Monday, May 24, 2021

कोविड नियमों का उल्लंघन करने पर पीसीबी ने नसीम शाह को पीएसएल से ​बाहर किया May 24, 2021 at 07:22PM

कराची पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने तेज गेंदबाज (Naseem Shah) को देश से रवाना होने से पहले कोविड—19 के दिशानिर्देशों का उल्लंघन करने के कारण अबुधाबी में होने वाले पाकिस्तान सुपर लीग () के बाकी बचे मैचों में भाग लेने से प्रतिबंधित कर दिया। पीसीबी ने बयान जारी करके बताया कि क्वेटा ग्लैडिएटर्स के शाह को आरटी पीसीआर परीक्षण की पुरानी रिपोर्ट के साथ लाहौर में होटल में पहुंचने के कारण टीम से बाहर किया गया। इसमें कहा गया है, 'इस कारण यह तेज गेंदबाज 26 मई को संयुक्त अरब अमीरात के अबुधाबी नहीं जा पाएगा और वह प्रतियोगिता से बाहर हो गया है।' उन्नीस वर्षीय शाह अब तक नौ टेस्ट मैचों में खेला है। पीसीबी ने सभी खिलाड़ियों को 48 घंटे पुरानी आरटी पीसीआर की नेगेटिव रिपोर्ट के साथ 24 मई तक टीम होटलों में पहुंचने के लिए कहा था। पीसीबी ने कहा, 'नसीम ने 18 मई को किए गए परीक्षण की पीसीआर रिपोर्ट सौंपी थी। इसके बाद उन्हें अलग तल पर रखा गया। पीएसएल की चिकित्सा सलाहकार पैनल की सिफारिशों के बाद उन्हें बाहर करने का फैसला किया गया।'

WTC Final- अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को भारत की जरूरत, ऑस्ट्रेलिया में प्रदर्शन शानदार: रिचर्ड हैडली May 24, 2021 at 06:32PM

मुंबई सर रिचर्ड हेडली को अगले महीने आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल का इंताजर है। हेडली क्रिकेट की दुनिया के एक सबसे महान ऑलराउंडर्स में शुमार हैं। कपिल देव, इमरान खान और इयान बॉथम के साथ 70 और 80 के दशक में शानदार हरफनमौला खिलाड़ियों की चौकड़ी में शामिल रहे सर हेडली को इस मुकाबले के बेदह रोमांचक होने की उम्मीद है। हेडली न्यूजीलैंड क्रिकेट को काफी करीब से फॉलो करते हैं। साथ ही भारतीय टीम की बढ़ती बेंच स्ट्रेंथ भी उन्हें काफी रोमांचित करती है। 69 वर्षीय इस पूर्व कीवी खिलाड़ी को उम्मीद है कि 18 जून से शुरू होने वाला यह मैच देखना दिलचस्प होगा। उन्होंने हमारे सहयोगी टाइम्स ऑफ इंडिया से इस शुरुआती एडिशन के बारे में खुलकर बात की। हाल ही में आपकी सेहत कैसी रही है? आगे बढ़ने से पहले रिचर्ड हैडली के फैंस के लिए इस सवाल का जवाब जानना जरूरी है... फिलहाल सेहत बहुत अच्छी है। साल 2015 में रूटीन कोलोनस्कोपी करवाई थी। इसमें मुझे किसी भी संभावित स्वास्थ्य समस्या का खतरा नहीं बताया गया था। 2018 में मैंने दूसरी कोलोनस्कोपी करवाई और इसमें एक कैंसर ट्यूमर मिला था। मुझे स्टेज 4 कैंसर (आंत और लिवर) था। दो अलग-अलग सर्जरी के बाद तीसरी सर्जरी में आंतें और लिवर का कुछ हिस्सा हटाया गया। गॉल ब्लैडर भी हटाया गया। इसके बाद पांच महीने तक कीमोथेरेपी की गई। यह बहुत बुरा अनुभव था। इस दौरान मेरा 10 किलो वजन कम हो गया। आज मुझे हर तीन महीने में रेग्युलर चेक-अप करवाना पड़ता है। भविष्य के लिए आशावान हूं। 1975 की ग्लेन टर्नर की टीम ने मौका गंवाया, 2015 और 2019 में फाइनल में हार। न्यूजीलैंड की टीम आईसीसी वर्ल्ड कप जीतने के काफी करीब पहुंची है, लेकिन हर बार वह चूक जाती है... 50 ओवर वर्ल्ड कप में हमारा रेकॉर्ड अच्छा रहा है। हां, करीब आकर खिताब से चूकना खीझ पैदा करता है और यह निराशाजनक है लेकिन 2019 में लॉर्ड्स में हम जीत के काफी करीब थे। मैं तो यह कहना चाहूंगा कि उस दिन वहां पर कोई विजेता या हारने वाला नहीं था। सिर्फ तकनीकी आधार पर इंग्लैंड को जीत हासिल हुई। दोनों टीमों ने 50 ओवर में बराबर रन बनाए। सुपर ओवर में भी दोनों का स्कोर बराबर था। मैच टाई था। पुराने दिनों में तो न्यूजीलैंड जीत जाता क्योंकि उसने 50 ओवर में कम विकेट खोए थे। सही फैसला तो यह होता कि दोनों टीमों को वर्ल्ड कप साझा रूप से दिया जाता या फिर विजेता का फैसला करने के लिए एक और सुपर ओवर खेला जाता। क्या आप वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप को वर्ल्ड कप जीत के बराबर ही देखते हैं, या फिर फॉर्मेट को देखते हुए इसे जरा सा ऊपर रखेंगे? क्या न्यूजीलैंड के लिए बीती निराशाओं को हिसाब बराबर करने का एक मौका है...टेस्ट चैंपियनशिप एक मुकाबला है। हां, यह फाइनल है लेकिन मुझे नहीं लगता कि दोनों में से कोई भी टीम इसे लेकर ज्यादा परेशान होगी। यह मैच एक न्यूट्रल मैदान पर हो रहा है और किसी टीम के पास घरेलू मैदान पर खेलने का फायदा नहीं होगा। यह देखना दिलचस्प होगा। दोनों टीमें फाइनल में खेलने की हकदार हैं। उनके एक खास वक्त में प्रदर्शन में निरंतरता रही है। अब सब कुछ इस बात पर निर्भर करता है कि कौन सी टीम बेहतर तैयारी के साथ उतरती है और खुद को इंग्लैंड की परिस्थिति के हिसाब से बेहतर ढंग से ढाल पाती है। मौसम भी अपना रंग दिखा सकता है। अगर वहां ठंड होती है तो न्यूजीलैंड को इसका फायदा हो सकता है। ड्यूक बॉल दोनों टीमों के तेज गेंदबाजों के लिए मददगार होगी। खास तौर पर उनके लिए जो गेंद को स्विंग कराने में ज्यादा सक्षम हैं। इस मामले में न्यूजीलैंड के पास काफी अच्छे गेंदबाज हैं। इसमें साउथी, बोल्ट और जेमिसन शामिल हैं। अगर गेंद पिच पर सीम होती है तो दोनों टीमों के बल्लेबाजों के लिए यह काफी चुनौतीपूर्ण हो सकता है। दोनों टीमों के पास उच्च-स्तरीय बल्लेबाज हैं, तो यह मैच देखना काफी दिलचस्प होगा। इस समय किसी एक को चुनना आसान नहीं होगा। भारत के बारे में हमेशा यह कहा जाता है कि इसने खेल को काफी चमकीला बना दिया है, इसमें आईपीएल का भी काफी योगदान है। इसके बावजूद भारत ने टेस्ट क्रिकेट के लिए अपनी प्राथमिकता कभी कम नहीं होने दी...इस बात में कोई संदेह नहीं कि भारत क्रिकेट के लिए काफी रेवेन्यू पैदा करता है। भारत के बिना अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट का चेहरा अलग होता। इसलिए क्रिकेट को भारत की जरूरत है। लेकिन भारत ने टेस्ट क्रिकेट के लिए भी शानदार योगदान दिया है। ऐसा उसने सभी फॉर्मेट के साथ किया है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उनका टेस्ट प्रदर्शन शानदार था। 36 पर ऑल आउट होने के बाद जो वापसी की वह कमाल थी। उन्होंने शानदार वापसी की और टेस्ट क्रिकेट एक बार फिर जीवंत हो गया। ऑस्ट्रेलिया में उनकी उपलब्धि लाजवाब थी खास तौर पर इतने सारे युवा प्रतिभाशाली खिलाड़ियों का प्रदर्शन देखने लायक था। इससे पता चलता है कि भारत के पास प्रतिभाशाली युवाओं की भरमार है, चाहे कोई भी फॉर्मेट हो।

