Saturday, March 7, 2020

देखें- सचिन तेंडुलकर संग इरफान के बेटे की 'बॉक्सिंग' March 07, 2020 at 09:33PM

नई दिल्लीपूर्व भारतीय तेज गेंदबाज ने अपने ऑफिशल इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक विडियो शेयर किया है। विडियो में उनका बेटा इमरान क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले के साथ मस्ती करते दिख रहे हैं। सचिन भी उसी अंदाज में दिख रहे हैं। विडियो में इमरान सचिन से पहले बॉक्सिंग करते दिख रहे हैं और फिर मास्टर ब्लास्टर के साथ अपनी हाइट भी नापते हैं। सचिन की प्रतिक्रिया वैसी ही रहती है। वह बेंच पर खड़े इमरान से अपनी हाइट मापते हैं और फिर बॉक्सिंग करने के अंदाज में उनके साथ मस्ती करते हैं। इस विडियो को शेयर करते हुए इरफान पठान ने लिखा- उसे पता नहीं है कि उसने क्या किया... जब बड़ा होगा तो उसे पता चलेगा..। इस विडियो को फैन्स की भी जबरदस्त प्रतिक्रिया मिल रही है। अधिकतर क्रिकेट फैन्स ने जूनियर पठान को हमेशा खुश रहने का आशीर्वाद दिया है। कुछ ने इसे महान लम्हा बताया है। उल्लेखनीय है कि सचिन तेंडुलकर और इरफान पठान ने शनिवार को रोड सेफ्टी के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में आयोजित भारत लीजैंड्स और वेस्ट इंडीज लीजैंड्स के बीच खेले गए टी-20 मैच में हिस्सा लिया था। यह विडियो उस मैच के बाद बनाया गया होगा। बता दें कि में इस मैच में भारत ने वेस्ट इंडीज को 7 विकेट से हराया था। भारत को जीत के लिए निर्धारित 20 ओवरों में 151 रनों का लक्ष्य मिला था, जिसे भारत ने 10 गेंद शेष रहते हुए हासिल कर लिया। भारत की जीत में वीरेंदर सहवाग के नाबाद 74 रनों का महत्वपूर्ण योगदान रहा। सचिन तेंदुलकर ने 39 गेंदों में 36 रन बनाए। इरफान पठान ने मैच में एक विकेट झटका था, जो ब्रायन लारा का था।

ऑस्ट्रेलिया ने भारत के खिलाफ टॉस जीता, बल्लेबाजी का फैसला; दोनों टीम में कोई बदलाव नहीं March 07, 2020 at 08:51PM

खेल डेस्क. महिला टी-20 वर्ल्ड कप में भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच मेलबर्न मेंफाइनल थोड़ी देर में शुरू होगा। मैच में ऑस्ट्रेलियाई कप्तान मेग लेनिंग ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। दोनोंटीम में कोई बदलाव नहीं किया गया। भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर का आज जन्मदिन है। वे 31 साल की हो गईं।उनकी मां इस मैच को देखने के लिए स्टेडियम में मौजूद हैं। टॉस के बाद और मैच से पहले सिंगर केटी पैरी ने स्टेडियम में शानदार इंग्लिश गानों से समा बांधा।

अब तक 6 बार टी-20 वर्ल्ड कप हो चुके हैं। यह 7वां टूर्नामेंट है। भारत एक बार भी फाइनल में नहीं पहुंचा है, जबकि ऑस्ट्रेलिया सबसे ज्यादा 4 बार खिताब जीत चुका है। भारत 3 बार (2009, 2010, 2018) में सेमीफाइनल में पहुंचा। पिछली बार उसे सेमीफाइनल में इंग्लैंड के हाथों हार मिली थी।

दोनों टीमें


भारत: शेफाली वर्मा, स्मृति मंधाना,तानिया भाटिया (विकेटकीपर),हरमनप्रीत कौर (कप्तान), जेमिमा रॉड्रिग्ज,दीप्ति शर्मा, वेदा कृष्णमूर्ति, शिखा पांडे,राधा यादव,पूनम यादव और राजेश्वरी गायकवाड़।

ऑस्ट्रेलिया: एश्ले गार्डनर,बेथ मूनी,मेग लेनिंग (कप्तान),जेस जोनासन, एश्ले गार्डनर,रशेल हेन्स,निकोला कैरी,सोफी मोलिनिक्स,जॉर्जिया वेरहैम,डेलिसा किमिंस और मेगन शूट।

हेड टू हेड
भारत ने अब तक कुल 122 टी-20 मैच खेले हैं। इसमें 67 जीते और 53 हारे हैं। वहीं, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत ने अब तक 19 मैच खेले हैं। इसमें 6 जीते, जबकि 13 में उसे हार का सामना करना पड़ा। दोनों टीमों के बीच वर्ल्ड कप में भी 4 मुकाबले हुए हैं। इसमें भारतीय टीम ने 2 जीते और इतने ही मैच हारे हैं।

फाइनल के 75 हजार से ज्यादा टिकट बिके। मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (एमसीजी) के बाहर दर्शकों की भीड़।

इस बार गेंदबाजों के दम पर भारत फाइनल में

भारत गेंदबाजों के दम पर 11 साल में पहली बार टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंचा है। मौजूदा टूर्नामेंट में भारत के टॉप-3 गेंदबाजों ने 4 मैच में 21 विकेट लिए हैं, जबकि मौजूदा चैम्पियनऑस्ट्रेलिया के शीर्ष 3 गेंदबाजों ने भारत से एक मैच ज्यादा खेलने के बाद भी 2 विकेट कम लिए हैं। भारतीय गेंदबाजों ने टूर्नामेंट के 4 मैच में कुल 35 विकेट लिए। इसमें से60 फीसदी विकेट पूनम यादव, शिखा पांडे और राधा यादव ने लिए हैं।

पूनम यादव टूर्नामेंट कीसबसे सफल गेंदबाज रही हैं। वे अब तक 4 मैच में 9.88 की औसत से 9 विकेट ले चुकी हैं।उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वर्ल्ड कप के ओपनिंग मैच में 19 रन देकर 4 विकेट लिए थे। वे हर 11वीं गेंद पर विकेट ले रही हैं। भारत के लिए दूसरी सफल गेंदबाज शिखा पांडे हैं। उन्होंने 4 मैच में 12 की औसत से 7 विकेट लिए हैं। उनका स्ट्राइक रेट 13 का है। राधा यादव भी इस टूर्नामेंट में असरदार रही हैं। उन्होंने सिर्फ 2 दो मैच ही खेले हैं,लेकिन 5 विकेट लेने में कामयाब रहीं। वो भी सबसे कम 9.6 की औसत से।

मेगन ने पूनम के बराबर 9 विकेट लिए, लेकिन 1 मैच ज्यादा खेला

ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों ने टूर्नामेंट के 5 मैचों में कुल 31 विकेट लिए। इसमें से 19 विकेट मेगन शूट, जेस जोनासेन और जॉर्जिया वेरहैम ने लिए। शूट सबसे सफल ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज रहीं। उन्होंने टूर्नामेंट में भारतीय गेंदबाज पूनम के बराबर 9 विकेट लिए हैं। हालांकि, इसके लिए उन्होंने एक मैच ज्यादा खेला।उनका स्ट्राइक रेट भारतीय गेंदबाज से कम है। वे हर 12वीं गेंद पर विकेट ले रही हैं। जेस जोनासेन ने 5 मैच में 17 की औसत से 7, जबकि जॉर्जिया वेरहैम ने 3 मैच में 11 की औसत से 3 विकेट लिए हैं। ऑस्ट्रेलिया का कोई भी गेंदबाज टूर्नामेंट के एक मैच में 4 विकेट नहीं ले पाया, जबकि भारत की पूनम और राधा यादव ऐसा करने में सफल रहीं।

ऑस्ट्रेलिया ने टूर्नामेंट में36 और भारत ने सिर्फ 26 की औसतसे रन बनाए

बल्लेबाजी के मामले में ऑस्ट्रेलिया का टीम इंडिया पर पलड़ा भारी है। ऑस्ट्रेलिया ने टूर्नामेंट के 5 मैच में करीब 36 की औसत से 716 रन बनाए, जबकि भारतीय टीम ने 4 मैच में करीब 26 की औसत से 523 रन बनाए हैं। टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया से एक मैच कम खेला है। क्योंकि भारत-इंग्लैंड सेमीफाइनल बारिश के कारण रद्द हो गया था। टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले पांच बल्लेबाजों में से 2 ऑस्ट्रेलिया के हैं। इसमें बेथ मूनी तीसरे स्थान पर हैं। वे 5 मैच में 2 अर्धशतक की बदौलत 181 रन बना चुकी हैं। एलिसा हिली पांचवें स्थान पर हैं। उन्होंने 5 मैच में 161 रन बनाए हैं। इस लिस्ट में 16 साल की शेफाली वर्मा इकलौती भारतीय हैं। वे 4 मैच में 161 रन बना चुकी हैं। वे भारत की तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाने वाली बल्लेबाज भी हैं। इसके अलावा जेमिमा रॉड्रिग्स ने 4 मैच में 85 और दीप्ति शर्मा ने 83 रन बनाए हैं। कोई भी भारतीय बल्लेबाज टूर्नामेंट में अर्धशतक नहीं लगा पाया है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
ऑस्ट्रेलियाई कप्तान मेग लेनिंग और भारतीय कैप्टन हरमनप्रीत कौर (दाएं)।
टॉस के बाद और मैच से पहले सिंगर केटी पैरी ने स्टेडियम में शानदार इंग्लिश गानों से समा बांधा।

LIVE: ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीता, बैटिंग का फैसला March 07, 2020 at 08:22PM

मेलबर्न भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे T20 वर्ल्ड कप फाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया है। टॉस के बाद कप्तान हरमनप्रीत ने कहा कि हमें यहां स्कोर चेज करने में कोई परेशानी नहीं है। भारत ने अपनी प्लेइंग XI में कोई बदलाव नहीं किया है। 85 हजार से ज्यादा दर्शक इस मैच का लुत्फ लेने के लिए स्टेडियम में पहुंचे हैं। आज महिला दिवस के मौके पर भारत को उम्मीद है कि वह पहली बार महिला टी20 वर्ल्ड कप का यह खिताब भारत अपनी झोली में डालेगा। ऑस्ट्रेलिया कप्तान मेकलेनिंग ने टॉस जीतने के बाद कहा कि यह अच्छी पिच दिख रही है और हम यहां पहले बैटिंग करेंगे। दर्शकों की भीड़ लाजवाब है, हम मैच करीबी रहा है हम आशान्वित हैं। मेलबर्न में आज पिच की बात करें तो बैटिंग के लिए यह शानदार सतह दिख रही है। पिच पर कुछ घास जरूर है लेकिन यहां ठोस सतह भी है। बॉल बैट पर आसानी से आएगा। लेकिन देखने वाली बात यह है कि ऑस्ट्रेलिया भारत की स्पिनर पूनम यादव और शिखा पांडे के खिलाफ क्या रणनीति अपनाएगी। पिछले मैच में ऑस्ट्रेलिया की बैटिंग लाइन अप को पूनम यादव ने ही ध्वस्त किया था। भारत का प्लेइंग XI: शेफाली वर्मा, स्मृति मंधाना, तानिया भाटिया (विकेटकीपर), जेमिमा रोड्रिग्स, हरमनप्रीत कौर (कप्तान) , वेदा कृष्णमुर्ति, दीप्ति शर्मा, शिखा पांडे, राधा यादव, पूनम पांडे, राजेश्वरी गायकवाड़ ऑस्ट्रेलिया का प्लेइंग XI: एलिसा हीली (WK), बेथ मूनी, मेग लेनिंग (कप्तान), जेस जोनासेन, एश्ली गार्नर, रशेल हेयनेस, निकोला कैरी, सोफी मॉलिनिक्स, जॉर्जिया वारेहम, डेलिसा किमिंस, मेगन सक्ट

पूरा परिवार खिलाफ था, तब पूनम के साथ मां खड़ी हुई, आज बेटी वर्ल्ड कप फाइनल खेलेगी March 07, 2020 at 07:39PM

