Friday, March 20, 2020

ईसीबी ने 28 मई तक सभी तरह के टूर्नामेंट टाले, 7 हफ्ते देरी से शुरू होगा घरेलू सीजन March 20, 2020 at 06:45PM

खेल डेस्क. कोरोनावायरस के खतरे के बीच इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने सभी तरह के प्रोफेशनल क्रिकेट को 28 मई तक टाल दिया है। ईसीबी ने यह फैसला काउंटी टीम, मेरिलबोन क्रिकेट क्लब (एमसीसी) और प्रोफेशनल क्रिकेटर्स एसोसिएशन (पीसीए) की बैठक में लिया। ईसीबी ने बयान जारी कर कहा- मौजूदा हालात में घरेलू सीजन को 7 हफ्ते तक टालना ही सबसे बेहतर विकल्प था। इस बीच,स्कॉटलैंड के पूर्व स्पिनर माजिद हक कोविड-19 से संक्रमित पाए गए हैं।

37 साल के इस खिलाड़ी ने ट्वीट कर यह जानकारी दी। फिलहाल, वे ग्लास्गो के एलेक्जेंड्रा हॉस्पिटल में भर्ती हैं।स्कॉटलैंड में अब तक 266 लोग इस वायरस से संक्रमित पाए गए हैं, जबकि यूनाइडेट किंगडम में अब तक 3269 लोग पॉजिटिव पाए गए हैं। यहां 30 से ज्यादा लोगों की मौत हुई है।

ईसीबी खाली स्टेडियम में काउंटी मैच करा सकता है

उधर, ईसीबी ने कहा किसरकार के साथ हम संपर्क में हैं और नए सीजन की शुरुआत कब की जाए इस पर चर्चा हुई है। उम्मीद है खाली स्टेडियम में ही सीजन की शुरुआत होगी और दर्शकों को घर बैठे लाइव मैच का टीवी पर देखने को मिलेगा।

खिलाड़ियों और उनके परिवार की सुरक्षा प्राथमिकता : ईसीबी

ईसीबी की चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर टॉम हैरिसन के मुताबिक, मौजूदा हालात में बोर्ड की यह पहली प्राथमिकता कि वह खिलाड़ियों और उनके परिवारों की सुरक्षा और स्वास्थ्य पर ध्यान दें। जिन हालातों का देश अभी सामना कर रहा है, उसमें घरेलू सीजन को टालना जरूरी था। इस फैसले का असर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट पर भी पड़ेगा। इंग्लैंड वेस्टइंडीज के खिलाफ 3 मैचों की घरेलू टेस्ट सीरीज को भी आगे बढ़ाने पर विचार कर रहा है। यह सीरीज 4 जून से शुरू होने वाली है। इसके अलावा इंग्लैंड की महिला टीम की भारत के खिलाफ सीरीज भी आगे बढ़ सकती है। इंग्लैंड में काउंटी चैम्पियनशिप की शुरुआत 12 अप्रैल से होनी थी।

वेस्टइंडीज ने इंग्लैंड को अपने यहां टेस्ट सीरीज कराने का प्रस्ताव दिया

इस बीच, वेस्टइंडीज ने इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड को प्रस्ताव दिया है। इसमें कहा गया है कि अगर पाकिस्तान और इंग्लैंड दोनों तैयार हों तो वो इनकी टेस्ट सीरीज विंडीज में कराने को तैयार है।जून में वेस्ट इंडीज टीम इंग्लैंड दौरे पर आने वाली है। ब्रिटेन में कोरोना के कहर को देखते हुए लगता नहीं कि वहां हालात जल्द बेहतर होंगे। विंडीज क्रिकेट बोर्ड के सीईओ जेफ ग्रोव ने ‘द गार्डियन’अखबार से 1 दिन पहले कहा था, ‘‘इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड से हमारे बहुत अच्छे संबंध रहे हैं। विंडीज में हालात बेहतर हैं। अगर इंग्लैंड चाहे तो हम टेस्ट सीरीज अपने देश में कराने को तैयार हैं।’’



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
इंग्लैंड के ऑलराउंडर बेन स्टोक्स (बीच) के साथ कप्तान जो रूट(बाएं)। (फाइल)

किसी भी बोलिंग को भेद सकते हैं विराट: मियांदाद March 20, 2020 at 08:06PM

नई दिल्ली पाकिस्तान के पूर्व कप्तान मैदान पर हों या मैदान के बाहर वह भारत के खिलाफ हमेशा आक्रामक ही नजर आते हैं। दोनों देशों की क्रिकेट में जो प्रतिद्वंद्विता है, मियांदाद उस प्रतिद्वंद्विता को हमेशा बनाए रखते हैं। लेकिन जब बात भारतीय खिलाड़ियों की तारीफ की आती है, तो भी मियांदाद इसमें भी पीछे नहीं हटते। ऐसा ही इस बार उन्होंने टीम इंडिया के कप्तान के लिए किया है। अपने यू-ट्यूब चैनल पर मियांदाद ने विराट कोहली के खेल की जमकर प्रशंसा की है। मियांदाद ने कहा कि उन्हें विराट की बेखौफ बैटिंग बहुत पसंद है। इस पूर्व दिग्गज कप्तान ने कहा, 'मुझसे पूछा गया कि भारतीय क्रिकेट टीम में कौन बेस्ट है, तो मैं विराट कोहली को चुनूंगा।' इस 62 वर्षीय पूर्व कप्तान ने कहा, 'मुझे उनकी बारे में ज्यादा कुछ कहना भी नहीं पड़ेगा। उनकी परफॉर्मेंस खुद ही सब कुछ बताती है। उनके आंकड़े देखकर लोगों को मानना ही पड़ेगा कि वह बेस्ट हैं।' अपने करियर में 124 टेस्ट और 233 वनडे खेलने वाले इस खिलाड़ी ने कहा, 'विराट ने साउथ अफ्रीका में भी शानदार खेल दिखाया था, यहां तक उन्होंने वहां की असमतल विकेट पर भी शतक जमाया था।' उन्होंने कहा, 'आप यह नहीं कह सकते कि विराट फास्ट बोलरों से डरते हैं और वह बाउंसी पिचों पर नहीं खेल सकते या फिर वह स्पिनर्स को अच्छा नहीं खेलते। वह क्लीन हिटर हैं। उनके शॉट्स देखें, उनको बैटिंग करते देख शानदार महसूस होता है।' इस मौके पर मियांदाद ने पाकिस्तान की वर्तमान क्रिकेट पर खिंचाई भी की। उन्होंने कहा, 'फिलहाल पाकिस्तान की टीम में कोई ऐसा खिलाड़ी नहीं है, जो ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, साउथ अफ्रीका, न्यूजीलैंड और भारत की टीमों में अपनी जगह बना सके। मैं उनसे पूछना चाहता हूं कि क्या पाकिस्तान टीम में कोई ऐसा है, जो इन टीमों में खेलने के लायक हो।' इस पूर्व कप्तान ने निराशा के साथ कहा, 'हमारे पास कोई भी ऐसा बल्लेबाज नहीं है, जो इन टीमों में खेल सके। हमारे पास कुछ गेंदबजा हैं, लेकिन बल्लेबाज कोई नहीं।

