Thursday, September 3, 2020

आईपीएल में चेन्नई टीम के सभी 13 लोगों का तीसरा कोरोना टेस्ट निगेटिव, ठीक हुए दीपक और ऋतुराज भी मैदान में उतरेंगे September 03, 2020 at 08:11PM

महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) टीम के दो प्लेयर समेत 13 लोगों का तीसरा कोरोना टेस्ट निगेटिव आया है। सभी प्लेयर शुक्रवार से ट्रेनिंग शुरू करेंगे। इसमें संक्रमित हो चुके दो खिलाड़ी दीपक चाहर और ऋतुराज गायकवाड़ भी शामिल रहेंगे।

इस बार आईपीएल कोरोना के कारण यूएई में 19 सितंबर से 10 नवंबर तक होना है। सभी 8 टीमों के बीच 60 मुकाबले तीन स्टेडियम दुबई, शारजाह और अबु धाबी में होंगे।

रैना के बाद हरभजन भी टूर्नामेंट से हट सकते हैं
सीएसके के 13 लोगों के संक्रमित होने से कुछ समय के लिए टूर्नामेंट पर खतरा मंडराने लगा था। इसके बाद टीम के उपकप्तान सुरेश रैना निजी कारणों से टूर्नामेंट छोड़कर देश लौट आए। वहीं हरभजन सिंह के भी नहीं खेलने की खबरें सामने आ रही हैं।

हरभजन के अलावा टीम के पास तीन स्पिनर हैं। इनमें दक्षिण अफ्रीका के लेग स्पिनर इमरान ताहिर, न्यूजीलैंड के लेफ्ट-हैंड मिशेल सेंटनर और भारतीय लेग स्पिनर पीयूष चावला शामिल हैं।

दो निगेटिव टेस्ट के बाद खिलाड़ी ट्रेनिंग कर सकते हैं
सीएसके के सीईओ केएस विश्वनाथन ने न्यूज एजेंसी से कहा, सभी खिलाड़ियों का 14 दिन आइसोलेशन में रहने के दौरान तीसरी बार कोरोना टेस्ट कराया गया। इसमें सभी का टेस्ट निगेटिव आया है। संक्रमित 13 लोग भी दूसरे और तीसरे टेस्ट में निगेटिव आए हैं। नियम के मुताबिक दो निगेटिव टेस्ट के बाद खिलाड़ी ट्रेनिंग पर लौट सकते हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
चेन्नई सुपर किंग्स टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी हैं। ट्रेनिंग कैंप में संक्रमित हो चुके दीपक चाहर और ऋतुराज गायकवाड़ भी शामिल रहेंगे। -फाइल फोटो

पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर वकार ने कहा- तेज गेंदबाज के लिए अलग-अलग कंडीशन में खेलना मुश्किल होता है September 03, 2020 at 07:30PM

पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज वकार यूनिस ने इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) को एक सुझाव दिया है। उन्होंने कहा कि टेस्ट क्रिकेट में सभी टीमों के एक तरह की बॉल ही इस्तेमाल करनी चाहिए। इसके कारण तेज गेंदबाजों को अलग-अलग कंडीशन में खेलना मुश्किल होता है।

टेस्ट क्रिकेट तीन तरह की ड्यूक, कूकाबुरा और एसजी बॉल इस्तेमाल की जाती है। पाकिस्तान समेत 8 टीमें कूकाबुरा और भारत अकेला एसजी बॉल से टेस्ट खेलता है। वहीं, ड्यूक का इस्तेमाल सिर्फ तीन टीमें इंग्लैंड, आयरलैंड और वेस्टइंडीज ही करती हैं।

‘मैं ड्यूक बॉल के पक्ष में रहा हूं’
कूकाबुरा से खेलने वाली पाकिस्तान टीम को हाल ही में इंग्लैंड दौरे पर 3 टेस्ट की सीरीज में 0-2 से हार का सामना करना पड़ा। इसको लेकर वकार ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के लिए लिखे एक कॉलम में कहा, ‘‘मैं हमेशा से ही ड्यूक बॉल के पक्ष में रहा हूं। मेरा मानना रहा है कि सभी टेस्ट खेलने वाली टीमों के एक ही बॉल का इस्तेमाल करना चाहिए।’’

‘कोई से भी ब्रांड की हो, लेकिन सिर्फ एक ही बॉल होनी चाहिए’
उन्होंने कहा, ‘‘यह मायने नहीं रखता कि कौन से ब्रांड की बॉल इस्तेमाल की जाए, लेकिन आईसीसी को इस पर जल्द फैसला लेना चाहिए। तेज गेंदबाज पूरी दुनिया में अलग-अलग परिस्थिति में मैच खेलते हैं। ऐसे में उन्हें काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है।’’

इंग्लैंड में बॉल चमकाने की ज्यादा जरूरत नहीं होती
कोरोना के कारण आईसीसी ने हाल ही में बॉल को चमकाने के लिए थूक के इस्तेमाल पर भी रोक लगा दी है। इस पर वकार ने कहा, ‘‘इस सीरीज में दोनों टीमों के सामने थूक के इस्तेमाल का प्रतिबंध भी एक बड़ी चुनौती थी। हालांकि, इंग्लैंड में अलग ही तरह का मौसम होता है, ऐसे में वहां ज्यादा जरूरत भी नहीं होती है।’’

बॉल के इस्तेमाल को लेकर कोई आईसीसी नियम नहीं
बॉल के इस्तेमाल को लेकर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के कोई खास दिशा-निर्देश नहीं हैं। सभी देश अपनी कंडीशन के लिहाज से बॉल का इस्तेमाल करते हैं। भारत में एसजी, इंग्लैंड और वेस्टइंडीज में ड्यूक, जबकि अन्य देशों में कूकाबुरा बॉल का इस्तेमाल किया जाता है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
वकार यूनिस ने कहा- यह मायने नहीं रखता कि कौन से ब्रांड की बॉल इस्तेमाल की जाए, लेकिन आईसीसी इस पर जल्द ले। -फाइल फोटो

आईपीएल शेड्यूल को लेकर होगा आज बड़ा ऐलान, किसके बीच में हो सकता है पहला मुकाबला September 03, 2020 at 07:24PM

नई दिल्ली इंडियन प्रीमियर लीग () का शेड्यूल () शुक्रवार को जारी हो सकता है। इसके लिए चेन्नै सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के कोरोनावायरस टेस्ट का इंतजार किया जा रहा है। अगर रिपोर्ट नेगेटिव रहती है तो लीग का पहला मैच चेन्नै सुपर किंग्स (CSK) और मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के बीच खेला जाएगा। अगर ऐसा नहीं होता है तो CSK के मैच बाद में करवाए जा सकते हैं। पिछले सप्ताह चेन्नै सुपर किंग्स (CSK) की टीम के कई खिलाड़ियों का टेस्ट पॉजीटिव आने के बाद (IPL) मुश्किल में पड़ गया था। इसके बाद चेन्नै (CSK team members Covid-19 Positive) की टीम ने अपना आइसोलेशन (CSK Isolation) एक सप्ताह के लिए बढ़ा दिया था। हमारे सहयोगी अखबार मुंबई मिरर की रिपोर्ट के मुताबिक बीसीसीआई ने सात कॉमेंटेटर्स (IPL Commentators) भी फाइनल कर लिए हैं। इसमें सुनील गावसकर, लक्ष्मण शिवरामाकृष्णन, मुरली कार्तिक, दीप दासगुप्ता, अंजुम चोपड़ा, रोहन गावसकर और हर्षा भोगले शामिल हैं। ये सभी 10 सितंबर को यूएई के लिए रवाना होंगे। इन्हें दो पैनल में बांटा गया है। एक को दुबई और शारजाह के लिए बेस किया गया है वहीं दूसरा अबू धाबी में बेस होगा। चेन्नै सुपर किंग्स ने यूएई में 28 अगस्त से प्रैक्टिस शुरू करनी थी लेकिन दल के 13 सदस्यों (2 खिलाड़ियों और सपॉर्ट स्टाफ के 11 सदस्यों) के पॉजीटिव पाए जान के बाद इसे टालना पड़ा।

थरूर ने बताया, कैसे खेल सट्टेबाजी को वैध करने से सरकार कमा सकती है काफी पैसा September 03, 2020 at 06:52PM

नई दिल्लीलोकसभा सांसद और कांग्रेस नेता डॉ. शशि थरूर ने कहा है कि भारत में स्पोर्ट्स बेटिंग () को वैध बनाने से सरकार और खेल उद्योग, दोनों को कई तरह से फायदा हो सकता है। उन्होंने कहा कि यह क्रिकेट में मैच फिक्सिंग को कम करने में मदद करेगा। डॉ. थरूर ने स्पोर्ट्सकीडा के फेसबुक पेज पर लाइव चैट में कहा कि सट्टेबाज को वैध बनाने से सरकार भी अच्छी खासी कमाई कर सकती है। उन्होंने कहा, 'सुप्रीम कोर्ट से इसे 'निष्पक्ष' खेल (Fair Play) घोषित किया है। इसके बाद से ही भारत में फैंटेसी क्रिकेट काफी बढ़ गया है। भारत का सबसे बड़ी फैंटेसी कंपनी इंडियन प्रीमियर लीग () के 13वें सीजन को स्पॉन्सर कर रही है जिससे समझा जा सकता है यह किसनी तेजी से बढ़ी है।' पढ़ें, उन्होंने कहा, 'सरकार ऐसे प्लेटफॉर्म से कर राजस्व कमाती है। खेल सट्टेबाजी अपने राजस्व को और भी ज्यादा बढ़ा सकती है।' भारत में क्रिकेट सट्टे को वैध बनाने के बारे में उनके विचारों के बारे में पूछे जाने पर, 64 वर्षीय थरूर ने कहा, 'मैंने ना केवल सिफारिश की है कि (सट्टेबाजी को वैध बनाना), बल्कि मैंने पिछले संसद सत्र में सदस्यों का निजी विधेयक भी पेश किया है जो खेल सट्टे को वैध करेगा।' पढ़ें, उसने कहा, 'यह अंडरवर्ल्ड से सत्ता छीन लेता है। अभी माफिया जो सट्टेबाजी के सिंडिकेट को नियंत्रित करते हैं और मैचों पर दांव लगाते हैं, वे ऐसे हैं जो मैच फिक्सिंग और इसी तरह की चीजें करते हैं। आप कानूनी तौर पर सट्टेबाजी कर सकते हैं, और जब आप इसे कर देते हैं, तो राजस्व बढ़ता है।' डॉ शशि थरूर ने स्वीकार किया कि उन्हें आश्चर्य है कि सरकार ने देश में सट्टेबाजी को वैध नहीं बनाया। उन्हें यह भी लगता है कि जनता को इस बात पर शिक्षित करने की आवश्यकता है कि कैसे अवैध खेल सट्टेबाजी ने भयानक तौर पर इसका उपयोग किया है, बेहिसाब पैसा कमाया है और स्पॉट फिक्सिंग के प्रकरण भी हुए हैं।' उन्होंने कहा इन चीजों को लाइसेंस और विनियमित कानूनीकरण की प्रक्रिया के माध्यम से नियंत्रण में लाया जाना चाहिए।

