Tuesday, June 8, 2021

WTC Final: आईसीसी टूर्नमेंट में न्यूजीलैंड का पलड़ा भारी, 18 साल से नहीं हरा पाया है भारत June 08, 2021 at 06:33PM

नई दिल्ली भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) साउथम्पटन में 18 जून से न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाले विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) फाइनल में जब खेलने के लिए मैदान में उतरेगी तो उसके दिमाग में आईसीसी टूर्नामेंटों (ICC Tournament) में कीवी टीम (New Zealand Team) के खिलाफ उसका खराब रेकॉर्ड जरूर याद आएगा। भारत ने आईसीसी टूर्नामेंटों में आखिरी बार न्यूजीलैंड को 2003 विश्व कप के सेमीफाइनल (2003 World Cup Semifinal) में हराया था। सौरभ गांगुली (Sourav Ganguly) की कप्तानी वाली भारतीय टीम कीवी टीम को सात विकेट से मात दी। उस मैच में तेज गेंदबाज जहीर खान (Zaheer Khan) ने चार और हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) ने दो विकेट लिए थे। उस जीत के बाद से भारत अब तक एक बार भी आईसीसी के टूर्नामेंटों में न्यूजीलैंड को हरा नहीं पाया है। न्यूजीलैंड ने 2007 टी20 विश्व कप के लीग मैच में भारत को 10 रन से हराया था। इसके बाद उसने 2016 टी20 विश्व कप के सुपर 10 मैच में भी भारत को 47 रनों से शिकस्त दी थी। न्यूजीलैंड की टीम ने इसके बाद 2019 विश्व कप के सेमीफाइनल में भारत को 18 रनों से मात दी थी। उसके दो साल बाद भारतीय टीम न्यूजीलैंड दौरे पर दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेलने गई थी, जोकि डब्ल्यूटीसी का हिस्सा था। उस सीरीज में भारत को पहले टेस्ट में वेलिंग्टन में 10 विकेट से और फिर क्राइस्टचर्च में खेले गए दूसरे टेस्ट में सात विकेट से हार का सामना करना पड़ा था।

टोक्यो ओलिंपिक:IOA ने चीन की कंपनी ली निंग को ओलिंपिक के लिए ऑफिशियल किट से हटाने का फैसला किया; पिछले हफ्ते भारतीय ओलंपिक दल की आधिकारिक जर्सी किट लॉन्च किए थे June 08, 2021 at 05:34PM

ओली रॉबिन्सन को सस्पेंड कर जांच करना ईसीबी का सही फैसला: माइकल होल्डिंग June 08, 2021 at 04:59PM

नई दिल्ली वेस्टइंडीज के पूर्व महान तेज गेंदबाज माइकल होल्डिंग ने ओली रॉबिन्सन को सस्पेंड किए जाने के फैसले का समर्थन किया है। तेज गेंदबाज को इंग्लैंड ऐंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने अतीत में किए गए नस्लभेदी और लिंगभेदी ट्वीट्स के सस्पेंड किया है। होल्डिंग ने कहा कि ईसीबी का मामले की जांच करने का फैसला काम के माहौल को सही करने और मामले को जल्दी निपटाकर रॉबिन्सन के जीवन पर गैर-जरूरी असर पड़ने से रोकने में मदद करेगा। न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट मैच से अपने करियर की शुरुआत करने वाले रॉबिन्सन को आठ साल पहले किए गए ट्वीट्स के चलते सस्पेंड किया गया। इंग्लैंड के खिलाफ डेब्यू से पहले उनके वे ट्वीट वायरल होने लगे थे। इसके बाद उन्हें काफी आलोचनाओं का सामना करना पड़ा था। इस विवाद के चलते उनका प्रदर्शन नजरअंदाज हो गया। उन्होंने मैच में सात विकेट लेने के साथ-साथ बल्ले से 42 रन की अहम पारी भी खेली। होल्डिंग ने कहा कि जांच काफी अहम होगी क्योंकि इसका असर रॉबिन्सन के करियर से भी आगे जाएगा। होल्डिंग ने मंगलवार को स्काई स्पोर्ट्स से कहा, 'मुझे लगता है कि ईसीबी ने उसे सस्पेंड कर और मामले की जांच करने का फैसला लेकर सही किया है।' उन्होंने कहा, 'मुझे नहीं लगता कि उसे लंबे समय तक के लिए सस्पेंड किया जाएगा। उन्हें इस मामले की जांच जल्दी करनी चाहिए क्योंकि इसका असर काफी ज्याद होने वाला है। इसका असर उसकी जिंदगी पर पड़ेगा। सिर्फ क्रिकेटीय जिंदगी पर ही नहीं बल्कि सामान्य जीवन पर भी।' उन्होंने आगे कहा, 'मैं उम्मीद करता हूं कि ईसीबी अच्छा काम करे और इसे जल्दी से निपटाए। मैंने अन्य वर्कप्लेस में देखा है कि अगर लोगों के साथ कोई विवाद होता है तो उन्हें मामले की जांच पूरी होने तक सस्पेंड कर दिया जाता है। अगर वह निर्दोष साबित होते हैं तो नौकरी पर वापस आते हैं और अगर नहीं तो फिर आगे की कार्रवाही की जाती है।' माइकल होल्डिंग नस्लवाद के खिलाफ बुलंद आवाज उठाने वालों में से रहे हैं। उन्होंने हाल ही में ईसीबी से सामाजिक न्याय के लिए अभियान चलाने में अधिक भूमिका निभाने की भावुक अपील की थी। होल्डिंग ने इसके अलावा हाल ही में कहा था कि ईसीबी को टीम सिलेक्शन से पहले खिलाड़ियों के पुराने सोशल मीडिया पोस्ट भी देखना शुरू कर देना चाहिए।