PM मोदी के मुरीद हुए पीटरसन, बोले- विस्फोटक March 20, 2020 at 07:03PM

नई दिल्ली इन दिनों टि्वटर पर हिंदी का इस्तेमाल कर रहे इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लीडरशिप की तारीफ की है। शुक्रवार को पीटरसन ने भारतवासियों को कोरोना वायरस से लड़ने के लिए हिंदी में सावधान किया था। प्रधानमंत्री मोदी ने पीटरसन के इस प्रयास की सराहना की, तो पीटरसन ने भी उनकी तारीफ करने में देर नहीं लगाई। प्रधानमंत्री मोदी ने भले इंग्लिश में इस विस्टफोटक बल्लेबाज की तारीफ की हो, लेकिन पीटरसन ने एक बार फिर हिंदी में ही पीएम की तारीफ की। प्रधानमंत्री ने कोरोना वायरस के खिलाफ जंग में पीटरसन समेत अन्य क्रिकेटरों के प्रयास की तारीफ की थी। उन्होंने अपने अधिकारिक टि्वटर अकाउंट पर लिखा, 'विस्फोटक बल्लेबाज जिन्होंने टीमों को संकंटों में देखा है वे हमसे कुछ कह रहे हैं।' कोविड- 19 के खिलाफ हम सब साथ मिलकर लड़ेंगें। इस ट्वीट में पीएम ने विराट कोहली, सुरेश रैना, शिखर धवन और अजिंक्य रहाणे के ट्वीट्स को भी शमिल किया। इंग्लैंड के इस पूर्व कप्तान ने प्रधानमंत्री की इस बात का जवाब देने में देर नहीं लगाई। पीटरसन ने रिप्लाई करते हुए लिखा, 'शुक्रिया मोदी जी, आपकी लीडरशिफ भी काफी विस्फोटक है।' इसके साथ इस पूर्व बल्लेबाज ने नमस्ते वाला एक इमोजी भी इस्तेमाल किया।

कोरोना वायरस ने बिगाड़ा खेलों का कैलेंडर March 20, 2020 at 06:27PM

कोरोना की वजह से टोक्यो ओलिंपिक हो या फ्रेंच ओपन, विम्बलडन, यूएस ओपन या फिर आईपीएल, सभी पर वायरस का असर साफ दिख रहा है

आइसोलेशन में मैरी कॉम, बोलीं- सीखी नई आजादी March 20, 2020 at 05:55PM

नई दिल्ली कोविड- 19 महामारी के चलते आइसोलेशन में गए लोगों को यह वक्त भले ही यह किसी कैद से कम न लग रहा हो, लेकिन ने 'आजादी' करार दिया है। मैरी कॉम इन दिनों दिल्ली के अपने आवास पर सेल्फ आइसोलेशन पर हैं। वह इसी महीने जॉर्डन में आयोजित हुए एशियन ओलिंपिक क्वॉलिफायर्स में हिस्सा लेकर लौटी हैं, जहां उन्होंने दूसरी बार अपना ओलिंपिक का टिकट पक्का किया। जॉर्डन जाने से पहले मैरी कॉम अपनी टीम के साथ इटली में ट्रेनिंग कैंप के लिए रुकी थीं। इसके बाद जरूरी स्वास्थ्य मानकों के चलते पूरी भारतीय टीम ने खुद को ऐहतिहातन सेल्फ आइसोलेशन में रखा है। वैसे आईओसी ने पूरी भारतीय टीम का कोविड-19 टेस्ट करवाया था, जिसमें सभी खिलाड़ियों की रिपोर्ट निगेटिव थी। इन दिनों आइसोलेशन में रह रहीं ने कहा कि जिंदगी के इस जरूरी स्लोडाउन ने उनके लिए आजादी को फिर से परिभाषित किया है। मैरी ने कहा, 'मैं अपनी एक्सरसाइज और फिटनेस पर ध्यान देकर और अपने बच्चों के साथ खेलकर खुद को कूल कर रही हूं। करीब एक महीने से मैं अपने बच्चों से दूर थी।' इस दिग्गज बॉक्सर ने कहा, 'इस आइसोलेशन का सबसे बेस्ट पल यही है कि मैं पूरा दिन अपने परिवार के साथ हूं। मैं हर किसी से अपील करती हूं कि घबराएं नहीं, अगर आप कर सकते हैं तो घर पर रुकने की कोशिश कीजिए और अपने परिवार के साथ समय बिताइए।' 37वर्षीय इस बॉक्सर ने कहा, 'अपनी बात करूं तो यह आइसोलेशन मुझे एक प्रकार की आजादी जैसा महसूस करा रहा है। मैंने यह महसूस किया है कि मुझ पर अब रोजाना वाले शेड्यूल का कोई दबाव नहीं है।' छह बार की वर्ल्ड चैंपियन बॉक्सर वर्तमान में राज्य सभा की सांसद भी हैं। जब संसद सत्र चल रहा होता है तो वह संसद के उन सदस्यों में शामिल हैं, जो सदन की कार्रवाई के दौरान सबसे ज्यादा मौजूद रहते हैं। संसद में इन दिनों बजट सत्र चल रहा है, जो 3 अप्रैल तक चलेगा। मैरी कॉम ने इस पर कहा, 'मैं उम्मीद करती हूं कि इस सत्र के अंतिम कुछ दिनों की कार्रवाइ में मैं भाग ले पाऊंगी। क्योंकि मेरा आइसोलेशन इस महीने के अंत में पूरा हो जाएगा। और इसके कुछ दिन बाद भी पार्ल्यामेंट में काम होगा।

ऑल इंग्लैंड चैम्पियनशिप में आया ताइवान टीम का एक सदस्य कोरोना पॉजिटिव, साइना-सिंधु भी इस टूर्नामेंट में खेली थीं March 20, 2020 at 04:49PM

खेल डेस्क. साइना नेहवाल समेत भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ियों ने उस रिपोर्ट पर चिंता जताई है, जिसमें ताईवान टीम के साथ प्रैक्टिस करने वाले जूनियर खिलाड़ी को कोरोनावायरस से संक्रमित पाया गया है। यह खिलाड़ी पिछले हफ्ते बर्मिंघम में हुई ऑल इंग्लैंड चैम्पियनशिप में मौजूद था। इस टूर्नामेंट में साइना, पीवी सिंधु, किदांबी श्रीकांत के अलावा भारत के कई शीर्ष रैंकिग वाले खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया था। डेनमार्क के खिलाड़ी एच के विटिंगस ने शुक्रवार को ताईवान मीडिया की रिपोर्ट साझा की, जिसमें 10 साल के खिलाड़ी को कोविड-19 से संक्रमित पाया गया है। रिपोर्ट के मुताबिक, इस खिलाड़ी ने होटल से ऑल इंग्लैंड चैम्पियनशिप के एरिना तक ताइवान टीम की बस में यात्रा भी की थी। यह टूर्नामेंट 11 से 15 मार्च के बीच हुआ था।

जानकारी सामने आने के बाद से साइना समेत कई भारतीय खिलाड़ी डरे हुए हैं। साइना ने ट्वीट किया, यह सुनकर काफी हैरान हूं। वहीं, भारतीय डबल्स टीम की सदस्य अश्विनी पोनप्पा ने भी चिंता जताई। इसके अलावा पी.कश्यप, अजय जयराम ने भी रिपोर्ट पर हैरानी जताई है।

##

2 दिन पहले ही साइना ने कोविड-19 के खतरे के बीच ऑल इंग्लैंड बैडमिंटन चैम्पियनशिप कराने को लेकर खेल प्रशासकों को आड़े हाथ लिया था। तब उन्होंने कहा था कि वह पैसों के कारण खिलाड़ियों की सुरक्षा से समझौता कर रहे हैं।

साइना ने कहा था- कोविड-19 के बीच बीडब्ल्यूएफ टूर्नामेंट कैसे करा रहा

पिछले हफ्ते भी इस भारतीय शटलर समेत कई खिलाड़ियों ने इंग्लैंड में टूर्नामेंट कराने को लेकर वर्ल्ड बैडमिंटन फेडरेशन (बीडब्ल्यूएफ) की आलोचना की थी। तब साइना ने कहा था कि मैं हैरान हूं कि जब पूरी दुनिया में कोरोनावायरस के कारण लोगों की जानें जा रही हैं। तब बीडब्ल्यूएफ कैसे टूर्नामेंट करा रहा है। पूर्व वर्ल्ड नंबर-8 डेनमार्क के हैन्स क्रिस्चियन ने भी इस फैसले पर नाराजगी जताई थी। उन्होंने कहा था कि कुछ टूर्नामेंट हो रहे हैं, जबकि कई रद्द कर दिए गए। ओलिंपिक का साल होने के कारण क्वालिफायर भी चल रहे हैं। खिलाड़ियों के पास सिर्फ दो ही विकल्प हैं या तो वह अपने या आस-पास के लोगों के स्वास्थ्य को खतरे में डालें।

