Saturday, December 4, 2021

Video: कोहली थे मैदान पर, गिल ने जड़ा चौका... फिर स्टेडियम में क्यों गूंजा 'सचिन-सचिन...' December 04, 2021 at 08:29PM

मुंबईक्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंडुलकर को रिटायर हुए अरसा बीत गया है, लेकिन फेंस के दिल में अब भी वह राज करते हैं। इस ताजा उदाहरण भारत और न्यूजीलैंड के बीच जारी मुंबई टेस्ट के तीसरे दिन देखने को मिला। रोचक बात यह रही कि यह घटना उस वक्त की है, जब ने टिम साउदी की एक गेंद पर धमाकेदार चौका जड़ा। भी मैदान पर थे। दरअसल, भारतीय टीम की दूसरी पारी के 37वें ओवर की पहली गेंद पर गिल ने पीछे हटते हुए जोरदार प्रहार किया। गेंद गोली की रफ्तार से मिड ऑन बाउंड्री से 4 रनों के लिए बाहर चली गई। इसके तुरंत बात क्राउड '...' के नारे लगाते दिखाई दिया। मास्टर ब्लास्टर ने 2013 में वानखेड़े स्टेडियम पर ही वेस्टइंडीज के खिलाफ अपना आखिरी टेस्ट खेला था। मैच की बात करें तो भारत ने रविवार को लंच तक अपनी दूसरी पारी में दो विकेट पर 142 रन बनाए। इस तरह से भारत की कुल बढ़त अब 405 रन की हो गयी है। न्यूजीलैंड की टीम भारत के पहली पारी के 325 रन के जवाब में 62 रन पर आउट हो गयी थी। लंच के समय कप्तान विराट कोहली 11 और शुभमन गिल 17 रन पर खेल रहे थे। भारत ने सुबह के सत्र में मयंक अग्रवाल (62) और चेतेश्वर पुजारा (47) के विकेट गंवाये। न्यूजीलैंड की तरफ से दोनों विकेट ऐजाज पटेल ने लिये। इस तरह से बायें हाथ का यह स्पिनर मैच में अब तक 12 विकेट ले चुका है। उन्होंने पहली पारी में 119 रन देकर सभी 10 विकेट हासिल किये थे।

आंद्र रसेल के तूफान में उड़ी दिल्ली बुल्स, यह टीम बनी T-10 की नई चैंपियन December 04, 2021 at 07:57PM

अबु धाबीडेक्कन ग्लैडिएटर्स ने बिना कोई विकेट गंवाए दिल्ली बुल्स को 56 रनों से हराकर अपना पहला अबु धाबी टी10 खिताब जीता। ग्लैडिएटर्स के सलामी बल्लेबाज और टॉम कोहलर-कैडमोर ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए टीम में 159 रन जोड़े। लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली बुल्स सात विकेट खोकर 103 रन ही बना पाई। बुल्स के सलामी बल्लेबाज चंद्रपॉल हेमराज ने आगे बढ़ाने की कोशिश की, उन्होंने पांचवें ओवर में रसेल को दो चौके और एक छक्का लगाया। वह दूसरे छोर पर साझेदारों को खोते रहे। हेमराज ने 20 गेंदों पर 42 रनों की तेजतर्रार पारी खेली, लेकिन क्रीज पर उनका रुकना तब खत्म हुआ जब उन्हें छठे ओवर में श्रीलंका के वानिंदु हसरंगा ने आउट किया। बुल्स के ओडियन स्मिथ, वानिंदु हसरंगा और टाइमल मिल्स ने दो-दो विकेट लिए। इससे पहले आंद्रे रसेल और टॉम कोहलर-कैडमोर ने अबु धाबी टी10 के इतिहास में सबसे ज्यादा साझेदारी दर्ज की। सलामी बल्लेबाजों ने 10 ओवर में 159/0 बनाए। आंद्रे रसेल ने 32 गेंदों में नौ चौके और सात छक्के की मदद से 90 रनों की शानदार पारी खेली और टॉम कोहलर-कैडमोर ने उनका समर्थन किया, जिन्होंने 28 गेंदों में 59 रन बनाए। कोहलर-कैडमोर ने अपनी पारी के दौरान तीन चौके और पांच छक्के लगाए। टूर्नामेंट में छह विकेट लेने वाले दिल्ली बुल्स के शिराज अहमद ने ‘यूएई प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट’ का पुरस्कार जीता। डोमिनिक ड्रेक्स ने ‘बॉलर ऑफ द टूर्नामेंट’ का पुरस्कार जीता। दिल्ली बुल्स के तेज गेंदबाज ने अबु धाबी टी10 में 19 विकेट चटकाए। रहमानुल्ला गुरबाज को ‘बैटर ऑफ द टूर्नामेंट’ का पुरस्कार मिला। दिल्ली बुल्स के बल्लेबाज ने टूर्नामेंट में 343 रन बनाए। वनिंदु हसरंगा को प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट चुना गया। डेक्कन ग्लैडिएटर्स के लेग स्पिनर भी 21 विकेट के साथ सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज थे। संक्षिप्त स्कोर: डेक्कन ग्लैडिएटर्स 159/0 (आंद्रे रसेल 90 नाबाद, टॉम कोहलर-कैडमोर नाबाद 59 नाबाद) ने दिल्ली बुल्स को 103/7 (चंद्रपॉल हेमराज 42, आदिल राशिद 15 नाबाद; वनिन्दु हसरंगा 2/20) को 56 रनों से हराया।

यह तो किस्मत का खेल... एजाज पटेल के 10 विकेट पर क्यों अनिल कुंबले ने कहा ऐसा December 04, 2021 at 07:32PM

