Wednesday, February 26, 2020

महिला टी-20 विश्व कप : भारत ने न्यूजीलैंड को 3 रनों से हराया February 26, 2020 at 09:00PM

मेलबर्नभारतीय टीम ने गुरुवार को यहां जंक्शन ओवल मैदान पर खेले जा रहे आईसीसी महिला टी-20 विश्व कप के ग्रुप-ए के मैच में न्यूजीलैंड को तीन रनों से हरा दिया। न्यूजीलैंड ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला करते हुए भारत को 20 ओवरों में आठ विकेट के नुकसान पर 133 रनों पर ही रोक दिया। न्यूजीलैंड हालांकि इतने रन भी नहीं बना पाई और भारतीय गेंदबाजों के सामने निर्धारित ओवरों में पांच विकेट के नुकसान पर 130 रन ही बना सकी। इसी के साथ भारतीय महिलाओं ने सेमीफाइनल में जगह पक्की कर ली है। न्यूजीलैंड के लिए कैटी मार्टिन ने 25 रन बनाए । मैडी ग्रीन ने 27 गेंदों पर तीन चौकों की मदद से 24 रनों की पारी खेली। एमिला केर ने अंत में 19 गेंदों पर छह चौकों की मदद से नाबाद 34 रन बना टीम को जीत दिलाने की कोशिश की लेकिन सफल नहीं हो सकीं। इससे पहले, न्यूजीलैंड ने भारत को अच्छी शुरुआत के बाद भी बड़ा स्कोर नहीं करने दिया। भारत की ओर से श्ज़फाली वर्मा ने एक बार फिर दमदार प्रदर्शन किया और 34 गेंदों पर चार चौके तथा तीन छक्कों की मदद से 46 रन बनाए। तानिया भाटिया ने 25 गेंदों पर 23 रनों की पारी खेली। उनकी पारी में तीन चौके शामिल रहे। इन दोनों के आउट होने के बाद टीम का मध्य क्रम बिखर गया और भारत बड़ा स्कोर नहीं कर पाई। न्यूजीलैंड की ओर से रोजमैरी माइर और एमिला केर ने दो-दो जबकि कप्तान सोफी डिवाइन, लेग केस्पारेक और लिया ताहुहु ने एक-एक विकेट चटकाए।

IPL 2020: सनराइजर्स हैदराबाद ने डेविड वॉर्नर को बनाया कप्तान February 26, 2020 at 09:17PM

नई दिल्ली सनराइजर्स हैदराबाद ने 29 मार्च से शुरू रहे इंडियन प्रीमियर लीग 2020 के लिए डेविड वॉर्नर को अपना कप्तान नियुक्त किया है। वह केन विलियमसन की जगह लेंगे। विलियमसन ने 2018 और 2019 में टीम की कमान संभाली थी। विलियमसन को 2018 में उस समय टीम का कप्तान बनाया गया था जब वॉर्नर को बॉल टैंपरिंग विवाद के बाद सीजन से बैन कर लिया गया था। विलियमसन की कप्तानी में सनराइजर्स हैदराबाद ने 2018 के फाइनल तक का सफर तय किया था। यहां उसे चेन्नै सुपर किंग्स के हाथों हार का सामना करना पड़ा था। विलियमसन ने उस टूर्नमेंट में सबसे ज्यादा, 735 रन बनाए ते। पिछले साल सनराइजर्स को दिल्ली कैपिटल्स के हाथों एलिमिनेटर में हार का सामना करना पड़ा था। वह लीग में चौथे पायदान पर रही थी। वॉर्नर ने इससे पहले 2015-2017 के बीच टीम की कमान संभाली थी। 2016 में सनराइजर्स ने खिताब जीता था। वॉर्नर ने कुल मिलाकर सनराइजर्स के लिए 45 मैचों में कप्तानी की है और इसमें से 26 में जीत हासिल की है। वहीं विलियमसन ने 26 में से 14 मुकाबले जीते हैं। वॉर्नर ने किया शुक्रिया कप्तानी सौंपे जाने के बाद डेविड वॉर्नर ने टीम प्रबंधन का शुक्रिया अदा किया। टीम के आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर जारी किए गए एक विडियो में वॉर्नर ने कहा, 'मैं कप्तान पाकर बहुत खुश हूं। मैं टीम प्रबंधन का आभार जताता हूं।' वॉर्नर ने केन विलियमसन और भुवनेश्वर कुमार को धन्यवाद देते हुए कहा कि इन दोनों ने टीम की अच्छी तरह कप्तानी की। उन्होंने कहा, 'आप दोनों ने बहुत अच्छी तरह टीम को कमान संभाली, मुझे आपके सहयोग की बहुत जरूरत होगी।'

India vs New Zealand: BCCI ने ली हेगली ओवल पर चुटकी, लिखा 'पिच कहां है' February 26, 2020 at 08:35PM

क्राइस्टचर्च () ने गुरुवार को की पिच पर चुटकी है। शनिवार से इसी मैदान पर भारत और न्यूजीलैंड के बीच टेस्ट सीरीज का दूसरा और आखिरी मैच खेला जाएगा। बीसीसीआई ने ट्वीट किया, 'पिच ढूंढो'। इसके साथ ही उसने कंफ्यूजन वाले इमोजी पोस्ट किया। दरअसल, 22 गज की पिच पर काफी घास है और यह मैदान के बाकी हिस्से के साथ मिली हुई नजर आ रही है। हेगली ओवल की पिच पर भारतीय टीम की गहरी नजर होगी। टीम वेलिंग्टन में मिली हार का बदला लेते हुए यहां जीत हासिल करना चाहेगी। टीम की कोशिश होगी कि इस मैच को जीतकर दौरे का सुखद अंत करे। भारतीय बल्लेबाजों को बेसिन रिजर्व की तेज और उछालभरी पिच पर काफी संघर्ष करना पड़ा था। मयंक अग्रवाल और कुछ हद तक अजिंक्य रहाणे ही इस विकेट पर कुछ टिककर खेल पाए थे। विराट कोहली, पृथ्वी साव और चेतेश्वर पुजारा को ट्रेंट बोल्ट, टिम साउदी और काइल जेमिसन की गेंदों का सामना करने में काफी परेशानी हो रही थी। और अब जब कीवी टीम के तेज गेंदबाज नील वैगनर ने दूसरे टेस्ट से पहले कहा है कि इस मैच में भी उछाल और रफ्तार टीम के मुख्य हथियार होंगे, भारत के लिए मुश्किलें बढ़ने वाली हैं। भारत अगर इस मैच को जीत नहीं पाता है तो यह आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप में उसकी पहली सीरीज हार होगी।

प्रैक्टिस में नहीं उतरे साव, खेलने पर संशय February 26, 2020 at 07:16PM

क्राइस्टचर्च न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में पीछे चल रही भारतीय टीम के लिए गुरुवार को एक और बुरी खबर आई। युवा सलामी बल्लेबाज गुरुवार को प्रैक्टिस के लिए नहीं उतरे। उनके बाएं पैर में सूजन है। साव की इस हालत ने शनिवार से न्यूजीलैंड के खिलाफ शुरू हो रहे सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच से पहले टीम इंडिया के लिए चुनौतियां बढ़ा दी हैं। कल होगा फाइनल सूत्रों के मुताबिक, गुरुवार को साव के खून की जांच की जाएगी जिससे सूजन के कारण का पता लगाया जा सके। इस मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर शुक्रवार के प्रैक्टिस सेशन के दौरान दूसरे टेस्ट में साव की उपलब्धता पर कोई फैसला लिया जाएगा। अगर साव शुक्रवार को बल्लेबाजी के करते हुए सहज नजर नहीं आते हैं, तो वह टीम में शामिल नहीं हो पाएंगे। ... तो गिल को मिलेगा मौका गुरुवार को शुभमन गिल ने नेट्स पर अच्छा समय बिताया और ऐसे में उन्हें मयंक अग्रवाल के साथ पारी की शुरुआत करने को कहा जा सकता है। नेट्स पर मुख्य कोच रवि शास्त्री ने गिल पर अधिक ध्यान दिया। एक वक्त ऐसा भी आया जब उन्होंने गिल के पास जाकर उन्हें अपइश ड्राइव करते हुए फुटवर्क के बारे में तकनीकी सुझाव दिए। टीम मैनेजमेंट को उम्मीद, ठीक होंगे साव भारतीय टीम प्रबंधन को उम्मीद है कि साव के पैर की सूजन के पीछे कोई गंभीर कारण न हो। मुंबई के यह सलामी बल्लेबाज वॉर्म-अप सेशन में नहीं आया था। इसमें खिलाड़ियों ने रग्बी खेली थी। साव पहले टेस्ट में कामयाब नहीं रहे थे। वेलिंग्टन में हुए सीरीज के पहले टेस्ट मैच में वह दोनों पारियों में जल्दी आउट हो गए थे। पहली पारी में टिम साउदी की एक शानदार गेंद पर वह वह 16 रन बनाकर बोल्ड हो गए थे। वहीं दूसरी पारी में वह शॉर्ट बॉल पर आउट हुए थे। उन्होंने उसमें 14 रन बनाए थे। कप्तान ने जताया था भरोसाकप्तान विराट कोहली ने साव पर भरोसा जताया था। उन्होंने पहले टेस्ट मैच के बाद कहा था कि साव एक आक्रामक बल्लेबाज हैं और अगर वह फिट रहते हैं तो उन्हें जरूर मौका दिया जाएगा।