पहलवान सागर मर्डर केस:सुशील की पुलिस की हिरासत में पहली रात तनाव भरी रही; बवाना गैंग और जठेड़ी गैंग से रिश्ते की भी जांच होगी May 24, 2021 at 06:04PM

सागर हत्याकांड:पुलिस हिरासत में घुटन महसूस होने पर रो पड़ा ओलिंपियन सुशील, बेचैनी में गुजरी रात May 24, 2021 at 12:30PM

बेहद तनाव में रहा, चेहरे पर दिख रहा था गलती का अहसास

फरारी में हमदर्द बनीं राष्ट्रीय स्तर की खिलाड़ी:स्पेशल सेल ने जिस वक्त सुशील और अजय को पकड़ा; तब वे महिला खिलाड़ी की स्कूटी पर थे May 24, 2021 at 12:30PM

अफरीदी ने PSLसे नाम वापस लिया:पूर्व पाकिस्तानी कप्तान शाहिद अफरीदी को कमर में दर्द की वजह से डॉक्टरों ने आराम की सालाह दी है; PSLके बचे हुए मैच 5 जून से अबू धाबी में May 24, 2021 at 04:33PM

हत्या के आरोप में गिरफ्तार, क्या सुशील कुमार से वापस लिया जाएगा पद्म अवॉर्ड? May 24, 2021 at 04:56PM

नई दिल्ली पहलवान सुशील कुमार को खेल जगत में उनकी उपलब्धियों के लिए पद्म अवॉर्ड से सम्मानित किया गया था। लेकिन क्या उनसे इसे वापस लिया जा सकता है। अब चूंकि इस अवॉर्ड को कैंसिल करने का कोई स्पष्ट नियम नहीं है चूंकि इससे पहले कोई भी पद्म अवॉर्ड धारक इतने भयानक अपराध में गिरफ्तार नहीं किया गया है। सरकार की ओर से भी इस मामले में थोड़ा संयम अपनाए जाने की बात लग रही है। ऐसा लगता नहीं कि हत्या के आरोप में गिरफ्तार पहलवान से पद्मश्री वापस लेने पर कोई फैसला जल्द ही हो सकता है। कुमार को रविवार को साथी पहलवान सागर धनखड़ की हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। उन पर हत्या, उगाही और आपराधिक साजिश रचने का आरोप है। कुमार ने दो ओलिंपिक मेडल जीते हैं। साल 2008 में बीजिंग ओलिंपिक में ब्रॉन्ज और 2012 में लंदन ओलिंपिक में सिल्वर मेडल उन्होंने अपने नाम किया था। 2011 में उन्हें पद्मश्री से सम्मानित किया गया था। गृह मंत्रालय के सूत्रों ने इस मामले पर अभी कुछ कहने से इनकार कर दिया। उन्होंने कहा कि वह सही समय पर सही फैसला लेंगे। पूर्व गृह सचिव एन गोपालास्वामी का मानना है कि हालांकि गृह मंत्रालय पद्म अवॉर्ड की समीक्षा करने में सक्षम है। भले ही सुशील पर चार्जशीट दर्ज हो गई हो लेकिन राष्ट्रपति से सुशील का अवॉर्ड केंसल करने से पहले वह अदालत के फैसले का इंतजार करना चाहेगा। गोपालस्वामी ने हमारे सहयोगी टाइम्स ऑफ इंडिया से कहा, 'चार्जशीट फाइल होने के बाद, राष्ट्रपति द्वारा अवॉर्ड कैंसल किया जा सकता है। और अगर वह अदालत से बरी हो जाते हैं, तो अवॉर्ड कैंसल करने का फैसला वापस लिया जा सकता है।'

