Sunday, February 23, 2020

India vs New Zealand- हमने पर्याप्त प्रतिस्पर्धा नहीं दिखाई: विराट कोहली February 23, 2020 at 05:45PM

वेलिंगटन भारतीय कप्तान ने न्यूजीलैंड से पहले टेस्ट क्रिकेट मैच में दस विकेट से मिली हार के बाद कहा कि उनकी टीम ने पर्याप्त प्रतिस्पर्धा नहीं दिखाई। न्यूजीलैंड ने टास जीतकर भारत को पहले बल्लेबाजी के लिए भेजा। भारतीय टीम पहली पारी में 165 रन पर आउट हो गई। उसका यह प्रदर्शन आखिर में निर्णायक साबित हुआ। कोहली ने कहा, ‘टॉस महत्वपूर्ण साबित हुआ। लेकिन इसके साथ ही हम बैटिंग यूनिट के रूप में प्रतिस्पर्धी होने पर गर्व करते हैं लेकिन यहां हमने पर्याप्त प्रतिस्पर्धा नहीं दिखाई।’ उन्होंने कहा, ‘अगर 220-230 रन भी बने होते तो इससे अंतर पैदा हो सकता था। गेंदबाजी में हमने अच्छा खेल दिखाया। पहली पारी के खराब प्रदर्शन से हम पिछड़ गए और इसके बाद (न्यूजीलैंड की) पहली पारी की बढ़त से हम अधिक दबाव में आ गये। आखिर के तीन विकेटों और उन 120 रन ने हमें मैच से बाहर कर दिया था।’ कोहली ने कहा, ‘हम उनकी बढ़त 100 रन से कम रखना चाहते थे लेकिन उनके पुछल्ले बल्लेबाजों ने जो रन बनाये उससे मुश्किलें बढ़ी। गेंदबाज अब भी अधिक अनुशासित हो सकते हैं, वे अपने गेंदबाजी प्रदर्शन से खुश नहीं थे।’ पृथ्वी साव और मयंक अग्रवाल जैसे युवा बल्लेबाजों के बारे में कोहली ने कहा, ‘आप साव जैसे बल्लेबाजों को लेकर कड़क रवैया नहीं अपना सकते हो। उसका विदेशों में यह पहला टेस्ट मैच था। वह रन बनाने के तरीके ढूंढ लेगा।’ उन्होंने कहा, ‘मयंक ने अच्छी बल्लेबाजी की। (अजिंक्य) रहाणे के अलावा वह अन्य बल्लेबाज था जिसने बल्लेबाजी में हमारी तरफ से थोड़ा भरोसा दिखाया। हमारा मजबूत पक्ष बड़े स्कोर खड़ा करना है जो हम इस मैच में नहीं कर पाए।’ न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने भी भारत को पहली पारी में सस्ते में आउट करने के महत्व पर बात की और अपने निचले क्रम के बल्लेबाजों की भी प्रशंसा की। विलियमसन ने कहा, ‘‘यह चार दिन के अंदर किया गया बेजोड़ प्रदर्शन है। हम जानते हैं कि भारत का दुनिया भर में कितना दमदार प्रदर्शन रहा है। पहली पारी का प्रयास और इसके बाद प्रतिस्पर्धी स्कोर बनाना शानदार रहा। अच्छी बढ़त हासिल करने में निचले क्रम का योगदान महत्वपूर्ण रहा।’ पिच ने भी उनके तेज गेंदबाजों को मदद पहुंचायी। टिम साउदी और ट्रेंट बोल्ट ने भारत की दूसरी पारी में मिलकर नौ विकेट लिए। विलियमसन ने कहा, ‘टेस्ट की पहली सुबह पता नहीं था कि पिच कैसा व्यवहार करेगी क्योंकि इस सप्ताह हवा नहीं चल रही थी। गेंदबाजों ने थोड़ी स्विंग हासिल की। गेंदबाजों का प्रदर्शन शानदार रहा लेकिन यह जीत सामूहिक प्रयास से मिली।’ मैन आफ द मैच साउदी उस टी20 टीम का हिस्सा थे जिसे भारत ने 5-0 से शिकस्त दी थी। उन्होंने मददगार परिस्थितियों में वापसी पर खुशी जाहिर की। साउदी ने कहा, ‘‘यह शानदार जीत है। हमने मजबूत भारतीय टीम को हराया है। घरेलू परिस्थितियों में लौटना सुखद अहसास है। मेरा मानना है कि आज की सुबह मैच के लिये अहम रही। दूसरी नयी गेंद से पहले सुबह जल्दी दो विकेट लेना महत्वपूर्ण रहा। गेंदबाजी इकाई के रूप में हमने 20 विकेट लिये यह काफी सुखद है।’

भारत और बांग्लादेश का पर्थ में मैच आज, दोनों टीमों के बीच अब तक हुए 2 मुकाबले भारत ही जीता February 23, 2020 at 06:04PM

खेल डेस्क. महिला टी-20 वर्ल्ड कप के दूसरे लीग मुकाबले में भारत का सामना सोमवार को मौजूदा एशिया कप चैम्पियन बांग्लादेश से होगा। टूर्नामेंट के इतिहास में दोनों देशों के बीच अब तक दो मुकाबले हुए और दोनों ही भारत ने जीते हैं। पहली बार 2014 के टी-20 वर्ल्ड कप में भारत ने बांग्लादेश को उसकेघर में हराया था। तब टीम इंडिया 79 रन से जीती था। वहीं, 2016 में भारत में हुए वर्ल्ड कप में भी जीत मेजबान टीम कीमिली थी। तब भारत ने बांग्लादेश को 72 रन से शिकस्त दी थी।

दोनों देशों के बीच हुए पिछले 5 मुकाबलों पर नजर डालें तो मुकाबला बराबरी का नजर आता है। क्योंकि बांग्लादेश ने पिछले दोनों मैच में भारत को हराया था। यह मैच 2018 के एशिया कप के हैं। तब बांग्लादेश ने फाइनल में भारत को हराकर एशिया कप जीता था। दोनों टीमों के बीच अब तक कुल 11 मैच हुए हैं। इसमें भारत ने 9, तो बांग्लादेश ने 2 जीते हैं।

हरमनप्रीत कौर ने सबसे ज्यादा रन, तो पूनम ने सबसे ज्यादा विकेट लिए
मौजूदा भारतीय टीम में कप्तान हरमनप्रीत कौर ने बांग्लादेश के खिलाफ सबसे ज्यादा 11 मैच में 276 रन बनाए हैं। वे दो अर्धशतक भी लगा चुकी हैं। वहीं, पूनम यादव ने बांग्लादेश के खिलाफ सबसे ज्यादा 8 मैच में 17 विकेट लिए हैं। इसमें 9 रन देकर 4 विकेट उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा है।

हम बांग्लादेश को हल्के में नहीं लेंगे : वेदा
अपने पहले लीग मुकाबले में डिफेंडिंग चैम्पियन ऑस्ट्रेलिया को 17 रन से हराने के बाद भारतीय टीम के हौसले बुलंद हैं। फिर भी भारतीय टीमबांग्लादेश को कमतर नहीं आंक रही।मैच से पहले भारतीय बल्लेबाज वेदा कृष्णमूर्ति ने साथी खिलाड़ियों को आगाह किया कि वे बांग्लादेश को हल्के में लेने की भूल न करें। उन्होंने कहा किइस मुकाबले में हमें बड़ा स्कोर खड़ा करना होगा। ताकि गेंदबाजों के पास उसे डिफेंड करने का मौका हो।

हम भारत-ऑस्ट्रेलिया मैच के नतीजे के बारे में नहीं सोच रहे : सलमा
वहीं, बांग्लादेश की टीम उलटफेर की कोशिश में हैं। कप्तान सलमा खातून ने साफ किया कि हम भारत-ऑस्ट्रेलिया मैच के नतीजे के बारे में नहीं सोच रहे। हमारा ध्यान अपने खेल पर है। हमें उम्मीद है कि वर्ल्ड कप की शुरुआत अच्छी होगी। बांग्लादेश के लिए ऑलराउंडर जहांआरा आलम और सलामी बल्लेबाज फरगना हक अहम साबित हो सकती हैं। हक टी-20 क्रिकेट में एक शतक लगा चुकी हैं।

भारत अब तक चैम्पियन नहीं बना

अब तक 6 बार टी-20 वर्ल्ड कप हो चुके हैं। भारत एक बार भी फाइनल में नहीं पहुंचा है, जबकि ऑस्ट्रेलिया सबसे ज्यादा 4 बार खिताब जीत चुका है। भारत 3 बार (2009, 2010, 2018) में सेमीफाइनल में पहुंचा है। पिछली बार उसे सेमीफाइनल में इंग्लैंड के हाथों हार मिली थी।

दोनों टीमें

भारत : हरमनप्रीत कौर (कप्तान), शेफाली वर्मा, स्मृति मंधाना, जेमिमा रॉड्रिग्ज, दीप्ति शर्मा, वेदा कृष्णमूर्ति, शिखा पांडे, तानिया भाटिया (विकेटकीपर), अरुंधति रेड्डी, पूनम यादव, राजेश्वरी गायकवाड़, हरलीन देओल, ऋचा घोष, पूजा वस्त्रकार औरराधा यादव।

बांग्लादेश : सलमा खातून (कप्तान), रूमाना अहमद (उप कप्तान), आयशा रहमान, फहिमा खातून, फरगना हक, जहांआरा आलम, खदिजा तुल कुबरा, शोभना मुस्तरी,मुर्शिदा खातून, नाहिदा अख्तर, निगार सुल्ताना, पन्ना घोष, ऋतु मोनी, सजिंदा इस्लाम औरशमिमा सुल्ताना।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
बांग्लादेश 2018 में भारत को हराकर एशिया कप जीता था। (फाइल)

