Thursday, January 21, 2021

आईपीएल फ्रैंचाइजी ने एक दिन पहले किया था रिलीज, कैरी का 'शतकीय' जवाब January 21, 2021 at 08:02PM

एडिलेड विकेटकीपर बल्लेबाज एलेक्स कैरी () ने ऑस्ट्रेलिया की घरेलू ( 2020) टी20 में धमाकेदार शतक जड़ दिया है। इस क्रिकेटर को एक दिन पहले इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) फ्रेंचाइजी दिल्ली कैपिटल्स () ने रिलीज किया था। एडिलेड स्ट्राइकर्स () के उप कप्तान कैरी ने ब्रिसबेन हीट (Brisbane Heat) के खिलाफ गुरुवार को खेले गए बीबीएल के 46वें मैच में 62 गेंदों पर 101 रन की पारी खेली। कैरी की शतकीय पारी के दम पर स्ट्राइकर्स ने 5 विकेट पर 197 रन का स्कोर खड़ा किया था। ब्रिसबेन हीटी की ओर से सबसे सफल गेंदबाज मार्नस लाबुशेन रहे जिन्होंने 2 ओवर में 20 रन देकर 2 विकेट लिए। जवाब में ब्रिसबेन हीट की टीम 17.3 ओवर में 115 रन पर ढेर हो गई। ब्रिसबेन हीट के 5 बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा छू सके। मार्नस लाबुशेन (Marnus Labuschagne) ने सबसे अधिक 28 रन की पारी खेली जबकि मैक्स ब्रायंट ने 25 रन का योगदान दिया। एडिलेड स्ट्राइकर्स के लिए वेस एगर ने 4 ओवर में 27 रन खर्च कर 4 विकेट निकाले जबकि पेसर पीटर सिडल ने 13 रन देकर 3 विकेट चटकाए। कैरी का बीबीएल में ये दूसरा शतक है जबकि मौजूदा बीबीएल () सीजन में किसी खिलाड़ी की ये पहली सेंचुरी है। बीबीएल के इतिहास में दो शतक जड़ने वाले कैरी ओवरऑल छठे खिलाड़ी बन गए हैं। बाएं हाथ के इस ओपनर ने अपनी शतकीय पारी में 10 चौके और 3 छक्के जड़े। दिल्ली कैपिटल्स की ओर से 3 मैच खेले थे 29 वर्षीय कैरी ने पिछले सीजन आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेला था। उन्होंने 3 मैचों में 110.34 की स्ट्राइक रेट से कुल 32 रन बनाए थे। हालांकि इस साल वह बेहतरीन फॉर्म में चल रहे हैं। कैरी सीजन में अब तक कुल 381 रन बना चुके हैं। सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में कैरी तीसरे नंबर पर हैं।

हनुमा का खुलासा, सिडनी टेस्ट के बाद द्रविड़ ने क्या दिया था मेसेज का रिप्लाई January 21, 2021 at 07:37PM

नई दिल्लीभारतीय बल्लेबाज ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी में सीरीज का तीसरा टेस्ट ड्रॉ कराने में मदद की। उन्होंने रविचंद्रन अश्विन के साथ 161 गेंदों पर 23 रन की नाबाद पारी खेली और भारत ने 5वें दिन मैच ड्रॉ कराया। हनुमा ने अब बताया है कि उन्होंने दिग्गज को मेसेज किया था। हनुमा ने सिडनी टेस्ट में हैमस्ट्रिंग की चोट से जूझते हुए पहले तो चेतेश्वर पुजारा के साथ साझेदारी निभाई और फिर अश्विन के साथ तीन घंटे से भी ज्यादा वक्त तक बल्लेबाजी की, जो खुद पीठ में दर्द से जूझ रहे थे। ऑस्ट्रेलियाई धरती पर बैक-टू-बैक टेस्ट सीरीज जीतने की भारत की ऐतिहासिक उपलब्धि के बाद विहारी ने पूर्व भारतीय कप्तान राहुल द्रविड़ को घरेलू और अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों के बीच अंतर को कम करने का श्रेय दिया। पढ़ें, 27 वर्षीय विहारी ने स्पोर्ट्स टुडे से कहा, 'सिडनी टेस्ट के बाद मुझे राहुल सर को टेक्स्ट भेजना अच्छा लगा। उन्होंने (द्रविड़) रिप्लाई में कहा था कि 'बहुत अच्छा, आपने बहुत शानदार काम किया।' भारत-ए दौरों के दौरान युवाओं को मौका देने के लिए विहारी ने द्रविड़ की तारीफ की क्योंकि उन्होंने कहा कि इससे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के लिए खिलाड़ी तैयार होते हैं। उन्होंने कहा, 'जो खिलाड़ी वहां (भारत-ए) थे, सिराज, सैनी, शुभमन, मयंक अग्रवाल, जो उस पक्ष का हिस्सा थे, सभी ने एक साथ काफी क्रिकेट खेला। पिछले 3-4 साल में, हमने कई इंडिया ए टूर खेले और तब कोच (राहुल द्रविड़) वही थे।' उन्होंने कहा, 'मुझे नहीं लगता कि हमने इससे पहले इतने सारे इंडिया-ए के टूर्नमेंट खेले जिससे रणजी ट्रोफी और भारतीय टीम के बीच अंतर कम हुआ। यही कारण है कि हम अपना पहला गेम या दूसरा गेम खेल रहे हैं, लेकिन चुनौती के लिए तैयार रहे। हम किसी अन्य खिलाड़ी से पीछे नहीं हैं। राहुल सर ने इसे संभव बनाया। विहारी ने कहा, 'युवाओं के रूप में हमें उन्हें काफी श्रेय देना होगा, जिस तरह से उन्होंने हमें अपना खेल खेलने दिया। जब हम उनकी निगरानी में खेलते हैं, तो हमेशा ऐसा लगता है कि वह एक कोच की तुलना में मेंटॉर की भूमिका में ज्यादा रहते हैं। वह हमेशा साथ होते हैं, जब उनकी जरूरत हो।' हैदराबाद के इस खिलाड़ी ने कहा, 'पिछले ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भी मैंने उन्हें फोन किया और कहा कि सर, मैं अपना डेब्यू कर रहा हूं। उन्होंने कहा कि आप रणजी ट्रोफी और भारत ए के लिए असाधारण रूप से अच्छा प्रदर्शन कर चुके हैं, इसलिए आप खेलने को तैयार हैं। उन्होंने मुझे आत्मविश्वास दिया।' विहारी फिलहाल अपने रिहैबिलिटेशन के लिए बेंगलुरु में राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) में हैं और हैमस्ट्रिंग के कारण पांच फरवरी से इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज का हिस्सा नहीं बन पाएंगे। हनुमा विहारी ने अब तक अपने करियर में 12 टेस्ट मैच खेले हैं। उन्होंने टेस्ट में 624 रन बनाने के साथ पांच विकेट भी लिए हैं। वह फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 90 मैच खेल चुके हैं जिनमें उनके नाम 21 शतक और 36 अर्धशतक हैं।

'अनुशासन' के लिए ओलिंपिक चैंपियन ऐथलीट का रेप, कोच को जेल January 21, 2021 at 06:14PM

नई दिल्लीसाउथ कोरिया के एक पूर्व कोच को ऐथलीट का यौन उत्पीड़न करने का दोषी पाए जाने के बाद 10 साल से ज्यादा जेल में रहने की सजा सुनाई गई है। पूर्व स्पीड स्केटिंग कोच चो जे-बीओम को 2018 की ओलिंपिक गेम्स चैंपियन शिम सुक-ही का यौन उत्पीड़न का दोषी पाया गया। MeToo अभियान में लगे थे कई आरोपकोच ने इस ऐथलीट के खिलाफ मौखिक और शारीरिक शोषण की बात स्वीकार भी कर ली। ये आरोप पहली बार #MeToo आंदोलन के मद्देनजर लगाए गए थे, जब कई दक्षिण कोरियाई ऐथलीटों ने अपने कोचों पर दुर्व्यवहार का आरोप लगाया था। पढ़ें, 'अनुशासन' के लिए किया शोषणशिम ने कहा कि साल 2014 में उनका यौन उत्पीड़न शुरू हुआ, जब वह एक छात्रा थीं और प्योंगचांग ओलिंपिक खेलों से कुछ वक्त पहले तक कोच उनका उत्पीड़न करता रहा। बाद में चो ने आरोपों से इनकार किया और कहा कि शिम के खिलाफ मौखिक और शारीरिक शोषण 'अनुशासन' के लिए किया गया था। बार-बार की ऐथलीट से मारपीट23 साल की ओलिंपिक शॉर्ट-ट्रैक स्पीड स्केटिंग गोल्ड मेडलिस्ट शिम सुक-ही ने पहली बार जनवरी 2018 में अपने पूर्व कोच पर आरोप लगाया, जब उन्होंने कहा कि कोच उनके साथ किशोरावस्था के बाद से ही उत्पीड़न कर रहा था। इतना ही नहीं, कोच ने बार-बार उनके साथ मारपीट की थी। उंगलियां तक तोड़ दींशिम ने आरोप लगाते हुए कहा था कि जब वह सात साल की थीं, तब से ही कोच ने उन्हें पीटा था, एक बार तो आइस हॉकी स्टिक से उनकी उंगलियां भी तोड़ दी थीं। पढ़ें, बच्चों और युवाओं के साथ काम करने पर बैनबाद में अन्य ऐथलीट आगे आए और चो को शिम और तीन अन्य स्केटर्स के साथ मारपीट के लिए 10 महीने जेल की सजा सुनाई गई। दिसंबर 2018 में दायर एक नई शिकायत में 21 वर्षीय शिम ने चो पर यौन शोषण का आरोप लगाया। अदालत ने कोच को सात साल तक बच्चों और युवाओं के साथ काम करने पर प्रतिबंध लगा दिया। शिम ने जीते कई मेडलसाउथ कोरिया की स्टार शॉर्ट ट्रैक स्पीड स्केटर शिम सुक-ही ने 2014 विंटर ओलिंपिक गेम्स में 3000 मीटर रिले टीम गोल्ड जीता था। इसी ओलिंपिक गेम्स में उन्होंने 1500 मीटर में सिल्वर और 1000 मीटर में ब्रॉन्ज मेडल जीता था। उन्होंने 2012 यूथ ओलिंपिक गेम्स में 500 मीटर और 1000 मीटर में चैंपियन रही थीं। वह 2015 वर्ल्ड चैंपियनशिप में 3000 मीटर रिले की चैंपियन भी रही थीं।

