Friday, March 4, 2022

गांगुली पर टीम सेलेक्शन में दखलअंदाजी के आरोप:कोहली को कप्तानी से हटाने के फैसले में खुद BCCI अध्यक्ष थे शामिल, अधिकारी बोले- ऐसा हमेशा होता रहा है March 04, 2022 at 01:57AM

महिला विश्व कप: डॉटिन का कमाल का ओवर, वेस्टइंडीज ने न्यूजीलैंड को 3 रनों से हराया March 04, 2022 at 01:37AM

न्यूजीलैंड: वेस्टइंडीज की भरोसेमंद खिलाड़ी हेले मैथ्यूज (119) और (2/41) की शानदार ऑलराउंड प्रदर्शन की वजह से टीम ने शुक्रवार को यहां बे ओवल में आईसीसी महिला विश्व कप के शुरुआती मैच में मेजबान न्यूजीलैंड पर तीन रनों से जीत हासिल की। वेस्टइंडीज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवरों में 259/9 रन बनाए और फिर मैथ्यूज को अमेलिया केर और ब्रुक हॉलिडे का बेशकीमती विकेट लेने के लिए 'प्लेयर ऑफ द मैच' का पुरस्कार दिया गया। न्यूजीलैंड की कप्तान सोफी डिवाइन ने शानदार शतक के साथ अंत तक लक्ष्य का पीछा करने का प्रयास किया, लेकिन वेस्टइंडीज ने 2022 आईसीसी महिला क्रिकेट विश्व कप तालिका में पहला अंक हासिल करने के लिए बेहतरीन वापसी की और मैच को अपने नाम कर लिया। केटी मार्टिन और जेस केर की तेज 40 रनों की साझेदारी ने इसे आखिरी ओवर के लिए रन-ए-बॉल पर ला दिया, लेकिन डिएंड्रा डॉटिन के आखिरी ओवर में मैच पूरी तरह से पलट गया। डॉटिन ने मैच का अपना पहला ओवर फेंकते हुए दो विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड टीम को जल्द ही झटका लगा, जब सूजी बेट्स (3) रन आउट हो गईं। अमेलिया केर और कप्तान डिवाइन ने बिना किसी नुकसान के टीम को पावरप्ले के अंत तक पहुंचाया। हालांकि, मैथ्यूज गेंद के साथ भी प्रभावी रही, उन्होंने अपनी दूसरी गेंद पर अमेलिया केर को फंसाकर 33 रनों की साझेदारी को तोड़ दिया। उस समय भी जीत से 213 रन दूर न्यूजीलैंड को सतर्क रुख अपनाना पड़ा था। एमी सैटरथवेट और डिवाइन ने विकेटों के बीच अच्छी दौड़ लगाकर स्कोरबोर्ड को आगे बढ़ाने का काम किया। डिवाइन ने जल्द ही अपना अर्धशतक पूरा किया। जब यह जोड़ी क्रीज पर सहज दिखनी शुरू हुई, तो अंतिम 25 ओवरों में छह रन प्रति ओवर की जरूरत थी, स्पिनर अनीसा मोहम्मद ने जल्द दो विकेट लेकर मैच को पलट दिया। इस बीच, डिवाइन ने अपना छठा एकदिवसीय शतक (127 गेंदों में 108) पूरा किया। लेकिन वह भी जल्द ही कैच आउट हो गईं। विकेट गिरने के समय न्यूजीलैंड को अभी भी 35 गेंदों में 45 रन चाहिए थे। जेस केर ने गेंदबाजों पर आक्रमण किया और मार्टिन के साथ मिलकर अंतिम ओवर में समीकरण को छह रन पर ला दिया। मुश्किल हालात में अपना पहला ओवर फेंकने आईं डॉटिन ने दूसरी गेंद पर मार्टिन को एलबीडब्ल्यू कर दिया और इसके बाद न्यूजीलैंड की तीन रनों से करीबी हार हो गई। संक्षिप्त स्कोर : वेस्ट इंडीज 50 ओवर में 259/9 (हेली मैथ्यूज 119, चेडियन नेशन 36, स्टैफनी टेलर 30, ली ताहुहू 3/57, जेस केर 2/43) न्यूजीलैंड 49.5 ओवर में 256 (सोफी डिवाइन 108, एमी सैटरथवेट 31, केटी मार्टिन 44, हेले मैथ्यूज 2/41, अनीसा मोहम्मद 2/60, डिएंड्रा डॉटिन 2/2)।

'सुपर ओवर चल रहा है', इंडियन प्रीमियर लीग के इस वीडियो में दिखा महेंद्र सिंह धोनी का अलग अंदाज March 04, 2022 at 12:29AM

