Tuesday, February 15, 2022

धोनी की कप्तानी वाली CSK ने सुरेश रैना को क्यों नहीं खरीदा? टीम के CEO ने दिया बड़ा बयान February 15, 2022 at 02:45AM

चेन्नई: चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के (CEO Kasi Viswanathan) ने मंगलवार को कहा कि उन्होंने लंबे समय से उनकी टीम की तरफ से खेलने वाले () की वर्तमान फॉर्म को देखकर इंडियन प्रीमियर लीग (IPL Mega Auction) की नीलामी में नहीं खरीदा। रैना को नजरंदाज किए जाने पर सोशल मीडिया पर उनके प्रशंसकों ने नाराजगी व्यक्त की लेकिन विश्वनाथन ने कहा कि टीम संयोजन और फॉर्म को देखते हुए बाएं हाथ का यह बल्लेबाज टीम में फिट नहीं बैठ रहा था। उन्होंने कहा, ‘रैना अतीत में हमारे लिए बेहद महत्वपूर्ण खिलाड़ी था लेकिन वर्तमान फॉर्म को ध्यान में रखते हुए वह टीम में फिट नहीं बैठते थे।’ रैना आईपीएल के सुपरस्टार रहे हैं जिसमें उन्होंने 205 मैचों में एक शतक और 39 अर्धशतक की मदद से 5528 रन बनाए। नीलामी में किसी भी टीम ने उन्हें नहीं खरीदा। उन्होंने अपना आधार मूल्य दो करोड़ रुपये तय किया था। सीएसके के एक अन्य पुराने खिलाड़ी फाफ डु प्लेसी (Faf Du Plessis IPL Team) को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (RCB) ने खरीदा। विश्वनाथन ने इस बारे में कहा, ‘हमें फाफ की कमी खलेगी जो एक दशक से हमारे साथ था लेकिन नीलामी में ऐसा होता है।’ दीपक चाहर को 14 करोड़ रुपये में खरीदने के बारे में सीएसके के सीईओ ने कहा, ‘हम जानते हैं कि दीपक चाहर मैच विजेता है। उसने हमारी तरफ से बहुत अच्छा प्रदर्शन किया है इसलिए हमने दीपक को खरीदने को प्राथमिकता में रखा और हम उसे लेने में सफल रहे।’

कोहली मोहाली में खेलेंगे 100वां टेस्ट:श्रीलंका सीरीज के लिए BCCI ने जारी किया शेड्यूल, 24 फरवरी को लखनऊ में पहला टी-20 मैच February 15, 2022 at 03:13AM

इस विदेशी क्रिकेटर का खो गया पैन कार्ड, पीएम मोदी से लगाई मदद की गुहार, आ भी गया जवाब February 15, 2022 at 03:09AM

नई दिल्ली: इंग्लैंड के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज (Kevin Pietersen ) को सोमवार को भारत आना है और इसी बीच उनके साथ एक हादसा हो गया है। इसके लिए उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) को टैग करते हुए मदद मांगी है। दरअसल, उनका पैन कार्ड खो गया है। इस पर इनकम टैक्स विभाग ने भी तुरंत मदद को आते हुए उन्हें रिस्पॉन्ड किया और बताया है कि वह कैसे पैन कार्ड वापस पा सकते हैं। केविन पीटरसन ने मंगलवार को ट्वीट करते हुए लिखा- भारत कृपया मदद करें। मेरा पैनकार्ड कहीं हो खो गया है और सोमवार को मुझे भारत आना है, लेकिन काम के लिए भौतिक कार्ड (फिजिकल कार्ड) की जरूरत है। क्या कृपया कोई ऐसे व्यक्ति के पास भेजा सकता है, जिससे मैं अपनी सहायता के लिए यथाशीघ्र संपर्क कर सकूं? केपी ने अपने ट्वीट में को भी टैग किया है। इस पर इनकाम टैक्स विभाग ने भी रिप्लाई करते हुए बताया कि कैसे वह पैन कार्ड वापस पा सकते हैं। उल्लेखनीय है कि विदेशी सहित कोई भी व्यक्ति जो भारत में कमाई कर रहा है उसे टैक्स भरने के लिए पैन कार्ड होना अनिवार्य है। बता दें कि केपी अक्सर ट्विटर पर भारत और पीएम मोदी की तारीफ करते दिखाई देते हैं। उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने भारत के 73वें गणतंत्र दिवस पर ‘भारत के मित्रों’ में से एक इंग्लैंड के पूर्व कप्तान केविन पीटरसन (Kevin Pietersen) को प्रशंसा पत्र भेजा था। इस पर केपी ने भी उनका आभार व्यक्त किया था और कहा था कि एक अरब से अधिक जनसंख्या वाला यह देश वैश्विक महाशक्ति है। पीटरसन ने ट्विटर पर पत्र साझा करते हुए कहा था कि वह भारत के प्रति उनके स्नेह को स्वीकार करने के लिए प्रधानमंत्री के शुक्रगुजार हैं। साउथ अफ्रीका के पूर्व क्रिकेटर जोंटी रोड्स और वेस्टइंडीज के आक्रामक बल्लेबाज क्रिस गेल को भी प्रधानमंत्री की तरफ से इसी तरह के पत्र मिले थे।