केक न काटने के बावजूद अजिंक्य रहाणे ने जीता दिल, वीडियो वायरल January 21, 2021 at 06:36PM

मुंबई ऑस्ट्रेलिया में पहली पारी लगातार दो टेस्ट सीरीज जीतकर इतिहास रचने वाली भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी गुरुवार को स्वदेश लौट आए। कई खिलाड़ियों के चोटिल होने के बावजूद टीम इंडिया ने () की कप्तानी में मंगलवार को ब्रिसबेन में चौथे और अंतिम टेस्ट मैच में मेजबान ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia Test Series) को 3 विकेट से हराकर सीरीज 2-1 से जीती। इस तरह से बोर्डर-गावसकर ट्रोफी (Border-Gavaskar Trophy) अपने पास बरकरार रखी। खिलाड़ियों का स्वदेश लौटने पर उनका जोरदार स्वागत हुआ। रहाणे का ढोल, रेड कारपेट और फूलों की बौछार के बीच मुंबई में उनके घर पर शानदार स्वागत हुआ। बेहद शांत स्वभाव के दिखने वाले रहाणे का स्वागत करने पहुंचे उनके फैंस केक के साथ उनका इंतजार कर रहे थे लेकिन रहाणे ने उस केके को काटने से मना कर दिया। ढोल, नगाड़ों से हुआ स्वागत सोसाएटी के अंदर रहाणे के लिए रेड कारपेट बिछाया गया था। फैंस इस दौरान ‘आला रे आला, अजिंक्य रहाणे आला’के नारे लगा रहे थे। रहाणे जब सोसायटी के अंदर पहुंचे तो वहां उनके स्वागत के लिए एक बड़ा केक रखा हुआ था जिसपर कंगारू बना हुआ था। केके को एक क्रिकेट पिच का आकार दिया गया था। केक के ऊपर एक कंगारू भारतीय तिरंगे को लेकर बैठा हुआ था। रहाणे को यह पसंद नहीं आया। वह विरोधी टीम का अपमान नहीं करना चाहते थे। ऐसे में उन्होंने केक काटने से मना कर दिया और कहा कि उसे बांट दिया जाए। इस तरह रहाणे ने अपनी खेल भावना से सबका दिल जीत लिया। रहाणे का ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है और फैंस इसकी जमकर प्रशंसा कर रहे हैं। एडिलेड टेस्ट में कोहली ने की थी कप्तानी 4 मैचों की सीरीज का पहला टेस्ट मैच खेलने के बाद टीम इंडिया के नियमित कप्तान विराट कोहली () पैटरनिटी लीव पर स्वदेश लौट आए थे। फिर शेष 3 मैचों में टीम इंडिया (Team India) का नेतृ्त्व अजिंक्य रहाणे ने किया। खास बात यह रही कि रहाणे की कप्तानी में भारत सीरीज में एक भी टेस्ट मैच नहीं हारा। जो एक मैच ऑस्ट्रेलिया ने जीता, उसमें टीम इंडिया की कमान कोहली संभाल रहे थे।

बुमराह ने किसके लिए कहा-आपके बिना आईपीएल वैसा नहीं होगा, जानें पूरी डिटेल January 21, 2021 at 05:43PM

नई दिल्ली भारतीय क्रिकेट टीम के बल्लेबाज रोहित शर्मा () और पेसर () ने हाल में फ्रैंचाइजी क्रिकेट से रिटायरमेंट की घोषणा करने वाले श्रीलंकाई तेज गेंदबाज () की जमकर प्रशंसा करते हुए उन्हें सफल करियर की बधाई दी है। मलिंगा ने अपने फैसले से अवगत करा दिया था मौजूदा इंडियन प्रीमियर लीग ()चैंपियन मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) ने लीग में सर्वाधिक विकेट लेने वाले मलिंगा को बुधवार को रिलीज करने का फैसला किया था। इसके कुछ ही देर बाद महान गेंदबाज ने फ्रैंचाइजी क्रिकेट से संन्यास (Lasith Malinga Retire Franchise Cricket) लेने की घोषणा कर दी थीह। आईपीएल के इतिहास में सर्वाधिक 170 विकेट ले चुके मलिंगा ने अपनी टीम को इस महीने की शुरुआत में ही अपने फैसले से अवगत करा दिया था जिससे वह चयन के लिए उपलब्ध नहीं थे। 'आपके साथ खेलना सम्मान की बात' आईपीएल में मुंबई की ओर से खेलने वाले बुमराह ने मुंबई इंडियंस को टैग करते हुए ट्वीट किया, 'आपके साथ खेलना मेरे लिए सम्मान की बात रही। इतने वर्षों में मैंने आपके दिमाग को पढ़ा है, माली। एक सफल करियर के लिए बधाई। आपके बिना आईपीएल वैसा नहीं होगा।' मुंबई ने मलिंगा सहित 7 खिलाड़ियों को 2021 सीजन से पहले रिलीज किया है। सर्वाधिक पांच बार आईपीएल खिताब जीतने वाली मंबई इंडियंस ने मलिंगा के अलावा ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज जेम्स पैटिंसन (James Pattinson) और नाथन कूल्टर नाइल तथा न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज मिच मैकक्लेनेघन को भी रिलीज कर दिया है। आईपीएल-2021 के लिए खिलाड़ियों की नीलामी अगले महीने होने वाली है। 'मलिंगा की मौजूदा टीम हमेशा याद रखेगी' दूसरी ओर रोहित ने अपने इंस्टाग्राम पर मलिंगा के साथ एक फोटो अपलोड कर कहा, 'एक बेहतरीन खिलाड़ी को देखा। एक सच्चा मैच जीतने वाला खिलाड़ी। मुंबई टीम में उनकी कमी खलेगी।' मुंबई ने इन खिलाड़ियों को रिटेन किया है (mumbai indians retentions 2021): रोहित शर्मा, क्विंटन डी कॉक, सूर्यकुमार यादव, इशान किशन, क्रिस लिन, अनमोलप्रीत सिंह, सौरभ तिवारी, आदित्य तारे, कायरन पोलार्ड, हार्दिक पंड्या, क्रुणाल पंड्या, अनुकूल रॉय, जसप्रीत बुमराह, ट्रेंट बाउल्ट, राहुल चाहर, जयंत यादव, धवल कुलकर्णी, मोहसिन खान। मुंबई के रिलीज प्लेयर्स (mumbai indians released players 2021): लसिथ मलिंगा, मिशेल मैकक्लेनेघन, जेम्स पैटिंसन, नाथन कुल्टर नाइल, शेरफेन रदरफोर्ड, प्रिंस बलवंत राय, दिग्विजय देशमुख।

गोलकीपर टॉम किंग ने बनाया सबसे लंबा गोल का वर्ल्ड रेकॉर्ड, देखें वीडियो January 21, 2021 at 05:03PM

