Wednesday, July 14, 2021

भारत का फिर पाकिस्तान को ठेंगा, इस बार भी द्विपक्षीय टेस्ट सीरीज में नहीं होंगे आमने सामने July 14, 2021 at 06:53AM

दुबई भारत विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप के दूसरे चक्र में भी पाकिस्तान से नहीं खेलेगा। टीम इंडिया को अगले दो वर्षों में तीन दौरे करने हैं जिसकी शुरुआत अगले महीने इंग्लैंड सीरीज के साथ हो रही है। नियमों के अनुसार विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप (डब्ल्यूटीसी) कैलेंडर में नौ देशों को अपनी पसंद के छह देशों के खिलाफ खेलना है और 2021-2023 चक्र में भारतीय टीम वेस्टइंडीज के बजाय श्रीलंका से खेलेगी। टीम 2017 के शुरुआती डब्ल्यूटीसी चरण के दौरान वेस्टइंडीज से खेली थी। भारतीय टीम चार अगस्त से इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज से डब्ल्यूटीसी अभियान शुरू करेगी। टीम को दिसंबर 2021 से जनवरी 2022 के बीच दक्षिण अफ्रीका का दौरा भी करना है फिर उसे नवंबर 2022 में बांग्लादेश के खिलाफ उसकी ही सरजमीं पर सीरीज खेलनी है। इंग्लैंड के खिलाफ उसके मैदानों पर सीरीज के अलावा सबसे बड़ी सीरीज अपनी सरजमीं पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अगले साल सितंबर से नवंबर के शुरू में होगी। इनके अलावा भारत इस साल नवंबर में दो टेस्ट मैचों के लिए न्यूजीलैंड और फरवरी से मार्च 2022 तक श्रीलंका की मेजबानी करेगा। आईसीसी ने बुधवार को आधिकारिक तौर पर पुष्टि की कि डब्ल्यूटीसी के दूसरे चक्र के दौरान जीत दर्ज करने पर 12 अंक, ड्रॉ पर चार अंक और मैच टाई होने पर छह अंक दिए जाएंगे। आईसीसी ने आगे कहा कि जीते गए अंकों के प्रतिशत का उपयोग 2021-23 के चक्र में स्थानों का निर्धारण करने के लिए किया जाएगा। इससे पहले प्रत्येक टेस्ट सीरीज के लिए 120 अंक तय किए गए थे जिससे असमानता पैदा होती थी क्योंकि दो टेस्ट मैचों की एक श्रृंखला में एक टेस्ट जीतने पर टीम को 60 अंक मिल जाते थे जबकि पांच टेस्ट मैचों की श्रृंखला में एक मैच जीतने पर केवल 24 अंक मिलते थे। आईसीसी के कार्यवाहक मुख्य कार्यकारी ज्योफ अलारडाइस ने कहा कि पिछले साल के व्यवधान से सबक लेकर ये बदलाव अंक प्रणाली को सरल बनाने के लिए किए गए हैं। अलारडाइस ने आईसीसी के बयान में कहा, 'हमें प्रतिक्रिया मिली कि पिछली अंक प्रणाली को सरल बनाने की जरूरत है। क्रिकेट समिति ने प्रत्येक मैच के लिए एक नई मानकीकृत प्रणाली का प्रस्ताव रखते समय इसे ध्यान में रखा।' 5 मैचों की केवल दो सीरीज शामिल जून 2023 में समाप्त होने वाले डब्ल्यूटीसी के दूसरे चक्र में पांच टेस्ट मैचों की केवल दो सीरीज शामिल हैं। इनमें भारत-इंग्लैंड सीरीज के अलावा इस साल ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच होने वाली एशेज सीरीज शामिल है। नए चक्र में चार मैचों की एकमात्र सीरीज होगी ऑस्ट्रेलिया के अगले साल के भारत दौरे में चार टेस्ट मैच खेले जाएंगे। यह नए चक्र में चार मैचों की एकमात्र सीरीज होगी। नौ टेस्ट टीमें कुल छह-छह सीरीज खेलेंगी। इनमें से पिछली बार की तरह तीन सीरीज स्वदेश और तीन विदेश में खेलनी होंगी।

बीसीसीआई से हुआ समझौता, अब 26 अगस्त से खेला जाएगा CPL July 14, 2021 at 08:00AM

पोर्ट ऑफ स्पेनकैरेबियन प्रीमियर लीग (सीपीएल) के 2021 सीजन का आयोजन अब 26 अगस्त से होगा। टूर्नामेंट के आयोजकों ने बुधवार को इसकी पुष्टि की। क्रिकबज के अनुसार, सीपीएल के आयोजकों ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के साथ समझौता किया है जिससे यह सुनिश्चित किया जा सके कि इसका टकराव आईपीएल से ना हो। टूर्नामेंट के सभी मुकाबले तय कार्यक्रम के अनुसार सेंट किट्स एंड नेविस में होंगे। आईपीएल 2021 का सीजन कोरोना वायरस के कारण बीच में ही स्थगित हो गया था और बीसीसीआई ने शेष 31 मुकाबलों को टी20 विश्व कप से पहले सितंबर-अक्टूबर में यूएई में कराने का फैसला लिया था। यह सुनिश्चित करने के लिए कि आईपीएल में विंडीज के शीर्ष खिलाड़ी उपलब्ध रह सकें, बीसीसीआई ने विंडीज के अपने समकक्ष से सीपीएल के कार्यक्रम में बदलाव की अपील की थी। सीपीएल को पहले 28 अगस्त से 19 सितंबर तक होना था लेकिन इसका आयोजन अब 26 अगस्त से होगा जिसका फाइनल मुकाबला 15 सितंबर को खेला जाएगा। आईपीएल के इसके तीन या चार दिन बाद शुरू होने की उम्मीद है।

Tokyo Olympics 2020: तोक्यो ओलिंपिक में न्यूजीलैंड भेजेगा अपना सबसे बड़ा दल, 22 खेलों में भाग लेंगे एथलीट July 14, 2021 at 07:46AM

वेलिंगटन न्यूजीलैंड ओलंपिक समिति (एनजेडओसी) ने इस बात की पुष्टि की है कि वह तोक्यो ओलिंपिक में 211 एथलीटों के साथ अबतक का सबसे बड़ा दल भेजेगा। समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, 'न्यूजीलैंड ओलिंपिक में 22 खेलों में भाग लेगा। ओलिंपिक दल में 101 महिला एथलीट शामिल हैं जो न्यूजीलैंड के इतिहास में खेलों के इस महाकुंभ में शामिल होने वाली सर्वाधिक महिलाए एथलीट हैं। न्यूजीलैंड के दल में 17 वर्षीय तैराक एरिका फेयरवेदर सबसे युवा ओलंपियन हैं। 51 वर्ष की इक्वेस्ट्रियन जम्पिंग एथलीट ब्रुस गॉडिन टीम के सबसे उम्रदराज सदस्य हैं। न्यूजीलैंड की तरफ से तोक्यो ओलिंपिक में 118 एथलीट ओलिंपिक में डेब्यू करेंगे जबकि 93 एथलीटों के पास पहले से ही ओलंपिक का अनुभव है। इस बीच, डेम वैलेरी एडम्स पांच ओलिंपिक खेलों में भाग लेने वाली न्यूजीलैंड की दूसरी महिला बनकर इतिहास रचेंगी। एनजेडओसी के प्रमुख रॉब वाडेल के अनुसार, जापान में इस समय तापमान और आर्द्रता बहुत अधिक होने के कारण, न्यूजीलैंड टीम के लिए गर्मी में तैयारी करना एक प्रमुख फोकस रहा। वाडेल ने कहा कि न्यूजीलैंड की टीम ने कोरोना प्रोटोकॉल के लिए भी तैयारी की है। दूसरी ओर, भारत की ओर से 126 एथलीट तोक्यो ओलिंपिक में हिस्सा लेंगे। यह भारत का ओलिंपिक के इतिहास में अब तक का सबसे बड़ा दल होगा।

