Tuesday, November 10, 2020

बिना शक, रोहित को होना चाहिए टी20 प्रारूप में भारतीय टीम का कप्तान: माइकल वॉन November 10, 2020 at 07:37PM

नई दिल्ली ने एक बार फिर अपनी कप्तानी का दम दिखाया और मुंबई इंडियंस को पांचवीं बार इंडियन प्रीमियर लीग का खिताब दिलवाया। मंगलवार को हुए फाइनल मुकाबले में मुंबई ने दिल्ली कैपिटल्स को हराया। इसके बाद इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन का मानना है कि क्रिकेट के इस सबसे छोटे प्रारूप में रोहित को ही टीम का कप्तान बनाना चाहिए। रोहित शर्मा की टीम ने फाइनल में दिल्ली को पांच विकेट से हराकर लगातार दूसरी बार ट्रोफी जीती। चेन्नै के बाद ऐसा करने वाली मुंबई दूसरी टीम है। दिल्ली की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए कप्तान श्रेयस अय्यर और ऋषभ पंत की हाफ सेंचुरी की मदद से 7 विकेट पर 156 रन बनाए। इसके जवाब में मुंबई ने 19वें ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया। रोहित ने अपनी टीम के लिए सबसे ज्यादा 68 रन बनाए। मैच के बाद माइकल वॉन ने ट्वीट कर रोहित शर्मा की तारीफ की। वॉन ने कहा कि रोहित को अब टी20 प्रारूप में भारत का कप्तान बनाया जाना चाहिए। वॉन ने रोहित को 'शानदार मैन मैनेजर' करार दिया। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि रोहित जानते हैं कि टी20 मुकाबले कैसे जीते जाते हैं। वॉन की राय में अगर रोहित को टी20 का कप्तान बनाया जाता है तो मौजूदा कप्तान को थोड़ी राहत मिलेगी और वह खुलकर खेल पाएंगे। फिलहाल कोहली तीनों प्रारूपों में भारतीय टीम के कप्तान हैं। वॉन ने लिखा, 'बेशक, रोहित शर्मा को भारत का टी20 कप्तान होना चाहिए। वह एक शानदार मैन मैनेजर हैं और कप्तान हैं... और वह जानते हैं कि टी20 मैच कैसे जीते जाते हैं... यह विराट कोहली को भी थोड़ी राहत देगा और वह सिर्फ एक खिलाड़ी के तौर पर खेल पाएंगे... यह दुनियाभर की अन्य टीमों के लिए कारगर साबित हुआ है... #IPL2020' रोहित अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में भारतीय टीम की कप्तानी कर चुके हैं। साल 2018 में उनकी कप्तानी में भारत ने निदाहास ट्रोफी और एशिया कप जीता था। पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर भी रोहित को सीमित ओवरों या कम से कम टी20 प्रारूप में भारतीय टीम का कप्तान बनाए जाने की वकालत कर चुके हैं। गंभीर ने कहा था कि अगर रोहित को कप्तान नहीं बनाया जाता है तो यह भारतीय क्रिकेट का नुकसान होगा।

पीसीबी ने अजहर को टेस्ट कप्तानी से हटाया, बाबर अब सभी फॉर्मेट में कैप्टन November 10, 2020 at 07:34PM

कराचीपाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने न्यूजीलैंड के आगामी दौरे से पहले मंगलवार को अनुभवी खिलाड़ी को टेस्ट टीम की कप्तानी से हटा दिया। अब सफेद गेंद की टीम के कप्तान को ही यह जिम्मेदारी सौंप दी गई है। बाबर इस तरह सभी फॉर्मेट में पाकिस्तान के कप्तान बन गए हैं। पीसीबी ने मंगलवार को जारी एक बयान में इसकी जानकारी दी। 26 वर्षीय बाबर आजम का टेस्ट कैप्टन के तौर पर पहला दौरा न्यूजीलैंड के खिलाफ आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का होगा। पढ़ें, इसके मैच 26 से 30 दिसंबर तक माउंट मौंगानुई और तीन से सात जनवरी तक क्राइस्टचर्च में खेले जाएंगे। पीसीबी ने हालांकि मई में अली को 2020-21 के पूरे अंतरराष्ट्रीय सत्र के लिए टेस्ट कप्तान बनाया था।

बोल्ट बने मुंबई की रेकॉर्ड खिताबी जीत के हीरो, बताया अपना गेम प्लान November 10, 2020 at 07:05PM

दुबई मुंबई इंडियंस ने दिल्ली कैपिटल्स का सपना तोड़ते हुए मंगलवार को इंडियन प्रीमियर लीग () का रेकॉर्ड पांचवीं बार खिताब अपने नाम किया। श्रेयस अय्यर की कप्तानी वाली टीम दिल्ली ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में सात विकेट के नुकसान पर 156 रन बनाए। मुंबई ने 18.4 ओवरों में यह लक्ष्य पांच विकेट खोकर हासिल कर लिया। मुंबई के लिए रोहित शर्मा ने 51 गेंदों पर 68 रनों की पारी खेल टीम की जीत में अहम रोल निभाया। वहीं, गेंदबाजी में ने कमाल दिखाया और 30 रन देकर 3 विकेट झटके। उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया। पढ़ें, 31 साल के न्यूजीलैंड के पेसर ट्रेंट बोल्ट को ट्रोफी और पांच लाख रुपये मिले। उन्होंने पावरप्ले में विकेट झटकने के बारे में कहा, ‘हां, कुछ दिन पावरप्ले पसंद हैं। दो महीने काफी अच्छे रहे। मैंने फ्रैंचाइजी के साथ काफी लुत्फ उठाया। खिताबी जीत दर्ज करना शानदार है।' उन्होंने आगे कहा, 'थोड़ी बहुत चोट लगती रही, लेकिन निश्चित रूप से मैं अपनी भूमिका निभाने के लिए क्रीज पर होना चाहता था।’

कप्तान रोहित ने कहा-टीम की सफलता में मेरी कप्तानी का बड़ा योगदान; मैं तानाशाह नहीं November 10, 2020 at 06:41PM

मुंबई इंडियंस ने दिल्ली कैपिटल्स को IPL-13 के फाइनल में हराकर पांचवीं बार खिताब पर कब्जा जमाया। मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा का मानना है कि उनकी टीम की सफलता कारण उनकी कप्तानी शैली है। वह तानाशाह नहीं हैं। उन्होंने कहा” मैं छड़ी लेकर किसी के पीछे भागने वाला नहीं हूं। एक ही रास्ता है कि आप उसके आत्मविश्वास को बढ़ाएं। और संतुलन बनाए रखें।”

उन्होंने कहा “पहली गेंद से ही हम टूर्नामेंट में बेहतर खेले। उसके बाद हमने पीछे मुड़कर नहीं देखा। टीम के बेहतर प्रदर्शन में पर्दे के पीछे रहकर काम करने वाले कोचिंग स्टाफ और सहयोगी स्टाफ का महत्वपूर्ण योगदान है। हालांकि उन्हें इसका क्रेडिट नहीं मिलता है।” हमने आईपीएल शुरु होने से काफी पहले से ही अपनी कमियों को दूर करने पर काम करना शुरू कर दिया था। हमारी कोशिश थी कि पिछले सीजन में हमारी जो कमियां थी उसे दूर किया जाए।

सूर्यकुमार के रन आउट पर क्या बोले रोहित

रोहित ने सूर्यकुमार के रन आउट पर कहा” सूर्यकुमार यादव पूरे टूर्नामेंट में बेहतर खेले। वह मुझे रन आउट से बचाने के लिए खुद अपना विकेट गंवा दिए। जबकि मुझे सूर्या के लिए अपना विकेट देना चाहिए था।” कोरोना के कारण यूएई में खेले गए आईपीएल में फैन्स की इंट्री नहीं थी। यह निराशाजनक रहा। हम वानखेड़े स्टेडियम में नहीं खेल पाए। लेकिन उम्मीद है कि अगले साल सबकुछ ठीक रहेगा और हम वानखेड़े स्टेडियम में खेलने का लुत्फ उठाएंगे।”

क्या बोले श्रेयस अय्यर

दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने कहा कि फाइनल में जीतना लक्ष्य रहा। लेकिन 12 कोशिशों के बाद हम फाइनल में पहुंचे थे। उन्होंने कहा” आईपीएल एक कठिन लीग है। इसमें खेलना हमेशा बड़ी बात होती है। मैं भाग्यशाली हूं, कि मैं इसका पार्ट हूं। हमारे खिलाड़ियों ने बेहतर प्रदर्शन कर फाइनल में जगह बनाई। फाइनल में पहुंचना आसान नहीं है। मुझे अपने खिलाड़ियों पर गर्व है। हम अगर आईपीएल के फाइनल में जीतते तो बेहतर होता। लेकिन अगली बार ट्रॉफी के लिए फिर से हम प्रयास करेंगे।”