कोहली एक ट्वीट से सबसे ज्यादा 2.5 करोड़ रु. कमाने वाले भारतीय खिलाड़ी, वर्ल्ड में रोनाल्डो 6.2 करोड़ रु. के साथ शीर्ष पर February 23, 2020 at 05:49PM

खेल डेस्क. भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ट्विटर से सबसे ज्यादा कमाई करने वाले भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं। वह अपने एक ट्वीट से 2.51 करोड़ रुपए (करीब 35 लाख डॉलर) कमाते हैं। उधर, पुर्तगाल के फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो ट्विटर पर कमाई के मामले में दुनिया में पहले स्थान पर हैं। वह एक ट्वीट से 6.2 करोड़ रुपए (करीब 86 लाख डॉलर) कमाते हैं। अमेरिकी स्पोर्ट्स एंड स्पोर्ट्स कल्चर वेबसाइट ब्लेचर रिपोर्ट के एनालिसिस में ये बात सामने आई है। इस रिपोर्ट में विराट कोहली पांचवें नंबर पर हैं।

ब्लेचर के मुताबिक, विराट कोहली भारतीय क्रिकेट टीम के लिए रन मशीन बनकर उभरे हैं। वह कई रिकॉर्ड भी तोड़ चुके हैं। इसके चलते वह देश-दुनिया में वह काफी लोकप्रिय हैं। वह कई नामी और बड़े ब्रांड्स के साथ जुड़ चुके हैं, जिससे उनकी कमाई और बढ़ी है।

सबसे ज्यादा कमाई वाले टॉप-5 खिलाड़ी

खिलाड़ी देश खेल कमाई (करोड़ रु. में)
क्रिस्टियानो रोनाल्डो पुर्तगाल फुटबॉल 6.24
एंड्रेस इनिएस्ता स्पेन फुटबॉल 4.25
नेमार ब्राजील फुटबॉल 3.44
लेब्रोन जेम्स अमेरिका बास्केटबॉल 3.38
विराट कोहली भारत क्रिकेट 2.51


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली और पुर्तगाल के फुटबॉल क्रिस्टियानो रोनाल्डो (दाएं)। -फाइल

लोग एक हार पर तिल का ताड़ बना देते हैं: कोहली February 23, 2020 at 06:27PM

वेलिंगटनभारतीय कप्तान विराट कोहली को यह स्वीकार करने में कोई हिचक नहीं है कि न्यूजीलैंड ने पहले टेस्ट क्रिकेट मैच में उन्हें हर विभाग में मात दी लेकिन उन्होंने कहा कि अगर कुछ लोग दस विकेट से हार पर ‘तिल का ताड़’ बनाना चाहते हैं तो वह इसमें कुछ नहीं कर सकते। मेजबान न्यूजीलैंड ने बेसिन रिजर्व पर पहले टेस्ट क्रिकेट मैच में सोमवार को भारत को दस विकेट से करारी शिकस्त देकर दो मैचों की सीरीज में 1-0 से बढ़त बनाई। भारत की विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में यह पहली हार है जो उसे बल्लेबाजों की नाकामी के कारण मिली। कोहली ने मैच के बाद संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘हम जानते हैं कि हमने अच्छा खेल नहीं दिखाया लेकिन अगर लोग इसका तिल का ताड़ बनाना चाहते हैं तो हम कुछ नहीं कर सकते क्योंकि हम ऐसा नहीं सोचते।’ कोहली ने कहा कि उन्हें यह समझ में नहीं आता कि एक टेस्ट मैच में हार को इस तरह से क्यों देखा जाना चाहिए मानो उनकी टीम के लिये दुनिया ही समाप्त हो गयी। उन्होंने कहा, ‘कुछ लोगों के लिये यह दुनिया का अंत हो सकता है लेकिन ऐसा नहीं है। हमारे लिए यह क्रिकेट का एक मैच था जिसमें हम हार गए। हम इससे आगे बढ़ते हैं और सिर ऊंचा रखते हैं।’ कोहली ने कहा, ‘हम समझते हैं कि स्वदेश में भी हमें जीत के लिये अच्छा खेलना होता है। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर आसान कुछ नहीं होता है क्योंकि टीम आएंगी और आपको हराएंगी। आप इसे स्वीकार करते हो और इससे एक टीम के तौर पर हमारे चरित्र का पता चलता है।’

हार्दिक पंड्या फिट, डीवाई पाटील टूर्नमेंट में खेलेंगे February 23, 2020 at 05:33PM

गौरव गुप्ता, मुंबई ऐसे समय में जब भारतीय टीम न्यूजीलैंड में संघर्ष कर रही है, तो इस बीच एक राहत देने वाली खबर आई है। अपनी लोअर बैक इंजरी के पांच महीने बाद ऑलराउंडर मैदान पर वापसी के लिए तैयार हैं। पंड्या को इस चोट की लंदन में सर्जरी भी करवानी पड़ी थी। हमारे सहयोगी अखबार टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर के मुताबिक 26 वर्षीय ऑलराउंडर में रिलायंस वन के लिए खेलते नजर आएंगे। वह इस टूर्नमेंट में तीन मैच खेलेंगे जो 25 फरवरी से शुरू होंगे। एक सूत्र ने पुष्टि की, 'हां, उनका नाम रिलायंस वन टीम में शामिल है। वह डीवाई टूर्नमेंट में खेलेंगे, बशर्ते नैशनल क्रिकेट अकादमी, जहां वह चोट से उबर रहे हैं, उन्हें रिलीज कर दे।' पंड्या ने भारत के लिए आखिरी टी20 इंटरनैशनल मैच साउथ अफ्रीका के खिलाफ पिछले साल 22 सितंबर को बेंगलुरु में खेला था। एक बिजी शेड्यूल में जहां भारत ने सीमित ओवरों के कई मुकाबले खेले, टीम इंडिया ने इस खिलाड़ी के हरफनमौला हुनर को काफी मिस किया। उम्मीद है कि राष्ट्रीय चयनकर्ता पंड्या की प्रगति देखने के लिए डीवाई पाटील स्टेडियम जाएंगे। अगर पंड्या, जिन्होंने 11 टेस्ट, 54 वनडे इंटरनैशनल और 40 टी20 इंटरनैशनल खेले हैं, अपनी फिटनेस साबित कर देते हैं तो उन्हें साउथ अफ्रीका के खिलाफ 12 मार्च से शुरू हो रही वनडे इंटरनैशनल सीरीज के लिए चुना जा सकता है।

न्यूजीलैंड से पहला टेस्ट हारने के बाद कोहली बोले- हमने ठीक से मुकाबला नहीं किया, गेंदबाजों को ज्यादा अनुशासन दिखाना होगा February 23, 2020 at 04:56PM

खेल डेस्क. न्यूजीलैंड ने टीम इंडिया से वेलिंग्टन टेस्ट 10 विकेट से जीत लिया। शिकस्त के बाद कप्तान कोहली टीम के प्रदर्शन से निराश दिखे। कहा- हमने ठीक तरीके से मुकाबला नहीं किया। बल्लेबाजी अच्छी नहीं थी और गेंदबाजी में भी ज्यादा अनुशासित होने की जरूरत है। इस टेस्ट मैच में टॉस भी काफी महत्वपूर्ण था। दूसरी तरफ, न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियम्सन ने कहा- टीम इंडिया को हराना कितना मुश्किल है, ये हम जानते हैं। बोल्ट और साउदी ने बेहतरीन गेंदबाजी की।
इस सीरीज में सिर्फ दो टेस्ट खेले जाने हैं। पहला टेस्ट जीतकर मेजबान टीम ने 1-0 से बढ़त हासिल कर ली है। दूसरा टेस्ट क्राइस्टचर्च में 29 फरवरी से खेला जाएगा।

अच्छी बल्लेबाजी करनी थी
मैच के बाद कोहली ने कहा, “यहां टॉस अहम साबित हुआ। बल्लेबाजी में हमे ज्यादा बेहतर प्रदर्शन करने की जरूरत थी। लेकिन, हम ऐसा कर नहीं पाए। पहली पारी में अगर हम 220-230 रन बनाते तो हालात कुछ और होते। गेंदबाजी बेहतर रही लेकिन इसमें भी ज्यादा अनुशासन की जरूरत है। हम पहली इनिंग में ही पिछड़ गए थे। इससे दबाव बढ़ा। उनके आखिरी तीन बल्लेबाजों ने 120 रन जोड़े। यहीं हम मैच से बाहर हो गए।”

पृथ्वी शॉ को वक्त चाहिए
कोहली ने गेंदबाजों की तारीफ की। साथ ही युवा बल्लेबाज पृथ्वी शॉ का बचाव किया। टीम इंडिया के कप्तान ने कहा, “गेंदबाजों ने अपना काम बेहतर किया। पहली पारी में न्यूजीलैंड के सात विकेट लेने तक हम बेहतर थे। हम चाहते थे कि लीड किसी भी हाल में 100 रन से ज्यादा न हो। लेकिन, उनके आखिरी बल्लेबाजों ने हमारा काम मुश्किल कर दिया। गेंदबाज अगर थोड़ा और अनुशासित रहते तो उन्हें खुशी मिलती। पृथ्वी शॉ को लेकर सख्त होने की जरूरत नहीं है। वो जल्द ही रन बनाने लगेगा। देश से बाहर यह उसका सिर्फ दूसरा टेस्ट है। रहाणे और मयंक ने अच्छी बैटिंग की। हमारी ताकत ज्यादा स्कोर बनाकर गेंदबाजों को पूरा मौका देना है। लेकिन, यहां हम ये कर नहीं पाए।”

भारतीय टीम बेहद मजबूत
जीत के बाद न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियम्सन ने कहा, “हम जानते हैं कि भारतीय टीम कितनी मजबूत है। पहली पारी में हमने अच्छा स्कोर बनाया। लोअर ऑर्डर ने गेंदबाजों का काम आसान कर दिया। इस पिच से तेज गेंदबाजों को मदद मिल रही थी। टिम साउदी और ट्रेंट बोल्ट ने शानदार तरीके से अपने काम को अंजाम दिया। तेज हवा से गेंद ज्यादा स्विंग हो रही थी। पहला टेस्ट खेल रहे जैमिनसन ने भी बेहतरीन गेंदबाजी की।”