कायरन पोलार्ड और आंद्रे रसल ने इस खास टूर्नामेंट से नाम लिया वापस, जानें क्यों July 14, 2021 at 07:03AM

नई दिल्लीद हंड्रेड की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। पहले आरोन फिंच और केन विलियमसन जैसे स्टार क्रिकेटरों ने टूर्नामेंट का ना कहा तो फिर ऑस्ट्रेलिया की ने नाम वापस लिया। अब कैरेबियाई क्रिकेटर ने 100 गेंदों वाले इस टूर्नामेंट में खेलने से इनकार कर दिया है। न्यूजीलैंड के बड़े हिट ऑलराउंडर कॉलिन डि ग्रैंडहम ने साउदर्न ब्रेव में रसल की जगह ली है, जबकि पोलार्ड को न्यूजीलैंड के ही युवा विकेटकीपर ग्लेन फिलिप्स पोलार्ड की जगह वेल्स फायर में लेंगे। रसल और पोलार्ड इंटरनैशनल क्रिकेट की वजह से नहीं खेल रहे हैं। दूसरी ओर, वेस्टइंडीज के हरफनमौला खिलाड़ी मैथ्यूज वेल्श फायर के लिए खेलेंगे, जबकि सुने लुअस कोरोना संक्रमण के कारण टूर्नामेंट से बाहर हैं। ऑस्ट्रेलिया की ऑलराउंडर एलिसा पेरी द हंड्रेड टूर्नामेंट से हट गई हैं। पेरी को बर्मिंघम फोएनिक्स की ओर से खेलना था। उनकी हटने की वजह निजी कारण बताई गई है। पेरी से पहले न्यूजीलैंड की सोफी डिवाइन भी इस टूर्नामेंट से हट गईं थी जिसके बाद बर्मिंघम ने भारत की शेफाली वर्मा को उनके बदले टीम में लिया था। पाकिस्तान के तेज गेंदबाज वहाब रियाज को वीजा में गड़बड़ी पाए जाने के बाद लंदन से स्वदेश भेज दिया गया था। इसके बाद वह भी टूर्नामेंट नहीं खेल रहे हैं। उनकी जगह ट्रेंट रॉकेट्स में मर्चेंट डी लैंग को शामिल किया गया है।

ओडिशा के कोच बने वसीम जाफर, दो साल के करार पर हुए राजी July 14, 2021 at 05:08AM

कटक भारत के पूर्व टेस्ट बल्लेबाज और घरेलू क्रिकेट के दिग्गज वसीम जाफर (Wasim Jaffer) को आगामी घरेलू सीजन के लिए ओडिशा की सीनियर टीम का मुख्य कोच नियुक्त किया गया है। ओडिशा क्रिकेट संघ के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सुब्रत बहेड़ा ने कहा, 'वह (जाफर) मुख्य कोच होंगे। उनसे दो साल का करार किया गया है।' संघ की क्रिकेट सलाहकार समिति की बैठक के बाद यह फैसला किया गया। जाफर राज्य के पूर्व कप्तान रश्मि रंजन परीदा की जगह लेंगे जो दो सत्र तक टीम के साथ थे। बहेड़ा ने बयान में कहा, 'सभी आयु ग्रुप के क्रिकेट विकास के अलावा वह (जाफर) राज्य में कोचों के विकास कार्यक्रम का हिस्सा भी होंगे।' रणजी ट्रोफी में सर्वाधिक रन जुटाने वाले जाफर दूसरी बार किसी राज्य टीम के मुख्य कोच की जिम्मेदारी संभालेंगे। मार्च 2020 में संन्यास लेने के बाद उन्होंने उत्तराखंड को कोचिंग दी थी लेकिन संघ के साथ हुए विवाद के बाद इस्तीफा दे दिया था। 'द्रविड़ की ज्यादा जरूरत नैशनल अकैडमी में है' जाफर ने हाल में कहा था कि वह राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) को टीम इंडिया के हेड कोच बनाए जाने के पक्ष में नहीं है। रवि शास्त्री के कोच पद का कार्यकाल इस वर्ष के आखिर में खत्म होने वाला है। जाफर ने अपने यूट्यूब चैनल पर अपनी बात को पूरजोर तरीके से रखा था। उन्होंने वीडियो में कहा था, 'अधिकतर लोग इस बात से सहमत हैं, लेकिन मेरा दृष्टिकोण अलग है। उनकी नैशनल क्रिकेट अकैडमी में अधिक जरूरत है। यहां वह युवा क्रिकेटरों को तैयार करेंगे। द्रविड़ की कोचिंग में खेल चुके अंडर-19 के अधिकतर खिलाड़ी सीनियर टीम में खेल रहे हैं और IPL में भी तहलका मचा रहे हैं।' जाफर का कहना है कि भारत की दो टीमें एक समय पर दो देश में खेल रही हैं। यह दर्शाता है कि टीम इंडिया की स्ट्रेंथ कितनी मजबूत है। उनक मानना है कि राहुल भाई को टीम इंडिया का हेड कोच बनने के लिए दबाव नहीं डालना चाहिए।

तोक्यो रवाना होने से पहले ओलिंपिक किट में ठुमके लगाती नजर आईं सानिया मिर्जा July 14, 2021 at 06:38AM

नई दिल्ली भारतीय महिला स्टार टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा (Sania Mirza) (Tokyo Olympics 2020) के रंग में रंगी हुई नजर आ रही हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने तोक्यो जा रहे जिन चुनिंदा खिलाड़ियों से मुलाकात कर उनकी हौसला अफजाई की उनमें सानिया भी शामिल थीं। 6 बार की ग्रैंड स्लैम चैंपियन सानिया सोशल मीडिया पर भी काफी ऐक्टिव रहती हैं। सानिया ने बुधवार को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो अपलोड किया जिसमें वह ओलिंपिक किट (Olympic Kit) के साथ डांस करती हुई नजर आ रही हैा। सानिया ने 'A' का मतलब बताया भारत की अनुभवी खिलाड़ी सानिया ने वीडियो का कैप्शन लिखा, ' मेरे नाम का 'A' मेरे जीवन में बहुत मायने रखता है। सानिया ने वीडियो जरिए अपने नाम में आने वाले 'A' का मतलब बताया है आक्रामकता, महत्वकांक्षा, उपलब्धि और स्नेह। अनन्या बिड़ला को पसंद आया सानिया के डांस मूव्स हैदराबाद की रहने वाली सानिया के इस वीडियो पर फैंस खूब कॉमेंट कर रहे हैं। सानिया के वीडियो पर भारतीय सिंगर अनन्या बिड़ला (Singer Ananya Birla) ने कॉमेंट किया, ' मुझे डांस मूव्स पसंद है, बधाई।' सानिया का ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। पीएम ने कही ये बात संघर्षों से सफलता का सफर तय करने वाले भारतीय खिलाड़ियों की सराहना करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि तोक्यो ओलिंपिक में उन्हें अपेक्षाओं के बोझ तले दबना नहीं है बल्कि अपने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन का लक्ष्य रखना है। पीएम ने खिलाड़ियों के जीवन के कई यादगार प्रसंगों का जिक्र किया और उनके अनुभवों के बारे में भी पूछा । उन्होंने खिलाड़ियों के सफर में उनके माता पिता के योगदान का भी उल्लेख किया। भारत की ओर से तोक्यो ओलिंपिक (Tokyo Olympics) में 126 खिलाड़ी 18 स्पर्धाओं में हिस्सा लेंगे। तोक्यो में भारत को शूटिंग, रेसलिंग, तीरंदाजी आदि स्पर्धाओं में पदक की उम्मीद है।