आगरा.‘‘बेटी जबछोटे बालों में स्टेडियम जातथी,दिन भर खेलतथी,तब रिश्तेदार और नातेदारन ने खूब ताना मारो,यहां तक सास-ससुर ने भी खूब तंज कसो। कहते थे कि क्या लड़की को खेलने भेजती हो,ये भी कोई खेल है क्या...ये सब सुन मैं कभी-कभी अकेले में खूब रोती थी, लेकिन कभी किसी से बताती नहीं थी। इन सबके बावजूद मैंने पूनम पर भरोसा किया और आज वह दूसरी बार महिला क्रिकेट वर्ल्डकप खेल रही है। मुझे उस पर गर्व है।’’

यह कहना है टी-20वर्ल्ड कप फाइनल में पहुंची इंडिया टीम की खिलाड़ी पूनम यादव की मां मुन्नीदेवी का। वहहंसते हुए बताती हैं- ‘‘मैं8वीं तक पढ़ी हूं। पति आर्मी में थे तो लगभग बाहर ही रहते थे। मैंने बच्चों को कभी उनके सपनों को पूरा करने से नहीं रोका। पहले जो लोग ताने मारते थे, वेआज कहते हैं कि हमारी बिटिया को भी पूनम की देखरेख में छोड़ दो।’’


आगरा में ईदगाह स्टेशन से तकरीबन एक किमी दूर पूनम यादव को रेलवे की तरफ से घर मिला हुआ है। दोपहर एक बजे हम वहां पहुंचे।पिता रघुबीर यादव बागवानी करते मिले। बातचीत के दौरान रघुबीर के पास लगातार फोन आते रहे। कोई अग्रिम शुभकामनाएं दे रहा था तो कोई जीत के बाद आयोजित सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर बुलाने की गुजारिश कर रहा था।

रेलवे की ओर से मिला पूनम यादव का आवास।

पूनम की मां बताती हैं,‘‘दूसरों को क्या कहूं भाई साहब, जब इन्हें (पूनम के पिता) ही अपनी बेटी पर विश्वास न था। जब उसे2011में खेलते हुए रेलवे की नौकरी मिली तो इन्हें विश्वास हुआ कि खेलन से भी कुछ होए है।’’ बीच में बात काट रघुबीर बताते हैं- ‘‘मैं आर्मी में एजुकेशन सेक्टर में था। हमारे खानदान में कोई खिलाड़ीन बना,इसलिए चिंता रहती थी।’’

रघुबीर बताते हैं कि पूनम हमेशा लड़कों की तरह रहती थी। भाई की हमेशा नकलकरती थी। लड़कों के साथ खेलना,लड़कों के साथ ही उठना बैठना भी था। वह सोचती थी कि जब लड़के कोई काम कर सकते हैं तो हम क्यों नहीं कर सकते। 10साल की उम्र में पूनम ने स्टेडियम जाना शुरू किया। पहले पूनम को बास्केटबॉल में रुचि थी, लेकिन हाइट कम होने की वजह से उसने क्रिकेट खेलना शुरू किया। लोगों के तानों से तंग आकर मैंने स्टेडियम जाने से मना किया तो उस वक्त इंडियन टीम में आगरा से खेल रही हेमलता काला को वह घर ले आई।उन्होंने समझाया तो हमने उसे फिर स्टेडियम भेजना शुरू किया।

मुन्नी देवी कहती हैं- ‘‘उसे तो जैसे लड़कियों की तरह रहना ही नहीं आता था। सजती-संवरती नहीं थी। शादी ब्याह में जाने का भी कोई शौक नहीं था। उसकी बड़ी बहनउसे समझाती थी, लेकिन उसे खेल का जुनून सवार था।पूनम को खेलने की वजह से नॉनवेज भी खाना पड़े है। पूरे घर में मैं नहीं खाती, लेकिन उसके लिए अंडा उबाल कर दे देती हूं।’’

पूनम यादव के पिता रघुबीर यादव और मां मुन्नी देवी।

मुन्नी देवी यह भी बताती हैं- ‘‘जब पूनम हमारे पास रहती है तो बहुत समय नहीं रहताउसके पास,लोगों का मिलना जुलना,ऑफिस जाना और फिर प्रैक्टिस रहती है। अब बस उसमें एक बदलाव आया है कि वह अपनी जिम्मेदारी समझने लगी है। परिवार में किसी को क्या दिक्कत है या किसी को क्या जरूरत है, सबका ध्यान रखती है।2017में जब वर्ल्डकप खेल कर लौटी तब इतने लोग स्वागत में उमड़े कि उसे घर पहुंचने में शाम हो गई। मैं सुबह से उसे देखना-मिलना चाहती थी, लेकिन सीधे शाम को ही मुलाकात हो पाई।’’

मां कहती हैं- ‘‘पूनम ने अपनी कमाई से गाड़ी खरीदी है और एक घर भी लिया है, लेकिन बहुत बड़ा न होने की वजह से वहां नहीं रहती। हर बच्चे की तरह वह सब बातें मुझे बताती है। मैं उसका चेहरा देखकर ही बताती थी कि उसे कोई दिक्कत है। मुझे बहुत जानकारी नहीं थी क्रिकेट की, लेकिन वह बताती थी। आज बॉलिंग नहीं ठीक कर पाई,आज कोच ने डांटा...,इस तरह की बातें बताती रहती थी।’’



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Poonam Yadav | India W VS AUS W Poonam Yadav Success Story Life-History Over Women Day Mahila Diwas 2020 Special

कोरोनावायरस के कारण भारतीय टीम का फीफा वर्ल्ड कप क्वालिफायर टला March 07, 2020 at 07:23PM

खेल डेस्क. भारतीय फुटबॉल टीम का कतर से होने वाला वर्ल्ड कप क्वालिफायर मैच टाल दिया गया है। ऑल इंडिया फुटबॉल फेडरेशन (एआईएफएफ) के जनरल सेक्रेटरी कुशल दास ने कहा, ‘मैच 26 मार्च को भुवनेश्वर में होना था। लेकिन कोरोनावायरस के कारण मैच पोस्टपोन कर दिया। वहीं, अफगानिस्तान के खिलाफ 9 जून को होने वाला मैच भी टाल दिया गया है। नई तारीख अगले हफ्ते तक घोषित कर दी जाएगी।’

फ्रेंच फुटबॉल लीग ने पीएसजी और स्ट्रासबर्ग का शनिवार को होने वाला मैच भी पोस्टपोन कर दिया। इस बीच, 15 मार्च को होने वाली बार्सिलोना मैराथन भी अक्टूबर तक के लिए टाल दी गई। इसमें 17 हजार लोगों ने रजिस्ट्रेशन कराया था।

भारत-ताजिकिस्तान मुकाबला भी टल सकता है
कोरोनावायरस के कारण भारत और ताजिकिस्तान की फुटबाल टीमों के बीच 31 मार्च को ताजिकिस्तान में होने वाला दोस्ताना मुकाबला भी कारण रद्द हो सकता है। भारत को फीफा वर्ल्ड कप 2022 क्वालीफायर ग्रुप-ई में अपना अगला मुकाबला अब 4 जून को ढाका में बांग्लादेश के खिलाफ खेलना है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
एएफसी एशियन कप में यूएई के खिलाफ भारतीय फुटबॉल टीम को हार मिली थी।

देश की 5 महिला क्रिकेटरों की कहानी: 9 साल की उम्र में अंडर 15 खेलीं स्मृति, राधा ने झुग्गी से तय किया टीम इंडिया का सफर March 07, 2020 at 07:05PM

खेल डेस्क. टीम इंडिया आज महिला टी-20 विश्वकप के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया से मुकाबला करेगी। दोनों ही टीमें मजबूत हैं। ऑस्ट्रेलियाई टीम चार बार यह वर्ल्डकप अपने नाम कर चुकी है। भारतीय टीम पहली बार फाइनल में पहुंची है। आंकड़े भले ही मेजबान टीम के पक्ष में हों, लेकिनटीम इंडिया फाइनल के तक अपराजेय रही। यहां हम इस टीम की पांच खिलाड़ियों की जिंदगी से जुड़ीपांच कहानियां बता रहे हैं। इनसे पता लगता है कि टीम इंडिया का सफर तय करने के लिए ये प्लेयर्स और उनके परिवार मुश्किलों के बावजूद कितने समर्पित रहे।

स्मृति मंधाना
24 साल की स्मृति का जन्म मुंबई में हुआ। कुछ साल बाद फैमिली सांगली शिफ्ट हो गई। उनके भाई श्रवण के मुताबिक, “स्मृति ने 6 साल की उम्र में क्रिकेट खेलना शुरू किया और मैंउनके साथ ही मैदान पर जाताथा। वेइतनी प्रतिभाशाली हैकि 9 साल की उम्र में महाराष्ट्र अंडर 15 में सिलेक्ट हो गईं। जब 11 साल की हुईं तो अंडर 19 खेल रहीं थी। इसके बाद पलटकर नहीं देखा।” मंधाना मराठी हैं, लेकिन उन्हेंपंजाबी संगीत पसंद है। पुरानी हिंदी फिल्में की वेदीवानी हैं। जींस और टी-शर्ट फेवरेट ड्रेस कॉम्बिनेशन है,लेकिनआईने के सामने खड़ा होना नापसंद है। स्मृति कॉमर्स ग्रेजुएट हैं।

राधा यादव
राधा प्रकाश यादव। प्रकाश पिता का नाम है। जैसा नाम, वैसा काम। पिता ने तमाम मुश्किलों के बावजूद बेटी का सपना साकार किया। खुद घर-घर जाकर दूध बेचते और बाकी वक्त झुग्गीमें एक छोटी से किराना दुकान चलाते। बेटी गली में लड़कों के साथ क्रिकेट खेलती तो कुछ लोग पिता पर तंज कसते। भाई राहुल बताते हैं, “पड़ोस में एक क्रिकेट कोच रहते थे। एक दिन राधा को खेलते देखा तो पिता से कहा- इसे खेलने दीजिए, बहुत नाम कमाएगी। कोचिंग के लिए पैसे नहीं थे। वहां की फीस माफ हो गई। किट खरीदने के लिए कई लोगों से उधार लिया। पिता के साथ साइकिल पर 3 किलोमीटर दूर प्रैक्टिस के लिए जाती। कई बार पैदल ही लौटना पड़ता,क्योंकि टैम्पो के लिए किराया नहीं होता था।”

हरलीन देओल
21 साल की हरलीन चंडीगढ़ के उच्चमध्यमवर्गीय परिवार से हैं। पिता बिजनेसमैन हैं और भाई डॉक्टर। मां चरनजीत कौर बताती हैं, “स्पोर्ट्स तो जैसे उसके खून में था। वहहॉकी, फुटबॉल और बास्केटबॉल भी खेलती थी। क्रिकेट तो 8 साल की उम्र में गली से शुरू किया। अगले ही साल नेशनल स्कूल टीम में सिलेक्ट हो गई। जिद ठान ली कि प्रोफेशनल क्रिकेटर ही बनना है। जो लोग पहले लड़कों के साथ खेलने पर तंज कसते थे,आज वेही उसे बेटी बताते नहीं थकते। दरअसल, हमने लोगों की तरफ कभी ध्यान ही नहीं दिया। अलसुबह प्रैक्टिस पर जाना होता था। टेबल पर चढ़कर कुंडी खोल लेती थी,ताकि किसी की नींद में खलल न पड़े। चोट लगती तो खुद दवाई कर लेती। हरलीन मानसिक तौर पर बहुत मजबूत है, अच्छी एक्टर भी है।”

तान्या भाटिया
विकेटकीपर बल्लेबाज तान्या भाटिया। पिता संजय प्रोफेशनल क्रिकेटर के बाद बैंकर बन गए। भाई सहज चंडीगढ़ से खेलता है। पिता बताते हैं, “मैं सख्त मिजाज हूं। क्रिकेटर रहा हूं, इसलिए सोच भी वैसी ही है। तान्या को हमेशा कमियां बताते हुए, उन्हें दूर करने को कहता हूं। वहमुझसे डरती भी बहुत है। 7 साल की उम्र में उसने खेलना शुरू किया। पहले योगराज (युवराज सिंह के पिता) और फिर आरपीसिंह ने कोचिंग दी। तान्या बहुत रिजर्व नेचर की है। उसके दोस्त भी नहीं हैं। 11 साल की उम्र में वो अंडर 19 के बॉलर्स का सामना करती थी। मैंने कई बार उसे छुपकर खेलते हुए देखा। कोचिंग के लिए कभी लेट हो जाती तो घर पर हंगामा खड़ा कर देती थी।”

जेमिमा रोड्रिग्ज
मुंबई के भांडुप की जेमिमा रोड्रिग्ज। भाई ईवान क्रिकेट कोच हैं। 19 साल की जेमिमा ने दो साल पहले साऊथ अफ्रीका के खिलाफ डेब्यू किया। भाई को देखकर 4 साल की उम्र में खेलना शुरू किया। जेमिमा हॉकी की भी बेहतरीन प्लेयर हैं। 2017 में जब उनका चयन दक्षिण अफ्रीकी दौरे के लिए हुआ तो सचिन तेंदुलकर ने जेमिमा को अपने घर बुलाया। एक घंटे की इस मुलाकात को जेमिमा जिंदगी का सबसे अनमोल तोहफा बताती हैं। हालांकि, वहफैन रोहित शर्मा की हैं। जेमिमा को संगीत का बहुत शौक है। खुद भी बेहतरीन गिटार प्लेयर और डांसर हैं। हाल ही में उनका एक डांस वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ था।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Women's T20 World Cup final IND vs AUS | life stories of indian women cricketers smriti mandhana jemima rodirgus radha yadav taniya bhatiya and harleen kaur.