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
पहला टेस्ट के बाद विलियम्सन से गले मिलते विराट कोहली।

सर्बिया के स्टोजानोविच और चिली की बारबरा ने जीता एशियन कप, 20 साल बाद भारत में हुआ टूर्नामेंट February 23, 2020 at 05:16PM

खेल डेस्क. सर्बिया के ओनजेन स्टोजानोविच और चिली की बारबरा रिवेरोस ने ट्रायथलन एशियन कप में गोल्ड जीते। भारत में 20 साल बाद यह टूर्नामेंट हुआ। स्टोजानोविच ने एक घंटे 48 मिनट 47 सेकंड का समय निकाला। वहीं, बारबरा ने दो घंटे 1.07 मिनट का समय निकाला। ट्रायथलन में 1.5 किमी तैराकी, 40 किमी साइकिलिंग और 10 किमी दौड़ करनी होती है।

भारतीय ट्रायथलन फेडरेशन (आईटीएफ) के तहत तमिलनाडु ट्रायथलन एसोसिएशन इस इवेंट का आयोजन कराया। इसमें फ्रांस, सर्बिया, जापान, चिली, स्विट्जरलैंड, पोलेंड, नेपाल और यूक्रेन समेत अन्य देशों के 30 ट्रायथलीट शामिल होंगे, जबकि भारत के 70 से ज्यादा प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया।

सबसे पहले 1989 में हुआ था ट्रायथलन इवेंट
ट्रायथलन सबसे पहले 1989 में फ्रांस के एविग्नन में हुआ था। इसको 1994 में इंटरनेशनल ओलिंपिक कमेटी (आईओसी) ने मान्यता दी। इसके बाद साल 2000 के सिडनी ओलिंपिक में पहली बार इसे शामिल किया गया। इस इवेंट को कॉमनवेल्थ गेम्स में 2002 में शामिल किया गया था। तब यह गेम्स ब्रिटेन के मैनचेस्टर में हुए थे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
सर्बिया के ओनजेन स्टोजानोविच (बाएं) और चिली की बारबरा रिवेरोस (बाएं से दूसरी) ने गोल्ड जीते।
Triathlon Asian Cup 2020: Chennai NTT ASTC Triathlon Asian Cup Race Latest News and Updates gnjen Stojanovic Barbara Riveros

वेलिंग्टन टेस्ट: कोहली ऐंड कंपनी की बड़ी हार, न्यूजीलैंड ने पूुरा किया जीत का शतक February 23, 2020 at 04:17PM

वेलिंग्टन भारतीय बल्लेबाजों की विफलता दूसरी पारी में भी जारी रही और इसी कारण न्यूजीलैंड ने उसे यहां बेसिन रिजर्व मैदान पर खेले गए पहले टेस्ट मैच के चौथे दिन सोमवार को 10 विकेटों से करारी शिकस्त दे दो मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-0 की बढ़त ले ली। दुनिया में हर जगह बेहतरीन बल्लेबाजी करने का दम भरने वाली कोच रवि शास्त्री की यह भारचीय टीम दोनों पारियों में कुल 356 रन बना पाई। पहली पारी में भारत ने सिर्फ 165 रन बनाए। न्यूजीलैंड ने पहली पारी मं ही 348 रन बना भारत पर 183 रनों की बढ़त ले ली। भारतीय बल्लेबाज दूसरी पारी में भी विफल रहे और सिर्फ 191 रन ही बना पाए जिससे कीवी टीम को जीत के लिए सिर्फ नौ रन बनाने थे, लिहाजा उसने बिना कोई विकेट खोए यह रन बना जीत हासिल की। टॉम लाथम सात और टॉम ब्लंडल दो रन बनाकर नाबाद रहे। यह न्यूजीलैंड की 100वीं टेस्ट जीत भी है। देखें स्कोरकार्ड- भारत ने दिन की शुरुआत चार विकेट के नुकसान पर 144 रनों के साथ की। टीम को अच्छे स्कोर तक पहुंचाने की जिम्मेदारी उपकप्तान अजिंक्य रहाणे और हनुमा विहारी पर थी। यह दोनों तीसरे दिन क्रमश: 25 और 15 रन बनाकर नाबाद लौटे थे। टीम के खाते में तीन रन ही जुड़े थे कि विहारी पविलियन लौट लिए। वह अपने खाते में इजाफा नहीं कर पाए। विहारी को टिम साउदी ने बोल्ड किया। रविचंद्रन अश्विन भी साउदी का शिकार बने। साउदी ने चार रन बनाने वाले अश्विन को 162 रनों पर आउट किया। इशांत शर्मा ने विकेट पर खड़े होकर रहाणे का साथ देने की कोशिश की लेकिन अपनी पारी की 21वीं गेंद पर ही वे कोलिन डी ग्रांडहोम का शिकार हो गए। उन्होंने दो चौकों की मदद से 12 रन बनाए। अगला नंबर रहाणे का था। बाउल्ट की ऑफ स्टम्प के बाहर की गेंद रहाणे के बल्ले के किनारे को छूते हुए विकेटकीपर बीजे वॉटलिंग के हाथों में जा समाई। रहाणे ने 75 गेंदों का सामना कर 29 रन बनाए। ऋषभ पंत की 25 रनों की पारी का अंत साउदी ने 191 के कुल स्कोर पर किया और साउदी ने ही तीन गेंद बाद जसप्रीत बुमराह को पवेलियन भेज भारत को ऑल आउट कर दिया। इस पारी में भारत के लिए कोई रन बना सका था तो वो रहे मयंक अग्रवाल। मयंक ने 99 गेंदों पर सात चौके और एक छक्के की मदद से 58 रनों की पारी खेली। वह तीसरे दिन ही पवेलियन लौट चुके थे। मयंक ने पहली पारी में संयम से खेलते हुए 34 रन बनाए थे। न्यूजीलैंड के लिए साउदी ने पांच विकेट लिए। ट्रेंट बाउल्ट ने चार सफलताएं अर्जित कीं। डी ग्रैंडहोम के हिस्से एक विकेट आया।

हार पर बोले कोहली, 220-230 का लक्ष्य रखते तो बेहतर होता February 23, 2020 at 03:00PM

वेलिंग्टन वेलिंग्टन के बेसिन रिजर्व मैदान पर खेले गए टेस्ट सीरीज के पहले मैच में न्यूजीलैंड ने भारत को 10 विकेट से हरा दिया। अपनी दूसरी पारी में भारत 191 के स्कोर पर आउट हो गया जिससे न्यूजीलैंड को जीत के लिए 9 रनों का मामूली सा लक्ष्य मिला। कीवी टीम ने दूसरे ओवर में ही इसे हासिल कर सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली। इसके साथ ही टेस्ट चैंपियनशिप में टीम इंडिया को पहली हार मिली। हार के बाद भारतीय कप्तान बेहद निराश नजर आए। कोहली ने कहा कि यह बात साफ है कि हम बिलकुल प्रतिस्पर्धी नहीं थे। कोहली ने कहा कि अगर कीवी टीम के सामने 220-230 का लक्ष्य रखते तो बेहतर होता। निचले क्रम के बल्लेबाजों को रन बनाने दिए कप्तान ने कहा कि एक गेंदबाजी यूनिट के रूप में हमने अच्छा प्रदर्शन किया। उन्होंने कहा कि विकेट बाद में बल्लेबाजी के लिए बेहतर हो गई। कोहली ने कहा कि न्यूजीलैंड के आखिरी तीन बल्लेबाजों ने 120 रन जोड़े और इसी ने हमें मैच से बाहर कर दिया। साव नैचरल स्ट्रोक प्लेयर पृथ्वी साव दोनों पारियों में नाकाम रहे लेकिन कोहली का मानना है कि खिलाड़ियों पर अधिक नाराज होने की जरूरत नहीं है। मैच प्रजेंटेशन के दौरान कोहली ने कहा कि यह भारत से बाहर पृथ्वी का पहला मुकाबला था। वह नैसर्गिक रूप से आक्रामक बल्लेबाज हैं और उम्मीद है कि रन बनाने का रास्ता वह जल्द ही तलाश लेंगे। कप्तान ने मयंक अग्रवाल की भी तारीफ की और कहा उन्होंने दोनों पारियों में अच्छी शुरुआत की। कोहली ने कहा, 'अग्रवाल और रहाणे ही ऐसे बल्लेबाज रहे जिन्होंने कुछ लय हासिल की।' न्यूजीलैंड की 100वीं टेस्ट जीत टेस्ट क्रिकेट में यह कीवी टीम की 100वीं जीत थी। इसके साथ ही टेस्ट चैंपियनशिप में भारतीय टीम की यह पहली हार है। तेज उछालभरी पिच पर भारतीय बल्लेबाज बुरी तरह लड़खड़ाते नजर आए। और चौथे दिन के पहले सेशन में ही मुकाबला हार गई। कीवी टीम ने अपने 441वें मैच मे 100वीं जीत हासिल की। भारतीय बल्लेबाजी रही नाकाम भारतीय बल्लेबाज दोनों ही पारियों मे नाकाम रहे। पहली पारी में 165 पर ऑल आउट होने वाली टीम इंडिया दूसरी पारी में भी बड़ा स्कोर हासिल नहीं कर पाई। तीसरे दिन जब रहाणे और हनुमा विहारी दिन का खेल खत्म होने के बाद लौटे तो स्कोर 4 विकेट पर 144 रन था। तब उम्मीद थी कि ये दोनो चौथे दिन बड़ा स्कोर बनाकर न्यूजीलैंड के लिए कुछ चुनौती पेश करेंगे। लेकिन ऐसा नहीं हो पाया और आखिर में भारतीय टीम सिर्फ 191 पर ऑल आउट हो गई। कीवी टीम के तेज गेंदबाजों टिम साउदी और ट्रेंट बोल्ट दूसरी पारी में क्रमश: 5 और 4 विकेट लिए।

