Thursday, May 6, 2021

टीम इंडिया का ऐलान आज हो सकता है:WTC फाइनल के लिए प्रसिद्ध को मिल सकता है मौका, जडेजा और विहारी की वापसी संभव; हार्दिक और शॉ पर रहेंगी नजरें May 06, 2021 at 07:32PM

इस बार मैदान से बाहर धोनी ने आखिर तक रुककर जो पारी खेली, उस पर देखें कैसे फिदा है हर कोई May 06, 2021 at 06:49PM

दरअसल, धोनी ने आईपीएल 2021 सस्पेंड होने के बाद यह फैसला लिया कि जब तक वह सभी खिलाड़ियों को उनके घर भेज नहीं देते, तब तक वह होटल नहीं छोड़ेंगे।

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने मैदान पर आखिर तक एक छोर पर रुककर कई ऐतिहासिक पारियां खेली हैं, लेकिन इस बार उन्होंने जो किया है उस पर हर कोई फिदा है। मैदान के बाहर आखिर तक रुककर खेली गई उनकी यह पारी ने फैन्स के दिल में माही के लिए सम्मान और बढ़ा दिया है।


इस बार मैदान से बाहर धोनी ने आखिर तक रुककर जो पारी खेली, उस पर देखें कैसे फिदा है हर कोई

दरअसल, धोनी ने आईपीएल 2021 सस्पेंड होने के बाद यह फैसला लिया कि जब तक वह सभी खिलाड़ियों को उनके घर भेज नहीं देते, तब तक वह होटल नहीं छोड़ेंगे।



WTC Final: आज हो सकता है टीम इंडिया का ऐलान, ये खिलाड़ी हो सकते हैं ड्रॉप May 06, 2021 at 06:13PM

नई दिल्ली आईपीएल 2021 अनिश्चितकाल तक के लिए टलने के बाद भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) की नजर अब आगामी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल (ICC 2021) पर टिक गई है। टीम इंडिया डब्ल्यूटीसी फाइनल में न्यूजीलैंड से भिड़ेगी। इस मुकाबले के लिए भारतीय टीम का चयन शुक्रवार यानी आज हो सकता है। चयनकर्ता इसके लिए जंबो स्क्वॉड चुन सकते हैं जिसमें चार ओपनर्स, चार से पांच मिडिल ऑर्डर के बल्लेबाज, आठ या नौ पेसर्स, चार से पांच स्पिनर्स और दो या तीन विकेटकीपर्स शामिल किए जा सकते हैं। वेबसाइट क्रिकबज के मुताबिक, टीम मैनेजमेंट ने बड़ी टीम चुनने को कहा है ताकि खिलाड़ी इस बड़े मुकाबले से पहले आपस में इंट्रा स्वॉड मैच खेल सकें। यह देखने वाली बात होगी की सलेक्टर्स सिर्फ फाइनल के लिए टीम का चयन करेंगे या इंग्लैंड के खिलाफ आगामी पांच टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए टीम टीम चुनी जाएगी। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला 18 से 23 जून तक साउथैम्प्टन में खेला जाएगा। टीम में ज्यादा चौंकाने वाले फैसले की उम्मीद नहीं है। चेतन शर्मा की अगुआई वाली सेलेक्शन कमिटी इंग्लैंड के खिलाफ फरवरी मार्च में खेली गई चार मैचों की घरेलू सीरीज वाली टीम को बरकरार रख सकती है। हार्दिक पंड्या हो सकते हैं बाहर ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) को बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है। बड़ौदा की ओर से घरेलू क्रिकेट खेलने वाले पंड्या टी20 में भी लगातार बोलिंग नहीं कर रहे हैं। ऐसे में सेलेक्टर्स अन्य विकल्प की ओर देख सकते हैं। पृथ्वी साव हो सकते हैं बाहर मुंबई के ओपनर पृथ्वी साव (Prithvi Shaw) ने आईपीएल 2021 में बेहतरीन प्रदर्शन किया था। लेकिन टीम में पहले से ही चार ओपनर्स मौजूद हैं जिनमें रोहित शर्मा, शुभमन गिल, केएल राहुल और मयंक अग्रवाल शामिल हैं। ऐसे में पृथ्वी को टीम से बाहर रखा जा सकता है। प्रसिद्ध कृष्णा को मिल सकता है मौका पेसर प्रसिद्ध कृष्णा (Prasidh Krishna) को टेस्ट टीम में पहली बार मौका मिल सकता है। कर्नाटक के 25 वर्षीय कृष्णा की प्रतिस्पर्धा दिल्ली के नवदीप सैनी से है। हालांकि प्रसिद्ध ने इंग्लैंड के खिलाफ वनडे में सेलेक्टर्स को अपनी गेंदबाजी से प्रभावित किया था। अन्य पेसर्स में जसप्रीत बुमराह, ईशांत शर्मा, मोहम्मद सिराज और शार्दुल ठाकुर शामिल किया जाएगा। इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट से बाहर रहे पेसर मोहम्मद शमी भी वापसी करेंगे। रविंद्र जेडजा और हनुमा विहारी के भी टीम में वापसी की उम्मीद है। अश्विन और अक्षर बरकरार रहेंगे स्पिन डिपार्टमेंट में आर अश्विन और अक्षर पटेल को मौका मिल सकता है जिन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज में बेहतरीन प्रदर्शन किया था। वॉशिंगटन सुंदर भी जगह बरकरार रख सकते हैं। केएस भरत को तीसरे विकेटकीपर के रूप में देखा जा सकता है। ऋषभ पंत और रिद्धिमान साहा की जगह पक्की है।