इंडिया लीजेंड्स ने विंडीज को 7 विकेट से हराया, सहवाग ने 74 रन की नाबाद पारी खेली March 07, 2020 at 07:02PM

खेल डेस्क. रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज के पहले मैच में इंडिया लीजेंड्स ने विंडीज लीजेंड्स को सात विकेट से हराया। विंडीज ने 20 ओवर में आठ विकेट खोकर 150 रन बनाए। उसकी ओर से चंद्रपाल ने 61 और लारा ने 17 रन बनाए। जहीर खान, मुनाफ पटेल और प्रज्ञान ओझा ने दो-दो विकेट लिए। जवाब में इंडिया ने लक्ष्य 18.2 ओवर में तीन विकेट पर हासिल कर लिया। सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग 74 रन बनाकर नाबाद रहे।

सहवाग ने सचिन (36) के साथ 83 रन की साझेदारी कर टीम को मजबूत शुरुआत दी। उन्होंने अपनी इस पारी में 57 गेंदों का सामना किया। सहवाग ने 11 दफा बॉल को रस्सी के पार पहुंचाया। जबकि सचिन ने 29 गेंद का सामना किया और सात चौके जमाए। मोहम्मद कैफ ने 14 और युवराज सिंह ने नाबाद 10 रन जोड़े। कॉर्ल हूपर को दो सफलताएं मिली। जबकि सुलेमान बेन के हिस्से में एक विकेट आया। उन्होंने सचिन को आउट किया।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
इंडिया लीजेंड्स के ओपनर वीरेंद्र सहवाग।

घरेलू क्रिकेट के सबसे सफल खिलाड़ी जाफर ने 42 की उम्र में संन्यास लिया March 07, 2020 at 06:53PM

खेल डेस्क. भारतीय घरेलू क्रिकेट के सबसे सफल खिलाड़ी वसीम जाफर ने शनिवार को सभी प्रारूपों को अलविदा कह दिया। मुंबई में जन्मे जाफर ने भारतीय टीम में ओपनर की भूमिका भी निभाई। 42 साल के जाफर ने 25 साल क्रिकेट खेला। उन्होंने 1996 में फर्स्ट क्लास डेब्यू किया था। वे रणजी ट्रॉफी, ईरानी ट्रॉफी और दलीप ट्रॉफी में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं। उन्होंने रणजी में 12038, ईरानी ट्राॅफी में 1294 और दलीप ट्रॉफी में 2545 रन बनाए हैं। वे सबसे ज्यादा 156 रणजी मैच खेलने वाले खिलाड़ी हैं। उन्होंने मुंबई को दो बार रणजी चैंपियन बनाया। वे दो बार रणजी टाइटल जीतने वाली विदर्भ टीम के सदस्य थे। वे रणजी में 12 हजार से ज्यादा रन बनाने वाले इकलौते खिलाड़ी हैं।

जाफर ने कहा, ‘‘सबसे पहले मैं खुदा का शुक्रिया अदा करता हूं, जिन्होंने मुझे इस खूबसूरत खेल को खेलने की प्रतिभा दी। मैं परिवार, माता-पिता, भाई और पत्नी का धन्यवाद करता हूं, जिसने मेरे क्रिकेट करिअर को आगे बढ़ाने में मदद दी। इतने साल क्रिकेट खेलने के बाद अब मूव ऑन करने का समय आ गया है। रेड बॉल क्रिकेट हमेशा से मेरे दिल के करीब रहेगा। मेरी पहली पारी खत्म हुई। अब दूसरी पारी शुरू करूंगा। उसमें कोचिंग, कमेंट्री या ऐसा ही कुछ करूंगा, जिससे इस खेल से जुड़ा रहूं। क्रिकेट ने मुझे काफी कुछ दिया है।’’

जाफर ने कोच, चयनकर्ताओं समेत सभी का धन्यवाद किया
उन्होंने कहा, ‘‘मैं स्कूल के दिनों से लेकर प्रोफेशनल क्रिकेट में कोचिंग देने वाले सभी कोच का धन्यवाद करता हूं। उन सभी लोगों का शुक्रिया, जिसने मेरे स्किल को निखारा। चयनकर्ताओें का धन्यवाद, जिन्होंने मुझ पर विश्वास बनाए रखा। अपने अब तक के सभी कप्तान, साथियों और सपोर्ट स्टाफ का भी धन्यवाद करता हूं। मैंने उनसे काफी कुछ सीखा। मैं खासतौर पर द्रविड़, गांगुली, अनिल कुंबले, लक्ष्मण, वीरेंद्र सहवाग और महेंद्र सिंह धोनी का शुक्रिया करता हूं। सचिन तेंदुलकर के बारे में क्या कहूं, वे तो मेरे रोल मॉडल थे।’’



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
वसीम जाफर ने रणजी में 12038, ईरानी ट्राॅफी में 1294 और दलीप ट्रॉफी में 2545 रन बनाए हैं। -फाइल

अपूर्वी अभिनव बिंद्रा के इंटरव्यू से मोटिवेट हुईं, जबकि अंजुम ने शूटर मां से इंस्पिरेशन लेकर राइफल थामी March 07, 2020 at 06:37PM

खेल डेस्क. राइफल शूटिंग में दुनिया की टॉप-2 शूटर हमारे देश हैं। जयपुर की अपूर्वी चंदेला पहले और चंडीगढ़ की अंजुम मुदगिल दूसरे नंबर पर हैं। अपूर्वी बीजिंग ओलिंपिक के गोल्ड मेडलिस्ट शूटर अभिनव बिंद्रा का इंटरव्यू देखकर मोटिवेट हुईं थीं। अंजुम को मां से मोटिवेशन मिली। उनकी मां भी शूटर थीं। दोनों ओलिंपिक के लिए कोटा दिला चुकी हैं।

ट्रेनिंग व प्रोसेस मेरे हाथ में, आप 100% देते हैं तो सब कुछ मिल जाता है: अंजुम
मैं 2007 में मां शुभ मुदगिल मुझे शूटिंग रेंज लेकर गईं। तब मुझे पता नहीं था कि उस दिन शुरू हुआ सफर ओलिंपिक तक पहुंचेगा। मां खुद शूटर थीं, उन्होंने ही पहली बार मुझे गन थमाई थी। गेम ने मुझे बहुत कुछ दिया है। सिर्फ शूटिंग की बदौलत मैं माइंड और बॉडी को समझ सकी हूं। ये मेरे लिए स्पोर्ट्स से बढ़कर है। मैं सिर्फ इस बात पर फोकस करती हूं कि मेरे हाथ में क्या है। ट्रेनिंग व प्रोसेस मेरे हाथ में हैं और जब आप अपना 100% देते हैं तो सब कुछ मिल जाता है। मेडल आपकी उपलब्धिओं को नहीं दिखाते, बल्कि ये तो आगे बढ़ने के लिए मोटिवेट करते हैं।

प्रकृति का साथ मुझे कठिन परिस्थितियों में भी शांत बनाए रखता है: अपूर्वी
मैं 2008 में बीजिंग ओलिंपिक में गोल्ड मेडल जीतने वाले अभिनव बिंद्रा का इंटरव्यू देख रही थी। उस इंटरव्यू से इतना मोटिवेट हुई कि ठान लिया अब शूटिंग ही करनी है। पिता मुझे जयपुर के एसएमएस स्टेडियम की शूटिंग रेंज पर ले गए। तभी से मेरा निशानेबाजी का सफर शुरू हुआ। खेल में आगे बढ़ने आैर टॉप पर बने रहने के लिए योग करती हूं, जॉगिंग और मेडिटेशन करती हूं। मोटिवेशनल बुक्स पढ़ती हूं। प्रकृति और जानवरों का साथ मुझे कठिन परिस्थितियों में भी शांत बनाए रखता है। इतना ही नहीं अपनी डाइट के प्रति भी उतनी ही सजग रहती हूं जितनी कि खेल के प्रति।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
अपूर्वी चंदेला और अंजुम मुदगिल (दाएं) आईएसएसएफ वर्ल्ड चैम्पियनशिप में पदक जीतते हुए ओलिंपिक कोटा हासिल किया।

कब और कहां देखें भारत vs ऑस्ट्रेलिया फाइनल LIVE March 07, 2020 at 05:45PM

मेलबर्न पहली बार खिताबी मुकाबले में उतर रही भारतीय महिला टीम बड़े मैचों के दबाव से उबरकर आज यहां मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर रेकॉर्ड दर्शकों के सामने मौजूदा चैंपियन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आईसीसी महिला टी20 विश्व कप फाइनल में नया इतिहास रचने के लिए उतरेगी। भारत ने ग्रुप चरण में अजेय रहते हुए फाइनल में जगह बनाई। उसने ग्रुप चरण में अपने चारों मैच जीते जिसमें टूर्नमेंट के उदघाटन मैच में चार बार के चैंपियन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दर्ज की गयी 17 रन की जीत भी शामिल है। कब खेला जाएगा भारतीय महिला टीम (INDW) और ऑस्ट्रेलिया महिला टीम (AUSW) के बीच आईसीसी महिला टी-20 वर्ल्ड कप का फाइनल मैच? भारतीय महिला टीम (INDW) और ऑस्ट्रेलिया महिला टीम (AUSW) के बीच आईसीसी महिला टी-20 वर्ल्ड कप का फाइनल मैच रविवार, 8 मार्च को खेला जाएगा। पढ़ें- भारतीय महिला टीम (INDW) और ऑस्ट्रेलिया महिला टीम (AUSW) के बीच आईसीसी महिला टी-20 वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला कहां खेला जाएगा?भारतीय महिला टीम (INDW) और ऑस्ट्रेलिया महिला टीम (AUSW)के बीच आईसीसी महिला टी-20 वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला मेलबर्न के मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंट पर खेला जाएगा। भारतीय महिला टीम (INDW) और ऑस्ट्रेलिया महिला टीम (AUSW) के बीच आईसीसी महिला टी-20 वर्ल्ड कप का फाइनल मैच कितने बजे शुरू होगा?भारतीय महिला टीम (INDW) और ऑस्ट्रेलिया महिला टीम (AUSW) के बीच आईसीसी महिला टी-20 वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला भारतीय समयानुसार दोपहर 12:30 बजे शुरू होगा। पढ़ें- भारतीय महिला टीम (INDW) और ऑस्ट्रेलिया महिला टीम (AUSW) के बीच आईसीसी महिला टी-20 वर्ल्ड कप के फाइनल मैच का लाइव स्कोरकार्ड आप कहां देख सकते हैं?भारतीय महिला टीम (INDW) और ऑस्ट्रेलिया महिला टीम (AUSW) के बीच आईसीसी महिला टी-20 वर्ल्ड कप के फाइनल मैच के सभी लाइव अपडेट्स और स्कोरकार्ड आप nbt.in पर देख पाएंगे। पढ़ें- संभावित प्लेइंग XI भारत: हरमनप्रीत कौर (कप्तान), शेफाली वर्मा, स्मृति मंधाना, जेमिमा रोड्रिगेज, तानिया भाटिया (विकेटकीपर), वेदा कृष्णमूर्ति, दीप्ति शर्मा, पूनम यादव, राधा यादव, शिखा पांडे, राजेश्वरी गायकवाड़ ऑस्ट्रेलिया: मैग लेनिंग (कप्तान), एलीसा हिली (विकेटकीपर), बेथ मूनी, जेस जोनासन, एश्ली गार्डनर, रचेल हैंस, निकोला कैरी, सोफी मोलीन्यूक्स, डेलिसा किमिंस, मेगान शुट, जॉर्जिया वेयरहैम

