Tuesday, May 18, 2021

टी-20 वर्ल्डकप 2021:वर्ल्ड कप में सभी टीमें टी20 के ज्यादा अनुभव के साथ उतरेंगी; हमारे पास सिर्फ 3 मैच का मौका, उस पर भी कोरोना का साया May 18, 2021 at 07:31PM

BCCI ने स्पेशल मीटिंग बुलाई:महामारी में नए क्रिकेट सीजन और टी-20 वर्ल्ड कप पर हो सकती है चर्चा, बोर्ड सचिव जय शाह ने सभी स्टेट एसोसिएशंस को बुलाया May 18, 2021 at 06:44PM

एशेज सीरीज का शेड्यूल जारी:8 दिसंबर को गाबा में खेला जाएगा पहला मैच; 26 साल में पहली बार फाइनल मुकाबला सिडनी की जगह पर्थ में होगा May 18, 2021 at 06:45PM

तोक्यो ओलिंपिक: डॉक्टर्स असोसिएशन ने की ओलिंपिक रद्द करने की मांग May 18, 2021 at 05:47PM

तोक्यो जापान के एक डॉक्टर्स के एक समूह ने ओलिंपिक रद्द करने की मांग की है। इससे पहले भी स्वास्थ्यकर्मी और वॉलिंटियर्स भी वायरस के चलते इस इवेंट को कैंसल करने की मांग कर चुके हैं। ओलिंपिक की शुरुआत होने में 10 सप्ताह से भी कम का वक्त बचा है और इस बीच जापान में संक्रमण के मामलों में लगातार बढ़ रहे हैं और लोगों के बीच ओलिंपिक आयोजन के खिलाफ राय मजबूत होती जा रही है। लेकिन ओलिंपिक अधिकारियों का कहना है कि वे कोविड-19 से निपटने के उपाय अपनाते हुए ओलिंपिक का आयोजन करवा सकते हैं। उन्हें उम्मीद है कि वे कुछ विदेशी एथलीट्स के साथ कुछ टेस्ट इवेंट्स का भी आयोजन करवा सकते हैं। तोक्यो में काम कर रहे करीब 6000 डॉक्टर्स की असोसिएशन ने कहा है कि वे 'चौथी लहर का सामना कर रहे हैं।' उनका कहना है कि यह अब तक की सबसे बड़ी लहर है। सोमवार को इस समूह ने सलाह दी, 'ऐसे आयोजन जिससे संक्रमण और मौत का आंकड़ा बढ़ सकता है, उसे कैंसिल करना ही सही विकल्प होगा।' इस असोसिएशन ने सरकार और खेल आयोजकों से अनुरोध किया है कि वह अंतरराष्ट्रीय ओलिंपिक कमिटी से बात करके इस इवेंट को कैंसल करने के बारे में विचार करे। यह बयान उससे अलग है जिसमें पिछले सप्ताह जापानी अस्पतालों के डॉक्टर्स ने कहा था कि 2020 ओलिंपिक खेलों का सुरक्षित आयोजन करवाना असंभव था।

इंग्लैंड टूर की तैयारी:कोरोना से बचाने के लिए वॉशिंगटन को खुद से दूर रख रहे उनके पिता, सिर्फ वीडियो कॉल से ही होती है बातचीत May 18, 2021 at 05:18PM

ब्लैकमेल वाले बयान पर दागी पेसर मोहम्मद आमिर ने लगाई दानिश कनेरिया की क्लास May 18, 2021 at 03:32AM

