Wednesday, January 19, 2022

Video: इस करिश्माई बॉलर ने BBL में रचा इतिहास, झटकी डबल हैट्रिक January 19, 2022 at 02:44AM

मेलबर्न ऑस्ट्रेलिया के लेग स्पिनर कैमरन बॉयस ने बिग बैश लीग (बीबीएल) में पहली बार डबल हैट्रिक लेकर इतिहास रच दिया। मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (एमसीजी) में सिडनी थंडर के खिलाफ मेलबर्न रेनेगेड्स की ओर से खेलने वाले बॉयस बिग बैश लीग में ऐसा करने वाले पहले गेंदबाज बने। दूसी ओर वह टी20 क्रिकेट में चार गेंदों में चार विकेट लेने वाले 10वें गेंदबाज बने। हालांकि, उनके करिश्माई बॉलिंग के बावजूद टीम को हार मिली। बॉयस का आश्चर्यजनक प्रदर्शन थंडर की पारी के सातवें ओवर की अंतिम डिलीवरी से शुरू हुआ, जब उन्होंने थंडर के सलामी बल्लेबाज एलेक्स हेल्स को आउट किया, इसके बाद नौवें ओवर में गेंदबाजी करने के लिए लौटते हुए बॉयस ने पहली डिलीवरी पर जेसन को पवेलियन भेज दिया। बॉयस की अगली ही गेंद पर एलेक्स रॉस एलबीडब्ल्यू हो गए। हैट्रिक पूरी करने के लिए उन्होंने डैनियल सैम्स को आउट कर दिया। बीबीएल ने ट्वीट किया, ‘बॉयस के चार विकेट लेने के बाद थंडर 8.3 ओवर में 80/0 से 85/4 पर पहुंच गया। हम भी यह विश्ववास नहीं कर पा रहे थे कि ऐसा होगा।’ ऑस्ट्रेलिया के लिए सात टी20 में आठ विकेट लेने वाले बॉयस ने फिर अपना पांच विकेट पूरा किया, उन्होंने 4 ओवरों में 5 विकेट लेकर 21 रन दिए, जिसके लिए उन्हें 'प्लेयर ऑफ द मैच' का पुरस्कार भी दिया गया। सिडनी थंडर्स ने पहले बैटिंग करते हुए8 विकेट पर 170 रन बनाए थे। जवाब में मेलबर्न कप्तान आरोन फिंच के तूफानी 82 रनों के बावजूद जीत से एक रन दूर रह गई। उसने 7 विकेट पर 169 रन बनाए।

बिग बैश लीग में दिखा मैक्सवेल का पॉवर:64 गेंदों में जड़ दिए नाबाद 154 रन, अपने 100वें मैच में खेली धमाकेदार पारी January 19, 2022 at 01:19AM

बिग बैश में लगातार 4 गेंदों में 4 विकेट:मेलबर्न रेनेगेड्स के कैमरून बॉयस ने रचा इतिहास, BBL में पहली हुआ ये कारनामा; IPL मेगा ऑक्शन में रहेंगी नजरें January 19, 2022 at 12:27AM

खुद तो रन बना नहीं पा रहे थे, दूसरों पर मढ़े दोष... कोहली पर पूर्व क्रिकेटर ने बोला धावा January 19, 2022 at 01:33AM

नई दिल्ली (Virat Kohli Left Captaincy) के अचानक टेस्ट कप्तानी से इस्तीफा देने से फैंस भले ही हैरान हों, लेकिन (Atul Wassan) इस बात से इत्तेफाक नहीं रखते हैं। उनका मानना है कि कोहली को कप्तानी छोड़नी ही थी, क्योंकि उनके बल्ले से रन नहीं निकल रहे थे। साथ ही उन्होंने कहा कि कोहली खुद रन तो नहीं बना पा रहे थे, जबकि दूसरों को पॉइंट आउट कर रहे थे। कोहली ने साउथ अफ्रीका (India Tour Of South Africa) के खिलाफ टेस्ट सीरीज हार के बाद ट्वीट करते हुए कप्तानी से इस्तीफा दिया था। पूर्व भारतीय क्रिकेटर अतुल वासन ने न्यज एजेंसी एनआई को दिए इंटरव्यू में कहा- मुझे कुछ भी झटका नहीं लगा। एमएस धोनी के ऑस्ट्रेलिया में श्रृंखला के बीच में टेस्ट कप्तानी छोड़ने से मुझे हैरानी हुई थी। मुझे लगता है कि पिछले कुछ महीनों से चीजें जिस तरह से चल रही थीं, खासकर टी 20 विश्व कप में भारत की हार से उनपर अधिक दबाव था, जो कप्तानी छोड़ने की खास वजह बनी। उन्होंने कोहली की बैटिंग के बारे में बात करते हुए कहा, 'वह रन नहीं बना पा रहे थे। कई बार वह अन्य खिलाड़ियों पर उंगली भी उठा रहे थे। मैं इसके लिए उनका पूरा समर्थन करता हूं, लेकिन समस्या यह थी कि पहले वह खुद रन बनाते और उदाहरण बनते, लेकिन ऐसा हो नहीं रहा था। उनके बल्ले से पिछले 2-3 वर्ष से रन नहीं बन रहे थे। एक कप्तान के रूप में उन्हें फ्रंट से लीड करना चाहिए था।' इससे पहले विराट कोहली ने टी-20 वर्ल्ड कप से ठीक पहले टी-20 टीम की कप्तानी से हटने का फैसला किया था, जबकि न्यूजीलैंड सीरीज के बाद जब साउथ अफ्रीका के लिए वनडे टीम का ऐलान हुआ तो उन्हें भारतीय क्रिकेट कंट्रोर्ड बोर्ड ने वनडे की कप्तानी से भी हटा दिया। इसके बाद से बोर्ड से वह नाराज बताए जा रहे थे। इस बारे में अतुल वासन का कहना है कि कोहली वनडे वर्ल्ड कप 2023 तक कप्तान बने रहना चाहते थे।