फाइनल के लिए टीम को एडुलजी ने दी बेहद अहम सलाह March 07, 2020 at 06:04PM

भाविन पंड्या, नई दिल्ली पूर्व भारतीय कप्तान डायना एडुल्जी ने आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप के फाइनल के लिए टीम इंडिया को अहम सलाह दी है। उन्होंने कहा- आज भारतीय क्रिकेट के लिए बहुत बड़ा दिन है। मैं बहुत खुश हूं कि भारतीय टीम महिला टी20 वर्ल्ड कप का फाइनल खेलने जा रही हैं। भारतीय टीम बिना कोई मैच हारे फाइनल में पहुंची है इसलिए मेरी नजर में विनिंग कॉम्बिनेशन से कोई छेड़छाड़ नहीं होनी चाहिए। ये संभव है कि टीम मैनेजमेंट यह सोच रहा हो कि वेदा (कृष्णमूर्ति) की जगह बंगाल की टीनएजर रिचा (घोष) को प्लेइंग इलेवन में ले लिया जाए। वैसे मैं नहीं चाहूंगी कि कोई बदलाव किया जाए। प्लेइंग इलेवन के बारे में उन्होंने बात करते हुए कहा कि फाइनल में भारतीय टीम 4 स्पिनर्स (पूनम यादव, राधा यादव, राजेश्वरी गायकवाड़ और दीप्ति शर्मा) और एक फास्ट बोलर (शिखा पांडे) के साथ उतरेगी तो बढ़िया होगा। हमारे पास और कोई बढ़िया विकल्प नहीं है। शिखा के साथ संभवत: दीप्ति बोलिंग की शुरुआत करेंगी। यह कॉम्बिनेशन टूर्नमेंट में भारतीय टीम की सबसे बड़ी ताकत के रूप में उभरा है। यह भारतीय टीम पावर प्ले में पावर गेम दिखा रही है और मुझे इस भारतीय टीम की यह एक और मजबूती नजर आ रही है। शेफाली वर्मा के कारण भारतीय टीम ने पावर प्ले में खूब सारे रन बटोरे हैं। अनुभवी स्मृति मंधाना और कप्तान हरमनप्रीत कौर को फाइनल में एक बढ़िया पारी खेलनी ही होगी। शेफाली और स्मृति की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा- भारत को एक मनोवैज्ञानिक फायदा भी मिल गया है फाइनल के पहले। विपक्षी टीम की फास्ट बोलर मेगान शुट ने तो यह तक बोल दिया है कि मुझे भारत के खिलाफ खेलने से नफरत है। शेफाली और स्मृति ने मुझे बहुत परेशान किया है और मैं पावर प्ले ओवर्स में भारतीय ओपनर्स को बॉल नहीं डालना चाहतीं। हालांकि यह ऑस्ट्रेलियाई टीम की कोई चाल भी हो सकती है। उन्होंने कहा, 'भारतीय टीम की बोलिंग तो बहुत अच्छी है। बैटिंग को लेकर यह कहना चाहूंगी कि अगर बल्लेबाज 150 प्लस का स्कोर बनाते हैं तो गेंदबाज हमें ट्रोफी जिताकर देंगे। शेफाली के अलावा स्मृति, हरमनप्रीत, जेमिमा को अच्छा स्कोर बनाना होगा और किसी एक को अंत तक टिके रहना होगा। रन बनाने का प्रेशर केवल शेफाली पर नहीं आना चाहिए।'

INDW vs AUSW : फाइनल आज, जानें मौसम, पिच रिपोर्ट March 07, 2020 at 04:53PM

मेलबर्न आईसीसी महिला टी-20 वर्ल्ड कप का खिताबी मुकाबला आज दोपहर में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जाएगा। भारत और इंग्लैंड के बीच सेमीफाइनल बारिश की वजह से फीका रहा था। दूसरे सेमीफाइनल में भी बारिश ने खलल डाला था, लेकिन फाइनल मैच को लेकर फैन्स के लिए खुश खबरी है। मेलबर्न में फिलहाल बारिश की आशंका नहीं है। यहां का तापमान 10 से 22 डिग्री के बीच रह सकता है। जानें पिच के बारे मेंएमसीजी की पिच बैटिंग के लिए अच्छी रहने की उम्मीद है लेकिन शुरू में फास्ट बोलर्स को मदद मिल सकती है। हालांकि, सिर्फ मेलबान ही नहीं, ऑस्ट्रेलिया की सभी पिचें पेस के अनुकूल मानी जाती हैं, लेकिन इसके बावजूद भारतीय स्पिनर पूनम यादव ने वहां अभी तक जोरदा प्रदर्शन किया है और 8 विकेट झटके हैं। रेकॉर्ड की बात करें तो यहां पहले बैटिंग करने वाली टीम ने 3 और बाद में बैटिंग करने वाली टीम ने 4 महिला टी20 इंटरनैशनल मैच जीते हैं। पढ़ें- संभावित प्लेइंग XI भारत: हरमनप्रीत कौर (कप्तान), शेफाली वर्मा, स्मृति मंधाना, जेमिमा रोड्रिगेज, तानिया भाटिया (विकेटकीपर), वेदा कृष्णमूर्ति, दीप्ति शर्मा, पूनम यादव, राधा यादव, शिखा पांडे, राजेश्वरी गायकवाड़ ऑस्ट्रेलिया: मैग लेनिंग (कप्तान), एलीसा हिली (विकेटकीपर), बेथ मूनी, जेस जोनासन, एश्ली गार्डनर, रचेल हैंस, निकोला कैरी, सोफी मोलीन्यूक्स, डेलिसा किमिंस, मेगान शुट, जॉर्जिया वेयरहैम आमने-सामने
  • कुल मैच 19
  • ऑस्ट्रेलिया जीता 13
  • भारत जीता 6
फाइनल तक का सफरभारत
  • ऑस्ट्रेलिया को 17 रन से हराया
  • बांग्लादेश को 18 रन से हराया
  • न्यूजीलैंड को 3 रन से हराया
  • श्रीलंका को 7 विकेट से हराया
  • इंग्लैंड के खिलाफ सेमीफाइनल मैच बारिश के कारण रद्द। ग्रुप में शीर्ष पर रहने के कारण भारत पहुंचा फाइनल में
ऑस्ट्रेलिया
  • भारत से हारे 17 रन से
  • श्रीलंका को हराया 5 विकेट से
  • बांग्लादेश को हराया 86 रन से
  • न्यूजीलैंड को हराया 4 रन से
  • सेमीफाइनल में साउथ अफ्रीका को डकवर्थ लुइस पद्धति से 5 रन से हराया

1973 में हैंडबॉल कोच ने बनाया था भारत का महिला क्रिकेट एसोसिएशन, टीम ने 3 साल बाद पहली टेस्ट सीरीज खेली March 07, 2020 at 05:16PM

खेल डेस्क. दुनिया के कई देशों में पुरुष क्रिकेट की तरह ही महिला क्रिकेट का भी क्रेज बढ़ रहा है। अंतरराष्ट्रीय स्तर की बात करें तो वुमन इंटरनेशनल क्रिकेट एसोसिएशन 1926 में बना। हालांकि, इस एसोसिएशन के बनने के बाद पहला महिला टेस्ट मैच 1934 में खेला गया। इस दौरान भारत में महिला क्रिकेट से जुड़ी गतिविधियां शुरू ही नहीं हुई थीं। करीब चार दशक बाद हमारे देश में महिला क्रिकेट से जुड़ी हलचल शुरू हुई।

भारतीय महिला क्रिकेट एसोसिएशन
बात 1973 की है। हैदराबाद में हैंडबॉल और सॉफ्टबॉल के एक कोच और प्रशंसक थे। नाम था महेंद्र कुमार शर्मा। एक बार उनकी कुछ स्टूडेंट्स ने लड़कों को क्रिकेट खेलते देखा। उन्हें पसंद आया तो वो भी खेलने चली गईं। बस, यहीं से शर्मा के दिमाग में महिला क्रिकेट एसोसिएशन बनाने का विचार जन्मा। इसी साल भारतीय महिला क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ इंडिया (WCAI) अस्तित्व में आया। शर्मा ने इंग्लैंड के महिला क्रिकेट एसोसिएशन से संपर्क किया। उनके प्रयास रंग लाए। कुछ महीने बाद इंटरनेशनल क्रिकेट एसोसिएशन ने भी डब्लूसीएआई को मान्यता दे दी।

पहला दौरा और बराबरी की टक्कर
1976 में वेस्ट इंडीज की महिला क्रिकेट टीम भारत दौरे पर आई। यह किसी भी विदेशी महिला क्रिकेट टीम का पहला भारत दौरा था। कुल 6 टेस्ट मैच इस सीरीज में खेले गए। तीसरा टेस्ट पटना में 25 हजार दर्शकों की मौजूदगी में खेला गया। इसे भारत ने जीता। हालांकि, छठवां और आखिरी टेस्ट जीतकर विंडीज ने सीरीज 1-1 से बराबर करा ली। इसके दो साल बाद यानी 1978 में दूसरे महिला विश्वकप का आयोजन भारत में किया गया। टीम इंडिया ग्रुप स्टेज भी पार नहीं कर सकी।

फिर बदले हालात
1997 में भारत ने दूसरी बार महिला क्रिकेट विश्वकप की मेजबानी की। हमारी टीम सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया के हाथों 19 रन से हार गई। ईडन गार्डन्स में न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच फाइनल खेला गया। इसे करीब 80 हजार फैन्स ने देखा। 2005 में भारत ने पहली बार महिला विश्वकप फाइनल खेला। कप्तान थीं मिताली राज। उस वक्त राज 22 साल की थीं। 2006 में डब्लूसीएआई का विलय बीसीसीआई में हो गया। 2017 में भी टीम इंडिया विश्वकप के फाइनल में पहुंची। लेकिन, इंग्लैंड ने 9 रन से खिताबी जीत हासिल कर ली।

शांता रंगास्वामी
भारतीय महिला क्रिकेट टीम की पहली कप्तान थीं शांता रंगास्वामी। अंतरराष्ट्रीय महिला क्रिकेट में भारत की तरफ से पहला टेस्ट शतक भी शांता के ही नाम दर्ज है। 2017 में बीसीसीआई ने रंगास्वामी को लाइफटाइम अची‌वमेंट अवॉर्ड प्रदान किया था।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
India Women Cricket (IND W); Brief History (1973s – Today) - All You Need To Know About Shantha Rangaswamy

भारत गेंदबाजी की बदौलत लगातार 4 मैच जीता, टॉप-3 गेंदबाजों ने 21 विकेट लिए, ऑस्ट्रेलियाई बॉलर 5 मैच में 19 विकेट ले सकीं March 07, 2020 at 04:39PM

खेल डेस्क. महिला टी-20 वर्ल्ड कप में भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच मेलबर्न में रविवार को फाइनल खेला जाएगा। भारत गेंदबाजों के दम पर 11 साल में पहली बार टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंचा है। मौजूदा टूर्नामेंट में भारत के टॉप-3 गेंदबाजों ने 4 मैच में 21 विकेट लिए हैं, जबकि ऑस्ट्रेलिया के शीर्ष 3 गेंदबाजों ने भारत से एक मैच ज्यादा खेलने के बाद भी 2 विकेट कम लिए हैं। भारतीय गेंदबाजों ने टूर्नामेंट के 4 मैच में कुल 35 विकेट लिए। इसमें से60 फीसदी विकेट पूनम यादव, शिखा पांडे और राधा यादव ने लिए हैं।

