफल रहा। पाकिस्तान की तरफ से तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी ने 109 रन देकर चार और लेग स्पिनर यासिर शाह ने 113 रन देकर तीन विकेट लिए। पाकिस्तान ने सतर्क शुरुआत की और बेहद धीमी बल्लेबाजी। जेमीसन ने दिन के अंतिम क्षणों में सलामी बल्लेबाज शान मसूद (10) को आउट किया जिन्होंने लेग स्टंप से बाहर जाती गेंद को ग्लान्स करने के प्रयास में विकेटकीपर वॉटलिंग को कैच दिया। दिन का खेल समाप्त होने के समय 19 रन पर खेल रहे थे जबकि नाइटवाचमैन मोहम्मद अब्बास ने खाता नहीं खोला है। न्यूजीलैंड ने सुबह तीन विकेट पर 222 रन से आगे खेलना शुरू किया। उस समय विलियमसन 94 और निकोल्स 42 रन पर खेल रहे थे। सुबह के सत्र में ये दोनों बल्लेबाज पवेलियन लौटे। विलियमसन ने इससे पहले नसीम शाह की गेंद पर बेहतरीन कवर ड्राइव से अपना शतक पूरा किया। निकोल्स ने अपना दसवां अर्धशतक पूरा किया लेकिन पाकिस्तानी गेंदबाजों ने उनकी शॉर्ट पिच गेंदों से परीक्षा ली। उन्होंने आखिर में नसीम शाह की गेंद पर पुल करने के प्रयास में कैच दिया। निकोल्स हालांकि क्रीज नहीं छोड़ना चाहते थे क्योंकि उन्हें लगा कि गेंद उनकी बांह से लगकर गयी है। विलियमसन से विचार विमर्श के बाद वह पविलियन लौट गए लेकिन टेलीविजन रीप्ले से साफ हो गया कि बल्लेबाज का अनुमान सही था। विलियमसन इसके तुरंत बाद लेग स्पिनर यासिर शाह की गेंद पर स्लिप में हारिस सोहेल को कैच देकर पविलियन लौटे। अंपायर ने हालांकि उन्हें आउट नहीं दिया क्योंकि उन्हें लगा कि कैच सही तरह से नहीं लिया गया लेकिन रीप्ले से साफ हो गया कि कैच सही था। विलियमसन ने 297 गेंदों का सामना करके 12 चौके और एक छक्का लगाया। इसके बाद वाटलिंग ने बखूबी जिम्मेदारी संभाली और शाहिन अफरीदी की गेंद पर कैच देने से पहले अपनी 145 गेंद की पारी में आठ चौके लगाये। यासिर शाह ने टिम साउथी (शून्य) और नील वैगनर (19) को आउट किया। ट्रेंट बोल्ट आठ रन बनाकर नाबाद रहे।

बॉक्सिंग डे टेस्ट: मिशेल स्टार्क ने पंत को बनाया 250वां शिकार, रेकॉर्ड बुक में दर्ज कराया नाम December 26, 2020 at 07:41PM

मेलबर्नऑस्ट्रेलिया के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क ( 250th Test wicket) ने रविवार को टेस्ट क्रिकेट में अपने 250 विकेट पूरे कर लिए हैं। स्टार्क ने यहां मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (एमसीजी) पर भारत के खिलाफ खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में ऋषभ पंत को आउट कर यह मुकाम हासिल किया। स्टार्क ने अपने करियर के 59वें टेस्ट मैच में इतने विकेट पूरे किए हैं। इस दौरान उन्होंने दो अहम रेकॉर्ड लिस्ट में अपना दर्ज कराया है। स्टार्क सबसे कम गेंदों में 250 विकेट लेने वाले ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज हैं, जबकि ऐसा करने वाले ओवरऑल दुनिया के छठे तेज गेंदबाज हैं। यही नहीं, स्टार्क के इस विकेट के हिस्सेदार यानी कैच लपकने वाले विकेटकीपर टिम पेन (Tim Paine's 150th Test dismissal) ने अपना 150वां टेस्ट शिकार भी किया। वह ऐसा करने वाले दुनिया के सबसे तेज विकेटकीपर हैं। उन्होंने महज 33 मैचों में 150 विकेट का आंकड़ा छुआ। सबसे कम गेंदों में 250 विकेट लेने वाले ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज
  • 11976 गेंद: मिशेल स्टार्क
  • 12578: मिशेल जॉनसन
  • 12722: डेनिस लिली
  • 12961: ब्रेट ली
  • 13015: ग्लेन मैक्ग्रा
ये हैं ऑस्ट्रेलिया के सबसे सफल बॉलरउल्लेखनीय है कि स्टार्क ने शनिवार को मयंक अग्रवाल को बिना खाता खोले पविलियन भेजा था और इसी के साथ उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के रिची बेनो को पीछे किया था जिनके नाम टेस्ट में 248 विकेट हैं। ऑस्ट्रेलिया के लिए टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ियों की सूची में शेन वॉर्न का नाम सबसे ऊपर हैं। उनके नाम टेस्ट में 708 विकेट हैं। उनके बाद ग्लैन मैक्ग्रा (563 विकेट), नाथन लियोन (392 विकेट, लॉयन अभी भी खेल रहे हैं), डेनिस लिली (355 विकेट), मिशेल जॉनसन (313 विकेट), ब्रेट ली (310 विकेट), क्रैग मैक्डरमोट (291 विकेट) और जेसन गिलेस्पी (259) स्टार्क से आगे हैं। स्टार्क का ऐसा रहा है करियर
  • पहला विकेट: ब्रेंडन मैकलम
  • 50th विकेट: सुरेश रैना
  • 100th विकेट: कुशल मेंडिस
  • 150th विकेट: डेविड मलान
  • 200th विकेट: सुरंगा लकमल
  • 250th विकेट: ऋषभ पंत

पंत को शिकार बनाकर ऑस्ट्रेलिया के टिम पेन ने बनाया कीर्तिमान December 26, 2020 at 07:38PM