बेंगलुरु7 फरवरी, 1999... फिरोजशाह कोटला स्टेडियम का वह दिन इतिहास में दर्ज हो गया, जब भारत के महान स्पिन गेंदबाज ने पाकिस्तान के खिलाफ परफेक्ट-10 का रिकॉर्ड बनाया। एक दशक से अधिक समय बाद शनिवार को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में भारत में जन्मे न्यूजीलैंड के स्पिनर ने इस उपलब्धि को दोहराया। यह उपलब्धि हासिल करने वाले केवल तीसरे क्रिकेटर बने। उन ऐतिहासिक पलों को अनुभव कर चुके कुंबले ने इस बारे में कहा- यह योजना बनाने से ज्यादा नियति (किस्मत) है। यह ऐसा कुछ नहीं है, जिसके लिए आप एक गेंदबाज के रूप में योजना बना सकते हैं। बेशक, आप हर बल्लेबाज के लिए योजना बनाते हैं, लेकिन आप कभी भी यह सोचकर मैदान पर नहीं जाते हैं कि आप सभी दस विकेट लेने जा रहे हैं। यह सिर्फ नियति है, उन चीजों में से एक है, जो क्रिकेट के मैदान पर हो जाती है। उन्होंने कहा, 'इसमें काफी मेहनत लगती है। हां, लेकिन कई अन्य चीजों का भी होना जरूरी होता है। जैसे किसी गेंदबाज की बोलिंग पर सभी बल्लेबाजों के कैच फील्डर्स (बोल्ड, LBW के अलावा) के हाथ में जाने जरूरी होते हैं। यहां जरूरत होती है फील्डर्स को उन कैचों को लेन की। ऐसा ही हुआ आज एजाज के साथ, जैसा मेरे साथ हुआ था। पारी के सभी 10 विकेट झटकने के बाद अपनी भावनाओं को लेकर 51 वर्षीय पूर्व भारतीय कोच ने कहा, 'जब पाकिस्तान के खिलाफ दसवां विकेट गिरा तो मेरी पहली भावना खुशी थी कि हमने पाकिस्तान को हराया था। यह सबसे महत्वपूर्ण बात थी कि हमने टेस्ट जीता और सीरीज बराबर किया। यह मैच की चौथी पारी थी। हम दोनों पलों का जश्न मना रहे थे। इसलिए यह मेरे लिए काफी खास था। दूसरी ओर, मैच के दूसरे दिन उपलब्धि हासिल करने वाले एजाज पटेल के लिए कुंबले ने कहा- एजाज अब खुद को एक अलग जगह पर पाते होंगे। टेस्ट की पहली पारी में उनका परफेक्ट-10 रन रहा, लेकिन न्यूजीलैंड बहुत अच्छी स्थिति में नहीं है। हालांकि, यह वास्तव में यादगार उपलब्धि है। मैं उसके लिए बहुत खुश हूं। सभी तीन 10-विकेट क्लब के सदस्यों के स्पिनर होने पर कुंबले ने कहा, 'जाहिर है, एक चीज यह है कि आपको लंबे समय तक गेंदबाजी करनी चाहिए। मुझे पता है कि परफेक्ट टेन क्लब के सभी तीन सदस्य स्पिनर हैं, शायद इसके लिए कुछ करना है। कुंबले ने स्वीकार किया कि 10 विकेट के बाद जीवन और उम्मीदों के बोझ को बदल दिया था और उम्मीद है कि एजाज के साथ ऐसा नहीं होगा। उन्होंने कहा- मेरी जिंदगी बदल गई थी। मेरे 10 के बाद हर कोई 10 विकेटों की उम्मीद करने लगा। शायद और उम्मीद है कि एजाज के लिए न्यूजीलैंड में इस तरह की उम्मीदें नहीं होंगी, लेकिन यह आश्चर्यजनक है कि उसने इसे हासिल किया और मुझे यकीन है कि उसका जीवन बदल जाएगा। परफेक्ट टेन मैन किस तरह से जाना जाता है, यह इसके बारे में ही है। अपने जन्म स्थान पर (मुंबई में) सभी दस प्राप्त करना वाकई में महान काम है। कुंबले ने साथ ही कहा- दिलचस्प बात यह है कि मेरे तीन साथी जो मैदान पर थे, जब मुझे दस मिले तो वे आज भी वानखेड़े में थे - राहुल द्रविड़, जवागल श्रीनाथ और जोशी।

खेल भावना इसे कहते हैं... गले लगाकर दी एजाज पटेल को बधाई, विराट-द्रविड़ ने जीता दिल December 04, 2021 at 07:31PM

मुंबई क्रिकेट को यूंही जेंटलमेंस गेम नहीं कहा जाता। यहां खेल भावना सबसे ऊपर होती है। ऐसा ही नजारा मुंबई टेस्ट के दूसरे दिन देखने को मिला। अकेले एजाज पटेल ने पूरी भारतीय पारी निपटा दी। पूरे 10 विकेट अकेले चटका गए। बावजूद इसके भारतीय टीम ने सीट से उठकर एजाज को उनके ऐतिहासिक कारनामे की बधाई दी। दूसरे दिन का खेल खत्म होने के बाद भारतीय कप्तान विराट कोहली और कोच राहुल द्रविड़ न्यूजीलैंड के ड्रेसिंग रूम पहुंचे। गले लगाकर एजाज पटेल को बधाई दी और उनके खेल को सराहा। अब ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है। भारतीय टीम के स्पोर्ट्समैन स्पिरिट की तारीफें हो रहीं हैं। एजाज पटेल का मुंबई कनेक्शनजब एजाज के माता पिता ने 1996 में मुंबई के जोगेश्वरी से न्यूजीलैंड जाने का फैसला किया था तो वह केवल आठ वर्ष के थे। एजाज के परिवार का जोगेश्वरी में एक घर है। उनकी मां ओशिवारा के निकट एक स्कूल में पढ़ाया करती थीं जबकि उनके पिता ‘रेफ्रीजरेशन’ व्यवसाय से जुड़े थे। पेसर बनना चाहते थे एजाज भारत से न्यूजीलैंड में बसने के बाद एजाज पटेल को क्रिकेट से लगाव होता गया। वह तेज गेंदबाजी करते थे, लेकिन न्यूजीलैंड के पूर्व स्पिनर और तब न्यूजीलैंड अंडर-19 टीम के कोच दीपक पटेल की सलाह पर उन्होंने स्पिन गेंदबाजी करनी शुरू की। न्यूजीलैंड में एजाज ने अपना करियर ऑकलैंड के साथ शुरू किया। सिर्फ 10 मैच पुराना करियर एजाज ने लगातार विकेट झटकना जारी रखा और अंत में उन्हें 2018 में न्यूजीलैंड की टीम में शामिल किया गया और आज उन्होंने न्यूजीलैंड के गेंदबाज के सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन में महान खिलाड़ी रिचर्ड हेडली के रेकॉर्ड को भी पीछे छोड़ दिया। हैडली ने 1985 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 52 रन देकर नौ विकेट झटके थे। एजाज का यह सिर्फ 11वां टेस्ट ही है। आईपीएल देखने आते थे वानखेड़े एजाज के परिवार के सदस्य अब भी जोगेश्वरी में रह रहे हैं। एजाज के परिवार का जोगेश्वरी में एक घर है। एजाज के बड़े चचरे भाई ओवेस पटेल यहां रहते हैं। कोविड-19 महामारी के आने से पहले एजाज का परिवार अकसर भारत में छु्ट्टियां बिताया करता। न्यूजीलैंड के पूर्व साथी और मुंबई इंडिंयस के तेज गेंदबाज मिचेल मैक्लेनाघन की बदौलत वह अक्सर टीम के आईपीएल मैच देखने वानखेड़े स्टेडियम आते थे।

सबसे उम्रदराज क्रिकेटर का निधन:110 साल की एलीन ऐश नहीं रहीं, 1937 में इंग्लैंड के लिए किया था डेब्यू; द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान थीं सीक्रेट एजेंट December 04, 2021 at 06:23PM

अबुधाबी में रसेल की आंधी:टी-10 लीग के फाइनल में जड़े 7 छक्के और 9 चौके, 281 के स्ट्राइक रेट से बनाए 32 गेंद में 90 रन December 04, 2021 at 04:58PM

