Sunday, August 9, 2020

भारतीय हॉकी टीम के फॉरवर्ड मंदीप सिंह की भी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव, वायरस से संक्रमित होने वाले छठे प्लेयर August 09, 2020 at 08:11PM

बेंगलुरु में 20 अगस्त से शुरू होने वाले नेशनल हॉकी कैंप से पहले भारतीय फॉरवर्ड मंदीप सिंह की भी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। वे टीम के छठे खिलाड़ी हैं, जो इस वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया (साई) ने सोमवार को यह जानकारी दी।

उनसे पहले कप्तान मनप्रीत सिंह, डिफेंडर सुरेंद्र कुमार, जसकरन सिंह, ड्रैग-फ्लिकर वरुण कुमार और कृष्ण बी पाठक की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आ चुकी है। ये सभी खिलाड़ी ट्रेनिंग कैंप से पहले साई सेंटर में अपना दो हफ्ते का क्वारैंटाइन पीरियड पूरा कर रहे थे।

कैंप से पहले 20 खिलाड़ियों का कोरोना टेस्ट हुआ था

साई ने बयान जारी कर बताया कि बेंगलुरु में ट्रेनिंग कैंप के लिए पहुंचे भारतीय हॉकी टीम के सदस्य मंदीप का 20 खिलाड़ियों के साथ कोरोना संक्रमण की जांच के लिए आरटी-पीसीआर टेस्ट हुआ था। इसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, लेकिन उनमें किसी तरह के लक्षण नजर नहीं आ रहे हैं। फिलहाल, साई के डॉक्टर उनका इलाज कर रहे हैं।

सभी खिलाड़ियों का कैंप में इलाज चल रहा: साई

साई के डॉक्टरों के मुताबिक, भारतीय कप्तान के अलावा जिन 4 खिलाड़ियों की कोरोना रिपोर्ट 2 दिन पहले पॉजिटिव आई थी, उनमें बहुत मामूली लक्षण नजर आ रहे हैं। उनका कैंप के भीतर ही इलाज किया जा रहा है।

अनलॉक-1 में 19 जून को खिलाड़ी अपने घर लौटे थे

टोक्यो ओलिंपिक की तैयारियों के लिहाज से भारतीय हॉकी टीम का ट्रेनिंग कैंप मार्च में बेंगलुरु के साई सेंटर में चल रहा था। इसी दौरान कोरोना के कारण लॉकडाउन हो गया और सभी खिलाड़ी बेंगलुरु में ही फंस गए थे। एहतियातन साई ने कैंप को भी बंद कर दिया था।

इसके बाद अनलॉक-1 में 19 जून को खिलाड़ी अपने-अपने घर लौट गए थे। सभी खिलाड़ियों को दोबारा जुलाई में कैंप के लिए आना था, लेकिन कर्नाटक में लॉकडाउन बढ़ने के कारण इसे टाल दिया गया था।

कैंप में 32 पुरुष और 25 महिला खिलाड़ी मौजूद

साई की मंजूरी के बाद सभी खिलाड़ी 4 अगस्त से कैंप में शामिल हुए थे। तभी से सभी खिलाड़ी दो हफ्ते के लिए क्वारैंटाइन में हैं। इसी दौरान खिलाड़ियों का कोरोना टेस्ट हुआ था। कैंप के लिए पुरुष टीम के 32 और महिला टीम के 25 खिलाड़ी साई सेंटर में मौजूद हैं।

टोक्यो ओलिंपिक में भारत को अर्जेंटीना, स्पेन के साथ पूल-ए में रखा गया

एक साल के लिए टाले गए टोक्यो ओलिंपिक में भारतीय पुरुष हॉकी टीम का पहला मैच अगले साल 24 जुलाई को न्यूजीलैंड से होगा। इसी दिन महिला टीम भी अपने ओपनिंग मैच में नीदरलैंड्स से भिड़ेगी। 8 बार के ओलिंपिक चैम्पियन भारत को पूल-ए में रखा गया है। इसमें ऑस्ट्रेलिया, अर्जेंटीना, स्पेन, न्यूजीलैंड और मेजबान जापान भी हैं।

टोक्यो ओलिंपिक इसी साल जुलाई से होना था, जिसे कोरोना के कारण एक साल के लिए टाल दिया गया है। अब यह इवेंट 2021 में 23 जुलाई से 8 अगस्त तक होगा।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
मंदीप सिंह से पहले भारतीय हॉकी टीम के कप्तान मनप्रीत सिंह समेत 5 खिलाड़ियों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आ चुकी है। -फाइल

10 खिलाड़ी कोरोना पॉजीटिव, ब्राजील में फुटबॉल मैच सस्पेंड August 09, 2020 at 07:32PM

रियो डी जिनारियो ब्राजील की फुटबॉल टीम गोइस (Goias) के 10 सदस्य रविवार को कोविड-19 पॉजीटिव पाए गए इसके बाद आखिरी मिनट मैच को स्थगित करना पड़ा। गोइस (Goias) का मुकाबला साओ पाउलो एफसी के साथ होना था। मैदान पर दर्शक मौजूद नहीं थे। यह ब्राजील के फुटबॉल सीजन की शुरुआत का पहला वीकएंड था। मैच को स्थगित करने का फैसला सुपरीयर स्पोर्ट्स कोर्ट फॉर फुटबॉल ने लिया जिसे बाद में ब्राजिलियन फुटबॉल कॉन्फेडरेशन (CBF) ने मान लिया। कोर्ट का यह फैसला बिलकुल आखिरी समय पर सुनाया गया। मैच शुरू होने में बहुत कम वक्त बचा था। फैसले के बाद दोनों टीमें असमजंस में आ गईं। साओ पाउलो एफसी की टीम मैदान पर आकर वॉर्म-अप भी करने लगी थी। गोइस के प्रेजिडेंट मार्कसेलो अलमीदा ने टेलीविजन चैनल से बातचीत में कहा, 'हमारे 23 में से 10 खिलाड़ी कोरोना पॉजीटिव आए हैं। दुर्भाग्य से हमें आज ही उनके नतीजों के बारे में पता चला।' खबर के मुताबिक, 'इन 10 में से 8 टीम का रेगुलर हिस्सा थे।' साओ पाउलो एफसी ने कहा कि वह मैच टालने के पक्ष में हैं। उन्होंने टि्वटर पर कहा कि स्वास्थ्य से जरूरी और कुछ भी नहीं है। ब्राजील में इस सीजन की शुरुआत शनिवार से हुई है। कोरोनावायरस के चलते सीजन तीन महीने पीछे चल रहा है। CBF द्वारा तय किए गए नए नए प्रोटोकॉल के मुताबिक हर खिलाड़ी को मैच से 72 घंटे पहले जांच करवानी जरूरी है। ब्राजील में तीस लाख से ज्यादा लोगो से संक्रमित हो चुके हैं वहीं इससे मरने वालों की संख्या 1 लाख से ज्यादा हो चुकी है।

बीसीसीआई की नजरें 19 नवंबर से घरेलू सत्र शुरू करने पर August 09, 2020 at 04:35AM

नई दिल्ली भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) ट्रोफी के साथ 19 नवंबर की संभावित तारीख के साथ घरेलू सत्र शुरू करने की योजना बना रहा है लेकिन इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की विभिन्न टीमों से खेलने वाले भारतीय खिलाड़ी क्वॉरनटीन से जुड़े नियमों के कारण कुछ शुरुआती दौर के मुकाबलों में नहीं खेल पाएंगे। कोरोना वायरस महामारी (Covid-19) के कारण घरेलू सत्र में विलंब का मतलब है कि सिर्फ मुश्ताक अली ट्रोफी (Mushtaq Ali) और रणजी ट्रोफी (Ranji Trophy) का आयोजन हो पाएगा जिसमें 38 टीमें दोनों प्रारूपों में मिलाकर 245 मैच खेलेंगी। इस साल विजय हजारे ट्रोफी (Vijay Hazare Trophy), दलीप ट्रोफी (Duleep Trophy) या चैलेंजर ट्रोफी (Challenger Trophy) का आयोजन नहीं होगा और अब तक के कार्यक्रम के अनुसार ईरानी कप को लेकर भी कोई योजना नहीं है। बीसीसीआई के वरिष्ठ अधिकारी ने नाम जाहिर नहीं करने की शर्त पर बताया, ‘यह अस्थाई सूची है जिसे तैयार किया गया है और इसे स्वीकृति के लिए अध्यक्ष सौरव गांगुली और सचिव जय शाह के पास भेजा गया है।’ आईपीएल खेलकर लौटने वाले खिलाड़ियों को सरकारी नियमों के अनुसार 14 दिन तक क्वॉरनटीन में रहना होगा।अधिकारी ने कहा, ‘यह मुद्दा मुख्य रूप से उन खिलाड़ियों के साथ है जिन्होंने अंतरराष्ट्रीय मैच नहीं खेले हैं और टीम के साथ हैं तथा कुछ क्रिकेट खेलना चाहते हैं। अगर खिलाड़ी की टीम प्ले ऑफ से पहले भी बाहर हो जाती है तो भी वह तीन नवंबर से पहले वापस नहीं आ पाएगा और 17 नवंबर तक उसे क्वॉरनटीन में रहना होगा।’ उन्होंने कहा, ‘जिनकी टीमों ने प्ले आफ में जगह बनाई है और फाइनल में पहुंच सकती हैं, उन्हें शुरुआती कुछ दौर के मुकाबलों से बाहर रहना होगा। लेकिन यह मसौदा प्रस्ताव है और इसमें बदलाव हो सकता है।’ बीसीसीआई के अगला आईपीएल मार्च के अंत से या अप्रैल की शुरुआत से भारत में कराने की उम्मीद है और ऐसे में रणजी फाइनल और आईपीएल की शुरुआत में तीन हफ्ते का ब्रेक जरूरी है जिससे कि खिलाड़ी व्यस्त टूर्नामेंट से उबर सकें। इस बीच रणजी ट्रोफी के प्रारूप को क्षेत्रीय प्रारूप में कराने की अटकलें हैं लेकिन अधिकारी ने कहा कि ऐसा होने की संभावना नहीं है। पिछले दो साल से ग्रुप ए और बी से शीर्ष पांच टीमें रणजी क्वॉर्टर फाइनल में जगह बनाती थी जबकि इस साल ए, बी और सी से शीर्ष दो टीमें अंतिम आठ में जगह बनाएंगी।सातवीं टीम तीनों ग्रुप से तीसरे स्थान पर रहने वाली सर्वश्रेष्ठ टीम होंगी जबकि क्वॉर्टर फाइनल की अंतिम टीम का फैसला ग्रुप डी और ग्रुप ई के चैंपियन के बीच प्ले आफ मुकाबले से होगा।