मेलबर्न ऑस्ट्रेलिया के विकेटकीपर टिम पेन ने टेस्ट क्रिकेट में नया इतिहास बना दिया है। भारत के खिलाफ बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच के दूसरे दिन उन्होंने ऋषभ पंत का कैच लपककर टेस्ट क्रिकेट में अपने 150 शिकार पूरे किए। वह टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेजी से 150 शिकार पूरे करने वाले विकेटकीपर बन गए हैं। मिशेल स्टार्क की गेंद पर पंत का कैच करने के साथ ही पेन ने 33वें मैच में 150 शिकार पूरे कर लिए। उन्होंने साउथ अफ्रीका के क्विंटन डि कॉक के रेकॉर्ड को तोड़ा। डि कॉक ने 34 मैचों में यह मुकाम हासिल किया था। इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया के एडम गिलक्रिस्ट हैं। गिलक्रिस्ट ने 36 मैचों में 150 विकेट पूरे किए थे। इसके बाद साउथ अफ्रीका के माक बाउचर का नाम आता है जिन्होंने 38 टेस्ट मैचों में 150 शिकार किए थे। वहीं ऑस्ट्रेलिया के रॉड मार्श हैं जिन्होंने 39 टेस्ट मैचों में 150 शिकार किए थे। पेन ने साल 2010 में पाकिस्तान के खिलाफ लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड में अपने टेस्ट करियर की शुरुआत की थी। इसके बाद वह हालांकि टीम से अंदर-बाहर होते रहे। हालांकि बीते कुछ अर्से से वह टेस्ट टीम का नियमित हिस्सा हैं। 2018 में बॉल टैंपरिंग कांड के बाद जब स्टीव स्मिथ को कप्तानी से हटाया गया तो पेन को कमान सौंपी गई। तब से वह ही ऑस्ट्रेलियाई टेस्ट टीम के कप्तान हैं। पेन भारत की पहली पारी में अब तक तीन कैच लपक चुके है, जिसमें पंत के अलावा शुभमन गिल (45) और चेतेश्वर पुजारा (17) का बेहतरीन कैच शामिल है। इसके साथ ही यह टेस्ट क्रिकेट में मिशेल स्टार्क का 250वां विकेट था। स्टार्क ने बाएं हाथ के तेज गेंदबाजों में सबसे मैचों में 250 टेस्ट विकेट लेने का भी कीर्तिमान अपने नाम किया। वह अपना 59वां मैच खेल रहे हैं। वहीं दूसरे नंबर पर न्यूजीलैंड के ट्रेंट बोल्ट हैं जिन्होंने इस आंकड़े के लिए 70 मैच खेले। मिशेल जॉनसन ने 73 और भारत के जहीर खान ने 92 मैचों में यह उपलब्धि हासिल की। वसीम अकरम ने 104 और चमिंडा वास ने 111 मैचों में 250 टेस्ट विकेट पूरे किए थे। स्टार्क ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे कम गेंदों पर 250 विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं। स्टार्क ने 11976 गेंदों पर यह मुकाम हासिल किया। इसके बाद मिशेल जॉनसन का नंबर आता है जिन्होंने 12578 गेंदें फेंकी। डेनिस लिलि ने 12722 और ब्रेट ली ने 12961 गेंद पर 250 का आंकड़ा छुआ।

महज 29 रन की पारी में भी रेकॉर्ड बना गए ऋषभ पंत, विवियन रिचर्ड्स के क्लब में हुए शामिल December 26, 2020 at 06:42PM

मेलबर्नभारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज () ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉक्सिंग डे टेस्ट (AUS vs IND ) की पहली पारी में 40 गेंदों का सामना किया और 29 रन बनाकर आउट हुए। इस पारी के दौरान 25वां रन बनाते ही वह एक खास रेकॉर्ड लिस्ट में शामिल हो गए। दरअसल, यह लगातार 8वीं पारी थी, जब पंत ऑस्टेलिया में 25 या उससे अधिक रन बनाने में सफल रहे। ऐसा करने वाले वह भारत के दूसरे बल्लेबाज बने, जबकि ओवरऑल चौथे बल्लेबाज। ऋषभ पंत इसके साथ ही खास रेकॉर्ड लिस्ट में भी शामिल हो गए हैं। उनसे पहले ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट फॉर्मेट में ऐसा करने वाले महज 3 ही बल्लेबाज रहे हैं। इंग्लैंड के महान बल्लेबाज वैली हेमंड, वेस्टइंडीज के महान बल्लेबाज और भारत के रुसी सुर्ती ही ऐसा कर सके थे। ऋषभ पंत के प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने पिछली 8 पारियों में क्रमश 25, 28, 36, 30, 39, 33, 159* और 29 रन बनाए हैं। इस मैच में उन्हें मिशेल स्टार्क ने विकेट के पीछे टिम पेन के हाथों कैच कराया। पंत ने 40 गेंदों का सामना किया, जबकि 3 चौके लगाए। उल्लेखनीय है कि एडिलेड में खेले गए सीरीज के पहले टेस्ट मैच में टीम इंडिया को 8 विकेट से हार मिली थी। उसके बाद ऋद्धिमान साहा को बाहर रखा गया और पंत को मेलबर्न टेस्ट के लिए टीम में शामिल किया गया है।

शुभमन गिल ने डेब्यू टेस्ट में 45 रन बनाए; अगरकर बोले- कुछ साल पहले ही मौका मिलना चाहिए था December 26, 2020 at 05:42PM

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मेलबर्न टेस्ट में शुभमन गिल और मोहम्मद सिराज टेस्ट डेब्यू किया। गिल ने पहले टेस्ट में 65 गेंद पर 45 रन बनाए हैं। टीम इंडिया के 4 विकेट गिर चुके हैं। पूर्व गेंदबाज अजीत अगरकर ने एक टीवी चैनल से कहा, "उन्हें (शुभमन गिल) को पहले ही मौका मिल जाना चाहिए था। वह बस तैयार रहते हैं। आप स्पष्ट रूप से देख सकते हैं कि उनमें संभावनाएं है।"
अगरकर ने कहा, " इतने कम समय में यह आसान नहीं हो सकता, लेकिन हर उस गेंद के साथ, जोकि उन्होंने खेली है, उनका आत्मविश्वास बढ़ा है। हां, उन्हें एक मौका मिला है, उन्हें किस्मत का भी थोड़ा साथ मिला है, जिसकी आपको कई बार जरूरत है। उम्मीद है कि वह आगे बढ़ सकते हैं।"
गिल IPL में 33.54 की औसत से बना चुके हैं रन
शुभमन गिल IPL के खेले 41 मैचों में 33.54 की औसत से 939 रन बना चुके हैं। वे अब तक भारत के लिए 3 वनडे चुके हैं। पिछले साल न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे में डेब्यू किया। 3 वनडे में 49 रन बना चुके हैं। वहीं यूएई में IPL के 13 वें सीजन में खेले 14 मैचों में 33.84 की औसत से 440 रन बना चुके हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मेलबर्न टेस्ट में शुभमन गिल ने अपने डैब्यू मैच में 45 रन बनाए हैं।

भारत ही नहीं ऑस्ट्रेलियाई भी हुए रहाणे की कप्तानी के 'फैन', इन दिग्गजों ने की तारीफ December 26, 2020 at 05:09PM

