Sunday, May 31, 2020

माइकल जॉर्डन बोले- नस्लवाद के खिलाफ मिलकर आवाज उठाएं, जर्मनी में दो खिलाड़ी जस्टिस फॉर फ्लॉयड लिखी टीशर्ट पहनकर मैच खेलने उतरे May 31, 2020 at 08:22PM

अमेरिका के मिनेपोलिस में अश्वेत जॉर्ज फ्लॉयड की मौत के मामले में खिलाड़ी भी खुलकर विरोध जता रहे। टेनिस स्टार कोको गॉफ के बाद अमेरिका के पूर्व बास्केटबॉल खिलाड़ी माइकल जॉर्डन ने भी ट्वीट कर घटना के खिलाफ गुस्सा जताया। वहीं, जर्मनी के फुटबॉल क्लब बोर्सिया डॉर्टमंडके दो खिलाड़ी विरोध जताने के लिए मैच में 'जस्टिस फॉर फ्लॉयड लिखी' टी-शर्ट पहनकर खेलने उतरे।

जॉर्डन ने अमेरिका में पुलिस के हाथों अश्वेतों की मौत पर एक बयान जारी कर कहा-मेरी संवेदनाएं फ्लॉयड के परिवार के अलावा उन अनगिनत लोगों के साथ हैं, जिन्होंने नस्लीय बर्बरता और अन्याय की वजह से जान गंवाई। अब बहुत हो चुका, हमें इकठ्ठा होकर नस्लवाद के खिलाफ आवाज उठानी चाहिए। ताकि हमारे नेताओं पर कानून बदलने का दबाव बने। हर किसी को इस मसले के समाधान का हिस्सा बनना होगा।

कई बास्केटबॉल खिलाड़ी फ्लॉयड की मौत पर गुस्सा जता चुके

जॉर्डन के अलावा लॉस एंजिल्स लेकर्स के बास्केटबॉल खिलाड़ीलेबरन जेम्स, बोस्टन सेल्टिक्स के जेलेन ब्राउन, ड्रेटॉयट पिस्टंस के कोच ड्वेन कैसी इस बर्बरता के खिलाफ विरोध जता चुके हैं।

जेम्स ने एक दिन पहले ही ट्वीट किया था- आखिर क्यों अमेरिका हमसे प्यार नहीं करता है?। सेल्टिक्स के स्टार ब्राउन विरोध प्रदर्शन में शामिल होने के लिए बोस्टन सेअटलांटा पहुंच गए थे।

####

इससे पहले, टेनिस स्टार गॉफ ने भी फ्लॉयड की मौत के बाद वीडियो शेयर करते हुए पूछा था कि अगला नंबर मेरा तो नहीं है?।

##

जर्मनी में भी फुटबॉल खिलाड़ियों ने विरोध जताया

इधऱ, जर्मनी के फुटबॉल क्लब बोर्सिया डॉर्टमंडके दो खिलाड़ी जैडोन सैंचो और अचरफ हकीमी ने भी फ्लॉयड की हत्या पर अनूठे तरीके से विरोध जताया। दोनों रविवार को बुंदेसलीगा में पैडरबॉर्न के खिलाफ मैच में 'जस्टिस फॉर फ्लॉयड' लिखी टी-शर्ट पहनकर खेलने उतरे। इससे पहले बोरुसिया मूंचेनग्लैडबैक के खिलाड़ी मार्कस थूरम यूनियन बर्लिन के खिलाफ मैच में गोल करने के बाद फ्लॉयड के सम्मान में घुटने के बल बैठे थे।

अमेरिका के 40 शहरों में कर्फ्यू

अमेरिका में अश्वेत जॉर्ज फ्लॉयड की मौत के बाद राजधानी वॉशिंगटन डीसी समेत 40 शहरों में कर्फ्यू लगाया जा चुका है। वॉशिंगटन समेत 15 शहरों में करीब 5 हजार नेशनल गार्ड्स की तैनाती की गई है।

26 मई को फ्लॉयड को गिरफ्तार किया गया था
मिनेपोलिस में 26 मई को धोखाधड़ी के एक मामले में फ्लॉयड को गिरफ्तार किया गया था। पूछताछ के दौरान एक पुलिस अफसर ने फ्लॉयड को सड़क पर ही गिरा दिया था और अपने घुटने से उसकी गर्दन को करीब आठ मिनट तक दबाए रखा था। इसका वीडियो भी वायरल हुआ था।

इसमें जॉर्ज लगातार पुलिस अफसर से घुटना हटाने की गुहार लगाता नजर आया था। इस दौरान कई लोग भी पुलिस अफसर से उसे छोड़ने के लिए कह रहे थे। लेकिन वह नहीं माना। कुछ देर बाद जब पुलिस अफसर ने उसे कार में बैठने के लिए कहा, तो उसने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी। उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
जर्मन फुटबॉल क्लब बोरुसिया डॉर्टमंड के खिलाड़ी जैडोन सैंचोज ने बुंदेसलीगा में पैडरबॉर्न के खिलाफ हुए मैच में विरोध जताने के लिए जस्टिस फॉर फ्लॉयड लिखी टी-शर्ट पहनी।

1 नहीं, 4 का दावा, धोनी नहीं करते थे सपॉर्ट! May 31, 2020 at 06:17PM

'कैप्टन कूल' से मशहूर महेंद्र सिंह धोनी ने टीम इंडिया की कप्तानी तो छोड़ दी लेकिन उन पर अब पूर्व क्रिकेटर इशारों-इशारों में निशाना साध रहे हैं। इरफान पठान हों या पूर्व दिग्गज ऑलराउंडर युवराज सिंह, इन पूर्व क्रिकेटरों ने कहा है कि उनको कप्तान की ओर से उतना सपॉर्ट नहीं मिला।

पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने टीम इंडिया को कई अहम जीत दिलाईं, वनडे और टी20 के वर्ल्ड कप जीते लेकिन अब कुछ पूर्व क्रिकेटरों ने उन पर निशाना साधा कि उनका सपॉर्ट नहीं किया गया।

पूर्व क्रिकेटर इरफान पठान ने एक चैनल से बातचीत में कहा कि उन्हें कोच और कप्तान से उतना सपॉर्ट नहीं मिला था। यहां तक कि उन्होंने टीम में मौका ना मिलने पर जब तत्कालीन कोच गैरी कर्स्टन से सवाल किया, तो उन्होंने कहा कि सब बढ़िया कर रहे हो, लेकिन कुछ चीजें मेरे हाथ में नही हैं।

पूर्व ओपनर गौतम गंभीर ने हाल में दावा किया था कि धोनी ने साल 2012 में ही यह फैसला कर लिया था कि वह, वीरेंदर सहवाग और दिग्गज सचिन तेंडुलकर 2015 में होने वाले वर्ल्ड कप में साथ नहीं खेलेंगे। गंभीर ने कहा कि तब मीडिया में खबरें आईं कि हमारी फील्डिंग अच्छी नहीं थी, इसलिए यह फैसला किया गया। तब 2015 वर्ल्ड कप में सहवाग और गंभीर को जगह नहीं मिली थी।

भारत के दिग्गज क्रिकेटरों में शुमार युवराज सिंह ने हाल में कहा था कि 2011 विश्व कप के दौरान धोनी को चयन को लेकर सिरदर्द झेलना पड़ा जब उन्हें अंतिम एकादश में उनके, यूसुफ पठान और सुरेश रैना में से किसी दो को चुनना था। युवी ने कहा था कि रैना ही धोनी के पसंदीदा खिलाड़ी थे और उन्हें हमेशा सपॉर्ट किया गया। उन्होंने कहा कि रैना 2011 वर्ल्ड कप से पहले लय में नहीं थे, फिर भी उन्हें टीम में मौका दिया गया।

पूर्व धुरंधर ओपनर वीरेंदर सहवाग ने दावा किया था कि महेंद्र सिंह धोनी ने 2011-12 सीबी सीरीज में उन्हें टीम से बाहर करने से पहले एक बार भी उनसे बातचीत नहीं की थी। उन्होंने कहा था कि मीडिया में उन्हें स्लो फील्डर बताया गया, लेकिन धोनी ने कभी सामने उनसे कुछ नहीं कहा।

इस पूर्व कप्तान फैंस की कमी नहीं है और उनका कहना है कि यदि धोनी ने ऐसा किया भी तो टीम के भले के लिए। उनका मानना है कि धोनी की कप्तानी में भारत ने 2 वर्ल्ड कप जीते, ऐसे में जब रिजल्ट अच्छा दिया तो उन पर सवाल कैसे। वहीं, कुछ मानते हैं कि धोनी ने ऐसे कुछ क्रिकेटरों का करियर खराब किया।

आज का दिन: राजस्थान रॉयल्स बना था आईपीएल का पहला चैंपियन May 31, 2020 at 07:06PM

नई दिल्ली इंडियन प्रीमियर लीग का यह पहला सीजन था। टी20 क्रिकेट से बचने वाले भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड का नजरिया अब बदल चुका था। बोर्ड ने 2007 में वर्ल्ड टी20 जीतने के बाद बोर्ड ने इसमें प्रारूप में भविष्य को पहचान लिया था। तो, अप्रैल में शुरू हुई लीग का फाइनल आज ही के दिन साल 2008 में खेला गया था। इस फाइनल मुकाबले में आमने-सामने थीं और चेन्नै सुपर किंग्स। राजस्थान रॉयल्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी। चेन्नै ने पांच विकेट पर 163 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया। राजस्थान की टीम को इस टूर्नमेंट में किसी ने ज्यादा तवज्जो नहीं दी थी। टीम में कई युवा खिलाड़ी थे। वहीं अन्य टीमों में सितारों की भरमार थी। पर शेन वॉर्न की जादुई कप्तानी में इस युवा टीम ने कई बड़े नामों से सजी टीमों को पटखनी दी। राजस्थान रॉयल्स के स्टार यूसुफ पठान दमदार बल्लेबाजी कर रहे थे। उनके साथ थे कप्तान शेन वॉर्न। राजस्थान की टीम को 14 गेंद पर 21 रन चाहिए थे तब पठान 39 गेंद पर 56 रन बनाकर रन आउट हो गए। ऐसे में वॉर्न का साथ देने आए सोहेल तनवीर। पाकिस्तानी गेंदबाज ने इस टूर्नमेंट में गेंद से कमाल दिखाया था लेकिन अब बारी बल्ले की थी। वॉर्न और तनवीर ने स्कोर को आगे बढ़ाने का काम किया। आखिरी ओवर में राजस्थान को जीत के लिए 8 रन चाहिए थे। लक्ष्मीपति बालाजी की पहली तीन गेंद पर 2 रन बने। अब बाकी तीन गेंद पर छह रनों की जरूरत थी। महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली टीम का पलड़ा अब भारी दिख रहा था। लेकिन चौथी गेंद पर मैच ने रुख पलटा। बालाजी ने ऑफ स्टंप के बाहर वाइड गेंद फेंकी। तनवीर ने उसे जाने दिया और पार्थिव पटेल गेंद को सही तरीके से पकड़ नहीं पाए। बल्लेबाजों ने छोर बदल लिया। यानी बिना वैध गेंद के रॉयल्स को दो रन मिल गए। चौथी गेंद पर पर वॉर्न ने एक रन ले लिया। अब दो गेंद पर तीन रन चाहिए थे। तनवीर ने पांचवीं गेंद, जो फुल टॉस थी को फ्लिक किया और दो रन बटोर लिए। आखिरी गेंद और एक रन की जरूरत। धड़कनें बढ़ गई थीं। आखिरी गेंद थोड़ी शॉर्ट थी तनवीर ने उसे मिड-ऑन की दिशा में पुल कर दिया। वॉर्न और तनवीर ने समय रहते छोर बदल लिए। और नतीजा रहा राजस्थान रॉयल्स ने तीन विकेट से जीत हासिल की। वह पहले आईपीएल की चैंपियन टीम बनी।

अमेरिका में नेशनल हॉकी लीग के हर खिलाड़ी का मैच से पहले टेस्ट होगा; इक्वाडोर के मिडफील्डर संक्रमित May 31, 2020 at 06:08PM

कोरोनावायरस के बीच धीरे-धीरे खेल पटरी पर लौट रहा है। हालांकि, अभी भी वायरस का खतरा पूरी तरह टला नहीं है। इसलिए अमेरिका की नेशनल हॉकी लीग (एनएचएल) के हर खिलाड़ी का मैच से पहले कोरोना टेस्ट होगा। इधर, इक्वाडोर और ब्राजील के फुटबॉल क्लब एटलेटिको मिनेरो के मिडफील्डर जुआन कजारेस की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।

एनएचएल के डिप्टी कमिश्नर बिल डेली ने सोमवार को बताया कि जब लीग दोबारा शुरू होगी तो हम कड़ा टेस्टिंग प्रोटोकॉल लागू करेंगे। इसके तहत हर शाम खिलाड़ियों का कोरोना टेस्ट होगा और अगले दिन होटल से निकलने से पहले इनकी रिपोर्ट आ जाएगी।

