Thursday, November 26, 2020

ऑस्ट्रेलिया-भारत के बीच खेले जा रहे वनडे मैच के दौरान शख्स ने किया अडाणी ग्रुप का विरोध November 26, 2020 at 09:26PM

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला वनडे मैच सिडनी में खेला जा रहा है। लेकिन सुबह मैच के दौरान दो प्रदर्शनकारी सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में घुस गए। इनमें से एक शख्स ने प्लेकार्ड ले रखा था। प्लेकार्ड पर शख्स ने 'नो 1 बिलियन डॉलर अडाणी लोन' लिखा था। दरअसल, पिछले दिनों सरकारी बैंक SBI द्वारा अडाणी ग्रुप को ऑस्ट्रेलिया में कोल माइनिंग के लिए 5 हजार करोड़ रुपए का लोन दिए जाने की खबरें सामने आई थी।

SBI से लोन की खबर

17 नवंबर को मीडिया में छपी खबरों के मुताबिक SBI, अडाणी ग्रुप को ऑस्ट्रेलियाई कोल माइनिंग प्रोजेक्ट के लिए 1 बिलियन ऑस्ट्रेलियन डॉलर की रकम देगी। यह रकम अडाणी इंटरप्राइजेज की ऑस्ट्रेलियन माइनिंग कंपनी ब्रेवस माइनिंग एंड रिसोर्सेज को दी जाएगी।

रिपोर्ट्स के मुताबिक SBI और अडाणी ग्रुप के बीच लोन संबंधी बातचीत आखिरी चरण में है। इस पर बैंक अधिकारियों की कमिटी जल्द ही मंजूरी दे सकती है। इससे पहले सिटी बैंक, डॉयशे बैंक, रॉयल बैंक ऑफ स्कॉटलैंड, एचएसबीसी और बार्कलेज ने ग्रुप को लोन देने से इंकार कर दिया था।

मैच के 7वें ओवर की घटना

ये घटना नवदीप सैनी के 7वें ओवर से पहले हुई। शख्स ने पिच के बिलकुल नजदीक पहुंचकर विरोध जताया। हालांकि, सिक्योरिटी गार्ड्स दोनों प्रदर्शनकारियों को मैदान से बाहर कर दिया। कोरोना के बीच 50% क्रिकेट फैंस को पहली बार स्टेडियम में मैच देखने की अनुमति मिली। सभी टिकट्स आधे दिन में बिक गए थे।

ऑस्ट्रेलिया में स्टॉप अडाणी मूवमेंट

बता दें कि, स्टॉप अडाणी मूवमेंट ऑस्ट्रेलिया में एक चर्चित नाम है। लोग अडाणी के प्रोजेक्ट को जलवायु परिवर्तन का दोषी मान रहे हैं। वहीं, अडाणी ग्रुप ने ऑस्ट्रेलिया में लगभग एक दशक बाद 2019 में 16 बिलियन डॉलर के कोल प्रोजेक्ट को हासिल कर लिया। इससे सालाना लगभग 6 करोड़ टन कोयला उत्पादन का अनुमान है।

इसी साल सितंबर में ऑस्ट्रेलिया के इस कंट्रोवर्सियली अडाणी कोल माइन ने एनवायरोमेंट एक्टीविस्ट के खिलाफ जीत हासिल की थी। अडाणी ग्रुप ने कहा था कि उनके प्रोजेक्ट ने कंस्ट्रक्शन के दौरान स्टेट ऑफ क्विंसलैंड में 1500 लोगों को रोजगार दिया था।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
घटना नवदीप सैनी के 7वें ओवर से पहले हुई। शख्स ने पिच के बिलकुल नजदीक पहुंचकर विरोध जताया। हालांकि, सिक्योरिटी गार्ड्स दोनों प्रदर्शनकारियों को मैदान से बाहर कर दिया।

विराट के बयान के बाद BCCI ने कहा- पिता की बीमारी के कारण ऑस्ट्रेलिया नहीं जा सके रोहित November 26, 2020 at 09:25PM

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने बैट्समैन रोहित शर्मा के ऑस्ट्रेलिया दौरे पर साथ नहीं जाने को लेकर पहली बार बयान दिया। BCCI ने गुरुवार को कहा कि रोहित को अपने बीमार पिता से मिलना था। इसलिए IPL के बाद वे सीधे मुंबई लौट गए थे। इससे पहले कोहली ने कहा था कि रोहित टीम इंडिया के साथ ऑस्ट्रेलिया क्यों नहीं आए, इस बारे में टीम मैनेजमेंट को कोई स्पष्ट जानकारी नहीं है।

11 दिसंबर को रोहित का फिटनेस टेस्ट

BCCI ने कहा कि रोहित के पिता अब ठीक हैं। इस वजह से वे NCA पहुंचकर रिहैब कर रहे हैं। 11 दिसंबर को एक बार फिर उनका असेसमेंट और फिटनेस टेस्ट किया जाएगा। इससे क्लियर हो पाएगा कि वे बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी खेल पाएंगे या नहीं। उनके टूर को लेकर फैसला 11 दिसंबर के असेसमेंट के बाद लिया जाएगा।

कोहली ने जताई थी नाराजगी

भारतीय कप्तान विराट कोहली ने गुरुवार को मीडिया से ऑनलाइन बातचीत की थी। जब उनसे रोहित शर्मा की चोट के बारे में सवाल किया गया तो उन्होंने अपनी नाराजगी नहीं छिपाई। कोहली ने कहा कि रोहित की चोट के बारे में कुछ भी स्पष्ट नहीं है। इसकी वजह से उनकी उपलब्धता को लेकर मैनेजमेंट को इंतजार का खेल खेलना पड़ रहा है। यह अच्छा नहीं है।

सिलेक्शन कमेटी की मीटिंग से पहले मिला था मेल

कोहली ने कहा था- सिलेक्शन कमेटी की मीटिंग से पहले हमें एक मेल मिला था। इस मेल में बताया गया था कि रोहित चोट के कारण ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए उपलब्ध नहीं हैं। मेल में उनके चोट की गंभीरता और उससे होने वाले नुकसान के बारे में बताया गया था।'

IPL फाइनल के बाद लगा कि रोहित ऑस्ट्रेलिया जाएंगे

कोहली ने कहा, 'उन्होंने IPL खेला और हमें लगा कि वे हमारे साथ ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाएंगे। मुझे ये बिलकुल नहीं पता कि रोहित हमारे साथ क्यों नहीं आए। इस बारे में कोई जानकारी नहीं है। इस मामले पर टीम मैनेजमेंट को भी जानकारी का अभाव है। हम फिलहाल इस मामले पर कोई पुख्ता जानकारी का वेट कर रहे हैं।'

कोच ने कहा था कि टेस्ट खेलना होगा मुश्किल

इससे पहले टीम इंडिया के हेड कोच रवि शास्त्री ने भी कहा था कि अगर अगले 4-5 दिन में रोहित और ईशांत शर्मा ऑस्ट्रेलिया की फ्लाइट में नहीं बैठते हैं, तो उनका टेस्ट में खेलना मुश्किल होगा। उन्होंने कहा था कि हम किसी खिलाड़ी का लंबे समय तक रेस्ट कराना अफोर्ड नहीं कर सकते।

NCA में रिहैब कर रहे रोहित और ईशांत

फिलहाल रोहित और ईशांत नेशनल क्रिकेट एकेडमी (NCA), बेंगलुरु में रिहैब से गुजर रहे हैं। उन्हें IPL 2020 के दौरान चोट लग गई थी। इसी वजह से रोहित को टीम इंडिया के वन-डे और टी-20 टीम में शामिल नहीं किया गया। वहीं, रोहित को टेस्ट टीम में शामिल किया गया था। अभी भी वे फिटनेस से 3 हफ्ते दूर हैं। इसके बाद अगर वे ऑस्ट्रेलिया रवाना होते हैं, तो उन्हें 14 दिन के लिए क्वारैंटाइन रहना होगा। जिससे उनके पहले 2 टेस्ट खेलने पर संशय बना हुआ है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
BCCI ने कहा कि 11 दिसंबर को रोहित का फिटनेस टेस्ट होगा। इसके बाद टूर को लेकर फैसला लिया जाएगा। -फाइल फोटो

Australia vs India: सिडनी में मैदान पर अडानी के विरोध में उतरे दर्शक November 26, 2020 at 07:42PM