विराट कोहली की धांसू फील्डिंग, RCB ने कहा- हमारे पास अल्फाज नहीं September 03, 2020 at 06:48PM

नई दिल्ली (RCB) के कप्तान () की फिटनेस कमाल की है। पांच महीने तक क्रिकेट से दूर रहने के बाद भी कोहली की फुर्ती में कोई कमी नहीं आई है। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने दुबई टीम के प्रैक्टिस सेशन का एक वीडियो शेयर किया है जिसमें कोहली एक शानदार कैच लेते हुए नजर आ रहे हैं। आईपीएल की शुरुआत 19 सितंबर से होगी। 31 वर्षीय कोहली अपने दाएं ओर छलांग लगाते हुए गेंद को लपक रहे हैं। फ्रैंचाइजी ने इस वीडियो के साथ कैप्शन दिया है- 'हम अपने कप्तान की तारीफ करने के लिए हमारे पास शब्द नहीं हैं।' विराट कोहली आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। कोहली ने 177 मैचों में 5412 रन बनाए हैं। उनका बल्लेबाजी औसत 37.84 का है और स्ट्राइक रेट 131.61 है। कोहली और एबी डि विलियर्स बैंगलोर की टीम के अहम खिलाड़ी रहे हैं। टीम की बल्लेबाजी काफी हद तक इन दोनों के इर्द-गिर्द ही घूमती है। इसी वजह से उसे कई समस्याओं का सामना भी करना पड़ा है। टीम ने IPL 2020 में इस समस्या से निजात पाने के लिए ऑस्ट्रेलिया के सीमित ओवरों के कप्तान आरोन फिंच को भी अपने साथ जोड़ा है। फिंच को पारी की शुरुआत करने की जिम्मेदारी दी जा सकती है। इसके अलावा बैंगलोर की इस फ्रैंचाइजी के पास विकेटकीपर बल्लेबाज पार्थिव पटेल और गुरकीरत सिंह की सेवाएं भी मिलेंगी। वहीं मोईन अली और जोश फिलिप भी टीम का हिस्सा होंगे। बैंगलोर की टीम की गेंदबाजी भी चिंता का विषय रहता है। टीम के युजवेंद्र चहल, उमेश यादव और डेल स्टेन पर काफी जिम्मेदारी होगी।

सुमित नागल दूसरे राउंड में बाहर, बर्थडे बॉय वर्ल्ड नंबर-3 थिएम ने हराया; 2 ग्रैंड स्लैम विजेता मुगुरुजा भी हारीं September 03, 2020 at 05:41PM

टेनिस ग्रैंड स्लैम यूएस ओपन में भारतीय स्टार सुमित नागल दूसरे राउंड में बाहर हो गए हैं। उन्हें ऑस्ट्रिया के वर्ल्ड नंबर-3 डोमिनिक थिएम ने 6-3, 6-3, 6-2 से शिकस्त दी। थिएम का 3 सितंबर को बर्थडे भी था। वे 27 साल के हो गए हैं। वहीं, वुमन्स सिंगल्स में 2 ग्रैंड स्लैम विजेता स्पेन की गार्बिन मुगुरुजा भी हारकर बाहर हो गईं।

इससे पहले सुमित ने पहले राउंड में अमेरिका के ब्रेडली क्लान को 6-1, 6-3, 3-6, 6-1 से हराया था। वे 7 साल में किसी ग्रैंड स्लैम का एक राउंड जीतने वाले पहले भारतीय बने थे। उनसे पहले सोमदेव देवबर्मन ने ऐसा किया था।

नागल को यूएस ओपन में सीधी एंट्री मिली थी
डिफेंडिंग चैम्पियन राफेल नडाल और सबसे ज्यादा 20 ग्रैंड स्लैम विजेता रोजर फेडरर समेत कई दिग्गजों ने कोरोना के कारण टूर्नामेंट से नाम वापस ले लिया है। इस कारण नागल को यूएस ओपन में सीधी एंट्री मिली थी। वे पिछली बार क्वालिफाई करके पहुंचे थे। तब उन्हें पहले ही राउंड में रोजर फेडरर ने हराया था।

थिएम यूएस ओपन के क्वार्टरफाइनल तक ही पहुंच सके
थिएम ने अपने पहले राउंड में स्पेन के जाउमे मुनार को सीधे सेटों में 7-6, 6-3 से शिकस्त दी थी। थिएम अपने करियर में दो बार फ्रेंच ओपन का सेमीफाइनल (2016 और 2017) खेल चुके हैं। यूएस ओपन में वे अब तक सिर्फ एक बार 2018 में क्वार्टरफाइनल तक पहुंच सके हैं।

मुगुरुजा फ्रेंच ओपन और विंबलडन जीत चुकीं
वहीं, मुगुरुजा को बुल्गारिया की स्वेतना पिरोनकोवा ने सीधे सेटों में 7-5, 6-3 से हराया। महिलाओं में वर्ल्ड नंबर-16 मुगुरुजा यूएस ओपन में अब तक एक बार 2017 में चौथे राउंड तक पहुंच सकी। इससे पहले वे 2016 में फ्रेंच ओपन और 2017 में विंबलडन चैम्पियन रही हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
सुमित नागल को यूएस ओपन में सीधी एंट्री मिली थी। उन्होंने पहले राउंड में अमेरिका के ब्रेडली क्लान को हराया था।

'हरियाणा का छोरा' है सुमित नागल, हारकर भी मिले 73 लाख September 03, 2020 at 04:55PM

यूएस ओपन के दूसरे राउंड में भारतीय टेनिस खिलाड़ी सुमित नागल का सामना दूसरी वरीयता प्राप्त ऑस्ट्रिया के डोमिनिक थीम से था। नागल को हालांकि सीधे सेटों में शिकस्त मिली और थीम ने 6-3, 6-3, 6-2 से मुकाबला अपने नाम किया।

वर्ल्ड रैंकिंग में 124वें नंबर पर मौजूद भारत के टेनिस स्टार सुमित नागल ने यूएस ओपन के पहले दौर का मैच जीतकर सभी को हैरान कर दिया। उन्होंने घरेलू खिलाड़ी ब्रैडली क्लैन को 6-1, 6-3, 3-6, 6-1 से मात दी और दूसरे राउंड में जगह बनाई। हालांकि दूसरे राउंड में उन्हें डोमिनिक थीम ने हरा दिया।


'हरियाणा का छोरा' है सुमित नागल, जानें- भारत की इस टेनिस सनसनी के बारे में सब कुछ

यूएस ओपन के दूसरे राउंड में भारतीय टेनिस खिलाड़ी सुमित नागल का सामना दूसरी वरीयता प्राप्त ऑस्ट्रिया के डोमिनिक थीम से था। नागल को हालांकि सीधे सेटों में शिकस्त मिली और थीम ने 6-3, 6-3, 6-2 से मुकाबला अपने नाम किया।



​7 साल बाद यूएस ओपन में किसी भारतीय ने जीता पुरुष एकल मैच
​7 साल बाद यूएस ओपन में किसी भारतीय ने जीता पुरुष एकल मैच

सात साल बाद यह पहला मौका था, जब किसी भारतीय पुरुष एकल खिलाड़ी ने यूएस ओपन में कोई मैच जीता था। सुमित से पहले 2013 में सोमदेव देववर्मन ने यह उपलब्धि हासिल की थी। नागल का मुकाबला दूसरी वरीयता प्राप्त ऑस्ट्रिया के डोमिनिक थीम से था, लेकिन भारतीय खिलाड़ी दूसरे राउंड में ही हार गया।



थीम ने लगातार सेटों में जीता मुकाबला, नागल को हारकर भी मिले 73 लाख रुपये
थीम ने लगातार सेटों में जीता मुकाबला, नागल को हारकर भी मिले 73 लाख रुपये

दूसरी वरीयता प्राप्त ऑस्ट्रिया के डोमिनिक थीम ने दूसरे राउंड में सुमित नागल को लगातार सेटों में 6-3, 6-3, 6-2 से मात दी और अगले दौर में जगह बना ली। सुमित नागल भले ही दूसरे राउंड तक पहुंचे, लेकिन हारकर भी उन्हें करीब 73 लाख रुपये मिले।



हरियाणा के झज्जर में हुआ जन्म
हरियाणा के झज्जर में हुआ जन्म

सुमित नागल का जन्म हरियाणा के झज्जर में 16 अगस्त 1997 को हुआ था। उन्होंने लड़कों के वर्ग में साल 2015 में विंबलडन डबल्स खिताब जीता था और तब सुर्खियों में आए थे।



महेश भूपति की पड़ी थी नजर
महेश भूपति की पड़ी थी नजर

सुमित नागल पर दिग्गज टेनिस खिलाड़ी महेश भूपति की नजर पड़ी और उन्होंने इस युवा खिलाड़ी को अपनी अकैडमी में टेनिस के गुर सीखने का मौका दिया। इसके बाद नागल को जर्मनी में टेनिस की ट्रेनिंग मिली। वह कोरोना के कारण जर्मनी में ही फंस गए थे, हालांकि उन्होंने वहां अपनी टेनिस प्रतिभा को बेहतर किया।



यूएस ओपन-2019 में फेडरर के खिलाफ जीता था एक सेट
यूएस ओपन-2019 में फेडरर के खिलाफ जीता था एक सेट

साल 2019 के यूएस ओपन में उन्होंने सभी को उस वक्त चौंका दिया जब रोजर फेडरर के खिलाफ पुरुष एकल में एक सेट जीतने में कामयाब रहे। कई बार के ग्रैंड स्लैम चैंपियन फेडरर ने हालांकि इस पहले राउंड के मुकाबले को जीता लेकिन वह भी नागल की प्रतिभा से हैरान हो गए थे।



