Thursday, May 14, 2020

सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से बेदखल हसन अली को एक और झटका May 14, 2020 at 08:24PM

कराचीपाकिस्तान की केंद्रीय अनुबंधित खिलाड़ियों के सूची से बाहर किए गए तेज गेंदबाज () पीठ की चोट से परेशान हैं, जिसका उन्हें विदेश में आपरेशन करवाना पड़ सकता है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के विश्वसनीय सूत्रों के अनुसार हसन पिछले साल विश्व कप से ही चोट से जूझ रहे हैं और फरवरी मार्च में पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) में खेलने के बाद वह पीठ दर्द से परेशान हैं। सूत्रों ने कहा, ‘अप्रैल से ही वह पीठ दर्द से परेशान हैं और पीसीबी ने उनकी चिकित्सा रिपोर्ट ऑस्ट्रेलिया और कुछ अन्य देशों के विशेषज्ञों के पास भेजी है।’ उन्होंने कहा कि अगर विशेषज्ञ पीठ की समस्या के लिए आपरेशन की सलाह देते हैं तो बोर्ड उन्हें ऑस्ट्रेलिया या किसी भी अन्य देश में भेजने के लिए तैयार है। सूत्रों ने कहा, ‘हसन के पास दो ही विकल्प हैं या तो वह लंबी अवधि का उपचार ले या फिर आपरेशन करवाए, लेकिन सब कुछ विदेशी विशेषज्ञों की राय पर निर्भर करेगा।’

अपने योग से हैरान कर देंगी सुरेश रैना की बेटी ग्रेसिया May 14, 2020 at 07:35PM

जब दीप्ति शर्मा और पूनम राउत ने मिलकर जोड़े 320 रन May 14, 2020 at 08:14PM

नई दिल्ली और पूनम राउत- भारतीय महिला क्रिकेट टीम की दो बल्लेबाज। इन दोनों ने आज ही के दिन महिला क्रिकेट में पार्टनरशिप का रेकॉर्ड बना दिया। इन दोनों ने आज ही के दिन 2017 में आयरलैंड के खिलाफ पोटशेफस्ट्रॉम में 320 रनों की विशाल साझेदारी की। यह महिला किक्रेट में किसी भी विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी है। भारतीय टीम ने शर्मा की यह पहली अंतरराष्ट्रीय सेंचुरी थी। उन्होंने इसे काफी बड़ा बना दिया। वर्ल्ड रेकॉर्ड 27 चौकों के साथ दीप्ति ने 188 रन बनाए। यह ऑस्ट्रेलिया की ब्लैंडा क्लार्क (219) के बाद महिला क्रिकेट का सबसे बड़ा स्कोर है। इन दोनों बल्लेबाजों ने 45.3 ओवरों में 320 रन जोड़े। ने 109 रन बनाए। उन्होंने 116 गेंदों का सामना किया। वहीं शर्मा ने 160 गेंदों पर 27 चौके और दो छक्के लगाए। शिखा पांडे ने 27 रन बनाए। इसके जवाब में आयरलैंड की पारी काफी खराब रही। वह 40 ओवर में सिर्फ 109 रन पर ही आउट हो गई। उसे 249 रनों से हार मिली। भारत के लिए राजेश्वरी गायकवाड़ ने चार विकेट लिए। वहीं शिखा पांडे ने तीन विकेट लिए।

रोहित ने कहा- कोरोना में हमें आशा की किरण तलाशनी चाहिए, धरती मां खुद को स्वस्थ रखने के लिए ऐसा कर रही May 14, 2020 at 07:57PM

कोरोनावायरस जैसी महामारी ने पूरी दुनिया को अपनी चपेट में ले लिया है। इसके कारण विश्व की एक तिहाई से ज्यादा आबादी घरों में कैद रहने के लिए मजबूर हो गई है। ऐसी स्थिति में भारतीय क्रिकेटर रोहित शर्मा ने इसे धरती मां का खास संदेश बताया है। उन्होंने कहा कि ऐसी स्थिति में हमें आशा की किरण तलाशनी चाहिए। धरती मां खुद को स्वस्थ रखने के लिए ऐसा कर रही है।

रोहित ने ट्वीट किया, ‘‘यह वायरस हम सभी के जीवन में एक तूफान की तरह आया है। हम जिन चीजों को सामान्य कहते हैं, उसे इसने बर्बाद कर दिया। यदि हम चीजों को सकारात्मक तौर पर देखें तो, यह धरती मां अपने आप को स्वस्थ्य रखने के लिए कर रही हैं। यह इस मुश्किल के समय में आपको आशा की किरण तलाशने के लिए कह रही है। हमें ऐसा करना भी चाहिए।’’

कोरोना के कारण खेल पर असर
कोरोनावायरस के कारण दो महीने से क्रिकेट समेत कोई भी खेल टूर्नामेंट नहीं हुआ है। क्रिकेट टूर्नामेंट इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) को भी अनिश्चितकाल के लिए टाल दिया गया है। वहीं टोक्यो में इस साल होने वाले खेल के सबसे बड़े इवेंट ओलिंपिक को भी एक साल के लिए टाल दिया गया है।

रोहित के नाम आईपीएल के 188 मैच में 4898 रन
रोहित शर्मा ने 32 टेस्ट में 2141, 224 वनडे में 9115 और 108 टी-20 में 2773 रन बनाए हैं। रोहित के नाम आईपीएल के 188 मैच में 4898 रन हैं। वे फ्रेंचाइजी मुंबई इंडियंस के कप्तान हैं। रोहित ने मुंबई को तीन बार खिताब जिताया है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
रोहित शर्मा ने 32 टेस्ट में 2141, 224 वनडे में 9115 और 108 टी-20 में 2773 रन बनाए हैं। रोहित के नाम आईपीएल के 188 मैच में 4898 रन हैं। -फाइल फोटो

ऑस्ट्रेलिया ने एक दिन में बना दिए थे 721 रन, ऐसा रेकॉर्ड जिसका टूटना है 'नामुमकिन' May 14, 2020 at 07:05PM

नई दिल्ली क्रिकेट बदल रहा है। अब भद्रजनों के खेल को नई रफ्तार मिल चुकी है। टी20 ने इस खेल को बल्ले की ओर मोड़ दिया है। अब गेंद और बल्ले में जंग नहीं बल्कि बल्ले से गेंद की पिटाई देखने को ज्यादा मिलती है। लेकिन अगर आप सोचते हैं कि क्रिकेट आजकल की कुछ ज्यादा तेज हैं तो आपको एक ऐसे मैच के बारे में बताते हैं कि जिसकी रफ्तार सुनकर आप हैरान हो जाएंगे। यह मैच खेला गया था आज से 72 साल पहले। अगर आपसे पूछा जाए कि फर्स्ट क्लास क्रिकेट में एक दिन में कितने रन बन सकते हैं तो आप 300 या ज्यादा से ज्यादा 400 रनों की बात करेंगे। पर मैं आपसे कहूं कि एक ही दिन में 721 रन बने थे। और वह भी सन 1948 में, तो आप शायद हैरान हो जाएं। लेकिन यह बात पूरी तरह से सही है। ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड की काउंटी एसेक्स के खिलाफ सदन-ऑन-सी पर खेले गए मुकाबले के पहले दिन 15 मई 1948 को एक ही दिन में 721 रन बना दिए। ये रन बने 129 ओवर में। यह रेकॉर्ड आज तक कायम है और शायद आगे भी इसका टूटना मुश्किल है। इसमें ने सिर्फ 125 मिनट में 187 रन बनाए। लॉक्सटन ने 120, सैगर्स ने 104 नाबाद, बिल ब्राउन ने 153 ओपनर बार्नेस ने 79 रन की पारी खेली थी। इसके बाद ऑस्ट्रेलिया ने मैच के दूसरे ही दिन एसेक्स को सिर्फ 83 और 187 रनों पर समेट दिया था। ऑस्ट्रेलियाई को पारी और 451 रन से जीत हासिल हुई।