BCCI अध्यक्ष गांगुली बोले-:ट्रैवल की वजह से IPL में आया कोरोना; IPLके लिए बोर्ड वर्ल्ड कप से पहले विंडो तलाश रहा May 06, 2021 at 05:56PM

टोक्यो ओलिंपिक के लिए रेसलिंग में कोटा:वर्ल्ड ओलिंपिक क्वॉलिफायर के फाइनल में पहुंचकर कोटा हासिल करने वाले सुमित मलिक चौथे पुरुष पहलवान; अमित और सत्यव्रत कादियान की उम्मीद खत्म May 06, 2021 at 06:09PM

बुमराह ने पत्नी को रोमांटिक अंदाज में किया बर्थडे विश, साथी खिलाड़ी ने किया ट्रोल May 06, 2021 at 05:16PM

नई दिल्ली भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) की पत्नी संजना गणेशन (Sanjana Ganesan) ने गुरुवार को अपना 30वां बर्थडे सेलिब्रेट किया। इस मौके पर 'यॉर्कर स्पेशलिस्ट' बुमराह ने पत्नी के साथ सोशल मीडिया पर एक रोमांटिक तस्वीर शेयर की। बुमराह ने कैप्शन में लिखा, ' जन्‍मदिन की शुभकामना उस व्‍यक्ति को, जो रोज मेरा दिल चुराती है। तुम मेरी हो। मैं तुमसे प्‍यार करता हूं।' इसके बाद आईपीएल 2021 में मुंबई इंडियंस की ओर से खेलने वाले बुमराह के साथी न्यूजीलैंड के ऑलराउंडर जेम्स नीशम (Jimmy Neesham) ने इस भारतीय पेसर को ट्रोल कर दिया। नीशम ने लिखा, 'लगा कि आप एक मिनट के लिए ट्रेंट बोल्‍ट (Trent Boult) की बात कर रहे हो।' बाएं हाथ के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्‍ट भी मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के लिए इस बार आईपीएल में खेल रहे थे। 15 मार्च को की थी शादी बुमराह और टीवी प्रजेंटर संजना गणेशन ने इस साल 15 मार्च को गोवा में एक बेहद निजी कार्यक्रम में शादी की थी। शादी में एक-दूसरे के परिवार वाले और करीबी दोस्त शामिल थे। इंग्लैंड के खिलाफ चौथा टेस्ट नहीं खेल पाए थे बुमराह शादी के लिए बुमराह ने इंग्लैंड के खिलाफ चौथा टेस्ट नहीं खेलने का फैसला किया था। वह टी20 इंटरनैशनल और वनडे इंटरनैशनल घरेलू सीरीज का भी हिस्सा नहीं थे। शादी के बाद बुमराह ने आईपीएल में वापसी की थी। बोल्ट और बुमराह ने आईपीएल 2021 में कुल 14 विकेट चटकाए थे बोल्ट और बुमराह ने मौजूदा आईपील में अच्छी गेंदबाजी की थी। दोनों ने अपनी शानदार गेंदबाजी से कई मैचों में मुंबई को जीत दिलाई थी। बोल्ट ने आईपीएल 2021 में 7 मैच खेले जिसमें उन्होंने 8 विकेट चटकाए वहीं बुमराह ने इतने ही मैचों में 6 विकेट लिए।

...तो क्या अब धोनी करेंगे घोड़े की सवारी, पत्नी साक्षी ने 'चेतक' का किया वेलकम May 06, 2021 at 04:32PM