ऐसे में अगर किसी खिलाड़ी की रिपोर्ट पॉजिटिव आती है तो हमें पहले ही पता चल जाएगा और हम उसे सेल्फ क्वारैंटाइन के लिए भेज सकेंगे। हालांकि, यह काफी खर्चीला होगा। लेकिन खेलों की सुरक्षित वापसी के लिए हमें इसे करना ही होगा।

अमेरिका में कोरोना से 1 लाख से ज्यादा मौतें

इस हफ्ते के शुरू में एनएचएल ने घोषणा की थी कि मौजूदा सीजन के बाकी मैचों को छोड़ दिया जाएगा और अगर लीग दोबारा शुरू होती है तो सीधे 24-टीमें प्लेऑफ में जाएंगी। अमेरिका में अब तक कोरोना से 1 लाख से ज्यादा मौतें हो चुकी हैं, जो दुनिया में सबसे ज्यादा हैं।

कजारेस के अलावा किसी और की रिपोर्ट पॉजटिव नहीं

इधर, कजारेस की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद एटलेटिको ने एक बयान जारी कर कहा- वह(कजारेस) एसिम्टोमेटिक है लेकिन उन्हें आइसोलेशन में भेजा रहा है। वह टीम की ट्रेनिंग का हिस्सा नहीं होंगे। वे क्लब के इकलौते खिलाड़ी हैं, जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। ब्राजील में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए क्लब ने पिछले हफ्ते सभी खिलाड़ियों और स्टाफ का टेस्ट कराया था।

ब्राजील में खिलाड़ियों ने ट्रेनिंग शुरू की

कजारेस इक्वाडोर के लिए 21 और ब्राजीलियन क्लब एटलेटिको मिनेरो के लिए 205 मुकाबले खेल चुके हैं। ब्राजील में मार्च से ही क्लब फुटबॉल पर रोक है। हालांकि, अब कई राज्यों ने कड़े हेल्थ प्रोटोकॉल के बीच ट्रेनिंग की इजाजत दी है।

ब्राजील में संक्रमण के 5 लाख से ज्यादा मामले

अमेरिका के बाद सबसे ज्यादा कोरोना संक्रमित ब्राजील में ही हैं। यहां संक्रमण के अब तक 5 लाख 14 हजार 992 मामले सामने आ चुके हैं, जबकि 29 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हुई है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
एनएचएल के डिप्टी कमिश्नर बिल डेली ने कहा कि मैच से पहले रोज शाम को खिलाड़ियों का टेस्ट होगा, अगर उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आती है तो उन्हें क्वारैंटाइन किया जाएगा। - फाइल

आज का दिन: सबसे विवादित कप्तान हैंसी क्रोन्ये की मौत May 31, 2020 at 04:38PM

हैंसी क्रोन्ये क्रिकेट के इतिहास के सबसे चर्चित या यूं कहें विवादित कप्तानों में शामिल रहे। उनकी दमदार कप्तानी, क्रिकेट की गहरी समझ और हमेशा विपक्षी टीम से आगे रहने की उनकी जिद ने उन्हें दुनिया का सर्वश्रेष्ठ रेकॉर्ड वाले कप्तानों में शामिल किया। वहीं दूसरी ओर, मैच फिक्सिंग प्रकरण ने उस शानदार करियर पर ऐसा दाग लगाया जिसे आज भी आज किया जाता है।

हार्दिक ने बताई 'गुड न्यूज', विराट ने यूं किया विश May 31, 2020 at 05:25PM

नई दिल्लीभारतीय क्रिकेट टीम के स्टार ऑलराउंडर जल्दी ही पिता बनने वाले हैं। उन्होंने रविवार शाम को सोशल मीडिया पर अपने फैंस के साथ यह यह खुशखबरी शेयर की। हार्दिक ने इंस्टाग्राम पर अपनी मंगेतर नताशा स्टैनकोविच के साथ अपनी 4 तस्वीरें पोस्ट कीं, जिनमें से एक में नताशा प्रेग्नेंट दिख रही हैं। वहीं, दूसरी तस्वीर में दोनों के गले में फूलों की माला नजर आ रही है और ऐसा लग रहा है कि दोनों शादी के बंधन में बंध चुके हैं। पढ़ें, जैसे ही हार्दिक ने यह खुशखबरी शेयर की, उनके फैंस के अलावा साथी क्रिकेटरों की ओर से भी उन्हें बधाई देने का सिलसिला शुरू हो गया। भारतीय कप्तान विराट कोहली ने उन्हें बधाई देते हुए लिखा, 'आप दोनों को बधाई, बहुत सारा प्यार और परिवार में आने वाले तीसरे सदस्य के लिए खूब आशीर्वाद।' टीम इंडिया के हेड कोच रवि शास्त्री, पेसर मोहम्मद शमी, ओपनर रोहित शर्मा की पत्नी रितिका सजदेह, युवा बल्लेबाज ईशान किशन के अलावा उनकी आईपीएल टीम मुंबई इंडियंस ने भी हार्दिक को बधाई दी। तस्वीरों को पोस्ट करते हुए इस ऑलराउंडर ने लिखा, 'नताशा और मेरा सफर शानदार रहा है। अब हमारा यह सफर और भी बेहतर होने वाला है। हम जल्दी ही एक नए जीवन का स्वागत करने के लिए उत्साहित हैं। हम अपने जीवन के एक नए फेस को लेकर बहुत खुश हैं और आपकी दुआएं और आशीर्वाद चाहते हैं।'

कैंसर से जूझ रहे पूर्व मुक्केबाज डिंको सिंह कोरोना से संक्रमित, 20 मई को दिल्ली से इलाज कराकर मणिपुर लौटे थे May 31, 2020 at 04:32PM

कैंसर से जूझ रहे पूर्व मुक्केबाज डिंको सिंह कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। फिलहाल उन्हें इम्फाल के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वे 20 मई को दिल्ली से अपने गृह राज्य मणिपुर लौटे थे।

मणिपुर सरकार ने रविवार को अपने कोरोना बुलेटिन में पांच लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने की जानकारी दी थी। इसमें एक मरीज पूर्वी इम्फाल का था। जानकारी के मुताबिक, दिल्ली से लौटने के बाद डिंको यहीं के एक होटल में रह रहे थे।

दो दिन पहले बुखार होने पर डिंको का कोरोना टेस्ट कराया गया, रविवार को उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई।हालांकि, नियमों के तहत सरकार किसी भी कोरोना मरीज का नाम सार्वजनिक नहीं करती है।

मणिपुर लौटने से पहले डिंको की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव थी
बॉक्सर से जुड़े सूत्र ने न्यूज एजेंसी को बताया कि दिल्ली में इलाज के दौरान उनकी देखभाल कर रही नर्स की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटव आई थी। इसके बाद उनका भी टेस्ट कराया गया था। हालांकि, उनकी रिपोर्ट निगेटिव आई। इसके बाद ही उन्हेंमणिपुर लौटने की इजाजत दी गई थी।वे सड़क मार्ग से एंबुलेंस के जरिए 2400 किमी का सफर पूरा करके 20 मई को मणिपुर लौटे थे।

डिंको के एंबुलेंस में संक्रमित होने की आशंका

मुक्केबाज से जुड़े सूत्र ने न्यूज एजेंसी को बताया कि उनके एंबुलेंस में संक्रमित होने की आशंका है। क्योंकि इसमें उनके साथ डॉक्टर, मेडिकल स्टाफ और ड्राइवरथे। हालांकि, अभी साफ तौर पर यह नहीं कहा जा सकता है। एहतियातन मेडिकल स्टाफ को भी क्वारैंटाइन किया गया है। इनका भी टेस्ट कराया जाएगा।

अप्रैल में रेडिएशन थेरेपी के लिए दिल्ली गए थे

डिंको कोलिवर कैंसर है। वे इसके इलाज के लिए लगातारदिल्ली जाते हैं। मार्च में भी उनकी रेडिएशन थेरेपी होनी थी। लेकिन लॉकडाउन की वजह से वह टल गई थी। जब बॉक्सिंग फेडरेशन को इसकी जानकारी लगी तो एयर एंबुलेंस के जरिए उन्हें अप्रैल के आखिरी हफ्ते में दिल्ली लाया गया। हालांकि, पीलिया हो जाने की वजह से उनकी थेरेपी पूरी नहीं हो पाई थी।

2013 में डिंको सिंह को पद्मश्री मिला था

41 साल के डिंको ने 1998 के बैंकॉक एशियन गेम्स में बैंटमवेट कैटेगरी में गोल्ड जीता था। उन्हें 2013 में पद्मश्री से भी सम्मानित किया गया था। वे इंडियन नेवी में मुक्केबाजी कोच के तौर पर काम कर रहे हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
पूर्व मुक्केबाज डिंको सिंह दिल्ली से एंबुलेंस के जरिए 2400 किमी का सफर तय करके मणिपुर लौटे थे। उन्हें होटल में ठहराया गया था। इसी दौरान बुखार होने पर उनकी कोरोना जांच कराई थी, जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।

कड़े नियमों के साथ श्रीलंकाई टीम शुरू करेगी मैदान पर अभ्यास May 31, 2020 at 04:26PM

कोलंबोश्रीलंका की 13 सदस्यीय क्रिकेट टीम कोरोना वायरस महामारी के कारण कड़े दिशानिर्देशों के बीच सोमवार से अभ्यास शुरू करेगी जिसमें मैदानी प्रैक्टिस भी शामिल है। कोविड-19 महामारी के कारण श्रीलंका में मार्च से क्रिकेट ठप्प पड़ा हुआ है। तब इंग्लैंड की टीम दो टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए श्रीलंका दौरे पर आई थी लेकिन वह दौरे के शुरू में ही स्वदेश लौट गई थी। यह सीरीज अब अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दी गई है। श्रीलंका क्रिकेट (एसएलसी) ने बयान में कहा कि प्रैक्टिस सेशन 12 दिन तक चलेगा जिसमें 13 खिलाड़ी भाग लेंगे। इनमें मुख्य रूप से गेंदबाज शामिल हैं। अभ्यास सत्र की शुरुआत सोमवार को कोलंबो के एक होटल में फिटनेस सत्र से होगी जिसके अगले दिन से खिलाड़ी समूहों में उतरकर मैदान पर अभ्यास करेंगे। पढ़ें, एसएलसी ने बयान में कहा, ‘प्रैक्टिस कैंप में हिस्सा लेने वाले सदस्यों को निजी कारणों से होटल या अभ्यास स्थल छोड़ने की अनुमति नहीं दी जाएगी।’ इसमें कहा गया है, ‘कैंप में भाग लेने वाले खिलाड़ियों को सभी फॉर्मेट से चुना गया है और इसमें मुख्य रूप से गेंदबाज शामिल हैं क्योंकि उन्हें सक्रिय प्रतियोगिताओं में भाग लेने से पहले अनुकूलन के लिए ज्यादा समय चाहिए।’ आईसीसी के भविष्य के दौरा कार्यक्रम (एफटीपी) के अनुसार श्रीलंका को जून-जुलाई में साउथ अफ्रीका और भारत से 3-3 वनडे मैचों की सीरीज खेलनी थी। उसे अगस्त में तीन टेस्ट मैचों के लिए बांग्लादेश की मेजबानी करनी है। ये तीनों मैच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का हिस्सा है। श्रीलंका में अभी तक कोविड-19 से 1,620 लोग संक्रमित पाए गए हैं जिनमें से 10 की मौत हुई है।

पीएसजी का मॉरो इकार्डी के साथ चार साल का करार May 31, 2020 at 04:36PM

मिलानपैरिस सेंट जर्मेन (पीएसजी) ने अर्जेंटीना के अंतरराष्ट्रीय फुटबॉलर () को इंटर मिलान से चार साल के करार पर अपने साथ जोड़ा है। यह फॉरवर्ड इससे पहले लोन पर पीएसजी के साथ जुड़ा था। दोनों क्लबों ने रविवार को यह घोषणा की। इकार्डी इस सत्र में पीएसजी से जुड़े थे और 31 मैचों में 20 गोल करने उन्होंने काफी प्रभावित किया था। इसके बाद कोरोना वायरस महामारी के कारण लीग-1 को बीच में रोकना पड़ा और पीएसजी को विजेता घोषित किया गया। पढ़ें, पीएसजी ने ट्विटर पर भी इसकी घोषणा की। इकार्डी की कुछ तस्वीरें भी पोस्ट की गईं। फ्रांस के इस क्लब ने बयान में कहा, ‘पीएसजी को यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि मॉरो इकार्डी से स्थायी करार किया गया है। इससे पहले यह स्ट्राइकर 2019-2020 सत्र में लोन पर इंटर मिलान से टीम के साथ जुड़ा था।’