अनुशासनात्मक कार्रवाई के तहत डेविस कप टीम से हटाए गए थे
अनुशासनात्मक कार्रवाई के तहत डेविस कप टीम से हटाए गए थे

सुमित नागल ने साल 2016 में डेविस कप टीम में डेब्यू किया और वर्ल्ड ग्रुप प्लेऑफ मैच स्पेन के खिलाफ खेला, जो दिल्ली में आयोजित किया गया था। इसके एक साल बाद ही वह विवादों में घिर गए जब अनुशासनात्मक कार्रवाई के तहत उन्होंने डेविस कप टीम से हटा दिया गया।



बार्सिलोना के साथ जुड़े रह सकते हैं लियोनल मेसी September 03, 2020 at 05:58PM

मैड्रिडस्टार फुटबॉलर के लिए बार्सिलोना के साथ जुड़े रहना अब भी विकल्प है। स्पेन के क्लब ने एक बार फिर कहा कि वह मेसी के किसी दूसरी टीम के साथ जुड़ने में सहायता नहीं करेगा जिसके एक दिन बाद इस दिग्गज फुटबॉलर के पिता और एजेंट जॉर्ज मेसी ने अपने बेटे के क्लब को छोड़कर जाने के फैसले पर पुनर्विचार की संभावना से इनकार नहीं किया। जॉर्ज मेसी से जब कुआट्रो टीवी चैनल से गुरुवार को पूछा कि क्या वह मेसी के फिलहाल टीम के साथ जुड़े रहने और अगले साल बिना कोई धनराशि दिए टीम छोड़कर जाने की संभावना पर विचार कर रहे हैं तो उन्होंने इस विकल्प को खुला रखा। जॉर्ज मेसी और बार्सिलोना के अध्यक्ष जोसेप बारटोम्यू के बीच पहली बैठक में कोई समझौता नहीं होने के बाद यह विकल्प सामने आया। पढ़ें, मेसी के पिता और एजेंट जॉर्ज ने बुधवार को बार्सिलोना पहुंचने पर कहा था कि उन्हें अपने बेटे का इस क्लब के लिए खेलते रहना मुश्किल नजर आता है।

इनियन ने वर्ल्ड ओपन ऑनलाइन शतरंज टूर्नमेंट जीता September 03, 2020 at 05:45PM

चेन्नैभारतीय ग्रैंडमास्टर ने प्रतिष्ठित वार्षिक विश्व ओपन ऑनलाइन शतरंज टूर्नमेंट का खिताब जीता। अमेरिका के समय से सामंजस्य बैठाने के लिए उन्होंने रात को अभ्यास किया। तमिलनाडु के इनियन ने संभावित नौ में से 7.5 अंक जुटाए। वह छह जीत और तीन ड्रॉ के साथ शीर्ष पर रहे। गुरुवार को जारी बयान के अनुसार, इनियन ने अपने से अधिक रैंकिंग वाले कई ग्रैंडमास्टर को पछाड़कर खिताब जीता। खिताब के अपने सफर के दौरान इनियन ने जॉर्जिया के ग्रैंडमास्टर बादुर जोबावा, सैम सेवियान, अमेरिका के सर्गेई एरेनबर्ग और उक्रेन के निजिक इलिया जैसे ग्रैंडमास्टर को हराया। इनियन और जुगिरो सनन के समान 7.5 अंक रहे लेकिन तमिलनाडु के खिलाड़ी ने बेहतर टाईब्रेक स्कोर के कारण जीत दर्ज की।

इंग्लिश प्रीमियर लीग ने चीनी प्रसारक साझेदार से करार खत्म किया September 03, 2020 at 05:25PM

लंदनइंग्लिश प्रीमियर फुटबॉल लीग () ने गुरुवार को चीनी ‘स्ट्रीमिंग सर्विस’ () से करार खत्म कर दिया और इसके लिए उसने कोई कारण भी नहीं बताया। यह करार तीन साल का था और इसे एक सत्र के बाद ही खत्म कर दिया गया। ब्रिटिश अखबार ‘द डेली मेल’ की पिछले महीने की रिपोर्ट के अनुसार पीपीटीवी ने मार्च में 16 करोड़ पाउंड (20.9 करोड़ डॉलर) का भुगतान रोक दिया था। ऐसा तब हुआ जब कोरोना वायरस के कारण प्रीमियर लीग को निलंबित कर दिया गया था। चीनी रिटेल जायंट सुनिंग पीपीटीवी की मालिक है और लीग का यह अनुबंध अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सबसे लुभावने अनुबंध में से एक था जो करीब 55 करोड़ पाउंड (71.80 करोड़ डॉलर) का था।

पिता ने कहा- मेसी को मौजूदा सीजन खेलने के लिए मना सकता हूं, लेकिन 2022 वर्ल्ड कप तक मुश्किल September 03, 2020 at 05:15PM

स्पेनिश क्लब बार्सिलोना अपने स्टार स्ट्राइकर अर्जेंटीना के लियोनल मेसी को रोकने की पूरी कोशिश कर रहा है। स्पेनिश मीडिया के मुताबिक, क्लब के डायरेक्टर जोसेप मारिया मार्तोमेउ ने मेसी के पिता जॉर्ज के साथ बुधवार देर रात को करीब डेढ़ घंटे तक मीटिंग की। इस दौरान जॉर्ज ने कहा कि वे मेसी को सिर्फ मौजूदा सीजन में खेलने के लिए मना सकते हैं, लेकिन 2022 फीफा वर्ल्ड कप तक मुश्किल है।

मेसी ने क्लब के साथ 2017 में कॉन्ट्रैक्ट बढ़ाया था, जो जून 2021 में खत्म हो रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो मेसी क्लब को छोड़ चुके हैं। हाल ही में क्लब ने भी यह पुष्टि की थी कि मेसी ने कार्रवाई आगे बढ़ाने के लिए मैनेजमेंट को दस्तावेज भी भेज दिए हैं।

2022 तक कॉन्ट्रैक्ट बढ़ाना चाहता है क्लब
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मेसी के पिता गुरुवार सुबह अर्जेंटीना लौट गए थे। इस दौरान उन्होंने मीडिया से कहा कि मेसी का बार्सिलोना में रहना मुश्किल हो गया है। जॉर्ज का यही रुख बैठक के दौरान भी था। बार्सिलोना के डायरेक्टर ने मेसी के साथ 2022 फीफा वर्ल्ड कप तक कॉन्ट्रैक्ट बढ़ाने का प्रस्ताव भी रखा था।

मेसी और क्लब के बीच कॉन्ट्रैक्ट नियम को लेकर तनातनी
इस पर जॉर्ज ने कहा कि वे अपने बेटे को सिर्फ मौजूदा सीजन खेलने के लिए मना सकते हैं। यदि फिर भी वह क्लब को छोड़ना चाहता है, तो कॉन्ट्रैक्ट नियम उसे फ्री में जाने की मंजूरी देते हैं। हालांकि, क्लब और स्पेनिश टूर्नामेंट ला लिगा मैनेजमेंट इस बात से इनकार करते हैं। उनका मानना है कि करार तोड़ने पर मेसी को 700 मिलियन यूरो (करीब 6 हजार करोड़ रुपए) चुकाने होंगे।

मेसी के मुताबिक, वे क्लब को छोड़ चुके
दरअसल, 15 अगस्त को ही चैम्पियंस लीग के क्वार्टरफाइनल में जर्मनी के क्लब बायर्न म्यूनिख ने बार्सिलोना को 8-2 से हराया था। यह क्लब की अब तक की सबसे बड़ी हार है। इसके बाद मेसी ने साफ कह दिया कि वे क्लब छोड़ चुके हैं। वह खुद को फ्री एजेंट मान रहे हैं। पिछले हफ्ते ही उन्होंने फैक्स भेजकर क्लब को यह जानकारी दे दी थी। इसके बाद टेस्ट और ट्रेनिंग में भी नहीं पहुंचे।

मैनचेस्टर सिटी के साथ 6 हजार करोड़ रु. की डील संभव
यूरोपियन मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार, मेसी इंग्लिश क्लब मैनचेस्टर सिटी के साथ 5 साल की डील के लिए राजी हो गए हैं। यह डील 700 मिलियन यूरो (करीब 6 हजार करोड़ रुपए) की होगी। इस तरह मेसी हर घंटे 14 लाख की कमाई करेंगे।

बार्सिलोना के लिए मेसी ने अब तक 634 गोल किए
मेसी ने बार्सिलोना के लिए 18 साल की उम्र में 16 अक्टूबर 2004 को डेब्यू किया था। तब से अब तक उन्होंने टीम के लिए 731 मैच में 634 गोल दागे और 276 असिस्ट किए हैं। इस दौरान उन्होंने टीम को 10 ला लिगा और 4 यूईएफए चैम्पियंस लीग समेत 34 खिताब जिताए हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
लियोनल मेसी ने बार्सिलोना को 10 ला लिगा और 4 यूईएफए चैम्पियंस लीग समेत 34 खिताब जिताए हैं। -फाइल फोटो

DRS नहीं इस्तेमाल करने पर सचिन तेंडुलकर और महेंद्र सिंह धोनी से नाराज थे शशि थरूर September 03, 2020 at 04:32PM