पूनम यादव टूर्नामेंट कीसबसे सफल गेंदबाज रही हैं। वे अब तक 4 मैच में 9.88 की औसत से 9 विकेट ले चुकी हैं।उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वर्ल्ड कप के ओपनिंग मैच में 19 रन देकर 4 विकेट लिए थे। वे हर 11वीं गेंद पर विकेट ले रही हैं। भारत के लिए दूसरी सफल गेंदबाज शिखा पांडे हैं। उन्होंने 4 मैच में 12 की औसत से 7 विकेट लिए हैं। उनका स्ट्राइक रेट 13 का है। राधा यादव भी इस टूर्नामेंट में असरदार रही हैं। उन्होंने सिर्फ 2 दो मैच ही खेले हैं,लेकिन 5 विकेट लेने में कामयाब रहीं। वो भी सबसे कम 9.6 की औसत से।

औसत के मामले में राधा यादव सबसे बेहतर

गेंदबाज

मैच विकेट औसत बेस्ट
पूनम यादव 4 9 9.88 4/19
शिखा पांडे 4 7 12.00 3/14
राधा यादव 2 5 9.60 4/23

मेगन ने पूनम के बराबर 9 विकेट लिए, लेकिन 1 मैच ज्यादा खेला

ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों ने टूर्नामेंट के 5 मैचों में कुल 31 विकेट लिए। इसमें से 19 विकेट मेगन शूट, जेस जोनासेन और जॉर्जिया वेरहैम ने लिए। शूट सबसे सफल ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज रहीं। उन्होंने टूर्नामेंट में भारतीय गेंदबाज पूनम के बराबर 9 विकेट लिए हैं। हालांकि, इसके लिए उन्होंने एक मैच ज्यादा खेला।उनका स्ट्राइक रेट भारतीय गेंदबाज से कम है। वे हर 12वीं गेंद पर विकेट ले रही हैं। जेस जोनासेन ने 5 मैच में 17 की औसत से 7, जबकि जॉर्जिया वेरहैम ने 3 मैच में 11 की औसत से 3 विकेट लिए हैं। ऑस्ट्रेलिया का कोई भी गेंदबाज टूर्नामेंट के एक मैच में 4 विकेट नहीं ले पाया, जबकि भारत की पूनम और राधा यादव ऐसा करने में सफल रहीं।

ऑस्ट्रेलिया की तरफ सेजॉर्जिया वेरहैम का औसत सबसे कम

गेंदबाज मैच विकेट औसत बेस्ट
मेगन शूट 5 9 12.88 3/21
जेस जोनासेन 5 7 17.14 2/17
जॉर्जिया वेरहैम 3 3 10.66 3/17

ऑस्ट्रेलिया ने टूर्नामेंट में36 और भारत ने सिर्फ 26 की औसतसे रन बनाए

बल्लेबाजी के मामले में ऑस्ट्रेलिया का टीम इंडिया पर पलड़ा भारी है। ऑस्ट्रेलिया ने टूर्नामेंट के 5 मैच में करीब 36 की औसत से 716 रन बनाए, जबकि भारतीय टीम ने 4 मैच में करीब 26 की औसत से 523 रन बनाए हैं। टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया से एक मैच कम खेला है। क्योंकि भारत-इंग्लैंड सेमीफाइनल बारिश के कारण रद्द हो गया था। टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले पांच बल्लेबाजों में से 2 ऑस्ट्रेलिया के हैं। इसमें बेथ मूनी तीसरे स्थान पर हैं। वे 5 मैच में 2 अर्धशतक की बदौलत 181 रन बना चुकी हैं। एलिसा हिली पांचवें स्थान पर हैं। उन्होंने 5 मैच में 161 रन बनाए हैं। इस लिस्ट में 16 साल की शेफाली वर्मा इकलौती भारतीय हैं। वे 4 मैच में 161 रन बना चुकी हैं। वे भारत की तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाने वाली बल्लेबाज भी हैं। इसके अलावा जेमिमा रॉड्रिग्स ने 4 मैच में 85 और दीप्ति शर्मा ने 83 रन बनाए हैं। कोई भी भारतीय बल्लेबाज टूर्नामेंट में अर्धशतक नहीं लगा पाया है।

भारत अब तक चैम्पियन नहीं बना
अब तक 6 बार टी-20 वर्ल्ड कप हो चुके हैं। यह 7वां टूर्नामेंट है। भारत एक बार भी फाइनल में नहीं पहुंचा है, जबकि ऑस्ट्रेलिया सबसे ज्यादा 4 बार खिताब जीत चुका है। भारत 3 बार (2009, 2010, 2018) में सेमीफाइनल में पहुंचा। पिछली बार उसे सेमीफाइनल में इंग्लैंड के हाथों हार मिली थी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
IND W Vs Aus W Final: India Vs Australia Women Bowling Performance Comparison In ICC T20 World Cup 2020; Poonam Yadav, Shikha Pandey, Radha Yadav

फाइनल आज, महिला दिवस पर इतिहास रचेगा भारत! March 07, 2020 at 04:36PM

मेलबर्नआज विश्व महिला दिवस के मौके पर भारतीय महिला क्रिकेट टीम मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (एमसीजी) पर इतिहास रचने के इरादे से उतरेगी। भारतीय टीम को इस ऐतिहासिक मैदान में आज महिला टी20 वर्ल्ड कप का फाइनल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलना है। ऑस्ट्रेलिया 4 बार खिताबी सफलता का स्वाद चख चुका है जबकि भारतीय टीम पहली बार इस टूर्नामेंट के फाइनल में खेलेगी। फाइनल जैसे बड़े मैच का प्रेशर दोनों ही टीमों पर रहेगा और इस प्रेशर से जो टीम बेहतर तरीके से निपटेगी, उसके हाथ में चमचमाती हुई ट्रोफी होगी। आज भारतीय कप्तान 31 वर्ष की हो जाएंगी। भारतीय टीम जीती तो कौर के लिए इससे शानदार बर्थडे गिफ्ट और कोई हो ही नहीं सकता। अजेय है भारतीय टीम वैसे भारत ने फाइनल तक के सफर में कोई मैच नहीं गंवाया जबकि ऑस्ट्रेलिया को एकमात्र हार भारत के ही हाथों पहले मैच में मिली थी। ऑस्ट्रेलियाई टीम बदला लेने को बेकरार है। हालांकि उसके सामने 2 सबसे बड़े खतरे फॉर्म में चल रहीं ओपनर शेफाली वर्मा और स्पिनर पूनम यादव के रूप में हैं। 16 वर्ष की शेफाली टूर्नामेंट के 4 मैचों में 161 रन बना चुकी हैं और भारत की टॉप रन स्कोरर हैं। पूनम के नाम 4 मैचों में 9 विकेट हैं और वह ऑस्ट्रेलिया की मेगान शुट के साथ संयुक्त रूप से टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाली बोलर हैं। इस वर्ल्ड कप में पूनम का इकॉनमी रेट 5.56 रन प्रति ओवर रहा है जबकि मेगान का 6.44 रन प्रति ओवर। कप्तान और मंधाना से चाहिए बड़ी पारीइंग्लैंड के खिलाफ सेमीफाइनल बारिश की भेंट चढ़ जाने के बाद हरमनप्रीत कौर की अगुवाई वाली भारतीय टीम ग्रुप-ए में शीर्ष पर रहने के कारण पहली बार फाइनल में पहुंची। भारत की सफलता में 16 साल की शेफाली वर्मा की आक्रामक बल्लेबाजी और स्पिन के दबदबे वाले बोलिंग अटैक के लगातार अच्छे प्रदर्शन ने अहम भूमिका निभाई है। हालांकि अगर भारत को पहली बार वर्ल्ड कप जीतकर इतिहास रचना है, तो स्मृति मंधाना (3 मैचों में 38 रन) और हरमनप्रीत कौर (4 मैचों में 26 रन) जैसी स्टार बल्लेबाजों को भी उपयोगी योगदान देना होगा। जेमिमा रोड्रिगेज, विकेटकीपर तानिया भाटिया और वेदा कृष्णमूर्ति को अच्छा प्रदर्शन करने की जरूरत है। टूर्नामेंट में कोई भी भारतीय बल्लेबाज फिफ्टी प्लस स्कोर नहीं बना सकी हैं। शेफाली ने इस वर्ल्ड कप के 3 मैचों में 35 या इससे ज्यादा रन की पारी खेली हैं। उन्हें इसे फिफ्टी प्लस स्कोर में बदलने की कोशिश करनी होगी। शुट और मूनी हैं खतरामेग लैनिंग की अगुवाई वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम घरेलू दर्शकों के सामने अच्छा प्रदर्शन करने के लिए प्रतिबद्ध है। ऑस्ट्रेलिया चोटिल खिलाड़ियों की समस्या से भी जूझ रहा है। फास्ट बोलर तायला वलामिन्स्क शुरू में ही चोटिल हो गईं थीं जबकि स्टार ऑलराउंडर एलिस पेरी साउथ अफ्रीका के खिलाफ सेमीफाइनल मैच से पहले बाहर हो गईं। भारत के लिए बेथ मूनी (5 मैचों में 181 रन) और एलीसा हिली (5 मैचों में 161 रन) परेशानी का सबब बन सकती हैं। दोनों ने इस वर्ल्ड कप में 2-2 फिफ्टी बनाई है। मेगान शुट (9 विकेट) और जेस जोनासन (7 विकेट) महंगी साबित जरूर हुई हैं लेकिन उन्होंने नियमित अंतराल पर विकेट लिए हैं। आईसीसी रैंकिंग्स
  • ऑस्ट्रेलिया 1
  • भारत 4
आमने-सामने
  • कुल मैच 19
  • ऑस्ट्रेलिया जीता 13
  • भारत जीता 6
फाइनल तक का सफर भारत
  • ऑस्ट्रेलिया को 17 रन से हराया
  • बांग्लादेश को 18 रन से हराया
  • न्यूजीलैंड को 3 रन से हराया
  • श्रीलंका को 7 विकेट से हराया
  • इंग्लैंड के खिलाफ सेमीफाइनल मैच बारिश के कारण रद्द। ग्रुप में शीर्ष पर रहने के कारण भारत पहुंचा फाइनल में
ऑस्ट्रेलिया
  • भारत से हारे 17 रन से
  • श्रीलंका को हराया 5 विकेट से
  • बांग्लादेश को हराया 86 रन से
  • न्यूजीलैंड को हराया 4 रन से
  • सेमीफाइनल में साउथ अफ्रीका को डकवर्थ लुइस पद्धति से 5 रन से हराया
संभावित प्लेइंग XI भारत: हरमनप्रीत कौर (कप्तान), शेफाली वर्मा, स्मृति मंधाना, जेमिमा रोड्रिगेज, तानिया भाटिया (विकेटकीपर), वेदा कृष्णमूर्ति, दीप्ति शर्मा, पूनम यादव, राधा यादव, शिखा पांडे, राजेश्वरी गायकवाड़ ऑस्ट्रेलिया: मैग लेनिंग (कप्तान), एलीसा हिली (विकेटकीपर), बेथ मूनी, जेस जोनासन, एश्ली गार्डनर, रचेल हैंस, निकोला कैरी, सोफी मोलीन्यूक्स, डेलिसा किमिंस, मेगान शुट, जॉर्जिया वेयरहैम

महिला टी-20 विश्व कप फाइनल : इतिहास लिखने की तैयारी में भारतीय टीम March 07, 2020 at 04:56AM