French Open 2021: सेमीफाइनल में गैरवरीय तमारा जिदानसेक, ज्वेरेव भी पहली बार अंतिम चार में June 08, 2021 at 08:35AM

पेरिस स्लोवेनिया की गैरवरीय टेनिस खिलाड़ी तमारा जिदानसेक मंगलवार को फ्रेंच ओपन के क्वार्टर फाइनल में स्पेन की पाउला बडोसा को शिकस्त देकर ग्रैंडस्लैम के अंतिम चार में पहुंचने वाली अपने देश की पहली महिला खिलाड़ी बन गई। इस फ्रेंच ओपन से पहले जिदानसेक किसी भी ग्रैंडस्लैम में दूसरे दौर से आगे नहीं बढ़ी थी। जर्मनी के एलेक्जेंडर ज्वेरेव पहली बार फ्रेंच ओपन तो तीसरी बार किसी भी ग्रैंड स्लैम के सेमीफाइनल में पहुंचे हैं। पहली बार ग्रैंड स्लैम क्वार्टर फाइनल में पहुंची दो खिलाड़ियों के मुकाबले में विश्व रैंकिंग में 85वें स्थान पर काबिज जिदानसेक ने बडोसा को करीबी मैच में 7-5, 4-6, 8-6 से हराया। फ्रेंच ओपन इकलौता ग्रैंडस्लैम है जहां आखिरी सेट के बाद स्कोर बराबर हाने पर भी टाई ब्रेकर नहीं होता है। जिदानसेक ने पहला सेट अपने नाम किया, लेकिन बडोसा ने दूसरा सेट जीत कर स्कोर बराबर कर दिया। तीसरे और निर्णायक सेट में जिदानसेक ने जब 6-5 की बढ़त हासिल की तब बडोसा ने गुस्से में अपने रैकेट को जमीन पर पटक दिया। उन्होंने वापसी की लेकिन जिदानसेक ने तीन ब्रेक अंक बचाकर 7-6 से बढ़त कायम कर ली। अगले गेम में शानदार फॉरहैंड के दम पर उन्होंने मैच अपने नाम कर लिया। इस 23 साल की खिलाड़ी ने टूर्नामेंट के पहले दौर में सातवीं वरीयता प्राप्त बियांका आंद्रेस्क्यू को हराया था।

ओलिंपिक इतिहास में पहली बार दो ध्वजवाहक के साथ उतर सकता है भारत, जल्द होगी घोषणा! June 08, 2021 at 05:19AM

नई दिल्लीभारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) के अध्यक्ष नरिंदर बत्रा ने मंगलवार को कहा कि ‘लैंगिक समानता’ सुनिश्चित करने के लिए भारत आगामी तोक्यो ओलिंपिक में पहली बार दो ध्वजवाहक के साथ उतर सकता है, जिसमें एक पुरुष और एक महिला होगी।बत्रा ने कहा कि इनके नामों का खुलासा ‘जल्द’ ही किया जाएगा। बत्रा ने कहा, ‘अब तक इस पर फैसला नहीं किया गया है। यह मामला अब भी सलाह मशविरे के चरण पर है लेकिन संभावना है कि इस साल लैंगिक समानता के लिए दो ध्वजवाहक- एक पुरुष और एक महिला होंगे।’ देश के एकमात्र ओलिंपिक व्यक्तिगत स्वर्ण पदक विजेता अभिनव बिंद्रा 2016 रियो ओलंपिक के उद्घाटन समारोह में ध्वजवाहक थे। तोक्यो खेलों का उद्घाटन समारोह 23 जुलाई को होगा और कोविड-19 महामारी के कारण एक साल के लिए स्थगित किए गए इन दोनों में भारत के 100 से अधिक खिलाड़ी पदक के लिए चुनौती पेश करेंगे।

खुद को टेस्ट के लायक नहीं समझते थे एंडरसन, अब बनेंगे सबसे बड़े इंग्लिश क्रिकेटर June 08, 2021 at 08:12AM

