Monday, November 2, 2020

कोहली की टीम तीन सीजन बाद इस राउंड में पहुंची; िदल्ली चौथी बार क्वालिफाई किया November 02, 2020 at 08:22PM

आईपीएल-13 में सोमवार को लीग के खेले गए मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा। उसके बाद भी कोहली की कप्तानी वाली टीम प्लेऑफ के दौर में तीन सीजन बाद पहुंची हैं। बेंगलुरु ने इससे पहले 2016 में प्लेऑफ के दौर में पहुंची थी। वे अब तक एक बार भी खिताब नहीं जीत सकी है। हालांकि तीन बार फाइनल में पहुंची है। वह 2009, 2011 और 2016 में उपविजेता रही।

पिछले साल भी दिल्ली प्लेऑफ में खेली थी

वहीं दिल्ली कैपिटल्स चौथी बार प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई िकया है। इससे पहले 2008, 2009 और 2019 में प्ले-ऑफ खेली थी। हालांकि, दिल्ली अब तक फाइनल नहीं खेल सकी। हालांकि इस सीजन में आईपीएल पॉइंट टेबल में दूसरे स्थान पर है। दिल्ली कैपिटल्स 5 नवंबर को मुंबई इंडियंस के साथ पहले क्वालिफायर में भिड़ेगी। जबकि बेंगलुरू को एलिमिनेटर खेलकर फाइनल में जगह बनानी होगी। एलिमिनेटर 6 और दूसरा क्वालिफायर 8 नवंबर को अबु धाबी में खेला जाएगा। वहीं वुमंस चैम्पियनशिप के सभी मैच शारजाह में होंगे।

क्या है क्वालिफायर और एलिमिनेटर राउंड ?
पॉइंट्स टेबल में टॉप पर रहने वाली चार टीमें प्ले-ऑफ के लिए क्वालिफाई करती हैं। टॉप-2 टीमें क्वालिफायर-1 खेलती हैं, जिसे जीतने वाली टीम सीधे फाइनल में पहुंचती है। वहीं, नंबर-3 और नंबर-4 टीम के बीच एलिमिनेटर खेला जाता है। इसमें जीतने वाली टीम का क्वालिफायर-1 में हारने वाली टीम से मुकाबला होता है। यह क्वालिफायर-2 कहलाता है। इसे जीतने वाली टीम फाइनल खेलती है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
दिल्ली कैपिटल्स ने IPL-13 में सोमवार को रॉयल चैलेंजर्स बेेंगलुरु को हराकर प्ले ऑफ में पहुंची है। दिल्ली अब तक एक बार भी फाइनल में नहीं पहुंची है।

IPL: 125 गेंद, 160 रन- अश्विन ने पहली बार बनाया कोहली को शिकार November 02, 2020 at 07:24PM

अबू धाबी हर प्रारूप में एक शानदार गेंदबाज हैं। इंडियन प्रीमियर लीग में उनका प्रदर्शन शानदार रहा है। आईपीएल में उन्होंने महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में चेन्नै सुपर किंग्स के लिए अपने सफर की शुरुआत की। साल 2010 और 2011 में टीम के विजयी अभियान का वह हिस्सा थे। साल 2016 और 2017 में टीम पर दो साल का बैन लगने तक वह टीम का हिस्सा रहे। इस बैन के दौरान वह राइजिंग पुणे सुपर जायंट्स की टीम में रहे। इसके बाद किंग्स इलेवन पंजाब की कमान संभाली और इस सीजन में वह दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेल रहे हैं। इतनी कामयाबी के बाद भी अश्विन ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान को आईपीएल में कभी आउट नहीं किया था। लेकिन सोमवार, 2 नवंबर को इस दिग्गज ऑफ स्पिनर ने आखिर कोहली का विकेट लेने का करिश्मा कर दिखाया। सोमवार को दिल्ली ने एक अहम मुकाबले में बैंगलोर को हराया। इस मैच में अश्विन ने 4 ओवरों में 18 रन देकर एक विकेट लिया। इस जीत के साथ दिल्ली की टीम अंक तालिका में दूसरे स्थान पर पहुंच गई। बेहतर रनरेट के आधार पर बैंगलोर की टीम ने भी प्लेऑफ के लिए क्वॉलिफाइ कर लिया। सीजन के 55वें मैच में बैंगलोर को तेज रनों की दरकार थी। पारी के 13वें ओवर में 31 के स्कोर पर बल्लेबाजी कर रहे कोहली ने अश्विन की गेंद पर आगे बढ़कर शॉट खेलने की कोशिश की। मार्कस स्टॉयनिस ने डीप-मिडविकेट पर शानदार कैच किया। अश्विन ने कोहली को आईपीएल में 19वीं भिड़ंत में पहली बार आउट किया। अश्विन ने कोहली को कुल 125 गेंद फेंकी हैं और इन पर 160 रन देकर एक बार आउट किया है। कोहली के आउट होने का वीडियो टॉस जीतने के बाद दिल्ली के कप्तान श्रेयस अय्यर ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। अबू धाबी में खेले गए इस मुकाबले में दिल्ली ने एनरिज नॉर्त्जे के 33 रन पर तीन विकेट और कगिसो रबाडा ने 30 रन पर दो विकेट की मदद से बैंगलोर के मजबूत बल्लेबाजी क्रम को 7 विकेट पर 152 के स्कोर पर रोक दिया। अश्विन ने चार ओवरों में किफायती गेंदबाजी की और 4 ओवरों में एक विकेट लेकर 18 रन दिए।

RCB vs DC: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को हराकर बोले श्रेयस अय्यर, सिर्फ जीत पर ध्यान था रनरेट पर नहीं November 02, 2020 at 06:06PM