जापान के राजा नारुहितो कर सकते है तोक्यो ओलंपिक की शुरुआत की घोषणा: रिपोर्ट July 14, 2021 at 02:33AM

तोक्योजापान के राजा नारुहितो के 23 जुलाई को तोक्यो ओलिंपिक के उद्घाटन समारोह में हिस्सा लेने की उम्मीद है और वह खेलों की शुरुआत की घोषणा कर सकते हैं। एक रिपोर्ट में यह दावा किया गया है। क्योदो समाचार एजेंसी ने इस मामले की जानकारी रख ने वाले एक अधिकारी के हवाले से बताया कि ओलिंपिक का मेजबान देश उद्घाटन समारोह में राजा की मौजूदगी के लिए इंतजाम कर रहा है। खबर के अनुसार नारुहिता शाही महल में मेहमान विदेशी प्रतिनिधियों से मिलने के लिए भी तैयार हैं। खबर के अनुसार हालांकि शाही सदस्यों के अन्य स्पर्धाओं को देखने की संभावना नहीं है क्योंकि कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए आयोजन समिति ने लगभग सभी प्रतियोगिताओं का आयोजन खाली स्टेडियम में कराने का फैसला किया है। नारुहितो तोक्यो 2020 ओलिंपिक और पैरालिंपिक के मानद संरक्षक हैं। उनकी उम्र 61 साल है। ओलिंपिक चार्टर के अनुसार मेजबान देश का राष्ट्राध्यक्ष खेलों की शुरुआत की घोषणा करता है। राजा नारुहितो ने इससे पहले ‘इम्पीरियल हाउसहोल्ड एजेंसी’ के ‘ग्रैंड स्टीवर्ड’ यासुहिको निशिमुरा के जरिए चिंता जताई थी कि तोक्यो ओलिंपिक और पैरालिंपिक से कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में इजाफा हो सकता है। नारुहितो तीसरे राजा हैं जिन्होंने मानद संरक्षक की भूमिका स्वीकार की है। वह ओलिंपिक और पैरालिंपिक दोनों के लिए यह भूमिका निभाने वाले पहले राजा है। नारुहितो के पिता राजा अकिहितो ने 1998 नगानो शीतकालीन खेलों की शुरुआत की घोषणा की थी जबकि उनके दादा राजा हिरोहितो ने 1964 तोक्यो ओलिंपिक और 1972 सापोरो शीतकालीन ओलिंपिक दोनों की शुरुआती की घोषणा की थी।

कोविड से उबरने के बाद 30 सेकेंड के मैजिकल वीडियो में पुराने लुक में दिखे सचिन July 14, 2021 at 05:27AM

नई दिल्ली दिग्गज तेंडुलकर (Sachin Tendulkar) इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी ऐक्टिव हैं। सचिन लगातार अपने फैंस के लिए वीडियो या फोटो शेयर करते रहते हैं। अपने फैंस के बीच क्रिकेट के 'भगवान' का रुतबा रखने वाले सचिन कुछ ही समय पहले कोविड-19 से उबरे हैं। सचिन ने बुधवार को अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक 30 सेकेंड का मैजिकल वीडियो शेयर किया है जिसमें वह पुराने लुक में नजर आ रहे हैं। इस वीडियो में सचिन कभी फुल दाढ़ी और मूंछ में दिखाई दे रहे हैं तो कभी फ्रेंच लुक में नजर आ रहे हैं। उन्हें क्लीन सेव में भी देखा जा सकता है। वह अपने दाढ़ी पर हाथ फेरते हुए दिखाई दे रहे हैं। इस दौरान सचिन ने फैंस से पूछा, ' मुझे क्लीन सेव पसंद है...आपको कौन सा ? तेंडुलकर के इस वीडियो पर उनके फैंस अलग अलग प्रतिक्रिया दे रहे हैं। इनमें सचिन के टीम इंडिया के पूर्व साथी विरेंदर सहवाग (Virender Sehwag) , हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) , मुनाफ पटेल, विनोद कांबली (Vinod Kambli) भी शामिल हैं जिन्होंने सचिन के वीडियो पर कॉमेंट बॉक्स में अपना कॉमेंट लिखा है। मुनाफ ने लिखा परफेक्ट तो कांबली ने लिखा चाबुक मास्टर ब्लास्टर। एक यूजर ने लिखा लास्ट वाला लुक शानदार है सर। तब सचिन ने मेसी को दी थी जीत की बधाई, आंसू बहाते नेमार को संभाला हाल में लियोनल मेसी (Lionel Messi) की कप्तानी वाली अइस दौरान सचिन ने फैंस से पूछा, ' मुझे क्लीन सेव पसंद है...आप कौन सा ? र्जेंटीना ने ब्राजील को हराकर कोपा अमेरिका खिताब (Copa America Final 2021) अपने नाम किया था। खिताब हार के बाद ब्राजील के स्टार फुटबॉलर नेमार (Neymar) भावुक हो गए थे। इसके बाद सचिन ने ट्विटर के जरिए मेसी को बधाई दी थी जबकि आंसू बहाते नेमार को ढांढस बंधाया था। अर्जेंटीना ने 28 वर्षों में अपना पहला कोपा अमेरिका खिताब जीता, जिससे मेसी को अर्जेंटीना के रंगों में अपनी पहली ट्रॉफी मिली। सचिन ने इसलिए मेसी को बधाई देते हुए लिखा, 'कोपा अमेरिका का फाइनल जीतने पर अर्जेंटीना को हार्दिक बधाई। यह अर्जेंटीना के लोगों के लिए ऐतिहासिक जीत है और मेसी के लिए खुशी की बात है, जिनका इतना शानदार करियर रहा है। आप लोगों को प्रेरणा देते रहें।' नेमार की फोटो के लिए तेंडुलकर ने लिखा था, 'फाइनल हारने का दर्द समझा जा सकता है, लेकिन यह सड़क पर सिर्फ एक मोड़ है नेमार अंत नहीं है। आप मजबूत वापसी करेंगे और खुद को गौरवान्वित करेंगे।'

ENG vs PAK: कोच मिसबाह ने माना, इंग्लैंड 'B टीम' ने पाकिस्तान का मनोबल तोड़ दिया July 14, 2021 at 03:13AM

कराचीपाकिस्तान के मुख्य कोच मिसबाह उल हक ने बुधवार को स्वीकार किया कि वनडे सीरीज में दूसरे दर्जे की इंग्लैंड टीम के हाथों 0-3 से मिली हार से उनकी टीम का मनोबल गिरा और वह काफी चिंतित हो गए। पाकिस्तान को इंग्लैंड ने तीन मैचों की सीरीज में 3-0 से हराया। मिसबाह ने एक वर्चुअल प्रेस कांफ्रेंस में कहा, ‘हाल ही की सीरीजओं में अच्छे प्रदर्शन से हमारा आत्मविश्वास बढ़ा था। लगा कि हम सही दिशा में जा रहे हैं लेकिन इस हार से हमारा मनोबल गिरा। अब लग रहा है कि फिर जीरो पर आ गए हैं लेकिन हम आगे बढने का रास्ता निकालेंगे।’ उन्होंने कहा, ‘मुझे समझ में नहीं आया कि इस सीरीज में टीम इतने खराब फॉर्म में क्यो थी और लय कैसे खो दी। मुख्य कोच होने के नाते मेरे लिये यह चिंता का सबब है।’ उन्होंने कहा, ‘ऐसे प्रदर्शन पर क्या कहें। इसके बचाव में कुछ नहीं कह सकते। हम सभी जिम्मेदार हैं। खिलाड़ी, कोच, सहयोगी स्टाफ सभी।’