जोकोविच ने कहा- मुझे खुद पर पूरा विश्वास, संन्यास से पहले फेडरर-नडाल को पीछे छोड़ सबसे ज्यादा ग्रैंड स्लैम जीतूंगा May 14, 2020 at 07:04PM

सर्बिया के टेनिस स्टार नोवाक जोकोविच (32) ने दावा किया है कि वे संन्यास से पहले सबसे ज्यादा ग्रैंड स्लैम जीतेंगे। उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा कि उन्हें खुद पर पूरा विश्वास है। अब तक जोकोविच ने 17 ग्रैंड स्लैम जीते हैं। उनके अलावा स्पेन के राफेल नडाल ने 19 और अर्जेंटीना के रोजर फेडरर ने सबसे ज्यादा 20 बार खिताब जीते हैं।

जोकोविच ने कहा, ‘‘मुझे हमेशा खुद पर पूरा विश्वास होता है। मुझे विश्वास है कि मैं सबसे ज्यादा ग्रैंड स्लैम जीतकर वर्ल्ड रिकॉर्ड कायम कर सकता हूं। इस मामले में मैं लंबे समय के लिए नंबर-1 रह सकता हूं। निश्चित तौर पर यही एकमात्र मेरा लक्ष्य भी है।’’

40 की उम्र तक खेल सकते हैं जोकोविच
फेडरर इस साल अगस्त में 39 साल के हो जाएंगे। इस पर 32 साल के जोकोविच ने कहा कि वे अभी भी मानते हैं कि टेनिस में उनका करियर 40 की उम्र तक रहेगा। जोकोविच ने कहा, ‘‘मैं विश्वास नहीं करता कि खेल की कोई सीमा होती है। यह सभी सीमाएं केवल आपके अंहकार या दिमाग का भ्रम हैं।’’

2008 में जोकोविच ने पहला ग्रैंड स्लैम जीता था
सर्बियाई स्टार ने 2008 में अपना पहला ग्रैंड स्लैम खिताब ऑस्ट्रेलियन ओपन के रूप में जीता था। तब वे वर्ल्ड नंबर-3 खिलाड़ी थे। इस साल भी कोरोना से पहले उन्होंने फरवरी में 8वीं बार ऑस्ट्रेलियन ओपन ग्रैंड स्लैम जीता था। फाइनल में उन्होंने ऑस्ट्रिया के डोमिनिक थिएम को शिकस्त दी थी।

जोकोविच ने कोरोना वैक्सीन की अनिवार्यता का विरोध किया था
माना जा रहा है कि कोरोना की वैक्सीन बनने के बाद ही टेनिस शुरू हो सकेगा। हाल ही में पूर्व वर्ल्ड नंबर-1 टेनिस खिलाड़ी एमी मैरेस्मो ने ‘नो वैक्सीन-नो टेनिस’ मुहिम भी चलाई थी। इसका जोकोविच ने व्यक्तिगत तौर पर विरोध किया था। उन्होंने कहा था कि टीका लगवाना है या नहीं, यह लोगों की मर्जी होनी चाहिए। इसके लिए किसी को मजबूर नहीं किया जाना चाहिए।

इस साल विंबलडन रद्द, फ्रेंच और यूएस ओपन होना मुश्किल
कोरोना महामारी के कारण साल का दूसरा ग्रैंड स्लैम विंबलडन रद्द कर दिया गया है। जबकि तीसरा खिताब फ्रेंच ओपन को सिंतबर तक के लिए टाल दिया गया। वहीं, साल के आखिर में होने वाले ग्रैंड स्लैम यूएस ओपन अक्टूबर-नवंबर में होना है, जिसको लेकर अगले महीने कोई फैसला लिया जा सकता है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
सर्बिया के नोवाक जोकोविच ने फरवरी में 8वीं बार ऑस्ट्रेलियन ओपन ग्रैंड स्लैम जीता था। फाइनल में उन्होंने ऑस्ट्रिया के डोमिनिक थिएम को शिकस्त दी थी।

युवी ने दिया सचिन, रोहित, भज्जी को 'मुश्किल' चैलेंज May 14, 2020 at 06:36PM

कोरोना वायरस: सबसे पहले इस देश में हो रही है क्रिकेट की वापसी May 14, 2020 at 06:20PM

नई दिल्ली कोरोना वायरस महामारी के चलते पूरी दुनिया में खेल गतिविधियां ठप हैं। क्रिकेट भी रुका है। लेकिन गुजरते वक्त के साथ-साथ इसे पटरी पर लाने के प्रयास किए जा रहे हैं। वेस्टइंडीज आईसीसी का पहला पूर्ण सदस्य बनने वाला है जहां हो रही है। विंसी प्रीमियर लीग (वीपीएल)- छह टीमों का एक टी10 टूर्नमेंट है। यह 22 मई से 31 मई के बीच खेला जाएगा। पूर्वी कैरेबियाई द्वीप देश सैंट विंसेंट ऐंड द ग्रेनाडिनस द्वीप पर यह लीग खेली जाएगी। हालांकि पैसेफिक में वनातू में महामारी के बाद क्रिकेट की शुरुआत सबसे पहले हुई है, लेकिन पहली लीग होगी जो मार्च में वैश्विक महामारी के बाद किसी पूर्ण सदस्यीय देश में शुरू होगी। जिसमें अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी भी भाग लेंगे। इसमें 6 फ्रैंचाइजी के कुल 72 खिलाड़ी इसमें भाग लेंगे। फ्रैंचाइजी ने 11 मई को ही खिलाड़ियों को चुना है। इसमें तीन केसरिक विलियम्स, सलामी बल्लेबाज सुनील ऐम्ब्रिस और बाएं हाथ के तेज गेंदबाज ओबेड मैककॉय- वेस्टइंडीज की अंतरराष्ट्रीय टीम का हिस्सा हैं। इस लीग में कुल 30 मैच खेले जाएंगे। यानी रोजाना कुल 3 मैच होंगे। वीपीएल पहला टूर्नमेंट होगा जहां गेंदबाजों को गेंद पर स्लाइवा इस्तेमाल करने की इजाजत नहीं होगी। सैंट विंसेंट ऐंड द ग्रेनाडिनस द्वीप क्रिकेट असोसिएशन के अध्यक्ष किशोर शैलो ने क्रिकइंफो को बताया, 'बेशक, हमने खिलाड़ियों के लिए अलग जगह तय किए हुए हैं, पविलियन इस तरह तैयार किए हैं कि खिलाड़ियों को भीड़ से बचाया जा सके। हर टीम के पास अपनी जगह होगी और वह शारीरिक दूरी रख सकते हैं।' किशोर के मुताबिक, बुधवार तक सैंट विंसेंट ऐंड द ग्रेनाडिनस द्वीप में कोविड-19 के कुल 18 मामले थे इसमें से 10 पूरी तरह ठीक हो गए थे। इस टूर्नमेंट में दर्शक भी भाग ले सकेंगे क्योंकि सरकार की ओर से कोई पाबंदी नहीं लगाई गई है।

मेरी कॉम के बेटे का बर्थडे, पुलिस ने यूं बनाया खास May 14, 2020 at 06:49AM

भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 टेस्ट एक ही मैदान पर कराने की तैयारी, हेजलवुड बोले- एडिलेड सबसे सही जगह May 14, 2020 at 05:43PM

कोरोनावायरस के कारण 2 महीने से कोई क्रिकेट टूर्नामेंट नहीं हुआ है। इस कारण क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) समेत अन्य बोर्ड की आर्थिक स्थिति बेहद खराब हो गई है। ऑस्ट्रेलिया के पास कर्मचारियों को वेतन देने के पैसे तक नहीं हैं। ऐसे में वह भारत के साथ साल के आखिर में होने वाली टेस्ट सीरीज को एक ही मैदान पर कराने की तैयारी कर रहा है। तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड ने इसके लिए एडिलेड को सही जगह बताया है।