अबू धाबी दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के कप्तान (Shreyas Iyer) ने इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) में सोमवार को यहां रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) पर छह विकेट की जीत से अंक तालिका में दूसरे स्थान पर रहते हुए प्ले ऑफ () में जगह बनाने के बाद कहा कि उनकी टीम मैच में जीत हासिल कराने के इरादे से उतरी थी और उनका ध्यान नेट रन रेट (IPL NRR) पर नहीं था। बैंगलोर (RCB) की टीम सलामी बल्लेबाज देवदत्त पडिक्कल (Devdutt Padikkal) के 50 रन के अलावा एबी डि विलियर्स (AB De Villiers) (35) और कप्तान विराट कोहली () के 29 रनों की उम्दा पारियों के बावजूद सात विकेट पर 152 रन ही बना सकी जिसके जवाब में दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) ने अजिंक्य रहाणे (60) और 54 रन बनाने वाले शिखर धवन (Shikhar Dhawan) के बीच दूसरे विकेट की 88 रन की साझेदारी की बदौलत 19 ओवर में चार विकेट पर 154 रन बनाकर जीत दर्ज की। दिल्ली की ओर से नोर्ट्जे (Anrich Nortje) ने 33 रन देकर तीन जबकि कगिसो रबाडा (Kagiso Rabad) ने 30 रन देकर दो विकेट चटकाए। रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) ने किफायती गेंदबाजी करते हुए 18 रन देकर एक विकेट हासिल किया। अय्यर (Shreyas Iyer) ने दिल्ली (DC) की जीत के बाद कहा, ‘टीम के प्रदर्शन से काफी खुश हूं। हमें पता था कि यह करो या मरो का मुकाबला है और हमारा ध्यान सिर्फ जीत दर्ज करने पर था, नेट रन रेट पर नहीं। दूसरे हाफ में जीत दर्ज करने वाली टीमों ने स्थिति को पूरी तरह बदलकर रख दिया। निश्चित तौर पर यह काफी प्रतिस्पर्धी टूर्नामेंट है।’ अय्यर ने गेंदबाजों की जमकर तारीफ करते हुए कहा कि उन्होंने रणनीति को काफी अच्छी तरह अंजाम दिया। उन्होंने कहा, ‘मुझे लगता है कि गेंदबाजों ने रणनीति को काफी अच्छी तरह अंजाम दिया और उन्हें पता था कि क्या करना है। होटल में हमने कुछ सत्र में विरोधी टीम के कमजोर और मजबूत पहलुओं पर बात की थी और मुझे लगता है कि आज यह काम कर गया।’ मुंबई (Mumbai Indians) के खिलाफ पहले क्वॉलिफायर के संदर्भ में उन्होंने कहा, ‘मुंबई (MI) टूर्नामेंट की सर्वश्रेष्ठ टीमों में से एक है। हमें चीजों को सहज रखना होगा, बेसिक्स पर ध्यान देना होगा, हमने बैठक में यही बात की है।’ बैंगलोर के कप्तान कोहली (Virat Kohli) ने कहा कि उनके लिए यह मिश्रित पल है क्योंकि उन्हें मैच गंवाने की निराशा है लेकिन प्ले ऑफ (IPL Playoff) में जगह बनाने की खुशी है। हार के बावजूद बैंगलोर (RCB) की टीम को प्ले ऑफ में जगह बनाने के लिए दिल्ली को 17.3 ओवर से पहले जीत दर्ज करने से रोकना था। कोहली (Kohli) ने कहा, ‘यह मिश्रित अहसास है। आप जीत दर्ज करने के इरादे से उतरते हैं। प्रबंधन ने शायद 11वें ओवर में 17.3 ओवर के आंकड़े की जानकारी दी। मैच भले ही हमारे से दूर जा रहा था लेकिन बीच के ओवरों में हम अच्छे नियंत्रण में थे।’ उन्होंने कहा, ‘मुझे लगता है कि हमने क्वॉलिफाइ करने के लिए टूर्नमेंट में अच्छा खेल दिखाया है। फाइनल से पहले हमें दो मैच जीतने होंगे। हमें बल्लेबाजी में अंतिम ओवरों में और गेंदबाजी में पावर प्ले में बेहतर प्रदर्शन करना होगा जो हमारा मजबूत पक्ष है।’

धवन चाैथी बार पांच सौ से ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज; वॉर्नर और कोहली पांच बार बनाए November 02, 2020 at 06:08PM

IPL-13 में सोमवार को खेले गए मैच में दिल्ली कैपिटल्स ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को 7 विकेट से हराया। इसके साथ ही दिल्ली पॉइंट टेबल में दूसरे स्थान पर पहुंचने के साथ ही वह प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई कर चुकी है। दिल्ली की ओर से शिखर धवन ने 41 गेंद में 54 रन बनाए। वह चौथी बार एक सीजन में 500 से ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। यही नहीं टूर्नामेंट में पहली बार 45 से ज्यादा औसत से रन बनाए हैं। इस सीजन में उन्होंने 14 मैचों में 47.72 की औसत से 525 रन बनाए हैं। शिखर ने पहली बार टूर्नामेंट में 2 शतक भी लगाए हैं। साथ ही 3 अर्धशतक है। उससे पहले उन्होंने 2019 में 521, 2016 में 501 और 2012 में 569 रन बनाए थे।