पूर्व स्पिनर मुरलीधरन धोनी की कप्तानी के कायल, कहा- वे ऐसे कप्तान जो अच्छी गेंद पर छक्का पड़ने पर भी गेंदबाज के लिए ताली बजाएंगे और उसकी तारीफ करेंगे August 09, 2020 at 06:19PM

श्रीलंका के पूर्व स्पिनर मुथैया मुरलीधरन महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी के कायल हैं। मुरलीधरन ने कहा कि उनकी कप्तानी की सबसे बड़ी खासियत गेंदबाज पर उनका विश्वास है। उन्होंने कहा कि धोनी ऐसे कप्तान हैं, जो अच्छी गेंद पर छक्का पड़ने पर भी गेंदबाज के लिए ताली बजाएंगे और उसकी तारीफ करेंगे। मुरलीधरन ने भारतीय स्पिनर रविचंद्रन अश्विन के शो 'डीआएस विद एश' में यह बातें कहीं।

धोनी की कप्तानी में 2008 से 2011 तक सीएसके के लिए खेलने वाले मुरलीधरन ने कहा कि जब एमएस धोनी ने 2007 का टी-20 वर्ल्ड कप जीता था, तब वो युवा थे। लेकिन फिर भी उन्होंने शानदार कप्तानी की थी। कप्तान के तौर पर उनके फैसले बेहतरीन रहते हैं। वो गेंदबाज से खुद कहते हैं कि अपने हिसाब से फील्ड लगाकर गेंदबाजी करो। अगर वो प्लान काम नहीं करता है, तब वो खुद फील्ड लगाते हैं।

धोनी गेंदबाज को हमेशा अकेले में समझाते हैं: मुरलीधरन

उन्होंने कहा कि धोनी कभी किसी गेंदबाज को सबके सामने नहीं बोलते। वो अकेले में उसे समझाते हैं। अपनी इन्हीं खासियतों की वजह से आज वो इतने कामयाब कप्तान हैं। 'मैदान पर शांत रहने के कारण धोनी बेहतर फैसले लेते हैं'

श्रीलंका के इस पूर्व स्पिनर ने आगे कहा कि बतौर कप्तान धोनी की सफलता का राज उनका शांत रहना है। वे मैदान पर बहुत कम गुस्सा होते हैं। ऐसे में वे बेहतर फैसले ले पाते हैं। जब वे युवा थे, तब से ही सीनियर खिलाड़ियों की सलाह सुनते हैं। यह भी उनकी कप्तानी की बड़ी खूबियों में से एक है। वे लोगों को सुनते हैं और फिर फैसला लेते हैं। यही उनकी कप्तानी का तरीका है, जो उन्हें दूसरों से अलग करता है।

धोनी की कप्तानी में भारत ने दो वर्ल्ड कप जीते हैं
धोनी इकलौते ऐसे कप्तान हैं, जिसने टी-20, वनडे वर्ल़्ड कप का खिताब जीतने के साथ ही चैम्पियंस ट्रॉफी भी जीती है। उनकी कप्तानी में चेन्नई सुपर किंग्स ने तीन बार 2010, 2011 और 2018 में आईपीएल का खिताब जीता है। वे इस साल यूएई में 19 सितंबर से 10 नवंबर तक होने वाले आईपीएल से क्रिकेट मैदान पर वापसी करेंगे। धोनी पिछले साल वनडे वर्ल्ड कप के बाद से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट नहीं खेले हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
मुथैया मुरलीधरन ने कहा- बतौर कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के सफल होने का राज, उनका शांत रहना है। वे मैदान पर बहुत कम गुस्सा होते हैं, इसलिए बेहतर फैसले ले पाते हैं। -फाइल

IPL 2021 के लिए मेगा ऑक्शन नहीं करेगा BCCI August 09, 2020 at 06:47PM

के. श्रीनिवास राव, मुंबई भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने फिलहाल इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2021 के लिए होने वाले मेगा ऑक्शन को आयोजित नहीं करवाने का फैसला किया है। इस बड़े ऑक्शन में सभी फ्रैंचाइजी अपनी टीम को शुरू से तैयार करते हैं। बोर्ड ने कोविड-19 के चलते फिलहाल इस ऑक्शन को अनिश्चितकाल के लिए टाल दिया है। हमारे सहयोगी अखबार टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर के मुताबिक इस बात की भी संभावना है कि बोर्ड इस बार कोई नीलामी करवाए ही नहीं। ऐसी सूरत में फ्रैंचाइजी को इन्हीं खिलाड़ियों के साथ अगला सीजन भी खेलना होगा। हां, चोट लगने या किसी अन्य कारण से किसी खिलाड़ी के अनुपब्ध रहने की सूरत में रिप्लेसमेंट मिल सकती है। का 13वां एडिशन 10 नवंबर को खत्म होगा। इसके बाद आईपीएल को के अगले सीजन के लिए बोर्ड के पास सिर्फ साढ़े चार महीने का वक्त होगा। बोर्ड की कोशिश होगी कि 50 से ज्यादा दिनों तक लीग को चलाया जाए और इसमें 60 के करीब मैच हों ताकि हितधारकों को इस साल जो नुकसान हुआ है उसकी भरपाई की जा सके। फ्रैंचाइजी भी बोर्ड की सोच से सहमत नजर आते हैं। वे भी जानते हैं कि नए सिरे से टीम बनाने के लिए पर्याप्त वक्त और समय की कमी है। इसके अलावा कई अन्य कारण भी होंगे, जैसे- 1)- IPL पर्स को दोबारा से तय करना। यह फिलहाल 85 करोड़ रुपये है। 2)- भारतीय और विदेशी खिलाड़ियों के साथ बातचीत करके एक अच्छी-खासी ऑक्शन लिस्ट तैयार करना- इसमें काफी वक्त लग सकता है। 3)- फ्रैंचाइजी को बिडिंग के लिए तैयार होने का वक्त देना- टीमों को आमतौर पर नीलामी के लिए तैयार होने में चार से छह महीने का वक्त लगता है। 4)- नए खिलाड़ियों को साथ जोड़ने के बाद ब्रैंड ऐक्टिविटी भी काफी टाइम टेकिंग है। एक सूत्र ने कहा, 'एक मेगा ऑक्शन करने का अभी क्या तुक है जब इसे सही तरीके से प्लान करने का पूरा वक्त ही हमारे पास न हो? आईपीएल हो सकता है और हम फिर 2021 के एडिशन के बाद इन चीजों को देख सकते हैं।'

हालात के चलते ‘ट्रैक चेंज’ करने को मजबूर ये धावक August 09, 2020 at 04:30PM

धोनी की इस खूबी के बारे में कोई नहीं जानता: टफेल August 09, 2020 at 06:11PM

नई दिल्ली () की गिनती दुनिया के सर्वश्रेष्ठ अंपायरों में होती थी। टफेल ने हाल ही में यह कहा कि उनके अंपायरिंग करियर में जितने भी लोगों से मिले उनमें , डेरेन लेहमन और शेन वॉर्न सबसे तेज क्रिकेटिंग दिमाग थे। पूर्व ऑस्ट्रेलियाई अंपायर टफेल ने यह भी कहा कि महेंद्र सिंह धोनी का ह्यूमर और शांतचित स्वभाव बहुत शानदार है। उन्होंने धोनी की इस खूबी की तारीफ की है। साइमन टफेल को सबसे शानदार अंपायर माना जाता था। वह 24 साल के थे जब उन्होंने अंपायरिंग शुरू की और 29 साल की उम्र में वह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अंपायरिंग कर रहे थे। गौरव कपूर के साथ एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा, टफेल ने कहा डरेन लेहमन, शेन वॉर्न और महेंद्र सिंह धोनी क्रिकेट के मैदान पर सबसे तेज दिमाग में शामिल थे। टफेल ने कहा, 'मेरी नजर में एमएस धोनी शानदार हैं। मैं जितने लोगों से मिला हूं उनमें महेंद्र सिंह धोनी क्रिकेट की सर्वश्रेष्ठ समझ रखने वालों में शामिल हैं। धोनी बहुत शांत हैं और बहुत रिलैक्स रहते हैं लेकिन उनका सेंस ऑफ ह्यूमर भी शानदार हैं जो ज्यादा लोग नहीं देखते हैं।' हाल ही में भारतीय लेग स्पिनर कुलदीप यादव ने भी धोनी की तारीफ की थी। उन्होंने कहा कि जब धोनी विकेट के पीछे होते थे तो उन्हें कोच की जरूरत नहीं पड़ती थी। धोनी ने एक दशक से ज्यादा समय तक भारतीय टीम की कप्तानी की। इतना ही नहीं विराट कोहली भी कह चुके हैं कि जब भी वह फंसते हैं तो धोनी से राय जरूर करते हैं।

