Friday, October 23, 2020

IPL: हार के बाद भी धोनी ने पंड्या बंधुओं को दिया स्पेशल गिफ्ट October 23, 2020 at 07:45PM

शारजाह शुक्रवार को मुंबई इंडियंस ने चेन्नै सुपर किंग्स को 10 विकेट से करारी शिकस्त दी। आईपीएल के इतिहास में पहली बार चेन्नै की टीम को 10 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। मैच के बाद मुंबई इंडियंस के पंड्या बंधुओं- हार्दिक और क्रुणाल- को चेन्नै के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की ओर से एक स्पेशल गिफ्ट मिला। आईपीएल 2020 के प्लेऑफ की दौड़ में बने रहने के लिए चेन्नै सुपर किंग्स को यह मुकाबला जीतना बहुत जरूरी थी। लेकिन टीम को शारजाह क्रिकेट ग्राउंड पर बहुत ही करारी हार का सामना करना पड़ा। लेकिन इस हार के बाद भी धोनी विपक्षी टीम के खिलाड़ियों से बहुत प्यार से मिले। दरअसल, धोनी ने पंड्या बंधुओं को अपनी मैच शर्ट भी गिफ्ट की। भले ही धोनी और उनकी टीम के लिए आईपीएल का यह साल बहुत अच्छा न रहा हो लेकिन धोनी के लिए लोगों के दिल में बहुत प्यार और सम्मान है। मुंबई के खिलाफ मुकाबले में चेन्नै की टीम 20 ओवर में नौ विकेट पर सिर्फ 114 रन ही बना सकी। धोनी ने इस मैच में 16 गेंद पर 16 रन बनाए। और वह राहुल चाहर का शिकार बने। मुंबई ने सिर्फ 12.2 ओवर में यह मुकाबला बिना कोई विकेट खोए जीत लिया।

IPL 2020: अब धोनी को चमत्‍कार की जरूरत, CSK के प्‍लेऑफ में पहुंचने का सिर्फ यही एक रास्‍ता October 23, 2020 at 06:17PM

नई दिल्‍ली महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) की कप्‍तानी वाली चेन्‍नै सुपर किंग्‍स (CSK) इस साल इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में संघर्ष कर रही है। मुंबई के हाथों 10 विकेट की सबसे करारी शिकस्‍त ने CSK का रास्ता और मुश्किल कर दिया है। टीम पॉइंट्स टेबल में सबसे निचले पायदान है। उसका रनरेट भी बहुत खराब है। धोनी की टीम को अब प्‍लेऑफ में पहुंचने के लिए एड़ी-चोटी का जोर तो लगाना ही पड़ेगा, उसे दूसरी टीमों के प्रदर्शन पर भी निर्भर रहना होगा। यूं तो अंतिम चार में पहुंचने की चेन्नै की उम्मीदें लगभग समाप्त हो गई हैं लेकिन गणित के हिसाब से वह अब भी चमत्कार कर सकती है। CSK अब भी प्‍लेऑफ में पहुंच सकती है मगर उसके लिए बहुत कुछ ऐतिहासिक होना चाहिए। अब भी कैसे प्लेऑफ में पहुंच सकती है CSK?पॉइंट्स टेबल में सबसे निचले पायदान पर मौजूद CSK ने अबतक 11 मैच खेले हैं। तीन में उसे जीत मिली है जबकि 8 मैच हारे हैं। उसके कुल 6 अंक हैं और नेट रनरेट -0.733 है जो नीचे की चार टीमों में खराब है। अब तक टॉप की तीन टीमें 7-7 मैच जीत चुकी हैं, ऐसे में चेन्‍नै का बेस्‍ट चांस चौथे पायदान तक पहुंचने का हो सकता है। लेकिन उसके लिए उन्‍हें अपने बाकी बचे तीनों मैच काफी बड़े अंतर से जीतने होंगे। अगर कोई रोमांचक मैच हुआ या चेन्‍नै हार गई तो टूर्नमेंट से बाहर होना तय हो जाएगा क्‍योंकि नेट रनरेट बहुत खराब है। जीत ही काफी नहीं, किस्‍मत का साथ बहुत जरूरीCSK को न सिर्फ बड़े अंतर से मैच जीतने हैं, बल्कि यह दुआ भी करनी है कि कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) अपने बाकी बचे 4 मैचों में से केवल एक मैच ही जीत पाए। अगर KKR दो मैच जीतती है तो CSK की उम्‍मीदें खत्‍म हो जाएंगी क्‍योंकि KKR पहले ही 5 मैच जीत चुकी है। CSK अब ज्‍यादा से ज्‍यादा 6 मैच ही जीत सकती है। सिर्फ KKR ही नहीं, CSK को अपने ऊपर की तीन और टीमों के नतीजों पर निर्भर रहना होगा। अगर किंग्‍स इलेवन पंजाब (KXIP), राजस्‍थान रॉयल्‍स (RR) या सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) दो से ज्‍यादा मैच जीत लेते हैं तो CSK बाहर हो जाएगी। इन तीनों टीमों ने चार-चार मैच जीते हैं। मुंबई ने करारी हार देकर तोड़ीं CSK की उम्‍मीदेंशुक्रवार को मुंबई इंडियंस (MI) ने CSK को उसकी सबसे करारी हार का स्‍वाद चखाया। चेन्‍नै इससे पहले टूर्नमेंट में कभी भी 10 विकेट से नहीं हारी थी। मुंबई ने चेन्नई को 20 ओवरों में नौ विकेट खोकर 114 रनों पर ही रोक दिया था। फिर ईशान किशन के नाबाद 68 और क्विंटन डी कॉक के नाबाद 46 रनों के दम पर 12.2 ओवरों में बिना विकेट खोए हासिल कर लिया। इससे पहले चेन्‍नै को नौ विकेट से हार मिली थी जो उसकी सबसे बुरी हारों में से एक थी। संयोग से, CSK को वो हार भी मुंबई ने 2008 में दी थी।

11 में से 8 मैच हारने के बाद धोनी बोले- किस्मत साथ नहीं थी, तीन मैच अगले साल की तैयारी के लिए October 23, 2020 at 07:16PM

आईपीएल-13 में शुक्रवार रात को एक मैच में मुंबई इंडियंस ने पिछले बार की विजेता चेन्नई सुपर किंग्स को 10 विकेट से हरा दिया। 11 मैचों में चेन्नई की यह आठवीं हार है। इस हार के साथ चेन्नई की प्लेऑफ में जाने की उम्मीदें भी खत्म हो गई हैं। मैच के बाद सीएसके के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने कहा- धोनी ने कहा- जब सभी चीजें गलत या आपके खिलाफ होती हैं तो दुख होता है। यह साल हमारे लिए अच्छा नहीं रहा। एक दो मैचों में अच्छा प्रदर्शन किया। लेकिन, जब टीम 8 या 10 विकेट्स से हारती तो इन बातों का कोई मतलब नहीं रह जाता। टीम और व्यक्तिगत तौर पर खिलाड़ी भी इस प्रदर्शन से निराश हैं। उम्मीद है बाकी तीन मैचों में हम खुद को बेहतर साबित कर सकेंगे।

चेन्नई को खिलाड़ियों की चोट से जूझना पड़ा

चेन्नई ने इस सीजन का आगाजा मुंबई को 5 विकेट से हराकर किया था। लेकिन, बाद में टीम हारती चली गई। खिलाड़ियों की चोट से भी जूझना पड़ा। अंबाती रायडू चोटिल हो गए। उन्होंने पहले मैच में मुंबई के खिलाफ 48 गेंद पर 71 रन बनाए थे। दो मैचों के बाद रायडू ने वापसी की। लेकिन, पहले मैच की तरह बल्लेबाजी नहीं कर सके। दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ महत्वपूर्ण मैच में ड्वेन ब्रावो चोट के कारण बॉलिंग नहीं कर सके। बाद में बाकी मैचों से हट गए।

बदलाव भी नहीं आया काम

मुंबई के खिलाफ मैच में इमरान ताहिर को सीजन का पहला मैच खेलने का मौका मिला। रितुराज गायकवाड़ और एन जगदीशन को भी मौका मिला। ये दोनों ही बल्लेबाज भी शून्य पर आउट हो गए। टॉप ऑर्डर के बैट्समैन जसप्रीत बुमराह और ट्रेंट बोल्ट की गेंदबाजी के सामने कुछ नहीं कर सके। ताहिर को भी कोई विकेट नहीं मिला।

