Monday, September 6, 2021

टी-20 वर्ल्ड कप:विराट कोहली पहली बार करेंगे टी-20 वर्ल्ड कप में कप्तानी, टेस्ट सीरीज में शानदार प्रदर्शन के बाद शार्दूल का चुना जाना तय September 06, 2021 at 06:54PM

कप्तान विराट कोहली और कोच रवि शास्त्री से नाराज है बीसीसीआई, पब्लिक इवेंट में हुए थे शामिल September 06, 2021 at 05:36PM

नई दिल्ली भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड कोच रवि शास्त्री और कप्तान विराट कोहली से नाराज है। दोनों ने पिछले सप्ताह लंदन में एक पब्लिक इवेंट में भाग लिया था। बीसीसीआई के एक सूत्र ने इस बात की जानकारी दी है। शास्त्री रविवार को कोविड-19 पॉजीटिव पाए गए थे। वहीं बोलिंग कोच भरत अरुण और फील्डिंग कोच आर. श्रीधर जो शास्त्री के करीबी संपर्क में रहे थे वे सोमवार को पॉजीटिव पाए। टीम फिजियो नितिन पटेल अभी आइसोलेशन में हैं। बीसीसीआई के अधिकारी ने हमारे सहयोगी टाइम्स ऑफ इंडिया को बताया, 'इवेंट की तस्वीरें बीसीसीआई के अधिकारियों के साथ साझा की गई हैं। बोर्ड इस मामले की जांच करेगा। इस मामले ने बोर्ड को शर्मिंदा किया है। कोच और कप्तान से पूरे मामले के बारे में ओवल टेस्ट के बाद सवाल पूछे जाएंगे। टीम के प्रशासनिक मैनेजर गिरीश डोंगरे की भूमिका भी जांच के दायरे में है।' ब्रिटिश मीडिया के अनुसार भारतीय टीम ने इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड से इस बारे में क्लीयरेंस नहीं ली थी। अधिकारी ने आगे कहा, 'बीसीसीआई इस मामले को लेकर ईसीबी से संपर्क में है और यह कोशिश कर रही है कि बिना किसी अन्य मामले के सीरीज को पूरा किया जा सके। फिलहाल सभी यही उम्मीद कर रह हैं कि शास्त्री जल्दी ठीक हो जाएं। बुधवार को टी20 वर्ल्ड कप को लेकर सिलेक्शन मीटिंग भी है। हो सकता है कि इस मुद्दे को वहां भी उठाया जाए।' मेहमान टीम के सदस्यों को ऐसी जगह पर जाने की इजाजत है जहां बहुत ज्यादा भीड़भाड़ न हो। एक ऐसे आयोजन में शामिल होना, जहां बहुत संख्या में लोग थे, ने दोनों बोर्ड्स को मुश्किल में डाल दिया है। अधिकारी ने कहा, 'यह कोई आधिकारिक इवेंट नहीं था जिसे किसी भी बोर्ड ने आयोजित किया हो। यह मामला इसलिए और भी ज्यादा परेशान करने वाला है क्योंकि बोर्ड के सचिव जय शाह ने हर टीम सदस्य को सीरीज से पहले लेटर लिखकर सावधानी बरतने और भीड़भाड़ वाली जगहों से दूर रहने की हिदायत दी थी। टीम का यह ऐक्शन बोर्ड को ज्यादा पसंद नहीं आया है।' बेशक, यह निश्चित रूप से नहीं कहा जा सकता कि शास्त्री उस इवेंट में जाने की वजह से ही बीमार हुए हैं। टीम होटल में जो लिफ्ट टीम और सपॉर्टिंग स्टाफ इस्तेमाल कर रहे थे, उसे बाकी मेहमान भी इस्तेमाल करत हैं। हालांकि बोर्ड को लगता है कि इससे बचा जा सकता था।

क्या होती है रिवर्स स्विंग जिसका इस्तेमाल कर जसप्रीत बुमराह ने इंग्लैंड को बैकफुट पर धकेल दिया September 06, 2021 at 05:21PM

लंदन ओवल टेस्ट के बाद इंग्लैंड के कप्तान जो रूट के चेहरे पर निराशा के भाव पढ़े जा सकते थे। लंच के बाद जसप्रीत बुमराह ने जिस तरह खेल को पलटा, वह उनकी सोच से परे था। रूट ने माना कि भारत ने गेंद को रिवर्स स्विंग करवाया। और तेज गेंदबाजी के इसी हुनर ने मैच को भारत के पक्ष में मोड़ दिया। भारतीय कप्तान विराट कोहली ने भी कहा कि जैसे ही गेंद रिवर्स स्विंग होने लगी बुमराह ने गेंदबाजी के लिए कहा। यह रिवर्स स्विंग थी। ऐसी स्विंग जिसमें गेंद हवा में सामान्य स्विंग के उलट घूमती है। कोरोना के इस दौर में जब गेंद पर स्लाइवा लगाने की इजाजत नहीं है। इसके साथ ही और भी तमाम तरह की पाबंदियां हैं। ऐसे में गेंद को रिवर्स स्विंग के लिए तैयार करना और भी चुनौतीपूर्ण है। इसके बाद इंग्लैंड की पिचें और मैदान। यहां पर गेंद को रिवर्स के लिए तैयार करना और भी मुश्किल काम है। इंग्लैंड की विकेट पर हालांकि घास बाकी विकेटों के मुकाबले कम थी। लेकिन इंग्लैंड के मैदानों पर घास काफी ज्यादा होती है और ऐसे में गेंद पुरानी नहीं होती और उसे रिवर्स स्विंग करवाना बेहद मुश्किल होता है। यूं तो रिवर्स स्विंग की यह कला दक्षिण एशियाई देशों की पिचों पर पैदा हुई। और शुरुआत से ही विवादों में रही। 2018 में जब ऑस्ट्रेलिया के तब के कप्तान स्टीव स्मिथ ने बॉल टैंपरिंग (जानबूझकर गेंद खराब करना) की बात को माना था। हालांकि गेंद को तैयार करना और गेंद को खराब करने में फर्क होता है। पुराने क्रिकेटरों ने कई बार खुलकर कहा है कि 'गेंद को तैयार' करना को हमेशा टैंपरिंग के संदर्भ में लिया जाता रहा है। पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज आशीष नेहरा ने तब हमारे सहयोगी टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत में कहा था कहा, 'हां, यह एक कला है। लेकिन ऐसे चोरी भी एक कला है। तो क्या आप चोर की तारीफ करेंगे या उसे जेल में डालेंगे। रिवर्स स्विंग एक कला है लेकिन बॉल से छेड़छाड़ बेईमानी है। गेंद से छेड़छाड़ किए बिना गेंद को रिवर्स स्विंग के लिए तैयार किए जाने के और भी तरीके हैं।' गेंद तैयार करने के कुछ ऐसे नियम भी हैं जो कानूनों का उल्लंघन नहीं करते। मैच अधिकारी इस बात पर नजर रखते हैं कि गेंद को कैसे थ्रो किया जा रहा है। इस बात पर नजर रखनी होती कि कितने थ्रो वन बाउंस फेंके जा रहे हैं। इसके साथ ही यह भी देखना होता है कि क्या गेंद नियमित रूप से एक या दो खिलाड़ियों को ही चमकाने के लिए दी जा रही है। क्या गेंद पर कुछ आपत्तिजनक तो नहीं लगाया जा रहा। कैसे बनाई जाती है गेंद रिवर्स स्विंग हासिल करने के लिए गेंद को बनाए रखना भी एक खूबी है। इसमें गेंद के एक हिस्से को चमकता रखा जाता है और पूरी कोशिश की जाती है कि दूसरे हिस्से पर किसी भी तरह की नमी न हो। तो क्या सिर्फ गेंद तैयार करने से मिल जाती है रिवर्सरिवर्स स्विंग सिर्फ गेंद को तैयार करने से ही हासिल नहीं हो सकती। इसमें गेंदबाज की तकनीक भी काफी अहम होती है। पाकिस्तान के धुरंधर गेंदबाजों ने कहा था वह किसी भी गेंदबाज को बॉल तैयार करके दे सकते हैं, इसके बाद वह चाहे तो गेंद को उसी हिसाब से रिवर्स करवा दे। उनका मानना था कि गेंद को रिवर्स करवाना तकनीकी मामला अधिक है। जानकार मानते हैं कि इसके अलावा मैदान, पिच और वातावरण भी काफी अहम होता है। गर्मी और पिच से मदद मिलने पर गेंद जल्दी रिवर्स होने लगती है। इंग्लैंड के बजाय अगर भारत की किसी शहर में मैच हो रहा हो 10-15 ओवर बाद भी गेंद को रिवर्स करवाया जा सकता है। क्यों कुछ लोग कहते हैं काला जादू? हालांकि कुछ लोगों ने इसे काला जादू भी कहा। रिवर्स स्विंग लंबे समय तक विवादों में रही। कई बार ऐसे मामले सामने आए जब गेंद को जानबूझकर खराब किया गया। कई खिलाड़ी अकसर नियमों की अवहेलना करके भी गेंद को रफ बनाने का काम करते रहे। बीते कई साल में ट्राउजर की जिप, वैसलीन, मिंट, जैलीबीन्स, हेयर जेल और सनस्क्रीन क्रीम का इस्तेमाल रिवर्स स्विंग हासिल करने के लिए किया जाता रहा था। सुल्तान ऑफ स्विंग ने मचाया था कहर रिवर्स स्विंग का सबसे ज्यादा इस्तेमाल पाकिस्तानी जोड़ी वसीम अकरम और वकार यूनिस ने किया। हवा में उनके रफ्तार और उनका गेंदबाजी ऐक्शन ने इसे दोगुना प्रभावी बना दिया। भारतीय गेंदबाजों को मनोज प्रभाकर ने रिवर्स स्विंग सिखाया। हालांकि दुनिया के बाकी देशों को इसे सीखने में काफी समय लगा।