नई दिल्ली पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर (Mohammad Amir) ने ब्लैकमेल वाले बयान पर पूर्व लेग स्पिनर दानिश कनेरिया (Danish Kaneria) पर पलटवार किया है। कनेरिया ने हाल में आमिर पर निशाना साधते हुए उनपर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) को ब्लैकमेल करने का आरोप लगाया था। दागी क्रिकेटर आमिर ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया, ' ओह, क्या वह अब भी पाकिस्तान में है। समझ तो गए होंगे सारे कि हम पाकिस्तानी उसके साथ अच्छा नहीं कर रहे थे। तभी इस जनाब ने कुछ महीने पहले ऐसा बयान दिया था। इसलिए मुझे लगता है कि कौन ब्लैकमेलिंग कर रहा है।' मोहम्मद आमिर ने अपने हालिया इंटरव्यू में पीसीबी पर कई आरोप लगाए थे। 29 वर्षीय इस गेंदबाज ने कहा था कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अपमानजनक रवैये के चलते ही उन्हें जल्दी रिटायरमेंट लेने का फैसला करना पड़ा। आमिर ने अपने भविष्य की योजनाओं के बारे में भी बात की थी जिसकी काफी चर्चा हुई थी। कनेरिया ने कही थी ये बात दानिश कनेरिया ने हाल ही में अपने यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो पोस्ट किया जिसमें उन्होंने आमिर को इस तरह के कॉमेंट करने पर लताड़ लगाई थी। कनेरिया ने कहा था, 'मैं मोहम्मद आमिर की बात पर यही कहना चाहता हूं कि हर कोई अपनी राय रखने के लिए स्वतंत्र हैं। मुझे ऐसा लगता है कि वह दूसरों को अपने बयानों से ब्लैकमेल करना चाहते हैं ताकि टीम में उनकी वापसी हो सके। उनके कॉमेंट कि वह इंग्लैंड में रहेंगे, नागरिकता हासिल करेंगे और फिर आईपीएल में खेलेंगे इससे आप उनके विचारों को समझ सकते हैं।' आमिर ने दिया था ये इंटरव्यू पाकपैशनडॉटनेट को दिए इंटरव्यू में आमिर ने कहा था कि वह अपना ज्यादातर समय अब इंग्लैंड में बिताएंगे। उन्होंने आईपीएल में खेलने की संभावना के बारे में भी जिक्र किया था। उन्होंने कहा था कि वह अपने भविष्य के बारे में ब्रिटिश नागरिकता मिलने के बाद ही कोई फैसला लेंगे। पाकिस्तान के लिए 2019 के बाद से नहीं खेलने के बाद मोहम्मद आमिर लगातार दुनियाभर की फ्रैंचाइजी में खेल रहे हैं। तेज गेंदबाज की फॉर्म के बारे में बात करते हुए दानिश कनेरिया ने कहा कि उन्हें लगता है कि तेज गेंदबाज की फॉर्म बीते कुछ साल से नीचे जा रही है। 'आमिर का प्रदर्शन पिछले करीब डेढ़ साल से जीरो रहा है' कनेरिया ने कहा था, 'मोहम्मद आमिर को अहसास होना चाहिए कि स्पॉट-फिक्सिंग कांड के बाद उन्हें टीम में वापस लाकर पाकिस्तान ने काफी उदारता दिखाई थी। लेकिन उनका प्रदर्शन पिछले करीब डेढ़ साल से जीरो रहा है। मानता हूं कि आईसीसी चैंपियंस ट्रोफी में उन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया था लेकिन उसके बाद से इसमें लगातार गिरावट आई है।'

मां-बहन की मौत के बाद BCCI पर लगे थे आरोप, अब महिला क्रिकेटर वेदा ने किया शुक्रिया May 17, 2021 at 11:28PM

नई दिल्लीवेदा कृष्णमूर्ति ने अपनी मां और बहन की मौत के बाद उनका साथ देने के लिए मंगलवार को भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) और उसके सचिव जय शाह को धन्यवाद दिया। इससे कुछ दिन पहले ऑस्ट्रेलिया की पूर्व कप्तान लिसा स्थालेकर ने वेदा से संपर्क नहीं करने के लिए बीसीसीआई की आलोचना की थी। इसी महीने मध्यक्रम की इस बल्लेबाज की बहन की कोविड-19 संक्रमण से मौत हो गई थी जबकि उससे दो हफ्ते पहले पिछले महीने उन्होंने अपनी मां को इस घातक संक्रमण के कारण गंवा दिया था। वेदा ने इस मुश्किल समय में उनका साथ देने के लिए ट्विटर के जरिए बीसीसीआई को धन्यवाद दिया। वेदा ने ट्वीट किया, 'पिछला महीने मेरे और मेरे परिवार के लिए बहुत मुश्किल रहा। मैं कुछ दिन पहले मेरे से संपर्क करने के लिए बीसीसीआई और जय शाह को धन्यवाद देना चाहती हूं। उन्होंने इस मुश्किल समय में मेरा साथ दिया। आपको बहुत बहुत धन्यवाद।' बोर्ड ने अगले महीने होने वाले ब्रिटेन के दौरे के लिए पिछले हफ्ते भारतीय टेस्ट और एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय टीम घोषित की थी और उम्मीद के मुताबिक वेदा को उसमें जगह नहीं मिली थी। ऑस्ट्रेलिया की महिला क्रिकेट टीम की पूर्व कप्तान लिसा ने हालांकि दावा किया था कि बीसीसीआई ने ना तो वेदा का हाल पूछा और ना ही इस भारतीय क्रिकेटर को इंग्लैंड के आगामी दौरे पर उनके नाम पर विचार नहीं करने के बारे में बताया। लिसा ने कहा था, 'आगामी श्रृंखला के लिए वेदा का चयन नहीं करना शायद उनके नजरिए से सही हो, मैं सबसे अधिक इस बात से नाराज हूं कि अनुबंधित खिलाड़ी होने के बावजूद उसे बीसीसीआई से कोई सूचना नहीं मिली, यह भी नहीं पूछा गया कि वह इससे कैसे निपट रही है।' आईसीसी हॉल आफ फेम में शामिल इस खिलाड़ी ने कहा, 'एक सच्चा संघ खेल को खेलने वाले अपने खिलाड़ियो की बेहद फिक्र करता है...किसी भी कीमत पर सिर्फ खेल पर ध्यान नहीं देता। इसलिए निराश हूं।'

