Wednesday, May 19, 2021

WTC Final: भारत और न्यूजीलैंड के बीच मुकाबले में नजर आ सकते हैं 4 हजार दर्शक May 19, 2021 at 07:52PM

नई दिल्ली इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के लिए 4000 दर्शकों को मैदान में आने की अनुमति दे दी है। हैंमशर काउंटी क्लब के प्रमुख रॉड ब्रैन्सग्रोव के हवाले से यह बात सामने आई है। सितंबर 2019 के बाद यह पहला मौका है जब ईसीबी ने स्टेडियम में दर्शकों आने की अनुमति दी है। रॉड ने क्रिकबज को बताया कि वर्ल्ड टेस्ट फाइनल के टिकटों की काफी मांग है। उन्होंने कहा, '50 प्रतिशत सीटें आईसीसी और उनके स्पॉन्सर्स और अन्य हितधारकों को मिलेंगे और हम बाकी 2000 टिकट बेचेंगे। हमें फैंस से दोगुनी से भी ज्यादा अनुरोध मिल चुके हैं। इसमें दर्शकों की काफी रूचि है।' कोविड-19 के चलते यात्राओं पर काफी प्रतिबंध है। रॉड ब्रान्सग्रोव का कहना है कि उन्हें नहीं पता कि आईसीसी और बीसीसीआई के कितने सदस्य इस फाइनल मुकाबले को देखने आएंगे। उन्होंने कहा कि अगर मेम्बर फाइनल देखने नहीं आएंगे तो ये टिकट फैंस को बेच दिए जाएंगे। ब्रान्सग्रोव भारतीय टीम का साउथैम्टन में स्वागत करने को लेकर काफी उत्सुक हैं। इसी मैदान पर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेला जाएगा। उन्होंने बताया कि वह इंग्लिश काउंटी में भी दर्शकों को आने की अनुमति दे सकते हैं। उन्होंने कहा, 'हम भारतीय टीम के भारत में क्वॉरनटीन समाप्त करने का इंतजार कर रहे हैं। हम उनकी मेजबानी को तैयार हैं। इस राउंड के अगले काउंटी मैचों में भी दर्शक आ सकते हैं।'

WTC Final: चेतेश्वर पुजारा ने कहा, हम किसी भी टीम को कहीं भी हरा सकते हैं May 19, 2021 at 05:25PM

