Tuesday, April 13, 2021

राहुल चहर, क्रुणाल पंड्या... MI के वो 5 खिलाड़ी जिन्‍होंने KKR से छीन ली जीत April 13, 2021 at 07:17PM

कोलकाता नाइट राइडर्स को अब शायद समझ आ जाए कि जल्‍दबाजी का क्‍या नतीजा होता है। मंगलवार को मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच में उसके बल्‍लेबाजों ने एक के बाद एक गलतियां की। नतीजा सिर्फ 153 रनों का आसान सा लक्ष्‍य भी हासिल नहीं कर पाए। मुंबई इंडियंस ने 20 ओवर में KKR को सिर्फ 142 रन बनाने दिए।मुंबई इंडियंस की कोलकाता नाइट राइडर्स पर इस प्रत्‍याशित जीत की दो वजहें प्रमुख रहीं। पहली तो MI की कसी हुई गेंदबाजी और दूसरे KKR के बल्‍लेबाजों का बेतरतीब शॉट सिलेक्‍शन। आइए जानते हैं कल मुंबई की जीत के हीरो कौन-कौन खिलाड़ी रहे।

Mumbai Indians vs Kolkata Knight Riders Match News: कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम शुरुआत 10 ओवर तक बेहद अच्‍छी स्थिति में थी। उसके बाद मुंबई इंडियंस के गेंदबाजों ने शिकंजा कसना शुरू किया।


MI vs KKR: राहुल चहर, क्रुणाल पंड्या... मुंबई इंडियंस के वो 5 खिलाड़ी जिन्‍होंने कोलकाता नाइट राइडर्स से छीन ली जीत

कोलकाता नाइट राइडर्स को अब शायद समझ आ जाए कि जल्‍दबाजी का क्‍या नतीजा होता है। मंगलवार को मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच में उसके बल्‍लेबाजों ने एक के बाद एक गलतियां की। नतीजा सिर्फ 153 रनों का आसान सा लक्ष्‍य भी हासिल नहीं कर पाए। मुंबई इंडियंस ने 20 ओवर में KKR को सिर्फ 142 रन बनाने दिए।

मुंबई इंडियंस की कोलकाता नाइट राइडर्स पर इस प्रत्‍याशित जीत की दो वजहें प्रमुख रहीं। पहली तो MI की कसी हुई गेंदबाजी और दूसरे KKR के बल्‍लेबाजों का बेतरतीब शॉट सिलेक्‍शन। आइए जानते हैं कल मुंबई की जीत के हीरो कौन-कौन खिलाड़ी रहे।



राहुल चहर की कातिलाना गेंदबाजी
राहुल चहर की कातिलाना गेंदबाजी

KKR की तरफ से जब आंद्रे रसेल ने 5 विकेट झटके तो लगा था कि अब MI मैच नहीं बचा पाएगी। मगर राहुल चहर के इरादे कुछ और ही थे। उन्‍होंने सबसे पहले शुभमन गिल को 33 के निजी स्‍कोर पर चलता किया। फिर अगले ओवर में राहुल त्रिपाठी को निपटा दिया।

KKR के कप्‍तान इयोन मॉर्गन को भी चहर ने शिकार बनाया। यही नहीं, सबसे खतरनाक लग रहे नीतीश राणा को भी चहर ने 15वें ओवर में स्‍टंप करा दिया। अपने 4 ओवर में राहुल चहर ने 27 रन देकर 4 विकेट झटके। उन्‍हें प्‍लेयर ऑफ द मैच चुना गया।



क्रुणाल पंड्या की कंजूसी ने KKR पर बनाया दबाव
क्रुणाल पंड्या की कंजूसी ने KKR पर बनाया दबाव

एक तरफ राहुल चहर KKR के विकेट उखाड़ने में लगे थे, क्रुणाल पंड्या बेहद शातिराना तरीके से उन्‍हें रन बनाने से रोक रहे थे। क्रुणाल ने अपने 4 ओवर्स में सिर्फ 13 रन दिए। नतीजा ये हुआ कि KKR के बल्‍लेबाजों पर दबाव बढ़ता चला गया और वे ऊलजुलूल शॉट खेलने लगे।



बुमराह ने आखिरी दो ओवर में पिला दिया पानी
बुमराह ने आखिरी दो ओवर में पिला दिया पानी

जसप्रीत बुमराह को डेथ ओवर्स में धारदार गेंदबाजी के लिए जाना जाता है। मंगलवार को उन्‍होंने फिर ऐसा ही किया। 17वें ओवर में सिर्फ 8 रन दिए और 19वें ओवर में सिर्फ चार रन। इससे KKR को आखिरी ओवर में 6 गेंदों पर 15 रन बनाने का टारगेट मिला। आखिरी ओवर में और कमाल देखने को मिला।



ट्रेंट बोल्‍ट का शानदार आखिरी ओवर
ट्रेंट बोल्‍ट का शानदार आखिरी ओवर

आखिरी ओवर में ट्रेंट बोल्‍ट के सामने आंद्रे रसेल और दिनेश कार्तिक जैसे बल्‍लेबाज थे। बोल्‍ड ने पहली और दूसरी गेंद पर सिंगल दिया। तीसरी गेंद पर रसेल ने कैच उठा दिया जिसे बोल्‍ट ने ही लपक लिया। अगली गेंद पर पैट कमिंस बोल्‍ड हो गए और इसी के साथ KKR की हार तय हो गई। हरभजन सिंह ने बोल्‍ट की हैट्रिक नहीं होने दी।



सूर्यकुमार यादव, रोहित शर्मा न होते तो...
सूर्यकुमार यादव, रोहित शर्मा न होते तो...