वॉशिंगटन सुंदर के पिता ने छोड़ा घर, आखिर क्यों 2 हफ्ते से बेटे से रह रहे अलग? May 18, 2021 at 02:37AM

नई दिल्ली भारतीय क्रिकेट टीम अगले महीने इंग्लैंड दौरे के लिए रवाना होगी। इस दौरे पर टीम इंडिया पहले 18 जून से न्यूजीलैंड के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल फाइनल खेलेगी। इसके बाद विराट कोहली एंड कंपनी मेजबान इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलने उतरेगी। बीसीसीआई (BCCI) ने सख्त निर्देश दिए हैं कि यदि कोई भी खिलाड़ी कोरोना से संक्रमित पाया जाता है तो वह खुद को इंग्लैंड दौरे () से बाहर समझे। इसको ध्यान में रखते हुए (Washington Sundar) के पिता एम सुंदर (M Sundar) ने अपने बेटे को इस खतरनाक वायरस से बचाने के लिए एक बड़ा फैसला लिया है। वॉशिंगटन के पिता ने यह फैसला किया है कि वह 19 मई तक अपने बेटे से दूर रहेंगे। इंग्लैंड जाने वाले सभी खिलाड़ी 19 को मुंबई में एकत्रित होंगे। भारतीय ऑलराउंडर के पिता सुंदर चेन्नई में इनकम टैक्स डिपार्टमेंट में बतौर एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर के रूप में कार्यरत हैं। उन्हें सप्ताह में तीन दिन ऑफिस जाना पड़ता है। चेन्नई में इस समय कोरोना (Coronavirus) के केस बढ़ रहे हैं। ऐसे में एम सुंदर ने फैसला किया है कि वह बेटे के साथ एक घर में नहीं रहेंगे। वॉशिंगटन के पिता अब दूसरे घर में रह रहे हैं और वह ऑनलाइन अपने परिवार से जुड़े रहते हैं। एम सुंदर ने 'इंडियन एक्सप्रेस' से कहा, ' वॉशिंगटन जब से आईपीएल से आया है मैं अलग घर में रह रहा हूं। मेरी पत्नी और बेटी वॉशिंगटन के साथ रह रही हैं। उस समय से वह लोग घर से बाहर नहीं निकले हैं। मैं उन्हें केवल वीडियो कॉल के जरिए देखता हूं। मुझे सप्ताह में कुछ दिन ऑफिस जाना होता है। मैं नहीं चाहता कि मेरी वजह से कोई कोविड से संक्रमित हो।' इंग्लैंड दौरे के लिए चुनी गई भारतीय टीम : विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे (उपकप्तान), रोहित शर्मा, शुभमन गिल, मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, ऋषभ पंत, लोकेश राहुल, ऋद्धिमान साहा, हनुमा विहारी, रविचंद्रन अश्विन, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, ईशांत शर्मा, मोहम्मद सिराज, शार्दुल ठाकुर और उमेश यादव (राहुल-साहा को फिटनेस टेस्ट क्लियर करना होगा)। स्टैंडबाय: अभिमन्यु ईश्वरन, प्रसिद्ध कृष्णा, आवेश खान, अर्जन नागवासवाला।

बॉल टेंपरिंग मामले में नया मोड़, कमिंस-स्टार्क और हेजलवुड ने बेनक्रॉफ्ट के दावे को नकारा May 18, 2021 at 12:43AM