टीम इंडिया के ये खिलाड़ी श्रीलंका में कर सकते हैं डेब्यू, देखिए पूरी लिस्ट July 14, 2021 at 04:33AM

कोलंबोभारतीय टीम सीमित ओवरों की सीरीज के लिए श्रीलंका दौरे पर गई है, जहां टीम के कई खिलाड़ियों के डेब्यू करने की उम्मीद है। इस सीरीज के लिए कोच के रूप में शामिल राहुल द्रविड़ ने भी कहा था कि इस सीरीज से टी20 विश्व कप के लिए चयनकर्ताओं को कुछ विकल्प मिल सकते हैं। भारत और श्रीलंका के बीच तीन मैचों की वनडे और टी20 मैचों की सीरीज 18 जुलाई से शुरू होगी। इस दौरान देवदत्त पडिकल, रितुराज गायकवाड़, नीतीश राणा, कृष्णप्पा गौतम, वरुण चक्रवर्ती और चेतन सकारिया के डेब्यू करने की उम्मीद है। पडिकल ने विजय हजारे वनडे टूर्नामेंट में 147.4 के औसत से 737 रन बनाए थे। इसके अलावा उन्होंने आईपीएल 2020 में 15 मैचों में 473 रन और आईपीएल 2021 के सीजन में छह मैचों में 195 रन बनाए थे। महाराष्ट्र के बल्लेबाज रितुराज को आईपीएल के प्रदर्शन के आधार पर लिया गया है। उन्होंने 2020 आईपीएल के छह मैचों में तीन में अर्धशतक जड़े थे जबकि आईपीएल 2021 के सात में से दो मैचों में अर्धशतक लगाए। राणा कोलकाता नाइट राइडर्स के महत्वपूर्ण खिलाड़ी हैं और मध्यक्रम के बल्लेबाज होने के साथ-साथ ओपनिंग के तौर पर भी उतर चुके हैं। राणा ने विजय हजारे ट्रोफी के सात मैचों में 398 रन बनाए थे। यह देखना दिलचस्प होगा कि द्रविड़ उन्हें खेलने का मौका देते हैं या नहीं। कर्नाटक के ऑफ स्पिनर कृष्णप्पा गेंदबाजी ऑलराउंडर का चयन चौंकाने वाला था। उन्होंने आईपीएल सहित हाल के घरेलू टूर्नामेंटों में कुछ खास प्रदर्शन नहीं किया था। कृष्णप्पा ने आईपीएल में महज दो मैच खेले और एक विकेट लिया। वरुण कोलकाता के सफल खिलाड़ी रहे हैं। उन्होंने आईपीएल के इस सीजन में सात विकेट और 2020 के सीजन में 17 विकेट लिए थे। लेकिन उनकी फिटनेस उनके लिए झटका साबित होती आई है। वरुण को ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए चुना गया था लेकिन चोटिल होने के कारण उन्हें हटना पड़ा। हालांकि उन्होंने इसका खुलासा नहीं किया था। सकारिया को जयदेव उनादकट के आगे चुना गया। उन्हें राजस्थान रॉयल्स ने 1.2 करोड़ रूपये में खरीदा था। सकारिया टीम इंडिया के लिए मददगार हो सकते हैं और शायद उन्हें टीम में जगह मिल सकती है।

अंग्रेज बल्लेबाजों पर कहर बनकर टूट पड़े अश्विन, महज 27 रन देकर किए 6 शिकार July 14, 2021 at 04:09AM

नई दिल्ली भारतीय क्रिकेट टीम के अनुभवी ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) इंग्लैंड के खिलाफ आगामी टेस्ट सीरीज से पहले फॉर्म में लौटते हुए नजर आ रहे हैं। अश्विन इस समय काउंटी क्रिकेट (County Championship) में सरे के लिए खेल रहे हैं। दाएं हाथ के इस फिरकी के उस्ताद ने समरसेट (Surrey vs Somerset) के खिलाफ काउंटी चैंपियनशिप में दूसरी पारी में 15 ओवर की गेंदबाजी में 27 रन देकर 6 विकेट अपने नाम किए। अश्विन पहली पारी में कुछ खास कमाल नहीं कर पाए थे। उन्होंने पहली पारी में 99 रन खर्च कर सिर्फ एक विकेट चटकाए थे। समरसेट की दूसरी पारी 69 रन पर ढेर पहली पारी में अश्विन बल्ले से भी प्रभाव छोड़ने में असफल रहे थे। वह खाता भी नहीं खोल सके थे। अश्विन की बेहतरीन गेंदबाजी के दम पर सरे ने समरसेट को दूसरी पारी में महज 69 रन पर ढेर कर दिया। सरे की ओर से डैन मोरियार्टी ने 20 रन देकर 4 विकेट अपने नाम किए। सिर्फ 3 बल्लेबाज ही दहाई का आंकड़ा छू सके समरसेट ने पहली पारी में 429 रन बनाए थे। जवाब में सरे ने 240 रन बनाए। दूसरी पारी में समरसेट की ओर से केवल 3 बल्लेबाज ही दहाई का आंकड़ा छू सके। उसकी ओर से दूसरी पारी में न्यूजीलैंड के ओपनर डेवोन कॉनवे ने 12 जबकि कप्तान जेम्स हिल्डरथ ने 14 रन का योगदान दिया। जॉर्ज बार्टलेट 12 रन बनाकर आउट हुए। 4 अगस्त से शुरू होगी टेस्ट सीरीज भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की सीरीज की शुरुआत 4 अगस्त से होगी। टीम इंडिया के खिलाड़ियों को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ हार के बाद 20 दिन का ब्रेक मिला था। अश्विन ने प्रैक्टिस पर दिया ध्यान सभी खिलाड़ी जहां एक ओर फैमिली के साथ इंग्लैंड में छुट्टिया एंज्वॉय कर रहे थे वहीं अश्विन काउंटी के जरिए अपनी गेंदबाजी को धार देने में लगे हुए हैं। अश्विन को टेस्ट सीरीज से पहले एक काउंटी मैच खेलने का मौका मिला।

अख्तर की लताड़ के बाद पाकिस्तान टीम की सपॉर्ट में उतरे अफरीदी, कही ये बात July 14, 2021 at 03:58AM