सहवाग ने डोमिनोज पिज्जा से मिलाया हाथ, जरूरतमंदों को हो रही खाने की फ्री होम डिलिवरी May 24, 2021 at 03:21AM

नई दिल्ली समूचा देश कोरोना वायरस के खिलाफ जंग लड़ रहा है। आम आदमी से लेकर सेलेब्स तक अपने-अपने अंदाज में लोगों की मदद कर रहे हैं। कोई दवाईयों की सप्लाई कर रहा तो कोई ऑक्सीजन कॉन्सनट्रेटर्स बांट रहा। इसी कड़ी में भारतीय टीम के पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग भी अपना योगदान कर रहे हैं। नजफगढ़ के नवाब कहलाए जाने वाले सहवाग ने कोरोना संक्रमितों, कोविड सेंटर्स के घर-घर खाना पहुंचवाने का बीड़ा उठाया है और वो भी एकदम निशुल्क। वीरू की इस मुहिम ने डोमिजोन इंडिया भी साथ है। सहवाग ने सोमवार दोपहर ट्वीट कर इसकी जानकारी दी। उन्होंने लिखा, हम दिल्ली में मौजूद कोरोना संक्रमित और कोविड केयर सेंटर के लिए फ्री होम डिलिवरी कर रहे हैं। अगर आप कोरोना संक्रमित मरीज हैं और खाने की जरूरत है तो मुझे मैसेज करें।

जोश से लबरेज है यह भारतीय बल्लेबाज, ऑस्ट्रेलिया के बाद इंग्लैंड में भी झंडा गाड़ने को तैयार May 24, 2021 at 02:32AM

नई दिल्लीभारत को इंग्लैंड में छह टेस्ट मैच खेलने हैं। जून में उसे न्यूजीलैंड के साथ विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) फाइनल खेलना है और उसके बाद अगस्त-सितंबर में इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट मैच खेलने हैं। भारतीय क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल ने कहा कि आगामी टेस्ट मैचों के दौरान इंग्लैंड में लगातार बदलती परिस्थितियों का आकलन करना और सत्रों के हिसाब से खेलना उनके लिए महत्वपूर्ण होगा। गिल ने इंडिया टीवी से बात करते हुए कहा, 'एक सलामी बल्लेबाज के रूप में, न केवल इंग्लैंड में बल्कि हर जगह, आपको यह जानने की जरूरत है कि दिन के अलग-अलग सत्र में कैसे खेलें। सत्रों में खेलना बहुत महत्वपूर्ण है। इंग्लैंड में यह देखा गया है कि जब भी बादल छाए रहते हैं, तो गेंद बहुत स्विंग करती है। जब सूरज होता है, पिच बल्लेबाजी के लिए अच्छी हो जाती है। सलामी बल्लेबाज के रूप में परिस्थितियों का आकलन करना आवश्यक है। शुभमन ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया में अच्छे प्रदर्शन के बाद टीम के साथ-साथ उनके अंदर भी आत्मविश्वास का संचार हुआ है। गिल ने कहा, ऑस्ट्रेलिया में हमारा प्रदर्शन बहुत अच्छा था। पिछले कुछ वर्षों में, हम विदेशी दौरों में बहुत अच्छा कर रहे हैं, इसलिए हमारा आत्मविश्वास बहुत अधिक है। मुझे लगता है कि हम विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) के फाइनल के लिए इससे बेहतर तैयार नहीं हो सकते। पंजाब का यह बल्लेबाज मुंबई में भारतीय टीम के साथ सख्त क्वारंटीन से गुजर रहा है। उन्होंने कहा कि ऐसी स्थिति में किसी के लिए खुद को व्यस्त रखना कठिन है। गिल ने कहा, ’क्वारंटीन अवधि बहुत कठिन है क्योंकि 14 दिनों के लिए आप केवल एक कमरे में रहते हैं, और कुछ करने के लिए नहीं है, लेकिन हम अभी भी अपने कमरों में कसरत करते हैं और खुद को किसी न किसी तरह से व्यस्त रखते हैं। हम आई-पैड पर फिल्में देखते हैं। हम जितना हो सके खुद को व्यस्त रखने की कोशिश करते हैं।’

धनश्री के 'किलर' डांस को देख फैंस बोले-आपके मूव्स इतने फास्ट होते हैं कि समझ ही नहीं आता May 24, 2021 at 02:24AM

नई दिल्ली भारतीय क्रिकेट टीम के अनुभवी लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) की पत्नी धनश्री वर्मा सोशल मीडिया पर काफी ऐक्टिव रहती हैं। धनश्री लगातार अपनी फोटो और डांस वीडियो शेयर करती रहती हैं। कोरियाग्राफर और यूट्यूबर धनश्री (Dhanashree Verma) ने हाल में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक डांस का वीडियो शेयर किया है जिसमें वह डेनिम की जैकेट और ब्लू कलर की पैंट पहने हुए शानदार डांस करती हुई नजर आ रही हैं। धनश्री के इस 'किलर' डांस मूव्स को देख फैंस अलग अलग कॉमेंट कर रहे हैं। धनश्री ने वीडियो का कैप्शन लिखा, ' इस अशांत माहौल में ट्रेंड को बनाए रखना।' एक यूजर ने लिखा, 'इनके मूव्स इतने फास्ट होते हैं कि समझ ही नहीं आता ये क्या कर रही हैं।' एक अन्य यूजर ने लिखा है, 'चहल भाई किधर हैं?' ...तब धनश्री ने RCB जर्सी में वीडियो अपलोड किया था धनश्री ने पिछले सप्ताह एक वीडियो पोस्ट किया था जिसमें उनके डांस का हुनर नजर आ रहा था। वह अमेरिकी रैपर सौलजा बॉय के मशहूर गीत 'शी मेक इट क्लैप' पर डांस कर रही थीं। इस क्लिप में धनश्री रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की लाल टी-शर्ट में नजर आ रही हैं। इसके साथ उन्होंने नीली हाई-वेस्ट जींस पहन रखी थीं। 24 वर्षीय धनश्री ने इसके साथ ही फैंस से घर पर रहकर सुरक्षित रहने की अपील की थी। उन्होंने इस वीडियो के साथ कैप्शन दिया था- 'शी मेक इट क्लैप। यह काफी दिनों से अपलोड करने के लिए रखा था। इसमें हम सब साथा हैं। #staysafe।' मदर्स डे पर मां डांस करती हुई नजर आई थीं इससे पहले नौ मई को मदर्स डे के मौके पर धनश्री ने अपनी मां, वर्षा वर्मा का एक वीडियो पोस्ट किया था। इस वीडियो में उनकी मां डांस करती हुई नजर आ रही थीं।