वॉर्नर और कोहली 5 बार बना चुके हैं 500 से ज्यादा रन

IPL में डेविड वॉर्नर और विराट कोहली पांच बार 500 से ज्यादा रन बनाए हैं। लेकिन कोहली इस सीजन में 500 रन बनाने से 40 रन दूर हैं। हालांकि सोमवार को दिल्ली से हारने के बाद भी बेंगलुरु प्लेऑफ में पहुंच गई है। ऐसे में अभी प्लेऑफ के तीन मैचों में 40 रन बनाकर छठी बार 500 से ज्यादा रन बनाने का मौका है। कोहली ने इस सीजन में 14 मैचों में 46 की औसत से 460 रन बनाए हैं। इससे पहले कोहली ने 2018 में 530, 2016 में 973, 2015 में 505, 2013 में 634 और 2011 में 557 रन बनाए थे।

वॉर्नर ने सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से इस सीजन के खेले 3 मैचों में 37 की औसत से 444 रन बनाए हैं। हैदराबाद के लीग का आखिरी मैच आज है। उन्होंने 2019 में 692, 2017 में 641, 2016 में 848, 2015 में 562 और 2014 में 528 रन बनाए थे।

लोकेश राहुल तीसरी बार टूर्नामेंट में 500 से ज्यादा रन

किंग्स इलेवन पंजाब का इस सीजन में आईपीएल क सफर खत्म हो चुका है। लेकिन कप्तान लोकेश राहुल टूर्नामेंट के दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं जिन्हाेंने लगातार तीसरी बार 500 से ज्यादा रन बनाए हैं। इससे पहले क्रिस गेल ये कारनामा कर चुके हैं, राहुल ने इस सीजन में 14 मैचों में 55.83 की औसत से 670 रन बनाए हैं। 2019 में 593 और 2018 में659 रन बनाए थे।

लोकेश के अलावा क्रिस गेल, सुरेश रैना और गौतम गंभीर ने तीन बार टूर्नामेंट में 500 से ज्यादा रन बना चुके हैं। क्रिस गेल न इस सीजन में 7 मैचों में 41.4 की औसत से 288 रन बनाए हैं। उन्होंने 2011 में 603, 2012 में 733 और 2013 में 708 रन बनाए थे। सुरेश रैना ने 2014 में 523, 2013 में 548 और 2010 में 520 रन बनाए थे। रैना इस सीजन में नहीं खेले। वहीं गाैतम गंभीर ने 2016 में 501, 2012 में 590 और 2008 में 534 रन बनाए थे। गंभीर आईपीएल से रिटायर हो चुके हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
IPL-13 में दिल्ली कैपिटल्स के शिखर धवन ने सोमवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ 41 गेंद पर 54 रन बनाए हैं। इस सीजन में 47.72 की औसत से 525 रन बनाए हैं। इनका टूर्नामेंट का सबसे बेहतर औसत है।

SRH vs MI: करो या मरो के मुकाबले में प्लेऑफ में जगह बनाने उतरेंगे सनराइजर्स November 02, 2020 at 05:17PM

शारजाहइंडियन प्रीमियर लीग के 13वें सीजन का आज आखिरी प्लेऑफ मुकाबला खेला जाएगा। सीजन के इस 56वें मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद के सामने होगी मुंबई इंडियंस। इस मुकाबले से प्लेऑफ की चौथी टीम तय होगी। मुंबई इंडियंस 18 पॉइंट के साथ पहले ही प्लेऑफ में जगह बना चुकी है। तो, शारजाह इंटरनैशनल स्टेडियम में होने वाले इस मैच के परिणाम से उसके प्लेऑफ के स्थान पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा। वहीं हैदराबाद के लिए यह करो या मरो का मुकाबला है। उसने अपने पिछले दो मैचों में दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को हराकर अपनी प्लेऑफ की उम्मीदों को जिंदा रखा है। और अगर वह मुंबई को मात देती है तो उसके लिए प्लेऑफ की जगह पक्की हो जाएगी। हैदराबाद की जीत का अर्थ होगा कोलकाता नाइट राइडर्स का बाहर हो जाना क्योंकि उसका रनरेट काफी खराब है। सनराइजर्स हैदराबाद ने विकेटकीपर आक्रामक बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो को टीम से बाहर रखने का मुश्किल फैसला किया लेकिन इसके बाद टीम का कॉम्बिनेशन सही बन गया लगता है। ऋद्धिमान साहा ने बतौर सलामी बल्लेबाज प्रभावित किया है। सचिन तेंडुलकर भी उनकी आक्रामक क्षमता की तारीफ कर चुके हैं। बेयरस्टो को बाहर करने के बाद टीम में वेस्टइंडीज के ऑलराउंडर जेसन होल्डर को जगह दी है। होल्डर ने टीम को बल्लेबाजी और गेंदबाजी, दोनों में विकल्प दिए हैं। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ होल्डर और संदीप शर्मा ने प्रभावशाली गेंदबाजी की थी। मुंबई की जीत से जुड़ी है कोलकाता की किस्मत हैदराबाद की टीम का रनरेट काफी अच्छा है। उसका रन रेट +.555 का है जो कोलकाता नाइट राइडर्स (-0.214) से काफी बेहतर है। अगर हैदराबाद ने मंगलवार को मुंबई इंडियंस को हरा दिया तो वह तीसरे स्थान पर पहुंच जाएगी। दिल्ली ने बैंगलोर को हराकर 16 अंकों के साथ अपना दूसरा स्थान पक्का किया है। वहीं बैंगलोर ने हार के बावजूद कोलकाता नाइट राइडर्स के मुकाबले बेहतर रनरेट के चलते अंतिम चार में जगह पक्की कर ली। हालांकि दोनों टीमों के अंक बराबर हैं। अगर हैदराबाद मुंबई को हरा देता है तो उसके भी 14 अंक हो जाएंगे। लेकिन बेहतर रन रेट के चलते वह अंतिम 4 में जाएगी। और अगर मुंबई जीत जाती है तो कोलकाता की टीम प्लेऑफ में पहुंचेगी। ऐसे में वह मुंबई, बैंगलोर, दिल्ली के साथ चौथी टीम बनेगी अंतिम चार में पहुंचने वाली। दोनों टीमों के बीच हुए अब तक के मुकाबलों की बात करें तो पलड़ा लगभग बराबर ही लगता है। मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स के बीच अभी तक कुल 15 मैच हुए हैं जिसमें से 8 मुंबई इंडियंस ने और 7 सनराइजर्स हैदराबाद ने जीते हैं। टॉप परफॉर्मर मुंबई के लिए उसके सलामी विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डि कॉक ने सबसे ज्यादा, 13 मैच में 418 रन बनाए हैं। वहीं हैदराबाद के कप्तान डेविड वॉर्नर 13 मैच में 444 रन, टीम के सबसे सफल बल्लेबाज हैं। वहीं गेंदबाजी की बात करें तो मुंबई इंडियंस के जसप्रीत बुमराह ने 13 मैच में 23 विकेट लिए हैं और हैदराबाद के लिए राशिद खान ने 13 मैच में 18 विकेट लिए हैं। संभावित एकादश मुंबई इंडियंस- कायरन पोलार्ड, ईशान किशन, क्विंटन डि कॉक, सूर्यकुमार यादव, सौरभ तिवारी, हार्दिक पंड्या, क्रुणाल पंड्या, जेम्स पैटिनसन, राहुल चाहर, ट्रेंट बोल्ट, जसप्रीत बुमराह सनराइजर्स हैदराबाद डेविड वॉर्नर (कप्तान), ऋद्धिमान साहा, मनीष पांडे, केन विलियमसन, अभिषेक शर्मा, जेसन होल्डर, अब्दुल समद, राशिद खान, एस नदीम, संदीप शर्मा, टी. नटराजन