हॉकी स्टेडियम में वॉरियर्स के सम्मान में 500 से अधिक खिलाड़ी जुटे, प्लेसिस ने 35 हजार बच्चों को फूड पैकेट बांटे May 31, 2020 at 03:36PM

कोरोनावायरस के कारण दुनिया भर के लोग परेशानी में है। खेल पर इसका बुरा असर पड़ा है। लेकिन इन सबके बीच हमें अच्छी खबर भी मिल रही है। भुवनेश्वर स्थित कलिंगा स्टेडियम में कोरोना वॉरियर्स के सम्मान में 500 से अधिक खिलाड़ी जुटे। वहीं द. अफ्रीका के क्रिकेटर फाफ डू प्लेसिस अब तक 35000 बच्चों को फूड पैकेट बांट चुके हैँ। धीरे-धीरे दुनिया में खेल की वापसी भी शुरू हो गई है।

हाॅकी स्टेडियम में खिलाड़ियों और कलाकार सहित 500 से अधिक लोग शामिल हुए। इसमें हॉकी टीम के पूर्व कप्तान दिलीप तिर्की, स्प्रिंटर दूती चंद सहित कई खिलाड़ी शामिल हुए। विभिन्न विभागों में काम करने वाले खिलाड़ी भी बतौर वॉलंटियर्स लड़ाई में मदद दे रहे हैं।

ब्रिटेन में घरेलू टूर्नामेंट 1 जून सेशुरू होंगे

ब्रिटेन की सरकार ने 1 जून से घरेलू टूर्नामेंट के आयोजन को मंजूरी दे दी है। हालांकि फैंस के आने पर पाबंदी अभी भी है। मार्च के मध्य से यहां खेल पूरी तरह से बैन है। हॉर्स रेसिंग और स्नूकर के मुकाबले सोमवार से शुरू हो रहे हैं। इंग्लिश प्रीमियर लीग के मुकाबले 17 जून से शुरू होंगे।

खिलाड़ियों को चार्टर्ड प्लेन की सुविधा
यूएस ओपन का आयोजन 24 अगस्त से होना है। आयोजक खिलाड़ियों को चार्टर्ड प्लेन से बुलाने की तैयारी कर रहे हैं। ट्रैवल से पहले खिलाड़ियों को टेस्ट कराना अनिवार्य होगा



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
ओडिशा के कलिंगा हॉकी स्टेडियम में कोरोना वॉरियर्स को सम्मान देने के लिए खिलाडियों के अलावा बड़ी संख्या में अलग-अलग विभागों के कर्मचारी मौजूद रहे।

खुशी वाले हार्मोन नहीं निकल रहे, खिलाड़ी चिड़चिड़े हो सकते हैं: मनोचिकित्सक May 31, 2020 at 03:02PM

लॉकडाउन की वजह से खिलाड़ियों की परेशानी बढ़ी है। उन पर मानसिक दबाव बढ़ रहा है। इससे सबसे ज्यादा खतरा उनके डिप्रेशन में जाने का है क्योंकि उन्हें लगता है कि अब शायद वे लक्ष्य हासिल नहीं कर सकेंगे। लेकिन मनोवैज्ञानिक और मनोचिकित्सक उनकी इस सोच को सही नहीं मानते।

एम्स के मनोचिकित्सा विभाग के प्रोफेसर नंद कुमार ने बताया, ‘मनोवैज्ञानिक परेशानी के साथ लोग डॉक्टर के पास शुरुआत में जाने से कतराते हैं। लेकिन मौजूदा समय में खिलाड़ियों के आने की फ्रीक्वेंसी बढ़ी है।

दो रणजी क्रिकेटर मानसिक समस्या लेकर मेरे पास भी आए थे। मैं खिलाड़ियों को सिर्फ यह सलाह देना चाहता हूं कि घर पर ही शारीरिक परिश्रम करें और योग करें। इससे वे मोटिवेट होंगे।’

खिलाड़ियों को आत्मविश्वास बनाए रखना होगा

इंद्रप्रस्थ अपोलो अस्पताल की चीफ क्लीनिकल साइकोलॉजिस्ट डॉ. एकता पुरी का कहना है, ‘खिलाड़ी की पूरी जिंदगी एक्सरसाइज, फिटनेस और प्रैक्टिस पर चलती है। यह सब बंद हो गया तो उन्हें लगता है कि अब सब खत्म। ऐसे में उन्हें आत्मविश्वास को ठीक रखना होगा और उन्हें इस बात की सूची बनानी चाहिए कि इस वक्त क्या-क्या किया जा सकता है।’

लॉकडाउन के कारण खिलाड़ियों को खुशी नहीं मिल रही
डॉ. कुमार कहते हैं, ‘खिलाड़ी ज्यादा शारीरिक और मानसिक परिश्रम करते हैं। उनमें एंडोर्फिन और डोपामिन दो तरह के हॉर्मोन निकलते हैं। इससे उनको उस काम को करने में मजा आता है और प्रोत्साहन मिलता है।

लॉकडाउन की वजह से उन्हें वह खुशी नहीं मिल रही है। इसलिए उनके डिप्रेशन में जाने का खतरा है। उन्हें नींद कम आती है, चिड़चिड़ापन ज्यादा होता है।’



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
मनोचिकित्सकों की खिलाड़ियों की सलाह- घर पर ही शारीरिक परिश्रम करें और योग करें। इससे वे मोटिवेट होंगे। -फाइल

तीरंदाज सम्मान के लिए राज्य संघ, कोच और खेल विभाग के चक्कर लगा रहे; नाम की सिफारिश करने वाले आर्चरी फेडरेशन को मान्यता नहीं May 31, 2020 at 02:26PM

देश के कई तीरंदाजअर्जुन पुरस्कारके लिए अपने नामों की सिफारिश के चक्कर मेंराज्य संघों, खेल विभाग के अफसरों के आगे-पीछे घूमने को मजबूर हैं। भारतीय तीरंदाजी संघ को चुनाव के 5 महीने बाद भी मान्यता नहीं मिली है। ऐसे में वह राष्ट्रीयखेल पुरस्कारों के लिए तीरंदाजों के नामों की सिफारिश नहीं कर सकता।

तीरंदाजी के कंपाउंड राउंड से मध्यप्रदेश की मुस्कान किरार और दिल्ली के अमन सैनी अर्जुन अवॉर्ड के लिए आवेदन कर रहे हैं। इनके अलावा रिकर्व राउंड से पश्चिम बंगाल के अतनु दास और महाराष्ट्र के प्रवीण जाधव भी हैं।

एएफआई की 2012 में मान्यता रद्द हुई थी
आर्चरी फेडरेशन ऑफ इंडिया (एएफआई) का चुनाव कोर्ट के आदेश के बाद इस साल जनवरी में हुआ था। इससे पहले खेल मंत्रालय ने 2012 में स्पोर्ट्स कोड का पालन नहीं करने के कारण एएफआई की मान्यता रद्द कर दी थी। जबकि वर्ल्ड आर्चरी फेडरेशन (डब्ल्यूएएफ) ने 5 अगस्त 2019 को फेडरेशन पर प्रतिबंध लगाया था। तब से ही भारतीय खिलाड़ी सभी टूर्नामेंट में डब्ल्यूएएफ के झंडे तले हिस्सा ले रहे थे।

इसी साल जनवरी में हुए थे चुनाव
जनवरी में कोर्ट की ओर से दी गई गाइडलाइन के अनुसार खेल मंत्रालय, डब्ल्यूएएफ और एएफआई की निगरानी में चुनाव हुए थे। इसके बाद डब्ल्यूएएफ ने एएफआई पर से सशर्त प्रतिबंध हटा दिया था। लेकिन खेल मंत्रालय के पास कोर्ट की तरफ से चुनाव से जुड़े दस्तावेज नहीं पहुंचे। इसलिए खेल मंत्रालय ने अब तक फेडरेशन की मान्यता बहाल नहीं की है।

अतनु दास के नाम की सिफारिश कोच लालरेमसांगा ने की

टोक्यो के लिए क्वालिफाई कर चुके हैं अतनु

इंटरनेशनल आर्चर अतनु दास ने अर्जुन अवॉर्ड के लिए आवेदन किया है। उन्होंने भास्कर को बताया कि मेरे नाम की सिफारिशपिछले साल मेजर ध्यानचंद अवॉर्ड से सम्मानित कोच सी. लालरेमसांगा कर रहे हैं। फेडरेशन को मान्यता नहीं मिली है। इसलिए उन्हें और दूसरे तीरंदाजों को व्यक्तिगत रूप से राज्य संघों और राष्ट्रीय पुरस्कार हासिल कर चुके कोच और अपने मूल विभाग से नाम भिजवाना पड़ा रह है। जबकि आम तौर पर यह काम फेडरेशन का होता है। वही खिलाड़ीका नाम खेल मंत्रालय को भेजती है।

अतनु ने एशियन चैम्पियनशिप में 3 ब्रॉन्ज मेडल जीते
अतनु ने पिछले साल एशियन तीरंदाजी चैम्पियनशिप में 3 ब्रॉन्ज मेडल जीते थे। वहीं, 14 साल बाद वर्ल्ड चैम्पियनशिप में सिल्वर जीतने वाली टीम के सदस्य भी थे। उन्होंने टोक्यो ओलिंपिक के टीम इवेंट, सिंगल और मिक्स्ड डबल्स तीनों वर्ग में क्वालिफाई किया है।

अमन अपने नाम की सिफारिश के लिए साई के चक्कर लगा रहे।

कंपाउंड में देश के लिए अंतरराष्ट्रीय मेडल जीत चुके अमन सैनी ने अब तक अर्जुन अवॉर्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन नहीं भेज पाए हैं। उन्होंने भास्कर को बताया कि आमतौर पर फेडरेशन सारी कागजी कार्रवाई पूरी करता है। लेकिन हमारे मामले में तीरंदाजी फेडरेशन को अब तक खेल मंत्रालय सेमान्यता नहीं मिली है। ऐसे में वो हमारे नाम की सिफारिश नहीं कर सकती है। इसलिए मैं खेल मंत्रालय कोऑनलाइन आवेदन भेजने के लिएस्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया के अधिकारियों से बात कर रहा हूं।

साई के पासमेरे पिछले तीन साल का रिकॉर्ड भी है। इस दौरान मेरा प्रदर्शन कैसा था। वह अच्छे से जानते हैं।इसलिए मैं अफसरों से अनुरोध कर रहा हूं कि वे पुरस्कार के लिए अप्लाई करने में मेरी मदद करें।

एशियन गेम्स में जीत चुके हैं मेडल
अमन ने 2018 एशियन गेम्स के टीम इवेंट में सिल्वर और 2019 वर्ल्ड चैम्पियनशिप के टीम इवेंट में ब्रॉन्ज मेडल जीता है।

मध्यप्रदेश स्पोर्ट्स डिपार्टमेंट ने की मुस्कान की सिफारिश

अर्जुन अवॉर्ड के लिए मुस्कान किरार के नाम की सिफारिश मध्यप्रदेश स्पोर्ट्स डिपार्टमेंट कर रहा है। वे 2016 से जबलपुर की आर्चरी अकादमी में ट्रेनिंग कर रही हैं।

वर्ल्ड चैंपियनशिप में टीम इवेंट में ब्रॉन्ज मेडल जीता
मुस्कान ने 2018 एशियन गेम्स के तीरंदाजी कंपाउंड टीम इवेंट में रजत पदक जीता था। उन्होंने इसी साल थाईलैंड एशिया कप में स्वर्ण और कांस्य पदक दिलाया था। मुस्कान ने टर्की में वर्ल्ड कप स्टेज-2 में भी रजत अपने नाम किया था। 2019 वर्ल्ड चैम्पियनशिप के टीम इवेंट में भी ब्रॉन्ज जीता था।

प्रवीण ने वर्ल्ड चैम्पियनशिप में सिल्वर जीता

महाराष्ट्र के प्रवीण जाधव पिछले साल वर्ल्ड तीरंदाजी चैम्पियनशिप में 14 साल बाद सिल्वर मेडल जीतने वाली टीम के हिस्सा थे। उनके साथ टीम में तरूणदीप राय और अतनु दास शामिल थे। इन्होंने भी सम्मान के लिए आवेदन दिया है।

अप्लाई करने की आखिरी तारीख 3 जून
अर्जुन अवॉर्ड के लिए अप्लाई करने की आखिरी तारीख 3 जून है। इस बार खिलाड़ियों को ऑनलाइन आवेदन भेजना है। यह सम्मान सभी खिलाड़ियों को उनके पिछले 4 साल के प्रदर्शन के आधार पर दिया जाता है।