मेलबर्नपूर्व दिग्गज क्रिकेटरों ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टेस्ट में टीम का नेतृत्व कर रहे कार्यवाहक कप्तान की गेंदबाजी में बदलावों की तारीफ की जिससे शनिवार को मैच के पहले दिन भारतीय टीम अपना दबदबा कायम कर सकी। ऑस्ट्रेलिया ने ‘बॉक्सिंग डे’ टेस्ट में टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया लेकिन रहाणे ने समझदारी से गेंदबाजी में बदलाव करते हुए मेजबान टीम के बल्लेबाजों पर दबाव बनाए रखा। अनुभवी ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन को गेंदबाजी के लिए जल्दी मौका देने की बात हो या फिर पदार्पण कर रहे मोहम्मद सिराज को देर से गेंद थमाने की, रहाणे का हर फैसला बेहतर साबित हुआ, जिससे ऑस्ट्रेलियाई टीम की पहली पारी 195 रन पर सिमट गयी। भारतीय टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंदर सहवाग ने ट्वीट किया, ‘रहाणे ने गेंदबाजी में शानदार बदलाव करने के साथ क्षेत्ररक्षकों को सही जगह खड़ा करने में चतुराई दिखायी। गेंदबाजों ने भी इसका परिणाम दिया। अश्विन, बुमराह, सिराज शानदार थे। पहले दिन ऑस्ट्रेलिया को 195 पर ऑल आउट करना बेहतरीन प्रयास है। पहली पारी में बड़ी बढ़त बनाने का दारोमदार अब बल्लेबाजों पर है।’ नियमित कप्तान विराट कोहली के पितृत्व अवकाश पर जाने के बाद रहाणे टीम का नेतृत्व कर रहे है। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पॉन्टिंग ने भी पहले दिन भारत की सफलता का श्रेय रहाणे को दिया। उन्होंने कहा, ‘(रहाणे की कप्तानी) अब तब शानदार रही है। हम सबको इस बात की चिंता थी कि वे एडीलेड के बाद कैसी वापसी करेंगे। मुझे लगता है कि वे आज बेहतर थे।’ पॉन्टिंग ने कहा, ‘रहाणे गेंदबाजी में बदलाव और क्षेत्ररक्षकों को सही जगह खड़े करने के मामले में पूरी तरह से सटीक थे। उन्होंने कुछ विकेट योजना बनाकर लिए जिसमें लेग स्लिप में कैच कराकर स्टीव स्मिथ को पवेलियन भेजना शामिल है। जो बर्न्स भी उसी तरह से आउट हुए जैसा की वे चाहते थे।’ बुमराह (56 रन पर चार विकेट) ने ऑस्ट्रेलिया के चार बल्लेबाजों को पविलियन की राह दिखायी जबकि सिराज (40 रन पर दो विकेट) को दो सफलता मिली। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज स्पिनर शेन वॉर्न भी रहाणे से प्रभावित दिखे। उन्होंने ट्वीट किया, ‘एमसीजी (मेलबर्न क्रिकेट मैदान) में क्रिकेट का शानदार दिन। लंबे समय के बाद ऐसी शानदार पिच तैयार करने के लिए मैदानकर्मियों को बधाई। ऐसी पिचें और अधिक होनी चाहिए। भारतीय गेंदबाज आज बेहतरीन थे और रहाणे ने शानदार तरीके से नेतृत्व किया। क्या भारतीय टीम कल पूरे दिन बल्लेबाजी कर सकती है?’ पूर्व दिग्गज भारतीय बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण पदार्पण कर रहे शुभमन गिल और मोहम्मद सिराज के साथ कप्तान रहाणे से प्रभावित दिखे। उन्होंने ट्वीट किया, ‘भारत ने आज के दिन शानदार खेल दिखाया। गेंदबाजों ने एक बार फिर प्रभावित किया, पदार्पण कर रहे दोनों खिलाड़ी आत्मविश्वास से भरे दिखे, रहाणे ने शानदार कप्तानी की और सबसे जरूरी बात यह की टीम एडीलेड की हार को पीछे छोड़ चुकी है।’

जर्मन मिडफील्डर मेटी स्टीमन के शानदार दो गोलों की मदद से एससी ईस्ट बंगाल ने चेन्नइयन FC  को 2-2 से ड्रॉ पर रोका December 26, 2020 at 04:27PM

इंडियन सुपर लीग के शनिवार रात को खेले गए मैच में जर्मन मिडफील्डर मेटी स्टीमन के शानदार दो गोलों की मदद से एससी ईस्ट बंगाल ने चेन्नइयन FC को 2-2 से ड्रॉ पर रोक दिया। ईस्ट बंगाल को अभी भी सीजन की पहली जीत की तलाश है। दोनों टीमों का सात मैचों में यह तीसरा ड्रॉ है। चेन्नइयन ने सात मैचों में दो जीते और दो हारे हैं। अब वह 9 अंकों के साथ पॉइंट टेबल में सातवें नंबर पर है। वहीं ईस्ट बंगाल को अब तक चार हार मिली है। वह तीन अंकों के साथ पॉइंट टेबल में 10 नंबर पर है।
चेन्नइयन एफसी के लिए लालियानलजुएला चांग्ते ने 13वें और रहीम अली ने 64वें मिनट में गोल किया। वहीं, एससी ईस्ट बंगाल के लिए मेटी स्टीमन ने 59वें और 68वें मिनट में दो गोल दागे।
पहला हाफ में चेन्नइयन FC ने बढ़त बनाई
मैच के 13 वें में चेन्नईयन ने ईस्ट बंगाल के खिलाफ1-0 की बढ़त बना ली। चेन्नइयन के लिए यह गोल लालियानलजुएला चांग्ते ने जैकब सिल्वेस्टर के असिस्ट पर दागा। मिडफील्डर चांग्ते को सिल्वेस्टर से एक पास मिला, जिसे मिडफील्ड से 40 यॉर्ड से लेकर वह ईस्ट बंगाल के बॉक्स में घुसे और गोलकीपर देबजीत मजूमदार जैसे ही इसे रोकने के लिए आगे, चांग्ते ने मजूमदार के नीचे से बॉल को नेट में डालकर सीजन का अपना पहला गोल कर दिया।
42वें मिनट में चेन्नइयन के पास अपनी लीड को डबल करने का मौका था। लेकिन टीम यहां मौका गंवा बैठी और इस तरह 1-0 की लीड बरकरार रखते हुए पहले हाफ की समाप्ति की।
दूसरे हाफ में तीन गोल हुए
ईस्ट बंगाल की टीम दूसरे हाफ में दो बदलाव के साथ उतरी। इसके कुछ देर बाद ही 59वें मिनट में जर्मन मिडफील्डर मेटी स्टीमन के शानदार गोल की मदद से ईस्ट बंगाल को 1-1 बराबरी पर पर ला दिया। स्टीमन ने यह गोल बिकाश जैरू के असिस्ट पर दागा।
हालांकि ईस्ट बंगाल की यह खुशी ज्यादा देर तक कायम नहीं रह सकी और चेन्नइयन ने 64वें मिनट में एक गोल दागकर 2-1 की बढ़त बना ली। रहीम अली ने जैकब सिल्वेस्टर के असिस्ट पर शानदार गोल करते हुए चेन्नइयन को एक गोल से आगे कर दिया। रहीम का दो मैचों में यह दूसरा गोल है।
चेन्नइयन के इस गोल के बाद ईस्ट बंगाल ने एक बार से फिर से काउंटर अटैक किया और स्टीमन ने 68वें मिनट में भी एक बेहतरीन गोल करते हुए ईस्ट बंगाल को अपने दम पर 2-2 की बराबरी पर ला दिया। इसके बाद इस मैच में दो गोलों में असिस्ट करने वाले चेन्नइयन के सिल्वेस्टर 79वें मिनट में अपनी टीम को बढ़त दिलाने से चूक गए।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
ISL मे शनिवार रात को मैच के दौरान चेन्नइयन FC और SC ईस्ट बंगाल के खिलाड़ी बॉल को अपने पास लेने का प्रयास करते हुए।