बर्मिंघम इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन का कहना है कि उन्हें लगता था कि वह टेस्ट क्रिकेट के लिए बेहतर नहीं हैं। क्रिकबज की रिपोर्ट के अनुसार, एंडरसन न्यूजीलैंड के खिलाफ चल रही दो मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मैच में खेले थे और अगर उन्हें गुरुवार से यहां शुरू हो रहे दूसरे टेस्ट मैच में खेलाया जाता है तो वह एलिस्टेयर कुक को पीछे छोड़ इंग्लैंड के लिए सर्वाधिक टेस्ट मैच खेलने वाले खिलाड़ी बन जाएंगे। एंडरसन ने 18 साल पहले 2003 में लॉर्ड्स में जिम्बाब्वे के खिलाफ खेले गए टेस्ट मैच से अपने टेस्ट करियर की शुरुआत की थी। एंडरसन ने कहा, 'यह 15 साल अभूतपूर्व रहे। यह जानना कि कुक ने जितने मुकाबले खेले हैं, उतने मैं खेल चुका हूं। यह मेरे लिए गर्व की बात है। मुझे लगता था कि मैं ज्यादा अच्छा नहीं हूं। काउंटी क्रिकेट से काफी बदलाव आया। मुझे याद है नसीर ने मेरे लिए फाइन लेग नहीं रखा था। मेरी पहली गेंद नो बॉल हुई जिसके बाद मैं नर्वस हो गया और मुझे लगा कि अभी मुझे बहुत लंबा सफर तय करना है।’ एंडरसन के नाम टेस्ट में 616 विकेट हैं और वह मुथैया मुरलीधरन (800 विकेट), शेन वार्न (708) और अनिल कुंबले (619) के बाद टेस्ट में सर्वाधिक विकेट लेने वाले दुनिया के चौथे गेंदबाज हैं। एंडरसन ने कहा, 'मैं जिम्बाब्वे का असम्मान नहीं कर रहा, लेकिन दक्षिण अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया और भारत जैसी टीम के खिलाफ आपको प्रदर्शन करना होता है। जब आप शीर्ष टीमों के खिलाफ प्रदर्शन करने में सफल होते हैं तब आपको लगता है कि आपका स्तर बढ़ा है।’

धारा 370 पर अड़ा पाकिस्तान, क्रिकेट प्रसारण के लिए भारतीय कंपनी से डील से इनकार June 08, 2021 at 06:34AM

इस्लामाबादपाकिस्तान कैबिनेट ने मौजूदा राजनीतिक तनाव के कारण पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच आगामी क्रिकेट श्रृंखला के सीधे प्रसारण के लिए भारतीय कंपनी के साथ अनुबंध के प्रस्ताव को मंगलवार को ठुकरा दिया। सूचना मंत्री फवाद चौधरी ने कैबिनेट की बैठक के बाद मीडिया को बताया कि पाकिस्तान टेलीविजन (पीटीवी) ने सरकार से मैचों के प्रसारण के लिए स्टार और सोनी से करार पर हस्ताक्षर का आग्रह किया था। फवाद ने कहा, ‘कैबिनेट ने इंग्लैंड-पाकिस्तान क्रिकेट श्रृंखला के प्रसारण के लिए स्टार और सोनी से करार के पीटीवी के आग्रह को ठुकरा दिया है।’ फवाद ने कहा कि इमरान खान सरकार पहले ही स्पष्ट कर चुकी है कि भारत के साथ रिश्ते पांच अगस्त 2019 की कार्रवाई को पलटने पर निर्भर करेंगे। वह जम्मू कश्मीर में धारा 370 को हटाए जाने के संदर्भ में कल रहे थे। उन्होंने कहा, ‘जब तब उस कार्यवाही को वापस नहीं लिया जाता तब तक भारत के साथ हमारे रिश्ते सामान्य नहीं हो सकते।’ फवाद ने कहा कि स्टार और सोनी का दक्षिण एशिया की सभी क्रिकेट सामग्री पर एकाधिकार है और भारतीय कंपनी के साथ करार नहीं होने की स्थिति में पाकिस्तान में श्रृंखला का प्रसारण नहीं किया जाएगा। उन्होंने हालांकि कहा कि सरकार इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड और अन्य विदेशी कंपनियों से प्रसारण अधिकार हासिल करके बीच का रास्ता निकालने का प्रयास कर रही है।

ISL फुटबॉल की नई गाइडलाइन:IPL की तरह प्लेइंग-11 में अब ज्यादा से ज्यादा 4 विदेशी प्लेयर खेल सकेंगे; इंटरनेशनल फुटबॉल में भारत को मिलेगा फायदा June 08, 2021 at 07:24AM

ओलिंपिक से पहले चोटिल हुए दीपक पूनिया, पोलैंड ओपन से हटे, अब टूर्नामेंट में सिर्फ तीन भारतीय June 08, 2021 at 01:19AM