इस मामले परआर्चरीफेडरेशन ऑफ इंडिया के सेक्रेटरी प्रमोद चांदुलकर ने बताया कि अभी फेडरेशन को खेल मंत्रालय से मान्यता नहीं मिली है। इसलिए हम अर्जुन अवॉर्ड के लिए किसी भी प्लेयर का नाम नहीं भेज सकते हैं। उन्होंने बताया कि जनवरी में कोर्ट के आदेश पर चुनाव हुए थे। लेकिन लॉकडाउन के कारण कोर्ट के आदेश से जुड़े दस्तावेजमंत्रालय में नहीं पहुंचे हैं। इस कारण मान्यता नहीं मिली है। प्रक्रिया चल रही है। जल्द ही मान्यता मिल जाएगी।

-प्रमोद चांदुलकर,सेक्रेटरी,आर्चरीफेडरेशन ऑफ इंडिया



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Arjuna Award 2020 Update; Archer Muskan Kirar, Aman Saini Atanu Das Pravin Jadhav

आईसीसी दिशानिर्देशों पर खेलना अजीब लगेगा: संगकारा May 30, 2020 at 11:47PM

नई दिल्लीश्रीलंका के महान बल्लेबाज कुमार संगकारा ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) दिशानिर्देशों के अंतर्गत क्रिकेट खेलना सचमुच अजीब लगेगा, लेकिन वह समझते हैं कि इससे बेहतर कोई और विकल्प नहीं है। आईसीसी ने हाल में दुनिया भर में क्रिकेट बहाल करने के लिए व्यापक दिशानिर्देश जारी किए हैं और साथ ही कोरोना महामारी से बचने के लिए कड़े प्रोटोकॉल बनाए हैं। संगकारा ने स्टार स्पोर्ट्स के शो ‘क्रिकेट कनेक्टिड’ में कहा, ‘मैं समझता हूं कि ये दिशानिर्देश खिलाड़ियों को रोकेंगे, उन्हें खेलने में बाधा पहुंचाएंगे, यह सचमुच काफी अजीब होगा और जब मैं इसके बारे में सोचता हूं तो ये मुझे भी अजीब लग रहे हैं।’ संगकारा ने कहा, ‘लेकिन स्वास्थ्य और सुरक्षा सर्वोपरि है। इस समय स्वास्थ्य सबसे अहम है, विशेषकर खिलाड़ियों के लिए ताकि क्रिकेट में वापसी पर उनका आत्मविश्वास बढ़े और शायद कुछ समय बाद दर्शकों के लिए भी स्टेडियम खोले जा सकें।’ आईसीसी द्वारा जारी सुरक्षा कदमों में मुख्य चिकित्सा अधिकारियों की नियुक्ति शामिल है और मैच से पहले 14 दिन का पृथक अभ्यास शिविर तथा अंपायरों द्वारा गेंद को पकड़ने के लिए दस्ताने पहनना भी शामिल है। संगकारा मेरिलबोन क्रिकेट क्लब (एमसीसी) के अध्यक्ष भी हैं, उन्होंने विश्व संचालन संस्था के दिशानिर्देशों के बारे में बात करते हुए कहा, ‘यह सब आपसी भागीदारी में ही संभव होगा क्योंकि जब आप अनुबंध के अंतर्गत हो तो फिर आप नियोक्ता खिलाड़ियों के लिए सुरक्षित माहौल बनाने और इसके बारे में भरोसा दिलाने के लिए जिम्मेदार हैं कि जिस वातावरण में वे काम करेंगे, वह सुरक्षित है।’

अश्विन ने शेयर किया ऐसा वीडियो, नहीं रुकेगी हंसी May 30, 2020 at 10:41PM

नई दिल्लीभारतीय स्पिन गेंदबाज आर अश्विन (R Ashwin) ने एक बेहद फनी वीडियो शेयर ट्विटर पर शेयर किया है, जिसे देखकर आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे। इस वीडियो में कुछ बच्चे क्रिकेट खेलते दिख रहे हैं। इन बच्चों ने अंपायर रीव्यू सिस्टम (DRS) को बिना मशीन की सहायता से मेजदार तरीके से दिखाया। उन्होंने खुद भी लिखा है- मैं अपनी हंसी नहीं रोक पा रहा हूं...। वीडियो में बच्चे गली क्रिकेट खेल रहे हैं। फील्डरों और गेंदबाज की अपील पर अंपायर बल्लेबाज को आउट करार दे देता है। तभी बल्लेबाज टी का साइन बनाते हुए डीआरएस ले लेता है। अगर आप सोच रहे हैं कि तकनीक की सहायत से यहां रीव्यू कैसे होगा तो वीडियो देखिए। इसमें खिलाड़ी उसी प्रकिया को स्लो मोशन में करते दिखाई देंगे जैसे पहले हो चुका है। गेंदबाज गेंद को बल्लेबाज के शॉट लगाते वक्त हाथ से स्लो मोशन में गेंद को ले जाता है, बिल्कुल टीवी रीप्ले की तरह। अंतत: डीआरएस का फैसला आता है, जो बल्लेबाज के पक्ष में रहता है। उल्लेखनीय है कि इस तरह के रोचक वीडियो क्रिकेटर अक्सर अपने पर शेयर करते रहते हैं। इससे पहले एक इंटरनैशनल क्रिकेटर से एक युवा बल्लेबाज के लिए सहला मांगी गई थी, जिसमें बोलिंग मशीन की जगह साइकिल का पहिया इस्तेमाल किया गया था। बता दें कि फिलहाल कोरोना वायरस की वजह से तमाम खेल रद्द या फिर स्थगित किए जा चुके हैं। ने (IPL 202) को अनिश्चित का के लिए स्थगित किया है।

सचिन को गलत आउट देने पर अंपायर इयान गोल्ड बोले- अब उस फैसले पर हंसी आती है, लोगों ने तस्वीरें भेजकर आलोचना की थी May 30, 2020 at 10:08PM

इंग्लैंड के पूर्व अंपायर इयान गोल्ड ने कहा कि 2011 वनडे वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में सचिन तेंदुलकर को गलत आउट दिया था। तब लोगों ने मैच के वक्त मेरे रिएक्शन की मेरी तस्वीरें भेजकर जमकर आलोचना की थी। गोल्ड ने कहा कि आज उन्हें उस फैसले पर हंसी आती है। हालांकि, मैच में सचिन ने डीआरएस लिया था और वे नॉटआउट करार दिए गए थे।

यह मैच पाकिस्तान के खिलाफ खेला गया था। मैच में सचिन ने 85 रन की पारी खेली थी और टीम को जिताया था। लेकिन, जब सचिन को गलत आउट दिया गया तब वे सिर्फ 23 रन बनाकर खेल रहे थे।

‘उस वाकये को याद नहीं करना चाहता’
आईसीसी एलिट पैनल के पूर्व अंपायर गोल्ड ने कहा, ‘‘मैं उस वाकये को बहुत कम ही याद करता हूं। उसके लिए मेरी बहुत आलोचना हुई थी। मेरे गलत आउट देने के बाद बिली बाउडेन (टीवी अंपायर) ने मेरे कान में कहा था कि गेंद लेग स्टंप्स से बाहर जा रही है। उस वाकये को याद करता हूं तो आज भी हंसी आती है।’’

सचिन ने गंभीर से बात करके डीआरएस लिया था

गोल्ड ने क्रिकेट वेबसाइट क्रिकइंफो से कहा, ‘‘मैं आपको बता दूं कि मैच के वक्त मुझे जरा भी हंसी नहीं आ रही थी। आज भी मुझेफैसला देना होता,तो वही होता, जो पहले था, क्योंकि मुझे अपने आप पर पूरा विश्वास था। वह सब कैसे हुआ, नहीं कह सकता। सचिन ने गौतम गंभीर से कुछ बात की और लौट आए। मैं भगवान का शुक्रिया किया, तभी पता चला कि सचिन ने डीआरएस ले लिया।’’

दक्षिण अफ्रीका के जैक कैलिस को खेलते देखना पसंद
पूर्व अंपायर ने कहा, ‘‘जैक कैलिस को देखना बहुत पसंद है। वे बहुत बहुत शानदार खिलाड़ी हैं। सचिन और विराट कोहली भी पसंद हैं। मैं बहुत दुर्भाग्यशाली रहा कि रिकी पोंटिंग के सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन को नहीं देख सका। वे ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट का गर्व और एक बेहतरीन कप्तान हैं।’’

गोल्ड ने कोहली को मजेदार शख्स बताया
कोहली को लेकर गोल्ड ने कहा, ‘‘वे उन लोगों में से एक हैं, जिनमें सचिन की झलक दिखती है। उनके पीछे पूरा भारत है, लेकिन आपको पता नहीं है। जब आप कोहली को देखते हैं, तो आप आदर्श पुरुष के बारे में सोचेंगे। उन्हें अपने खेल की बारिकियां, उसका अतीत और इतिहास अच्छे से पता है। वे मजेदार शख्स हैं। आप उनके साथ रेस्टोरेंट में बैठकर घंटों बात कर सकते हैं।’’

सेमीफाइनल में भारत ने पाकिस्तान को हराया था
दरअसल, वर्ल्ड कप 2011 के सेमीफाइनल में भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 9 विकेट पर 260 रन बनाए थे। पारी के दौरान ओपनर सचिन 23 रन बनाकर खेल रहे थे। तभी 11वें ओवर में सईद अजमल की 5वीं गेंद सचिन क पेड पर लगी और अंपायर गोल्ड ने आउट दे दिया था। सचिन ने रिव्यू लिया, जिसमें गेंद को स्टंप्स से बाहर जाते हुए बताया। सचिन नॉटआउट हुए और 85 रन की अहम पारी खेली।

पाकिस्तान टीम 231 रन पर ऑलआउट होकर 29 रन से यह मैच हार गई थी। इसके बाद फाइनल में भारतीय टीम ने श्रीलंका को 6 विकेट से हराया था। पाकिस्तान टीम अब तक वनडे वर्ल्ड कप में भारत को कभी नहीं हरा पाई है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
2011 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में पाकिस्तान के खिलाफ सचिन ने 85 रन की पारी खेली थी। जब सचिन को गलत आउट दिया गया तब वे सिर्फ 23 रन बनाकर खेल रहे थे।

वीडियो: चिप्स खाते हुए हवा में उड़ गए डेविड वॉर्नर May 30, 2020 at 09:57PM

नई दिल्लीआईपीएल टीम सनराइजर्स हैदराबाद के पूर्व कप्तान ऑस्ट्रेलियाई ओपनर कोरोना वायरस से बचाव के तौर पर घोषित लॉकडाउन में सोशल मीडिया पर काफी ऐक्टिव हैं। इस दिग्गज बल्लेबाज ने रविवार को एक बार फिर अपना एक टिकटॉक वीडियो पोस्ट किया। 33 वर्षीय वॉर्नर ने इंस्टाग्राम पर इस टिकटॉक वीडियो को शेयर किया। इस वीडियो में वह चिप्स खाते नजर आ रहे हैं लेकिन खास बात यह है कि वह हवा में उड़ते हुए ऐसा कर रहे हैं। पढ़ें, ऑस्ट्रेलिया के पूर्व उपकप्तान ने इसके कैप्शन में लिखा, 'एक आलसी (लेजी) संडे सच में चिप्स खाने से।' उन्होंने साथ में हैशटैग ग्रैविटी भी इस्तेमाल किया। वह इस वीडियो में ग्रैविटेशनल फोर्स (गुरुत्वाकर्षण) को भी धता बता दिया लेकिन यह इफेक्ट से बनाया गया है। इससे पहले उन्होंने एक वीडियो पोस्ट किया था जिसमें वह तेलुगू फिल्मों के स्टार महेश बाबू के एक गाने पर पत्नी कैंडिस संग थिरकते नजर आए।

कोविड-19: बड़े दिलवाले विटोरी ने किया खास ऐलान May 30, 2020 at 09:35PM

ढाकान्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान और बांग्लादेश के स्पिन गेंदबाजी कोच डेनियल विटोरी ने बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) को अपने वेतन का एक हिस्सा बोर्ड के कम वेतन पाने वाले कर्मचारियों को देने के लिए कहा है। बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) के सीईओ निजामुद्दीन चौधरी ने कहा कि विटोरी ने अपने फैसले से आधिकारिक तौर पर सूचित किया है। चौधरी ने कहा, ‘विटोरी ने कहा कि हमें उनके वेतन का एक निश्चित हिस्सा बीसीबी के कम वेतन पाने वाले कर्मचारियों को देना चाहिए। उन्होंने इस बारे में क्रिकेट संचालन समिति को आधिकारिक तौर पर सूचित किया है।’ इस 41 वर्षीय पूर्व स्पिनर ने अपने वेतन के कितने हिस्से को दान करने का फैसला किया है इसका खुलासा रिपोर्ट में नहीं किया गया है। वह बांग्लादेश कोचिंग स्टाफ में सर्वाधिक वेतन पाने वाले सदस्य हैं। उन्हें 100 दिन के अनुबंध के लिए 250,000 डॉलर का भुगतान किया जाता है। उनका अनुबंध इस साल होने वाले टी20 विश्व कप तक है।

