Wednesday, July 7, 2021

ओलिंपिक से महज 16 दिन पहले रिजिजू की जगह अनुराग ठाकुर बने खेल मंत्री July 07, 2021 at 07:38AM

नई दिल्लीतोक्यो ओलिंपिक शुरू होने से महज दो हफ्ते पहले अनुराग ठाकुर को बुधवार को किरण रिजिजू की जगह देश का खेल मंत्री बनाया गया। भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) के पूर्व अध्यक्ष ठाकुर को कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ लेने के बाद सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के साथ खेल मंत्रालय की जिम्मेदारी सौंपी गई। ठाकुर (46 वर्षीय) मई 2016 और फरवरी 2017 के बीच बीसीसीआई अध्यक्ष थे। इससे पहले वह बोर्ड के सचिव और हिमाचल प्रदेश क्रिकेट संघ (एचपीसीए) के अध्यक्ष भी थे। हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर से सांसद ठाकुर बुधवार को कैबिनेट फेरबदल से पहले निर्मला सीतारमण के अंतर्गत राज्य वित्त एवं कारपोरेट मामलों के मंत्री के तौर पर काम कर रहे थे। उनके भाई अरूण धूमल इस समय बीसीसीआई के कोषाध्यक्ष हैं।

Wimbledon 2021: फेडरर की सनसनीखेज हार, जोकोविच 10वीं बार सेमीफाइनल में पहुंचे July 07, 2021 at 08:02AM

लंदनह्यूबर्ट हरकाज ने आठ बार के चैंपियन रोजर फेडरर को सीधे सेटों में हराकर विंबलडन टेनिस टूर्नामेंट में बुधवार को सबसे बड़ा उलटफेर किया, लेकिन विश्व के नंबर एक नोवाक जोकोविच आसानी से सेमीफाइनल में जगह बनाने में सफल रहे। अगले महीने 40 वर्ष के होने वाले फेडरर अपने 21वें ग्रैंडस्लैम खिताब की कवायद में लगे थे, लेकिन वह किसी भी समय रंग में नहीं दिखे। पोलैंड के 14वीं वरीयता प्राप्त हरकाज ने उन्हें 6-3, 7-6 (4), 6-0 से हराकर पहली बार किसी ग्रैंडस्लैम प्रतियोगिता के सेमीफानइल में प्रवेश किया। जोकोविच ने सेंटर कोर्ट में हंगरी के गैर वरीयता प्राप्त मार्टन फुकसोविच को 6-3, 6-4, 6-4 से हराया। यह 10वां अवसर है जबकि वह विंबलडन के सेमीफाइनल में पहुंचने में सफल रहे। उन्होंने ग्रैंडस्लैम टूर्नामेंटों में 41वीं बार अंतिम चार में प्रवेश किया। जोकोविच सेमीफाइनल में दसवीं वरीयता प्राप्त डेनिस शापोवालोव का सामना करेंगे। कनाडा के इस खिलाड़ी ने साढ़े तीन घंटे तक चले मैच में रूस के 25वें वरीय कारेन खाचनोव को 6-4, 3-6, 5-7, 6-1, 6-4 से पराजित किया। शापोवालोव पहली बार किसी ग्रैंडस्लैम प्रतियोगिता के सेमीफाइनल में पहुंचे हैं। जोकोविच ने सहजता से अंक बटोरे और अब वह 20वां ग्रैंडस्लैम खिताब जीतकर फेडरर और राफेल नडाल के रिकार्ड की बराबरी करने की कवायद में हैं। रॉड लीवर (1969) के बाद कोई भी पुरुष खिलाड़ी ऐसा नहीं कर पाया। पहली बार ग्रैंडस्लैम क्वार्टर फाइनल में खेल रहे फुकसोविच के खिलाफ जोकोविच ने 18 मिनट के अंदर 5-0 की बढ़त हासिल कर ली थी। इसके बाद जोकोविच ने हालांकि तीन गेम गंवाए और पहला सेट उन्होंने छठे सेट प्वाइंट पर अपने नाम किया। इसके बाद दूसरा और तीसरा सेट जीतने में उन्हें किसी तरह की परेशानी नहीं हुई। बाईस वर्षीय शापोवालोव ने 2016 में विंबलडन में जूनियर खिताब जीता था, उन्होंने खाचनोव से लगभग दोगुना 59 विनर्स लगाए। रूसी खिलाड़ी 31 विनर ही लगा पाया। शापोवालोव ने 17 ऐस भी जमाये जिससे उनकी 10 डबल फाल्ट की भरपायी भी हो गई। पांचवें और आखिरी सेट में दोनों खिलाड़ी 4-4 से बराबरी पर चल रहे थे। शापोवालोव ने इसके बाद दोनों गेम जीतकर मैच अपने नाम किया।

धोनी के जन्मदिन पर गौतम गंभीर ने पोस्ट की फोटो, भड़के फैंस ने सुनाई खरी-खोटी July 07, 2021 at 07:28AM