अडानी के प्रोजेक्ट को लेकर ऑस्ट्रेलिया में काफी समय से विरोध चल रहा है। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सिडनी में खेले जा रहे सीरीज के पहले वनडे इंटरनैशनल के दौरान भी कुछ ऐसा देखने को मिला।

ऑस्ट्रेलिया में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सीरीज के पहले वनडे इंटरनैशनल के दौरान मैदान पर दर्शक भी मौजूद हैं। काफी समय बाद ऐसा देखने को मिल रहा है। हालांकि सीरीज के इस मैच के दौरान अडानी के प्रोजेक्ट के विरोध को लेकर कुछ दर्शक मैदान पर उतर आए।


Australia vs India: सिडनी में मैदान पर अडानी के विरोध में उतरे दर्शक

अडानी के प्रोजेक्ट को लेकर ऑस्ट्रेलिया में काफी समय से विरोध चल रहा है। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सिडनी में खेले जा रहे सीरीज के पहले वनडे इंटरनैशनल के दौरान भी कुछ ऐसा देखने को मिला।



ऑस्ट्रेलियाई पारी का छठा ओवर
ऑस्ट्रेलियाई पारी का छठा ओवर

शुक्रवार को सीरीज के पहले मैच के दौरान कुछ दर्शक मैदान पर उतर आए। शुक्रवार को ऑस्ट्रेलिया के सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर सीरीज के पहले वनडे के दौरान कुछ लोग मैदान पर प्लेकार्ड लेकर उतर गए जिस पर ‘NO $1B ADANI LOAN’ लिखा हुआ था। यह ऑस्ट्रेलियाई पारी का छठा ओवर चल रहा था।



स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, अडानी को लोन नहीं...
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, अडानी को लोन नहीं...

मैदान पर मौजूद सुरक्षा गार्ड इन लोगों को बाहर ले गए। हालांकि मैदान पर दर्शकों का आकर खेल रोकना कोई नई बात नहीं है लेकिन इस बार विरोधकर्ता के हाथों में ‘State Bank of India No $1B Adani Loan’ प्लेकार्ड था, जिस पर काफी चर्चा हो सकती है।



हो सकता है विवाद
हो सकता है विवाद

मैदान पर मौजूद सुरक्षा गार्ड इन लोगों को बाहर ले गए। हालांकि मैदान पर दर्शकों का आकर खेल रोकना कोई नई बात नहीं है लेकिन इस बार विरोधकर्ता के हाथों में ‘State Bank of India No $1B Adani Loan’ प्लेकार्ड था, जिस पर काफी चर्चा हो सकती है।



सुरक्षा में बड़ी चूक
सुरक्षा में बड़ी चूक

हालांकि इसके साथ ही सुरक्षा में चूक को लेकर भी सवाल उठने लाजमी हैं। कोविड-19 और बायो-बबल सिक्योरिटी के इस दौर में दर्शकों का यूं मैदान पर आना और खिलाड़ियों व अंपायर्स के इतने करीब पहुंच जाना वाकई बड़ी सुरक्षा चूक है। विरोधकर्ताओं की टी-शर्ट के सामने “#StopAdani, लिखा हुआ था वहीं पीछे “Stop Coal. #StopAdani. Take Action” लिखा था।



अडानी का होता रहा है विरोध
अडानी का होता रहा है विरोध

इस साल सितंबर में भी अडानी की कोयला खदान ने पर्यावरण कार्यकर्ताओं के खिलाफ अदालती जंग जीती थी। ग्रुप ने बताया था कि उसने क्वींसलैंड प्रांत में 1500 लोगों को नौकरी मुहैया करवाने का ऑफर दिया है।



6 खिलाड़ी संक्रमित होने के बाद न्यूजीलैंड सरकार ने कहा- अब कोरोना नियम तोड़ा तो वापस भेज देंगे November 26, 2020 at 06:32PM

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के CEO वसीम खान ने कहा है कि न्यूजीलैंड सरकार ने उनकी टीम को चेतावनी दी है। न्यूजीलैंड सरकार ने कहा है कि अगर पाकिस्तानी खिलाड़ियों ने कोरोना का एक और प्रोटोकॉल तोड़ा, तो टीम को वापस पाकिस्तान भेज देंगे। बता दें कि न्यूजीलैंड दौरे पर गई पाकिस्तान क्रिकेट टीम के 6 खिलाड़ी कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे।

पाकिस्तान ने 3-4 SOP का किया उल्लंघन

वसीम खान ने क्रिकइन्फो को बताया कि उन्होंने न्यूजीलैंड सरकार से बात की। वसीम ने कहा, 'न्यूजीलैंड सरकार ने बताया कि पाकिस्तानी टीम ने 3 से 4 स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसिजर (SOP) का उल्लंघन किया। न्यूजीलैंड का इसके लिए जीरो टॉलरेंस पॉलिसी है। उन्होंने हमें फाइनल वॉर्निंग दी है। मुझे पता है कि ये हमारे लिए मुश्किल समय है। हमें इंग्लैंड में भी ऐसी ही स्थिति का सामना करना पड़ा था।

घर भेजने पर पाकिस्तान का होगा अपमान

वसीम ने कहा, 'ये आसान नहीं है। हमारे लिए ये देश की इज्जत का सवाल है। मैंने अपने खिलाड़ियों को हिदायत दी है। मैंने उनसे कहा है कि आप 14 दिन खुद का ध्यान रखें। इसके बाद आप कहीं भी आ जा सकते हैं। न्यूजीलैंड ने हमें साफ-साफ कहा है कि अगर एक भी गलती कि तो हमारी टीम को घर भेज दिया जाएगा। यह बहुत ही अपमानजनक होगा।'

पाकिस्तान टीम को ट्रेनिंग से रोका गया

पाकिस्तान के 6 खिलाड़ियों के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद टीम की ट्रेनिंग रोक दी गई है। न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड ने कुछ मेहमानों पर बायो-सिक्योर प्रोटोकॉल तोड़ने का आरोप भी लगाया। न्यूजीलैंड फिलहाल मामले की जांच कर रही है। बोर्ड ने संक्रमित खिलाड़ियों के नाम नहीं बताए हैं।

दोनों टीम के बीच 3 टी-20 और 2 टेस्ट की सीरीज होगी

पाकिस्तान टीम बाबर आजम की कप्तानी में मंगलवार को ही न्यूजीलैंड पहुंची थी। यहां टीम 14 दिन के क्वारैंटाइन में ट्रेनिंग कर रही थी। पाकिस्तान को न्यूजीलैंड दौरे पर 18 दिसंबर से ऑकलैंड में 3 टी-20 और 2 टेस्ट की सीरीज खेलना है।

इंग्लैंड दौरे से पहले 10 खिलाड़ी संक्रमित हुए थे

पाकिस्तान टीम ने कोरोना के बीच जुलाई में अपना पहला दौरा इंग्लैंड का किया था। तब 28 जून को इंग्लैंड रवाना होने से पहले पाकिस्तान के 10 प्लेयर्स संक्रमित पाए गए थे। यह खिलाड़ी हैदर अली, हरीस रउफ, शादाब खान, मोहम्मद हफीज, वहाब रियाज, फखर जमां, इमरान खान, काशिफ भट्टी, मोहम्मद हसनैन और मोहम्मद रिजवान थे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
न्यूजीलैंड सरकार ने पाकिस्तानी खिलाड़ियों को चेतावनी दी है कि कोरोना का एक और प्रोटोकॉल तोड़ा, तो वापस भेज देंगे।- फाइल फोटो

भारत vs ऑस्ट्रेलिया पहला वनडे @सिडनी, देखें मैच का लाइव स्कोरकार्ड November 26, 2020 at 05:40PM

नई जर्सी और कोरोना काल में नए माहौल के बीच भारतीय क्रिकेट टीम ऑस्ट्रेलिया जैसे दिग्गज के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में आज पहले वनडे मैच के साथ वापसी कर रही है। मैच में भारत के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया ने जीता टॉस, चुनी बैटिंग।

Aus vs Ind: आरोन फिंच ने ODI में पूरे किए 5000 रन, दूसरे सबसे तेज ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज बने November 26, 2020 at 06:37PM