अजिंक्य रहाणे की धांसू कप्तानी, पर गावसकर नहीं करना चाहते तारीफ, उन्हें सता रहा यह डर December 26, 2020 at 04:50PM

मेलबर्नपूर्व भारतीय कप्तान मैदान पर के खिलाड़ियों को क्षेत्ररक्षण में सजाने से काफी प्रभावित हैं, लेकिन उन्होंने कहा कि वह उनकी कप्तानी की प्रशंसा करने से दूर ही रहेंगे क्योंकि अभी यह जल्दबाजी ही होगी। वह नहीं चाहते कि उन पर मुंबई के साथी का समर्थन करने का आरोप लगे। नियमित कप्तान विराट कोहली की अनुपस्थिति में टीम की कमान संभाल रहे रहाणे ने अपने गेंदबाजी आक्रमण का बखूबी इस्तेमाल किया। भारत ने यहां दूसरे टेस्ट के शुरुआती दिन आस्ट्रेलिया को 72.3 ओवर में महज 195 रन पर समेट दिया। रहाणे की कप्तानी पर टिप्पणी पूछने पर गावसकर ने कहा, ‘इतनी जल्दी निष्कर्ष पर नहीं पहुंचना चाहिए। अगर मैं कहूंगा कि उसकी कप्तानी शानदार है तो फिर से मुझ पर मुंबई के खिलाड़ी का समर्थन करने का आरोप लगेगा और इसी तरह की चीजें होंगी।’ उन्होंने सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क से कहा, ‘इसलिए मैं इसमें नहीं पड़ना चाहता क्योंकि अभी तो यह शुरुआत ही है।’ यह महान बल्लेबाज रहाणे के क्षेत्ररक्षण सजाने से काफी प्रभावित था क्योंकि तीन आस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों - मार्नस लाबुशाने, स्टीव स्मिथ और ट्रेविस हेड - के कैच क्षेत्ररक्षकों द्वारा लपके गए। गावसकर ने कहा, ‘मैंने जो देखा है कि उसने पिछले दो टेस्ट में और वनडे मैच में जिस तरह से कप्तानी की थी, उसमें अच्छी समझ है कि क्षेत्ररक्षकों को कहां रखा जाना चाहिए।’ उन्होंने कहा, ‘लेकिन यह कहने के साथ ही, गेंदबाजों का क्षेत्ररक्षण के हिसाब से गेंदबाजी करना भी अहम है। अगर गेंदबाज क्षेत्ररक्षण के हिसाब से गेंदबाजी करते हैं जैसा कि आज हुआ तो कप्तान बहुत अच्छा लगता है।’

पहले दिन रहाणे ने टीम को अच्छे से संभाला, 11वें ओवर में अश्विन को गेंद देना उनका मास्टर स्ट्रोक रहा; अब बल्लेबाजों की बारी December 26, 2020 at 03:35PM

टीम इंडिया ने बॉक्सिंग-डे टेस्ट में शानदार शुरुआत की है। खिलाड़ियों की बॉडी लैंग्वेज पॉजिटिव दिखी। कोहली की जगह कप्तानी कर रहे रहाणे ने अच्छे से टीम को संभाला। 11वां ओवर ऑफ स्पिनर आर. अश्विन को देना मास्टर स्ट्रोक रहा। उन्होंने पहले सेशन में दो विकेट लिए। इसमें स्मिथ का बड़ा विकेट भी शामिल था। वॉर्नर के नहीं खेलने और स्मिथ के खराब प्रदर्शन के बीच ऑस्ट्रेलिया की बल्लेबाजी कुछ खास नहीं रही। हमारे खिलाड़ियों की फील्डिंग भी अच्छी रही। डेब्यू कर रहे सिराज और गिल ने भी खुद को मजबूती के साथ प्रस्तुत किया।

सिराज ने पहले स्पेल में समझदारी से गेंदबाजी की। दूसरे स्पेल में उन्होंने अपनी पेस और मूवमेंट से बल्लेबाजों को परेशान किया। वे दो विकेट लेने में भी सफल रहे। दिन के अंतिम एक घंटे में गिल ने अपने शॉट से प्रभाव छोड़ा। बिना जोखिम के उन्होंने विकेट के सामने अच्छे शॉट खेले। गिल ने इंटरनेशनल करिअर की बेहतरीन शुरुआत की है। उम्मीद है कि यह लंबी और अच्छी चलेगी। टीम इंडिया को गेंदबाजों ने एक बार फिर शानदार शुरुआत दी है। अब बल्लेबाजों की बारी है। उन्हें मौका नहीं गंवाना चाहिए।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
अयाज मेमन

भारत का तीसरा विकेट गिरा, शुभमन के बाद पुजारा भी आउट, कमिंस को 2 विकेट December 26, 2020 at 03:03PM

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मेलबर्न में बॉक्सिंग डे टेस्ट के दूसरे दिन का खेल जारी है। भारतीय कप्तान अजिंक्य रहाणे और हनुमा विहारी क्रीज पर मौजूद हैं। दूसरे दिन भारतीय टीम ने अभी तक चेतेश्वर पुजारा और शुभमन गिल के रूप में दो विकेट गंवा दिए हैं। पैट कमिंस ने दोनों को विकेटकीपर टिम पेन के हाथों कैच कराया। मैच का स्कोरकार्ड देखने के लिए यहां क्लिक करें...