भारतीय टीम को इस साल नवंबर-दिसंबर में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर 4 टेस्ट और 3 वनडे की सीरीज खेलना है। आर्थिक स्थिति सुधारने के लिए सीए के सीईओ केविन रॉबर्ट्स ने भारत के सामने एक टेस्ट ज्यादा खेलने का प्रस्ताव रखा है। यह सभी मैच बगैर दर्शकों के होना संभव हैं।

भारत के साथ सीरीज से बड़ी कमाई होगी
रॉबर्ट्स ने कहा, ‘‘दिसंबर-जनवरी में भारत की मेजबानी के लिए सभी विकल्पों पर चर्चा की जा रही है। इस सीरीज से सीए को बड़ी कमाई होगी। हमारे सामने एक विकल्प यह भी है कि सीरीज के सभी मैच एक ही जगह पर बगैर दर्शकों के कराए जाएं। यह सीरीज आईसीसी टेस्ट चैम्पियनशिप के तहत खेली जाएगी। चैम्पियनशिप की अंक तालिका में भारतीय टीम पहले और ऑस्ट्रेलिया दूसरे नंबर पर है। टॉप-2 टीमें जून 2021 में लॉर्ड्स मैदान पर चैम्पियनशिप का फाइनल खेलेंगी।’’

‘खिलाड़ियों को नए होटल में ठहराएं’
ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड ने कहा, ‘‘एक मैदान पर कई टेस्ट कराने की संभावना हो सकती है। यह आखिरी विकल्प होगा। एडिलेड ओवल इसके लिए सबसे सही जगह साबित हो सकता है। यहां खिलाड़ियों को मैदान के नए होटल में ठहराया जा सकता है।’’



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
भारत-ऑस्ट्रेलिया सीरीज आईसीसी टेस्ट चैम्पियनशिप के तहत खेली जाएगी। चैम्पियनशिप की अंक तालिका में भारतीय टीम पहले और ऑस्ट्रेलिया दूसरे नंबर पर है। -फाइल फोटो

कोरोना सबसे भयानक दौर, दुनिया खौफ में: शास्त्री May 14, 2020 at 04:48PM

के. श्रीनिवास राव, मुंबई प्रथम विश्व युद्ध के 4 वर्ष और दूसरे के 6 वर्ष के दौरान भी वैश्विक स्तर पर खेल की दुनिया में कभी ऐसी अशांति नहीं देखी गई। 75 वर्षों में यह एक ऐसा समय है, जिसने लोगों की भावनाओं को उकसाया, अपने प्रकोप से दुखों को जन्म दिया और खौफ का माहौल पैदा कर दिया। किलर महामारी कोविड-19 की वजह से लगे ब्रेक पर भारतीय टीम के कोच रवि शास्त्री ने भी माना कि यह वह वक्त है, जिसे सबसे भयानक कहा जाएगा। उन्होंने कहा, 'पिछले दो महीने या आने वाले कुछ वक्त 7-8 दशकों में स्पोर्ट्सपर्सन की जिंदगी का सबसे भयानक समय में गिना जाएगा।' भारतीय टीम के कोच कहते हैं, 'यह सामान्य रूप से क्रिकेटरों या खिलाड़ियों के लिए ही नहीं है। इस महामारी से पूरी दुनिया पीड़ित है और स्थिति सामान्य होने का इंतजार कर रही है।' बता दें कि पिछले लगभग 3 महीने से दुनियाभर में लोग घरों में बंद हैं। खिलाड़ियों के सामने होगी बड़ी चुनौतीशास्त्री का मानना है कि जब क्रिकेट फिर से शुरू होगा तो खिलाड़ियों के सामने अच्छे प्रदर्शन के लिए एक बड़ी चुनौती होगी। उन्होने कहा- कोई भी खिलाड़ी कितना भी बड़ा या निपुण क्यों न हो, उसे एक बार फिर से फॉर्म पाने में समय लगता है। उस टच को पाने के लिए उसे संघर्ष करना होगा। यह केवल क्रिकेट की बात नहीं है, बल्कि हर खेले में यह चुनौती होगी। डोमेस्टिक क्रिकेट से हो शुरुआतलॉकडाउन के बाद भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) सहित दुनियाभर में किसी भी बोर्ड को घरेलू क्रिकेट को अधिक से अधिक महत्व देना चाहिए। उन्होंने इस बारे में कहा- मैं अभी विश्व की घटनाओं पर बहुत अधिक जोर नहीं दूंगा। घर पर रहें, सुनिश्चित करें कि घरेलू क्रिकेट सामान्य हो, सभी स्तरों पर क्रिकेटर्स (अंतराष्ट्रीय, प्रथम श्रेणी, आदि) मैदान पर वापस आ जाएं। यह सबसे महत्वपूर्ण है। दूसरा यह कि द्विपक्षीय क्रिकेट सीरीज से शुरुआत करें। यदि हमें (भारत) विश्व कप की मेजबानी और द्विपक्षीय दौरे के बीच चयन करना था, तो जाहिर है हम द्विपक्षीय के लिए समझौता करेंगे। 15 टीमों की बजाय हमें किसी एक टीम से खेलना चाहिए। आईपीएल भी खेल सकते हैंशुक्र है कि जिस समय लॉकडाउन की शुरुआत हुई थी, उस समय तक भारतीय टीम के लिए अंतरराष्ट्रीय सत्र लगभग समाप्त हो चुका था। इस मायने में घरेलू क्रिकेट में इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का उदाहरण है। जब क्रिकेट शुरू होगा तो हम आईपीएल को प्राथमिकता दे सकते हैं। एक अंतरराष्ट्रीय टूर्नमेंट और आईपीएल के बीच अंतर यह है कि आईपीएल एक या दो शहरों के बीच खेला जा सकता है और लॉजिस्टिक्स को प्रबंधित करना आसान होगा। द्विपक्षीय सीरीज के साथ भी यही बात है। हमारे लिए एक देश में यात्रा करना और इन समयों के दौरान उड़ान भरने वाली 15-16 टीमों की तुलना में विशिष्ट आधार पर खेलना आसान होगा। ऐसी होती है शास्त्री की दिनचर्याउन्होंने कहा कि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) को इस उद्देश्य को देखने की जरूरत है। वह अपनी दिनचर्या के बारे में बताते हैं- सहयोगी स्टाफ के साथ कॉर्डिनेशन, बीसीसीआई की संचालन टीम के साथ कॉर्डिनेशन, राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) में कोचों के साथ अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट पर बात करना... यह उनमें शामिल है, जो मुझे व्यस्त रखता है। साथ ही कोच को उम्मीद है जल्द है कि यहां माहौल ठीक होगा और खिलाड़ी स्टेडियम तक पहुंच सकेंगे।

बेसबॉल, फुटबॉल, मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स के बाद गोल्फ भी पटरी पर, द.कोरिया में 19 करोड़ प्राइज मनी वाला टूर्नामेंट शुरू May 14, 2020 at 03:27PM

बेसबॉल, फुटबॉल, मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स के बाद गोल्फर्स की भी कोर्स पर वापसी हो गई है। दक्षिण कोरिया में गुरुवार से केएलपीजीए चैम्पियनशिप शुरू हुई। यह लॉकडाउन के बाद शुरू हुआ पहला गोल्फ टूर्नामेंट है। इसमें 150 महिला खिलाड़ी हिस्सा ले रही हैं। प्राइज मनी 19 करोड़ रुपए है।चैम्पियनशिप में सुरक्षा के लिएखिलाड़ी समेत सभी स्टाफ और अन्य लोग भी मास्क पहने सोशल डिस्टेंसी का पालन कर रहे हैं।
कोरोनावायरस के कारण क्रिकेट टूर्नामेंट इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) अनिश्चितकाल के लिए टाल दिया गया। जबकि टोक्यो में इस साल होने वाले खेलों का सबसे बड़ा इवेंट ओलिंपिक को एक साल के लिए स्थगित कर दिया गया है।