'किंग' कोहली नहीं रहे आक्रामक... कप्तानी से हटने के बाद विराट में ये बदलाव January 19, 2022 at 12:54AM

साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले वनडे में विराट कोहली एक खिलाड़ी के रूप में खेल रहे हैं। अब तक कप्तान के रूप में मैदान पर उतरने वाले अपने चहेते को नई भूमिका में देखना फैंस के लिए थोड़ा से अजीब है। इसका असर सोशल मीडिया पर देखने को मिल रहा है। कई फैंस को लग रहा है कि कोहली में आज आक्रामकता की कमी दिख रही है। उनमें वह एनर्जी और एक्साइटमेंट नहीं है, जिसके लिए वह जाने जाते हैं।

IND vs SA 1st ODI: साउथ अफ्रीका ने वनडे सीरीज के पहले मैच में पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। इस मैच में रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में केएल राहुल कप्तानी कर रहे हैं। दूसरी ओर, विराट कोहली 2016 के बाद पहली बार (सभी फॉर्मेट में मिलाकर) बिना कप्तानी के मैदान पर उतरे हैं।


Virat Kohli News: 'किंग' कोहली नहीं रहे आक्रामक... कप्तानी से हटने के बाद फैंस को दिख रहे विराट में ये बदलाव

साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले वनडे में विराट कोहली एक खिलाड़ी के रूप में खेल रहे हैं। अब तक कप्तान के रूप में मैदान पर उतरने वाले अपने चहेते को नई भूमिका में देखना फैंस के लिए थोड़ा से अजीब है। इसका असर सोशल मीडिया पर देखने को मिल रहा है। कई फैंस को लग रहा है कि कोहली में आज आक्रामकता की कमी दिख रही है। उनमें वह एनर्जी और एक्साइटमेंट नहीं है, जिसके लिए वह जाने जाते हैं।



फिटनेस के चलते टेनिस छोड़ेंगी सानिया:ऑस्ट्रेलियन ओपन में हार के बाद लिया फैसला, बोलीं- बॉडी अब थकने लगी, 2022 का सीजन आखिरी January 18, 2022 at 11:57PM

लिस्ट ए में कप्तानी किए बिना भारत की वनडे कप्तानी करने वाले तीसरे खिलाड़ी बने राहुल January 18, 2022 at 11:34PM

पार्ल दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मुकाबले में भारत की कप्तानी कर रहे बल्लेबाज लोकेश राहुल ‘लिस्ट ए’ क्रिकेट में कप्तानी किए बिना 50 ओवर के प्रारूप में देश की अगुआई करने वाले सिर्फ तीसरे खिलाड़ी बने, इससे पहले विकेटकीपर बल्लेबाज सैयद किरमानी और आक्रामक सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग यह उपलब्धि हासिल कर चुके हैं। नवनियुक्त कप्तान रोहित शर्मा के इस श्रृंखला के लिए पूरी तरह फिट नहीं होने के कारण राहुल को तीन मैचों की एकदिवसीय श्रृंखला के लिए टीम की कप्तानी की जिम्मेदारी सौंपी गई है। चयनकर्ताओं ने इससे पहले विराट कोहली के टी-20 टीम की कप्तानी छोड़ने के बाद उनकी जगह रोहित को सबसे छोटे प्रारूप के अलावा एकदिवसीय टीम का भी कप्तान बनाया था। कर्नाटक के बल्लेबाज राहुल अपने 39वें एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मुकाबले में भारत की कप्तानी कर रहे हैं। देश के लिए 50 एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मुकाबले खेलने से पहले टीम की कप्तानी करने वाले पिछले खिलाड़ी मोहिंदर अमरनाथ थे जिन्होंने अक्टूबर 1984 में पहली बार टीम की अगुआई की थी। मोहिंदर ने जब पहली बार टीम की अगुआई की थी तो वह अपना 35वां एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मुकाबला खेल रहे थे। दक्षिण अफ्रीका ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है और मध्य प्रदेश के आलराउंडर वेंकटेश अय्यर एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय पदार्पण कर रहे हैं।