दो गेंद पर हैट्रिक लेने वाले सबसे उम्रदराज प्रवीण तांबे डिस्क्वालिफाई, शारजाह में टी-10 लीग खेलने पर कार्रवाई February 26, 2020 at 06:52PM

खेल डेस्क. इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 13वें सीजन में सबसे उम्रदराज खिलाड़ी प्रवीण तांबे (48) को डिस्क्वालिफाई कर दिया है। नीलामी में फ्रेंचाइजी कोलकाता नाइटराइडर्स (केकेआर) ने तांबे को बेस प्राइस (20 लाख रुपए) में खरीदा था। तांबे ने 2018 में संन्यास लेकर शारजाह में टी-10 लीग खेली थी। इसके अलावा उन्होंने कुछ विदेशी टी-20 लीग भी खेली, जिसको लेकर यह कार्रवाई की गई। तांबे ने अपना इस्तीफा (संन्यास) वापस ले लिया था। बीसीसीसी के नियमों के मुताबिक, बगैर संन्यास लिए कोई खिलाड़ी विदेशी टी-10 या टी-20 लीग नहीं खेल सकता।

दाएं हाथ के स्पिनर तांबे पिछली बार 2016 में आईपीएल खेले थे। आईपीएल अध्यक्ष बृजेश पटेल के मुताबिक, तांबे के खिलाफ की गई कार्रवाई की जानकारी फ्रेंचाइजी केकेआर को दे दी गई है। तांबे को आईपीएल में नहीं खेलने दिया जाएगा। यदि उन्हें खेलने दिया गया तो सबको अनुमति देनी होगी।

तांबे ने केकेआर के खिलाफ ही हैट्रिक ली थी

तांबे ने आईपीएल-7 में केकेआर के खिलाफ 2 गेंद पर हैट्रिक ली थी। तांबे ने मैच के 16वें ओवर की पहली गेंद वाइड फेंकी थी, जिस पर विकेटकीपर ने मनीष पांडे को स्टंप आउट किया था। इसकी अगली गेंद पर तांबे ने यूसुफ पठान को पवेलियन भेज दिया। वहीं, दूसरी गेंद पर रयान टेन डोशाचे को एलबीडब्ल्यू किया था।

तांबे ने 2018 में संन्यास का ऐलान करते हुए मुंबई क्रिकेट संघ (एमसीए) को इस्तीफा दे दिया था। तब एमसीए को एक एड-हॉक कमेटी चला रही थी। विदेशी लीग खेलने के बाद उन्होंने इस्तीफा वापस लेकर मुंबई लीग खेली थी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
प्रवीण तांबे ने 2018 में संन्यास का ऐलान करते हुए मुंबई क्रिकेट संघ को इस्तीफा दे दिया था। -फाइल

महिला टी20 वर्ल्ड कप: भारत vs न्यूजीलैंड लाइव अपडेट February 26, 2020 at 06:46PM

मेलबर्न न्यूजीलैंड की कप्तान सोफी डेविने ने यहां जंक्शन ओवल मैदान पर खेले जा रहे आईसीसी महिला टी-20 विश्व कप में गुरुवार को टॉस जीतकर को बल्लेबाजी के लिए बुलाया। 15वें ओवर में पूरे 100 रन भारत ने 14.5 ओवर में 100 रन पूरे कर लिए हैं। भारतीय टीम को अब वेदा कृष्णमूर्ति और दीप्ति शर्मा से बड़ी पारियों की उम्मीद होगी। वेदा आक्रामक बल्लेबाजी करने के लिए जानी जाती हैं। वर्मा के रूप में लगा पांचवां विकेट भारत का पांचवां विकेट के रूप में लगा है। वह 46 रनों की पारी खेलकर आउट हुईं। वर्मा ने कैर की गेंद पर आक्रामक शॉट खेलने का प्रयास किया लेकिन लॉन्ग ऑफ बांउड्री पर हेली जेनसन ने उनका कैच किया। अभी तक दोनों मैच जीते हैं भारत ने भारत ने अभी तक खेले दोनों में जीत हासिल की है और अब उसकी कोशिश जीत की हैटट्रिक लगाने की होगी। इस मैच में भारत ने 13 ओवर में तीन विकेट पर रन बना लिए हैं। शेफाली वर्मा शानदार बल्लेबाजी कर रही हैं। वहीं उनका साथ देने कप्तान हरमनप्रीत कौर आई हैं। कप्तान हरमनप्रीत कौर ने टीम में दो बदलाव किए हैं। स्मृति मंधाना और राधा यादव टीम में आई हैं। इन दोनों की जगह अरुंधती रेड्डी और ऋचा घोष को बाहर किया गया है। न्यूजीलैंड ने भी अपनी टीम में दो बदलाव किए हैं। जेस केर और रोजमैरी को बाहर किया गया है। इन दोनों के स्थान पर माइर औ एमा पेटरसन टीम में आई हैं। 10 ओवर बाद 75 रन है स्कोर भारतीय टीम का स्कोर 10 ओवर बाद 75 रन है। शेफाली 23 और जैमिमा रोड्रिक्स 7 रन बनाकर बैटिंग कर रही हैं। शेफाली कर रही हैं ताबड़तोड़ बल्लेबाजी भारत के लिए युवा बल्लेबाज शेफाली वर्मा एक बार फिर ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर रही हैं। इस युवा खिलाड़ी ने अभी तक 3 चौके और दो छक्के लगाए हैं और 22 गेंद पर 32 रन बनाए हैं। भारत को पहला झटका भारतीय टीम को स्मृति मंधाना के रूप में पहला झटका लगा। टीम इंडिया की बाएं हाथ की यह बल्लेबाज 8 गेंद पर दो चौकों की मदद से 11 रन बनाकर आउट हुईं। उन्हें ली ताहुहु ने बोल्ड किया। तानिया भाटिया भी लौंटी तानिया भाटिया ने शेफाली का साथ दिया और दोनों ने 6.5 ओवरों में 50 रनों की साझेदारी की। वह 25 गेंद पर 23 रन बनाकर एलिमा कैर का शिकार बनी। 9.1 ओवर बाद भारत का स्कोर 68 रन था। टीमें : भारत : श्ज़फाली वर्मा, तान्या भाटिया (विकेटकीपर), जेम्मिाह रोड्रिगेज, हरनप्रीत कौर (कप्तान), दीप्ति शर्मा, स्मृति मंधाना, वेदा कृष्णामूर्ति, शिखा पांडे, राधा यादव, पूनम यादव, राजेश्वरी गायकवाड़। न्यूजीलैंड : सोफी डेविने (कप्तान), रचेल प्रीस्ट (विकेटकीपर), सुजी बेट्स, मैडी ग्रीन, कैटी मार्टिन, एमिला केर, हायले जेनसेन, एना पेटरसन, लेघ केस्पारेक, लिया ताहुहु, रोजमैरी माइर।

भारत का पहला विकेट गिरा, स्मृति मंधाना 11 रन पर आउट; न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी February 26, 2020 at 06:14PM

खेल डेस्क.महिला टी-20 वर्ल्ड कप में भारत और न्यूजीलैंड के बीच ग्रुप मुकाबला ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न में खेला जा रहा है। मैच में न्यूजीलैंडने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। भारत की शेफाली वर्मा और तानिया भाटिया क्रीज पर हैं। स्मृति मंधाना 11 रन बनाकर पवेलियन लौट गईं। उन्हें ली तहूहू ने क्लीन बोल्ड किया।

भारतीय टीम में दो बदलाव किए गए हैं।स्मृति मंधाना और राधा यादव की प्लेइंग इलेवन में वापसी हुई, जबकि अरुंधति रेड्डी और ऋचा घोष को टीम से बाहर किया गया। इनके अलावाहरलीन देओल औरपूजा वस्त्रकार को भी टीम में जगह नहीं मिली। वहीं, न्यूजीलैंड की प्लेइंग इलेवन मेंलॉरेन डाउन, हॉली हुडलेशन, जेस केर कोकेटी पेरकिंस जगह नहीं मिल सकी।