PSL में भारतीयों की ‘भागीदारी’, पाकिस्तान में हंगामा February 23, 2020 at 04:37AM

इस्लामाबादटी-20 प्रारूप में खेले जाने वाली पाकिस्तान सुपर लीग () के फीके उद्घाटन समारोह के बाद पाकिस्तान में आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला जारी है। इसी बीच यह बात सामने लाई गई कि उद्घाटन समारोह के ‘आयोजन की मुख्य जिम्मेदारियों में कुछ भारतीयों की भूमिका खास रही।’ अब हंगामा इस बात पर मचा हुआ है कि जब भारत-पाकिस्तान के बीच के सांस्कृतिक-खेल-व्यापारिक रिश्ते ठप पड़े हुए हैं, तो फिर यह कैसे संभव हुआ कि भारतीयों को आयोजन में बड़ी भूमिका निभाने की जिम्मेदारी सौंप दी गई। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने हालांकि इस बारे में कुछ नहीं कहा है कि आयोजन में भारतीयों की कोई भूमिका सिरे से थी भी या नहीं। ‘जियो न्यूज’ की रिपोर्ट के अनुसार, 20 फरवरी को पांचवे पीएसएल के बेदम उद्घाटन समारोह की गूंज लगातार सुनाई दे रही है और देश में अब ट्विटर पर ‘पीसीबी जवाब दो’ ट्रेंड कर रहा है। सोशल मीडिया साइट पर अव्यवस्थित समारोह को लेकर बहुत से सवाल उठाए जा रहे हैं। रिपोर्ट में कहा गया है कि ‘यह बात सामने आ रही है कि इस बेहद खास आयोजन की जिम्मेदारी एक भारतीय इवेंट कंपनी और इसकी भारतीय डॉयरेक्टर को सौंपी गई थी।’ इस बात के सामने आते ही हंगामा मच गया है। टीवी कार्यक्रमों की मेजबानी करने वाले ने एक विडियो शेयर किया है जिसमें उन्होंने एक सौ तीस भारतीयों के नामों की सूची देते हुए कहा है कि इन लोगों पर उद्घाटन समारोह के आयोजन की जिम्मेदारी थी। जका ने पाकिस्तानी सरकार से सवाल करते हुए विडियो में कहा, ‘इस लिस्ट को देखें और बताएं कि जहां पाकिस्तान में नौकरियां नहीं हैं, लोगों के पास खाने को नहीं है, ऐसे में यह तमाम लोग (सूची में दर्ज भारतीय) पाकिस्तान कैसे आ गए। क्या कश्मीर भूल गए? क्या अपने देश के लोगों के लिए काम करना छोड़ दिया है?’ उन्होंने खराब उद्घाटन समारोह का गुबार भारतीयों पर निकलते हुए विडियो में कहा, ‘भारत में हमारे कलाकारों को धक्के देकर निकाला गया, इनके साथ बुरा सुलूक किया गया। खुद सोचे, क्या कभी कोई भारतीय चाहेगा कि इतना बड़ा पाकिस्तानी आयोजन सफल हो? यह पाकिस्तानी आयोजन था, इसमें सौ फीसदी पाकिस्तानियों को काम मिलना चाहिए था।’ जका के इस विडियो के बाद पाकिस्तान में ‘हैशटैग पीसीबी जवाब दो’ ट्रेंड करने लगा। इसे पांच हजार से अधिक बार ट्वीट किया जा चुका है। हालांकि, पीसीबी की तरफ से अभी तक इसे लकेर किसी तरह की प्रतिक्रिया नहीं आई है।

गब्बर इज बैक: शिखर धवन की गेंदबाजों को 'चेतावनी' February 23, 2020 at 03:51AM

नई दिल्लीभारतीय क्रिकेट टीम के स्टार ओपनर बल्लेबाज कमबैक करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। उन्होंने अपनी वापसी का ऐलान इंस्टाग्राम पर किया है। दिल्ली के इस खिलाड़ी ने एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा- कितने बोलर थे? गब्बर इज बैक...। तस्वीर में वह घोड़े की सवारी करते दिख रहे हैं। मानो वह किसी सफर की शुरुआत कर रहे हैं। बता दें कि शिखर ने आखिरी वनडे इंटरनैशनल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था, जो होम सीरीज थी। भारत के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे वनडे के दौरान कंधे में लगी चोट के कारण न्यूजीलैंड में होने वाली टी20 और वनडे से बाहर हो गए थे। उनकी जगह पांच मैचों की टी20 सीरीज के लिए संजू सैमसन, जबकि तीन वनडे मैचों के लिए पृथ्वी साव को भारतीय टीम में शामिल किया गया था। वह चोट से वापसी के लिए बेंगलुरु स्थित नैशनल क्रिकेट अकैडमी (NCA) में समय बिता रहे थे। उल्लेखनीय है कि बीसीसीआई अध्यक्ष सौरभ गांगुली ने बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) को एशिया एकादश टीम के लिए कप्तान विराट कोहली, शिखर धवन, मोहम्मद शमी और कुलदीप यादव के नाम भेजे हैं। यहां धवन और कुलदीप खेलते दिख सकते हैं। बता दें कि बांग्लादेश अपने संस्थापक शेख मुजीबर रहमान की 100वीं वर्षगांठ पर एशिया एकादश और विश्व एकादश के बीच ढाका में शेर-ए-बांग्ला स्टेडियम में दो टी-20 मैच करा रही है जो 18 और 21 मार्च को खेले जाएंगे।

लाइव स्कोर: सा. अफ्रीका vs ऑस्ट्रेलिया दूसरा टी-20 February 23, 2020 at 03:40AM

साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा वनडे पोर्ट एलिजाबेथ में खेला जा रहा है।

कोहली को कैसे किया आउट? ये था बोल्ट का प्लान February 23, 2020 at 02:33AM

वेलिंग्टनन्यूजीलैंड के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने रविवार को कहा कि वह को लय में नहीं आने देना चाहते थे। इसलिए उन्होंने उनके खिलाफ बाउंसर का इस्तेमाल किया जिससे भारतीय कप्तान अंतत: आउट किया। कोहली 43 गेंद में 19 रन की पारी खेलने के बाद बोल्ट की गेंद को हुक करने की कोशिश में विकेटकीपर बीजे वाटलिंग को कैच दे बैठे। भारत ने तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक दूसरी पारी चार विकेट पर 144 रन बनाए और टीम अब भी न्यूजीलैंड के पहली पारी के स्कोर से 39 रन पीछे है। बोल्ट ने तीसरे दिन के खेल के बाद कोहली के खिलाफ रणनीति का खुलासा करते हुए कहा, ‘उनकी टीम के कुछ अन्य खिलाड़ियों की तरह विराट को भी पसंद है कि गेंद बल्ले पर आए। निश्चित तौर पर जब हम चूक करते हैं तो वह बाउंड्री जड़ देते हैं। हमारे नजरिये से हम इस पर रोक लगाने का प्रयास कर रहे थे और निजी तौर पर मेरे लिए क्रीज का इस्तेमाल करना और शॉर्ट गेंद फेंकना अच्छी योजना थी जिससे कि उनकी रन गति पर लगाम लगाई जा सके।’ बोल्ट ने साथी तेज गेंदबाज काइल जेमीसन को भी श्रेय दिया जिन्होंने राउंड द विकेट गेंदबाजी करते हुए शॉर्ट गेंदों से कोहली के बल्ले को खामोश रखा। बोल्ट ने कहा कि आजकल लाल गेंद काफी स्विंग नहीं करती और इसलिए कोण बनाने के लिए उन्हें रणनीति बदलनी पड़ी। पढ़ें- उन्होंने कहा, ‘मुझे लगता है कि फायदे की स्थिति यह रही कि मैं बेसिन रिजर्व पर काफी क्रिकेट खेला हूं। आम तौर पर हवा से निपटना सबसे मुश्किल होता है। लेकिन अगर मैं कोण में बदलाव करूंगा और बल्लेबाज को जो मैं कर रहा हूं उसके साथ सामंजस्य नहीं बैठाने दूं तो इससे लय बिगड़ती है।’ तीस साल का यह तेज गेंदबाज विकेट से खुश है और उन्होंने कहा कि अच्छी लाइन और लेंथ से गेंदबाजी करके वे न्यूजीलैंड को अच्छी स्थिति में पहुंचाने में सफल रहे।

इटली में वायरस से दो की मौत; फुटबॉल लीग सीरी-ए के 3 मैच रद्द, उत्तरी इटली के 12 शहर बंद February 23, 2020 at 02:02AM

रोम. चीन से आए कोरोनावायरस संक्रमित दो लोगों की मौत के बाद इटली सरकार ने रविवार को फुटबॉल लीग सीरी-ए के 3 मैच रद्द कर दिए। यह मुकाबले उत्तरी शहर लोम्बार्डी और वेनेटो में होने थे। खेल मंत्रालय ने इंटर मिलान-सैंपडोरिया, एटलांटा-सैसुओलो और हेलास वेरोना-कैगलियारी के बीच होने वाले मैच न कराने का फैसला किया है। हालांकि, तुरीन, जेनोआ और रोम में होने वाले मैच खेले तय शेड्यूल के मुताबिक होंगे।

इससे पहले, कोरोनावायरस संक्रमित दो लोगों की मौत के बाद शनिवार को उत्तरी इटली के दर्जन भर शहरों को लॉकडाउन (बंद) करनापड़ा। खेल मंत्री विनसेंजो स्पाडाफोरा ने शनिवार देर रात इटालियन ओलिंपिक कमेटी के अध्यक्ष जिओवनीमलागो को चिठ्ठी लिखी। इसमें उन्होंने कहा कि सरकार कोरोनावायरस से निपटने के लिए हर मुमकिन कोशिश कर रही है। इसमें खेल आयोजनों को रद्द करना भी शामिल हैं।सरकार ने साफ कर दिया है कि वे इस बात खिलाड़ियों की सेहत से समझौता नहीं कर सकती।