स्पेनिश टूर्नामेंट ला लिगा की ट्रेनिंग चौथे चरण में, कल से सभी क्लब के खिलाड़ी टीम के तौर पर प्रैक्टिस कर सकेंगे; लीग 11 जून से शुरू May 30, 2020 at 08:30PM

स्पेनिश फुटबॉल टूर्नामेंट ला लिगा की ट्रेनिंग चौथे चरण में प्रवेश कर चुकी है। अब सभी क्लब के खिलाड़ी सोमवार से टीम के तौर पर प्रैक्टिस शुरू कर सकेंगे। इस दौरान कोरोनावायरस संक्रमण से बचने के लिए बनी सोशल डिस्टेंसिंग समेत सभी गाइडलाइंस का पालन किया जाएगा।

ला लिगा का यह सीजन कोरोना के कारण बीच में ही रोक दिया गया था। लीग का पिछला मैच 11 मार्च को रियल सोसिडाड और आइबर के बीच हुआ था। अब यह दोबारा से 11 जून से शुरू होने जा रही है। इस सीजन का आखिरी मैच 19 जुलाई को खेला जाएगा।

ट्रेनिंग से पहले खिलाड़ियों का टेस्ट हुआ

सभी क्लब ने 1 मई से 4 चरणों में प्रैक्टिस शुरू की थी। पहले चरण के तहत खिलाड़ियों ने अकेले ही अभ्यास किया। प्रैक्टिस शुरू करने से पूर्व खिलाड़ियों की कोरोना के जांच से गुजरना पड़ा। साथ ही बाहर से आए खिलाड़ियों को 14 दिन का क्वारैंटाइन में रहना पड़ा।

टीम के साथ मैदान पर उतरेंगे खिलाड़ी

वहीं, दूसरा चरण 18 मई से शुरू हुआ। इसमें खिलाड़ियों ने 10 के ग्रुप में प्रैक्टिस की। एक हफ्ते बाद तीसरा चरण के तहत 14 खिलाड़ियों के साथ प्रैक्टिस करने लगे। अब चौथे चरण में टीम के सभी खिलाड़ी एक साथ मैदान में प्रैक्टिस कर सकेंगे।

ला लिगा की मौजूदा अंक तालिका

नंबर टीम मैच जीते हारे ड्रॉ पॉइंट
1 बार्सिलोना 27 18 5 4 58
2 रियाल मैड्रिड 27 16 3 8 56
3 सेविला 27 13 6 8 47
4 रियाल सोसिडाड 27 14 9 4 46
5 गेटाफे 27 13 7 7 46

कोरोना के बीच कई देशों में फुटबॉल लीग शुरू हो चुकी
जर्मनी ने अपनी फुटबॉल लीग बुंदेसलिगा को 16 मई से शुरू कर दिया है। कोरोना के बीच शुरू होने वाली यह यह पहली बड़ी लीग है। वहीं, इंग्लैंड की प्रीमियर लीग (ईपीएल) 17 जून से शुरू होने जा रही है। इटली भी अपनी लीग सीरी-ए को 20 जून से शुरू कर रहा है। जबकि रूस में फुटबॉल अगले महीने से शुरू होंगे। रूस की प्रीमियर लीग एकमात्र फुटबाल टूर्नामेंट है, जो दर्शकों के साथ होगा।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
ला लिगा की अंक तालिका में लियोनल मेसी की टीम बार्सिलोना 58 पॉइंट के साथ टॉप पर काबिज है। टीम ने 27 में से 18 मैच जीते, 5 हारे और 4 ड्रॉ खेले हैं। -फाइल फोटो

हसीन जहां की न्यूड तस्वीर, लिखा शमी के लिए मेसेज May 30, 2020 at 08:25PM

भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद शमी की वाइफ हसीन जहां ने इंस्टाग्राम पर एक न्यूड तस्वीर शेयर करते हुए सभी को हैरान कर दिया है। इस तस्वीर में उनके साथ जो शख्स है उसे शमी का दावा किया जा रहा है, हालांकि 'नवभारत टाइम्स ऑनलाइन' इसकी पुष्टि नहीं करता है। इस तस्वीर को लेकर शमी के फैन्स हसीन पर भड़के हुए हैं। लोग तरह-तरह के भद्दे कॉमेंट करके उन्हें कोस रहे हैं।

<blockquote class="instagram-media" data-instgrm-captioned data-instgrm-permalink="https://ift.tt/2MgzzVe" data-instgrm-version="12" style=" background:#FFF; border:0; border-radius:3px; box-shadow:0 0 1px 0 rgba(0,0,0,0.5),0 1px 10px 0 rgba(0,0,0,0.15); margin: 1px; max-width:540px; min-width:326px; padding:0; width:99.375%; width:-webkit-calc(100% - 2px); width:calc(100% - 2px);"><div style="padding:16px;"> <a href="https://ift.tt/2MgzzVe" style=" background:#FFFFFF; line-height:0; padding:0 0; text-align:center; text-decoration:none; width:100%;" target="_blank"> <div style=" display: flex; flex-direction: row; align-items: center;"> <div style="background-color: #F4F4F4; border-radius: 50%; flex-grow: 0; height: 40px; margin-right: 14px; width: 40px;"></div> <div style="display: flex; flex-direction: column; flex-grow: 1; justify-content: center;"> <div style=" background-color: #F4F4F4; border-radius: 4px; flex-grow: 0; height: 14px; margin-bottom: 6px; width: 100px;"></div> <div style=" background-color: #F4F4F4; border-radius: 4px; flex-grow: 0; height: 14px; width: 60px;"></div></div></div><div style="padding: 19% 0;"></div> <div style="display:block; height:50px; margin:0 auto 12px; width:50px;"><svg width="50px" height="50px" viewBox="0 0 60 60" version="1.1" xmlns="https://ift.tt/1qSwKM6" xmlns:xlink="https://www.w3.org/1999/xlink"><g stroke="none" stroke-width="1" fill="none" fill-rule="evenodd"><g transform="translate(-511.000000, -20.000000)" fill="#000000"><g><path d="M556.869,30.41 C554.814,30.41 553.148,32.076 553.148,34.131 C553.148,36.186 554.814,37.852 556.869,37.852 C558.924,37.852 560.59,36.186 560.59,34.131 C560.59,32.076 558.924,30.41 556.869,30.41 M541,60.657 C535.114,60.657 530.342,55.887 530.342,50 C530.342,44.114 535.114,39.342 541,39.342 C546.887,39.342 551.658,44.114 551.658,50 C551.658,55.887 546.887,60.657 541,60.657 M541,33.886 C532.1,33.886 524.886,41.1 524.886,50 C524.886,58.899 532.1,66.113 541,66.113 C549.9,66.113 557.115,58.899 557.115,50 C557.115,41.1 549.9,33.886 541,33.886 M565.378,62.101 C565.244,65.022 564.756,66.606 564.346,67.663 C563.803,69.06 563.154,70.057 562.106,71.106 C561.058,72.155 560.06,72.803 558.662,73.347 C557.607,73.757 556.021,74.244 553.102,74.378 C549.944,74.521 548.997,74.552 541,74.552 C533.003,74.552 532.056,74.521 528.898,74.378 C525.979,74.244 524.393,73.757 523.338,73.347 C521.94,72.803 520.942,72.155 519.894,71.106 C518.846,70.057 518.197,69.06 517.654,67.663 C517.244,66.606 516.755,65.022 516.623,62.101 C516.479,58.943 516.448,57.996 516.448,50 C516.448,42.003 516.479,41.056 516.623,37.899 C516.755,34.978 517.244,33.391 517.654,32.338 C518.197,30.938 518.846,29.942 519.894,28.894 C520.942,27.846 521.94,27.196 523.338,26.654 C524.393,26.244 525.979,25.756 528.898,25.623 C532.057,25.479 533.004,25.448 541,25.448 C548.997,25.448 549.943,25.479 553.102,25.623 C556.021,25.756 557.607,26.244 558.662,26.654 C560.06,27.196 561.058,27.846 562.106,28.894 C563.154,29.942 563.803,30.938 564.346,32.338 C564.756,33.391 565.244,34.978 565.378,37.899 C565.522,41.056 565.552,42.003 565.552,50 C565.552,57.996 565.522,58.943 565.378,62.101 M570.82,37.631 C570.674,34.438 570.167,32.258 569.425,30.349 C568.659,28.377 567.633,26.702 565.965,25.035 C564.297,23.368 562.623,22.342 560.652,21.575 C558.743,20.834 556.562,20.326 553.369,20.18 C550.169,20.033 549.148,20 541,20 C532.853,20 531.831,20.033 528.631,20.18 C525.438,20.326 523.257,20.834 521.349,21.575 C519.376,22.342 517.703,23.368 516.035,25.035 C514.368,26.702 513.342,28.377 512.574,30.349 C511.834,32.258 511.326,34.438 511.181,37.631 C511.035,40.831 511,41.851 511,50 C511,58.147 511.035,59.17 511.181,62.369 C511.326,65.562 511.834,67.743 512.574,69.651 C513.342,71.625 514.368,73.296 516.035,74.965 C517.703,76.634 519.376,77.658 521.349,78.425 C523.257,79.167 525.438,79.673 528.631,79.82 C531.831,79.965 532.853,80.001 541,80.001 C549.148,80.001 550.169,79.965 553.369,79.82 C556.562,79.673 558.743,79.167 560.652,78.425 C562.623,77.658 564.297,76.634 565.965,74.965 C567.633,73.296 568.659,71.625 569.425,69.651 C570.167,67.743 570.674,65.562 570.82,62.369 C570.966,59.17 571,58.147 571,50 C571,41.851 570.966,40.831 570.82,37.631"></path></g></g></g></svg></div><div style="padding-top: 8px;"> <div style=" color:#3897f0; font-family:Arial,sans-serif; font-size:14px; font-style:normal; font-weight:550; line-height:18px;"> View this post on Instagram</div></div><div style="padding: 12.5% 0;"></div> <div style="display: flex; flex-direction: row; margin-bottom: 14px; align-items: center;"><div> <div style="background-color: #F4F4F4; border-radius: 50%; height: 12.5px; width: 12.5px; transform: translateX(0px) translateY(7px);"></div> <div style="background-color: #F4F4F4; height: 12.5px; transform: rotate(-45deg) translateX(3px) translateY(1px); width: 12.5px; flex-grow: 0; margin-right: 14px; margin-left: 2px;"></div> <div style="background-color: #F4F4F4; border-radius: 50%; height: 12.5px; width: 12.5px; transform: translateX(9px) translateY(-18px);"></div></div><div style="margin-left: 8px;"> <div style=" background-color: #F4F4F4; border-radius: 50%; flex-grow: 0; height: 20px; width: 20px;"></div> <div style=" width: 0; height: 0; border-top: 2px solid transparent; border-left: 6px solid #f4f4f4; border-bottom: 2px solid transparent; transform: translateX(16px) translateY(-4px) rotate(30deg)"></div></div><div style="margin-left: auto;"> <div style=" width: 0px; border-top: 8px solid #F4F4F4; border-right: 8px solid transparent; transform: translateY(16px);"></div> <div style=" background-color: #F4F4F4; flex-grow: 0; height: 12px; width: 16px; transform: translateY(-4px);"></div> <div style=" width: 0; height: 0; border-top: 8px solid #F4F4F4; border-left: 8px solid transparent; transform: translateY(-4px) translateX(8px);"></div></div></div></a> <p style=" margin:8px 0 0 0; padding:0 4px;"> <a href="https://ift.tt/2MgzzVe" style=" color:#000; font-family:Arial,sans-serif; font-size:14px; font-style:normal; font-weight:normal; line-height:17px; text-decoration:none; word-wrap:break-word;" target="_blank">Kal tu kuch nhi tha to mai pak thi aj tu kuch ban gaya to mai napak ho gayi ,jhut burkha dal kar beparda sach ko mita nahi sakta.magarmach ki ansu kuch dino ka hi sahara hota hai.😃😃with cricketer shami ahmad😃😃 #hasinjahanentertainment #hasinjahanfam #hasinjahanfun #starhasinjahan #mirchihasinjahan</a></p> <p style=" color:#c9c8cd; font-family:Arial,sans-serif; font-size:14px; line-height:17px; margin-bottom:0; margin-top:8px; overflow:hidden; padding:8px 0 7px; text-align:center; text-overflow:ellipsis; white-space:nowrap;">A post shared by <a href="https://ift.tt/2AqNpBI" style=" color:#c9c8cd; font-family:Arial,sans-serif; font-size:14px; font-style:normal; font-weight:normal; line-height:17px;" target="_blank"> hasin jahan</a> (@hasinjahanofficial) on <time style=" font-family:Arial,sans-serif; font-size:14px; line-height:17px;" datetime="2020-05-30T12:12:59+00:00">May 30, 2020 at 5:12am PDT</time></p></div></blockquote> <script async src="//www.instagram.com/embed.js"></script>