भारत ग्रुप-ए में शीर्ष पर

भारतीय टीम अपने दोनों मैच जीतकर ग्रुप-ए में 4 पॉइंट के साथ शीर्ष पर है। टीम इंडिया यह मैच जीतती है, तो सेमीफाइनल में उसकी जगह पक्की हो जाएगी। भारत ने पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया को 17 और फिर बांग्लादेश को 18 रन से शिकस्त दी थी। वहीं, न्यूजीलैंड का यह दूसरा मैच है। वह पहला मैच श्रीलंका के खिलाफ 7 विकेट से जीतकर ग्रुप में दूसरे नंबर पर है।

दोनों टीमें:

भारत:शेफाली वर्मा, स्मृति मंधाना,तानिया भाटिया (विकेटकीपर),जेमिमा रॉड्रिग्ज,हरमनप्रीत कौर (कप्तान), दीप्ति शर्मा,वेदा कृष्णमूर्ति, शिखा पांडे, राधा यादव, पूनम यादव औरराजेश्वरी गायकवाड़।

न्यूजीलैंड: सोफी डेवाइन (कप्तान),राचेल प्रीस्ट,सूजी बेट्स,मेड्डी ग्रीन,केटी मार्टिन,अमेलिया केर,हेले जेनसेन, लैग कस्पेरेक,अन्ना पीटरसन,रोजमैरी मैर और ली तहूहू।

हेड-टू-हेड
भारतीय महिला टीम ने न्यूजीलैंड के खिलाफ अब तक 11 टी-20 खेले हैं। इसमें भारत को सिर्फ 3 बार ही जीत मिली, जबकि 8 मुकाबले कीवी टीम ने जीते हैं। वर्ल्ड कप में यह दोनों टीमें अब तक 3 बार आमने-सामने आई हैं। इसमें भारत ने 1 मैच जीती, जबकि 2 में उसे हार मिली है।

भारत अब तक चैम्पियन नहीं बना
अब तक 6 बार टी-20 वर्ल्ड कप हो चुके हैं। भारत एक बार भी फाइनल में नहीं पहुंचा है, जबकि ऑस्ट्रेलिया सबसे ज्यादा 4 बार खिताब जीत चुका है। भारत 3 बार (2009, 2010, 2018) में सेमीफाइनल में पहुंचा है। पिछली बार उसे सेमीफाइनल में इंग्लैंड के हाथों हार मिली थी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
भारतीय ओपनर शेफाली वर्मा।

भारतीय गेंदबाजी आक्रमण अब भी विश्व स्तरीय: मैकग्रा February 26, 2020 at 01:35AM

मुंबई पूर्व ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज का भारतीय गेंदबाजी इकाई पर भरोसा कायम है और उन्होंने बुधवार को कहा कि न्यूजीलैंड के खिलाफ शुरूआती टेस्ट में मिली 10 विकेट की हार के बावजूद यह ‘विश्व स्तरीय’ आक्रमण बना रहेगा। इशांत शर्मा ने पांच विकेट चटकाए जबकि उनके साथी जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी को एक एक ही विकेट मिल सका जिससे न्यूजीलैंड ने वेलिंगटन टेस्ट में एक समय छह विकेट पर 216 रन के बावजूद पहली पारी में 348 रन का स्कोर बनाया। मैकग्रा ने यहां पत्रकारों से कहा, ‘मुझे अब भी भारतीय गेंदबाजी आक्रमण पर पूरा भरोसा है। उन्हें पिछले कुछ समय से चोटों से जूझना पड़ रहा है। शर्मा वापसी कर रहे हैं और वह पांच विकेट चटकाने में सफल रहे। बुमराह को भी चोटें लगी थीं और वह वापसी कर रहे हैं। इसलिए हां, मुझे लगता है कि भारतीय गेंदबाजी आक्रमण विश्व स्तरीय है और इसमें कोई शक नहीं है।’ उन्होंने कहा, ‘मुझे गेंदबाजी आक्रमण से कोई दिक्कत नहीं है, आप एक रात में फॉर्म नहीं गंवा देते। यह उन चीजों में शामिल रहा होगा जिसमें टॉस काफी अंतर पैदा करता है (न्यूजीलैंड में पहले टेस्ट में), लेकिन आपको फिर भी विकेट चटकाने और रन जुटाने होते हैं।’ मैकग्रा ने इशांत की प्रशंसा के साथ शमी और बुमराह के प्रदर्शन की भी सराहना की। उन्होंने कहा, ‘इशांत को काफी अनुभव है, उन्होंने पिछले दो वर्षों में शानदार तरीके से वापसी की है। मुझे लगा था कि उसका करियर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खत्म हो गया है लेकिन उन्होंने वापसी की और वह अच्छी गेंदबाजी कर रहे हैं।’ मैकग्रा ने कहा, ‘शमी काफी अच्छी रफ्तार से गेंदबाजी करते हैं और वह काफी अनुभवी हैं, वह खेल को अच्छी तरह समझते हैं।’ उन्होंने कहा, ‘जसप्रीत भी छोटे रन अप से जैसे गेंदबाजी करते हैं, वह अलग ही है, वह गेंद को स्विंग कर सकते हैं, अच्छी तरह गेंद को निंयत्रित करते हैं।’

इस बार ऑस्ट्रेलिया में मुश्किल होगी भारत की राह: मैकग्रा February 26, 2020 at 03:00AM

मुंबईदिग्गज तेज गेंदबाज ग्लेन मैकग्रा का मानना है कि और की ऑस्ट्रेलियाई टीम में वापसी के कारण इस साल होने वाले ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भारत की राह आसान नहीं होगी। पिछली बार ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर भारत ने 71 में पहली बार टेस्ट सीरीज जीती थी। तब विराट कोहली की अगुआई में टीम ने चार मैचों की सीरीज 2-1 से जीतकर बॉर्डर-गावसकर ट्रोफी बरकरार रखी थी। मैकग्रा ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘ऑस्ट्रेलिया अच्छा क्रिकेट खेल रहा है। स्टीव स्मिथ और डेविड वॉर्नर दोनों अच्छा खेल रहे हैं। हमने देखा कि वॉर्नर क्या करने में सक्षम हैं। वॉर्नर जैसे बल्लेबाज के वापस आने और स्टीव स्मिथ जैसे स्तरीय बल्लेबाज के होने से चीजें बिलकुल अलग हो जाती हैं।’ कोहली की अगुआई में भारत ने जिस ऑस्ट्रेलियाई टीम को हराया था उसमें वॉर्नर और स्मिथ शामिल नहीं थे जो 2018 में केपटाउन में गेंद से छेड़छाड़ प्रकरण में भूमिका के कारण 12 महीने का प्रतिबंध झेल रहे थे। स्मिथ और वॉर्नर ने पिछले साल विश्व कप से पहले राष्ट्रीय टीम में वापसी की और तब से अच्छी फॉर्म में चल रहे हैं। भारत को इस साल चार टेस्ट की सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया का दौरा करना है। मैकग्रा ने कहा, ‘भारत के लिए चीजें मुश्किल होंगी। मैं ऐसा नहीं कह रहा कि वे अच्छा प्रदर्शन नहीं करेंगे। उनके अंदर अब ऑस्ट्रेलियाई हालात में खेलने का आत्मविश्वास है और उन्हें पता है कि ऐसा कैसे करना है।’ इसे भी पढ़ें- उन्होंने कहा, ‘उन्होंने ऐसा किया है और वे सफल रहे हैं। काफी सकारात्मक पक्ष हैं और मुझे लगता है कि यह निश्चित तौर पर अच्छी सीरीज होगी।’ मैकग्रा ने भारत के ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या की भी तारीफ की जो कमर की तकलीफ की सर्जरी के कारण पांच महीने बाहर रहने के बाद डीवाई पाटिल टी20 टूर्नमेंट के साथ वापसी कर रहे हैं। इसे भी पढ़ें- इंग्लैंड के ऐंड्रू फ्लिंटॉफ के साथ पंड्या की तुलना करते हुए मैकग्रा ने कहा, ‘मुझे हार्दिक पसंद है, उसकी गेंदबाजी का तरीका, उसकी बल्लेबाजी, उसका रवैया। उसके जैसा खिलाड़ी होना अच्छा होता है।’