किस्मत ने भी साथ नहीं दियाधोनी ने कहा - यह पता लगाना होगा कि चीजें बार-बार गलत क्यों हो रही हैं। राजस्थान के खिलाफ दूसरे मैच में अच्छी गेंदबाजी जरूरी थी। रायडू शुरुआत में चोटिल हो गए। उनकी जगह नए बल्लेबाजों काे मौका मिला। लेकिन, वे भी उम्मीदों के मुताबिक नतीजे नहीं दे सके। क्रिकेट में जब आप बुरे दौर से गुजर रहे हो तो किस्मत का भी साथ जरूरी होता है। जिस मैच में बल्लेबाजी करना चाहते थे, उसमें हम टॉस नहीं जीते। जब दूसरी बैटिंग की तो इसका फायदा इसलिए नहीं मिला क्योंकि विकेट स्लो हो चुका और मैदान पर ओस ज्यादा थी। स्ट्रोक्स बाउंड्री तक नहीं पहुंच रहे थे।

यूएई में परेशानी की सैकड़ों वजह

धोनी ने कहा - यूएई में टीम को दिक्कत के 100 कारण हो सकते हैं। लेकिन, जरूरी यह है कि आप खुद से यह सवाल करें कि क्या हम अपनी काबिलियत के हिसाब से खेले।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
चेन्नई को आईपीएल-13 में 8 मैचों में हार का सामना करना पड़ा। धोनी ने कहा- यूएई में चेन्नई के हार के 100 कारण हो सकते हैं।

तीन जीत के साथ प्लेऑफ के दौर में पंजाब शामिल; तीन बदलावों ने बनाया सफल October 23, 2020 at 04:01PM

आईपीएल सीजन-13 के पहले हाफ में किंग्स इलेवन पंजाब का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा और टीम को सात मैचों में से 6 में हार झेलनी पड़ी। सेकंड हाफ में राहुल की सेना ने कमबैक किया और तीन बदलावों ने टीम को फ्रंटफुट पर ला दिया। टीम ने टेबल पर टॉप कर रही तीन टीम दिल्ली कैपिटल्स, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु व मुंबई इंडियंस को शिकस्त दी और प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदों को कायम रखा। टीम को अब हैदराबाद का मुकाबला करना है और किंग्स इलेवन पंजाब की टीम उन्हें हराकर अपनी स्थिति को मजबूत करना चाहेगी।

डेथ ओवरों का प्रदर्शन सुधारा...
किंग्स-11 के लिए डेथ बॉलिंग सबसे बड़ी परेशानी रही है और पहले तीन मैचों में उन्होंने अंतिम तीन ओवरों में 50 से ज्यादा रन लुटाए। केकेआर के साथ मैच में इसमें सुधार आया। क्रिस जॉर्डन ने पहले सेशन में 13 की इकॉनमी से बॉलिंग की जबकि सेकंड सेशन में उनकी इकॉनमी 11 तक आ गई। अर्शदीप ने भी अच्छी बॉलिंग की और टीम के प्रदर्शन को सुधारा। उन्होंने रन भी नहीं दिए और विकेट भी निकाले। मोहम्मद शमी ने अपनी पूरी जिम्मेदारी निभाई और यॉर्कर डालकर सभी से तारीफ बटोरी।

मिडल ऑर्डर भी हुआ मजबूत...
किंग्स का टॉप ऑर्डर लगातार रन बना रहा रहा था, केएल राहुल और मयंक अग्रवाल के बल्ले से लगातार रन निकलते रहे। टीम का मिडल ऑर्डर चिंता का विषय शुरू से रहा और वहां से टीम के लिए रन नहीं निकले। हैदराबाद और कोलकाता के खिलाफ मैच में टीम का मिडल ऑर्डर फेल रहा। अब टीम का मिडल ऑर्डर मजबूत दिख रहा है जब निकोलस पूरन और ग्लेन मैक्सवेल फॉर्म में लौट आए हैं। दीपक हुड्डा ने भी टीम के लिए मिडल ऑर्डर में रन बनाए हैं। वे दो मैचों में नाबाद लौटे हैं।

टीम संतुलित दिखाई दे रही...
आईपीएल में वो टीम ज्यादा सफल मानी जाती है जो ज्यादा बदलाव नहीं करती। किंग्स ने फर्स्ट हाफ में काफी बदलाव किए लेकिन अब लग रहा है कि टीम को अपनी बेस्ट इलेवन मिल गई है। यही जीत का मंत्र है। पिछले तीन मैचों में टीम ने सिर्फ एक बदलाव किया है। जॉर्डन को चोट के कारण बाहर किया गया और पांच स्पेशलिस्ट बॉलर को टीम में शामिल किया गया। टीम का मकसद अब टॉप टीमों में जगह बनाना है और सेकंड हाफ के प्रदर्शन के आधार पर टीम ऐसा कर सकती है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
आईपीएल सीजन-13 के पहले हाफ में किंग्स इलेवन पंजाब को सात मैचों में से 6 में हार झेलनी पड़ी। दूसरे हाफ में लगातार तीन मैच जीते हैं। पंजाब ने 10 में से 4 मैच जीते हैं।

32 मैच के बाद व्यूअरशिप 30% बढ़ी, 36 करोड़ से ज्यादा लोग देख चुके हैं October 23, 2020 at 03:14PM

कोविड-19 महामारी के कारण आईपीएल का 13वां सीजन यूएई में बिना फैंस के खेला जा रहा है। खाली स्टेडियम में मैच होने का फायदा टीवी व्यूअर शिप को हुआ है। ब्रॉडकास्टिंग ऑडियंस रिसर्च काउंसिल (बार्क) के अनुसार, सीजन के शुरुआती 32 मैच के बाद व्यूअर शिप में बढ़ोतरी देखी गई है। व्यूअर शिप पिछले सीजन की तुलना में 30% तक बढ़ गई है। रिपोर्ट के अनुसार, शुरुआती 32 मैचों को 36.1 करोड़ लोगों ने देखा।

शुरुआती चार हफ्ते में लीग 23 हजार 390 करोड़ मिनट देखी गई। इस सीजन के 32 मैच के बाद प्रति मैच देखने का समय 730 करोड़ मिनट रहा। जबकि आईपीएल-12 में 35 मैच के बाद यह 560 करोड़ मिनट रहा था। इस साल फैंस ने प्रति मैच 42 मिनट औसत समय बिताया। जबकि पिछले साल यह 37 मिनट था। यानी औसत समय बिताने में 15% की बढ़त हुई।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
After 32 matches, viewership increased by 30%, over 36 crore people watched IPL in 4 weeks

प्ले-ऑफ में 3 टीमों की जगह लगभग पक्की, KKR समेत 5 टीमें चौथे नंबर की दौड़ में October 23, 2020 at 02:31PM

आईपीएल सीजन-13 के लगभग 70% मैच खत्म हो चुके हैं। अब सभी 8 टीमों के सामने प्ले-ऑफ में जगह बनाने की जंग शुरू हो चुकी है। मौजूदा पॉइंट्स टेबल में टॉप-3 टीम दिल्ली कैपिटल्स, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और मुंबई इंडियंस का प्ले-ऑफ में पहुंचना लगभग तय हो गया है। फिलहाल, प्ले-ऑफ की चौथी टीम के लिए 5 टीमों के बीच टक्कर है।

यह 5 टीमें चेन्नई सुपर किंग्स (CSK), कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR), किंग्स इलेवन पंजाब, सनराइजर्स हैदराबाद, राजस्थान रॉयल्स हैं। मौजूदा स्थिति देखें तो इसमें KKR 10 पॉइंट्स के साथ बाकी चार टीमों से ऊपर है। वहीं, राजस्थान और चेन्नई के बाकी 3 टीमों से 1-1 मैच कम यानि 3-3 मुकाबले बचे हैं। ऐसे में KKR के पहुंचने की संभावना ज्यादा है।

नंबर-1 और नंबर-2 के लिए रोमांचक मुकाबले

मौजूदा पॉइंट्स टेबल की टॉप-3 टीमें मुंबई, दिल्ली और बेंगलुरु के 10-10 मैच खेलने के बाद 14-14 पॉइंट्स हैं। तीनों के 4-4 मैच बाकी हैं। ऐसे में तीनों टीमें 1-1 मैच और जीत लेती हैं, तो उनका प्ले-ऑफ में पहुंचना तय हो जाएगा। इनमें मुंबई का 1-1 मैच दिल्ली और बेंगलुरु से बाकी है। वहीं, दिल्ली-बेंगलुरु का भी एक मुकाबला बचा है। ऐसे में तीनों टीमों के बीच नंबर-1 और नंबर-2 की लड़ाई रोमांचक होने वाली है।

1. कोलकाता के लिए आसान होगी प्ले-ऑफ की जंग

प्ले-ऑफ में पहुंचने के लिए KKR को ज्यादा मुश्किल नहीं होना चाहिए, क्योंकि मौजूदा टेबल में कोलकाता 10 में से 5 मैच जीतकर 10 पॉइंट्स के साथ चौथे नंबर पर काबिज है। उसे सिर्फ दो मैच ही जीतना है। साथ ही कोलकाता के बाकी 4 में 3 मैच पंजाब, चेन्नई और राजस्थान से हैं। KKR अगर इन तीन टीमों को हराती है, तो तीनों के लिए प्ले-ऑफ में पहुंचना और ज्यादा मुश्किल होगा।