दिल्ली के कप्तान ने कोच की तारीफ की

अय्यर ने कोच रिकी पोंटिंग की तारीफ करते हुए कहा”उन्होंने खिलाड़ियों को फ्रीडम दिया। उनका खिलाड़ियों को प्रोत्साहित और हौसला अफजाई करने का तरीका काफी बेहतर है। खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के लिए कही गई बातें खिलाड़ियों को बेहतर करने के लिए प्रेरित करती है।“

ट्रेंट बोल्ट ने क्या कहा

मैन ऑफ द मैच रहे ट्रेंट बोल्ट ने कहा”मुझे पता था कि मुझे क्या करना है। मैने शुरुआती विकेट लिए। नई गेंद से स्विंग हो रही थी। मैंने अपना रोल बेहतर तरीके से निभाया।”

ब्रायन लारा ने क्या कहा

मुंबई की जीत के बाद ब्रायन लारा ने कहा “ मुंबई इंडियंस अदभुत टीम है। अगर दुनिया के टॉप टीम में नहीं है,तो टॉप पर पहुंचने के बहुत नजदीक हैं। मेरा मानना है कि दुनिया में मुंबई इंडियंस जैसी कोई फ्रेंचाइजी टीम नहीं है,जिसने इस तरह का खेल दिखाया हो”

उन्होंने आगे कहा”मेरा मानना है कि निरंतरता(एमआई)जारी है। उनके पास खिलाड़ी कुछ समय के लिए रहते हैं। वह कुछ समय बाद बदलाव कर देते हैं। साथ में कुछ खिलाड़ियों को कंटीन्यू भी करते हैं। पांच बार खिताब जीतने के लिए यह महत्वपूर्ण भी है।”

हार्दिक ने क्या कहा

मुंबई इंडियंस के ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या ने आईपीएल में बॉलिंग नहीं कर पाने कहा कि वह इसको लेकर परेशान नहीं है कि वे बॉलिंग नहीं कर पाए।पंड्या ने कहा”मैं इससे परेशान नहीं हूं। बल्कि मैने खेल को इंजॉय किया। मेरे लिए अवसर की बात है। मैं दिन प्रति दिन अपने खेल को सुधारने पर पूरा ध्यान दे रहा हूं। मैं इस साल गेंदबाजी करने में सक्षम नहीं था।”

पंड्या ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए टीम में शामिल किए गए है। पिछले साल पंड्या ने पीठ में दर्द के कारण सर्जरी करवाया था।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
मुंबई इंडियंस ने रोहित शर्मा की कप्तानी में पांचवीं बार आईपीएल खिताब जीतने में सफल हुई। मंगलवार को आईपीएल के खेले फाइनल में दिल्ली कैपिटल्स को हराया।

IPL: रवि शास्त्री ने सभी को दी बधाई, नहीं लिया सौरभ गांगुली का नाम November 10, 2020 at 06:26PM

नई दिल्ली कोरोना वायरस वैश्विक महामारी के दौर में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने इंडियन प्रीमियर लीग जैसे टूर्नमेंट का सफलतापूर्वक आयोजन करवाया। बोर्ड अध्यक्ष सौरभ गांगुली और अन्य पदाधिकारियों को इसके लिए बधाई दी जा रही है। लेकिन इस बीच भारतीय क्रिकेट टीम के कोच के ट्वीट से एक नया विवाद पैदा हो गया है। शास्त्री के ट्वीट से इस बात को फिर हवा मिली है कि उनके और बोर्ड अध्यक्ष सौरभ गांगुली के बीच सब कुछ ठीक नहीं है। आईपीएल के 13वें एडिशन के फाइनल में मुंबई इंडियंस ने दिल्ली कैपिटल्स को हराकर पांचवीं बार ट्रोफी पर कब्जा किया। मुंबई की टीम अपना छठा फाइनल खेल रही थी वहीं दिल्ली पहली बार खिताबी मुकाबले में पहुंची थी। मुंबई की टीम चेन्नै के बाद दूसरी टीम बन गई जिसने लगातार दूसरी बार आईपीएल ट्रोफी जीती है। दिल्ली की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए सात विकेट पर 156 का स्कोर बनाया। टीम की शुरुआत खराब रही और उसने 22 के स्कोर पर ही तीन विकेट गंवा दिए थे। इसके बाद ऋषभ पंत और श्रेयस अय्यर ने मिलकर टीम को मुश्किल से निकाला और चुनौतीपूर्ण स्कोर तक पहुंचाया। अय्यर ने नाबाद 65 रन की पारी खेली। पंत ने 56 रनों का योगदान दिया। इसके जवाब में मुंबई ने 19वें ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया। कप्तान रोहित शर्मा ने 68 रन की पारी खेली। वहीं ईशान किशन ने नाबाद 33 रन बनाए। शास्त्री का ट्वीट आईपीएल की कामयाबी के बाद क्रिकेट जगत ने बीसीसीआई को इस मुश्किल वक्त में यूएई में आईपीएल के सफल आयोजन पर बधाई दी। रवि शास्त्री ने भई ट्वीट किया लेकिन हैरानी की बात यह थी कि उसमें बोर्ड प्रेजिडेंट सौरभ गांगुली का नाम नहीं था। शास्त्री ने अपने ट्वीट में बीसीसीआई सचिव जय शाह, आईपीएल चेयरमैन बृजेश पटेल, बीसीसीआई के अंतरिम सीईओ हेमंग अमीन और साथ ही मेडिकल स्टाफ बी बधाई दी लेकिन गांगुली का नाम नहीं लिखा। शास्त्री ने ट्वीट किया- 'इस संभव कार्य और सपने को पूरा करने के लिए जय शाह, बृजेश पटेल, हेमंग अमीन और बीसीसीआई का मेडिकल स्टाफ बधाई का पात्र है।' रवि शास्त्री और सौरभ गांगुली के रिश्तों की तल्खी कोई नई बात नहीं है। साल 2016 में जब क्रिकेट अडवाइजरी कमिटी ने अनिल कुंबले को भारतीय टीम का कोच बनाया था तब भी रिश्तों की कड़वाहट सामने आई थी। इस कमिटी में गांगुली के अलावा वीवीएस लक्ष्मण और सचिन तेंडुलकर शामिल थे। शास्त्री ने कोच न बन पाने के बाद सौरभ गांगुली पर आरोप लगाया था। इसके जवाब में गांगुली ने कहा था कि कोई एक सदस्य इस बात का फैसला नहीं कर सकता है।

IPL चैंपियन मुंबई को 20 करोड़, जानिए और किसे मिला कितना इनाम November 10, 2020 at 05:04PM

नई दिल्ली सुपर स्टार बल्लेबाज रोहित शर्मा की कप्तानी वाली इंडियंस टीम ने फाइनल में दिल्ली कैपिटल्स का सपना तोड़कर रेकॉर्ड 5वीं बार इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की चमचमाती ट्रोफी पर कब्जा जमाया। मुंबई ने दुबई में खेले गए खिताबी मैच में दिल्ली को 5 विकेट से मात दी। श्रेयस अय्यर की कप्तानी में दिल्ली पहली बार टूर्नमेंट के फाइनल में पहुंची थी लेकिन उसका खिताब जीतने का सपना टूट गया। दिल्ली ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में सात विकेट के नुकसान पर 156 रन बनाए। मुंबई ने 18.4 ओवरों में यह लक्ष्य पांच विकेट खोकर हासिल कर लिया। मुंबई के लिए रोहित शर्मा ने 51 गेंदों पर 68 रनों की पारी खेल टीम की जीत में अहम रोल निभाया। मुंबई को जीत से 20 करोड़ रुपये की भारी-भरकम राशि मिली। वहीं, दिल्ली को 12.5 करोड़ रुपये मिले। क्वॉलिफायर में पहुंचने वाली दोनों टीमों, सनराइजर्स हैदराबाद और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 8.75-8.75 करोड़ मिले। जानते हैं और किसे मिली कितनी इनामी राशि
अवॉर्ड विजेता इनामी राशि (रुपये में)
मुंबई इंडियंस 20 करोड़
रनर-अप दिल्ली कैपिटल्स 12.5 करोड़
लूजिंग क्वॉलिफायर सनराइजर्स हैदराबाद 8.75 करोड़
लूजिंग क्वॉलिफायर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर 8.75 करोड़
पर्पल कैप कागिसो रबाडा 10 लाख
ऑरैंज कैप केएल राहुल 10 लाख
इमर्जिंग प्लेयर देवदत्त पडिक्कल 10 लाख
मोस्ट वैल्यूबल प्लेयर जोफ्रा आर्चर 10 लाख
गेम चेंजर ऑफ द सीजन केएल राहुल 10 लाख
सुपरस्ट्राइकर ऑफ द सीजन कायरन पोलार्ड 10 लाख
सबसे ज्यादा सिक्स ईशान किशन 10 लाख
पावरप्लेयर ऑफ द सीजन ट्रेंट बोल्ट 10 लाख