फर्नांडो और मेंडिस के शतक, श्रीलंका ने सीरीज जीती February 26, 2020 at 06:45AM

हम्बनटोटा (श्रीलंका) श्रीलंका ने और कुसाल मेंडिस के शतकों के बाद गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन से बुधवार को यहां दूसरे एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच में वेस्ट इंडीज को 161 रन से शिकस्त देकर तीन मैचों की सीरीज में 2-0 से अजेय बढ़त हासिल की। श्रीलंका ने फर्नांडो के 127 और मेंडिस के 119 रन से आठ विकेट पर 345 रन का विशाल स्कोर बनाया। इस लक्ष्य के जवाब में वेस्ट इंडीज की टीम 39.1 ओवर में 184 रन पर सिमट गई। श्रीलंका के लिए लक्ष्ण संदाकन और वानिंदु हसारंगा ने तीन-तीन विकेट जबकि नुआन प्रदीप ने दो विकेट चटकाए। देखें स्कोरकार्ड- वेस्ट इंडीज के लिए सलामी बल्लेबाज शे होप ने 51 रन की पारी खेली, बाकी बल्लेबाज शुरूआत के बावजूद पारी को आगे नहीं बढ़ा सके। निकोलस पूरन ने 31 रन का योगदान दिया। वेस्ट इंडीज ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया। फर्नांडो और मेंडिस दोनों ने मिलकर 239 रन बनाकर तीसरे विकेट के लिये श्रीलंका की सबसे बड़ी साझेदारी की। वेस्ट इंडीज के तेज गेंदबाज शेल्डन कोट्रेल ने चौथे ओवर में लगातार गेंदों पर दो विकेट झटके। कप्तान दिमुथ करुणारत्ने एक रन पर आउट हुए। फिर कुसाल परेरा अपने 100वें वनडे में शून्य पर पविलियन पहुंचे। लेकिन मेंडिस ने कोट्रेल को हैटट्रिक नहीं बनाने दी। मेंडिस को एक और जीवनदान मिला जब वेस्ट इंडीज के कप्तान कायरन पोलार्ड ने पहली स्लिप में उनका आसान कैच छोड़ दिया। इसके बाद उन्होंने अपना दूसरा वनडे शतक पूरा किया। मेंडिस और फर्नांडो ने मिलकर 22 चौके जमाए। फर्नांडो ने 123 गेंद का सामना कर अपने करियर का सर्वश्रेष्ठ वनडे स्कोर भी बनाया। तेज गेंदबाज अल्जारी जोसफ (57 रन देकर तीन विकेट) ने 14 गेंद के अंदर दोनों शतकवीर बल्लेबाजों के विकेट के अलावा पूर्व कप्तान एंजेलो मैथ्यूज (01) को आउट किया। कोट्रेल (67 रन देकर चार विकेट) ने श्रीलंका के मध्यक्रम को झकझोरा। उन्होंने तिसारा परेरा (36) और धनंजय डि सिल्वा (12) को पविलियन भेजा।

कोरोनावायरस कंट्रोल नहीं किया गया तो 124 साल के इतिहास में चौथी बार रद्द हो सकता है ओलिंपिक February 26, 2020 at 05:09PM

खेल डेस्क. दुनिया के सबसे बड़े खेल आयोजन ओलिंपिक पर कोरोनावायरस का खतरा मंडरा रहा है। टोक्यो में 24 जुलाई से 9 अगस्त तक होने वाले ये गेम्स कोरोनावायरस के कारण रद्द हो सकते हैं। इंटरनेशनल ओलिंपिक कमेटी (आईओसी) के सबसे सीनियर सदस्य डिक पाउंड ने कहा कि अगर कोरोनावायरस को समय रहते नियंत्रित नहीं किया गया, तो टोक्यो ओलिंपिक को रद्द करना पड़ सकता है। कनाडा के पाउंड स्वीमिंग चैंपियन रह चुके हैं। वे 1978 से आईओसी के सदस्य हैं। पाउंड ने कहा, ‘हमारे पास अभी 3 महीने का समय है, जिसमें हम टोक्यो ओलिंपिक के भविष्य पर फैसला लेंगे।

मई के अंत तक हम गेम्स के आयोजन को लेकर निर्णय कर लेंगे। अगर, कोरोनावायरस के कारण हालात नियंत्रण में नहीं आए तो ओलिंपिक गेम्स रद्द कर दिए जाएंगे। न तो इन्हें टाला जाएगा और न ही मेजबान बदला जाएगा।’ पाउंड ने गेम्स को टालने की संभावना पर कहा, ‘हम ऐसा नहीं कह सकते कि ये गेम्स अक्टूबर में करा लेंगे क्योंकि हो सकता है कि उस समय किसी दूसरी जगह दूसरा बड़ा टूर्नामेंट चल रहा हो। इतने बड़े आयोजन की तैयारी भी सिर्फ 6-8 महीने में नहीं हो सकती।’

गेम्स की तैयारियां योजना के अनुसार जारी

इस बीच, आईओसी के प्रवक्ता ने कहा, ‘गेम्स की तैयारियां योजना अनुसार चल रही हैं। बाकी सब कुछ सिर्फ अटकलें हैं।’ अगर ओलिंपिक रद्द हुआ, तो यह ओलिंपिक के 124 साल के इतिहास में चौथा मौका होगा, जब गेम्स रद्द होंगे। इससे पहले, 1916, 1940, 1944 ओलिंपिक वर्ल्ड वॉर के कारण रद्द हुए थे।

2011 सुनामी के बाद खेलों पर सबसे बड़ा असर
जापान दूसरा देश है, जहां कोरोनावायरस से सबसे ज्यादा लोग संक्रमित हैं। जापान ने घरेलू फुटबॉल टूर्नामेंट जे-लीग को अगले महीने तक के लिए टाल दिया है। टोक्यो के पास के शहर चिबा में कोरोनावायरस के तीन केस पाए गए। इसी शहर में ओलिंपिक के ताइक्वांडो, फेंसिंग, कुश्ती और सर्फिंग खेल होने हैं। 2011 में आई सुनामी और भूकंप के बाद जापान में पहली बार इतने बड़े स्तर पर खेलों को रद्द किया गया है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
जापान की राजधानी टोक्यो में ओलिंपिक की तैयारियां जारी हैं। -फाइल

हेगली में टीम इंडिया के लिए होगा 'चिन म्यूजिक'! February 26, 2020 at 04:48PM

क्राइस्टचर्चन्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज ने तेज और उछाल वाली गेंदों पर भारत के संघर्ष को देखते हुए बुधवार को कहा कि भारतीय बल्लेबाजों को तेज गेंदबाजों के लिए अनुकूल हेगली ओवल में दूसरे टेस्ट मैच में ‘चिन म्यूजिक’ का सामना करना होगा। वैगनर अपने पहले बच्चे के जन्म के कारण वेलिंगटन टेस्ट मैच में नहीं खेल पाए थे जिसमें भारतीय बल्लेबाजों को राउंड द विकेट से की गई शॉर्ट पिच गेंदों के सामने जूझना पड़ा था। इस पर पर अधिक उछालवैगनर ने कहा कि उनकी टीम शनिवार से शुरू होने वाले दूसरे टेस्ट मैच में भी यही रणनीति अपनाएगी। वैगनर ने कहा, ‘निश्चित तौर पर उनके लिए यहां खेलना मुश्किल होगा जहां थोड़ा अधिक उछाल और तेजी है। भारत में खेलने से यह भिन्न है जहां बहुत अधिक उछाल और तेजी नहीं होती है।’ कीवी कोच गैरी स्टीड की तरह वैगनर का भी मानना है कि भारतीय खिलाड़ी बेहतर प्रदर्शन करेंगे लेकिन उन्हें उम्मीद है कि न्यूजीलैंड की टीम अपनी तरफ से किसी तरह की ढिलाई नहीं बरतेगी और मेहमान टीम की परेशानियां बढ़ाने में सफल रहेगी। उन्होंने कहा, ‘उम्मीद है कि हम उन पर शिकंजा कसने में सफल रहेंगे और उसी तरह से गेंदबाजी करेंगे जैसे हमने वेलिंगटन में की थी। अगर हम दबाव बनाए रख पाते हैं तो इससे हम खुद के लिए काम आसान करेंगे।’ इसे भी पढ़ें- सीरीज छोटी है और इसलिए भारतीयों को परिस्थितियों से सामंजस्य बिठाने के लिए पर्याप्त समय नहीं मिला। वैगनर ने कहा, ‘कई बार जब आप विदेशी दौरों पर होते हैं तो परिस्थितियों से तालमेल बिठाने में एक या दो मैच लग जाते हैं। इसमें कोई संदेह नहीं कि वे बेहतर प्रदर्शन करेंगे और दमदार वापसी करेंगे।’ कोहली होंगे निशाने पर वैगनर ने भारत के कप्तान विराट कोहली को लेकर भी अपनी रणनीति साझा की। उन्होंने कहा, ‘मैं जिस भी टीम के खिलाफ खेलता हूं मेरी कोशिश होती है कि मैं उसके सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी को आउट कर सकूं, क्योंकि आप जानते हैं कि अगर आप टीम के बड़े खिलाड़ी का विकेट ले लेते हैं, तो इसका कितना बड़ा असर पड़ता है। हम उन पर दोनों छोर से दबाव बनाकर यह सुनिश्चित करना चाहेंगे कि वह स्कोर न करें।’ इसे भी पढ़ें- भारतीयों को आ रही समस्या: मांजरेकर पहले टेस्ट मैच में भारतीय गेंदबाजों की विफलता का कारण बताते हुए पूर्व भारतीय बल्लेबाज संजय मांजरेकर ने हुए ट्वीट किया, ‘क्यों न्यूजीलैंड के गेंदबाज भारतीय गेंदबाजों की अपेक्षा गेंद को स्विंग कराने में सफल रहे? क्योंकि इस तरह की विकेटों पर कलाई के एक कोण की मदद से गेंद को स्विंग कराने की जरूरत होती है। भारत के तीनों तेज गेंदबाज, बेशक यह तीनों शीर्ष स्तर के हैं, लेकिन आउट स्विंग गेंदबाज नहीं हैं।’ इसे भी पढ़ें- क्या होता है चिन म्यूजिकक्रिकेट में चिन म्यूजिक टर्म उस बोलिंग स्ट्रेटिजी के लिए इस्तेमाल की जाती है, जिसमें बोलर बैट्समैन के गले और चिन (ठुड्डी) को निशाना बनाकर बाउंसर गेंदबाजी करते हैं। अगर बैट्समैन के पास अच्छा फुटवर्क नहीं है तो फिर इन गेंदों को खेलने में उसे जरूर दिक्कत पेश आती है। इसे भी पढ़ें- टॉप से खिसके विराटन्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच की दोनों पारियों को मिलाकर केवल 21 रन बना सके भारतीय कप्तान विराट कोहली ने आईसीसी की ताजा टेस्ट रैंकिंग्स में अपना शीर्ष स्थान गंवा दिया है। ताजा टेस्ट बल्लेबाजों की सूची में ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ एक बार फिर दुनिया के नंबर 1 टेस्ट बल्लेबाज बन गए हैं। स्मिथ के 911 पॉइंट्स हैं जबकि विराट के 906 पॉइंट्स। न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट से पहले विराट के खाते में 928 जबकि स्मिथ के खाते में 911 पॉइंट्स थे। पहले टेस्ट में 2 और 19 का ही स्कोर बना सके भारतीय कप्तान को 22 पॉइंट्स का नुकसान उठाना पड़ा है। विराट पिछले साल 4 दिसंबर को मौजूदा दौर के अपने सबसे बड़े प्रतिद्वंद्वी स्टीव स्मिथ को दूसरे स्थान पर धकेलकर दुनिया का नंबर 1 टेस्ट बल्लेबाज बने थे।