##

बीडब्ल्यूएफ ने 5 टूर्नामेंट टाले

इस बीच, वर्ल्ड बैडमिंटन फेडरेशन यानी बीडब्ल्यूएफ ने पांच और टूर्नामेंट टाल दिए हैं। इसमें क्रोएशिया इंटरनेशनल (16 से 19 अप्रैल), पेरू इंटरनेशनल (16 से 19 अप्रैल), यूरोपीय चैम्पियनशिप (21 से 26 अप्रैल), बैडमिंटन एशिया चैम्पियनशिप (21 से 26 अप्रैल) और पैन एएम चैम्पियनशिप (23 से 26 अप्रैल) शामिल हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
साइना नेहवाल ऑल इंग्लैंड चैम्पियनशिप के पहले राउंड में ही हारकर बाहर हो गईं थीं। (फाइल)

कोरोना: ओलंपिक पर खतरा, प्लान बी की तैयारी! March 20, 2020 at 04:48PM

वॉशिंग्टन दुनिया भर में से मचे कोहराम के बीच सभी की निगाहें इस बात पर भी है तोक्यो में होने वाले आगामी ओलिंपिक खेल इस बार समय पर होंगे भी या नहीं! इंटरनैशनल ओलिंपिक कमिटी (IOC) के अध्यक्ष ने कहा कि ओलिंपिक संघ तोक्यो खेलों के मद्देनजर 'अन्य संभावनाओं पर विचार' भी कर रहा है। लेकिन उसे अभी ऐसी भी आशा है कि तय समय पर इन खेलों का आयोजन हो जाएगा। बाक ने न्यूयॉर्क टाइम्स से कहा कि खेलों में देरी का ऐलान अभी से करना 'बहुत जल्दबाजी' होगा। इस मसले पर आईओसी अपनी टास्क फोर्स और विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) की सलाह पर काम करेगा। उन्होंने कहा, 'बिल्कुल हम दूसरी अन्य संभावनाओं पर भी विचार कर रहे हैं, लेकिन कई सारे दूसरे खेल संघ और प्रफेशनल लीग ओलिंपिक को अभी से आगे खिसकाने का विरोध भी कर रहे हैं क्योंकि अभी इन खेलों में साढ़े चार महीने का समय बाकी है।' बाक ने कहा, 'अभी इन खेलों को स्थगित करने हमारे लिए जिम्मेदारी वाला कदम नहीं होगा और अभी इन पर कोई राय बनाना या निर्णय लेना बहुत जल्दबाजी वाला कदम होगा वह भी तब जब हमें हमारी टास्क फोर्स से ऐसी कोई सिफारिश भी नहीं मिली है।' कोविड- 19 के फैलने के बाद 24 जुलाई से शुरू होने वाले इन खेलों पर लगातार दबाव बढ़ रहा है। इस महामारी के चलते दुनिया भर में सभी खेल प्रतियोगिताएं बंद कर दी हैं और कई देशों को अपंग बना दिया है, जहां इंटरनैशनल यात्राएं भी बंद हैं। कोविड- 19 से प्रभावित इन टूर्नमेंट्स में ओलिंपिक क्वॉलिफायर्स भी हैं, अभी भी इन खेलों में 43 फीसदी ऐथलीट्स का अपनी जगह पक्की करना बाकी है। लेकिन तोक्यो खेलों पर अभी से कोई निर्णय नहीं लिया जा सकता। अंतरराष्ट्रीय ओलिंपिक संघ के अध्यक्ष ने आगे कहा, 'कोरोना वायरस पर अनिश्चिताओं के चलते स्थिति अनूठी और मुश्किल बना दी है। आपको आज कोई नहीं बता सकता कि कल क्या स्थिति होगी, एक महीने बाद क्या स्थिति होगी, तो चार महीने में क्या होगा इसका अंदाजा अभी से कैसे लगाया जा सकता है।'

रिश्तेदार की तबीयत खराब होने के बाद भी बनर्जी घर नहीं गए, मोहन बागान और ईस्ट बंगाल से भी नहीं खेले March 20, 2020 at 04:29PM

खेल डेस्क. फुटबॉल खिलाड़ी पीके बनर्जी का शुक्रवार को 83 साल की उम्र में निधन हो गया। स्ट्राइकर बनर्जी 1962 एशियन गेम्स गोल्ड मेडलिस्ट टीम में शामिल थे। फीफा ने उन्हें 20वीं शताब्दी का भारत का सबसे महान फुटबॉल खिलाड़ी घोषित किया और 2004 में उन्हें ऑर्डर ऑफ मेरिट दिया।

10 साल तक नेशनल कोच रहे बनर्जी 1999 में भारतीय टीम के टेक्नीकल डायरेक्टर थे। 1 मई को सैफ कप फाइनल के पहले कोलकाता में रह रहे उनके एक रिश्तेदार की तबीयत खराब होने के बारे में जानकारी मिली। डॉक्टर ने रिश्तेदार को मुंबई जानकार कैंसर का टेस्ट कराने के लिए। लेकिन बनर्जी घर नहीं गए और कमरे में रोते रहे। टीम ने फाइनल मैच भी जीता। बाद में वे रिश्तेदार से मिलने गए।

1960 ओलिंपिक में फ्रांस के खिलाफ गोल भी किया
23 जून 1936 को जलपाईगुड़ी में जन्मे बनर्जी बंटवारे के बाद जमशेदपुर आ गए थे। उन्होंने फुटबॉल यहीं से खेलना शुरू किया। बनर्जी ने भारत के लिए 84 मैच में 65 गोल किए थे।1952 में 16 साल की उम्र में बिहार की ओर संतोष ट्रॉफी में डेब्यू किया। वे 1956 के मेलबर्न ओलिंपिक खेलने वाली भारतीय टीम के भी सदस्य थे। तब भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को 4-1 से हराया था और वह चौथे स्थान पर रही थी। उन्होंने 1960 के रोम ओलिंपिक में भारत की कप्तानी की थी। तब फ्रांस के खिलाफ 1-1 से ड्रॉ रहे मैच में बनर्जी ने भारत की तरफ से बराबरी का गोल दागा था। 1967 में इन्होंने संन्यास लिया। बतौर कोच उन्होंने 54 ट्रॉफी भी जीतीं।

पीके बनर्जी ईस्टर्न रेलवे की तरफ से खेलते थे

उन्हें 1961 में अर्जुन अवॉर्ड और 1990 में पद्मश्री दिया गया। उनकी दो बेटी पाउला और पूर्णा शिक्षाविद् हैं। 1977 में माेहन बागान और न्यूयॉर्क कॉस्मोस का प्रदर्शनी मैच 2-2 से ड्रॉ रहा था। इस मैच में पेले भी उतरे थे। बनर्जी इस दौरान मोहन बागान के कोच थे। हालांकि वे मोहन बागान और ईस्ट बंगाल से कभी नहीं खेले। वे ईस्टर्न रेलवे से खेलते थे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
2015 में ब्राजीलियन फुटबॉल स्टार पेले (बीच) से मिले थे पीके बनर्जी। (फाइल)

आईपीएल के रद्द होने पर बीसीसीआई को 4 हजार करोड़ से ज्यादा का नुकसान, फ्रेंचाइजी को हर मैच में 2.5 से 4 करोड़ का घाटा March 20, 2020 at 04:10PM