टेस्ट में नंबर-1 ऑलराउंडर स्टोक्स इंग्लैंड-पाकिस्तान सीरीज के बाकी 2 टेस्ट नहीं खेलेंगे, इसी हफ्ते न्यूजीलैंड जाएंगे August 09, 2020 at 04:40PM

इंग्लैंड के ऑलराउंडर बेन स्टोक्स पारिवारिक वजहों से पाकिस्तान के खिलाफ 3 टेस्ट की सीरीज के बाकी दो मुकाबलों में नहीं खेलेंगे। इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने रविवार को यह जानकारी दी। ईसीबी ने उनके सीरीज से हटने की सही वजह नहीं बताई है।

ईसीबी ने एक बयान में कहा कि स्टोक्स इस हफ्ते के आखिर में न्यूजीलैंड जाएंगे। जहां उनके माता-पिता रहते हैं। इसी वजह से वह पाकिस्तान के खिलाफ 13 अगस्त गुरुवार और 21 अगस्त शुक्रवार से एजिस बाउल में शुरू होने वाले दोनों टेस्ट मैच में नहीं खेल पाएंगे।

स्टोक्स की फैमिली क्राइस्टचर्च में रहती है

स्टोक्स के पिता रग्बी के इंटरनेशनल खिलाड़ी रहे हैं और उन्हें पिछले दिसंबर में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होने वाले बॉक्सिंग-डे टेस्ट से पहले अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा था। हालांकि, अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद से ही न्यूजीलैंड में अपने घर पर आराम कर रहे हैं।

वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज में स्टोक्स ने सबसे ज्यादा 363 रन बनाए थे

पिछले महीने इंग्लैंड ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 3 टेस्ट की सीरीज 2-1 से जीती थी। यह कोरोना के बाद पहली इंटरनेशनल सीरीज थी। टीम की इस जीत के हीरो भी बेन स्टोक्स ही थे। उन्होंने सीरीज में सबसे ज्यादा 363 रन बनाए थे, जबकि 9 विकेट हासिल किए थे। उन्होंने पिछले कुछ सालों में अपने दम पर इंग्लैंड को कई यादगार जीत दिलाई है। इसमें 2019 वर्ल्ड कप फाइनल और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एशेज सीरीज के हेडिंग्ले टेस्ट में उनकी शतकीय पारी शामिल है।

इंग्लैंड ने पाकिस्तान पर टेस्ट सीरीज में 1-0 की बढ़त ली

इंग्लैंड ने पाकिस्तान के खिलाफ 3 टेस्ट की सीरीज का पहला मैच 3 विकेट से जीतकर सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है। हालांकि, स्टोक्स मैनचेस्टर में हुए इस टेस्ट में ज्यादा रन नहीं बनाए पाए। पहली पारी में वे बिना खाता खोले ही आउट हो गए थे, जबकि दूसरी पारी में 9 रन बनाए थे। हालांकि, उन्होंने चोटिल होने के बावजूद दूसरी पारी में गेंदबाजी की और दो विकेट हासिल किए।

इस सीजन में स्टोक्स ने इंग्लैंड के लिए सभी 4 टेस्ट खेले हैं। उन्होंने रेगुलर कप्तान जो रूट की गैरमौजूदगी में वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज के पहले टेस्ट में कप्तानी भी की थी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
इंग्लैंड के ऑलराउंडर बेन स्टोक्स ने चोटिल होने के बावजूद पाकिस्तान के खिलाफ मैनचेस्टर टेस्ट की दूसरी पारी में गेंदबाजी की। उन्होंने दो विकेट भी लिए थे। -फाइल

IPL 2020: टाइटल स्पॉन्सरशिप की दौड़ में रामदेव August 09, 2020 at 04:30PM

नई दिल्ली इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के टाइटल स्पॉन्सर की दौड़ में एक और कंपनी का नाम सामने आ रहा है। चीनी मोबाइल कंपनी वीवो (VIVO) के इस साल के लिए टाइटल स्पॉन्सर से हटने के बाद योगगुरु बाबा रामदेव की कंपनी पंतजलि (Patanjali) भी इस दौड़ में शामिल हो गई है। कंपनी की ओर से इस बात की पुष्टि भी हो गई है। पंतजलि के प्रवक्ता एसके तिजारावाला ने हमारे सहयोगी अखबार इकॉनमिक टाइम्स से इस बात की पुष्टि भी की है। तिजारावाला ने कहा, 'हम इस साल आईपीएल की टाइटल स्पॉन्सरशिप के बारे में सोच रहे हैं, क्योंकि हम पतंजलि ब्रांड को एक वैश्विक मंच पर ले जाना चाहते हैं।' उन्होंने यह भी कहा कि वह भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड को इसके लिए एक प्रस्ताव भेजने की तैयारी कर रहे हैं। बाजार के जानकार हालांकि इस बात को मानते हैं कि एक चीनी कंपनी के विकल्प के दौर पर एक राष्ट्रीय ब्रांड के तौर पर पंतजलि का दावा बहुत मजबूत है लेकिन उनका यह भी मानना है कि उसमें एक मल्टीनैशनल ब्रांड के तौर पर स्टार पावर की कमी है। वीवो हटा, अब कौन भारत और चीन के बीच तनाव के चलते चीनी मोबाइल फोन निर्माता कंपनी वीवो ने इस साल टाइटल स्पॉन्सरशिप से हटने का फैसला किया था। इसके बाद भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने भी इस पर मुहर लगा दी थी। वीवो टाइटल स्पॉन्सशिप के लिए हर साल बीसीसीआई को 440 करोड़ रुपये का भुगतान करता है। कोरोना वायरस के चलते इस समय बाजार की हालत बहुत अच्छी नहीं है इसलिए बोर्ड भी समझता है कि एक साल के लिए कोई नई कंपनी शायद वीवो जितना ही भुगतान न करे। यह कंपनियां भी दौड़ में हमारे सहयोगी टाइम्स ऑफ इंडिया ने खबर दी थी कि ऑनलाइन शॉपिंग दिग्गज कंपनी ऐमजॉन, फैंटसी स्पोर्टस कंपनी ड्रीम 11 और टीम इंडिया की जर्सी स्पॉन्सर और ऑनलाइन लर्निंग कंपनी बायजूज भी इस साल के टाइटल स्पॉन्सरशिप की दौड़ मे हैं।

राहुल द्रविड़ को गेंदबाजी करना मुश्किल था : शोएब अख्तर August 09, 2020 at 04:05PM

नई दिल्लीपाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज () ने कहा है कि उनके लिए महान बल्लेबाज राहुल द्रविड़ () को गेंदबाजी करना काफी मुश्किल था। अख्तर ने कहा कि द्रविड़ समर्पण और योग्यता के कारण वह आसानी से उन्हें खेल लेते थे। अख्तर ने भारतीय टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) के यूट्यूब शो आकाशवाणी पर कहा, ‘द्रविड़ काफी मुश्किल और समर्पित बल्लेबाज (Rahul Dravid determination) थे। मेरे लिए यह काफी मुश्किल था। वह मुझे आसानी से खेल लिया करते थे।’ अख्तर ने कहा, ‘अगर कोई बल्लेबाज द्रविड़ की तरह देर से खेलता था तो हम उसे विकेट के पास से लैंग्थ गेंद डालते थे और बल्ले तथा पैड के बीच में गैप ढूंढते थे। हम गेंद को पैड पर मारने की कोशिश करते थे।’ अख्तर ने बताया कि वह बेंगलुरु में वह एक बार द्रविड़ को एलबीडब्ल्यू आउट करने में सफल रहे थे लेकिन अंपायर ने उन्हें आउट नहीं दिया था। अख्तर ने उस मैच को याद करते हुए कहा, बेंगलुरू में फाइनल मैच था, ‘मैंने सदगोपन रमेश को जल्दी आउट कर दिया था। हमने तीन-चार विकेट जल्दी ले लिए थे। सचिन उस मैच में नहीं खेल रहे थे। शाहिद अफरीदी और मैं बात कर रहे थे और कह रहे थे कि द्रविड़ ज्यादा समय लेग और आज शुक्रवार है। अफरीदी ने कहा कुछ भी गेंद करो और इसे आउट करो नहीं तो वो लंबा खेलेगा।’ उन्होंने कहा, ‘मैंने उन्हें सीधे पैड पर गेंद मारी और अंपायर से अपील की। मैंने यहां तक कहा कि आज शुक्रवार है। उन्होंने हमारे पक्ष में फैसला नहीं दिया, लेकिन अंत में हम मैच जीत गए थे।’

60% गोल्ड और सिल्वर दिलाने वाले शूटिंग पर फोकस; ट्रेनिंग पर हर महीने बॉक्सिंग-कुश्ती से ज्यादा 10 से 40 हजार रु. का खर्च होता है August 09, 2020 at 02:22PM

भारत ने 1920 के एंटवर्प (बेल्जियम) ओलिंपिक में पहली बार 6 सदस्यीय आधिकारिक टीम भेजी थी। तब से अब तक भारत ने 23 ओलिंपिक में सिर्फ 26 मेडल जीते हैं। इसमें 9 गोल्ड, 5 सिल्वर और 12 ब्रॉन्ज शामिल हैं। हालांकि, इस बार खेल मंत्रालय ने इस प्रदर्शन को सुधारने के लिए कमर कस ली है। मंत्रालय ने प्लान के तहत 2024 और 2028 ओलिंपिक के टॉप-10 में आने का लक्ष्य रखा है।

भारत ने अब तक ओलिंपिक में 15 व्यक्तिगत मेडल जीते हैं, जिसमें 1 गोल्ड और 4 सिल्वर हैं। अकेला गोल्ड और 2 सिल्वर शूटिंग में मिले हैं। इस लिहाज से व्यक्तिगत पदक में भारत को शूटिंग से 60% गोल्ड और सिल्वर मिले हैं। इस कारण मंत्रालय इस खेल पर सबसे ज्यादा फोकस कर रहा है, जबकि शूटिंग का खर्च बॉक्सिंग और कुश्ती जैसे खेलों से कहीं ज्यादा होता है।