बल्‍लेबाजी में MI की हालत खस्‍ता रही। केवल कप्‍तान रोहित शर्मा (32 गेंद में 43 रन) और सूर्यकुमार यादव (36 गेंद में 56 रन) ही चल सके। अगर ये दोनों इतने रन न बनाते तो मुंबई की आईपीएल 2021 में लगातार दूसरी हार तय थी।



82059283

वीडियो: IPL में सात साल बाद बोलिंग करने उतरे रोहित शर्मा, मुड़ गया टखना April 13, 2021 at 06:00PM

चेन्नई मुंबई इंडियंस ने मंगलवार को रोमांचक मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स को हरा दिया। मैच जो कोलकाता जीतते हुए दिख रही थी वह आखिर में मुंबई ने 10 रन से अपने नाम किया। मुंबई के बोलर्स ने दमदार खेल दिखाया। बोलर्स के इस प्रदर्शन ने मुंबई को हारी बाजी में जीत दिला दी। मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा ने भी गेंदबाजी में हाथ आजमाया। हालांकि उनकी शुरुआत अच्छी नहीं रही। रोहित आईपीएल 2021 में पहली बार बोलिंग करने उतरे और उनका टखना मुड़ गया। रोहित नीतीश राणा और शाकिब-अल-हसन को गेंदबाजी कर रहे थे। क्रीज पर बाएं हाथ के दो बल्लेबाज थे और ऐसे में मुंबई इंडियंस के कप्तान ने गेंद अपने हाथ में ली और साझेदारी तोड़ने की कोशिश की। हालांकि जब वह पहली गेंद फेंकने आए तो उनका बायां पांव ठीक से जमीन पर नहीं रखा गया और नतीजतन उनका टखना मुड़ गया। इसके बाद रोहित को ब्रेक लेना पड़ा। रोहित ने इससे पहले आईपीएल में 2014 में बोलिंग की थी। तब उन्होंने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में बोलिंग करने उतरे थे। उन्होंने एक ओवर में छह रन दिए थे। मंगलवार के मैच में रोहित पारी के 14वें ओवर में बोलिंग करने उतरे। पहली गेंद शाकिब के बल्ले के किनारे से लगकर बाउंड्री तक गई। इसके बाद अगली पांच गेंदों पर केकेआर के बल्लेबाजों ने पांच रन बनाए। रोहित शर्मा मुंबई के लिए ज्यादा गेंदबाजी नहीं करते हालांकि डेक्कन चार्जर्स के लिए एडम गिलक्रिस्ट ने उनका काफी इस्तेमाल किया था। वह पार्ट-टाइम बोलर के तौर पर चार्जर्स के लिए अकसर बोलिंग करते थे। रोहित के नाम आईपीएल में हैटट्रिक भी है। उन्होंने यह हैटट्रिक भी मुंबई के खिलाफ ही ली थी। एक दशक तक आईपीएल में मुंबई के खिलाफ सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी का रेकॉर्ड रोहित के नाम ही रहा। उन्होंने छह रन देकर चार विकेट लिए थे। इसी सीजन में पहले हर्षल पटेल और फिर आंद्रे रसल ने इसे तोड़ा।

IPL पर भास्कर पोल:92% फैन्स को लगता है कि इस सीजन में भारतीय बल्लेबाज सबसे ज्यादा शतक लगाएंगे; IPL 2021 में फिलहाल सैमसन के नाम एकमात्र शतक April 13, 2021 at 06:21PM

आखिरी ओवर्स में पलट गया मैच, रोहित शर्मा ने बताया कोलकाता पर क्‍यों भारी पड़ी मुंबई April 13, 2021 at 05:14PM

चेन्‍नै आईपीएल 2021 में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और मुंबई इंडियंस (MI) के बीच पहले मुकाबले में गेंदबाजों का जलवा रहा। 10 रन से जीत हासिल करने के बाद, MI के कप्‍तान रोहित शर्मा ने साफ कहा कि डेथ ओवर्स में उनकी टीम रन नहीं बना पा रही है। शर्मा ने कहा कि KKR के खिलाफ भी उनकी टीम ने 15-20 रन कम बनाए। मैच प्रजेंटेशन के दौरान रोहित ने कहा, "बल्लेबाजी के समय वे (केकेआर) जैसी स्थिति में थे, उसके हिसाब से यह शानदार वापसी है। जो भी गेंदबाजी के लिए आया वह टीम के लिए योगदान देना चाहता था।" उन्होंने कहा, "इस मैच से हमें काफी आत्मविश्वास मिलेगा। कई सकारात्मक चीजें रही।" उन्होंने मुश्किल पिच पर शानदार बल्लेबाजी के लिए सूर्यकुमार यादव की तारीफ करते हुए कहा कि टीम को आखिरी ओवरों में रन बनाने का तरीका खोजना होगा। 'बेखौफ होकर खेलते हैं सूर्यकुमार यादव' शर्मा ने कहा कि 'KKR ने शुरू के छह ओवरों में अच्छी बल्लेबाजी की लेकिन पावरप्ले के बाद राहुल चहर ने अहम विकेट चटकाकर हमारी वापसी कराई। क्रुणाल ने भी बाद भी बेहतरीन गेंदबाजी की। ईमानदारी से कहूं तो मैं सभी गेंदबाजों की तारीफ कर सकता हूं।' आखिरी 10 ओवर हमपर भारी पड़े: मॉर्गनकोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान इयोन मॉर्गन ने इस हार को 'निराशाजनक' करार दिया। उन्‍होंने कहा, "हां यह निराशाजनक है। मैच पहली पारी के बाद दूसरी पारी में लक्ष्य का पीछा करते समय ज्यादातर समय तक हमारी पकड़ में था। हमने कुछ गलतियां की लेकिन उसे ठीक करने की कोशिश करेंगे। हम आखिरी 10 ओवर में अच्छा नहीं खेले।" मॉर्गन ने कहा, "मुंबई की टीम काफी समय से ऐसे (आखिरी ओवरों में बेहतर गेंदबाजी) खेल रही है। यह ऐसा है जिस पर हमें ध्यान देना होगा।"