टेस्ट के बीच ट्रेनिंग शुरू, खिलाड़ियों का कॉन्ट्रैक्ट भी बढ़ेगा
वहीं, फुटबॉल टूर्नामेंट इंग्लिश प्रीमियर लीग (ईपीएल) के खिलाड़ी सोशल डिस्टेंसिंग और टेस्ट के बीच ट्रेनिंग शुरू कर चुके हैं। उनका तापमान भी जांचा जा रहा है। जिनका कॉन्ट्रैक्ट 30 जून तक खत्म हो रहा है, उन्हें शॉर्ट टर्म कॉन्ट्रैक्ट दिया जाएगा।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
दक्षिण कोरियाई केएलपीजीए गोल्फ चैम्पियनशिप में सुरक्षा का पूरा ध्यान रखा जा रहा है। खिलाड़ी समेत सभी स्टाफ और अन्य लोग भी मास्क पहने सोशल डिस्टेंसी का पालन कर रहे हैं।

2028 ओलिंपिक के लिए खेल मंत्रालय ने 14 गेम्स चुने, हरियाणा समेत 5 राज्यों में मुक्केबाज तो मध्यप्रदेश में निशानेबाज तैयार होंगे May 14, 2020 at 08:29AM

कोरोना की वजह से टोक्यो ओलिंपिक एक साल के लिए टाल दिया गया है। अब गेम्स 2021 में होंगे, लेकिन भारत का लक्ष्य 2028 के ओलिंपिक की मेडल टेली में टॉप-10 में आना है। इसके तहत खेल मंत्रालय ने वन स्टेट, वन गेम्स की योजना तैयार की है। इसके लिए 14 खेल चुने गए हैं। राज्यों को ये खेल गोद दिए गए हैं। राज्यों पर ही इनके खिलाड़ियों को तैयार करने की जिम्मेदारी होगी।
वन स्टेट, वन गेम्स के तहत हरियाणा सहित 5 राज्य ओलिंपिक के लिए बॉक्सर तैयार करेंगे। जबकि दिल्ली समेत 3 राज्यों ने पहलवानों को तैयार करने की जिमेदारी ली है। मध्य प्रदेश अकेला राज्य होगा, जो निशानेबाज तैयार करेगा। 14 खेलों में आर्चरी, बॉक्सिंग, शूटिंग, बैडमिंटन, रेसलिंग, हॉकी, साइक्लिंग, एथलेटिक्स, वेटलिफ्टिंग, टेबल टेनिस, स्विमिंग, जूडो, फेंसिंग और रोइंग शामिल है।
इन खेलों के एक्सीलेंस सेंटर भी होंगे स्थापित
जूडो, हॉकी, फेंसिंग और साइक्लिंग के सेंटर शुरू भी हो चुके हैं। इन सेंटरों पर जूनियर खिलाड़ियों की ट्रेनिंग के साथ पढ़ाई का भी इंतजाम किया गया है। इसके लिए कई स्कूलों से करार किया गया है।
प्रदर्शन के आधार पर राज्यों को खेल की जिम्मेदारी
खेल की लोकप्रियता और राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उनके प्रदर्शन के आधार पर राज्यों को जिम्मेदारी सौंपी गई है। खेल मंत्रालय राज्यों को बुनियादी सुविधा उपलब्ध कराने और खिलाड़ियों को बेहतर कोचिंग दिलाने में सहयोग करेगा। ऐसा नहीं है कि राज्य अन्य खेलों को भी बढ़ावा नहीं दे सकते हैं, लेकिन केंद्र सरकार केवल एक ही खेल को आगे बढ़ाने में सहयोग करेगी।
पांच राज्यों को बॉक्सिंग को बढ़ावा देने की जिम्मेदारी
2028 के ओलिंपिक के लिए मुक्केबाजों को तैयार करने की जिम्मेदारी पांच राज्यों पर हैं। इनमें हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, असम, मेघालय और मिजोरम शामिल हैं।
टोक्यो के लिए हरियाणा से 4 बॉक्सर क्वालिफाई
देश को ओलिंपिक बॉक्सिंग में पहला मेडल विजेंद्र सिंह ने 2008 के बीजिंग गेम्स में दिलाया था। वहीं, 2020 टोक्यो ओलिंपिक के लिए क्वालिफाई करने वाले 9 मुक्केबाजों में से 4 हरियाणा से ही हैं। इसमें पूजा रानी, अमित पांघल, विकास कृष्णन और मनीष कौशिक शामिल हैं। हरियाणा के रोहतक में नेशनल बॉक्सिंग एकेडमी भी स्थापित की गई है। हरियाणा के अलावा उत्तर पूर्वी राज्यों में भी बॉक्सिंग लोकप्रिय है। टोक्यो 2020 के लिए क्वालिफाई करने वाली महिला मुक्केबाज लवलीना और एमसी मैरीकॉम यहीं से आती हैं।
कुश्ती को दिल्ली, नागालैंड और महाराष्ट्र बढ़ावा देंगे
दिल्ली, नागालैंड और महाराष्ट्र अपने राज्य में कुश्ती को बढ़ावा देने के लिए आगे आए हैं। इन राज्यों ने वन स्टेट, वन गेम्स के तहत कुश्ती को गोद लिया है और ये ओलिंपिक के लिए पहलवान तैयार करेंगे।

योगेश्ववर ने दिल्ली के छत्रसाल स्टेडियम में ट्रेनिंग ली

देश को कुश्ती में दो ओलिंपिक मेडल दिलाने वाले सुशील कुमार ने दिल्ली केछत्रसाल स्टेडियम में ही खेल कीबारीकियां सीखीं हैं। वहीं, लंदन ओलिंपिक में ब्रॉन्ज जीतने वालेयोगेश्वर दत्त भी दिल्ली में ही प्रैक्टिस करते हैं।टोक्यो ओलिंपिक के लिए क्वालिफाई करने वाले दीपक कुमार और बजरंग पूनिया ने भी इसी स्टेडियम से अपने करियर की शुरुआत की है।
महाराष्ट्र के पहलवानों का भी बेहतर प्रदर्शन
राष्ट्रीय स्तर पर भी दिल्ली और हरियाणा के बाद महाराष्ट्र के पहलवानों का दबदबा रहा है। देश को कुश्ती में 1952 में ओलिंपिक में पहला मेडल महाराष्ट्र के केडी जाधव ने ही दिलाया था। वहीं, महाराष्ट्र के पहलवान नरसिंह यादव ने 2016 में रियो गेम्स के लिए क्वालिफाई किया था। लेकिन डोपिंग में फंसने के कारण वह नहीं खेल पाए।
मध्यप्रदेश में तैयार होंगे निशानेबाज
मध्यप्रदेश ने ओलिंपिक के लिए शूटर तैयार करने की जिम्मेदारी ली है। राज्य सरकार की ओर से भोपाल में इंटरनेशनल शूटिंग रेंज बनाया गया है। मध्यप्रदेश के शूटर पिछले कुछ सालों से नेशनल स्तर पर बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं। ट्रैप शूटिंग में मध्यप्रदेश का दबदबा है। मध्यप्रदेश की चिंकी यादव ने 25 मीटर स्पोर्ट्स पिस्टल में टोक्यो गेम्स के लिए देश को ओलिंपिक कोटा दिलाया है।
5 राज्य तीरंदाजी को बढ़ावा देंगे
झारखंड, राजस्थान, छतीसगढ़, सिक्किम और लद्दाख आर्चरी को बढ़ावा देंगे। झारखंड में टाटा की आर्चरी अकेडमी है। यहां से कई तीरंदाज देश के लिए इंटरनेशनल स्तर पर मेडल जीत चुके हैं। राजस्थान के कई गांवों में आर्चरी काफी लोकप्रिय है। लिम्बा राम जैसे तीरंदाज राजस्थान ने देश को दिए हैं।
ओलिंपिक में इन 14 खेलों में भारत का प्रदर्शन
खेल मंत्रालय ने जिन 14 खेलों को वन स्टेट और वन गेम्स के तहत शामिल किया है, उसमें भारत ने अब तक कुल 24 मेडल जीते हैं। हॉकी में भारत ने अब तक 8 गोल्ड, 1 सिल्वर और दो ब्रॉन्ज मेडल जीते हैं जबकि कुश्ती में कुल 4 पदक जीते हैं। इसमें एक सिल्वर और तीन ब्रॉन्ज शामिल हैं।