टीम इंडिया की नजरों में ओवल की जीत:कप्तान कोहली ने कहा- कठिन परिस्थितियां मजबूत लोगों का निर्माण करती हैं, पंत बोले- हमें जवाब देने की जरूरत थी September 06, 2021 at 05:06PM

टी20 विश्व कप टीम: दूसरे स्पिनर के लिए वरुण और राहुल, विकेटकीपर के लिए संजू और ईशान दौड़ में September 06, 2021 at 04:09PM

नई दिल्लीभारतीय टीम के चयनकर्ता अगले महीने होने वाले आईसीसी (अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद) टी20 विश्व कप के लिए जब टीम चयन करेंगे तो उनके पास अतिरिक्त स्पिनर की भूमिका के लिए मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती और तेज लेग-ब्रेक गेंदबाजी करने वाले राहुल चाहर में से किसी एक को चुनने की चुनौती होगी। उम्मीद है कि चेतन शर्मा की अगुवाई वाली चयन समिति मंगलवार या बुधवार को मुंबई में बीसीसीआई मुख्यालय में बैठक करेगी और इसमें कप्तान विराट कोहली मैनचेस्टर और कोच रवि शास्त्री लंदन से ऑनलाइन जुड़ेंगे। बीसीसीआई (भारतीय क्रिकेट बोर्ड) अध्यक्ष सौरभ गांगुली और सचिव जय शाह (चयन समिति के संयोजक) भी समिति की सबसे महत्वपूर्ण मानी जाने वाली चयन बैठक का हिस्सा बन सकते हैं। इस विश्व कप के लिए अधिकांश टीमें 15-सदस्यीय दल की घोषणा कर रही हैं , जबकि बीसीसीआई 18 या 20 सदस्यीय दल की घोषणा करने कर सकता है। आईसीसी ने कोविड-19 महामारी के कारण दल में 23 की जगह 30 लोगों को रखने की मंजूरी दी है। इसमें टीम के सहयोगी सदस्य भी शामिल हैं। किसी भी टीम में 30 से अधिक सदस्य हो सकते हैं लेकिन उसका खर्च संबंधित देश के क्रिकेट बोर्ड को वहन करना होगा। भारत की सफेद गेंद (सीमित ओवर क्रिकेट) की टीम में कम से कम 13 से 15 सदस्यों का चयन लगभग पक्का है। कुछ स्थानों के लिए चयनकर्ताओं को चर्चा करनी होगी। टीम में स्पिनरों के लिए युजवेंद्र चहल और रविंद्र जडेजा का स्थान लगभग पक्का है । अतिरिक्त स्पिनर के लिए आईपीएल (इंडियन प्रीमियर लीग) में शानदार प्रदर्शन करने वाले चक्रवर्ती और श्रीलंका के दौरे पर प्रभावित करने वाले राहुल चाहर के बीच मुकाबला होगा ऋषभ पंत और केएल राहुल दोनों विकेटकीपर की भूमिका निभाने में सक्षम है। ऐसे में श्रीलंका में अच्छा प्रदर्शन करने वाले ईशान किशन को प्रतिभावान संजू सैमसन पर तरजीह दी जा सकती है। सैमसन अपनी प्रतिभा के मुताबिक प्रदर्शन करने में नाकाम रहे है। सूर्यकुमार यादव को टीम में जगह मिल सकती है तो वहीं श्रेयस अय्यर की भी वापसी की संभावना है। रोहित शर्मा और राहुल के बाद अतिरिक्त सलामी बल्लेबाज के स्थान के लिए, शिखर धवन और पृथ्वी साव के बीच मुकाबला होगा। धवन और साव ने आईपीएल और फिर श्रीलंका दौरे पर अच्छा प्रदर्शन किया है। तेज गेंदबाजी विभाग में जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार और मोहम्मद शमी (यदि पूरी तरह फिट हैं) का चयन लगभग पक्का है। इसमें दीपक चाहर और मोहम्मद सिराज भी मजबूत दावेदार हैं। वॉशिंगटन सुंदर चोट के कारण आईपीएल से बाहर हैं, ऐसे में अगर उनका चयन होता भी है तो वह बिना किसी मैच अभ्यास के होगा। बाएं हाथ के तेज गेंदबाजों में चेतन सकारिया और टी नटराजन भी टीम में जगह के दावेदार है। नटराजन हालांकि लंबे समय से खेल से दूर है जबकि सकारिया नेट गेंदबाज के तौर पर टीम के साथ जा सकते है। संभावित टीम: चयन लगभग पक्का (14): विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, लोकेश राहुल, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह, रविंद्र जडेजा, युजवेंद्र चहल, दीपक चाहर, मोहम्मद शमी, शार्दुल ठाकुर अतिरिक्त सलामी बल्लेबाज: शिखर धवन/पृथ्वी साव रिजर्व कीपर: ईशान किशन/संजू सैमसन अतिरिक्त स्पिनर: वरुण चक्रवर्ती/राहुल चाहर बाएं हाथ के तेज गेंदबाज: चेतन सकारिया/टी नटराजन फिटनेस पर निर्भर: वॉशिंगटन सुंदर। जडेजा के लिए रिजर्व (विकल्प): अक्षर पटेल/क्रुणाल पंड्या।