POLL: कौन जीतेगा आज का मैच- सनराइजर्स हैदराबाद या रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर April 13, 2021 at 05:25PM

कौन जीतेगा आज का मैच- सनराइजर्स हैदराबाद बनाम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर

मुंबई के खिलाफ हाथ आया मैच गंवा बैठी कोलकाता, 'निराश' शाहरुख खान ने फैन्‍स से मांगी माफी April 13, 2021 at 04:40PM

चेन्‍नै गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के दम पर मुंबई इंडियंस ने कोलकाता नाइट राइडर्स को 10 रन से हरा दिया। एक वक्‍त पूरा मैच कोलकाता के कब्‍जे में था मगर फिर बाजी पलट गई। मुंबई ने धमाकेदार वापसी की और डेथ ओवर्स में KKR के बल्‍लेबाजों के हाथ बांध दिए। यह इस टूर्नमेंट में KKR की पहली हार है जबकि मुंबई की पहली जीत। MI को अपने पहले ही मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के हाथों 2 विकेट से हार मिली थी जबकि KKR ने सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) को हराया था। हाथ आया मैच गंवाने के बाद, KKR के को-ओनर शाहरुख खान ने ट्वीट कर निराशा जताई। शाहरुख ने लिखा, "कोलकाता नाइट राइडर्स का निराश करने वाला प्रदर्शन। सभी फैन्‍स से माफी!" KKR के हाथ में था मैच, MI ने छीन लियाटॉस हारने के बाद मुंबई इंडियंस की टीम ने पहले बैटिंग की। रोहित शर्मा (43 रन) और सूर्यकुमार यादव (56) के अलावा कोई और बल्‍लेबाज कुछ खास नहीं कर सका। कोलकाता की तरफ से आंद्रे रसेल ने 15 रन देकर 5 विकेट हासिल किए। शानदार गेंदबाजी के दम पर KKR ने MI को 20 ओवर में सिर्फ 152 रनों पर ऑलआउट कर दिया था। जवाब में KKR ने बेहतरीन शुरुआत की। नीतीश राणा (57) और शुभमन गिल (33) के बीच पहले विकेट के लिए 72 रनों की साझेदारी हुई। मगर इसके बाद तो जैसे विकेटों का पतझड़ लग गया। कोई भी बल्‍लेबाज क्रीज पर टिक नहीं सका। MI के लिए राहुल चहर ने 4 विकेट लिए। इसके अलावा ट्रेंट बोल्‍ट ने 4 ओवर में 27 रन देकर 2 विकेट झटके। लो स्‍कोरिंग गेम में जसप्रीत बुमराह (4 ओवर, 28 रन) ने भी शानदार गेंदबाजी की। क्रुणाल पंड्या ने भी अपनी स्पिन गेंदबाजी से KKR के बल्‍लेबाजों को रनों के लिए तरसा दिया। पंड्या ने अपने 4 ओवर में सिर्फ 13 रन दिए और एक विकेट भी झटका।

कोलकाता की हार पर सहवाग ने लिए मजे, शेयर किया Undertaker का वीडियो April 13, 2021 at 04:41PM

चेन्नई वीरेंदर सहवाग मैदान पर अपने बल्ले से देखने वालों का जितना मनोरंजन करते थे संन्यास लेने के बाद वही काम वह सोशल मीडिया पर अपने पोस्ट्स के जरिए कर रहे हैं। सहवाग अपने मजाकिया ट्वीट्स के लिए जाने जाते हैं। वह लगातार अपने मजेदार ट्वीट्स के जरिए फैंस का मनोरंजन करते रहते हैं। मंगलवार को उन्होंने कोलकाता पर मुंबई की जीत के बाद एक ऐसा ही पोस्ट किया। चेन्नै के एमए चिदंबरम स्टेडियम में मुंबई ने 10 रन से मैच अपने नाम किया। मैच के लंबे समय तक कोलकाता हावी नजर आ रही थी लेकिन आखिरी में मुंबई के गेंदबाजों के कसे हुए प्रदर्शन ने कमाल कर दिया। मुंबई के बल्लेबाज इस मैच में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए थे। मुंबई की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में 152 रन ही बनाए थे। हालांकि उसने उम्मीद हीं छोड़ी और दमदार वापसी की। मुंबई के गेंदबाजों ने दिखाया कि टी20 क्रिकेट में अच्छी गेंदबाजी से कैसे हारी बाजी को पलटा जा सकता है। मुंबई की ओर से राहुल चहर ने चार विकेट लेकर अपनी टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई। इस लेग स्पिनर ने अपने चार ओवरों में सिर्फ 27 रन दिए। कोलकाता के लिए जब तक नीतीश राणा (47 गेंद पर 57 रन) क्रीज पर थे, मैच उसकी पकड़ में नजर आ रह था। लेकिन उनके आउट होने के बाद उसके बल्लेबाज लड़खड़ा गए। जसप्रीत बुमराह ने इसके बाद 19वें ओवर में सिर्फ चार रन देकर कोलकाता को मुश्किल में डाल दिया। कोलकाता की टीम मुंबई के स्कोर से 10 रन पीछे गए। कोलकाता ने 142 रन बनाए। जैसे ही कोलकाता हारी सोशल मीडिया पर रिऐक्शंस की बाढ़ आ गई। इस बीच केकेआर के फैंस जहां इस हार से दुखी थे वहीं मुंबई इंडियंस के चाहने वालों के लिए यह खुशी का लम्हा है। इस बीच वीरेंदर सहवाग ने भी सोशल मीडिया पर एक मजेदार मीम शेयर किया। उन्होंने WWE सुपर स्टार Undertaker से प्रभावित होकर ट्वीट कर दिया। उन्होंने अंडरटेकर का एक क्लिप साझा करते हुए कोलकाता नाइट राइडर्स पर निशाना साधा। उन्होंने लिखा, 'मुंबई इंडियंस आखिरी पांच ओवरों में हार से बाहर आई-'