मिलान के मेयर ने सरकारी दफ्तर बंद करने का फैसला किया

स्पाडाफोरा ने कहा कि कोरोनावायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए कैबिनेट ने अतिरिक्त सावधानी बरतने का फैसला किया है। उन्होंने कहा, ‘‘सरकार के आदेश पर मैं हर तरह की खेल प्रतियोगिताओं को फिलहाल रद्द करने का कह रहा हूं। खासतौर पर उत्तरी शहर लोम्बार्डी और वेनेटो में होने वाले खेल मुकाबले नहीं होंगे। यहां स्कूल, रेस्टोरेंट और हर तरह के सांस्कृतिक आयोजन रद्द कर दिए गए हैं।’’ इसके अलावा इटली की व्यापारिक राजधानी मिलान के मेयर ने सरकारी दफ्तरों को बंद करने का फैसला किया है।

खेल प्रतियोगिताओं में कोरोनावायरस के संक्रमण की आशंका ज्यादा : खेल मंत्री

इससे पहले, फुटबॉल लीग सीरी-बी में एस्कोली-क्रिमोनीज और सीरी-सी में पियासेंजा- सैमबेनेडिटे्स के बीच होने वाले मैच रद्द किए गए थे। रोम में 6 देशों की रग्बी प्रतियोगिता के दौरान स्पाडाफोरा ने कहा था कि खेल आयोजन में काफी भीड़ जुटती है। ऐसी जगहों पर कोरोनावायरस संक्रमण की आशंका ज्यादा रहती है। ऐसे में स्थानीय प्रशासन की यह जिम्मेदारी होती है कि वह इसे रोकने के उपाय अपनाए। अगर मेयर, मंत्री या क्षेत्र के स्थानीय अध्यक्ष किसी तरह के निर्देश जारी करते हैं तो खेल एसोसिएशन को भी इसेमानना होगा।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
दर्शक मास्क पहनकर सीरी-ए में जेनोआ और लाजियो के बीच हुआ मुकाबला देखते हुए।

विश्व कप: भारत-बांग्लादेश में भिड़ंत, जानें कौन भारी February 23, 2020 at 02:20AM

पर्थऑस्ट्रेलिया पर शानदार जीत दर्ज करने के बाद भारतीय महिला क्रिकेट टीम सोमवार को यहां होने वाले आईसीसी महिला टी-20 विश्व कप के अपने दूसरे मैच में जीत की लय जारी रखने के इरादे से बांग्लादेश से भिड़ेगी। भारत ने शुक्रवार को ही विश्व कप के अपने पहले मैच में चार बार की चैंपियन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 132 रन के स्कोर का सफलतापूर्वक बचाव किया था। बल्लेबाजी में जहां दीप्ति शर्मा ने नाबाद 49 रनों की पारी खेली थी तो वहीं गेंदबाजी में पूनम यादव ने मात्र 19 रन देकर चार विकेट चटकाए थे और भारत को 17 रनों से शानदार जीत दिलाई थी। वाका का पिच दोनों ही टीमों के लिए नई होगी। उलटफेर करने में माहिर बांग्लादेश 2018 के एशिया कप फाइनल में भारतीय टीम को तीन विकेट से हराकर खिताब जीत चुकी है। टी-20 विश्व कप के पहले मैच में चार विकेट चटकाने वाली पूनम यादव ने 2018 के एशिया कप फाइनल में भी बांग्लादेश के खिलाफ नौ रन देकर चार विकेट लिए थे और वह एक बार फिर यहां भी उसी प्रदर्शन को दोहराना चाहेंगी। बल्लेबाज स्मृति मंधाना 2016 टी-20 विश्व कप को पीछे छोड़कर आगे बढ़ना चाहेंगी जब लेग स्पिनर फहीमा खातून ने उन्हें खाता खोले बिना पविलियन भेज दिया था। कप्तान हरमनप्रीत कौर ने 2014 में 40 और 2016 टी-20 विश्व कप में 77 रनों की पारी खेली थी और टीम को एक बार फिर से उनसे ऐसे ही प्रदर्शन की उम्मीद होगी। हालांकि मध्यक्रम का खराब फॉर्म भारत के लिए चिंता का विषय है। मध्यक्रम में कप्तान हरमनप्रीत और वेदा कृष्णामूर्ति ने पिछले मैच में क्रमश: दो और नाबाद रन बनाए थे। वहीं, भारत ने अंतिम 16 ओवर में केवल तीन ही बाउंड्री हासिल की थी। दूसरी तरफ, बांग्लादेश की टीम गेंदबाजी और फील्डिंग में काफी संतुलित दिखाई दे रही है। टीम के पास पूर्व भारतीय विकेटकीपर अंजू जैन के रूप में मुख्य कोच है, जिनका अनुभव और मार्गदर्शन बांग्लादेश को फायदा पहुंचा सकती है। गेंदबाजी विभाग में बांग्लादेश के पास सबसे ज्यादा विकेट लेने वाली तेज गेंदबाज जहांआरा आलम हैं। वाका का पिच तेज गेंदबाजों को रास आती है और आलम को इससे फायदा मिल सकता है। टीमें (संभावित)...भारतीय महिला टीम: हरनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना, शिखा पांडे, पूनम यादव, राजेश्वरी गायकवाड़, वेदा कृष्णमूर्ति, दीप्ति शर्मा, जेम्मिाह रोड्रिगेज, पूजा वस्त्राकर, तान्या भाटिया, राधा यादव, हरलीन देओल, अरुंद्धति रॉय, शेफाली वर्मा, ऋचा घोष। बांग्लादेश महिला टीम: आयशा रहमान, फरजाना हक, खदीजा तुल कुबरा, नाहिदा अक्तर, पन्ना घोष, रुमाना अहमद, संजीदा इस्लाम, फहिमा खातून, जहांआरा आलम, निगार सुल्ताना, रितु मोनी, सलमा खातुन (कप्तान), शमीमा सुल्ताना, मुर्शीदा खातुन, सोभना मोस्टेरी।

अचंता कमल-जी सथियन हंगेरियन ओपन में सिल्वर जीते, टूर्नामेंट में कमल का दूसरा मेडल; 10 साल की हंसिनी ब्रॉन्ज जीतीं February 23, 2020 at 01:19AM

खेल डेस्क. वर्ल्ड नंबर 34 भारत के अचंता शरथ कमल और जी सथियन कीजोड़ी ने शनिवार को हंगेरियन ओपन के डबल्स का सिल्वर मेडल जीता। फाइनल में जर्मनी के बेनेडिक्ट डूडा-प्रैट्रिक फ्रैन्जिस्का की 16वीं सीड जोड़ी ने इन्हें 5-11, 9-11, 11-8 और 9-11 से मात दी। जर्मन जोड़ी ने सिर्फ 30 मिनट में मैच जीत लिया। यह चैम्पियनशिप में कमल का दूसरा मेडल है। इससे पहले उन्होंने मनिका बत्रा के साथ मिक्स्ड डबल्स में ब्रॉन्ज जीता था।

वहीं, भारत की 10 साल की मथन राजन हंसिनी ने भी शनिवार को स्वीडिश जूनियर और कैडेट ओपन टूर्नामेंट में ब्रॉन्ज मेडल जीता। वे मिनी कैडेट गर्ल्स कैटेगरी के सेमीफाइनल में रूसी खिलाड़ी यूलिया पुगोवकिना से हार गईं।पांचवीं कक्षा में पढ़ने वाली हंसिनी को पुगोवकिना ने 12-10, 9-11, 5-11,8-11 से शिकस्त दी।

हंसिनी ने प्री-क्वार्टर फाइनल में रूसी खिलाड़ी को हराया था

इससे पहले प्री-क्वार्टर फाइनल में इस भारतीय ने रूस की ही एलेक्जेंड्रा बोकोवा को 12-10, 9-11,3-11 से हराया था। वहीं, क्वार्टर फाइनल में हंसिनी ने अमेरिका की ईशा बाजपेयी को 11-3, 12-10,11-9 से मात दी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
अचंता शरथ कमल ने मनिका बत्रा के साथ मिक्स्ड डबल्स में भी ब्रॉन्ज मेडल जीता।
हंसिनी को रुस की यूलिया पुगोवकिना ने 12-10, 9-11, 5-11,8-11 से शिकस्त दी।

जानें, अफरीदी ने क्यों की IPL और भारत की तारीफ February 23, 2020 at 01:05AM

कराची पाकिस्तान के पूर्व ऑलराउंडर ने भारतीय क्रिकेट की सफलता का श्रेय इंडियन प्रीमियर लीग को दिया और कहा कि इससे देश के उभरते हुए युवा क्रिकेटरों को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में दबाव से निपटने में मदद मिली। बता दें कि इंडियन प्रीमियर लीग () की शुरुआत 2008 में हुई थी। तब इस लीग में पाकिस्तानी क्रिकेटर भी हिस्सा लेते थे, लेकिन दोनों देशों के आपसी रिश्ते अच्छे नहीं होने की वजह से पाक क्रिकेटरों के इसमें खेलने पर रोक लगा दी गई। पाकिस्तान के पूर्व कप्तान ने कहा, ‘मुझे लगता है कि आईपीएल ने भारतीय क्रिकेट को बदल दिया। उनके नए खिलाड़ी आईपीएल में शीर्ष विदेशी खिलाड़ियों के साथ खेलकर और उनके साथ ड्रेसिंग रूम साझा करके अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में आने बाद पूरी तरह तैयार होते हैं। वे इस स्तर के दबाव से निपटने के लिए तैयार होते हैं।’ पीएसएल से भी आईपीएल जैसी उम्मीद उन्होंने कहा, ‘मुझे लगता है कि आईपीएल ने उनके क्रिकेट को बदल दिया और मुझे लगता है कि हमारी भी ऐसा ही करेगी। हम देख ही रहे हैं कि लीग के जरिए कुछ अच्छे युवा खिलाड़ी देखने को मिल रहे हैं। जब आप दर्शकों के सामने शीर्ष अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों के साथ या उनके खिलाफ खेलते हो तो आप दबाव से निपटना सीखते हो।’ उनका यह भी मानना है कि भारत के साथ द्विपक्षीय क्रिकेट संबंध जल्द नहीं शुरू होने वाले हैं। हालांकि, इस मुद्दे पर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड की ओर से कोई बयान नहीं आता है और न ही कोई अधिकारी या अध्यक्ष सौरभ गांगुली कभी चर्चा करते हैं। (भाषा के इनपुट के साथ)