IND v NZ LIVE: क्या आज ही खत्म हो जाएगा मुंबई टेस्ट, दूसरे दिन एजाज के बाद भारतीय गेंदबाजों ने ढाया था कहर December 04, 2021 at 05:01PM

मुंबई भारत-न्यूजीलैंड के बीच दूसरे और आखिरी टेस्ट का आज तीसरा दिन है, लेकिन लगता है मानो आज ही मुकाबले का नतीजा आ जाएगा। न्यूजीलैंड के लिए कल का दिन ‘कभी खुशी कभी गम’ वाला रहा जहां एक ओर एजाज ने गेंदबाजी में इतिहास रचा तो बल्लेबाजों ने भी ऐसा रेकॉर्ड टीम के नाम किया जिसे वे कभी याद नहीं रखना चाहेंगे। scorecard महज 62 रन पर ऑलआउट हुआ न्यूजीलैंड भारत ने दूसरे टेस्ट के दूसरे दिन न्यूजीलैंड की पहली पारी को 62 रन पर समेटकर पहली पारी में 263 रन की विशाल बढ़त हासिल कर ली। न्यूजीलैंड की पारी सिर्फ 28.1 ओवर तक चली और भारत के खिलाफ किसी टीम का यह न्यूनतम टेस्ट स्कोर है। न्यूजीलैंड टीम फॉलोआन नहीं बचा सकी थी, लेकिन भारतीय कप्तान विराट कोहली ने दोबारा बल्लेबाजी का फैसला किया। कितने रन पर पारी घोषित करेगा भारत? दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक भारत ने दूसरी पारी में बिना किसी नुकसान के 69 रन बना लिए थे। पहली पारी के शतकवीर मयंक अग्रवाल 38 और चेतेश्वर पुजारा 29 रन बनाकर खेल रहे थे। भारत के पास अब 332 रन की विशाल बढ़त हो गई है जबकि तीन दिन का खेल बाकी है। भारत ने मयंक अग्रवाल के 150 रन और अक्षर पटेल (52) के पहले अर्धशतक की मदद से पहली पारी में 325 रन बनाए। विकेट से मिल रही उछाल और टर्न का पूरा फायदा उठाते हुए भारत के लिए रविचंद्रन अश्विन ने आठ ओवर में आठ रन देकर चार विकेट लिए जबकि मोहम्मद सिराज को तीन, अक्षर पटेल को दो और जयंत यादव को एक विकेट मिला। एजाज पटेल ने लिए पूरे 10 विकेट मुंबई में भारत के खिलाफ टेस्ट मैच में उतरने से पहले एजाज पटेल की पहचान भारतीय मूल के कीवी स्पिनर की ही थी, लेकिन भारत की पहली पारी खत्म होते होते वह न्यूजीलैंड की ओर से टेस्ट की एक पारी में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी करने वाले बोलर के रूप में अपनी पहचान बना गए, उन्होंने पहली पारी में सभी भारतीय बल्लेबाजों को आउट करके ‘परफेक्ट-10’ लगाया, जोकि इससे पहले टेस्ट इतिहास में सिर्फ दो गेंदबाज ही कर सके थे। वह टेस्ट क्रिकेट के 144 साल लंबे इतिहास में एक पारी में सभी 10 विकेट चटकाने वाले तीसरे गेंदबाज बन गए। एजाज पटेल का मुंबई कनेक्शन एजाज पटेल की इस उपलब्धि पर न्यूजीलैंड की टीम और उसके प्रशंसक जितना खुश थे उतनी ही खुशी भारतीयों में भी थी। इसका कारण एजाज का मुंबई कनेक्शन था। एजाज का जन्म मुंबई में ही हुआ था। 1996 में एजाज के माता-पिता ने मुंबई के जोगेश्वरी से न्यूजीलैंड जाने का फैसला किया था। उस वक्त एजाज सिर्फ आठ साल के थे। मुंबई में ही इस उपलब्धि को हासिल करने को लेकर वह खुद हैरान हैं। वह यही मान रहे हैं कि मुंबई में ही दस विकेट चटकाने की उपलब्धि उनकी किस्मत में पहले से लिखी हुई थी। दिग्गजों की जमात में शामिल: न्यूजीलैंड के लिए ऐजाज ने रेकॉर्ड बुक में अपना नाम दर्ज कराते हुए 47.5 ओवर में 119 रन देकर दस विकेट लिए। किसी विदेशी गेंदबाज का भारत में यह सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। पटेल ने इंग्लैंड के जिम लेकर और भारत के अनिल कुंबले जैसे दिग्गजों की बराबरी कर ली। लेकर ने 1956 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैनचेस्टर में यह कमाल किया था। उन्होंने 51.2 ओवर में 53 रन देकर दस विकेट लिए थे। कुंबले ने पाकिस्तान के खिलाफ किया था कमाल वहीं कुंबले ने पाकिस्तान के खिलाफ दिल्ली में फरवरी 1999 में 26.3 ओवर में 74 रन देकर दस विकेट लिए थे। करियर का 11वां टेस्ट खेल रहे पटेल ने शनिवार से पहले पारी के पांच विकेट लेने का कमाल दो बार किया था। उन्होंने मोहम्मद सिराज को आउट करके अपना दसवां विकेट लिया जो भारतीय मूल के ही रचिन रविंद्र को कैच देकर लौटे। भारतीय ड्रेसिंग रूम में अश्विन ने खड़े होकर उनकी इस उपलब्धि का अभिवादन किया और अंपायरों ने उन्हें वह गेंद भी सौंप दी।

10 विकेट का रिकॉर्ड:फर्स्ट क्लास क्रिकेट में सबसे पहले लिलि व्हाइट ने लिया था 10 विकेट ;भारत में सुभाष गुप्ते के नाम दर्ज यह रिकॉर्ड December 04, 2021 at 04:07PM

IND vs NZ पहला टेस्ट तीसरा दिन:टीम इंडिया की नजरें बड़ी बढ़त पर, न्यूजीलैंड के लिए विकेट से बढ़कर कुछ नहीं December 04, 2021 at 04:07PM

देखें वीडियो: चेतेश्वर पुजारा ने किया पूरा किया अश्विन का चैलेंज, दो साल बाद लगाया टेस्ट क्रिकेट में छक्का December 04, 2021 at 08:23AM