सिडनीपैट कमिंस समेत ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाजों ने मंगलवार को कहा कि 2018 के गेंद से छेड़खानी मामले की उन्हें कोई जानकारी नहीं थी, इससे पहले घटना में शामिल रहे गेंदबाज ने यह कहकर नए विवाद को जन्म दे दिया था कि बाकी गेंदबाजों को इसकी जानकारी थी। कमिंस, जोश हेजलवुड, मिचेल स्टार्क और नाथन लियोन उस श्रृंखला में ऑस्ट्रेलियाई टीम में शामिल थे। उन्होंने एक संयुक्त बयान में कहा कि उन्हें इसकी जानकारी नहीं थी, उन्होंने अफवाहें फैलाने पर भी रोक लगाने की मांग की। बयान में कहा गया, 'हमें अपनी ईमानदारी पर गर्व है। यह निराशाजनक है कि 2018 के केपटाउन टेस्ट को लेकर कुछ पत्रकारों और पूर्व खिलाड़ियों ने हमारी ईमानदारी पर शक किया।' इसमें कहा गया, ’हम कुछ तथ्यों की जानकारी फिर देना चाहते हैं। हमें नहीं पता था कि मैदान पर कोई पदार्थ लाया गया है और गेंद से छेड़छाड़ की गई है। हमें बड़ी स्क्रीन पर तस्वीर देखने के बाद ही पता चला।’ चारों गेंदबाजों ने कहा कि उन्होंने सबक ले लिया है और अब इस मामले से आगे बढने की जरूरत है । उन्होंने कहा, 'उस दिन मैदान पर जो भी हुआ, वह गलत था और नहीं होना चाहिए था। हम सभी ने सबक ले लिया है और हम चाहते हैं कि लोग आने वाले समय में हमारे अच्छे खेल और बर्ताव को लेकर याद रखें। अब अफवाहों पर विराम लगना चाहिए।’

डीविलियर्स के संन्यास पर सबसे बड़ा फैसला, CSA ने दी वापसी पर जानकारी May 18, 2021 at 01:50AM

डरबन लंबे समय से कयास लगाए जा रहे थे कि एबी डीविलियर्स अपने संन्यास का फैसला वापस ले सकते हैं। मिस्टर 360 के नाम से मशहूर इस खिलाड़ी के वर्ल्ड टी-20 में वापसी करने की चर्चा थी। आईपीएल में शानदार फॉर्म ने आग को हवा देने का काम भी किया था, लेकिन अब पूरे मामले से जुड़ी सबसे बड़ी अपडेट सामने आई है।

हत्या के आरोपी सुशील पहलवान को झटका, कोर्ट ने खारिज की अग्रिम जमानत याचिका May 18, 2021 at 01:17AM

नई दिल्ली हत्या के आरोप में फरार पहलवान सुशील कुमार के बचने के सारे दरवाजे बंद हो चुके हैं। दिल्ली के रोहिणी कोर्ट में आज मंगलवार को उनकी अग्रिम जमानत याचिका भी खारिज की कर दी गई, इससे एक दिन पहले दिल्ली पुलिस ने उनपर एक लाख और सहयोगी अजय पर 50 हजार रुपये के इनाम की घोषणा की थी, जिसके बाद उन्होंने अग्रिम जमानत की याचिका दायर की थी। कोर्ट ने क्या कहा?रोहिणी अदालत में सुनवाई के दौरान सुशील के हवाले से उनके वकील ने कहा कि इस मामले में उनका कोई लेना-देना नहीं है। सुशील कुमार की ओर से सीनियर एडवोकेट सिद्धार्थ लूथरा और बुजुर्ग वकील आरएस जाखड़ ने दलील दी। उन्होंने सुशील के हवाले से कहा, 'मैं एक अंतराष्ट्रीय स्तर का खिलाड़ी हूं। पद्मश्री समेत देश के तमाम प्रतष्ठित पदकों और सम्मानों से सुसज्जित हूं। ओलिंपिक में दो बार पदक जीतने वाला खिलाड़ी हूं। मुझे छत्रसाल स्टेडियम में मेरे आधिकारियों कर्तव्यों के वहन के लिए आवास मिला हुआ है, जहां मैं अपने परिवार के साथ रहता हूं।' क्या है पूरा मामला?सुशील कुमार पर 5 मई को युवा पहलवान सागर धनखड़ हत्याकांड में शामिल होने का आरोप है। दरअसल, मॉडल टाउन थाना क्षेत्र के छत्रसाल स्टेडियम में फ्लैट खाली कराने को लेकर पहलवानों के दो गुट आपस में भिड़ गए थे, जिसमें पांच पहलवान गंभीर रूप से घायल हो गए थे, गंभीर रूप से घायल युवा पहलवान सागर ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया था। पुलिस लगातार मार रही छापेदिल्ली पुलिस की जांच में सुशील के कई गैंगस्टरों से सांठगांठ की बात सामने आई है। पुलिस को यह भी पता लगा है कि गैंगस्टरों के गुर्गे छत्रसाल स्टेडियम में आते थे। दिल्ली एनसीआर में लगातार छापे के बावजूद आरोपी पहलवान गिरफ्त में नहीं आ पा रहा। पुलिस की कई टीम सोनीपत, पानीपत, झज्जर और गुरुग्राम समेत कई जगहों पर लगातार दबिश दे रही है।