खेल डेस्क. कोरोनावायरस के कारण दुनियाभर के सभी टूर्नामेंट या तो स्थगित हो रहे हैं या रद्द हो रहे हैं। टी-20 लीग आईपीएल को भी 15 अप्रैल तक के लिए टाला जा चुका है।हालांकि, अभी यह भी तय नहीं है कि यह टूर्नामेंट होगा भी या नहीं।बीसीसीआई और आईपीएल की सभी फ्रेंचाइजी फिलहाल ‘वेट एंड वॉच’ की स्थिति में हैं। अगर इस साल आईपीएल नहीं हुआ तो बीसीसीआई को सीधे तौर पर 4 हजार करोड़ रुपए से ज्यादा का नुकसान उठाना पड़ेगा। उसे सबसे ज्यादा नुकसान ब्रॉडकास्टिंग राइट्स से होगा।

बोर्ड को ब्रॉडकास्टर से एक सीजन के 3 हजार 269 करोड़ मिलते हैं

  • एक मैच के लिए 55 करोड़ मिलते: स्टार ने आईपीएल के ब्रॉडकास्टिंग राइट्स 5 साल के लिए 16,347.5 करोड़ रुपए में खरीदे। एक मैच के लिए 55 करोड़ यानी प्रति बॉल 23.3 लाख रुपए।
  • ब्रॉडकास्टर स्टार को 3300 करोड़ का नुकसान: ब्रॉडकास्टर स्टार को उम्मीद थी कि 3300 करोड़ रुपए का टीवी, डिजिटल एड रेवेन्यू जनरेट करेगा। उसने पहले ही 90% विज्ञापन स्लॉट बेच दिए थे।
  • फेसबुक से डिजिटल राइट्स का 399 करोड़ का करार: बीसीसीआई ने डिजिटल प्लेटफॉर्म पर मैच के टेलीकास्ट के लिए फेसबुक से 399 करोड़ का करार किया था। टूर्नामेंट नहीं हुआ तो बोर्ड को घाटा उठाना पड़ेगा।
  • खिलाड़ियों को करीब 680 करोड़ का नुकसान: एक फ्रेंचाइजी को खिलाड़ियों को देने के लिए 85 करोड़ की राशि मिलती है। आईपीएल नहीं होने पर 8 टीमों को खिलाड़ियों को 680 करोड़ नहीं देने पड़ेंगे।
  • फ्रेंचाइजी को 2.5 से 4 करोड़ का नुकसान: आईपीएल रद्द होने पर फ्रेंचाइजी को हर मैच से ढाई से 4 करोड़ का नुकसान हो सकता है। फ्रेंचाइजी होर्डिंग, जर्सी विज्ञापन से प्रति मैच इतनी कमाई करती हैं।
  • टाइटल स्पॉन्सर भी 439 करोड़ नहीं देगा: वीवो ने पांच साल के लिए आईपीएल की टाइटल स्पॉन्सरशिप 2 हजार 199 करोड़ रुपए में हासिल की थी। यानी एक सीजन के लिए करीब 439 करोड़ रुपए।

द. अफ्रीका के खिलाफ दो मैच रद्द होने से 120.2 करोड़ का नुकसान
इंटरनेशनल मैच के लिए बीसीसीआई को ब्रॉडकास्टिंग से करोड़ों का मुनाफा होता है। हर मैच के लिए बोर्ड को 60.1 करोड़ रुपए मिलते हैं। लेकिन द. अफ्रीका के खिलाफ दो वनडे रद्द होने के कारण बीसीसीआई को 120.2 करोड़ का नुकसान हुआ।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
बीसीसीआई ने डिजिटल प्लेटफॉर्म पर मैच के टेलीकास्ट के लिए फेसबुक से 399 करोड़ का करार किया है।

तुर्की से लौटे, पटियाला में 'कैद' नीरज चोपड़ा March 20, 2020 at 02:28AM

नई दिल्लीतुर्की में अभ्यास से लौटने के बाद स्टार भालाफेंक खिलाड़ी को भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) ने एनआईएस पटियाला में अलग-थलग रहने को कहा है। तोक्यो ओलिंपिक के लिए क्वॉलिफाइ कर चुके चोपड़ा को साई ने उनके होस्टल रूम में ही रहने को कहा है। उन्हें दूसरे खिलाड़ियों से दूर रहने को कहा गया है। नीरज बुधवार को ही तुर्की से लौटे हैं। ओलिंपिक के लिए क्वॉलिफाइ कर चुके भालाफेंक खिलाड़ी शिवपाल सिंह एनआईएस पटियाला से जा चुके हैं और अपने घर पर हैं। पढ़ें, एनआईएस पटियाला के एक सूत्र ने कहा, ‘साई ने कहा है कि नीरज को यहां रहना है तो 14 दिन दूसरों से बिल्कुल अलग रहना होगा। उन्हें और रोहित यादव को अलग कमरे दिए गए हैं। उनके होस्टल रूम के पास ही पुराना जिम भी है।’ उन्होंने कहा, ‘शिवपाल और विपिन कासना ने घर पर रहने का विकल्प चुना। दोनों दक्षिण अफ्रीका से आए थे। हवाई अड्डे पर सभी की जांच की गई थी। एनआईएस पहुंचने पर साई ने कहा कि सभी खिलाड़ी और कोच 14 दिन अलग-थलग रहेंगे। एएफआई ने कहा कि उनकी पूरी जांच की गई है लेकिन साई ने इस पर जोर दिया।’

भारतीय फुटबॉल के सुनहरे दौर के पर्याय रहेंगे बनर्जी: पटेल March 20, 2020 at 02:40AM

नई दिल्लीअखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआईएफएफ) के अध्यक्ष प्रफुल्ल पटेल ने कहा कि भारत के पूर्व कप्तान का नाम भारतीय फुटबॉल के स्वर्णिम दौर के साथ हमेशा जुड़ा रहेगा। अर्जुन पुरस्कार पाने वाले भारत के पहले फुटबॉलर बनर्जी का 83 वर्ष की उम्र में निधन हो गया। पटेल ने अपने शोक संदेश में कहा, ‘प्रदीप दा के निधन के बारे में सुनकर बहुत दुख हुआ। भारतीय फुटबाल के लिए उनके योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता। प्रदीप दा, आप हमेशा हमारे दिलों में रहेंगे।’ पढ़ें, एआईएफएफ महासचिव कुशल दास ने कहा, ‘प्रदीप कुमार बनर्जी उनकी उपलब्धियों के जरिए जीवित रहेंगे। वह महान फुटबॉलर थे और कई पीढियों के लिए प्रेरणा रहेंगे।' बनर्जी के परिवार में उनकी बेटी पाउला और पूर्णा हैं जो नामचीन शिक्षाविद हैं। उनके छोटे भाई प्रसून बनर्जी तृणमूल कांग्रेस से सांसद हैं।

क्रिकेटर ने टंकी खोले रख धोए हाथ, हो गए ट्रोल March 20, 2020 at 01:43AM

नई दिल्लीचीन से फैले घातक के बढ़ते प्रकोप के कारण कई देशों की सरकारें और वहां के लोग परेशान हैं। भारत के पड़ोसी देश श्रीलंका के क्रिकेटर ने भी एक विडियो शेयर कर लोगों से आग्रह किया कि वे भी हाथ धोएं लेकिन पानी की बर्बादी के कारण कुछ यूजरों को यह पसंद नहीं आया। श्रीलंका के 25 वर्षीय क्रिकेटर ने ट्विटर पर एक विडियो शेयर किया जिसमें वह अपने हाथ हैंडवॉश से धोते नजर आ रहे हैं। उन्होंने साथ ही विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) और श्रीलंका क्रिकेट को भी टैग किया लेकिन इस विडियो में करीब 20 सेकंड तक वह टंकी खोले खड़े रहे। पढ़ें, सोशल मीडिया पर कई यूजर्स को यह रास नहीं आया। उन्होंने श्रीलंकाई बल्लेबाज को जवाब भी दिया। मेंडिस ने अभी तक अपने करियर में 44 टेस्ट, 76 वनडे और 26 टी20 इंटरनैशनल मैच खेले हैं। कई लोगों ने हालांकि उनकी तारीफ की और हाथ साफ रखने के लिए चलाए एक अभियान का सपॉर्ट भी किया। कोरोना वायरस को WHO ने महामारी घोषित किया है जिसके कारण कई देश परेशान हैं। भारत में इसके संक्रमितों की संख्या 200 के पार पहुंच गई है।