आर. अश्विन ने बताया के चौथे दिन का गेम प्लान February 22, 2020 at 11:50PM

वेलिंग्टनभारतीय ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन को लगता है कि पहले टेस्ट में लक्ष्य देना अभी काफी दूर है। इसके लिए और को मददगार पिच पर न्यूजीलैंड की शानदार गेंदबाजी के सामने चौथे दिन पहले सत्र में अच्छी बल्लेबाजी करनी होगी। तीसरे दिन के स्टंप के बाद अश्विन ने कहा, ‘हालांकि पिच पहले दिन की तरह नहीं हैं लेकिन वे दूसरी पारी में अच्छी लेंथ से धारदार गेंदबाजी कर रहे हैं। उन्होंने हमारे लिए मुश्किल पैदा की और हमारे लिए टेस्ट अभी शुरू हुआ है। उन्होंने 65 ओवर गेंदबाजी की है और हमें देखना होगा कि वे चौथे दिन कैसी गेंदबाजी करते हैं क्योंकि हमें सुबह में एक और सत्र तक बल्लेबाजी करनी होगी।’ यह पूछने पर कि चौथी पारी में कितने लक्ष्य का बचाव किया जा सकता है लेकिन अश्विन ने इस संबंध में कहा, ‘मैं इसे सरल रखना चाहूंगा और यह नहीं कहूंगा कि इसे हासिल किया जा सकता है, इसे नहीं। अभी छह सत्र और खेले जाने हैं और हम ऐसी स्थिति में भी नहीं हैं कि हम कह सकें कि बचाव करने के लिए क्या अच्छा स्कोर है।’ पढ़ें- न्यूजीलैंड ने पहली पारी में 348 रन बनाए, तो इसके करीब बनाने से क्या भारत के पास मौका बन सकता है। इस पर अश्विन ने कहा, ‘लेकिन यह भी अभी बहुत दूर है और ईमानदारी से कहूं तो हमें हर गेंद को खेलना होगा क्योंकि अभी पिच बल्लेबाजी के लिए अच्छी है।’ पढ़ें- उन्होंने कहा, ‘हमें प्रत्येक सत्र, प्रत्येक घंटे के हिसाब से खेलना होगा। हम भले ही कितना भी छोटा लक्ष्य बना सकें, हमारे लिये बेहतर होगा। उन्होंने (रहाणे और विहारी) अच्छी बल्लेबाजी की है। हमें इसी तरह बल्लेबाजी करना जारी रखना होगा। वे क्रीज पर जमे हुए हैं और जानते हैं कि विकेट कैसा है।’

क्या रहाणे और विहारी लगा पाएंगे भारत की नैया पार? February 23, 2020 at 12:15AM

वेलिंग्टन आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप में टीम इंडिया अभी तक कोई मैच नहीं हारी है। टीम ने वेस्ट इंडीज, साउथ अफ्रीका और बांग्लादेश को सीरीज में मात दी है। टीम इंडिया ने अभी तक चैंपियनशिप में कोई मैच नहीं गंवाया है। लेकिन न्यूजीलैंड के बेसिन रिजर्व मैदान पर पहली बार कोहली ऐंड कंपनी परेशानी में नजर आ रही है। भारतीय टीम पहली पारी में सिर्फ 165 रनों पर सिमट गई और कीवी टीम ने निचले क्रम के बल्लेबाजों की मदद से 348 रन बनाकर 183 रन की बढ़त हासिल की। दूसरी पारी में भी टीम इंडिया बैकफुट पर पहली पारी में लड़खड़ाने के बाद उम्मीद थी कि वापसी की। ऐसी उम्मीद थी कि कीवी टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का जो फैसला किया उसका उसे फायदा हुआ। उसके बोलर्स ने हवा, उछाल, स्विंग और रफ्तार की चौकड़ी का अच्छा इस्तेमाल किया। और शायद दूसरी पारी में जब हालात बल्लेबाजी के लिए बेहतर होंगे तो सितारों से सजी टीम इंडिया वापसी करेगी। पृथ्वी साव पहली पारी में 16 रन बनाकर बोल्ड हो गए थे। लगा था कि इस बार वह बेहतर करेंगे लेकिन पिछली बार बोल्ड होने वाले साव इस बार शॉर्ट बॉल पर फंसे। वह गेंद का इंतजार करने के बजाए उसकी ओर जाते दिखे। बीती दो पारियों में वह जैसे आउट हुए हैं कुछ सवाल उनकी तकनीक पर भी उठने लगे हैं। चेतेश्वर पुजारा चायकाल से पहले बोल्ट की गेंद को छोड़न के चक्कर में बोल्ड हो गए। रहाणे और विहारी क्रीज पर दूसरी पारी में भारत ने चार विकेट पर 144 रन बना लिए हैं और वह न्यूजीलैंड के स्कोर से 39 रन पीछे है। क्रीज पर 25 और 15 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं। भारतीय टीम को इस जोड़ी से करिश्मे की उम्मीद होगी। इस जोड़ी को कुछ वैसा ही खेलना होगा जैसा 2001 के ईडन गार्डन मैदान पर वीवीएस लक्ष्मण और राहुल द्रविड़ ने बल्लेबाजी की थी। कौन भूल सकता है वह मैच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उस मैच में ऑस्ट्रेलिया के 445 रनों के जवाब में भारतीय टीम पहली पारी में सिर्फ 171 रन के स्कोर पर आउट हो गई थी। दूसरी पारी में टीम का स्कोर 4 विकेट 232 रन था। ऐसे में लग रहा था कि ऑस्ट्रेलिया मैच आसानी से जीत जाएगा। लेकिन इसके बाद जो हुआ वह इतिहास के पन्नों में दर्ज है। वीवीएस लक्ष्मण, जिन्हें उस मैच में नंबर तीन पर बल्लेबाजी करने के लिए भेजा गया था, ने राहुल द्रविड़ के साथ मिलकर लाजवाब साझेदारी की। पूरे दिन ऑस्ट्रेलियाई बोलर विकेट के लिए तरसते रहे। दोनों ने 374 रन जोड़े। लक्ष्मण ने तब का भारतीय बल्लेबाज द्वारा बनाया गया सर्वोच्च स्कोर (284) बनाया। द्रविड़ ने 180 रन बनाए। कंगारू टीम, जो जीतती नजर आ रही थी, के सामने अब 384 रन का लक्ष्य था। हरभजन सिंह ने छह और सचिन तेंडुलकर ने तीन विकेट लिए और ऑस्ट्रेलिया दूसरी पारी में 212 रन पर आउट हो गया। भारत ने 171 रन से जीत हासिल की। रहाणे और विहारी दोहरा पाएंगे वह इतिहास! रहाणे का न्यूजीलैंड में रेकॉर्ड अच्छा है। उन्होंने न्यूजीलैंड में सेंचुरी लगाई थी। वहीं विहारी भी इंग्लैंड में दिखा चुके हैं कि उनके पास टिककर खेलने की तकनीक है। अगर भारत को इस मैच में कुछ करना है तो न्यूजीलैंड के सामने 200 से ऊपर का लक्ष्य रखना होगा। इस जोड़ी के बाद ऋषभ पंत बल्लेबाजी करने आएंगे और फिर रविचंद्रन अश्विन भी हैं। अश्विन भी बल्लेबाजी कर सकते हैं। और इन खिलाड़ियों को बल्ले से दम दिखाना होगा। अग्रवाल ने दिखाया धैर्य इससे पहले, भारत की ओर से सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल ने टिककर बल्लेबाजी की। उन्होंने शुरुआत में स्विंग का सामना किया और फिर उछाल का। युवा बल्लेबाज ने धैर्य और संयम का परिचय दिया और अपनी हाफ सेंचुरी पूरी की। उन्होंने 58 रन बनाए। हालांकि वह एक अनलकी रहे की लेग स्टंप की बाहर की गेंद को फ्लिक करने के प्रयास में विकेट के पीछे लपके गए। उन्होंने हालांकि कोहली के कहने पर रिव्यू लिया लेकिन अंपायर का फैसला सही साबित हुआ। कोहली भी सस्ते में लौटे कीवी गेंदबाजों ने शॉर्ट बॉल का इस्तेमाल कप्तान कोहली पर भी जारी रखा। बाएं हाथ के गेंदबाज बोल्ट ने लगातार छोटी गेंद से भारतीय कप्तान के संयम को परखा। कोहली ज्यादातर मौकों पर सहज नजर आए। ऐसा लग रहा था कि कप्तान हालात को देखते हुए अपनी आक्रामक क्षमता पर काबू रखा और रुककर खेलते रहे। हालांकि एक शॉर्ट बॉल पर वह पुल करने गए और गेंद बल्ले की छूती हुई विकेटकीपर वॉटलिंग के दस्तानों में गई। और कोहली 18 रन बनाकर आउट हो गए।

लक्ष्मण ने कोहली की कप्तानी पर सवाल उठाए, कहा- दूसरी नई गेंद से उनकी रणनीति रक्षात्मक थी, यह टीम पर भारी पड़ सकती February 22, 2020 at 11:39PM