नई दिल्ली भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) के घर नया मेहमान आया है। धोनी की पत्नी साक्षी (Sakshi Dhoni) ने सोशल मीडिया के जरिए इसकी जानकारी दी। साक्षी ने नए मेहमान का वीडियो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है। इस वीडियो में एक काला रंग का घोड़ा (Chetak) दिखाई दे रहा है जो सफेद डॉगी के साथ फॉर्महाउस में खेलता हुआ नजर आ रहा है। साक्षी ने वीडियो का कैप्शन लिखा, 'घर में आपका स्वागत है चेतक। जब आप लिली (डॉगी) से मिले तो आपने एक सच्चे जेंटलमैन की तरह बर्ताव किया। आपको हंसी-खुशी हमारे फैमिली पैक में स्वीकार किया जा रहा है।' साक्षी सोशल मीडिया पर काफी ऐक्टिव रहती हैं। वह समय समय पर पारिवार के साथ फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं। कड़े बायो बबल में कोविड-19 की सेंधमारी की वजह से आईपीएल 2021 को मंगलवार को अनिश्चितकाल तक के लिए टाल दिया गया। धोनी आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स की कप्तानी कर रहे थे। धोनी को बाइक का है शौक आईपीएल सस्पेंड होने के बाद धोनी अब अपने गृहनगर रांची लौटेंगे। धोनी का बाइक का शौक जगजाहिर है लेकिन अब शायद वह घुड़सवारी का भी लुत्फ उठाते हुए नजर आएंगे। धोनी का ऑर्गेनिक खेती और गो पालन पर जोर इंटरनैशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट के बाद धोनी ऑर्गेनिक खेती पर ज्यादा ध्यान दे रहे हैं। 46 एकड़ में फैले अपने फॉर्म हाउस में धोनी ऑर्गेनिक खेती के साथ गो पालन भी कर रहे हैं। इस समय धोनी लगभग 100 गायों का पालन कर रहे हैं।

पंत IPL 2021 के सबसे सफल कप्तान:बतौर कप्तान पहले ही सीजन में 9 खिताब जीत चुके टॉप-3 कप्तानों को हराया; शॉ और आवेश जैसे यंगस्टर्स पर भरोसा जताना फायदेमंद रहा May 06, 2021 at 02:30PM

महिला क्रिकेटर के घर कोरोना की दोहरी मार:वेदा कृष्णमूर्ति की बहन का कोरोना से निधन, दो हफ्ते पहले ही मां को खोया था May 06, 2021 at 02:15AM

माइकल हसी को छोड़ ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर मालदीव रवाना, ऐसे लौटेंगे स्वदेश May 06, 2021 at 12:03AM

नई दिल्लीकोरोना वायरस से संक्रमित माइकल हसी को छोड़कर इंडियन प्रीमियर लीग में भाग लेने वाले सभी ऑस्ट्रेलियाई अपने देश रवाना होने से पहले प्रतीक्षा अवधि के समय को पूरा करने के लिए गुरुवार को मालदीव रवना हो गए। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने एक बयान जारी कर इसकी पुष्टि की। कुछ खिलाड़ियों और सहयोगी कर्मचारियों के कोविड-19 पॉजिटिव आने के कारण आईपीएल को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया से जारी विज्ञप्ति में कहा गया, ‘हम पुष्टि कर सकते हैं कि ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी, कोच, मैच अधिकारी और कामेंटेटर भारत से सुरक्षित रूप से निकल गए हैं और मालदीव पहुंच रहे हैं।’ उन्होंने भारत से ऑस्ट्रेलिया आने वालों पर 15 मई तक के प्रतिबंध की ओर इशारा करते हुए कहा, ‘ऑस्ट्रेलियाई भारत से आने वाले विमानों को ऑस्ट्रेलिया आने की मंजूरी मिलने तक मालदीव में ही रुकेंगे।’ तीन खिलाड़ियों के पहले ही हटने के बाद ऑस्ट्रेलिया के 40 लोग इस लीग से जुड़े थे जिसमें 14 खिलाड़ी शामिल है। ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री ने पिछले दिनों साफ कर दिया था कि खिलाड़ी खुद से भारत गए है और ऐसे में उन्हें ऑस्ट्रेलिया आने का इंतजाम खुद करना होगा। प्रधानमंत्री के इस बयान के बाद सीए और ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर संघ (एसीए) ने आईपीएल से जुड़े खिलाड़ियों, कोचों, मैच अधिकारियों और कमेंटेटरों के लिए छूट मांगने से मना कर दिया था। चेन्नई सुपर किंग्स के बल्लेबाजी कोच माइकल हसी कोविड-19 जांच में पॉजिटिव आने के बाद भारत में ही पृथकवास पर है। सीए ने कहा, ‘कोविड-19 जांच में पॉजिटिव आने के कारण माइकल हसी भारत में रूकेंगे। माइकल हल्के लक्षणों का सामना कर रहा है और अपनी फेंचाइजी चेन्नई सुपर किंग्स की देख रेख में है।’ उन्होंने कहा, ‘माइकल की ऑस्ट्रेलिया में सुरक्षित वापसी सुनिश्चित करने के लिए सीए और एसीए बीसीसीआई के साथ मिलकर काम करेगा।’ सीए और एसीए ने इस बात के लिए बीसीसीआई का धन्यवाद किया कि बायो बबल में कोविड-19 मामलों के कारण लीग के स्थगित होने के दो दिनों के अंदर ही उसके खिलाड़ी भारत छोड़ने में सफल रहे। बयान के मुताबिक, ‘ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों और कर्मचारियों को भारत से मालदीव पहुंचने में बीसीसीआई की तत्परता के लिए सीए और एसीए उसे धन्यवाद देते हैं।