विडियो: घर पर अकेले समय बिता रहे लोकेश राहुल March 20, 2020 at 02:09AM

नई दिल्लीकोरोना वायरस महामारी के खतरे को देखते हुए भारतीय नागरिकों को सेल्फ-आइसोलेशन में रहने की सलाह दी गई है। क्रिकेटर भी इसका पालन कर रहे हैं और घर में ही अपना समय बिता रहे हैं। घर पर रहना कई बार थोड़ा उबाऊ हो सकता है, लेकिन भारतीय स्टार बल्लेबाज के पास कुछ मजेदार चीजें हैं जो वह आइसोलेशन के दौरान कर रहे हैं। राहुल ने इंस्टाग्राम पर एक विडियो शेयर किया, जहां वह घर में समय बिताते और कई काम करते दिख रहे हैं। पढ़ें, विडियो में नजर आ रहा है कि वह कभी बल्ले पर गेंद संभालने का प्रयास कर रहे हैं तो कभी मोबाइल में कुछ काम कर रहे हैं। इसके अलावा विडियो में उन्हें गेम खेलते, एक किताब को पढ़ते और मोबाइल पर कुछ काम करते हुए भी देखा जा सकता है। राहुल ने भारत के लिए वनडे और टी20 इंटरनैशनल में हाल में शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज में भी कमाल का प्रदर्शन किया और कुल 224 रन बनाए जो किसी द्विपक्षीय सीरीज में सर्वाधिक हैं।

मुश्ताक अली टूर्नामेंट को लेकर बीसीसीआई पदाधिकारी के कथित बयान से नाराज गावस्कर, कहा- उनका अपमान न करें March 20, 2020 at 01:16AM

खेल डेस्क. पूर्व भारतीय कप्तान सुनील गावस्कर ने बीसीसीआई पदाधिकारी के सैयद मुश्ताक अली टी-20 टूर्नामेंट पर दिए कथित बयान पर नाराजगी जताई है। इस अफसर ने कहा था कि वो आईपीएल को मुश्ताक अली ट्रॉफी की तरह होते हुए नहीं देख सकते, जिसमें विदेशी खिलाड़ी हिस्सा न लें। इस पर गावस्कर ने स्पोर्ट्स वेबसाइट के कॉलम में लिखा अगर बोर्ड के किसी पदाधिकारी ने ऐसा कहा है तो यह गलत है। यह उस क्रिकेटर की बेइज्जती है, जिनके नाम पर यह ट्रॉफी खेली जाती है। दूसरा सवाल यह कि अगर यह टूर्नामेंट इतना ही खराब है, तो फिर हो क्यों रहा है?।

इस पूर्व भारतीय बल्लेबाज नेभारतीय क्रिकेट बोर्ड पर सवाल उठाया कि अगर इस टूर्नामेंट का स्तर इतना नीचे है तो फिर इसे कराया ही क्यों जाता है? सिर्फ इसलिए कि इसमें विदेशी खिलाड़ी नहीं खेलते या इसमें भारत के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर भी हिस्सा नहीं लेते? मुझे लगता है कि यह टूर्नामेंट के शेड्यूल की वजह से है, जिस पर बोर्ड को ध्यान देना चाहिए।

गावस्कर ने 15 अप्रैल तक आईपीएल टालने के फैसले की तारीफ की

गावस्कर ने आगे कहा कि बीसीसीआई के 15 अप्रैल तक आईपीएल टालने के फैसले की तारीफ की जानी चाहिए। देश के लोगों की सुरक्षा और स्वास्थ्य खेल से ज्यादा अहम है। यह देखना वाकई अच्छा रहा कि हमेशा विवादों में रहने वाले भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने देशहित में यह फैसला लिया। अब आईपीएल खेला जाएगा या नहीं यह इस पर निर्भर करता है कि कितनी जल्दी कोविड-19 पर काबू पाया जाता है। 15 अप्रैल तक विदेशी खिलाड़ियों को वीजा नहीं मिलेगा। ऐसे में टूर्नामेंट के शुरू होने में और देरी होगी। विदेशी खिलाड़ियों की मौजूदगी से रोमांच बढ़ता है। ऐसे में टूर्नामेंट में उनका खेलना जरूरी है।

आईपीएल पर 15 अप्रैल के बाद फैसला होगा : खेल मंत्री

इससे पहले, गुरुवार को खेल मंत्रालय ने साफ कर दिया कि आईपीएल के भविष्य पर फैसला 15 अप्रैल के बाद ही होगा। क्योंकि तब सरकार मौजूदा हालात को लेकर नई एडवायजरी जारी करेगी। खेल मंत्री किरन रिजिजू ने इस बात को दोहराया कि देश में क्रिकेट पर फैसला बीसीसीआई लेती है। हालांकि, यह महामारी ऐसे है जिसका लोगों पर सीधा असर पड़ेगा।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
सुनील गावस्कर ने कहा- विदेशी खिलाड़ियों की मौजूदगी से आईपीएल का रोमांच बढ़ता है। (फाइल)

'मुश्ताक अली ट्रोफी गरीब'... भड़के गावसकर March 20, 2020 at 12:53AM

नई दिल्लीदिग्गज भारतीय क्रिकेटर बीसीसीआई के एक अधिकारी के उस बयान पर भड़क गए जिसमें उन्होंने कहा था कि आईपीएल को मुश्ताक अली ट्रोफी की तरह होते हुए नहीं देख सकते, जिसमें विदेशी खिलाड़ी हिस्सा नहीं लें। घातक कोरोना वायरस के कारण इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) का 13वां एडिशन फिलहाल 15 अप्रैल तक के लिए स्थगित कर दिया गया है। आईपीएल-13 की शुरुआत 29 मार्च से होनी था, लेकिन इस महामारी के खतरे को देखते हुए 15 अप्रैल तक स्थगित करने का फैसला किया। इस बीच बीसीसीआई के एक अधिकारी ने कहा था कि कोविड-19 महामारी के कारण आईपीएल में विदेशी क्रिकेटरों का हिस्सा लेना काफी मुश्किल नजर आ रहा है। पढ़ें, करियर में 125 टेस्ट और 108 वनडे इंटरनैशनल मैच खेलने वाले गावसकर ने स्टारस्पोर्ट्स के लिए एक कॉलम में लिखा, 'पहले भी कह चुका हूं कि कथित बीसीसीआई अधिकारी का यह कॉमेंट कि 'बीसीसीआई सुनिश्चित करेगा कि आईपीएल की क्वॉलिटी ना गिरे और यह गरीबों वाला टूर्नमेंट नहीं लगे, हम इसे मुश्ताक अली टूर्नमेंट जैसा नहीं बनाना चाहते हैं।' अगर यह बयान सही है तो काफी गलत है। यह उस क्रिकेटर का भी अपमान है जिनके नाम पर यह ट्रोफी खेली जाती है।' 70 वर्षीय गावसकर ने लिखा, 'दूसरी बात यह है कि क्या यह गरीबों वाला टूर्नमेंट है? इस बारे में भी बताएं कि क्यों यह टूर्नमेंट गरीबों वाला है, सिर्फ इसलिए क्योंकि इसमें विदेशी खिलाड़ी नहीं खेलते, या इसलिए क्योंकि इसमें भारत के भी इंटरनैशनल क्रिकेटर हिस्सा नहीं लेते? इसकी वजह शेड्यूल है और बीसीसीआई को इस पर ध्यान देना चाहिए।' उन्होंने साथ ही लिखा, 'आईपीएल की शुरुआत, इस पर निर्भर करती है कि कितनी जल्दी कोरोना वायरस को फैलने से रोका जाता है। विदेशी क्रिकेटरों को फिलहाल 15 अप्रैल तक भारत आने के लिए वीजा नहीं मिलेगा। विदेशी खिलाड़ियों से लीग का रोमांच बढ़ता है, तो उनका खेलना जरूरी है।'