चहल टप्पे का पक्का; राहुल 54 तरह की गेंद फेंक सकता है November 02, 2020 at 04:11PM

बेंगलुरू के लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल हों या फिर मुंबई इंडियंस के युवा राहुल चाहर। इन्होंने अपनी काबिलियत से सभी का ध्यान खींचा है। चहल ने 20 तो राहुल चाहर ने 15 विकेट लिए हैं। चहल के कोच रणधीर सिंह और राहुल के कोच लोकेंद्र चाहर बता रहे हैं इनकी खासियत, जो उन्हें दूसरे गेंदबाजों से अलग करती है।

चहल चार छक्के खाने के बाद भी वही गेंद फेंकेगा, जो उसे फेंकनी है और विकेट निकाल लेगा: रणधीर सिंह

चहल के कोच रणधीर सिंह बताते हैं, ‘दुनिया के बड़े से बड़े स्पिनर्स के साथ टप्पे की दिक्कत होती है पर चहल के साथ ऐसा नहीं है। वह चाहे तो पिच पर एक रुपए का सिक्का रखकर बॉल डाल देगा। चहल वनडे में 60 की 60 और टी20 में 24 की 24 बॉल एक ही जगह कर सकता है।’ उन्होंने कहा, ‘वह दिल और दिमाग से बहुत बड़ा गेंदबाज है। अपनी भाषा में कहें तो उसमें जिगरा बहुत है। आमतौर पर पहली गेंद पर छक्का लगने के बाद गेंदबाज ओवर को बचाने लगता है।

चहल चार छक्के खाने के बाद भी वही गेंद फेंकेगा, जो उसे फेंकनी है और विकेट निकाल लेगा। उसका सोचना है कि बल्लेबाज छक्का ही मारेगा न, सत्ता या अठ्‌ठा तो नहीं मारेगा।’ रणधीर ने कहा कि इसे इंटेलीजेंट लेवल कहें या आईक्यू या गेम की अंडरस्टेंडिंग। वह बल्लेबाज को अच्छे से रीड करता है।’

राहुल जितनी वैरायटी किसी के पास नहीं, वैरायटी और फिटनेस ही उसे सबसे अलग बनाती है: लोकेंद्र चाहर

लोकेंद्र चाहर ने बताया, ‘राहुल की फिटनेस उसे दूसरे स्पिनर्स से अलग बनाती है। आम धारणा है कि तेज गेंदबाजाें के लिए फिटनेस सबसे महत्वपूर्ण हाेती है। स्पिनर्स खुद की फिटनेस पर उतना काम नहीं करते, जितना की पेसर। उसने फिटनेस पर उतना ही काम किया है जितना की दीपक ने। दाेनाें पिछले 10 सालों से एक साथ वर्कआउट कर रहे हैं।’ उन्होंने कहा, ‘जितनी वैरायटी राहुल के पास है उतनी किसी स्पिनर के पास नहीं है। वह 54 तरह की गेंद डाल सकता है।

इतना ही नहीं एक गेंद को नौ वैरायटी के साथ फेंक सकता है। सामान्यत: स्पिनर 4-5 वैरायटी की बॉल का उपयोग करते हैं। पर चाहर छह तरह की बॉल डालता है। इनमें लेग स्पिन, गुगली, टॉप स्पिन, फ्लिपर, दूसरा और स्लाइडर हैं। टप्पा अच्छा करने के लिए 10 सालों से रोजाना 100 बॉल डलवाता हूं।’



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Chahal Tappa sure, put a one rupee coin on the pitch, then he will put 6 balls of 6 on it, while Rahul can throw 54 types of balls.