नई दिल्ली टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का आज जन्मदिन है। देश-दुनिया के कई पूर्व और मौजूदा क्रिकेटर्स ने माही के साथ अपनी तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए उन्हें बधाई दी। इस बीच गौतम गंभीर ने भी फोटो पोस्ट की, लेकिन उन्हें जमकर ट्रोल किया जा रहा है। फैंस बुरी तरह लताड़ रहे हैं, लेकिन क्यों? आइए आगे बताते हैं। आज यानी 7 जुलाई के ही दिन फेसबुक पर दो फोटोज अपलोड की और अपनी कवर फोटो भी बदल दी, उन्होंने विश्व कप 2011 के फाइनल वाली फोटो लगाई, जिसपर फैंस भड़क गए। दरअसल, गौतम गंभीर और एमएस धोनी के बीच मनमुटाव जगजाहिर है। क्रिकेटर से नेता बन चुके गौतम कई बार सार्वजनिक मंच पर धोनी की आलोचना कर चुके हैं। गंभीर ने खिताबी मुकाबले में 97 रन बनाए थे जबकि एमएस धोनी ने 91 रन की नाबाद पारी खेली थी, लेकिन गंभीर के मुकाबले फैंस धोनी की पारी को उस मैच का श्रेय ज्यादा देते हैं। ट्विटर पर फैंस की प्रतिक्रियाएं

पाकिस्तान के 'बैड बॉय' ने बोर्ड और फैंस से मांगी माफी, 1.7 मिनट का वीडियो वायरल July 07, 2021 at 07:27AM

नई दिल्लीपाकिस्तानी टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज उमर अकमल ने भ्रष्टाचार से संबंधित गलती स्वीकार करते हुए माफी मांगी है। उन्होंने एक वीडियो जारी करते हुए पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड और फैंस से यह कहते हुए माफी मांगी कि वह अपने किए पर शर्मिंदा हैं। वैश्विक खेल पंचाट (सीएएस) ने हाल ही में उमर अकमल पर लगाए गए 18 महीने के प्रतिबंध को घटाकर छह महीने का कर दिया था। एक मिनट 7 सेकंड के वीडियो में उन्होंने अपनी माफी में कहा- मुझसे 17 महीने पहले 2020 में एक बड़ी गलती हुई, जिसने मेरे करियर और खेल को बर्बाद कर दिया। मुझसे गलती यह हुई कि कुछ मैच फिक्सिंग करने के लिए मेरे पास आए और मुझे फिक्सिंग का प्रस्ताव दिया। मैं इस बारे में पीसीबी की एंटी करप्शन यूनिट को रिपोर्ट नहीं कर सका, जिसकी वजह से मुझे बैन कर दिया गया। एक खिलाड़ी होकर भी मैं क्रिकेट से दूर रहा, जो मेरे लिए अच्छा नहीं था और इस समय में मैंने बहुत कुछ सीखा है। इससे पहले पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) की अनुशासन समिति ने भ्रष्टाचार रोधि नियमों का उल्लंघन करने के मामले में अकमल पर तीन साल का प्रतिबंध लगाया था। लेकिन स्वतंत्र अधिनिर्णायक ने अपने फैसले की समीक्षा करने के बाद अकमल पर लगे तीन साल के प्रतिबंध को घटाकर 18 महीने का कर दिया था और अब उनके इस प्रतिबंध को घटाकर छह महीने का कर दिया गया है।' उन्होंने साथ ही कि उनकी वजह से पाकिस्तान बदनाम हुआ है वह शर्मिंदा हैं। पाकिस्तान के लिए 16 टेस्ट, 121 वनडे और 84 टी-20 मैच खेलने वाले अकमल ने एक साक्षात्कार में खुलासा किया था कि भारत के खिलाफ मैच से हटने के लिए उन्हें पैसों की पेशकश की गई थी। उन्होंने साथ ही यह भी कहा था कि सट्टेबाजों ने उन्हें दो गेंद छोड़ने के लिए कहा था।

भारतीय क्रिकेट की परंपरा तोड़ना चाहते हैं दिनेश कार्तिक, बताया अपना फ्यूचर प्लान July 07, 2021 at 03:43AM

नई दिल्लीभारत में कमेंटरी को संन्यास लेने के बाद के विकल्प के रूप में देखा जाता है, लेकिन सक्रिय क्रिकेटर दिनेश कार्तिक इस धारणा को बदलना चाहते हैं। पिछले महीने भारत और न्यूजीलैंड के बीच विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में कमेंटरी बॉक्स में पदार्पण के दौरान उनका सरल लेकिन सटीक आकलन सभी को भा गया था। कार्तिक ने कहा कि माइक्रोफोन पर बात करना क्रिकेट खेलने से कहीं ज्यादा आसान है, लेकिन इसमें अपनी ही चुनौतियां होती हैं। उनके लिए माइकल एथरटन और नासिर हुसैन जैसे अनुभवी कमेंटेटरों के साथ खेल की चर्चा का अनुभव काफी अच्छा रहा। सोशल मीडिया पर भी 36 साल के इस भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज की कमेंटरी की प्रशंसा हुई। कार्तिक ने हंसते हुए कहा, ‘वास्तव में, मैं उस फाइनल में एकमात्र पदार्पण करने वाला व्यक्ति था।’ वह इंडियन प्रीमियर लीग में कोलकाता नाइटराइडर्स के लिए खेलने के लिए संयुक्त अरब अमीरात रवाना होने से पहले भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट श्रृंखला के दौरान भी कमेंटेटेर की भूमिका निभाते नजर आएंगे।