चेन्नई भारत को अगले महीने साउथैम्पटन में न्यूजीलैंड के खिलाफ का फाइनल खेलना है। इस मैदान पर भारत ने जब अपना पिछला मुकाबला खेला था तब चेतेश्वर पुजारा ने नाबाद 132 रन बनाए थे। हालांकि भारतीय टीम को इंग्लैंड के हाथों मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा था लेकिन पुजारा ने भारतीय टीम को मुकाबले में बनाए रखा था। 33 वर्षीय यह बल्लेबाज एक बार फिर भारतीय बल्लेबाजी की अहम कड़ी है। इस पहले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पुजारा पर काफी कुछ निर्भर करेगा। हमारे सहयोगी अखबार टाइम्स ऑफ इंडिया के साथ पुजारा ने कोरोना, टीम इंडिया की बैंच स्ट्रेंथ और अन्य कई मुद्दों पर बात की। कोरोनावायरस ने इंग्लैंड दौरे के लिए आपकी तैयारियों पर कैसा असर डाला है? यह पूरी दुनिया के लिए मुश्किल वक्त है। ऐसा 100 साल या उससे भी ज्यादा बाद हुआ है। किस्मत की बात है कि हम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में खेल पाएंगे और यह अपने शेड्यूल के हिसाब से हो रहा है। अगर तैयारियों के लिहाज से हम थोड़ा पीछे भी रह जाएं तो मुझे लगता है कि टीम के पास इतना अनुभव है कि वह मजबूत प्रदर्शन कर सके। इस भारतीय टीम ने हालिया वक्त में दिखाया है कि यह किसी भी तरह की पिच और परिस्थिति में जीतने का दम रखती है और इसी आत्मविश्वास के साथ न्यूजीलैंड और फिर उसके बाद इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में उतरेंगे।
मैच पारी रन उच्चतम औसत 100 50
कुल मैच 85 142 6244 206* 46.59 18 29
इंग्लैंड 9 18 500 132* 29.41 1 2
इंग्लैंड में खेली कुल 18 पारियों में से 11 में उन्होंने 25 से कम रन बनाए। छह पारियों में उन्होंने दहाई का आंकड़ा भी हासिल नहीं किया वैश्विक महामारी शुरू होने के बाद तैयारी के तरीकों में कोई अंतर आया है? जहां तक बात मेरी बल्लेबाजी की है- आप अलग तरीका नहीं आजमा सकते। पर बात जब ट्रेनिंग की आती है तो आपको इसे करने के अलग तरीके आजमाने पड़ते हैं, खास तौर पर जब आप क्वॉरनटीन में हों तब। खुद को फिट और बिजी रखने के लिए आपको अपने ट्रेनर से बात करनी पड़ती है। हर सीरीज से पहले का क्वॉरनटीन का वक्त सबसे चुनौतीपूर्ण हिस्सा है। अच्छी बात यह है कि खिलाड़ी क्वॉरनटीन में भी ट्रेनिंग करने को तैयार रहते हैं। प्रैक्टिस शुरू होने से पहले यह हमें फिट रखने में काफी मदद करता है। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप पर आपके क्या विचार हैं? भारतीय टीम ने बीते दो साल में शानदार सफर तय किया है। हमने अच्छा खेला है और इसके फाइनल के लिए क्वॉलिफाइ किया है। हम इस मुकाबले को लेकर काफी उत्साहित हैं। भारत और न्यूजीलैंड के बीच मुकाबला, दो उच्च-स्तरीय टीमों का मुकाबला होगा। दोनों टीमें टक्कर की हैं तो यह बेशक एक अच्छा मैच होगा। न्यूजीलैंड की गेंदबाजी के बारे में आपकी क्या राय है, किस गेंदबाज पर आपकी खास नजर रहेगी? मैं किसी खास गेंदबाज का नाम नहीं लेना चाहूंगा। उनका गेंदबाजी आक्रमण काफी संतुलित है। हम पहले भी उनके गेंदबाजों को खेल चुके हैं और हमें इस बात की ठीक-ठाक समझ है कि वे कैसे गेंदबाजी करते हैं, किस तरह के ऐंगल का इस्तेमाल करते हैं। और हम इसके लिए तैयार होंगे। पिछले साल आप न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज हार गए थे। क्या इससे उन्हें एक मनोवैज्ञानिक बढ़त मिलेगी? मुझे ऐसा नहीं लगता। जब हमने 2020 में कीवी टीम का सामना किया था, तो वह उनका घरेलू मैदान था। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के साथ ऐसा नहीं है। यह दोनों टीमों के लिए न्यूट्रल मैदान है। किसी भी टीम के पास होम अडवांटेज नहीं होगा। हमने तैयारी पूरी कर ली है और अगर हम अपनी पूरी क्षमता के साथ खेले तो हमारे पास दुनिया की किसी भी टीम को हराने की काबिलियत है। 2018 में साउथैम्टन में भारत को अपने पिछले मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा था। क्या उससे मिले कुछ ऐसे सबक हैं, जो आपको इस मैच में मदद कर सकते हैं? किसी एक मैच का आकलन करना आसान नहीं होता। हम उस मैच में इंग्लैंड के खिलाफ मजबूत स्थिति में थे। हमारे पास मौके थे। लेकिन मैं उस मैच का आकलन वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के साथ नहीं करूंगा चूंकि इस बार हम अलग टीम के खिलाफ खेल रहे हैं। किसी भी मैच से हमें सकारात्मक चीजें ही लनी चाहिए। मैं हमेशा से इसी बात पर विश्वास करता हूं। पिछली तीन विदेशी दौरों पर पुजारा का प्रदर्शन
बनाम सीरीज टेस्ट पारी रन सर्वाधिक औसत 100 50
WI 2019 2 4 60 27 15 0 0
NZ 2019-20 2 4 100 54 25 0 1
Aus 2020-21 4 8 271 77 33.87 0 3
कुल 8 16 431 77 26.93 0 4
पिछले एक दशक में जब आप भारतीय टीम का हिस्सा हैं- क्या यह सबसे मजबूत बैंच स्ट्रेंथ है? बेशक, भारतीय टीम के पास बहुत ज्यादा टैलंट है। फिर चाहे हमारी बोलिंग हो या बैटिंग या फिर हमारे बैकअप प्लेयर्स ही क्यों न हों। इस साल की शुरुआत में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली गई टेस्ट सीरीज इसका उदाहरण है। हमारे कई खिलाड़ी चोटिल थे, लेकिन बैकअप खिलाड़ियों ने शानदार खेल दिखाया और हमने सीरीज जीती। भारतीय टीम में हर खिलाड़ी अच्छा खेलना चाहता है और यह एक अच्छी टीम की निशानी है। भारत ने आखिरी बार इंग्लैंड में 2007 में टेस्ट सीरीज जीती थी। क्या आपको लगता है कि इस बार इंग्लैंड में टेस्ट सीरीज जीतने का सबसे अच्छा मौका है? बेशक, हमारे पास इंग्लैंड में जीत हासिल करने वाली टीम है। हाल के कुछ अर्से में हमने विदेश में अच्छा प्रदर्शन किया है। इस टीम का आत्मविश्वास काफी ऊंचा है। खेल के हर विभाग में हमारे पास काफी अच्छे खिलाड़ी हैं और अगर हम उस दिन अपने प्लान को सही तरीके से मैदान पर उतार सके- तो इंग्लैंड के खिलाफ भी नतीजा हमारे पक्ष में होगा।

पहलवान सीमा बिस्ला का इंटरव्यू:कैंसर से जूझ रहे पिता को ओलिंपिक मेडल गिफ्ट करने का लक्ष्य, 67 किलो वेट कैटेगरी से 50 किलो में शिफ्ट हुईं सीमा May 19, 2021 at 05:18PM

एशिया कप टी-20 पर कोरोना का साया:अब एशिया कप हुआ रद्द; श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए इसे जून में कराने से किया इंकार May 19, 2021 at 05:23PM

Ashes 2021: 8 दिसंबर से मचेगा घमासान, गाबा में होगा पहला मैच, देखें पूरा शेड्यूल May 19, 2021 at 03:10AM