मुंबई चेतेश्वर पुजारा ने आखिरकार रविचंद्रन अश्विन का दिया चैलेंज पूरा कर दिया। पुजारा ने स्पिनर की गेंद पर छक्का लगा दिया। न्यूजीलैंड के खिलाफ वानखेड़े टेस्ट मैच के दूसरे दिन 33 वर्षीय पुजारा ने स्पिनर एजाज पटेल की एक शॉर्ट पिच गेंद पर मिड-विकेट के ऊपर से छक्का लगाया। यह दो साल में पुजारा के बल्ले से निकला पहला छक्का था। इससे पहले उन्होंने साउथ अफ्रीका के खिलाफ 2019 में छक्का लगाया था। इस साल की शुरुआत में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज शुरू होने से पहले भारतीय ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने पुजारा को किसी भी स्पिनर की गेंद पर छक्का लगाने का चैलेंज दिया था। भारतीय टीम के बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौड़ के साथ अपने आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर अश्विन ने कहा था कि अगर पुजारा ने उनका चैलेंज पूरा कर दिया तो वह अपनी मूंछें आधी मुंडवाकर मैदान पर खेलने उतरेंगे। अश्विन ने राठौड़ से पूछा था, 'क्या हम पुजारा को किसी भी स्पिनर पर छक्का लगाते हुए देखेंगे?' इसके जवाब में राठौड़ ने कहा था, 'काम जारी है। मैं उन्हें समझाने में लगा हूं कि कम से कम एक बार तो हवा में बाउंड्री पार शॉट मारो। वह ऐसा न करने के मुझे कमाल के कारण दे रहा है।' राठौड़ के जवाब के बाद अश्विन ने भारतीय बल्लेबाज को 'खुली चुनौती' दी थी। अश्विन ने कहा था, 'अगर वह इंग्लैंड के खिलाफ इस सीरीज में मोईन अली या किसी भी स्पिनर के खइलाफ छक्का मारा। मैं अपनी मूंछें आधी मुंडवाकर मैदान पर खेलने उतरूंगा। यह खुली चुनौती है।' राठौड़ ने इसके जवाब में कहा था, 'यह बहुत बड़ा चैलेंज है। उम्मीद करते हैं कि वह ऐसा करे। लेकिन मेरा नहीं विचार कि वह इस चुनौती को लेगा।'

भारत ने न्यूजीलैंड को नहीं दिया फॉलोऑन, आकाश चोपड़ा ने किया विराट कोहली के फैसले का समर्थन December 04, 2021 at 07:53AM

नई दिल्ली भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज आकाश चोपड़ा ने मुंबई टेस्ट में न्यूजीलैंड को फॉलोऑन नहीं देने के विराट कोहली के फैसले का समर्थन किया है। भारत ने अपनी पहली पारी में 325 रन बनाने के बाद न्यूजीलैंड को सिर्फ 62 रन पर ऑल आउट कर दिया। पहली पारी के आधार पर भारत के पास कुल 263 रन की बढ़त थी। लेकिन कप्तान विराट कोहली ने फॉलोऑन देने के बजाय, दोबारा बल्लेबाजी करने का फैसला किया। स्टार स्पोर्ट्स के साथ बातचीत के दौरान चोपड़ा से पूछा गया कि क्या भारतीय टीम का न्यूजीलैंड को फॉलोऑन नहीं देने का फैसला सही है। इस पर चोपड़ा ने इसे बिलकुल सही फैसला बताया। उन्होंने कहा, 'भारतीय टीम बिलकुल सही फैसला किया है। हम सब घर जल्दी जाना चाहते हैं इसलिए हम सब फॉलोऑन चाहते हैं। हम सोचते हैं कि भारतीय टीम मैच पर हावी है। आप 263 रन की बढ़त हासिल कर चुके हैं। यह हम सबकी सोच है। कुछ फैंस भी ऐसा सोच रहे होंगे कि मैच जल्दी खत्म हो जाएगा।' चोपड़ा ने माना कि अगर भारतीय टीम फॉलोऑन दे देती तो वह आसानी से जीत हासिल कर सकती थी। उन्होंने कहा, 'भारत मैच जीत भी जाता। अगर वह 250 की बढ़त हासिल करने के बाद फॉलो-ऑन देते तो आसानी से जीत भी जाते। हम उन्हें आउट कर देते और हम सब जल्दी अपने घर चले जाते। लेकिन टीम इस तरह नहीं सोचती और इसी वजह से वह दुनिया की चोटी की टीम है।' न्यूजीलैंड की टीम सिर्फ 28.1 ओवर में ऑल आउट हो गई थी। तो, कोहली दोबारा बोलिंग करने का फैसला कर सकते थे क्योंकि उनके बोलर फ्रेश थे। लेकिन कोहली ने इसके उलट फैसला लिया।

India vs New Zealand: एजाज पटेल के 10 विकेट, अश्विन का 'चौके' से कमाल, दूसरे दिन बने के खेल में यह रहा खास December 04, 2021 at 06:51AM