नई दिल्लीओलिंपिक के लिए क्वालीफाई कर चुके भारतीय पहलवान दीपक पूनिया बाएं हाथ की चोट के बढ़ने से बचने के लिए मंगलवार को पोलैंड ओपन से हट गए। तोक्यो खेलों से पूर्व यह अंतिम रैंकिंग सीरीज प्रतियोगिता है और पूनिया को 86 किग्रा वर्ग में चुनौती पेश करनी थी, लेकिन वह अमेरिका के जाहिद वेलेंसिया के खिलाफ क्वार्टर फाइनल मुकाबले से हट गए। भारतीय टीम के एक सूत्र ने बताया, 'वह नहीं चाहता था कि उसकी चोट बढ़े और उसने महासंघ को सूचित कर दिया था कि वहां पहुंचने के बाद ही वह प्रतिस्पर्धा पेश करने पर फैसला करेगा। आज सुबह अपने हाथ के आकलन के बाद उसने नहीं खेलने का फैसला किया।' भारतीय कुश्ती महासंघ (डब्ल्यूएफआई) ने इसकी पुष्टि की है। डब्ल्यूएफआई के सहायक सचिव विनोद तोमर ने कहा, ‘हां, हमने उसे विकल्प दिया था। हम पहलवानों पर दबाव नहीं बनाना चाहते, ओलंपिक करीब हैं, इसलिए जोखिम लेने का कोई मतलब नहीं है।’ पूनिया ट्रेनिंग शिविर के लिए पांच जुलाई तक टीम के साथ रहेंगे। शिविर का आयोजन पोलैंड के महासंघ ने किया है। डब्ल्यूएफआई तुर्की, रोमानिया और रूस के साथ भी बात करके भारत के ओलिंपिक के लिए क्वालीफाई करने वाले पहलवानों के लिए ट्रेनिंग शिविर के आयोजन का प्रयास कर रहा है। पूनिया के हटने से प्रतियोगिता में अब सिर्फ तीन भारतीय पहलवान बचे हैं। ओलिंपिक खेलों में 57 किग्रा में क्वालीफाई करने वाले रवि दाहिया पोलैंड ओपन में 61 किग्रा वर्ग में चुनौती पेश करेंगे। विनेश फोगाट (53 किग्रा) और अंशु मलिक (57 किग्रा) शुक्रवार को महिला स्पर्धा में चुनौती पेश करेंगे।

ओलिंपिक के लिए गोपीचंद सहित चार कोच को तोक्यो भेजना चाहता है बैडमिंटन एसोसिएशन, IOA को लिखा पत्र June 08, 2021 at 03:34AM

नई दिल्लीभारतीय बैडमिंटन संघ (बीएआई) ने भारतीय ओलिंपिक संघ (आईओए) को पत्र लिखकर तोक्यो ओलिंपिक के लिए जाने वाले भारतीय बैडमिंटन दल के साथ मुख्य राष्ट्रीय कोच पुलेला गोपीचंद सहित चार कोच और दो फिजियो को जाने की स्वीकृति देने की मांग की है। पिछले तीन ओलिंपिक में शिरकत करने वाले गोपीचंद के अलावा तीन विदेशी कोचों आगुस ड्वी सेंतोसो (इंडोनेशिया), पार्क तेई सेंग (कोरिया) और माथियास बो (डेनमार्क) के अलावा दो फिजियो सुमांश सिवालांका और इवांग्लिन बेडेम (महिला) के नाम को स्वीकृति देने की मांग पत्र में की गई है। बीएआई के एक सूत्र ने नाम जाहिर नहीं करने की शर्त पर बताया, ‘तोक्यो में बैडमिंटन में पदक जीतने का सर्वश्रेष्ठ मौका होगा और इस संबंध में सोमवार को आईओए को पत्र भेजा गया, जिसमें चार खिलाड़ियों के साथ छह सदस्यीय सहयोगी टीम का जिक्र है जिसमें मुख्य कोच गोपीचंद का नाम भी है।’ रियो ओलिंपिक की रजत पदक विजेता पीवी सिंधु, विश्व चैंपियनशिप के कांस्य पदक विजेता बी साई प्रणीत और सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की दुनिया की 10वें नंबर की पुरुष युगल जोड़ी 23 जुलाई से होने वाले तोक्यो खेलों के लिए क्वालीफाई कर चुकी है। नियमों के अनुसार ओलिंपिक के लिए यात्रा करने वाले अधिकारियों की संख्या खिलाड़ियों की संख्या की एक तिहाई से अधिक नहीं हो सकती। खेल मंत्रालय हालांकि अतिरिक्त अधिकारियों को स्वीकृति दे सकता है, लेकिन सरकार उनका खर्चा नहीं उठाएगी। बीएआई ने आईओए को पत्र लिखने से पहले ओलंपिक के लिए क्वालीफाई करने वाले भारतीय खिलाड़ियों की नजरिया जाना था। गोपीचंद के मार्गदर्शन में भारत ने लंदन और रियो डि जिनेरियो में पिछले दो ओलिंपिक में कांस्य और रजत पदक जीता। मुख्य कोच ने हालांकि पिछले हफ्ते कथित तौर पर कहा था कि शायद इस बाद वह तोक्यो नहीं जाएं। उन्होंने एक टीवी साक्षात्कार के दौरान, 'यह काफी मुश्किल होगा क्योंकि टीम के साथ सिर्फ एक तिहाई सहयोगी स्टाफ ही जा सकता है... मैं तोक्यो के लिए नहीं जाने के बारे में सोच रहा हूं क्योंकि मेरा मानना है कि खिलाड़ियों को ट्रेनिंग दे रहे कोचों को प्राथमिकता मिलनी चाहिए।'