पिछले दो टूर्नामेंट हरमनप्रीत की टीम ने जीते, भारतीय महिला खिलाड़ी 8 महीने बाद मैदान पर उतरेंगी November 02, 2020 at 02:41PM

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) सीजन-13 के बीच वुमन्स टी-20 चैलेंज लीग यानि महिलाओं का IPL भी कल से शुरू हो रहा है। इसी के साथ भारतीय महिला खिलाड़ी 8 महीने बाद मैदान पर उतरेंगी। वुमन्स इंडिया टीम ने पिछला मैच इसी साल 8 मार्च को टी-20 खेला था। मेलबर्न में खेले गए इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने 85 रन से शिकस्त दी थी।

वुमन्स IPL का यह तीसरा सीजन है। अब तक लीग की सबसे सफल टीम हरमनप्रीत कौर की कप्तानी वाली सुपरनोवाज रही है। पिछले दोनों खिताब इसी टीम ने जीते हैं।

2018 में शुरू हुआ टी-20 चैलेंज
वुमन्स लीग पहली बार 2018 में खेली गई थी। तब एक ही मुकाबला हुआ था, जिसमें सुपरनोवाज ने ट्रेलब्लेजर्स को हराया था। 2019 में वेलोसिटी टीम की एंट्री हुई। इसके बाद 2019 सीजन में तीन टीमों के बीच 4 टी-20 कराए गए। पिछली बार फाइनल में सुपरनोवाज ने वेलोसिटी को 4 विकेट से हराया।

9 नवंबर को होगा फाइनल
कोरोना के कारण टूर्नामेंट का तीसरा सीजन यूएई में बायो-सिक्योर माहौल में खेला जा रहा है। सभी में 3 टीम सुपरनोवाज, वेलोसिटी और ट्रेलब्लेजर्स के बीच 4 मुकाबले शारजाह में होंगे। फाइनल 9 नवंबर को खेला जाएगा।

तीनों टीम की कप्तान भारतीय
तीनों टीम की कप्तान भारतीय खिलाड़ियों के हाथ में ही है। मिताली राज को वेलोसिटी और हरमनप्रीत कौर को सुपरनोवाज टीम का कप्तान बनाया गया है। स्मृति मंधाना को ट्रेलब्लेजर्स की कप्तानी सौंपी गई। पहला मैच डिफेंडिंग चैम्पियन सुपरनोवाज और रनरअप रही वेलोसिटी के बीच खेला जाएगा।

पूनम ने रोहित के साथ प्रैक्टिस की
पूनम राउत ऐसी खिलाड़ी हैं जो कभी मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन की अंडर-14 बॉयज टीम में सिलेक्ट हुई थीं। रोहित शर्मा के साथ प्रैक्टिस करती थीं।

टॉप-5 भारतीय प्लेयर्स पर नजर
वेलोसिटी की कप्तान मिताली राज और शेफाली वर्मा के अलावा सुपरनोवाज की कैप्टन हरमनप्रीत और जेमिमा रोड्रिग्ज के प्रदर्शन पर फैंस की नजरें रहेंगी। वहीं, ट्रेलब्लेजर्स में कप्तान स्मृति मंधाना मैच विनर हैं।

टॉप-5 विदेशी खिलाड़ियों पर नजर
ट्रेलब्लेजर्स टीम की तीन प्लेयर इंग्लिश स्पिनर सोफी एक्लेस्टोन, वेस्टइंडीज की ऑलराउंडर डींड्रा डॉटिन और थाइलैंड की नाथाकन चानथाम पर सभी की नजरें रहेंगी। इनके अलावा सुपरनोवाज की श्रीलंकन कप्तान चमारी अटापट्टू और वेलोसिटी की इंग्लिश ऑलराउंडर डेनिले वाइट भी अपनी-अपनी टीम के लिए की-प्लेयर हैं।

तीनों टीमें:
सुपरनोवाज: हरमनप्रीत कौर (कप्तान), जेमिमा रोड्रिग्स , चमारी अट्टापट्टू, प्रिया पुनिया, अनुजा पाटिल, राधा यादव, तान्या भाटिया (विकेटकीपर), शशिकला श्रीवर्धने, पूनम यादव, शकीरा सैल्मन, अरुंधती रेड्डी, पूजा कुमारी, वस्त्रकार, आयुषी सोनी, अयाबोंगा खाका, मुस्कान मलिक।

ट्रेलब्लेजर्स: स्मृति मंधाना (कप्तान), दीप्ति शर्मा (उपकप्तान), पूनम राउत, ऋचा घोष, डी हेमलता, नुजहत परवीन (विकेटकीपर), राजेश्वरी गायकवाड़, हरलीन देओल, झूलन गोस्वामी, सिमरन दिल बहादुर, सलमा खातून, सोफी एक्लेस्टोन, नाथाकन चानथाम, डींड्रा डॉटिन, काशवी गौतम।

वेलोसिटी: मिताली राज (कप्तान), शिफाली वर्मा, वेदा कृष्णमूर्ति, सुषमा वर्मा (विकेटकीपर), एकता बिष्ट, मानसी जोशी, शिखा पांडे, देविका वैद्य, दिव्यदर्शिनी, मनाली दक्षिणी, लेग कास्पेरेक, डेनियल वाइट, सुन लुस, जहांआरा आलम, एम अनाग शामिल है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Women IPL 2020 Series Tournament Team Previews; Schedule And Squad List, Statistical of T20I Series mithali raj, harmanpreet kaur, smriti mandhana

प्ले-ऑफ में जगह पक्की करने के लिए सनराइजर्स को जीत जरूरी, हारी तो कोलकाता की एंट्री तय November 02, 2020 at 02:41PM