चेल्टहैनम न्यूपोर्ट काउंटी फुटबॉल क्लब के (Tom King) ने सबसे लंबा गोल कर वर्ल्ड रेकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। टॉम ने ये उपलब्धि चेल्टहैनम (Cheltenham) के खिलाफ हासिल की। किंग की ओर से किया गया ये गोल प्रतिस्पर्धी फुटबॉल मैच में अब तक का सबसे लंबा गोल (longest goal ever) है। हवा ने भी निभाई अहम भूमिका जॉनी-रॉक्स स्टेडियम () में मंगलवार को खेले गए इस मुकाबले में 25 वर्षीय गोलकीपर टॉम की किक को सीधे विपक्षी टीम के गोलपोस्ट में पहुंचाने में हवा ने भी बखूबी साथ दिया। इस गोलकीपर की किक हवा के सहारे चेल्टहैनम के जोश ग्रिफिथ () के ऊपर से निकलकर सीधे विपक्षी टीम के गोलपोस्ट में चली गई। इस दौरान उसने 96.01 मीटर (315 feet)की दूरी तय की जो वर्ल्ड रेकॉर्ड है। बेगोविक के वर्ल्ड रेकॉर्ड को किया ध्वस्त किंग ने इस दौरान () के विश्व रेकॉर्ड को ध्वस्त किया जिन्होंने स्टोक की ओर से खेलते हुए नवंबर 2013 में बनाया था। बेगोविक ने उस समय साथैम्प्टन के खिलाफ 91.9 मीटर का रेकॉर्ड कायम किया था। 'मैं सपने में भी इसकी कल्पना नहीं कर सकता था' इस वर्ल्ड रेकॉर्ड की पुष्टि होने के बाद किंग ने कहा, ' निश्चिततौर पर मैं इस रेकॉर्ड को बनाने पर बहुत खुश हूं। इसकी आप सपने भी कल्पना नहीं कर सकते हैं। इससे मेरी फैमिली को मुझपर गर्व होगा। इसे लंबे समय तक याद किया जाएगा। मुझे इस पर गर्व है। ' गिनिज वर्ल्ड रेकॉर्ड ने की पुष्टि दोनों टीमों के बीच मुकाबला 1-1 की बराबरी पर छूटा। गिनिज वर्ल्ड रेकॉड्स (Guinness World Records) की ऑफिशियल वेबसाइट ने इस कीर्तिमान की पुष्टि की है। गिनिज वर्ल्ड रेकॉड्स की ऑफिशियल वेबसाइट के मुताबिक, ' किंग ने किसी प्रतिस्पर्धी फुटबॉल मैच में ऑफिशियली सबसे लंबे गोल का रेकॉर्ड तोड़ दिया है जिसने 96.01मीटर (105 yards) की दूरी तय की।'

होटल रूम में महिला के साथ मिला स्पिनर? श्रीलंका क्रिकेट ने मांगी रिपोर्ट January 21, 2021 at 04:20PM

कोलंबो ने अपनी राष्ट्रीय टीम के मैनेजर को एक उदीयमान खिलाड़ी और मेडिकल स्टाफ की महिला सदस्य के यौन दुराचार के आरोपों पर रिपोर्ट देने के लिए कहा है। श्रीलंका क्रिकेट विवाद के घेरे में आ गया, जब स्थानीय मीडिया की कई रिपोर्ट के अनुसार एक युवा स्पिन गेंदबाजी ऑलराउंडर होटल के अपने कमरे में महिला अधिकारी के साथ पाया गया। श्रीलंका क्रिकेट ने कहा कि ऐसी कई मीडिया रिपोर्ट हैं कि फिलहाल इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेल रही टीम के एक सदस्य ने मेडिकल स्टाफ की सदस्य के साथ बदसलूकी की। श्रीलंका क्रिकेट ने एक बयान में कहा, ‘मामले की गंभीरता को समझते हुए हमने टीम मैनेजर असांथा डि मेल को इस घटना की रिपोर्ट देने को कहा है ताकि मीडिया रिपोर्ट की सत्यता की पुष्टि की जा सके।’ देखें, श्रीलंका और इंग्लैंड के बीच दूसरा टेस्ट शुक्रवार यानी आज से गॉल में शुरू होगा। टीम के कोच मिकी ऑर्थर ने बुधवार को कहा था कि इस तरह की घटना संभव नहीं है क्योंकि सभी खिलाड़ी बायो बबल में रह रहे हैं। जिस खिलाड़ी पर आरोप लगे हैं, वह पहले टेस्ट मैच का हिस्सा रहा था। श्रीलंकाई टीम को पहले टेस्ट में 7 विकेट से करारी शिकस्त झेलनी पड़ी।

ISL: एटीके मोहन बागान ने दी चेन्नै को शिकस्त, डेविड विलियम्स छाए January 21, 2021 at 04:46PM

मडगांव ऑस्ट्रेलियाई फॉरवर्ड डेविड विलियम्स के इंजरी टाइम में किए शानदार गोल की मदद से एटीके मोहन बागान () ने के फुटबॉल मुकाबले में चेन्नैयिन एफसी पर जीत दर्ज की। गुरुवार को मडगांव में खेले गए मुकाबले में एटीके टीम ने 1-0 से जीत दर्ज की। एटीके मोहन बागान की 12 मैचों में यह सातवीं जीत है और टीम के 24 अंक हो गए हैं और वह तालिका में दूसरे नंबर पर है। दो बार की पूर्व चैंपियन चेन्नै को 13 मैचों में चौथी हार का सामना करना पड़ा है और टीम 15 अंकों के साथ छठे नंबर पर है। एटीके मोहन बागान के लिए विलियम्स 67वें मिनट में स्थानापन्न खिलाड़ी के तौर पर उतरे और उन्होंने 90+1वें मिनट में जावी हर्नांडिज की कॉर्नर किक पर गोल कर अपनी टीम को जीत दिलाई।

अब चैंपियन ऋषभ पंत को नजरअंदाज करना मुश्किल है, इन दिग्गजों ने भी उन्हें माना मैच विनर January 21, 2021 at 07:34AM

अमित कुमार, नई दिल्लीऑस्ट्रेलिया पर भारत की गाबा टेस्ट में ऐतिहासिक जीत से चमके की खूब तारीफ हो रही है। महान क्रिकेटर सचिन तेंडुलकर, रिकी पॉन्टिंग से लेकर वीरेंदर सहवाग जैसे तमाम दिग्गजों ने पंत को सराहा है। पूर्व भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज का भी मानना है कि जिस करिश्माई तरीके से पंत ने ऑस्ट्रेलिया में भारत को जीत दिलाई उसके बाद उन्हें नजरअंदाज कर पाना मुश्किल हो जाएगा। ऑस्ट्रेलिया दौरे पर वाइट बॉल क्रिकेट यानी वनडे और टी-20 में पंत का मौका नहीं मिला था, लेकिन उसके बाद जब टेस्ट में मौका मिला तो उन्होंने खुद को साबित किया। उन्होंने 3 मैचों की 5 पारियों में 274 रन बनाते हुए भारत के बेस्ट स्कोरर रहे, जबकि सीरीज में तीसरे सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज रहे। इस दौरान उन्होंने 97 और नाबाद 89 रनों की पारी खेलते हुए ऑस्ट्रेलिया के हौसले पस्त कर दिए। उनसे अधिक रन मार्नस लाबुशेन (426) और स्टीव स्मिथ (313) के नाम ही रहे। किरण मोरे ने टाइम्स ऑफ इंडिया डॉट.कॉम से बातचीत में कहा, 'इसमें कोई संदेह नहीं है। पंत हमारे लिए एक बहुत अच्छा विकल्प हैं। मेरे पास साहा के लिए बहुत कुछ है। वह एक क्लास विकेटकीपर हैं, लेकिन अगर आप टीम में संतुलन देखते हैं, तो मुझे लगता है कि ऋषभ आपको एक आदर्श देता है। यदि आप उसे टीम में रखते हैं तो टीम में एक और खिलाड़ी, शायद एक गेंदबाज शामिल कर सकते हैं। वह बाएं हाथ का खिलाड़ी भी हैं, इसलिए यह आपको एक अतिरिक्त फायदा भी देता है।' उन्होंने आगे कहा- ऋषभ की उम्र अभी कम है और उनसे उम्मीदें बहुत बड़ी हैं। मैं हमेशा उनपर और उनकी प्रतिभा पर विश्वास करता था। वह एक ऐसा खिलाड़ी हैं, जो अकेले-अकेले आपके लिए मैच जीता सकते हैं। यही उन्होंने कर दिखाया। वह एक विशेष प्रतिभा हैं और हमेशा डिलीवरी करने के लिए तैयार हैं। आपको पंत जैसे खिलाड़ी नहीं मिलते हैं। आपको इस पर विश्वास करना होगा और उन्हें समय देना होगा।' दूसरी ओर, पूर्व दिग्गज ओपनर ने कहा, 'उन्होंने बल्ले से वास्तव में अच्छा खेला है। वह एक युवा और गतिशील क्रिकेटर हैं और उन्हें बहुत आगे जाना है। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया में एक अद्भुत काम किया है। टीम प्रबंधन, सहयोगी स्टाफ और निश्चित रूप से कप्तान ने उन्हें मौके दिए और उन्होंने खुद को साबित कर दिया है। आप हमेशा समय और उम्र के साथ सीखते हैं और पंत यही कर रहे हैं।' पंत को क्रिकेट का ककहरा सीखाने वाले तारक सिन्हा ने कहा, 'भारतीय क्रिकेट और प्रबंधन अपनी सेवानिवृत्ति के बाद से धोनी के प्रतिस्थापन को खोजने की कोशिश कर रहे हैं। पंत ने साबित कर दिया है कि वह धोनी के लिए उपयुक्त खिलाड़ी हैं। रहाणे और शास्त्री ने उन पर भरोसा दिखाया है। वे जानते हैं कि पंत कितने प्रतिभाशाली हैं। वह युवा हैं। वह एक लंबा रास्ता तय करेंगे।

बिटिया गोद में और रथ की सवारी, नटराजन का ऐसा ग्रैंड वेलकम, सहवाग ने शेयर किया वीडियो January 21, 2021 at 07:07AM