निलंबित रॉबिन्सन के साथ खड़ी हुई पूरी इंग्लिश टीम, एंडरसन बोले- वह बदल चुका है June 08, 2021 at 04:09AM

लंदनइंग्लैंड के अनुभवी तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने कहा है कि टीम ने नौ साल पहले किशोरावस्था में नस्ली और लिंगभेदी ट्वीट करने के लिए ओली रॉबिन्सन की माफी सर्वसम्मति से स्वीकार कर ली है और इस निलंबित तेज गेंदबाज को टीम का पूरा समर्थन हासिल है। ब्रिटेन के राजनेताओं ने इस भी मुद्दे पर रॉबिन्सन का समर्थन करते हुए ईसीबी से इस तेज गेंदबाज को निलंबित करने के फैसले पर पुनर्विचार करने को कहा है क्योंकि उसे वर्षों पहले किशोरावस्था में गलती की थी। रॉबिन्सन के लार्ड्स में टेस्ट पदार्पण के पहले दिन पिछले बुधवार को ये ट्वीट सामने आए थे। न्यूजीलैंड के खिलाफ पिछले हफ्ते टेस्ट पदार्पण करते हुए सात विकेट चटकाने वाले रॉबिन्सन को देश में क्रिकेट की संचालन संस्थान इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने 2012-13 के उनके आपत्तिजनक ट्वीट के लिए निलंबित कर दिया है। रॉबिन्सन हालांकि उन ट्वीट के लिए सार्वजनिक तौर पर बिना शर्त माफी मांग चुके हैं। ब्रिटेन की मीडिया से बात करते हुए एंडरसन ने रॉबिन्सन का समर्थन किया। यह पूछने पर कि क्या टीम ने रॉबिन्सन की माफी स्वीकार कर ली है या कुछ खिलाड़ी अब भी इसे लेकर असहज हैं, एंडरसन ने कहा, 'नहीं, मुझे लगता है कि इसे स्वीकार कर लिया गया है। उसने सबके सामने माफी मांगी और आप देख सकते हैं कि वह कितना निराश था और एक समूह के रूप में हम सराहना करते हैं कि वह अब बदला हुआ इंसान है। तब से वह काफी परिपक्व हो गया है और उसे टीम का पूरा समर्थन हासिल है।' एंडरसन अगर न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट में खेलते हैं जो पूर्व कप्तान एलिस्टेयर कुक को पछाड़कर इंग्लैंड की ओर से सर्वाधिक टेस्ट खेलने वाले खिलाड़ी बन जाएंगे।

सुशील कुमार को जेल में चाहिए विशेष खाना, सप्लीमेंट पर अदालत सुनाएगी फैसला June 08, 2021 at 12:44AM

नई दिल्लीदिल्ली की एक अदालत पहलवान सुशील कुमार की विशेष आहार तथा सप्लीमेंट्स जेल के भीतर उपलब्ध करवाने की मांग वाली याचिका पर बुधवार को फैसला सुनाएगी। ओलिंपिक पदक विजेता सुशील कुमार एक युवा पहलवान की कथित हत्या के मामले में आरोपी हैं और जेल में बंद हैं। मुख्य मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट सतवीर सिंह लांबा ने अभियोजन पक्ष एवं बचाव पक्ष के वकीलों की दलीलें सुनने के बाद फैसला सुरक्षित रख लिया। कुमार पर हत्या, गैर इरादतन हत्या और अपहरण के आरोप हैं और वह दिल्ली की मंडोली जेल में बंद हैं। याचिका में कुमार के वकील प्रदीप राणा, कुमार वैभव और सत्विक मिश्रा ने कहा कि उनका मुवक्किल आईसोलेट व्हे प्रोटीन, ओमेगा-थ्री कैप्सूल, जॉइंटमेंट कैप्सूल, प्री-वर्कआउट सी4, मल्टीविटामिन आदि सप्लीमेंट लेते हैं, इसमें कहा गया कि इन आवश्यक वस्तुओं को देने से इनकार करने का कुमार के करियर पर बुरा असर पड़ेगा क्योंकि विशेष पोषण आहार तथा सप्लीमेंट उनकी सेहत तथा प्रदर्शन को बनाए रखने के लिहाज से अत्यंत आवश्यक हैं। हालांकि जेल अधिकारियों ने अदालत में दिए जवाब में कहा है कि कुमार की चिकित्सीय अवस्था में फूड सप्लीमेंट या अतिरिक्त आहार के रूप में अतिरिक्त प्रोटीन की आवश्यकता नहीं है। इस पर राणा ने कहा कि विशेष आहार तथा सप्लीमेंट की मांग सुशील कुमार के निजी खर्चे पर की गई है, इसका खर्च जेल अधिकारियों को वहन नहीं करना पड़ेगा।