भारतीय टीम 50 साल में न्यूजीलैंड में सिर्फ 2 टेस्ट जीत सकी, सीरीज का आखिरी मैच कल से होगा February 26, 2020 at 04:15PM

खेल डेस्क.भारत और न्यूजीलैंड के बीच दो टेस्ट की सीरीज का आखिरी और निर्णायक मैच कल से क्राइस्टचर्च में खेला जाएगा। पहले मैच में भारत को 10 विकेट से करारी हार मिली थी। टीम इंडिया न्यूजीलैंड की जमीन पर 50 साल में सिर्फ दो ही टेस्ट जीत सकी है। पिछली बार मार्च 2009 में भारत ने कीवी टीम को हैमिल्टन टेस्ट में 10 विकेट से हराया था। मैच में सचिन तेंदुलकर ने 160 रन की पारी खेली थी। जबकि एक अन्य मैच जनवरी 1976 में ऑकलैंड में 8 विकेट से जीता था।

वेलिंगटन टेस्ट की पहली पारी में 5 विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा के पास 300 के क्लब में शामिल होने का मौका है। वे इससे सिर्फ 3 विकेट दूर हैं। इसी के साथ ईशांत 300 विकेट लेने वाले छठे भारतीय हो जाएंगे। भारतीयों में पूर्व स्पिनर अनिल कुंबले के सबसे ज्यादा 619 विकेट हैं।

300+ विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज

खिलाड़ी पारी विकेट
अनिल कुंबले 236 619
कपिल देव 227 434
हरभजन सिंह 190 417
रविचंद्रन अश्विन 132 365
जहीर खान 165 311

हेड-टू-हेड
भारत ने कीवी टीम के खिलाफ अब तक 58 में से 21 टेस्ट में जीत दर्ज की, जबकि 11 मैच हारे हैं। 26 मुकाबले ड्रॉ हुए। वहीं, न्यूजीलैंड के घर में भारत ने 24 में से सिर्फ 5 मुकाबले ही जीते हैं। 9 में टीम को हार मिली, जबकि 10 टेस्ट ड्रॉ हुए। दोनों टीमों के बीच अब तक 20 सीरीज खेलीं गईं, जिनमें टीम इंडिया ने 11 बार जीत हासिल की। 5 में भारत को हार मिली, जबकि 4 सीरीज ड्रॉ रही हैं।

टेस्ट चैम्पियनशिप में भारत शीर्ष पर बरकरार

टीम टेस्ट जीते हारे ड्रॉ पॉइंट
भारत 8 7 1 0 360
ऑस्ट्रेलिया 10 7 2 1 296
इंग्लैंड 9 5 3 1 146
पाकिस्तान 5 2 2 1 140
न्यूजीलैंड 6 2 4 0 120

पिच और मौसम रिपोर्ट: शनिवार को क्राइस्टचर्च का तापमान 18 से 12 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है। आसमान में बादल छाए रहेंगे। बारिश की आशंका है। पिच से बल्लेबाजों को मदद मिलेगी।

  • मैदान पर हुए कुल वनडे : 6
  • पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम जीती : 2
  • पहले गेंदबाजी करने वाली टीम जीती : 3
  • पहली पारी में औसत स्कोर : 286
  • दूसरी पारी में औसत स्कोर : 263
  • तीसरी पारी में औसत स्कोर : 337
  • चौथी पारी में औसत स्कोर : 169

दोनों टीमें:

भारतीय टीम: विराट कोहली (कप्तान), मयंक अग्रवाल, पृथ्वी शॉ, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे (उपकप्तान), हनुमा विहारी, ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रविंद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह, उमेश यादव, मोहम्मद शमी, नवदीप सैनी, इशांत शर्मा।

न्यूजीलैंड: केन विलियम्सन (कप्तान), टॉम ब्लेंडल, ट्रेंट बोल्ट, कॉलिन डी ग्रैंडहोम, काइल जैमिसन, हेनरी निकोल्स, रॉस टेलर, टॉम लाथम (विकेटकीपर), डेरेल मिशेल, एजाज पटेल, टिम साउदी, नील वैगनर, बीजे वाटलिंग और मैट हेनरी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
India vs New Zealand 2nd Test Head To Head Records; IND Vs NZ Christchurch Match Stats Winning, Losing, Tied Match History; Where to Watch Match on Live TV Online

ग्लेन मैक्सवेल ने भारतीय गर्लफ्रेंड विनी से की सगाई February 26, 2020 at 03:05AM

नई दिल्ली ऑस्ट्रेलिया के विस्फोटक बल्लेबाज ने अपनी भारतीय गर्लफ्रेंड विनी रामन के साथ शादी का फैसला किया है और इस जोड़े ने बीते सप्ताह सगाई भी कर ली है। ग्लेन मैक्सवेल और उनकी मंगेतर विनी ने अपने-अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर इस बात को अपने फैन्स और संबंधियों से साझा भी किया है। मैक्सवेल और विनी काफी समय से एक-दूसरे को डेट कर रहे थे और अब उन्होंने शादी के बंधन में बंधने का फैसला लिया। मैक्सवेल ने विनी के साथ अपनी एक तस्वीर साझा की है, जिसमें विनी ने सगाई की अंगूठी पहनी हुई है। विनी ने अंगूठी दिखाते हुए पोज दिया है। मैक्सवेल ने इस तस्वीर के साथ रिंग वाला इमोजी पोस्ट किया है। अगर आपके मन में अभी भी उत्सुकता यह है कि भले मैक्सवेल ने इशारा सगाई का किया हो, लेकिन अभी तक कुछ कहा नहीं है तो विनी रामन के इंस्टाग्राम अकाउंट पर जाकर आपको इस प्रश्न का हल मिल जाएगा। विनी ने भी इस तस्वीर को इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया है और उन्होंने अपने फैन्स को सगाई की यह बात भी साफ-साफ बताई है। विनी ने लिखा, 'बीते सप्ताह मुझे सबसे प्यारे लगने वाले व्यक्ति ने उससे पूछा शादी करोगी?' इसके बाद विनी ने खुशी और रिंग का इमोजी बनाकर हैशटैग के साथ येस लिखा है। बता दें विनी ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न में सेटल हैं और पेशे से फार्मासिस्ट हैं। मैक्सवेल की आईपीएल टीम किंग्स इलेवन पंजाब ने भी इस शानदार बात का खुलासा देरी से करने पर थोड़ी निराशा जताई है। किंग्स XI पंजाब ने इस तस्वीर पर कॉमेंट करते हुए लिखा, 'एक सप्ताह हो चुका है और इस बारे में हम अब सुन रहे हैं।' किंग्स ने इसके साथ एक निराशा वाला इमोजी भी पोस्ट किया है। बता दें 31 वर्षीय ग्लेन मैक्सवेल इस वक्त ऑस्ट्रेलिया के साउथ अफ्रीका दौरे पर टीम के साथ नहीं है। मैक्सवेल की बाईं कोहनी चोटिल है और उनकी ऑर्थोस्कोपिक सर्जरी होनी है। इसीलिए वह टीम के साथ अफ्रीका दौरे पर नहीं हैं और इन मेडिकल लीव के दौरान ही उन्होंने सगाई कर ली। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के मुताबिक इस चोट के चलते मैक्सवेल करीब 6 से 8 महीने खेल से दूर रहेंगे।