गोल्डन बॉय कृष्णा की कहानी, VIDEO:क्रिकेटर बनना चाहते थे, लंबाई कम होने की वजह से छोड़ा, पिता की सलाह पर थामा रैकेट; 3 साल में बने वर्ल्ड चैंपियन September 06, 2021 at 03:57PM

भास्कर क्रिकेट पॉडकास्ट:राख के ढेर से उठ खड़ी हुई टीम इंडिया, हर भारतवासी को विराट की सेना पर गर्व होगा September 06, 2021 at 03:34PM

रिवर्स स्विंग ने बजाई इंग्लैंड की बैंड, हार के बाद जो रूट ने बताया कहां हुई चूक September 06, 2021 at 08:18AM

ओवल भारत ने चौथे क्रिकेट टेस्ट के पांचवें और अंतिम दिन सोमवार को यहां इंग्लैंड को 157 रन से हराकर पांच मैचों की श्रृंखला में 2-1 की अजेय बढ़त बनाई। बुमराह ने जोरदार गेंदबाजी करते हुए लंच के बाद ओली पोप (02) और जॉनी बेयरस्टो (00) को बोल्ड किया। इंग्लैंड के कप्तान जो रूट ने भी कहा कि बुमराह के स्पेल ने मैच के रुख को मोड़ दिया। उन्होंने कहा, ‘भारत को श्रेय दिया जाना चाहिए, उन्होंने गेंद को रिवर्स स्विंग कराया और वह रुख मोड़ने वाला साबित हुआ।’ बुमराह ने जनवरी 2018 में केपटाउन में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट पदार्पण किया था और तभी से वह विराट कोहली की अगुवाई वाली भारतीय टीम का अहम हिस्सा हैं। इंग्लिश कप्तान ने कहा कि, ‘आज के मैच से कुछ हासिल नहीं होना निराशाजनक रहा। हमें लगा कि हमारे पास जीतने का मौका है। हम पहली पारी में अधिक बढ़त बना सकते थे, और आपको विश्व स्तरीय खिलाड़ियों के खिलाफ मौके भुनाने होंगे।' बुमराह सबसे तेज 100 टेस्ट विकेट लेने वाले भारतीय पेसर अपने 24वें टेस्ट में जसप्रीत ने भारत की विश्व कप विजेता टीम के कप्तान रहे कपिल देव को पीछे छोड़ दिया, जिन्होंने 1980 में अपने 25वें टेस्ट में यह उपलब्धि हासिल की थी। बुमराह ने ओली पोप (02) को बोल्ड करके 100 टेस्ट विकेट के आंकड़े को छुआ। रोहित शर्मा को भारत की दूसरी पारी में 127 रन बनाने के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया। यह रोहित का विदेश में खेले गए टेस्ट में पहला शतक है। उन्होंने कहा, ‘मैं मैदान पर टिक कर खेलना चाहता था। यह शतक बनाना विशेष था। हमें दूसरी पारी में बड़े स्कोर के महत्व के बारे में पता था। यह विदेशी पिच पर मेरा पहला शतक है। तीन अंकों का आंकड़ा (शतक) मेरे दिमाग में नहीं था। बढ़त बनाने के बाद हमारी कोशिश उन्हें दबाव में लाने की थी।

बुमराह ने ऐसा क्या कहा, जो मैच के बाद बताना नहीं भूले कैप्टन कोहली September 06, 2021 at 07:20AM

लंदन भारतीय क्रिकेट टीम के ने ओवल टेस्ट जीतने के बाद कहा कि एक कप्तान के रूप में उन्होंने जितना भी देखा है यह उसमें भारतीय टीम के शीर्ष तीन गेंदबाजी प्रदर्शनों में से एक है। ‘द ओवल’ मैदान पर मैच के आखिरी दो दिन तेज गेंदबाजों को मदद नहीं मिल रही थी लेकिन जसप्रीत बुमराह, उमेश यादव और शार्दुल ठाकुर ने आपस में सात विकेट चटका कर इंग्लैंड की दूसरी पारी को 210 रन पर समेट दिया। भारत ने मैच जीतने के साथ ही पांच मैचों की सीरीज में 2-1 की बढ़त हासिल कर ली। कोहली ने मैच के बाद कहा, 'मैंने एक कप्तान के रूप में जितना भी देखा है यह उसमें भारतीय टीम के शीर्ष तीन गेंदबाजी प्रदर्शनों में से एक है। और यह देखना शानदार रहा है। हमें एक टीम के रूप में विश्वास था कि हम सभी दस विकेट हासिल कर सकते हैं।' बकौल कोहली, 'मुझे लगता है कि दोनों मैचों (लॉर्ड्स और ओवल) में सबसे अच्छी बात टीम का जज्बा दिखाना रहा है। हम कभी मैच को बचाने (ड्रॉ) की मानसिकता से नहीं खेलते हैं। हम जीतने के लिए खेलते हैं और टीम ने जो जज्बा दिखाया है, उस पर वास्तव में गर्व है।' बुमराह ने मैच में प्रभावशाली गेंदबाजी करते हुए दिन के दूसरे सत्र में ओली पोप (02) और जॉनी बेयरस्टो (00) को बोल्ड किया। कोहली ने कहा कि बुमराह उस समय खुद गेंदबाजी करना चाह रहे थे। उन्होंने कहा, 'जब गेंद रिवर्स स्विंग होने लगी तो बुमराह ने कहा कि मुझे गेंदबाजी करने दो, उन्होंने वह स्पेल डाला और उन दो बड़े विकेटों के साथ मैच के रूख को हमारी ओर मोड़ दिया।' कोहली ने माना कि टीम की जीत में शार्दुल ठाकुर के हरफनमौला प्रदर्शन की भूमिका काफी अहम थी। उन्होंने कहा, 'आपने उनके प्रदर्शन के बारे में बात की। रोहित की पारी शानदार थी। शार्दुल ने इस खेल में जो किया है, वह सामने है। उनके दो अर्द्धशतकों से हम विरोधी टीम को पछाड़ने में सफल रहे।' रोहित शर्मा को भारत की दूसरी पारी में 127 रन बनाने के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया। यह रोहित का विदेश में खेले गए टेस्ट में पहला शतक है। उन्होंने कहा, 'मैं मैदान पर टिक कर खेलना चाहता था। यह शतक बनाना विशेष था। हमें दूसरी पारी में बड़े स्कोर के महत्व के बारे में पता था। यह विदेशी पिच पर मेरा पहला शतक है। तीन अंकों का आंकड़ा (शतक) मेरे दिमाग में नहीं था। बढ़त बनाने के बाद हमारी कोशिश उन्हें दबाव में लाने की थी।