नई दिल्ली भारतीय राजनेता (Shashi Tharoor) ने डिसिजन रीव्यू सिस्टम () को क्रिकेट के लिए बेहद अहम हिस्सा बताया है। उन्होंने इसके खेल पर असर पर चर्चा करते हुए कहा कि डीआरएस (DRS) क्रिकेट के लिए सबसे प्रयोगों में से एक है। कांग्रेस नेता और सांसद ने कहा कि वह (Sachin Tendulkar) और महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) से तब बहुत निराश हुए थे जब इन दोनों ने DRS लागू करने के प्रति रूचि नहीं दिखाई थी। थरूर (Shashi Tharoor) ने स्पोर्टसकीड़ा के फेसबुक पेज पर कहा कि वह शुरू से ही DRS के फैन हैं और भारत को इसे इस्तेमाल करने पर शुरू में ही राजी हो जाना चाहिए था। थरूर ने कहा, 'मैं तकनीक का बहुत बड़ा फैन हूं। मैं शुरू से ही DRS की वकालत करता हूं। और जब धोनी और तेंडुलकर ने इसे मानने से इनकार किया तो मैं काफी नाराज था। मैं क्रिकेट देखता हूं हर बार मैंने देखा है कि खराब अंपायरिंग फैसलों का हमें कितना नुकसान हुआ है। मुझे समझ नहीं आया था कि हम DRS से इतना परहेज क्यों कर रहे थे।' थरूर ने कहा, 'मैं अब DRS के बिना कभी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट नहीं देखूंगा।' उन्होंने कहा कि धोनी ने DRS का सही इस्तेमाल कर अपने लिए एक अलग नाम बनाया। थरूर का इशारा सोशल मीडिया और लोगों के बीच प्रचलित Dhoni Review System नाम को लेकर था। थरूर ने जोर देकर कहा कि तकनीक कितनी गलतियों को रोकती है इसलिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट भविष्य में कभी DRS के बिना नहीं खेला जाएगा। उन्होंने कहा, 'DRS कितनी गलतियों को रोकता है और यह टीवी पर देखने वाले के लिए एक अलग स्तर का रोमांच पैदा करता है। और जहां तक मुझे लगता है कि यह एक अलग मसाले की तरह काम करता है।' भारत DRS को इस्तेमाल करने वाले शुरुआती देशों में था। श्रीलंका के खिलाफ 2008 में इसका इस्तेमाल किया गया था। लेकिन भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी इसके हक में नजर नहीं आए। वह इस तकनीक में कई खामियां मानते थे। पिछले दशक में जाकर ही भारतीय टीम ने इसे पूरी तरह अपनाना शुरू किया।

US ओपन: जोकोविच की संघर्षपूर्ण जीत, प्लिसकोवा बाहर September 03, 2020 at 04:25PM

न्यूयॉर्कदिग्गज ने इस साल पहली बार टाईब्रेकर गंवाने के बाद शानदार वापसी करते हुए चार सेट में जीत दर्ज की। उन्होंने इस जीत के साथ टेनिस टूर्नमेंट के तीसरे दौर में प्रवेश किया लेकिन महिला वर्ग में शीर्ष वरीयता प्राप्त कैरोलिना प्लिसकोवा दूसरे दौर से आगे नहीं बढ़ पाईं। दुनिया के नंबर-1 खिलाड़ी जोकोविच ने काइल एडमंड को 6-7 (5), 6-3, 6-4, 6-2 से हराया। पहला सेट एक घंटे से अधिक समय तक चला जिसे एडमंड ने टाईब्रेकर में अपने नाम किया। इससे पहले इस साल जोकोविच ने सभी दस अवसरों पर टाईब्रेकर में जीत दर्ज की थी। इसके बाद हालांकि जोकोविच ने दबदबा बना दिया और इस साल के अपने रेकॉर्ड को 25-0 पर पहुंचाया। इस बीच उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई ओपन के रूप में अपना 17वां ग्रैंडस्लैम खिताब भी जीता था। पढ़ें, महिला वर्ग में शीर्ष वरीयता प्राप्त प्लिसकोवा का सफर दूसरे दौर में थम गया। उनके पास दूसरे सेट में दो सेट पॉइंट थे लेकिन वह उनका फायदा नहीं उठा पाईं। फ्रांस की कैरोलिन गार्सिया ने उन्हें 6-1, 7-6 (2) से पराजित किया। इस बीच 2018 की चैंपियन नाओमी ओसाका को कामिला जियोर्जी पर 6-1, 6-2 से जीत दर्ज करने में कोई परेशानी नहीं हुई लेकिन 2016 की चैंपियन एंजेलिक कर्बर ने अन्ना लेना फ्रीडसम के खिलाफ एक घंटा 40 मिनट कोर्ट पर बिताए। उन्होंने यह मैच 6-3, 7-6 (6) से जीता। छठी वरीयता प्राप्त पेत्रा क्वितोवा ने कैटरीना कोजलोवा को 7-6 (3), 6-2 से हराकर तीसरे दौर में प्रवेश किया। पुरुष वर्ग में चौथी वरीयता प्राप्त स्टेफेनोस सिटसिपास ने अमेरिका के 168वीं रैंकिंग के मैक्सिम क्रेसी को 7-6 (2), 6-3, 6-4 से हराकर तीसरे दौर में जगह बनाई। जर्मनी के पांचवीं वरीयता प्राप्त अलेक्सांद्र ज्वेरेव ने अमेरिका के वाइल्ड कार्ड से प्रवेश पाने वाले ब्रैंडन नकाशिमा को 7-5, 6-7 (8), 6-3, 6-1 से पराजित किया। उन्होंने दूसरा सेट टाईब्रेकर में गंवाने के बाद अपनी तीखी सर्विस से अपने 19 वर्षीय प्रतिद्वंद्वी को पस्त किया। बेल्जियम के सातवें वरीय डेविड गोफिन ने दक्षिण अफ्रीका के लॉयड हैरिस को 7-6 (6), 4-6, 6-1, 6-4 से जबकि कनाडा के 12वें वरीय डेनिस शापोवालोव ने दक्षिण कोरिया के क्वोन सून वू को 6-7 (5), 6-4, 6-4, 6-2 से शिकस्त दी। प्लिसकोवा के अलावा महिला वर्ग में कुछ और उलटफेर भी देखने को मिले। अमेरिका की गैरवरीयता प्राप्त अन्ना ली और शेल्बी रोजर्स ने दो वरीय खिलाड़ियों को बाहर का रास्ता दिखाया। ली ने 13वीं वरीय एलिसन रिस्के को 6-0, 6-3 से जबकि रोजर्स ने 11वीं वरीय इलेना राइबाकिना को 7-5, 6-1 से पराजित किया। चेक गणराज्य की 12वीं वरीयता प्राप्त मार्केटा वोंडरोसोवा भी अलेक्सांद्रा सासनोविच से 65 मिनट तक चले मैच में 6-1, 6-2 से हारकर बाहर हो गईं। यूक्रेन की 30वीं वरीय क्रिस्टीना मलाडेनोविच के पास दूसरे सेट में चार मैच पॉइंट थे लेकिन वह इनका फायदा नहीं उठा पाईं और रूस की वारवरा ग्रैचेवा से 1-6, 7-6 (2), 6-0 से हार गईं।

ICC करे विचार, गेंदबाजों को होगा बहुत फायदा: वकार यूनिस September 03, 2020 at 04:55PM

कराचीपाकिस्तान के महान तेज गेंदबाज () ने गुरुवार को कहा कि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद () को टेस्ट क्रिकेट में केवल एक ही ब्रांड की गेंद (Cricket Ball) के इस्तेमाल पर विचार करना चाहिए क्योंकि तेज गेंदबाजों को दुनिया भर में अलग-अलग परिस्थितियों में खेलते हुए तालमेल बिठाने में मुश्किल होती है। पाकिस्तान क्रिकेट टीम (Pakistan Cricket Board) हाल के इंग्लैंड दौरे पर ड्यूक गेंद (Duke Ball) से खेली जिसमें उसे तीन टेस्ट मैचों की सीरीज 0-1 से गंवानी पड़ी। यूनिस ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (Pakistan Cricket Board) के लिए एक कॉलम में लिखा, ‘मैं कई वर्षों तक ड्यूक गेंद (Duke Ball) का बड़ा हिमायती रहा लेकिन मुझे लगता है कि टेस्ट क्रिकेट के लिए पूरी दुनिया में केवल एक ही ब्रांड की गेंद का इस्तेमाल किया जाना चाहिए।’ इसे भी पढ़ें- उन्होंने लिखा, ‘यह मायने नहीं रखता कि कौन सा ब्रांड लेकिन (ICC) को यह फैसला करना चाहिए। गेंदबाजों के लिए दुनिया भर में विभिन्न प्रकार की गेंदों का इस्तेमाल कर सामंजस्य बिठाना मुश्किल होता है।’ ड्यूक के अलावा कूकाबुरा (Kookaboora) और एसजी (SG) गेंद अंतरराष्ट्रीय मैचों में इस्तेमाल की जाती है। भारतीय टीम एसजी गेंदों का इस्तेमाल करती है तो इंग्लैंड, आयरलैंड और वेस्टंडीज ड्यूक गेंद और अन्य देश कूकाबुरा का इस्तेमाल करते हैं। आईसीसी (ICC) ने कोविड-19 (COVID-19) महामारी के चलते गेंद को चमकाने के लिए लार के इस्तेमाल पर प्रतिबंध लगा दिया है। यूनिस ने कहा कि इंग्लैंड में मौसम के कारण इससे कोई परेशानी नहीं हुई। उन्होंने कहा, ‘दोनों टीमों को हालिया टेस्ट सीरीज के दौरान सबसे बड़ी चुनौती लार के इस्तेमाल पर प्रतिबंध से हुई। मुझे नहीं लगता की इंग्लैंड में मौसम को देखते हुए वास्तव में यह कोई बड़ा मुद्दा था।’

ब्राजील में अब महिला-पुरुष टीमों को समान वेतन मिलेगा, ऐसा करने वाला चौथा देश; अमेरिका में अब भी लड़ाई जारी September 03, 2020 at 04:08PM

ब्राजील फुटबॉल फेडरेशन अब महिला टीम को पुरुष टीम के बराबर वेतन देगा। फेडरेशन के अध्यक्ष रोजिरियो कबोक्लो ने बताया कि पुरस्कार राशि, भत्ते बराबर हो जाने के बाद अब महिलाओं को पुरुष टीम के बराबर राशि मिलेगी। यानी ब्राजील की महिला खिलाड़ी मार्ता, फोरमिगा और लेटिसिया सांतोस को नेमार, गेब्रियल जीसस और रॉबर्टो फरमिनो के बराबर वेतन मिलेगा।

ऑस्ट्रेलिया, नॉर्वे और न्यूजीलैंड में पहले से यह नियम लागू है। मौजूदा वर्ल्ड चैंपियन अमेरिकी महिला टीम ने मार्च 2019 में अपने फेडरेशन के खिलाफ वेतन और शर्तों पर भेदभाव का मुकदमा दायर किया था। इस साल मई में उनके मामले को खारिज कर दिया। लेकिन टीम ने फिर अपील की है।