IPL के 13वें सीजन का 56वां मैच आज मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच शारजाह में शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा। मुंबई पहले ही प्ले-ऑफ में जगह बना चुकी है। हैदराबाद की नेट रनरेट मुंबई के बाद सबसे अच्छा है। ऐसे में उसे टॉप-4 में अपनी जगह पक्की करने के लिए हर हाल में इस मैच को जीतना होगा।

अगर वह इस मैच में जीत दर्ज नहीं कर पाई, तो लीग में उसका सफर यहीं समाप्त हो जाएगा और कोलकाता नाइट राइडर्स प्ले-ऑफ में जगह बना लेगी।

रोहित शर्मा खेल सकते हैं
चोट की वजह से 4 मैचों में बाहर बैठे कप्तान रोहित शर्मा इस मैच खेल सकते हैं। उनकी गैर-मौजूदगी में कीरोन पोलार्ड अपनी टीम की कप्तानी संभाल रहे थे। रोहित को किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ चोट लगी थी।

मुंबई टॉप पर, हैदराबाद 5वें स्थान पर
पॉइंट्स टेबल की बात करें, तो मुंबई ने 13 मैचों में से 9 जीते और 4 हारे हैं। 18 पॉइंट्स के साथ वह टॉप पर है। वहीं, हैदराबाद ने 13 में से सिर्फ 6 जीते और 7 हारे हैं। 12 पॉइंट्स के साथ वह 5वें स्थान पर है।

पिछले मुकाबले में मुंबई ने हैदराबाद को हराया था
पिछली बार जब दोनों टीमें आमने-सामने आईं थीं, तब मुंबई ने हैदराबाद को 34 रन से हराया था। शारजाह में ही खेले गए सीजन के 17वें मैच में मुंबई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट पर 208 रन बनाए थे। जवाब में हैदराबाद 7 विकेट पर 174 रन ही बना पाई थी।

डिकॉक-किशन मुंबई के टॉप स्कोरर
मुंबई के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में क्विंटन डिकॉक पहले और ईशान किशन दूसरे स्थान पर हैं। डिकॉक ने सीजन में अब तक 418 और किशन ने 395 रन बनाए हैं। इसके बाद सूर्यकुमार यादव ने 374 रन बनाए हैं।

वॉर्नर-पांडे हैदराबाद के टॉप स्कोरर
हैदराबाद के कप्तान डेविड वॉर्नर ने सीजन में अपनी टीम के लिए सबसे ज्यादा 444 रन बनाए हैं। इसके बाद मनीष पांडे का नंबर है, उन्होंने सीजन में अब तक 380 रन बनाए हैं। जॉनी बेयरस्टो ने भी सीजन में 345 रन बनाए हैं।

मुंबई के गेंदबाज फॉर्म में
मुंबई के गेंदबाज पूरे सीजन में शानदार फॉर्म में रहे हैं। सीजन में जसप्रीत बुमराह ने 23, ट्रेंट बोल्ट ने 20 और राहुल चाहर ने 15 विकेट लिए हैं। वहीं, जेम्स पैटिंसन ने भी सीजन में 11 बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखाया है।

हैदराबाद की गेंदबाजी का जिम्मा राशिद खान पर
हैदराबाद की गेंदबाजी की जिम्मेदारी राशिद खान पर रहेगी। राशिद ने सीजन में अब तक 18 विकेट लिए हैं। इसके अलावा टी नटराजन ने 14 और संदीप शर्मा ने 10 विकेट लिए हैं।

मुंबई-हैदराबाद के महंगे प्लेयर्स
मुंबई में कप्तान रोहित शर्मा सबसे महंगे खिलाड़ी हैं। टीम उन्हें एक सीजन का 15 करोड़ रुपए देगी। उनके बाद टीम में हार्दिक पंड्या का नंबर आता है, उन्हें सीजन के 11 करोड़ रुपए मिलेंगे। वहीं, हैदराबाद के सबसे महंगे खिलाड़ी डेविड वॉर्नर हैं। उन्हें फ्रेंचाइजी सीजन का 12.50 करोड़ रुपए देगी। इसके बाद टीम के दूसरे महंगे खिलाड़ी मनीष पांडे (11 करोड़) हैं।

मौसम रिपोर्ट
शारजाह में आसमान साफ रहेगा। तापमान 22 से 33 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है। शारजाह में पिच से बल्लेबाजों को मदद मिल सकती है। यहां स्लो विकेट होने के कारण स्पिनर्स को भी काफी मदद मिलेगी। शारजाह में टॉस जीतने वाली टीम पहले बल्लेबाजी करना पसंद करेगी। शारजाह में पिछले 13 टी-20 में पहले बल्लेबाजी वाली टीम की जीत का सक्सेस रेट 69% रहा है।

  • इस मैदान पर हुए कुल टी-20: 13
  • पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम जीती: 9
  • पहले गेंदबाजी करने वाली टीम जीती: 4
  • पहली पारी में टीम का औसत स्कोर: 149
  • दूसरी पारी में टीम का औसत स्कोर: 131

मुंबई ने सबसे ज्यादा 4 बार खिताब जीता
आईपीएल इतिहास में मुंबई ने सबसे ज्यादा 4 बार (2019, 2017, 2015, 2013) खिताब जीता है। पिछली बार उसने फाइनल में चेन्नई को 1 रन से हराया था। मुंबई ने अब तक 5 बार फाइनल खेला है। वहीं, हैदराबाद ने 2 बार (2009 और 2016) खिताब अपने नाम किया।