होशियार रहना... पीटरसन का हिंदी में खास ट्वीट March 20, 2020 at 12:01AM

नई दिल्लीपूरी दुनिया में महामारी घोषित कोरोना वायरस को लेकर इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर केविन पीटरसन ने एक ट्वीट किया है, जो काफी चर्चा में है। इसके पीछे एक खास वजह है। दरअसल, इंग्लिश क्रिकेटर ने यह ट्वीट हिंदी में किया है। यही नहीं, ट्वीट में उन्होंने अपने हिंदी टीचर का नाम भी लिखा है, जो भारतीय क्रिकेटर हैं। उनका नाम है श्रीवत्स गोस्वामी। पीटरसन ने ट्वीट की शुरुआत नमस्ते के साथ की है। उन्होंने लिखा- नमस्ते इंडिया, हम सब कोरोना वायरस को हराने में एक साथ हैं। हम सब अपनी-अपनी सरकार की बात का निर्देश करें और घर में कुछ दिनों के लिए रहें। यह समय है होशियार रहने का। आप सभी को ढेर सारा प्यार। इसके साथ ही उन्होंने लिखा- मेरे हिंदी टीचर श्रीवत्स गोस्वामी। पीटरसन के इस ट्वीट के जवाब में श्रीवत्स गोस्वामी ने लिखा, 'आप तेजी से सीखने वाले हैं, अगली बार आप हिंदी बोलते हुए अपना विडियो भी बनाएं।' इस पर क्रिकेट फैन्स की ढेरों प्रतिक्रिया भी मिल रही है। इस पर सुनील शेट्टी ने भी पीटरसन को थैंक्स कहा है। कुछ ने जहां केविन पीटरसन की कोशिश की सराहना की है, तो कुछ ने उनका मजाक बनाते हुए लिखा- इतना ही प्यार है तो कोहिनूर वापस कर देते। एक यूजर ने लिखा- आपका आधार कार्ड का आवेदन स्वीकर कर लिया गया है। उल्लेखनीय है कि भारत में कोरोना वायरस के लगभग 200 मरीज हो गए हैं।

कोविड 19 के कारण चेन्नै सिटी के AFC कप मैच स्थगित March 18, 2020 at 12:35AM

नई दिल्लीआई लीग टीम एफसी के अगले दो एएफसी कप मैच निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार नहीं होंगे चूंकि एशियाई फुटबॉल परिसंघ ने उपमहाद्वीपीय स्पर्धा के सारे मैच अप्रैल के अंत तक स्थगित करने का फैसला किया है। चेन्नै सिटी को अप्रैल को माले में मालदीव के टीसी स्पोट्रर्स क्लब से खेलना था। चेन्नै टीम को 29 अप्रैल को बांग्लादेशी क्लब से खेलना था। एएफसी ने एक बयान में कहा, ‘कई देशों द्वारा कोविड 19 महामारी के चलते यात्रा संबंधी प्रतिबंध लागू किए जाने के बाद हमने एएफसी कप 2020 के सभी मैच आगामी सूचना तक स्थगित करने का फैसला किया है।’ चेन्नै टीम ने इस महीने मालदीव के क्लब के खिलाफ ड्रा खेला था ।

जब गांगुली की चली थी दादागिरी, शतक ठोक रचा था इतिहास March 19, 2020 at 11:38PM

नई दिल्लीभारत बनाम केन्या का वह सेमीफाइनल मैच और कप्तान की विनिंग पारी... जब भी 20 मार्च आता है तो वर्ल्ड कप-2003 में खेली गई ऐतिहासिक पारी याद आ ही जाती है। मौजूदा भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के प्रमुख वर्ल्ड कप के नॉक आउट मुकाबले में शतक लगाने वाले पहले भारतीय क्रिकेटर बने थे। उन्होंने केन्या के खिलाफ नाबाद 111 रनों की पारी खेली थी। साउथ अफ्रीका के डरहम में खेले गए इस मैच की बात करें तो कप्तान दादा ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया। ओपनर सचिन तेंडुलकर और वीरेंदर सहवाग ने पहले विकेट के लिए 74 रनों की साझेदारी करते हुए कप्तान का फैसला सही भी साबित किया। सहवाग (33 रन, 56 गेंद 3 चौके) के रूप में भारत का पहला विकेट गिरा। इसके बाद सचिन और गांगुली ने मिलकर टीम को संभाला और 200 के करीब ले गए। सचिन 101 गेंदों में 5 चौके और 1 सिक्स लगाते हुए 83 रन बनाए। ऐसी थी गांगुली की पारी दूसरी ओर, सौरभ गांगुली जबरदस्त तरीके से खेल रहे थे। उन्होंने इस मैच में 114 गेंदों में 5 चौके और 5 छक्के की मदद से नाबाद 111 रन की पारी खेली और भारत ने 4 विकेट पर 270 रनों का स्कोर खड़ा किया। जवाब में केन्या की टीम 179 रनों पर सिमट गई। उसके लिए सबसे अधिक स्टीव टिकोलो ने 56 रन बनाए थे। भारत के लिए सबसे अधिक जहीर खान ने 3, आशिष नेहरा और सचिन तेंडुलकर ने दो-दो विकेट झटके थे। रोहित ने की बराबरीरोहित शर्मा ने 2015 के विश्व कप में 19 मार्च को खेले गए क्वॉर्टर फाइनल में बांग्लादेश के खिलाफ 137 रन की पारी खेलकर 12 वर्ष पुराने नॉकआउट में शतक लगाने के गांगुली के रेकॉर्ड की बराबरी की। यह अपने आप में अजब संयोग ही है कि दोनों ही बार भारत वर्ल्ड कप जीतने में असफल रहा था और दोनों बार ऑस्ट्रेलिया से हार मिली थी।

83 साल की उम्र में पीके बनर्जी का निधन, फीफा ने 20वीं शताब्दी में भारत का सबसे महान फुटबॉल खिलाड़ी घोषित किया था March 19, 2020 at 11:21PM

खेल डेस्क. 1962 के एशियन गेम्स में भारत को फुटबॉल का गोल्ड दिलाने वाले पीके. बनर्जी की शुक्रवार को 83 साल की उम्र में कोलकाता केमेडिका सुपरस्पेशिलिटी अस्पतालमें मौत हो गई। वे 2 मार्च से निमोनिया के कारण अस्पताल में भर्ती थे। उनके कई अंगों ने काम करना बंद कर दिया था। इसके बाद से ही उन्हें लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर रखा गया था थे। लेकिन शुक्रवार दोपहर करीब 12.30 बजे उन्होंने अंतिमसांस ली।उन्हें पार्किंसन, दिल की बीमारी और डिम्नेशिया भी था।उनके छोटे भाई प्रसून बनर्जी तृणमूल कांग्रेस के सांसद हैं।

बनर्जी ने भारत के लिए 84 मैच में 65 गोल किए थे। उन्होंने 1960 के रोम ओलिंपिक में भारत की कप्तानी की थी और फ्रांस के खिलाफ 1-1 से ड्रॉ रहे मैच में भारत की तरफ से बराबरी का गोल दागा था। वे 1956 के मेलबर्न ओलिंपिक खेलने वाली भारतीय टीम के भी सदस्य थे। तब भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को 4-1 से हराया था और वह चौथे स्थान पर रही थी।

फीफा ने बनर्जी को 2004 में ऑर्डर ऑफ मेरिट दिया था

अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल संघ ने उन्हें 20वीं शताब्दी में भारत का सबसे महान फुटबॉलर घोषित किया था। 2004 में फीफा ने इसके लिए उन्हें ऑर्डर ऑफ मेरिट दिया था।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
PK Banerjee died at the age of 83, FIFA declared him India's greatest footballer in 20th century