मुंबई की जीत का एनालिसिस:सूर्यकुमार की बल्लेबाजी ने सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया; राणा का विकेट रहा टर्निंग पॉइंट, आखिरी 3 ओवर में KKR 22 रन नहीं बना पाई April 13, 2021 at 04:20PM

RCB vs SRH मुकाबला आज:बेंगलुरु को लगातार तीसरे मैच में हराने उतरेगी हैदराबाद, विराट के पास पिछले एलिमिनेटर में मिली हार का बदला लेने का मौका April 13, 2021 at 03:56PM

फोटोज में देखें मुंबई की जीत का रोमांच:आखिरी 2 ओवर में मैच पलटा, तो खुशी से झूम उठा MI परिवार; 71 महीने बाद बॉलिंग करने आए रोहित चोटिल हुए April 13, 2021 at 02:33PM

IPL में RCB vs SRH फैंटेसी गाइड:बैटिंग में विराट, डिविलियर्स और बेयरस्टो दिला सकते हैं ज्यादा पॉइंट; चहल और राशिद भी उपयोगी साबित हो सकते हैं April 13, 2021 at 02:33PM

SRH vs RCB: बैंगलोर को वॉर्नर की हैदराबाद का चैलेंज, विराट की टीम क्यों भारी? April 13, 2021 at 01:02AM

चेन्नईजीत के साथ आगाज करने वाली विराट कोहली की रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Sunrisers Hyderabad) का इरादा इंडियन प्रीमियर लीग () में बुधवार को सनराइजर्स हैदराबाद (Royal Challengers Bangalore) के खिलाफ इस लय को कायम रखने का होगा। आरसीबी ने पांच बार की गत चैम्पियन मुंबई इंडियंस को हराकर अपने अभियान का आगाज किया। वहीं डेविड वॉर्नर (David Warner) की कप्तानी वाली सनराइजर्स को पहले मैच में कोलकाता नाइटराइडर्स ने मात दी। पहले मैच में शानदार प्रदर्शन के बाद आरसीबी की बल्लेबाजी प्रतिभाशाली देवदत्त पडिक्कल की वापसी से और मजबूत होगी। पडिक्कल कोरोना संक्रमण से उबर चुके हैं और अब खेलने के लिए पूरी तरह से फिट है। वह 22 मार्च को कोरोना संक्रमण की चपेट में आए थे और पृथकवास पर थे। पडिक्कल बुधवार को नहीं भी खेल पाते हैं तो आरसीबी के लिए कोहली और वॉशिंगटन सुंदर पारी की शुरुआत करेंगे। आरसीबी आने वाले मैचों में मोहम्मद अजहरुद्दीन और ऑस्ट्रेलियाई लेग स्पिनर एडम जाम्पा को उतार सकती है। आरसीबी के लिए बल्लेबाजी का दारोमदार एबी डिविलियर्स और कोहली पर होगा जबकि ऑस्ट्रेलियाई हरफनमौला ग्लेन मैक्सवेल भी अपनी उपयोगिता साबित करना चाहेंगे। पहले मैच में वह सहज दिखे और कप्तान कोहली समेत टीम प्रबंधन का उन्हें समर्थन हासिल है। कर्नाटक के 20 वर्ष के खब्बू बल्लेबाज पडिक्कल ने पिछले सत्र में 15 मैचों में टीम के लिए सर्वाधिक 473 रन बनाए थे। अपने पहले ही सत्र में उन्होंने पांच अर्धशतक जड़े थे। इसके बाद सैयद मुश्ताक अली ट्रोफी में छह मैचों में 218 और विजय हजारे ट्रोफी में सात मैचों में 737 रन बनाए। पहले मैच में नाकाम रहने के बाद रजत पाटीदार और सुंदर सनराइजर्स के खिलाफ योगदान देना चाहेंगे। मुंबई के खिलाफ मैच में आरसीबी के सभी गेंदबाज किफायती साबित हुए। हर्षल पटेल ने 27 रन देकर पांच विकेट लिए और वह इस प्रदर्शन को दोहराना चाहेंगे। दूसरी ओर सनराइजर्स के दोनों सलामी बल्लेबाज रिधिमान साहा और वॉर्नर केकेआर के खिलाफ नाकाम रहे। वे लय में लौटने की कोशिश करेंगे। सनराइजर्स वॉर्नर के साथ पारी की शुरुआत के लिए जॉनी बेयरस्टो को भी उतार सकते हैं। बेयरस्टो ने पहले मैच में अर्धशतक जमाया जबकि मनीष पांडे ने 44 गेंद में 61 रन का योगदान दिया। केन विलियमसन का इस मैच में भी खेलना संभव नहीं है क्योंकि कोच ट्रेवर बेलिस ने कहा कि उन्हें पूरी तरह फिट होने में समय लगेगा। भुवनेश्वर कुमार ने केकेआर के खिलाफ काफी रन दिए लेकिन वह ज्यादा समय खराब फॉर्म में रहने वाले गेंदबाजों में से नहीं हैं। टीमें...रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर: विराट कोहली (कप्तान), देवदत्त पडिक्कल, फिन एलेन, एबी डिविलियर्स, पवन देशपांडे, वॉशिंगटन सुंदर, डेनियल सैम्स, युजवेंद्र चहल, एडम जाम्पा, शाहबाज अहमद, मोहम्मद सिराज, नवदीप सैनी, केन रिचर्डसन, हर्षल पटेल, ग्लेन मैक्सवेल, सचिन बेबी, रजत पाटीदार, मोहम्मद अजहरुद्दीन, काइल जैमीसन, डेनियल क्रिस्टियन, सुयश प्रभुदेसाई , के एस भरत। सनराइजर्स हैदराबाद: डेविड वॉर्नर (कप्तान), केन विलियमसन, विराट सिंह, मनीष पांडे, प्रियम गर्ग, ऋद्धिमान साहा, जॉनी बेयरस्टो, जेसन रॉय, श्रीवत्स गोस्वामी, विजय शंकर, मोहम्मद नबी, केदार जाधव, जे सुचित, जेसन होल्डर, अभिषेक शर्मा अब्दुल समद, भुवनेश्वर कुमार, राशिद खान, टी नटराजन, संदीप शर्मा, खलील अहमद, सिद्धार्थ कौल, बासिल थम्पी, शाहबाज नदीम और मुजीब उर रहमान। मैच- शाम सात बजकर 30 मिनट पर शुरू होगा।