2. हैदराबाद का नेट रन रेट बाकी 4 टीमों से बेहतर
सनराइजर्स अभी 10 में से 4 मैच जीतकर 5वें नंबर पर काबिज है। टीम का नेट रन रेट प्लस (+0.092) में है। वहीं, बाकी चार टीमों का नेट रन रेट माइनस (-) में है। ऐसे में यदि सनराइजर्स बाकी बचे चारों मैच जीतती है, तो 16 पॉइंट्स के साथ टीम प्ले-ऑफ में पहुंचने के लिए टक्कर दे सकती है। हालांकि, टीम के लिए मुश्किल यह है कि उसके 3 मैच टॉप-3 टीम दिल्ली, बेंगलुरु और मुंबई से हैं।

3. पंजाब के बाकी 4 मुकाबले KKR, CSK, RR, और SRH से
किंग्स इलेवन अभी 10 में से 4 मैच जीतकर छठवें नंबर पर काबिज है। प्ले-ऑफ के लिए पंजाब का खराब नेट रन रेट (-0.177) बड़ी समस्या है। हालांकि, टीम के लिए एक अच्छी बात यह है कि उसके बाकी 4 मैच कोलकाता, चेन्नई, राजस्थान और हैदराबाद से ही हैं। पंजाब यदि अपने सभी मैच जीतती है, तो 16 पॉइंट्स के साथ प्ले-ऑफ के लिए मजबूत जगह बना लेगी। वहीं, हारने वाली बाकी टीमों को बड़ा नुकसान होगा।

4. राजस्थान अब दूसरे मैचों पर निर्भर
लीग का पहला खिताब जीतने वाली राजस्थान रॉयल्स की हालत इस सीजन में बेहद खराब है। टीम 11 में से 4 मैच जीतकर 7वें नंबर पर है। अब यदि टीम अपने बाकी 3 मैच जीतती भी है, तो उसके 14 पॉइंट्स हो जाएंगे। साथ ही टीम का नेट रन रेट (-0.620) भी बेहद खराब है। तब उसे दूसरे मैचों के नतीजों पर निर्भर रहना होगा।

5. चेन्नई का IPL इतिहास में पहली बार प्ले-ऑफ से बाहर होना तय
महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई का IPL इतिहास में पहली बार प्ले-ऑफ से बाहर होना लगभग तय हो गया है। टीम अभी 11 में से सिर्फ 3 मैच जीतकर पॉइंट्स टेबल में सबसे नीचे है। यदि टीम बाकी सभी 3 मैच जीतती भी है, तो उसका नेट रन रेट (-0.733) एक बड़ी समस्या रहेगी। साथ ही टीम को दूसरे मैचों पर भी निर्भर रहना होगा।

इससे पहले CSK ने 10 में से सबसे ज्यादा IPL 8 बार फाइनल खेला है। तीन बार (2018, 2011, 2010) खिताब जीता है। दो बार टीम सेमीफाइनल से बाहर हुई है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
ipl 2020 top 4 team prediction list play playoff schedule IPL UAE team Record News Updates

दिन में कोलकाता का सामना दिल्ली से; शाम को करो या मरो के मुकाबले में पंजाब-हैदराबाद भिड़ेंगे October 23, 2020 at 02:31PM

आईपीएल के 13वें सीजन में आज डबल हेडर (एक दिन में दो मैच) है। पहला मुकाबला अबु धाबी में दोपहर 3:30 बजे कोलकाता नाइट राइडर्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला जाएगा। इसके बाद दुबई में शाम 7:30 बजे करो या मरो के मुकाबले में किंग्स इलेवन पंजाब और सनराइजर्स हैदराबाद की टीमें आमने-सामने होंगी।

प्ले-ऑफ के लिए अपनी उम्मीदें कायम रखने के लिए कोलकाता का मुकाबला फॉर्म में चल रही दिल्ली से होगा। कोलकाता को पिछले मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने सीजन के सबसे छोटे स्कोर पर रोक दिया था। दिल्ली इस मैच को जीतकर प्ले-ऑफ में अपनी जगह पक्की करना चाहेगी। वहीं, कोलकाता इस मैच को जीतकर टूर्नामेंट में बना रहना चाहेगी।

इसके बाद किंग्स इलेवन पंजाब और सनराइजर्स हैदराबाद आमने-सामने होंगी। दोनों टीमों के लिए टूर्नामेंट में बने रहने के लिए इस मैच को जीतना जरूरी है। हारने वाली टीम को प्ले-ऑफ के लिए अपने बचे सभी मैच जीतने होंगे।

दिल्ली ने पिछले मुकाबले में कोलकाता को 18 रन से हराया था
सीजन में पिछली बार दोनों टीमों के बीच हुई भिड़ंत में दिल्ली कैपिटल्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स को 18 रन से हराया था। दिल्ली ने पहले बल्लेबाजी करते हुए शारजाह में 4 विकेट पर 224 रन बनाए थे। जवाब में कोलकाता 8 विकेट पर 210 रन ही बना पाई थी।

पॉइंट्स टेबल में दिल्ली-कोलकाता टॉप-4 में
पॉइंट्स टेबल में दिल्ली और कोलकाता टॉप-4 में हैं। दिल्ली 14 पॉइंट के साथ दूसरे स्थान पर है। ऐसे में उसे प्ले-ऑफ में क्वालिफाई करने के लिए एक जीत की जरूरत है। वहीं, कोलकाता 10 पॉइंट के साथ चौथे स्थान पर है।

हैदराबाद ने पंजाब को दी थी शिकस्त
पिछली बार जब पंजाब और हैदराबाद का आमना-सामना हुआ था, तब हैदराबाद ने 69 रन से मैच जीता था। दुबई में हैदराबाद ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट पर 201 रन बनाए थे। पंजाब 16.5 ओवर में 132 रन पर ढेर हो गई थी।

पॉइंट्स टेबल में हैदराबाद 5वें और पंजाब 6वें स्थान पर
पॉइंट्स टेबल की बात करें, तो हैदराबाद सीजन में 4 जीत के साथ 5वें स्थान पर है। वहीं, पंजाब ने सीजन में 4 मैच जीते हैं, लेकिन कम नेट रनरेट की वजह से वह 6वें स्थान पर है।

कोलकाता-दिल्ली में सबसे महंगे खिलाड़ी
कोलकाता के सबसे महंगे खिलाड़ी पैट कमिंस हैं। उन्हें सीजन के 15.50 करोड़ रुपए मिलेंगे। इसके बाद सुनील नरेन का नंबर आता है, जिन्हें सीजन के 12.50 करोड़ रुपए मिलेंगे। वहीं, दिल्ली में ऋषभ पंत 15 करोड़ और शिमरॉन हेटमायर 7.75 करोड़ रुपए कीमत के साथ सबसे महंगे प्लेयर हैं।

पंजाब-हैदराबाद के महंगे प्लेयर्स
हैदराबाद के सबसे महंगे खिलाड़ी डेविड वॉर्नर हैं। उन्हें फ्रेंचाइजी सीजन का 12.50 करोड़ रुपए देगी। इसके बाद टीम के दूसरे महंगे खिलाड़ी मनीष पांडे (11 करोड़) हैं। वहीं, पंजाब में कप्तान लोकेश राहुल 11 करोड़ और ग्लेन मैक्सवेल 10.75 करोड़ रुपए कीमत के साथ सबसे महंगे प्लेयर हैं।

पिच और मौसम रिपोर्ट
अबु धाबी और दुबई में मैच के दौरान आसमान साफ रहेगा। अबु धाबी में टेम्परेचर 23 से 34 डिग्री सेल्सियस और दुबई में टेम्परेचर 22 से 35 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है। अबु धाबी में स्लो विकेट होने के कारण स्पिनर्स को भी काफी मदद मिलेगी। टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी करना पसंद करेगी। इस आईपीएल से पहले यहां हुए पिछले 44 टी-20 में पहले गेंदबाजी करने वाली टीम की जीत का सक्सेस रेट 56.81% रहा है।

दुबई में पिच से बल्लेबाजों को मदद मिल सकती है। यहां स्लो विकेट होने के कारण स्पिनर्स को भी काफी मदद मिलेगी। टॉस जीतने वाली टीम पहले बल्लेबाजी करना पसंद करेगी। यहां इस आईपीएल से पहले हुए 61 टी-20 मुकाबलों में पहले बल्लेबाजी वाली टीम की जीत का सक्सेस रेट 55.74% रहा है।