IPL 2020: फाइनल हारने के बाद क्या बोले दिल्ली के कोच रिकी पॉन्टिंग November 10, 2020 at 05:58PM

दुबईदिल्ली कैपिटल्स की टीम पहली बार फाइनल में पहुंची लेकिन खिताब जीतने का सपना पूरा नहीं कर पाई और मुंबई ने मंगलवार को दुबई में रेकॉर्ड 5वीं बार की चमचमाती ट्रोफी अपने नाम की। इस हार के बावजूद दिल्ली के कोच ने कहा कि उन्हें अपनी टीम के खिलाड़ियों पर गर्व है। उन्होंने साथ ही कैप्टन श्रेयस अय्यर की जमकर तारीफ की। दिल्ली कैपिटल्स टीम को मुंबई इंडियंस ने 5 विकेट से हराया। दिल्ली ने श्रेयस अय्यर (65*) की पारी की बदौलत पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में सात विकेट के नुकसान पर 156 रन बनाए। मुंबई ने 18.4 ओवरों में यह लक्ष्य पांच विकेट खोकर हासिल कर लिया। हार के बाद दिल्ली के कोच पॉन्टिंग ने कहा, ‘मुंबई इंडियंस बेहतर टीम रही है, उन्होंने हमें चार बार हराया। हमने जैसा क्रिकेट खेला, उस पर मुझे काफी गर्व है। हमारे पास अच्छे खिलाड़ी हैं।’ कैप्टन श्रेयस अय्यर के बारे में उन्होंने कहा, ‘वह शानदार युवा खिलाड़ी हैं, शानदार कप्तान और बेहतरीन इंसान। पिछले 12 महीनों में उनका दर्जा काफी बढ़ा है।’ फाइनल में अय्यर ने अपनी पारी में 50 गेंद खेलीं जिसमें 6 चौके और 2 छक्के लगाए। उन्होंने 13वें सीजन में 17 मैचों में कुल 519 रन बनाए जिसमें 3 अर्धशतक शामिल रहे।

IPL फाइनल में पहुंचना कोई कम बात नहीं, अपने खिलाड़ियों पर गर्व : श्रेयस November 10, 2020 at 05:39PM

दुबईदिल्ली कैपिटल्स टीम को पहली बार फाइनल में पहुंचने के बाद मुंबई इंडियंस ने हराकर आईपीएल-2020 की ट्रोफी जीत ली। हार के बाद दिल्ली के युवा कप्तान ने कहा कि उन्हें अपनी टीम के खिलाड़ियों पर गर्व है क्योंकि फाइनल में पहुंचना छोटी उपलब्धि नहीं है। दिल्ली कैपिटल्स की टीम पहली बार फाइनल में पहुंची लेकिन खिताब जीतने का सपना पूरा नहीं कर पाई और मुंबई ने रेकॉर्ड 5वीं बार की चमचमाती ट्रोफी अपने नाम की। पढ़ें, अय्यर ने कहा, ‘हम अब और मजबूत होकर वापसी करेंगे और कोशिश करेंगे कि हम ट्रोफी जीत जाएं।’ अय्यर ने दूसरे स्थान पर रही टीम का 12.5 करोड़ रुपये का चेक लेने के बाद कहा, ‘आईपीएल हमेशा आपको हैरान करता है। यह लीग शायद सबसे कठिन लीग में से एक है। इस लीग में खेलने का अहसास अद्भुत है। यह शानदार सफर रहा। मुझे अपने खिलाड़ियों पर गर्व है, फाइनल में पहुंचना कोई छोटी उपलब्धि नहीं है। यह शानदार है। आईपीएल जीतना और ज्यादा बड़ा है- यह इससे एक कदम आगे है।’ उन्होंने अपनी टीम के फैंस का शुक्रिया अदा किया जिन्होंने पूरे सत्र में टीम का समर्थन किया। कोच रिकी पॉन्टिंग की तारीफ में अय्यर ने कहा, ‘मैंने कई बार जिक्र किया है, मैंने अभी तक जिन सबके साथ काम किया है, रिकी शायद सर्वश्रेष्ठ हैं। वह जितनी आजादी देते हैं, वह शानदार है। मुझे उनके साथ होना पसंद है। वह आत्मविश्वास से भरे कोच हैं, मैं उनका काफी सम्मान करता हूं। वह जिस तरह से बैठक करते हैं और खिलाड़ियों को प्रेरित करते हैं, वह कमाल है।’

अब भी नहीं बने रोहित कप्तान तो यह शर्म की बात होगी: गौतम गंभीर November 10, 2020 at 04:53PM

नई दिल्ली 'देखिए' अब अगर रोहित शर्मा हिंदुस्तान के कप्तान नहीं बने तो यह हिंदुस्तान का दुर्भाग्य है। रोहित शर्मा का नहीं' यह बात टीम इंडिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज और अपनी कप्तानी में कोलकाता नाइट राइडर्स को दो बार चैंपियन बनाने वाले ने कही। मंगलवार को इंडियन प्रीमियर लीग 2020 के फाइनल में मुंबई इंडियंस ने दिल्ली कैपिटल्स को हराकर पांचवीं बार खिताब पर कब्जा किया। रोहित की कप्तानी में मुंबई इंडियंस की टीम ने एक बार फिर ट्रोफी पर कब्जा किया। गंभीर का मानना है कि सीमित ओवरों के प्रारूप में भारतीय टीम के उपकप्तान रोहित को अब कप्तान बनाने का समय आ रहा है। गंभीर ने कहा कि अगर कोई खिलाड़ी पांच बार आईपीएल की ट्रोफी जीतता है तो आप क्या कहेंगे। गंभीर ने कहा कि बेशक एक कप्तान उतना ही अच्छा होता है जितनी अच्छी उसकी टीम होती है, इस बात में कोई संदेह नहीं लेकिन आखिर एक कप्तान को परखने का क्या पैमाना होता है। गंभीर ने कहा, 'आपको किसी को परखने का पैमाना एक ही रखना होगा। अगर हम धोनी को भारत का सबसे सफल कप्तान कहते हैं, जो कि वह हैं, तो वह इसी आधार पर कहते हैं कि उन्होंने दो वर्ल्ड कप जीते हैं और दो आईपीएल जीते हैं। रोहित ने पांच बार आईपीएल जीता है। तो अगर आगे जाकर उन्हें वाइट बॉल की कप्तानी या टी20 क्रिकेट की कप्तानी नहीं मिलती तो यह शर्म की बात है। क्योंकि इससे ज्यादा रोहित शर्मा कुछ नहीं कर सकते। वह सिर्फ जिस टीम की कप्तानी कर रहे हैं उसे जीत दिला सकते हैं।' क्रिकइंफो के साथ बातचीत में गंभीर ने अलग प्रारूप के लिए अलग कप्तान की बात भी कहे। उन्होंने कहा कि लोग कह सकते हैं कि रोहित गलत वक्त पर थे उस समय कप्तानी कर रहे थे। गंभीर ने कहा, 'आप अलग प्रारूप में अलग कप्तान रख सकते हैं। इसमें कोई खराबी नहीं है। गंभीर ने कहा कि रोहित ने साबित किया है कि वाइट बॉल कप्तानी में उनकी और विराट कोहली की कप्तानी में कितना फर्क है। एक खिलाड़ी पांच बार आईपीएल की ट्रोफी जीतता है और दूसरा एक बार भी नहीं जीत पाया है।' गंभीर ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा, 'विराट कोहली खराब कप्तान नहीं हैं लेकिन विराट और रोहित को एक ही मंच मिला है वहां रोहित ने खुद को बेहतर साबित किया है।'

टीम के सभी 11 खिलाड़ी मैच विनर, 2 खिलाड़ी आज तक इंटरनेशनल नहीं खेले November 10, 2020 at 03:51PM