सिडनी (सीए) ने इस साल के अंत में पांच मैचों की घोषित कर दिया है। एशेज सीरीज का पहला मुकाबला आठ दिसंबर से ब्रिस्बेन में होगा। एशेज के अलावा ऑस्ट्रेलियाई टीम पहली बार अफगानिस्तान के साथ टेस्ट मैच खेलेगी जो 27 नवंबर को होबार्ट में खेला जाएगा। ऑस्ट्रेलियाई समर सीजन में टीम न्यूजीलैंड और श्रीलंका के खिलाफ संयुक्त रूप से वनडे और टी-20 के नौ मैच भी खेलेगी जबकि ऑस्ट्रेलिया महिला टीम भारतीय महिला टीम की मेजबानी करेगी। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने बयान जारी कर कहा, 'ऑस्ट्रेलिया टीम गाबा में आठ दिसंबर से एशेज सीरीज की शुरूआत करेगी। दूसरा मुकाबला 16 दिसंबर से एडिलेड में, तीसरा मैच 26 दिसंबर से मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड, चौथा मुकाबला सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में पांच जनवरी से और पांचवां मैच पर्थ में 14 जनवरी से खेला जाएगा। एशेज से पहले ऑस्ट्रेलियाई टीम अफगानिस्तान के खिलाफ 27 नवंबर से टेस्ट मैच खेलेगी।' एशेज सीरीज के बाद ऑस्ट्रेलियाई पुरुष टीम 30 जनवरी से पांच फरवरी तक न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन वनडे और आठ फरवरी को एकमात्र टी-20 मुकाबला खेलेगी। इसके बाद ऑस्ट्रेलिया टीम 11 से 20 फरवरी तक श्रीलंका के खिलाफ पांच मैचों की टी-20 सीरीज खेलेगी। भारतीय महिला टीम भी ऑस्ट्रेलिया महिला टीम के खिलाफ सीरीज खेलने आएगी और इस बारे में विस्तृत जानकारी बाद में दी जाएगी।

जिनेवा ओपन 2021:एंदुजार ने फेडरर को 3 सेट में हराया, 20 बार के ग्रैंड स्लैम विजेता के वापसी की उम्मीदों को झटका लगा May 19, 2021 at 02:25AM

WTC Final के सबसे बड़े नियम का इंतजार, ड्रॉ होने पर कौन बनेगा चैंपियन? May 19, 2021 at 01:23AM

नई दिल्लीभारतीय टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ 18 से 22 जून तक खेली जाने वाले विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) से जारी होने वाली ‘प्लेइंग कंडिशंस (मैच से जुड़ी परिस्थितियो संबंधी नियम और शर्तों)’ का इंतजार कर रही है। इससे ही साउथम्पटन में खेले जाने वाले इस मुकाबले के ‘ड्रॉ या टाई होने की स्थिति में क्या होगा? अगर मैच बारिश की भेंट चढ़ गया तो क्या होगा?’ जैसे कुछ सवालों का जवाब मिलेगा। उम्मीद है कि आईसीसी आने वाले कुछ दिनों में ‘प्लेइंग कंडिशंस’ को जारी करेगा। भारतीय टीम के संपर्क में रहने वाले एक अधिकारी ने गोपनीयता की शर्त पर कहा, ‘यह एक और द्विपक्षीय सीरीज या टेस्ट मैच नहीं है, इसलिए हमें खेलने की विभिन्न स्थिति और उसके समाधान के बारे में जानने की जरूरत है। हम तीन बुनियादी चीजों के बारे में जानना चाहते है।’ उन्होंने कहा, ‘मैच ड्रॉ, टाई या दोनों टीमों के एक भी पारी के पूरा हुए बिना बारिश के कारण प्रभावित हुआ तो क्या होगा।’ उन्होंने कहा, ‘आईसीसी आने वाले दिनों में प्लेइंग कंडिशंस को प्रकाशित करेगा। हम तारीख नहीं दे सकते लेकिन मुझे विश्वास है कि वे इसे जल्द ही भेज देंगे।’ भारतीय टीम इंग्लैंड न्यूजीलैंड के बीच खेले जाने वाले टेस्ट के दौरान साउथम्पटन में क्वारंटीन पर रहेगी। भारतीय टीम अगले महीने की शुरुआत में लंदन पहुंचने के बाद, तुरंत साउथम्पटन के लिए रवाना होने की उम्मीद है। टीम एजियास बाउल में इंग्लैंड बनाम न्यूजीलैंड टेस्ट मैच के दौरान क्वारंटीन में होगी। उन्होंन कहा, ‘हां, न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के बीच पहले टेस्ट मैच के दौरान भारतीय टीम साउथम्पटन में होगी। हम उम्मीद करते हैं कि आईसीसी अगले कुछ दिनों में कड़े या हल्के क्वारंटीन को लेकर स्थिति साफ करेगा।’ सूत्र ने कहा, ‘चूंकि यह आईसीसी का कार्यक्रम है, इसलिए अंतिम अधिसूचना उन्हीं की ओर से आने की जरूरत है।’ भारतीय टीम अपने हल्के क्वारंटीन के दौरान अभ्यास की उम्मीद कर रही है लेकिन इसकी अवधि के बारे में बातचीत अभी भी जारी है। इंग्लैंड रवाना होने से पहले मुंबई के खिलाड़ी 24 मई को स्थानीय बायो-बबल (जैव सुरक्षित माहौल) से जुड़ेंगे। मयंक अग्रवाल, रविचंद्रन अश्विन, गेंदबाजी कोच भरत अरुण बुधवार को चेन्नई से चार्टर विमान से मुंबई पहुंचे जबकि मोहम्मद सिराज, पुरुष टीम के क्षेत्ररक्षण कोच आर श्रीधर, महिला टेस्ट और एकदिवसीय कप्तान मिताली राज हैदराबाद से विमान में सवार होंगे। मुंबई, पुणे और इसके आस पास रहने वाले खिलाड़ी 24 मई को बायो-बबल से जुड़ेगे। इसमें कप्तान विराट कोहली के अलावा अजिंक्य रहाणे, रोहित शर्मा और महिला टीम की खिलाड़ी जेमिमाह रोड्रिग्ज शामिल है। एपेंडिसाइटिस के ऑपरेशन से उबर रहे लोकेश राहुल भी मुंबई में हैं और 24 मई को बायो-बबल में शामिल होने की उम्मीद है। बीसीसीआई ने पुरुष और महिला टीम के लिए दिल्ली, हैदराबाद और चेन्नई में तीन चार्टर्ड विमान की व्यवस्था की है। ऐसे खिलाड़ी या सहयोगी सदस्य इन तीनों शहरों में नहीं हैं, उन्हें निजी कार से अपनी-अपनी उड़ानों के लिए गंतव्य तक पहुंचना होगा। कुछ खिलाड़ियों को कोविड-19 की नेगेटिव जांच रिपोर्ट के साथ वाणिज्यिक विमान से आने की भी अनुमति दी गयी है। वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, ‘चार्टर्ड विमान से आने वाले खिलाड़ियों के कार के चालक को भी यात्रा शुरू करने से तीन दिन पहले क्वारंटीन पर रहना होगा और आरटी-पीसीआर जांच में नेगेटिव रहना होगा।’ सोमवार और बुधवार को बायो-बबल में शामिल होने वाले सभी खिलाड़ियों को आरटी-पीसीआर जांच के नेगेटिव रिपोर्ट के साथ आना होगा। सभी को एक दिन बीच करके तीन और जांच से गुजरना होगा। लंदन के लिए उड़ान भरने से पहले पुरूष और महिला सदस्यों को छह आरटी-पीसीआर नेगेटिव रिपोर्ट अपने पास रखना होगा। कोविड-19 संक्रमण की चपेट में आने वाले प्रसिद्ध कृष्णा और ऋद्धिमान साहा को बायो-बबल में विलंब से शामिल होने की छूट दी गयी है। बीसीसीआई ने उन्हें बीमारी के कारण हुई कमजोरी से निपटने के लिए परिवार के साथ रहने की अनुमति दी है और वे 24 मई तक बायो-बबल में शामिल होंगे। बोर्ड के एक अधिकारी ने बताया, ‘प्रसिद्ध और साहा दोनों कोविड-19 से उबर रहे है ऐसे में उन्हें विलंब से इसमें शामिल होने की छूट दी गयी है।’ ऐसी अटकलें थीं कि अगर प्रसिद्ध समय पर फिट नहीं होते है तो एक राष्ट्रीय चयनकर्ता पंजाब के मध्य क्रम के बल्लेबाज मनदीप सिंह को स्टैंड-बाय के रूप में टीम शामिल करने पर जोर दे रहे थे। इसके लिए मुंबई के सूर्यकुमार यादव के नाम की भी चर्चा थी लेकिन इस खबर की पुष्टि नहीं हो सकी।