इंग्लैंड दौरे से पहले भारतीय टीम के इस खिलाड़ी ने मां को खोया, लिखा भावुक मेसेज May 18, 2021 at 12:59AM

नई दिल्ली भारतीय की मां का मंगलवार को निधन हो गया। वह कोरोना (COVID-19) से संक्रमित थीं। 24 वर्षीय बल्लेबाज प्रिया ने इसकी जानकारी सोशल मीडिया के पर दी। कोरोना की वजह से हाल में बल्लेबाज वेदा कृष्णमूर्ति ने भी मां और बहन को खो दिया। प्रिया (Priya Punia loses mother to COVID-19) ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर लिखा, ' आज मुझे यह महसूस हो रहा है कि क्यों आप हमेशा मजबूत रहने को कहती थीं। आप जानती थीं कि एक दिन मुझे आपको खोने के दुख को झेलने के लिए हिम्मत चाहिए होगी। मुझे आपकी बहुत याद आ रही है मां। चाहे दूरी कितनी भी हो मुझे पता है कि आप हमेशा मेरे साथ हैं। मुझे रास्ता दिखाने वाली स्टार, मेरी मां। हमेशा प्यार। जीवन के कुछ सच कबूल करना बहुत मुश्किल होता है। आपकी यादें कभी भी नहीं भुलाई जाएंगी।' कोविड की वजह से भारतीय क्रिकेट टीम के अनुभवी लेग स्पिनर पीयूष चावला, पूर्व पेसर आरपी सिंह और आईपीएल स्टार चेतन सकारिया ने अपने पिता को खो दिया। प्रिया का चयन आगामी इंग्लैंड दौरे के लिए भारतीय टीम में हुआ है। प्रिया का जन्म साल 1996 में राजस्थान के चूरू जिले में हुआ था। उन्होंने वर्ष 2019 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे में डेब्यू किया था। उसी साल प्रिया ने टी20 इंटरनैशनल में भी कदम रखा। प्रिया ने अब तक 7 वनडे और 3 टी20 इंटरनैशनल मैच खेले हैं।

खेल जगत में कोरोना बना काल:वेदा के बाद क्रिकेटर प्रिया पूनिया की मां का भी कोरोना से निधन; मशहूर बैडमिंडन अंपायर वेमुरी सुधाकर भी नहीं रहे May 18, 2021 at 01:12AM

छत्रसाल स्टेडियम मर्डर केस:सुशील कुमार की अग्रिम जमानत याचिका पर आज शाम 4 बजे फैसला; ओलिंपिक मेडलिस्ट पहलवान पर पुलिस ने 1 लाख का इनाम रखा May 18, 2021 at 12:17AM

छत्रसाल स्टेडियम हत्याकांड: सुशील कुमार को बेल या जेल, आज अदालत सुनाएगी फैसला May 17, 2021 at 11:06PM