आईपीएल में मुंबई का सक्सेस रेट हैदराबाद से ज्यादा
मुंबई ने आईपीएल में अब तक 200 मैच खेले हैं। 118 में उसे जीत मिली है, जबकि 82 में उसे हार का सामना करना पड़ा है। लीग में मुंबई का सक्सेस रेट 59.00% है। वहीं, हैदराबाद ने अब तक लीग में 121 मैच खेले हैं। 64 में उसे जीत मिली है, जबकि 57 में उसे हार का सामना करना पड़ा है। लीग में हैदराबाद का सक्सेस रेट 53.30% है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
IPL 2020 MI vs SRH Head To Head Record; Predicted Playing DREAM11, IPL Match Preview Update

धोनी के 'दोस्त' वॉटसन ने अब फ्रैंचाइजी क्रिकेट को भी कहा अलविदा! November 02, 2020 at 04:07AM

द्वैपायन दत्ता, चेन्नैतीन बार की चैंपियन चेन्नै सुपर किंग्स के ऑस्ट्रेलियाई ओपनर ने रविवार को किंग्स इलेवन के खिलाफ अपनी टीम के सीजन के आखिरी लीग मैच के बाद फ्रैंचाइजी क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी। उन्होंने सीएसके के अपने साथियों से कहा कि वह सभी फॉर्मेट से संन्यास ले लेंगे। हालांकि वह इस मैच में प्लेइंग-XI का हिस्सा नहीं थे। ऑस्ट्रेलिया के इस पूर्व बल्लेबाज ने पहले ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया था, जब सीएसके ने उन्हें नीलामी से 2018 में खरीदा था। उन्होंने टीम की जीत में कई बार अहम भूमिका निभाई। पढ़ें, साल 2018 के फाइनल में उन्होंने शतक जड़ा था जिसके दम पर चेन्नै ने तीसरी बार ट्रोफी हासिल की। वॉटसन ने अपने आईपीएल करियर में 145 मैच खेले और कुल 3874 रन बनाए। उन्होंने 4 शतक और 21 अर्धशतक जड़े। उनके नाम 92 विकेट भी दर्ज हैं। सीएसके टीम के एक सूत्र ने हमारे सहयोगी टाइम्स ऑफ इंडिया को बताया, 'जब वॉटसन ने आखिरी लीग मैच के बाद ड्रेसिंग रूम में साथी खिलाड़ियों से कहा कि वह फ्रैंचाइजी क्रिकेट से रिटायर हो जाएंगे, तो वह बहुत भावुक थे। उन्होंने कहा कि चेन्नै फ्रैंचाइजी के लिए खेलना उनके लिए बहुत सौभाग्य की बात थी।' पढ़ें, वॉटसन के लिए 2020 का सीजन खास नहीं रहा। हालांकि उन्होंने केवल किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ नाबाद 83 रनों की महत्वपूर्ण पारी ही खेली। वॉटसन को टीम के कप्तान धोनी का अच्छा दोस्त माना जाता है, और ऐसा भी हो सकता है कि अगले साल वह सीएसके के सपॉर्ट-स्टाफ में शामिल किए जाएं। एक अधिकारी ने कहा, 'वॉटसन ने हमेशा हमारे लिए बहुत अच्छा प्रदर्शन किया है, और धोनी जानते हैं कि यह खिलाड़ी कितना अहम हो सकता है, अगर उन्हें सही तरीके से इस्तेमाल किया जाए।'

तीन टीमों से खेल चुके ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर, दो खिताब विजेता टीम का हिस्सा भी रहे November 02, 2020 at 03:53AM

पूर्व ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर शेन वॉटसन (39) ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) से संन्यास ले लिया है। वॉटसन IPL में तीन टीम चेन्नई, राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए खेल चुके हैं। उन्होंने राजस्थान और बेंगलुरु की कप्तानी भी की। संन्यास की पुष्टि चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने क्रिकेट वेबसाइट क्रिकबज से की है।

वॉटसन दो खिताब विजेता टीम राजस्थान और चेन्नई का हिस्सा रह चुके। उन्होंने 2018 फाइनल में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 117 रन की शतकीय पारी खेलकर चेन्नई को खिताब जिताया था। 2008 में राजस्थान के लिए चेन्नई के खिलाफ फाइनल में 28 रन बनाए और एक विकेट भी लिया था।

आखिरी मैच में 14 रन की पारी खेली
वॉटसन ने लीग में अपना आखिरी मैच 29 अक्टूबर को कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ खेला था। मैच में उन्होंने 19 बॉल पर 14 रन बनाए। चेन्नई ने यह मैच 6 विकेट से जीता था।

वॉटसन ने लीग में 36 फिफ्टी लगाईं
IPL में वॉटसन ने अब तक 145 मैच खेले, जिसमें 3874 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 36 फिफ्टी भी लगाईं। वॉटसन का बेस्ट स्कोर 93 रन रहा। लीग में वॉटसन ने 29.15 की औसत से 92 विकेट भी लिए। इस दौरान उनका इकोनॉमी रेट 7.93 का रहा।

2016 में इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कहा था
वॉटसन ने 2016 में इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लिया था। ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर ने 59 टेस्ट में 3731 और 190 वनडे में 5757 रन बनाए हैं। उनके नाम 58 टी-20 में 1462 रन दर्ज हैं। वॉटसन ने टेस्ट में 75, वनडे में 168 और 48 विकेट लिए हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
शेन वॉटसन ने IPL 2020 में 11 मैच में 299 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 2 फिफ्टी भी लगाईं।

IPL: दिल्ली कैपिटल्स vs रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, मैच के LIVE अपडेट्स November 02, 2020 at 03:01AM