क्या टीम इंडिया को सॉफ्ट क्वारैटांइन मिलेगा?:नियमों में छूट को लेकर BCCI और इंग्लिश बोर्ड के बीच बातचीत जारी; WTC फाइनल के 10 दिन पहले से ट्रेनिंग की इजाजत मांग रहा बोर्ड May 19, 2021 at 02:03AM

बड़ा खुलासा: सामने आई एबी डिविलियर्स के संन्यास की वजह, बाउचर ने खोले राज May 19, 2021 at 01:40AM

नई दिल्ली अब्राहम बेंजामिन डिविलियर्स यानी एबी डिविलियर्स के फाइनल गुड बाय की वजह सामने आ चुकी है। यह खुलासा किसी और ने नहीं बल्कि दक्षिण अफ्रीकी कोच और एबी के टीममेट रहे मार्क बाउचर ने किया। जब आईपीएल के दौरान यह चर्चा हो रही थी कि वर्ल्ड टी-20 के मद्देनजर डीविलियर्स अपना संन्यास वापस ले सकते हैं और दोबारा टीम के साथ जुड़ सकते हैं। तब खुद एबी ने भी कहा था कि वह आईपीएल खत्म होते-होते इस पर कोई फैसला ले सकते हैं। फैंस के बीच भी खुशी की लहर थी कि उनका पसंदीदा खिलाड़ी दोबारा इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी करेगा, लेकिन 18 मई को दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट बोर्ड ने साफ कर दिया कि वह वापसी नहीं कर रहे हैं और संन्यास के फैसले पर अडिग हैं।

WTC Final: भारत या न्यूजीलैंड कौन बनेगा विजेता? माइकल वॉन ने की भविष्यवाणी May 19, 2021 at 01:11AM