रेनेडी सिंह: मुश्किल समय में भारतीय फुटबॉल टीम को संभालते थे, अब गृहराज्य मणिपुर की कर रहे मदद May 24, 2021 at 01:28AM

नई दिल्लीभारत के पूर्व मिडफील्डर रेनेडी सिंह कोविड-19 महामारी के खिलाफ अपने घरेलू राज्य मणिपुर की जंग में मदद कर रहे हैं और ऑक्सीजन सिलेंडर का इंतजाम करने में व्यस्त हैं। अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआईएफएफ) ने रेनेडी के हवाले से कहा, 'यह सभी के लिए मुश्किल समय है। हमारे अग्रिम पंक्ति के कर्मचारी बिना थके लगातार काम कर रहे हैं। इस समय हमें आगे बढ़कर जिस तरह भी संभव हो उनकी मदद करनी चाहिए।' भारतीय फुटबॉल टीम के इस पूर्व कप्तान ने कहा, 'हमारे विभिन्न क्षेत्रों के मित्र हैं जैसे चिकित्सक, पुलिस अधिकारी, आईएएस अधिकारी, व्यवसायी- सभी मदद कर रहे हैं। विदेशों में मौजूद मणिपुर के लोगों के साथ मणिपुर और पूरे देश के लोग आगे बढ़कर जैसे भी संभव हो योगदान दे रहे हैं। हम ऑक्सीजन सिलेंडर खरीदने का प्रयास कर रहे हैं और उन्हें सौंप रहे हैं जिन्हें इसकी जरूरत है, विशेषकर अग्रिम पंक्ति के कर्मचारियों को।' पूर्वोत्तर राज्यों में स्थिति काफी अच्छी नहीं है और यहां मृतकों की संख्या लगातार बढ़ रही है। राज्य की भौगोलिक स्थिति से भी मुश्किलें बढ़ रही हैं। रेनेडी ने कहा, 'महामारी के कारण मणिपुर अन्य स्थानों से थोड़ा कट गया है। हमारी सरकार अपना सर्वश्रेष्ठ प्रयास कर रही है लेकिन सभी चीजों में समय लगता है। हमारे पास राज्य में तीन ऑक्सीजन प्लांट हैं, लेकिन उनकी क्षमता काफी अधिक नहीं है। अस्पताल ऑक्सीजन की सुविधा वाले बेड में इजाफा करने में भी सक्षम नहीं हैं।'

पंड्या ब्रदर्स ने फिर की मदद, कोरोना पीड़ितों के लिए मंगवाए 200 ऑक्सीजन कनसंट्रेटर्स May 23, 2021 at 10:38PM

वड़ोदरा, 24 मई (भाषा) भारतीय क्रिकेट के पंड्या बंधु हार्दिक और क्रुणाल फिर से कोविड—19 महामारी से जूझ रहे लोगों की मदद कर रहे हैं और संबंधित केंद्रों को आक्सीजन सांद्रक भेज रहे हैं।

भारत की तरफ से वनडे और टी20 खेल चुके बड़े भाई क्रुणाल ने सोमवार को ट्विटर के जरिये यह जानकारी साझा की।

क्रुणाल ने तस्वीर के साथ ट्वीट किया, ''आक्सीजन सांद्रक की नयी खेप को हर किसी के जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थनाओं के साथ कोविड केंद्रों में भेजा जा रहा है। ''

हार्दिक ने भी सोशल मीडिया पर कहा कि मिलकर इस महामारी के खिलाफ जंग को जीता जा सकता है।

हार्दिक ने कहा, ''हम एक कठिन लड़ाई लड़ रहे हैं और मिलकर हम इसे जीत सकते हैं। ''

इस महीने के शुरू में हार्दिक ने घोषणा की थी कि उनके भाई क्रुणाल सहित उनका पूरा परिवार देश के ग्रामीण क्षेत्रों में महामारी से लड़ने के लिये 200 आक्सीजन सांद्रक दान करेंगे।

डेविड वॉर्नर ने क्यों कहा कि विराट कोहली को हम नहीं पकड़ पाएंगे, जानिए पूरी डिटेल May 24, 2021 at 01:30AM