पीवी सिंंधु ने रियो ओलिंपिक में सिल्वर मेडल जीता था

वेटलिफ्टिंग में भारत ने इकलौता मेडल 2000 के सिडनी ओलिंपिक में जीता था। तब मल्लेश्वरी ने कांस्य पदक जीता था। बैडमिंटन में दो मेडल मिले हैं। पीवी सिंधु ने रियो ओलिंपिक में सिल्वर और साइना नेहवाल ने लंदन गेम्स में कांस्य जीता था।
बॉक्सिंग में 2 और शूटिंग में 4 मेडल
अब तक हुए ओलिंपिक में बॉक्सिंग में दो मेडल मिलेहैं। महिला मुक्केबाज एमसीमैरीकॉम और विजेंद्र कुमार ने ब्रॉन्ज मेडल जीता है। वहीं, शूटिंग में एक गोल्ड सहित चार मेडल मिले हैं। अभिनव बिंद्रा ने गोल्ड, विजय कुमार और राज्यवर्धन सिंह राठौरने सिल्वर और गगन नारंग ने ब्रॉन्ज मेडल जीताहै।
योगेश्वर ने कहा- हरियाणा में कुश्ती को नजरअंदाज नहीं कर सकते
अंतरराष्ट्रीय पहलवान योगेश्वर दत्त ने भास्कर से बातचीत में कहा कि वन स्टेट, वन गेम्स उन राज्यों के लिए ठीक है, जहां पर कोई खेल लोकप्रिय नहीं है। लेकिन हरियाणा, दिल्ली सहित कई राज्यों में एक से ज्यादा खेल लोकप्रिय है। हरियाणा में केवल बॉक्सिंग को बढ़ावा नहीं दे सकते हैं। यहां कुश्ती, हॉकी और कबड्‌डी को आप नजरअंदाज नहीं कर सकते हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
One State One Game /Olympics 2028 Latest News Updates; Sports Ministry Identified 14 Sports Including Madhya Pradesh Shooter And Haryana Boxers

क्या आप जानते हैं रोहित की लाइफ की फिलॉसफी! May 13, 2020 at 11:52PM

मुंबईभारतीय सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने कहा कि लंबी अवधि के लक्ष्य खिलाड़ी पर तनाव और दबाव डाल सकते हैं और इसलिए उन्हें छोटी अवधि के लिए लक्ष्य निर्धारित करना पसंद है और वह भविष्य में भी ऐसा करना जारी रखेंगे। अब तक 32 टेस्ट और 224 वनडे खेलने वाले रोहित ने कहा कि वह सीरीज शुरू होने से पहले अपने लिए लक्ष्य निर्धारित करना पसंद करते हैं। उन्होंने स्टार स्पोर्ट्स के कार्यक्रम ‘क्रिकेट कनेक्टेड’ में कहा, ‘इन वर्षों में मुझे अहसास हुआ कि लंबी अवधि के लक्ष्य आपकी किसी तरह से मदद नहीं करेंगे। मैं हमेशा छोटी अवधि के लक्ष्यों पर ध्यान देता हूं जो कि अगले कुछ मैचों या दो-तीन महीनों के लिए होते हैं।’ रोहित ने कहा, ‘हर सीरीज या टूर्नमेंट के लिए लक्ष्य निर्धारित करने से मुझे काफी मदद मिलती है और मैं भविष्य में भी इस पर कायम रहूंगा।’ कोविड-19 महामारी के चलते लॉकडाउन के कारण सभी खिलाड़ी घरों में रहने के लिए मजबूर हैं और रोहित ने कहा कि परिस्थिति को देखते हुए वे केवल मैचों के शुरू होने का इंतजार कर सकते हैं। उन्होंने कहा, ‘मुझे उम्मीद है कि हमें क्रिकेट खेलने का मौका मिलेगा लेकिन हम नहीं जानते कि हम फिर से कब खेलेंगे। जब हम क्रिकेट खेलना शुरू करेंगे तो हमें देखना होगा कि हमें टी20 विश्व कप में खेलना है या आईपीएल में।’ रोहित ने कहा, ‘यहां तक हमारी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ द्विपक्षीय सीरीज का कार्यक्रम है। हमें परिस्थितियों का विश्लेषण करना होगा और देखना होगा कि हम किसके खिलाफ खेल रहे हैं।’

लॉकडाउन के बाद अधिक जज्बे से वापसी करेंगे: जर्मनप्रीत May 14, 2020 at 12:21AM

बेंगलुरुभारतीय पुरुष हॉकी टीम के डिफेंडर कोरोना वायरस के कारण जारी लॉकडाउन के बीच पिछले मैचों की वीडियो फुटेज देख रहे हैं ताकि उन्हें पता चल सके कि उन्हें अपने खेल के किन क्षेत्रों में सुधार करने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि हॉकी के मैदान पर सफलता हासिल करने के लिए वह और अधिक जज्बे के साथ उतरेंगे। 24 वर्षीय जर्मनप्रीत ने कहा, ‘मैं दो साल से अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेल रहा हूं और खुद को भाग्यशाली समझता हूं कि मुझे हरमनप्रीत सिंह और बीरेंद्र लाकड़ा जैसे सीनियर खिलाड़ियों के साथ खेलने का मौका मिल रहा है।’ पढ़ें, उन्होंने कहा, ‘लॉकडाउन के दौरान मैं काफी बारीकी से अपने पुराने मैचों की वीडियो फुटेज देख रहा हूं और मुझे पता चल चुका है कि मुझे अपने खेल के किन विभागों पर काम करने की जरूरत है। मुझे विश्वास है कि जब मैं ट्रेनिंग पर लौटूंगा तो और अधिक बेहतर खिलाड़ी बनने के लिए अधिक प्रतिबद्ध रहूंगा।’ डिफेंडर ने कहा कि मुख्य कोच ग्राहम रीड और सीनियर खिलाड़ियों ने टीम में शामिल युवाओं को मैदान पर खुलकर खेलने की अनुमति दी है। जर्मनप्रीत ने कहा, ‘टीम में शामिल युवा खिलाड़ियों में से एक होने के कारण हमारे मुख्य कोच और सीनियर खिलाड़ियों ने मुझे खुलकर खेलने को कहा है। मैं बेहद भाग्यशाली हूं कि सीनियर खिलाड़ियों के शानदार समूह के साथ खेल रहा हूं जो अधिक दबाव अपने ऊपर ले लेते हैं जिससे कि युवा खिलाड़ी खुलकर खेल सकें।’