पुजारा 70 बॉल पर 17 रन बनाकर आउट हुए। टिम पेन ने उनका शानदार कैच लिया। वहीं, डेब्यू मैच खेल रहे शुभमन गिल ने 65 बॉल पर 45 रन की पारी खेली। शुभमन और पुजारा के बीच दूसरे विकेट के लिए 61 रन की पार्टनरशिप हुई।

दूसरे दिन की पहली बॉल पर ऑस्ट्रेलिया ने रिव्यू गंवाया

दूसरे दिन की पहली ही गेंद पर पुजारा के खिलाफ ऑस्ट्रेलियाई टीम ने रिव्यू लिया। हालांकि, बैट और बॉल के बीच कोई संपर्क नहीं होने के कारण ऑस्ट्रेलिया ने यह रिव्यू गंवा दिया।

##

मयंक खाता नहीं खोल सके

पहली पारी में भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही। पहले दिन ही बैटिंग करने उतरी भारतीय टीम को मयंक अग्रवाल के रूप में पहला झटका लगा। मिचेल स्टार्क ने मयंक (0) को LBW आउट किया। पहला दिन खत्म होने तक भारतीय टीम ने 1 विकेट गंवाकर 36 रन बनाए थे। इस लिहाज से टीम इंडिया पहले दिन ऑस्ट्रेलिया से 159 रन पीछे थी।

बुमराह ने 4 और अश्विन ने 3 विकेट लिए

ऑस्ट्रेलियाई टीम पहली पारी में 195 रन पर सिमट गई। ऑस्ट्रेलिया के लिए पहली पारी में मार्नस लाबुशेन ने सबसे ज्यादा 48 और ट्रेविस हेड ने 38 रन की पारी खेली। तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने 4 और स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने 3 विकेट लिए। डेब्यू मैच में मोहम्मद सिराज को 2 विकेट मिले।

यह क्रिकेट इतिहास में 5वीं बार है, जब ऑस्ट्रेलिया टीम बॉक्सिंग-डे टेस्ट के पहले दिन ऑलआउट हुई है। इससे पहले टीम 2011 में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट के पहले दिन 98 रन ही बना सकी थी।

बॉक्सिंग-डे टेस्ट: क्या मुक्केबाजी से है कोई कनेक्शन, कैसा रहा है भारतीय टीम का प्रदर्शन?

मैच में शुरुआत से पकड़ नहीं बना सकी ऑस्ट्रेलिया

ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत ही खराब रही थी। टीम ने 38 रन पर 3 विकेट गंवा दिए थे। इस दौरान जो बर्न्स और स्टीव स्मिथ खाता भी नहीं खोल सके। इसके बाद ट्रेविस हेड और मार्नस लाबुशेन ने पारी संभाली और चौथे विकेट के लिए 86 रन की पार्टनरशिप की। इसके बाद टीम पूरी तरह लड़खड़ाई और आखिरी 71 रन बनाने में 7 विकेट गंवा दिए।

बुमराह ने 4 खिलाड़ियों को पवेलियन भेजा

तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने ऑस्ट्रेलिया के 4 खिलाड़ियों को पवेलियन भेजा। पहला विकेट भी बुमराह ने ही लिया था। ओपनर जो बर्न्स बिना खाता खोले विकेटकीपर ऋषभ पंत के हाथों कैच आउट हुए। उन्होंने टीम को चौथा झटका देते हुए ट्रेविस हेड को 38 रन पर आउट किया। अजिंक्य रहाणे ने उनका कैच लिया। बुमराह ने तीसरे विकेट के तौर पर मिचेल स्टार्क (7) को सिराज के हाथों कैच आउट कराया।

डेब्यू टेस्ट में सिराज को दो विकेट

तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने डेब्यू टेस्ट में दो विकेट लिए। उन्होंने मार्नस लाबुशेन (48) और कैमरून ग्रीन (12) को पवेलियन भेजा। लाबुशेन का कैच शुभमन गिल ने लिया। संयोग की बात है कि गिल का भी यह डेब्यू मैच में पहला कैच रहा। ग्रीन को सिराज ने LBW किया।

स्मिथ पहली बार भारत के खिलाफ खाता नहीं खोल सके

स्टीव स्मिथ पहली बार टीम इंडिया के खिलाफ बिना खाता खोले आउट हुए। अब तक उन्होंने इंडिया के खिलाफ 12 टेस्ट में 1431 रन बनाए। इसमें 7 शतक शामिल हैं। दो बार एक रन पर आउट हुए हैं। भारत के खिलाफ उनका बेस्ट स्कोर 192 रन है, जो उन्होंने 2014 में मेलबर्न में ही बनाया था।

मैच में डीन जोन्स को श्रद्धांजलि

पहले दिन टी-टाइम के बीच पूर्व ऑस्ट्रेलियाई प्लेयर डीन जोन्स को श्रद्धांजलि दी गई। लीजेंड का बैट, कैप और चश्मा स्टंप्स के पास रखा। इस दौरान जोन्स की पत्नी जाने, बेटी अगस्ता और फोबी के साथ लीजेंड पूर्व क्रिकेटर एलन बॉर्डर भी मौजूद रहे। इसके साथ ही कुछ फैंस भी डीन जोन्स को श्रद्धांजलि देने के लिए बैनर लेकर पहुंचे। ऑस्ट्रेलियाई सरकार ने इस मैच के लिए 30 हजार फैंस को स्टेडियम में आने की अनुमति दी है।

##

कोहली की गैरमौजूदगी में रहाणे कप्तानी संभाल रहे

भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन एक दिन पहले ही घोषित कर दी गई। टीम में 4 बदलाव किए गए। शुभमन गिल और तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज का यह डेब्यू टेस्ट है। विकेटकीपर ऋद्धिमान साहा की जगह ऋषभ पंत को मौका मिला। पहले टेस्ट में फ्लॉप रहे ओपनर पृथ्वी शॉ को बाहर कर दिया गया।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
पुजारा के आउट होने के बाद जश्न मनाती ऑस्ट्रेलियाई टीम। पैट कमिंस ने पुजारा (17 रन) और शुभमन (45 रन) को टिम पेन के हाथों कैच कराया।

भारत vs ऑस्ट्रेलिया, बॉक्सिंग डे टेस्ट @ मेलबर्न, दूसरा दिन LIVE अपडेट्स December 26, 2020 at 01:38PM

मेलबर्नभारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेला जा रहा है। मुकाबले में आज यानी रविवार को दूसरे दिन का खेल जारी है। गिल और पुजारा उतरे पहले दिन के नाबाद बल्लेबाज शुभमन गिल और चेतेश्वर पुजारा बल्लेबाजी को उतरे। गिल 28 और पुजारा 7 रन बनाकर पहले दिन नाबाद लौटे थे। दिन का पहला ओवर पैट कमिंस कर रहे हैं। ऑस्ट्रेलिया के कप्तान टिम पेन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया और उसकी पहली पारी पहले ही दिन 195 रन पर सिमट गई। पहले दिन का खेल समाप्त होने तक टीम इंडिया ने पहली पारी में एक विकेट खोकर 36 रन बना लिए। भारतीय पेसर जसप्रीत बुमराह और ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने कमाल का प्रदर्शन किया और दोनों ने कुल 7 विकेट झटके। बुमराह ने जहां 56 रन देकर चार विकेट चटकाए तो वहीं, रविचंद्रन अश्विन ने 25 रन देकर तीन विकेट अपने नाम किए। डेब्यू टेस्ट खेल रहे पेसर मोहम्मद सिराज ने 40 रन देकर दो विकेट झटके। की गैरमौजूदगी में टीम इंडिया की कप्तानी अजिंक्य रहाणे संभाल रहे हैं। विराट पैटरनिटी लीव पर स्वदेश रवाना हो गए हैं। भारतीय टीम को एडिलेड में खेले गए पहले टेस्ट मैच में तीसरे ही दिन 8 विकेट से करारी शिकस्त झेलनी पड़ी थी।