नई दिल्ली भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने पिछले एक दशक से बल्लेबाजी में कई रेकॉर्ड कायम किए हैं। मौजूदा समय में विराट की गिनती दुनिया के बेहतरीन बल्लेबाजों में होती है। इंटरनैशनल क्रिकेट में डेब्यू के बाद से कोहली का खेल लगातार निखरता चला गया है। इस समय कोहली क्रिकेट की दुनिया के सर्वश्रेष्ठ कप्तानों में से एक हैं। विराट ने वनडे में 12169 रन बनाए हैं टेस्ट क्रिकेट में उनके नाम 7490 रन दर्ज है। टी20 क्रिकेट में 3000 रन बनाने वाले कोहली इकलौते खिलाड़ी है। क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में कोहली की बल्लेबाजी औसत से 50 से अधिक की है। ऐक्टिव बल्लेबाजों की लिस्ट में कोहली के नाम सर्वाधिक इंटरनैशनल सेंचुरी दर्ज हैं। विराट ने वनडे में 43 और टेस्ट में 27 शतक लगाए हैं। उनके इंटरनैशनल क्रिकेट में 70 शतक हैं। खेल वेबसाइट स्पोर्ट्सक्रीड़ा ने हाल में अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में वर्तमान ऐक्टिव बल्लेबाजों में सबसे अधिक इंटरनैशनल शतक लगाने वाले बल्लेबाजों की फोटो के साथ उनके शतक को दिखाया था। वॉर्नर के इंटरनैशनल क्रिकेट में 43 शतक हैं इसमें कोहली टॉप पर हैं। ऑस्ट्रेलिया के विस्फोटक ओपनर डेविड वॉर्नर (David Warner) 43 इंटरनैशनल शतक के साथ दूसरे नंबर पर हैं। वॉर्नर ने इस पोस्ट को अपने इंस्टाग्राम स्टोरी में शेयर किया है और उन्होंने कोहली की जमकर तारीफ की। वॉर्नर ने लिखा, ' यह कहना सही होगा कि हम में से कोई भी विराट कोहली को नहीं पकड़ पाएगा।' गेल तीसरे नंबर पर ऐक्टिव बल्लेबाजों की लिस्ट में इंटरनैशनल क्रिकेट में सबसे अधिक शतक लगाने वाले खिलाड़ियों में वेस्टइंडीज के ओपनर क्रिस गेल (42) तीसरे वहीं रोहित शर्मा (40) और रॉस टेलर (40) क्रमश: चौथे और पांचवें नंबर पर हैं। ऑस्ट्रेलिया के स्टीवन स्मिथ के नाम इंटरनैशनल क्रिकेट में 38 वहीं न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन के 37 शतक हैं। शिखर धवन ने अब तक कुल 24 जबकि दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाज फाफ डु प्लेसिस 23 शतकों के साथ 10वें नंबर पर हैं।

ब्लैक बिकिनी में स्विमिंग पूल में उतर नताशा स्टेनकोविक ने इंटरनेट पर मचाई सनसनी, पंड्या ने कुछ यूं किया रिएक्ट May 24, 2021 at 01:01AM

नई दिल्ली भारतीय क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) और उनकी पत्नी नताशा स्टेनकोविक (Natasa Stankovic) सोशल मीडिया पर काफी ऐक्टिव रहते हैं। आईपीएल 2021 के अनिश्चितकाल तक के लिए टलने के बाद हार्दिक इस समय घर पर फैमिली संग क्वालिटी टाइम बिता रहे हैं। नताशा ने हाल में अपने इंस्टाग्राम पर एक थ्रोबैक फोटो शेयर किया है। इसमें वह ब्लैक बिकिनी और मैचिंग चश्मा पहने स्विमिंग पूल में चिल करती हुई दिखाई दे रही हैं। नताशा के इस फोटो पर वैसे तो कई कॉमेंट आए लेकिन इनमें से हार्दिक पंड्या ने अपने रिएक्शन से सबका ध्यान अपनी ओर खींचा। हार्दिक ने आग और हार्ट का इमोजी पोस्ट किया। हार्दिक और नताशा ने पिछले साल लॉकडाउन में की थी शादी हार्दिक और नताशा ने जनवरी 2020 में सगाई की थी। उन्होंने इसकी घोषणा सोशल मीडिया पर की थी। इसके बाद दोनों ने पिछले साल लॉकडाउन में शादी की। दोनों पिछले साल ही पैरेंट्स भी बने। हार्दिक के बेटे का नाम अगस्त्य (Agastaya) है। पंड्या कपल लगातार सोशल मीडिया पर अगस्त्य के साथ फोटो शेयर करते रहते हैं। पंडया ने हाल में अगस्त्य के साथ वीडियो शेयर किया था हार्दिक पंड्या ने हाल में अपने इंस्टाग्राम पर अगस्त्य के साथ एक वीडियो शेयर किया था जिसमें वह बेटे को उंगली पकड़कर चलाना सीखा रहे थे। यह वीडियो खूब वायरल हुआ था। डैडी कूल, मम्मी कूल नताशा स्टेनकोविक ने भी हाल में दो फोटो शेयर की थी जिसमें हार्दिक के साथ कूल नजर आ रही थीं। नताशा ने इसका कैप्शन लिखा था, 'डैडी कूल, मम्मी कूल।' हार्दिक नहीं हैं इंग्लैंड टूर का हिस्सा भारतीय टीम अगले महीने इंग्लैंड के दौरे पर जाएगी। इस दौरे पर पहले उसे वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में न्यूजीलैंड से भिड़ना है इसके बाद टीम इंडिया मेजबान इंग्लैंड से 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगी। इस दौरे के लिए पंड्या को टीम से बाहर रखा गया है। हालांकि उन्हें श्रीलंका दौरे पर टीम में चयन की उम्मीद है। भारतीय टीम जुलाई में श्रीलंका में लिमिटेड ओवर्स की सीरीज खेलेगी। श्रीलंका दौरे पर भारत की दूसरी टीम जाएगी क्योंकि विराट कोहली की अगुआई में उस समय मेन टीम इंग्लैंड में होगी। 2019 के बाद से पंड्या लगातार बोलिंग नहीं कर रहे हार्दिक पंड्या ने साल 2019 में अपने पीठ की सर्जरी कराई थी। इसके बाद से वह लगातार बोलिंग नहीं कर रहे। पंड्या से निकट भविष्य में गेंदबाजी और बल्लेबाजी की उम्मीद करना बेमानी होगी। 27 वर्षीय पंड्या के लिए दोबारा टेस्ट टीम में जगह बनाना मुश्किल होगा।

विवादों में कैसे घिरे सुशील कुमार:ओलिंपिक मेडलिस्ट ने 2019 के बाद इंटरनेशनल रेसलिंग से किनारा किया; घर की लड़ाई, गैंगस्टर्स से कथित दोस्ती ने जेल पहुंचाया May 24, 2021 at 01:01AM

पहलवान सागर मर्डर केस:सुशील कुमार से छीना जा सकता है खेल रत्न अवॉर्ड, 56 साल बाद बीजिंग ओलिंपिक में भारत को मेडल दिलाने पर 2009 में दिया गया था सम्मान May 24, 2021 at 01:16AM