नई दिल्ली पहलवान सागर धनखड़ हत्याकांड में आरोपित ओलिंपिक पदक विजेता पहलवान की अग्रिम जमानत याचिका पर दिल्ली की रोहिणी अदालत में सुनवाई हुई। इस दौरान सुशील के वकील ने उनके हवाले से कहा है कि इस मामले में उनका कोई लेना-देना नहीं है। अदालत इस मामले में चार बजे फैसला सुनाएगी। सुशील कुमार पर दिल्ली पुलिस ने इस मामले में सुशील कुमार पर एक लाख रुपये का इनाम रका हुआ है। इसके साथ ही उनके पीए अजय की सूचना देने पर भी 50 हजार रुपये का इनाम है। कुमार की ओर से सीनियर एडवोकेट सिद्धार्थ लूथरा और बुजुर्ग वकील आर एस जाखड़ पेश हुए दलील दी। उन्होंने सुशील के हवाले से कहा, 'मैं एक अंतराष्ट्रीय स्तर का खिलाड़ी हूं। पद्मश्री समेत देश के तमाम प्रतष्ठित पदकों और सम्मानों से सुसज्जित हूं। ओलिंपिक में दो बार पदक जीतने वाला खिलाड़ी हूं। मुझे छत्रसाल स्टेडियम में मेरे आधिकारियों कर्तव्यों के वहन के लिए आवास मिला हुआ है, जहां मैं अपने परिवार के साथ रहता हूं।' सुशील की ओर से आगे दलील दी गई, 'एफआईआर में घटना की सूचना देने वाले के संबंध में कुछ नहीं बताया गया। सोनू नाम का व्यक्ति हिस्ट्री शीटर है और उसके पिछले अपराधों का कोई ब्यौरा इसमें नहीं है। सफेद होंडा सिटी का जिक्र कर रहे हैं जो मेरी नहीं है। मेरा पासपोर्ट जब्त कर रखा है, क्यों...जब मेरी बंदूक से गोली नहीं चली और न उसके लगने की वजह से मृतक की जान गई तो हत्या का आरोप कैसे बना.... अभियोजन की ओर से अडिशनल पब्लिक प्रॉसिक्यूर अतुल श्रीवास्तव -हम हर बात का खुलासा चार्जशीट दायर करते वक्त अदालत के सामने करेंगे। -एफआईआर किसी अपराध की एन्साइक्लोपीडिया नहीं होती। -हां, सोनू हिस्ट्री शीटर है और कुमार के भी एक गैंग से जुड़े होने की सूचना मिली है। -हमारे पास इलेक्ट्रोनिक एविडेंस है जिसमें कुमार घटना के वक्त छत्रसाल स्टेडियम में और हाथ में डंडा लेकर और पीड़ितों को मारते दिख रहे हैं। -हमने पासपोर्ट सीज नहीं किया है। कुछ जरूरी पर्टिकुलर्स के लिए कुमार की पत्नी से उसे लिया है जिसे लौटा दिया जाएगा। आरोपी के खिलाफ लुक आउट नोटिस जारी हो रखा है। उनका विदेशों में आना जाना लगा रहता है। इसीलिए फरार होने की आशंका के चलते पासपोर्ट लिया है।

टोक्यो ओलिंपिक के लिए ये कैसी तैयारी?:एथलीट्स को लेकर हुई बैठक में खेल मंत्री किरण रिजिजू और IOA अध्यक्ष में अनबन; रिजिजू ने गुस्से में बीच में ही मीटिंग छोड़ी May 17, 2021 at 10:29PM

मालदीव में यूनिवर्स बॉस:स्कूबा डाइविंग कर छुट्टियां बिता रहे क्रिस गेल, समुद्र में वर्क-आउट का वीडियो भी सोशल मीडिया पर शेयर किया May 17, 2021 at 11:08PM

रोचक होगा अगर वॉर्नर अगर संन्यास के बाद गेंद से छेड़खानी कांड पर किताब लिखते हैं : ब्रॉड May 17, 2021 at 09:18PM