VIDEO में देखें स्टार्क की 3 मीटर ऊंची गेंद:बैटर छू नहीं पाया, विकेटकीपर ने मुश्किल से खुद को बचाया, गेंद सीधे बाउंड्री पार गई February 15, 2022 at 02:19AM

श्रीलंका सीरीज के शेड्यूल में हुआ बड़ा बदलाव, विराट अब यहां खेलेंगे 100वां टेस्ट February 15, 2022 at 02:15AM

नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने आज आगामी श्रीलंका के खिलाफ होने वाली टी-20 और टेस्ट सीरीज () का नया शेड्यूल जारी किया। इसके अनुसार, श्रीलंका पहले T20 सीरीज खेलेगा, जिसमें तीन मैच शामिल होंगे। उसके बाद दो मैचों की टेस्ट श्रृंखला होगी, जो ICC विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप 2021-23 () का एक हिस्सा होगी। इसके साथ ही पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli 100th Test) के 100वें टेस्ट का वेन्यू भी बदल गया है। पिछले शेड्यूल के अनुसार, पहला टेस्ट बेंगलुरु में होना था, लेकिन अब यह मैच 4 से 8 मार्च तक मोहाली में होगा। सीरीज का दूसरा मैच 12 से 16 मार्च तक बेंगलुरु में खेला जाएगा। विराट कोहली ने 99वां टेस्ट साउथ अफ्रीका में खेला था। यहां वह पीठ में दर्द की वजह से एक मैच नहीं खेल पाए थे। नए शेड्यूल के अनुसार, टी-20 सीरीज का पहला मैच 24 फरफरी को लखनऊ, दूसरा 26 और तीसरा 27 फरवरी को धर्मशाला में खेला जाएगा।

वेस्टइंडीज से मुकाबला, वर्ल्ड कप की प्लानिंग- अय्यर और इशान के प्रदर्शन पर निगाहें February 14, 2022 at 10:15PM