नई दिल्लीअपने कप्तानी में भारत को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ऐतिहासिक टेस्ट सीरीज जीत दिलाने वाले अजिंक्य रहाणे जब गुरुवार को माटुंगा स्थित अपने घर पहुंचे तो उनका रेड कारपेट वेलकम किया गया। इसी तरह तेज गेंदबाज जब तमिलनाडु के सालेम स्थित अपने गांव पहुंचे तो उन्हें गांववालों ने रथ पर बैठाकर घुमाया। अपनी सोसाइटी के प्रवेश द्वार से रहाणे अपनी बेटी आर्या को गोद में लेकर धीरे-धीरे रेड कारपेट पर चलते हुए घर तक पहुंचे। ऑस्ट्रेलिया में तीनों फारमेट में डेब्यू करने वाले पेसर नटराजन जब अपने गांव चिन्नापाम्पाती पहुंचे तो उनका जोरदार स्वागत हुआ। गांववाले उन्हें रथ में लेकर उनके घर तक पहुंचे और इस दौरान पूरे रास्ते में वहां का स्थानीय वाद्ययंत्र चेंदा बजता रहा। इसका वीडियो वीरेंदर सहवाग ने ट्विटर पर शेयर किया है। उन्होंने लिखा- स्वागत नहीं करोगे? यह भारत है। यहां क्रिकेट सिर्फ एक खेल नहीं है। उससे कहीं बढ़कर है। नटराजन को उनके गांव में ग्रैंड वेलकम मिला है। क्या शानदार स्टोरी है। भारत ने चार मैचों की सीरीज में ऑस्ट्रेलिया को 2-1 से हराया। अब भारतीय टीम इंग्लैंड के साथ लम्बी सीरीज खेलेगी, जिसमें चार टेस्ट, पांच वनडे और तीन टी-20 मुकाबले होने हैं। अब भारतीय खिलाड़ी 26 जनवरी को चेन्नै में जमा होंगे, जहां वे इंग्लैंड के साथ होने वाली टेस्ट सीरीज के लिए 2 फरवरी से अभ्यास शुरू करेंगे। जो खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया में खेलने वाली टीम के सदस्य नहीं थे और इंग्लैंड के साथ होने वाली टेस्ट सीरीज के लिए टीम में चुने गए हैं, वे 23 जनवरी को ही चेन्नै पहुंच जाएंगे। इनमें नेट बॉलर्स और स्टैंडबाई खिलाड़ी शामिल हैं। इंग्लैंड टीम के अलावा चेन्नै पहुंचने वाले भारतीय खिलाड़ियों को सात दिनों के बायो बबल में रहना होगा। सीरीज 5 फरवरी से खेली जानी है, लिहाजा 26 जनवरी को चेन्नै पहुंचकर भारतीय खिलाड़ी 1 फरवरी को बायो बबल का ड्यूरेशन पूरा कर लेंगे।

'36 रन' को बिल्ले की तरह पहनो... श्रीधर ने शास्त्री के करिश्माई मंत्र का किया खुलासा January 21, 2021 at 03:06AM

नई दिल्लीभारत के क्षेत्ररक्षण कोच ने मजबूत ऑस्ट्रेलिया पर टेस्ट सीरीज पर मिली 2-1 की शानदार जीत के बाद टीम की परिस्थितियों को बयां करते हुए कहा कि ऋषभ पंत और वॉशिंगटन सुंदर की वजह से वह ‘एक घंटे में 10 साल बूढे हो गए’। श्रीधर लंबे समय से भारतीय टीम का अहम हिस्सा हैं। उन्होंने कहा कि पिछले एक महीने में टीम किस दौर से गुजरी, उसे बताना मुश्किल होगा क्योंकि एक समय टीम पारी में अपने 36 रन के न्यूनतम टेस्ट स्कोर पर सिमट गई थी तो दूसरी ओर टीम सीरीज जीतने में सफल रही। उन्होंने दौरे के दौरान एडीलेड में 36 रन पर सिमटने के बाद कोच के प्रेरणादाई भाषण से लेकर हनुमा विहारी की सिडनी में ‘शानदार’ बल्लेबाजी से लेकर ब्रिसबेन में पासा पलटने वाली जीत के बारे में बात की। श्रीधर ने हैदराबाद में अपने घर पहुंचने के बाद कहा, ‘जब ऋषभ और वाशी (वॉशिंगटन सुंदर) बल्लेबाजी कर रहे थे, मैं काफी तनाव में था।’ उन्होंने कहा, ‘फिटनेस एप में मेरे दिल की धड़कन 120 थी और मैं रोहित को यह कहने से खुद को रोक नहीं सका कि ‘मैं एक घंटे में 10 साल बूढ़ा हो गया’।’ श्रीधर ने कहा, ‘36 रन पर सिमटने के बाद आप नहीं जानते थे कि आगे क्या होगा। फिर रवि (शास्त्री) भाई ने टीम को इकट्ठा किया और कहा, 'इस 36 रन को बिल्ले की तरह पहनो और आप एक महान टीम बन जाओगे।’ उन्होंने कहा, ‘40 दिन के बाद यह सच हो गया। एडीलेड टेस्ट के तीसरी शाम को खत्म होने के बाद दो दिन में हमने पांच बैठकें कीं। विराट (कोहली), जिंक्स (अजिंक्य रहाणे) और कोचिंग स्टाफ ने टीम संयोजन पर चर्चा की और विराट ने जाने से पहले एमसीजी टेस्ट के लिए कुछ अच्छे सुझाव दिए।’ उन्होंने मेलबर्न में घटनाओं का जिक्र किया जिसमें भारत ने जीत दर्ज कर बराबरी हासिल की। उन्होंने कहा, ‘मुझे लगता है कि मेलबर्न में इससे बेहतर योजना का कार्यान्वयन नहीं हो सकता था।’ क्षेत्ररक्षण कोच ने कहा, ‘सिडनी में चाय काल में विहारी का पैर काफी ज्यादा स्ट्रेच हो गया था और नितिन पटेल ने उसकी हैमस्ट्रिंग पर पट्टी बांधी और दूसरे फिजियो ने दर्द निवारक दवा दी। मैं उसके पास गया और कहा, ‘विहारी, तुम्हें अपनी टीम को अगले दो घंटे देने होंगे क्योंकि इस टीम ने तुम्हारा हर दौर में साथ दिया है।’ उन्होंने कहा, ‘और उन 250 गेंद खेलने के बाद जब वह वापस आया तो वह चल भी नहीं पा रहा था, वह कुर्सी पर गिर गया और मैं उसे गले लगाने उसके पास गया। उसने कहा, ‘सर, आपने इसके लिए कहा था। इस हालत में मैं इतना ही सर्वश्रेष्ठ कर सकता था। ’ मैं सिर्फ ‘शुक्रिया’ ही कह सका।’ श्रीधर ने कहा, ‘दर्दनिवारक दवा की इतनी ज्यादा ‘डोज’ के बावजूद वह सिडनी में शानदार प्रदर्शन कर सका क्योंकि इससे आप थोड़ी बेहोशी महसूस करने लगते हो। इसलिए जब हम ब्रिसबेन पहुंचे तो हमारे अंदर भरोसा था कि हम ऐसा कर सकते थे।’ कोच ने कहा, ‘हम ऋषभ और वाशी के साथ कुछ भी चीज पेचीदा नहीं करना चाहते थे, यह उनकी खुद की योजना थी। अपनी काबिलियत के हिसाब से उनकी योजना शानदार थी। वो जो कर रहे थे तो हम उन्हें बस सूचना देना चाहते थे और ऐसे समय में कम ही अच्छा होता है। अजिंक्य और रवि भाई ने कहा, ‘दोनों को अकेला छोड़ दीजिए। जो कुछ भी होता है, हम स्वीकार लेंगे, हम यहां तक इतने शानदार तरीके से आए हैं।’ श्रीधर ने यह भी बताया कि टी नटराजन दौरे पर अपना बल्ला और पैड नहीं ले गए थे। पढ़ें- उन्होंने कहा, ‘आप जानते हो, नट्टू अपना बल्ला भी नहीं ले गया था। उसके पास उसके गेंदबाजी स्पाइक्स और ट्रेनर्स थे क्योंकि वह नेट गेंदबाज के तौर पर आया था और उसे गेंदबाजी ही करनी थी। जब उसे टीम में चुना गया तो उसे वाशी या एश (आर अश्विन) से ए सब लेने पड़े।’ उन्होंने कहा, ‘लेकिन यही खूबसूरती है, वह कोई आम नेट गेंदबाज नहीं था। स्ट्रेंथ एवं अनुकूलन कोच निक वेब और ट्रेनर सोहम देसाई ने सभी नेट गेंदबाजों के लिए योजनाएं बनाई हुई थीं और वे ड्रेसिंग रूम का अहम हिस्सा थे।’ वॉशिंगटन सुंदर की प्रतिभा के बारे में श्रीधर ने कहा, ‘हमने उसे सफेद गेंद के मैचों के बाद भी अपने साथ रखा क्योंकि हम एश को नेट पर ज्यादा गेंदबाजी नहीं कराना चाहते थे लेकिन नाथन लियोन ऑस्ट्रेलियाई लाइन अप का एक अहम हिस्सा था तो हमें हमारे बल्लेबाजों को नेट सत्र दिलाने की भी जरूरत थी।’ उन्होंने कहा, ‘हमने वाशी को गेंदबाजी के लिए इस्तेमाल किया जो हमारे शीर्ष क्रम को गेंदबाजी करता। और तब मैं उससे कहता, वाशी गेंद को ‘ओवर-स्पिन’ कराओ क्योंकि ऑस्ट्रेलियाई पिचों पर यही समय की जरूरत है। हम उसे कहते कि तुम भले ही मुख्य ऑफ स्पिनर नहीं हो, लेकिन जब भारत 2025 में वापस यहां आएगा तो कौन जानता है कि तुम कुलदीप के साथ स्पिन आक्रमण की अगुआई करो। और जब वह टीम का हिस्सा भी नहीं था, तब भी वह प्रत्येक दिन 30 मिनट बल्लेबाजी करता।’ श्रीधर ने कहा, ‘ब्रिसबेन टेस्ट शुरू होने से पहले रवि भाई का एक ही मंत्र था, ‘नट्टू जसप्रीत बुमराह से कम नहीं और वाशी अश्विन से कम नहीं। ’ और अगर तुम दोनों टीम इंडिया की कैप पहनकर मैदान पर जाते हो तो तुम किसी से कम नहीं होगे।’