ओलिंपिक स्थागित के पक्ष में समिति का अधिकारी March 19, 2020 at 11:00PM

तोक्यो समिति के एक अधिकारी ने कोरोनावायरस से व्याप्त स्थिति के कारण ओलिंपिक खेलों को स्थगित करने की बात कही है। रिटायर्ड जूडो खिलाड़ी काओरी यामागुची जो जेओसी कार्यकारी बोर्ड के सदस्य हैं ने जापान के अखबार निक्केई से कहा कि खिलाड़ी 24 जुलाई से होने वाले खेलों की तैयारी करने की स्थिति में नहीं है। यामागुची ने कहा, ‘ओलिंपिक उस स्थिति में नहीं होने चाहिए जहां विश्व इसका लुत्फ नहीं उठा सके।’ उन्होंने कहा, ‘जहां तक मैं कह सकती हूं, अमेरिका और यूरोप के खिलाड़ी ट्रेनिंग और अपने क्वालीफाइंग मैचों को खत्म नहीं कर पा रहे हैं। इससे उनका ओलिंपिक की तैयारी करना मुश्किल हो रहा है।’ 55 साल की यामागुची ने कहा कि वह 27 मार्च को होने वाली जेओसी की बोर्ड की बैठक में इस मुद्दे को उठाने वाली हैं। यामागुची की टिप्पणी उस समय आई है जब अंतरराष्ट्रीय ओलिंपिक समिति (आईओसी) के अध्यक्ष थॉमस बाख ने खिलाड़ियों से अपनी तैयारियों को जारी रखने को कहा है। इससे पहले विश्व एथलेटिक्स के अध्यक्ष सेबास्टियन कोए ने कहा है कि अगर जरूरत पड़ी को ओलिंपिक खेलों को स्थगित किया जा सकता है। मशाल का जापान में फीका स्वागतओलिंपिक मशाल शुक्रवार को जापान पहुंच गई, जिसका सादे समारोह में स्वागत किया गया। विशेष लालटेन से ढकी मशाल चार्टर्ड उड़ान से यहां पहुंची। इसके स्वागत के लिए 200 स्कूली बच्चों को बुलाने का कार्यक्रम आयोजकों को रद्द करना पड़ा। पूर्व ओलिंपिक जूडो चैंपियन साओरी योशिदा और तदाहिरो नोमूरा ने पारंपरिक कुंड में कुछ अधिकारियों या मेहमानों के सामने मशाल प्रज्जवलित की। तोक्यो 2020 के प्रमुख योशिरो मोरी ने कहा, ‘बच्चे इस मशाल का स्वागत करने आने वाले थे लेकिन सुरक्षा के मद्देनजर वह कार्यक्रम रद्द करना पड़ा।’ मशाल रिले 26 मार्च से शुरू होगी।आयोजकों ने रिले के रास्ते में दर्शकों से भीड़ नहीं बनाने के लिए कहा है।

जब सिंधु ने कोरोना के बावजूद खेला ऑल इंग्लैंड March 19, 2020 at 10:26PM

नई दिल्लीभारत सरकार की यात्रा संबंधी पाबंदियों के बाद को ऑल इंग्लैंड बैडमिंटन चैम्पियनशिप से हटने का विकल्प दिया गया था लेकिन ओलिंपिक रजत पदक विजेता ने कोविड 19 के बावजूद खेलने का फैसला किया। सरकार ने 11 मार्च को यात्रा संबंधी संशोधित परामर्श जारी किया था जिसके तहत अप्रैल तक सारे वीजा रद्द कर दिए गए थे। इसके साथ ही सभी भारतीयों को प्रभावित देशों से स्वदेश लौटने के लिए कहा गया था। इंग्लैंड कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित देशों में से है। सिंधु के पिता पी वी रमन्ना ने कहा, ‘11 मार्च की रात को जब परामर्श जारी किया गया, अगले दिन सुबह गोपी (पुलेला गोपीचंद) ने हमसे कहा कि मैच नहीं खेलते हैं और वापिस जाते हैं। क्या ख्याल है।’ उन्होंने कहा, ‘सिर्फ सिंधु, लक्ष्य सेन, सिक्की रेड्डी और अश्विनी पोनप्पा दूसरे दौर में थे। हमने खेलने का फैसला किया। विमल ने भी कहा कि खेलते हैं। चूंकि हम पहले से वहां थे और एक दिन और रूकने से कोई फर्क नहीं पड़ने वाला था।’ पढ़ें- साइना नेहवाल, पारुपल्ली कश्यप और बी साइ प्रणीत पहले दौर से बाहर हो चुके थे। लक्ष्य दूसरे दौर में हार गया जबकि सिंधु क्वार्टर फाइनल में हारी। रमन्ना ने कहा, ‘इंग्लैंड में कोई मास्क नहीं पहन रहा था लेकिन हमने पहने। हमने सारी एहतियात बरती और खाने के समय ही मास्क उतारते थे। हमने लगातार तुलसी के पत्तों का गर्म पानी पीया।’ उन्होंने कहा, ‘सिंधु और मैने लौटने के बाद खुद को अलग कर लिया है। हम किसी से मिल नहीं रहे हैं। मेरी बड़ी बेटी घर के पास रहती है लेकिन हम उससे भी नहीं मिल रहे। सिंधु छत पर ही कसरत करती है और घर के पास जागिंग कर लेती है।’

महान फुटबॉलर पीके बनर्जी का 83 वर्ष की उम्र में निधन March 19, 2020 at 10:37PM

कोलकाताभारत के महान फुटबॉलर का शुक्रवार को यहां लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया। वह 83 वर्ष के थे। बनर्जी के परिवार में उनकी बेटी पाउला और पूर्णा हैं जो नामचीन शिक्षाविद् हैं। उनके छोटा भाई प्रसून बनर्जी तृणमूल कांग्रेस से सांसद हैं। एशियाई खेल 1962 के स्वर्ण पदक विजेता बनर्जी भारतीय फुटबॉल के स्वर्णिम दौर के साक्षी रहे हैं। वह पिछले कुछ समय से निमोनिया के कारण श्वास की बीमारी से जूझ रहे थे। उन्हें पार्किंसन, दिल की बीमारी और डिम्नेशिया भी था। वह दो मार्च से अस्पताल में लाइफ सपोर्ट पर थे। उन्होंने रात 12 बजकर 40 मिनट पर आखिरी सांस ली। 23 जून 1936 को जलपाईगुड़ी के बाहरी इलाके स्थित मोयनागुड़ी में जन्मे बनर्जी बंटवारे के बाद जमशेदपुर आ गए। उन्होंने भारत के लिए 84 मैच खेलकर 65 गोल किए। जकार्ता एशियाई खेल 1962 में स्वर्ण पदक जीतने वाले बनर्जी ने 1960 रोम ओलिंपिक में भारत की कप्तानी की और फ्रांस के खिलाफ एक एक से ड्रॉ रहे मैच में बराबरी का गोल किया। इससे पहले वह 1956 की मेलबर्न ओलिंपिक टीम में भी थे और क्वॉर्टर फाइनल में ऑस्ट्रेलिया पर 4-2 से मिली जीत में अ हम भूमिका निभाई। फीफा ने उन्हें 2004 में शताब्दी ऑर्डर ऑफ मेरिट प्रदान किया था।

आईओसी अध्यक्ष ने कहा- ओलिंपिक टालना जल्दबाजी होगी; मोनाको और स्पेनिश फॉर्मूला वन ग्रां प्री रेस रद्द March 19, 2020 at 08:13PM