नहीं रहे महान बलबीर सिंह जूनियर, खेल ही नहीं सेना में भी संभाला था मोर्चा April 13, 2021 at 01:54AM

नई दिल्लीमहान हॉकी खिलाड़ी बलबीर सिंह जूनियर का मंगलवार को निधन हो गया। हॉकी इंडिया ने बलबीर सिंह दोसांझ जैसे दिग्गज के साथ खेलने वाले महान हॉकी खिलाड़ी बलबीर सिंह जूनियर के निधन पर शोक व्यक्त किया। बलबीर सिंह जूनियर जो कि बलबीर सिंह सीनियर के साथ-साथ लेस्ली क्लॉडियस, पृथ्वीपाल सिंह, बालकिशन, चार्ल्स स्टीफन जैसे अन्य शीर्ष खिलाड़ियों के साथ खेले थे। बलबीर सिंह जूनियर 1958 में जापान के तोक्यो में आयोजित एशियाई खेलों में रजत जीतने वाली भारतीय टीम का हिस्सा थे। भारतीय सेना में मेजर के रूप में सेवानिवृत्त होने के बाद बलबीर सिंह जूनियर चंडीगढ़ में रहते थे। बलबीर सिंह जूनियर को संसारपुर (जालंधर) से भारत की हॉकी नर्सरी के रूप में जाना जाता है। गांव के कई बच्चों की तरह, बलबीर सिंह जूनियर ने भी छह साल की उम्र में अपने जीवन के शुरुआती दिनों में हॉकी में कदम रखा और 1951 में जब भारतीय हॉकी टीम ने अफगानिस्तान का दौरा किया तो उन्हें भारत के लिए खेलने के लिए चुना गया। वह पंजाब राज्य हॉकी टीम का भी हिस्सा थे और पंजाब यूनिवर्सिटी टीम की कप्तानी भी की। बाद में अपने करियर में उन्होंने भारतीय रेलवे हॉकी टीम का प्रतिनिधित्व किया, जिसने स्पेन, स्विट्जरलैंड और इटली जैसे यूरोपीय देशों का दौरा किया। उन्होंने नीदरलैंड्स में टेस्ट मैच भी खेले। हॉकी इंडिया के अध्यक्ष ज्ञानेंद्रो निंगोबम ने बलबीर सिंह जूनियर को अपनी श्रद्धांजलि व्यक्त करते हुए कहा, ‘हॉकी इंडिया की ओर से, मैं बलबीर सिंह जूनियर के परिवार के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं। भारतीय हॉकी में उनके योगदान को हमेशा याद किया जाएगा और हॉकी बिरादरी उनके निधन पर शोक व्यक्त करती है।'

IPL 2021- अगली बार सैमसन दस गज और आगे मारकर हमें जीत दिलाएगा: संगकारा April 12, 2021 at 08:45PM

मुंबई राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) टीम के निदेशक कुमार संगकारा (Kumar Sangakkara) ने पंजाब किंग्स (Punjab Kings) के खिलाफ आईपीएल मैच (IPL) में आखिरी गेंद पर स्ट्राइक अपने पास रखने के संजू सैमसन () के फैसले का बचाव करते हुए कहा कि उसे जिम्मेदारी लेते देखना अच्छा लगा। कप्तान सैमसन ने 63 गेंद में 12 चौकों और सात छक्कों की मदद से 119 रन बनाए लेकिन आखिरी गेंद पर अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) को छक्का लगाने के प्रयास में आउट हो गए। पंजाब ने वह मैच चार रन से जीता । रॉयल्स (Royals) को आखिरी दो गेंद में पांच रन चाहिए थे लेकिन पांचवीं गेंद पर सैमसन (Samson) ने रन लेने से इनकार करके क्रिस मौरिस (Chris Morris) को वापस भेज दिया । संगकारा (Sangakkara) ने वर्चुअल प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा,‘संजू को भरोसा था कि वह टीम को जीत तक ले जाएंगे और वह करीब करीब ले भी गया। आखिरी गेंद पर वह पांच या छह गज पीछे रह गया वरना वह छक्का ही होता।’ उन्होंने कहा ,‘संजू (Sanju Samson) को ऐसा करते देखकर अच्छा लगा। आप एक रन से चूकने की बात कर सकते हैं लेकिन मेरे लिए अहम बात खिलाड़ी का खुद पर भरोसा और प्रतिबद्धता है। संजू (Sanju Samson) ने मैच को फिनिश करने की जिम्मेदारी ली लेकिन कुछ गज से चूक गया। अगली बार वह दस गज आगे मारकर हमें जीत दिलाएगा।’ यह पूछने पर कि वह लगातार अच्छा प्रदर्शन कैसे कर सकता है, संगकारा ने कहा,‘जब आपकी शुरूआत शानदार होती है तो हर कोई निरंतरता की बात करता है। यह समझना होगा कि मैच दर मैच इसमें फर्क होता है। मैं चाहता हूं कि वह इस समय पूरी तरह से चिंतामुक्त होकर अगली गेंद के बारे में सोचे।’ उन्होंने तेज गेंदबाज चेतन सकारिया (Chetan Sakariya) और बल्लेबाज रियान पराग (Riyan Parag) की भी तारीफ की। उन्होंने कहा, ‘रियान खास खिलाड़ी है और यह सभी ने देखा। शमी ने अपने सारे अनुभव के साथ उसे बम्पर डाली और रियान बल्ला अड़ा नहीं सका। मुझे रियान को बेखौफ होकर खेलते देखना अच्छा लगता है।’ उन्होंने कहा, ‘सकारिया ने इतने ऊंचे स्कोर वाले मैच में भी अच्छी गेंदबाजी की और शार्ट फाइन लेग पर शानदार कैच लपका।’ सकारिया के लिए यह कठिन समय था जिसके छोटे भाई ने जनवरी में आत्महत्या कर ली थी। उस समय वह मुश्ताक अली ट्रोफी खेल रहा था। एक टेंपो चालक के बेटे सकारिया को रॉयल्स ने एक करोड़ 20 लाख रूपये में खरीदा।