नई दिल्ली टेस्ट क्रिकेट को यूं ही बेस्ट क्रिकेट नहीं कहा जाता। यहां हर सेशन में खेल बदलता है। अभी जो टीम पीछे है, वह कुछ देर में मजबूत हो सकती है। और मजबूत टीम को बैकफुट पर आने में देर नहीं लगती। नंबर्स बदलते हैं। और ये बदलते नंबर्स इस खेल की खूबसूरती और रोमांच को बढ़ाने का करते हैं काम। मुंबई टेस्ट का दूसरा दिन भी कुछ ऐसा ही रहा। इस दिन कुल 16 विकेट गिरे। यानी दिन बोलर्स का रहा। और इसमें सबसे खास रहे एजाज पटेल। लेकिन दिन का खेल समाप्त होने के बाद पटेल शायद उतने खुश भी न हों। उनकी निजी उपलब्धि ऐतिहासिक है। लेकिन दिन का खेल समाप्त होने तक उनकी टीम की हालत बहुत अच्छी नहीं है। 10/10 और एजाज ने दोहरा दिया इतिहास मुंबई में ही पैदा हुए विपक्षी टीम में थे। न्यूजीलैंड की जर्सी पहने और हाथ में गेद लेकर वह भारतीय बल्लेबाजों को छकाने और फंसाने में लगे थे। बाएं हाथ के इस स्पिनर ने मैच के पहले दिन भारत के चार विकेट लिए थे। दूसरे दिन उन्होंने अपने नाम छह विकेट और किए। यानी पारी के सभी 10 विकेट पटेल की झोली में थे। टेस्ट क्रिकेट के 146 साल के इतिहास में ऐसे सिर्फ दो बोलर्स हुए थे जिन्होंने पारी के सभी 10 विकेट लिए हों। पटेल के आने से इस लिस्ट में अब तीन नाम शामिल हो गए हैं। पटेल की गेंद पर जैसे ही मोहम्मद सिराज ने हवाई शॉट खेला और रचिन रविंद्र ने कैच लपका इतिहास ने खुद को दोहरा लिया। पटेल ने कुल 119 रन दिए और विकेट लिए 10। जिम लेकर और अनिल कुंबले के बाद तीसरे बोलर। और संयोग से तीनों स्पिनर। पटेल जब टीम के साथ मैदान से बाहर जा रहे थे तो वह काफी खुश थे। टोपी लहराते हुए और हाथ में उस 'करिश्माई' गेंद को हाथ में थामे हुए जब वह पविलियन गए तो कीवी खेमे में जाहिर तौर पर खुशी रही होगी। फिर बोलर्स ने बदला पासा पर यहीं से क्रिकेट अपनी खूबसूरती दिखाता है। वक्त बदलता है। पासा बदलता है। कुछ देर पहले तक कीवी टीम भारत को 325 रन पर समेटने के बाद राहत में नजर आ रही थी, वह अब परेशानी में थी। उसके विकेट लगातार गिर रहे थे। एक के बाद एक। बल्लेबाजों को न मोहम्मद सिराज की रफ्तार समझ आ रही थी और न रविचंद्रन अश्विन और अक्षर पटेल की फिरकी। इधर कुआं, उधर खाई वाली बात हो गई थी। सिराज की बाउंसर पर टॉम लैथम पर परेशान हुए, तो मैच की सबसे खूबसूरत गेंद पर अनुभवी रॉस टेलर अपना ऑफ स्टंप गंवा बैठे। सिराज ने जिस गेंद पर टेलर को बोल्ड किया उसे देखकर आप वाह ही करेंगे। खुद सिराज ने उनसे ड्रीम बॉल कहा। उन्होंने कुल तीन विकेट लिए। रन दिए 19। अश्विन की फिरकी की बात ही क्या करें। हर दूसरी गेंद बल्लेबाज के लिए चुनौती। उनकी बॉल पर रन बनाना तो दूर बल्लेबाज बल्ला अड़ाने से पहले सोचने लगे। अश्विन ने आते ही कीवी टीम को समेटने का जो काम शुरू किया तो फिर देर नहीं की। चार ओवरों में रन दिए 8 और विकेट लिए चार। न्यूजीलैंड की पूरी टीम अपनी पहली पारी में सिर्फ 62 रन पर सिमट गई। 62... यह टेस्ट क्रिकेट में भारत के खिलाफ किसी भी टीम का सबसे कम स्कोर है। यानी एक बार फिर इतिहास बनाया और दोहराया गया। भारत ने 1932 से टेस्ट मैच खेलना शुरू किया। 89 साल में पहली बार कोई टीम भारत के खिलाफ इतने कम स्कोर पर आउट हुई। इतना ही नहीं यह भारत में भी किसी टीम का सबसे कम स्कोर रहा। यानी एक ही दिन दूसरा कीर्तिमान। अश्विन का रिकॉर्ड अश्विन भारत के तीसरे सबसे कामयाब बोलर हैं। टेस्ट क्रिकेट में वह अनिल कुंबले और कपिल देव के बाद आता है अश्विन का नंबर। अश्विन अपना सिर्फ 81वां टेस्ट मैच खेल रहे हैं और उनके नाम विकेट हैं कुल 423। कपिल देव (434) से भी वह बहुत ज्यादा पीछे नहीं हैं। और इसी सीरीज में उन्होंने हरभजन सिंह (417) को पीछे छोड़ा। लेकिन आज अश्विन ने कीवी टीम के चार बल्लेबाजों को पविलियन भेज एक और कीर्तिमान हासिल किया। वह इस साल सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट लेने वाले बोलर बन गए। उनके नाम साल 2021 में टेस्ट में 48 विकेट हो गए हैं। मैच खेले हैं 8। अश्विन ने पाकिस्तान के शाहीन शाह अफरीदी को पीछे छोड़ा। इस युवा पेसर ने अभी तक इस साल 44 विकेट लिए हैं। पाकिस्तान के भावी सुपरस्टार कहे जाने वाले शाहीन की रफ्तार और स्विंग ने कमाल दिखाया है। वहीं अश्विन लगातार अपने तरकश में तीर जोड़ते रहते हैं। कभी ऑफ स्पिन, कभी दूसरा और कभी कैरम बॉल। बल्लेबाज के पास बचने के ज्यादा रास्ते नहीं होते हैं। तो कौन होगा ज्यादा खुश तो, जब दिन का खेल खत्म हुआ तो एजाज अपनी निजी उपलब्धि पर भले ही राहत महसूस कर रहे हों लेकिन कुल मिलाकर भारतीय खेमा ही खुश होगा। भारत ने न्यूजीलैंड को फॉलोऑन नहीं दिया। उसने खुद बल्लेबाजी का फैसला किया और बिना किसी नुकसान के 69 रन बना लिए। अब उसकी कुल बढ़त हो गई है 332 रन। यहां से भारत के लिए मुकाबला गंवाना बहुत मुश्किल है। और उससे भी मुश्किल है कीवी टीम के लिए वापसी। पर यह क्रिकेट है। टेस्ट क्रिकेट। यहां निश्चित होकर एक ही बात कही जा सकती है कि-यहां कुछ भी निश्चित नहीं है, यह अनिश्चितताओं का खेल है। और यही है इस खेल की सबसे बड़ी खूबसूरती।

टेलर को फेंकी गई गेंद किसी भी गेंदबाज के लिए ‘ड्रीम बॉल’ थी: सिराज December 04, 2021 at 03:50AM

मुंबई भारतीय तेज गेंदबाज () ने कहा कि रॉस टेलर (Ross Taylor) को फेंकी गई गेंद किसी भी गेंदबाज के लिए ‘ड्रीम’ गेंद होगी। सिराज ने दूसरे टेस्ट के दूसरे दिन न्यूजीलैंड को पहली पारी में 62 रन पर समेटने में अहम भूमिका निभाई जिसमें उन्होंने अपने शुरुआती स्पैल में टॉप ऑर्डर के तीन विकेट जल्दी जल्दी चटका दिए। टेलर को फेंकी गई गेंद के बारे में सिराज ने कहा, ‘योजना इनस्विंग गेंद के लिए क्षेत्ररक्षकों को सजाने की थी और लक्ष्य था कि पैड पर हिट करें लेकिन जिस तरह से मैं लय में आ रहा था तो मैंने सोचा कि आउटस्विंग गेंद क्यों नहीं फेंकू। यह कारगर रहा। यह किसी भी तेज गेंदबाज के लिये स्वप्निल गेंद थी।’ जयपुर में न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच के दौरान ऊंगलियों के बीच ‘वेब’ में चोट लगने के कारण वह खेल नहीं रहे थे। कानपुर में शुरुआती टेस्ट में सीनियर तेज गेंदबाज इशांत शर्मा को मौका दिया गया। हैदराबाद के तेज गेंदबाज ने कहा, ‘जब मैंने चोट से ठीक होने के बाद ट्रेनिंग शुरू तो मैंने ज्यादा से ज्यादा स्विंग हासिल करने के लिये एक विकेट को लक्ष्य बनाकर काफी गेंदबाजी की थी। मेरा ध्यान इसी पर था।’ सिराज ने टॉम लैथम को आउट करने के लिये 147 किमी प्रति घंटे से ज्यादा की रफ्तार का बाउंसर फेंका था। उन्होंने कहा, ‘ताकि जब भी मुझे टेस्ट मैच में मौका मिलेगा, मुझे एक ही क्षेत्र में लगातार हिट करना होगा और इसी से मुझे लय हासिल करने में मदद मिली।’

अश्विन का कमाल, इस साल किए हैं सबसे ज्यादा शिकार, पाकिस्तान के बोलर को छोड़ा पीछे December 04, 2021 at 04:32AM