IPL की सबसे सक्सेसफुल टीम मुंबई इंडियंस ने लगातार दूसरी और ओवरऑल 5वीं बार खिताब पर कब्जा किया। लीग में टीम की सफलता का राज उसकी परफेक्ट-11 रही। टीम में कप्तान रोहित शर्मा समेत सभी 11 खिलाड़ी मैच विनर साबित हुए। टूर्नामेंट में 450 से ज्यादा रन बनाने वाले सूर्यकुमार यादव और ईशान किशन ने आज तक इंटरनेशनल क्रिकेट भी नहीं खेला।

लीग में मुंबई के दबदबे एक वजह यह भी है कि उसमें रोहित के बिना भी जीतने की काबिलियत है। इस सीजन में 4 मैच में रोहित चोट की वजह से नहीं खेले। उनकी जगह कीरोन पोलार्ड ने टीम की कमान संभाली और 4 में से 3 मुकाबले में टीम को जीत दिलाई।

मुंबई ने मिथक भी तोड़ा

इस जीत के साथ मुंबई ने एक और मिथक को गलत साबित कर दिया। कहा जाता था कि मुंबई सिर्फ ऑड ईयर (विषम संख्या वाले साल) में ही चैम्पियन बन सकती है। इससे पहले मुंबई ने 2013, 2015, 2017 और 2019 में खिताब जीता था।

इस जीत के साथ रोहित की मुंबई ने एक और कीर्तिमान अपने नाम किया। वह लगातार 2 बार (2019, 2020) IPL खिताब अपने नाम करने वाली टीम बन गई है। इससे पहले महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स ने 2010 और 2011 में लगातार टूर्नामेंट अपने नाम किया था।

मुंबई लगातार दो खिताब जीतने वाली दूसरी टीम

इस जीत के साथ रोहित की मुंबई ने एक और अचीवमेंट अपने नाम किया। वह लगातार 2 बार (2019, 2020) IPL खिताब अपने नाम करने वाली दूसरी टीम बन गई है। इससे पहले महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स ने 2010 और 2011 में लगातार खिताब अपने नाम किया था।

कप्तान रोहित और पोलार्ड का विनिंग कॉम्बिनेशन

मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा और ऑलराउंडर कीरोन पोलार्ड पांचों बार चैम्पियन टीम का हिस्सा रहे हैं। दोनों ने टीम की जीत में अहम योगदान भी दिया है। जिस-जिस साल दोनों ने 250 से ज्यादा रन बनाए हैं, टीम ने खिताब पर कब्जा किया है। रोहित की गैर-मौजूदगी में पोलार्ड टीम की कमान भी संभालते हैं। रोहित शर्मा ने इस सीजन में 3 फिफ्टी समेत 332 रन बनाए हैं। वहीं, पोलार्ड ने सीजन में 191.42 के सबसे ज्यादा स्ट्राइक रेट के साथ 268 रन बनाए हैं।


दिल्ली से बोल्ट की ट्रेडिंग रहा टर्निंग पॉइंट

ट्रेंट बोल्ट ने पिछला सीजन दिल्ली कैपिटल्स की ओर से खेला था। इस बार मुंबई ने उन पर दांव खेला और 3.20 करोड़ में उन्हें ट्रेड कर लिया। लीग के सबसे सफल गेंदबाज लसिथ मलिंगा ने निजी कारणों से इस बार टूर्नामेंट में नहीं खेलने का फैसला किया। ऐसे में बोल्ट की ट्रेडिंग मुंबई के लिए टर्निंग पॉइंट साबित हुई। बोल्ट ने सीजन में 25 विकेट लिए। साथ 157 डॉट बॉल के साथ सबसे ज्यादा 3 मेडन ओवर भी डाले।

सूर्यकुमार और ईशान किशन की जुगलबंदी

मुंबई को खिताब दिलाने में सबसे अहम योगदान सूर्यकुमार यादव और ईशान किशन की जुगलबंदी का भी रहा। सूर्यकुमार (480) ने लगातार तीसरे सीजन में 400 से ज्यादा रन बनाए। वहीं, ईशान ने सीजन में मुंबई के लिए सबसे ज्यादा 516 रन बनाए। दोनों ने मिलकर टीम के कुल स्कोर का करीब 40% स्कोर बनाया। किशन ने सीजन में सबसे ज्यादा 30 छक्के लगाए।


टीम की औसत उम्र 29 साल, ज्यादातर क्रिकेटर मंजे हुए खिलाड़ी

टीम में खिलाड़ियों की औसत उम्र 29 साल है। 20 से 25 साल के 8, 26 से 30 साल के 10 और 30 साल से ज्यादा के 8 खिलाड़ी हैं। टीम के ज्यादातर खिलाड़ी अपने-अपने देश या लीग का अहम हिस्सा हैं। कीरोन पोलार्ड (वेस्ट इंडीज), क्विंटन डिकॉक (दक्षिण अफ्रीका), ट्रेंट बोल्ट (न्यूजीलैंड), नाथन कूल्टर-नाइल (ऑस्ट्रेलिया) जैसे विदेशी खिलाड़ी अपने-अपने देश के मंजे हुए क्रिकेटर हैं। वहीं, भारतीयों में रोहित शर्मा, हार्दिक पंड्या, क्रुणाल पंड्या, जसप्रीत बुमराह जैसे खिलाड़ी देश-विदेश में अपने टैलेंट को साबित कर चुके हैं।

बुमराह की धारदार गेंदबाजी ने अपोजिशन को ध्वस्त किया

टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने सीजन में 27 विकेट अपने नाम किए। वे किसी भी सीजन में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय हैं। इससे पहले यह रिकॉर्ड सनराइजर्स हैदराबाद के भुवनेश्वर कुमार के नाम था। भुवी ने 2017 के सीजन में 26 विकेट लिए थे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Rohit Sharma Jaspreet Bumrah | IPL2020 Final Mumbai Indians (MI); Rohit Sharma Team Records, Stats, Analysis Update Suryakumar Yadav, Ishan Kishan, Jaspreet Bumrah, Trent Boult

सिंड्रोम पीड़ित निकिच ने आयरनमैन ट्रायथलॉन 16 घंटे 46 मिनट 9 सेकंड में पूरी कर बनाया नया रिकाॅर्ड November 10, 2020 at 03:40PM

अमेरिका के 21 साल के ट्राएथलीट क्रिस निकिच ने पनामा सिटी बीच आयरनमैन पूरी की। वे आयरनमैन ट्रायथलॉन के 42 साल के इतिहास में रेस पूरी करने वाले डाउन सिंड्रोम से पीड़ित पहले खिलाड़ी बन गए हैं। क्रिस ने 3.86 किमी की स्वीमिंग, 180 किमी की साइक्लिंग और 42 किमी की मैराथन पूरी करने में 16 घंटे 46 मिनट 9 सेकंड का समय लिया। उन्होंने ऑफिशियल कट ऑफ टाइम से करीब 14 मिनट कम समय लिया। उनका यह रिकॉर्ड गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज हुआ। क्रिस ने सुबह 5.52 पर ट्रायथलॉन शुरू की और 16 घंटे बाद खत्म की।
1000 में 1 बच्चा डाउन सिंड्रोम से पीड़ित होता है
क्रिस के पिता निक निकिच ने बताया, ‘क्रिस की आयरनमैन बनने की शुरुआत तीन साल पहले हुई थी। मैं रोजाना उसे 1% मोटिवेट करता। उसकी ट्रेनिंग पुश-अप्स से शुरू हुई थी। अगर क्रिस आयरनमैन बन सकता है तो कुछ भी कर सकता है।’ निकिच साइक्लिंग करते समय दुर्घटना का शिकार हो गए थे। उनके घुटनों में मामूली चोट आई थी। उन्होंने मैराथन 6 घंटे 18 मिनट में पूरी की।
डाउन सिंड्रोम जेनेटिकल डिसऑर्डर है

डाउन सिंड्रोम जेनेटिकल डिसऑर्डर है। इसमें बच्चे का शारीरिक और मानसिक विकास आम बच्चों जैसा नहीं हो पाता है। ऐसे बच्चों को थायरॉयड और दिल से जुड़ी बीमारी होने की आशंका ज्यादा होती है। डाउन सिंड्रोम हर साल पैदा हुए 1000 बच्चों में से एक में होता है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
अमेरिका के 21साल के ट्राएथलीट क्रिस निकिच ने पनामा सिटी बीच आयरनमैन पूरी की। वे आयरनमैन ट्रायथलॉन के 42 साल के इतिहास में रेस पूरी करने वाले डाउन सिंड्रोम से पीड़ित पहले खिलाड़ी हैं।