सिडनी सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे तीन मैचों की सीरीज के पहले वनडे इंटरनैशनल मैच में आरोन फिंच ने अपने नाम एक उपलब्धि दर्ज की। उन्होंने वनडे इंटरनैशनल में अपने 5000 रन पूरे कर लिए। ऑस्ट्रेलिया के कप्तान फिंच ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पारी के छठे ओवर की पांचवीं गेंद पर उन्होंने जसप्रीत बुमराह की गेंद पर एक रन बनाकर यह उपलब्धि हासिल की। फिंच ने अपनी 126वीं पारी में यह मुकाम हासिल किया। फिंच ऑस्ट्रेलिया के लिए दूसरे सबसे तेज 5 हजारी बने हैं। देखें- फिंच से पहले डेविड वॉर्नर का नाम आता है जिन्होंने 115वीं पारी में वनडे इंटरनैशनल में 5000 रन पूरे किए थे। तीसरे नंबर पर डीन जोंस का नंबर आता है जिन्होंने 128वीं पारी में 5000 वनडे रन पूरे किए थे। वनडे क्रिकेट में सबसे तेजी से 5000 रन पूरे करने वाले बल्लेबाजों की बात करें तो साउथ अफ्रीका के हाशिम अमला का नाम इस लिस्ट में सबसे ऊपर है। अमला ने सिर्फ 101 पारियों में ODI करियर के 5000 रन पूरे किए थे। वेस्टइंडीज के दिग्गज बल्लेबाज विवियन रिचर्ड्स और भारतीय कप्तान विराट कोहली 114 पारियों के साथ संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर हैं। डेविड वॉर्नर का नंबर तीसरा है।

India vs Australia LIVE: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया, देखें मैच के लाइव अपडेट्स और स्कोर November 26, 2020 at 04:54PM

सिडनी नई जर्सी और कोरोना काल में नए माहौल के बीच भारतीय क्रिकेट टीम ऑस्ट्रेलिया जैसे दिग्गज के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में आज पहले वनडे मैच के साथ वापसी कर रही है। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही तीन मैचों की वनडे सीरीज के पहले मुकाबले में मेजबान कप्तान आरोन फिंच ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। ऑस्ट्रेलियाई टीम की पारी शुरू हो गई है। 9.3 ओवरों में ऑस्ट्रेलिया की हाफ सेंचुरी पूरी 10वें ओवर की तीसरी गेंद पर मोहम्मद शमी की गेंद पर आरोन फिंच के सिंगल के साथ ही पर ऑस्ट्रेलिया की हाफ सेंचुरी पूरी हुई। अभी तक भारत को कोई विकेट नहीं मिला है। रेकॉर्ड: आरोन फिंच ऑस्ट्रेलिया की ओर से दूसरे सबसे तेज 5 हजार रन बनाने वाले बल्लेबाज बने, डेविड वॉर्नर पहले नंबर पर हैं... 115 मैच: डेविड वॉर्नर 126 मैच: आरोन फिंच 128 मैच: डीन जोंस 132 मैच: मैथ्यू हेडन 135 मैच: माइकल बेवन 5 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया के 27 रनडेविड वॉर्नर और आरोन फिंच ने ऑस्ट्रेलिया को अच्छी शुरुआत दी है। उसने 5 ओवर में बिना किसी विकेट के नुकसान पर 27 रन बना लिए हैं। वॉर्नर 13 और फिंच 12 रन बनाकर क्रीज पर हैं। ऑस्ट्रेलिया की पारी शुरू ऑस्ट्रेलिया की पारी शुरू, डेविड वॉर्नर और आरोन फिंच मैदान पर हैं। पहला ओवर मोहम्मद शमी कर रहे हैं। पढ़ें- टॉस आरोन फिंच ने सिडनी क्रिकेट मैदान पर जारी इस मैच में टॉस के बाद बैटिंग का फैसला किया। फिंच ने कहा कि अपने देश में क्रिकेट को वापस आता देखकर वह खुश हैं। खासतौर पर दर्शकों के सामने खेलना शानदार अनुभव होगा। भारतीय कप्तान विराट कोहली ने कहा कि उनकी टीम को एक इकाई के तौर पर अच्छा खेलना होगा और मोमेंटम बनाना होगा क्योंकि यह आने वाले मैचों के लिए काफी अहम होगा। भारत ने न्यूजीलैंड में खेला था आखिरी मैच विराट कोहली की टीम ने आखिरी बार अंतरराष्ट्रीय मैच मार्च की शुरुआत में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला था। कोरोना महामारी के कारण लंबे समय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से दूर रही टीम का सामना अब ऑस्ट्रेलिया जैसे धुरंधर से है जिसे उसकी धरती पर हराना कतई आसान नहीं होगा। भारतीय टीम 1992 विश्व कप की नेवी ब्लू जर्सी में नजर आएगी। अंधविश्वासों को मानने वाले इसे अच्छा संकेत नहीं कहेंगे क्योंकि उस टूर्नमेंट में भारत नौ टीमों में सातवें स्थान पर रहा था। वैसे क्रिकेट में अतीत का प्रदर्शन मायने नहीं रखता। ऑस्ट्रेलिया में फोकस इस पर रहेगा कि रोहित की अनुपस्थिति में टीम संयोजन सही कैसे बन पाता है। टीमें :ऑस्ट्रेलिया: आरोन फिंच (कप्तान), डेविड वार्नर, स्टीवन स्मिथ, मार्नस लाबुशाने, मार्कस स्टोइनिस, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), ग्लेन मैक्सवेल, पैट कमिंस, मिशेल स्टार्क, जोस हाजलेवुड और एडम जाम्पा भारत : शिखर धवन, मयंक अग्रवाल, विराट कोहली (कप्तान),श्रेयस अय्यर, लोकेश राहुल, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, नवदीप सैनी, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, युजवेंद्र चहल।

अब कोरोना की खबरों को लेकर चर्चा में रोहित शर्मा, पिता के पॉजीटिव होने की खबरें November 26, 2020 at 06:18PM

नई दिल्ली पिछले कुछ हफ्तों से की चोट को लेकर काफी चर्चाएं हो रही हैं। मुंबई इंडियंस को रेकॉर्ड पांचवीं बार आईपीएल की ट्रोफी जितवाने के बाद रोहित यूएई से सीधा घर लौट आए और फिर बेंगलुरु में नैशनल क्रिकेट अकादमी चले गए। हालांकि परिस्थितियां थोड़ी और जटिल हो गईं जिसमें खबर आई कि वह हैमस्ट्रिंग इंजरी से पूरी तरह फिट नहीं हुए। इसके बाद रोहित ऑस्ट्रेलिया में पहले दो टेस्ट मैचों से बाहर हुए और 14 दिन के क्वॉरनटीन को देखते हुए यह अंदाजा लगाया गया कि वह पूरी सीरीज से बाहर हो गए हैं। हालांकि इस बीच यह भी खबर आई कि रोहित ने कभी ऑस्ट्रेलिया जाना ही नहीं था। हालांकि, अब आ रही ताजा खबरों के मुताबिक रोहित के यूएई से अपने पिता को देखने मुंबई लौट आए हैं। पत्रकार बोरिया मजूमदार के मुताबिक रोहित के पिता को कोरोना हो गया है और उन्हें देखने के लिए ही मुंबई लौटे हैं। बोरिया ने एक वीडियो में कहा, 'रोहित मुंबई इंडियंस की टीम के साथ मुंबई अपने पिता को देखने लौट आए थे, जिन्हें कोविड हो गया था। इसी वजह से वह मुंबई लौटे थे। इसके बाद अगर रोहित टेस्ट सीरीज में नहीं खेलना चाहते हैं तो उन्हें नैशनल क्रिकेट अकादमी जाने की कोई जरूरत नहीं है। वह आराम से मुंबई में अपनी पत्नी रितिका और परिवार के साथ रहकर अपनी कामयाबी को इन्जॉय कर सकते हैं। तो ऐसा कहने का कोई कारण नहीं है कि वह टेस्ट सीरीज में नहीं खेलना चाहते।' समाचार एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक ऑस्ट्रेलिया के क्वॉरनटीन नियमों के चलते रोहित और इशांत दोनों के लिए टेस्ट सीरीज में जगह बना पाना वैसे ही मुश्किल होता।

ऑस्ट्रेलियाई ओपनर वॉर्नर और फिंच की सधी शुरुआत, 6 ओवर में स्कोर 32 रन November 26, 2020 at 06:18PM