Balaji Hussey Updated News: एयर एंबुलेंस के जरिए चेन्नई भेजे गए हसी-बालाजी, IPL के दौरान हुए थे कोरोना पॉजिटिव May 05, 2021 at 11:43PM

चेन्नई चेन्नई सुपरकिंग्स (सीएसके) के बल्लेबाजी कोच माइकल हसी और गेंदबाजी कोच लक्ष्मीपति बालाजी को कोविड-19 पॉजिटिव पाए जाने के बाद एयर एंबुलेंस में दिल्ली से चेन्नई यहां लाया गया। फ्रैंचाइजी के एक शीर्ष अधिकारी ने गुरुवार को यह जानकारी दी। हसी और बालाजी कोचिंग स्टाफ के वे सदस्य थे, जो जैविक रूप से सुरक्षित माहौल में कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए थे, जिसके बाद मंगलवार को आईपीएल को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया। सीएसके के अधिकारी ने पीटीआई से कहा, 'हमने हसी और बालाजी को एयर एंबुलेंस से चेन्नई लाने का फैसला किया क्योंकि यहां हमारे संपर्क बेहतर हैं और हम जरूरत के समय बेहतर मेडिकल सुविधाएं सुनिश्चित करना चाहते हैं।’’ अब कैसी है दोनों की हालत?अधिकारी ने साथ ही कहा कि दोनों में लक्षण नजर नहीं आ रहे हैं और उनकी तबीयत ठीक है। सीएसके के अधिकारी ने कहा कि हसी को देश छोड़ने के लिए कोविड निगेटिव नतीजे का इंतजार करना होगा। उन्होंने कहा, 'हसी को इंतजार करना होगा और कोविड निगेटिव रिपोर्ट आने पर ही वह भारत से जा सकते हैं। जब उनका जाना सुरक्षित होगा तो हम उनके लिए चार्टर्ड फ्लाइट की व्यवस्था करेंगे।' सबसे आखिरी में रवाना होंगे धोनीहसी के अलावा आईपीएल में हिस्सा ले रहे ऑस्ट्रेलिया के अन्य सदस्य गुरुवार को मालदीव के लिए रवाना हो गए, जहां वे ऑस्ट्रेलिया के लिए उड़ान की अनुमति मिलने तक इंतजार करेंगे। सीएसके अधिकारी ने कहा कि फ्रैंचाइजी ने टीम के विदेशी खिलाड़ियों के चार्टर्ड विमान में जाने का इंतजाम किया है। अधिकारी ने बताया कि सुपरकिंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी टीम के अपने सभी साथियों के अपने शहरों के लिए रवाना होने के बाद अपने गृह नगर के लिए रवाना होंगे। कोरोना विस्फोट बाद के टला आईपीएलआईपीएल 2021 को उस समय निलंबित कर दिया गया, जब जैविक रूप से सुरक्षित माहौल में चार खिलाड़ी पॉजिटिव पाए गए, जिसमें सनराइजर्स हैदराबाद के बल्लेबाज ऋद्धिमान साहा, दिल्ली कैपिटल्स के स्पिनर अमित मिश्रा और कोलकाता नाइटराइडर्स के वरूण चक्रवर्ती तथा संदीप वारियर शामिल थे। आईपीएल में दक्षिण अफ्रीका के 11, न्यूजीलैंड के 10, वेस्टइंडीज के नौ, अफगानिस्तान के तीन और बांग्लादेश के दो खिलाड़ी भी खेल रहे थे।

IPL से फ्री होते ही धवन ने ली वैक्सीन की पहली खुराक, फैंस से की खास अपील May 06, 2021 at 01:02AM

नई दिल्लीइंडियन प्रीमियर लीग के 2021 सत्र के बीच में स्थगित होने के बाद प्लेयर्स अपने-अपने घर लौट रहे हैं। दिल्ली कैपिटल्स की ओर से खेलने वाले 'गब्बर' शिखर धवन भी घर लौट आए हैं। उन्होंने टूर्नामेंट से फ्री होते ही गुरुवार को कोविड-19 वैक्सीन की पहली खुराक ले ली है। उन्होंने इस मोमेंट की तस्वीर इंस्टाग्राम पर शेयर की। उन्होंने लिखा- वैक्सीन डन। हमारे सभी फ्रंटलाइन योद्धाओं को उनके बलिदान और समर्पण के लिए धन्यवाद नहीं दिया जा सकेगा। कृपया संकोच न करें और जितनी जल्दी हो सके अपने आप को वैक्सीन लगवाएं। यह इस वायरस को हराने में हमारी मदद करेगा। भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच रवि शास्त्री ने मार्च के पहले सप्ताह में पहला डोज लिया था। उस समय 45 वर्ष से ऊपर के लोगों को टीके लगने शुरू हुए थे। सरकार ने एक मई से 18 वर्ष से ऊपर के सभी नागरिकों के लिए टीकाकरण शुरू कर दिया है। उसके बाद वैक्सिन का डोज लेने वाले मौजूदा पुरुष टीम के प्लेयर्स में शिखर धवन पहले खिलाड़ी बने। इसलिए आईपीएल किया गया निलंबित आईपीएल 2021 को उस समय निलंबित कर दिया गया जब जैविक रूप से सुरक्षित माहौल में चार खिलाड़ी पॉजिटिव पाए गए जिसमें सनराइजर्स हैदराबाद के बल्लेबाज ऋद्धिमान साहा, दिल्ली कैपिटल्स के स्पिनर अमित मिश्रा और कोलकाता नाइट राइडर्स के वरुण चक्रवर्ती तथा संदीप वारियर शामिल थे।