अगले साल ओलिंपिक के साथ नियम लागू होगा
ब्राजील फुटबॉलर कन्फेडरेशन ने कहा कि फैसले के बारे में मार्च में महिला टीम और उनके स्वीडिश कोच को सूचित किया गया था। यह व्यवस्था अगले साल टोक्यो में होने वाले ओलिंपिक खेलों में भाग लेने वाली टीमों के साथ-साथ अगले पुरुष और महिला वर्ल्ड कप में भी लागू की जाएगी। पुरुषों की टीम फुटबॉल में सबसे अधिक सफल रही है, जिसने पांच बार वर्ल्ड कप जीता है। जबकि महिला टीम कोई खिताब नहीं जीत सकी है। 2007 में टीम फाइनल में जगह बना चुकी है। टीम 2004 और 2008 ओलिंपिक में सिल्वर मेडल जीत चुकी है। गत वर्ष ब्राजील की प्रोफेशनल लीग ने भी महिला-पुरुष क्लबों को समान प्राइज मनी देने की घोषणा की थी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
ब्राजील की स्टार महिला फुटबॉलर मार्टा और पुरुषों में नेमार को अब समान सेलरी मिलेगी। -फाइल फोटो

ऑस्ट्रेलिया के पास पहली बार इंग्लैंड में टी-20 सीरीज जीतने का मौका, दोनों टीमों के बीच 2 साल पहले हुआ मैच इंग्लैंड जीता था September 03, 2020 at 03:57PM

कोरोनावायरस के बीच 6 महीने बाद ऑस्ट्रेलिया आज अपना पहला टी-20 खेलेगी। टीम को इंग्लैंड के खिलाफ उसी के घर में 3 टी-20 की सीरीज खेलना है। सभी साउथैंप्टन में खेले जाएंगे। पहला मैच 4, दूसरा 6 और तीसरा 8 सितंबर को होगा। इस साल टी-20 रैंकिंग में पहली बार टॉप पर पहुंचा ऑस्ट्रेलिया अब तक इंग्लैंड में कोई टी-20 सीरीज नहीं जीता है। उसके पास दूसरे स्थान पर काबिज इंग्लैंड को उसी के घर में हराने का मौका है।

दोनों देशों के बीच इंग्लैंड में अब तक 5 टी-20 सीरीज हुईं, जिसमें ऑस्ट्रेलिया 3 में हारा और 2 ड्रॉ रहीं। वहीं, दोनों टीमों के बीच 2 साल पहले हुआ पिछला टी-20 भी ऑस्ट्रेलिया हारा था। ऐसे में ऑस्ट्रेलियाई टीम के पास जीत से खाता खोलते हुए इंग्लैंड में पहली सीरीज जीत की ओर कदम बढ़ाने का मौका है।

दोनों टीमों के बीच इंग्लैंड में पहली बार 3 टी-20 की सीरीज
दोनों टीमें, इंग्लैंड में पहली बार 3 टी-20 की सीरीज खेलेंगी। इससे पहले 2013 में 2 टी-20 की सीरीज हुई थी। तब दोनों टीमों ने एक-एक मैच जीता था।

ऑस्ट्रेलिया ने पिछले 11 में से 9 टी-20 जीते
ऑस्ट्रेलिया इस साल पहली बार टी-20 रैंकिंग में शीर्ष पर पहुंचा है। उसने पिछले 11 में से 9 टी-20 जीते हैं। पिछले साल उसने श्रीलंका और पाकिस्तान को अपने घर में हराया था, जबकि इस साल फरवरी में दक्षिण अफ्रीका को उसी के घर में शिकस्त दी थी। उधर, इंग्लैंड ने मार्च 2019 से अब तक 15 टी-20 खेले हैं। इसमें उसे 9 में जीत, जबकि 4 में हार मिली। एक मुकाबला टाई, तो एक बेनतीजा रहा।

टॉप ऑर्डर में वॉर्नर की वापसी से ऑस्ट्रेलिया मजबूत
टॉप ऑर्डर में वॉर्नर की वापसी से ऑस्ट्रेलिया टीम की बल्लेबाजी बहुत मजबूत हुई है। पिछले डेढ़ साल के रिकॉर्ड पर नजर डालें, तो वॉर्नर ने 9 पारियों में 142 के स्ट्राइक रेट से 415 रन बनाए हैं। वॉर्नर के अलावा स्टीव स्मिथ भी टीम के लिए रन मशीन साबित हुए हैं। उन्होंने इस दौरान 6 पारी में 147 से ज्यादा की स्ट्राइक रेट से 250 रन बनाए। वहीं, कप्तान एरॉन फिंच ने भी 11 पारियों में 154 की स्ट्राइक रेट से 326 रन बनाए।

इंग्लैंड के मोर्गन और बेंटन पर नजर
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी-20 सीरीज में इंग्लैंड को अपने कप्तान इयोन मोर्गन और टॉम बेंटन से उम्मीद होगी। पाकिस्तान के खिलाफ पिछली सीरीज में यही दो बल्लेबाज इंग्लैंड के टॉप स्कोरर रहे। बेंटन ने 3 मैच में 137 रन बनाए, जबकि मोर्गन ने 90 रन।

हेड टू हेड
दोनों देशों के बीच अब तक 16 टी-20 हुए हैं। इसमें ऑस्ट्रेलिया ने 9 और इंग्लैंड ने 6 जीते हैं। एक मैच बेनतीजा रहा। इंग्लैंड में भी ऑस्ट्रेलिया का रिकॉर्ड अच्छा नहीं रहा है। ऑस्ट्रेलिया ने यहां 6 टी-20 खेले हैं। इसमें उसे सिर्फ एक में जीत मिली है, जबकि 4 मैच हारा है। एक मुकाबला बेनतीजा रहा। इंग्लैंड-ऑस्ट्रेलिया के बीच अब तक 8 टी-20 सीरीज हुई है। इसमें से तीन इंग्लैंड और दो ऑस्ट्रेलिया जीता है, जबकि तीन सीरीज ड्रॉ रही।

पिच और मौसम रिपोर्ट: साउथैंप्टन में मैच के दौरान बादल छाए रहेंगे। तापमान 9 से 20 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है। पिच से बल्लेबाजों के लिए अच्छी रह सकती है। यहां टॉस जीतने वाली टीम पहले बल्लेबाजी करना पसंद करेगी। इस मैदान पर अब तक 5 टी-20 मैच हुए हैं। इसमें तीन बार पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम जीती है।

  • रोज बाउल मैदान पर कुल टी-20: 5
  • पहले बल्लेबाजी वाली टीम जीती: 3
  • पहले गेंदबाजी वाली टीम जीती: 2
  • पहली पारी में टीम का औसत स्कोर: 174
  • दूसरी पारी में टीम का औसत स्कोर: 147

दोनों टीमें

इंग्लैंड: इयोन मॉर्गन (कप्तान), मोइन अली, जोफ्रा आर्चर, जॉनी बेयरस्टो, टॉम बेंटन, सैम बिलिंग्स, जोस बटलर (विकेटकीपर), सैम करन, टॉम करन, जो डेनली, क्रिस जॉर्डन, डेविड मलान, आदिल रशीद, मार्क वुड, लियाम लिविंगस्टोन, शाकिब महमूद।
ऑस्ट्रेलिया: एरॉन फिंच (कप्तान), पैट कमिंस, सीन एबॉट, एश्टन एगर, एलेक्स केरी (विकेटकीपर), जोश हेजलवुड, मार्नस लबुशाने, नाथन लॉयन, मिशेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, रिले मेरिडिथ, जोश फिलिप, केन रिचर्डसन, डेनिएल सेम्स, स्टीवन स्मिथ, मिचेल स्टार्क, मार्कस स्टोइनिस, एंड्रयू टाइ, मैथ्यू वेड, डेविड वॉर्नर, एडम जांपा।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Australia (AUS) VS England (ENG) T20 Series; Head To Head Match Stats Winning, Losing, Tied Match History and Date and Time, Squad

चहल ने मंगेतर से पूछा, 'रसोड़े में कौन था'- गेल बोले, 'रिपोर्ट कर दूंगा' September 02, 2020 at 11:19PM

नई दिल्ली भारतीय क्रिकेट टीम और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लेग स्पिनर () सोशल मीडिया (Social Media) पर बहुत ज्यादा ऐक्टिव रहते हैं। चहल के टिकटॉक वीडियो खूब पसंद किए जाते थे। टिकटॉक तो बंद हो गया लेकिन सोशल मीडिया पर चहल की मस्ती जारी है। अब वह इंस्टाग्राम पर नजर आते हैं। चहल के मजेदार वीडियो और मीम्स को फैंस काफी पसंद करते हैं। इतना ही नहीं चहल (Yuzvendra Chahal) की मंगेतर धनाश्री वर्मा () भी काफी पॉप्युलर हैं। उनके डांस वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो जाते हैं। इस बार चहल और उनकी मंगेतर ने मिलकर 'रसोड़े में कौन था' (Rasode Mei Kaun Tha)? पर परफॉर्म किया है। चहल ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर यह वीडियो शेयर किया है। लोग चहल के बाकी वीडियोज की तरहिसे भी खूब पसंद कर रहे हैं। वीडियो में चहल 'कोकिला बेन' बने हैं तो उनकी मंगेतर धनाश्री 'गोपी बहू' के किरदार में हैं। वीडियो में चहल के साथ धनाश्री के हावभाव भी लोगों को खूब भा रहे हैं। चहल ने वीडियो के कैप्शन में लिखा है, 'अब हमारी बारी है। धनाश्री तो बतोओ रसोड़े में कौन था? हमने कैसा सिंक किया।' चहल और धनाश्री इस वीडियो पर खूब मस्ती करते नजर आ रहे हैं। चहल और धनाश्री वीडियो को फुल इन्जॉय कर रहे हैं। इस डॉयलॉग पर रैप बनाने वाले म्यूजिक प्रोड्यूसर यशराज मुखाते को चहल ने इस वीडियो में टैग किया है। चहल ने लिखा है, 'यह लो हमारा वर्जन, तुम्हारी क्रिएटिविटी पर।' गुरुवार को शेयर किए गए इस वीडियो पर एक मिलियन से ज्यादा व्यू हो चुके हैं। चहल के वीडियो पर क्रिस गेल ने मजाकिया कॉमेंट करते हुए लिखा, 'अब बहुत हुआ, इसके लिए मैं तुम्हारा इंस्टाग्राम पेज रिपोर्ट कर दूंगा।' धनाश्री ने इस वीडियो पर कमेंट भी किया है. उन्होंने लिखा, 'यह सच में हैरान करने वाला था. मैं इसे लूप पर देख सकती हूं। तुमने बहुत अच्छा किया चहल।'