T20 वर्ल्ड कप के लिए प्लेसिस ने दिया खास सुझाव May 13, 2020 at 11:05PM

नई दिल्लीदक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान और अनुभवी बल्लेबाज ने टी20 विश्व कप का आयोजन इस साल पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार कराने के लिए एक सुझाव दिया है। उन्होंने कहा कि टूर्नमेंट से पहले और बाद में खिलाड़ियों को दो हफ्ते तक आइसोलेशन में रखा जा सकता है। अन्य खेलों की तरह कोविड-19 महामारी के कारण दुनिया भर में क्रिकेट गतिविधियां भी ठप्प पड़ी हैं। ऑस्ट्रेलिया में अक्टूबर-नवंबर में होने वाले टी20 विश्व कप का भविष्य भी अनिश्चित है। बांग्लादेश के एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय कप्तान तमीम इकबाल से बात करते हुए डु प्लेसिस ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया में इस घातक बीमारी का अधिक असर नहीं होने के बावजूद यात्रा करना समस्या होगी। डु प्लेसिस ने कहा, ‘मुझे नहीं पता... पढ़ रहा हूं कि यात्रा करना कई देशों के लिए समस्या हो सकती है और वे दिसंबर या जनवरी की बात कर रहे हैं। ऑस्ट्रेलिया अन्य देशों जितना प्रभावित नहीं है फिर भी बांग्लादेश, दक्षिण अफ्रीका या भारत से लोगों को लाना जहां अधिक खतरा है, बेशक ये उनके स्वास्थ्य को लेकर खतरा है।’ उन्होंने कहा, ‘लेकिन आप टूर्नमेंट से दो हफ्ते पहले पृथक रह सकते हो और फिर टूर्नमेंट में खेल सकते हो और फिर दो हफ्ते पृथक रहो।’ दक्षिण अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया और भारत सहित दुनिया भर के कई देशों से यात्रा संबंधित पाबंदियां लगाई हैं और डु प्लेसिस ने मजाकिया लहजे में कहा कि पुराने दिनों की तरह नाव से यात्रा करना विकल्प नहीं है। उन्होंने कहा, ‘लेकिन मुझे नहीं पता कि दक्षिण अफ्रीका यात्रा संबंधित पाबंदियां कब हटाएगा क्योंकि हम पुराने दिनों की तरह वहां नाव में नहीं जा सकते।’ मार्च में भारत के खिलाफ दक्षिण अफ्रीका की एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय सीरीज को कोरोना वायरस महामारी के कारण पहले मैच के बाद ही रद्द कर दिया गया था। चीन के वुहान शहर से शुरू हुए कोरोना वायरस संक्रमण से दुनिया भर में 44 लाख से अधिक लोग प्रभावित हो चुक हैं जबकि लगभग तीन लाख लोगों की मौत हुई है।

अंजुम खेल रत्न और जसपाल द्रोणाचार्य अवॉर्ड के लिए नामित May 13, 2020 at 11:43PM

नई दिल्लीभारतीय राष्ट्रीय राइफल संघ (एनआरएआई) ने दिग्गज राइफल निशानेबाज अंजुम मोदगिल को देश के सर्वोच्च खेल सम्मान राजीव गांधी खेल रत्न जबकि कोच जसपाल राणा तो लगातार दूसरे साल द्रोणाचार्य पुरस्कारों के लिए नामित किया है। महासंघ के सूत्रों के अनुसार प्रतिष्ठित अर्जुन पुरस्कारों के लिए चैंपियन पिस्टल निशानेबाजों सौरभ चौधरी और अभिषेक वर्मा के नाम भेजे गए हैं। महासंघ के एक सूत्र ने बताया, ‘अंजुम मोदगिल को खेल रत्न के लिए नामित किया गया है जबकि एनआरएआई ने एक बार फिर द्रोणाचार्य पुरस्कार के लिए जसपाल का नाम भेजा है। उनका हमेशा से मानना है कि वह इसका हकदार है और उम्मीद है कि उसे इस बार यह पुरस्कार मिलेगा।’ सूत्र ने कहा, ‘सौरभ चौधरी और अभिषेक वर्मा के नाम की सिफारिश अर्जुन पुरस्कार के लिए की गई है।’ संपर्क करने पर एनआरएआई के एक अधिकारी ने हालांकि स्पष्ट तौर पर कुछ नहीं बताया और कहा कि वे नामों का चयन करने की प्रक्रिया के अंतिम चरण में हैं। छब्बीस साल की अंजुम ने 2008 में निशानेबाजी शुरू की और वह तोक्यो ओलिंपिक के लिए निशानेबाजी में कोटा हासिल करने वाली पहली दो भारतीय निशानेबाजों में शामिल थी। चंडीगढ़ की इस निशानेबाज ने कोरिया में आईएसएसएफ विश्व कप में 10 मीटर एयर राइफल स्पर्धा में रजत पदक के साथ ओलिंपिक कोटा हासिल किया। पिछले साल अंजुम और दिव्यांश सिंह पंवार की जोड़ी ने म्यूनिख और बीजिंग में आईएसएसएफ विश्व कप की 10 मीटर एयर राइफल मिश्रित टीम स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीते। वह म्यूनिख और रियो डि जिनेरियो में भी आईएसएसएफ विश्व कप की 10 मीटर एयर राइफल स्पर्धा के फाइनल में पहुंची। राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार में खिलाड़ी को पदक, प्रमाण पत्र और सात लाख 50 हजार रुपये की इनामी राशि मिलती है। पिछले साल जसपाल को पुरस्कार के लिए नहीं चुने जाने पर विवाद हो गया था और भारत के एकमात्र व्यक्तिगत ओलिंपिक स्वर्ण पदक विजेता अभिनव बिंद्रा ने इस अनुभवी कोच को द्रोणाचार्य पुरस्कार के लिए नहीं चुनने पर चयन पैनल की आलोचना की थी। एशियाई खेलों में कई स्वर्ण पदक जीतने वाले 43 साल के जसपाल को मनु भाकर, सौरभ और अनीष भानवाला जैसे युवा निशानेबाजों को निखारकर विश्व स्तरीय निशानेबाज बनाने का श्रेय जाता है। पिछले साल अनदेखी के बावजूद जसपाल को उम्मीद है कि उनका चयन ‘निष्पक्ष’ होगा और सबसे हकदार उम्मीदवार को पुरस्कार मिलेगा। द्रोणाचार्य पुरस्कार अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में असाधारण नतीजे देने वाले खिलाड़ियों और टीमो को कोचिंग देने वाले खिलाड़ियों को दिया जाता है। इस पुरस्कार में पांच लाख रुपये की इनामी राशि दी जाती है। इंजीनियर से वकील और फिर निशानेबाज बने 30 साल के वर्मा ने निशानेबाजी में भारत के लिए पांचवां ओलिंपिक कोटा हासिल किया था। उन्होंने पिछले साल अप्रैल में बीजिंग में आईएसएसएफ विश्व कप में 10 मीटर एयर पिस्टल में स्वर्ण पदक जीतकर यह उपलब्धि हासिल की। इससे दो महीने पहले दिग्गज निशानेबाजों की मौजूदगी में किशोर निशानेबाज चौधरी ने विश्व रिकार्ड के साथ सत्र के पहले विश्व कप में स्वर्ण पदक जीता था और देश को तीसरा ओलिंपिक कोटा दिलाया था। इस साल की शुरुआत में चौधरी ने भोपाल में राष्ट्रीय प्रतियोगिता में 10 मीटर एयर पिस्टल में स्वर्ण पदक जीता था जबकि वर्मा ने कांस्य पदक हासिल किया था। वर्मा के नाम पर अब विश्व कप में दो स्वर्ण, एशियाई खेलों का कांस्य पदक और ओलिंपिक कोटा स्थान है। इस साल चौधरी के साथ उनकी प्रतिद्वंद्विता शानदार रही। सोलह साल के चौधरी ने नयी दिल्ली और म्यूनिख विश्व कप में स्वर्ण पदक जीते।