1.29 करोड़ में 1 विकेट लेने वाले सबसे महंगे कमिंस के मुकाबले चहल ने महज साढ़े 28 लाख की औसत की रेट से चटकाए विकेट November 10, 2020 at 02:49PM

आईपीएल का 13वां सीजन खत्म हो गया है। विजेता भले ही मुंबई इंडियंस टीम रही हो, पर हरियाणा ने भी झंडे कम नहीं गाड़े। हमारे महज 9 खिलाड़ी अलग-अलग टीमों में थे, पर उम्दा प्रदर्शन के चलते वे चर्चा में रहे। नीलामी में जिन तीन खिलाड़ियों की सबसे ज्यादा बोली लगी थी, उनसे तुलना करें तो हरियाणा के कम कीमत वाले खिलाड़ियों का प्रदर्शन ज्यादा अच्छा रहा।

1.29 करोड़ रुपए की दर से विकेट वाले सबसे महंगे रहे कमिंस के मुकाबले जींद के युजवेंद्र चहल ने महज साढ़े 28 लाख की औसत रेट से विकेट चटकाए। फरीदाबाद के राहुल तेवतिया ने जहांं अपने पदर्शन से सभी को चौंकाया तो करनाल के नवदीप सैनी सबसे तेज भारतीय गेंदबाज रहे। दिल्ली की टीम में शामिल मोहित शर्मा मैदान पर नहीं उतरे तो अमित मिश्रा 3 मैच के बाद ही चोटिल होकर बाहर हो गए।

इस बार की सबसे महंगी बोली वाले खिलाडि़यों का प्रदर्शन

1. पैट कमिंस ऑस्ट्रेलियाई पेसर। इन्हें कोलकाता नाइटराइडर्स ने 15.50 करोड़ रुपए में खरीदा था। 14 मैचों में 12 विकेट लिए। इनका 1 विकेट लगभग 1 करोड़ 29 लाख रुपए का पड़ा।

2. ग्लेन मैक्सवेल ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर। इन्हें किंग्स इलेवन पंजाब ने 10.75 करोड़ में खरीदा। 13 मैचों में 108 रन बनाए। इनका एक रन लगभग पौने दस लाख रुपए का पड़ा।

3. क्रिस मॉरिस को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 10 करोड़ में खरीदा था। इन्होंने 9 मैचों में 11 विकेट लिए। ऐसे में इनका एक विकेट 90 लाख से अधिक का पड़ा।

यजुवेंद्र: टॉप 4 गेंदबाजों में स्थान

जींद के यजुवेंद्र चहल। आरसीबी के सबसे बड़े विकेट टेकर। प्राइस 6 करोड़। 15 मैच में 21 विकेट झटके। सीजन में विकेट लेने में चौथे व इंडियन गेंदबाजों में दूसरे क्रिकेटर। इनका एक विकेट 28.57 लाख रुपए का पड़ा।

नवदीप सैनी: सबसे तेज फेंकी

करनाल के नवदीप सैनी। आरसीबी में 3 करोड़ में खरीदा था। इन्होंने भारतीय गेंदबाजों में सबसे तेज 149.3 किमी प्रति घंटा की स्पीड वाली गेंद डाली। 13 मैचों में 6 विकेट लिए। 3 पारियों में 27 रन बनाए। 1 विकेट 50 लाख की पड़ी।

तेवतिया: 255 रन व 10 विकेट

फरीदाबाद के राहुल तेवतिया। पंजाब के खिलाफ एक ओवर में 5 छक्के मारकर राजस्थान को जीत दिलाई। 14 मैचों में 10 विकेट लिए। 11 पारियों में 255 रन बनाए। एक रन 1.17 लाख व 1 विकेट 30 लाख की पड़ी।

दीपक हुड्डा: किफायती खिलाड़ी

रोहतक के दीपक हुड्डा पंजाब से अंतिम 7 मैच खेले। 50 लाख रुपए थी कीमत। 5 पारियों में 101 रन बनाए। इनका एक रन केवल 49504 रु. का पड़ा। 4 पारियों में नॉट आउट रहे। बल्लेबाजी औसत सबसे बेहतर 101 रहा।

1 खिलाड़ी उतरा ही नहीं, एक चोटिल

शहजाद अहमद: मेवात में जन्म। आरसीबी से 2 मैच खेले। बेस प्राइस 20 लाख रुपए था। 2 विकेट झटके। इनका 1 विकेट 20 लाख रुपए का पड़ा।

हर्षल पटेल: जन्म गुजरात में हुआ, पर रणजी हरियाणा से खेलते हैं। दिल्ली ने 20 लाख में खरीदा था। 5 मैच में 3 विकेट लिए। एक विकेट 6.66 लाख रु. का पड़ा।

अमित मिश्रा: हरियाणा की रणजी टीम के कप्तान रहे मिश्रा को दिल्ली ने 4 करोड़ रु. में खरीदा था।3 मैचों में 3 विकेट लिए। 80% से कम खेले, फीस से पैसे कट सकते हैं।

जयंत यादव: दिल्ली से हैं, हरियाणा से रणजी खेलते हैं। इनका प्राइस 50 लाख रुपए था। मुंबई सेे 3 मैच खेले। एक विकेट लिया।

मोहित शर्मा: हरियाणा के मोहित शर्मा दिल्ली की टीम में थे। एक ही मैच खेले। इनका प्राइस 50 लाख रुपए था और इस एक मैच में भी केवल 1 ही विकेट ले पाए।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
फाइल फोटो।

टीम इंडिया के सिलेक्टर्स पद के लिए चुनाव, जानिए क्या होनी चाहिए क्वॉलिफिकेशन November 10, 2020 at 05:03AM

नई दिल्लीभारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) ने सीनियर पुरुष चयन समिति में अपना कार्यकाल पूरा करने वाले तीन चयनकर्ताओं की जगह नए चयनकर्ताओं की नियुक्ति के लिए मंगलवार को आवेदन आमंत्रित किए। पद के लिए न्यूनतम पात्रता 30 प्रथम श्रेणी मैच है, जबकि 60 साल की अधिकतम आयु सीमा तय की गई है। आवेदन भेजने की समय सीमा रविवार 15 नवंबर है। इसमें कोई संदेह नहीं कि अंतरराष्ट्रीय अनुभव (सात टेस्ट या 10 दिवसीय अंतरराष्ट्रीय और 20 प्रथम श्रेणी मैचों का संयोजन) वाले आवेदकों को प्राथमिकता दी जाएगी। जिन तीन चयनकर्ताओं का कार्यकाल पूरा हो गया है वे देवांग गांधी (पूर्व क्षेत्र), सरनदीप सिंह (उत्तर क्षेत्र) और जतिन परांजपे (पश्चिम क्षेत्र) हैं। बीसीसीआई ने आधिकारिक रूप से क्षेत्रीय नीति को खत्म कर दिया है लेकिन परंपरा रही है कि समान क्षेत्र का व्यक्ति अपने क्षेत्र के व्यक्ति की जगह लेता है। हाल में सुनील जोशी (दक्षिण क्षेत्र) ने एमएसके प्रसाद की जगह ली थी जो पिछली चयन समिति के अध्यक्ष थे। इसी तरह राजस्थान के गगन खोड़ा की जगह इसी साल फरवरी में रेलवे के हरविंदर सिंह को मध्य क्षेत्र से चयनकर्ता बनाया गया था। उम्मीद है कि पिछले चरण के आवेदकों के आवेदन वैध रहेंगे जिसमें मुंबई के अजित अगरकर और दिल्ली के मनिंदर सिंह शामिल हैं। सीनियर राष्ट्रीय चयन समिति का अध्यक्ष वह व्यक्ति होगा जिसे सबसे अधिक अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने का अनुभव होगा और ऐसे में मदन लाल की अध्यक्षता वाली क्रिकेट सलाहकार समिति 15 टेस्ट और 69 एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय (जोशी का अंतरराष्ट्रीय अनुभव) से अधिक अनुभव वाले किसी व्यक्ति को चुनती है तो वह मुख्य चयनकर्ता होगा। क्रिकेट सलाहकार समिति के अन्य सदस्य आरपी सिंह और सुलक्षणा नाईक हैं। सीनियर चयन समिति भारतीय टीम के अलावा भारत ए, दलीप ट्रोफी, देवधर ट्रोफी, चैलेंजर ट्रोफी और शेष भारत (ईरानी कप) टीम का चयन करती है। चयनकर्ताओं की मुख्य जिम्मेदारी निष्पक्ष और पारदर्शी तरीके से सर्वश्रेष्ठ संभव टीम का चयन के अलावा राष्ट्रीय टीम के लिए मजबूत बेंच स्ट्रेंथ तैयार करना है।