हसीन ने तस्वीर के साथ ही शमी के लिए एक मेसेज भी लिखा है। उन्होंने लिखा- कल तू कुछ नहीं था तो मैं पाक थी, आज तू कुछ बन गया तो मैं नापाक हो गई। झूठ बुर्खा डालकर बेपर्दा सच को मिटा नहीं सकता। मगरमच्छ के आंसू कुछ दिनों का ही सहारा होते हैं। इसके साथ उन्होंने लिखा- क्रिकेटर शमी अहमद के साथ।

उल्लखेनीय है कि शमी और हसीन जहां पिछले कुछ वर्षों से अलग रह रहे हैं। हसीन जहां और मोहम्मद शमी में टकराव चल रहा है। उन्होंने अपने पति पर चीट करने सहित कई संगीन आरोप लगाए थे। उसके बाद से यह कपल अलग रह रहा है। इन्हें एक बेटी भी है।

इससे पहले भी हसीन ने कई वीडियो और तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर करके सुर्खियां बटोर चुकी हैं। रमजान के महीने में डांस वीडियो शेयर करने पर भी लोग उनपर बहुत भड़के थे।

इस तस्वीर पर लोगों ने हसीन को बुरी तरह से ट्रोल किया। कुछ लोगों ने उनकी तुलना दीपक कलाल से की है तो कुछ ने उन्हें खुदा का वास्ता देकर तस्वीर को हटाने को कहा है।

क्रिकेटर की कंडक्टर मां सैलरी की वजह से परेशान May 30, 2020 at 08:10PM

मुंबई घातक कोरोना वायरस के कारण दुनियाभर में लाखों लोगों की जान गई और भारत में भी इससे संक्रमितों के मामले 1.7 लाख से ज्यादा हो चुके हैं। महाराष्ट्र में इस महामारी से जुड़े सबसे ज्यादा मामले सामने आए हैं और लाखों लोग इसके कारण परेशानी झेल रहे हैं। इसी लिस्ट में युवा क्रिकेटर की मां भी हैं जो अपनी सैलरी की वजह से परेशान हैं। अंडर-19 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम से खेलने वाले युवा गेंदबाज की मां वैदेही मुंबई की बृहनमुंबई इलेक्ट्रिसिटी सप्लाई ऐंड ट्रांसपोर्ट 'बेस्ट' बस में कंडक्टर हैं। उन्होंने हमारे सहयोगी अखबार टाइम्स ऑफ इंडिया से बताया कि उनकी बिल्डिंग को एक कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद सील कर दिया गया था और वह कुछ दिन काम पर नहीं जा पाईं। पढ़ें, 43 वर्षीया वैदेही ने कहा, 'कोरोना वायरस से जुड़े मामलों की बढ़ती संख्या के कारण अथर्व मुझे काम पर जाने से मना कर रहा था। हमारी बिल्डिंग में कोरोना से जुड़ा एक मामला हाल में सामने आया, जिसके बाद पूरी बिल्डिंग को सील कर दिया गया। अगर हम काम पर नहीं जाते हैं, तो हमें छुट्टी के बिना अनुपस्थित किया जाता है। ऐसे कैसे चलेगा? मुझे अपनी पूरी सैलरी चाहिए। मैंने किसी तरह अथर्व को मना लिया कि मुझे अपनी नौकरी जारी रखनी है।' अथर्व के पिता के निधन के बाद से ही वैदेही उनकी जगह कंडक्टर का काम कर रही हैं। कोरोना वायरस वॉरियर्स (जिनमें पुलिस, स्वास्थ्य, सफाईकर्मी और मीडियाकर्मी जैसे लोग हैं) की आवाजाही के लिए बसों को लगाया है, जिनमें वैदेही एक बस की कंडक्टर हैं। गर्व है कि कोविड-19 की लड़ाई में भूमिकाउन्होंने आगे कहा, 'मुझे बीएमसी कर्मचारियों, पुलिस, डॉक्टर और नर्सों सहित इस संकटकाल में काम कर रहे जरूरी कर्मियों को समय पर उनके कार्यस्थल पहुंचाना होता है। गाड़ियां कम हैं, ऐसे में ये वारियर्स बसों और मुझ जैसे लोगों पर निर्भर हैं। मुझे गर्व है कि COVID-19 महामारी के खिलाफ इस लड़ाई में मेरी भी अहम भूमिका है।' 'बीमा कवर भी नहीं है'उन्होंने साथ ही कहा कि उनके जैसे कर्मियों के लिए किसी भी प्रकार का कोई बीमा नहीं है। वैदेही ने कहा, 'हमें कोई बीमा नहीं दिया गया है। बीएमसी या पुलिस विभाग में, सरकार परिवार के किसी सदस्य को नौकरी देने के अलावा कम से कम 50 लाख रुपये का बीमा कवर प्रदान करती है। हमने कोविड -19 के कारण अब तक आठ कर्मचारियों को खो दिया है। यदि उन्हें बीमा कवर मिलता तो यह उनके परिवारों के लिए कुछ राहत होती।' पति के निधन के बाद मिली थी नौकरीबाएं हाथ के स्पिनर अथर्व ने अंडर-19 एशिया कप के फाइनल में कमाल का प्रदर्शन किया था और तब खिताबी मुकाबले में 28 रन देकर 5 विकेट लिए। अथर्व के पिता विनोद बेस्ट में कर्मचारी थे। उनके निधन के बाद अथर्व की मां वैदेही को वहां नौकरी मिल गई। मां ने नौकरी के साथ-साथ अपने बेटे के सपनों को पूरा करने में कोई कसर नहीं छोड़ी।

US ओपन: चार्टर्ड विमान, कोविड टेस्ट जैसी योजनाएं May 30, 2020 at 08:56PM

न्यूयॉर्क खतरनाक कोरोना वायरस के बावजूद के सही समय पर आयोजन के लिए आयोजक कुछ योजनाओं पर विचार कर रहे हैं। इनमें यूरोप, दक्षिण अमेरिका और मध्य पूर्व से खिलाड़ियों को चार्टर्ड विमान से न्यूयॉर्क लाना और यात्रा से पहले कोविड-19 टेस्ट भी शामिल है। इनके अलावा हर दिन तापमान नापना, केंद्रीकृत आवास, दर्शकों के बिना मैचों का आयोजन, कोर्ट पर कम से कम अधिकारी और अभ्यास के दिनों में लॉकर रूम बंद रखने पर भी विचार किया जा रहा है। अमेरिकी टेनिस संघ (यूएसटीए) में पेशेवर टेनिस की मुख्य कार्यकारी स्ट्रेसी एलेस्टर ने एपी से कहा, ‘इन पर अभी केवल विचार किया जा रहा है। हमने अभी तक कोई फैसला नहीं किया है।’ पढ़ें, एलेस्टर ने कहा कि यूएसटीए बोर्ड ने अगर यूएस ओपन के आयोजन का फैसला किया तो यह उसके नियत स्थान और पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार ही होगा। यूएस ओपन का मुख्य ड्रॉ 31 अगस्त से शुरू होना है। उन्होंने कहा, ‘हम अब भी तय तारीखों में न्यूयॉर्क के बिली जीन किंग नैशनल टेनिस सेंटर में सुरक्षित वातावरण में यूएस ओपन का आयोजन करने पर ध्यान दे रहे हैं। वैकल्पिक स्थान या वैकल्पिक तिथियों पर अभी विचार नहीं किया जा रहा है।’ एलेस्टर ने कहा कि इसके बार में फैसला जून के मध्य या आखिर में कर लिया जाएगा। कोरोना वायरस के कारण मार्च से ही एटीपी, डब्ल्यूटीए और अंतरराष्ट्रीय टेनिस महासंघ के सभी टूर्नमेंट स्थगित हैं। फ्रेंच ओपन मई के बजाय सितंबर तक स्थगित कर दिया गया है जबकि विंबलडन 1945 के बाद पहली बार रद्द किया गया है।

जुलाई में ग्रास और हार्ड कोर्ट पर खेलेंगे थीम, किर्गियोस May 30, 2020 at 08:38PM

बर्लिनस्टार डोमिनिक थीम, निक किर्गियोस, एलिना स्वितोलिना और किकी बर्टेंस जुलाई में बर्लिन में घसियाले (ग्रास) और हार्ड-कोर्ट पर आयोजित होने वाले पुरूषों और महिलाओं के टूर्नमेंट में भाग लेंगे। इस टूर्नमेंट का आयोजन स्टेफी ग्राफ स्टेडियम के घसियाले कोर्ट पर 13 से 15 जुलाई तक होगा। इसके बाद बर्लिन के टेंपेलहोफ हवाई अड्डे पर हार्ड कोर्ड पर 17-19 जुलाई तक होगा। कोरोना वायरस महामारी के कारण द्वितीय विश्व युद्ध के बाद पहली बार रद्द होने के कारण यह घसियाले कोर्ट पर खेले जाने वाला 2020 का पहला टूर्नमेंट होगा। इसमें छह पुरुष और इतनी ही महिला खिलाड़ी भाग लेंगी। पढ़ें, टूर्नमेंट में जर्मनी के अलेक्जेंडर ज्वेरेव भी भाग लेगे। ज्वेरेव ने कहा, ‘मैं यह देखने के लिए उत्सुक हूं कि मेरा खेल किस स्तर का है। मैं कड़ा अभ्यास कर रहा हूं, लेकिन लंबे समय के बाद मैं किसी प्रतिस्पर्धी मुकाबले में खेलूंगा।’ इस टूर्नमेंट को दर्शकों के बिना खेला जाएगा जहां अंपायरों की जगह इलेक्ट्रिक लाइन उपयोग किया जाएगा। मैचों का प्रसारण भी होगा जिसमें पुरूष और महिला मुकाबलों के लिए पुरस्कार के तौर पर 1-1 लाख डॉलर रखा गया है। कोविड-19 वैश्विक स्वास्थ्य संकट के कारण जुलाई के आखिर तक एटीपी और डब्ल्यूटीए टूर दोनों निलंबित हैं।

Saturday, May 30, 2020

डि कॉक, गिडी क्रिकेट साउथ अफ्रीका अवॉर्ड के लिए नॉमिनेट May 30, 2020 at 07:09PM

जोहानिसबर्गसीमित ओवरों के कप्तान विकेटकीपर बल्लेबाज और तेज गेंदबाज लुगी गिडी को क्रिकेट साउथ अफ्रीका 2019-20 पुरुष अंतरराष्ट्रीय पुरस्कारों के लिए नॉमिनेट किया गया है। हरफनमौला मरिजाने काप और लौरा वोल्वार्ट को महिला वर्ग में चार नामांकन मिले हैं। क्रिकेट साउथ अफ्रीका ने शनिवार को एक विज्ञप्ति में कहा, ‘पुरस्कार समारोह चार जुलाई 2020 को ऑनलाइन होगा।’ डिकॉक और गिडी को वर्ष के सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर, वर्ष के सर्वश्रेष्ठ वनडे और टी20 क्रिकेटर के पुरस्कार के लिए नामांकन मिले हैं।’ डिकॉक को वर्ष के सर्वश्रेष्ठ टेस्ट क्रिकेटर का भी नामांकन मिला है। 27 वर्षीय डि कॉक ने अब तक करियर में 47 टेस्ट, 121 वनडे और 44 टी20 इंटरनैशनल मैच खेले हैं और उनके नाम टेस्ट में 2934, वनडे में 5135 और टी20 इंटरनैशनल में 1226 रन हैं। वहीं, 24 वर्षीय पेसर गिडी ने अब तक 5 टेस्ट में 15 विकेट, 26 वनडे मैचों में 53 विकेट और 13 टी20 इंटरनैशनल मैचों में 24 विकेट लिए हैं।

पूर्व ओलिंपिक में चैंपियन मोरो का निधन, नाम पर है स्टेडियम May 30, 2020 at 07:45PM

लॉस एंजेलिसमेलबर्न ओलिंपिक 1956 में 100 मीटर, 200 मीटर और चार गुणा 100 मीटर में स्वर्ण पदक जीतने वाले फर्राटा धावक का निधन हो गया है। वह 84 साल के थे। ने शनिवार को अपने फेसबुक पेज पर इस महान धावक के निधन पर शोक व्यक्त किया। इस स्कूल ने अपने फुटबॉल स्टेडियम का नाम शहर के इस नायक के नाम पर रखा है। मेलबर्न 1956 में मोरो ने एक ओलिंपिक में 100 मीटर, 200 मीटर और चार गुणा 100 मीटर के स्वर्ण पदक जीतकर अमेरिका के दिग्गज ऐथलीट जेसी ओवेन्स की बराबरी की थी। बाद में अमेरिका के और जमैका ने उसैन बोल्ट ने भी यह कारनामा किया। उन्हें उस साल वर्ष का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुना गया था। मोरो ने 1958 में ऐथलेटिक्स से संन्यास ले लिया था। उन्होंने 1960 में कुछ समय के लिए वापसी की थी लेकिन अमेरिका की ओलिंपिक टीम में जगह बनाने में असफल रहे थे।

धार्मिक स्थल खुलने पर आकाश चोपड़ा ने सवाल उठाए, कहा- भगवान हर जगह हैं; लोग बोले- कई लोगों की रोजी-रोटी चलती है May 30, 2020 at 07:05PM

कोरोनावायरस के कारण दो महीने से लगे लॉकडाउन को भारत सरकार ने अनलॉक कर दिया है। साथ ही इस अनलॉक-1 में सरकार ने मॉल, रेस्टोरेंट के साथ धार्मिक स्थल भी खोलने की अनुमति दी है। इस पर पूर्व भारतीय क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा कि इसकी जरूरत नहीं थी। भगवान हर जगह हैं। इस पर उन्हें सोशल मीडिया पर ट्रोल किया जा रहा है।

आकाश ने ट्वीट किया, ‘‘मॉल, रेस्टोरेंट जैसी जगह आर्थिक रूप से जरूरी हैं.... शायद, इसलिए इन्हें हमेशा बंद रखना संभव नहीं है। लेकिन हमें लोगों के लिए धार्मिक स्थलों की आवश्यकता क्यों है?? भगवान हर जगह है.... क्या नहीं है?’’