टोक्यो में ओलिंपिक टॉर्च रिले रद्द:कोरोना महामारी के कारण सरकार ने लिया फैसला, इवेंट की सिर्फ ऑनलाइन स्ट्रीमिंग होगी July 07, 2021 at 04:59AM

हजारों की भीड़ में बिना मास्क के घूमे बुमराह, पत्नी के साथ स्टेडियम में देखा मैच July 07, 2021 at 05:24AM

लंदन एक तरफ कोरोना संक्रमण के चलते आनन-फानन में पूरी इंग्लिश क्रिकेट टीम बदलनी पड़ी। पाकिस्तान के खिलाफ वनडे सीरीज खेलने के लिए 11 खिलाड़ी तक बड़ी मुश्किल से मिल पा रहे हैं। दूसरी ओर यूके में ही मौजूद भारतीय क्रिकेटर्स कोविड-19 प्रोटोकॉल की जमकर धज्जियां उड़ा रहे हैं। इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले मिली छुट्टियों में मास्क तक लगाना जरूरी नहीं समझ रहे। यूरो कप का फाइनल देखने पहुंचे बुमराह भारतीय समयानुसार मंगलवार देर रात यूरो कप का सेमीफाइनल खेला गया। जहां इटली ने स्पेन को पेनल्टी शूटआउट में हराकर फाइनल में जगह बनाई। अंतिम-4 के इस पहले मुकाबले को देखने जसप्रीत बुमराह ऐतिहासिक वेम्बली स्टेडियम में मौजूद थे। हजारों लोगों की भीड़ के बीच खेले गए मैच के दौरान भारतीय क्रिकेटर ने अपनी पत्नी के साथ एक तस्वीर शेयर की, जिसमें यह कपल बिना मास्क के नजर आ रहा है।

ओलिंपिक से पहले तोक्यों में कोरोना वायरस के मामलों में बढ़ोतरी July 07, 2021 at 03:43AM

तोक्योतोक्यो में ओलिंपिक खेलों के शुरू होने से दो सप्ताह पहले बुधवार को कोरोना वायरस के 920 नए मामले दर्ज किए गए जो मई महीने के बाद एक दिन में पाए गए मामलों का नया रिकार्ड है। प्रधानमंत्री योशिहिदे सुगा ने कोरोना वायरस उपायों को लेकर अपने प्रमुख मंत्रियों के साथ बैठक भी की। सुगा ने कहा कि तोक्यो में मामले बढ़ने से रोकने के लिए वे अपनी तरफ से हर संभव प्रयास करेंगे। उन्होंने कहा कि वह तोक्यो में आपातकाल की स्थिति बहाल करने पर गुरुवार को निर्णय करेंगे। तोक्यो में यदि आपातकाल की स्थिति घोषित की जाती है तो ओलिंपिक आयोजकों को 23 जुलाई से शुरू होने वाले खेलों में स्थानीय दर्शकों को स्टेडियम में आने की अनुमति देने की योजना पर पुनर्विचार करना होगा।

धवन और भुवनेश्वर-11 आमने-सामने:श्रीलंका के खिलाफ सीरीज से पहले टीम इंडिया ने खेला दूसरा इंट्रा स्क्वॉड मैच; पहले मुकाबले में भुवनेश्वर की टीम जीती थी July 07, 2021 at 04:36AM

सैलरी के लिए श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड से भिड़े खिलाड़ी, संन्यास ले सकते हैं मैथ्यूज July 06, 2021 at 10:53PM

कोलंबोश्रीलंका क्रिकेट और उसके क्रिकेटरों के बीच अनुबंध को लेकर लंबे समय से चले आ रहे विवाद ने बुधवार को नया मोड़ ले लिया जब सीनियर खिलाड़ी एंजेलो मैथ्यूज ने संन्यास लेने के संकेत दिए। भारत के खिलाफ 13 जुलाई से शुरू हो रही सीमित ओवरों की श्रृंखला से पहले यह घटनाक्रम हुआ है। मौजूदा खिलाड़ियों में सबसे सीनियर मैथ्यूज और टेस्ट कप्तान दिमुथ करूणारत्ने को राष्ट्रीय अनुबंध से बाहर रखा गया है। मैथ्यूज ने श्रीलंका क्रिकेट प्रशासन को लिखा है कि वह संन्यास की सोच रहे हैं। वह अगले कुछ दिन में संन्यास का ऐलान कर सकते हैं । सूत्र ने कहा कि श्रीलंका क्रिकेट ने हर दौरे के आधार पर अनुबंध देने का फैसला किया है। कोई सालाना करार नहीं होंगे क्योकि अभी फौरी जरूरत भारत के खिलाफ श्रृंखला के लिए खिलाड़ियों के साथ अनुबंध करने की है। खिलाड़ियों को आठ जुलाई तक की समय सीमा दी गई है। पहले इस पर हस्ताक्षर करने से इनकार करने वाले खिलाड़ियों ने भी अब हस्ताक्षर कर दिए हैं। प्रदर्शन के आधार पर 24 शीर्ष खिलाड़ियों को चार श्रेणियों में अनुबंध दिये गए हैं। छह खिलाड़ियों को ए श्रेणी के करार मिले हैं जिनकी सालाना तनख्वाह 70000 से एक लाख डॉलर के बीच होगी। श्रीलंकाई टीम राष्ट्रीय अनुबंध पर हस्ताक्षर किए बिना इंग्लैंड दौरे पर गई थी।