दुबई में रिकॉर्ड

  • इस मैदान पर हुए कुल टी-20: 61
  • पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम जीती: 34
  • पहले गेंदबाजी करने वाली टीम जीती: 26
  • पहली पारी में टीम का औसत स्कोर: 144
  • दूसरी पारी में टीम का औसत स्कोर: 122

अबु धाबी में रिकॉर्ड

  • इस मैदान पर हुए कुल टी-20: 44
  • पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम जीती: 19
  • पहले गेंदबाजी करने वाली टीम जीती: 25
  • पहली पारी में टीम का औसत स्कोर: 137
  • दूसरी पारी में टीम का औसत स्कोर: 128

दिल्ली अब तक फाइनल नहीं खेली, कोलकाता 2 बार चैम्पियन बनी
दिल्ली अकेली ऐसी टीम है, जो अब तक फाइनल नहीं खेल सकी। हालांकि, दिल्ली टूर्नामेंट के शुरुआती दो सीजन (2008, 2009) में सेमीफाइनल तक पहुंची थी। वहीं, कोलकाता दो बार (2012, 2014) खिताब जीत चुकी है।

हैदराबाद ने 2 बार खिताब जीता
हैदराबाद ने भी अब तक तीन बार (2018, 2016, 2009) में फाइनल खेला और दो बार (2016, 2009) जीत हासिल की। वहीं, पंजाब अब तक आईपीएल का खिताब नहीं जीत पाई है। पंजाब एक बार ही 2014 में फाइनल में पहुंच पाई है।

आईपीएल में हैदराबाद का सक्सेस रेट पंजाब से ज्यादा
आईपीएल में हैदराबाद का सक्सेस रेट 52.96% है। हैदराबाद ने अब तक 118 मैच खेले हैं, जिसमें से उसने 62 मैच जीते हैं और 56 हारे हैं। वहीं, पंजाब का सक्सेस रेट 45.69% है। पंजाब ने अब तक 186 मैच खेले हैं, जिसमें में से उसने 86 जीते हैं और 100 हारे हैं।

आईपीएल में कोलकाता का सक्सेस रेट दिल्ली से ज्यादा
लीग में कोलकाता का सक्सेस रेट 52.12% है। कोलकाता ने कुल 188 मैच खेले हैं, जिसमें 97 में उसे जीत मिली और 91 में हार का सामना करना पड़ा। वहीं, दिल्ली का सक्सेस रेट 45.13% है। दिल्ली ने कुल 187 मैच खेले हैं, जिसमें 84 में उसे जीत मिली और 102 में हार का सामना करना पड़ा। 2 मैच बेनतीजा रहे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
IPL 2020, KKR Vs DC - KXIP Vs SRH Head To Head Record; Predicted Playing DREAM11, IPL Match Preview Update

क्रिकेट के इतिहास का वो मैच जब 1 गेंद पर बने थे 286 रन, यकीन करना मुश्किल मगर हकीकत ये ही है October 23, 2020 at 01:44AM

नई दिल्ली पूरी दुनिया में क्रिकेट का खेल बहुत ही मशहूर है। हालांकि भारत, इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया जैसे देशों में तो लोग इस खेल के दीवाने हैं। क्रिकेट को अनिश्चितताओं का खेल कहा जाता है। एक बॉल में अगर विरोधी टीम को 10 रन भी चाहिए तो एक उम्मीद होती है शायद एक नो बॉल हो जाए और उसी गेंद पर सिक्स पड़ जाए तो फिर एक गेंद पर केवल तीन रन ही बनाने होंगे। लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि क्रिकेट के इतिहास में एक मैच ऐसा भी है जब एक गेंद पर 286 रन बने थे। 15 जनवरी 1894 की तारीखये बात है वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया में 15 जनवरी 1894 को विक्टोरिया और ‘स्क्रैच XI’ () के बीच बॉनबरी के मैदान पर एक मैच चल रहा था। मैच की पहली ही गेंद पर बल्लेबाज ने लंबा शॉट मारा और गेंद जाकर किसी पेड़ पर अटक गई। इसे जराह का पेड़ बताया जाता है। क्रीज पर दोनों बल्लेबाज लगातार दौड़ते रहे। जब तक कि गेंद को ढूंढा और पेड़ से उतारा जाता, वो एक के बाद एक 286 रन भाग चुके थे। 6 किलोमीटर तक भागे खिलाड़ीरन भागते भागते दोनों खिलाड़ियों ने इस दौरान क्रीज के बीच करीब 6 किलोमीटर दूरी कवर कर ली। ये पेड़ मैदान के बीच में था और फील्डिंग टीम ने अंपायर से ये अपील भी की कि गेंद खोया घोषित कर दिया जाए ताकि बल्लेबाजों को रन लेने से रोका जाए। मगर अंपायरों ने ये कहकर अपील ठुकरा दी कि गेंद पेड़ पर फंसी हुई दिख रही थी इसलिए उसे खोया हुआ घोषित नहीं किया जा सकता। 286 रन भाग चुके थे क्रिकेटरइस मैच को लेकर कहा ये भी जाता है कि फील्डिंग करने वाली टीम ने पेड़ काटने के लिए कुल्हाड़ी भी लानी चाही, मगर कोई कुल्हाड़ी भी नहीं मिली। फिर किसी ने घर से राइफल मंगवाई और गेंद पर निशाना लगाकर गेंद को पेड़ से नीचे गिराया गया। जब गेंद नीचे गिरी तो फील्डिंग साइड इतनी हताश हो चुकी थी कि किसी ने गेंद को कैच करने की कोशिश भी नहीं की। तब तक क्रीज पर विक्टोरिया के बल्लेबाज 286 रन भाग चुके थे और इस टीम ने इतने ही रनों पर अपनी पहली पारी घोषित कर दी। 1 गेंद पर 286 रनों का स्कोर अपने आप में रिकॉर्ड है। इस खबर का इकलौता सोर्स उस वक्त के अंग्रेजी अखबार पॉल मॉल गेजेट (Pall Mall Gazette) को माना जाता है। उसी के स्पोर्ट्स पेज पर ये अनोखी खबर छपी बताई जाती है।

IPL: 2 अंकों के लिए हैदराबाद और पंजाब में जंग, आखिर किसे मिलेगी 'संजीवनी' October 23, 2020 at 01:13AM

दुबईलगातार तीन जीत से फिर से पटरी पर लौटने वाला किंग्स इलेवन पंजाब (KXIP) और पिछले मैच में बड़ी जीत से उत्साहित सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में शनिवार को अपना विजय अभियान जारी रखने के उद्देश्य से एक दूसरे का सामना करेंगे। किंग्स इलेवन और सनराइजर्स की स्थिति एक जैसी है। इन दोनों टीमों के 10 मैचों में आठ अंक हैं लेकिन हैदराबाद की टीम बेहतर रन गति के कारण आठ टीमों की तालिका में अपने प्रतिद्वंद्वी से एक पायदान आगे पांचवें स्थान पर है। प्लेऑफ में जगह सुनिश्चित करने के लिए इन दोनों टीमों को अपने बाकी बचे मैच जीतने होंगे। किंग्स इलेवन के लिए टूर्नमेंट की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी लेकिन पिछले तीन मैचों में उसने शानदार प्रदर्शन किया है। किंग्स इलेवन ने दिल्ली कैपिटल्स, मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को हराया तथा केएल राहुल की अगुवाई वाली टीम शीर्ष चार में जगह बनाने के लिए विजय अभियान जारी रखने की कोशिश करेगी। किंग्स इलेवन की बल्लेबाजी सुरक्षित हाथों में है। कप्तान राहुल, मयंक अग्रवाल, क्रिस गेल और निकोलस पूरण अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं लेकिन ग्लेन मैक्सवेल की फॉर्म चिंता का विषय है। जिम्मी नीशाम के आने से टीम की बल्लेबाजी और मोहम्मद शमी की अगुवाई वाली गेंदबाजी को भी कुछ मजबूती मिली है। सनराइजर्स को भी प्लेऑफ में पहुंचने के लिए अपने बाकी बचे चारों मैच जीतने होंगे। लगातार तीन हार के बाद राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ गुरुवार को आठ विकेट से मिली जीत से टीम का मनोबल बढ़ा है। डेविड वॉर्नर की टीम अब प्लेऑफ की उम्मीदों का जीवंत रखने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ेगी। सनराइजर्स के लिए पिछले मैच में सकारात्मक पहलू यह रहा कि वॉर्नर और जॉनी बेयरस्टो की नाकामी के बावजूद टीम मनीष पांडे और विजय शंकर के अर्धशतकों की मदद से 155 रन का लक्ष्य हासिल करने में सफल रही। जैसन होल्डर को शामिल करने से सनराइजर्स की गेंदबाजी मजबूत हुई है। वेस्टइंडीज के इस ऑलराउंडर ने रॉयल्स के खिलाफ 33 रन देकर तीन विकेट लिए। लेकिन टीम के युवा खिलाड़ियों प्रियम गर्ग, अब्दुल समद और टी नटराजन को अधिक जिम्मेदारी संभालने की जरूरत है। टीमें इस प्रकार हैं...सनराइजर्स हैदराबाद: डेविड वॉर्नर (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो, केन विलियमसन, मनीष पांडे, श्रीवत्स गोस्वामी, विराट सिंह, प्रियम गर्ग, रिद्धिमान साहा, अब्दुल समद, विजय शंकर, मोहम्मद नबी, राशिद खान, जैसन होल्डर, अभिषेक शर्मा, बी संदीप शर्मा, संजय यादव, फैबियन एलेन, पृथ्वी राज यरा, खलील अहमद, संदीप शर्मा, शाहबाज़ नदीम, सिद्धार्थ कौल, बिली स्टानलेक, टी नटराजन, बासिल थम्पी। किंग्स इलेवन पंजाब: केएल राहुल (कप्तान), हरप्रीत बराड़, इशान पोरेल, मनदीप सिंह, जेम्स नीशाम, तजिंदर सिंह, क्रिस जॉर्डन, करुण नायर, दीपक हुड्डा, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, ग्लेन मैक्सवेल, मुजीब उर रहमान, सरफराज खान, शेल्डन कॉटरेल, मयंक अग्रवाल, मोहम्मद शमी, दर्शन नालकंडे, निकोलस पूरण, क्रिस गेल, मुरुगन अश्विन, जगदीश सुचित, कृष्णप्पा गौथम, हार्डस विलजेन, सिमरन सिंह। नोट: मैच भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे से शुरू होगा।