Ind vs Eng: भारत के खिलाफ 2 टेस्ट के लिए इंग्लैंड टीम का ऐलान, स्टोक्स और आर्चर की वापसी January 21, 2021 at 04:18AM

लंदनआक्रामक ऑलराउंडर और तेज गेंदबाज को गुरुवार को भारत के खिलाफ चार मैचों की आगामी सीरीज के पहले दो टेस्ट के लिए इंग्लैंड की 16 सदस्यीय टीम में शामिल किया गया। इंग्लैंड के चयनकर्ताओं ने पांच फरवरी से चेन्नै के एमए चिदंबरम स्टेडियम में होने वाले पहले और दूसरे टेस्ट के लिए छह रिजर्व खिलाड़ियों को भी टीम में शामिल किया है। स्टोक्स और आर्चर दोनों को श्रीलंका के खिलाफ दो टेस्ट की मौजूद सीरीज से आराम दिया गया है जबकि रोरी बर्न्स अपने बच्चे के जन्म के लिए स्वदेश में थे। टीम की कमान जो रूट के हाथों में ही रहेगी। सरे के ओली पोप भी भारत दौरे पर आएंगे और फिटनेस साबित करने पर टीम से जुड़ेंगे। पोप सितंबर में पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट सीरीज के दौरान कंधे में लगी चोट से उबर रहे हैं। राष्ट्रीय चयनकर्ताओं ने जोनाथन बेयरस्टॉ, सैम कुरेन और मार्क वुड को आराम दिया है। फिलहाल श्रीलंका में मौजूद ये तीनों खिलाड़ी भारत में पहले और दूसरे टेस्ट में नहीं खेल पाएंगे। इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने विज्ञप्ति में कहा, ‘यह हमारी चयन नीति के अनुरूप है जिसमें क्रिसमस के बाद सर्दियों कार्यक्रम में किसी समय सभी प्रारूपों में खेलने वाले खिलाड़ियों को समूह में आराम दिया जाना है।’ आर्चर और स्टोक्स की वापसी और टीम के बाकी सदस्यों के फिटनेस साबित करने की स्थिति में समरसेट के क्रेग ओवरटन श्रीलंका के खिलाफ सीरीज के बाद स्वदेश लौटेंगे। पहले दो टेस्ट के लिए इंग्लैंड की टीम जो रूट (कप्तान), जोफ्रा आर्चर, मोइन अली, जेम्स एंडरसन, डॉम बेस, स्टुअर्ट ब्रॉड, रोरी बर्न्‍स, जोस बटलर, जेक क्रॉवले, बेन फॉक्स, डेन लेक्रेंस, जैक लीच, डोम सिबली, बेन स्टोक्स, ऑली स्टोन, क्रिस वोक्स। टीम: विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, मयंक अग्रवाल, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे (उपकप्तान), केएल राहुल, हार्दिक पंड्या, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), आर. अश्विन, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, ईशांत शर्मा, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, शार्दुल ठाकुर नेट बोलर: अंकित राजपूत, आवेश खान, संदीप वॉरियर, कृष्णप्पा गौतम, सौरभ कुमार स्टैंडबाई खिलाड़ी: केएस भारत, अभिमन्यू ईश्वरन, शाहबाज नदीम, राहुल चाहर, प्रियांक पांचाल ऐसा है शेड्यूलपहला टेस्ट पांच फरवरी से नौ फरवरी के बीच चेन्नै में खेला जाएगा। चेन्नै का एमए चिदम्बरम स्टेडियम पहले मैच के अलावा दूसरे टेस्ट मैच की भी मेजबानी करेगा। दूसरा टेस्ट 13 से 17 फरवरी के बीच खेला जाएगा। तीसरा और चौथा टेस्ट दुनिया के सबसे बड़े मोटेरा स्टेडियम में (24 से 28 और चार से आठ मार्च) खेला जाएगा। टी20 सीरीज की शुरुआत 12 मार्च से होगी। 14, 16, 18 और 20 मार्च को बाकी के टी20 मैच खेले जाएंगे। यह सभी मैच मोटेरा में ही होंगे जिससे एक बात तय है कि यह नया भव्य स्टेडियम दोनों टीमों के लिए बायो बबल का काम करेगा। सभी वनडे होंगे पुणे मेंइसी तरह वनडे सीरीज के लिए पुणे का महाराष्ट्र क्रिकेट संघ (एमसीए) स्टेडियम बायो बबल बनेगा। तीन मैचों की वनडे सीरीज के सभी तीन मैच-23, 26 और 28 मार्च को इसी स्टेडियम में खेले जाएंगे। कोविड-19 के बाद पहली बार भारत में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच होंगे। महामारी के कारण ही इस बार आईपीएल का आयोजन भारत के बाहर संयुक्त अरब अमीरात में कराया गया था।

Thailand Open: सिंधु और समीर क्वॉर्टर फाइनल में पहुंचे, सात्विक भी चमके January 21, 2021 at 05:47AM

बैंकॉकभारतीय बैडमिंटन खिलाड़ियों और समीर वर्मा ने गुरुवार को यहां सीधे गेम में जीत के साथ सुपर 1000 टूर्नमेंट के क्वॉर्टर फाइनल में जगह बनायी लेकिन एचएस प्रणॉय हार के साथ प्रतियोगिता से बाहर हो गए। ओलिंपिक रजत पदक विजेता सिंधु ने दूसरे दौर के एकतरफा मुकाबले में दुनिया की 92 नंबर की मलेशिया की खिलाड़ी किसोना सेलवादुरई को सिर्फ 35 मिनट में 21-10, 21-12, 21-10, 21-12 से हराया। अगले दौर में सिंधु का सामना थाइलैंड की रतचानोक इंतानोन और कोरिया की सुंग जी ह्युन के बीच होने वाले मुकाबले की विजेता से होगा। सिंधु ने कहा, ‘पहला गेम काफी आसान था और दूसरे में मुझे हवा के साथ खेलना पड़ा और अपने स्ट्रोक पर काफी नियंत्रण बनाना पड़ा। दूसरे गेम में मैंने कुछ आसान गलतियां की और ये ऐसी गलतियां थी जो मुझे नहीं करनी चाहिए थी। दूसरे गेम के दौरान काफी हवा थी और मुझे सतर्कता के साथ खेलना पड़ा।’ उन्होंने कहा, ‘मैं पिछले हफ्ते के टूर्नमेंट को याद कर रही थी और मेरे लिए प्रत्येक अंक बेहद महत्वपूर्ण था। हम सभी जीतते और हारते हैं, इसलिए पिछले हफ्ते के नतीजे को मैंने काफी सकारात्मक रूप से लिया और इस हफ्ते मैं अधिक मजबूत बनकर उभरी। विश्व में 31वें नंबर के भारतीय खिलाड़ी समीर ने डेनमार्क के रासमुस गेमके को केवल 39 मिनट में 21-12, 21-9 से हराया। समीर की विश्व में 17वें नंबर के गेमके के खिलाफ यह तीसरी जीत है। इससे पहले इन दोनों खिलाड़ियों के बीच दो मुकाबले खेले गये थे उनमें भारतीय खिलाड़ी ने जीत दर्ज की थी। समीर का अगला मुकाबला डेनमार्क के ही तीसरी वरीयता प्राप्त आंद्रेस एंटोनसेन से होगा जिन्हें वाकओवर मिला। समीर ने मैच के बाद कहा, ‘मैं जीत के लिये पूरी तरह से आश्वस्त था। मैं अच्छी तैयारियों के साथ आया था। अगला मुकाबला डेनमार्क के आंद्रेस एंटोनसेन से होगा। मैं आत्मविश्वास से भरा हूं। देखते हैं क्या होता है। यह कड़ा मुकाबला होगा लेकिन मैं अपना सर्वश्रेष्ठ खेल दिखाऊंगा।’ इस बीच सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और अश्विनी पोनप्पा की मिश्रित युगल जोड़ी भी जर्मनी के मार्क लैम्फस और इसाबेल हेट्रिच को 22-20, 14-21, 21-16 से हराकर क्वॉर्टर फाइनल में पहुंच गयी है। सात्विक ने इसके साथ पुरुष युगल में चिराग शेट्टी के साथ जोड़ी बनाते हुए चोई सोलग्यु और सियो स्युंग जेई की कोरिया की सातवीं वरीय जोड़ी को 21-18, 23-21 से हराकर उलटफेर किया। एच एस प्रणॉय पुरुष एकल में हालांकि दूसरी बाधा पार करने में नाकाम रहे। एशियाई खेलों के चैंपियन जोनाथन क्रिस्टी को हराने के एक दिन बाद वह मलेशिया के डेरेन लियु से 17-21, 18-21 से हार गये। एमआर अर्जुन और ध्रुव कपिला की जोड़ी भी बेन लेन और सीन वेंडी की इंग्लैंड की जोड़ी के खिलाफ 9-21, 11-21, 9-21, 11-21 की हार के साथ टूर्नमेंट से बाहर हो गई। इससे पहले समीर के सामने गेमके की एक नहीं चली जिन्होंने शुरू से ही बेहतर खेल दिखाया। भारतीय खिलाड़ी ने 3-0 से बढ़त बनायी और ब्रेक के समय वह छह अंक से आगे थे। गेमके ने अपनी तरफ से सर्वश्रेष्ठ प्रयास किए लेकिन वह समीर को नहीं रोक सके जिन्होंने पहला गेम आसानी से जीता। दूसरे गेम में गेमके ने पहले 3-1 और फिर 5-3 की मामूली बढ़त हासिल की लेकिन समीर ने स्कोर 6-6 करने के बाद पीछे मुड़कर नहीं देखा।