नई दिल्लीविराट कोहली (Virat Kohli) की कप्तानी वाली भारतीय टीम 18 जून से न्यूजीलैंड के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप () के फाइनल में भिड़ेगी। यह मुकाबला इंग्लैंड के साउथैम्प्टन स्थित एजेस बाउल स्टेडियम में खेला जाएगा। न्यूजीलैंड की कमान केन विलियमसन के हाथ में होगी। इस खिताबी मुकाबले को लेकर इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन (Michael Vaughan) ने भविष्यवाणी की है। न्यूजीलैंड को बताया विजेताउन्होंने खिताबी मुकाबले को जीतने वाली टीम का नाम बताया है और जाहिरतौर पर उनकी नजर में विनर टीम न्यूजीलैंड है। वॉन ने अपनी भविष्यवाणी के पीछे की वजह भी बताई है। उन्होंने स्‍पार्क स्‍पोर्ट से कहा- न्‍यूजीलैंड विनर होगा। इंग्लिश महौल, ड्यूक गेंद और भारतीय का व्‍यस्‍त कार्यक्रम इसकी वजह है। टीम इंडिया यहां एक सप्‍ताह पहले अभ्‍यास में जुटेगी और सीधे फाइनल खेलने उतरेगा। दूसरी ओर, न्‍यूजीलैंड को इंग्लैंड के खिलाफ दो टेस्‍ट खेलने हैं। वह पूरी तैयारी के साथ उतरेगी। कीवी टीम को इसका फायदा मिलेगा। दी यह दलीलउनका मानना है कि केन विलयमसन की कप्तानी वाली टीम ड्यूक गेंद का इस्तेमाल बेहतर करेगी। उन्होंने कहा- दो टेस्ट खेलने से न्‍यूजीलैंड टीम अच्‍छी तरह तैयार होगी और उनके पास कई ऐसे खिलाड़ी हैं, जो यूके में ड्यूक गेंद के साथ खेलने का अच्छा अनुभव रखते हैं। मेरी समझ से न्‍यूजीलैंड डब्‍ल्‍यूटीसी फाइनल का विजेता बनेगा। बता दें कि फाइनल के बाद टीम इंडिया मेजबान टीम के साथ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगी। यह भविष्याणी हुई थी गलतसोशल मीडिया अपने कॉमेंट्स की वजह से चर्चा मे रहने वाले माइकल वॉन ने भारतीय टीम को लेकर एक और भविष्यवाणी की थी जो गलत साबित हुई थी। उन्होंने ऑस्‍ट्रेलिया में खेली गई बॉर्डर-गावसकर ट्रोफी- 2020-21 में भारत की हार का ऐलान किया था, जो उल्टा पड़ा था और उन्हें सोशल मीडिया पर काफी जलालत झेलनी पड़ी थी। भारत ने अहम खिलाड़ियों की गैरमौजूदगी और चोटों के बावजूद विपरीत परिस्थिति में 2-1 से सीरीज अपने नाम किया था। आंकड़ों में टीम इंडिया का पलड़ा मजबूतभारत और न्यूजीलैंड के बीच अब तक 59 टेस्ट मैच खेले गए हैं जिनमें टीम इंडिया ने 21 में बाजी मारी है। कीवी टीम ने 12 टेस्ट जीते हैं। 26 टेस्ट मैच ड्रॉ रहे हैं। इंग्लैंड दौरे के लिए चुनी गई भारतीय टीमरोहित शर्मा, शुभमन गिल, मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे (उप-कप्तान), हनुमा विहारी, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), आर अश्विन, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह, इशांत शर्मा, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, शार्दुल ठाकुर, उमेश यादव, केएल राहुल (फिटनेस क्लीयरेंस के बाद), ऋद्धिमान साहा (विकेट कीपर, फिटनेस क्लीयरेंस के बाद) स्टैंडबाई खिलाड़ी: अभिमन्यु ईश्वरन , प्रसिद्ध कृष्णा, अवेश खान, अर्जन नागवासवाला।

एशियन बॉक्सिंग चैंपियनशिप: सतीश-कौशिक नहीं खेलेंगे, 22 मई को रवाना होगी भारतीय टीम May 19, 2021 at 12:49AM

नई दिल्ली तोक्यो ओलिंपिक के लिए क्वालीफाई कर चुके मुक्केबाज और 24 मई से दुबई में शुरू होने वाली में हिस्सा नहीं ले पाएंगे क्योंकि वे अभी कोविड-19 से पूरी तरह से नहीं उबरे हैं। नेशनल कैंप से जुड़े एक कोच ने पटियाला से कहा, 'यह अच्छी खबर है कि कौशिक की हालिया कोविड-19 रिपोर्ट निगेटिव आई है, लेकिन उन्होंने अभी भी सामान्य रूप से ट्रेनिंग शुरू नहीं की है और उन्होंने फैसला किया है कि वह एशियन बॉक्सिंग चैंपियनशिप में भाग नहीं लेंगे।' कौशिक आगामी तोक्यो ओलिंपिक में पुरुषों के 63 किग्रा वर्ग में जबकि सतीश 91 किग्रा में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे। दोनों मुक्केबाज पटियाला में नेशनल कैंप में भाग ले रहे हैं। कोच ने कहा कि इस सप्ताह से हल्की ट्रेनिंग शुरू करेंगे। उन्होंने कहा, 'हम 30 से 40 फीसदी के साथ इसकी शुरूआत करेंगे। हम जल्दबाजी में नहीं है क्योंकि हमारा मुख्य ध्यान तोक्यो ओलिंपिक खेलों में शानदार प्रदर्शन करना है। सतीश प्रतियोगिता के लिए फिट नहीं है और इसलिए उन्हें ब्रेक दिया गया है।'

कोहली का विराट दिल:पूर्व महिला क्रिकेटर श्रवन्ती की मां के इलाज के लिए 6.77 लाख रुपए डोनेट किए; गंभीर हालत में ICU में भर्ती हैं श्रवन्ती के माता-पिता May 19, 2021 at 01:15AM

टेस्ट क्रिकेट को नजरअंदाज करने पर इंजमाम ने पीसीबी को लताड़ा May 19, 2021 at 12:15AM