मुंबई भारतीय ऑफ स्पिनर इस साल टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं। भारत के इस तीसरे सबसे कामयाब बोलर ने पाकिस्तान के पेसर शाहीन शाह अफरीदी को पीछे छोड़ दिया। अफरीदी के अभी तक इस साल 44 विकेट हैं वहीं अश्विन के नाम अब 48 विकेट हो गए हैं। अश्विन ने मुंबई में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले जा रहे सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन चार विकेट अपने नाम किए। उन्होंने सिर्फ 8 रन दिए। न्यूजीलैंड के बाएं हाथ के स्पिनर एजाज पटेल ने भारतीय पारी के सभी 10 विकेट लेकर इतिहास दोहरा दिया। जिम लेकर और अनिल कुंबले के अलावा वह टेस्ट मैच में 10 विकेट लेने वाले वह तीसरे गेंदबाज हैं। भारत की पहली पारी 325 रन पर सिमटी। इसके बाद भारतीय बोलर्स का नंबर था। भारत ने कमाल का खेल दिखाया और न्यूजीलैंड को सिर्फ 62 रन पर समेट दिया। अश्विन की फिरकी के अलावा कीवी बल्लेबाजों को मोहम्मद सिराज की स्विंग और रफ्तार ने भी परेशान किया। सिराज ने 19 रन देकर तीन विकेट लिए। भारत ने मुंबई टेस्ट में कीवी टीम पर अपनी पकड़ मजबूत कर ली है। भारतीय टीम ने दिन का खेल समाप्त होने तक अपनी दूसरी पारी में बिना कोई विकेट खोए 69 रन बना लिए हैं। भारत की कुल बढ़त अब 332 रन की हो गई है। इस साल सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में पाकिस्तान के ही हसन अली तीसरे नंबर पर हैं जिन्होंने 8 टेस्ट मैचों में 39 विकेट लिए हैं। भारत के अक्षर पटेल ने 5 टेस्ट मैचों में 35 विकेट लिए हैं और वह इस लिस्ट में चौथे नंबर पर है। इंग्लैंड के जेम्स एंडरसन 32 विकेट के लिए पांचवें पायदान पर हैं। शाहीन के पास हालांकि अश्विन की बराबरी का मौका होगा। पाकिस्तान टीम बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट मैच खेल रही है और अफरीदी अगर उसमें कुछ कमाल कर दें तो अश्विन को टक्कर दे सकते हैं।

भास्कर क्रिकेट पॉडकास्ट:न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों ने एजाज पटेल के करिश्मे पर पानी फेरा, खौफ में थे कीवी खिलाड़ी December 04, 2021 at 03:21AM

अश्विन का अजीबो-गरीब VIDEO:क्लीन बोल्ड होकर भी कर दी DRS की मांग, उन्हें लगा विकेटकीपर कैच की अपील कर रहा December 04, 2021 at 02:52AM

एजाज के परफेक्ट 10 के बाद भारत का जलवा, न्यूजीलैंड को 62 पर किया ढेर, 332 रन की हुई कुल बढ़त December 04, 2021 at 02:05AM

मुंबईमुंबई में जन्में न्यूजीलैंड के बायें हाथ के स्पिनर ऐजाज पटेल ने भारतीय पारी के सभी दस विकेट लेकर इतिहास रच दिया लेकिन इसके बाद भारतीय गेंदबाजों ने दूसरे टेस्ट के दूसरे दिन न्यूजीलैंड पारी को 62 रन पर समेटकर मेजबान को पहली पारी में 263 रन की विशाल बढ़त दिला दी। न्यूजीलैंड टीम फॉलोआन नहीं बचा सकी थी लेकिन भारतीय कप्तान विराट कोहली ने दोबारा बल्लेबाजी का फैसला किया। दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक भारत ने दूसरी पारी में बिना किसी नुकसान के 69 रन बना लिए थे। पहली पारी के शतकवीर मयंक अग्रवाल 38 और चेतेश्वर पुजारा 29 रन बनाकर खेल रहे थे। भारत के पास अब 332 रन की विशाल बढ़त हो गई है जबकि तीन दिन का खेल बाकी है। इससे पहले न्यूजीलैंड की पारी सिर्फ 28.1 ओवर तक चली और भारत के खिलाफ किसी टीम का यह न्यूनतम टेस्ट स्कोर है। न्यूजीलैंड के लिये यह दिन ‘कभी खुशी कभी गम’ वाला रहा जहां एक ओर पटेल ने गेंदबाजी में इतिहास रचा तो बल्लेबाजों ने भी ऐसा रिकॉर्ड टीम के नाम किया जिसे वे कभी याद नहीं रखना चाहेंगे। भारत ने मयंक अग्रवाल के 150 रन और अक्षर पटेल (52) के पहले अर्धशतक की मदद से पहली पारी में 325 रन बनाए। विकेट से मिल रही उछाल और टर्न का पूरा फायदा उठाते हुए भारत के लिए रविचंद्रन अश्विन ने आठ ओवर में आठ रन देकर चार विकेट लिए जबकि मोहम्मद सिराज को तीन, अक्षर पटेल को दो और जयंत यादव को एक विकेट मिला। न्यूजीलैंड के लिए ऐजाज ने रिकॉर्ड पुस्तिका में अपना नाम दर्ज कराते हुए 47. 5 ओवर में 119 रन देकर दस विकेट लिए। किसी विदेशी गेंदबाज का भारत में यह सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। पटेल ने इंग्लैंड के जिम लेकर और भारत के अनिल कुंबले जैसे दिग्गजों की बराबरी कर ली। लेकर ने 1956 में आस्ट्रेलिया के खिलाफ मैनचेस्टर में यह कमाल किया था। उन्होंने 51.2 ओवर में 53 रन देकर दस विकेट लिए थे। वहीं कुंबले ने पाकिस्तान के खिलाफ दिल्ली में फरवरी 1999 में 26.3 ओवर में 74 रन देकर दस विकेट लिए थे। अपने करियर का 11वां टेस्ट खेल रहे पटेल ने शनिवार से पहले पारी के पांच विकेट लेने का कमाल दो बार किया था। उन्होंने मोहम्मद सिराज को आउट करके अपना दसवां विकेट लिया जो भारतीय मूल के ही रचिन रविंद्र को कैच देकर लौटे। भारतीय ड्रेसिंग रूम में अश्विन ने खड़े होकर उनकी इस उपलब्धि का अभिवादन किया और अंपायरों ने उन्हें वह गेंद भी सौंप दी। वहीं न्यूजीलैंड को अच्छी शुरुआत से वंचित करते हुए सिराज ने विल यंग को सीधी गेंद पर आउट किया जबकि टॉम लैथम उनके बाउंसर पर चकमा खा गए। रोस टेलर उनका तीसरा शिकार हुए। सिराज एक समय हैट-ट्रिक पर थे लेकिन हेनरी निकोल्स के खिलाफ पगबाधा की उनकी जोरदार अपील खारिज हो गई। न्यूजीलैंड ने तीन विकेट 17 रन पर गंवा दिए। कीवी बल्लेबाज भारत के किसी गेंदबाज का सामना नहीं कर पा रहे थे। जयंत को चाय से ठीक पहले विकेट मिली। चाय के बाद न्यूजीलैंड ने छह विकेट 24 रन के भीतर गंवा दिए जिनमें से तीन विकेट अश्विन ने लिए। कीवी टीम के लिए सिर्फ लैथम (10) और काइल जैमीसन (17) ही दोहरे अंक तक पहुंच सके।