पोडियम स्कीम में शूटिंग के सबसे ज्यादा 70 खिलाड़ी

ओलिंपिक चैम्पियन तैयार करने के लिए खेल मंत्रालय ने जूनियर खिलाड़ियों के लिए टारगेट ओलिंपिक पोडियम स्कीम (टॉप्स) शुरू की है। इसमें स्कीम के तहत 12 इवेंट के चयनित 258 खिलाड़ियों में से सबसे ज्यादा 70 शूटरों को शामिल किया गया है। टॉप्स के प्लेयर्स को 25 हजार रुपए हर महीने मिलेंगे।

शूटिंग में भारत ने 15 में से 4 व्यक्तिगत ओलिंपिक मेडल जीते

खिलाड़ी मेडल खेल कब कहां
केडी जाधव ब्रॉन्ज रेसलिंग 1952 हेलसिंकी (फिनलैंंड)
लिएंंडर पेस ब्रॉन्ज टेनिस 1996 अटलांटा (जॉर्जिया)
कर्णम मल्लेश्वरी ब्रॉन्ज वेटलिफ्टिंग 2000 सिडनी (ऑस्ट्रेलिया)
राज्यवर्धन सिंह राठौड़ सिल्वर शूटिंग 2004 एथेंस (ग्रीस)
अभिनव बिंद्रा गोल्ड शूटिंग 2008 बीजिंग (चीन)
सुशील कुमार ब्रॉन्ज रेसलिंग 2008 बीजिंग (चीन)
विजेंदर सिंह ब्रॉन्ज बॉक्सिंग 2008 बीजिंग (चीन)
सुशील कुमार सिल्वर रेसलिंग 2012 लंदन (इंग्लैंड)
विजय कुमार सिल्वर शूटिंग 2012 लंदन (इंग्लैंड)
एमसी मैरीकॉम ब्रॉन्ज बॉक्सिंग 2012 लंदन (इंग्लैंड)
साइना नेहवाल ब्रॉन्ज बैडमिंटन 2012 लंदन (इंग्लैंड)
योगेश्वर दत्त ब्रॉन्ज रेसलिंंग 2012 लंदन (इंग्लैंड)
गगन नारंंग ब्रॉन्ज शूटिंग 2012 लंदन (इंग्लैंड)
पीवी सिंधु सिल्वर बैडमिंटन 2016 रियो (ब्राजील)
साक्षी मलिक ब्रॉन्ज रेसलिंग 2016 रियो (ब्राजील)

शूटिंग सबसे महंगा, हर महीने 10 से 40 हजार रुपए तक का खर्च
10 मीटर इवेंट की ट्रेनिंग के लिए शूटरों को हर महीने 10 हजार रु., जबकि 25मी इवेंट के लिए 40 हजार रु. खर्च करने पड़ते हैं। 10मी एयर पिस्टल की गोली का डिब्बा 500 रु. का मिलता है। एक शूटर महीने में 7 डिब्बे तक खर्च कर देता है। वहीं, टारगेट पर भी 1000 रु. तक खर्च हो जाते हैं। खुद की पिस्टल और राइफल नहीं होने पर किराए और कोचिंग पर 5 से 6 हजार अलग से खर्च करना पड़ता है।

जबकि 25 और 50मी इवेंट की एक गोली 10 रु. में मिलती है। एक शूटर कम से कम एक दिन में 100 गोली फायर कर देते हैं। इस लिहाज से केवल गोली पर हर महीने 30 हजार का खर्च होता है। टारगेट पर 5000 के अलावा कोचिंग और पिस्टल (राइफल) के किराए पर कम से कम 5000 और खर्च करना पड़ता है। इस तरह खिलाड़ियों को 25 और 50मी इवेंट की ट्रेनिंग के लिए हर महीने करीब 40 हजार रु. तक खर्च करना होता है।

शूटिंग शुरू करने के लिए 3 से 5 लाख रुपए का खर्च
अगर कोई शूटिंग की ट्रेनिंग शुरू करता है और अपना पिस्टल खरीदता है, तो उसे 1.5 से 2 लाख रुपए तक खर्च करने पड़ते हैं। इसी तरह राइफल पर 3 से 4 लाख का खर्च आता है। इनके अलावा जूते पर 20 से 25 हजार और चश्मे पर 25 से 30 हजार रुपए खर्च करना पड़ता है।

रैपिड फायर की गोलियों पर हर महीने 1 लाख रुपए का खर्च
शूटर आदर्श सिंह ने भास्कर को बताया कि उन्होंने शूटिंग की एबीसीडी स्कूल के शूटिंग रेंज से सीखी। अभी ट्रेनिंग पर हर महीने 2 लाख रुपए से ज्यादा खर्च करना पड़ता है। हालांकि, अब उन्हें स्पॉन्सर मिल गए हैं। रैपिड फायर की ट्रेनिंग पर सबसे ज्यादा खर्च आता है, क्योंकि इसमें गोलियां ज्यादा लगती हैं। गोलियों पर ही केवल एक लाख से ज्यादा खर्च हो जाता है।

टोक्यो ओलिंपिक के लिए कोटा हासिल करने वाले 15 भारतीय शूटर

इवेंट खिलाड़ी पुरुष खिलाड़ी
10मी. एयर पिस्टल मनु भाकर, यशस्विनी देसवाल सौरव चौधरी और अभिषेक वर्मा
25मी. स्पोर्ट्स पिस्टल चिंकी यादव, राही सरनोबत कोई नहीं
10मी. एयर राइफल अपूर्वी चंदेला, अंजुम मुदगिल दिव्यांश सिंह पंवार और दीपक कुमार
थ्री पोजिशन तेजस्विनी सावंत ऐश्वर्य प्रताप सिंह तोमर और संजीव राजपूत
स्कीट कोई नहीं मेराज अहमद खान और अंगद बाजवा

शूटिंग के मुकाबले कुश्ती और बॉक्सिंग काफी सस्ता खेल
कुश्ती और बॉक्सिंग जैसे खेल में शूटिंग की तरह हर महीने ज्यादा पैसे खर्च नहीं करने होते हैं। शुरुआत में कुश्ती के कॉस्ट्यूम और जूतों पर 3000 से 4000 रु. खर्च करने होते हैं। बॉक्सिंग में ग्लब्स और फेस गार्ड पर 3 से 4 हजार रुपए खर्च करने होते हैं। इन दोनों ही खेलों में खिलाड़ी को अपने डाइट पर ज्यादा ध्यान देना होता है। दोनों खेलों की कोचिंग के लिए प्राइवेट एकेडमी में 1 से 2 हजार रुपए फीस देनी पड़ती है।

छोटे शहरों के स्कूलों से बड़े खिलाड़ी निकले
अभिनव बिंद्रा के 2008 बीजिंग ओलिंपिक में गोल्ड जीतने के बाद शूटिंग काफी लोकप्रिय हो गई है। देश के छोटे शहरों के स्कूलों में भी शूटिंग रेंज खुल गए हैं। मनु भाकर, अनीश भनवाल और आदर्श सिंह ने स्कूल से शूटिंग शुरू की थी। तीनों ने वर्ल्ड कप में भी मेडल जीते हैं। मनु भाकर ओलिंपिक के लिए भी क्वालिफाई कर चुकी हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Indian Shooter Olympic Medal Sports Ministry Shooting Range Training Institute Expenses Manu Bhaker Tokyo Olympic News Updates

KXIP के चीफ कोच कुंबले पर ब्रेट ली का बड़ा बयान August 09, 2020 at 01:34AM

मुंबईपूर्व भारतीय कप्तान अनिल कुंबले () ने पिछले साल किंग्स XI पंजाब (KXIP) के साथ दो साल का करार किया है। वह मुख्य कोच के रूप में इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 13 संस्करण में भी टीम की कमान संभालेंगे। लीग इस साल कोविड-19 के कारण संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में 19 सितंबर से 10 नवंबर के बीच खेली जानी है। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज ब्रेट ली () ने भारत के पूर्व कप्तान अनिल कुंबले की तारीफ की है। अनुभव का साथ मिलने पर मजबूत होगा पंजाबउन्होंने कहा है कि वह आईपीएल टीम किंग्स इलेवन पंजाब के मुख्य कोच के तौर पर अच्छा काम करेंगे। आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स और पंजाब के लिए खेल चुके ली ने कहा कि कुंबले का विशाल अनुभव टीम को पहला खिताब दिलाने में मददगार साबित हो सकता है। ली ने स्टार स्पोर्टस के शो पर कहा, ‘कुंबले जैसा कोई होने से, निश्चित तौर पर टीम काफी मूल्यवान होगी। उनकी जानकारी, उनका अनुभव निश्चित तौर पर टीम की मदद करेगा।' टीम के खिताब जीतने का इंतजार उन्होंने कहा- उनके पास अच्छी टीम है जो खिताब के करीब जा सकती है, लेकिन उन्होंने अभी तक खिताब नहीं जीता है तो, मैं इसका इंतजार कर रहा हूं कि वो खिताब जीतें। पंजाब फ्रैंचाइजी की तारीफ करते हुए ली ने कहा, ‘यह फ्रेंचाइजी खेलने के लिए काफी अच्छी है। मैं अपना हाथ उठा कर कह सकता हूं कि उस फ्रेंचाइजी से खेलने में काफी मजा आया था।’ बैंगलोर और मुंबई को सेवा दे चुके हैं कुंबले भारतीय टीम के पूर्व कोच कुंबल को माइक हेसन के जाने के बाद पंजाब का कोच बनाया गया है। हेसन इस साल रॉयस चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के कोच हैं। वहीं कुंबले आईपीएल में किसी भी टीम के मुख्य कोच नहीं रहे हैं, लेकिन वह बैंगलोर के सपोर्ट स्टाफ और मुंबई इंडियंस (MI) के मेंटॉर रह चुके हैं।