मेलबर्नअपराजित और बेखौफ खेल रहीं भारतीय महिला क्रिकेट टीम पहली बार आईसीसी महिला टी-20 विश्व कप का खिताब जीतने का लक्ष्य लेकर रविवार को यहां मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर मौजूदा चैंपियन ऑस्ट्रेलिया से भिड़ेगी। प्रसिद्ध पॉप गायक कैटी पेरी फाइनल से पूर्व यहां मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर करीब 75,000 से अधिक प्रशंसकों का मनोरंजन करने के लिए तैयार है। भारतीय महिला क्रिकेट टीम पहली बार टी-20 विश्व कप टूर्नमेंट के फाइनल में पहुंची है और खिताब के लिए उसका सामना एक ऐसी टीम से होने जा रहा है जो चार बार चैंपियन रह चुकी हैं और साथ ही 2009 में सेमीफाइनलिस्ट और 2016 में उपविजेता भी रह चुकी हैं। भारतीय टीम इससे पहले तक अब तक तीन बार 2009, 2010 और 2018 में सेमीफाइनल में पहुंची थी। वर्ल्ड नंबर-1 ऑस्ट्रेलिया ने विश्व रैंकिंग में चौथे नंबर पर काबिज भारतीय टीम से 31 मैचों में 26 मैच जीते हैं। हाल के समय में भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अच्छी शुरुआत की है और उसने टी-20 विश्व कप 2020 संस्करण के पहले मैच में ही ऑस्ट्रेलिया को 17 रनों से मात दे चुकी है। फाइनल में अब टॉस एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। भारत को ऑस्ट्रेलियाई टीम के खिलाफ एक मुश्किल लक्ष्य निर्धारित करना होगा। टूर्नमेंट में भारतीय युवा खिलाड़ी बहुत अच्छी स्थिति में हैं, लेकिन सीनियर्स में कप्तान हरमनप्रीत कौर और स्मृति मंधाना को बड़ी जिम्मेदारी लेनी होगी। कप्तान हरमनप्रीत फाइनल वाले दिन 31 साल की हो जाएंगी और वे निश्चित रूप से अपने 31 वें जन्मदिन को यादगार बनाना चाहेंगी। भारत के लिए पावर प्ले एक मिश्रित बैग रहा है। केवल एक बार भारत 50 रन की बाधा पार करने में सफल रहा है। मेलबर्न में तीन दिनों के ब्रेक और परिवार के सदस्यों की उपस्थिति विशेष रूप से जेमिमाह रोड्रिगेज, श्ज़फाली वर्मा और हरमनप्रीत के लिए मनोबल बढ़ाने वाली है। दूसरी ओर, ऑस्ट्रेलियाई टीम गेंदबाजी आक्रमण में बहुत सटीक है। एलीस पेरी मैच से बाहर हैं लेकिन मेगन शट्ट, पूनम यादव के साथ नौ विकेट के साथ तालिका में शीर्ष पर हैं, जिसमें भारतीय टीम के शीर्ष क्रम के बल्लेबाजों को पछाड़ने की क्षमता है। इसके अलावा जेस जोनासेन अतिरिक्त खतरा पैदा करेंगी। बेथ मूनी अपने करियर की बेस्ट फॉर्म में हैं और एलिसा हीली के साथ संयुक्त रूप से बल्लेबाजी विभाग में तीसरे स्थान पर हैं। हरमनप्रीत की कप्तानी वाली भारतीय महिला क्रिकेट टीम 2009 के वनडे विश्व कप से प्रेरणा ले सकते हैं जब विकेटकीपर अनघा देशपांडे ने सात चौके जड़कर पहली बार ऑस्ट्रेलियाई मानसिकता को हिला दिया था। उस मैच में अंजुम चोपड़ा ने 76 रनों की पारी खेलकर टीम को 16 रनों से मैच जिताने में अहम योगदान दिया था। हालांकि, ऑस्ट्रेलियाई टीम बड़े मैच के दबाव से निपटने में काफी माहिर है। लेकिन भारत भी पहले मैच की जीत से आत्मविश्वास से लबरेज होगा। टीमें- (संभावित) भारत : हरमनप्रीत कौर (कप्तान), तानिया भाटिया, हर्लिन देयोल, राजेश्वरी गायाकवाड़, ऋचा घोष, वेदा कृष्णामूर्ति, स्मृति मंधाना, शिखा पांडे, पूनम यादव, अरुंधती रेड्डी, जेम्मिहा रोड्रिगेज, शेफाली वर्मा, दीप्ति शर्मा, पूजा वास्त्राकर, राधा यादव। ऑस्ट्रेलिया : मेग लेनिंग (कप्तान), रचेल हायेनेस, इरिन बर्न्स, निकोला कैरी, एश्ले गार्डनर, एलिसा हिली, जेस जोनासन, डेलिसा किममिंसे, सोफी मोलिनेयुक्स, बेथ मूनी, मेगन शट, मोली स्ट्रानो, एनाबेल सदरलैंड, जॉर्जिया वारेहैम, मॉली स्ट्रानो।

विश्व कप जैसी प्रतियोगिताओं में सुरक्षित दिन चाहते हैं स्टार्क March 07, 2020 at 01:45AM

मेलबर्नऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज ने शनिवार को कहा कि आईसीसी को इस साल के आखिर में होने वाले पुरुष टी20 सहित सभी विश्व कप नॉकआउट मैचों के लिए एक अतिरिक्त दिन की व्यवस्था करनी चाहिए। इंग्लैंड की टीम सेमीफाइनल खेले बिना ही महिला टी20 विश्व कप से बाहर हो गई क्योंकि भारत के खिलाफ उसका मैच बारिश से धुल गया था। हरमनप्रीत कौर की अगुवाई वाली भारतीय ग्रुप चरण में शीर्ष पर रही थी जिससे वह फाइनल में पहुंच गई। स्टार्क ने क्रिकेट.काम.एयू से कहा, ‘मेरे विचार में यह नियम समझ से परे है। अगर दोनों मैच बारिश से धुल जाते तो सुरक्षित दिन नहीं रखने के लिए सभी आईसीसी पर चिल्ला रहे होते।’ भारत के खिलाफ महिला टी20 विश्व कप फाइनल में अपनी पत्नी एलिसा हीली का उत्साहवर्धन करने के लिए साउथ अफ्रीका दौरा बीच में छोड़कर स्वदेश लौटने वाले स्टार्क ने विश्व कप टूर्नमेंट में नॉकआउट मैचों के लिए अतिरिक्त दिन सुरक्षित रखने की वकालत की। उन्होंने कहा, ‘मैंने सुना है कि हमारे लिए भी ऐसा ही नियम है। मैं नियमों में बदलाव नहीं कर सकता। यह आईसीसी का काम है। अगर हमारा विश्व कप भी इसी तरह से खेला जाना है तो विश्व कप और अन्य विश्व प्रतियोगिताओं के लिए इस मामले में गौर करने की जरूरत है।’ ऑस्ट्रेलिया 18 अक्टूबर से 15 नवंबर के बीच पुरुष टी20 विश्व कप की मेजबानी करेगा।

India Legends vs West Indies Legends: लाइव मैच अपडेट March 07, 2020 at 03:48AM

मुंबई वेस्ट इंडीज लीजैंड ने सात ओवर के बाद एक विकेट के नुकसान पर 59 रन बना लिए हैं। क्रीज पर चंद्रपॉल और हैं। विंडीज के ये दोनों क्लासिक बल्लेबाज रहे खिलाड़ी अच्छे शॉट खेल रहे हैं। मनप्रीत गोनी की गेंद पर आगे बढ़कर शानदार चौका लगाकर ब्रायन लारा ने अपनी टीम का स्कोर 50 के पार पहुंचा दिया है। लारा अपने पुराने रंग में दिख रहे हैं। वही पुरानी बैकलिफ्ट और वही पुराना स्टाइल। जहीर खान ने डैरेन गंगा को बोल्ड कर इंडिया लीजैंड को पहली कामयाबी दिलाई है। गेंद टप्पा लगने के बाद अंदर आई और बैट के निचले हिस्से से लगकर विकेटों से जा टकराई। अब क्रीज पर आए हैं ब्रायन लारा। उन्होंने दूसरी ही गेंद पर शानदार चौका लगाकर अपने इरादे जाहिर किए। चार ओवर बाद वेस्टइंडीज लैजंड ने बिना किसी नुकसान 27 रन बना लिए हैं। डैरेन गंगा अधिक आक्रामक नजर आ रहे हैं। उन्होंने 17 गेंद पर 23 रन बनाए हैं। वहीं चंद्रपॉल ने सात गेंद पर तीन रन बनाए हैं। भारतीय लैजंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। यह मुकाबला मुंबई के वानखेड़े मैदान पर खेला जा रहा है। 20 ओवरों के इस मुकाबले में सचिन ने ब्रायन लारा की टीम को पहले बल्लेबाजीन का न्योता दिया। भारतीय टीम की ओर से जहीर खान ने पहला ओवर फेंका। उन्होंने इस ओवर में सिर्फ तीन रन ही दिए। मनप्रीत गोनी का ओवर हालांकि महंगा रहा और उन्होंने 12 रन दिए। वेस्ट इंडीज की ओर से डैरेन गंगा और शिवनारायण चंद्रपॉल पारी की शुरुआत कर रहे हैं। इंडिया लैजंड वीरेंदर सहवाग, सचिन तेंडुलकर (कप्तान), मोहम्मद कैफ, समीर दीघे (विकेटकीपर), युवराज सिंह, इरफान पठान, जहीर खान, मुनाफ पटेल, प्रज्ञान ओझा, साईराज बहुतुले, मनप्रीत गोनी वेस्टइंडीज ब्रायन लारा (कप्तान), शिवनारायण चंद्रपॉल, रिकॉर्डो पावेल, डैरेन गंगा, रिडले जैकब्स (विकेटकीपर), कार्ल हूपर, डैंजा हयात, पेड्रो कॉलिंस, सुलेमान बेन, दीनानाथ रामनारायण, टीनो बेस्ट

मोदी को उम्मीद, नीले रंग में रंगा होगा MCG March 07, 2020 at 01:50AM

नई दिल्लीप्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को उम्मीद जताई कि भारतीय महिला टीम रविवार को जब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आईसीसी टी20 विश्व कप के फाइनल के लिए मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (एमसीजी) पर उतरेगी तो स्टेडियम नीले रंग (भारतीय टीम की जर्सी) से पटा रहेगा। प्रधानमंत्री ने ट्विटर पर ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन के ट्वीट के जवाब में यह बात कही। मॉरिसन ने मोदी को टैग कर के ट्वीट किया, ‘मोदी, मेलबर्न में कल महिला टी20 विश्वकप के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया का भारत से मुकाबला होगा। एमसीजी में बड़ी संख्या में दर्शकों के बीच दो शानदार टीमें होगी। यह एक बड़ा मौका और शानदार मैच होने जा रहा है। हर तरफ ऑस्ट्रेलिया का जलवा होगा।’ ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री को जवाब देते हुए मोदी ने ट्वीट किया, ‘मॉरिसन, टी20 विश्वकप के फाइनल में भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमें, इस से बड़ा कुछ नहीं हो सकता। भारतीय महिला टीम और ऑस्ट्रेलियाई महिला टीम को शुभकामनाएं, महिला दिवस की बधाई।’ मोदी ने कहा, ‘अच्छा खेलने वाली टीम जीते। नीले पहाड़ की तरह, एमसीजी भी कल नीले रंग से रंगा होगा।’

PCB के मुखिया मनि ने किया गांगुली की बात का समर्थन March 07, 2020 at 12:35AM

कराची पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के प्रमुख ने शनिवार को कहा कि टूर्नामेंट इस साल के आखिर में तटस्थ स्थल पर आयोजित किया जाएगा। इस तरह से मनि ने बीसीसीआई अध्यक्ष के बयान का समर्थन किया जिन्होंने कहा था कि यह टूर्नमेंट दुबई में खेला जाएगा। मनि ने हालांकि कुछ दिन पहले गांगुली के इस बयान पर असहमति जताई थी कि भारत सुरक्षा कारणों से पाकिस्तान में नहीं खेल सकता है और इसलिए यूएई में खेला जाएगा। मनि ने शनिवार को हालांकि अपने पिछली टिप्पणी से ठीक उलट बयान दिया। उन्होंने इस्लामाबाद में पत्रकारों से कहा, ‘हमें एशियाई क्रिकेट परिषद (एसीसी) के असोसिएट सदस्यों के हितों को ध्यान में रखना होगा। हम पाकिस्तान में टूर्नमेंट के मेजबानी करने को लेकर अड़े नहीं रह सकते हैं क्योंकि भारत पाकिस्तान आने को तैयार नहीं है। विकल्प यही है कि इसे तटस्थ स्थल पर आयोजित किया जाएगा लेकिन इस पर एसीसी को फैसला करना है।’ गांगुली ने कहा था कि भारत को 2018 में टूर्नमेंट की मेजबानी करनी थी लेकिन यह यूएई में खेला गया क्योंकि पाकिस्तान भारत में नहीं खेलना चाहता था। मनि से पूछा गया कि क्या एशिया कप सितंबर में खेला जाएगा उन्होंने कहा कि इसका फैसला एसीसी को इस महीने के आखिर में होने वाली बैठक में करना है। उन्होंने कहा, ‘अभी कोई फैसला नहीं किया गया है कि इसे यूएई या बांग्लादेश में आयोजित किया जाएगा।’