कराची पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी (Shahid Afridi) ने इंग्लैंड (England vs Pakistan) के खिलाफ वनडे सीरीज हारने वाली अपनी टीम का बचाव किया है। इंग्लैंड की बी टीम ने पाकिस्तान को तीन मैचों की वनडे सीरीज में 3-0 से सफाया कर दिया। अफरीदी ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के मीडिया विभाग द्वारा जारी वीडियो संदेश में कहा कि खिलाड़ियों को जीत के लिए भूखा और प्रेरित रखने की जरूरत है। शाहिद अफरीदी फाउंडेशन ने पीसीबी के साथ ‘चैरिटी’ साझेदार के रूप में और दो साल का करार किया है। उन्होंने इसके एक दिन बाद कहा' 'क्रिकेट प्रेमी और पूर्व खिलाड़ी के तौर पर हमें मुश्किल समय में खिलाड़ियों का समर्थन करने की जरूरत है।' उन्होंने कहा, 'इस समय जो खिलाड़ी पाकिस्तान की राष्ट्रीय टीम का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं, वो अभी प्रतिभा और योग्यता के हिसाब से हमारे सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी हैं। हाल के समय में इन खिलाड़ियों ने लगातार अच्छा प्रदर्शन किया है बल्कि इनमें से कई तो काफी समय से अच्छा कर रहे हैं।' अफरीदी ने कहा, 'ये हमारे सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी हैं, हमें उन्हें सफलता के लिए भूखा और प्रेरित रखने की जरूरत है।' कोरोना के चलते जब इंग्लैंड की नियमित टीम पूरी तरह बदल गई तब ऐसा लगा था कि पाकिस्तान के पास सीरीज जीतने का शानदार मौका है। अख्तर ने लगाई लताड़ा पाकिस्तान के पूर्व पेसर शोएब अखतर (Shoaib Akhtar) ने कहा, 'इस तरह के प्रदर्शन से आपकी लोकप्रियता कम होगी। अगर बच्चे आपको फॉलो नहीं करेंगे तो आपको भविष्य में खेलने वाले युवा सितारे नहीं मिलेंगे। आपको नए शोएब अख्तर, अफरीदी या वसीम अकरम नहीं मिलेंगे... अगर आप औसत आदमी की तरह सोचेंगे तो इसका नतीजा औसत फैसले और औसत प्रदर्शन होगा।' अख्तर ने के अधिकारियों पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि ऊंचे पदों पर बैठे लोग खेल के लिए जितना किया जाना चाहिए उतना नहीं कर रहे हैं।

मोर्गन सहित 9 की इंग्लिश T20 टीम में वापसी, इसलिए पाक की होगी हालत खराबम July 14, 2021 at 04:10AM

लंदनपाकिस्तान के खिलाफ टी 20 सीरीज के लिए सीमित ओवरों के कप्तान इयोन मोर्गन सहित नौ लोगों की इंग्लैंड टीम में वापसी हुई है। ये नौ खिलाड़ी श्रीलंका के खिलाफ टी 20 सीरीज के बाद टीम में कोरोना के मामले सामने आने के कारण आईसोलेशन में थे। श्रीलंका के खिलाफ सीरीज के दौरान चोटिल हुए जोस बटलर को भी इस टी 20 सीरीज के लिए टीम में लिया गया है। क्रिस सिल्वरवुड के ब्रेक पर जाने की वजह से पॉल कॉलिंगवुड टीम के मुख्य कोच होंगे। साकिब महमूद, लुइस ग्रेगोरी और मैट पार्किंसन को वनडे सीरीज में उनके प्रदर्शन को देखते हुए टी 20 टीम में लिया गया है। तेज गेंदबाज महमूद ने हाल ही में पाकिस्तान के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज में 13.66 के औसत से नौ विकेट लिए थे जिसके कारण उन्हें प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया था। बेन स्टोक्स की कप्तानी में इंग्लैंड ने पाकिस्तान को 3-0 से हराकर क्लीव स्वीप किया था। दोनों टीमों के बीच अब 16 जुलाई से टी20 सीरीज होगी। टीम इस प्रकार है : इयोन मोर्गन (कप्तान), मोइन अली, जॉनी बेयरस्टो, जैस बॉल, टॉम बेंटॉन, जोस बटलर, टॉम करन, लुइस ग्रेगोरी, क्रिस जॉर्डन, लियाम लिविंगस्टोन, साकिब महमूद, डेविड मलान, मैट पार्किंसन, आदिल राशिद, जैसन रॉय और डेविड विली।

शिखर धवन श्रीलंका के खिलाफ उतरते ही रचेंगे इतिहास, टूटेगा 37 वर्ष पुराना रेकॉर्ड July 14, 2021 at 03:23AM

नई दिल्लीविराट कोहली और रोहित शर्मा की गौरमौजूदगी में ओपनर शिखर धवन श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में टीम की कप्तानी करेंगे। इसके साथ ही वह एक अहम रेकॉर्ड लिस्ट में अपना नाम दर्ज करा लेंगे। वह 18 जुलाई को पहले वनडे में टॉस के लिए उतरते ही सबसे उम्रदराज भारतीय कप्तान बन जाएंगे। धवन 35 वर्ष 225 दिन के होंगे जब वह पहले एकदिवसीय मैच में श्रीलंका के खिलाफ मैदान में उतरेंगे। इस प्रकार वह 1984 में पहली बार टीम का नेतृत्व करने वाले मोहिंदर अमरनाथ के रेकॉर्ड को तोड़ देंगे। सबसे अधिक उम्र में भारत की पहली बार कप्तानी करने वाले खिलाड़ी
  • मोहिंदर अमरनाथ- 34 वर्ष 37 दिन बनाम पाक, सियालकोट, 1984
  • सैयद किरमानी- 33 वर्ष 353 दिन बनाम वेस्टइंडीज, गुवाहाटी, 1983
  • अजीत वाडेकर- 33 वर्ष 103 दिन बनाम इंग्लैंड, लीड्स, 1974
वनडे और टी20 सीरीज का नया शेड्यूल इस प्रकार है :वनडे सीरीज (IND vs SL Change Matches Time) का पहला मुकाबला 18 को जबकि दूसरा मैच 20 जुलाई को खेला जाएगा। तीसरा और अंतिम वनडे 23 जुलाई को होगा। T-20 सीरीज का पहला मैच 25 जुलाई, दूसरा मैच 27 जुलाई और तीसरा मैच 29 जुलाई को खेला जाएगा। टीम: शिखर धवन (कप्तान), पृथ्वी साव, देवदत्त पडिक्कल, रुतुराज गायकवाड़, सूर्यकुमार यादव, मनीष पांडे, हार्दिक पंड्या, नितीश राणा, ईशान किशन (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), युजवेंद्र चहल, राहुल चाहर, के गौतम, क्रुणाल पंड्या, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, भुवनेश्वर कुमार (उपकप्तान), दीपक चाहर, नवदीप सैनी, चेतन सकारिया। नेट गेंदबाज: ईशान पोरेल, संदीप वारियर, अर्शदीप सिंह, साई किशोर, सिमरजीत सिंह।

टीम इंडिया IPL ऑल स्टार्स XI जैसी है...श्रीलंका के हेड कोच आर्थर का अजीब बयान July 14, 2021 at 02:50AM

नई दिल्ली विश्व विजेता श्रीलंकाई कप्तान अर्जुन रणतुंगा के बाद अब एक और दिग्गज ने भारतीय टीम पर अजीबोगरीब बयान दिया है। श्रीलंका के कोच मिकी आर्थर ने शिखर धवन की अगुवाई वाली टीम को आईपीएल स्टार इलेवन बताया है। भारत को हल्के में नहीं लेंगे मिकी आर्थर की माने तो आगामी सीरीज के लिए भारतीय टीम को श्रीलंका कतई हल्के में नहीं लेगी। एक मीडिया समूह से इंटरव्यू में आर्थर ने कहा, 'इस समय हम बदलाव के दौर में हैं। युवा खिलाड़ियों की खोज में हैं, ताकि टीम के लिए बेस्ट प्लेइंग इलेवन बनाई जा सके। हम जानते हैं कि यह एक शानदार भारतीय टीम है। यह एक आईपीएल ऑल-स्टार्स इलेवन की तरह है। इंग्लैंड में मिली बुरी हारश्रीलंका के लिए इंग्लैंड दौरा किसी बुरे सपने से कम नहीं था। टूर पर खेले गए सारे मैच मेजबान इंग्लैंड ने जीते। पहले तीन मैच की टी-20 सीरीज श्रीलंका का 0-3 से सूपड़ा साफ हुआ फिर वनडे सीरीज में भी कमोबेश यही हालात थे। शुरुआती दो वनडे गंवाकर मेहमान टीम पहले ही सीरीज हार चुकी थी, वो तो आखिरी मैच बारिश की वजह से रद्द हो गया, वरना एकदिवसीय श्रृंखला में भी क्लीन स्विप तय था। श्रीलंका दौरे के लिए भारतीय स्क्वॉडशिखर धवन (कप्तान), पृथ्वी साव, देवदत्त पडिक्कल, ऋतुराज गायकवाड़, सूर्यकुमार यादव, मनीष पांडेय, हार्दिक पंड्या, नीतिश राणा, ईशान किशन (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), युजवेंद्र चहल, राहुल चाहर, के गौतम, क्रुणाल पंड्या, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, भुवनेश्वर कुमार, (उपकप्तान) दीपक चाहर, नवदीप सैनी और चेतन सकारिया।