भारत के खिलाफ पहली बार 0 पर आउट हुए, बॉक्सिंग डे टेस्ट में उन्हें शून्य पर पवेलियन भेजने वाले पहले गेंदबाज बने अश्विन December 26, 2020 at 12:42AM

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जा रहा बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच कई मायनों में स्पेशल है। यह भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 100वां टेस्ट मुकाबला है। हालांकि, मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में 100 से ऊपर की औसत रखने वाले स्टीव स्मिथ के लिए यह मुकाबला अच्छा नहीं रहा।

मैच के पहले दिन स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने उन्हें शून्य पर आउट किया। भारत के खिलाफ टेस्ट में स्मिथ पहली बार शून्य पर आउट हुए। अश्विन बॉक्सिंग डे टेस्ट में उन्हें शून्य पर आउट करने वाले वर्ल्ड के पहले बॉलर बन गए। इससे पहले वे कभी बॉक्सिंग डे टेस्ट में शून्य पर आउट नहीं हुए हैं।

अब तक 5 बार शून्य पर आउट हुए स्मिथ

इस टेस्ट को मिलाकर स्मिथ अब तक कुल 5 बार टेस्ट मैच में शून्य पर आउट हो चुके हैं। इससे पहले वे 2013 में इंग्लैंड के खिलाफ, 2014 और 2016 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ और 2014 में पाकिस्तान के खिलाफ शून्य पर आउट हुए थे।

अपने पहले बॉक्सिंग डे टेस्ट में भी नहीं चले थे स्मिथ

स्मिथ ने अपना पहला बॉक्सिंग डे टेस्ट इंग्लैंड के खिलाफ एशेज सीरीज में 10 साल पहले (2010 में) खेला था। जिसमें उन्होंने पहली पारी में 6 रन और दूसरी पारी में 38 रन बनाए थे। मैच से पहले स्मिथ ने कहा था, 'बाकी सभी टेस्ट मैच की अपेक्षा बॉक्सिंग डे टेस्ट में मेरा रिकॉर्ड सबसे अच्छा है। मुझे मेलबर्न में बैटिंग करना पसंद है।'

स्मिथ का भारत के खिलाफ शानदार रिकॉर्ड

स्मिथ ने अब तक भारत के खिलाफ 12 टेस्ट में 1431 रन बनाए हैं। इसमें 7 शतक शामिल हैं। वे टीम इंडिया के खिलाफ 2 बार एक रन पर आउट हुए हैं। भारत के खिलाफ उनका बेस्ट स्कोर 192 रन है, जो उन्होंने 2014 में मेलबर्न में ही बनाया था।

भारत-ऑस्ट्रेलिया का 100वां टेस्ट मैच

भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अब तक 100 टेस्ट मैच खेले हैं। इसमें से भारत ने 28 मैच और ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 43 मैच में जीत हासिल की है। जबकि, 27 मैच ड्रॉ और 1 टेस्ट टाई पर खत्म हुआ।

पहली बार बॉक्सिंग डे टेस्ट में ऑलआउट हुई ऑस्ट्रेलियाई टीम

मेलबर्न में खेले जा रहे बॉक्सिंग-डे टेस्ट में पहला दिन खत्म होने तक भारतीय टीम ने 1 विकेट गंवाकर 36 रन बना लिए हैं। साथ ही ऑस्ट्रेलिया टीम पहली पारी में 195 रन पर सिमट गई। यह क्रिकेट इतिहास में 5वीं बार है, जब ऑस्ट्रेलिया टीम बॉक्सिंग-डे टेस्ट के पहले दिन ऑलआउट हुई है। इससे पहले टीम 2011 में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट के पहले दिन 98 रन ही बना सकी थी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
स्मिथ अब तक सिर्फ 5 बार शून्य पर आउट हुए हैं।

बॉक्सिंग डे टेस्ट: रहाणे की कप्तानी और गेंदबाजी का धांसू प्रदर्शन, पहले दिन ऑस्ट्रेलिया पर भारी भारत December 25, 2020 at 09:36PM

मेलबर्नपहले टेस्ट की हार को भुलाते हुए भारत ने अजिंक्य रहाणे की कुशल कप्तानी, जसप्रीत बुमराह और रविचंद्रन अश्विन की शानदार गेंदबाजी के दम पर वापसी करते हुए दूसरे क्रिकेट टेस्ट के पहले दिन शनिवार को ऑस्ट्रेलिया को पहली पारी में 195 रन पर आउट कर दिया। भारत ने जवाब में 11 ओवर में एक विकेट पर 36 रन बना लिए थे। एकमात्र विकेट सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल के रूप में गिरा जो खाता खोले बिना मिशेल स्टार्क की गेंद पर आउट हो गए। अपना पहला टेस्ट खेल रहे शुभमन गिल ने हालांकि ऑस्ट्रेलिया के खतरनाक तेज आक्रमण का बखूबी सामना करते हुए 28 रन बना लिए हैं। उनके साथ चेतेश्वर पुजारा सात रन बनाकर क्रीज पर हैं। पहले दिन का खेल भारतीय गेंदबाजी ईकाई के नाम रहा लेकिन कार्यवाहक कप्तान रहाणे को भी अपने संसाधनों का चतुराई से उपयोग करने के लिए श्रेय मिलना चाहिए। ऑस्ट्रेलियाई टीम पहली पारी में 72.3 ओवर में आउट हो गई। बुमराह ने 16 ओवर में 56 रन देकर चार और अश्विन ने 24 ओवर में 35 रन देकर तीन विकेट लिया। टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण कर रहे मोहम्मद सिराज ने 15 ओवर में 40 रन देकर दो विकेट चटकाए। उन्होंने चयनकर्ताओं के भरोसे पर खरा उतरते हुए मार्नस लाबुशाने (48) और कैमरन ग्रीन (12) को पविलियन भेजा। इस सीरीज में जबर्दस्त फॉर्म में दिख रहे अश्विन ने ऑस्ट्रेलिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज स्टीव स्मिथ को खाता खोले बिना ही रवाना कर दिया। टॉस जीतकर बल्लेबाजी का ऑस्ट्रेलिया का फैसला गलत साबित होता दिखा और भारतीय गेंदबाजों ने उसका पूरा फायदा उठाया। नियमित कप्तान विराट कोहली की गैर मौजूदगी में भी भारतीय टीम काफी चुस्त नजर आई। कुछ बेहतरीन कैच लपके गए और खिलाड़ियों में जोश की कमी नहीं थी। रहाणे ने पहले ही घंटे में अश्विन को गेंद सौंपकर अच्छा फैसला लिया जिन्होंने जो बर्न्स (0) को ऋषभ पंत के हाथों विकेट के पीछे लपकवाया। अपनी रफ्तार और विविधता के साथ अश्विन को विकेट से टर्न और उछाल भी मिला। उन्होंने मैथ्यू वेड को ऊंचा शॉट खेलने पर मजबूर किया और रविंद्र जडेजा ने पीछे की ओर दौड़ते हुए शानदार कैच लपका। वहीं स्मिथ लेग गली में पुजारा को कैच देकर लौटे। रहाणे ने सिराज को लंच से पहले एक भी ओवर नहीं दिया क्योकि उन्हें पता है कि सिराज पुरानी गेंद से कमाल करते हैं। लंच के बाद बुमराह ने ट्रैविस हेड को आउट करके उनके और लाबुशाने के बीच चौथे विकेट की 86 रन की साझेदारी को तोड़ा। सिराज ने लाबुशाने को पविलियन भेजा जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया के लिए सर्वाधिक 48 रन बनाए। गिल ने जमीन की ओर जाती गेंद को समय रहते लपक लिया। इसके बाद सिराज ने ग्रीन को पगबाधा आउट किया। वहीं कप्तान टिम पेन (13) एडीलेड की पारी को दोहरा नहीं सके और अश्विन ने उन्हें बैकवर्ड स्क्वेयर लेग पर हनुमा विहारी के हाथों लपकवाया। खेल के आखिरी घंटे में गिल ने बेहतरीन संयम का प्रदर्शन करके दिखा दिया कि उन्हें भविष्य का सितारा क्यों कहा जाता है। उन्होंने सकारात्मक बल्लेबाजी का प्रदर्शन करते हुए पैट कमिंस, नाथन लियोन और मिशेल स्टार्क को हावी नहीं होने दिया। पहले टेस्ट में अपने न्यूनतम टेस्ट स्कोर 36 रन पर आउट हुई भारतीय टीम आठ विकेट से हारने के बाद चार मैचों की सीरीज में 0.1 से पीछे है। देखें:

SA vs SL: साउथ अफ्रीका बनाम श्रीलंका पहला टेस्ट, यहां देखें स्कोरकार्ड December 25, 2020 at 10:24PM

साउथ अफ्रीका और श्रीलंका के बीच पहला टेस्ट मैच सेंचुरियन में खेला जा रहा है।

डेब्यू टेस्ट में मोहम्मद सिराज को पहला विकेट, कैच भी पहला टेस्ट खेल रहे शुभमन गिल ने पकड़ा December 25, 2020 at 10:22PM

बाॅक्सिंग डे टेस्ट में टीम की इंडिया की ओर से मोहम्मद सिराज और शुभमन गिल ने डेब्यू किया। डेब्यू मैच में दोनों के साथ एक सुखद संयोग जुड़ गया। सिराज ने पहली पारी में 15 ओवर में 40 रन देकर 2 विकेट लिए। उन्होंने अपना पहला विकेट मार्नस लाबुशेन के रूप में लिया। लाबुशेन की पारी टीम इंडिया के लिए खतरा बन रही थी। उन्होंने सबसे ज्यादा 48 रन बनाए। उनका कैच सिराज की गेंद पर गिल ने पकड़ा। गिल का यह टेस्ट करियर का पहला कैच था। सिराज का यह टेस्ट डेब्यू विकेट रहा।

‘जिंक्स’ के जाल में ऐसे फंसे लाबुशेन
मॉर्नस लाबुशेन बेहतरीन फ्लिक खेलने के लिए जाने जाते हैं। साथी खिलाड़ियों के बीच जिंक्स के नाम से लोकप्रिय अजिंक्य रहाणे ने उनकी ताकत को कमजोरी बना दिया। शुभमन गिल को बैकवर्ड स्क्वेयर लेग पर खड़ा किया। सिराज ने मिडिल और लेग स्टंप्स की लाइन रखी। लाबुशेन लालच में आ गए। एक तेज गेंद को फ्लिक किया और वो सीधे गिल के हाथों में समा गई। पैवेलियन लौटते वक्त लाबुशेन का रिएक्शन बता रहा था कि वे गिल को पोजिशन के हिसाब से अपना स्ट्रोक मैनेज नहीं कर पाए। इसलिए बाद में वे निराश भी नजर आए।

सिराज IPL में ले चुके हैं 39 विकेट

मोहम्मद IPL के खेले 35 मैच में 39 विकेट ले चुके हैं। वहीं न्यूजीलैंड के खिलाफ एक वनडे मैच खेला है। जबकि अब तक 3 टी-20 मैच में 3 विकेट ले चुके हैं।

ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी में 195

मेलबर्न में खेले जा रहे बॉक्सिंग-डे टेस्ट में पहला दिन खत्म होने तक भारतीय टीम ने 1 विकेट गंवाकर 36 रन बना लिए हैं। वहीं ऑस्ट्रेलिया टीम ने पहली पारी में 195 रन ही बना सकी। फिलहाल, शुभमन गिल और चेतेश्वर पुजारा नाबाद हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
बॉक्सिंग डे टेस्ट में टीम इंडिया की ओर से मोहम्मद सिराज और शुभमन गिल ने टेस्ट में डेब्यू किया। सिराज ने डेब्यू टेस्ट में पहला विकेट मार्नस लाबुशेन का लिया। लाबुशेन का कैच गिल ने पकड़ा। यह गिल के लिए भी डेब्यू टेस्ट में पहला कैच रहा।

बॉक्सिंग डे टेस्ट: अश्विन ने स्मिथ को 'जीरो' पर किया आउट, फैंस विराट से जोड़कर ले रहे मजे December 25, 2020 at 07:52PM

स्टीव स्मिथ का बल्ला भारत के खिलाफ मेलबर्न में खेले जा रहे बॉक्सिंग डे टेस्ट में भी रुठा ही रहा। वह बिना खाता खोले आउट हुए। वह रविचंद्रन अश्विन की गेंद को फ्लिक करने के चक्कर में वह लेग स्लिप पर चेतेश्वर पुजारा के हाथों कैच आउट हो गए। इसके बाद क्रिकेट फैंस विराट से जोड़कर उनका मजाक उड़ा रहे हैं।

Steve Smith Out On Duck: ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज बल्लेबाज स्टीवन स्मिथ मेलबर्न में खेले जा रहे भारत के खिलाफ बॉक्सिंग डे टेस्ट में भी खाता नहीं खोल पाए। सीरीज में दूसरी बार अश्विन ने स्मिथ को अपना शिकार बनाया।


बॉक्सिंग डे टेस्ट: अश्विन ने स्टीव स्मिथ को 'जीरो' पर किया आउट, फैंस विराट से जोड़कर ले रहे मजे