कराची पाकिस्तान के पूर्व कप्तान इंजमाम-उल-हक ने आगामी वेस्टइंडीज दौरे पर एक टेस्ट के बदले दो अतिरिक्त टी 20 मैच करने पर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) की कड़ी आलोचना की है। इंजमाम ने कहा कि टेस्ट क्रिकेट को नजरअंदाज नहीं करना चाहिए। भारत में इस साल होने वाले टी 20 विश्व कप को ध्यान में रखते हुए पीसीबी और क्रिकेट वेस्टइंडीज (सीडब्लयूआई) जुलाई-अगस्त में दो अतिरिक्त टी 20 मैच खेलने पर सहमत हो गए हैं। पाकिस्तान 21 जुलाई से 24 अगस्त तक विंडीज दौरे पर रहेगा, जहां वह पांच टी 20 और दो टेस्ट मैच खेलेगा। टी 20 के सभी मैच बारबाडोस और गयाना में जबकि टेस्ट मैच जमैका में खेले जाएंगे। इंजमाम ने अपने यूटयूब चैनल पर कहा, ‘अगर वे अधिक टी 20 मैच खेलना चाहते हैं तो मुझे कोई परेशानी नहीं है। लेकिन इसके टेस्ट क्रिकेट का बलिदान नहीं देना चाहिए।’ पूर्व कप्तान ने कहा कि टेस्ट क्रिकेट के ऊपर टी 20 क्रिकेट को प्राथमिकता देने पर तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर की काफी आलोचना हुई थी और उन्होंने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने का फैसला कर लिया। इंजमाम ने कहा, ‘कुछ ऐसा ही वहाब रियाज के साथ हुआ। लेकिन अब टेस्ट मैच की जगह टी 20 मैच कराकर पीसीबी अब भी वही संदेश देना चाहता है। ऐसे में आप खिलाड़ियों को टेस्ट छोड़ने से कैसे रोक सकते हैं।’ उन्होंने कहा कि पाकिस्तान को विश्व कप से पहले टी 20 मैचों की कमी को लेकर ज्यादा चिंतित नहीं होना चाहिए। पूर्व कप्तान ने कहा, ‘अगर आप टी 20 विश्व कप के लिए अधिक अभ्यास चाहते थे, तो हमें टेस्ट मैचों को कम किए बिना उन्हें टी 20 के लिए कहना चाहिए था। यदि आप टेस्ट मैचों की उपेक्षा करते हैं, तो यह लंबे समय में हमारे क्रिकेट को नुकसान पहुंचाएगा। भले ही पाकिस्तान को अधिक टी 20 मैच नहीं मिले।’

घरेलू सीजन 2021-22 पर चर्चा करने के लिए बीसीसीआई ने एसजीएम बैठक बुलाई May 18, 2021 at 11:57PM

नई दिल्ली भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने घरेलू क्रिकेट सीजन 2021-22 पर चर्चा करने के लिए 29 मई को विशेष आमसभा की (एसजीएम) की बैठक बुलाई है। बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने राज्य क्रिकेट संघों को भेजे एक पत्र में कहा, ‘बीसीसीआई की विशेष आम बैठक 29 मई को होगी, जिसमें भारत में व्याप्क महामारी की स्थिति को देखते हुए आगामी घरेलू क्रिकेट सीजन पर चर्चा की जाएगी।’ पिछले सीजन में लंबे प्रारूप के खेल नहीं होने के बाद बीसीसीआई इस साल सितंबर से घरेलू सीजन शुरू करने पर विचार कर रहा है। वहीं, 2020-21 सीजन में सीमित ओवरों के आयोजन में विजय हजारे वनडे और सैयद मुश्ताक अली टी 20 ट्रोफी हुए हैं। रणजी ट्रोफी और दलीप ट्रॉफी को कोविड -19 महामारी के कारण आयोजित नहीं किया जा सका। नए सीजन की शुरुआत सैयद मुश्ताक अली टी 20 से हो सकती है जो आगामी अक्टूबर नवंबर में टी 20 विश्व कप के लिए अभ्यास के तौर पर भी काम कर सकता है।

कौन बनेगा सबसे ज्यादा बार रणजी ट्रोफी जीतने वाली मुंबई का कोच, MCA ने मंगवाए आवेदन May 18, 2021 at 09:53PM

मुंबई मुंबई क्रिकेट संघ (एमसीए) ने अपनी सीनियर टीम के मुख्य कोच के अलावा अन्य पदों के लिए आवेदन मंगाए हैं। कोच पद के लिए वही व्यक्ति आवेदन कर सकता है जिसने कम से कम 50 प्रथम श्रेणी मैच खेले हों। एमसीए ने अपनी वेबसाइट पर जारी बयान में कहा, ‘क्रिकेट सुधार समिति की सिफारिश पर मुंबई सीनियर पुरुष टीम कोच पद के लिए आवेदन आमंत्रित किए जाते हैं।’ आवेदकों के लिए जो पात्रता तय की गई हैं उनके अनुसार उन्हें कम से कम 50 प्रथम श्रेणी मैचों में खेलने का अनुभव होना चाहिए, वह राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) से प्रमाणित कोच होना चाहिए, उसे किसी राज्य टीम या आईपीएल फ्रेंचाइजी के कोचिंग का अनुभव होना चाहिए तथा उसका निवास स्थान मुंबई होना चाहिए।’ पिछले सत्र में मुंबई ने शुरू में अमित पगणिस को सैयद मुश्ताक अली ट्रोफी के लिए कोच नियुक्त किया था लेकिन राष्ट्रीय टी20 टूर्नामेंट में टीम के लचर प्रदर्शन के बाद उन्होंने पद छोड़ दिया था। इसके बाद विजय हजारे ट्रोफी के लिए पूर्व भारतीय स्पिनर रमेश पोवार को मुख्य कोच नियुक्त किया गया था। पोवार को अब फिर से राष्ट्रीय महिला टीम का मुख्य कोच नियुक्त किया गया है।