नई दिल्ली: इंडियन प्रीमियर लीग () के इस सीजन की शुरुआत 26 मार्च से होगी। लीग के इस 15वें सीजन में कुल 10 टीमें भाग लेंगी। लीग दो महीने से अधिक समय तक चलेगी। लीग का फाइनल अभी तक की खबरों के मुताबिक 29 मई को खेला जाएगा। इस बीच आईपीएल ने आधिकारिक हैशटैग #YehAbNormalHai! को बनाया है। आईपीएल (IPL) की ओर से चार मार्च, शुक्रवार को इसे जारी किया गया है। आईपीएल के आधिकारिक टि्वटर पेज पर एक विज्ञापन जारी किया गया जिसमें चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी () बस ड्राइवर कम कंडक्टर की भूमिका में नजर आए। इसमें इस बड़ी लीग के लिए फैंस के पागलपन को सेलिब्रट करते हुए दिखाया गया है। इसमें दिखाया गया है कि ड्राइवर बने धोनी आईपीएल का मैच देखने के लिए बस रोक देते हैं। यात्रियों की भी इसे लेकर कोई शिकायत नहीं होती क्योंकि वे भी मैच देखने का पूरा लुत्फ उठा रहे हैं। महोंद्र सिंह धोनी का नया अवतार पूरी तरह स्वैग से भरा हुआ है... धोनी का नया अवतार पूरी तरह स्वैग से भरा हुआ है। यह वीडियो बहुत जल्दी सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। इस वीडियो के साथ कैप्शन दिया गया है। इसमें कहा गया है, 'जब बात आईपीएल की हो तो फैंस मैच देखने के लिए किसी भी हद तक जा सकते हैं। क्योंकि #YehAbNormalHai!, इस नए सीजन से आपको क्या उम्मीदें हैं।' इस बीच अगस्त 2020 में धोनी ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया था। वह अब सिर्फ आईपीएल में खेलते हैं। चेन्नई सुपर किंग्स के लिए आईपीएल 2020 का सीजन बहुत खराब रहा था और ऐसे में टीम में धोनी के स्थान को लेकर सवाल उठने लगे थे। हालांकि अगले ही सीजन में चेन्नई की टीम ने दमदार वापसी की और खिताब अपने नाम किया। चेन्नई की कोशिश अब अपने खिताब की रक्षा करना होगा। धोनी, रविंद्र जडेजा के बाद दूसरे खिलाड़ी हैं जिन्हें चेन्नई सुपर किंग्स ने रीटेन किया था। इस बीच आईपीएल के लिए इस बार गुजरात टाइटंस और लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम शामिल हुई है। साल 2011 के बाद पहली बार आईपीएल में 10 टीमों को शामिल किया गया है।

विराट के बोल्ड होने पर रोहित ने पकड़ लिया सिर:VIDEO में देखें, 45 रन पर सेट होने के बाद 100वें टेस्ट में बोल्ड हुए कोहली March 04, 2022 at 12:02AM

विराट कोहली के आउट होने को लेकर की थी 'सटीक' भविष्यवाणी, वीरेंद्र सहवाग भी वाह-वाह करने लगे March 03, 2022 at 11:37PM

नई दिल्ली: (Virat Kohli) शुक्रवार को पंजाब क्रिकेट असोसिएशन, मोहाली के मैदान पर अपने करियर का 100वां टेस्ट मैच (Virat Kohli 100 Test) खेलने उतरे। इसके साथ ही कोहली भारत के लिए 100 टेस्ट खेलने वाले 12वें खिलाड़ी बन गए। अपनी पारी में 38 के निजी स्कोर पर पहुंचते ही कोहली 8000 टेस्ट रन भी पूरे कर लिए। कोहली को लसिथ एबुलदेनिया ने बोल्ड किया। कोहली ने 76 गेंद पर 45 रन की पारी खेली। हालांकि इसमें एक रोकच बात देखने को मिली। टि्वटर पर कोहली की पारी को लेकर एक भविष्यवाणी की गई थी। इसमें कहा गया था कि कोहली अपने 100वें टेस्ट में 45 रन बनाकर आउट होंगे। श्रुति नाम के इस यूजर ने बीती रात (12:46 AM) को ही लिखा था कि कोहली अपने 100वें टेस्ट में शतक नहीं बना पाएंगे और एमबुलनेदिया की गेंद पर बोल्ड हो जाएंगे। इसके साथ ही उन्होंने यह भी दावा किया था कि कोहली 45 रन बनाएंगे। जो सही साबित हुआ। हालांकि उन्होंने लिखा था कि कोहली 100 गेंदों का सामना करेंगे पर कोहली ने 76 गेंद खेलीं। यहां तक कि पूर्व भारतीय बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग भी इस सटीक भविष्यवाणी से हैरान नजर आए। उन्होंने इसे रीट्वीट किया और लिखा 'वाह'। कोहली भारत के लिए 100वां टेस्ट खेलने वाले 12वें खिलाड़ी बने। मैच से पहले उन्हें सम्मानित किया गया था। कोहली ने शुक्रवार को कहा कि वह चाहते हैं कि अगली पीढ़ी उन्हें ऐसे याद रखे जिसने तीनों फॉर्मेट और आईपीएल खेलते हुए 100 टेस्ट मैच खेले।

BCCI अध्यक्ष का विराट के लिए प्यार:फैमिली के साथ वेकेशन को बीच में छोड़ मोहाली पहुंचे सौरव गांगुली, दोनों के बीच आ रही थी मन-मुटाव की खबरें March 03, 2022 at 10:50PM