भारत से हार पचा नहीं पा रहे ऑस्ट्रेलियाई, दिग्गज ने की स्मिथ को कप्तान बनाने की वकालत January 21, 2021 at 03:01AM

सिडनीपूर्व कप्तान इयान चैपल ने कहा कि टिम पेन का कोई विकल्प नहीं होने पर 2018 में गेंद से छेड़खानी प्रकरण में शामिल होने के बावजूद स्टीव स्मिथ को फिर ऑस्ट्रेलिया का कप्तान बनाया जा सकता है। पेन की कप्तानी वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम को भारत ने टेस्ट सीरीज में 2-1 से हराया। चैपल ने ‘वाइड वर्ल्ड ऑफ स्पोटर्स’ से कहा, ‘मुझे लगता है कि अगर परिस्थितियां ऐसी बनी तो उन्हें फिर कप्तान बनाया जा सकता है।’ उन्होंने सवाल दागा कि डेविड वॉर्नर के कप्तान बनने पर आजीवन प्रतिबंध है लेकिन स्मिथ पर क्यों नहीं है जबकि गेंद से छेड़खानी मामले में उनकी भूमिका बड़ी थी। उन्होंने कहा, ‘स्मिथ और वॉर्नर एक श्रेणी में क्यों नहीं हैं। स्मिथ पर कप्तानी के लिए 24 महीने का ही प्रतिबंध क्यों लगाया गया, वॉर्नर पर आजीवन प्रतिबंध क्यों है।’

नस्लीय टिप्पणी के बाद अंपायरों ने खेल छोड़ने का दिया था विकल्प, सिराज ने बताई दास्तां January 21, 2021 at 03:11AM

हैदराबादभारत के तेज गेंदबाज ने गुरुवार को कहा कि सिडनी टेस्ट में दर्शकों द्वारा नस्लीय टिप्पणियां किए जाने के बाद मैदानी अंपायरों ने उनकी टीम को तीसरा टेस्ट बीच में छोड़ने का विकल्प दिया था। सिराज और उनके सीनियर साथी तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को सिडनी में लगातार दो दिन नस्लीय टिप्पणियों का शिकार होना पड़ा जिसके बाद भारतीय टीम प्रबंधन ने मैच रैफरी डेविड बून से शिकायत की। पढ़ें- क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने बाद में इसके लिए माफी भी मांगी। सिराज को कुछ दर्शकों ने ‘ब्राउन मंकी’ कहा। सिराज ने कप्तान अजिंक्य रहाणे को यह बात बताई जिन्होंने मैदानी अंपायर पॉल रीफेल और पॉल विलसन को इसकी जानकारी दी। सिराज ने यहां पहुंचने पर कहा, ‘मैंने ऑस्ट्रेलिया में अपशब्द सहे। मामला चल रहा है और देखते हैं कि मुझे इंसाफ मिलता है या नहीं। मेरा काम कप्तान को इसकी जानकारी देना था।’ पढ़ें- ऑस्ट्रेलिया में भारत के लिए सर्वाधिक 13 विकेट लेने वाले इस गेंदबाज ने कहा, ‘अंपायरों ने हमें मैच छोड़ने को कहा लेकिन रहाणे (भाई) ने कहा कि मैच नहीं छोड़ेंगे। हमने कोई गलती नहीं की है तो हम खेलेंगे।’ उन्होंने कहा कि दर्शकों का खराब बर्ताव उनके लिए अच्छे प्रदर्शन की प्रेरणा बना। उन्होंने कहा, ‘इससे मैं मानसिक रूप से अधिक मजबूत हुआ। मैने खेल पर उसका असर नहीं पड़ने दिया।’ छह दर्शकों को उस घटना के बाद मैदान से निकाल दिया गया और क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का वादा किया है।

पिता की कब्र पर जाकर भावुक सिराज, बोले- मुश्किल वक्त में मिला फैमिली और मंगेतर का सपॉर्ट January 21, 2021 at 03:29AM

नई दिल्लीऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावसकर ट्रोफी में हीरो बनकर उभरे युवा तेज गेंदबाज स्वदेश लौटते ही पिता की कब्र पर पहुंचे। उनके पिता मोहम्मद गौस का 53 वर्ष की उम्र में 20 नवंबर को निधन हो गया था। उस वक्त सिराज ऑस्ट्रेलिया में देश के लिए खेल रहे थे। उन्होंने दुखद समाचार मिलने के बाद भी ऑस्ट्रेलिया रुककर पिता का सपना पूरा करने का फैसला किया। पढ़ें- परिवार और मंगेतर का मिला सपॉर्टपिता की कब्र पर पहुंचने के बाद वह भावुक हो गए। उन्होंने कहा, 'मुश्किल वक्त में परिवार ने पूरा सपॉर्ट किया और मंगेतर ने हमेशा ही मुझे मोटिवेट किया। टीम का साथ भी मिला। जब मैंने घर फोन किया तो परिवार ने कहा कि पिता का सपना पूरा करो। मैं अपने सभी विकेट और सफलता उन्हें समर्पित करता हूं।' बता दें कि सिराज ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में 13 विकेट हासिल किए थे। इसमें एक फाइव विकेट हॉल भी था। अंपायर ने कहा था- खेल छोड़ सकते हो...सिडनी टेस्ट के दौरान नस्लभेदी टिप्पणी को लेकर हुए विवाद पर उन्होंने कहा- मैच के दौरान अंपायर ने हमसे कहा था कि आप गेम छोड़ सकते हैं, लेकिन रहाणे भाई (कप्तान अजिंक्य रहाणे) ने अंपायर से कहा कि हम खेल की इज्जत करते हैं और हम मैदान नहीं छोड़ेंगे। उन्होंने आगे कहा- ऑस्ट्रेलियन दर्शकों के दुर्व्यवहार ने मुझे मानसिक रूप से और भी मजबूत किया। अच्छा प्रदर्शन करना मेरी प्राथमिकता था और मैंने कर दिखाया। राष्ट्रगान के दौरान इमोशनल हो गए थे सिराजउल्लेखनीय है कि कठिन क्वारंटीन नियमों के कारण सिराज अपने पिता के अंतिम संस्कार के लिए स्वदेश नहीं आ सके थे। पूरी सीरीज के दौरान सिराज ने हर अच्छे पल के साथ अपने पिता को याद किया। ब्रिस्बेन में खेले गए अंतिम टेस्ट मैच की शुरुआत से पहले जब राष्ट्रगान बजा था तब वह गमगीन हो गए थे। इसी मैच में सिराज ने जब पांच विकेट लिए तब भी उन्होंने हाथ ऊपर करते हुए अपने पिता को याद किया। पिता के रूप में अपना सबसे बड़ा सपॉर्टर खो दियासिराज के पिता मोहम्मद गौस पेशे से ऑटोरिक्शा चालक थे। अपने बेटे को एक सफल क्रिकेटर बनाने के लिए गौस ने काफी मेहनत और त्याग किया था लेकिन जब उनका बेटा देश के लिए शीर्ष स्तर पर खेला तब वह इस दुनिया में नहीं थे। अपने पिता को खुद का सबसे बड़ा सपोर्ट बताते हुए कहा, 'मेरे पिता की हमेशा से ही यही इच्छा थी कि मेरे बेटे देश का नाम रोशन करना और वो मैं जरूर करूंगा। यह मेरे लिए बहुत बड़ा झटका है। मैंने अपनी जिंदगी का सबसे बड़ा सपोर्ट खो दिया है। यह उनका सपना था कि मैं देश के लिए खेलूं और मैं खुश हूं कि मैंने इस बात को समझा और उनको खुश होने का मौका दिया।'

वीडियो: बज रहे थे ढोल, बिछी थी रेड कार्पेट, कप्तान रहाणे का ऐसा हुआ धांसू स्वागत January 20, 2021 at 11:44PM