CPL 2020: नाइट राइडर्स का विजय अभियान जारी, वॉरियर्स ने जॉक्स को हराया September 02, 2020 at 11:49PM

टारूबा (त्रिनिदाद) सलामी बल्लेबाज लेंडल सिमन्स के 63 गेंदों पर बनाए गए 96 रन की मदद से ट्रिनबागो ने सेंट कीट्स एवं नेविस पैट्रियट्स को 59 रन से करारी शिकस्त देकर कैरेबियाई प्रीमियर लीग () टी20 क्रिकेट टूर्नमेंट में लगातार आठवीं जीत दर्ज की। एक अन्य मैच में गयाना अमेजॉन वॉरियर्स ने सेंट लूसिया जॉक्स को सात विकेट से हराया जिससे वह अंकतालिका में दूसरे स्थान पर पहुंच गया। नाइटराइडर्स ने अपने स्टार खिलाड़ियों कीरोन पोलार्ड और सुनील नरेन को विश्राम दिया था। ऐसे में सिमन्स ने सात चौकों और छह छक्कों की मदद से बड़ी पारी खेली और अपनी टीम को चार विकेट पर 174 रन तक पहुंचाया। डेरेन ब्रावो (36) दोहरे अंक में पहुंचने वाले अन्य बल्लेबाज थे। इन दोनों ने 130 रन की साझेदारी की। इसके जवाब में सेंट कीट्स एवं नेविस की टीम सात विकेट पर 115 रन ही बना पाई। उसके तीन बल्लेबाज दोहरे अंक में पहुंचे जिनमें क्रिस लिन ने 34 और जोशुआ डासिल्वा ने 29 रन बनाये। नाइटराइडर्स की तरफ से भारतीय स्पिनर प्रवीण तांबे ने प्रभावशाली गेंदबाजी की और चार ओवर में 12 रन देकर सिल्वा का विकेट लिया। सिकंदर रजा ने तीन ओवर में 13 रन देकर तीन विकेट लिए। अन्य मैच में शिमरोन हेटमेयर (36 गेंदों पर नाबाद 56) की अर्धशतकीय पारी की मदद से गयाना अमेजॉन वारियर्स ने सेंट लूसिया जॉक्स को 37 गेंद शेष रहते हुए सात विकेट से पराजित किया। सेंट लूसिया की टीम पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने पर सात विकेट पर 109 रन ही बना पाया। रकीम कार्नवाल ने 13 गेंदों पर दो चौकों और दो छक्कों की मदद से 21 रन बनाकर अच्छी शुरुआत की लेकिन सेंट लूसिया के नियमित अंतराल में विकेट गिरते रहे। वारियर्स की तरफ से नवीन उल हक और कीमो पॉल ने दो-दो विकेट लिए। छोटे लक्ष्य के सामने वॉरियर्स ने ब्रैंडन किंग (छह) का विकेट जल्दी गंवा दिया। हेटमेयर ने इसके बाद जिम्मेदारी संभाली और अपनी पारी में छह चौके और तीन छक्के लगाए। चंद्रपॉल हेमराज ने 26, निकोलस पूरण ने 10 और रोस टेलर ने नाबाद सात रन बनाये। वॉरियर्स के अब नौ मैचों में दस अंक हो गए हैं और वह सेंट लूसिया से रन गति के आधार पर आगे है। नाइटराइडर्स 16 अंक लेकर शीर्ष पर काबिज है।

दिविज शरण और उनके सर्बियन पाटर्नर निकोला कैंसिक पहले दौर से बाहर, सुमित नागल सेकंड राउंड में डोमिनिक थिएम से भिड़ेंगे September 02, 2020 at 11:01PM

भारतीय टेनिस खिलाड़ी दिविज शरण और उनके सर्बियन पाटर्नर निकोला कैसिक यूएस ओपन के डबल्स के पहले दौर में बाहर हो गए हैं। उन्हें 8वीं सीड क्रोएशिया के निकोला मेक्टिक और डचमैन वेस्ले कूलहोफ ने 4-6, 6-3, 3-6 से हराया है। वहीं, मेंस सिंगल्स के दूसरे राउंड में सुमित नागल का मुकाबला ऑस्ट्रिया के वर्ल्ड नंबर-2 डोमिनिक थिएम से होगा।

दिविज और निकोला पहले गेम में बैकफुट पर थे, जहां उन्हें अपनी सर्विस पर तीन ब्रेक प्वाइंट गवांने पड़े। हालांकि, उन्होंने लगातार चार अंक जीते और 1-0 से बढ़त लेने में कामयाबी हासिल की थी।

दिविज सर्विस गेम को लेकर असहज दिखे

मेक्टिक-कूलहोफ ने दूसरे गेम में स्कोर बराबर किया और फिर तीसरे में 2-1 की निर्णायक बढ़त ले ली। दिविज और निकोला अपने सर्विस गेम को लेकर फिर से असहज दिखे और इस बार उनके विरोधियों ने उन्हें कोई भी मौका नहीं दिया। मेक्टिक-कूलहोफ का अगला मुकाबला सिमोन बोलेली और मैक्समो गोंजालेज से होगा। उन्होंने सैंटियागो गोंजालेज और केन स्कुपस्की को 6-4, 6-3 से हराया है।

रोहन डबल्स मुकाबले में उतरेंगे
वहीं, डबल्स मुकाबले में भारतीय रोहन बोपन्ना अपने कनाडाई पार्टनर डेनिस शापोवालोव के साथ मेंस डबल्स में उतरेंगे। उनका मुकाबला अमेरिका की स्टार जोड़ी नूह रुबिन और अर्नेस्टो एस्कोबाडो के साथ होना है।

सुमित नागल दूसरे दौर में पहुंचे
भारतीय स्टार सुमित नागल ने मंगलवार रात को ही अपना पहले राउंड का मुकाबला जीत लिया था। उन्होंने अमेरिका के ब्रेडली क्लान को 6-1, 6-3, 3-6, 6-1 से शिकस्त दी। वे 7 साल में किसी ग्रैंड स्लैम का एक राउंड जीतने वाले पहले भारतीय हैं। उनसे पहले सोमदेव देवबर्मन ने ऐसा किया था। उन्होंने भी 2013 के यूएस ओपन के मेन ड्रॉ का मुकाबला जीता था। तब इस भारतीय ने स्लोवाकिया के लुकास लैको को शिकस्त दी थी। भारतीय टेनिस स्टार नागल दूसरी बार टूर्नामेंट खेल रहे हैं। उनका अगला मुकाबला ऑस्ट्रिया के वर्ल्ड नंबर-3 डोमिनिक थिएम के साथ होगा।

नागल को यूएस ओपन में सीधी एंट्री मिली थी
डिफेंडिंग चैम्पियन राफेल नडाल और सबसे ज्यादा 20 ग्रैंड स्लैम विजेता रोजर फेडरर समेत कई दिग्गजों ने कोरोना के कारण टूर्नामेंट से नाम वापस ले लिया है। इस कारण नागल को यूएस ओपन में सीधी एंट्री मिली है। वे 7 साल में मेन्स सिंगल्स का पहला मैच जीतने वाले पहले भारतीय हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
दिविज शरण और जोड़ीदार निकोला कैसिक पहले गेम में बैकफुट पर थे, जहां उन्हें अपनी सर्विस पर ब्रेक प्वाइंट गवांने पड़े। -फाइल फोटो

लंका प्रीमियर लीग 14 नवंबर से शुरू होगी, पाकिस्तान सुपर लीग के बचे हुए 4 मुकाबले भी इसी महीने में खेले जाएंगे September 02, 2020 at 10:37PM

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के पहले शुरू होने वाली लंका प्रीमियर लीग (एलपीएल) कोरोना के कारण अब 14 नवंबर से खेली जाएगी। यानि यह आईपीएल खत्म होने के बाद चौथे दिन बाद से शुरू होगी। वहीं, पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) के बाकी बचे 4 मुकाबले भी नवंबर में ही खेले जाएंगे। यह मैच कोरोना के कारण टाल दिए गए थे।

इस बार आईपीएल कोरोना के कारण यूएई में 19 सितंबर से शुरू होगा। फाइनल 10 नवंबर को खेला जाएगा। लंका लीग का फाइनल 6 दिसंबर को होगा। वहीं, पीएसएल के सभी मैच लाहौर में खेले जाएंगे। लीग का फाइनल 17 नवंबर को होगा।

एलपीएल की टीमों के नाम आईपीएल जैसे
एलपीएल पहले 28 अगस्त से 20 सितंबर तक होना था, जिसे कोरोना के कारण टाल दिया गया। बता दें कि सभी टीमों के नाम आईपीएल टीमों की तरह रखे गए हैं। इस कारण सोशल मीडिया पर भी लीग का काफी मजाक बना है। लीग में सभी 5 टीमों कोलंबो सुपर किंग्स, गाले लायंस, कैंडी रॉयल्स, जाफना सनराइजर्स और दांबुला कैपिटल्स के बीच 23 मुकाबले होंगे।

पीएसएल के चारों मैच लाहौर में होंगे
वहीं, पीएलएल में 14 नवंबर को 2 मुकाबले होंगे। पहला क्वालिफायर मुल्तान सुल्तान और कराची किंग्स के बीच होगा। इसके बाद पहले एलिमिनेटर मैच में लाहौर कलंदर्स और पेशावर जाल्मी आमने-सामने होंगी।

इसके बाद पहले क्वालिफायर में हारने वाली टीम और एलिमिनेटर मैच की विजेता के बीच लीग का दूसरा क्वालिफायर 15 नवंबर को होगा। जबकि पहला क्वालिफायर जीतने वाली सीधे फाइनल में पहुंचेगी। उसका मुकाबला दूसरे क्वालिफायर की टीम से 17 नवंबर को होगा।

93 इंटरनेशनल खिलाड़ी एलपीएल में खेलेंगे
एलपीएल की लिस्ट में इंग्लैंड की 2019 वर्ल्ड कप विजेता टीम के सदस्य रहे तेज गेंदबाज लियाम प्लंकेट और न्यूजीलैंड के टीम साउदी समेत 93 इंटरनेशनल क्रिकेटर्स के नाम हैं। पाकिस्तानी ऑलराउंडर मोहम्मद हफीज औ वेस्टइंडीज के ओपनर ड्वेन स्मिथ भी लीग में खेलेंगे।