सुपर स्टार शूटर का देसी अंदाज, वीडियो वायरल August 09, 2020 at 12:55AM

नई दिल्लीभारतीय इंटरनैशनल शूटर मनु भाकर देसी लाइफ को खूब एंजॉय करती हैं। कोरोना वायरस की वजह से लगे लॉकडाउन के दौरान उनकी खेतों में ट्रैक्टर चलाने, पेंटिंग और घुड़सवारी करने के वीडियोज और तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुईं। अब मनु का एक और वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह गाय का दूध निकालते दिख रही हैं। इस वीडियो में उनके साथ एक अन्य महिला भी दिख रही हैं।

मनु ने इस वीडियो को ट्विटर पर शेयर करते हुए लिखा- देशां मै देश हरियाणा, जीत दूध दही का खाना। जय जवान, जय किसान। इस वीडियो को अब तक एक लाख से अधिक बार देखा गया है, जबकि 10 हजार से अधिक बार लाइक किया गया है। बता दें कि कोरोना की वजह से वह हरियाणा के झज्जर जिले में अपने गांव गोरिया में हैं और वहीं से खुद को फिट रखने की कोशिश कर रही हैं।

इस बारे में उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा था- मैं कड़ी ट्रेनिंग कर रही हूं और ध्यान केंद्रित किए हूं। योग और ध्यान इसमें काफी अहम भूमिका निभाते हैं, विशेषकर कोविड-19 द्वारा पैदा हुई इन मुश्किल परिस्थितियों में। इनसे मानसिक और शारीरिक समस्या निपटने में मदद मिलती है। जब आप ध्यान लगाते हो तो आप मानसिक रूप से काफी मजबूत होते हो, आप जानते हो कि एकाग्र कैसे हुआ जाए।

<blockquote class="twitter-tweet"><p lang="hi" dir="ltr">देशां मै देश हरियाणा, जीत दूध दही का खाना। <br />जय जवान, जय किसान।।।<a href="https://twitter.com/hashtag/Haryana?src=hash&amp;ref_src=twsrc%5Etfw">#Haryana</a> <a href="https://twitter.com/hashtag/gaumata?src=hash&amp;ref_src=twsrc%5Etfw">#gaumata</a> <a href="https://twitter.com/hashtag/villagediaries?src=hash&amp;ref_src=twsrc%5Etfw">#villagediaries</a> <a href="https://twitter.com/BhakerSumedha?ref_src=twsrc%5Etfw">@BhakerSumedha</a> <a href="https://t.co/Yo4NPoXSl6">pic.twitter.com/Yo4NPoXSl6</a></p>&mdash; Manu Bhaker (@realmanubhaker) <a href="https://twitter.com/realmanubhaker/status/1292289902189527040?ref_src=twsrc%5Etfw">August 9, 2020</a></blockquote> <script async src="https://platform.twitter.com/widgets.js" charset="utf-8"></script>

<blockquote class="twitter-tweet"><p lang="hi" dir="ltr">गौ माता को मैं मस्तक झुका कर प्रणाम करती हूँ ।<br /> <br /> गौमाता की जय । <a href="https://t.co/BSKhcL5Vwh">pic.twitter.com/BSKhcL5Vwh</a></p>&mdash; Manu Bhaker (@realmanubhaker) <a href="https://twitter.com/realmanubhaker/status/1266917363737260033?ref_src=twsrc%5Etfw">May 31, 2020</a></blockquote> <script async src="https://platform.twitter.com/widgets.js" charset="utf-8"></script>

<blockquote class="twitter-tweet"><p lang="hi" dir="ltr">ट्रैक्टर !!! जय जवान, जय किसान. <a href="https://t.co/pw36hpM2Jv">pic.twitter.com/pw36hpM2Jv</a></p>&mdash; Manu Bhaker (@realmanubhaker) <a href="https://twitter.com/realmanubhaker/status/1270218640642568193?ref_src=twsrc%5Etfw">June 9, 2020</a></blockquote> <script async src="https://platform.twitter.com/widgets.js" charset="utf-8"></script>

<blockquote class="twitter-tweet"><p lang="en" dir="ltr">छोटी छोटी ख़ुशियों में ही तो जीने का मज़ा है।Thank you <a href="https://twitter.com/AjitNandal?ref_src=twsrc%5Etfw">@AjitNandal</a> bhaiya for such wonderful day with amazing Horses and lovely family <a href="https://twitter.com/KirenRijiju?ref_src=twsrc%5Etfw">@KirenRijiju</a> <a href="https://twitter.com/BeingSalmanKhan?ref_src=twsrc%5Etfw">@BeingSalmanKhan</a> <a href="https://twitter.com/imVkohli?ref_src=twsrc%5Etfw">@imVkohli</a> <a href="https://twitter.com/hashtag/cowgirl?src=hash&amp;ref_src=twsrc%5Etfw">#cowgirl</a> <a href="https://twitter.com/hashtag/marwarihorse?src=hash&amp;ref_src=twsrc%5Etfw">#marwarihorse</a> <a href="https://twitter.com/BhakerRamkishan?ref_src=twsrc%5Etfw">@BhakerRamkishan</a> <a href="https://t.co/p2pQ3thtz6">pic.twitter.com/p2pQ3thtz6</a></p>&mdash; Manu Bhaker (@realmanubhaker) <a href="https://twitter.com/realmanubhaker/status/1269645379898871813?ref_src=twsrc%5Etfw">June 7, 2020</a></blockquote> <script async src="https://platform.twitter.com/widgets.js" charset="utf-8"></script>

वेस्टइंडीज के पूर्व तेज गेंदबाज बिशप ने कहा- भारतीय कप्तान विराट और पाकिस्तानी बाबर मुझे तेंदुलकर की याद दिलाते हैं August 09, 2020 at 12:08AM

वर्ल्ड क्रिकेट में बीते दो साल से भारतीय कप्तान विराट कोहली और बाबर आजम की बल्लेबाजी की तुलना हो रही है। लेकिन वेस्टइंडीज के पूर्व गेंदबाज इयन बिशप का मानना है कि यह दोनों बल्लेबाज उन्हें सचिन तेंदुलकर की याद दिलाते हैं। बिशप ने जिम्बाब्वे के पूर्व क्रिकेटर पॉमी बांग्वा से इंस्टाग्राम पर लाइव चैट के दौरान यह बात कही।

बिशप ने कहा कि जहां तक सीधा खेलने की बात है, तो सचिन का नाम सबसे पहले सामने आता है। वे हमेशा गेंद की लाइन में आकर ही खेलते थे। इसलिए मैं सचिन को बेस्ट बल्लेबाज मानता हूं। ये दोनों खिलाड़ी (कोहली और आजम) भी ऐसा ही खेलते हैं।

आजम टी-20 रैंकिंग में पहले स्थान पर

आजम टी-20 रैंकिंग में पहले पायदान पर हैं। 25 साल के इस पाकिस्तानी बल्लेबाज का वनडे और टी-20 में 50 से ज्यादा का औसत है। बाबर ने 74 वनडे में 54.17 की औसत से 3359 रन बनाए हैं, जबकि 38 टी-20 में उन्होंने 50.72 की औसत से 1471 रन बनाए हैं। टेस्ट में भी उनका औसत 45 से ज्यादा है।

विराट का तीनों फॉर्मेट में औसत 50 से ज्यादा

वहीं, आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में दूसरे स्थान पर मौजूद भारतीय कप्तान विराट कोहली ने 86 टेस्ट में 53.62 की औसत से 7240 रन बनाए हैं। वहीं, उन्होंने 248 वनडे में 59.33 की औसत से 11867 रन बनाए हैं। इसके साथ, टी-20 क्रिकेट में उनके 2794 रन हैं। इस फॉर्मेट में भी उनका औसत 50 से ज्यादा का है। टेस्ट और वनडे में विराट अब तक 70 शतक लगा चुके हैं। दूसरी ओर, सचिन ने टेस्ट और वनडे में 100 शतक लगाए हैं।

इंग्लैंड ने बाबर आजम को नजरअंदाज करने की बात कही थी: हुसैन

तीन दिन पहले इंग्लैंड के पूर्व कप्तान और कॉमेंटेटर नासिर हुसैन ने पाकिस्तानी बल्लेबाज आजम की तारीफ की थी। उन्होंने कहा था कि वे विराट कोहली और स्टीव स्मिथ जितने काबिल बल्लेबाज हैं। लेकिन उन्हें उस तरह की अटेंशन नहीं मिलती, जिसके वह हकदार हैं।

'कोहली की परफॉर्मेंस की हर कोई बात करता है'

हुसैन ने आगे कहा कि अगर आजम की जगह कोहली खेल रहे होते, तो हर कोई उनकी परफॉर्मेंस की बात कर रहा होता। 2018 से उनका टेस्ट में औसत करीब 68 और व्हाइट बॉल क्रिकेट में 55 का है। वह युवा हैं, एलीगेंट हैं। हर कोई फैब फोर (विराट कोहली, स्टीव स्मिथ, केन विलियम्सन और जो रूट) के बारे में बात करता है। यहां फैब फाइव हैं और बाबर आजम इसका हिस्सा हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
भारतीय कप्तान विराट कोहली ने 86 टेस्ट में 53.62 की औसत से 7240, जबकि बाबर आजम ने 27 टेस्ट में 44.74 की औसत से 1924 रन बनाए हैं। -फाइल