कोलकाता: युवा प्रतिभाओं की मौजूदगी वाली भारतीय टीम आठ महीने बाद होने वाले टी20 विश्व कप से पहले सही कॉम्बिनेशन तैयार करने के इरादे से बुधवार से यहां तीन मैचों की टी20 इंटरनैशनल सीरीज में वेस्टइंडीज से भिड़ेगी। भारत पिछले साल अक्टूबर-नवंबर में यूएई में हुए टी20 विश्व कप में भी खिताब का प्रबल दावेदार था लेकिन लीग चरण से ही बाहर हो गया। टीम कॉम्बिनेशन में साफ कमियां नजर आईं जिससे टी20 कप्तान के रूप में अंतिम प्रतियोगिता में जीत का विराट कोहली का सपना भी टूट गया। ऑस्ट्रेलिया में 16 अक्टूबर से शुरू हो रहे टी20 विश्व से पहले भारत का कार्यक्रम व्यस्त है और उसकी नजरें मजबूत टीम तैयार करने पर टिकी होंगी। मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) ने (Rohit Sharma) की अगुआई में पांच आईपीएल खिताब (IPL Champion) जीते हैं। रोहित की अगुआई (Rohit Sharma) में अब टीम इंडिया सलामी जोड़ी, मध्यक्रम की बल्लेबाजी और गेंदबाजी को लेकर रणनीति तैयार करना चाहेगी। भारतीय टीम में काफी प्रतिभावान खिलाड़ी मौजूद हैं। आईपीएल की मेगा नीलामी में मुंबई इंडियंस (IPL Mega Auction) ने विकेटकीपर बल्लेबाज इशान किशन (Ishan Kishan) को 15 करोड़ 25 लाख रुपये में खरीदा। मौजूदा टीम में शामिल 10 खिलाड़ियों को नीलामी में बड़े करार मिले और सभी की नजरें श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) (कोलकाता नाइट राइडर्स, 12 करोड़ 25 लाख रुपये), हर्षल पटेल (रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर, 10 करोड़ 75 लाख रुपये) और शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur, दिल्ली कैपिटल्स, 10 करोड़ 75 लाख रुपये) पर टिकी होंगी। लोकेश राहुल (KL Rahul) के बाएं पैर की मांसपेशियों में खिंचाव के कारण बाहर होने के कारण भारत को सबसे पहले रोहित का सलामी जोड़ीदार ढूंढना होगा। टी20 सीरीज से पहले वेस्टइंडीज के खिलाफ (India vs West Indies) अहमदाबाद में तीन मैचों की एकदिवसीय के पहले मैच में रोहित ( T20I) ने इशान के साथ पारी का आगाज (Ishan Kishan Opening) किया जबकि बाकी दो मैच में ऋषभ पंत (Rishabh Pant) और शिखर धवन (Shikhar Dhawan) ने कप्तान के साथ पारी की शुरुआत की। इशान को पारी का आगाज करने का मौका मिल सकता है लेकिन बेहतरीन फॉर्म में चल रहे महाराष्ट्र के आक्रामक बल्लेबाज रुतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) की दावेदारी भी मजबूत है। वेंकटेश अय्यर (Vainktesh Iyer) भी कप्तान के साथ पारी की शुरुआत करने के दावेदारों में शामिल हैं। पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) अगर रोहित के साथ पारी का आगाज (Virat Kohli and Ishan Sharma Opening) करने उतरते हैं तो यह रोमांचक होगा। कोहली पिछले कुछ समय से उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं और उन्होंने पिछला शतक इसी मैदान पर बांग्लादेश के खिलाफ दिन-रात्रि टेस्ट में नवंबर 2019 में जड़ा था। पाकिस्तान के खिलाफ 23 अक्टूबर को टी20 विश्व कप के पहले मुकाबले से पूर्व भारत का कार्यक्रम काफी व्यस्त है। टीम इंडिया ऐसे में पंत को आराम देकर इशान को आजमा सकती है। इससे रोहित को श्रेयस और सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) दोनों को एक साथ अंतिम एकादश में खिलाने का मौका मिलेगा। हाल में संपन्न एकदिवसीय श्रृंखला में ये दोनों अच्छी फॉर्म में थे। सूर्यकुमार वनडे सीरीज में 52 की औसत से 104 रन बनाकर शीर्ष स्कोरर रहे। अय्यर ने 3-0 से क्लीनस्वीप के दौरान तीसरे वनडे में 80 रन की मैच विजयी पारी खेली। निचले क्रम में भारत के पास शारदुल ठाकुर, दीपक चाहर और हर्षल पटेल के रूप में अच्छे विकल्प मौजूद हैं। स्पिन विभाग में युजवेंद्र चहल पर एक बार फिर दारोमदार होगा जिन्होंने एकदिवसीय श्रृंखला में वापसी करते हुए शानदार प्रदर्शन किया। यह देखना होगा कि वाशिंगटन सुंदर के पैर की मांसपेशियों में खिंचाव के कारण सीरीज से बाहर होने के बाद राजस्थान के लेग स्पिनर रवि बिश्नोई (Ravi Bishnoi) को पदार्पण का मौका मिलता है या नहीं। आईपीएल और घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन के बाद बिश्नोई को टीम में शामिल किया गया है। वनडे इंटरनैशनल सीरीज में फ्लॉप शो के बाद कायरन पोलार्ड की अगुआई वाली वेस्टइंडीज की टीम अपने पसंदीदा टी20 प्रारूप में बेहतर प्रदर्शन करने के इरादे से उतरेगी। टी20 विशेषज्ञों की मौजूदगी वाली वेस्टइंडीज की टीम स्वदेश में पांच मैच की श्रृंखला में इंग्लैंड को 3-2 से हराकर यहां पहुंची है। वेस्टइंडीज का बल्लेबाजी क्रम लंबा है और उसके पास कुछ आक्रामक बल्लेबाज हैं जिनकी बदौलत टीम को भार को कड़ी चुनौती देने की उम्मीद है। जेसन होल्डर अच्छी फॉर्म में हैं और उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ अंतिम मैच में चार गेंद में चार विकेट चटाककर करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए 27 रन देकर पांच विकेट चटकाए। टीम के पास होल्डर के अलावा ओडियन स्मिथ (Odean Smith), अकील हुसैन और पोलार्ड (Kieron Pollard) जैसे ऑलराउंडर मौजूद हैं। ठंड के कारण ईडन गार्डन्स में होने वाले मैच में ओस अहम भूमिका निभा सकती है। टीमें इस प्रकार हैं: भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), इशान किशन, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, सूर्य कुमार यादव, ऋषभ पंत, वेंकटेश अय्यर, दीपक चाहर, शारदुल ठाकुर, रवि बिश्नोई, युजवेंद्र चहल, मोहम्मद सिराज, भुवनेश्वर कुमार, अवेश खान, हर्षल पटेल, रुतुराज गायकवाड़, दीपक हुड्डा, कुलदीप यादव और हरप्रीत बरार। वेस्टइंडीज: कीरोन पोलार्ड (कप्तान), निकोलस पूरन, फैबियन एलेन, डेरेन ब्रावो, रोस्टन चेज, शेल्डन कॉटरेल, डोमीनिक ड्रेक्स, जेसन होल्डर, शाई होप, अकील हुसैन, ब्रैंडन किंग, रोवमैन पॉवेल, रोमारियो शेफर्ड, ओडियन स्मिथ, काइल मेयर्स, हेडन वॉल्श जूनियर। समय: रात सात बजे से।