खेल डेस्क. पूर्व भारतीय बल्लेबाज और कॉमेंटेटर वीवीएस लक्ष्मण ने वेलिंगटन टेस्ट में विराट कोहली की कप्तानी पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने टेस्ट के तीसरे दिन रविवार को टी ब्रेक के दौरान कहा कि भारतीय कप्तान ने नई गेंद का सही इस्तेमाल न करके बड़ी गलती की। उन्हें तेज गेंदबाजों से लंबा स्पैल कराना था। लेकिन वे 4 ओवर बाद ही आर. अश्विन को लेकर आ गए। मेरा मतलब है कि आपके पास तीन तेज गेंदबाज हैं, वह न्यूजीलैंड के निचले क्रम के बल्लेबाजों को गेंदबाजी कर सकते थे। आपने मौका गंवा दिया और यह टीम इंडिया पर भारी पड़ सकता है।

लक्ष्मण इस बात से नाराज हैं कि तीसरे दिन के खेल में भारत ने दो विकेट जल्दी लेने के बाद मैच हाथ से फिसलने दिया। उन्होंने कहा कि तीसरे दिन कीशुरुआत में टिमसाउदी और बीजे वाटलिंग का विकेट लेने के बाद भी भारत न्यूजीलैंड पर शिकंजा नहीं कस पाया। एक वक्त ऐसा लग रहा था कि कीवी टीम 100 रन से ज्यादा की बढ़त नहीं ले पाएगी। लेकिन जैमिसन और कॉलिन डी ग्रैंडहोम के बीच आठवें विकेट के लिए हुई 50 से ज्यादा रन की साझेदारी की बदौलत कीवी टीम ने 183 रन की बढ़त हासिल कर ली। ऐसा कप्तान कोहली के रक्षात्मक रवैये से हुआ। खासतौर पर दूसरी नई गेंद लेने के बाद।

कोहली 4 ओवर बाद ही स्पिनर ले आए, यह फैसला गलत : वीवीएस लक्ष्मण

उन्होंने कहा कि कोहली ने नई गेंद से सही फील्डिंग नहीं लगाई। क्योंकि जब आप विदेश में खेल रहे होते हैं तो नई गेंद का मैच पर बड़ा प्रभाव पड़ता है। लेकिन वे 4 ओवर बाद ही स्पिनर को लेकर आ गए। जोकि गलत फैसला था।

चौथे दिन रहाणे की बल्लेबाजी अहम : स्कॉट स्टाइरिस

इस बीच, न्यूजीलैंड के पूर्व ऑलराउंडर स्कॉट स्टाइरिस ने कहा कि चौथे दिन अजिंक्य रहाणे भारत के लिए सबसे अहम खिलाड़ी होंगे। फिलहाल रहाणे 25 रन पर नाबाद हैं। स्टाइरिस ने रहाणे की तकनीक की तुलना कीवी कप्तान केन विलियम्सन से की। उन्होंने कहा कि चौथे दिन फोकस रहाणे पर होगा। क्योंकि उनकी तकनीक और खेल के प्रति नजरिया कीवी कप्तान की तरह है। हालांकि, दूसरे छोर से उन्हें(रहाणे) को साथी बल्लेबाजों का साथ मिलना जरूरी है। अगर ऐसा नहीं हुआ तो वे अपने तरीके से नहीं खेल पाएंगे। ऐसे में अगर भारत को मैच में बने रहना है तो रहाणे का खेलना जरूरी है।

भारत ने तीसरे दिन 4 विकेट पर 144 रन बनाए

भारत ने तीसरे दिन का खेल खत्म होने पर दूसरी पारी में 4 विकेट पर 144 रन बना लिए हैं। अजिंक्य रहाणे (25) और हनुमा विहारी (15) नाबाद हैं। वहीं, पृथ्वी शॉ (14), मयंक अग्रवाल (58), चेतेश्वर पुजारा (11), विराट कोहली (19) आउट हो चुके हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
विराट कोहली वेलिंगटन टेस्ट के तीसरे दिन फील्डिंग करते हुए।

रोनाल्डो 1000 मैच खेलने वाले पहले खिलाड़ी, सीरी-ए में लगातार मैच में 11 गोल करने वाले तीसरे खिलाड़ी February 22, 2020 at 11:14PM

खेल डेस्क. इटली की फुटबॉल लीग सीरी-ए में शनिवार देर रात युवेंटस ने एसपीएएल टीम को 2-1 से हरा दिया। इसी के साथ क्रिस्टियानो रोनाल्डो 1000 मैच खेलने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी बन गए हैं। इस मैच में उन्होंने युवेंटस के लिए 39वें मिनट में पहला गोल किया था। इसी के साथ वे सीरी-ए में लगातार मैच में 11 गोल करने वाले तीसरे खिलाड़ी बन गए हैं। इससे पहले अर्जेंटीना के गैबरियल बतिस्तुता और इटली के फैबियो क्वागलियारेला यह कारनामा कर चुके हैं।

रोनाल्डो के अलावा मैच में अन्य एक गोल आरोन रामसे ने 60वें मिनट में किया। वहीं, एसपीएएल के लिए एकमात्र गोल एंड्री पेटाग्न ने 69वें मिनट में पेनाल्टी से किया। युवेंटस की लगातार यह दूसरी जीत है। इससे पहले 16 फरवरी को ब्रेसिया को 2-0 से शिकस्त दी थी।

रोनाल्डो ने रियाल मैड्रिड के लिए सबसे ज्यादा मैच खेले

किसकी ओर से मैच
रियाल मैड्रिड 438
मैनचेस्टर सिटी 292
पुर्तगाल 164
युवेंटस 73
स्पोर्टिंग सीपी 31
स्पोर्टिंग सीपी बी 2


मैनचेस्टर ने लिसेस्टर को 1-0 से हराया
इंग्लिश प्रीमियर लीग में मैनचेस्टर सिटी ने लिसेस्टर सिटी को 1-0 से शिकस्त दी। यूईएफए लीग में दो साल का प्रतिबंध लगने के बाद मैनचेस्टर की यह लगातार दूसरी जीत है। मैनचेस्टर के लिए गेब्रियल युशुस ने 80वें मिनट में निर्णायक गोल किया। इससे पहले मैनचेस्टर ने 19 फरवरी को वेस्ट हैम को 2-0 से हराया था।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
पुर्तगाल के क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने देश के लिए अब तक 164 मैच खेले।

जितेंद्र ने दिया सुशील के ओलिंपिक ड्रीम को झटका February 22, 2020 at 11:53PM

नई दिल्ली एशियाई चैंपियनशिप में 74 किलो भार वर्ग में अपना मेडल पक्का करने वाले पहलवान जितेंद्र ने इस भार वर्ग में कुश्ती का रोमांच और बढ़ा दिया है। भले ही एशियाई चैंपियनशिप में का कोई कोटा नहीं है लेकिन इसके बावजूद जितेंद्र के मेडल से दो बार के ओलिंपिक पदक विजेता सुशील कुमार की तोक्यो जाने की उम्मीदों को झटका लगा है। भारतीय कुश्ती महासंघ (डब्ल्यूएफआई) ने इस चैंपियनशिप की शुरुआत से पहले ही यह साफ कर दिया था कि जो पहलवान इस चैंपियनशिप में पदक जीतेंगे उन्हें ही ओलिंपिक क्वॉलिफाइंग टूर्नमेंट में भेजा जाएगा। इससे पहले इस प्रतियोगिता से पहले हुए ट्रायल्स के आधार पर ही रेसलर्स को ओलिंपिक क्वॉलिफायर ट्रायल्स की भी मान्यता थी लेकिन तब भारतीय कुश्ती महासंघ (WFI) के अध्यक्ष बृज भूषण शरण सिंह ने मेडल नहीं जीतने पर दोबारा ट्रायल्स की बात कही थी। बृज भूषण शरण ने तब कहा था, 'अगर एशियाई चैंपियनशिप में खिलाड़ियों का प्रदर्शन संतोषजनक नहीं रहता है तो एशियाई ओलिंपिक क्वॉलिफायर से पहले दोबारा ट्रायल्स का आयोजन किया जाएगा।' लेकिन अब जब 74 किलो भार वर्ग में जितेंद्र ने मेडल पक्का कर लिया है तो इस कैटिगरी में ओलिंपिक क्वॉलिफाइंग टूर्नमेंट से सुशील कुमार का पत्ता कटता साफ दिख रहा है। इस वेट कैटिगरी में इन दोनों पहलनवानों के बीच टकराव की बातें भी अक्सर सामने आती रहती हैं। जितेंद्र के अलावा आज हुए मुकाबलों में राहुल अवारे (61 kg) और दीपक पुनिया (92 kg) को सेमीफाइनल में जबकि सोमवीर (86 kg) को पहले ही राउंड में हार मिली हार। इसके अलावा सतेंद्र (125 kg) दूसरे राउंड में हारकर बाहर हुए।

यशस्वी की सेंचुरी, 'जूनियर' तेंडुलकर फ्लॉप February 22, 2020 at 11:03PM

मुंबई मुंबई के युवा बल्लेबाज के बल्ले का जौहर अंडर-19 वर्ल्ड कप में सबने देखा। यह बल्लेबाज इस टूर्नमेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे। फाइनल में भारत को भले ही हार का सामना करना पड़ा हो लेकिन इस खिलाड़ी ने 88 रन बनाकर खेलकर भारतीय पारी को संभाले रखा था। यह युवा खिलाड़ी अब वर्ल्ड कप के बाद सीके नायडू अंडर-23 टूर्नमेंट में खेल रहा है। मुंबई और पांडिचेरी के बीच वानखेड़े स्टेडियम पर खेले जा रहे मुकाबले में उन्होंने शानदार शतक लगाया है। वह अभी 211 गेंदों पर 171 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं। वहीं कप्तान और विकेटकीपर हार्दिक जितेंद्र तमोरे 83 रनों पर खेल रहे हैं। मुंबई ने दो विकेट के नुकसान पर 334 रन बना लिए हैं। वह पांडिचेरी पर 115 रन की बढ़त बना चुकी है। मुंबई के कप्तान तमोरे ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहली पारी में आकाश करगावे के अलावा कोई दूसरा बल्लेबाज विकेट पर टिक नहीं पाया। आकाश ने 50 रन बनाए। मुंबई की ओर से मिलिंद मांजरेकर ने 15.5 ओवर में 41 रन देकर पांच विकेट लिए। पद्दुचेरी की पहली पारी 209 रनों पर सिमट गई। मुंबई की ओर से अमन हाकिम खान ने 52 गेंद पर 64 रन की पारी खेली। वहीं तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए सिर्फ 6 रन बनाकर आउट हुए। तेंडुलकर ने 45 गेंद का सामना किया। अर्जुन गेंदबाजी में भी कुछ खास कमाल नहीं कर पाए थे और उन्होंने एक ही विकेट लिया था। हालांकि मैच की दूसरी पारी अभी बाकी है और टूर्नमेंट काफी लंबा है तो देखते हैं कि वह आगे कैसा प्रदर्शन करते हैं।