टि्वटर पर विराट-मयंक की फोटो, फैन्स कर रहे ट्रोल February 26, 2020 at 02:07AM

नई दिल्ली टीम इंडिया के खिलाड़ियों का उसके फैन्स के साथ रिश्ता हमेशा ही नाजुक सा रहता है। जब टीम इंडिया जीतती है तो फैन अपने खिलाड़ियों को सिर-आंखों पर बैठा कर रखते हैं। लेकिन जैसे ही टीम के प्रदर्शन में थोड़ी सी भी गिरावट दिखती है तो फैन्स अपने खिलाड़ियों पर तंज कंसने से भी नहीं चूकते। बुधवार को ओपनिंग बल्लेबाज को भी कुछ इसी तरह के अनुभव से रू-ब-रू हुए। मयंक ने आज अपने साथी खिलाड़ियों के साथ अपने टि्वटर अकाउंट पर एक तस्वीर क्या पोस्ट की कुछ फैन उन्हें और बाकी खिलाड़ियों को पोज देने से ज्यादा खेल पर ध्यान देने की सीख देने लगे। दरअसल मयंक ने जो तस्वीर शेयर की थी उसमें कप्तान , इशांत शर्मा और ऋषभ पंत के साथ मयंक कहीं पैदल चलते हुए दिखाई दे रहे हैं। इसी पल को उनके किसी साथी ने कैमरे में कैद कर लिया और मयंक ने यह तस्वीर अपने टि्वटर अकाउंट पर शेयर कर दी। दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने इस तस्वीर को कैप्शन दिया, 'स्ट्रेट आउट वेलिंग्टन (वेलिंग्टन से सीधे बाहर)।' इस पर कुछ फैन्स ने खिलाड़ियों की हौसला अफजाई की तो कुछ तंज कंसने से बाज नहीं आए। एक फैन ने लिखा, 'स्टॉप पोजिंग, स्टार्ट प्लेइंग (फोटो खिंचाना बंद कीजिए, खेलना शुरू कीजिए)।' एक ने अन्य ने लिखा, 'पंत को अभी के अभी बाहर करो।' एक अन्य ने लिखा, 'बस पोज ही मारते रह जाओ... गेम तो जीतना नहीं है।' हालांकि कुछ अन्य फैन्स ने टीम की हौसलाअफजाई भी की है।

कोहली से नंबर-1 पायदान छिना, दूसरे स्थान पर फिसले; टॉप-10 में रहाणे, पुजारा और मयंक भी February 26, 2020 at 01:41AM

खेल डेस्क. इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) ने बुधवार को ताजा टेस्ट रैंकिंग जारी की है। इसमें भारतीय कप्तान विराट कोहली को अपनी खराब फॉर्म का खामियाजा भुगतना पड़ा और उनसे नंबर-1 का पायदान छिन गया। पिछले टेस्ट में न्यूजीलैंड के खिलाफ उन्होंने दोनों पारी में 21 रन बनाए थे। उनके अलावा अजिंक्य रहाणे 8वें, चेतेश्वर पुजारा 9वें और मयंक अग्रवाल 10वें नंबर पर काबिज हैं। ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी स्टीव स्मिथ 911 पॉइंट के साथ 8वीं बार शीर्ष पर काबिज हो गए, जबकि कोहली के 906 अंक हैं।

मयंक 727 पॉइंट के साथ करियर की सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग पर पहुंच गए हैं। उन्होंने वेलिंगटन टेस्ट में 92 रन बनाए थे। पिछले मैच में 75 रन बनाने वाले रहाणे को 1 स्थान का फायदा हुआ। वहीं, पुजारा को पिछली दो पारियों में 11 रन बनाने के कारण 2 स्थान का नुकसान हुआ।

गेंदबाजी टॉप-10 में सिर्फ एक भारतीय

गेंदबाजी रैंकिंग के टॉप-10 में सिर्फ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन शामिल हैं। वे 765 पॉइंट के साथ 9वें नंबर पर काबिज हैं। अश्विन ने पिछले टेस्ट में 99 रन देकर 3 विकेट लिए थे। इसके बावजूद वे 1 पायदान फिसल गए। वहीं, चोट के बाद वापसी करते हुए न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट में 5 विकेट लेने वाले ईशांत शर्मा को 1 स्थान का फायदा हुआ। वे 736 अंक के साथ 17वें नंबर पर पहुंच गए। इनके अलावा जसप्रीत बुमराह 11वें, मोहम्मद शमी 15वें, रविंद्र जडेजा 18वें और उमेश यादव 20वें नंबर पर काबिज हैं। वहीं, ऑस्ट्रेलिया के पेट कमिंस 904 पॉइंट के साथ शीर्ष पर हैं।

##

ऑलराउंडर जडेजा-अश्विन टॉप-10 में

ऑलराउंडर की रैंकिंग में रविंद्र जडेजा तीसरे और रविंचंद्रन अश्विन 5वें नंबर पर हैं। जडेजा को वेलिंगटन टेस्ट की प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं मिली थी। जबकि अश्विन ने दोनों पारी में 0 और 4 रन बनाए थे। जडेजा के 397 और अश्विन के 288 पॉइंट हैं। जबकि वेस्टइंडीज के जेसन होल्डर 473 अंक के साथ शीर्ष पर हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
विराट कोहली ने न्यूजीलैंड के खिलाफ वेलिंगटन टेस्ट में 21 रन बनाए थे।

कुश्ती: साक्षी के ओलिंपिक अभियान को झटका, सोनम से हारीं February 26, 2020 at 01:20AM

लखनऊ युवा रेसलर ने फिर से अपना दमखम दिखाते हुए बुधवार को यहां को लगातार दूसरी बार हरा दिया। सोनम ने अपनी इस जीत के साथ अगले महीने होने वाले ओलिंपिक क्वॉलिफायर्स में अपनी जगह पक्की कर ली है। रोम रैंकिंग सीरीज और हाल में समाप्त हुई एशियाई चैम्पियनशिप में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाने के कारण 18 वर्षीय सोनम को फिर से ट्रायल्स में भाग लेने के लिए कहा गया और उन्होंने अपनी प्रतिष्ठित प्रतिद्वंद्वी को 62 किग्रा में चित करके जीत दर्ज की। सोनम ने पहले राधिका को हराया और फिर एशियाई चैम्पियनशिप में 56 किग्रा की स्वर्ण पदक विजेता सरिता मोर को सेमीफाइनल में 3-1 से पराजित किया। इसके बाद उन्होंने रियो ओलिंपिक की कांस्य पदक विजेता साक्षी को फाइनल में चित करके जीत दर्ज की। उन्होंने दूसरे पीरियड में साक्षी को चित किया, जबकि वह 1-2 से पिछड़ रही थीं और मुकाबले में एक मिनट बचा हुआ था। विश्व चैम्पियनशिप 2018 की कांस्य पदक विजेता पूजा ढांडा सहित नौ पहलवानों ने 62 किग्रा भार वर्ग के ट्रायल्स में हिस्सा लिया था। मौजूदा विश्व कैडेट चैंपियन अभी कोच अजमेर मलिक की देखरेख में अभ्यास कर रही हैं। कोच अजमेर ने कहा, 'साक्षी को चित करके जीत दर्ज करना इस युवा के लिए बड़ी उपलब्धि है। उन्होंने रोम में लगी कोहनी की चोट के बावजूद ऐसा किया। वह उस चोट से अभी पूरी तरह नहीं उबरी हैं। उन्होंने यहां तक कि अच्छी तरह से अभ्यास भी नहीं किया था।' इस बीच 76 किग्रा भार वर्ग का ट्रायल्स किरण ने जीता। एशियाई ओलिंपिक क्वॉलिफायर्स किर्गीस्तान के बिशकेक में 27 से 29 मार्च के बीच होंगे। इसके फाइनलिस्ट तोक्यो ओलंपिक के लिए क्वालीफाइ करेंगे।