IPL: कोलकाता को दमदार दिल्ली की बड़ी चुनौती, हार तोड़ सकती है प्लेऑफ का सपना October 23, 2020 at 01:07AM

अबु धाबीअंकतालिका में शीर्ष पर काबिज दिल्ली कैपिटल्स (DC) को अगर इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) अपना नंबर एक स्थान बरकरार रखना है तो उसके बल्लेबाजों को कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के खिलाफ शनिवार को यहां होने वाले मैच में अच्छा प्रदर्शन करना होगा। दिल्ली की तरफ से शिखर धवन () बेहतरीन फॉर्म में हैं और उन्होंने पिछले दोनों मैच में शतक जमाए हैं, लेकिन बाकी बल्लेबाजों की नाकामी के कारण टीम को किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा। युवा पृथ्वी साव को शीर्ष क्रम में अधिक जिम्मेदारी दिखानी होगी। साव पिछली चार पारियों में से दो में खाता नहीं खोल पाए थे। कप्तान श्रेयस अय्यर मांसपेशियों में खिंचाव आने से पहले जिस तरह से बल्लेबाजी कर रहे थे, वैसी अब नहीं कर पा रहे हैं। चोट से उबरने के बाद वापसी करने वाले ऋषभ पंत भी पिछले मैच में क्रीज पर संघर्ष करते नजर आए। अय्यर और पंत के अलावा मार्कस स्टोइनिस दिल्ली के मध्यक्रम की रीढ़ हैं। तेज गेंदबाज एनरिक नॉर्त्जे ने हमवतन दक्षिण अफ्रीकी कैगिसो रबाडा के साथ मिलकर दिल्ली की जीत में अहम भूमिका निभायी है। नॉर्त्जे हालांकि चोटिल होने के कारण पिछले मैच में नहीं खेल पाए थे। अगर वह वापसी करते हैं तो उसकी गेंदबाजी फिर धारदार बन जाएगी। ऐसे में आस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज डेनियल सैम्स को उनके लिए जगह छोड़नी होगी। केकेआर की टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ शर्मनाक प्रदर्शन के बाद इस मैच में उतरेगी। इस मैच में केकेआर की टीम 84 रन ही बना पायी। इससे टीम के मनोबल पर नकारात्मक प्रभाव पड़ा होगा। केकेआर के अभी 10 अंक हैं और वह चौथे स्थान पर है लेकिन इयान मॉर्गन की अगुवाई वाली टीम प्लेऑफ में बने रहने के लिए अपने अंक बढ़ाने के लिए बेताब होगी। तेज गेंदबाज लॉकी फर्ग्युसन का अच्छा प्रदर्शन ही टीम के लिए सकारात्मक रहा है। आंद्रे रसल खराब फॉर्म में चल रहे हैं जिससे टीम को नुकसान हुआ है। वह चोटिल होने के कारण पिछले मैच में नहीं खेल पाए थे। यह देखना दिलचस्प होगा कि अगर वह फिट हो जाते हैं तो क्या टीम प्रबंधन उन पर भरोसा दिखाता है। केकेआर को भी बल्लेबाजी में मॉर्गन, दिनेश कार्तिक, शुभमन गिल और नीतीश राणा से उपयोगी योगदान की दरकार है। टीम इस प्रकार हैं...कोलकाता नाइट राइडर्स: इयान मॉर्गन (कप्तान), शुभमन गिल, नीतीश राणा, राहुल त्रिपाठी, दिनेश कार्तिक, आंद्रे रसल, कुलदीप यादव, लॉकी फर्ग्युसन, पैट कमिंस, वरुण चक्रवर्ती, सुनील नारायण, टॉम बैंटन, सिद्धेश लाड, कमलेश नागरकोटी, प्रिसिध कृष्णा, संदीप वारियर, शिवम मावी, रिंकू सिंह, क्रिस ग्रीन, एम सिद्धार्थ और निखिल नाइक। दिल्ली कैपिटल्स: श्रेयस अय्यर (कप्तान), कैगिसो रबाडा, मार्कस स्टोइनिस, संदीप लामिछाने, ईशांत शर्मा, अजिंक्य रहाणे, रविचंद्रन अश्विन, शिखर धवन, शिमरोन हेटमायर, एलेक्स केरी, मोहित शर्मा, पृथ्वी साव, ललित यादव, अवेश खान, अक्षर पटेल, तुषार देशपांडे, ऋषभ पंत, हर्षल पटेल, कीमो पॉल, अमित मिश्रा, एनरिक नॉर्त्जे, डैनियल सैम्स। नोट- मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 3.30 बजे से शुरू होगा।

ऑनलाइन शतरंज: भारतीयों का धांसू प्रदर्शन, महिला-पुरुष टीमें सेमीफाइनल में October 23, 2020 at 01:44AM

चेन्नैशीर्ष वरीयता प्राप्त भारतीय महिला टीम ने शुक्रवार को एशियाई नेशन्स (क्षेत्रीय) ऑनलाइन शतरंज कप 2020 चैंपियनशिप के सेमीफाइनल में प्रवेश किया जबकि पुरुष टीम ने मंगोलिया पर संघर्षपूर्ण जीत से अंतिम चार में जगह बनायी। भारतीय महिला टीम ने अंतिम आठ के दौर में किर्गीस्तान को दोनों मुकाबलों में आसानी से 4-0 और 3.5-0.5 से हराया। सेमीफाइनल शनिवार को खेला जाएगा जिसमें भारतीय महिलाएं मंगोलिया का सामना करेंगी। दूसरी तरफ भारतीय पुरुष टीम को मंगोलिया से कड़ी चुनौती मिली। उसने अपने दोनों मुकाबले 2.5-1.5 के समान अंतर से जीते। पुरुष टीम शनिवार को सेमीफाइनल में ईरान से भिड़ेगी। युवा महिला ग्रैंडमास्टर आर वैशाली ने अपना अच्छा प्रदर्शन जारी रखा और अपने दोनों मैच जीते। उन्होंने अलेक्सांदा समागनोवा को जबकि पद्मिनी राउत और पी वी नंदिता ने भी अपने दोनों मैचों में जीत हासिल की। भक्ति कुलकर्णी ने दूसरे मैच में बेगिमाइ जैरबेक के खिलाफ केवल आधा अंक गंवाया। वैशाली ने पूर्व के राउंड में भी अच्छा प्रदर्शन किया था। उन्होंने शीर्ष बोर्ड पर 6.5 अंक के साथ स्वर्ण पदक हासिल किया। कप्तान मेरी एन गोम्स ने पांचवें बोर्ड पर पांच जीत से स्वर्ण पदक जीता था। पदमिनी राउत को तीसरे बोर्ड पर नौ मेचों में 7.5 अंक के साथ रजत पदक मिला था। पुरुषों के के शशिकिरण ने नौ में से आठ अंक लेकर दूसरे बोर्ड में रजत पदक हासिल किया। पुरुषों के सेमीफाइनल में निहाल सरीन कड़ी चुनौती पेश करने के बाद गैंजोरिग अमरतुवशिन से हार गए जबकि एस पी सेतुरमन और शशिकिरण ने जीत दर्ज की। सूर्य शेखर गांगुली ने ड्रॉ खेला। दूसरे मैच में बी अधिबान और सरीन ने अपनी बाजियां जीती। शशिकिरण ने बाजी ड्रॉ खेली जबकि गांगुली को हार झेलनी पड़ी। टूर्नमेंट का फाइनल 25 अक्टूबर को खेला जाएगा।