ओवल में 50 साल बाद लहराया तिरंगा, किंग कोहली के ताज में एक और नगीना September 06, 2021 at 07:50AM

ओवलशानदार बल्लेबाजी के बाद भारत ने अपने गेंदबाजों के बूते ओवल में 50 साल बाद तिरंगा लहराया। पांच टेस्ट मैच की सीरीज के चौथे मुकाबले के आखिरी दिन इंग्लैंड को 157 रन की करारी हार झेलनी पड़ी। अब टीम इंडिया के पास सीरीज में 2-1 की अजेय बढ़त है। कप्तान कोहली का इंग्लैंड में कमाल
  • इंग्लैंड में 2007 के बाद ट्रॉफी बरकरार रखने वाले पहले भारतीय कप्तान
  • 1993 के बाद श्रीलंका में जाकर टेस्ट सीरीज जीतने वाले पहले कप्तान
  • वेस्टइंडीज में दो टेस्ट सीरीज जीतने वाले एकमात्र भारतीय कप्तान
  • ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज जीतने वाले पहले एशियाई कप्तान बने
भारत ने ऐसे कब्जाई जीतटॉस गंवाने के बाद भारत ने पहली पारी में 191 रन बनाए थे। जवाब में इंग्लिश पारी 290 रन पर ऑल आउट हुई। इस तरह उसके पास 99 रन की लीड थी। भारतीय टीम ने रोहित शर्मा के विदेश में पहले शतक और फिर पुछल्ले बल्लेबाजों के बूते दूसरी पारी में 466 रन का पहाड़ सा स्कोर खड़ा किया। इंग्लैंड के सामने अब 368 रन का विशाल लक्ष्य था। मगर मेजबान टीम 210 रन बना कर ऑलआउट हो गई। गेंदबाजों ने मौज कर दीभारत की और से उमेश यादव ने तीन जबकि जसप्रीत बुमराह, शार्दुल ठाकुर और रविंद्र जडेजा ने दो-दो विकेट अपने नाम किए। इंग्लैंड की पारी में हमीद (63) और रोरी बर्न्स (50) के अलावा डाविड मलान (5), कप्तान जो रूट (36), ओली पोप (2), जॉनी बेयरस्टो (0) मोईन अली (0) क्रीस वोक्स (18) क्रैग ओवरटोन (10) जेम्स एंडरसन (2) बनाए जबकि ओली रॉबिंसन 10 रन बना कर नाबाद रहे।

अंग्रेजों की धरती पर 3 टेस्ट जीतने वाले पहले भारतीय कप्तान बने कोहली, लगी रेकॉर्ड्स की झड़ी September 06, 2021 at 06:47AM

लंदनभारत ने लंदन के ऐतिहासिक ओवल मैदान पर इंग्लैंड को 157 रन से हराकर 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में 2-1 की बढ़त बना ली है। टीम इंडिया की ओवल में यह दूसरी टेस्ट जीत है। इससे ठीक 50 साल 13 दिन पहले भारत ने ओवल में टेस्ट मैच जीतने के साथ साथ सीरीज भी अपने नाम की थी। भारत ने 24 अगस्त 1971 में इंग्लैंड को 4 विकेट से पराजित किया था।

नॉटिंघम में पहला टेस्ट ड्रॉ रहने के बाद भारत ने लार्ड्स में दूसरा टेस्ट जीता था जबकि इंग्लैंड ने हैडिंग्ले में तीसरा टेस्ट जीतकर सीरीज में बराबरी की थी। सीरीज का 5वां और अंतिम टेस्ट मैनचेस्टर में 10 सितंबर से खेला जाएगा।


अंग्रेजों की धरती पर 3 टेस्ट जीतने वाले पहले भारतीय कप्तान बने कोहली, लगी रेकॉर्ड्स की झड़ी

लंदन

भारत ने लंदन के ऐतिहासिक ओवल मैदान पर इंग्लैंड को 157 रन से हराकर 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में 2-1 की बढ़त बना ली है। टीम इंडिया की ओवल में यह दूसरी टेस्ट जीत है। इससे ठीक 50 साल 13 दिन पहले भारत ने ओवल में टेस्ट मैच जीतने के साथ साथ सीरीज भी अपने नाम की थी। भारत ने 24 अगस्त 1971 में इंग्लैंड को 4 विकेट से पराजित किया था।



पहली बार एक सीरीज में लॉर्ड्स और ओवल पर जीते
पहली बार एक सीरीज में लॉर्ड्स और ओवल पर जीते

किसी एक सीरीज के दौरान भारत ने लॉर्ड्स और ओवल में पहली बार टेस्ट मैच जीते हैं। इससे पहले एक ही सीरीज में ऑस्ट्रेलिया ने यह कारनामा 5 बार जबकि वेस्टइंडीज ने 4 बार किया है। पाकिस्तान ने 3, न्यूजीलैंड ने साउथ अफ्रीका ने एक और भारत ने एक बार इस काम को अंजजाम दिया है।



इंग्लैंड में 3 टेस्ट जीतने वाले पहले भारतीय कप्तान बने कोहली
इंग्लैंड में 3 टेस्ट जीतने वाले पहले भारतीय कप्तान बने कोहली

विराट कोहली इंग्लैंड की धरती पर 3 टेस्ट मैच जीतने वाले पहले भारतीय कप्तान बन गए हैं। बतौर कप्तान कोहली ने इंग्लैंड के खिलाफ 10वां टेस्ट मैच अपने नाम किया है। ओवरसीज में यह दूसरा मौका है जब भारतीय टीम पहली पारी में 200 से कम स्कोर बनाने के बाद जीत दर्ज करने में सफल रही है। इससे पहले साल 2018 में टीम इंडिया ने मेजबान दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ यह उपलब्धि हासिल की थी।



इंटरनैशनल क्रिकेट में 35वीं बार मैन ऑफ द मैच चुने गए रोहित
इंटरनैशनल क्रिकेट में 35वीं बार मैन ऑफ द मैच चुने गए रोहित

ओवल टेस्ट की दूसरी पारी में 127 रन बनाने वाले रोहित शर्मा को मैन ऑफ द मैच चुना गया। रोहित इंटरनैशनल क्रिकेट में 35वीं बार यह अवॉर्ड जीतने में सफल रहे। इंटरनैशनल क्रिकेट में सबसे अधिक बार बतौर भारतीय यह पुरस्कार दिग्गज सचिन तेंडुलकर को मिला है। तेंडुलकर 76 बार मैन ऑफ द मैच बने हैं। सचिन के बाद विराट कोहली (57) और सौरव गांगुली (37) का नंबर आता है।