IPL 2020 Final: टॉस जीत बैटिंग कर रही दिल्ली कैपिटल्स, देखें दोनों टीमों की प्लेइंग-XI November 10, 2020 at 04:15AM

दुबईदिल्ली कैपिटल्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) फाइनल में मंगलवार को यहां टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। दिल्ली ने अपनी टीम में कोई बदलाव नहीं किया है। मुंबई के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट फिट हैं और उन्हें अंतिम एकादश में बनाए रखा गया है। वह पिछले मैच में चोटिल हो गए थे। मुंबई ने अपनी टीम में एक बदलाव करके स्पिनर राहुल चाहर की जगह जयंत यादव को अंतिम एकादश में रखा है। मौजूदा चैंपियन मुंबई इंडियंस के पास पांचवीं बार ट्रोफी उठाने का मौका है, जबकि दिल्ली कैपिटल्स पहली बार खिताब जीतने के लिए बेकरार है। प्लेइंग XIमुंबई इंडियंस: क्विंटन डि कॉक (विकेटकीपर), रोहित शर्मा (कप्तान), सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन, हार्दिक पंड्या, कायरन पोलार्ड, क्रुणाल पंड्या, जेम्स पैटिंसन, ट्रेंट बोल्ट, जयंत,जसप्रीत बुमराह। दिल्ली कैपिटल्स: शिखर धवन, मार्कस स्टोइनिस, अजिंक्य रहाणे, श्रेयस अय्यर (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), शिमरॉन हेटमायर, प्रवीण दुबे, अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, कागिसो रबाडा,एनरिक नॉर्त्जे।

IPL Final: मुंबई-दिल्ली में खिताबी भिड़ंत, यहां देखिए मैच का लाइव स्कोरकार्ड November 10, 2020 at 02:42AM

मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच आईपीएल-13 का खिताबी मुकाबला शेखों और अमीरों के शहर दुबई में खेला जा रहा है। विनिंग टीम मालामाल होकर स्वदेश लौटेगी। मौजूदा चैंपियन मुंबई इंडियंस के पास पांचवीं बार ट्रोफी उठाने का मौका है, जबकि दिल्ली कैपिटल्स पहली बार खिताब जीतने के लिए बेकरार है।

IPL Final 2020: चमचमाती ट्रोफी पर मुहर लगाने को तैयार दोनों टीमें, इस अंदाज से छोड़ा होटल November 10, 2020 at 03:39AM

नई दिल्ली कुछ ही देर में दिल्ली और मुंबई के बीच खिताबी भिड़ंत होने वाली है। दिल्ली और मुंबई की टीमों ने इसके लिए होटल छोड़ दिया। दोनों ही टीमों के खिलाड़ी बहुत खुश और आत्मविश्वास से भरे हुए नजर आए रहे थे। आज का दिन इनके लिए खास है क्योंकि आज फाइनल मुकाबला होने जा रहा है। होटल से निकलते वक्त दिल्ली और मुंबई की टीम के खिलाड़ियों ने मस्ती भी की। टीम के खिलाड़ी प्रेशर से निकलने के लिए अपने आपको कूल रखना चाहते थे। आज जब खिलाड़ी होटल से बाहर निकले तो टीमों के झंडे लहरा रहे थे। खिलाड़ियों का तालियों के साथ स्वागत किया गया। प्लेइंग XIमुंबई इंडियंस: क्विंटन डि कॉक (विकेटकीपर), रोहित शर्मा (कप्तान), सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन, हार्दिक पंड्या, कीरोन पोलार्ड, क्रुणाल पंड्या, जेम्स पैटिंसन, ट्रेंट बोल्ट, जयंत,जसप्रीत बुमराह। दिल्ली कैपिटल्स: शिखर धवन, मार्कस स्टोइनिस, अजिंक्य रहाणे, श्रेयस अय्यर (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), शिमरॉन हेटमायर, प्रवीण दुबे, अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, कागिसो रबाडा,एनरिक नॉर्त्जे। हेड टू हेड कुल मैच 27 एमआई जीता 15 डीसी जीता 12 बेनतीजा टाई 0

IPL-2021: किंग्स XI पंजाब में दिखेगी राहुल-कुंबले की जोड़ी, यह बड़ा खिलाड़ी होगा बाहर! November 10, 2020 at 03:14AM

नई दिल्लीकिंग्स इलेवन पंजाब के 2020 इंडियन प्रीमियर लीग में छठे स्थान पर रहने के बावजूद कप्तान के एल राहुल और कोच अनिल कुंबले के साथ बरकरार रहने की संभावना है। टीम के एक सूत्र ने कहा कि मालिक राहुल और कुंबले को 2021 सत्र में भी बरकरार रखना चाहते हैं जिसका आयोजन छह से कम महीने में होगा। इस सत्र में पहली बार टीम की कप्तानी करने वाले राहुल ने 55.83 के औसत से 670 रन बनाकर बल्ले से अच्छा प्रदर्शन किया। फ्रैंचाइजी के साथ कुंबले का पहला सत्र था। पंजाब की टीम कभी भी संतुलित इकाई नहीं रही थी लेकिन उसे आखिरकार खिलाड़ियों का कोर ग्रुप मिल गया है जिसके साथ वह एक टीम बना सकता है। इस ग्रुप में राहुल, मयंक अग्रवाल, निकोलस पूरन, मोहम्मद शमी, क्रिस गेल और युवा जैसे रवि बिश्नोई और अर्शदीप सिंह शामिल हैं। प्रबंधन मध्यक्रम में कुछ कमियों को दूर करना चाहता है और गेंदबाजी विभाग में भी जो कई वर्षों से उसके लिए परेशानी का कारण रहा है। सूत्र ने कहा, ‘मालिक कप्तान और कोच से खुश हैं। राहुल का बल्ले से प्रदर्शन शानदार रहा और टीम ने सत्र के दूसरे हाफ में शानदार वापसी की। अगर दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ पहले मैच में शार्ट रन नहीं हुआ होता तो टीम प्ले ऑफ में भी पहुंच सकती थी।’ उन्होंने कहा, ‘अच्छी बात यह है कि कोर ग्रुप मिल गया है। मध्यक्रम में कमियों को दूर करने की जरूरत है जिसमें टीम को पॉवर हिटर खिलाड़ियों की जरूरत है और साथ ही शमी की मदद के लिए एक विश्व स्तरीय तेज गेंदबाज की जरूरत है।’ टीम ने ग्लेन मैक्सवेल (10.75 करोड़ रुपये) और शेल्डन कॉटरेल (8.5 करोड़ रुपये) जैसे खिलाड़ियों पर काफी खर्चा किया है लेकिन दोनों ही कुछ खास नहीं कर पाए विशेषकर आस्ट्रेलियाई खिलाड़ी जिसने 15.42 के औसत से 13 मैचों में 108 रन बनाए। टीम ने 2017 में मैक्सवेल के जाने के बाद दोबारा से टीम में शामिल किया था। सूत्र ने कहा, ‘उनका प्रदर्शन उम्मीद के अनुरूप नहीं रहा और उनके साथ जारी रहना मुश्किल होगा।’ टीम की समीक्षा बैठक में इनके भविष्य पर भी फैसला किया जाएगा।

MI vs DC IPL Final 2020 LIVE SCORE: पहली बार दिल्ली जीतेगी खिताब या मुंबई लगाएगी जीत का पंच, यहां देखिए मैच के लाइव अपडेट्स और स्कोर November 10, 2020 at 02:21AM