टीम इंडिया के लिए खुश खबरी, ऑस्ट्रेलिया दौरे पर क्वारंटीन के दौरान प्रैक्टिस की छूट October 23, 2020 at 12:26AM

सिडनीसिडनी और कैनबरा भारतीय टीम के ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर सफेद गेंद के चरण की मेजबानी को तैयार हैं, क्योंकि न्यू साउथ वेल्स सरकार ने दौरा करने वाली टीम को पहुंचने के बाद अनिवार्य क्वारंटीन के दौरान ट्रेनिंग की अनुमति दे दी है। न्यू साउथ वेल्स सरकार (एनएसडब्ल्यू) और क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने एक समझौते के तहत इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) से लौटने वाले भारतीय और ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों को क्वारंटीन के दौरान सिडनी में ट्रेनिंग की अनुमति दे दी है। भारतीय टीम को पहले ब्रिसबेन पहुंचना था लेकिन क्वींसलैंड राज्य स्वास्थ्य अधिकारियों ने इस दौरान विराट कोहली ऐंड कंपनी को ट्रेनिंग करने की अनुमति के लिए 14 दिन के क्वारंटीन नियम में राहत नहीं दी। भारत को ऑस्ट्रेलियाई दौरे के दौरान तीन टी20 अंतरराष्ट्रीय, तीन वनडे और चार टेस्ट मैच खेलने हैं। पहले दो वनडे सिडनी क्रिकेट मैदान पर 27 और 29 नवंबर को होंगे जिसके बाद अंतिम वनडे कैनबरा के मनुका ओवल में होगा। पहला टी20 भी कैनबरा में खेला जाएगा जिसके बाद अंतिम दो टी20 सिडनी में खेले जाएंगे। गुलाबी गेंद का टेस्ट 17 से 21 दिसंबर तक एडिलेड में दूधिया रोशनी में खेला जाएगा। अगर कोविड-19 हालात के कारण मेलबर्न अधिकारियों को एमसीजी में मैच की मेजबानी की अनुमति नहीं देता तो 26 दिसंबर से होने वाला बॉक्सिंग डे टेस्ट एडिलेड में भी खेला जा सकता है। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के भारतीय क्रिकेट बोर्ड से मंजूरी मिलने के बाद पूर्ण कार्यक्रम घोषित करने की उम्मीद है। सिडनी में नव वर्ष टेस्ट मैच को सात से 11 जनवरी तक बढ़ा दिया गया है, जिसके बाद टीमें 15 जनवरी से होने वाले चौथे और अंतिम टेस्ट के लिए ब्रिसबेन पहुंच जाएंगी।

1983 क्रिकेट वर्ल्ड कप विजेता कप्तान को सीने में दर्द के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया October 22, 2020 at 11:33PM

भारतीय क्रिकेट टीम को पहला वर्ल्ड कप जिताने वाले पूर्व कप्तान कपिल देव को हार्ट अटैक आया। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सीने में दर्द के बाद शुक्रवार को उन्हें दिल्ली के अस्पताल में भर्ती कराया गया। हार्ट में ब्लॉकेज के कारण कपिल देव की एंजियोप्लास्टी हुई है।

डॉक्टर्स के मुताबिक, कपिल देव की हालत स्थिर है। वे खतरे से बाहर हैं। हार्ट अटैक की खबर के बाद सोशल मीडिया पर हर्षा भोगले और आकाश चोपड़ा समेत कई फैंस ने उनके जल्द ठीक होने की दुआ की।

##

1983 में वर्ल्ड कप जिताया
पूर्व लेजेंड ऑलराउंडर कपिल की कप्तानी में भारत ने 1983 में पहला वनडे वर्ल्ड कप जीता था। कपिल ने 131 टेस्ट में 5248 और 225 वनडे में 3783 रन बनाए हैं। उन्होंने टेस्ट में 343 और वनडे में 253 विकेट भी लिए।

कपिल ने 1994 में आखिरी मैच खेला था
कपिल ने 1 अक्टूबर 1978 को पाकिस्तान के खिलाफ क्वेटा में वनडे से इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू किया था। उन्होंने पहला टेस्ट इसी साल 16 अक्टूबर को पाकिस्तान के खिलाफ फैसलाबाद में खेला था। कपिल ने 1994 में क्रिकेट से संन्यास लिया। उन्होंने आखिरी मैच वेस्टइंडीज के खिलाफ फरीदाबाद में वनडे खेला था।

बॉलीवुड में बन रही कपिल की बायोपिक
कपिल देव के जीवन पर बॉलीवुड में बायोपिक फिल्म ‘83’ बन रही है। इसमें लीड रोल रणवीर सिंह निभा रहे हैं। फिल्म में 1983 वर्ल्ड कप जीतने पर ज्यादा फोकस किया जाएगा, इसलिए टाइटल ‘83’ रखा गया है। कपिल को लेकर तीन बायोग्राफी ‘बाय गोड्स डिक्री, क्रिकेट माय लाइफ और स्ट्रेट फ्रॉम द हार्ट’ पहले ही लिखी जा चुकी हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
कपिल देव ने 131 टेस्ट में 5248 और 225 वनडे में 3783 रन बनाए हैं। उन्होंने टेस्ट में 343 और वनडे में 253 विकेट भी लिए।

कपिल देव को जल्दी मिलेगी अस्पताल से छुट्टी, दिग्गजों ने की ठीक होने के लिए दुआएं October 22, 2020 at 11:54PM

नई दिल्लीभारत को अपनी कप्तानी में पहला वर्ल्ड कप दिलाने वाले दिग्गज ऑलराउंडर को दिल का दौरा पड़ने के बाद गुरुवार देर रात दिल्ली के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। इसके बाद उनकी एंजियोप्लास्टी की गई। फिलहाल उनकी हालत स्थिर है और वह खतरे से बाहर बताए जा रहे हैं। एएनआई न्यूज एजेंसी के मुताबिक, महान क्रिकेटरों में शुमार कपिल देव को सीने में दर्द की शिकायत के बाद दिल्ली के ओखला में फोर्टिस अस्पताल में गुरुवार देर रात 1 बजे भर्ती कराया गया था। बाद में उनकी इमर्जेंसी एंजियोप्लास्टी की गई।' पढ़ें, अस्पताल की ओर से जारी बयान के मुताबिक, कपिल फिलहाल आईसीयू में हैं और डॉ. अतुल माथुर और उनकी टीम की निगरानी में हैं। कपिल की हालत स्थिर है और उन्हें कुछ दिनों में अस्पताल से छुट्टी दे दी जाएगी।' कपिल देव के बारे में इस तरह की खबरें आने के बाद सोशल मीडिया पर उनके जल्द ठीक होने की दुआएं की जाने लगीं। लोकसभा सांसद शशि थरूर, पूर्व भारतीय क्रिकेटर इरफान पठान, कमेंटेटर हर्षा भोगले समेत कई हस्तियों ने उनके स्वस्थ होने की कामना करते हुए ट्वीट भी किया। भारत को अपनी कप्तानी में पहला वनडे वर्ल्ड कप दिलाने वाले कपिल देव की गिनती विश्व के दिग्गज ऑलराउंडरों में की जाती है। क्रिकेट जगत के बेहतरीन ऑलराउंडरों में शुमार कपिल देव की कप्तानी में भारत ने 1983 में पहली बार वर्ल्ड कप जीता था। कपिल ने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर में 131 टेस्ट और 225 वनडे मैच खेले। उनके नाम टेस्ट में 5248 रन और 434 विकेट दर्ज हैं। वनडे इंटरनैशनल करियर में उन्होंने 3783 रन बनाने के साथ 253 विकेट भी झटके। उन्होंने अपना आखिरी अंतरराष्ट्रीय मुकाबला वेस्टइंडीज के खिलाफ फरीदाबाद में साल 1994 में खेला था।

NZ दौरे से पहले छिन सकती है अजहर अली की टेस्ट कप्तानी, रिजवान दावेदार October 22, 2020 at 11:22PM