ईश्वरन पर कोहली और शर्मा में 'रार', जानें कब-कब आमने-सामने हुए कप्तान-सिलेक्टर July 07, 2021 at 02:13AM

नई दिल्लीबंगाल के सलामी बल्लेबाज अभिमन्यु ईश्वरन को लेकर चेतन शर्मा की अगुवाई वाली राष्ट्रीय चयनसमिति और टीम प्रबंधन (जिसमें कप्तान विराट कोहली भी शामिल हैं) के बीच संवाद टूटना भारतीय क्रिकेट में अपनी तरह का पहला मामला नहीं है। इससे पहले भी ऐसे वाकये होते रहे हैं जब कप्तान को उनकी पसंद का खिलाड़ी नहीं मिल पाया और उनकी चयनकर्ताओं के साथ तनातनी हो गयी। साठ के दशक के आखिर और सत्तर के दशक के शुरू में बंगाल के विकेटकीपर हुआ करते थे ,पारसी समुदाय के रूसी जीजीभाइ, जिन्होंने 46 प्रथम श्रेणी मैच खेले थे और बल्लेबाजी में उनका औसत 10.46 था। भारत के 1971 के वेस्टइंडीज दौरे के लिए तीसरे विकेटकीपर का स्थान खाली था। अब निगाह दलीप ट्राफी मैच पर टिकी थी जिसमें पूर्वी क्षेत्र की अगुवाई रमेश सक्सेना कर रहे थे और दलजीत सिंह (बाद में बीसीसीआई के क्यूरेटर रहे) को विकेटकीपिंग करनी थी। इस मैच का हिस्सा रहे एक खिलाड़ी ने बताया, ‘चयन समिति के तत्कालीन अध्यक्ष विजय मर्चेंट (पारसी समुदाय के दिग्गज) ने टॉस से ठीक पहले रमेश भाई को बुलाया तथा दलजीत को बल्लेबाज और रूसी को विकेटकीपर के रूप में खिलाने को कहा। रमेश भाई उनकी बात नहीं टाल सके।’ जीजीभाई को वेस्टइंडीज दौरे के लिए चुना गया जो पहला और आखिरी दौरा साबित हुआ। उनका 46 मैचों में उच्चतम स्कोर 39 रन था। नए कप्तान अजित वाडेकर उनके चयन को लेकर मर्चेंट जैसे दिग्गज के साथ बहस नहीं करना चाहते थे। बंगाल के पूर्व कप्तान संबरन बनर्जी ने बताया कि 1979 में सुरिंदर खन्ना के साथ उनका इंग्लैंड दौरे पर जाना तय था लेकिन आखिर में तमिलनाडु के भरत रेड्डी को चुन लिया गया। तत्कालीन कप्तान एस वेंकटराघवन भी तमिलनाडु के थे। इसी तरह से कपिल देव ने 1986 के इंग्लैंड दौरे पर मनोज प्रभाकर की जगह मदन लाल को टीम में शामिल करवा दिया था जो तब इंग्लैंड में क्लब क्रिकेट खेल रहे थे। कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन और कोच संदीप पाटिल 1996 में सौरभ गांगुली को इंग्लैंड ले जाने के पक्ष में नहीं थे लेकिन संबरन बनर्जी तब चयनकर्ता थे और वह चयनसमिति के तत्कालीन अध्यक्ष गुंडप्पा विश्वनाथ और किशन रूंगटा को मनाने में सफल रहे थे। सहारा कप 1997 के दौरान कप्तान सचिन तेंडुलकर और टीम प्रबंधन मध्यप्रदेश के ऑलराउंडर जय प्रकाश (जेपी) यादव को टीम में चाहते थे लेकिन चयन समिति के संयोजक ज्योति वाजपेई ने अपने राज्य उत्तर प्रदेश के ज्योति प्रकाश (जेपी) यादव को भेज दिया। ज्योति को एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला। इसी तरह से तेंडुलकर को 1997 के वेस्टइंडीज दौरे में अपनी पसंद का ऑफ स्पिनर नहीं मिला था। तब हैदराबाद के एक चयनकर्ता ने नोएल डेविड का चयन पर जोर दिया था जिनका करियर चार वनडे तक सीमित रहा। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2001 की ऐतिहासिक सीरीज में चयनकर्ता शरणदीप सिंह को टीम में रखना चाहते थे। गांगुली नहीं माने। उन्होंने हरभजन सिंह को टीम में रखवाया और जो हुआ वह इतिहास है। महेंद्र सिंह धोनी ने 2011 में मियामी में छुट्टियां मना रहे अपने दोस्त रुद्र प्रताप सिंह को टेस्ट टीम में शामिल करवा दिया था। आरपी सिंह कुछ खास नहीं कर पाए और इसके बाद फिर कभी टेस्ट मैच नहीं खेले। इस तरह से भारतीय क्रिकेट में अभिमन्यु ईश्वरन जैसे मामले पहले भी हुए हैं।