बुमराह ने पूरी की विकेटों की सेंचुरी
बुमराह ने पूरी की विकेटों की सेंचुरी

भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने ओवल टेस्ट के पांचवें दिन इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में अपने विकेटों का शतक पूरा कर लिया। इसके साथ बुमराह टेस्ट में सबसे तेज 100 विकेट लेने वाले भारतीय पेसर बन गए हैं। उन्होंने 24 टेस्ट मैचों में यह उपलब्धि हासिल की।

बुमराह ने इस दौरान दिग्गज कपिल देव (Kapil Dev) का रेकॉर्ड तोड़ा जिन्होंने 25 टेस्ट मैचों में 100 विकेटों का आंकड़ा छुआ था। बुमराह ने ये रेकॉड ओवल टेस्ट के पांचवें दिन दूसरे सेशन में इंग्लैंड के बल्लेबाज ओली पोप को आउट कर बनाया।



शार्दुल ने बल्ले से किया कमाल
शार्दुल ने बल्ले से किया कमाल

साल 1969 के बाद भुवनेश्वर कुमार और शार्दुल ठाकुर दो ऐसे भारतीय हैं जिन्होंने एक टेस्ट मैच में दो बार 50 प्लस स्कोर के साथ साथ 3 या उससे अधिक विकेट चटकाए हैं। इंग्लैंड के खिलाफ मौजूदा टेस्ट सीरीज में शार्दुल ने गेंद के साथ साथ बल्ले से भी कमाल का प्रदर्शन किया है। उन्होंने लगातार दो अर्धशतकीय पारी खेली है।



भारत ने इंग्लैंड में 9वां टेस्ट मैच जीता
भारत ने इंग्लैंड में 9वां टेस्ट मैच जीता

भारत ने इंग्लैंड में 9वीं बार टेस्ट मैच जीता है। इससे पहले टीम इंडिया ने ओवरसीज में सबसे अधिक मैच ऑस्ट्रेलिया (9) , श्रीलंका (9) और वेस्टइंडीज (9) में जीते थे। कोहली की अगुआई में भारत ने पिछले कुछ वर्षों से क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में शानदार प्रदर्शन कर रहा है।



फोटोज में देखिए इंग्लैंड के सभी 10 विकेट:100 रन तक नहीं गिरा था इंग्लैंड का एक भी विकेट, शार्दूल ने की शुरुआत, फिर बुमराह, जडेजा और उमेश ने किया कमाल September 06, 2021 at 04:56AM

लॉर्ड शार्दूल पर फिदा हुए विराट कोहली:भारतीय कप्तान ने कहा- रोहित ने खेली शानदार पारी, लेकिन मैच पलटने का काम शार्दूल ठाकुर की फिफ्टी और बुमराह के स्पैल ने किया September 06, 2021 at 06:36AM

ओवल में भारत का बजा डंका, इंग्लैंड को 157 रन से रौंदा, 5 मैचों की सीरीज में बनाई 2-1 की बढ़त September 06, 2021 at 05:44AM

लंदन ओवल टेस्ट जीतने के लिए भारत को आखिरी दिन इंग्लैंड के 10 विकेट चाहिए थे। दरोमदार पूरी तरह भारतीय गेंदबाजों पर था। भारतीय बोलर्स ने पेसर जसप्रीत बुमराह की अगुआई में अपनी शानदार गेंदबाजी से टीम इंडिया को 157 रन से जीत दिला दी। इसके साथ कोहली एंड कंपनी ने 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में 2-1 की बढ़त बना ली है। टीम इंडिया की ओर से रखे गए 368 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी मेजबान इंग्लैंड की टीम ने 210 रन बनाए। पहली पारी में 191 रन पर ढेर होने वाली टीम इंडिया ने दूसरी पारी में 466 रन बनाए थे। इंग्लैंड ने पहली पारी में 290 रन बनाकर भारत पर 99 रन की बढ़त हासिल की थी। इंग्लैंड की ओर से दूसरी पारी में ओपनर हसीब हमीद ने सबसे अधिक 63 रन की पारी खेली जबकि रोरी बर्न्स ने 50 रन बनाए। कप्तान जो रूट 36 रन बनाकर आउट हुए। भारत की ओर से उमेश ने सबसे अधिक 3 विकेट लिए वहीं जडेजा, शार्दुल और बुमराह ने 2-2 विकेट लिए। इन खिलाड़ियों ने भारत की जीत में निभाई अहम भूमिका पहली पारी में और शार्दुल ठाकुर ने अर्धशतकीय पारी खेली थी। शार्दुल ने 36 गेंदों पर 57 रन बनाए वहीं कोहली ने 96 गेंदों पर 50 रन की पारी खेली। दूसरी पारी में रोहित शर्मा ने 127 जबकि चेतेश्वर पुजारा ने 61 वहीं शार्दुल ने 60 व पंत ने 50 रन की पारी खेली थी। पहली पारी मं उमेश यादव ने 3 जबकि बुमराह और जडेजा ने दो दो विकेट चटकाए। शार्दुल और सिराज के खाते में एक एक विकेट गया था। इंग्लैंड के काम नहीं आई हसीब-बर्न्स की शतकीय साझेदारी ओपनर हसीब हमीद और रोरी बर्न्स ने पहले विकेट के लिए 100 रन जोड़े लेकिन इस साझेदारी के टूटने के बाद भारतीय गेंदबाजों का पलड़ा भारी दिखा। इंग्लैंड ने सुबह के सत्र में 27 ओवर में दो विकेट गंवाकर 54 रन बनाए। इंग्लैंड ने दिन की शुरुआत बिना विकेट खोए 77 रन से की। उमेश यादव और जसप्रीत बुमराह की तेज गेंदबाजी जोड़ी ने भारत के आक्रमण की शुरुआत की। बर्न्स को आउट कर शार्दुल ने दिलाई पहली सफलता हमीद और बर्न्स ने पहले आधे घंटे में भारतीय गेंदबाजों को सफलता से महरूम रखा। दोनों बल्लेबाजों ने सतर्क होकर बल्लेबाजी की लेकिन खराब गेंद को सबक भी सिखाया। बर्न्स ने उमेश पर दो चौके जड़े। कप्तान विराट कोहली ने इसके बाद गेंद शार्दुल ठाकुर को थमाई और बर्न्स ने उन पर चौका और फिर दो रन के साथ 124 गेंद में अर्धशतक पूरा किया और साथ ही टीम का स्कोर 100 रन तक पहुंचाया। बर्न्स हालांकि ठाकुर की अगली गेंद पर विकेटकीपर ऋषभ पंत को कैच देकर पवेलियन लौट गए। उन्होंने 125 गेंद में पांच चौकों की मदद से 50 रन बनाए। बुमराह ने कपिल देव को पीछे छोड़ा बुमराह ने तेजी से अंदर आती गेंद पर ओली पोप (02) को बोल्ड करके टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज 100 विकेट पूरे करने वाले भारतीय तेज गेंदबाज बने। बुमराह ने अपने 24वें टेस्ट में यह उपलब्धि हासिल करते हुए पूर्व भारतीय कप्तान कपिल देव को पीछे छोड़ा जिन्होंने 25 टेस्ट में यह आंकड़ा छुआ था। बुमराह ने अपने अगले ओवर में जॉनी बेयारस्टो (00) भी यॉर्कर पर बोल्ड किया। मलान को मयंक अग्रवाल ने किया रनआउट हमीद ने भी रविंद्र जडेजा की गेंद पर तीन रन के साथ 123 गेंद में अर्धशतक पूरा किया। हमीद 55 रन के स्कोर पर भाग्यशाली रहे जबकि जडेजा की गेंद पर मिड ऑन पर मोहम्मद सिराज ने उनका आसान कैच टपका दिया। डेविड मलान को हालांकि क्रीज पर जूझना पड़ रहा था और वह अंतत: पांच रन बनाकर रन आउट हो गए। हमीद ने जडेजा की गेंद को कवर में खेला और एक रन के लिए दौड़ पड़े। मलान के क्रीज पर पहुंचने से पहले ही पंत ने मयंक अग्रवाल के सटीक थ्रो पर स्टंप उखाड़ दिए। हमीद और रूट ने हालांकि लंच तक भारतीय गेंदबाजों को और सफलता हासिल नहीं करने दी। जडेजा की गेंद पर बोल्ड होने से पहले हमीद ने 193 गेंदों पर 6 चौकों की मदद से 63 रन बनाए। जडेजा ने दूसरे सत्र में भारत को शानदार शुरुआत दिलाई जब उन्होंने सत्र के तीसरे ओवर में ही हमीद को बोल्ड कर दिया। हमीद ने लेग स्टंप पर पिच हुई गेंद को छोड़ दिया जिसने टर्न लेते हुए उनका आफ स्टंप उखाड़ दिया। हमीद ने 193 गेंद की अपनी पारी में छह चौके जड़े। पुरानी गेंद से शार्दुल का कमाल जडेजा ने मोईन अली (00) को स्थानापन्न खिलाड़ी सूर्यकुमार यादव के हाथों शॉर्ट लेग पर कैच कराके इंग्लैंड का स्कोर दो विकेट पर 141 रन से छह विकेट पर 147 रन किया। रूट और क्रिस वोक्स ने इसके बाद 12 से अधिक ओवर तक भारतीय गेंदबाजों को सफलता हासिल नहीं करने दी। कोहली ने 80 ओवर के बाद नई गेंद नहीं लेने का फैसला किया और पुरानी गेंद ठाकुर को थमा दी। स्पैल में वापसी कर रहे ठाकुर की पहली गेंद को ही रूट विकेट पर खेल गए। रूट ने 78 गेंद में तीन चौकों की मदद से 36 रन बनाए।