कोरोना काल में IPL की ही तरह भारत में होगा यह टूर्नामेंट, विदेशी भी लेंगे हिस्सा April 13, 2021 at 01:20AM

नई दिल्लीओलिंपिक चैम्पियन कैरोलिना मारिन और दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी केंतो मोमोता यहां 11 से 16 मई तक होने वाले इंडिया ओपन सुपर 500 टूर्नामेंट में भाग लेंगे जो कोरोना महामारी के कारण दर्शकों के बिना खेला जाएगा। चार लाख डॉलर ईनामी राशि का यह टूर्नामेंट तोक्यो ओलिंपिक के आखिरी क्वालीफिकेशन टूर्नामेंटों में से है। इसमें चीन समेत 33 राष्ट्रीय संघों के 228 खिलाड़ी भाग लेंगे। भारतीय बैडमिंटन संघ ने हालांकि कहा है कि देश में कोरोना संक्रमण के बढते मामलों को देखते हुए यह टूर्नामेंट जैविक रूप से सुरक्षित माहौल में खेला जाएगा जिसमें दर्शकों और मीडिया को प्रवेश की अनुमति नहीं रहेगी। बाई ने कहा, ‘दक्षिण अफ्रीका, ब्राजील, मध्य पूर्व और यूरोपीय देशों से आने वाले सभी खिलाड़ी और अधिकारी सात दिन क्वारंटीन में रहेंगे। उन्हें तीन मई को दिल्ली पहुंचना होगा। बाकी देशों से खिलाड़ी और अधिकारी छह मई को आकर चार दिन के क्वारंटीन में रह सकते हैं।’ कोर्ट पर तीन बार की विश्व चैम्पियन मारिन महिला एकल वर्ग में प्रबल दावेदार होंगी। इसमें अकाने यामागुची, पी वी सिंधु, कोरिया की अन से यंग और थाईलैंड की पोर्नपावी चोचुवोंग भी भाग लेंगी। भारत के 48 खिलाड़ी (27 महिला 21 पुरुष) टूर्नामेंट खेलेंगे जबकि मलेशिया का 26 सदस्यीय दल इसमें भाग लेगा। चीन के भी दस खिलाड़ी इसमें भाग ले रहे हैं। पुरुष वर्ग में दो बार के विश्व चैम्पियन मोमोता , गत चैम्पियन विक्टर एक्सेलसन, एंडर्स एंटोंसेन, आल इंग्लैंड चैम्पियन जि जिया ली इसमें खेलेंगे। भारतीय दल में दुनिया के पूर्व नंबर एक खिलाड़ी किदाम्बी श्रीकांत, बी साइ प्रणीत , एच एस प्रणय और पारूपल्ली कश्यप शामिल होंगे। पुरुष युगल में दुनिया की दसवें नंबर की जोड़ी चिराग शेट्टी और सात्विक साइराज रांकिरेड्डी चुनौती पेश करेंगे जबकि महिला युगल में एन सिक्की रेड्डी और अश्विनी पोनप्पा पर दारोमदार होगा। पोनप्पा और सात्विक मिश्रित युगल में भी साथ खेलेंगे। टूर्नामेंट से नाम वापिस लेने की आखिरी तारीख 19 अप्रैल है जबकि 20 अप्रैल को ड्रॉ निकाले जाएंगे। दिल्ली सरकार तीन और छह मई को आगमन पर आरटी पीसीआर टेस्ट करेगी जो नौ और 14 मई को फिर किए जाएंगे।

हैमस्ट्रिंग के बाद शरीर के निचले हिस्से के काफी रख रखाव की जरूरत: रोहित April 12, 2021 at 09:10PM