हरमनप्रीत के शब्दों ने प्रेरित किया: पूनम March 06, 2020 at 11:05PM

मेलबर्न ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टूर्नमेंट के उदघाटन मैच में कप्तान हरमनप्रीत कौर के शब्दों ने पूनम यादव को अच्छा प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित किया और उन्होंने इसके बाद पीछे मुड़कर नहीं देखा और भारत को पहली बार आईसीसी महिला टी20 विश्व कप के फाइनल में पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई। इस 28 वर्षीय स्पिनर ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उस मैच में चार विकेट लिए। वह अभी टूर्नमेंट में सर्वाधिक विकेट लेने वाली गेंदबाज हैं। आईसीसी वेबसाइट के अनुसार पूनम ने कहा, ‘जब पहले ओवर में मेरी गेंद पर छक्का लगा तो वह (हरमनप्रीत) मेरे पास आईं और कहा, ‘पूनम तुम टीम की सबसे अनुभवी खिलाड़ी हो और हमें तुमसे बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद है। ’ उन्होंने कहा, ‘इस तरह के शब्दों ने मुझे अच्छा प्रदर्शन करने के लिए उत्साहित किया। मैंने खुद से कहा कि मेरी कप्तान का मुझ पर इतना अधिक भरोसा है और मुझे वापसी करनी चाहिए। मैंने अगली गेंद पर विकेट लिया और उसके बाद पीछे मुड़कर नहीं देखा।’ टी20 क्रिकेट में भारत की तरफ से सर्वाधिक विकेट लेने वाली पूनम इससे पहले उंगली में चोट के कारण ट्राएंगुलर सीरीज में नहीं खेल पाई थीं। उन्होंने कहा, ‘मैं ट्राएंगुलर सीरीज में नहीं खेल पाई थी इसलिए चयनकर्ताओं का आभार जो उन्होंने मुझ पर भरोसा दिखाया। जब मैं बाहर थी तो मैंने विश्व कप में मिलने वाली चुनौती को ध्यान में रखकर कड़ी मेहनत की थी। मैंने ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड की खिलाड़ियों के कई विडियो देखकर उनकी कमजोरियों का पता लगाया था।’

मैदान पर उतरेंगे सचिन, शेयर किया विडियो March 07, 2020 at 01:37AM

नई दिल्ली मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में शनिवार को अनअकेडमी रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज के पहले मैच में की इंडिया लेजंड्स का सामना की विंडीज लेजंड्स से होगा। सचिन का यह घरेलू मैदान पर है और यहीं पर उन्होंने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर का आखिरी मुकाबला 14 नवंबर, 2013 को वेस्ट इंडीज के खिलाफ खेला था। यह मैच रोड सेफ्टी के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए खेला जा रहा है। सचिन ने शेयर किया विडियो सचिन ने शनिवार को मैच से पहले एक विडियो शेयर किया है। सचिन ने ट्वीट के साथ कैप्शन दिया है- 'एक बार फिर 22 गज की पिच पर एक मकसद के साथ। इस बार मैंने बल्ला उठाया है सड़क सुरक्षा के प्रति जगारूकता फैलाने के लिए और कैसे हम सब इसमे भागीदार बन सकते हैं। सड़क दुर्घटना में भारत का रेकॉर्ड खराब भारत में हर चार मिनट में एक इंसान सड़क दुर्घटना में अपनी जान गंवाता है। भारतीय टीम ने शुक्रवार को सीसीआई में कड़ा अभ्यास किया। सभी खिलाड़ी एक बार फिर मैदान पर वही कर रहे थे जो वह अपने जीवन भर करते आए थे। भारत की विश्व कप-2011 जीत के हीरो युवराज सिंह ने कहा, ‘शरीर थका हुआ लेकिन हमारे पास जो बचा है हम उसके साथ पूरी कोशिश करेंगे। विश्व कप जीतने वाली भारतीय टीम के कई सदस्य यहां हैं। एक बार फिर मैदान पर उन्हीं सब लोगों के साथ वापसी कर अच्छा लग रहा है। मजा आएगा लेकिन साथ ही हम सीरियस क्रिकेट खेलने को लेकर भी तैयार हैं, क्योंकि यह एक अच्छे कारण के लिए होने जा रही है। सचिन कड़ी मेहनत कर रहे हैं। हमारी गेंदबाजी अच्छी है लेकिन फिल्डिंग चिंता की बात है।’

भारतीय स्पिनर्स के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया की खास तैयारी March 06, 2020 at 10:40PM

मेलबर्न ऑस्ट्रेलिया केवल लेग स्पिनर को खेलने पर ही ध्यान नहीं दे रहा है बल्कि रविवार को होने वाले आईसीसी महिला टी20 विश्व कप के फाइनल में भारत के मजबूत स्पिन आक्रमण से निबटने के लिए वह धीमी गति के गेंदबाजों के खिलाफ अभ्यास कर रहा है। पूनम ने टूर्नमेंट के पहले मैच में ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजी को तहस नहस कर दिया था और भारत को 17 रन से जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी। ऑस्ट्रेलियाई कप्तान मेग लैनिंग ने अपनी टीम से अन्य चुनौतियों से भी सतर्क रहने को कहा है जिनमें बाएं हाथ की भारतीय स्पिनर भी शामिल हैं। लैनिंग ने कहा, ‘हमारी चिंता केवल पूनम को लेकर ही नहीं है। उनके पास राजेश्वरी गायकवाड़ जैसी बाएं हाथ की अच्छी स्पिनर हैं। उनके पास बहुत अच्छे गेंदबाज है और उनके पास ऐसी स्पिनर हैं जो मैच का पासा पलट सकती हैं।’ उन्होंने कहा, ‘हम अभ्यास के दौरान धीमी गति के गेंदबाजों का सामना कर रहे हैं। हम जितना संभव हो सके उतना तैयार रहना चाहते हैं ताकि मैदान पर परिस्थितियों से तालमेल बिठा सकें।’ भारतीय बल्लेबाजी लाइन अप में युवा शेफाली वर्मा और स्मृति मंधाना के अलावा आलराउंडर दीप्ति शर्मा भी हैं। लैनिंग ने कहा कि उनके गेंदबाजों को भारत की मजबूत बल्लेबाजी लाइन अप से पार पाने के लिए जरूरी सामंजस्य बिठाने होंगे। उन्होंने कहा, ‘निश्चित तौर पर स्मृति मंधाना भी विश्वस्तरीय बल्लेबाज हैं और दीप्ति शर्मा ने भी हमारे खिलाफ अच्छा प्रदर्शन किया है। हमें लगता है कि हमारे गेंदबाज विभिन्न स्थितियों से सामंजस्य बिठा सकते हैं।’

ब्राजील के पूर्व फुटबॉलर रोनाल्डिन्हो फर्जी पासपोर्ट रखने के आरोप में गिरफ्तार, नकली दस्तावेज देने वाला कारोबारी भी पकड़ाया March 07, 2020 at 12:11AM

खेल डेस्क.ब्राजील के पूर्व स्टार फुटबॉलर रोनाल्डिन्हो और उनके भाई को पैराग्वे में फर्जी पासपोर्ट रखने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। बीते बुधवार को उन्हें राजधानी असुनसियान के एक होटल से हिरासत में लिया गया। वहां वे बच्चों के लिए काम करने वाली एक संस्था की ओर से बुक लॉन्चिंगके लिए पहुंचे थे।पैराग्वे सरकार ने ट्वीट किया, ‘‘अटार्नी जनरल के कार्यालय की ओर से रोनाल्डिन्हो और उनके भाई रॉबर्टो डि असिस मरिरो की गिरफ्तारी का वारंट जारी किया गया है। उन पर सार्वजनिक दस्तावेज में गलत जानकारी देने का आरोप है।’’ सरकारी वकील फेडरिको डेलफिनो ने कहा- अभी तक की जांच में पता चल चुका है कि उन्होंने जानबूझकर पैराग्वेमें झूठे दस्तावेज का इस्तेमाल किया।

असुनसियान अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्‌डे पर जांच के दौरान अधिकारियों ने रोनाल्डिन्हो और उनके भाई के दस्तावेज फर्जी होने की आशंका जताई थी।बुधवार को दोनों को उनकेहोटल से हिरासत में लिया गया। गुरुवार को सभी को कोर्ट में पेश किया गया, जहां उनसे सात घंटे पूछताछ की गई। शुक्रवार को भी उनसे पूछताछ हुई। इसके बाद, अधिकारियों ने उन दोनों के साथउनके एक साथी को भी गिरफ्तार कर लिया। रोनाल्डिन्हो के वकील एडोल्फो मरिन ने कहा, ‘‘हम यह नहीं समझ पा रहे कि उन्हें किस अधिकार के तहत गिरफ्तार किया गया।’’ जांच का नेतृत्व करने वाले इंस्पेक्टर के अनुसार रोनाल्डिन्हो को फर्जी पासपोर्ट ब्राजीलियन बिजनेसमैन विलमंडेस सूसा लीरा ने उपलब्ध कराए थे। उसे भी गिरफ्तार कर लिया गया है।

रोनाल्डिन्हो 2004 और 2005 में प्लेयर ऑफ द ईयर रहे थे
ब्राजीलियन फुटबॉलर रोनाल्डिन्हो 2004 और 2005 में प्लेयर ऑफ द ईयर चुने गए थे। वह स्पेनिश क्लब बर्सिलोना के लिए भी खेल चुकेहैं। वह 2002 में फीफा वर्ल्ड कप जीतने वाली ब्राजील की टीम में भी शामिल रहे हैं। उन्होंने 1999 से 2013 तक ब्राजील के लिए 97 मैच खेले और 33 गोल दागे। उन्होंने अपने करियर में दो फीफा वर्ल्ड कप खेले।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
रोनाल्डिन्हो (बीच में) को 2 दिन की सुनवाई के बाद गिरफ्तार किया गया।

1 लाख दर्शक क्षमता वाले एमसीजी में 75 हजार टिकट बिके, भारत आर्मी का रहेगा दबदबा March 06, 2020 at 09:36PM

खेल डेस्क. महिला टी-20 विश्वकप का फाइनल रविवार 8 मार्च को भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (एमसीजी) में खेला जाएगा। अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर खेलने जाने वाले इस मैच को लेकर दर्शकों में गजब का उत्साह है। स्टेडियम की दर्शक क्षमता एक लाख से कुछ ज्यादा है। शुक्रवार शाम तक 75 हजार टिकट बिक चुके थे। माना जा रहा है कि विदेश में टीम इंडिया की हौसलाअफजाई करने वाले ग्रुप भारत आर्मी की स्टैंड्स में अच्छी मौजूदगी रहेगी।
8 मार्च को ही भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर का जन्मदिन भी है। टीम इंडिया अपनी कप्तान के जन्मदिन को यादगार बनाना चाहेगी।

शुक्रवार को 15 हजार टिकट बिके
आईसीसी की ऑफिशियल वेबसाइट के मुताबिक, शुक्रवार शाम तक फाइनल के 75 हजार टिकट बिक चुके थे। आईसीसी को उम्मीद है कि रविवार को एमसीजी दर्शक संख्या के मामले में इतिहास रच सकता है। 1999 में अमेरिका में खेले गए फीफा महिला विश्वकप के फाइनल के दौरान 90,185 दर्शक मौजूद थे। आईसीसी को उम्मीद है कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच फाइनल में यह रिकॉर्ड टूट सकता है। पॉप सिंगर कैटी पैरी फाइनल से पहले दो गाने गाएंगी। उन्होंने शनिवार को प्रैक्टिस सेशन से पहले भारतीय टीम से भी मुलाकात की। ## ##

भारत आर्मी भी तैयार
मेलबर्न और आसपास के क्षेत्रों में भारतीयों की खासी तादाद है। यहां भारत आर्मी भी काफी सक्रिय है। बता दें कि भारत आर्मी विदेश में रहने वाले भारतीयों का ग्रुप है। 1999 में बने इस ग्रुप के करीब 11 हजार एक्टिव मेंबर हैं। इसकी वेबसाइट और ट्विटर हैंडल भी हैं। भारत आर्मी ने एक ट्वीट में कहा कि वो रोमांचक फाइनल का बेसब्री से इंतजार कर रही है। महिला विश्वकप के शुरू होने के पहले सचिन तेंडुलकर ऑस्ट्रेलिया में थे। तब उन्होंने एक ट्वीट में कहा था फाइनल में मेलबर्न पूरी तरह भरा रहेगा। ##