जेल में ट्रेनिंग करना चाहते हैं पहलवान सुशील:सागर मर्डर केस में आरोपी सुशील की प्रोटीन शेक और एक्सरसाइज बैंड की मांग, दिल्ली कोर्ट में याचिका दायर की June 08, 2021 at 06:07AM

टोक्यो ओलिंपिक:पहली बार महिला और पुरुष ध्वज वाहक भारतीय दल का नेतृत्व करेंगे, IOA चीफ नरिंदर बत्रा बोले- इस महीने के अंत तक होगा ऐलान June 08, 2021 at 05:16AM

WTC Final: ये दो अंपायर्स लेंगे खिताबी मुकाबले के फैसले, ब्रॉड चुने गए मैच रेफरी June 08, 2021 at 02:09AM

दुबईइंग्लैंड के रिचर्ड इलिंगवर्थ और माइकल गॉफ भारत और न्यूजीलैंड के बीच साउथैम्पटन में 18 जून से होने वाले विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) फाइनल में मैदानी अंपायर होंगे। इंग्लैंड के पूर्व सलामी बल्लेबाज क्रिस ब्रॉड इस प्रतिष्ठित मुकाबले में आईसीसी मैच रेफरी की भूमिका निभाएंगे। आईसीसी ने बयान में कहा कि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के एलीट पैनल के सदस्य रिचर्ड कैटलब्रो टीवी अंपायर होंगे जबकि एमिरेट्स आईसीसी अंतरराष्ट्रीय अंपायर पैनल के एलेक्स वॉर्फ चौथे अंपायर होंगे। आईसीसी के वरिष्ठ प्रबंधक (अंपायर एवं रैफरी) एड्रियन ग्रिफिथ ने कहा, ‘हमें विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के लिए अनुभवी मैच अधिकारियों की टीम की घोषणा करने की खुशी है।’ उन्होंने कहा, ‘महामारी के बीच यह आसान समय नहीं है लेकिन हम भाग्यशाली हैं कि इस प्रतिष्ठित मुकाबले में ऐसे अधिकारियों का समूह है जिसने वर्षों से लगातार अच्छा काम किया है। हम उन सभी को शुभकामनाएं देते हैं।’

कोरोना पॉजिटिव मिल्खा सिंह की हालत में लगातार सुधार, ICU में भर्ती हैं दिग्गज एथलीट June 08, 2021 at 03:29AM

चंडीगढ़कोविड-19 से संक्रमित महान धावक मिल्खा सिंह के यहां के स्नातकोत्तर चिकित्सा शिक्षा एवं अनुसंधान संस्थान (पीजीआईएमईआर) के आईसीयू (गहन चिकित्सा इकाई) में भर्ती होने के छठे दिन मंगलवार को स्थिति में सुधार जारी है। इस 91 साल के पूर्व दिग्गज को पिछले महीने कोविड-19 जांच में पॉजिटिव पाया गया था। पीजीआईएमईआर के आधिकारीक प्रवक्ता अशोक कुमार ने कहा, ’महान फर्राटा धावक मिल्खा सिंह जी की स्थिति में लगातार सुधार हो रहा है, जो तीन जून से पीजीआईएमईआर के एनएचई ब्लॉक की गहन चिकित्सा इकाई में भर्ती हैं और कोविड-19 का इलाज करवा रहे हैं।’ पीजीआईएमईआर के एक बयान में आगे कहा गया है कि मिल्खा मेडिकल टीम की निगरानी में हैं जिसमें संस्थान के वरिष्ठ चिकित्सक शामिल हैं। मिल्खा सिंह की 82 साल की पत्नी और राष्ट्रीय वॉलीबॉल टीम की पूर्व कप्तान निर्मल कौर भी कोरोना वायरस से संक्रमित हैं और मोहाली के फोर्टिस अस्पताल में भर्ती हैं। उनके परिवार से जारी बयान में कहा गया, 'मिल्खा जी की स्थिति में सुधार जारी है और उनकी हालत स्थिर है। निर्मल मिल्खा जी की स्थिति भी स्थिर हैं और वह मजबूती से बीमारी का सामना कर रही है। हम आपकी प्रार्थनाओं और शुभकामनाओं के शुक्रगुजार है।’ संदेह है कि इन दोनों को घर में काम करने वाले सहायक से इन दोनों को यह संक्रमण हुआ। ऑक्सीजन का स्तर गिरने के बाद मिल्खा सिंह को तीन जून को पीजीआईएमआर में भर्ती कराया गया था। इससे पहले वह भी फोर्टिस अस्पताल में भर्ती थे।