कराचीपाकिस्तान के टेस्ट कप्तान को उनके पद से हटाया जा सकता है और ऐसा न्यूजीलैंड दौरे से पहले हो सकता है। अजहर की जगह सीमित ओवरों के कप्तान बाबर आजम या मोहम्मद रिजवान को यह जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है। 35 वर्षीय अजहर ने अभी तक 81 टेस्ट मैच खेले हैं और वह टीम के सबसे अनुभवी खिलाड़ी है। सूत्रों के अनुसार, क्रिकेट समिति का एक प्रभावशाली व्यक्ति उन्हें पद से हटाना चाहता है जबकि पीसीबी चेयरमैन और सीईओ भी अजहर को कप्तान बनाए रखने पर विचार करने की बात कह चुके हैं। पढ़ें, अजहर को पिछले साल अक्टूबर में सरफराज अहमद की जगह टेस्ट कप्तान बनाया गया था। इन 12 महीनों में पाकिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दो टेस्ट मैच गंवाए। उसने श्रीलंका और बांग्लादेश घरेलू सीरीज में जीत दर्ज की लेकिन इंग्लैंड दौरे में तीन टेस्ट मैच की सीरीज में उसे 0-1 से हार झेलनी पड़ी। सूत्रों के अनुसार, विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान अभी अजहर का स्थान लेने के प्रबल दावेदार माने जा रहे हैं। पीसीबी सीईओ वसीम खान ने एक टीवी चैनल को कहा कि अजहर के भविष्य पर फैसला करने के लिए 11 नवंबर को बैठक होगी। इसमें नए मुख्य चयनकर्ता की नियुक्ति पर भी चर्चा होगी क्योंकि मुख्य कोच मिसबाह उल हक ने यह पद छोड़ दिया है।

कपिल देव को पड़ा दिल का दौरा, दिल्ली के हॉस्पिटल में एडमिट October 22, 2020 at 10:30PM

नई दिल्लीदिग्गज भारतीय क्रिकेटर को दिल का दौरा पड़ने की खबरें आ रही हैं। एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि कपिल की दिल्ली के एक अस्पताल में एंजियोप्लास्टी हुई है। फिलहाल उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है और वह खतरे से बाहर हैं। जैसे ही कपिल के बारे में यह खबर आई, सोशल मीडिया पर उनके जल्द ठीक होने की दुआएं तक की जाने लगीं। भारत को अपनी कप्तानी में पहला वनडे वर्ल्ड कप दिलाने वाले कपिल देव की गिनती विश्व के दिग्गज ऑलराउंडरों में की जाती है। भारत के पूर्व कप्तान और क्रिकेट जगत के बेहतरीन ऑलराउंडरों में शुमार कपिल देव की कप्तानी में भारत ने 1983 में पहली बार वर्ल्ड कप जीता था। कपिल ने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर में 131 टेस्ट और 225 वनडे मैच खेले। उनके नाम टेस्ट में 5248 रन और 434 विकेट दर्ज हैं। वनडे इंटरनैशनल करियर में उन्होंने 3783 रन बनाने के साथ 253 विकेट भी झटके। उन्होंने अपना आखिरी अंतरराष्ट्रीय मुकाबला वेस्टइंडीज के खिलाफ फरीदाबाद में साल 1994 में खेला था।

RR vs SRH: विजय शंकर, यह मेरे लिए 'करो या मरो' का मैच था October 22, 2020 at 10:07PM

दुबईभारतीय ऑलराउंडर ने कहा कि उन्होंने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मैच को अपने लिए ‘करो या मरो’ की तरह लिया था। वह जानते थे कि बल्ले और गेंद दोनों से अच्छा प्रदर्शन करने पर ही वह सनराइजर्स हैदराबाद के प्लेइंग-XI में अपना स्थान बचा सकते हैं। मनीष पांडे (नाबाद 83) और शंकर (नाबाद 52) के बीच तीसरे विकेट के लिए 140 रन की अटूट साझेदारी की मदद से सनराइजर्स ने रॉयल्स के खिलाफ आठ विकेट से जीत दर्ज की। इससे उसके 10 मैचों में आठ अंक हो गए हैं और पांचवें स्थान पर पहुंच गया है। शंकर ने मैच के बाद कहा, ‘अगर मैं व्यक्तिगत तौर पर बात करूं तो यह मेरे लिए करो या मरो जैसा मैच था। मैं इस मैच को इसी तरह से ले रहा था। मैं बल्लेबाजी में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाया था और इसलिए मुझे इस मैच में अच्छा प्रदर्शन करना था। दुर्भाग्य से कहो या सौभाग्य से हमने शुरू में दो विकेट गंवा दिए और ऐसे में टीम ने मुझे ऊपरी क्रम में बल्लेबाजी के लिए भेज दिया।’ पढ़ें, गेंदबाजी में भी अच्छा प्रदर्शन करने वाले शंकर ने कहा कि टीम को पिछले दो मैचों में भी जीत दर्ज करनी चाहिए थी। उन्होंने कहा, ‘हमने अंतिम क्षणों में वे मैच गंवाए। इस तरह की जीत से टीम के हर सदस्य का मनोबल बढ़ेगा। हम बाकी मैच जीतकर टूर्नमेंट में अपनी उम्मीदें बरकरार रख सकते हैं।’ शंकर ने कहा कि सनराइजर्स के दो विकेट गंवाने के बाद उनकी योजना लंबी साझेदारी निभाने की थी। उन्होंने कहा, ‘मनीष वास्तव में शुरू में गेंद को अच्छी तरह से हिट कर रहा था। मैंने असल में इस पारी से पहले इतनी अधिक गेंदों का सामना नहीं किया था। मैंने इस पारी से पहले केवल 18 गेंदें खेली थी इसलिए मेरे लिए उसका अहसास महत्वपूर्ण था। (जोफ्रा) आर्चर तेज गेंदबाजी कर रहा था और इसलिए मेरे लिए विकेट पर टिके रहना महत्वपूर्ण था।’ राजस्थान रॉयल्स के अब 11 मैचों में आठ अंक हैं और वह सातवें स्थान पर है। उसके मुख्य कोच एंड्रयू मैकडॉनल्ड ने कहा कि टीम के लिए अब बेहद सरल समीकरण हैं कि वह बाकी बचे तीनों मैच जीते और अन्य मैचों में अनुकूल परिणाम की उम्मीद करे। मैकडॉनल्ड ने कहा, ‘चुनौती बहुत सरल है कि हम बाकी बचे तीनों मैच जीतें और देखें कि रन रेट में हमारी स्थिति क्या है। यह अपनी तैयारी जारी रखने और यह विश्वास बनाए रखने से जुड़ा है कि हमारी टीम अच्छी है। टीम के पास अब गंवाने के लिए कुछ नहीं है।’

'सच है कि चेन्नै सुपर किंग्स इस सीजन IPL प्लेऑफ मे नहीं पहुंच पाएगी' October 22, 2020 at 09:51PM

नई दिल्लीन्यूजीलैंड के पूर्व ऑलराउंडर को लगता है कि चेन्नै सुपर किंग्स के प्लेऑफ में पहुंचने की संभावना खत्म हो गई है। तीन बार आईपीएल की चमचमाती ट्रोफी जीतने वाली की टीम चेन्नै का मौजूदा सीजन काफी खराब रहा है और उसको 10 में से सात मैचों में हार झेलनी पड़ी। टीम फिलहाल पॉइंट्स टेबल में सबसे नीचे है। अगर पॉइंट्स टेबल के गणित से भी समझें तो भी सीएसके की प्लेऑफ में पहुंचना आसान नहीं लग रहा। भले ही वह सीजन के अपने शेष चारों मैच जीतती है तो भी धोनी की टीम 14 अंकों पर होगी, लेकिन दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के पहले से ही 14 अंक हैं और रेकॉर्ड चार बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस 12 अंकों के साथ तीसरे नंबर पर है। ऐसे में प्लेऑफ के लिए पॉइंट्स टेबल में टॉप-4 पर पहुंचना चेन्नै के लिए बेहद मुश्किल है। पढ़ें, 45 वर्षीय स्टायरिस ने स्टार स्पोर्ट्स से कहा, 'संक्षिप्त जवाब और यह मुझे यह कहने में भी दुख हो रहा है कि मुझे नहीं लगता चेन्नै टीम प्लेऑफ के लिए क्वॉलिफाइ कर पाएगी। मुझे लगता है कि वे एक तरफ हैं और इस टूर्नमेंट से बाहर हो चुके हैं।' स्टायरिस के विचार सीएसके कोच और न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान से मिलते हैं, जिन्होंने स्वीकार किया कि शायद तीन सीजन से खिलाड़ियों के एक ही ग्रुप के साथ खेलना, जो 30 से ज्यादा की उम्र के हैं और युवाओं को मौके ना देना जोखिम भरा रहा। स्टायरिस न्यूजीलैंड टीम के लिए फ्लेमिंग की कप्तानी में खेल चुके हैं। साल 2009 के चैंपियन डेक्कन चार्जर्स के लिए खेलने वाले स्टायरिस ने कहा, 'आप टीम के कोच स्टीफन फ्लेमिंग की पिछले मैच के बाद की प्रेस कॉन्फ्रेंस को सुन सकते हैं। उनका मानना है कि इस टीम का सफर पूरा हो चुका है। हम 3 साल से इसके बारे में बात कर रहे हैं, एक उम्रदराज टीम। ऐसा होता है कि प्रदर्शन किसी न किसी स्तर पर गिरता ही है, जैसे-जैसे उम्र बढ़ती है। मुझे लगता है कि यह वही साल है।' पढ़ें, उन्होंने कहा, 'मुझे लगता है कि उन्होंने पिछले साल जितना ही अच्छा प्रदर्शन किया लेकिन उस सीएसके टीम में बहुत सारे मैच विजेता थे। मैं उन्हें मुड़कर नहीं देख सकता। फाफ डु प्लेसिस और दीपक चाहर के अलावा और कुछ मुझे नजर नहीं आते।' चेन्नै ने इस सीजन की शुरुआत तो शानदार अंदाज में की और मुंबई को हराया लेकिन फिर धोनी की चेन्नै एक्सप्रेस पूरी तरह बेपटरी हो गई और उसे अब तक 10 में से केवल 3 ही मैचों में जीत मिली जबकि 7 में शिकस्त झेलनी पड़ी।