अगले हफ्ते टीम इंडिया का ऐलान संभव:WTC फाइनल और इंग्लैंड दौरे के लिए सिलेक्टर्स 22 प्लेयर्स का स्क्वॉड चुन सकते हैं; BCCI को 35 संभावित खिलाड़ियों की लिस्ट सौंपी May 06, 2021 at 12:06AM

इरफान पठान पर अवैध संबंध के आरोप:बुजुर्ग दंपति ने वीडियो वायरल कर खुदकुशी की धमकी दी, क्रिकेटर पर बहू से नाजायज रिश्ते के आरोप लगाए May 05, 2021 at 11:41PM

कोरोना ने ली रणजी ट्रोफी चैंपियन टीम के पूर्व सदस्य की जान, आकाश चोपड़ा ने कुछ यूं किया याद May 05, 2021 at 11:13PM

जयपुर, छह मई (भाषा) राजस्थान के पूर्व लेग स्पिनर और रणजी ट्रॉफी जीतने वाली टीम के सदस्य रहे विवेक यादव का कोरोना वायरस से जुड़ी समस्याओं के कारण निधन हो गया।

वह 36 बरस के थे और उनके परिवार में पत्नी के अलावा एक बेटी है।

यादव ने बुधवार को शहर के अस्पताल में अंतिम सांस ली।

भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज आकाश चोपड़ा ने ट्वीट किया,‘‘राजस्थान के रणजी खिलाड़ी और करीबी मित्र... विवेक यादव अब इस दुनिया में नहीं रहे। भागवान उनकी आत्मा को शांति थे। मेरी संवेदनाएं उनके परिवार के साथ हैं।’’

यादव ने 18 प्रथम श्रेणी मैच में 57 विकेट हासिल किए और 2010-11 में रणजी ट्रॉफी फाइनल खेले जो उनके घरेलू क्रिकेट करियर का सबसे महत्वपूर्ण मुकाबला था।

उन्होंने फाइनल में बड़ौदा के खिलाफ पहली पारी में 91 रन देकर चार विकेट चटकाए और राजस्थान को पहली पारी में बढ़त दिलाने में अहम भूमिका निभाई।

यादव ने अपना आखिरी प्रतिस्पर्धी मैच 30 बरस की उम्र से पहले खेला।

यादव का कैंसर का उपचार चल रहा था और वह कीमोथेरेपी के लिए अस्पताल गए थे जहां वह परीक्षण में कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए।

इसके बाद यादव का हालत बिगड़ गई और इस घातक वायरस के कारण उनका निधन हो गया।

अबु धाबी टी10 लीग का आयोजन 19 नवंबर से, फाइनल यूएई के 50वें नेशनल डे के दिन खेला जाएगा May 05, 2021 at 10:29PM

अबु धाबी, छह मई (भाषा) अबु धाबी टी10 लीग का पांचवां सत्र यहां 19 नवंबर से दो दिसंबर तक खेला जाएगा। टूर्नामेंट के आयोजकों ने गुरुवार को यह जानकारी दी।

फाइनल का आयोजन यूएई के 50वें राष्ट्रीय दिवस के दिन होगा।

अबु धाबी 2021 टी10 लीग में मैचों की संख्या अधिक होगी। पिछले सत्रों में 10 दिन तक खेला गया यह टूर्नामेंट इस बार 15 दिन तक खेला जाएगा।

टेन स्पोर्ट्स मैनेजमेंट के चेयरमैन शाजी उल मुल्क ने कहा, ‘‘यह गर्व की बात है कि 2017 में सिर्फ चार टीमों के साथ शुरू हुई यात्रा ऐसे चरण पर पहुंच गई है जहां टूर्नामेंट विश्व क्रिकेट कैलेंडर का अहम हिस्सा बन गया है। ’’

उन्होंने कहा, ‘‘दुनिया के शीर्ष क्रिकेटरों को बेहद लोकप्रिय प्रारूप में खेलते हुए देखना शानदार है और यह उभरते हुए खिलाड़ियों को दुनिया के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों के साथ चुनौती पेश करने का मौका देता है।’’

इस टूर्नामेंट का आयोजन पिछली बार कड़े कोविड नियमों के बीच हुआ था और इस बार भी ऐसा ही होगा।