प्लेइंग इलेवन में 4 ही विदेशी खिलाड़ी खेल सकेंगे
हर एक फ्रेंचाइजी को अपनी टीम में 6 विदेशी खिलाड़ी ही रखने की मंजूरी दी गई है। आईपीएल की तर्ज पर एलपीएल में भी टीमें प्लेइंग इलेवन में सिर्फ 4 ही विदेशी खिलाड़ी खिला सकेंगी। लीग में 93 खिलाड़ियों के अलावा 8 कोच भी खेलने के लिए तैयार हो चुके हैं। सभी मैच 4 ही जगह कोलंबो, दांबुला, कैंडी और हंबनटोटा में होंगे।

खिलाड़ियों के लिए 8 से 45 लाख रुपए तक की कैप प्राइज
श्रीलंका के लीजेंड क्रिकेटर्स के लिए 45 लाख की कैप प्राइज रखी गई है। टॉप के प्लेयर्स के लिए यह राशि 30 से 38 लाख रुपए तक रहेगी। जूनियर प्लेयर्स के लिए कैप प्राइज 8 से 30 लाख रुपए तक है। वहीं, विदेशी खिलाड़ियों को उनके स्टेटस के हिसाब से 8 से 45 लाख रुपए तक मिल सकते हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
कोरोना के बीच लंका प्रीमियर लीग (एलपीएल) बगैर दर्शकों के खेली जाएगी। सभी मुकाबले 4 ही स्टेडियम में कराए जाएंगे। -फाइल फोटो

मोहम्मद शमी का बर्थडे, कोहली ने दी यह अहम सलाह September 02, 2020 at 09:57PM

नई दिल्ली एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय में सबसे तेजी से 100 विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज गुरुवार तीन सितंबर को अपना 30वां जन्मदिन मना रहे हैं. शमी, इस समय इंडियन प्रीमियर लीग के लिए किंग्स इलेवन पंजाब की टीम के साथ यूएई में हैं। आईपीएल की शुरुआत 19 सितंबर से यूएई में होगी। मोहम्मद शमी- इशांत शर्मा, जसप्रीत बुमराह, उमेश यादव और भुवनेश्वर कुमार- के साथ भारतीय पेस बैटरी का अहम हिस्सा हैं। शमी के इस जन्मदिन के मौके पर भारतीय कप्तान ने उन्हें बधाई दी। कोहली ने ट्वीट किया, 'हैपी बर्थडे मोहम्मद शमी। मेहनत और बोलिंग दोनों करते रहो दबा के।' 2019 वर्ल्ड कप में शमी ने अफगानिस्तान के खिलाफ हैटट्रिक ली थी। वह वर्ल्ड कप में हैटट्रिक लेने वाले दूसरे भारतीय गेंदबाज बने थे। इससे पहले चेतन शर्मा ने 1987 के वर्ल्ड कप में न्यूजीलैंड के खिलाफ हैटट्रिक ली थी। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने भी शमी को जन्मदिन की बधाई दी है। बोर्ड ने जन्मदिन के मौके पर शमी के साउथ अफ्रीका के खिलाफ लिए गए पारी में पांच विकेट को याद किया है। शमी ने 49 टेस्ट मैचों में भारत के लिए 180 विकेट लिए हैं। वहीं 77 एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों में उनके नाम 144 विकेट हैं। 11 टी20 इंटरनैशनल मैच में उन्होंने 12 विकेट अपने नाम किए हैं।

लंका प्रीमियर लीग 14 नवंबर से शुरू होगी September 02, 2020 at 10:40PM

कोलंबो () टी20 टूर्नामेंट का आयोजन इस साल 14 नवंबर से छह दिसंबर के बीच किया जाएगा। श्रीलंका क्रिकेट (SLC) ने यह जानकारी दी। एसएलपीएल का आयोजन पहले 28 अगस्त से 20 सितंबर के बीच होना था लेकिन कोविड-19 महामारी (COVID-19) के कारण इसे स्थगित कर दिया गया था। एसएलसी ने बयान में कहा, ‘श्रीलंका क्रिकेट को बहुप्रतीक्षित लंका प्रीमियर लीग टी20 क्रिकेट टूर्नामेंट के नवंबर में शुरू होने की उम्मीद है।’ यह टूर्नामेंट तीन अंतरराष्ट्रीय स्थलों रंगीरी दाम्बुला अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम, पल्लेकल अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम और सुरियावेवा महिंदा राजपक्षे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में आयोजित किया जाएगा। इस 15 दिन तक चलने वाले टूर्नामेंट में पांच टीमें भाग लेंगी और इसमें कुल 23 मैच खेले जाएंगे। पांच टीमें कोलंबो, कैंडी, गॉल, दाम्बुला और जाफना जिलों की होंगी। आयोजकों का कहना है, 'यह टूर्नमेंट न सिर्फ स्थानीय खिलाड़ियों को विश्व स्तरीय खिलाड़ियों के साथ खेलकर अपने हुनर को मांझने का मौका देगा बल्कि यह श्रीलंकाई फैंस को क्वॉलिटी क्रिकेट टूर्नमेंट देखने का अवसर भी देगा।'

PCB को फिर याद आया पीएसएल 2020, बचे हुए 4 मैचों की कर दी घोषणा September 02, 2020 at 09:20PM

नई दिल्ली पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने घोषणा की है कि पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) के बाकी बचे चार मैच नवंबर में लाहौर में खेले जाएंगे। ये मैच कोविड-19 (Covid- 19) महामारी के कारण मार्च में स्थगित कर दिए गए थे। पीसीबी ने बुधवार को संशोधित कार्यक्रम जारी किया, जिसके अनुसार चोटी की दो टीमें मुल्तान सुल्तान्स और कराची किंग्स 14 नवंबर को क्वॉलिफायर में आमने सामने होंगी। इसी दिन लीग चरण में तीसरे स्थान पर रहे लाहौर कलंदर्स और चौथे स्थान की टीम पेशावर जाल्मी के बीच पहला एलिमिनेटर खेला जाएगा। क्वॉलिफायर में हारने वाली टीम और पहले एलिमिनेटर की विजेता टीम के बीच दूसरा एलिमिनेटर 15 नवंबर को होगा। फाइनल 17 नवंबर को खेला जाएगा। पीएसएल को कोविड-19 महामारी के कारण 17 मार्च को स्थगित कर दिया गया था।

दुबई पहुंची BCCI की टीम के एक सदस्य को हुआ कोरोना: आईपीएल सूत्र September 02, 2020 at 09:05PM

दुबई इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की तैयारियों की देखरेख के लिए यहां आए () से जुड़े एक सदस्य को कोविड-19 (Covid- 19) के परीक्षण में पॉजिटिव पाया गया है। इस T20 प्रतियोगिता का आयोजन 19 सितंबर से 10 नवंबर के बीच संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में किया जाएगा। के एक वरिष्ठ अधिकारी ने गोपनीयता की शर्त पर पीटीआई-भाषा से कहा, 'बीसीसीआई दल में शामिल एक सदस्य का परीक्षण पॉजिटिव आया है। मैं आपको यह नहीं बता सकता कि यह क्रिकेट संचालन टीम से जुड़ा है या चिकित्सा टीम से। परीक्षण चल रहे हैं और सभी स्वस्थ हैं और किसी में भी बीमारी का कोई लक्षण नहीं है।' उन्होंने कहा, 'चिंता की कोई बात नहीं है।' इससे पहले चेन्नै सुपरकिंग्स के दो खिलाड़ियों सहित 13 सदस्यों को पिछले सप्ताह इस घातक बीमारी से संक्रमित पाया गया था। वे अभी 14 दिन के अनिवार्य पृथकवास पर हैं। अन्य टीमों ने आगमन पर पृथकवास पूरा करने और सभी सदस्यों के परीक्षण निगेटिव आने के बाद अभ्यास शुरू कर दिया है। कोविड-19 के कारण इस बार आईपीएल का आयोजन यूएई के तीन शहरों दुबई, शारजाह और अबुधाबी में किया जाएगा।

ऐसे लोग मुझे या CSK को कामयाब होते नहीं देखना चाहते: रैना September 02, 2020 at 09:02PM

नई दिल्ली बीते काफी दिनों से चर्चा में हैं। कभी अपने संन्यास को लेकर और कभी इंडियन प्रीमियर लीग के 13वें सीजन से बाहर होने को लेकर। रैना के आईपीएल के इस सीजन में न खेलने को लेकर तमाम सवाल उठे। पर के इस वरिष्ठ बल्लेबाज ने पहली बार इस पर अपनी चुप्पी तोड़ी है। रैना ने उनके बाहर होने को लेकर रहीं अटकलों पर विराम लगा दिया है। रैना ने उन लोगों पर जमकर लताड़ लगाई है जो उनके आईपीएल को छोड़कर आने के बाद झूठी खबरें चला रहे हैं। इनमें से एक खबर यह थी कि रैना होटल दुबई में अपने होटल के कमरे से खुश नहीं थे और इसी वजह से वह वापस लौटे। बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने इन खबर को मनगढ़ंत और प्लांटेड बताया। रैना ने कहा कि ऐसे लोग उन्हें या फ्रैंचाइजी को कामयाब होते नहीं देखना चाहते। रैना ने एनडीटीवी को बताया, 'ये सब मनगढ़ंत खबरें हैं। जो भी लोग मुझे जानते हैं उन्हें पता है कि ये खबरें झूठी हैं। ये ऐसे लोगों द्वारा फैलाई गई हैं जो मुझे या चेन्नै सुपर किंग्स को कामयाब होते नहीं देखना चाहते।' होटल रूम जैसी ही कई खबरें सामने आईं। इसके अलावा एक खबर यह भी आई कि रैना और धोनी के बीच लड़ाई हुई जिसकी वजह से रैना को वापस आना पड़ा। इस बीच सुरेश रैना और चेन्नै की फ्रैंचाइजी के मालिक एन. के बीच अनबन की भी खबरें आईं। रैना ने कहा, ' मेरे लिए परिवार की तरह हैं। श्रीनि सर ने जो भी कहा उसे गलत अर्थ में लिया गया। वह मेरे लिए पिता की तरह हैं।' 33 वर्षीय इस बल्लेबाज ने कहा कि घर वापस आने का फैसला उनकी तरह पूरी तरह निजी है। रैना ने कहा, 'मैं निजी कारणों से वापस लौटा हूं। मुझे मेरे परिवार के लिए वापस आना था। कुछ जरूरी काम था जिस पर फौरन ध्यान दिया जाना था। चेन्नै मेरे लिए परिवार की तरह हैं और माही भाई मेरे लिए बहुत जरूरी हैं और वापस आना मुश्किल था। लेकिन मुझे परिवार के लिए वापस आना था।' रैना ने आईपीएल 13 सीजन में वापस लौटने की संभावनाओं से इनकार किया।