यामागुची को हराकर सिंधु बीडब्ल्यूएफ विश्व टूर फाइनल्स के खिताबी मुकाबले में पहुंचीं December 04, 2021 at 01:59AM

बाली जापान की अकाने यामागुची को शनिवार को कठिन मुकाबले में हराकर भारतीय बैडमिंटन स्टार ने बीडब्ल्यूएफ विश्व टूर फाइनल्स के फाइनल में प्रवेश कर लिया। मौजूदा विश्व चैम्पियन और दो बार की ओलिंपिक पदक विजेता सिंधु ने यह रोमांचक मुकाबला 21-15, 15-21, 21-19 से जीता। वह सत्र के इस आखिरी टूर्नामेंट के फाइनल में तीसरी बार पहुंची है। उन्होंने 2018 में यह खिताब जीता था और यह उपलब्धि अपने नाम करने वाली वह अकेली भारतीय हैं। दुनिया की सातवें नंबर की खिलाड़ी सिंधु का तीसरे नंबर की जापानी खिलाड़ी के खिलाफ रिकॉर्ड 12-8 का था। तोक्यो ओलंपिक में कांस्य पदक जीतने के बाद सिंधु फ्रेंच ओपन, इंडोनेशिया मास्टर्स और इंडोनेशिया ओपन के सेमीफाइनल तक पहुंचीं। वह मार्च में स्विस ओपन फाइनल हार गई थीं।

भारत के साउथ अफ्रीका दौरे की नई तारीख का हुआ ऐलान, अब इस तारीख से शुरू होगा दौरा December 04, 2021 at 01:16AM

मुंबई ओमिक्रोन वायरस का असर भारत के साउथ अफ्रीका दौरे पर भी पड़ा है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने शनिवार को बताया कि दौरा अब 26 दिसंबर से शुरू होगा। भारत को पहले 17 दिसंबर से साउथ अफ्रीका में पहला टेस्ट मैच खेलना था। इसके साथ ही भारतीय बोर्ड से नसाफ किया है कि टीम इस दौरे पर चार टी20 इंटरनैशनल मैच नहीं खेलेगी। शनिवार को बोर्ड की 90वीं वार्षिक बैठक में इस बात पर फैसला किया गया। इसमें बताया गया है कि भारतीय टीम साउथ अफ्रीका दौरे पर तीन टेस्ट और तीन ही वनडे इंटरनैशनल मैच खेलेगी। ESPNcricinfo की खबर के मुताबिक भारत का यह दौरा अब 26 दिसंबर से सेंचुरियन में शुरू होगा। इसके बाद दूसरा टेस्ट मैच 3 जनवरी से जोहानिसबर्ग में खेला जाएगा। सीरीज का तीसरा और आखिरी टेस्ट मैच 11 या 12 जनवरी से केपटाउन में होगा। इसके बाद वनडे सीरीज के तीनों मैच भी इसी शहर में खेले जाएंगे। पुराने शेड्यूल के मुताबकि भारत का दौरा 17 दिसंबर से होना था। भारत को 17, 26 और 3 जनवरी को अपने टेस्ट मैच खेलने थे। ये मैच क्रमश: जोहानिसबर्ग, सेंचुरियन और केपटाउन में खेले जाने थे। इसके बाद तीन वनडे इंटरनैशनल 11,14 और 16 जनवरी को होने थे।

मेरी किस्मत में ही था कि मुंबई में यह उपलब्धि हासिल करूं : ऐजाज पटेल December 04, 2021 at 12:30AM

मुंबई न्यूजीलैंड के स्पिनर ऐजाज पटेल ने शनिवार को अपने जन्मस्थल पर ही भारत की पारी में सभी 10 विकेट चटकाने की उपलब्धि हासिल करने के बाद कहा कि उनकी किस्मत में था कि वह मुंबई में ही ऐसा करें। अपने माता पिता के साथ 1996 में मुंबई से न्यूजीलैंड में जा बसे 33 साल के पटेल ने भारत की पहली पारी में 47.5 ओवर में 119 रन देकर दस विकेट लिए। उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में दुर्लभ उपलब्धि हासिल करने वाले इंग्लैंड के जिम लेकर और भारत के अनिल कुंबले जैसे दिग्गजों की बराबरी कर ली। पटेल ने इस उपलब्धि के बाद कहा, ‘ईमानदारी से कहूं तो यह सपने की तरह है और अपने करियर में यह उपलब्धि हासिल करना बहुत विशेष है। मेरी किस्मत में ही था कि मैंने यह उपलब्धि मुंबई में ही हासिल की।’ उन्होंने कहा, ‘मेरे लिए यह काफी विशेष मौका है, सिर्फ मेरे लिए ही नहीं बल्कि मेरे परिवार के लिए भी। मेरा दुर्भाग्य है कि वे कोविड-19 के कारण यहां मेरे साथ नहीं हैं। साथ ही मैं इस शानदार उपलब्धि में कुंबले सर के साथ शामिल हो गया हूं।’ यह पूछने पर कि उन्होंने जो 10 विकेट हासिल किए, उनमें से कौन सा विकेट विशेष था, तो उन्होंने कहा, ‘कोई विशेष नहीं, सिर्फ उसी तरह की गेंदबाजी करने की कोशिश कर रहा था।’

शुभमन गिल की तकनीक और तेवर के फैन हुए सचिन, बोले कहीं भी कर सकता है बैटिंग December 03, 2021 at 09:45PM