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 3 वनडे की सीरीज का पहला मैच सिडनी में खेला जा रहा है। ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। ऑस्ट्रेलियाई ओपनर डेविड वॉर्नर और एरॉन फिंच क्रीज पर हैं। टीम ने बिना विकेट गंवाए 6 ओवर में 32 रन बना लिए।

दोनों टीमें 21 महीने बाद ऑस्ट्रेलिया में आमने-सामने हैं। ऑस्ट्रेलिया में दोनों के बीच पिछला मुकाबला 15 जनवरी 2019 को खेला गया था। एडिलेड में खेले गए इस वनडे में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से हराया था।

दोनों टीम का बेयरफुट सर्कल
ऑस्ट्रेलियाई टीम ने नस्लवाद के खिलाफ और एबओरिजनल कल्चर के प्रति समर्थन दिखाने के लिए बेयरफुट सर्कल यानी नंगे पैर एक सर्कल बनाया। टीम इंडिया ने भी उनका साथ दिया।

टी नटराजन वनडे टीम में भी शामिल
BCCI ने युवा तेज गेंदबाज टी नटराजन को टी-20 के बाद वनडे सीरीज के लिए भी 17 सदस्यीय टीम में शामिल किया। नटराजन को नवदीप सैनी के बैकअप के तौर पर टीम में शामिल किया गया। सैनी बैक स्पाज्म की समस्या से जूझ रहे हैं।

50% फैंस को स्टेडियम में एंट्री
कोरोना के बीच 50% क्रिकेट फैंस को पहली बार स्टेडियम में मैच देखने की अनुमति मिली। सभी टिकट्स आधे दिन में बिक गए थे। मैच देखने की खुशी फैंस के चेहरों पर साफ देखी गई। स्टेडियम के बाहर फैंस जश्न मनाते भी दिखे।

##

दोनों टीमें:
भारत: शिखर धवन, मयंक अग्रवाल, विराट कोहली (कप्तान), श्रेयस अय्यर, लोकेश राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रविंद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, युजवेंद्र चहल, नवदीप सैनी और जसप्रीत बुमराह।
ऑस्ट्रेलिया: डेविड वॉर्नर, एरॉन फिंच (कप्तान), स्टीव स्मिथ, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), मार्कस स्टोइनिस, मार्नस लाबुशाने, ग्लेन मैक्सवेल, पैट कमिंस, मिचेल स्टार्क, एडम जम्पा और जोश हेजलवुड।

जनवरी में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 2-1 से हराया था

दोनों के बीच खेले गए पिछले दोनों मुकाबलों में भारत ने जीत दर्ज की थी। ऑस्ट्रेलिया इस साल जनवरी में भारत दौरे पर आई थी। तब 3 वनडे की सीरीज के आखिरी दो मैच में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को करारी शिकस्त दी थी। ऐसे में टीम इंडिया के पास ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लगातार तीसरा मैच जीतने का मौका है।

पिछले ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भारत ने जीती थी सीरीज

पिछली बार भारतीय टीम ने जनवरी 2019 में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर 3 वनडे की सीरीज खेली थी। पहला वनडे हारने के बाद टीम इंडिया ने यह सीरीज 2-1 से जीती थी। तब भी भारतीय टीम की कमान विराट कोहली के हाथ में ही थी। ऑस्ट्रेलिया की कप्तानी भी एरॉन फिंच के ही पास थी। इस बार भी दोनों टीम के बीच 3 ही वनडे की सीरीज खेली जाएगी। ऐसे में ऑस्ट्रेलिया के घर में भी कोहली की टीम के पास लगातार तीसरा वनडे जीतने का मौका है।

सिडनी स्टेडियम का रिकॉर्ड

  • कुल खेले गए वनडे: 157
  • पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम जीती: 88
  • बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीम जीती: 62
  • पहली पारी का औसत स्कोर: 222
  • दूसरी पारी का औसत स्कोर: 187

हेड-टु-हेड

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अब तक 140 वनडे खेले गए। इसमें टीम इंडिया ने 52 मैच जीते और 78 हारे हैं, जबकि 10 मुकाबले बेनतीजा रहे। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उसी के घर में भारतीय टीम ने 51 वनडे खेले, जिसमें से 13 जीते और 36 मैच हारे हैं। 2 वनडे बेनतीजा रहे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
ऑस्ट्रेलियाई ओपनर डेविड वॉर्नर और एरॉन फिंच शॉट खेलते हुए। टीम दिवंगत डीन जोन्स को श्रद्धांजलि देने के लिए काली पट्टी बांधकर मैदान पर उतरी।

ईशांत साइड स्ट्रेन के कारण टेस्ट सीरीज से बाहर, टी नटराजन को वनडे टीम में भी किया गया शामिल November 26, 2020 at 05:00PM

ऑस्ट्रेलिया दौरे पर गई टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा है। टीम के तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा साइड स्ट्रेन के कारण टेस्ट सीरीज से बाहर हो गए हैं। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने गुरुवार को इसकी पुष्टि की। वहीं, युवा तेज गेंदबाज टी नटराजन को वनडे में नवदीप सैनी के बैकअप के तौर पर शामिल किया गया।

BCCI ने कहा कि रोहित शर्मा की चोट पर नजर रखी जा रही है और 11 दिसंबर को उनके चोट को एसेस किया जाएगा। इस आधार पर उनके टेस्ट सीरीज में खेलने पर विचार किया जाएगा।

ईशांत साइड स्ट्रेन से रिकवर कर रहे

BCCI ने अपने लेटर में कहा कि ईशांत साइड स्ट्रेन इंज्युरी से रिकवर हो चुके हैं। हालांकि अभी वे फिटनेस हासिल कर रहे हैं और वर्कलोड पर काम कर रहे हैं। इसलिए उन्हें बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी से बाहर किया गया है।

11 दिसंबर को रोहित की एकबार फिर होगी जांच

वहीं, रोहित फिलहाल नेशनल क्रिकेट एकेडमी, बेंगलुरु में रिहैब पर हैं। 11 दिसंबर को एक बार फिर उनका एसेसमेंट किया जाएगा। इससे BCCI को क्लियर हो पाएगा कि वे बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी खेल पाएंगे या नहीं। वे IPL के बाद अपने बीमार पिता को देखने के लिए मुंबई आए थे। उनके पिता भी अब ठीक हैं।

नवदीप सैनी बैक प्रॉब्लम से जूझ रहे

BCCI ने युवा तेज गेंदबाज टी नटराजन को टी-20 के बाद वनडे सीरीज के लिए भी टीम में शामिल किया। नटराजन को नवदीप सैनी के बैकअप के तौर पर टीम में शामिल किया गया। सैनी बैक स्पाज्म की समस्या से जूझ रहे हैं।

वनडे टीम- विराट कोहली (कप्तान), शिखर धवन, शुभमन गिल, केएल राहुल (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, हार्दिक पंड्या, मयंक अग्रवाल, रविंद्र जडेजा, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, नवदीप सैनी, शार्दुल ठाकुर, टी नटराजन

टीम इंडिया का ऑस्ट्रेलिया शेड्यूल

मैच तारीख वेन्यू
1st ODI (डे नाइट) 27 नवंबर सिडनी
2nd ODI (डे नाइट) 29 नवंबर सिडनी
3rd ODI (डे नाइट) 2 दिसंबर कैनबरा
1st T20 ( नाइट) 4 दिसंबर कैनबरा
2nd T20 (नाइट) 6 दिसंबर सिडनी
3rd T20 (नाइट) 8 दिसंबर सिडनी
1st Test (डे नाइट) 17-21 दिसंबर एडिलेड
2nd Test 26-30 दिसंबर मेलबर्न
3rd Test 07-11 जनवरी सिडनी
4th Test 15-19 जनवरी ब्रिस्बेन


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
ईशांत शर्मा टेस्ट सीरीज से बाहर हो गए हैं। वहीं, टी नटराजन (दाएं) को वनडे सीरीज के लिए टीम में शामिल किया गया। -फाइल फोटो

ईशांत साइड स्ट्रेन के कारण टेस्ट सीरीज से बाहर, टी नटराजन को वनडे टीम में भी किया गया शामिल November 26, 2020 at 05:00PM