वर्ष 2017 में शुरू हुए अबु धाबी टी10 टूर्नामेंट को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद और एमिरेट्स क्रिकेट बोर्ड से मान्यता हासिल है। इससे राउंड रोबिन प्रारूप और फिर एलिमेटर तथा फाइनल प्रारूप में खेला जाता है।

धोनी मैदान के बाहर भी सुपर कप्तान:कहा- जब तक सभी साथी सुरक्षित घर नहीं पहुंच जाते, तब तक मैं भी चेन्नई टीम को छोड़कर होटल से नहीं जाऊंगा May 05, 2021 at 11:05PM

IPL टलने से RCB की मुश्किलें बढ़ीं:2017 के बाद पहली बार फॉर्म में दिखे थे ग्लेन मैक्सवेल, एबी डीविलियर्स और विराट कोहली भी जबरदस्त फॉर्म में थे May 05, 2021 at 10:50PM

बुमराह ने पत्नी को रोमांटिक अंदाज में किया बर्थडे विश, लिखा ये प्यारा मेसेज May 05, 2021 at 10:19PM

नई दिल्ली भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने गुरुवार को पत्नी संजना गणेशन () के साथ इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक खूबसूरत तस्वीर शेयर की। बुमराह हाल में आईपीएल 2021 में मुंबई इंडियंस की ओर से खेल रहे थे। संजना आज (6 मई) अपना 30वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं। बुमराह ने इस खास मौके पर जो फोटो शेयर की है उसमें उनकी पत्नी संजना इस तेज गेंदबाज के गोल पर किस करते हुए नजर आ रही हैं। बुमराह ने इस फोटो का कैप्शन लिखा, ' हर दिन मेरा दिल चुराने वाली को हैप्पी बर्थडे। आप मेरी हो...आई लव यू...। इसके साथ ही पेसर बुमराह ने हार्ट वाला इमोजी भी पोस्ट किया है। 15 मार्च को की थी शादीबुमराह और टीवी प्रजेंटर संजना गणेशन ने इस साल 15 मार्च को गोवा में एक बेहद निजी कार्यक्रम में शादी की थी। शादी में एक-दूसरे के परिवार वाले और करीबी दोस्त शामिल थे। इंग्लैंड के खिलाफ चौथा टेस्ट नहीं खेल पाए थे बुमराह शादी के लिए बुमराह ने इंग्लैंड के खिलाफ चौथा टेस्ट नहीं खेलने का फैसला किया था। वह टी20 इंटरनैशनल और वनडे इंटरनैशनल घरेलू सीरीज का भी हिस्सा नहीं थे। शादी के बाद बुमराह ने आईपीएल में वापसी की थी।

स्विट्जरलैंड ने विश्व कप के लिए भारतीय तीरंदाजों को वीजा देने से किया इनकार May 05, 2021 at 10:44PM

नई दिल्ली स्विट्जरलैंड ने 17 से 23 मई तक लुसाने में होने वाले विश्व कप (दूसरे चरण) में भाग लेने के लिए भारतीय तीरंदाजों को वीजा देने से इनकार कर दिया है। भारत में बढ़ते कोरोना और यात्रा संबंधी प्रतिबंधों के कारण स्विटजरलैंड की दूतावास ने को वीजा जारी करने से मना किया है। टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार, इसके बाद भारतीय तीरंदाजी संघ ने विदेश मंत्रालय से वीजा दिलाने के लिए गुहार लगाई है। गौरतलब है कि दीपिका कुमारी और अतानु दास ने ग्वाटेमाला में हुए विश्व कप में व्यक्तिगत स्पर्धा का स्वर्ण पदक जीता था और उसके बाद रिकर्व तीरंदाजी टीम को दूसरे विश्व कप में भी भेजा जा रहा था। 21 से 27 जून तक पेरिस में होने वाले ओलिंपिक क्वॉलिफाइंग विश्व कप से पहले यह विश्व कप महिला तीरंदाजों के लिए बेहद महत्वपूर्ण माना जा रहा है। इसी टूनार्मेंट में भारतीय महिला टीम के पास ओलंपिक कोटा हासिल करने का मौका है। व्यतिक्गत स्पर्धा में अब तक दो बार की ओलंपियन दीपिका कुमारी ने ही तोक्यो ओलिंपिक के लिए कोटा हासिल किया है जबकि भारतीय महिला रिकर्व ने अब तक तोक्यो ओलिंपिक का कोटा नहीं कटाया है। पुरुषों की रिकर्व टीम में प्रवीण जाधव, तरुणदीप राय और अतनु दास ने पहले ही ओलंपिक खेलों के लिए टीम स्पर्धा और व्यक्तिगत वर्ग के लिए क्वॉलिफाई कर लिया है। उन्होंने 2019 में नीदरलैंड में तीरंदाजी विश्व चैंपियनशिप में रजत पदक जीतकर तोक्यो ओलिंपिक का टिकट कटाया था।

Madrid Open: बोपन्ना-शापोवालोव मैड्रिड ओपन मास्टर्स के क्वॉर्टर फाइनल में May 05, 2021 at 07:28PM