दुबई मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच आईपीएल-13 का खिताबी मुकाबला शेखों और अमीरों के शहर दुबई में खेला जा रहा है। विनिंग टीम मालामाल होकर स्वदेश लौटेगी। मौजूदा चैंपियन मुंबई इंडियंस के पास पांचवीं बार ट्रोफी उठाने का मौका है, जबकि दिल्ली कैपिटल्स पहली बार खिताब जीतने के लिए बेकरार है। संभावित प्लेइंग XIमुंबई इंडियंस: क्विंटन डि कॉक (विकेटकीपर), रोहित शर्मा (कप्तान), सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन, हार्दिक पंड्या, कायरन पोलार्ड, क्रुणाल पंड्या, जेम्स पैटिंसन, ट्रेंट बोल्ट, राहुल चाहर,जसप्रीत बुमराह। दिल्ली कैपिटल्स: शिखर धवन, मार्कस स्टोइनिस, अजिंक्य रहाणे, श्रेयस अय्यर (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), शिमरॉन हेटमायर, प्रवीण दुबे, अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, कागिसो रबाडा,एनरिक नॉर्त्जे। हेड टू हेडकुल मैच 27 एमआई जीता 15 डीसी जीता 12 बेनतीजा टाई 0 पिच मीटर रफ्तार का बोलबालादोनों टीमों के पास दुनिया के टॉप क्लास के तूफानी गेंदबाज हैं। खासकर दिल्ली के लिए कागिसो रबाडा और एनरिक नॉर्त्जे लगातार अपनी रफ्तार से विपक्षी बल्लेबाजों को परेशान करते रहे हैं तो मुंबई के पास भी जसप्रीत बुमराह और ट्रेंट बोल्ट हैं जो सटीक लाइन व लेंथ के साथ अहम मौकों पर विकेट निकालते रहे हैं। इस सीजन विकेट लेने के मामले में इन्हीं चारों का दबदबा रहा है। रबाडा 29 विकेट लेकर जहां टॉप पर हैं तो बुमरा 27 विकेट लेकर दूसरे और बोल्ट 22 विकेट लेकर तीसरे स्थान पर हैं। नॉर्त्जे भी 20 विकेट ले चुके है। ऐसे में इस मैच में भी दोनों टीमों का दारोमदार अपने तूफानी गेंदबाजों पर ही होगा। जिसके पेसर चले उसका पलड़ा भारी जरूर हो जाएगा। नंबर्स गेम3 बार इस सीजन दोनों टीमों की भिड़ंत हुई और हर बार मुंबई ने एकतरफा जीत हासिल की किसमें कितना है दममुंबई इंडियंस 15 मुकाबले इस सीजन खेले, 10 में जीत मिली 130 सिक्स मुंबई के बल्लेबाजों ने लगाए हैं 29 सिक्स इस सीजन सबसे ज्यादा ईशान किशन ने लगाए हैं दिल्ली कैपिटल्स16 मुकाबले इस सीजन खेले, नौ में जीत मिली 84 सिक्स ही कैपिटल्स के बल्लेबाज लगा सके 29 विकेट इस सीजन सबसे ज्यादा कागिसो रबाडा ने लिए हैं दुबई इंटरनैशनल स्टेडियम में आईपीएल-13मैच हुए: 23 रन बने: 8377 फोर : 683 सिक्स : 309 लाइव के लिए

खिताबी जंग से पहले संजय बांगड़ का दिल्ली को सुझाव, बोले- हारें या जीतें यह काम न करें November 10, 2020 at 02:26AM

दुबईपूर्व भारतीय बल्लेबाज संजय बांगड़ का मानना है कि के पास शानदार प्रतिभाशाली खिलाड़ियों की एक टीम है। वह चाहे आईपीएल-13 खिताब जीते या हारे, उन्हें अपने खिलाड़ियों को अपने पास ही रखना चाहिए। दिल्ली कैपिटल्स पहली बार आईपीएल के फाइनल में पहुंची है और मंगलवार शाम को खिताब के लिए उसका सामना से होगा। बांगड़ ने स्टार स्पोटर्स के क्रिकेट कनेक्टेड कार्यक्रम में कहा, 'दिल्ली को सतर्क रहना होगा। उनके पास प्रतिभाशाली खिलाड़ियों का एक शानदार टीम है और उन्हें उनके साथ बने रहना चाहिए, भले ही वो खिताब जीते या नहीं। वे इसके करीब आ रहे हैं, यह बहुत दूर नहीं है।' उन्होंने कहा, 'अगर वे खिलाड़ियों में वही विश्वास दिखाते हैं, जोकि उनके पास है, तो मुझे लगता है कि चैंपियनशिप उनके आसपास ही है।' बांगड़ ने कहा, 'जब खिलाड़ियों को नीलामी में चुना जाता है तो आपके पास उस तरह का तत्व हो सकता है। जब खिलाड़ियों का ट्रेड किया जाता है, तो इसका मतलब है कि टीम की ओर से खिलाड़ी को रिहा करने की एक स्पष्ट रणनीति है और जो टीम उस खिलाड़ी को खरीद रही है, उस खिलाड़ी को किस तरह की भूमिका निभानी है, जो विशेष खिलाड़ी को निभानी है।'

IPL 2020: अपने ही घर के खिलाफ कप्तानी करने वाले पहले कप्तान होंगे श्रेयस अय्यर, जानिए दोनों टीमों की खास बातें November 10, 2020 at 01:06AM

नई दिल्ली कोरोना काल में आईपीएल होना ही अपने आप में बहुत खुशी की लम्हा था। शुरुआत में जब लीग की घोषणा हुई तो क्रिकेट प्रेमी खुशी से उछल पड़े क्योंकि पूरी दुनिया में कोरोना के कारण सभी टूर्नमेंट कैंसल कर दिये गए थे। आज आईपीएल 13 का आखिरी और फाइनल मैच दिल्ली-मुंबई के बीच खेला जाएगा। दिल्ली की टीम पहली बार फाइनल खेल रही है। पहली बार फाइनल में दिल्लीदिल्ली के युवा कप्तान श्रेयस अय्यर ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ बेहतरीन और परिपक्व कप्तानी की। जिसके कारण दिल्ली ने हैदराबाद को हराकर फाइनल में एंट्री पाई। दिल्ली पहली बार फाइनल खेल रही है और ये युवा कप्तान खिताब जीतकर आईपीएल समाप्त करना चाहेगा वहीं बेहद मजबूत और संतुलित टीम जीत का पंच लगाना चाहेगी। खास बातें 1- इन टीमों की पांच खास बातें हम यहां आपको बताना चाहते हैं। सबसे पहली बात तो ये कि दिल्ली आजतक कभी फाइनल में नहीं पहुंची। वहीं मुंबई इंडियंस इस लीग की सबसे कामयाब टीम है। मुंबई ने अब तक चार खिताब जीत लिए हैं। 2- दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान श्रेयस अय्यर आज अपने घर के खिलाफ ही मैदान पर उतर रहे हैं। दरअसल, श्रेयस अय्यर का जन्म मुंबई में हुआ था और वो श्रेयस अय्यर मुंबई में जन्‍में पहले क्रिकेटर होंगे, जो आईपीएल फाइनल में मुंबई के खिलाफ किसी टीम की कप्‍तानी करेंगे। 3- यहां पर एक और खास बात ये है कि की मौजूदा टीम में 3 भारतीय खिलाड़ी ऐसे हैं, जो पहले भी आईपीएल जीतने वाली टीम का हिस्‍सा रह चुके हैं। शिखर धवन 2016 में सनराइजर्स हैदराबाद, आर अश्विन 2010 और 2011 में चेन्‍नई सुपर किंग्‍स और अक्षर पटेल 2013 में खिताब जीतने वाली मुंबई इंडियंस का हिस्‍सा रह चुके हैं। 4- दिल्‍ली कैपिटल्‍स की अगुआई कर रहे श्रेयस अय्यर आईपीएल फाइनल में टीम की कमान संभालने वाले सबसे युवा कप्‍तान बन जाएंगे। वहीं रोहित शर्मा के नाम खिताब जीतने वाले सबसे युवा कप्‍तान का रिकॉर्ड है। 5- सिर्फ 3 बार लीग स्‍टेज में शीर्ष पर रहने वाली टीम आईपीएल का खिताब जीत पाई। जिसमें दो बार मुंबई इंडियंस ने कमाल किया। मुंबई 2017 और 2019 में लीग स्‍टेज में टॉप पर ही थी। वहीं एक बार राजस्‍थान रॉयल्‍स ने ऐसा किया। मुंबई इस बार भी लीग की टॉपर रही।

IPL: कब-कहां LIVE देख सकते हैं मुंबई और दिल्ली के बीच फाइनल मैच November 09, 2020 at 11:59PM