स्टीव स्मिथ का बल्ला भारत के खिलाफ मेलबर्न में खेले जा रहे बॉक्सिंग डे टेस्ट में भी रुठा ही रहा। वह बिना खाता खोले आउट हुए। वह रविचंद्रन अश्विन की गेंद को फ्लिक करने के चक्कर में वह लेग स्लिप पर चेतेश्वर पुजारा के हाथों कैच आउट हो गए। इसके बाद क्रिकेट फैंस विराट से जोड़कर उनका मजाक उड़ा रहे हैं।



<blockquote class="twitter-tweet"><p lang="en" dir="ltr">Pic1 &gt; Steve Smith fans after 1 failure of Virat Kohli...<br /><br />Pic2 &gt; Steve Smith fans after 7 consecutive failure&#39;s of Steve Smith... <a href="https://t.co/onvtupuwav">pic.twitter.com/onvtupuwav</a></p>&mdash; Paramanand Tripathi (@Paramanand772k) <a href="https://twitter.com/Paramanand772k/status/1342689266204217348?ref_src=twsrc%5Etfw">December 26, 2020</a></blockquote> <script async src="https://platform.twitter.com/widgets.js" charset="utf-8"></script>

<blockquote class="twitter-tweet"><p lang="en" dir="ltr">Steve smith scores a duck but won&#39;t get trolled because his name is not virat kohli and also his team doesn&#39;t get all out for 36 <a href="https://twitter.com/hashtag/INDvAUS?src=hash&amp;ref_src=twsrc%5Etfw">#INDvAUS</a> <a href="https://t.co/PydKKmTpNC">pic.twitter.com/PydKKmTpNC</a></p>&mdash; 2020 (@Worseisyettocum) <a href="https://twitter.com/Worseisyettocum/status/1342704434187436035?ref_src=twsrc%5Etfw">December 26, 2020</a></blockquote> <script async src="https://platform.twitter.com/widgets.js" charset="utf-8"></script>

<blockquote class="twitter-tweet"><p lang="en" dir="ltr">Ravichandran Ashwin got Steve Smith out AGAIN!!! <a href="https://twitter.com/hashtag/INDvsAUS?src=hash&amp;ref_src=twsrc%5Etfw">#INDvsAUS</a> <a href="https://t.co/OJjqXaoCc5">pic.twitter.com/OJjqXaoCc5</a></p>&mdash; kaustubh thakur (@thakurkaustubh) <a href="https://twitter.com/thakurkaustubh/status/1342654667247869952?ref_src=twsrc%5Etfw">December 26, 2020</a></blockquote> <script async src="https://platform.twitter.com/widgets.js" charset="utf-8"></script>

<blockquote class="twitter-tweet"><p lang="en" dir="ltr"><a href="https://twitter.com/hashtag/INDvsAUS?src=hash&amp;ref_src=twsrc%5Etfw">#INDvsAUS</a><br />Poor Steve Smith <a href="https://t.co/beLmw2cdyB">pic.twitter.com/beLmw2cdyB</a></p>&mdash; Kisslay Jha🇮🇳 (@TrollerBabua) <a href="https://twitter.com/TrollerBabua/status/1342649902438834176?ref_src=twsrc%5Etfw">December 26, 2020</a></blockquote> <script async src="https://platform.twitter.com/widgets.js" charset="utf-8"></script>

<blockquote class="twitter-tweet"><p lang="en" dir="ltr">Steve Smith - first duck against India and first in Test cricket since November 2016.<br /><br />2020 for you ! <a href="https://twitter.com/hashtag/AUSvsIND?src=hash&amp;ref_src=twsrc%5Etfw">#AUSvsIND</a> <a href="https://t.co/mHna7j3wBL">pic.twitter.com/mHna7j3wBL</a></p>&mdash; Kishokumar (@kishoraha) <a href="https://twitter.com/kishoraha/status/1342649129378467840?ref_src=twsrc%5Etfw">December 26, 2020</a></blockquote> <script async src="https://platform.twitter.com/widgets.js" charset="utf-8"></script>

<blockquote class="twitter-tweet"><p lang="en" dir="ltr">Steve Smith vs India | Skills and highlights | Better than Abhinav Mukund ? <a href="https://t.co/2TvjVHHPJk">pic.twitter.com/2TvjVHHPJk</a></p>&mdash; S (@sanket7262) <a href="https://twitter.com/sanket7262/status/1342676019002503170?ref_src=twsrc%5Etfw">December 26, 2020</a></blockquote> <script async src="https://platform.twitter.com/widgets.js" charset="utf-8"></script>

<blockquote class="twitter-tweet"><p lang="en" dir="ltr">Ravi Ashwin has Steve Smith!<br /><br />The Aussie departs for a duck 👀<br /><br />As simple as you like... <a href="https://t.co/Y7pxOgWSA8">pic.twitter.com/Y7pxOgWSA8</a></p>&mdash; Cricket on BT Sport (@btsportcricket) <a href="https://twitter.com/btsportcricket/status/1342632706547585024?ref_src=twsrc%5Etfw">December 26, 2020</a></blockquote> <script async src="https://platform.twitter.com/widgets.js" charset="utf-8"></script>

बॉक्सिंग डे टेस्ट के दौरान डीन जोंस को दी गई श्रृद्धांजलि, शामिल हुआ परिवार December 25, 2020 at 08:15PM

मेलबर्नभारत और ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ियों ने ‘बॉक्सिंग डे’ टेस्ट शुरू होने से पहले पूर्व क्रिकेटर को उनके घरेलू मैदान एमसीजी पर श्रृद्धांजलि दी। इस मौके पर जोंस की पत्नी , बेटियां और ऑस्ट्रेलिया के महान क्रिकेटर एलेन बॉर्डर भी मौजूद थे। जोंस के परिवार और ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान बॉर्डर ने दूसरे टेस्ट के दौरान चाय ब्रेक पर विदाई में भी भाग लिया। बॉर्डर, जोंस की पत्नी जेन और बेटियां आगस्टा और फोबे ने की बाउंड्री से लंबा वॉक किया। उनके हाथ में जोंस की बैगी ग्रीन कैप, सनग्लास और कूकाबूरा बल्ला था। उन्होंने मैदान के ‘ग्रेट सदर्न स्टैंड’ छोर पर उनकी इन धरोहरों को रखा। बाद में दोनों टीमों के बारहवें खिलाड़ी के एल राहुल (भारत) और जेम्स पेटिंसन (ऑस्ट्रेलिया) ने इन चीजों को बाउंड्री से सटी एक सीट पर रखा। मैदान पर जमा 30000 दर्शकों ने तालियों के साथ इसका अभिवादन किया। जोंस का इस साल सितंबर में मुंबई में दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। वह की कमेंट्री के लिए वहां गए थे। जोंस के आखिरी कुछ घंटों में उनके साथ रहे ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज ब्रेट ली ने फॉक्स स्पोटर्स से कहा, ‘यह उन्हें एकदम सही श्रृद्धांजलि थी। सभी उन्हें बहुत प्यार करते हैं।’