‘धार्मिक स्थल में कई लोग काम करते हैं’
इसके बाद कई यूजर्स ने आकाश को ट्रोल करते हुए जवाब दिया। एक यूजर ने लिखा, ‘‘क्योंकि कई लोग धार्मिक स्थलों में काम करते हैं और उनकी रोजी-रोटी इसी से चलती है।’’

‘गलत टॉपिक पकड़ लिया’
एक अन्य यूजर ने कहा, ‘‘स्टेडियम में फैन्स के आने की क्या जरूरत है? हम मैच को कहीं से भी टीवी और मोबाइल पर देख सकते हैं।’’ दूसरे ने लिखा, ‘‘गलत टॉपिक पकड़ लिया है। अब बुद्धिजीवी आपको नहीं छोड़ेंगे।’’

##

##

##



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
पूर्व भारतीय क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने कहा- भगवान हर जगह हैं। कोरोना जैसी महामारी की स्थिति में धार्मिक स्थलों को खोलने की जरूरत नहीं है। -फाइल फोटो

सचिन को 'गलत' आउट, अंपायर ने दिया यह बयान May 30, 2020 at 05:55PM

2011 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में भारत की भिड़ंत पाकिस्तान से हुई थी। इस मैच में भारत की जीत के हीरो रहे सचिन तेंडुलकर (Sachin Tendulkar) ने 85 रनों की धांसू पारी खेली थी। लेकिन क्या आप जानते हैं कि उन्हें महज 23 रनों के निजी स्कोर पर अंपायर इयान गोल्ड (Ian Gould) ने LBW आउट दिया था? हालांकि, DRS का इस्तेमाल करते हुए सचिन ने अपना विकेट बचा लिया था और भारत को फाइनल में पहुंचाने में सफल रहे थे। अब इस मामले में गोल्ड ने अपना पक्ष रखा है।

आईसीसी एलीट क्लब के पूर्व अंपायर इयान गोल्ड ने एक शो में उस वाकए का जिक्र करते हुए कहा- उसके लिए मुझे आलोचनाएं झेलनी पड़ी। लोगों ने उस वक्त के मेरे रिऐक्शन की तस्वीरें मुझे भेजे। मुझे याद है जब मैंने उन्हें (सचिन) आउट करार दिया तो बिली बाउडेन (टीवर अंपायर) ने मेरे कान में कहा- गेंद लेग स्टंप छोड़ रही है। मैं चाहता हूं आप अपना फैसला बदलें।

इंग्लैंड के गोल्ड ने आगे कहा- अब सोचता हूं तो उस फैसले पर हंसी आती है, लेकिन उस वक्त ऐसा रिऐक्शन नहीं आता। मैं आपको भरोसा दिलाता हूं आज भी मेरा फैसला वही होता, क्योंकि मुझे अपने फैसले पर यकीन था। अब सब कुछ खत्म हो गया है और मुझे नहीं पता वह कैसे हो गया। उस वक्त सचिन गंभीर से बात करने के बाद वापस लौटने लगे थे, मैंने भगवान को शुक्रिया कहा। फिर मैंने देखा पता नहीं क्या हुआ और सचिन ने DRS ले लिया।

दरअसल, 20 मार्च, 2011 को मोहाली में खेले गए सेमीफाइनल मैच में भारतीय पारी के दौरान 11वां ओवर सईद अजमल कर रहे थे। ओवर की 5वीं गेंद सचिन के पैड पर जाकर लगी और अंपायर गोल्ड ने उंगली उठा दी। सचिन ने DRS लिया और नॉट आउट पाए गए। गेंद लगे स्टंप से बाहर जा रही थी। गोल्ड को इस गलत फैसले के लिए काफी आलोचना हुई थी। बता दें कि भारत ने फाइनल में श्रीलंका को हराकर दूसरी बार वनडे वर्ल्ड कप अपने नाम किया था।

धार्मिक स्थल खोलने की क्या जरूरत? ट्रोल हुए आकाश May 30, 2020 at 05:57PM

नई दिल्ली पूर्व भारतीय क्रिकेटर शनिवार को उस वक्त ट्रोल हो गए, जब उन्होंने लॉकडाउन के साथ धार्मिक स्थलों को खोलने पर ट्वीट किया। कोविड-19 महामारी से बचाव के तौर पर देशभर में पिछले दो महीने से भी ज्यादा वक्त से लागू लॉकडाउन को खोलने का फैसला किया गया है और केंद्र सरकार ने इसे 'अनलॉक' नाम दिया है। 8 जून से शुरू होने वाला पहला चरण 'अनलॉक 1' होगा जिसमें रेस्त्रां, होटल, मॉल, शॉपिंग सेंटर और धार्मिक स्थलों को खोलने की इजाजत दी गई है। केंद्र सरकार के इस ऐलान के बाद आकाश चोपड़ा ने अपने ट्वीट में धार्मिक स्थलों को खोलने पर सवाल उठाया। इसके बाद वह ट्रोल हो गए। पढ़ें, कॉमेंट्री में जाने-माने नाम 42 साल के आकाश चोपड़ा ने ट्वीट किया, 'मॉल, रेस्त्रां आदि .. ये वित्तीय जरूरतों के लिए जरूरी हैं.. और शायद, इसलिए उन्हें हमेशा के लिए बंद रखना संभव नहीं है लेकिन हमें धार्मिक स्थलों को खोलने की जरूरत क्या है? ईश्वर हर जगह है.... या नहीं है?' उनके इस ट्वीट के बाद सोशल मीडिया पर उन्हें जमकर ट्रोल किया जा रहा है। एक यूजर ने तो पुजारियों की आमदनी को लेकर भी सवाल उठाया कि वे भी लॉकडाउन में कुछ कमाई नहीं कर पा रहे थे। वारंदनी नाम के एक यूजर ने लिखा कि ईश्वर हर जगह है। वहीं, एक यूजर ने लिखा कि क्रिकेट तो गली में भी खेला जा सकता है। एक अन्य ने लिखा कि क्रिकेट में कॉमेंट्री का क्या काम। 'अनलॉक-1' में कंटेनमेंट जोन को छोड़कर शर्तों के साथ शॉपिंग मॉल, रेस्तरां, सैलून, होटल तथा अन्य आतिथ्य सेवाएं शुरू करने की अनुमति भी दी जाएगी।

खेल रत्न के लिए भेजा गया इस 22 वर्षीय ऐथलीट का नाम May 30, 2020 at 06:41PM

नई दिल्लीभारतीय ऐथलेटिक्स महासंघ की समिति ने लगातार तीसरी बार स्टार जैवलिन थ्रो खिलाड़ी (Neeraj Chopra) के नाम की अनुशंसा पुरस्कार के लिए की है। 22 वर्षीय के चोपड़ा ट्रैक और फील्ड के एकमात्र खिलाड़ी हैं, जिनके नाम की अनुशंसा एएफआई ने की है। राष्ट्रमंडल और एशियाई खेलों के गोल्ड मेडल विजेता चोपड़ा को 2018 में अर्जुन पुरस्कार दिया गया था। उस साल खेल रत्न के लिए भी उनका नाम भेजा गया था। पिछले साल भी खेल रत्न के लिए उनके नाम की अनुशंसा की गई थी। एक सूत्र ने कहा, ‘नीरज अकेले ऐथलीट हैं, जिनके नाम की इस साल खेल रत्न के लिए अनुशंसा की गई है।’ ओडिशा सरकार पहले ही फर्राटा धाविका दुती चंद के नाम की अर्जुन पुरस्कार के लिए अनुशंसा कर चुकी है। चोपड़ा ने के लिए क्वॉलिफाइ कर लिया है। वह कोहनी की चोट के कारण पिछले पूरे सत्र से बाहर थे। कोहनी की चोट से उबरकर भारत के जैवलिन ने शानदार कमबैक किया था। उन्होंने साउथ अफ्रीका में ऐथलेटिक्स सेंट्रल नॉर्थ ईस्ट मीटिंग में 87.86 मीटर की दूरी के साथ तोक्यो ओलिंपिक के लिए क्वॉलिफाइ कर लिया था। चोट के बाद नीरज का यह पहला इवेंट था, जिसमें उन्हें ओलिंपिक क्वॉलिफिकेशन की उम्मीद थी। इस चोट के कारण नीरज को सर्जरी भी करानी पड़ी थी। उल्लेखनीय है कि नीरज आखिरी बार अगस्त-2018 में जकार्ता एशियन गेम्स में खेले थे, जहां उन्होंने 88.06 मीटर के नैशनल रेकॉर्ड के साथ गोल्ड मेडल जीता था। भारत को उनसे ओलिंपिक में भी पदक की उम्मीद है। (भाषा के इनपुट के साथ)

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टी-20 सीरीज रद्द हो सकती है, दो बार यात्रा और क्वारैंटाइन एक बड़ी समस्या May 30, 2020 at 05:59PM

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अक्टूबर में होने वाली 3 टी-20 की सीरीज रद्द हो सकती है। टीम इंडिया को दिसंबर-जनवरी में 4 टेस्ट और 3 वनडे खेलने हैं। ऐसे में टीम को 3 महीने में 2 बार ऑस्ट्रेलिया का दौरा और 2 बार ही 14-14 दिन के लिए क्वारैंटाइन में रहना होगा। यह एक बड़ी समस्या है।

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने पूरा शेड्यूल तय कर दिया है। इसके मुताबिक, दोनों टीमों के बीच 11, 14 और 17 अक्टूबर को तीन टी-20 मैच होंगे। इसके बाद ऑस्ट्रेलिया में ही टी-20 वर्ल्ड कप होना है, जिसके टलने की पूरी संभावना है। ऐसे में भारत को वापस लौटना होगा।

भारत विदेश में अपना पहला डे-नाइट टेस्ट खेलेगा
इसके बाद दूसरी बार भारत ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाएगी और 3 दिसंबर से 4 मैचों की टेस्ट सीरीज शुरू होगी। इस दौरान भारतीय टीम विदेश में अपना पहला डे-नाइट टेस्ट 11 दिसंबर को एडिलेड में खेलेगी। तीसरा टेस्ट 26 दिसंबर और चौथा मैच 3 जनवरी को होगा। इसके बाद 12, 15 और 17 जनवरी को दोनों टीमों के बीच 3 वनडे भी खेले जाने हैं।

अक्टूबर-नवंबर में हो सकता है आईपीएल
कोरोना के कारण आईपीएल को अनिश्चितकाल के लिए टाल दिया गया है। बीसीसीआई इस लीग को टी-20 वर्ल्ड कप की जगह अक्टूबर-नवंबर में कराने की तैयारी कर रहा है। 10 जून को आईसीसी वर्ल्ड कप पर अंतिम निर्णय ले सकता है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
ऑस्ट्रेलिया टीम जनवरी में ही भारत दौरे पर आई थी। यहां टीम इंडिया ने उसे तीन वनडे की सीरीज में 2-1 से हराया था।

गांगुली ने कहा- कोरोना की वैक्सीन ही क्रिकेट को सामान्य स्थिति में ला सकती है, हर खिलाड़ी को टेस्ट से गुजरना होगा May 30, 2020 at 05:31PM

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) अध्यक्ष सौरव गांगुली ने 30 हजार शिक्षार्थियों को सफलता के टिप्स दिए। उन्होंने अनअकादमी एप पर ऑनलाइन लेक्चर में कहा कि कोरोनावायरस ने पूरी दुनिया को हिलाकर रख दिया। इसकी वैक्सीन बनने के बाद आम जिंदगी और क्रिकेट दोनों सामान्य स्थिति में आ जाएंगे।