कोरोना से जंग में BCCI ने बढ़ाया मदद को हाथ, 2000 ऑक्सिजन कनसंट्रेटर्स करेगा दान May 24, 2021 at 12:03AM

नई दिल्ली बीसीसीआई ने देश के विभिन्न चिकित्सा संगठनों के बीच 10 लीटर के 2000 ऑक्सिजन कनसंट्रेटर देने की घोषणा की है। इस तरह बोर्ड कोविड-19 महामारी के खिलाफ चल रही लड़ाई में देश के चिकित्सा बुनियादी ढांचे को मजबूत करने में मदद करेगा। महामारी की दूसरी लहर ने भारत में गंभीर स्वास्थ्य संकट पैदा किया है और रोजाना हजारों लोग अपनी जान गंवा रहे हैं। पिछले महीने राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र को ऑक्सिजन संकट का सबसे अधिक सामना करना पड़ा था जिससे अस्पतालों में कई लोगों ने अपनी जान गंवाई थी। बीसीसीआई ने विज्ञप्ति में कहा, 'भारतीय क्रिकेट बोर्ड घोषणा करता है कि वह कोविड-19 महामारी से निपटने में भारत के प्रयासों को मजबूत करने के लिए 10 लीटर के दो हजार ऑक्सिजन कनसंट्रेटर्स का योगदान देगा।' बयान के अनुसार, 'राष्ट्र को कोरोना वायरस की दूसरी लहर का सामना करना पड़ रहा है जिससे चिकित्सा उपकरण और जीवन बचाने वाली ऑक्सिजन की मांग में काफी वृद्धि हुई है। अगले कुछ महीनों में बोर्ड इस उम्मीद के साथ पूरे भारत में कनसंट्रेटर का वितरण करेगा कि जरूरतमंद मरीजों को अहम मेडिकल सुविधा मुहैया कराई जा सके और इस पहल से महामारी का असर कम होगा।' महामारी की पहली लहर के दौरान बीसीसीआई ने पिछले साल पीएम केयर्स में 51 करोड़ रुपये का योगदान दिया था। ने कहा, 'बीसीसीआई चिकित्सा और स्वास्थ्य समुदाय की शानदार भूमिका की सराहना करता है और वायरस के खिलाफ हमारी लंबी लड़ाई में उनका योगदान जारी है। वे सचमुच आगे बढ़कर लड़ने वाले योद्धा हैं और हमें बचाने के लिए हर संभव प्रयास किया है। पूर्व भारतीय कप्तान ने कहा, 'बोर्ड ने हमेशा स्वास्थ्य और सुरक्षा को सर्वोपरि रखा है और इस संकट के समय में योगदान देने के लिए प्रतिबद्ध है। ऑक्सिजन कनसंट्रेटर्स प्रभावित लोगों को तुरंत राहत मुहैया कराएंगे और उनके जल्द ठीक होने में मदद करेंगे।' सचिव जय शाह ने कहा कि बीसीसीआई के योगदान से ऑक्सिजन की मांग और आपूर्ति के बीच का अंतर कम होगा। उन्होंने कहा, 'बीसीसीआई संकट के समय में चिकित्सा उपकरणों की आपात जरूरत को समझता है और उम्मीद करता है कि इस प्रयास से देश भर में मांग और आपूर्ति के बीच के अंतर को कम करने में मदद मिलेगी।' दस लीटर के एक ऑक्सिजन कनसंट्रेटर की कीमत 60 हजार से एक लाख रुपये के बीच है और 2,000 कनसंट्रेक्टर खरीदने के लिए बीसीसीआई को लगभग 12 करोड़ रुपये खर्च करने होंगे।

पुलिस ही नहीं 18 दिनों से दुबई के इस डॉन से भी भाग रहा था सुशील कुमार May 24, 2021 at 12:13AM