मैनचेस्टर टेस्ट से पहले जोस बटलर को था यह डर August 08, 2020 at 10:58PM

मैनचेस्टरपाकिस्तान के खिलाफ पहले टेस्ट मैच की दूसरी पारी में शानदार अर्धशतक लगाकर इंग्लैंड की जीत के सूत्रधार रहे विकेटकीपर ने कहा कि इस मैच से पहले उन्हें लगा था कि यह उनका आखिरी टेस्ट हो सकता है। बटलर ने इस मैच से पहले 13 पारियों में सिर्फ एक अर्धशतक लगाया था। तीन मैचों की सीरीज के पहले टेस्ट में उन्होंने आक्रामक अंदाज में 75 रन बनाने के साथ क्रिस वोक्स (नाबाद 84) के साथ छठे विकेट के लिए 139 रन की साझेदारी कर टीम की जीत सुनिश्चित की। इस मैच में विकेट के पीछे भी उनका प्रदर्शन औसत रहा था जिसके बाद टीम में उनकी जगह को लेकर आलोचना हो रही थी। सीरीज में 1-0 की बढ़त लेने के बाद इंग्लैंड के विकेटकीपर ने कहा, ‘कई बार जब आप अकेले होते हैं तो आप इस बारे में सोचते है। निश्चित रूप से मेरे मन में ऐसी बातें आ रही थी कि अगर इस मैच में मैं रन बनाने में विफल रहा तो यह मेरा आखिरी टेस्ट मैच हो सकता है।’ उन्होंने ‘स्काई स्पोर्ट्स’ से कहा, ‘मुझे पता है कि मैंने अच्छी विकेटकीपिंग नहीं की, कुछ मौके गंवाए। इस स्तर पर आप ऐसा नहीं कर सकते। ऐसे में इस बात पर कोई फर्क नहीं पड़ता की आपने कितने रन बनाए। आपको अच्छा करना (विकेटकीपिंग) होगा, मुझे यह पता है।’ 29 वर्षीय इस क्रिकेटर ने कहा कि टीम की जीत में योगदान देने की उन्हें खुशी है। उन्होंने कहा, ‘आपको मैदान से बाहर की चीजों को पीछे छोड़कर यहां मैच की स्थिति पर ध्यान देना होता है। मुझे इस बात की खुशी है कि मैं ऐसा कर सका।’

उम्मीद है महिला क्रिकेट को हाशिए पर नहीं धकेला जाएगा: हीथर August 08, 2020 at 11:54PM

लंदनमहिला वनडे वर्ल्ड कप-2021 के स्थगन से ‘दुखी’ इंग्लैंड की कप्तान हीथर नाइट ने उम्मीद जताई कि आईसीसी का यह फैसला सदस्य राष्ट्रों के लिए महिला क्रिकेट को हाशिए पर धकेलने का ‘बहाना’ बनाने का मौका नहीं देगा। कोविड-19 के कारण इंटरनैशनल क्रिकेट काउंसिल () ने टूर्नमेंट को 2022 फरवरी-मार्च तक स्थगित कर दिया। 29 साल की इस शीर्ष महिला क्रिकेटर ने कहा कि टूर्नमेंट का ‘आयोजन हो सकता’ था। उन्होंने ट्वीट किया, ‘ईमानदारी से कहूं तो काफी निराशा हुई है। मुझे पता है अभी की स्थिति में यह मुश्किल फैसला है जिस पर काफी विचार किया गया होगा, लेकिन न्यूजीलैंड में इसे आयोजित किया जा सकता था।’ देखें, उन्होंने कहा, ‘उम्मीद है कि अगले 12 महीनों तक वर्ल्ड कप नहीं होने की स्थिति में अलग-अलग क्रिकेट बोर्डों द्वारा महिला क्रिकेट को हाशिए पर धकेलने के लिए यह कोई बहाना नहीं होगा।’ न्यूजीलैंड कोरोना वायरस से सबसे कम संक्रमित देशों में से एक है जहां इसके महज 1569 मामले मिले जिसमें से ज्यादातर बीमारी से उबर चुके हैं। न्यूजीलैंड की मेजबानी में होने वाले इस वर्ल्ड कप को छह फरवरी से सात मार्च 2021 तक खेला जाना था।आईसीसी ने शुक्रवार को बोर्ड की बैठक में महिला विश्व कप के इस 12वें सत्र को टालने का फैसला किया। आईसीसी के सीईओ मनु साहनी ने कहा था, ‘इस फैसले से सभी देशों को सबसे बड़े टूर्नमेंट की तैयारी के लिए बेहतर अवसर मिलेगा। टूर्नमेंट की तीन अन्य टीमों को तय करने के लिए क्वॉलिफायर टूर्नमेंट भी करना है।’ स्थगित विश्व कप का फॉर्मेट 2021 की तरह ही होगा जिसके लिए भारत, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, साउथ अफ्रीका और न्यूजीलैंड की टीमें क्वॉलिफाइ कर चुकी हैं। इसके अलावा तीन टीमें क्वॉलिफिकेशन प्रक्रिया से आएंगी जो अब अगले साल होगा।

मैनचेस्टर: अजहर अली की कप्तानी से खफा दिखे वसीम अकरम August 08, 2020 at 10:10PM

मैनचेस्टर महान तेज गेंदबाज () ने पाकिस्तानी कप्तान () के इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में लिए गए फैसलों की खूब आलोचना की है। इस पूर्व कप्तान ने कहा कि मेहमान टीम ने मैच के दौरान कई दफा अपनी योजनाओं से भटकती दिखी। अकरम ने अली के फैसलों की आलोचना की कि उन्होंने तेज गेंदबाज नसीम शाह (Naseem Shah) का इस्तेमाल अच्छी तरह नहीं किया, जिन्हें दूसरी पारी में 82 में से महज 13 ओवर के लिए इस्तेमाल किया गया। अकरम ने ‘स्काई स्पोर्ट्स’ से कहा, 'इससे दुख होगा। इससे पाकिस्तानी टीम को नुकसान होगा और पाकिस्तान क्रिकेट प्रशंसकों को दुख होगा।' उन्होंने कहा, 'जीतना और हारना क्रिकेट का हिस्सा है। लेकिन मुझे लगता है कि जहां तक उनकी कप्तानी का सवाल है तो हमारा कप्तान इस मैच के दौरान कई बार योजना से भटक गया।' इंग्लैंड की टीम ने जीत के लिए 277 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए जोस बटलर (75) और क्रिस वोक्स (नाबाद 84 रन) की मदद से चौथे दिन जीत दिला दी। इन दोनों ने छठे विकेट के लिये 139 रन की शानदार साझेदारी निभाई। अकरम को लगता है कि जब इंग्लैंड की टीम ने 117 रन पर 5 विकेट गंवा दिए थे तब जरूरत थी कि बटलर पर दबाव बनाया जाए, जो टेस्ट टीम में स्थान बरकरार रखने को लेकर जू्झ रहे थे। उन्होंने कहा कि इसके अलावा वोक्स को भी दबाव में लाना चाहिए था, जो पिछले छह टेस्ट में महज 5.22 के औसत से रन बना पाए हैं। उन्होंने कहा, 'जब वोक्स आए थे तो कोई बाउंसर नहीं थे, कोई शॉर्ट पिच गेंद नहीं थे, पाकिस्तान ने उन्हें क्रीज पर जमने दिया और फिर रन आसानी से बनने लगे।' अकरम ने कहा, 'जब साझेदारी लगी तो कुछ नहीं हुआ, टर्न नहीं हुआ, स्विंग नहीं हुआ और बटलर और वोक्स ने मैच छीन लिया।'

इंग्लैंड के हाथों पहले टेस्ट में मिली हार पर अफरीदी ने कहा- इस तरह के मौके बर्बाद नहीं कर सकते, अकरम बोले- कप्तान की गलती से हारे August 08, 2020 at 10:37PM

इंग्लैंड के खिलाफ मैनचेस्टर टेस्ट में पाकिस्तान को मिली हार से देश के पूर्व क्रिकेटर्स खफा हैं। पूर्व कप्तान ऑलराउंडर शाहिद अफरीदी यकीन ही नहीं कर पा रहे हैं कि पाकिस्तान हार गया। उन्होंने कहा कि इस तरह के मौके बर्बाद नहीं किए जा सकते हैं।

इधर, पूर्व कप्तान वसीम अकरम ने इस हार के लिए कप्तान अजहर अली को जिम्मेदार ठहराया। उन्होंने कहा कि हारना या जीतना क्रिकेट का हिस्सा होता है, लेकिन हमारे कप्तान ने कई मौकों पर गलती की, जिसका टीम को खामियाजा उठाना पड़ा।

हमारे गेंदबाज दबाव बनाने में नाकाम रहे: अकरम

उन्होंने कहा कि इंग्लैंड के 117 रन पर 5 विकेट गिर गए थे। नए बल्लेबाज के रूप में क्रिस वोक्स आए थे। लेकिन पाकिस्तानी गेंदबाजों ने उन्हें न तो शॉर्ट गेंदें फेंकी और न बाउंसर। हमारे गेंदबाजों ने उन्हें क्रीज पर जमने का पूरा मौका दिया।

अभी सीरीज खत्म नहीं हुई, हम वापसी करेंगे: अली

हार के बाद पाकिस्तान के कप्तान अजहर अली ने कहा कि सीरीज अभी खत्म नहीं हुई है। अभी दो टेस्ट होने बाकी हैं। इस टेस्ट से हमें काफी सकारात्मक बातें सीखने को मिली। हमारे पास मैच में इंग्लैंड को मैच से बाहर करने का मौका था। हमने रन आउट मिस किए, जोकि टेस्ट क्रिकेट में गुनाह होता है। चौथी पारी में हमने इंग्लैंड को जो टारगेट दिया था, वो कम नहीं था। लेकिन उन्होंने अच्छी बल्लेबाजी की और धीरे-धीरे कर मैच पर अपनी पकड़ मजबूत कर ली। इसके बाद हम वापसी नहीं कर पाए।