मैड्रिड भारत के रोहन बोपन्ना और कनाडा के उनके जोड़ीदार डेनिस शापोवालोव ने शीर्ष वरीय युआन सबेस्टियन कबाल और रोबर्ट फराह को सीधे सेटों में हराकर मैड्रिड ओपन मास्टर्स 1000 टेनिस टूर्नामेंट के पुरुष युगल क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली है। अनुभवी खिलाड़ी बोपन्ना की 2021 में एटीपी टूर पर यह पहली जीत है। भारत और कनाडा की जोड़ी ने बुधवार को राउंड आफ 16 मुकाबले में 6-3 6-4 से जीत दर्ज की। क्वॉर्टर फाइनल में बोपन्ना और शापोवालोव का सामना जर्मनी के एलेक्जेंडर ज्वेरेव और टिम पुएट्ज की जोड़ी से होगा। भारतीय खेल प्राधिकरण ने ट्वीट किया, 'टॉप्स में शामिल टेनिस खिलाड़ी रोहन बोपन्ना और उनके जोड़ीदार डेनिस शापोवालोव की शानदार जीत जिन्होंने रोबर्ट फराह और युआन सबेस्टियन कबाल की दुनिया की नंबर एक पुरुष युगल जोड़ी को 6-3, 6-4 से हराकर मैड्रिड ओपन के क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई।' इससे पहले बोपन्ना का रेकॉर्ड 0-7 था। क्वॉर्टर फाइनल में बोपन्ना और शापोवालोव की जोड़ी का सामना अलेक्जेंडर ज्वेरेव और टिम पुएत्ज की जोड़ी से होगा।

सुरक्षित घर पहुंचे रविंद्र जडेजा, फॉर्महाउस से खास 'दोस्तों' संग शेयर की फोटो May 05, 2021 at 09:04PM

नई दिल्ली आईपीएल 2021 अनिश्चितकाल (IPL 2021 Suspended) के लिए स्थगित होने के बाद चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) सुरक्षित अपने घर पहुंच गए हैं। जडेजा ने घर पहुंचकर अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर बुधवार को फोटो पोस्ट कर फैंस को यह जानकारी दी। घर लौटते ही जडेजा अपने फॉर्म हाउस पर पहुंचे जहां से उन्होंने अपने कई घोड़ों की तस्वीर शेयर की। जडेजा ने फॉर्महाउस हैशटैग के साथ ट्वीट किया, ' मैं उस समय वापस आ गया हूं जहां खुद को सुरक्षित महसूस करता हूं।' इस भारतीय खिलाड़ी को घोड़ों से बहुत लगाव है। जडेजा समय समय पर सोशल मीडिया पर अपने घोड़ों के साथ फोटो अपलोड करते रहते हैं जिसे फैंस खूब सराहते हैं। आईपीएल 2021 में जडेजा सीएसके टीम का हिस्सा थे। जडेजा खाली समय में घुड़सवारी करते हैं। हर्षल पटेल के एक ओवर में ठोके 5 छक्के जडेजा आईपीएल 2021 में आरसीबी के खिलाफ तेज गेंदबााज हर्षल पटेल के एक ओवर में 5 छक्के जड़े थे। उन्होंने 28 गेंदों पर 62 रन की आक्रामक पारी खेली थी। इस सीजन उनका प्रदर्शन बेजोड़ रहा था। जडेजा ने आरसीबी के धाकड़ बल्लेबाज ग्लेन मैक्सवेल और एबी डिविलियर्स के विकेट भी हासिल किए थे। 2000 करोड़ से अधिक का नुकसान हो सकता है लीग के स्थगित होने से बीसीसीआई को प्रसारण और प्रायोजक राशि में दो हजार करोड़ रुपये से अधिक का नुकसान हो सकता है। बीसीसीआई के एक वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक इस सत्र को बीच में स्थगित करने से 2000 से 2500 करोड़ रुपये का नुकसान हो सकता है। आईपीएल 2021 का समापन 30 मई को होना था इस 52 दिन चलने वाले 60 मैचों के टूर्नामेंट का समापन 30 मई को अहमदाबाद में होना था। हालांकि सिर्फ 24 दिन क्रिकेट खेला गया और इस दौरान 29 मैचों के आयोजन के बाद कोरोना वायरस के कारण टूर्नामेंट को स्थगित करना पड़ा।

भास्कर एक्सप्लेनर:कब और कहां होंगे IPL के बाकी मैच? क्या भारत से छिन सकती है नवंबर में होने वाले T20 वर्ल्ड कप की मेजबानी; जानें सबकुछ May 05, 2021 at 02:30PM

दिल्ली पुलिस को रेसलर सुशील कुमार की तलाश:छत्रसाल स्टेडियम में पूर्व जूनियर नेशनल चैम्पियन की हत्या में शामिल होने का आरोप, दो गुटों में हुई थी झड़प May 05, 2021 at 09:22PM