शिखर ने विराट नहीं तो किसे बताया बेस्ट कैप्टन? May 13, 2020 at 10:57PM

नई दिल्लीकिलर महामारी कोरोना वायरस के दौर में क्रिकेटर लाइव चैट से अपने फैन्स से रूबरू हो रहे हैं। इस क्रम में ओपनर () और तेज गेंदबाज इरफान पठान (Irfan Pathn) इंस्टाग्राम पर लाइव आए। इस दौरान इरफान पठान ने उनसे बेस्ट कैप्टन और बेस्ट बैट्समैन चुनने को कहा। कप्तान के तौर पर उन्होंने (Virat Kohli) और () के रूप में दो विकल्प भी रख थे। धोनी बेस्ट कप्तानफैन्स के बीच गब्बर नाम से मशहूर शिखर धवन ने बेस्ट इंडियन कप्तान के बारे में कहा, 'मैं पहले धोनी की कप्तानी में खेला और अब विराट की कप्तानी में खेल रहा हूं, लेकिन मेरी नजर में धोनी बेस्ट हैं।' धोनी की कप्तानी में भारत वनडे और टी-20 वर्ल्ड चैंपियन बन चुका है। बता दें कि शिखर अब तक भारतीय टीम में 5 कप्तानों (एमएस धोनी, विराट कोहली, रोहित शर्मा, अजिंक्य रहाणे, सुरेश रैना) के अंडर में खेले हैं। वह रोहित शर्मा के काफी करीब माने जाते हैं। विराट बेस्ट बैट्समैन, रोहित को सराहा मौजूदा दौर में बेस्ट इंडियन बैट्समैन के सवाल के जवाब में धवन ने विराट कोहली का नाम लिया। साथ ही रोहित की तारीफ भी की। उन्होंने कहा कि विराट कोहली मौजूदा दौर में बेस्ट हैं, लेकिन रोहित शर्मा भी कुछ कम नहीं हैं। उन्होंने आईसीसी वर्ल्ड कप-2019 में जबरदस्त परफॉर्मेंस करते हुए 5 सेंचुरी लगाई थी। इसके साथ ही बेस्ट बैटिंग पार्टनर के तौर पर रोहित शर्मा का नाम लिया। पढ़ें- ऐसा है प्रदर्शन शिखर धवन ने विराट कोहली की कप्तानी में 21 टेस्ट, 66 वनडे और 24 T20I खेले, जबकि क्रमश: 1419, 2873 और 634 रन बनाए। दूसरी ओर, धोनी की कप्तानी में 12 टेस्ट, 56 वनडे और 21 T20I खेले। इस दौरान उन्होंने क्रमश: 789, 2217 और 411 रन बनाए। उल्लेखनीय है कि कोरोना वायरस की वजह से खेलों पर ब्रेक लगा हुआ है। इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) को बीसीसीआई ने अनिश्चित काल तक के लिए स्थगित कर दिया है, जबकि ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप पर भी खतरा मंडरा रहा है।

बिना दर्शकों के मैच: आर्चर ने दिया बेहतरीन सुझाव May 13, 2020 at 10:01PM

लंदनइंग्लैंड की विश्व कप विजेता टीम के सदस्य और तेज गेंदबाज () ने एक बेहतरीन सुझाव दिया है। उनका मानना है कि अगर कोविड-19 () महामारी के चलते क्रिकेट मैच खाली स्टेडियमों में खेले जाते हैं तो वास्तविक माहौल पैदा करने के लिए दर्शकों के शोर के आडियो बजाए जाने चाहिए। कोरोना वायरस महामारी के कारण विश्व भर में खेल गतिविधियां ठप्प पड़ी है। कई शीर्ष प्रतियोगिताओं को इस वजह से रद्द या स्थगित कर दिया गया है। अन्य खेलों की तरह अंतरराष्ट्रीय और घरेलू क्रिकेट भी प्रभावित हुआ है और विभिन्न देशों के राष्ट्रीय बोर्ड अब खाली स्टेडियमों में मैचों के आयोजन पर विचार कर रहे हैं। आर्चर ने बीबीसी पोडकॉस्ट ‘स्टंप्ड’ में कहा, ‘हम क्रिकेट मैचों में संगीत बजाते हैं। फिर हम दर्शकों की मौजूदगी का अहसास कराने वाले ऑडियो क्यों नहीं बजा सकते।’ उन्होंने कहा, ‘हम तालियां बजाने, ‘ऊह’ और ‘आह’ के ऑडियो बजा सकते हैं। इसे जितना संभव हो उतना वास्तविक बनाने की कोशिश करें।’ इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) पूरी तरह से सुरक्षित मैच स्थलों की संभावना पर विचार कर रहा है जहां खिलाड़ियों के लिए स्टेडियम में ही रहने की व्यवस्था होगी और उनका लगातार परीक्षण किया जाएगा। पिछले सप्ताह तेज गेंदबाज मार्क वुड ने कहा कि इंग्लैंड के खिलाड़ी इन गर्मियों में क्रिकेट खेलने के लिए इस तरह से अलग थलग रहने के लिए तैयार हैं। इस सुझाव के बारे में जब आर्चर से पूछा गया, उन्होंने कहा, ‘वह करो जिससे क्रिकेट को मदद मिल सकती है लेकिन साथ ही जितना संभव हो सके हमें सुरक्षित रखे।’

रियाज, आमिर, अली कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट से इसलिए गायब May 13, 2020 at 07:30PM

कराचीपाकिस्तान के मुख्य कोच और मुख्य चयनकर्ता मिसबाह उल हक () ने वरिष्ठ तेज गेंदबाजों (), () और () को केंद्रीय अनुबंध से हटाने के फैसले का बचाव किया। अनुबंध सूची से कई सीनियर खिलाड़ियों को हटाने के लिए आलोचना झेल रहे मिसबाह ने कहा कि इन तीनों के नाम पर अब भी चयन के लिए विचार किया जाएगा। हसन सूची से हटाए जाने से अधिक निराश दिखे। उन्होंने इसको लेकर ट्वीट भी किया लेकिन तुरंत ही उसे हटा भी दिया। मिसबाह ने कहा कि पिछले प्रदर्शन और राष्ट्रीय टीम के भविष्य के कार्यक्रम को देखते हुए सही फैसला किया गया। उन्होंने कहा कि हसन विश्व कप के बाद से ही चोटों से जूझ रहे थे और इसलिए उन्हें अनुबंध सूची से हटाया गया। मिसबाह ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा, ‘चयनकर्ताओं ने आमिर, हसन और वहाब को बाहर करने का कड़ा फैसला किया। हसन चोट के कारण अधिकतर सत्र में नहीं खेल पाए जबकि आमिर और वहाब ने केवल सीमित ओवरों की क्रिकेट पर ध्यान देने का फैसला किया और इसलिए उन्हें बाहर करने का फैसला सही है।’ उन्होंने कहा, ‘आमिर और वहाब हालांकि अनुभवी गेंदबाज हैं और वे चयन के दावेदारों में शामिल रहेंगे क्योंकि हमारा मानना है कि वे पाकिस्तान क्रिकेट टीम में योगदान दे सकते हैं और इसके साथ ही हमारे युवा तेज गेंदबाजों के लिए मेंटोर का काम कर सकते हैं।’ हसन पसली में फ्रैक्चर के कारण पिछले साल श्रीलंका के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज में नहीं खेल पाए थे जबकि अधिकतर का मानना है कि वहाब और आमिर को टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने की सजा दी गई।

झुग्गी में रह रहीं भारतीय एथलीट प्राजक्ता का परिवार भूखमरी से जूझ रहा, वे इटली वर्ल्ड यूनिवर्सिटी गेम्स में खेल चुकीं May 13, 2020 at 09:55PM

कोरोनावायरस और लॉकडाउन के कारण भारत समेत दुनियाभर में बेरोजगारी और भूखमरी अपने चरम पर है। भारत की एक युवा एथलीट प्राजक्ता (24) और उनके माता-पिता को भी भूख से लड़ना पड़ रहा है। प्राजक्ता पिछले साल इटली में हुए वर्ल्ड यूनिवर्सिटी गेम्स में 5000 मीटर रेस में देश का प्रतिनिधित्व कर चुकी हैं।

प्राजक्ता नागपुर के सिरसपेथ झुग्गी में अपने माता-पिता के साथ रहती है। 3 सदस्यीय परिवार में उनके पिता विलास गोडबोले लकवा से पीड़ित हैं। वह पहले सुरक्षा गार्ड का काम करते थे, लेकिन कुछ साल पहले एक्सिडेंट के बाद उन्हें लकवा हो गया था।

‘घर में खाने के लिए कुछ भी नहीं बचा’
प्राजक्ता की मां अरुणा शादी-पार्टीमें खाना बनाने का काम करती हैं। इससे महीने में उन्हें 5000 से 6000 रुपए की कमाई हो जाती थी, उसी से उनका घर चलता था। लेकिन, लॉकडाउन के कारण शादी भी नहीं हो रही हैं। अब उनको परेशानी का सामना करना पड़ा रहा है। घर का राशन खत्म हो गया है। अब उनके पास खाने के लिए कुछ भी नहीं बचा है।