जस्सी जैसा कोई नही: इन दो गेंदों से पलटा मैच, कपिल-श्रीनाथ भी बुमराह से पिछड़े September 06, 2021 at 05:40AM

ओवल भारत-इंग्लैंड के बीच चौथे टेस्ट के आखिरी दिन तक दोनों टीम बराबरी पर खड़ी थी। मैच किसी भी ओर से जा सकता था। पांचवें दिन खेल शुरू होने से पहले तीनों नतीजे संभव थे। मगर बुमराह के उन दो विकेट ने मैच में इंग्लैंड को पूरी तरह बैकफुट पर ढकेल दिया, जिसकी वजह से हम कह रहे कि जस्सी जैसा कोई नहीं। बुमराह ने तोड़ी इंग्लैंड की कमरजब पांचवें दिन का खेल शुरू हुआ तो दोनों ओपनर्स अच्छी लय में दिख रहे थे। मगर अर्धशतक लगाते ही रोरी बर्न्स को शार्दुल ने निपटाया तो नए बल्लेबाज डाविड मलान रनआउट हो गए। लंच के बाद भारत को दबाव बनाना था। जडेजा ने हसीब हमीद को बोल्ड कर दिया। अब कप्तान कोहली ने बुमराह को गेंद सौंपी, जिस पर वह पूरी तरह खरे उतरे। अगले दो ओवर में दो विकेट लेकर इंग्लैंड की कमर ही तोड़ दी। अद्भुत बॉल पर बोल्ड हुए पोपपहली पारी में 81 रन बनाने वाले ओली पोप भारत की जीत में बड़ा रोड़ा थे। मगर एक अद्भुत गेंद में जस्सी ने उनकी गिल्लियां बिखेर दी। ऑफ स्टंप के लाइन में पड़कर बॉल तेजी से अंदर आई। बैट-पैड के बीच में बड़ा गैप था, जिससे निकलते हुए बॉल ने लेग स्टंप उखाड़ दिया। ओली पोप की पारी सिर्फ दो रन पर सिमट गई। फिर आया गोली की रफ्तार सा यॉर्करअब 146 रन पर चार विकेट गिर चुके थे। इंग्लिश पारी को संभालने की जिम्मेदारी टीम के दो सबसे अनुभवी बल्लेबाजों पर थी। मगर बुमराह कहां रूकने वाले थे। अपने अगले ही ओवर में उन्होंने ब्रह्मास्त्र निकाला। चिर-परिचित खतरनाक यॉर्कर से जॉनी बेयरस्टो को बोल्ड कर दिया। 145 किमी की रफ्तार से एकदम जड़ में पड़ी गेंद का बेयरस्टो के पास कोई जवाब नहीं था। डिफेंस करने गए, लेकिन समय पर बल्ला अड़ा पाते उससे पहले डंडा उकड़ गया। इंग्लिश विकेटकीपर खाता भी नहीं खोल पाए। कपिल देव का रेकॉर्ड तोड़ा, कई दिग्ज पीछेइस दौरान जसप्रीत बुमराह टेस्ट में भारत के लिए सबसे तेज 100 विकेट लेने वाले पेसर भी बन गए। करियर के 24वें टेस्ट में उन्होंने यह कमाल किया। बुमराह ने कपिल देव का रेकॉर्ड तोड़ा। भारत को 1983 का विश्व कप दिलाने वाले कपिल ने 25 टेस्ट में 100 विकेट लिए थे। सबसे तेज 100 विकेट लेने वाले भारतीय पेसर24- जसप्रीत बुमराह 25- कपिल देव 28- इरफ़ान पठान 29- मोहम्मद शमी 30- जवागल श्रीनाथ 33- ईशांत शर्मा

10 दिन तक आइसोलेशन में रहेगा पूरा कोचिंग स्टाफ:रवि शास्त्री के बाद भरत अरुण और आर श्रीधर भी पाए गए कोरोना पॉजिटिव, मैनचेस्टर टेस्ट से रहेंगे अनुपलब्ध September 06, 2021 at 04:29AM

स्टंप तोड़... बुमराह ने टेस्ट क्रिकेट में पूरे किए 'विकेटों का शतक', सहवाग ने कुछ यूं किया रिएक्ट September 06, 2021 at 04:09AM