नई दिल्ली अंतरराष्ट्रीय पहलवान सुशील कुमार बीते 18 दिनों से न सिर्फ दिल्ली पुलिस से भाग रहा था बल्कि साथ ही वह संदीप उर्फ काला जेठड़ी से भी बच रहा था। काला जेठड़ी उत्तर भारत का एक वॉन्टेड गैंगस्टर है और माना जाता है कि वह फिलहाल दुबई में है। जेठड़ी ने हाल ही में जीटीबी अस्पताल में अपने साथी कुलदीप फज्जा को पुलिस की कैद से छुड़ाने के लिए शूटआउट किया था। फज्जा बाद में पुलिस इनकाउंटर में मारा गया था। कुमार को पता था कि इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस का इस्तेमाल उसे फंसा सकता है लेकिन ऐसा लगता है कि वह पुलिस को लेकर ज्यादा फिक्रमंद नहीं था। उसके शुभ-चिंतकों ने उसे फोन पर इंटरनेट चलाने के लिए डोंगल का इस्तेमाल करने की सलाह दी। एक सूत्र का कहना है कि वह जेठड़ी से संपर्क करने की कोशिश में था ताकि उससे माफी मिल सके। यहां तक कि जब दिल्ली पुलिस के इंस्पेक्टर शिवकुमार ने सुशील को गिरफ्तार किया, उसे सागर धनखड़ की हत्या का कोई गिला नहीं था। वह पुलिस से बस इतना चाहता था कि जेल में जेठड़ी के आदमियों से उसे बचाया जाए। इससे पता चलता है कि बीते दो हफ्तों में दोनों के बीच सुलह नहीं हो पाई है। लेकिन सवाल है कि आखिर जेठड़ी गैंग इस पहलवान के पीछे क्यों था? जब कुमार ने धनखड़ को मारा तो उसके साथ में एक और शख्स, सोनू की भी उसने पिटाई की थी। सोनू, जिस पर हत्या, उगाई और लूटपाट के 19 मामले दर्ज हैं, जेठड़ी का भतीजा है। जेठड़ी उसे अपने बेटे की तरह मानता है। इस घटना के बाद सोनू की पिटाई को लेकर बहुत ज्यादा विवाद था। पुलिस का कहना है, जेठड़ी दिल्ली में सोनू और अन्य लोगो के जरिए बड़े पैमाने पर विवादित प्रॉपर्टी कब्जाने का काम करता है। कुमार ने कथित रूप से जेठड़ी से हाथ मिलाया और उत्तर-पूर्व दिल्ली के मॉडल टाउन इलाके के M2 ब्लॉक में एक मकान पर पहुंचे। यही मकान सारे विवाद की जड़ है। इस फ्लैट को जेठड़ी-लॉरेंस बिश्नोई गैंग के अपराधियों को शरण देने में इस्तेमाल होता था। कई अपराधों की साजिश भी इसी में रची गई। यह गठजोड़ दिल्ली, यूपी और हरियाणा के सभी टोल टैक्स बूथ पर कब्जा करना चाहता था। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, 'शुरुआती समझौते के मुताबिक प्रॉपर्टी को बेचने के बाद होने वाली कमाई जेठड़ी और कुमार के बीच बराबर बांटी जानी थी। हालांकि बीते कुछ महीनों में कुमार ने प्रतिद्वंद्वी गैंग के साथ गठजोड़ किया। इसमें जेल में बंद गैंगस्टर नीरज बवाना और नवीन बाली शामिल थे। इससे पहलवान और जेठड़ी के बीच विवाद बढ़ता गया।' जब जेठड़ी ने कुमार से फ्लैट बेचने और पैसे देने का दबाव बढ़ाने लगा, तो उसने वहां रह रहे धनखड़ और अन्य से फ्लैट खाली करने को कहा। इसने जेठड़ी गैंग को नाराज कर दिया और सुशील के खिलाफ खुले आम बुरी बातें बोलनी शुरू कर दीं। जब सुशील को इस बारे में पता चला तो उसने धनखड़ और अन्य को आमना-सामना करने की चुनौती दी। सोनू को उम्मीद थी कि कुमार जेठड़ी गैंग की ओर से तय की गई सीमा नहीं लांघेगा। हालांकि जेठड़ी के प्रतिद्वंद्वी गैंग के बैकिंग पर गुस्से में कुमार ने उस बाउंड्री को लांघ दिया। इसे कुमार का अपना दबदबा दिखाने के इशारे के तौर पर देखा गया। इसी कारण से कुमार ने इस पिटाई का वीडियो बनाने को कहा ताकि इस मेसेज को शेयर कर गैंग्स में यह संदेश दिया जा सके कि उससे पंगा नहीं लेना है। हालांकि धनखड़ की मौत और जेठड़ी के खास आदमी को लगी चोट की वजह से कुमार के खिलाफ खुली जंग शुरू हो गई। सुशील की जान को खतरा पैदा हो गया। सूत्रों के हवाले से खबर आई है कि जेठड़ी गैंग के लोग अब भी सुशील को और हत्या की रात शामिल उसके साथियों को तलाश कर रहे हैं।

Sushil Kumar Railway Job: सुशील कुमार को सस्पेंड करेगा रेलवे, एक-दो दिन में होगा आधिकारिक घोषणा May 23, 2021 at 10:47PM

नई दिल्ली उत्तर रेलवे को उनकी नौकरी से हटाने का पक्का इरादा कर चुका है। सुशील को रविवार को हत्या के मामले में दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार किया था। सोमवार को रेलवे के एक प्रवक्ता ने इसकी जानकारी दी। उत्तर रेलवे के वरिष्ठ कर्मशल मैनेजर के पद पर कार्यरत सुशील कुमार को दिल्ली सरकार ने छत्रसाल स्टेडियम में स्कूल में खेलों के विकास के लिए ऑफिसर ऑन स्पेशल ड्यूटी पर नियुक्त किया था। 18 दिन पुलिस की गिरफ्त से दूर रहने के बाद सोमवार सुशील को गिरफ्तार किया गया। सुशील पर छत्रसाल स्टेडियम में 23 वर्षीय पहलवान सागर राणा की हत्या में शामिल होने का आरोप है। सुशील के साथ अजय का नाम भी इस मामले में आ रहा है। उत्तर रेलवे के चीफ पब्लिक रिलेशन ऑफिस दीपक कुमार ने बताया, 'रेलवे बोर्ड को रविवार को दिल्ली सरकार से एक रिपोर्ट मिली है। उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज हैं और उसे नौकरी से हटाया जाएगा।' अधिकारियों का कहना है कि सुशील को सस्पेंड करने का आधिकारिक ऑर्डर एकाध दिन में जारी कर दिया जाएगा। रविवार को जब सुशील को पहलवान सागर राणा हत्याकांड में दिल्ली के मुंडका इलाके से गिरफ्तार किया गया था तभी से यह अटकलें तेज हो गई थीं कि दो बार के ओलिंपिक पदक विजेता को अपनी रेलवे की नौकरी से हाथ धोना पड़ सकता है। दिल्ली सरकार ने उनका डेप्युटेशन बढ़ाने की मांग खारिज कर दी थी। इसके बाद सरकार ने उत्तर रेलवे को उनका आवेदन खारिज करके भेज दिया था। सुशील 2015 से डेप्युटेशन पर था। उनका कार्यकाल 2020 तक था जिसे वह 2021 तक बढ़ाना चाहता था।

गर्लफ्रेंड का चक्‍कर और WiFI डोंगल... 18 दिन से फरार सुशील कुमार यूं चढ़ा हत्थे May 23, 2021 at 07:56PM