मुंबई/नई दिल्लीकार्यवाहक कप्तान ऑस्ट्रेलिया पर विजय हासिल करने के बाद गुरुवार को जब कुछ अन्य खिलाड़ियों के साथ स्वदेश पहुंचे तो वातावरण ‘आला रे आला अजिंक्य आला’ के स्वरों से गूंज उठा। कप्तान रहाणे और कोच रवि शास्त्री सहित कुछ खिलाड़ी गुरुवार को स्वदेश पहुंचे और उनका यहां जोरदार स्वागत किया गया। रहाणे जब अपने आवासीय परिसर में पहुंचे तो पारंपरिक ढोल ताशा बज रहे थे और लोग ‘आला रे आला अजिंक्य आला’ गा रहे थे। जब वह लाल कारपेट पर आगे बढ़ रहे थे तो लोग उन पर पुष्पवर्षा कर रहे थे। रहाणे के अलावा मुख्य कोच रवि शास्त्री, स्टार बल्लेबाज रोहित शर्मा, तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर और सलामी बल्लेबाज पृथ्वी साव भी मुंबई पहुंचे जबकि ब्रिसबेन टेस्ट के नायक तड़के दिल्ली पहुंचे। पहले नेट गेंदबाज के रूप में चुने गए लेकिन बाद में एक दौरे के दौरान तीनों अंतरराष्ट्रीय प्रारूपों में पदार्पण करने वाले पहले क्रिकेटर बने तेज गेंदबाज टी नटराजन बेंगलुरु गए जहां से वह तमिलनाडु में अपने गांव सलेम जाएंगे। चेन्नै के रहने वाले अनुभवी स्पिनर रविचंद्रन अश्विन, युवा ऑलराउंडर वॉशिंगटन सुंदर और गेंदबाजी कोच भरत अरुण अभी दुबई में हैं और उनके शुक्रवार की सुबह स्वदेश पहुंचने की संभावना है। रहाणे, शास्त्री, रोहित, शार्दुल और सॉव का मुंबई पहुंचने पर मुंबई क्रिकेट संघ के अधिकारियों ने स्वागत किया। रहाणे ने टीम की जीत का जश्न मनाने के लिए केक भी काटा। रहाणे इसके बाद सीधे माटुंगा स्थित अपने आवासीय परिसर में पहुंचे तो वहां के निवासियों ने उनके शानदार स्वागत के लिए भरपूर तैयारियां कर रखी थी। रहाणे के वहां पहुंचने पर ढोल बजने लगे और पुष्पवर्षा होने लगी। रहाणे भी लोगों का यह प्यार देखकर आह्लादित थे। इनमें से कुछ तो कोविड-19 महामारी के बावजूद मास्क पहनकर हवाई अड्डे पर टीम का इंतजार कर रहे थे। यह बल्लेबाज जब अपने आवासीय परिसर में पहुंचा तो पारंपरिक तरीके से उनका स्वागत किया गया। ढोल ताशा अमूमन किसी उपलब्धि का जश्न मनाने या खुशी के मौके पर बजाए जाते हैं। कई खिलाड़ियों के चोटिल होने के बावजूद भारत ने मंगलवार को ब्रिसबेन में चौथे और अंतिम टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया को तीन विकेट से हराकर सीरीज 2-1 से जीती और इस तरह से बोर्डर-गावसकर ट्रोफी अपने पास बरकरार रखी।

क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने रचा इतिहास, बने सबसे अधिक गोल करने वाले फुटबॉलर January 21, 2021 at 01:44AM

रोमपुर्तगाल और जुवेंतस के सुपरस्टार क्रिस्टीयानो रोनाल्डो फुटबॉल इतिहास के टॉप स्कोरर बन गए हैं। रोनाल्डो की टीम जुवेंतस ने नापोली को 2-0 से हराकर इटेलियन सुपर कप का खिताब नौवीं बार जीता और इस मैच में रोनाल्डो ने भी गोल किया। यह उनके करियर का 760वां गोल है। अब रोनाल्डो दुनिया में सबसे अधिक गोल करने वाले खिलाड़ी बने गए हैं। रोनाल्डो ने जोसेफ बिकान के 759 गोलों के रेकॉर्ड को पीछे छोड़ा। रोनाल्डो ने सबसे अधिक 311 गोल स्पेनिश फुटबॉल क्लब रियल मेड्रिड के लिए किए हैं। इसके अलावा वह मैनचेस्टर युनाइटेड के लिए 84, स्पोटिंग सीपी के लिए तीन और जुवेंतस के लिए 67 गोल कर चुके हैं। पुर्तगाल की राष्ट्रीय टीम के लिए रोनाल्डो ने 170 मैचों में 102 गोल किए हैं। वह पुर्तगाल की यू-15, यू-17, यू-20, यू-21 और यू-23 टीमें के लिए भी खेल चुके हैं। रोनाल्डो ने युवेंतस के लिए चौथा खिताब जीता है। रोनाल्डो ने इस खिताबी जीत पर खुशी जताते हुए कहा, 'मैं इटली में अपने चौथे खिताब को लेकर बहुत खुश हूं। मैं युवेंतस से प्यार करता हूं और चाहता हूं कि यह टीम हमेशा जीतती रहे।'

ऑस्ट्रेलिया से लौटने के बाद सीधे पिता की कब्र पर पहुंचे सिराज January 21, 2021 at 12:04AM

हैदराबादभारतीय पेसर (Mohammad ) ऑस्ट्रेलिया से लौटने के बाद सीधे अपने पिता की कब्र पर पहुंचे। भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 4 मैचों की टेस्ट सीरीज 2-1 से जीती और बॉर्डर-गावसकर ट्रोफी पर भी कब्जा जमाया। सिराज का 63 दिनों का लंबा इंतजार आखिरकार खत्म हुआ, जब यह युवा पेसर शमशाबाद के राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से सीधे खैरताबाद के कब्रिस्तान पहुंचे और अपने दिवंगत पिता मोहम्मद गोस की कब्र पर फूल चढ़ाए। देखें, सिराज के 53 वर्षीय पिता का, जो एक ऑटो चालक थे, 20 नवंबर को फेफड़ों की बीमारी के कारण इंतकाल हो गया। सिराज तब ऑस्ट्रेलिया में भारतीय टीम के साथ थे और उन्होंने वहीं रहने का फैसला किया। 26 वर्षीय पेसर सिराज वास्तव में सिडनी के ब्लैकटाउन ओवल में एक अभ्यास सत्र में हिस्सा ले रहे थे, जब उनके पिता की मृत्यु हो गई। ट्रेनिंग सत्र के बाद ही कोच रवि शास्त्री और कप्तान विराट कोहली ने उन्हें यह बुरी खबर दी। खिलाड़ी ने हालांकि अंतिम संस्कार के लिए वापस आने के बजाय टीम के साथ रहने का फैसला किया क्योंकि तब कोविड-19 प्रतिबंध लागू थे। सिराज ने सीरीज में टेस्ट डेब्यू किया और 3 मैच खेले। उन्होंने कुल 13 विकेट झटके। ब्रिसबेन के गाबा में खेले गए सीरीज के अंतिम टेस्ट मैच की दूसरी पारी में उन्होंने 5 विकेट लिए।

करियर पर मजाक, वसीम जाफर ने रिप्लाई से कर दी बोलती बंद January 20, 2021 at 11:28PM

नई दिल्लीपूर्व भारतीय क्रिकेटर सोशल मीडिया पर काफी ऐक्टिव रहते हैं और टीम इंडिया की कोई भी सीरीज हो, तो वह अपने ट्वीट से चर्चा में रहते हैं। अब सोशल मीडिया पर उनके क्रिकेट करियर को लेकर एक यूजर ने मजाक बनाया तो जाफर ने अपने जवाब से बोलती ही बंद कर दी। फर्स्ट क्लास क्रिकेट में कई रेकॉर्ड बनाने वाले जाफर को टैग करते हुए शिवम नाम के एक यूजर ने ट्वीट किया, 'आपने भारत के लिए कितने टेस्ट मैच खेले हैं? क्या कभी इस बारे में सोचा है।' उन्होंने हंसते हुए स्माइली भी पोस्ट की। पढ़ें, इस पर वसीम ने जवाब में उसी को रिट्वीट करते हुए लिखा, 'दोस्त मैंने भले ही टीम इंडिया के लिए महज 31 टेस्ट मैच खेले हों, लेकिन जब भी मैं भारतीय टीम को खेलते हुए देखता हूं तो ऐसा लगता है कि मैं साथ में खेल रहा हूं। मेरा मानना है कि करोड़ों भारतीयों को ऐसा ही लगता होगा।' 42 वर्षीय जाफर का यह जवाब सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। उनके कुछ फैंस ने भी इस पर कॉमेंट किया। जाफर के करियर की बात करें तो उन्होंने भारत के लिए कुल 31 टेस्ट और दो वनडे इंटरनैशनल मैच खेले हैं। टेस्ट में उन्होंने 5 शतक और 11 अर्धशतकों की मदद से कुल 1944 रन बनाए जबकि वनडे में वह 10 ही रन बना सके। उन्होंने फर्स्ट क्लास क्रिकेट के 260 मैचों की 461 पारियों में कुल 19,410 रन बनाए हैं जिसमें 57 शतक और 91 अर्धशतक शामिल हैं।

धोनी से तुलना शानदार लेकिन खुद की अलग पहचान बनाना चाहता हूं: पंत January 20, 2021 at 10:13PM