नई दिल्लीरेकॉर्ड चार बार की चैंपियन टीम मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच आईपीएल-2020 का खिताबी मुकाबला आज यानी मंगलवार शाम को खेला जाना है। दुबई में होने वाले इस मुकाबले को जीतने के लिए दोनों ही टीमें पुरजोर कोशिश करेंगी। जहां दिल्ली अपने पहले खिताब की तलाश में जुटी है, वहीं मुंबई खिताबी जीत का 'पंच' लगाना चाहेगी। युवा बल्लेबाज श्रेयस अय्यर की कप्तानी वाली टीम दिल्ली ने दूसरे नंबर पर रहते हुए प्लेऑफ के लिए क्वॉलिफाइ किया था जबकि रोहित शर्मा की टीम मुंबई टॉप पर रही थी। आइए जानते हैं कि इस मैच की लाइव स्ट्रीमिंग और लाइव टेलिकास्ट आप कहां देख सकते हैं। कब खेला जाएगा मुंबई इंडियंस (MI) और दिल्ली कैपिटल्स (DC) के बीच IPL-2020 का फाइनल मैच? मुंबई इंडियंस (MI) और दिल्ली कैपिटल्स (DC) के बीच आईपीएल के 13वें एडिशन का फाइनल मैच मंगलवार 10 नवंबर को खेला जाएगा। मुंबई इंडियंस (MI) और दिल्ली कैपिटल्स (DC) के बीच IPL-2020 का फाइनल मैच कहां खेला जाएगा?मुंबई इंडियंस (MI) और दिल्ली कैपिटल्स (DC) के बीच IPL-2020 का फाइनल मैच दुबई में खेला जाएगा। मुंबई इंडियंस (MI) और दिल्ली कैपिटल्स (DC) के बीच IPL-2020 का फाइनल मैच कितने बजे शुरू होगा?मुंबई इंडियंस (MI) और दिल्ली कैपिटल्स (DC)के बीच IPL-2020 का फाइनल मैच भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे शुरू होगा। टॉस 7 बजे होगा। मुंबई इंडियंस (MI) और दिल्ली कैपिटल्स (DC)के बीच मैच का लाइव टेलिकास्ट आप कहां देख सकते हैं?मुंबई इंडियंस (MI) और दिल्ली कैपिटल्स (DC)के बीच आईपीएल मैच का सीधा प्रसारण आप स्टार स्पोर्ट्स के कई चैनलों पर देख सकते हैं। आप पर भी मैच के लाइव अपडेट्स और स्कोरकार्ड देख सकते हैं

विराट कोहली ने ली पैटरनिटी लीव, फैसले से हैरान और निराश हैं स्टीव वॉ November 09, 2020 at 10:03PM

सिडनी भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान ऑस्ट्रेलिया दौरे पर चार टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले मैच के बाद लौट आएंगे। विराट जनवरी में पिता बनने वाले हैं और अपने पहले बच्चे के जन्म के लिए वह भारत लौट आएंगे। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान स्टीव वॉ हालांकि मंगलवार को कहा कि वह कोहली के इस फैसले से हैरान और निराश हैं। इस महान कप्तान का कहना है कि कि इससे इस सीरीज का रोमांच कम हो सकता है। 32 वर्षीय विराट कोहली और अनुष्का शर्मा जनवरी में माता-पिता बनने वाले हैं। उन्होंने सोशल मीडिया पर इस बात की घोषणा की थी। कोहली को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने 17 दिसंबर से ऐडिलेड में होने वाले पहले टेस्ट मैच के बाद पैटरनिटी लीव की इजाजत दे दी है। वह सीरीज के बाकी तीन मैचों में नहीं खेलेंगे। पढ़ें, विराट कोहली की गैर-मौजूदगी से बेशक ऑस्ट्रेलिया को इस बॉर्डर-गावसकर सीरीज मे फायदा होगा लेकिन प्रसारणकर्ता और क्रिकेट प्रमुखों को लग रहा है कि कोरोना वायरस के चलते पहले से ही प्रभावित क्रिकेट को और झटका लगेगा। 168 टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया का प्रतिनिधित्व करने वाले वॉ ने कहा, 'मैं थोड़ा निराश हूं कि कोहली यहां नहीं होंगे- थोड़ा हैरान भी हूं।' उन्होंने कहा, 'वह अपने करियर में काफी कुछ हासिल कर चुके हैं उसके बाद यह उनके करियर की एक अहम सीरीज के रूप में नजर आ रही थी। लेकिन बेशक, परिवार सबसे पहले आता है।' भारतीय टीम इस सप्ताह ही ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए रवाना होगी। वहां टीम दो सप्ताह क्वॉरनटीन में बिताएगी और 27 नवंबर से पहला वनडे इंटरनैशनल मैच खेला जाएगा। पढ़ें, कोहली तीन वनडे, तीन टी20 इंटरनैशनल और पहले टेस्ट मैच के लिए टीम की कप्तानी करेंगे। सीरीज का दूसरा मैच 26 दिसंबर से मेलबर्न में होगा। और तीसरा मैच 7 जनवरी से सिडनी और चौथा व आखिरी मैच 15 जनवरी से ब्रिसबन से होगा। वॉ ने कहा कि कोहली की गैरमौजूदगी से सीरीज पर कुछ असर तो पड़ेगा। लेकिन ऑस्ट्रेलियाई टीम तो यही चाहेगी कि कोहली भी इस सीरीज में खेलें। उन्होंने कहा, 'यह दो साल पहले की उस सीरीज की ही तरह है जिसमें ऑस्ट्रेलिया की टीम में डेविड वॉर्नर और स्टीव स्मिथ शामिल नहीं थे।' वॉ ने कहा कि आप सर्वश्रेष्ठ संभावित के खिलाफ खेलना चाहते हैं खास तौर पर तब जब मुकाबला हैवीवेट टाइटल का हो। कोहली हालांकि पहले मैच के बाद लौट आएंगे वहीं रोहित शर्मा को टेस्ट टीम में शामिल किया गया है। रोहित को चोट के कारण सीमित ओवरों की टीम में शामिल नहीं किया गया था। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के अंतरिम चीफ ऐग्जिक्यूटिव निक हॉल्की का कहना है कि उन्हें इस बात का अंदाजा था। उन्होंने सिडनी रेडियो स्टेशन को बताया, 'जब उन्होंने प्रेगनेंसी के बारे में बताया था, मुझे लगा ही था कि ऐसा हो सकता है।' हॉल्की ने माना कि कोहली की गैरमौजूदगी क्रिकेट फैंस के लिए बड़े झटका होगा। उन्होंने कहा, 'बेशक, कोहली क्रिकेट के सुपरस्टार्स में शामिल हैं। वह 10 में से सात मैचों के लिए यहां आ रहे हैं।'

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के अधिकारी हॉकले ने कहा, विराट का सभी टेस्ट नहीं खेलना तय था November 09, 2020 at 10:20PM

मेलबर्नक्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के मुख्य कार्यकारी निक हॉकले ने बताया है कि टीम इंडिया के कैप्टन का ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सभी टेस्ट मैच नहीं खेलना पहले से तय था। जनवरी में पिता बनने जा रहे विराट के तीन टेस्ट मैचों से बाहर रहने के फैसले से हॉकले हैरान नहीं हैं लेकिन उन्होंने इस बात पर तसल्ली जताई कि यह स्टार खिलाड़ी बाकी फॉर्मेट में सारे मैच खेलेगा। कोहली और उनकी पत्नी बॉलिवुड ऐक्ट्रेस अनुष्का शर्मा जनवरी में माता-पिता बनने जा रहे हैं। बीसीसीआई ने कोहली को पैटरनिटी लीव दे दी है और वह 17 दिसंबर से शुरू हो रहे पहले टेस्ट के बाद भारत लौट जाएंगे। पढ़ें, सीए के अंतरिम मुख्य कार्यकारी हॉकले ने कहा कि कोहली का टेस्ट सीरीज से बाहर रहना लगभग तय था लेकिन उन्हें खुशी है कि वह तीन वनडे और तीन टी20 मैच खेल पाएंगे। उन्होंने कहा, ‘जब से उन्होंने पिता बनने की घोषणा की, तभी से यह संभावना जताई जा रही थी। हमें खुशी है कि विराट तीन वनडे, तीन टी20 और पहला टेस्ट मैच खेलेंगे। हमें इसका सम्मान करना चाहिए कि वह अपने पहले बच्चे के जन्म के समय पत्नी के साथ रहना चाहते हैं।’ हॉकले ने कहा कि दोनों टीमों में इतने स्टार खिलाड़ी हैं कि यह सीरीज काफी रोमांचक होगी । उन्होंने कहा, ‘दोनों टीमों में कई खिलाड़ी ऐसे हैं जो ऑस्ट्रेलिया में पिछली सीरीज में खेले थे जिसे भारत ने जीता था। यह भी काफी रोमांचक सीरीज होगी।’