VIDEO : भारतीय एथलीटों का हौसला बढ़ाने के लिए 'हिन्दुस्तानी वे’ सॉन्ग लॉन्च July 14, 2021 at 02:03AM

नई दिल्ली खेल मंत्री अनुराग ठाकुर (Anurag Thakur) ने देश के ओलिंपिक दल का 'चीयर4इंडिया' गीत बुधवार को लॉन्च किया। ठाकुर ने लोगों से तोक्यो ओलिंपिक () खेलों के दौरान खिलाड़ियों का समर्थन करने की अपील की। ग्रैमी पुरस्कार विजेता संगीतकार ए आर रहमान (AR Rehman) और युवा गायिका अनन्या बिरला (Ananya Birla) ने मिलकर तोक्यो ओलिंपिक के लिए भारतीय दल के आधिकारिक गीत तैयार किया जिसका शीर्षक ‘चीयर4इंडिया (Cheer4India) : हिन्दुस्तानी वे’ है। ठाकुर ने कहा, 'मैं सभी देशवासियों से इस गीत को सुनने और साथियों से इसे शेयर करने तथा तोक्यो ओलंपिक के लिए पूरे भारतीय दल के लिए यह दिखाने के लिए चीयर करने का भी अनुरोध करता हूं कि हम आपके साथ हैं।' तोक्यो ओलिंपिक में भारत की ओर से 18 स्पर्धाओं में 126 खिलाड़ी हिस्सा लेंगे। उन्होंने रहमान और अनन्या का शुक्रिया अदा किया जिन्होंने कोविड-19 महामारी (COVID-19 Pandemic) के इतने मुश्किल समय में इस गीत को तैयार किया। भारतीय ओलंपिक संघ (IOA) के अध्यक्ष नरिंदर बत्रा (Narinder Batra) ने कहा कि टीम इंडिया का आधिकारिक ‘चीयर’ गीत पिछले 18 महीनों में सभी शेयरधारकों के कठिन परिश्रम को दर्शाता है। राज्य मंत्री (खेल) निशीथ प्रमाणिक, खेल सचिव रवि मित्तल, भारतीय खेल प्राधिकरण के महानिदेशक संदीप प्रधान और आईओए महासचिव राजीव मेहता भी इस मौके पर मौजूद थे। पीएम ने दी शुभकामनाएं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तोक्यो ओलिंपिक जाने वाले चुनिंदा 15 खिलाड़ियों से मंगलवार को वर्चुअल मुलाकात की और उन्हें शुभकामनाएं दी। पीएम ने इस दौरान अनुभवी टेनिस स्टार सानिया मिर्जा, दिग्गज बॉक्सर एमसी मैरीकॉम, तीरंदाज दीपिका कुमारी आदि से बातचीत की।

दीपा करमाकर की विरासत को आगे बढ़ाने को तैयार बस ड्राइवर की बेटी प्रणति नायक July 14, 2021 at 02:43AM

नई दिल्ली पांच साल पहले भारत की ओर से महिला जिम्नास्ट दीपा करमाकर (Dipa Karmakar) ने रियो ओलिंपिक (Rio Olympics) के फाइनल में पहुंचकर इतिहास रच दिया था। खेलों के महाकुंभ में दीपा ने अपने शानदार प्रदर्शन से दिखाया कि भारतीय लड़किया भी जिम्नास्टिक में बेहतर कर सकती हैं। दीपा तोक्यो ओलिंपिक में तो नहीं जा रही हैं लेकिन प्रणति नायक (Praneeti Nayak) दीपा की विरासत को आगे बढ़ाने को तैयार हैं। प्रणति बंगाल के मिदनापुर जिले की पिंगला की रहने वाली हैं। प्रणति यह बात अच्छी तरह जानती हैं कि दीपा ने वॉल्ट में जो मुकाम हासिल किया है वह तोक्यो ओलिंपिक (Tokyo Olympics 2020) में उसके करीब पहुंचना चाहेंगी। प्रणति के पिता बस ड्राइवर हैं। साई ईस्टर्न सेंटर में ट्रेनिंग कर रहीं प्रणति ने टाइम्स ऑफ इंडिया से कहा, ' मैं अगर अपना पर्सनल बेस्ट देने में सफल हुई तो इससे मुझे खुशी होगी। महामारी की वजह से पिछले एक साल से अधिक समय से मैं अपने घर पर हूं। मैंने दो महीने पहले दोबारा अपनी ट्रेनिंग शुरू की है। मैं तोक्यो में अपना बेस्ट प्रदर्शन करने की कोशिश करूंगी।' प्रणति का कहना है कि कोरोनाकाल के दौरान स्थिति सभी एथलीटों के लिए समान नहीं थी। बकौल प्रणति, ' मैंने अन्य जिमनास्ट की तैयारियों को गौर से देख रही हूं। वे लगातार ट्रेनिंग कर रहे हैं, यहां तक की लॉकडाउन में भी।' तोक्यो जाने वाली एकमात्र भारतीय जिमनास्ट हैं प्रणति प्रणति मौजूदा ओलिंपिक में भाग लेने वाली एकमात्र भारतीय जिम्नास्ट हैं और वह दीपा के बाद ओलिंपिक खेलों के लिए क्वालीफाई करने वाली दूसरी भारतीय महिला जिम्नास्ट हैं। प्रणति के मुताबिक, 'मैंने घर पर रहते हुए इस बड़े टूर्नामेंट के लिए खुद को तैयार किया। फिटनेस के लिए अपने आसपास मैं कोई जिम नहीं ढूढ सकी।' साई सेंटर में ट्रेनिंग के लिए खास इंतजाम साई ईस्टर्न इंडिया के निदेशक ने कहा, ' हमने अपने सेंटर में प्रणति की ट्रेनिंग के लिए विशेष इंतजाम किया है। हमारी सेंटर से तोक्यो जाने वाली प्रणति एकमात्र एथलीट हैं। हमने उनके लिए बायो बबल में रहते हुए प्रतियोगिताओं का इंतजाम किया। इस दौरान उन्होंने कोरोना प्रोटोकॉल के सभी नियमों का पालन किया।

मुश्फिकुर रहीम पर टूटा दुखों का पहाड़, टीम को बीच में छोड़कर लौटे घर July 14, 2021 at 02:16AM