ऑस्ट्रेलिया दौरे पर गई टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा है। टीम के तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा साइड स्ट्रेन के कारण टेस्ट सीरीज से बाहर हो गए हैं। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने गुरुवार को इसकी पुष्टि की। वहीं, युवा तेज गेंदबाज टी नटराजन को वनडे में नवदीप सैनी के बैकअप के तौर पर शामिल किया गया।

BCCI ने कहा कि रोहित शर्मा की चोट पर नजर रखी जा रही है और 11 दिसंबर को उनके चोट को एसेस किया जाएगा। इस आधार पर उनके टेस्ट सीरीज में खेलने पर विचार किया जाएगा।

ईशांत साइड स्ट्रेन से रिकवर कर रहे

BCCI ने अपने लेटर में कहा कि ईशांत साइड स्ट्रेन इंज्युरी से रिकवर हो चुके हैं। हालांकि अभी वे फिटनेस हासिल कर रहे हैं और वर्कलोड पर काम कर रहे हैं। इसलिए उन्हें बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी से बाहर किया गया है।

11 दिसंबर को रोहित की एकबार फिर होगी जांच

वहीं, रोहित फिलहाल नेशनल क्रिकेट एकेडमी, बेंगलुरु में रिहैब पर हैं। 11 दिसंबर को एक बार फिर उनका एसेसमेंट किया जाएगा। इससे BCCI को क्लियर हो पाएगा कि वे बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी खेल पाएंगे या नहीं। वे IPL के बाद अपने बीमार पिता को देखने के लिए मुंबई आए थे। उनके पिता भी अब ठीक हैं।

नवदीप सैनी बैक प्रॉब्लम से जूझ रहे

BCCI ने युवा तेज गेंदबाज टी नटराजन को टी-20 के बाद वनडे सीरीज के लिए भी टीम में शामिल किया। नटराजन को नवदीप सैनी के बैकअप के तौर पर टीम में शामिल किया गया। सैनी बैक स्पाज्म की समस्या से जूझ रहे हैं।

वनडे टीम- विराट कोहली (कप्तान), शिखर धवन, शुभमन गिल, केएल राहुल (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, हार्दिक पंड्या, मयंक अग्रवाल, रविंद्र जडेजा, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, नवदीप सैनी, शार्दुल ठाकुर, टी नटराजन

टीम इंडिया का ऑस्ट्रेलिया शेड्यूल

मैच तारीख वेन्यू
1st ODI (डे नाइट) 27 नवंबर सिडनी
2nd ODI (डे नाइट) 29 नवंबर सिडनी
3rd ODI (डे नाइट) 2 दिसंबर कैनबरा
1st T20 ( नाइट) 4 दिसंबर कैनबरा
2nd T20 (नाइट) 6 दिसंबर सिडनी
3rd T20 (नाइट) 8 दिसंबर सिडनी
1st Test (डे नाइट) 17-21 दिसंबर एडिलेड
2nd Test 26-30 दिसंबर मेलबर्न
3rd Test 07-11 जनवरी सिडनी
4th Test 15-19 जनवरी ब्रिस्बेन


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
ईशांत शर्मा टेस्ट सीरीज से बाहर हो गए हैं। वहीं, टी नटराजन (दाएं) को वनडे सीरीज के लिए टीम में शामिल किया गया। -फाइल फोटो

टीम इंडिया में हुई नटराजन की एंट्री, कंगारुओं को यॉर्कर से छकाएगा गुदड़ी का लाल November 26, 2020 at 04:40PM

नई दिल्लीइंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 2020 सत्र में अपनी यॉर्कर से बड़े-बड़े चैंकाने वाले टी. नटराजन को वनडे सीरीज शुरू होने से कुछ घंटे पहले टीम इंडिया में शामिल किया गया है। आज से भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज का पहला मैच सिडनी में खेला जाना है। मैच से कुछ देर पहले ही भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) की सिलेक्शन कमिटी ने वनडे टीम में तेज गेंदबाज टी नटराजन को शामिल करने का फैसला किया। उल्लेखनीय है कि पहले से ही टी नटराजन टी20 टीम का हिस्सा हैं और वह ऑस्ट्रेलिया में मौजूद हैं। उन्हें तेज गेंदबाज नवदीप सैनी के बैक अप के रूप में टीम में जगह मिली है। सैनी की बैक में कुछ दिक्कत है। दूसरी ओर, ईशांत शर्मा को लेकर भी एक बड़ी खबर है। ईशांत शर्मा टेस्ट सीरीज से बाहर हो गए हैं। वह बॉर्डर गावसकर ट्रोफी में टीम इंडिया का हिस्सा नहीं होंगे। नटराजन का लंबा है संघर्षनटराजन के बारे में जो लोग नहीं जानते हैं उन्हें बता दें कि इस तेज गेंदबाज का इंटरनैशनल टीम तक पहुंचने के पीछे एक लंबा संघर्ष रहा है। एक वक्त था उनकी मां सड़क किनारे स्टाल लगाती थीं और पिता रेलवे स्टेशन पर पॉर्टर का काम करते थे। उस वक्त यॉर्कर किंग कहे जा रहे नटराजन के पास क्रिकेट किट तक के पैसे नहीं होते थे। टीएनपीएल रहा टर्निंग पॉइंटनटराजन, जो अपने पिता की पांच संतानों में से एक थे, अपने गृहनगर, सालेम, में टेनिस बॉल से खेला करते थे। नटराजन आखिर चेन्नै पुहंचे। यहां उन्होंने जॉली रोवर्स जैसे बड़े क्लब के लिए क्रिकेट खेला। इस क्लब के लिए आर. अश्विन और मुरली विजय जैसे बड़े खिलाड़ी खेल चुके थे। यहीं से नटराजन की किस्मत ने पलटी मारी। टीएनपीएल (तमिलनाडु प्रीमियर लीग) में कामयाब प्रदर्शन ने उन्हें खूब लोकप्रियता दिलाई। इस तरह से हुई आईपीएल में एंट्रीउन्हें दो साल तक चेन्नै में क्लब क्रिकेट खेलने के बाद नटराजन को रणजी ट्रोफी 2015-16 के लिए चुना गया। उनकी गेंदबाजी क्षमता को देखते हुए उन्हें तमिलनाडु का मुस्तफिजुर रहमान कहा जाने लगा। यहां प्रदर्शन के बाद उनकी एंट्री हुई आईपीएल में। उन्होंने इस सत्र में सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से खेलते हुए 16 मैचों में 16 विकेट झटके। इस प्रदर्शन पर उन्हें भारत की टी-20 टीम में शामिल किया गया था। ऐसा रहा आईपीएल का सफर नटराजन को पहले किंग्स इलेवन पंजाब ने 2017 में तीन करोड़ रुपये में खरीदा था लेकिन वह अपने खेल से प्रभावित नहीं कर पाये थे। उन्हें 2018 में सनराइजर्स ने चुना था लेकिन उन्हें इस सत्र में जाकर अपना पहला मैच खेलने का मिला। दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ सनराइजर्स की जीत में उन्होंने अपनी भूमिका निभायी। उन्होंने 14वें और 18वें ओवर में कई यॉर्कर करके बल्लेबाजों को परेशानी में रखा। उन्होंने चार ओवर में 21 रन दिये और आस्ट्रेलिया के मार्कस स्टोइनिस का विकेट लिया। वनडे टीमः विराट कोहली (कप्तान), शिखर धवन, शुभमन गिल, केएल राहुल, संजू सैमसन, श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, हार्दिक पंड्या, मयंक अग्रवाल, रविंद्र जडेजा, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, नवदीप सैनी, शार्दुल ठाकुर, टी नटराजन।

AUS vs IND: ऑस्ट्रेलिया सीरीज में सुनहरा मौका, सचिन तेंडुलकर के महान रेकॉर्ड को तोड़ सकते हैं विराट कोहली November 26, 2020 at 03:12AM