T20 WC: बांग्लादेश से टीम इंडिया की भिड़ंत February 22, 2020 at 09:50PM

पर्थ मौजूदा चैंपियन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ प्रभावशाली जीत के बाद आत्मविश्वास से ओतप्रोत भारत आईसीसी महिला टी20 वर्ल्ड कप में सोमवार को यहां अपने दूसरे ग्रुप मैच में बांग्लादेश से भिड़ेगा। बांग्लादेश के खिलाफ उसका लक्ष्य अपना विजय अभियान जारी रखना होगा। लेग स्पिनर के जादुई स्पेल की बदौलत भारत ने शुक्रवार को टूर्नमेंट के शुरुआती मैच में ऑस्ट्रेलिया को 17 रन से हराकर हैरान कर दिया। ऑस्ट्रेलिया जैसी मजबूत टीम को हराने के बावजूद की अगुवाई वाली टीम बांग्लादेश को हल्के से नहीं ले सकती। भारतीय टीम को यह अहसास बखूबी होगा कि उसे अपने इस प्रतिद्वंद्वी से 2018 में टी20 एशिया कप में दो बार हार झेलनी पड़ी थी। जेमिमा रोड्रिग्स और पहले मैच में 15 गेंदों पर 29 रन बनाने वालीं 16 वर्षीय सलामी बल्लेबाज शेफाली वर्मा एशिया कप टीम का हिस्सा नहीं थीं। लेकिन अगर भारत को बांग्लादेश को हराना है तो शीर्ष क्रम में इन दोनों की भूमिका अहम होगी। इन दोनों टीमों के बीच पिछले पांच मैचों में भारत ने तीन और बांग्लादेश ने दो मैच जीते हैं। भारत अगर सोमवार को जीत दर्ज कर लेता है तो वह पांच टीमों के ग्रुप में नॉकआउट के करीब भी पहुंच जाएगा। भारत को हालांकि अपनी बल्लेबाजी में सुधार करना होगा क्योंकि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उसकी बल्लेबाज अपेक्षित प्रदर्शन नहीं कर पाई थीं और टीम इंडिया सिर्फ 132 रन ही बना पाई। वर्ल्ड कप से पहले त्रिकोणीय सीरीज से ही भारतीय बल्लेबाज नियमित अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाईर हैं। वह लगातार बड़ा स्कोर खड़ा कर पाने में संघर्ष करती दिख रही हैं। अगर पूनम ने 19 रन देकर 4 विकेट नहीं लिए होते तो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी भारत की स्थिति नाजुक बनी हुई थी। त्रिकोणीय सीरीज में अच्छा प्रदर्शन करने वाली हरमनप्रीत और सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना पिछले मैच खास योगदान नहीं दे पाई थीं। टीम को इन दोनों से बड़ी पारियों की उम्मीद है। दीप्ति शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 46 गेंदों पर 49 रन बनाए और वह अपनी इस फॉर्म को बरकरार रखने की कोशिश करेंगी। मध्यम गति की गेंदबाज शिखा पांडे ने भी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन किया था और हरमनप्रीत को खुशी है कि अब उनकी टीम एक दो खिलाड़ियों पर निर्भर नहीं है। उन्होंने कहा, 'हमारी टीम अच्छा प्रदर्शन कर रही है। पहले हम एक दो खिलाड़ियों पर निर्भर रहते थे लेकिन अब ऐसा नहीं है।' जहां तक बांग्लादेश की बात है तो उसका दारोमदार ऑलराउंडर जहांनारा आलम और शीर्ष क्रम की बल्लेबाज फरगाना हक पर टिका रहेगा। 26 वर्षीय हक के नाम पर टी20 अंतरराष्ट्रीय में शतक भी दर्ज है। बांग्लादेश की सबसे अनुभवी खिलाड़ी कप्तान सलमा खातून भी बल्ले और गेंद से योगदान दे सकती हैं। ग्रुप ए के एक अन्य मैच में ऑस्ट्रेलिया का सामना श्रीलंका से होगा। इन दोनों टीमों को इस वर्ल्ड कप टूर्नमेंट में अभी तक अपनी पहली डीत का इंतजार है। श्रीलंका को शनिवार को न्यूजीलैंड ने 7 विकेट से हराया था। टीमें इस प्रकार हैं:- भारत: हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना, जेमिमा रोड्रिग्स, दीप्ति शर्मा, शेफाली वर्मा, पूनम यादव, राधा यादव, तानिया भाटिया (विकेटकीपर), हरलीन देओल, राजेश्वरी गायकवाड़, ऋचा घोष, वेदा कृष्णमूर्ति, शिखा पांडे, अरुणधति रेड्डी, पूजा वस्त्राकर। बांग्लादेश: सलमा खातून (कप्तान), रूमाना अहमद, आयशा रहमान, फहीमा खातून, फरगना हक, जहानारा आलम, ख़दीजा तुल कुबरा, सोभना मोस्तरी, मुर्शीदा खातुन, नाहिदा अख्तर, निगार सुल्ताना (विकेटकीपर), पन्ना घोष, ऋतु मोनी, संजीदा इस्लाम, शमीमा सुल्ताना

...तो हम सदी की सर्वश्रेष्ठ टीमों में होंगे शामिल: शास्त्री February 22, 2020 at 09:29PM

अक्षय सवई, नई दिल्ली भारतीय क्रिकेट टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट मैच में भले ही संघर्ष कर रही हो लेकिन आईसीसी में वह पहले पायदान पर है। टीम के कोच भी मानते हैं कि टेस्ट चैंपियनशिप जीतना एक बहुत बड़ी उपलब्धि होगी। शास्त्री मानते हैं कि यह एक शानदार टीम है बस आईसीसी ट्रोफी न जीत पाना इसकी एक कमी है। टीम ने न्यूजीलैंड से दो टेस्ट मैचों की सीरीज के बाद तीन वनडे इंटरनैशनल मैचों की सीरीज के लिए साउथ अफ्रीका की मेजबानी करनी है। फिर आईसीसी वर्ल्ड कप में खेलना है। विराट कोहली की टीम के पास कई उपबल्धियां हैं लेकिन टीम के शेल्फ में आईसीसी ट्रोफी की कमी फैंस को भी खलती होगी। शास्त्री ने कहा, 'अगर इस टीम के पास किसी चीज की कमही है तो वह आईसीसी खिताब जीतना है।' कोच ने कहा, 'हमारे पास इसे हासिल करने के तीन मौके हैं। आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप और दो टी20 वर्ल्ड कप (2020-2021)। अगर टीम ऐसा कर पाती है तो इसकी गिनती सेंचुरी की सर्वश्रेष्ठ टीमों में होगी। इसकी तुलना 1980 के दशक की वेस्ट इंडीज और नई सदी की ऑस्ट्रेलिया से की जाएगी। ऐसी टीम जिसने हर जगह का दौरा किया, हर जगह जीत हासिल की और फिर सबसे बड़ी ट्रोफी भी हासिल की।' पुरानी पीढ़ी के लिए रवि शास्त्री चैंपियन ऑफ चैंपियंस है। मौजूदा पीढ़ी के लिए 57 वर्षीय यह पूर्व खिलाड़ी मीम के परफेक्ट मसाला है। लेकिन टीम इंडिया के पूर्व ऑलराउंडर का व्यक्तित्व इससे कहीं आगे है। लेकिन मीम बनाने वाले कई बार तथ्यों को नजरअंदाज कर सकते हैं। लेकिन शास्त्री का जीवन का मंत्र स्पष्ट है- 'जीटीयू- गिरे भी तो टांग ऊपर'। उन्होंने वेस्ट इंडीज, ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान जैसी क्वॉलिटी बोलिंग के आगे सेंचुरी लगाई। 1985 की वर्ल्ड चैंपियनशिप में भारत की जीत में अहम भूमिका अदा की। बाएं हाथ की स्पिन गेंदबाजी से 280 अंतरराष्ट्रीय विकेट लिए। और अब बेशक कोहली बॉस हैं लेकिन अगले साल के अंत तक टीम इंडिया के सफर में शास्त्री की अहम भूमिका होगी। अपनी स्ट्रैंथ पर खेलो शास्त्री की फिलॉसफी साफ है- आप अपनी मजबूती पर काम करो न कि विपक्षी टीम की ताकत पर है। शास्त्री ने कहा, 'कई टीमें विपक्षी टीम की ताकत पर सोचती रहती हैं। मैंने पहले भी कई टीमें देखी हैं जो सामने वाली टीम को अपनी सोच पर हावी होने देती थीं।' उन्होंने कहा, 'टीमें सोचती थीं, ओह, इसका नाम माइकल होल्डिंग है, इनका नाम इमरान खान है। हम जानते हैं कि वे महान खिलाड़ी हैं। लेकिन आपको अपनी क्षमताओं पर यकीन करना चाहिए और उनका सामना करना चाहिए।'