लंदन भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने ओवल टेस्ट के पांचवें दिन इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में अपने विकेटों का शतक पूरा कर लिया। इसके साथ बुमराह टेस्ट में सबसे तेज 100 विकेट लेने वाले भारतीय पेसर बन गए हैं। उन्होंने 24 टेस्ट मैचों में यह उपलब्धि हासिल की। बुमराह ने इस दौरान दिग्गज कपिल देव (Kapil Dev) का रेकॉर्ड तोड़ा जिन्होंने 25 टेस्ट मैचों में 100 विकेटों का आंकड़ा छुआ था। बुमराह ने ये रेकॉड ओवल टेस्ट के पांचवें दिन दूसरे सेशन में इंग्लैंड के बल्लेबाज ओली पोप को आउट कर बनाया। बुमराह के इस खास उपलब्धि पर सोशल मीडिया पर उन्हें खूब बधाई मिल रही है। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व ओपनर विरेंदर सहवाग ने ट्वीट किया, ' Stump Tod… Bumrah is a beast। इन 6 भारतीय पेसर्स ने 100 या अधिक टेस्ट विकेट लिए हैं बुमराह टेस्ट क्रिकेट में सबसे अधिक विकेट लेने वाले 23वें भारतीय गेंदबाज बन गए हैं। उन्होंने टेस्ट में 22.45 की औसत से गेंदबाजी की है। भारत की ओर से 100 टेस्ट विकेट लेने वाले तेज गेंदबाजों में बुमराह, कपिल देव, इरफान पठान, मोहम्मद शमी, जवागल श्रीनाथ और ईशांत शर्मा शामिल हैं। इरफान ने 28 जबकि शमी ने 29 टेस्ट मैचों में 100 टेस्ट विकेट चटकाए थे वहीं श्रीनाथ ने 30 जबकि ईशांत ने 33 टेस्ट मैचों का सहारा लिया।

'मुझे लगा टॉयलेट ब्रेक की वजह से रहाणे की जगह जडेजा को 5वें नंबर पर बल्लेबाजी के लिए भेजा गया' September 06, 2021 at 03:28AM

नई दिल्ली भारतीय क्रिके टीम के पूर्व कप्तान सुनील गावसकर (Sunil Gavaskar) का मानना है कि ओवल टेस्ट में छठे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए उतारे जाने के बाद अजिंक्य रहाणे का आत्मविश्वास और प्रभावित हुआ होगा। ओवल टेस्ट की दोनों पारियों में रहाणे की जगह रविंद्र जडेजा को 5वें नंबर पर बल्लेबाजी के लिए भेजा गया। रहाणे (Ajinkya Rahane) ने पहली पारी में 14 रन बनाए जबकि दूसरी पारी में वह खाता भी नहीं खोल सके। गावसकर ने कहा कि क्रिस वोक्स के खिलाफ रहाणे जो शॉट खेलने की कोशिश कर रहे थे और एलबीडब्ल्यू हुए वह इस आउट ऑफ फॉर्म बल्लेबाज के लिए अच्छा नहीं था। सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क से गावकसर ने कहा, ' आउट ऑफ फॉर्म खिलाड़ी के लिए स्क्वॉयर लेग की ओर एक्रॉस द लाइन शॉट खेलना अच्छा नहीं था। उनके आत्मविश्वास में कमी आई है। वह पहले कॉन्फिडेंट नहीं थे क्योंकि उन्होंने लॉर्ड्स टेस्ट (60 रन की पारी) से पहले रन नहीं बनाए थे।' गावसकर का कहना है कि ऐसा लग रहा है कि टीम रहाणे से कह रही है कि उनपर उनका विश्वास अब कमजोर होता जा रहा है। बकौल गावसकर, ' पहली पारी में जब रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) को बल्लेबाजी क्रम में प्रमोट किया गया तो मुझे लगा कि शायद रहाणे के टॉयलेट ब्रेक की वजह से ऐसा हुआ है। लेकिन दूसरी पारी में भी जडेजा को उनसे पहले भेजा गया जो काम नहीं किया। इससे यह पता चलता है कि खिलाड़ी से कहा जा रहा है कि देखो, हमें आप पर विश्वास नहीं है। वह स्कोर नहीं कर रहे हैं लेकिन उन्हें बताना चाहिए कि आप हमारे नंबर पांच के बल्लेबाज हैं ना कि 6 नंबर के।' मौजूदा सीरीज में रहाणे ने 7 पारियों में 15 के खराब औसत से कुल 109 रन बनाए हैं जिसमें एक अर्धशतक शामिल है। ओवल टेस्ट की दूसरी पारी में 8 गेंदें खेलने के बाद भी रहाणे खाता नहीं खोल सके।

'ऋषभ पंत को क्रीज पर ज्यादा समय बिताने की जरूरत, तोहफे में न दें विकेट' September 06, 2021 at 02:15AM

नई दिल्ली भारतीय टीम के पूर्व खिलाड़ी मदन लाल का मानना है कि विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को क्रीज पर ज्यादा समय बिताने की जरुरत है बजाय कि वह इधर उधर शॉट खेल कर आउट हो जाएं। मदन लाल ने कहा, 'कल उन्होंने दूसरी पारी के दौरान अपने आप को परिस्थितियों के अनुकूल ढाला जो कि सराहनीय है। वह एक अच्छे और टीम के लिए मूल्यवान खिलाड़ी हैं, उन्हें क्रीज पर और समय बिताने की जरुरत है बजाय कि वह लचीला शॉट खेल कर आउट हो जाएं।' बांए हाथ के बल्लेबाज पंत ने रविवार को दूसरी पारी के दौरान 106 गेंदों पर 50 रन की पारी खेली। यह पंत का इस सीरीज में पहला अर्धशतक था। पंत का विकेट मोईन अली ने लिया। मदन लाल ने आगे कहा, अच्छी गेंदों पर आउट होना अलग बात है पर अपने विकेट को विरोधी टीम को तोहफे में देना गलत है। मुझे कल उनकी बल्लेबाजी देख कर अच्छा लगा, जिस तरह से उन्होंने बल्लेबाजी की लय को बनाए रखा। चाहे वो टेस्ट क्रिकेट हो या और कोई अन्य प्रारुप ऐसे ही बल्लेबाजी करनी चाहिए।' इंग्लैंड में टेस्ट क्रिकेट के 141 साल के इतिहास में मात्र दो ही बार ऐसा संभव हो सका है कि 350 से अधिक के लक्ष्य का सफलतापूर्वक पीछा किया गया हो। मदन लाल ने कहा कि यह टेस्ट भारत के लिए बेहद महत्वपूर्ण है क्योंकि अंतिम टेस्ट में वापसी करना आसान नहीं रहेगा। रोहित शर्मा के शानदार शतक के लिए मदन लाल ने उनकी सराहना की। रोहित ने अपने टेस्ट डेब्यू के आठ साल बाद विदेशी जमीन पर पहला टेस्ट शतक लगाया। मदन लाल ने कहा, 'रोहित इस सीरीज पर लगातार शानदार प्रदर्शन करते आ रहे हैं। शतक से पहले उन्होंने दो अर्धशतकीय पारी खेली थी। वह अलग श्रेणी के खिलाड़ी हैं, उन्होंने परिस्थितियों को बखूबी समझा है। जब भी भारत को एक ठोस शुरुआत की जरुरत रही है उन्होंने हमेशा टीम के लिए योगदान दिया है। जब से उन्होंने सलामी बल्लेबाजी करने की शुरुआत की है तब से उन्हें और टीम को आत्मविश्वास मिला है।'