चेन्नई मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने कहा है कि पिछले आईपीएल (IPL) के दौरान लगी हैमस्ट्रिंग चोट के बाद से उनके शरीर को ‘काफी रख रखाव’ की जरूरत है ताकि वह पूरी तरह से फिट रहें। रोहित पिछले साल आईपीएल के कुछ मैचों और ऑस्ट्रेलिया दौरे (India Tour of Australia) के शुरुआती हिस्से से बाहर रहे थे। उन्होंने मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) द्वारा ट्विटर पर डाले गए वीडियो ‘कैप्टंस कॉर्नर’ में कहा, ‘पिछले तीन चार महीने से यही कर रहा हूं। मैं पिछले आईपीएल (Rohit Sharma Injured in IPL) में चोटिल हुआ था लिहाजा अपने शरीर के निचले हिस्से के काफी रख रखाव की जरूरत है।’ पहले मैच में मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) की हार के बाद खिलाड़ियों द्वारा की जा रही मेहनत के बारे में रोहित ने कहा, ‘हमें इस पर गर्व है। हम फिटनेस पर काफी मेहनत करते हैं। चाहे मैच हारे या जीते लेकिन तैयारी अहम है।’ उन्होंने कहा ,‘मंगलवार का मैच खेलने वाले कुछ तेज गेंदबाज फिटनेस अभ्यास के लिए आए। यह हमेशा अच्छा रहता है और हमें इस पर गर्व है। हम अतिरिक्त प्रयास करते हैं और यही वजह है कि हमें नतीजे मिलते हैं।’ रोहित ने टीम के आपसी तालमेल के बारे में कहा,‘हम समूह के रूप में ही चीजें करते हैं। बाहर जाना हो , मैच खेलना हो, फिटनेस अभ्यास या बैठकें। हम कोशिश करते हैं कि समूह के रूप में करें। खेल के बारे में काफी बातचीत होती है और यह तालमेल बना रहता है।’ उन्होंने कहा,‘हर साल नए चेहरे और स्टाफ टीम में आते हैं और हम चाहते हैं कि सभी मुंबई इंडियंस की संस्कृति में ढल सकें। आपसी एकजुटता होना जरूरी है।’ अब तक 200 आईपीएल मैच खेल चुके रोहित ने कहा, ‘यह अच्छा रिकॉर्ड है। उम्मीद है कि आगे 200 और खेल सकूंगा।’ मुंबई इंडियंस को अब मंगलवार को कोलकाता नाइट राइडर्स से खेलना है।

IPL 2021- मुझे नहीं लगता कि इससे बेहतर कुछ कर सकता था: सैमसन April 12, 2021 at 08:31AM

मुंबई () के शतक के बावजूद राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) को इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) में सोमवार को यहां पंजाब किंग्स (Punjab Kings) के खिलाफ बड़े स्कोर वाले मैच में चार रन से हार का सामना करना पड़ा जिसके बाद टीम के इस कप्तान ने कहा कि वह रॉयल्स को जीत दिलाना पसंद करते लेकिन इससे बेहतर कुछ नहीं कर सकते थे। पंजाब किंग्स (Punjab Kings) ने कप्तान लोकेश राहुल (Lokesh Rahul) के 50 गेंद में पांच छक्कों और सात चौकों की मदद से 91 रन और दीपक हुड्डा (28 गेंद में 64 रन, छह छक्के, चार चौके) के साथ उनकी तीसरे विकेट के लिए 105 रन की तेजतर्रार साझेदारी की बदौलत छह विकेट पर 221 रन बनाए। इसके जवाब में राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) की टीम आईपीएल कप्तानी पदार्पण में शतक बनाने वाले पहले बल्लेबाज बने संजू सैमसन (119 रन, 63 गेंद, 12 चौके, सात छक्के) के ताबड़तोड़ शतक के बावजूद सात विकेट पर 217 रन ही बना सकी। सैमसन (Samson) ने मैच के बाद कहा, ‘अपने अहसास को बयां करने के लिए मेरे पास शब्द नहीं हैं। अपनी टीम को जीत दिलाना पसंद करता। मुझे नहीं लगता कि मैं इससे बेहतर कुछ कर सकता था।’ सैमसन (Sanju Samson) को टीम को जीत दिलाने के लिए अंतिम गेंद पर छह रन की दरकार थी लेकिन वह बाउंड्री के समीप दीपक हूडा (Deepak Hooda) को कैच दे बैठे। उन्होंने कहा, ‘मुझे लगा था कि मैंने छक्के के लिए गेंद को अच्छी तरह मारा है लेकिन ऐसा नहीं हुआ।’ दोनों टीमों ने इस मुकाबले में काफी कैच टपकाए जिस पर सैमसन ने कहा, ‘कई कैच छूट जाते हैं और अच्छे कैच पकड़े भी जाते हैं। यह खेल का हिस्सा है।’

भुवनेश्वर कुमार बने ICC प्लेयर ऑफ द मंथ:लगातार तीसरे महीने भारतीय क्रिकेटर ने जीता अवॉर्ड, जनवरी में ऋषभ पंत और  फरवरी में अश्विन ने मारी थी बाजी April 13, 2021 at 12:14AM

इंग्लैंड के खिलाफ शानदार प्रदर्शन के लिए भुवनेश्वर बने आईसीसी के महीने के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी, लगातार तीसरे महीने भारतीय खिलाड़ी को मिला पुरस्कार April 12, 2021 at 11:35PM