नई दिल्ली बांग्लादेश के विकेटकीपर बल्लेबाज मुश्फिकुर रहीम निजी कारणों के चलते जिम्बाब्वे के शेष दौरे से बाहर हो गए हैं। बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) ने बुधवार को इसकी पुष्टि की। क्रिकबज की रिपोर्ट के अनुसार, मुश्फिकुर ने उनके माता-पिता के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद घर वापस जाने का फैसला किया है। बीसीबी और क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया में इस बात पर सहमति बनी थी कि क्रिकेटरों को ढाका में बायो बबल में आने से पहले 10 दिनों तक क्वारंटीन में रहना होगा। नतीजतन, मुश्फिकुर ने जिम्बाब्वे के खिलाफ टी-20 खेलने का फैसला किया था क्योंकि उनके लिए 10 दिनों तक क्वारंटीन में रहना मुश्किल था। हालांकि, मुश्फिकुर ने ऐसी स्थिति के कारण अपने फैसले में परिवर्तन किया है। बीसीबी ने बयान जारी कर कहा, ‘बल्लेबाज मुशफिकुर पारिवारिक कारणों की वजह से जिम्बाब्वे के शेष दौरे से बाहर रहेंगे। वह आज हरारे से रवाना होंगे को ढाका के लिए उड़ान भरेंगे। मुश्फिकुर जिम्बाब्वे के खिलाफ तीन वनडे मैच तथा तीन मैचों की टी20 सीरीज से बाहर रहेंगे।’

शाहीन अफरीदी को शर्म आनी चाहिए... जानिए पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर ने क्यों कहा ऐसा July 14, 2021 at 02:11AM

नई दिल्लीइंग्लैंड 'बी-टी' से मिली लगातार 3 हारों को पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर पचा नहीं पा रहे हैं। पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर के बाद स्पिनर दानिश कनेरिया (Danish Kaneria) जमकर भड़के हैं। खासतौर पर पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी के होने वाले दामाद शाहीन अफरीदी (Shaheen Afridi) पर। उन्होंने तो यहां तक कहा कि शाहीन को अपने व्यवहार पर शर्म आनी चाहिए। पाकिस्तान को कोविड-19 महामारी के कारण आनन-फानन चुनी गई B टीम ने एकतरफा हरा दिया। दानिश कनेरिया ने शाहीन अफरीदी की आलोचना करते हुए अपने यूट्यूब चैनल पर कहा- शाहीन खुद को स्टार समझते हैं, लेकिन जिस तरह से विंस, ग्रेगरी और साल्ट ने उनके खिलाफ धमाकेदार बैटिंग की उससे उन्हें अंदाजा लग गया होगा कि यह सच नहीं है। उनको अपने प्रदर्शन और व्यवहार दोनों पर शर्म आनी चाहिए। पाकिस्तान टीम में आए ज्यादा समय नहीं हुआ है, लेकिन व्यवहार स्टार की तरह हो गया है। आखिरी मैच में शाहीन ने 10 ओवरों में 78 रन खर्च किए थे। उन्होंने आगे कहा- शाहीन को पहले परफॉर्मेंस स्टार की तरह करना चाहिए। अगर वह ऐसा नहीं कर पा रहे हैं तो उन्हें व्यवाहर स्टार की तरह नहीं करना चाहिए। उन्हें अपने सीनियरों का सम्मान करना चाहिए। सरफराज की बात करते हुए दानिश ने कहा- सरफराज मैदान पर खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करते दिखे थे, लेकिन शाहीन का उनके प्रति व्यवहार ठीक नहीं था। बता दें कि शाहीन और सरफराज के बीच PSL में भी कहासुनी हुई थी। शोएब अख्तर ने भी की थी आलोचनादूसरी ओर, 'रावलपिंडी एक्सप्रेस' शोएब अख्तर ने कहा, 'इस तरह के प्रदर्शन से आपकी लोकप्रियता कम होगी। अगर बच्चे आपको फॉलो नहीं करेंगे तो आपको भविष्य में खेलने वाले युवा सितारे नहीं मिलेंगे। आपको नए शोएब अख्तर, अफरीदी या वसीम अकरम नहीं मिलेंगे... अगर आप औसत आदमी की तरह सोचेंगे तो इसका नतीजा औसत फैसले और औसत प्रदर्शन होगा।' अख्तर ने आगे कहा, 'पाकिस्तान क्रिकेट इस समय बहुत गंभीर स्थिति में है। यह नाउम्मीद करने वाली स्थिति है। मैं ऐसा इसलिए नहीं कह रहा हूं कि मुझे कोई काम चाहिए। मैं इस वजह से ऐसा कह रहा हूं कि मुझे दुख हुआ है। चूंकि मैंने देश के लिए खेला है। मैंने पूरी कोशिश की मैं अपना पूरा दम लगाकर दौड़ूं और लोगों को लगे कि उनका पैसा वसूल हुआ है। लेकिन बदकिस्मती से अब ऐसा नहीं हो रहा है।'

कर लो सीरीज मुट्ठी में: इंग्लैंड के खिलाफ इतिहास रचने की दहलीज पर टीम इंडिया July 14, 2021 at 01:43AM

नई दिल्ली हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) कप्तानी वाली मेजबान इंग्लैंड (INDw v ENGw 3rd T20) के खिलाफ सीरीज का तीसरा और अंतिम टी20 मैच जीतकर इतिहास रचना चाहेगी। तीन मैचों की सीरीज में दोनों टीमें फिलहाल 1-1 की बराबरी पर हैं। दोनों टीमों के बीच सीरीज का निर्णायक टी20 मैच बुधवार को खेला जाएगा। भारतीय टीम के पास इंग्लैंड के खिलाफ टी20 में पहला द्विपक्षीय सीरीज जीतने का सुनहरा मौका है। दूसर टी20में टीम इंडिया ने शानदार वापसी कर इस मुकाबले को 8 रन से अपने नाम किया था। ऐसे में उसकी कोशिश फाइनल में भी इस लय को बरकरार रखने की होगी। भारतीय टीम को सीरीज जीतने के लिए तीनों डिपार्टमेंट में बेहतर प्रदर्शन करना होगा। भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ ना ही घर में और ना ही उसकी सरजमीं पर अब तक टी20 सीरीज जीती है। ये सीरीज जीत उसे ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आगामी मैचों में टॉनिक का काम कर सकती है। भारत को सितंबर में ऑस्ट्रेलिया से भिड़ना है। तीनों द्विपक्षीय सीरीज में भारत को मिली है हार भारत और इंग्लैंड की टीमें 2009-10 में पहली बार टी20 द्विपक्षीय सीरीज में आमने सामने थीं। तीन मैचों की इस सीरीज को इंग्लैंड ने 2-1 से अपने नाम किया था। इसके बाद दोनों टीमें 2012 में 2 मैचों की सीरीज में भिड़ी थीं जहां इंग्लिश टीम ने 2-0 से भारत का सफाया किया था। इंग्लैंड ने 2018-19 में भारतीय दौरे पर टीम इंडिया को 3-0 से पराजित किया था। शेफाली वर्मा पर होगी नजरें युवा विस्फोटक ओपनर शेफाली वर्मा (Shafali Verma) पर सबकी निगाहें होंगी। शेफाली ने दूसरे टी20 मैच में दो रन से अपना अर्धशतक चूक गई थीं। इसके अलावा स्नेह राणा (Sneh Rana) , हरलीन देओल (Harleen Deol) और स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) भी इस छोटे फॉर्मेट में खुद को साबित करना चाहेंगी।

जानें कब और कहां देखें भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरे टी20 का लाइव टेलीकास्ट July 14, 2021 at 01:01AM