गांगुली ने कहा, ‘‘कोरोना के कारण कई प्रोग्राम में बदलाव जरूर होंगे, लेकिन बीसीसीआई और आईसीसी समेत पूरी दुनिया भी क्रिकेट को सामान्य स्थिति में देखना चाहती है।’’

वैक्सीन ही सामान्य जीवन वापस लाएगी
गांगुली ने कहा, ‘‘हमारे पास इसके (कोरोना) लिए वैक्सीन नहीं है, लेकिन मुझे लगता है कि वैक्सीन जरूर आएगी। उसके 6-7 महीने बाद हर चीज सामान्य हो जाएगी। मुझे लगता है कि क्रिकेट भी तभी सामान्य स्थिति में आ पाएगा। हमारे अंदर गजब की रोग प्रतिरोधक क्षमता है।’’

खिलाड़ियों को टेस्ट से गुजरना होगा
उन्होंने कहा, ‘‘खिलाड़ियों के लिए अलग-अलग तरह के टेस्ट और मेडिकल जांच होंगी। मैं इसे खेल के बीच में आते हुए नहीं देखता हूं। जब वैक्सीन आ जाएगी तो यह जिंदगी सामान्य होगी, जैसे की आप बीमार होते हो तो दवाई ले लेते हो और ठीक हो जाते हो। कोरोना की स्थिति भी कुछ ऐसी ही रहेगी।’’

‘सफलता के लिए खुद पर विश्वास करें’
गांगुली ने 30 हजार शिक्षार्थियों को प्रेरित करने के लिए उनके साथ अपने अनुभवों को शेयर किया। उन्होंने कहा कि हर एक में अलग तरह की क्षमता होती है। आप राहुल द्रविड़ को युवराज सिंह की तरह नहीं बना सकते और न ही युवराज को द्रविड़ बना सकते हो। आपको सफलता के लिए खुद पर विश्वास करना होगा और लोगों से यह उम्मीद न करें कि आप उनसे कैसा व्यवहार करना चाहते हैं। दूसरों को वही रहने दें, जो वे हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने कहा- बीसीसीआई और आईसीसी समेत पूरी दुनिया भी क्रिकेट को सामान्य स्थिति में देखना चाहती है। -फाइल फोटो

गर्मी की छुट्टी और यूं क्रिकेटर बन गए गांगुली May 30, 2020 at 04:43PM

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सौरभ गांगुली ने बताया कि वह ‘संयोग’ से क्रिकेटर बन गए। उन्होंने अपने पुराने दिनों को याद करते हुए एक ऐप के साथ लाइव सेशन में कहा कि पहले वह फुटबॉल को गंभीरता से ले रहे थे।

गांगुली ने कहा कि वह फुटबॉल को गंभीरता से ले रहे थे लेकिन उनके पिता ने शरारत से दूर रखने के लिए क्रिकेट कोचिंग से जुड़ने के लिए कहा और उन्होंने तब से पीछे मुड़कर नहीं देखा।

गांगुली ने कहा, 'फुटबॉल मेरी जिंदगी थी। मैं 9वीं कक्षा तक इसमें बहुत अच्छा था। एक बार गर्मी की छुट्टी के दौरान, मेरे पिता (दिवंगत चंडी गांगुली, जो बंगाल क्रिकेट संघ में थे) ने मुझसे कहा कि तुम घर जाकर कुछ नहीं करोगे और मुझे एक क्रिकेट अकैडमी में डाल दिया।’

उन्होंने कहा, 'माता-पिता और परिवार काफी अनुशासनप्रिय थे, ऐसे में मेरे लिए यह उनसे दूर रहने का अच्छा मौका था। मुझे नहीं पता कि मेरे कोच ने मुझमें क्या देखा, उन्होंने मेरे पिता से कहा कि वह मुझे फुटबॉल से दूर करे। इसलिए मैं क्रिकेट में उतर गया।’

अपने पदार्पण मैच की शतकीय पारी को उन्होंने करियर का सर्वश्रेष्ठ लम्हा बताया। उन्होंने कहा, ‘मैंने दलीप ट्रोफी के पदार्पण मैच में शतक लगाया, बंगाल के लिए रणजी फाइनल में पदार्पण किया लेकिन टेस्ट डेब्यू में लॉर्ड्स में शतकीय पारी खेलना किसी सपने की तरह था।’

पूर्व कप्तान सौरभ गांगुली ने पिछले साल यानी 2019 अक्टूबर में बीसीसीआई के अध्यक्ष के तौर पर जिम्मेदारी संभाली।

सौरभ गांगुली को उनके चाहने वाले और क्रिकेट जगत से जुड़ी हस्तियां प्यार से 'दादा' बुलाती हैं। वह कोलकाता से ताल्लुक रखते हैं।

कोहली ने कहा- मुझे भारतीय टीम की कप्तानी ऐसे ही अचानक नहीं मिली,  इसमें धोनी की बड़ी भूमिका रही May 30, 2020 at 05:05PM

विराट कोहली ने कहा कि उन्हें भारतीय टीम की कप्तानी दिलाने में महेंद्र सिंह धोनी की बड़ी भूमिका रही है। धोनी की कप्तानी में इंटरनेशनल क्रिकेट करियर की शुरुआत करने वाले कोहली ने कहा कि उन्हें यह जिम्मेदारी अचानक नहीं मिली है। धोनी ने उन पर जो भरोसा जताया है, वह काफी अहम है।

कोहली ने रविचंद्रन अश्विन के साथ इंस्टाग्राम चैटिंग के दौरान यह बातें कहीं। उन्होंने कहा है कि धोनी का उन पर ध्यान देना और रणनीतिक चर्चा करना उनके कप्तान बनने में काफी सहायक रहा है।

‘कभी कप्तान बनने के बारे में नहीं सोचा’

भारतीय कप्तान ने कहा, ‘‘मैंने कभी कप्तान बनने के बारे में नहीं सोचा था। मेरा मानना है कि चयनकर्ताओं ने भी मुझे अचानक से नहीं बनाया है। यह जिम्मेदारी देने से पहले उन्होंने धोनी से पूछा होगा। मुझे विश्वास है कि मेरे कप्तान बनने में धोनी की अहम भूमिका रही है।’’

‘अपने आइडिया धोनी से शेयर करता था’
कोहली ने कहा, ‘‘जिस दिन मैं टीम में आया, तभी से बहुत कुछ सीखना चाहता था। मैं चारों तरफ खेल से घिरा रहता था। मैं कई सारे आइडिया धोनी के साथ शेयर करता था। कई बार वे मना कर देते थे, लेकिन जो आइडिया उनको पसंद आता, उस पर वे चर्चा भी करते थे। वे हमेशा मुझे समझने की कोशिश करते थे। मैं हमेशा उनसे सीखता था। मेरी जिज्ञासा के कारण ही शायद उनमें यह विश्वास आया कि टीम का अगला कप्तान मैं हो सकता हूं।’’

‘सचिन के साथ बल्लेबाजी करना यादगार पल रहा’
कोहली ने ढाका में पाकिस्तान के खिलाफ खेली 183 रन की पारी को भी याद किया। उन्होंने कहा, ‘‘उनकी (पाकिस्तान) गेंदबाजी आक्रामण काफी दमदार था। साथ ही उनके पास शाहिद अफरीदी, सईद अजमल, उमर गुल, एजाज चीमा और मोहम्मद हफीज भी थे। मुझे याद है कि मैं पाजी (सचिन तेंदुलकर) के साथ बल्लेबाजी करने से खुश था। उन्होंने 50 रन बनाए और हमने 100 रन से ज्यादा की साझेदारी की। यह मेरे लिए यादगार पल रहा। यह पारी मेरे लिए गेम-चेंजर साबित हुई।’’

कोहली पहली बार 2014 में टेस्ट कप्तान बने थे
धोनी ने 2014 ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर टेस्ट से कप्तानी छोड़ दी थी। इसके बाद कोहली को नेतृत्व सौंपा गया था। 2018 में भारत ने ऑस्ट्रेलिया में 2-1 से टेस्ट सीरीज अपने नाम की थी। दोनों देशों के बीच 71 साल के टेस्ट इतिहास में भारत की ऑस्ट्रेलियाई जमीन पर पहली सीरीज जीत थी। कोहली को सीमित ओवरों की कप्तानी जनवरी 2017 में मिली थी।

कोहली सभी फॉर्मेट में भारत के दूसरे सफल कप्तान
कोहली के नेतृत्व में भारतीय टीम अब तक कुल 117 अंतरराष्ट्रीय मैच जीती है। वे देश के दूसरे सफल कप्तान हैं। पहले स्थान पर 178 जीत के साथ धोनी हैं। तीसरे नंबर पर मोहम्मद अजरुद्दीन ने 104 मैच जीते थे। वहीं, सौरव गांगुली ने 97 जीत के साथ चौथे नंबर पर हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
विराट कोहली ने कहा- मैं कई सारे आइडिया महेंद्र सिंह धोनी के साथ शेयर करता था। कई बार वे मना कर देते थे, लेकिन जो आइडिया उनको पसंद आता, उस पर वे चर्चा भी करते थे। -फाइल फोटो

कभी हुई थी मैदान पर बहस, अब की कोहली की तारीफ May 30, 2020 at 04:32PM

नई दिल्लीइंटरनैशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) एलीट पैनल पूर्व अंपायर ने भारतीय कप्तान की तारीफ करते हुए मजेदार इंसान बताया है। उन्होंने कहा कि विराट कोहली ‘मजेदार व्यक्ति’ हैं, जिन्हें खेल के इतिहास से लेकर इसकी बारिकियों की अच्छी समझ है। उन्होंने आधुनिक युग में व्यवहारिक रवैये में बदलाव की भी प्रशंसा की। गोल्ड को मैचों के दौरान अकसर कोहली के साथ हल्के फुल्के पल साझा करते हुए देखा जाता रहा था। उन्होंने कहा, ‘वह मजेदार व्यक्ति हैं। हां, उन्होंने कई बार मेरी तरह बल्लेबाजी की। वह आकर्षक है। वह उन खिलाड़ियों में से एक हैं जो थोड़ा सा की तरह हैं, पूरे भारत की उम्मीदें उन पर हैं, लेकिन आपको पता नहीं चलेगा।’ गोल्ड ने कहा, ‘आप उसके साथ रेस्त्रां में बैठकर घंटों तक उनसे बात कर सकते हो। जब आप विराट को देखते हो तो आप एक पुरुष मॉडल के बारे में सोचोगे, लेकिन वह अपने खेल की बारीकियों, अतीत और इसके इतिहास को जानते हैं। वह बेहतरीन खिलाड़ी हैं।’ जब उनसे कोहली की पहले हुई बहस के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, ‘लेकिन उन्होंने सम्मानजनक होना सीख लिया है। वह अपना करियर वैसे ही जारी रख सकते थे और लोग विराट के बारे में बिलकुल ही विपरीत बातें कर सकते थे। वह अच्छे इंसान हैं और भारत के लड़के काफी अच्छे और सम्मानजनक हैं।’

कोविड-19 वैक्सीन आने के बाद सामान्य होगी स्थिति: गांगुली May 30, 2020 at 04:31PM

कोलकाताभारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के अध्यक्ष ने कहा कि कोरोना वायरस के इलाज की वैक्सीन बनने के बाद जीवन सामान्य होने लगेगा। पूरी दुनिया पिछले कुछ महीने से कोविड-19 महामारी की चपेट में है। इसकी वजह से क्रिकेट सहित दुनियाभर में दूसरे खेलों का आयोजन भी प्रभावित हुआ है। गांगुली ने ‘अनअकैडमी’ ऐप पर एक सेशन में कहा, ‘यह एक ऐसी चीज है जिसने दुनिया को पूरी तरह से झकझोर दिया है। मुझे लगता है कि चीजें समय के साथ पटरी पर लौट आएंगी। हमारे पास इससे निपटने के लिए दवा नहीं है लेकिन 6-7 महीने में जब इसका टीका निकल जाएगा, तब स्थिति समान्य हो जाएगी।’ पढ़ें, पूर्व भारतीय कप्तान ने कहा, ‘मुझे लगता है कि क्रिकेट फिर से सामान्य हो जाएगा। हां, कार्यक्रम में कुछ बदलाव होंगे लेकिन बीसीसीआई और आईसीसी क्रिकेट को वापिस सामान्य स्थिति में लाने के लिए कुछ भी करेंगे।’ गांगुली का मानना है कि वैक्सीन के आने के बाद यह वायरस भी फ्लू या पीलिया जैसे किसी अन्य दूसरे बीमारी की तरह होगा जिसका इलाज मौजूद होगा। उन्होंने कहा, ‘क्रिकेट मजबूती से वापसी करेगा। खिलाड़ियों के लिए अलग-अलग चुनौतियां होगी। उन्हें जांच भी करवानी होगी। मैं हालांकि इसे खेल में रूकावट की तरह नहीं देखता हूं। जैसे ही टीका निकलता है, मुझे लगता है कि जीवन सामान्य जीवन हो जाएगा’