नई दिल्ली भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया ()पहला एकदिवसीय मैच शुक्रवार को सिडनी (Sydney) में खेला जाएगा। उससे पहले हम आपको बता दें कि रन मशीन के पास एक और बड़ा रेकॉर्ड कायम करने का मौका है और कोहली भी इसी पल का इंतजार कर रहे होंगे। पिछले 6-7 वर्षों से कोहली का बैट रनों का अंबार लगाए रहता है। कोहली हर फॉर्मेट में अपनी टीम के लिए रन करते हैं। लेकिन वनडे में उनके रेकॉर्ड और आला हैं। कोहली के पास सुनहरा मौकाकप्तान कोहली क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर के 50 ओवर के प्रारूप में सर्वाधिक शतकों के रिकॉर्ड से महज छह शतक दूर हैं। कोहली ने 248 मैचों में 59.3 के औसत औसत से 43 शतक बनाए हैं। कोहली भी वनडे में 12,000 रन पूरे करने से सिर्फ 133 रन दूर हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एकदिवसीय श्रृंखला में उपलब्धि हासिल कर सकते हैं। कोहली के नाम बड़ा रेकॉर्डविराट कोहली 300 से कम पारियों में यह उपलब्धि हासिल करने वाले पहले क्रिकेटर होने के साथ ही वनडे में इस मुकाम तक पहुंचने वाले छठे क्रिकेटर बन जाएंगे। को कोहली ने एडिलेड में पहले टेस्ट के बाद पैतृक अवकाश लिया है। इसका मतलब है कि कोहली ऑस्ट्रेलिया में शेष तीन टेस्ट मैच से चूक जाएंगे। फिंच ने की तारीफऑस्ट्रेलिया की सीमित ओवरों की टीम के कप्तान आरोन फिंच ने भारत के खिलाफ शुक्रवार से शुरू हो रही तीन मैचों की वनडे सीरीज से पहले विराट कोहली की जमकर तारीफ की है और कहा है कि वह वनडे में विश्व के सर्वकालिक महान बल्लेबाज हैं। फिंच कोहली की कप्तानी में इस साल आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर में खेल चुके हैं। फिंच ने कहा, 'अगर आप कोहली के रेकॉर्ड देखते हैं तो उनके बराबर कोई नहीं है। यह शानदार है। हमें बस एक बात दिमाग में रखनी है कि हम उन्हें आउट कर सकें।'

लेवानडॉस्की ने 71 गोल के साथ राउल की बराबरी की, अब सिर्फ मेसी और रोनाल्डो से पीछे November 26, 2020 at 02:00AM

स्टार स्ट्राइकर रॉबर्ट लेवानडॉस्की और लेरॉय साने के गोल की बदौलत डिफेंडिंग चैम्पियन बेयर्न म्यूनिख चैम्पियंस लीग के प्री-क्वार्टरफाइनल में पहुंच गया है। बेयर्न ने बुधवार को खेले गए मैच में आरबी साल्जबर्ग को 3-1 से हरा दिया। बेयर्न के लिए लेवानडॉस्की ने 42वें, किंग्सले कोमान ने 52वें और लेरॉय साने ने 68वें मिनट में गोल दागा। बेयर्न की ये चैम्पियंस लीग में लगातार 15वीं जीत है।

मेसी और रोनाल्डो से पीछे लेवानडॉस्की

लेवानडॉस्की ने अब तक चैम्पियंस लीग में 71 गोल किए हैं। उन्होंने रियल मैड्रिड के लीजेंड राउल गोन्जालेज के रिकॉर्ड की बराबरी की। इसी के साथ वे चैम्पियंस लीग में सबसे ज्यादा गोल करने के मामले में बार्सिलोना के लियोनल मेसी (118 गोल) और युवेंटस के क्रिस्टियानो रोनाल्डो (131 गोल) के बाद तीसरे नंबर पर पहुंच गए हैं।

##

डेब्यू करने वाले मार्क रोका को रेड कार्ड दिखाया गया

मैच के 66वें मिनट में चैम्पियंस लीग में डेब्यू कर रहे मार्क रोका को रेड कार्ड दिखाया गया। इसके बाद बेयर्न की टीम 10 प्लेयर के साथ खेल रही थी। साल्जबर्ग ने 73वें मिनट में इसका फायदा उठाया और मर्जिम बेरिशा ने शानदार गोल दागा। इसके बाद बेयर्न ने कोई गोल नहीं खाया और मैच 3-1 से जीत लिया।

##

लिवरपूल को होम ग्राउंड पर मिली पहली हार

वहीं, इंग्लिश क्लब लिवरपूल को एटलांटा के खिलाफ 2-0 से हार का सामना करना पड़ा। जर्गेन क्लोप्प के मैनेजर रहते ये होम ग्राउंड पर लिवरपूल की चैम्पियंस लीग में पहली हार है। इस हार के साथ चैम्पियंस लीग के ग्रुप D में अंतिम-16 में पहुंचने की लड़ाई मुश्किल हो गई है। लिवरपूल के 9 अंक हैं, जबकि अजाक्स और एटलांटा के 7-7 पॉइंट्स हैं।

##

मैनचेस्टर सिटी भी अंतिम-16 में पहुंचा

पेप गार्डियोला की टीम मैनचेस्टर सिटी भी चैम्पियंस लीग के प्री-क्वार्टर में पहुंच गई है। मैनचेस्टर सिटी की टीम ने बुधवार को ओलम्पियाकोस को 1-0 से हराकर अंतिम-16 में जगह बनाई। सिटी के लिए फिल फोडेन ने 36वें मिनट में मैच का एकमात्र गोल किया।

##

इंटर मिलान के खिलाफ जीत के बाद रियल मैड्रिड की उम्मीदें कायम

ईडेन हैजर्ड के पेनल्टी पर किए गए गोल और अशरफ हकीमी के आत्मघाती गोल की बदौलत स्पेनिश क्लब रियल मैड्रिड ने इटैलियन क्लब इंटर मिलान को 2-0 से हरा दिया। इंटर मिलान द्वारा किए गए फाउल पर 7वें मिनट में मिले पेनल्टी को हैजर्ड ने तब्दील किया। हैजर्ड का यह पिछले 3 साल में पहला चैम्पियंस लीग गोल था।

##

मैच के 33वें मिनट में मिलान के खिलाड़ी आर्तुरो विडाल को रेड कार्ड दिखाया गया। 10 प्लेयर्स के साथ खेल रही मिलान को उनके ही फॉरवर्ड प्लेयर हकीमी ने दूसरा झटका दिया। उन्होंने 59वें मिनट में आत्मघाती गोल किया। इसकी बदौलत रियल मैड्रिड ने इंटर मिलान को 2-0 से हरा दिया। रियल मैड्रिड अब ग्रुप B में दूसरे स्थान पर पहुंच गया है और अंतिम-16 में पहुंचने के अपने उम्मीदों को कायम रखा है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
बेयर्न म्यूनिख के लेवानडॉस्की ने अब तक चैम्पियंस लीग में 71 गोल किए हैं।

भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला वनडे मुकाबला कल, संजय मांजरेकर की प्लेइंग XI पर भड़के यूजर्स November 26, 2020 at 01:50AM

नई दिल्ली भारत और ऑस्ट्रेलिया (India-Australia) के बीच शुक्रवार से वनडे सीरीज का आगाज हो रहा है। लाखों क्रिकेट प्रशंसक इस मुकाबले को देखने के मिले बेकरार है। कोरोना काल के में पहली द्विपक्षीय सीरीज खेली जा रही है। मैच के पहले सोशल मीडिया पर भी कयासों का दौर जारी है। ट्विटर पर एक यूजर्स ने () से कल होने वाली संभवत: प्लेइंग इलेवन के बारे में पूछा। मांजरेकर (Manjrekar Playing XI) ने ट्विटर अकाउंट पर पहले वनडे मैच के लिए चुनी अपनी प्लेइंग इलेवन की सूची पोस्ट की। उनकी इस प्लेइंग इलेवन में शिखर धवन, मयंक अग्रवाल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, मनीष पांडे, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह शामिल हैं। वहीं तीसरे तेज गेंदबाज के लिए शार्दुल ठाकुर या नवदीप सैनी का नाम दिया है। जडेजा को नहीं दी जगहहालांकि मांजरेकर की इस प्लेइंग इलेवन टीम इंडिया को दो प्रमुख ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या और रवींद्र जडेजा को जगह नहीं दी है। पूर्व क्रिकेटर ने एक बार फिर स्पेशलिस्ट बल्लेबाज और गेंदबाज को खिलाने के अपने विचार को सामने रखा है। जिससे फैंस सहमत नहीं दिखे। मांजरेकर ने अपनी प्लेइंग इलेवन में कुलदीप यादव को जगह दी है लेकिन उन्होंने उसके साथ ये लिखा है कि ‘विराट जडेजा को चुनेगा’। इस पर फैंस ने उन्हें काफी ट्रोल किया। 27 नवंबरसे सीरीज शुरूभारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला शुक्रवार 27 नवंबर को सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा। भारतीय टीम ने अपनी आखिरी इंटरनेशनल सीरीज फरवरी में न्यूजीलैंड के दौरे पर खेली थी। हालांकि, मार्च में साउथ अफ्रीका की टीम भारत दौरे पर आई थी, लेकिन सीरीज का पहला मैच बारिश में धुल गया था, जबकि आखिरी दो मैच कोरोना वायरस की वजह से रद कर दिए गए थे। ऐसे में फरवरी के बाद भारतीय टीम को नवंबर में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी करने का मौका मिला है।