शेफाली और स्नेह आईसीसी की महीने की सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी पुरस्कार के लिए नामित July 06, 2021 at 09:58PM

दुबई, सात जुलाई (भाषा) भारत की आक्रामक युवा बल्लेबाज शेफाली वर्मा और आलराउंडर स्नेह राणा को इंग्लैंड के मौजूदा दौरे पर शानदार प्रदर्शन के बाद जून के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के ‘महीने की सर्वश्रेष्ठ महिला खिलाड़ी’ पुरस्कार के लिए नामित किया गया है।

भारतीय की इन दोनों खिलाड़ियों के अलावा इंग्लैंड की बायें हाथ की स्पिनर सोफी एक्लेस्टोन को भी महिला वर्ग में नामित किया गया है।

पुरुष वर्ग में न्यूजीलैंड के बल्लेबाज डेवोन कॉनवे और तेज गेंदबाज काइल जेमीसन के अलावा दक्षिण अफ्रीका के क्विंटन डिकॉक को नामित किया गया है।

खेल के सबसे छोटे प्रारूप में सभी को प्रभावित कर चुकी 17 साल की शेफाली ने इंग्लैंड के खिलाफ शानदार टेस्ट पदार्पण में दोनों पारियों में अर्धशतक जड़ते हुए 96 और 63 रन की पारी खेली जिसके लिए वह मैच की सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी बनीं।

वह पदार्पण टेस्ट दोनों पारियों में अर्धशतक जड़ने वाली भारत की पहली और दुनिया की चौथी खिलाड़ी बनी। उनका पहली पारी का स्कोर पदार्पण करते हुए किसी भारतीय महिला का सर्वोच्च स्कोर है। उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ दो वनडे में 85.50 के स्ट्राइक रेट से 59 रन भी बनाए।

आलराउंडर स्नेह ने भी ब्रिस्टल में यादगार टेस्ट पदार्पण करते हुए दूसरी पारी में 154 गेंद में नाबाद 80 रन बनाए जिससे भारतीय टीम फालोआन खेलते हुए मैच ड्रॉ कराने में सफल रही। उन्होंने इंग्लैंड की पारी में 131 रन देकर चार विकेट भी चटकाए। उन्होंने इसी टीम के खिलाफ एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच में भी 43 रन देकर एक विकेट हासिल किया।

इंग्लैंड की बायें हाथ की स्पिनर एक्लेस्टोन भारत के खिलाफ एकमात्र टेस्ट में सबसे सफल गेंदबाज रहीं। उन्होंने मैच में

25.75 की औसत से 206 छह रन देकर आठ विकेट चटकाए। उन्होंने दोनों पारियों में चार-चार विकेट हासिल किए। उन्होंने दो वनडे में 12.16 की औसत और 3.65 की इकोनॉमी रेट से छह विकेट लिए।

पुरुष वर्ग में कॉनवे ने जून में लार्ड्स में पदार्पण करते हुए दोहरा शतक जड़ा। उन्होंने अगले दो टेस्ट में दो अर्धशतक जड़े जिसमें भारत के खिलाफ आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल भी शामिल है। उन्होंने 63.16 की औसत से 379 रन बनाए।

डिकॉक वेस्टइंडीज के खिलाफ ‘प्लेयर आफ द सीरीज’ बने। उन्होंने पहले टेस्ट में नाबाद 141 और दूसरे टेस्ट में 96 रन बनाए।

जेमीसन विश्व टेस्ट चैंपियन फाइनल में मैच के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी रहे। उन्होंने मैच में 61 रन देकर सात विकेट चटकाए। उन्होंने भारतीय कप्तान विराट कोहली को दोनों पारियों को आउट करने के अलावा रोहित शर्मा, चेतेश्वर पुजारा और ऋषभ पंत को भी आउट किया। उन्होंने जून में दो टेस्ट में 17.40 के औसत से 10 विकेट चटकाए।

महेंद्र सिंह धोनी का पहला प्यार है आर्मी, छिपाए नहीं छिपती देश के लिए मोहब्बत July 07, 2021 at 03:18AM