'ड्रिंक्स बॉय' बने ताहिर का दर्द, 'समझ सकता हूं फाफ को कैसा लगा होगा' October 22, 2020 at 09:19PM

नई दिल्ली दिग्गज स्पिनरों में शुमार आईपीएल के मौजूदा सीजन में एक मैच भी नहीं खेल पाए हैं। वह तीन बार की चैंपियन टीम चेन्नै सुपर किंग्स की बेंच पर हैं। ताहिर हाल में चेन्नै के खिलाड़ियों के लिए ड्रिंक्स ले जाते नजर आए थे। उन्होंने कहा कि फाफ डु प्लेसिस ने भी एक सीजन मैदान में ड्रिंक्स ले जाकर ही खर्च कर दिया था। भारतीय ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन के यूट्यूब चैनल पर ताहिर ने कहा कि जब फाफ को देखा कि पूरे सीजन पर ड्रिंक्स ले जाते रहे तो काफी बुरा लगा। उन्होंने कहा, 'जब मुझसे पूछा जाता है कि इस साल एक मैच पाने की उम्मीद कर रहा हूं तो मेरे पास कुछ कहने को नहीं है। इससे पहले, फाफ डु प्लेसिस को पूरे सीजन में ड्रिंक्स लेकर जाना पड़ता था। यह काफी बुरा था। उन्हें एक शानदार T20 क्रिकेटर कहा जाता है और उनका ऐवरेज भी कमाल है। जो मैं इस साल कर रहा हूं, मुझे वास्तव में अंदाजा हो गया कि वह कैसा महसूस कर रहे होंगे।' पढ़ें, ताहिर ने आईपीएल के पिछले सीजन में 17 मैचों में 26 विकेट लिए थे और 2019 एडिशन में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ी रहे थे। पिछले साल के पर्पल कैप विनर को इस सीजन में 10 मैचों के बाद भी टीम में मौका नहीं मिला। CSK ने एक ही समय में अपने XI में तीन स्पिनर खेले हैं - रविंद्र जडेजा, पीयूष चावला और कर्ण शर्मा - लेकिन अब भी दक्षिण अफ्रीकी लेग स्पिनर को मौका नहीं मिल पाया है। ताहिर ने कहा, 'जब मैं खेलता था, तब कई खिलाड़ी मेरे लिए ड्रिंक ले जाते थे। कई योग्य खिलाड़ी मैदान में होते हैं, तो यह मेरा कर्तव्य है कि मैं एहसान लौटाऊं। यह मेरे खेलने या न खेलने के बारे में नहीं है, यह मेरी टीम की जीत के बारे में है। अगर मुझे मौका मिलता है तो मैं अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करूंगा, लेकिन मेरे लिए टीम महत्वपूर्ण है।' पढ़ें, 41 वर्षीय ताहिर ने अपने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर में 20 टेस्ट में 57, 107 वनडे में 173 और 38 टी20 इंटरनैशनल मैचों में कुल 63 विकेट अपने नाम किए। तीन बार खिताब जीतने वाली चेन्नै टीम ने इस सीजन की शुरुआत तो शानदार अंदाज में की और मुंबई को हराया लेकिन फिर उसके लिए मुश्किलें बढ़ती गईं।बाद में धोनी की चेन्नै एक्सप्रेस पूरी तरह बेपटरी हो गई और उसे 10 में से केवल 3 ही मैचों में जीत मिली जबकि 7 में शिकस्त झेलनी पड़ी। फिलहाल चेन्नै टीम पॉइंट्स टेबल में सबसे नीचे 8वें नंबर पर है।

पाकिस्तानी टेस्ट कप्तान अजहर अली को दौरे से पहले हटाया जा सकता है; फैंस की मौजूदगी में होगी सीरीज October 22, 2020 at 09:12PM

पाकिस्तानी क्रिकेटर अजहर अली को न्यूजीलैंड दौरे से पहले टेस्ट टीम की कप्तानी से हटाया जा सकता है। उनकी जगह बाबर आजम या मुहम्मद रिजवान को यह जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है। अजहर को पिछले साल पाकिस्तान टेस्ट टीम की कमान सौंपी गई थी। वह पाकिस्तान के लिए 81 टेस्ट मैच खेल चुके हैं। उनकी कप्तानी में पाकिस्तान ने घरेलू सीरीज में इसी साल फरवरी में बांग्लादेश और पिछले साल दिसंबर में श्रीलंका को हराया। वहीं पिछले साल नवंबर में भी ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टीम को 2-0 से हार का सामना करना पड़ा। जबकि कोरोना के बीच अगस्त में इंग्लैंड दौरे पर भी टीम को तीन टेस्ट सीरीज में 1-0 से हार का सामना करना पड़ा था।

मुहम्मद रिजवान हैं प्रबल दावेदार

विकेटकीपर बल्लेबाज मुहम्मद रिजवान अजहर इस पद के प्रबल दावेदार हैं। रिजवान ने नेशनल टी-20 चैम्पियनशिप में केपीके टीम की कप्तानी की। पीसीबी के सीईओ वसीम खान ने एक चैनल को दिए इंटरव्यू में कहा कि चीफ सेलेक्टर और अजहर के भविष्य को लेकर 11 नवंबर की बैठक में फैसला लिया जाएगा।

अजहर 2015 वर्ल्ड कप के बाद दो साल तक वनडे कप्तान रहे

पाकिस्तान में ऐसा पहली बार नहीं हुआ है, कि किसी कप्तान को एक साल में कप्तानी छोड़नी पड़ी है। अजहर 2015 वर्ल्ड कप के बाद दो साल तक पाकिस्तान टीम के कप्तान रहे। उसके बाद उन्होंने अपनी मर्जी से कप्तानी छोड़ दी थी जिसके बाद सरफराज को तीनों फॉर्मेट की कप्तानी सौंपी गई।

न्यूजीलैंड में मिलेगी दर्शकों की इंट्री

वहीं, न्यूजीलैंड ने अपने यहां मैच के दौरान दर्शकों को इंट्री देने का फैसला किया है। अब तक अंतरराष्ट्रीय स्तर पर हुए क्रिकेट टूर्नामेंट में दर्शकों को अनुमति नहीं मिली। यूएई में चल रही इंडियन प्रीमियर लीग भी बायो-सिक्योर माहौल में बिना दर्शकों के कराई जा रही है। न्यूजीलैंड ने ट्विटर पर मैच की टिकट बिक्री शुरू कर दी है।

तीन टी-20 और दो टेस्ट मैच खेलना है

पाकिस्तान को न्यूजीलैंड दौरे पर 3 टी-20 और 2 टेस्ट की सीरीज खेलना है। पहला टी-20 ऑकलैंड में 18 दिसंबर को खेलना है। जबकि दूसरा टी-20 मैच 20 दिसंबर को और तीसरा टी-20 मैच 22 दिसंबर को खेला जाएगा। वहीं पहला टेस्ट 26 दिसंबर से माउंट माउनगुई में खेला जाएगा। जबकि दूसरा टेस्ट क्राइस्टचर्च में 3 जनवरी को होगा।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
पाकिस्तान को न्यूजीलैंड दौरे पर 3 टी-20 और 2 टेस्ट की सीरीज खेलना है। पहला टी-20 ऑकलैंड में 18 दिसंबर को खेलना होगा। -फाइल फोटो