लंदन इंग्लैंड के तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड (Sturat Broad) का मानना है कि यह देखना रोचक होगा अगर डेविड वॉर्नर (David Warner) 2018 के गेंद से छेड़खानी प्रकरण पर कभी कोई किताब लिखते हैं। उसी कांड की वजह से वह कभी राष्ट्रीय टीम की कप्तानी नहीं कर सकेंगे। ब्रॉड ने उस मामले में नौ महीने का प्रतिबंध झेलने वाले कैमरन बेनक्रोफ्ट से सहमति जताते हुए कहा कि उस गलत हरकत की जानकारी प्रतिबंध झेलने वाले तीन क्रिकेटरों के अलावा भी अन्य लोगों को थी। ब्रॉड ने ‘ईएसपीएन क्रिकइन्फो’ से कहा, ‘मैने डेविड वॉर्नर (David Warner) के एजेंट के कुछ बयान देखे हैं। यह रोचक होगा कि वह क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद एक किताब लिखे।’ उन्होंने कहा ,‘इसमें कोई शक नहीं कि इन तीनों खिलाड़ियों के लिये यह काफी कठिन दौर रहा । नवंबर-दिसंबर में एशेज शुरू होने से पहले इस पर चर्चा हो ना हो लेकिन अगर बार्मी आर्मी (इंग्लैंड के समर्थक) को स्टेडियम में प्रवेश की अनुमति मिली तो वे जरूर इसका जिक्र करेंगे।’ वॉर्नर (David Warner) के मैनेजरर जेम्स एर्सकाइन ने वॉर्नर (David Warner), बेनक्रोफ्ट (Bencroft) और स्टीव स्मिथ (Steve Smith) के खिलाफ मामले की जांच के दौरान क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (Cricket Australia) के रवैये की निंदा की थी। ब्रॉड (Broad) ने कहा कि एक गेंदबाज गेंद की हालत को लेकर काफी संवेदनशील होता है और सभी को उसका ध्यान रखना होता है । उन्होंने कहा, ‘मैने ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों के साथ कभी गेंदबाजी नहीं की लेकिन इंग्लैंड टेस्ट टीम में अगर मैं चार मिलीमीटर से भी सीम चूकता हूं तो जेम्स एंडरसन कहेगा कि गेंद पर निशान कैसे पड़ा। क्योंकि तुम सीम से चूक गए। अब गेंद को सीम कराओ।’ उन्होंने कहा,‘लाल गेंद को रिवर्स स्विंग मिलना कई पहलुओं पर निर्भर करता है। अगर आप सीमारेखा से थ्रो घास पर फेंक देते हैं तो गेंद नरम हो जायेगी और रिवर्स स्विंग नहीं मिलेगी । गीले हाथ से गेंद को छूने पर भी ऐसा ही होगा।’

कोरोना संक्रमण से उबरे ऋद्धिमान साहा, इंग्लैंड दौरे के लिए उपलब्ध May 17, 2021 at 08:13PM

नई दिल्ली विकेटकीपर बल्लेबाज कोरोना वायरस संक्रमण से उबर चुके हैं और अगले महीने भारतीय टीम के इंग्लैंड दौरे के लिए उपलब्ध रहेंगे। साहा दिल्ली के एक होटल में पंद्रह दिन पृथकवास में रहने के बाद कोलकाता पहुंच गए। उन्हें फिट रहने की शर्त पर इंग्लैंड दौरे पर जाने वाली टीम में रखा गया है । 36 वर्ष के साहा इंडियन प्रीमियर लीग में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ खेलते हुए कोरोना संक्रमण का शिकार हो गए थे। साहा के करीबी सूत्र ने बताया,‘ऋद्धिमान कल घर लौट आए। वह दो सप्ताह दिल्ली के एक होटल में क्वॉरनटीन पर थे।’ साहा को मुंबई में रवानगी से पहले बायो बबल में जाने के लिए आरटी पीसीआर टेस्ट की नेगेटिव रिपोर्ट की जरूरत थी। भारतीय टीम साउथम्पटन में 18 जून से न्यूजीलैंड के खिलाफ विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल खेलेगी। इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की सीरीज अगस्त में होगी।

ICC ने फिक्सिंग को नकारा:भारत, इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच मैच फिक्सिंग के आरोपों को ICC ने खारिज किया; टीवी रिपोर्ट में बताए गए पांच सट्टेबाजों को भी क्लीन चिट May 17, 2021 at 09:05PM

भारत के खिलाफ खेलना शानदार चुनौती : WTC फाइनल पर बोले विलियमसन May 17, 2021 at 07:53PM