नई दिल्लीभारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज दिग्गज से तुलना से खुश हैं लेकिन उन्होंने गुरुवार को कहा कि ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज में अहम भूमिका निभाने के बाद वह खेल में अपनी अलग पहचान बनाना चाहते हैं। पंत की अक्सर दो बार के विश्व विजेता कप्तान धोनी से तुलना की जाती रही है। धोनी ने पिछले साल अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया था। ब्रिसबेन के गाबा में खेले गए सीरीज के चौथे टेस्ट मैच की दूसरी पारी में पंत ने नाबाद 89 रन बनाए और जीत में अहम भूमिका निभाई। मैच विजेता पारी खेलने वाले पंत ने ऑस्ट्रेलिया से स्वदेश लौटने के बाद पत्रकारों से कहा, ‘जब आपकी तुलना धोनी जैसे दिग्गज खिलाड़ी से की जाती है तो बहुत अच्छा लगता है और आप मेरी तुलना उनसे करते हैं।’ पढ़ें, 23 साल के इस खिलाड़ी ने कहा, ‘यह शानदार है लेकिन मैं नहीं चाहता कि मेरी किसी से तुलना की जाए। मैं भारतीय क्रिकेट में अपनी अलग पहचान बनाना चाहता हूं क्योंकि किसी युवा खिलाड़ी की किसी दिग्गज से तुलना करना सही नहीं है।’ सिडनी में ड्रॉ टेस्ट मैच में 97 रन बनाने वाले पंत अभी इस जीत का आनंद लेना चाहते हैं। उन्होंने कहा, ‘हमने ऑस्ट्रेलिया में सीरीज में जिस तरह से खेल दिखाया उससे पूरी टीम बहुत खुश है।’ भारत ने एडिलेड में पहले टेस्ट मैच की दूसरी पारी में अपने न्यूनतम स्कोर 36 रन पर आउट होने के बाद शानदार वापसी की और चार मैचों की सीरीज 2-1 से जीतकर बॉर्डर-गावसकर ट्रोफी अपने पास बरकरार रखी। पंत ने करियर में 16 टेस्ट, 16 वनडे और 28 टी20 इंटरनैशनल मैच खेले हैं। उनके नाम टेस्ट में 2 शतक और 4 अर्धशतक हैं जबकि वनडे में उन्होंने एक ही अर्धशतक लगाया है।

बिटिया के जन्म के बाद पहली बार अनुष्का संग दिखे विराट, इंग्लैंड सीरीज में संभालेंगे कप्तानी January 20, 2021 at 10:04PM

मुंबई भारतीय क्रिकेट टीम के नियमित कप्तान फिलहाल फैमिली के साथ वक्त बिता रहे हैं। बिटिया के जन्म के बाद वह पहली बार कैमरे के सामने पत्नी अनुष्का शर्मा के साथ नजर आए। वह इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज में कप्तानी करते नजर आएंगे जो 5 फरवरी से शुरू होनी है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज का पहला मैच खेलने के बाद विराट पैटरनिटी लीव पर स्वदेश लौट आए थे। उनकी गैरमौजूदगी में अजिंक्य रहाणे ने टीम की कमान संभाली और भारत ने टेस्ट सीरीज 2-1 से जीतकर बॉर्डर-गावसकर ट्रोफी अपने पास बरकरार रखी। विराट और अनुष्का शर्मा मुंबई में एक साथ कैमरे के सामने नजर आए। इसी महीने 11 तारीख को घर में बिटिया के जन्म के बाद यह पहला मौका था, जब विराट और अनुष्का एक साथ दिखे। बिटिया के जन्म के बाद विराट ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया था, जिसमें उन्होंने फैंस को यह खुशखबरी दी। साथ ही उन्होंने निजता का सम्मान करने की भी अपील की थी। भारत को अब 5 फरवरी से इंग्लैंड के खिलाफ 4 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है। उसे वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) फाइनल में अपनी जगह पक्की करने के लिए इंग्लैंड को 2 मैचों के अंतर से हराना होगा। यदि भारत 1 टेस्ट हार जाता है, तो उन्हें शेष 3 जीतने की जरूरत होगी। जैसे- भारत को 4-0, 3-1, 3-0 या 2-0 से सीरीज को जीतना होगा। यदि भारत 0-3 या 0-4 से हार जाता है, तो फाइनल में नहीं पहुंच पाएगा।

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप: इंग्लैंड से सीरीज हारा तो फाइनल में नहीं पहुंचेगा भारत January 20, 2021 at 09:30PM

नई दिल्लीब्रिसबेन के गाबा में ऐतिहासिक जीत ने भारत को ना केवल ऑस्ट्रेलिया में सीरीज जीत दिलाई, बल्कि टीम आईसीसी (डब्ल्यूटीसी) तालिका में शीर्ष पर भी पहुंच गई। इससे जून में पहली बार होने वाले डब्ल्यूटीसी फाइनल में जगह बनाने की उसकी संभावना भी काफी बढ़ गई हैं। अभी के समीकरण पर नजर डालें तो यह भारत, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के दावेदार होने के बारे में लग रहा है। इंग्लैंड के पास भी मौका है। ICC ने बदला था नियममौजूदा कैलेंडर में कोरोना वायरस महामारी के चलते काफी नुकसान हुआ और कुछ क्रिकेट सीरीज को स्थगित भी करना पड़ा। इसी के कारण आईसीसी को पिछले नवंबर में डब्ल्यूटीसी अंक प्रणाली को फिर से तैयार करने के लिए मजबूर होना पड़ा। अब टीमों को किसी सीरीज में कुल अंकों में से जीते गए अंकों के प्रतिशत के अनुसार स्थान दिया गया है। अब ऐसे बंटते हैं अंककिसी भी टेस्ट सीरीज में कुल अंकों की संख्या 120 है। उदाहरण के लिए, भारत-ऑस्ट्रेलिया सीरीज में, एक जीत में 30 अंक, एक टाई से 15 और ड्रॉ के 10 अंक होते हैं, जिसके आधार पर प्रतिशत की गणना की जाती है। यदि टीमों को अंक प्रतिशत के आधार पर रखा जाता है, तो रन-प्रति-विकेट अनुपात की गणना की जाएगी। डब्ल्यूटीसी फाइनल के लिए दावेदारीहमारे सहयोगी टाइम्स ऑफ इंडिया ने समीकरण पर एक नजर रखी है। आइए देखते हैं कि कौन सी टीम के फाइनल में पहुंचने के मौके ज्यादा हैं। भारत (71.7%, 430 अंक)शेष मैच: 4- इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज भारत को अब इंग्लैंड के खिलाफ 4 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है। उसे संभावित 120 में से 80 और अंक चाहिए जिससे वह न्यूजीलैंड से आगे रह सके। भारत को डब्ल्यूटीसी फाइनल में अपनी जगह पक्की करने के लिए इंग्लैंड को 2 मैचों के अंतर से हराना होगा। यदि भारत 1 टेस्ट हार जाता है, तो उन्हें शेष 3 जीतने की जरूरत होगी। जैसे- भारत को 4-0, 3-1, 3-0 या 2-0 से सीरीज को जीतना होगा। यदि भारत 0-3 या 0-4 से हार जाता है, तो फाइनल में नहीं पहुंच पाएगा। पढ़ें, न्यूजीलैंड (70%, 420 अंक)शेष मैच: कोई नहीं न्यूजीलैंड की बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज की पुष्टि नहीं हुई थी, इसलिए उनके संभावित 600 में से 420 अंक पर बने रहने की संभावना है। हालांकि यह दूसरी टीमों के हार-जीत के परिणामों पर निर्भर करेगा कि वह फाइनल में जगह बनाएगा या नहीं। अगर साउथ अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया को 3-0 या 2-0 के अंतर से हराया और इंग्लैंड ने अपने बाकी के सभी मैच जीते, तो न्यूजीलैंड बाहर हो जाएगा। ऑस्ट्रेलिया (69.2%, 332 अंक)शेष मैच: साउथ अफ्रीका में 3 टेस्ट ऑस्ट्रेलिया को एमसीजी टेस्ट में धीमे ओवर रेट के कारण 4 अंकों का नुकसान उठाना पड़ा। अब उसे साउथ अफ्रीका के खिलाफ कम से कम 89 अंकों की जरूरत है, हालांकि इस सीरीज की अभी तक पुष्टि नहीं हुई है। ऑस्ट्रेलिया को उस सीरीज में 3 में से कम से कम 2 मैच जीतने होंगे और किसी भी हार बचना होगा। अगर साउथ अफ्रीकी टीम अपनी घरेलू सीरीज जीत जाता है, तो ऑस्ट्रेलिया दौड़ से बाहर हो जाएगा। इंग्लैंड (65.2%, 352 अंक)शेष मैच: श्रीलंका में 1 टेस्ट, भारत में 4 टेस्ट मैचों की सीरीज इंग्लैंड के पास भी मौका है। उसने गॉल टेस्ट में जो रूट की कप्तानी पारी की बदौलत श्रीलंका को हराया। अब उसे भारत को 3-0 या 4-0 से हराना होगा, यदि अपनी उम्मीदों को जीवंत रखना है। भारत के खिलाफ 2-2 से ड्रा सीरीज भी उसके लिए पर्याप्त नहीं होगी। दक्षिण अफ्रीका (40%) के पास एक मौका है कि यदि वह ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के खिलाफ दोनों सीरीज में क्लीन स्वीप करता है। पाकिस्तान, बांग्लादेश, श्रीलंका और वेस्ट इंडीज दौड़ से बाहर हैं। स्रोत: आईसीसी