दुबईभारत के अनुभवी तेज गेंदबाज को इंग्लैंड के खिलाफ मार्च में सीमित ओवरों की सीरीज में शानदार प्रदर्शन के लिए आईसीसी महीने का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुना गया। भुवनेश्वर ने तीन वनडे में 4.65 की औसत से छह विकेट लिए जबकि पांच टी20 में 6.38 की औसत से चार विकेट चटकाए। उन्होंने आईसीसी द्वारा जारी विज्ञप्ति में कहा, ‘लंबे और दर्दनाक ब्रेक के बाद भारत के लिए फिर खेलने की खुशी थी। मैने इस दौरान अपनी फिटनेस और तकनीक पर काफी काम किया । भारत के लिये फिर विकेट लेकर अच्छा लग रहा है।’ उन्होंने कहा,‘मैं इस सफर में शुरू से मेरे साथी रहे हर व्यक्ति को धन्यवाद देना चाहता हूं। मेरा परिवार, दोस्त और साथी खिलाड़ी। आईसीसी वोटिंग अकादमी और मुझे मार्च महीने का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुनने के लिए वोट देने वाले सभी प्रशंसकों को खास तौर पर धन्यवाद।’ भुवनेश्वर यह पुरस्कार पाने वाले लगातार तीसरे भारतीय क्रिकेटर बन गए। जनवरी में पहला पुरस्कार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को मिला था जबकि फरवरी में ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने पुरस्कार जीता था। भुवनेश्वर के अलावा अफगानिस्तान के लेग स्पिनर राशिद खान और जिम्बाब्वे के सीन विलियम्स भी दौड़ में थे। भारत के पूर्व बल्लेबाज और आईसीसी वोटिंग अकादमी के सदस्य वीवीएस लक्ष्मण ने कहा, ‘भुवी करीब डेढ़ साल चोटों के कारण अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट नहीं खेल सका था। उसने शानदार वापसी करते हुए पावरप्ले और डैथ ओवरों में इंग्लैंड के आक्रामक बल्लेबाजों के सामने अच्छा प्रदर्शन करके भारत की जीत की नींव रखी।’ भारत के खिलाफ चार वनडे में एक शतक और दो अर्धशतक जमाकर महिला बल्लेबाजी रैंकिंग में शीर्ष पर पहुंची दक्षिण अफ्रीका की लिजेले ली सर्वश्रेष्ठ महिला खिलाड़ी चुनी गईं। उन्होंने कहा,‘मुझे खुशी है कि मुझे इस पुरस्कार के लिए चुना गया। यह और बेहतर प्रदर्शन के लिए प्रेरित करेगा। मेरी टीम को धन्यवाद जिसके बिना यह संभव नहीं था।’ आईसीसी वोटिंग अकादमी के सदस्य रमीज राजा ने कहा,‘इन पिचों पर बल्लेबाजी आसान नहीं थी। उछालभरी पिचों से टर्निग पिचों पर सामंजस्य बिठाना कठिन है लेकिन ली ने यह बखूबी किया।’ भारत की पूनम राउत और राजेश्वरी गायकवाड़ भी पुरस्कार की दौड़ में थी। हर महीने तीन दावेदारों का चयन मैदान पर उस महीने उनके प्रदर्शन और समग्र उपलब्धियों के आधार पर किया जाता है। इसके बाद आईसीसी की स्वतंत्र वोटिंग अकादमी और दुनिया भर से प्रशंसक मतदान करते हैं। आईसीसी वोटिंग अकादमी में सीनियर पत्रकार, पूर्व खिलाड़ी और प्रसारक और आईसीसी हॉल आफ फेम के कुछ सदस्य शामिल हैं। भारत से वीवीएस लक्ष्मण और पत्रकार मोना पार्थसारथी इस अकादमी के सदस्य थे।

POLL: कौन जीतेगा आज का मुकाबला, कोलकाता या मुंबई April 12, 2021 at 11:33PM

कौन जीतेगा आज का मुकाबला, कोलकाता या मुंबई

राजस्थान vs पंजाब मैच के दो हीरो:सैमसन बोले- रोमांचक मुकाबले में इससे बेहतर नहीं कर सकता था; अर्शदीप बोले- वाइड यॉर्कर की प्लानिंग कामयाब रही April 12, 2021 at 10:27PM

PBKS छोड़ RCB में गए केएल राहुल और क्रिस गेल? युजवेंद्र चहल ने कर दिया यह कैसा खेल April 12, 2021 at 09:41PM

नई दिल्‍ली में पंजाब किंग्‍स (PBKS) की टीम नई जर्सी पहनकर खेल रही है। यह जर्सी काफी कुछ रॉयल चैंलेंजर्स बैंगलोर (RCB) की पुरानी जर्सी से मिलती-जुलती है। लाल रंग की जर्सी में जब सोमवार को पंजाब किंग्‍स के खिलाड़ी खेलने उतरे तो एक बार को फैन्‍स भी धोखा खा गए। दनादन ट्वीट्स की बौछार होने लगी। RCB के स्पिन गेंदबाज ने भी यह बात नोटिस की। उन्‍होंने PBKS के कप्‍तान केएल राहुल और क्रिस गेल का वीडियो भी पोस्‍ट किया है। चहल ने मजाकिया लहले में लिखा है 'वेलकम टू रॉयल चैंलेंजर्स बैंगलोर'। RCB की जर्सी भी लाल और गोल्‍डन कलर का कॉम्बिनेशन है। चहल से पहले कई फैन्‍स ने भी PBKS की जर्सी को लेकर यही कहा कि यह RCB की पुरानी जर्सी है। नई जर्सी में चमके पंजाब किंग्‍ससंजू सैमसन के शानदार शतक के बावजूद पंजाब किंग्‍स ने अपने पहले मुकाबले में राजस्‍थान रॉयल्‍स को 4 रन से हरा दिया। मुंबई के वानखेड़े स्‍टेडियम में, टॉस हारकर पंजाब पहले बल्‍लेबाजी करने उतरी। लोकेश राहुल (91) और दीपक हुड्डा (64) की शानदार पारियों की बदौलत पंजाब किंग्‍स ने राजस्थान रॉयल्स के सामने 222 रनों का विशाल लक्ष्य रखा। जवाब में संजू सैमसन (119 रन, 63 गेंद, 12 चौके, 7 छक्के) की बेहतरीन पारी के बावजूद रॉयल्‍स जीत हासिल नहीं कर सके। मैच का फैसला अंतिम गेंद पर हुआ। 222 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी राजस्थान की टीम ने 20 ओवरों में सात विकेट पर 217 रन बनाए। अंतिम गेंद पर सैमसन को टीम को जिताने के लिए पांच रन चाहिए थे लेकिन वह आउट हो गए।

क्रिस गेल के नाम एक और कीर्तिमान:गेल IPL में 350 छक्के लगाने वाले पहले बल्लेबाज; भारतीय बल्लेबाजों में धोनी 216 छक्के लगाकर टॉप पर April 12, 2021 at 08:48PM