नई दिल्ली महेंद्र सिंह धोनी का भारत देश की आर्मी के प्रति प्यार जग-जाहिर है। साल 2011 में महेंद्र सिंह धोनी भारत को एकदिवसीय वर्ल्ड कप जिताने वाले दुसरे कप्तान बने। जिसके बाद महेंद्र सिंह धोनी भारतीय सेना में बतौर लेफ्टिनेंट कर्नल शामिल हो गए। लेफ्टिनेंट कर्नल बनने के बाद पूर्व भारतीय कप्तान ने आगरा में फाइटरप्लेन से पांच बार पैराशूट की मदद से कूदने की ट्रेनिंग ली और पैराट्रूपर बन गए। जब भारतीय टीम 2019 के वर्ल्डकप का सेमीफाइनल मैच हार के वर्ल्डकप से बाहर हो गई, उसके बाद धोनी ने क्रिकेट से विश्राम लिया और जम्मू कश्मीर में जाके दो हफ्तों तक सेना के साथ रहे। आज हम आपको उनके 40वे बर्थडे पर कुछ 4 ऐसे वाक्य बताने जा रहे है। जहां धोनी का आर्मी के प्रति लगाव किसी से नहीं छुपा। 1. पद्मभूषण लेते वक्त पहनी आर्मी यूनिफॉर्म: साल 2018 में जब महेंद्र सिंह धोनी को पद्मभूषण से देश के राष्ट्रपति श्री रामनाथ कोविंद नवाज रहे थे। तब महेंद्र सिंह धोनी ने आर्मी यूनिफार्म पहन रखी थी, उनका ऐसा कहना कि बचपन से ही उन्हें आर्मी में जाना था और उनका वो सपना पूरा हो गया है। 2. पूरी भारतीय टीम ने दिया ट्रिब्यूट: साल 2019 में जब पुलवामा अटैक हुआ। उसके बाद 8 मार्च को भारत का मुकाबला ऑस्ट्रेलिया से रांची में था। उस मैच में सभी भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी camouflage टोपी में खेलते नजर आए और पुलवामा अटैक में हुए शहीदों को ट्रिब्यूट दिया। 3. वर्ल्ड कप में पहने बलिदान बैज वाले ग्लव्स: साल 2019 में हुए वर्ल्ड कप का पहला मैच भारत के दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ हुआ। उस मैच में ने जो विकेट कीपिंग ग्लव्स पहने थे। उसमें बलिदान बैज बना हुआ था। हम आपको बता दे बलिदान बैज सिर्फ पैरट्रूपर को दिया जाता है, लेकिन उस मैच के बाद बहुत कंट्रोवर्सी हुई, जिसके चलते धोनी ने वो ग्लव्स दुबारा कभी नहीं पहने लेकिन इस बात को लेकर पूरा देश उनका कायल हो गया। 4. फ्रीडम ऑफ स्पीच को लेकर बोले धोनी: संसद भवनहमले के दोषी अफजल गुरु की फांसी के खिलाफ जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) में एक कार्यक्रम के बाद अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता पर सवाल उठाए जाने लगे। तब महेंद्र सिंह धोनी ट्विटर के माध्यम से अपनी राय रखी। उन्होंने कहा देश के जवानों की इज्जत करना चाहिए। आज हम इस बात पर डिबेट भी इसलिए कर पा रहे है क्योंकि वर्दी में जवान खड़े है।

देखें, रोनाल्डो की 'नेकेड' तस्वीर पर पाकिस्तानी महिला का ऐसा कॉमेंट, लोग ले रहे मजे July 07, 2021 at 02:49AM

कोपा अमेरिका में पुर्तगाल का अभियान खत्म होने के बाद क्रिस्टियानो रोनाल्डो फैमिली के साथ छुट्टिया मना रहे हैं। इस दौरान उन्होंने अपनी एक निकर में तस्वीर ट्विटर पर पोस्ट की, जिस पर एक कथिततौर पर पाकिस्तानी महिला ने कुछ ऐसा कॉमेंट कर दिया, जिसके बाद लोग उसका ही मजा लेने लगे। महिला के अकाउंट से लिखा गया- दुपट्टा लो बेगैरत। इसके बाद लोगों ने कथिततौर पर महिला के मजे लेने लगे। आइए देखें कैसे-कैसे कॉमेंट्स आए हैं...

कोपा अमेरिका से पुर्तगाल के बाहर होने के बाद क्रिस्टियानो रोनाल्डा गर्लफ्रेंड जॉर्जिनो रोड्रिग्ज और बच्चों के साथ छुट्टियां मना रहे हैं। इस दौरान की एक तस्वीर उन्होंने ट्विटर पर पोस्ट की है, जिसमें वह निकर में दिखाई दे रहे हैं।


क्रिस्टियानो रोनाल्डो की 'नेकेड' तस्वीर पर पाकिस्तानी महिला का ऐसा कॉमेंट, लोग ले रहे मजे

कोपा अमेरिका में पुर्तगाल का अभियान खत्म होने के बाद क्रिस्टियानो रोनाल्डो फैमिली के साथ छुट्टिया मना रहे हैं। इस दौरान उन्होंने अपनी एक निकर में तस्वीर ट्विटर पर पोस्ट की, जिस पर एक कथिततौर पर पाकिस्तानी महिला ने कुछ ऐसा कॉमेंट कर दिया, जिसके बाद लोग उसका ही मजा लेने लगे। महिला के अकाउंट से लिखा गया- दुपट्टा लो बेगैरत। इसके बाद लोगों ने कथिततौर पर महिला के मजे लेने लगे।

आइए देखें कैसे-कैसे कॉमेंट्स आए हैं...