ICC प्लेयर ऑफ द मंथ:पाकिस्तान के हसन अली की टक्कर श्रीलंका के जयविकराम और बांग्लादेश के मुशफिकुर से; जिम्बाब्वे के खिलाफ हसन ने 14 विकेट झटके थे June 08, 2021 at 03:34AM

ICC Player of the Month: खिताबी दौड़ में ये तीन क्रिकेटर, महिलाओं में सिर्फ दो दावेदार June 08, 2021 at 01:54AM

दुबईपाकिस्तान के तेज गेंदबाज हसन अली, श्रीलंका के स्पिनर प्रवीण जयविक्रम और बांग्लादेश के विकेटकीपर बल्लेबाज मुशफिकुर रहीम को मंगलवार को मई के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के महीने के सर्वश्रेष्ठ पुरुष खिलाड़ी के लिए नामित किया गया। महीने की सर्वश्रेष्ठ महिला खिलाड़ी के लिए आईसीसी ने स्कॉटलैंड की कैथरीन ब्राइस के अलावा आयरलैंड की गैबी लुईस और लीह पॉल को नामित किया है। हसन ने जिंबाब्वे के खिलाफ दो टेस्ट में 14 विकेट चटकाए जबकि श्रीलंका के लिए पदार्पण करते हुए प्रवीण ने बांग्लादेश के खिलाफ एक टेस्ट में 16.11 की औसत से 11 विकेट चटकाए। प्रवीण ने टेस्ट पदार्पण करते हुए श्रीलंका के किसी गेंदबाज की ओर से मैच में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया जिससे टीम दूसरे टेस्ट में जीत दर्ज करने में सफल रही। मुशफिकुर ने श्रीलंका के खिलाफ एक टेस्ट और तीन वनडे खेले। उन्होंने दूसरे एकदिवसीय में 125 रन की पारी खेली जिससे उनकी टीम श्रीलंका के खिलाफ पहली एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय श्रृंखला जीतने में सफल रही। महिला वर्ग में कैथरीन हाल में जारी रैंकिंग में शीर्ष 10 में जगह बनाने वाली स्कॉटलैंड की पहली पुरुष या महिला खिलाड़ी बनी, उन्होंने आयरलैंड के खिलाफ चार टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 96 रन बनाने के अलावा पांच विकेट चटकाए और इस दौरान उनकी इकोनॉमी रेट 4.76 रन प्रति ओवर रही। गैबी ने भी स्कॉटलैंड के खिलाफ चार टी-20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले खेलते हुए 116 रन बनाए। इस दौरान उनका औसत 29.00 और स्ट्राइक रेट 116.00 रहा। वह श्रृंखला की सबसे सफल बल्लेबाज रहीं। उन्होंने दूसरे मैच में 47 जबकि चौथे मैच में 49 रन की पारी खेली। लीह आयरलैंड और स्कॉटलैंड के बीच श्रृंखला में नौ विकेट चटकाकर सबसे सफल गेंदबाज रहीं।

अल्टीमेट टेस्ट सीरीज:फैन्स ने 2020/21 भारत-ऑस्ट्रेलिया सीरीज को अब तक का बेस्ट टेस्ट सीरीज माना, 1999 की इंडिया-पाकिस्तान सीरीज दूसरे नंबर पर June 08, 2021 at 02:27AM

न्यूजीलैंड को भारत से चुनौती का सामना करना पड़ेगा : सोढ़ी June 08, 2021 at 01:11AM

लंदनन्यूजीलैंड के लेग स्पिनर ईश सोढ़ी (Ish Sodhi) का कहना है कि न्यूजीलैंड की टीम को विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (World Test Championship) के फाइनल में भारत से चुनौती का सामना करना पड़ेगा। भारत और न्यूजीलैंड के बीच 18 जून से साउथम्पटन में विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल () मुकाबला खेला जाना है। सोढ़ी ने न्यूजीलैंड के लिए 17 टेस्ट, 33 वनडे और 57 टी 20 मुकाबले खेले हैं। सोढ़ी ने कहा, ‘विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल तटस्थ स्थल पर खेलना अच्छा है। भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया जाकर वहां पिछली दो टेस्ट सीरीज जीती है। उन्होंने बेहतरीन क्रिकेट खेला है। भारतीय टीम अपनी फॉर्म में है इसलिए न्यूजीलैंड को चुनौती का सामना करना पड़ेगा।’ उन्होंने कहा, ‘तथ्य तो यह है कि हमने अपने खेल के स्तर को बढ़ाया है और विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचे। इस चैंपिनशिप के फाइनल में पहुंचना अच्छा है लेकिन किसी दिन ऑस्ट्रेलिया जाकर जीतना और बेहतर होगा। यह समय न्यूजीलैंड क्रिकेट के लिए बेहतर युग होगा।’ सोढ़ी ने टीम के कप्तान केन विलियम्सन और मौजूदा न्यूजीलैंड टीम की सराहना ती। सोढ़ी ने कहा, ‘विलियम्सन काफी शांत है। हम भाग्यशाली हैं कि हमें एसा लीडर मिला है। हमारे पास तेज गेंदबाज टिम साउदी हैं जो उपकप्तान हैं और अपने स्तर पर बेहतरीन लीडर भी हैं।’ उन्होंने कहा, ‘साउदी ऐसे हैं जो कहते हैं तो मैदान पर जाकर हमें यह करना है। लेकिन विलियम्सन शांत हैं और एक उदाहरण पेश करते हैं। वह मेहनत करते हैं और सामने से टीम का नेतृत्व करते हैं।’