लंदन न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन अगले महीने विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में विराट कोहली की अगुवाई वाली भारतीय क्रिकेट टीम का सामना करने को लेकर रोमांचित हैं और उन्होंने इसे ‘शानदार चुनौती’ बताया है। भारत और न्यूजीलैंड 18 जून से पहली विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल में आमने सामने होंगे। विलियमसन ने आईसीसी के ट्विटर पर जारी वीडियो में कहा,‘भारत के खिलाफ खेलना शानदार चुनौती होता है।’उन्होंने कहा,‘फाइनल खेलना रोमांचक होता है और उसे जीतना सोने पे सुहागा।’ चैंपियनशिप के बारे में पूछने पर उन्होंने कहा, ‘विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप में मुकाबले काफी रोचक रहे । भारत ऑस्ट्रेलिया सीरीज या पाकिस्तान के खिलाफ हमारी सीरीज काफी प्रतिस्पर्धी रही।’ न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज नील वैगनेर ने स्वीकार किया कि भारत के पास इंग्लैंड के हालात का सदुपयोग करने वाले अच्छे तेज गेंदबाज हैं लेकिन उन्होंने कहा कि विकेट कभी भी सपाट हो सकते हैं। उन्होंने कहा,‘भारत के पास उम्दा तेज गेंदबाज हैं जिन्होंने अलग-अलग हालात में अच्छा प्रदर्शन किया है। वे गेंद को स्विंग करा सकते हैं लेकिन धूप होने पर विकेट सपाट भी हो सकता है जिससे उन्हें मदद नहीं मिलेगी।’ वैगनेर ने कहा, ‘इंग्लैंड में हालात तेजी से बदलते हैं लिहाजा मैं ज्यादा नहीं सोच रहा। जिन चीजों पर वश नहीं, उनके बारे में क्या सोचना।’ इंग्लैंड में वार्विकशर काउंटी के लिए खेल रहे भारतीय बल्लेबाज हनुमा विहारी ने कहा कि देश के लिए विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल खेलना शानदार अनुभव है। उन्होंने कहा, ‘मैं काफी रोमांचित हूं लेकिन मैच के महत्व के मद्देनजर भावनाओं में नहीं बहना चाहता। एक खिलाड़ी के तौर पर भारत के लिए खेलना हमेशा बेहतरीन अनुभव होता है।’ न्यूजीलैंड के अधिकांश क्रिकेटर ब्रिटेन पहुंच गए हैं जहां दो जून से उन्हें दो टेस्ट की सीरीज मेजबान के खिलाफ खेलनी है। भारतीय टीम जून के पहले सप्ताह में यहां पहुंचेगी। कौन जीता था 2011 का क्रिकेट वर्ल्ड कप? दीजिए ऐसे ही कुछ आसान सवालों के जवाब और जीतिए इनाम

वर्ल्ड कप 2011 में मैच हार के बाद मुझे और मेरी पत्नी को मिलने लगी थीं जान से मारने की धमकियां: फाफ डु प्लेसिस May 17, 2021 at 08:08PM

नई दिल्ली साउथ अफ्रीका के पूर्व कप्तान फाफ डु प्लेसिस, ने उस घटना को याद किया है, जब उन्हें और उनकी पत्नी इमारी विसर, को सोशल मीडिया पर काफी आलोचनाओं का सामना करना पड़ा था। यह 2011 वर्ल्ड कप के क्वॉर्टर-फाइनल की बात है। इस मैच में न्यूजीलैंड के हाथों साउथ अफ्रीका को 49 रन से हार का सामना करना पड़ा था। 222 रन के लक्ष्य पीछा करते हुए ग्रीम स्मिथ की टीम 40 ओवरों में ही 172 रन पर ऑल आउट हो गई। बांग्लादेश के मीरपुर के शेर-ए-बांग्ला नैशनल स्टेडियम में खेले गए इस मैच में डु प्लेसिस ने 43 गेंद पर 36 रन बनाए थे। हालांकि यह पारी साउथ अफ्रीका को पार लगवाने के लिए नाकाफी रही। और एक बार फिर साउथ अफ्रीका नॉक-आउट मुकाबला हार गई। पुरानी बातों को याद करते हुए डु प्लेसिस ने कहा कि मुझे और मेरी पत्नी को सोशल मीडिया पर जान से मारने की धमकी दी थी और इसने उन्हें काफी अंतर्मुखी बना दिया था। डु प्लेसिस ने ईएसपीएनक्रिकइंफो क्रिकेट मंथली में कहा, 'मुझे मैच के बाद धमकियां मिलनी शुरू हो गईं। मेरी पत्नी को जान से मारने की धमकियां मिलीं। हमने सोशल मीडिया देखा और हम पर जमकर हमला किया गया था। यह काफी निजी हमले थे। कई बहुत ही आपत्तिजनक बातें कही गई थीं जिन्हें मैं दोहराना नहीं चाहता।' उन्होंने कहा, 'यह आपको लोगों के प्रति अंतर्मुखी बना देता है और आप एक घेरा बना लेते हैं। सभी खिलाड़ी इस दौर से गुजरते हैं और यह उन्हें अपना दायरा छोटा करने पर मजबूर करता है।'