टोक्यो ओलिंपिक को लेकर असमंजस:भारतीय बैडमिंटन और आर्चरी फेडरेशन को रवाना होने की तारीखों को लेकर कोई जानकारी नहीं; 5 दिन पहले पहुंचना जरूरी July 07, 2021 at 02:45AM

ICC T-20 Rankings: टॉप-10 में किस स्थान पर हैं कोहली, राहुल छठे पर पहुंचे July 07, 2021 at 12:38AM

दुबईभारतीय कप्तान विराट कोहली ने ताजा आईसीसी (अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद) टी-20 अंतरराष्ट्रीय रैंकिंग में अपना पांचवां स्थान बरकरार रखा जबकि विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल एक पायदान के फायदे से छठे स्थान पर पहुंच गए। कोहली के 762 अंक हैं और वह इंग्लैंड के डेविड मलान (888 अंक), ऑस्ट्रेलिया के सफेद गेंद के कप्तान आरोन फिंच (830 अंक), पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम (828 अंक) और न्यूजीलैंड के सलामी बल्लेबाज डेवोन कॉन्वे (774 अंक) से पीछे हैं। राहुल 743 अंक से छठे स्थान पर हैं और ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल एक पायदान की छलांग से सातवें स्थान पर पहुंच गए हैं। राहुल और कोहली शीर्ष 10 में शामिल दो भारतीय बल्लेबाज हैं। कोई भी भारतीय खिलाड़ी टी-20 अंतरराष्ट्रीय रैंकिंग की गेंदबाजों और ऑलराउंडर की शीर्ष 10 सूची में शामिल नहीं है। वनडे रैंकिंग में कोहली और उप कप्तान रोहित शर्मा शीर्ष पांच में बने हुए हैं और आजम के बाद क्रमश: दूसरे और तीसरे स्थान पर काबिज हैं। शीर्ष भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह शीर्ष 10 में शामिल हैं और वह भी एक पायदान खिसककर छठे नंबर पर पहुंच गए हैं जबकि रविंद्र जडेजा ऑलराउंडरों की सूची में नौंवे स्थान पर हैं। इंग्लैंड के ऑलराउंडर क्रिस वोक्स श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों की आईसीसी पुरूष क्रिकेट विश्व कप सुपर लीग सीरीज में शानदार प्रदर्शन की बदौलत अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ तीसरीं रैंकिंग पर पहुंचे। इंग्लैंड के अन्य तेज गेंदबाज डेविड विली और टॉम करन को भी ताजा रैंकिंग अपडेट में फायदा हुआ है। विली 13 पायदान की छलांग से 37वें और कुरेन 20 पायदान के फायदे से 68वें स्थान पर हैं।

वीडियो: मैच में लगी चोट, टखने से टपक रहा था खून, फिर भी गोल दाग हीरो बने मेसी July 07, 2021 at 01:42AM

नई दिल्लीकप्तान लियोनेल मेसी (Lionel Messi) अर्जेंटीना को कोपा अमेरिका ( Semi-Final) का खिताब दिलाने के लिए किस कदर आतूर हैं उसका उदाहरण हमें मंगलवार को देखने को मिला। टूर्नामेंट के सेमीफाइनल मुकाबले में कोलंबिया () के खिलाफ टखना चोटिल होने के बावजूद न केवल वह खेलते रहे, बल्कि पनल्टी शूटआउट की शुरुआत करते हुए गोल भी दागा। शूटआउट में 3-2 से जीत दर्ज करते हुए अर्जेंटीना टीम फाइनल (Argentina beat Colombia) में पहुंच चुकी है। उसका मुकाबला ब्राजील (Argentina vs brazil Final) से होगा। चोटिल टखने से दागा गोलएतिहासिक माराकाना स्टेडियम में दुनिया के सर्वश्रेष्ठ स्ट्राइकरों में से एक लियोनेल मेसी ने एक बार फिर यह साबित कर दिया कि आखिरकार वह दुनिया के बेस्ट प्लेयर्स में क्यों गिने जाते है। मैच के 55वें मिनट में फ्रैंक फब्रा ने अर्जेंटीना के कप्तान को जोरदार टक्कर मारी और वह गिर पड़े। उनका एंकल चोटिल हो गया। टखने से खून निकलते साफ देखा जा सकता था। हालांकि, यहां रेफरी ने फ्रैंक को येलो कार्ड दिखाया। यह चोट भी मेसी के जज्बे को नहीं तोड़ सकी और उन्होंने टीम को खिताबी मुकाबले का टिकट कटा ही दिया। ऐसा रहा फुल टाइम तक मैच का रोमांचअर्जेंटीना और कोलंबिया के बीच मुकाबला 1-1 से ड्रॉ रहा था जिसके बाद फैसला पेनल्टी शूटआउट के जरिए हुआ जहां अर्जेंटीना ने बाजी मारी। मैच के नायक अर्जेंटीना के गोलकीपर एमिलियानो मार्टिनेज रहे जिन्होंने तीन पेनल्टी बचाई। इससे पहले, अर्जेंटीना की ओर से लाउतारो मार्टिनेज ने सातवें मिनट में गोल कर टीम को बढ़त दिलाई। उसने इस बढ़त को पहले हॉफ तक कायम रखा और कोलंबिया को गोल करने नहीं दिया। पेनल्टी शूटआउट में छाए मार्टिनेजइसके बाद दूसरे हॉफ में लुइस डियाज ने 61वें मिनट में गोल कर स्कोर 1-1 से बराबर कर दिया। दोनों टीमों ने फिर बढ़त हासिल करने की कोशिश की लेकिन अंतिम मिनट तक अन्य गोल नहीं कर सके और मुकाबला 1-1 की बराबरी पर रहा। मार्टिनेज ने शूटआउट में सांचेज, येरी माइना और एडविन कारडोना के शॉट रोके। अर्जेंटीना की ओर से रोड्रिगो डि पॉल गोल करने में नाकाम रहे लेकिन लियोनल मैसी, लिएंड्रो पारेडेज और लॉटेरो मार्टिनेज ने गोल दागकर अपनी टीम की जीत सुनिश्चित की। फाइनल- अर्जेंटीना बनाम ब्राजीलअर्जेंटीना और ब्राजील के बीच 10 जुलाई को रियो डी जेनेरो के मरकाना स्टेडियम में खिताबी मुकाबला खेला जाएगा। अर्जेंटीना की टीम 1993 में कोपा अमेरिका खिताब जीतने के बाद से कोई बड़ा टूर्नामेंट नहीं जीत पाई है जबकि ब्राजील की टीम ने स्वदेश में कभी कोपा अमेरिका फाइनल मुकाबला नहीं गंवाया है।