ICC रैंकिंग: विराट कोहली नंबर 1 स्थान से खिसके February 26, 2020 at 12:51AM

दुबई विराट कोहली ने न्यूजीलैंड के खिलाफ वेलिंग्टन में पहले टेस्ट की दोनों पारियों में सिर्फ 21 रन बनाकर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) की टेस्ट बल्लेबाजी रैंकिंग में शीर्ष स्थान गंवा दिया है। कोहली की रैंकिंग में इस गिरावट का फायदा उनके प्रतिद्वंद्वी ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ (911 अंक) को हुआ है। कोहली 906 अंक के साथ दूसरे स्थान पर हैं। अजिंक्य रहाणे, चेतेश्वर पुजारा और मयंक अग्रवाल इस सूची में क्रमश: 8वें, 9वें और 10वें पायदान पर हैं। पहले टेस्ट में 75 रन बनाने वाले भारतीय उपकप्तान रहाणे को एक स्थान का फायदा हुआ है। दो टेस्ट की इस सीरीज का पहला मैच टीम इंडिया ने 10 विकेट से गंवा दिया था। मयंक अग्रवाल ने दूसरी पारी में अर्धशतक सहित 92 रन जुटाकर करियर की सर्वश्रेष्ठ 10वीं रैंकिंग पर वापसी की है। पुजारा दोनों पारियों में 11-11 रन बनाने के बाद दो स्थान नीचे खिसक गए हैं। कोहली के खिसकने से ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ एक बार फिर शीर्ष पर पहुंच गए हैं। जून 2015 में पहली बार दुनिया के नंबर एक टेस्ट बल्लेबाज बने स्मिथ 8वीं बार शीर्ष पर पहुंचे हैं। स्मिथ और कोहली के अलावा पिछली बार केन विलियमसन दिसंबर 2015 में आठ दिन के लिए दुनिया के नंबर एक बल्लेबाज बने थे। न्यूजीलैंड के खिलाफ पहली पारी में 99 रन देकर तीन विकेट चटकाने वाले आफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन गेंदबाजी सूची में एक स्थान के नुकसान से नौवें पायदान पर हैं। वह 765 अंक के साथ शीर्ष 10 में एकमात्र भारतीय गेंदबाज हैं। चोट के बाद वापसी करते हुए पहले टेस्ट में पांच विकेट चटकाने वाले तेज गेंदबाज इशांत शर्मा एक स्थान के फायदे से 17वें स्थान पर हैं। न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाजों टिम साउदी और ट्रेंट बोल्ट को रैंकिंग में काफी फायदा हुआ है, जिन्होंने भारत के खिलाफ पहले टेस्ट में क्रमश: नौ और पांच विकेट चटकाए थे। साउदी आठ स्थान के फायदे से छठे नंबर पर पहुंच गए हैं। जून 2014 में करियर की सर्वश्रेष्ठ पांचवीं रैंकिंग के बाद यह साउथी की सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग है। बोल्ट चार स्थान के फायदे से संयुक्त 13वें स्थान पर हैं। ऑलराउंडरों की सूची में रविंद्र जडेजा और अश्विन क्रमश: तीसरे और 5वें स्थान पर हैं। जडेजा पहले टेस्ट में नहीं खेले थे, जबकि शून्य और चार रन की पारी खेलने वाले अश्विन को एक स्थान का नुकसान हुआ है। आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में भारत 360 अंक के साथ शीर्ष पर बरकरार है, जबकि ऑस्ट्रेलिया 296 अंक के साथ दूसरे स्थान पर है। वेलिंग्टन में जीत से 60 अंक जुटाने वाले न्यूजीलैंड के 120 अंक हैं।

श्रीलंका vs वेस्ट इंडीज: दूसरा वनडे @ हम्बनटोटा February 26, 2020 at 12:26AM

श्रीलंका और वेस्ट इंडीज की टीमें आज दूसरा वनडे मैच खेल रही हैं। इस मैच विंडीज की टीम ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग का फैसला किया है।

चीन में चाइना गोल्फ टूर्नामेंट और जापान में फुटबॉल लीग को टाला, खाली स्टेडियम में हो सकते हैं डेविस कप मुकाबले February 25, 2020 at 11:40PM

खेल डेस्क. चीन के वुहान शहर से ज्यादातर देशों में फैले कोरोनावायरस का असर खेल पर दिख रहा है। न्यूज एजेंसी के मुताबिक, चीन में चाइना गोल्फ टूर्नामेंट और जापान में फुटबॉल लीग को टाल दिया गया है। साथ ही जापान में 6 और 7 मार्च को होने वाले डेविस कप के टेनिस मैच को खाली स्टेडियम में कराने पर विचार चल रहा है। यह जानकारी सभी संबंधित विभागों ने गुरुवार को दी। डेविस कप का विजेता नवंबर में स्पेन की राजधानी मैड्रिड में फाइनल खेलेगा।

जापान की प्रोफेशनल फुटबॉल लीग को भी अनिश्चितकाल के लिए टाल दिया गया है। यह लीग 28 फरवरी से 15 मार्च के बीच होनी थी। चीन में कोरोनावायरस से अब तक 2700 लोगों की मौत हो गई, जबकि 78 हजार से ज्यादा संक्रमित हैं। चीन के बाद दक्षिण कोरिया में 12 और इटली में 11 लोगों की मौत हो गई। फिलहाल, भारत में कोरोनावायरस से संक्रमित कोई व्यक्ति नहीं है।

फॉर्मूला-1 और एशियन चैम्पियंस लीग भी टली
चाइना गोल्फ एसोसिएशन के मुताबिक, यह टूर्नामेंट चीन के शेनझेन में 20 से 26 अप्रैल के बीच होने थे। इन्हें अनिश्चितकाल के लिए टाल दिया गया। इस टूर्नामेंट का शेड्यूल जल्द ही शेयर किया जाएगा। यह चीन का सबसे हाईप्रोफाइल टूर्नामेंट है, जिसकी शुरुआत 1995 से हुई थी। इससे पहले चीन में अब तक चाइना सुपर लीग, फॉर्मूला-1 ग्रांड प्रिक्स और एशियन चैम्पियंस लीग को भी टाल दिया गया है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
खेल मैदान पर मौजूद मेडिकल टीम। -फाइल

पढ़ें- रोहित संग दोस्ती पर शिखर की खास कविता February 25, 2020 at 11:48PM

नई दिल्लीओपनर और की जोड़ी बहुत जल्द एक साथ दिख सकती है। दोनों ही धुरंधर बल्लेबाज चोट से उबर रहे हैं। सोशल मीडिया पर सुपर ऐक्टिव रहने वाले के गब्बर यानी शिखर धवन ने अपने ओपनिंग साझेदार रोहित शर्मा के लिए एक खास कविता लिखी है। उन्होंने यह कविता #GabbarKeShabd के साथ पोस्ट की है। लिखा- खबू निभाई यारी.. उन्होंने रोहित शर्मा के साथ तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा- यारी भी की, यारी भी निभाई, खूब सारे रन की पारी भी निभाई... गब्बर और हिटमैन..! बता दें कि वनडे और टी-20 में दोनों बल्लेबाज भारत के लिए साथ में ओपनिंग करते हैं। इन दोनों ने मिलकर ढेरों मैचों में टीम इंडिया को जीत दिलाई है। भारत को न्यूजीलैंड दौरे के बाद साउथ अफ्रीका के खिलाफ 3 मैचों की घरेलू वनडे सीरीज खेलनी है। इसके लिए दोनों बल्लेबाजों की टीम में वापसी हो सकती है। दोनों बल्लेबाज चोट से उबर रहे हैं उल्लेखनीय है कि चोट की वजह से शिखर न्यूजीलैंड दौरे पर नहीं जा सके थे, जबकि रोहित शर्मा न्यूजीलैंड के खिलाफ 5वें और आखिरी टी-20 मैच के दौरान चोटिल हो गए थे। शिखर धवन को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे वनडे के दौरान कंधे में लगी चोट लगी थी। इस कारण वह न्यूजीलैंड में होने वाली टी20 और वनडे से बाहर हो गए थे। वह चोट से वापसी के लिए बेंगलुरु स्थित नैशनल क्रिकेट अकैडमी (NCA) में समय बिता रहे थे। दूसरी ओर, न्यू जीलैंड के खिलाफ 5वें टी-20 मैच के दौरान तेजी से एक रन लेने के प्रयास में रोहित की पिंडली की मांसपेशियों में खिंचाव आ गया था। उन्हें 41 गेंद में 60 रन बनाने के बाद रिटायर्ड हर्ट होकर लौटना पड़ा था। इसके बाद वह वनडे और टेस्ट सीरीज से बाहर हो गए थे। उनकी जगह पृथ्वी साव को मौका दिया गया था।