बटलर-वोक्स ने 139 रन की साझेदारी की

पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहली पारी में 326 रन बनाए थे। वहीं, इंग्लैंड को 219 रन पर ऑलआउट कर दिया था। इसके बाद पाकिस्तान ने दूसरी पारी में 169 रन बनाते हुए इंग्लैंड को जीत के लिए 277 रन का टारगेट दिया था। लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लैंड ने 117 रन पर 5 विकेट गंवा दिए थे।

इसके बाद जोस बटलर(75) और क्रिस वोक्स(84) ने छठे विकेट के लिए 139 रन की साझेदारी कर टीम की जीत पक्की कर दी। यह चौथी पारी में इंग्लैंड की तरफ से चौथे विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी है।

इंग्लैंड ने 5 सीरीज के बाद किसी टेस्ट सीरीज का पहला मैच जीता

पाकिस्तान के खिलाफ किसी टीम ने 21 साल बाद 250+ रन बनाकर मैच जीता। इंग्लैंड ने पांच सीरीज के बाद किसी टेस्ट सीरीज का पहला मैच जीता। पाकिस्तान के लिए सबसे ज्यादा यासिर शाह ने 4 विकेट लिए। जबकि शाहीन अफरीदी, मोहम्मद अब्बास और नसीम शाह को 1-1 विकेट मिला। दोनों पारी में 4 विकेट लेने और 103 (19+84) रन बनाने वाले वोक्स को मैन ऑफ द मैच चुना गया।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
इंग्लैंड के लिए ऑलराउंडर क्रिस वोक्स ने दोनों पारी में 4 विकेट लेने के साथ ही 103 रन बनाए। उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया। -फाइल

ICC टेस्ट चैंपियनशिप टेबल: देखें कौन सी टीम कहां August 08, 2020 at 10:44PM

नई दिल्ली इंग्लैंड ने पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट सीरीज की शुरुआत जीत से की और मैनचेस्टर में खेला पहला मैच 3 विकेट से जीत लिया। इससे पहले उसने कोरोना काल में खेली गई पहली टेस्ट सीरीज में वेस्टइंडीज को 2-1 से मात दी थी। इस जीत का असर के पॉइंट्स पर भी पड़ा है। हालांकि इंग्लैंड टीम पहले की तरह तीसरे नंबर पर ही मौजूद है। विराट कोहली की कप्तानी वाली टीम भारत अब भी पहले स्थान पर कायम है।
टीम मैच जीत हार टाई ड्रॉ नतीजा नहीं अंक रन प्रति विकेट
भारत 9 7 2 0 0 0 360 2.011
ऑस्ट्रेलिया 10 7 2 0 1 0 296 1.604
इंग्लैंड 13 8 4 0 1 0 266 1.182
न्यूजीलैंड 7 3 4 00 0 0 180 0.883
पाकिस्तान 6 2 3 0 1 0 140 0.956
श्रीलंका 4 1 2 0 1 0 80 0.589
वेस्टइंडीज 5 1 4 0 0 0 40 0.527
साउथ अफ्रीका 7 1 6 0 0 0 24 0.521
बांग्लादेश 3 0 3 0 0 0 0 0.351
कितनी टीमें आईसीसी रैंकिंग में चोटी की नौ टीमें इस टेस्ट चैंपियनशिप का हिस्सा हैं। ये टीमें हैं- भारत, इंग्लैंड, पाकिस्तान, श्रीलंका, वेस्ट इंडीज, बांग्लादेश, न्यू जीलैंड, साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया। जिन मैचों में आयरलैंड और अफगानिस्तान शामिल होंगे उन्हें टेस्ट चैंपियनशिप का हिस्सा नहीं होगे। फॉर्मेटसभी नौ टीमों को छह टीमों के खिलाफ खेलना होगा। इसमें तीन सीरीज घरेलू और तीन विदेशी होंगी। एक सीरीज में अधिकतम दो से अधिकतम पांच मैच हो सकते हैं। कैसे मिलेंगे पॉइंट्स हर सीरीज के कुल 120 पॉइंट्स होंगे, जो हर सीरीज में मैचों के आधार पर तय होंगे। एक दो टेस्ट मैच की सीरीज में अधिकतम 60 अंक हासिल किए जा सकेंगे जबकि पांच मैचों की सीरीज में हर मैच से अधिकतम 24 अंक हासिल किए जा सकते हैं। टाई मैचों में जीत के मुकाबले आधे अंक मिलेंगे। वहीं ड्रॉ होने पर जीत के एक-तिहाई अंक मिलेंगे।
सीरीज में मैच मैच जीतने पर कितने अंक मैच टाई होने पर कितने अंक मैच ड्रॉ होनेपर कितने अंक मैच हारने पर कितने अंक
2 60 30 20 0
3 40 20 13.3 0
4 30 15 10 0
5 24 12 8 0
अंक कटेंगे हाल ही में आईसीसी ने घोषणा की वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में धीमे ओवर-रेट के लिए अंक काटे जाएंगे। मैच के बाद हर कम ओवर के लिए टीम के दो अंक काटे जाएंगे। क्या सभी नौ टीमों को वर्ल्ड चैंपियनशिप के दौरान आपस में खेलना जरूरी होगा? नहीं। सभी नौ टीमों को कुल छह सीरीज खेलनी होंगी। इसका अर्थ यह है कि टीमों के मुकाबलों की संख्या कम या ज्यादा हो सकती है। लेकिन आईसीसी ने एक चैंपियनशिप के लिए अधिकतम 120 अंक निर्धारित करके कुछ संतुलन कायम रखने की कोशिश की है। यानी सीरीज कितनी भी बड़ी हो अधिकतम अंक 120 ही होंगे। क्या होगा अगर फाइनल ड्रॉ या टाइ रहे अगर फाइनल टाइ या ड्रॉ रहता है तो दोनों टीमों को जॉइंट विजेता घोषित किया जाएगा। हालांकि प्लेइंग कंडीशंस में रिजर्व डे का भी विकल्प मौजूद है। ऐसा तभी होगा जब पांचों दिन के कुल खेल समय का नुकसान हुआ हो। टेस्ट मैच में खेल का कुल समय 30 घंटे (छह घंटे रोज) है। रिजर्व डे तभी खेल में आएगा अगर नियमित दिनों के अंतर्गत हुए नुकसान की उसी दिन भरपाई न कर ली जाए। उदाहरण के लिए, अगर बारिश के कारण किसी दिन एक घंटे का खेल नहीं हो पाता और उसी दिन अंत में उसकी भरपाई कर लेते हैं तो उसे किसी तरह का नुकसान नहीं मानते हैं। लेकिन बारिश के कारण पूरे दिन के खेल का नुकसान हो जाता है और बाकी चार दिनों में आप सिर्फ तीन घंटों के खेल की भरपाई कर पाते हैं तो रिजर्व डे में मैच जाएगा।

इंग्लैंड vs पाकिस्तान- हमने रन आउट के खूब मौके गंवाए: अजहर August 08, 2020 at 09:44PM

मैनचेस्टर पाकिस्तान के कप्तान () ने तीन मैचों की सीरीज के पहले टेस्ट में इंग्लैंड की जीत का श्रेय () और क्रिस वोक्स () की साझेदारी को दिया। उन्होंने कहा कि उनकी टीम मौकों को भुनाने में नाकाम रही। ओल्ड ट्रैफर्ड में चौथे दिन पाकिस्तान की टीम इंग्लैंड द्वारा पेश की गई चुनौती का मुकाबला करने में विफल रही, जिससे उन्हें 3 विकेट की हार का सामना करना पड़ा। अली ने मैच के बाद कहा, 'यह शानदार टेस्ट मैच था, लेकिन हारने वाली टीम होना निराशाजनक है। हमारे पास इंग्लैंड को ऑल आउट करने का मौका था। हमने रन आउट के कई मौकों को गंवा दिए। टेस्ट क्रिकेट में यह किसी अपराध की तरह है। मैच जीतने के लिए यह स्कोर काफी था।' मैच के चौथे दिन शनिवार को जीत के लिए 277 रन का पीछा कर रही इंग्लैंड की टीम एक समय 117 रन पर 5 विकेट गंवा कर संघर्ष कर रही थी। इसके बाद बटलर (75) और वोक्स (नाबाद 84) ने छठे विकेट लिए 139 रन की साझेदारी कर के इंग्लैंड को 3 विकेट से जीत दिला दी। अजहर ने कहा, 'उन्होंने दबदबा बना लिया और पिच से भी कोई मदद नहीं मिल रही थी। उन्होंने रुख बदल दिया और हम उनकी चुनौती का जवाब नहीं दे सके।' इंग्लैंड के कप्तान जो रूट ने कहा कि उन्हें पता था कि 277 के लक्ष्य का पीछा करने के लिए एक विशेष पारी या साझेदारी की आवश्यकता होगी। रूट ने कहा, 'खिलाड़ियों पर इससे अधिक गर्व नहीं किया जा सकता। शानदार साझेदारी (वोक्स और बटलर के बीच) और उससे से शानदार उनका तरीका था। हमें पता था कि इस लक्ष्य को हासिल करने के लिए कुछ विशेष करना होगा। पिछली गर्मियों के बाद हालांकि हम ऐसी स्थिति में विश्वास करना नहीं छोड़ते। यही हमारी वास्तविक विशेषता है।'' मैन ऑफ द मैच क्रिस वोक्स ने कहा कि पिच की स्थिति को देखते हुए उनके और बटलर के पास आक्रामक बल्लेबाजी के अलावा और कोई रास्ता नहीं था। उन्होंन कहा, 'ओली पोप के आउट होने के बाद हमें पात था कि पिच कैसी होगी। इससे हमें अक्रामक खेलने को लेकर मन बनाने में आसानी हुई, हम उन्हें दबाव में लाना चाहते थे।' वोक्स ने मैच में 4 विकेट भी झटके थे।