मुंबई भारत के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) ने कहा कि () के पास भारतीय टेस्ट टीम में किसी भी क्रम पर बल्लेबाजी की तकनीक और तेवर हैं लेकिन उसे अच्छी शुरुआत को बड़ी पारियों में बदलना होगा। न्यूजीलैंड के खिलाफ कानपुर टेस्ट में 52 रन बनाने वाले गिल मुंबई टेस्ट ( Mumbai Test) में भी बड़ी पारी की ओर बढ रहे थे लेकिन बायें हाथ के स्पिनर ऐजाज पटेल (Ajaz Patel 10 Wickets) ने उन्हें आउट कर दिया। क्या गिल के पास दक्षिण अफ्रीका (South Africa) में मध्यक्रम में अच्छी बल्लेबाजी करने की तकनीक है, यह पूछने पर तेंदुलकर ने कहा, ‘हां तक तकनीक की बात है तो अलग-अलग पिच पर अलग-अलग तरह की चुनौतियां होती है। मेरा मानना है कि शुभमन को फायदा है कि उसने ब्रिसबेन में 91 रन की पारी खेली है जहां हमने टेस्ट जीता था।’ उन्होंने कहा, ‘उसके पास कठोर और उछाल भरी पिचों पर खेलने का अनुभव है। तकनीक को लेकर कोई मसला नहीं है। उसने अच्छी शुरुआत की है लेकिन अब इसे बड़ी पारियों में बदलने का समय आ गया है।’ तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) ने कहा कि गिल को शतक को लेकर बहुत दबाव लेने की जरूरत नहीं है क्योंकि उसके भीतर रनों की भूख है। उन्होंने कहा, ‘टीम में आने के बाद यह बड़े स्कोर बनाने की भूख की बात होती है जो उसके भीतर है। उसे बस अच्छी शुरूआत को बड़ी पारियों में बदलना है और इसके लिए एकाग्रता नहीं खोनी है। कानपुर और मुंबई दोनों टेस्ट में वह अच्छी गेंद पर आउट हुआ। वह सीखने की प्रक्रिया में है और सीख रहा है।’ उन्होंने पदार्पण टेस्ट में शतक जमाने वाले श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) की तारीफ करते हुए कहा, ‘उसने मौके का पूरा फायदा उठाया । एक समय तक स्कोर अधिक नहीं था जिसके बाद उसने यादगार पारी खेली और भारत को जीत के लगभग करीब पहुंचा दिया। दोनों पारियां अहम थीं।’ उन्होंने कहा, ‘टेस्ट खेलने को लेकर बेचैनी होगी लेकिन वह काफी समय से टी20 क्रिकेट खेल रहा है जिससे दबाव कम हहो गया होगा और वह अपना स्वाभाविक खेल दिखा सका।’

मोहम्म्द सिराज ने इस लाजवाब गेंद पर रॉस टेलर को किया बोल्ड, देखिए वीडियो December 04, 2021 at 12:55AM

मुंबई भारत ने मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में जारी सीरीज के दूसरे और आखिरी टेस्ट मैच में न्यूजीलैंड (India vs New Zealand Test) के खिलाफ पहली पारी में 325 रन बनाए। कीवी टीम की पहली पारी शुरू होते ही भारतीय (Mohammed Siraj) ने अपनी गेंदों से कहर बरपाना शुरू कर दिया। सिराज ने मेहमान टीम के जल्दी जल्दी 3 विकेट झटक डाले। यानी भारत के इस प्रतिभावान पेसर ने कीवी टीम की शुरुआत ही बिगाड़ दी। सिराज ने पारी के छठे ओवर की पहली गेंद पर अनुभवी रॉस टेलर (Ross Taylor) को बोल्ड कर कीवी टीम को तीसरा झटका दिया। बेहद कम समय में तीनों फॉर्मेट में अपनी जगह पक्की करने वाले सिराज की इस लेंग्थ डिलिवरी को समझ नहीं पाए और गेंद ऑफ स्टंप लेकर उड़ गई। टेलर इस गेंद को फ्रंट फुट पर खेलना चाह रहे थे लेकिन वह इसमें सफल नहीं हो सके। सिराज इस समय बेहतरीन लय में गेंदबाजी कर रहे हैं। उन्होंने अपने शुरुआती स्पैल में 4 ओवर में 19 रन देकर 3 विकेट चटका डाले हैं। 27 वर्षीय सिराज ने पहले कीवी टीम के दोनों ओपनर्स विल यंग और टॉम लैथम को सस्ते में पवेलियन भेजा। उसके बाद उन्होंने टेलर को भी क्रीज पर जमने नहीं दिया। एजाज पटेल ने भारत के सभी 10 विकेट झटके मुंबई में जन्में बाएं हाथ के स्पिनर ऐजाज पटेल भारत के खिलाफ एक पारी के सभी 10 विकेट लेने वाले टेस्ट क्रिकेट के 144 साल के इतिहास में तीसरे गेंदबाज बन गए। अपने माता पिता के साथ 1996 में न्यूजीलैंड में जा बसे पटेल ने भारत की पहली पारी में 47 . 5 ओवर में 119 रन देकर दस विकेट लिए। उन्होंने इंग्लैंड के जिम लेकर और भारत के अनिल कुंबले जैसे दिग्गजों की बराबरी कर ली। लेकर ने 1956 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैनचेस्टर में यह कमाल किया था। उन्होंने 51 . 2 ओवर में 53 रन देकर दस विकेट लिए थे। वहीं कुंबले ने पाकिस्तान के खिलाफ दिल्ली में फरवरी 1999 में 26 . 3 ओवर में 74 रन देकर दस विकेट लिए थे।

भारत का न्यूजीलैंड को करारा जवाब, न्यूजीलैंड को सिर्फ 62 रन पर समेट कर बनाया रिकॉर्ड December 04, 2021 at 12:48AM

मुंबई न्यूजीलैंड के स्पिनर एजाज पटेल ने वानखेड़े के मैदान पर कमाल का प्रदर्शन किया। उन्होंने भारतीय पारी के सभी 10 विकेट हासिल करते हुए इतिहास रच दिया। वह ऐसा करने वाले क्रिकेट इतिहास के सिर्फ तीसरे गेंदबाज बने। उनसे पहले यह इंग्लैंड के जिम लेकर और अनिल कुंबले ही ऐसा कर पाए थे। लेकिन इसके बाद भारतीय बोलर्स की बारी थी। भारतीय गेंदबाजों ने कमाल का खेल का दिखाया और न्यूजीलैंड को पहली पारी में सिर्फ 62 रन पर समेट दिया। भारत ने कमाल का बदला लिया और सिर्फ 28.1 ओवरों में ही कीवी टीम का बिस्तर गोल कर दिया। भारतीय गेंदबाजों का प्रदर्शन कितना कमाल का था इस बात का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि यह भारत में किसी भी टीम का सबसे कम स्कोर है। इतना ही नहीं यह भारत के खिलाफ किसी भी टीम का सबसे कम स्कोर है। मुंबई के इस वानखेड़े मैदान पर आज 16 विकेट लिए। भारत की ओर से रविचंद्रन अश्विन सबसे कामयाब गेंदबाज रहे। अश्विन ने 8 रन देकर चार विकेट अपने नाम किए। इसके अलावा मोहम्मद सिराज ने 19 रन देकर तीन और अक्षर पटेल ने 14 रन देकर दो विकेट लिए। जयंत यादव को एक विकेट मिला। उमेश यादव को कोई विकेट नहीं मिला। भारतीय टीम ने हालांकि कीवी टीम को फॉलोऑन नहीं देने का फैसला किया। इससे पहले भारत ने अपनी पहली पारी में मयंक अग्रवाल की शानदार सेंचुरी की मदद से 325 रन बनाए थे। लेकिन शो के हीरो एजाज पटेल रहे थे जिन्होंने सभी 10 विकेट अपने नाम किए थे। कीवी टीम की बात करें तो उसके सिर्फ दो ही बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा पार हासिल कर सके। इस मैच में कप्तानी कर रहे टॉम लाथम ने 10 और काइली जैमीसन ने 17 रन बनाए। इसके अलावा कोई भी बल्लेबाज दोहरे अंक तक नहीं पहुंच सका।