भारत का इंग्लैंड दौरा:इंग्लैंड सीरीज से पहले कोरोना की चुनौती से निपटेंगे भारतीय खिलाड़ी, इस हफ्ते वैक्सीन की दूसरी डोज ले सकते हैं July 07, 2021 at 01:18AM

नहीं रहे ट्रेजडी किंग दिलीप कुमार, खेल जगत भी हुआ गमगीन July 06, 2021 at 11:40PM



भारत के दिग्गज अभिनेता दिलीप कुमार का बुधवार को 98 साल की उम्र में निधन हो गया। दिलीप कुमार के निधन पर बॉलीवुड ही नहीं खेल जगत भी दुखी है। कई खिलाड़ियों ने अपना दुख जाहिर किया है।


नहीं रहे ट्रेजडी किंग दिलीप कुमार, खेल जगत भी हुआ गमगीन


ZIM vs BAN: जिम्बाब्वे बनाम बांग्लादेश टेस्ट मैच, यहां देखें स्कोरकार्ड July 07, 2021 at 12:52AM

टेस्ट से पहले काउंटी मैच खेलेंगे अश्विन:भारतीय ऑफ स्पिनर सरे काउंटी की ओर से खेल सकते हैं एक फर्स्ट क्लास मैच, वर्क वीसा लेने की कोशिश जारी July 07, 2021 at 12:22AM

BCCI का फरमान, स्वदेश वापस लौटेंगे चोटिल शुभमन गिल, कौन होगा रिप्लेसमेंट? July 07, 2021 at 12:34AM

नई दिल्लीचोटिल युवा सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल को वापस बुलाया गया है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने हालांकि अब तक उनके रिप्लेसमेंट पर फैसला नहीं किया है। शुभमन को चोट लगी है और वह चार अगस्त से इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली पांच मैचों की सीरीज से बाहर हो गए हैं। बीसीसीआई उन्हें वापस स्वदेश बुलाना चाहता है। हालांकि, इस बारे में कोई खबर नहीं है कि उनकी जगह किस खिलाड़ी को शामिल किया जाएगा या शुभमन कब स्वदेश लौटेंगे। ऐसा समझा जाता है कि शुभमन के बदले खिलाड़ी भेजने का कोई जल्द प्लान तैयार नहीं किया गया है। टीम मैनेजमेंट पहले ही स्पष्ट कर चुका है कि लोकेश राहुल को टेस्ट में ओपनिंग बल्लेबाज के तौर पर नहीं देखा जाएगा जिसके बाद मयंक अग्रवाल और टेस्ट में डेब्यू का इंतजार कर रहे अभिमन्यु ईश्वरन ही रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग जोड़ी के तौर पर विकल्प के रूप में बचे हैं। ऐसा भी समझा जाता है कि टीम मैनेजमेंट ने मेल में किसी विशिष्ट खिलाड़ी के लिए नहीं कहा है। एक अधिकारी ने कहा, ‘टीम मैनेजमेंट ने शुभमन की जगह किस खिलाड़ी को लेना है ये चयनकर्ताओं पर छोड़ रखा है, चाहे वह पृथ्वी साव और देवदत्त पडिक्कल हो या अन्य कोई बल्लेबाज। भारत की इंग्लैंड के साथ टेस्ट सीरीज नॉटिंघम (4-8 अगस्त) में शुरू होगी। दूसरा लॉर्ड्स (12-16 अगस्त), तीसरा लीड्स (अगस्त 25-29), चौथा ओवल (2-6 सितंबर) और आखिरी टेस्ट मैनचेस्टर (10-14 सितंबर) में खेला जाएगा। टीम रोहित शर्मा, शुभमन गिल, मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे (उप-कप्तान), हनुमा विहारी, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), आर अश्विन, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह, इशांत शर्मा, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, शार्दुल ठाकुर, उमेश यादव, केएल राहुल, ऋद्धिमान साहा स्टैंडबाई खिलाड़ी: अभिमन्यु ईश्वरन , प्रसिद्ध कृष्णा, अवेश खान, अर्जन नागवासवाला

ICC प्लेयर ऑफ द मंथ अवॉर्ड:भारत की स्नेह राणा और शेफाली के बीच टक्कर; पुरुषों में न्यूजीलैंड को WTC फाइनल जिताने वाले जेमिसन प्रबल दावेदार July 06, 2021 at 11:51PM