ऑस्ट्रेलियाई कप्तान आरोन फिंच ने माना, कोहली वनडे के सर्वकालिक महान बल्लेबाज November 26, 2020 at 12:10AM

सिडनीऑस्ट्रेलिया की सीमित ओवरों की टीम के कप्तान आरोन फिंच ने भारत के खिलाफ शुक्रवार से शुरू हो रही तीन मैचों की वनडे सीरीज से पहले विराट कोहली की जमकर तारीफ की है और कहा है कि वह वनडे में विश्व के सर्वकालिक महान बल्लेबाज हैं। फिंच कोहली की कप्तानी में इस साल आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर में खेल चुके हैं। फिंच ने कहा, 'अगर आप कोहली के रेकॉर्ड देखते हैं तो उनके बराबर कोई नहीं है। यह शानदार है। हमें बस एक बात दिमाग में रखनी है कि हम उन्हें आउट कर सकें।' वनडे में कोहली का औसत 60 और ऑस्ट्रेलिया में खेले गए 50 ओवरों के मैच में यह 50 का है। फिंच ने कहा, 'जब आप खिलाड़ी को रोकने के बारे में सोचते हो तो आप वहां गलती कर देते हो। उनकी बल्लेबाजी में ज्यादा खामियां नहीं है।' उन्होंने कहा, 'वह वनडे के सर्वकालिक महान बल्लेबाज हैं इसलिए उनके खिलाफ जरूरी है कि हम अपनी रणनीति पर टिके रहें और इस पर काम करते रहें।' फिंच ने हरफनमौला खिलाड़ी ग्लैन मैक्सवेल और मार्कस स्टोइनिस की जमकर तारीफ की और कहा कि इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी वनडे में जो टीम खेली थी उसमें एक बदलाव संभवत: हो सकता है। फिंच ने कहा, 'मैक्सवेल ने जो खेल दिखाया है, खासकर टी-20 में जहां उनकी गेंदबाजी लगातार सुधर रही है, वो शानदार है। मुझे लगता है कि स्टोइनिस को बीते कुछ वर्षो से आखिरी के ओवरों में जो मौकै मिले हैं उसमें उन्होंने भी अपने आप को साबित किया है। यह हमारे लिए काफी अहम है।' कप्तान ने कहा, 'इंग्लैंड में हमारे पास तीन हरफनमौला खिलाड़ी थे, मिशेल मार्श भी इसमें शामिल थे। इसलिए आप आसानी से 10 ओवर बांट सकते थे। आप अभी भी उम्मीद करते हो कि आपका पांचवां गेंदबाज या हरफनमौला खिलाड़ियों का संयोजन वो 10 ओवर करें जिनका मैच पर प्रभाव हो।' उन्होंने कहा, 'आप सिर्फ इसलिए हरफनमौला खिलाड़ी नहीं चुनते हो। यह सही गेंदबाजी चुनने की बात होती है।'

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रोहित के बिना उतरेगी टीम इंडिया, जानें किसका पलड़ा है भारी November 25, 2020 at 11:16PM

सिडनीनई जर्सी और कोरोना काल में नये माहौल के बीच भारतीय क्रिकेट टीम ऑस्ट्रेलिया जैसे दिग्गज के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी करेगी तो शुक्रवार को पहले एक दिवसीय क्रिकेट मैच में उसे अपने ‘हिटमैन’ रोहित शर्मा की कमी खलेगी। चोटिल रोहित शर्मा की गैर मौजूदगी से बल्लेबाजी क्रम पर असर जरूर पड़ेगा। विराट कोहली की टीम ने आखिरी बार अंतरराष्ट्रीय मैच मार्च की शुरुआत में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला था। कोरोना महामारी के कारण लंबे समय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से दूर रही टीम का सामना अब ऑस्ट्रेलिया जैसे धुरंधर से है जिसे उसकी धरती पर हराना कतई आसान नहीं होगा। भारतीय टीम 1992 विश्व कप की नेवी ब्लू जर्सी में नजर आएगी। अंधविश्वासों को मानने वाले इसे अच्छा संकेत नहीं कहेंगे क्योंकि उस टूर्नमेंट में भारत नौ टीमों में सातवें स्थान पर रहा था। वैसे क्रिकेट में अतीत का प्रदर्शन मायने नहीं रखता। ऑस्ट्रेलिया में फोकस इस पर रहेगा कि रोहित की अनुपस्थिति में टीम संयोजन सही कैसे बन पाता है। शिखर धवन के साथ मयंक अग्रवाल पारी का आगाज करेंगे या शुभमन गिल, मिशेल स्टार्क या पैट कमिंस की गेंदों को झेलना आसान नहीं रहेगा। भारतीय बल्लेबाजों का सामना सर्वश्रेष्ठ तेज आक्रमण से होने जा रहा है जबकि ऑस्ट्रेलिया के पास एडम जाम्पा के रूप में कुशल स्पिनर भी है जिसने कई बार कोहली को परेशान किया है। लय में लौटे स्टीव स्मिथ, रन मशीन डेविड वॉर्नर और उभरते सितारे मार्नस लाबुशाने की मौजूदगी में ऑस्ट्रेलिया को उसकी सरजमीं पर हराने के लिए भारतीयों को अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना होगा। भारतीय एकादश में जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी दोनों शामिल हो सकते हैं या टीम प्रबंधन टेस्ट सीरीज को ध्यान में रखकर एक मैच में एक को ही उतार सकता है।ऐसे में शार्दुल ठाकुर और नवदीप सैनी को मौका दिया जा सकता है। केएल राहुल के लिए भी यह दौरा अग्निपरीक्षा से कम नहीं होगा। उपकप्तान राहुल आईपीएल में शानदार फॉर्म में थे जिसे वह बरकरार रखना चाहेंगे लेकिन असल चुनौती विकेट के पीछे महेंद्र सिंह धोनी की जगह लेने की है जहां उन्हें युजवेंद्र चहल की गुगली को भांपना होगा। खुद राहुल मानते हैं कि धोनी की जगह लेना तो किसी के लिए संभव नहीं है लेकिन ‘रांची के उस राजकुमार’ ने विकेटकीपिंग के इतने ऊंचे मानदंड कायम किए हैं कि उन पर खरे उतरना भी किसी के लिए आसान नहीं है। हार्दिक पंड्या छठे या सातवें नंबर पर आक्रामक बल्लेबाजी में माहिर है जिससे कोहली दो स्पिनर लेकर उतर सकते हैं। चौथे नंबर पर श्रेयस अय्यर ने पिछले दौरे पर अच्छा प्रदर्शन किया था। ऑस्ट्रेलियाई मध्यक्रम के लिए चहल चिंता का सबब होंगे। वहीं भुवनेश्वर कुमार जैसे डैथ ओवरों के विशेषज्ञ गेंदबाज की गैर मौजूदगी में बुमराह पर अतिरिक्त जिम्मेदारी रहेगी। तीन वनडे के बाद तीन टी20 मैच खेले जाने हैं। टेस्ट सीरीज 17 दिसंबर से शुरू होगी। टीमें...भारत : विराट कोहली (कप्तान), शिखर धवन, शुभमन गिल, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, हार्दिक पंड्या, मयंक अग्रवाल, रविंद्र जडेजा, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, नवदीप सैनी , शार्दुल ठाकुर। ऑस्ट्रेलिया : आरोन फिंच (कप्तान), डेविड वॉर्नर, स्टीव स्मिथ, मार्नस लाबुशाने, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, एलेक्स कारे, पैट कमिंस, मिशेल स्टार्क , एडम जाम्पा, जोश हेजलवुड, सीन एबोट, एश्टोन एगर, कैमरन ग्रीन, मोइजेस हेनरिक्स, एंड्रयू टाई,डेनियल सैम्स, मैथ्यू वेड। मैच का भारतीय समय: सुबह 9.10 से