‘आस-पास के लोगों ने दिया खाने का सामान’
प्राजक्ता ने न्यूज एजेंसी को बताया, ‘‘राशन खत्म हो गया है। हम अब दूसरों की मदद पर ही बचे हुए हैं। लोगों ने हमें चावल, दाल और अन्य चीजें दीं। इसी कारण हमारे पास अब दो-तीन का खाना है, लेकिन मुझे नहीं पता कि उसके बाद क्या होगा। यह लॉकडाउन हमारे लिए क्रूर शाबित हुआ है।’’

‘ट्रेनिंग नहीं, अपने जीवन को लेकर हूं चिंतित’
उन्होंने कहा, ‘‘मैं प्रशिक्षण के बारे में नहीं सोच रही हूं। मुझे नहीं पता कि मैं इस परिस्थिति में कैसे बचूंगी। जीवन हमारे लिए बहुत कठोर है। तालाबंदी ने हमें बर्बाद कर दिया है।’’

लॉकडाउन खुलने का कर रहे इंतजार: मां
मां अरुणा ने कहा, ‘‘वह हर समय यह सोच रही हैं कि कब इस तालाबंदी को हटाया जाएगा और वह अपना काम शुरू कर सकेंगी। हम बहुत गरीब हैं, लेकिन कम से कम हम अपनी नौकरी से मिलने वाले पैसे से बच सकते थे।’’

एथलेटिक्स फेडरेशन से मदद नहीं मांगी
प्राजक्ता ने कहा, ‘‘मुझे नहीं पता कि क्या करना है, मेरे माता-पिता कुछ नहीं कर सकते। हम बस प्रार्थना कर सकते हैं कि यह तालाबंदी समाप्त हो जाए। हम बस उसी की प्रतीक्षा कर रहे हैं।’’ धावक ने जिले या राज्य के किसी भी एथलेटिक्स अधिकारियों से मदद नहीं मांगी है। प्राजक्ता इस साल की शुरुआत में टाटा स्टील भुवनेश्वर हाफ मैराथन में 21.097 किमी में 1:33:05 के साथ दूसरे स्थान पर रही थी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
प्राजक्ता गोडबोले ने कहा- मैं ट्रेनिंग के बारे में नहीं सोच रही हूं। मुझे नहीं पता कि मैं इस परिस्थिति में कैसे बचूंगी। जीवन हमारे लिए बहुत कठिन हो गया है। तालाबंदी ने हमें बर्बाद कर दिया है। -फाइल फोटो

जाली पासपोर्ट: 70 दिनों से हिरासत में है महान फुटबॉलर May 13, 2020 at 09:45PM

आसुनसियोनब्राजील के दिग्गज (Ronaldinho) के वकील को उम्मीद है कि इस पूर्व फुटबॉलर को जाली पासपोर्ट के कारण पराग्वे में दो महीने से भी अधिक समय हिरासत में बिताने के बाद स्वदेश लौटने की अनुमति मिल जाएगी। बचाव पक्ष के सूत्रों ने कहा, ‘हम रोनाल्डिन्हो और उनके भाई को स्वदेश लौटने की अनुमति देने के लिये अभियोजन पक्ष को समझाने की उम्मीद कर रहे हैं। हम जांच खत्म होने का इंतजार करने के अलावा कुछ नहीं कर सकते।’ कभी वर्ष के सर्वश्रेष्ठ फुटबॉलर का पुरस्कार पाने वाले रोनाल्डिन्हो और उनके भाई को दोषी पाये जाने पर पांच साल की जेल की सजा हो सकती है। इन दोनों भाईयों ने जाली पासपोर्ट पर पराग्वे में प्रवेश करने पर एक महीने से अधिक समय जेल में बिताया था। इसके बाद इन दोनों ने 16 लाख डालर की जमानत राशि जमा की। उन्हें सात अप्रैल से पराग्वे की राजधानी आसुनसियोन के पालमारोगा होटल में नजरबंद रखा गया है। बार्सिलोना, एसी मिलान और पेरिस सेंट जर्मेन का भी प्रतिनिधित्व कर चुके रोनाल्डिन्हो को 2005 में बैलन डिओर पुरस्कार मिला था।

खेल रत्न के लिए शूटिंग से अंजुम मुदगिल और द्रोणाचार्य अवॉर्ड के लिए लगातार दूसरे साल जसपाल का नाम भेजा May 13, 2020 at 09:38PM

नेशनल राइफल एसोसिएशन ऑफ इंडिया (एनआरएआई) ने खेल रत्न के लिए अंजुम मुदगिल का नाम खेल मंत्रालय को भेजा है। मुदगिल वर्ल्ड रैंकिंग में नंबर-2 पर हैं।जबकि द्रोणाचार्य अवॉर्ड के लिए लगातार दूसरे साल जसपाल राणा के नाम की सिफारिश की है। पिछली बार पैरालिम्पिक में रजत पदक जीतने वाली दीपा मलिक और रेसलर बजरंग पूनिया को राजीव गांधी खेल रत्न अवॉर्ड मिला था।

एनआरएआई ने पिस्टल शूटर के चैम्पियन सौरभ चौधरी और अभिषेक वर्मा का नाम अर्जुन अवॉर्ड के लिए नामित किया है।इस साल के अर्जुन अवॉर्ड और खेल रत्न के लिए जनवरी 2016 से दिसंबर 2019 तक के प्रदर्शन पर विचार किया जाएगा।

मुदगिल ने 2008 वर्ल्ड कप में सिल्वर मेडल जीता था
मुदगिल ने 2008 में डेब्यू किया था। उन्होंने टोक्यो ओलिंपिक के लिए 10 मीटर एयर राइफल इवेंट के लिए कोटा हासिल कर लिया है। मुदगिल ने 2008 के आईएसएसएफ वर्ल्ड कप में सिल्वर मेडल जीता था। पिछली बार बीजिंग और म्यूनिख में हुए वर्ल्ड कप में उन्होंने दिव्यांश के साथ मिक्स्ड डबल्स में गोल्ड जीता था।

तलवारबाजी से भवानी सिंह का नाम भेजा जाएगा

फेंसिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया के सेक्रेटरी बसीर खान ने बताया कि अर्जुन अवॉर्ड के लिए तलवारबाज भवानी देवी का नाम भेजा जाएगा। भवानी ने 2018 में सीनियर कॉमनवेल्थ चैम्पियनशिप में साब्रे स्पर्धा में गोल्ड मेडल जीता था। वे कॉमनवेल्थ में गोल्ड जीतने वाली पहली भारतीय तलवारबाज हैं।

पहली बार खेल मंत्रालय ने ऑनलाइन आवेदन मंगाए
खेल मंत्रालय ने कोरोनावायरस की वजह से इस बार राष्ट्रीय खेल पुरस्कारों के दावेदारों से नामांकन पहली बार ई-मेल से मंगाए हैं। आमतौर पर नामांकन भेजने की प्रक्रिया अप्रैल में ही शुरू हो जाती है, लेकिन इस बार लॉकडाउन की वजह से मई में आवेदन मांगे गए हैं। इसकी आखिरी तारीख 3 मई है।

खेल दिवस पर राष्ट्रपति देते हैं पुरस्कार
हर साल 29 अगस्त को हॉकी खिलाड़ी मेजर ध्यान चंद की जयंती पर राष्ट्रीय खेल दिवस मनाया जाता है। इस मौके पर राष्ट्रपति भवन में आयोजित सादे समारोह में राजीव गांधी खेल रत्न, अर्जुन अवॉर्ड, द्रोणाचार्य अवॉर्ड और ध्यानचंद पुरस्कार दिया जाता है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
अंजुम मुदगिल ने 2008 के आईएसएसएफ वर्ल्ड कप में सिल्वर मेडल जीता था। वहीं, बीजिंग और म्यूनिख में हुए वर्ल्ड कप में उन्होंने दिव्यांश के साथ मिक्स्ड डबल्स में गोल्ड जीता था। -फाइल फोटो