दुनिया की सर्वश्रेष्ठ फिनिशर बनना चाहती हूं: नवजोत कौर September 02, 2020 at 09:58PM

बेंगलुरु भारतीय महिला हॉकी टीम की स्ट्राइकर ने अपनी सफलता का श्रेय अपने पिता को देते हुए कहा कि वह दुनिया की सर्वश्रेष्ठ फिनिशर बनना चाहती हैं। भारतीय अग्रिम पंक्ति की महत्वपूर्ण खिलाड़ी नवजोत ने कहा, 'किसी भी हॉकी टीम के लिए फिनिशर की भूमिका महत्वपूर्ण होती है और मुझे खुशी है कि मुझे मेरी साथियों के बनाए गए मौकों को भुनाने का अवसर दिया गया है।' हॉकी इंडिया की विज्ञप्ति के अनुसार इस 25 वर्षीय खिलाड़ी ने कहा, 'इस काम के साथ काफी दबाव भी जुड़ा है लेकिन मैंने अब तक इस चुनौती का पूरा लुत्फ उठाया है। मैं अपनी तकनीक पर काम जारी रखना चाहती हूं और उम्मीद है कि एक दिन मैं दुनिया की सर्वश्रेष्ठ फिनिशर बनूंगी।' भारत की तरफ से अब तक 172 मैच खेलने वाली नवजोत ने अपनी सफलता का श्रेय अपने पिता को दिया जो शुरू से चाहते थे कि उनके तीनों बच्चे खेलों से जुड़ें। नवजोत ने कहा, 'अगर मुझे अपने माता पिता विशेषकर पिताजी का सहयोग नहीं मिलता तो आज मैं जहां हूं वहां नहीं पहुंच पाती। मेरे पिताजी ने मुझे स्कूल में हॉकी खेलने के लिए प्रोत्साहित किया। उनका शुरू से सपना था कि उनका एक बच्चा खिलाड़ी बने और मुझे वास्तव में बहुत खुशी है कि मैं उनका सपना पूरा करने में सफल रही।' हरियाणा के कुरूक्षेत्र की रहने वाली इस स्ट्राइकर ने कहा, 'मुझे उम्मीद है कि मैं भविष्य में भी अपने खेल में सुधार जारी रखूंगी तथा खेल में अपनी उपलब्धियों से अपने माता पिता को गौरवान्वित करूंगी।'

पूर्व तेज गेंदबाज ने कहा- कोहली और टीम इंडिया की तारीफ क्यों न करें? जबकि कोई भी पाकिस्तानी उनके आसपास भी नहीं है September 02, 2020 at 09:18PM

पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर अपने ही देश के लोगों पर भड़क गए हैं। उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा कि टीम इंडिया या विराट कोहली की तारीफ क्यों नहीं कर सकता। पाकिस्तान या दुनिया का कोई भी खिलाड़ी कोहली के नजदीक भी नहीं है।

दरअसल, अख्तर ने हाल ही में कोहली और रोहित शर्मा समेत भारतीय टीम की तारीफ की थी। इसके बाद से पाकिस्तान में उनकी जमकर आलोचना हो रही है। इस पर पूर्व तेज गेंदबाज ने कहा कि जो लोग आलोचना कर रहे हैं, उन्हें आंकड़ें देख लेना चाहिए।

कोहली दुनिया के टॉप बेट्समैन में से एक
उन्होंने कहा कि आलोचना करने वाले को यह स्वीकार करना चाहिए की भारतीय कप्तान विराट कोहली दुनिया के टॉप बेट्समैन में से एक हैं और वे तारीफ के हकदार हैं। मैं अच्छे खिलाड़ी और टीम की तारीफ क्यों नहीं कर सकता?

कोहली भारतीय हैं, क्या इसलिए तारीफ नहीं कर सकते?
शोएब ने कहा, ‘‘मुझे नहीं पता कि लोग क्यों नाराज हैं, उन्हें मेरी आलोचना करने से पहले आंकड़े देखना चाहिए। क्या वे नफरत को ध्यान में रखना चाहते हैं या सिर्फ इसलिए कि वे (कोहली) एक भारतीय हैं, इसलिए हम उनकी तारीफ नहीं करेंगे? अगर किसी को कोहली की क्षमताओं के बारे में किसी तरह का शक है, तो वह आंकड़ों की जांच कर ले।’’

कोहली ने 70 शतक लगा, क्या अभी ऐसा कोई खिलाड़ी है?
उन्होंने कहा, ‘‘कोहली ने मौजूदा समय में 70 शतक लगाए हैं। इंटरनेशनल क्रिकेट में इस समय और कौन है? उसने इंडिया को कितनी में सीरीज में जीत दिलाई है? क्या मुझे उसकी तारीफ नहीं करना चाहिए?’’



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
शोएब अख्तर ने कहा- विराट कोहली ने मौजूदा समय में 70 शतक लगाए हैं। इंटरनेशनल क्रिकेट में इस समय और कौन है? - फाइल फोटो

हैपी बर्थडे मोहम्मद शमी: जब टूटे घुटने से खेला था वर्ल्ड कप September 02, 2020 at 08:04PM

चाहे लाल गेंद का फॉर्मेट हो या फिर सफेद गेंद। टीम इंडिया के जब भी विकेट की दरकार होती है, तो भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) बेझिझक स्विंग में मास्टर और रफ्तार के सौदागर मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) को गेंद थमा देते हैं। ब्रेकथ्रू दिलाने में माहिर शमी टीम की उम्मीदों पर हमेशा खरे उतरते हैं। जानें शमी के करियर की कुछ दिलचस्प बातें...

टीम इंडिया के स्विंग किंग मोहम्मद शमी (Happy Birthday Mohammed Shami) आज अपना 30वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं। इस मौके पर जानते हैं शमी के कुछ यादगार लम्हे।


हैपी बर्थडे मोहम्मद शमी: जब टूटे घुटने से खेला था वर्ल्ड कप

चाहे लाल गेंद का फॉर्मेट हो या फिर सफेद गेंद। टीम इंडिया के जब भी विकेट की दरकार होती है, तो भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) बेझिझक स्विंग में मास्टर और रफ्तार के सौदागर मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) को गेंद थमा देते हैं। ब्रेकथ्रू दिलाने में माहिर शमी टीम की उम्मीदों पर हमेशा खरे उतरते हैं। जानें शमी के करियर की कुछ दिलचस्प बातें...



डेब्यू मैच में ही बनाया रेकॉर्ड
डेब्यू मैच में ही बनाया रेकॉर्ड

जनवरी 2013 में पाकिस्तान की टीम भारत दौरे पर आई थी। यहां एमएस धोनी (MS Dhoni) की कप्तानी में शमी को अपने इंटरनैशनल करियर के आगाज का मौका मिला। पहले ही मैच में शमी ने धोनी ने 9 ओवर फेंकने का मौका दिया। इस दौरान शमी को भले ही एक विकेट मिला हो, लेकिन उन्होंने यहां 4 ओवर मेडन फेंककर अपनी ताकत का अहसास सभी को करा दिया। अपने डेब्यू मैच में 4 या इससे ज्यादा मेडन फेंकने वाले शमी दुनिया के 8वें औवर भारत के पहले गेंदबाज बने।



डेब्यू के बाद 2 साल में ही वर्ल्ड कप में मिला मौका
डेब्यू के बाद 2 साल में ही वर्ल्ड कप में मिला मौका

अपने डेब्यू के बाद शमी जल्दी ही टीम इंडिया के प्रमुख बोलिंग अस्त्र बन गए। ऑस्ट्रेलिया में 2015 में खेले गए वर्ल्ड कप में वह भारतीय पेस अटैक में अहम भूमिका में थे। इस टूर्नमेंट में उन्होंने 7 मैच खेलकर 17 विकेट अपने नाम किए। इस टूर्नमेंट में वह सर्वाधिक विकेट लेने वाले दूसरे भारतीय गेंदबाज थे।



टूटे घुटने से खेला 2015 वर्ल्ड कप
टूटे घुटने से खेला 2015 वर्ल्ड कप

उनका यह प्रदर्शन इसलिए भी खास है क्योंकि वर्ल्ड के पहले मैच में ही उनके घुटने में चोट लग गई। शमी ने कई बार बताया है कि उस चोट के कारण वह मैच के बाद चल भी नहीं पाते थे। उन्होंने टूटे हुए घुटने से ही पूरा टूर्नमेंट खेला। तब डॉक्टर रोज उनके घुटने से फ्लूड निकालते थे, उन्हें रोजाना 3-3 पेन किलर खानी पड़ती थीं। शमी ने कहा है कि इतनी बुरी स्थिति का सामना उन्होंने कभी नहीं किया था।



वर्ल्ड कप में हैटट्रिक
वर्ल्ड कप में हैटट्रिक

अपने करियर में दो वर्ल्ड कप खेलने का अनुभव रखने वाले शमी ने इंग्लैंड में खेले गए 2019 वर्ल्ड कप में अफगानिस्तान के खिलाफ हैटट्रिक लेने का कारनामा भी अपने नाम किया।



शमी का रेकॉर्ड
शमी का रेकॉर्ड

मोहम्मद शमी ने अपने करियर में अभी तक 49 टेस्ट, 77 वनडे और 11 टी20I मैच खेले हैं। इनमें अभी तक उनके नाम क्रमश: 180, 144 और 12 (कुल 336 विकेट) दर्ज हैं।



किंग्स XI पंजाब के लिए खेल रहे हैं IPL
किंग्स XI पंजाब के लिए खेल रहे हैं IPL

इस बार यह तेज गेंदबाज किंग्स XI पंजाब के लिए आईपीएल में खेल रहे हैं। शमी इस लीग में अभी तक 51टी20 मैच खेल चुके हैं, जिनमें उनके नाम सिर्फ 40 विकेट ही दर्ज हैं।