खेल डेस्क. अंतरराष्ट्रीय ओलिंपिक संघ (आईओसी) के अध्यक्ष थॉमस बाक ने एक बार फिर दोहराया है कि मौजूदा हालात में टोक्यो ओलिंपिक को टालना जल्दबाजी होगी। लेकिन उन्होंने माना कि संघ कई विकल्पों पर विचार कर रहा है। इसमें खेलों को टालना शामिल नहीं है। क्योंकि गेम्स में अभी भी 4 महीने बचे हैं। ऐसे में आईओसी कोई भी फैसला विश्व स्वास्थ्य संगठन और अपनी टास्कफोर्स की सलाह के आधार पर लेगा। इस बीच, मोनाको और स्पनेश फॉर्मूला वन ग्रां प्री रेस रद्द कर दी गई है।

फॉर्मूला वन और एफआईए (अंतरराष्ट्रीय ऑटोमोबाइल महासंघ) के संयुक्त बयान के अनुसार, दुनियाभर में कोविड-19 से पैदा हुए हालात को देखते हुए स्टाफ, चैम्पियनशिप में हिस्सा लेने वाले खिलाड़ियों के स्वास्थ्य और सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिये यह फैसला लिया। इधऱ, अमेरिका की नेशनल बास्केटबॉल लीग (एनबीए) में खेलने वाली टीम लॉस एंजिल्स लेकर्स के 2 खिलाड़ी कोरोवानायरस पॉजिटिव पाए गए। इसके बाद दोनों खिलाड़ियों और बाकी टीम मेंबर्स को क्वारैंटाइन कर दिया गया है। टीम ने खिलाड़ियों की पहचान तो उजागर नहीं की है। लेकिन कहा है कि 10 मार्च को ब्रूकलिन नेट्स के खिलाफ हुए टीम के मैच के बाद ही इनकी जांच की गई थी। क्योंकि इस मुकाबले के बाद ही नेट्स के 4 खिलाड़ी इस वायरस से संक्रमित पाए गए थे। पिछले हफ्ते यूटा जैज के खिलाड़ी रुडी गोबार्ट के पॉजिटिव पाए जाने के बाद लीग को रद्द कर दिया गया था।

कोविड-19 के कारण 43 फीसदी खिलाड़ी क्वालिफाई नहीं कर पाए
आईओसी के अध्यक्ष भले ही खेलों को टालने की बात से इनकार कर रहे हैं। लेकिन जिस तरह कोरोनावायरस के कारण दुनियाभर में ओलिंपिक क्वालिफाइंग इवेंट और बड़े टूर्नामेंट रद्द या टाले जा रहे हैं। इससे ओलिंपिक के तय शेड्यूल के मुताबिक शुरू होने की आशंका है। इस बात में इसलिए भी दम नजर आ रहा है, क्योंकि 43 फीसदी एथलीट गेम्स के लिए क्वालिफाई नहीं कर पाए हैं। फिर भी आईओसी का यह मानना है कि फिलहाल हालात इतने अनिश्चित हैं कि कोई फैसला लिया ही नहीं जा सकता।

ब्रिटिश ओलिंपिक कमेटी के अध्यक्ष बोले- खिलाड़ियों की सेहत से खिलवाड़ नहीं
भले ही आईओसी अपनी बात पर अड़ा हो, लेकिन अलग-अलग देशों के खिलाड़ी और ओलिंपिक समिति से जुड़े लोग उससे इत्तेफाक नहीं रखते। अब ब्रिटिश ओलिंपिक एसोसिएशन के चीफ ने यह कहा है कि वे किसी भी सूरत में खिलाड़ियों के स्वास्थ्य को खतरे में नहीं डालेंगे। उनके मुताबिक, एथलीट्स के लिए ओलिंपिक की अखंडता बनाए रखना जरूरी है। लेकिन, मौजूदा हालात में खुद को खतरे में डालकर ट्रेनिंग करना सही नहीं है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
गुरुवार को एथेंस के खाली स्टेडियम में ओलिंपिक मशाल सौंपने के समारोह में जापान की पूर्व तैराक इमोतो नाओको (दाएं)।

कोरोना: घर में कैद 'विरुष्का', फैन्स को भेजा मेसेज March 19, 2020 at 09:12PM

नई दिल्लीभारतीय क्रिकेट कप्तान और उनकी अभिनेत्री पत्नी ने शुक्रवार को संयुक्त अपील जारी करके लोगों से कोविड 19 महामारी के चलते खुद को अलग रखने के लिए कहा है। कोहली और अनुष्का ने ट्विटर पर जारी विडियो में सभी से घरों में रहने के लिए कहा। इससे पहले गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी देशवासियों से घरों में ही रहने की अपील की थी। कोहली ने कहा, ‘हम सभी जानते हैं कि यह बहुत कठिन समय है।’ उन्होंने कहा, ‘इस कोरोना वायरस को फैलने से मिल जुलकर ही रोका जा सकता है।’ उन्होंने कहा, ‘हम अपनी और दूसरों की सुरक्षा के लिये घरों में ही रह रहे हैं। आप भी यही करिए।’ अनुष्का ने कहा, ‘घर पर रहिए और स्वस्थ रहिए।’ मोदी ने 22 मार्च को ‘जनता कफर्यू ’ की अपील की है जिसमें लोगों से सुबह सात बजे से रात को नौ बजे तक घर से बाहर नहीं निकलने का आग्रह किया गया है।

पूनम यादव की गुगली ऐसे हुई पहले से अधिक खतरनाक March 19, 2020 at 08:58PM

अविजित घोष, मुंबईऑस्ट्रेलिया में हुई टी-20 वर्ल्ड कप में बड़े-बड़े बल्लेबाजों को अपनी लहराती गेंदों से हैरान करने वाली का मानना है कि उनकी गुगली पहले से कहीं अधिक तेज और सटीक हुई है। आगरा की 28 वर्षीय लेग स्पिनर ने ऑस्ट्रेलिया में 10 महत्वपूर्ण विकेट लेते हुए भारत को फाइनल में पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई थी। वह फिलहाल टी-20 में दुनिया की 7वीं, जबकि वनडे में 8वीं रैंक की गेंदबाज हैं। वर्ल्ड कप से पहले लगी चोट और टूर्नमेंट की तैयारी के बारे में उन्होंने बताया, 'बड़े टूर्नमेंट से पहले मैंने अपने बाएं हाथ की तर्जनी को घायल कर ली थी। उस दौरान मैंने अपने कौशल पर काम किया। मैंने इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ियों के विडियो देखे। जब मैं अभ्यास करता हूं, तो मेरे पास हर दिन एक योजना होती है। उदाहरण के लिए मैं दिनभर गुगली से गेंदबाजी करती हूं। एक स्टंप के साथ लगातार प्रैक्टिस से खेल सुधरा। गुगली पहले से कहीं अधिक तेज और सटीक हुई, जिसका फायदा भी हमें मिला। हार पर चर्चा करते हुए उन्होंने कहा, 'मैं यह नहीं कहूंगी कि हम कमजोर पड़ गए। हमने पूरे टूर्नमेंट में अच्छी क्रिकेट खेली। हमने केवल एक मैच में अच्छा नहीं खेला। उस दिन बेहतर खेलने वाली टीम जीती। टी 20 में, एक ओवर या एक बल्लेबाज एक खेल को बदल सकता है। ऑस्ट्रेलिया ने फाइनल में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया। हम नहीं कर सके यहां तक कि इंग्लैंड के खिलाफ 2017 में वनडे फाइनल में में भी जब हम ट्रोफी उठाने के इतने करीब थे तो कप फिसल गया था।' ऑस्ट्रेलियाई महिला टी-20 बिग बैश लीग में खेलने को लेकर पूछे गए सवाल पर उन्होंने कहा- विश्व कप के दौरान एक संवाददाता सम्मेलन में एक सवाल का जवाब देते हुए, सिडनी थंडर के कप्तान राहेल हेन्स ने कहा था कि उनकी टीम एक लेग स्पिनर से कम थी। वह टूर्नमेंट के बाद मुझसे बात करेंगी। अगर मुझे मौका मिलता है, तो मैं महिला बिग बैश लीग या केएसएल में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करूंगा, जो इंग्लैंड में खेला जाता है।'