'आईपीएल 2021 में खेलने वाले न्यूजीलैंड के टेस्ट खिलाड़ी 11 मई को जाएंगे ब्रिटेन' May 05, 2021 at 07:13PM

क्राइस्टचर्च, छह मई (भाषा) निलंबित हो चुकी इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) का हिस्सा रहे कप्तान केन विलियमसन सहित न्यूजीलैंड की टेस्ट टीम के चार सदस्य 11 मई को भारत से ब्रिटेन के लिए रवाना होंगे जबकि बाकी खिलाड़ी शुक्रवार को स्वदेश लौटेंगे।

न्यूजीलैंड क्रिकेट (एनजेडसी) ने यह घोषणा की।

न्यूजीलैंड को दो जून से मेजबान इंग्लैंड के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की श्रृंखला खेलनी है जिसके बाद टीम 18 जून से साउथम्पटन में भारत के खिलाफ विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेलेगी।

एनजेडसी के मुख्य कार्यकारी डेविड वाइट ने गुरुवार को बयान में कहा, ‘‘खिलाड़ियों की रवानगी को लेकर हमने बीसीसीआई और विभिन्न आईपीएल फ्रेंचाइजियों के साथ विभिन्न रणनीतियों पर काम किया है और इस चुनौतीपूर्ण समय में हम उनके समर्थन की सराहना करते हैं।’’

कप्तान विलियमसन, तेज गेंदबाज काइल जेमीसन और स्पिनर मिशेल सेंटनर के अलावा फिजियो टॉमी सिमसेक ब्रिटेन रवाना होने से पहले नयी दिल्ली में जैविक रूप से सुरक्षित माहौल में रहेंगे।

न्यूजीलैंड के 17 लोग आईपीएल से जुड़े हैं जिसमें 10 खिलाड़ी शामिल हैं।

वाइट ने कहा, ‘‘हम इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड के भी बेहद आभारी हैं कि वे अभी भारत में मौजूद टेस्ट टीम के चार सदस्यों को अपने यहां जल्दी जगह दे रहे हैं।’’

एनजेडसी ने कहा कि ब्रिटेन में टीम के आगमन के लिए 11 मई से पहले इंतजाम नहीं हो पा रहा था।

तेज गेंदबाजी आक्रमण के अगुआ ट्रेंट बोल्ट अपने परिवार के साथ समय बिताने के लिए कुछ समय के लिए स्वदेश लौटेंगे और फिर इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट और भारत के खिलाफ विश्व टेस्ट चैंपियनशप के फाइनल के लिए जून की शुरुआत में टीम से जुड़ेंगे।

न्यूजीलैंड में मौजूद टेस्ट टीम के सदस्य 16 और 17 मई को इंग्लैंड के लिए रवाना होंगे।

एनजेडसी ने कहा, ‘‘न्यूजीलैंड के आईपीएल का हिस्सा रहे बाकी खिलाड़ियों, सहयोगी स्टाफ और कमेंटेटरों के साथ बोल्ट शनिवार को आकलैंड पहुंचने वाले दो चार्टर्ड विमानों में से एक में नयी दिल्ली से रवाना होंगे जिसके बाद वह पृथकवास से गुजरेंगे।’’

उन्होंने कहा, ‘‘बोल्ट 22 मई को पृथकवास से बाहर निकलेंगे और एक हफ्ता घर में अपने परिवार के साथ बिताएंगे, वह जून की शुरुआत में ब्रिटेन के लिए रवाना होने से पहले माउंट मोनगानुई में ट्रेनिंग करेंगे।

कोलकाता नाइट राइडर्स के साथ जुड़े रहे न्यूजीलैंड टीम के ट्रेनर क्रिस डोनाल्डसन भी अपने परिवार के साथ समय बिताने के बाद टेस्ट टीम से जुड़ेंगे।

वाइट ने कहा कि बोल्ट और डोनाल्डसन क्रिकेट बोर्ड और टीम प्रबंधन की सहमति से तीन हफ्ते के लिए स्वदेश लौटेंगे।

वाइट ने कहा कि न्यूजीलैंड लौट रहे आईपीएल से जुड़े खिलाड़ियों, सहयोगी स्टाफ और कमेंटेटरों को सभी नियमों को मानना होगा जिसमें रवाना होने से पूर्व कोविड-19 परीक्षण भी शामिल है।

भारत से न्यूजीलैंड लौटने वालों में स्टीफन फ्लेमिंग, ब्रेंडन मैकुलम, काइल मिल्स, शेन बांड, माइक हेसन, टिम सीफर्ट, एडम मिल्ने, स्कॉट कुगेलिन और जेम्स पेमेंट भी शामिल हैं।

जैविक रूप से सुरक्षित माहौल के अंदर तीन टीमों के चार खिलाड़ियों और कोचिंग स्टाफ के दो सदस्यों के कोविड-19 पॉजिटिव पाए जाने के बाद लीग को निलंबित कर दिया गया था।