कुलदीप ने गेस्ट हाउस पर लगवाई वैक्सीन:अस्पताल जाकर टीका न लगवाने पर कानपुर प्रशासन ने एक्शन लिया, भारतीय स्पिनर के खिलाफ जांच के आदेश May 18, 2021 at 10:44PM

कुलदीप यादव ने अस्पताल में बुक किया स्लॉट, लॉन में लगवाई वैक्सीन?, अब होगी मामले की जांच May 18, 2021 at 10:49PM

नई दिल्ली कानपुर जिला प्रशासन ने क्रिकेटर कुलदीप यादव के खिलाफ जांच का आदेश दिया है। कुलदीप पर आरोप है कि उन्होंने कोरोना वायरस की वैक्सीन घर पर ली न कि उस अस्पताल में जहां उन्होंने स्लॉट बुक किया था। ध्यान देने वाली बात है कि कुलदीप ने शनिवार को कोविड-19 की वैक्सीन लगवाई थी। उन्होंने इसकी तस्वीर भी साझा की थी और लोगों से अपील की थी कि इस महामारी से लड़ने के लिए वैकसीन जरूर लगवाएं। कुलदीप ने तस्वीर के साथ लिखा था- 'जब भी मौका मिले तुरंत टीका लगवाएं। सुरक्षित रहें क्योंकि covid19 के खिलाफ लड़ाई में एकजुट होने की आवश्यकता है।' रिपोर्ट्स के मुताबिक, एक वरिष्ठ अधिकारी ने नाम न बताने की शर्त पर बताया- यादव को कानपुर नगर निगम के गेस्ट हाउस के लॉन में वैक्सीन लगाई गई जबकि उन्होंने गोविंद नगर के जागेश्वर अस्पताल में वैक्सीन का स्लॉट बुक किया था। कानपुर के जिला मैजिस्ट्रेट आलोक तिवारी ने कहा कि एडीएम अतुल कुमार को इस मामले की सही तरीके से जांच करवाने और जल्द ही रिपोर्ट जमा करवाने का आदेश दिया गया है।

वीडियो: RCB की जर्सी में युजवेंद्र चहल की पत्नी धनाश्री वर्मा का डांस मूव देखा आपने! May 18, 2021 at 09:46PM

नई दिल्ली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल और उनकी पत्नी धनाश्री वर्मा इंस्टग्राम पर अपने पोस्ट के जरिए अकसर फैंस का मनोरंजन करते रहते हैं। धनाश्री, जो एक कोरियोग्राफर हैं, ने मंगलवार को एक और वीडियो पोस्ट किया जिसमें उनके डांस का हुनर नजर आ रहा है। धनाश्री अमेरिकी रैपर सौलजा बॉय के मशहूर गीत 'शी मेक इट क्लैप' पर डांस कर रही हैं। इस क्लिप में धनाश्री रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की लाल टी-शर्ट में नजर आ रही हैं। इसके साथ उन्होंने नीली हाई-वेस्ट जींस पहन रखी है। 24 वर्षीय धनाश्री ने इसके साथ ही फैंस से घर पर रहकर सुरक्षित रहने की अपील की है। उन्होंने इस वीडियो के साथ कैप्शन दिया है- 'शी मेक इट क्लैप। यह काफी दिनों से अपलोड करने के लिए रखा था। इसमें हम सब साथा हैं। #staysafe।' इस क्लिप को सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है। इस वीडियो को 3.5 लाख से ज्यादा लोग पसंद कर चुके हैं। इससे पहले नौ मई को मदर्स डे के मौके पर धनाश्री ने अपनी मां, वर्षा वर्मा, का एक वीडियो पोस्ट किया था। इस वीडियो में कई तस्वीरें भी थीं। जिसमें चहल के अलावा क्रिकेटर शिखर धवन की तस्वीरें थीं। उन्होंने इस पर कैप्शन दिया था, 'मां, मेरे पास आपके साथ कई शानदार तस्वीरें हैं लेकिन यह डांस सही साबित करता है कि आप मेरी जिंदगी में कैसे खुशियां लेकर आए। इसके साथ ही, सभी सुपर मॉम को मदर्स डे की बहुत शुभकामनाएं। मैं उन्हें टैग नहीं कर रही हूं क्योंकि मैं इन सुपरस्टार्स को लेकर काफी पोजेसिव हूं। हर बात के लिए शुक्रिया।' आईपीएल का 14वां सीजन स्थगित होने से पहले धनाश्री अकसर स्टैंड में बैंगलोर की टीम और युजवेंद्र चहल का हौसला बढ़ाते दिख जाती थीं।

भारतीय महिला टीम का इंग्लैंड दौरा:दो दिन पहले मां को खोने वाली प्रिया पूनिया आज इंग्लैंड दौरे के लिए टीम के साथ मुंबई में बायो-बबल में करेंगी एंट्री May 18, 2021 at 09:16PM

खिलाड़ियों के लिए इंग्लैंड में क्वॉरनटीन नियमों में ढिलाई चाहता है BCCI, बातचीत है जारी May 18, 2021 at 08:05PM