नई दिल्ली भारतीय महिला क्रिकेट टीम और इंग्लैंड (England Women vs India Women, 3rd T20I) के बीच 3 मैचों की सीरीज का तीसरा और अंतिम टी20 मैच आज खेला जाएगा। सीरीज में दोनों टीमें इस समय 1-1 की बराबरी पर हैं। इस दौरे पर टीम इंडिया ने एक टेस्ट और 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली। टेस्ट मैच ड्रॉ रहा जबकि वनडे सीरीज में इंग्लिश महिलाओं ने भारत को 2-1 से हराया। इंग्लैंड ने पहला टी20 डकवर्थ लुइस नियम के तहत 18 रन से जीता था जबकि दूसरा टी20 भारत ने 8 रन से अपने नाम किया था। भारतीय टीम को स्मृति मंधाना और शेफाली वर्मा से धमाकेदार शुरुआत की उम्मीद होगी। दोनों इस समय अच्छी फॉर्म में हैं। कप्तान हरमनप्रीत का खराब फॉर्म चिंता का विषय है। हरमनप्रीत मौजूदा दौरे पर अब तक उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन करने में असफल रही हैं। भारत और इंग्लैंड (India Women tour of England, 2021) के बीच सीरीज का तीसरा टी20 मैच कब खेला जाएगा ? भारत और इंग्लैंड के बीच सीरीज का तीसरा और अंतिम टी20 मैच बुधवार (14 जुलाई) को खेला जाएगा। भारतीय महिलाओं और इंग्लैंड के बीच तीसरा टी20 मैच कहां खेला जाएगा ? भारत और इंग्लैंड के बीच सीरीज का तीसरा टी20 मैच चेम्सफोर्ड के काउंटी ग्राउंड (County Ground, Chelmsford) पर खेला जाएगा। भारत और इग्लैंड की महिला टीमों के बीच खेले जाने वाले तीसरे टी20 मैच में कितने बजे टॉस होगा ? भारत और इंग्लैंड की टीमों के बीच तीसरे टी20 मैच में भारतीय समयानुसार रात 10.30 बजे टॉस होगा। भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरा टी20 मैच कितने बजे से शुरू होगा ? भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरा टी20 मैच भारतीय समयानुसार रात 11: 00 बजे से खेला जाएगा। भारतीय महिला क्रिकेट टीम और इंग्लैंड के बीच तीसरे टी20 मैच का लाइव प्रसारण (INDw vs ENGw 3rd T20 Live Telecast) कहां देखें ? भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरे टी20 मैच का लाइव प्रसारण सोनी स्‍पोर्ट्स नेटवर्क पर होगा। भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरे टी20 मैच की लाइव स्ट्रीमिंग (England Women vs India Women, 3rd T20I Live Streaming) कहां देख सकते हैं ? भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरे टी20 मैच की लाइव स्ट्रीमिंग आप सोनी लिव ऐप पर देख सकते हैं।

कभी युवराज से था अफेयर, अब महान टेनिस खिलाड़ी को डेट कर रहीं किम शर्मा! July 14, 2021 at 12:16AM

गोवा खेल जगत की हस्तियों का बॉलीवुड हसीनाओं पर दिल आना कोई नहीं बात नहीं है। अब ऐसा लग रहा है कि लिस्ट में एक और जोड़ी का नाम जुड़ चुका है। महान टेनिस खिलाड़ी लिएंडर पेस और एक्ट्रेस किम शर्मा गोवा में साथ वक्त गुजारते नजर आए हैं। फोटोज के इंटरनेट पर वायरल होते ही अब अफवाहों का बाजार गर्म हो चुका है। दरअसल, गोवा के एक रेस्त्रां ने लिएंडर-किम की फोटोज अपने सोशल मीडिया अकाउंट से शेयर की है। तस्वीरों में दोनों की केमिस्ट्री देखते ही बनती है। जिस रोमांटिक अंदाज में दोनों पोज दे रहे हैं, उससे समझा जा सकता है कि यह रिलेशनशिप जल्द ही दुनिया के सामने ऑफिशियल होने वाला है। महिमा चौधरी और रिया पिल्लै से था लिएंडर का रिश्ता दोनों के कई अफेयर रहे हैं। ओलिंपिक समेत कई ग्रैंडस्लैम जीत चुके लिएंडर जहां लंबे समय तक बॉलीवुड एक्ट्रेस महिमा चौधरी को डेट करते रहे तो संजय दत्त की पूर्व पत्नी और मॉडल रिया पिल्लै के साथ भी उनका रिश्ता रहा। दोनों की बेटी भी है। बाद में अनबन होने के बाद पुलिस केस भी हुआ था। किम शर्मा करतीं थी युवराज को डेट अपने बॉलीवुड करियर से ज्यादा निजी जिंदगी में बवाल को लेकर किम चर्चा में रहीं। क्रिकेटर युवराज सिंह से अफेयर, पति से तलाक और घरेलू नौकरानी से मारपीट के चलते किम ने जमकर सुर्खियां बटोरीं। शादी के बाद मुंबई छोड़ केन्या बस चुकीं किम अब दोबारा भारत आ चुकीं हैं। 48 वर्षीय लिएंडर पेस के साथ अब 41 साल की किम का रिश्ता कितना लंबा चलेगा इस पर सभी की निगाहें होंगी।

केएल राहुल के साथ लंदन में हैं आथिया शेट्टी, भारतीय खिलाड़ी ने बताया पार्टनर: रिपोर्ट्स July 13, 2021 at 11:52PM

नई दिल्ली भारतीय टेस्ट टीम फिलहाल इंग्लैंड में है। टीम को अगले महीने चार तारीख से टेस्ट सीरीज में भाग लेना है। आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के अगले संस्करण की शुरुआत इस सीरीज से होगी। भारत को WTC के पहले एडिशन के फाइनल में न्यूजीलैंड (India vs New Zealand) के हाथों हार का सामना करना पड़ा था। केन विलियमसन की कप्तानी वाली कीवी टीम ने कोहली ऐंड कंपनी को आठ विकेट से हराया था। अब भारत की अगली चुनौती इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की सीरीज है। इसकी शुरुआत चार अगस्त से हो रही है। इस दौरे के लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने खिलाड़ियों की पत्नी और परिवार के अन्य सदस्यों को यूके साथ ले जाने की अनुमति दी है। बोर्ड चाहता था कि इस लंबे दौरे पर खिलाड़ी अपने करीबियों के साथ रहें। इस बीच खबर है कि केएल राहुल की कथित गर्लफ्रेंड अथिया शेट्टी भी टीम इंडिया के साथ इंग्लैंड गई है। खबर है कि दोनों काफी समय से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं लेकिन किसी ने इस रिश्ते की पुष्टि नहीं की है। हालांकि दोनों की सोशल मीडिया गतिविधियां दोनों के रिश्ते की ओर इशारा करती हैं। इससे अंदाजा लगता रहता है कि दोनों दोस्त से कुछ ज्यादा हैं। हिंदुस्तान टाइम्स की खबरों के मुताबिक जब बीसीसीआई टूर के लिए बंदोबस्त कर रहा था तब राहुल ने आथिया को अपनी पार्टनर बताया था। हिंदुस्तान टाइम्स ने सूत्रों के हवाले से बताया, 'दोनों वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के लिए साथ ही इंग्लैंड के लिए रवाना हुए थे। रवाना होने से पहले लॉजिस्टिक डिपार्टमेंट ने सभी खिलाड़ियों से उन लोगों के नाम पूछे थे जिन्हें वे साथ ले जाना चाहते हैं। प्लेयर्स को अपनी पत्नी या पार्टनर का नाम देना था। केएल राहुल ने आथिया शेट्टी का नाम अपने पार्टनर के रूप में दिया था। आथिया भी उसी बायो-बबल में रहीं और साउथम्पटन में टीम के साथ रहीं।' ध्यान देने वाली बात है कि राहुल ने आथिया के भाई अहान के साथ कुछ तस्वीरें साझा की थीं। इससे भी अंदाजा लगाया गया कि यह बॉलीवुड अभिनेत्री इस समय लंदन में है।