न्यूजीलैंड पहुंचे 6 पाक खिलाड़ियों को कोरोना, प्रोटोकॉल तोड़ने का आरोप, प्रैक्टिस पर रोक November 25, 2020 at 11:30PM

क्राइस्टचर्चपाकिस्तान के छह क्रिकेटर कोरोना वायरस जांच में पॉजिटिव पाए गए हैं और न्यूजीलैंड क्रिकेट ने आरोप लगाया है कि उन्होंने जैव सुरक्षा प्रोटोकॉल तोड़ा है। अब उन्हें कुछ समय क्वारंटीन में रहना होगा जिससे वे अभ्यास नहीं कर सकेंगे। उन्हें एक ‘अंतिम चेतावनी’ भी दी गई है। बाबर आजम की अगुवाई में 53 सदस्यीय पाकिस्तानी टीम मंगलवार को न्यूजीलैंड पहुंची और 14 दिन के क्वारंटीन पर है। न्यूजीलैंड क्रिकेट ने एक बयान में कहा, ‘इन छह में से दो नतीजे पुराने और चार नए मामले हैं।’ इसमें खिलाड़ियों के नाम का खुलासा नहीं किया गया। इन सभी खिलाड़ियों को क्वारंटीन केंद्र भेज दिया गया है। पाकिस्तान को यहां तीन टी20 और दो टेस्ट मैच खेलने हैं। न्यूजीलैंड क्रिकेट ने कहा, ‘ पाकिस्तानी टीम फिलहाल अभ्यास नहीं कर सकेगी। जांच पूरी होने तक अभ्यास पर रोक लगा दी गई है।’ बयान में कहा गया, ‘न्यूजीलैंड क्रिकेट को पता चला है कि पाकिस्तानी टीम के कुछ सदस्यों ने क्वारंटीन के पहले ही दिन प्रोटोकॉल तोड़ा है। हम उनसे बात करके समझाएंगे कि प्रोटोकॉल की क्या शर्तें हैं।’ न्यूजीलैंड मीडिया के अनुसार कैंटरबरी जिला स्वास्थ्य बोर्ड के चिकित्सा अधिकारी ने पाकिस्तानी टीम प्रबंधन को पत्र लिखकर कहा है कि आगे सूचना तक टीम के सभी खिलाड़ी अपने कमरों में ही रहे। स्वास्थ्य मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा कि खिलाड़ियों को तमाम निर्देश विस्तार से और स्पष्ट रूप से दिए गए थे लेकिन उनकी ओर से प्रोटोकॉल का उल्लंघन हुआ जो सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है। देश के स्वास्थ्य महानिदेशक एशले ब्लूमफील्ड ने कहा, ‘न्यूजीलैंड आकर क्रिकेट खेलना सौभाग्य की बात है लेकिन अपने स्टाफ और अपने समुदायों को कोरोना संक्रमण से सुरक्षित रखने के लिए बनाए गए नियमों का पालन बहुत जरूरी है। हमने टीम को अंतिम चेतावनी दे दी है।’ इससे पहले इंग्लैंड दौरे से पूर्व पाकिस्तान के दस क्रिकेटर पॉजिटिव पाए गए थे।

डिएगो माराडोना पहनते थे इस ब्रांड के जूते, उनकी मौत पर कंपनी भी हुई दुखी! November 25, 2020 at 10:25PM

अर्जेंटीना के एथलीट डिएगो माराडोना (Diego Maradona Death) का ऐसा करियर रहा है, जिसे दुनिया कभी नहीं भूलेगी। फुटबॉल राइटर्स एसोसिएशन ने तो उन्हें 4 बार फुटबॉलर ऑफ द ईयर का भी खिताब दिया है। माराडोना ने 1986 में महज 25 साल की उम्र में अर्जेंटीना टीम के कैप्टन की भूमिका अदा करते हुए इंग्लैंड के खिलाफ वर्ल्ड कप जीता था। उनका एथलीट करियर तो कभी नहीं भूला जा सकता है, साथ ही उनके जूते को भी भुलाया नहीं जा सकता है। माराडोना का निधन बुधवार को स्थानीय समयानुसार लगभग 12.00 बजे राजधानी के उत्तरी बाहरी इलाके सैन एंड्रेस के पास उनके घर पर हुआ। 30 अक्टूबर को, माराडोना ने अपना 60 वां जन्मदिन मनाया था।करिश्मा से कॉन्ट्रोवर्सी तक, जानें डिएगो माराडोना की जिंदगी में कब क्या हुआ

दुनिया भर में मशूहर फुटबॉलर डिएगो माराडोना की मौत की खबर से हर कोई दुखी है। उनकी मौत से प्यूमा कंपनी भी दुखी है। कंपनी ने सीईओ ने भी अपने इंस्टाग्राम पर मैसेज किया है और श्रद्धांजलि दी है।


डिएगो माराडोना पहनते थे इस ब्रांड के जूते, उनकी मौत पर कंपनी भी हुई दुखी!

अर्जेंटीना के एथलीट डिएगो माराडोना (Diego Maradona Death) का ऐसा करियर रहा है, जिसे दुनिया कभी नहीं भूलेगी। फुटबॉल राइटर्स एसोसिएशन ने तो उन्हें 4 बार फुटबॉलर ऑफ द ईयर का भी खिताब दिया है। माराडोना ने 1986 में महज 25 साल की उम्र में अर्जेंटीना टीम के कैप्टन की भूमिका अदा करते हुए इंग्लैंड के खिलाफ वर्ल्ड कप जीता था। उनका एथलीट करियर तो कभी नहीं भूला जा सकता है, साथ ही उनके जूते को भी भुलाया नहीं जा सकता है। माराडोना का निधन बुधवार को स्थानीय समयानुसार लगभग 12.00 बजे राजधानी के उत्तरी बाहरी इलाके सैन एंड्रेस के पास उनके घर पर हुआ। 30 अक्टूबर को, माराडोना ने अपना 60 वां जन्मदिन मनाया था।

करिश्मा से कॉन्ट्रोवर्सी तक, जानें डिएगो माराडोना की जिंदगी में कब क्या हुआ



क्या खास है माराडोना के जूते में?
क्या खास है माराडोना के जूते में?

डिएगो माराडोना के जूतों की खास बात ये है कि वह प्यूमा के जूते पहनते थे। प्यूमा ने उन्हें लंबे समय तक अपना ब्रांड अंबेसडर बनाए रखा। माराडोना की मौत की खबर मिलते ही प्यूमा के सीईओ Björn Gulden ने भी अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर लिखा- '

RIP डिएगो। मैंने अब तक उनसे बेहतर खिलाड़ी नहीं देखा।

'



लंबे वक्त से जुड़े थे प्यूमा से
लंबे वक्त से जुड़े थे प्यूमा से

प्यूमा ने माराडोना को 1980 के दशक में स्पॉन्सर करना शुरू किया था, 1982 के वर्ल्ड कप से कुछ समय पहले। 1986 के वर्ल्ड कप में जीतने के बाद अधिकतर ब्रांड का ध्यान माराडोना की तरफ गया। बीच में कुछ समय के लिए माराडोना को ड्रग्स लेने के लिए खेल से बाहर भी रखा गया, लेकिन उनकी शानदार वापसी के बाद 1996 में प्यूमा ने उन्हें आधिकारिक रूप से अपना अंबेसडर बना लिया।



प्यूमा कंपनी भी माराडोना की मौत से है दुखी
प्यूमा कंपनी भी माराडोना की मौत से है दुखी

प्यूमा कंपनी का कहना है कि डिएगो हमेशा ही एक बेहतर खिलाड़ी रहे और हमें इस बात की खुशी है कि उन्होंने अपने पूरे करियर के दौरान प्यूमा का साथ बने रहने का फैसला किया। कंपनी ने डिएगो को प्यूमा परिवार का एक सदस्य बताते हुए कहा कि उनकी मौत पर सभी को दुख है। कंपनी ने डिएगो के परिवार को इस दुख की घड़ी में अपनी संवेदना भी व्यक्त की है।