नई दिल्ली भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने पुरुष और महिला क्रिकेटर्स को तीन चार्टेड फ्लाइट्स के जरिए तीन शहरों से बुधवार को मुंबई में पहुंचाएगा। जून में दोनों टीमों को इंग्लैंड के दौरे पर जाना है। पुरुष और महिला दोनों टीमें मुंबई में दो सप्ताह के लिए क्वॉरनटीन में रहेंगी। मुंबई और आसपास रहने वाले खिलाड़ी और सपॉर्ट स्टाफ एक हफ्ते बाद बायोबबल में आएंगे। बीसीसीआई अभी इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) और यूके सरकार के अथॉरिटी के साथ बात कर रही है ताकि इंग्लैंड पहुंचने के बाद क्वॉरनटीन के नियमों को फाइनल किया जा सके। दोनों टीमों का फिलहाल 2 जून को भारत से इंग्लैंड जाने का कार्यक्रम है. भारतीय पुरुष टीम साउथैम्पटन जाएगी जहां उसने 18 जून को न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेलना है। वहीं महिला टीम ब्रिस्टल जाएगी जहां उसे 16 जून से इंग्लैंड के खिलाफ एक टेस्ट मैच खेलना है। टाइम्स ऑफ इंडिया को पता चला है कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड इंग्लैंड में क्वॉरनटीन के नियमों में थोड़ी ढिलाई चाहता है। इसके अलावा साथ सफर कर रहे परिवार के क्वॉरनटीन नियमों को लेकर भी है। एक बीसीसीआई अधिकारी ने टाइम्स ऑफ इंडिया को बताया, 'कुछ दिन के सख्त क्वॉरनटीन के बाद खिलाड़ियों को ट्रेनिंग की इजाजत मिल सकती है। पिछले साल नवंबर में खिलाड़ियों को तीन दिन के लिए सख्त क्वॉरनटीन के बाद उन्हें ट्रेनिंग की इजाजत थी। लेकिन प्रैक्टिस के बाद खिलाड़ियों को होटल रूम से बाहर जाने की इजाजत नहीं थी। कुछ ऐसा ही इस बार भी किया जा सकता है।' बीसीसीआई चाहता है कि वह पहला मैच खेलने से पहले कम से कम 10 दिन प्रैक्टिस करना चाहता है। इस बीच बोर्ड के सामने फिलहाल यह चुनौती है कि खिलाड़ियों को मुंबई कैसे पहुंचाया जाए। सूत्रों का कहना है कि दिल्ली, हैदराबाद और चेन्नै से चार्टेड फ्लाइट उड़ेंगी। अधिकारी ने कहा, 'वे खिलाड़ी जो चार्टेड फ्लाइट पकड़ना चाहते हैं उन्हें अपने नजदीकी हवाई अड्डे पर कार से पहुंचना होगा। छोटे शहरों में रहने वाले कुछ खिलाड़ियों ने बोर्ड से अनुरोध किया है कि वे कर्मशल फ्लाइट से मुंबई आने को तैयार हैं अगर उन्हें बिजनस क्लास के टिकट मुहैया कराए जाएं तो।' खिलाड़ियों को बायो-बबल में प्रवेश करने से पहले नेगेटिव आरटी-पीसीआर रिपोर्ट देनी होगी। बोर्ड ने सेंट्रल एजेंसी के जरिए टेस्ट करवाने का बंदोबस्त किया है। छोटे शहरों में रहने वाले खिलाड़ियों को खुद से टेस्ट करवाने की सलाह दी गई है और बोर्ड उसका बाद में भुगतान कर देगा।

एशेज से पहले अफगानिस्तान के खिलाफ टेस्ट मैच खेलेगा ऑस्ट्रेलिया May 18, 2021 at 06:48PM

मेलबर्न ऑस्ट्रेलिया दिसंबर में इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली एशेज सीरीज से पूर्व पहली बार एक टेस्ट मैच के लिए अफगानिस्तान की मेजबानी करेगा। ऑस्ट्रेलिया की पुरुष टीम दक्षिण गोलार्द्व की गर्मियों में अपने छह टेस्ट मैच के सत्र की शुरुआत 27 नवंबर से अफगानिस्तान के खिलाफ होबार्ट में होने वाले मैच से करेगी। ऑस्ट्रेलियाई टीम एशेज में अपने अभियान की शुरुआत आठ से 12 दिसंबर के बीच ब्रिस्बेन में होने वाले मैच से करेगी। इसके बाद तीन दिन का विश्राम और फिर एडिलेड में दिन-रात्रि टेस्ट मैच खेला जाएगा। एशेज सीरीज का अगला मैच मेलबर्न में बॉक्सिंग डे (26 दिसंबर) से शुरू होगा जबकि सिडनी में नये साल में चौथा मैच खेला जाएगा। पांचवां और अंतिम टेस्ट मैच 14 से 18 जनवरी के बीच खेला जाएगा। ऑस्ट्रेलिया के टेस्ट कप्तान टिम पेन ने कहा कि एशेज से पहले लंबे प्रारूप में कम मैच खेलना उनकी टीम के लिये चिंता का विषय नहीं है। उन्होंने संकेत दिये कि अफगानिस्तान के खिलाफ मैच में ऑस्ट्रेलिया अपनी मजबूत टीम उतारेगा। पेन ने कहा, ‘हम इसके अभ्यस्त हैं। आपको इससे सामंजस्य बिठाना होगा। मुझे लगता है कि एशेज की दृष्टि से यह (अफगानिस्तान के खिलाफ मैच) महत्वपूर्ण होने जा रहा है।’