WorldT20 से पहले पाकिस्तान क्रिकेट में उथल-पुथल, हेड कोच मिस्बाह-वकार ने छोड़ा पद September 06, 2021 at 12:15AM

कराचीपाकिस्तान के मुख्य कोच मिस्बाह-उल-हक और गेंदबाजी कोच वकार यूनुस ने एक चौंकाने वाले फैसले में टी-20 विश्व कप से एक महीने पहले अपने-अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने सोमवार को इसकी घोषणा की। देश के पूर्व टेस्ट खिलाड़ी सकलैन मुश्ताक तथा अब्दुल रज्जाक फिलहाल अंतरिम कोच होंगे। बदलाव के पीछे रमीज रजा का हाथ अचानक हुए इस बदलाव को 13 सितंबर को पूर्व टेस्ट कप्तान रमीज राजा के बोर्ड के नए अध्यक्ष के बनने से जोड़कर देखा जा रहा है। रमीज ने अपने यूट्यूब चैनल और एक कमेंटेटर एवं विश्लेषक के रूप में कई बार कहा है कि वह मिस्बाह और वकार को पाकिस्तान टीम के लिए सर्वश्रेष्ठ कोच नहीं मानते हैं। सोमवार को घोषित विश्व कप टीम की चयन प्रक्रिया में भी रमीज का प्रभाव दिख रहा है, जिसमें उनका झुकाव टी-20 प्रारूप में युवा और सहजता से बड़े शॉट खेलने वाले खिलाड़ियों की ओर है। इस्तीफे पर क्या बोले हेड कोच मिस्बाह ने यहां जारी बयान में कहा, ‘मुझे अपने परिवार से दूर जैव-सुरक्षित माहौल (बायो-बबल) में काफी समय बिताना होगा। इसे देखते हुए मैंने इस भूमिका से हटने का फैसला किया है।’ वकार ने कहा कि जब मिस्बाह ने उनके साथ अपने फैसले और भविष्य की योजनाओं को साझा किया, तो उनके लिए इस्तीफा देना आसान फैसला था क्योंकि दोनों ने एक जोड़ी के रूप में काम किया था और अब एक साथ टीम में अपनी भूमिका से हटेंगे। न्यूजीलैंड आने वाला है पाकिस्तानपीसीबी ने कहा कि सकलैन और रज्जाक न्यूजीलैंड श्रृंखला के लिए अंतरिम कोच के तौर पर टीम प्रबंधन से जुड़ेंगे। मिस्बाह और वकार को सितंबर 2019 में नियुक्त किया गया था और अभी भी उनके अनुबंध में एक-एक साल का कार्यकाल बाकी था। न्यूजीलैंड की टीम तीन वनडे और पांच टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों के लिए 11 सितंबर को पाकिस्तान पहुंचेगी। इस श्रृंखला के लिए पाकिस्तान की टीम आठ सितंबर को इस्लामाबाद में इकट्ठा होगी। सकलैन-रज्जाक से उम्मीदें पूर्व तेज गेंदबाज वकार ने कहा, ‘पिछले 16 महीने से जैव-सुरक्षित माहौल में रहने का प्रभाव पड़ा है। यह कुछ ऐसा जिसे हमने अपने खेल के दिनों में कभी अनुभव नहीं किया था। अगले आठ महीने बहुत व्यस्त है। पीसीबी के मुख्य कार्यकारी वसीम खान ने कहा कि सकलैन और रज्जाक दोनों इस भूमिका के लिए तैयार हैं। न्यूजीलैंड के खिलाफ महत्वपूर्ण योगदान देने के लिए बहुत उत्सुक हैं। सकलैन पाकिस्तान के राष्ट्रीय उच्च प्रदर्शन केंद्र में अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी विकास के प्रमुख हैं, जबकि रज्जाक की घरेलू टीम ने 2020-21 सत्र में तीन खिताब जीते हैं।

टीम इंडिया के हेड कोच रवि शास्‍त्री के बाद ये दो लोग भी निकले कोरोना पॉजिटिव September 06, 2021 at 01:05AM

लंदन भारतीय क्रिकेट टीम के हेड कोच रवि शास्त्री (), फील्डिंग कोच आर श्रीधर और बोलिंग कोच भरत अरुण आरटी पीसीआर टेस्ट में भी कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए हैं। वह अगले 10 दिन आइसोलेशन में रहेंगे। सपोर्ट स्टाफ के 4 सदस्य लंदन में ही रहेंगे जबकि टीम इंडिया 5 मैचों की सीरीज के आखिरी टेस्ट मैच के लिए मैनचेस्टर रवाना होगी। सीरीज का 5वां टेस्ट मैच 10 सितंबर से मैनचेस्टर में खेला जाएगा। 59 वर्षीय शास्त्री का लेटरल फ्लो टेस्ट ( रैपिड एंटीजन टेस्ट) पॉजिटिव आया था। इसके बाद उन्हें अरुण, श्रीधर और फीजियो नितिन पटेल (Nitin Patel) के साथ आइसोलेट कर दिया गया था। भारतीय टीम के खिलाड़ियों और बाकी बचे स्पोर्ट स्टाफ का शनिवार शााम 2 लेटरल फ्लो टेस्ट हुआ था। इसके बाद रविवार को चौथे टेस्ट के चौथे दिन से कुछ मिनट पहले शास्त्री का रिपोर्ट पॉजिटिव आया। सभी खिलाड़ियों और सपोर्ट स्टाफ को पूरी वेक्सिनेट किया जा चुका है। माना जा रहा है कि शास्त्री अपने बुक लॉन्च के दौरान टीम होटल में वायरस की चपेट में आस जहां बाहर के अन्य गेस्ट को भी आने की अनुमति थी। अरुण (Bharat Arun), पटेल और श्रीधर (R Sridhar) उस समारोह में शामिल हुए थे। सीरीज में भारत और इंग्लैंड की टीमें 1-1 की बराबरी पर 5 मैचों की सीरीज में भारत और इंग्लैंड की टीमें 1-1 की बराबरी पर हैं। ओवल टेस्ट में भारत की स्थिति मजबूत है। भारतीय टीम ने मेजबान टीम को जीत के लिए 368 रन का मुश्किल लक्ष्य दिया है। सीरीज का अंतिम मैच मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रेफर्ड में खेला जाएगा। भारत ने दूसरा टेस्ट 151 रन से जीता था जबकि हेडिंग्ले में खेला गया तीसरा टेस्ट मेजबान टीम ने पारी और 76 रन से अपने नाम किया था। सीरीज का पहला टेस्ट बारिश के कारण ड्रॉ रहा था।

भास्कर एक्सप्लेनर:टी-20 वर्ल्ड कप के लिए टीम का ऐलान कल; जानिए किन 10 प्लेयर्स के नाम पक्के और 5 जगह के लिए 12 दावेदार कौन? September 05, 2021 at 05:09PM

पाकिस्तान टीम में मची खलबली:टी-20 वर्ल्ड कप के लिए टीम सामने आने के बाद मिस्बाह-उल-हक और वकार यूनिस ने अपने पद से दिया इस्तीफा September 05, 2021 at 11:28PM