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच महिला टी-20 वर्ल्डकप का फाइनल रविवार 8 मार्च को खेला जाएगा।

ऑस्ट्रेलिया से फाइनल कल, हरमनप्रीत क्यों हैं 'परेशान' March 06, 2020 at 09:05PM

मेलबर्नऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रविवार को होने वाले आईसीसी महिला टी20 विश्व कप फाइनल से पहले आठ दिन के विश्राम के कारण भारत की तैयारियां प्रभावित हुई हैं लेकिन कप्तान ने कहा कि उनकी टीम मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (एमसीजी) में रेकॉर्ड दर्शकों के सामने बेहतर प्रदर्शन करने के प्रति प्रतिबद्ध है। भारत ग्रुप चरण में अजेय रहने के कारण पहली बार टी20 विश्व कप फाइनल में पहुंचा है। इंग्लैंड के खिलाफ उसका सेमीफाइनल मैच गुरुवार को बारिश से धुल गया था। भारत ने अपने आखिरी मैच में शनिवार को श्रीलंका को हराया था। सेमीफाइनल बारिश से धुलने का मतलब है कि भारतीय टीम पिछले आठ दिन से नहीं खेली है और हरमनप्रीत ने स्वीकार किया कि उनकी टीम खेलने के लिए बेताब है। हरमनप्रीत ने मैच की पूर्व संध्या पर कहा, ‘हमने बाहर बहुत कम अभ्यास किया और हमें इंग्लैंड के खिलाफ महत्वपूर्ण मैच में खेलने का मौका भी नहीं मिला।’ उन्होंने कहा, ‘हम सभी ने इस बीच इंडोर अभ्यास किया लेकिन इससे आपका पूरा आत्मविश्वास नहीं बढ़ता क्योंकि विकेट पूरी तरह से भिन्न है। लेकिन टीम में हर कोई अच्छी लय में है और सभी जानते हैं कि वे टीम के लिए क्या कर सकते हैं।’ हरमनप्रीत ने कहा, ‘हमें आराम का भी मौका मिला क्योंकि जब आप लंबे समय से खेल रहे होते हैं तो आपको विश्राम की जरूरत पड़ती है। कोई भी आराम नहीं करना चाहता। हर कोई खेलने को बेताब है। प्रत्येक मैदान पर परिस्थिति से निबटने के लिए तैयार है।’ फाइनल के 75 हजार से अधिक टिकट बिक चुके हैं और हरमनप्रीत ने कहा कि टीम इस बड़े मंच का लुत्फ उठाएगी और सकारात्मक क्रिकेट खेलेगी। लार्ड्स में इंग्लैंड के खिलाफ 2017 विश्व कप फाइनल में खेलने वाली हरमनप्रीत ने कहा, ‘यह शानदार अहसास है। पहली बार हम 90 हजार दर्शकों के सामने खेलेंगे और हम इसको सकारात्मक तौर पर ले रहे हैं।’ भारत ने टूर्नमेंट के शुरुआती मैच में ऑस्ट्रेलिया को 17 रन से हराया था लेकिन हरमनप्रीत ने कहा कि यह दोनों टीमों के लिए नयी शुरुआत होगी। उन्होंने कहा, ‘हमें एक बात दिमाग में रखनी होगी कि रविवार नया दिन होगा और हमें नए सिरे से शुरुआत करनी होगी। हमें पहली गेंद से शुरुआत करनी होगी। लीग मैचों में हमने बहुत अच्छा प्रदर्शन किया। दोनों टीमें दबाव में हैं और दोनों खिताब जीतने में सक्षम हैं।’

...तो क्या दर्शकों के बगैर होंगे IPL 2020 के मुकाबले? March 06, 2020 at 11:07PM

संजीव कुमार, नई दिल्लीभारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के प्रमुख सौरभ गांगुली इस बात को लेकर पूरी तरह आश्वस्त हैं कि इंडियन प्रीमियर लीग का 2020 एडिशन समय पर होगा। कोरोना के असर के बावजूद लीग को ना तो कुछ समय के लिए टाला जाएगा और ना ही इसको रद्द किया जाएगा। सौरभ ने शुक्रवार को कोलकाता में कहा, 'आईपीएल इज ऑन (यानी आईपीएल होगा)।' वैसे वह यह साफ नहीं कर पाए कि कोरोना को लेकर एहतियात बरतने के लिए बोर्ड क्या कुछ कर रहा है। उनका कहना था कि इस पर उनकी मेडिकल टीम काम कर रही है। उसका जैसा सुझाव होगा उस पर अमल किया जाएगा। हालांकि, गांगुली के दावों से इतर हकीकत कुछ और है। एक सूत्र ने बताया कि बोर्ड ने कोरोना को लेकर ठोस कुछ भी नहीं किया है। बोर्ड के एक अधिकारी ने स्पोर्ट्स मिनिस्ट्री के कुछ अधिकारियों से इस बारे में सुझाव जरूर मांगे लेकिन उन्हें स्वास्थ्य मंत्रालय से बात करने को कहा गया। एक अन्य अधिकारी ने कहा फिलहाल बोर्ड, 'वेट ऐंड वॉच (देखो और इंतजार करो)' के फॉर्म्युले पर काम कर रहा है। शीर्ष अधिकारियों को उम्मीद है कि अगले कुछ दिनों में सब कुछ सामान्य हो जाएगा। कोरोना पर कोई मीटिंग तक नहीं आईपीएल गवर्निंग काउंसिल के करीब सूत्रों ने NBT को बताया कि कोरोना को लेकर कुछ सदस्यों ने आपस में एक-दूसरे से बातचीत जरूर की है लेकिन इस मुद्दे पर अब तक कोई मीटिंग तक नहीं बुलाई गई है। एक अधिकारी ने यहां तक कहा कि यह एक गंभीर मामला है लेकिन इसको गंभीरता से नहीं लिया जा रहा। बुधवार को बोर्ड के दफ्तर से बाहर निकलते सौरभ से जब कुछ मीडियाकर्मियों ने पूछा कि कोरोना को लेकर वह चिंतित हैं। इस पर उनका जवाब था, 'कोरोना...इस पर तो हमने बात तक नहीं की।' हालांकि, पिछले कुछ दिनों में भारत में कोरोना को लेकर बदले हालात के बाद बोर्ड के अंदर इस बात को लेकर चिंता बढ़ गई है कि अब आगे क्या होगा। एक अधिकारी का कहना था कि बोर्ड भारत सरकार नहीं है। जब सरकारों को भी बड़े पैमाने पर कोरोना से बचाव के उपाय करने में परेशानी हो रही है तो बोर्ड खुद सारा कुछ कैसे कर पाएगा। एडवाइजरी से चिंता बढ़ीसौरभ इस बात से हौसला ले रहे हैं कि इंग्लैंड और वेस्टइंडीज की टीमें श्रीलंका में है, जिंबाब्वे की टीम बांग्लादेश में है और काउंटी की टीमें दुनिया भर में यात्रा कर रही हैं। मगर वह यह भूल रहे हैं कि इन देशों में कोरोना को लेकर फिलहाल कोई चिंता नहीं है। खुद गांगुली, कोरोना के चलते दुबई में होने वाली एशियन क्रिकेट काउंसिल की बैठक में नहीं जा सके। इस बीच केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने एक एडवाइजरी जारी करके राज्य सरकारों से अपील की है कि ऐसे आयोजन या तो टाल दिए जाएं या फिर रद्द कर दिए जाएं जिनमें बड़े पैमाने पर लोग इकट्ठा हो सकते हैं। ऐसे में अलग-अलग राज्यों के नौ शहरों में होने वाले आईपीएल मैचों पर सवालिया निशान खड़े होना लाजिमी है। कोलकाता के ईडन गार्ड्सं में सबसे ज्यादा करीब 68 हजार जबकि जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में सबसे कम 25 हजार दर्शकों की क्षमता है। कोरोना के प्रकोप को देखते हुए क्या इतनी बड़ी भीड़ के लिए एहतियातन उपाय करना संभव है? मौजूदा हालात को देखते हुए क्या स्थानीय पुलिस, प्रशासन और मेडिकल एक्सपर्ट्स इतनी बड़ी भीड़ को इकट्ठा होने की अनुमति देंगे? बोर्ड को इस पर विचार करना बाकी है। विदेशी मेहमान भी कम नहींकहा जा रहा है कि आईपीएल में विदेश से सिर्फ 62 खिलाड़ियों को ही आना है और ये खिलाड़ी उन देशों के नहीं हैं जहां का प्रकोप ज्यादा है। हालांकि, विदेश से आने वालों की तादाद सिर्फ इतनी ही नहीं होगी। टीमों के सपोर्ट स्टाफ, अंपायर्स, चियर लीडर्स, आईपीएल के अलग-अलग इवेंट्स मैनेज करने वाली कंपनियों के लोग, टेक्निकल स्टाफ को जोड़ लें तो यह संख्या 500 से अधिक होगी। ये सारे विदेशी मेहमान अलग-अलग देशों से आएंगे। इनको वीजा मिलना अपने आप में एक बड़ा मसला होगा। इसके अलावा इन्हें अलग-अलग एयरपोर्ट पर स्क्रीनिंग से भी गुजरना पड़ सकता है। नई दिल्ली में होने वाले शूटिंग वर्ल्ड कप को इन्हीं सब चिंताओं के बीच रद्द कर दिया गया। क्लोज्ड डोर मैच होंगे?कोरोना के कहर के चलते इन दिनों कई देशों में 'क्लोज्ड डोर' मैच कराए जा रहे हैं। सरकारी आदेश के बाद वहां मैच तो हो रहे हैं लेकिन दर्शकों के बगैर। तो क्या आईपीएल के आयोजक इस पर विचार करेंगे? फिलहाल 29 मार्च से होने वाले आईपीएल के टिकटों की बिक्री शुरू नहीं हुई है। ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या इस बार आईपीएल के मैच भी 'क्लोज्ड डोर' आयोजित होंगे? क्या लोग मैदान में आने से कतराएंगे? क्या फैंस को घर बैठे मैच का आनंद लेना होगा? अगर ऐसा होता है तो एक अनुमान के मुताबिक आयोजकों को तकरीबन दो हजार करोड़ रुपये का नुकसान होगा। आज के दिन भले ही बोर्ड प्रेजिडेंट का दावा हो कि आईपीएल का आयोजन तय समय पर होगा लेकिन इन पर अंतिम फैसला होना अभी बाकी है। जाहिर है यह फैसला सिर्फ गांगुली या बोर्ड नहीं ले सकता। इसके लिए उसे सरकार और उन तमाम एजेंसियों की हामी लेनी होगी जो इसके आयोजन में अहम रोल अदा करते हैं। साउथ अफ्रीका का दौरा तय समय परबीसीसीआई और सौरभ के लिए राहत की एक खबर यह है कि साउथ अफ्रीका की क्रिकेट टीम तय समय पर भारत दौरे पर आएगी। NBT के एक सवाल पर क्रिकेट साउथ अफ्रीका (सीएसए) ने बताया कि कोरोना को लेकर हाल फिलहाल भारत में बढ़ी चिंता पर हमारी नजर है। हमने एक्सपर्ट्स, बीसीसीआई और भारत में अपने दूतावास से संपर्क साधने और उनसे मिले आश्वासनों के बाद दौरा करने का फैसला लिया है। सीएसएस ने बताया कि टीम दुबई होते हुए दिल्ली आएगी और फिर धर्मशाला (12 मार्च), लखनऊ (15 मार्च) और कोलकाता (18 मार्च) के मैचों के लिए चार्टर्ड विमान से यात्रा करेगी। टीम से जुड़े खिलाड़ियों, अधिकारियों और सपोर्ट स्टाफ को एहतियात के तरीके बताए जाएंगे। टीम के साथ सीएसए के चीफ मेडिकल ऑफिसर भी विशेष तौर पर भारत दौरे पर आएंगे। वह कोरोना से जुड़े डिवेलपमेंट पर नजर रखेंगे।

लाइव स्कोर: साउथ अफ्रीका vs ऑस्ट्रेलिया वनडे March 06, 2020 at 10:35PM

साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा वनडे मैच खेला जा रहा है।