तंजानिया में शुरू हुई T20 लीग, 16 अगस्त को फाइनल August 08, 2020 at 09:25PM

नई दिल्ली तंजानिया में अडवांस्ड प्लेयर्स लीग टी20 टूर्नमेंट की शुरुआत हो चुकी है, जिसमें 6 टीमें हिस्सा ले रही हैं। 8 अगस्त से शुरू हुई इस लीग के मुकाबले डर-एस-सलाम के जिमखाना मैदान पर खेले जाएंगे। टूर्नमेंट 9 दिन तक चलेगा। एपीएल टी20 राष्ट्रीय टीम के चयन के लिए अहम टूर्नमेंट होगा। मुख्य कोच स्टीव टिलोको इस टूर्नमेंट का आकलन बेहद करीब से करेंगे जिसमें अच्छा प्रदर्शन करने वालों को राष्ट्रीय टीम में जगह मिल सकती है। लीग का फाइनल 16 अगस्त को खेला जाएगा। कहां देखें LIVE मैचतंजानिया की यह लीग gifincric.com वेबसाइट पर लाइव स्ट्रीम होगी। हालांकि भारत में टीवी पर इसका लाइव प्रसारण नहीं देखा जा सकेगा। ये 6 टीमें हैं शामिलइस लीग में 6 टीमें शामिल है- सिमबा किंग्स (Simba Kings) , चुई चैलेंजर्स (Chui Challengers), बफेलो ब्लास्टर (Buffalo Blaster), रॉयल राइनोज (Royal Rhinos), तेंबो स्टार्स (Tembo Stars)और ट्विगा टाइटंस (Twiga Titans)

सेरेना विलियम्स फिट, छह महीने के ब्रेक के बाद खेलने को तैयार August 08, 2020 at 09:10PM

लेक्सिंगटन (अमेरिका) अमेरिका की 23 बार की ग्रैंडस्लैम चैम्पियन () अब पूरी तरह फिट हैं और छह महीने के ब्रेक के बाद टेनिस खेलने को तैयार हैं। वह लेक्सिंगटन के निकट सोमवार से शुरू होने वाले पहले 'टॉप सीड ओपन' की तैयारियों में जुटी हैं। इस टूर्नमेंट को हाल में हार्ड कोर्ट टूर्नमेंट में शामिल किया गया है, जो इस महीने न्यूयॉर्क में होने वाले अमेरिकी ओपन की तैयारी का काम करेगा। मार्च के बाद अमेरिका में पहला डब्ल्यूटीए टूर्नमेंट होगा, जिसमें दर्शक नहीं जा सकेंगे। इसमें सेरेना की बहन और सात बार की ग्रैंडस्लैम चैम्पियन वीनस विलियम्स, विक्टोरिया अजारेंका, स्लोआने स्टीफंस और उभरती हुई स्टार कोको गॉफ हिस्सा लेंगी। नौंवी रैंकिंग की खिलाड़ी सेरेना फरवरी में फेड कप में अमेरिका के लिये खेली थीं। उसके बाद से यह उनका पहला टूर्नमेंट होगा। सेरेना को खून के थक्के और फेंफड़े संबंधित समस्याएं रही हैं, जिससे उन्हें कोविड-19 (Covid- 19) को लेकर ज्यादा सतर्क रहना होगा। 38 साल की खिलाड़ी ने कहा, 'मुझे काफी बचकर रहना होगा क्योंकि टेनिस खेलना ठीक है लेकिन यह मेरी जिंदगी है और यह मेरा स्वास्थ्य है।'

वीवो हटी, गांगुली बोले- कोई वित्तीय संकट नहीं August 08, 2020 at 08:47PM

नई दिल्लीभारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के अध्यक्ष ने कहा है कि आईपीएल के टाइटल स्पॉन्सर के रूप में चीनी मोबाइल कंपनी वीवो का हटना किसी तरह का 'वित्तीय संकट' नहीं है। आईपीएल के रेवेन्यू का बड़ा हिस्सा टाइटल स्पॉन्सर से आता है, जिसका हिस्सा आठ फ्रैंचाइजी की ओर से साझा किया जाता है। साल 2015 में वीवो ने पेप्सिको के बाद टाइटल स्पॉन्सरशिप हासिल की थी , जिसने अनुबंध समाप्त होने से दो साल पहले ही आईपीएल प्रायोजक के तौर पर हाथ खींच लिए थे। फिर 2017 में वीवो ने औपचारिक रूप से 2022 सीजन तक आईपीएल टाइटल स्पॉन्सरशिप हासिल की और करीब 241 मिलियन अमरिकी डॉलर (करीब 2199 करोड़ रुपये) का भुगतान किया। जानें, बीसीसीआई ने हालांकि अभी तक आधिकारिक तौर पर घोषणा नहीं की है कि 19 सितंबर से शुरू होने वाली इस प्रतिष्ठित टी20 लीग का स्पॉन्सर कौन होगा, लेकिन गांगुली ने कहा कि बोर्ड हर स्थिति को संभालने के लिए तैयार है। 'यह तो छोटी सी बात' गांगुली ने शनिवार को लर्नफ्लिक्स ऐप की ओर से आयोजित एक वेबिनार में कहा, 'मैं इसे वित्तीय संकट नहीं कहूंगा। यह एक छोटी सी बात है, जो अचानक हुई। केवल एक ही तरीका है कि आप इसका सामना कर सकते हैं कि पेशेवर रूप से मजबूत बने रहें। बड़ी चीजें रात भर में नहीं आती हैं और ना ही केवल रात भर चलती हैं। लंबे समय तक की गई आपकी तैयारी ही नुकसान से बचाती है, जिससे आप सफलताओं के लिए तैयार हो जाते हैं।' BCCI के लिए होगी बड़ी उपलब्धिवीवो की ओर से बोर्ड को एक साल के लिए करीब 440 करोड़ रुपये दिए जाते थे अगर बोर्ड विकल्प के तौर पर आई कंपनी से 180 करोड़ रुपये के करीब की रकम जुटा लेता है तो यह बोर्ड के लिए बड़ी उपलब्धि होगी। बोर्ड हर स्थिति से संभलने में सक्षमबीसीसीआई अध्यक्ष ने कहा, 'आप अपने अन्य विकल्पों को खुला रखते हैं। यह प्लान ए और प्लान बी की तरह है। बड़े ब्रांड ऐसा ही करते हैं। समझदार कॉर्पोरेट भी इसे करते हैं। बीसीसीआई की बहुत मजबूत नींव है - खेल, खिलाड़ी, प्रशासक। अतीत ने इसे इतना मजबूत बना दिया है कि BCCI इन सभी तरह की स्थिति से खुद को को संभालने में सक्षम है।' देखें, 2199 करोड़ में हासिल किए थे अधिकारवीवो इंडिया ने 2017 में आईपीएल टाइटल प्रायोजन अधिकार 2199 करोड़ रुपये में हासिल किए थे। इससे लीग को हर सीजन में उसे करीब 440 करोड़ रुपये का भुगतान करना था। इस चीनी मोबाइल कंपनी ने सॉफ्ट ड्रिंक वाली दिग्गज कंपनी पेप्सिको को हटाया था, जिसकी 2016 में 396 करोड़ रुपये की डील थी।

विराट और बाबर मुझे सचिन की याद दिलाते हैं: बिशप August 08, 2020 at 08:23PM

नई दिल्ली वर्ल्ड क्रिकेट में इन दिनों () और () की बैटिंग की चर्चा खूब होती है। वेस्टइंडीज के पूर्व तेज गेंदबाज इशन बिशप (Ian Bishop) का मानना है कि ये दोनों ही बल्लेबाज उन्हें महान () की याद दिलाते हैं। बिशप जिम्बाब्वे के पूर्व क्रिकेटर पॉमी मबांग्वा (Pommie Mbangwa) से इंस्टाग्राम पर लाइव चैट सेशन कर रहे थे। बिशप ने कहा, 'जहां तक सीधा खेलने की बात है, तो सचिन तेंडुलकर आपको याद होंगे। इसका एक कारण है कि मैं सचिन को ही बेस्ट बल्लेबाज क्यों मानता हूं। मैं जैसे ही उन्हें बोलिंग करता था वह उसे सीधे बल्ले से खेलते थे और ये दोनों खिलाड़ी (कोहली और आजम) भी ऐसा ही खेलते हैं।' बाबर आजम टी20 इंटरनैशनल क्रिकेट रैंकिंग में पहले पायदान पर हैं। 25 वर्षीय इस पाकिस्तानी बल्लेबाज की वनडे और टी20 इंटरनैशनल में 50 से ज्यादा का औसत है, जबकि टेस्ट में उनका औसत 45 प्लस है। विराट कोहली टेस्ट रैंकिंग में दूसरे पायदान पर हैं, जबकि वनडे रैंकिंग में वह पहले पायदान पर हैं। मबांग्वा से बातचीत के दौरान बिशप ने दुनिया भर के तेजगेंदबाजों की भी जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा, 'जसप्रीत बुमराह पीढ़ियों में मिलने वाला टैलंट हैं। उन्होंने जिस तेजी के साथ सभी फॉर्मेट को अपना लिया है वह शानदार है। कगिसो रबाडा भी एक ऐसे खिलाड़ी हैं, जिनसे मैं प्रभावित हूं। मैंने उन्हें पहली बार एक टी20 मैच में देखा था, तब वह कायरन पोलार्ड को बॉल कर रहे थे। मैं देख रहा हूं कि एक बार फिर तेज गेंदबाजों का दौर लौट रहा है। इससे मेरी उत्सुकता काफी बढ़ने लगी है।