यूरो कप का शेड्यूल:सेमीफाइनल और फाइनल मुकाबले लंदन के वेम्बली स्टेडियम में, पहली बार 11 देशों के 11 शहरों में होगा टूर्नामेंट June 08, 2021 at 01:04AM

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल:अंपायर पैनल की घोषणा, रिचर्ड इलिंगवर्थ और माइकल गफ ऐतािहासिक मैच में फील्ड अंपायर होंगे June 08, 2021 at 12:29AM

WTC Final: चेतेश्वर पुजारा की भूमिका महत्वपूर्ण होगी : पार्थिव पटेल June 07, 2021 at 10:09PM

नई दिल्ली भारत के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज पार्थिव पटेल (Parthiv Patel) ने न्यूजीलैंड के खिलाफ विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) फाइनल में चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) की भूमिका को महत्वपूर्ण करार देते हुए उम्मीद जताई कि भारतीय टीम का तीसरे नंबर का यह बल्लेबाज इस ऐतिहासिक मैच में सर्वाधिक रन बनाने में सफल रहेगा। भारत और न्यूजीलैंड के बीच 18 जून से साउथम्पटन में डब्ल्यूटीसी फाइनल (WTC Final) खेला जाएगा और पार्थिव (Parthiv) को लगता है कि बल्लेबाजी में पुजारा (Pujara) और गेंदबाजी में मोहम्मद शमी (Mohammad Shami) भारतीय टीम के लिए अहम साबित होंगे। पार्थिव ने स्टार स्पोर्ट्स के कार्यकम 'क्रिकेट कनेक्टेड' में कहा, 'भारत को यदि इस मैच में जीत दर्ज करनी है तो उसे पुजारा (Pujara) को नंबर तीन पर बनाए रखना होगा। यदि वह इस मैच में तीन — चार घंटे तक क्रीज पर टिके रहता है तो भारत बहुत अच्छी स्थिति में होगा। मैं इस टेस्ट मैच में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज के रूप में पुजारा का नाम लूंगा।' भारत की तरफ से 25 टेस्ट और 38 वनडे खेलने वाले पार्थिव (Parthiv) को उम्मीद है कि मजबूत बल्लेबाजी क्रम के साथ दमदार गेंदबाजी आक्रमण के दम पर विराट कोहली (Virat Kohli) की टीम फाइनल जीतने में सफल रहेगी। उन्होंने कहा, 'क्रिकेटिया तर्कों को एकतरफ रखकर मैं इस टेस्ट मैच में जीत के लिए भारत का समर्थन करूंगा। मुझे लगता है कि भारतीय गेंदबाजी आक्रमण में मोहम्मद शमी (Shami) की भूमिका अहम होगी। उसने वास्तव में सभी परिस्थितियों में अच्छा प्रदर्शन किया है।' भारत के दो अन्य पूर्व क्रिकेटरों इरफान पठान (Irfan Pathan) और अजित अगरकर (Ajit Agarkar) तथा न्यूजीलैंड के स्कॉट स्टायरिस (Scott Styris) ने हालांकि कीवी टीम को जीत का दावेदार बताया। पठान ने कहा, 'डब्ल्यूटीसी फाइनल (WTC Final) अब तक का सबसे बड़ा टेस्ट मैच है। मुझे लगता है कि न्यूजीलैंड 55—45 से फायदे की स्थिति में रहेगा। इसके साथ ही मुझे लगता है कि केन विलियमसन (Kane Williamson) सर्वाधिक रन बनाएगा जबकि ट्रेंट बोल्ट (Trent Boult) या शमी में से कोई सर्वाधिक विकेट लेगा।' अगरकर (Agarkar) ने कहा, 'यह कहना मुश्किल है कि मैच कौन जीतेगा लेकिन न्यूजीलैंड (New Zealand) इस मैच में दावेदार के रूप में शुरुआत करेगा। जहां तक सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज की बात है तो मैं विराट कोहली का नाम लूंगा।' स्टायरिस (Styris) ने भविष्यवाणी की कि इंग्लैंड के खिलाफ हाल में टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण करने वाले डेवोन कॉनवे और बोल्ट के दम पर न्यूजीलैंड यह मैच छह विकेट से जीत सकता है। उन्होंने कहा, 'मुझे लगता है कि न्यूजीलैंड यह मैच छह विकेट से जीतेगा। डेवोन कॉनवे सर्वाधिक रन बनाएगा और बोल्ट सर्वाधिक विकेट हासिल करने में सफल रहेगा।'