कोहली ने पृथ्वी शॉ का बचाव किया, कहा- उनके साथ कुछ गलत नहीं, वो पहली बार विदेश में इंटरनेशनल बॉलर्स को खेल रहे हैं February 25, 2020 at 11:00PM

खेल डेस्क. भारतीय ओपनर पृथ्वी शॉ के न्यूजीलैंड के खिलाफ वेलिंगटन टेस्ट में नाकाम होने के बाद उनकी बल्लेबाजी शैली को लेकर आलोचना हो रही है। ट्रेंट बोल्ट और टिम साउदी ने शॉ को एकजैसे तरीके से आउट किया। लेकिन कप्तान विराट कोहली इससे सहमत नहीं हैं। उन्होंने पृथ्वी शॉ का बचाव करते हुए कहा कि उनके साथ कुछ गलत नहीं है। वे पहली बार विदेश में इंटरनेशनल बॉलर्स को खेल रहे हैं। दरअसल, पृथ्वी शॉ ने वेलिंगटन टेस्ट में 16 और 14 रन की पारी खेली थी। इस मैच में कीवी टीम ने भारत को 10 विकेट से हराया था।

कोहली ने कहा, ‘‘मेरा मानना है कि जब तक (पृथ्वी शॉ) वह 8 या 10 बार इस तरह से आउट नहीं होता, तब तक चिंता करने की जरूरत नहीं है। मुझे नहीं लगता कि जो खिलाड़ी पहली बार घर से बाहर खेल रहा हो और वहां पहली बार इंटरनेशनल लेवल के गेंदबाजों का सामना कर रहा हो, उस खिलाड़ी के साथ ऐसा बर्ताव ठीक नहीं होगा।’’

पृथ्वी शॉ को शॉर्ट बॉल पर परेशानी होती है

पृथ्वी शॉ मौजूदा भारतीय टीम में टॉप-ऑर्डर बल्लेबाजी क्रम में बैकलिफ्ट हैं। जब भी न्यूजीलैंड के गेंदबाजों ने उनके सामने शॉर्ट बॉल की, तब-तब उन्हें परेशानी हुई। कीवी गेंदबाज स्कॉट कुगलिन ने प्रैक्टिस मैच में यही रणनीति अपनाई थी। इसके बाद ट्रेंट बोल्ट ने भी वेलिंगटन टेस्ट की दूसरी पारी में भी पृथ्वी शॉ को इसी तरह से आउट किया था।

बड़ा स्कोर बनाना जानता है पृथ्वी शॉ

उन्होंने कहा, ‘‘रन बनाने की जिम्मेदारी उस पर है। वही इसका तरीका भी खोजेगा। वह नेचुरल स्ट्रोक प्लेयर है। वह रन बनाता भी है। ऐसा नहीं है कि वह छोटे स्कोर बनाता है। वह जानता है कि उसे बड़ा स्कोर कैसे बनाना है। यह पूरा मामला सिर्फ विकेट की गति और परिस्थिति को समझने का है। जब वह अपने दिमाग में किसी तस्वीर को स्पष्ट कर लेता है, तो बहुत खतरनाक हो जाता है।’’



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
भारतीय कप्तान विराट कोहली और युवा बल्लेबाज पृथ्वी शॉ (बाएं)। -फाइल

भारतीय 'उसेन बोल्ट' श्रीनिवास लेंगे साई में ट्रेनिंग February 25, 2020 at 11:00PM

मंगलुरुपारंपरिक खेल प्रतियोगिता में 100 मीटर की दूरी 9.55 सेकंड में पूरी करके चर्चा में आए कंबाला धावक बेंगलुरु स्थित भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) परिसर में प्रशिक्षण ले सकते हैं। साई के दक्षिण भारत के निदेशक अजय कुमार बहल की अगुवाई में अधिकारियों ने हाल में केरल के कासरगोड जिले के पैवालाइक में आयोजित अन्ना थम्मा कंबाला को देखा था और उन्होंने गौड़ा से बात करके उन्हें बेंगलुरु में प्रशिक्षण में भाग लेने के लिए आमंत्रित किया। कंबाला अकादमी के समन्वयक गुणपाल कदंब ने बताया कि साई के एथलेटिक कोच कुरियन पी मैथ्यू और हरीश भी चर्चा के दौरान उपस्थित थे। उन्होंने कहा कि गौड़ा को ट्रैक और एथलेटिक्स में दौड़ने का अनुभव नहीं है इसलिए अकादमी उन्हें शहर के मूदबिदरी के स्वराज मैदान और मंगला स्टेडियम में जूते पहनकर ट्रैक पर दौड़ने का शुरुआती प्रशिक्षण देगी। गौड़ा को उनके प्रयास के कारण ‘कंबाला का ’ कहा जाने लगा था केंद्रीय खेल मंत्री किरन रीजीजू ने मीडिया के जरिए उनकी उपलब्धियों की जानकारी मिलने के बाद उन्हें साई में प्रशिक्षण लेने के लिए आमंत्रित किया था। गौड़ा पहले इसके लिए तैयार नहीं थे क्योंकि वह दलदली खेतों और ट्रैक पर दौड़ने के अंतर को जानते हैं लेकिन बाद में वह सहमत हो गए। वह कंबाला का वर्तमान सत्र समाप्त होने के बाद अप्रैल में साई के बेंगलुरू स्थित केंद्र से जुड़ सकते हैं। वर्तमान सत्र में अभी तक वह रेकॉर्ड 39 पदक जीत चुके हैं।

महिला वर्ल्ड कप: इस खिलाड़ी ने जड़ी तूफानी सेंचुरी February 25, 2020 at 10:36PM

कैनबराइंग्लैंड की कप्तान ने आईसीसी महिला टी-20 वर्ल्ड कप के ग्रुप-बी के मुकाबले में थाइलैंड के खिलाफ विस्फोटक सेंचुरी लगाई। उन्होंने टीम के महज 7 रन पर दोनों ओपनरों के आउट होने के बाद 66 गेंदों में 13 चौके और 4 छक्के की बदौलत नाबाद 108 रन बनाए। उनकी तूफानी पारी की मदद से इंग्लैंड ने निर्धारित 20 ओवरों में 176 रनों का स्कोर खड़ा किया और मैच 98 रनों से जीत लिया। यह टूर्नमेंट में इंग्लैंड की दो मैचों में पहली जीत है। कैनबरा के मनुका ओवल मैदान पर खेले गए मैच में टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी इंग्लैंड की शुरुआत बेहद खराब रही। पहली ओवर की दूसरी गेंद पर ही ओपनर एमी एलन जोन्स बगैर खाता खोले बुचाथम की गेंद पर कोंचारकोंकई के हाथों स्टंप्स आउट हो गईं। अभी टीम का स्कोर 7 रन था कि डेनिएला वेट लातेह की गेंद पर चलती बनीं। वह भी खाता नहीं खोल पाईं। इसके बाद नतैली सिवर और कप्तान हीदर नाइट ने मिलकर टीम को 176 रनों तक पहुंचाया। इंग्लैंड की तीसरी बल्लेबाजसिवर ने 52 गेंदों में 8 चौके की मदद से नाबाद 59 रनों की पारी खेली, जबकि नाइट ने नाबाद 108 रन जड़े। वह टी-20 इंटरनैशनल में इंग्लैंड की ओर से शतक लगाने वाली तीसरी महिला बल्लेबाज बनीं। उनसे पहले इंग्लैंड के लिए तमसिन ब्योमॉन्ट और डनिएला वेट (दो बार) ने फटाफट क्रिकेट में शतक जड़े हैं। रेकॉर्ड पर नजर डाली जाए तो यह 14वां मौका था जब किसी महिला क्रिकेटर ने टी-20 इंटरनैशनल में शतक जड़े। 98 रनों से जीता मैच जवाब में विपक्षी टीम 20 ओवरों में 7 विकेट पर महज 78 रन ही बना सकी। इस तरह वह यह मैच 98 रनों से हार गई। उसके लिए ओपनर नत्तान चैंटम ने सबसे अधिक 32 रन बनाए, जबकि कोंचारकोंकई ने 12 और चेईवेई ने नाबाद 19 रन की पारी खेली। इंग्लैंड के लिए ऐनी श्रबसोल ने 3 विकेट झटके, जबकि सिवर को दो विकेट मिले।