नई दिल्‍ली सागर धनखड़ हत्‍याकांड में आरोपी दो बार के ओलिंपिक पदक विजेता पहलवान सुशील कुमार पुलिस को ज्‍यादा वक्‍त तक चकमा नहीं दे सके। सुशील ने वारदात के चार दिन बाद अपना मोबाइल ऋषिकेश में तोड़कर फेंक दिया था। इसके बाद वह बिना सिम कार्ड का मोबाइल इस्‍तेमाल कर रहा था। बात करने के लिए इंटरनेट कॉल्‍स का इस्‍तेमाल करता था। सुशील कुमार ने कनेक्टिविटी के लिए एक डोंगल रखा हुआ था जिसके वाई-फाई के जरिए परिचितों के संपर्क में था। दिल्‍ली पुलिस ने इसी डोंगल के नंबर पर ट्रैकिंग पर लगाया तो सुशील कुमार की लोकेशन का पता चला। इसके अलावा पुलिस की कई टीमें भी उनके जानने वालों पर नजर रखे हुए थीं। गुड़गांव में पुलिस से बच निकलने के बाद भी सुशील अपनी गर्लफ्रेंड से मिलने दिल्‍ली आया। रात को GF से मिला, सुबह पकड़ा गया सुशीलसुशील की गर्लफ्रेंड से मुलाकात शनिवार रात दिल्‍ली के हरि नगर में हुई। यहां से सुशील ने एक स्‍कूटी ली मगर रविवार तड़के उसे ठिकाने लगा दिया। पुलिस के अनुसार, वह एक कार में सवार हो गया था। दिल्‍ली-हरियाणा बॉर्डर के पास मुंडका में किसी कॉन्‍टैक्‍ट से मिलने जाते समय पुलिस ने सुशील कुमार और उसके साथी अजय को दबोच लिया। किन्‍हें कॉल करता था सुशील? किन लोगों ने दी पनाह?पुलिस के अनुसार, डोंगल के जरिए कनेक्‍ट होकर सुशील तीन लोगों को इंटरनेट-कॉल कर रहा था। 18 दिनों तक पुलिस से बचते फिर सुशील ने दिल्‍ली के अलावा उत्‍तराखंड, पंजाब, हरियाणा और उत्‍तर प्रदेश तक सफर किया। इस दौरान उसके साथी गिरफ्तारी की झूठी खबरें सोशल मीडिया पर फैलाते रहे। पुलिस को उम्‍मीद है कि पूछताछ में उन लोगों के नाम सामने आएंगे जिन्‍होंने सुशील कुमार की मदद की। हमारे सहयोगी टाइम्‍स ऑफ इंडिया ने सूत्रों के हवाले से लिखा है कि कम से कम छह रसूखदार लोगों पर पुलिस की नजर है। इनमें एक राज्‍य के दो पुलिस अधिकारी भी शामिल हैं। पुलिस को मिली छह दिन की रिमांड, खुलेंगे कई राजदिल्‍ली की एक अदालत ने सुशील कुमार और सुनील उर्फ अजय कुमार को छह दिन की रिमांड पर भेज दिया है। अदालत ने कहा कि 'कानून से ऊपर कोई नहीं है। कानून की नजर में सब एक समान हैं। हमारा संविधान सभी नागरिकों को जीवन और आजादी के अधिकार देता है पर कुछ परिस्थितियों में छोड़कर।' दोनों आरोपियों को अब 29 मई को अदालत के सामने पेश किया जाएगा। आरोपियों के वकीलों की मांग पर अदालत ने उन्हें पूछताछ के दौरान थाने में मौजूद रहने की इजाजत दे दी। लेकिन इस शर्त के साथ कि वे इसमें दखल नहीं देंगे और कोविड-19 से जुड़े दिशा निर्देशों का पालन करेंगे।

भारत की महिला क्रिकेटरों को प्लेअर्स असोसिएशन की जरूरत : गुहा May 23, 2021 at 09:51PM

लंदन इंग्लैंड की पूर्व महिला क्रिकेटर ईशा गुहा भारतीय महिला क्रिकेटरों के लिए एक प्लेअर्स असोसिशन (खिलाड़ी संघ) चाहती हैं, क्योंकि एक ब्रिटिश अखबार ने खबर दी है कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने 2020 में होने वाले टी20 विश्व कप के लिए उन्हें पुरस्कार राशि का भुगतान नहीं किया है। हरमनप्रीत कौर की अगुआई में भारतीय टीम फाइनल में पहुंची थी। गुहा ने अपनी टाइमलाइन पर द टेलीग्राफ की रिपोर्ट को कोट-ट्वीट करते हुए लिखा, 'महिलाओं को प्रगति के लिए आभारी महसूस करने के लिए बनाया गया है लेकिन उन्हें बराबरी का हक देने की दिशा में अभी बहुत कुछ किया जाना है। खिलाड़ी संघ के माध्यम से भारतीय महिलाओं को यह हक मिल सकता है।’ रविवार को, द टेलिग्राफ में इंग्लैंड की पूर्व महिला अंतरराष्ट्रीय और खेल लेखक इसाबेल वेस्टबरी की एक रिपोर्ट में दावा किया गया कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने 8 मार्च को समाप्त हुए 2020 टी20 विश्व कप के लिए मिली पुरस्कार राशि अब तक भारतीय खिलाड़ियों को नहीं दी है। वेस्टबरी भारतीय बोर्ड पर अपने हमले में और भी अधिक तीखी थी, जब भारत के एक मीडिया आउटलेट में बीसीसीआई के हवाले से एक रिपोर्ट में कहा गया था कि वह भुगतान करने में असमर्थ थाक्योंकि उसे अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) से पुरस्कार राशि देर से मिली थी। वेस्टबरी ने बीसीसीआई के इस दावे को 'कवर-अप' कहा क्योंकि उनके मुताबिक आईसीसी ने बीसीसीूआई को अप्रैल, 2020 तक पुरस्कार राशि दे दी थी। वेस्टबरी ने ट्वीट किया, 'हालांकि, इस बात से निराश हूं कि मामला उजागर होने पर भी, कवर अप जारी है। बीसीसीआई को अप्रैल 2020 तक आईसीसी से पुरस्कार राशि मिली। पिछले साल के अंत में' नहीं।' उनकी रिपोर्ट में कहा गया है कि ऑस्ट्रेलिया की महिला खिलाड़ियों को उनकी पुरस्कार राशि अप्रैल, 2020 तक और इंग्लैंड की खिलाड़ियों को मई, 2020 तक मिल गई थी।

सुशील कुमार का विवादों से पुराना नाता:योगेश्वर समेत कई पहलवान और कोच मतभेद की वजह से छत्रसाल स्टेडियम छोड़कर चले गए; नरसिंह को डोप टेस्ट में फंसाने का आरोप May 23, 2021 at 08:41PM