नई दिल्ली आईपीएल के 13वें सीजन का 55वां मैच दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच खेला जा रहा है। दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। आईपीएल के इस इस सीजन अगर कोई टीम सबसे दमदार नजर आई तो वह दिल्ली कैपिटल्स थी लेकिन, अब जब सीजन अपने आखिरी मुकाम पर है तो जो टीम सबसे ज्यादा जूझ रही है, वह श्रेयस अय्यर की कप्तानी वाली टीम दिल्ली ही है। प्लेइंग-XIबैंगलोर- जोश फिलिप, देवदत्त पडिक्कल, विराट कोहली (c), एबी डि विलियर्स (wk), वॉशिंगटन सुंदर, शिवम दुबे, शाहबाज अहमद, क्रिस मॉरिस, इसुरु उदाना, मोहम्मद सिराज और युजवेंद्र चहल। दिल्ली: शिखर धवन, पृथ्वी साव, अजिंक्य रहाणे, श्रेयस अय्यर (c), ऋषभ पंत (wk), मार्कस स्टॉयनिस, डैनियल सैम्स, अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, कागिसो रबाडा, एनरिक नोर्त्जे। जीत के लिए भूखी दोनों टीमेंएक समय दिल्ली की टीम सबसे पहले प्लेऑफ में जगह बनाती दिख रही थी लेकिन, लगातार चार हार के बाद टीम अगर-मगर में फंस गई है। आज जब उसका सामना रॉयल चैंलेंजर्स बैंगलोर से होगा तो उसकी कोशिश टॉप-2 में बनाने की होगी। दूसरी तरफ, अगर बैंगलोर की टीम जीतती है तो फिर टॉप-2 में उसकी जगह पक्की हो जाएगी। ओपनर्स सबसे बड़ी चिंतादिल्ली की सबसे बड़ी चिंता उसके ओपनर्स की लगातार नाकामी रही है। शिखर धवन के साथ पृथ्वी साव और फिर अजिंक्य रहाणे को आजमाया गया। लेकिन किसी के भी प्रदर्शन में अब तक निरंतरता नहीं देखी गई है। शिखर खुद लगातार दो शतक लगाने के बाद जैसे दिशा भटक गए हैं। पिछले तीन मुकाबलों में से दो में वह खाता भी नहीं खोल सके। मध्यक्रम में ऋषभ पंत ने भी निराश किया है। कप्तान श्रेयस अय्यर भी टुकड़ों में प्रदर्शन करते हैं जिससे उनकी फॉर्म भी टीम के लिए चिंता बनी हुई। ऐसा ही कुछ हाल गेंदबाजी में भी है। कागिसो रबाडा भी पिछले कुछ मैचों से वैसा नहीं कर पाए हैं जैसा शुरुआत में दिखा। स्पिन विभाग में भी कमजोरी साफ दिख रही है। ऐसे में अगर टीम को आज जीत हासिल करनी है तो उसे इन सब कमजोरियों से पार पाना होगा। विराट-एबी पर निर्भरजहां तक बैंगलोर की बात है तो टीम के प्रदर्शन से यह साफ झलक रहा है वह पूरी तरह कप्तान विराट कोहली और एबी डीविलियर्स पर निर्भर है। इन दोनों के आउट होते ही बाकी बल्लेबाज भी जैसे सरेंडर कर देते हैं। टॉप ऑर्डर में आरोन फिंच की जगह आए जोश फिलिपे शुरुआत तो अच्छी कर रहे हैं लेकिन उसे बड़ी पारी में तब्दील करने में नाकाम रहे हैं। हालांकि गेंदबाजी में युजवेंद्र चहल की फिरकी गेंदबाजों के लिए परेशानी का सबब बनी हुई है लेकिन बाकी गेंदबाजों का प्रदर्शन पिछले कुछ मुकाबलों से उम्मीद के अनुरूप नहीं रहा है। हालांकि इस अहम मुकाबले में टीम में कुछ बड़े बदलाव देखे जा सकते हैं। हेड टू हेड कुल मुकाबले : 25 DC जीती : 9 RCB जीता : 15 नो रिजल्ट : 1

IPL Live स्कोर: दिल्ली कैपिटल्स vs रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर @ अबु धाबी November 02, 2020 at 02:58AM

दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच IPL-13 का 55वां मुकाबला अबु धाबी के शेख जायेद स्टेडियम में खेला जा रहा है।

दोनों टीमों के पास प्ले-ऑफ में जगह पक्की करने का आखिरी मौका, कैपिटल्स में हो सकते हैं बड़े बदलाव November 02, 2020 at 02:59AM

IPL के 13वें सीजन का 55वां मैच दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच अबु धाबी में थोड़ी देर में खेला जाएगा। दोनों टीमों के पास प्ले-ऑफ में अपनी जगह पक्की करने का आखिरी मौका है। इस मैच की विजेता पॉइंट्स टेबल में दूसरे स्थान पर पहुंचेगी और पहले क्वालिफायर में उसका मुकाबला मुंबई इंडियंस से होगा। वहीं, हारने वाली टीम को मंगलवार को मुंबई और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच होने वाले मैच के नतीजों का इंतजार करना होगा। लगातार 4 मैच हारने वाली दिल्ली की टीम में बड़े बदलाव हो सकते हैं।

पॉइंट्स टेबल के टॉप-4 में दोनों टीमें
पॉइंट्स टेबल की बात करें, तो बेंगलुरु 13 मैच में 7 मैच जीतकर 14 पॉइंट्स के साथ दूसरे स्थान पर है। वहीं, दिल्ली ने भी 13 में से 7 मैच जीते हैं और 14 पॉइंट्स के साथ तीसरे स्थान पर है। बेंगलुरु का नेट रनरेट दिल्ली से बेहतर है। दिल्ली ने लगातार 4 और बेंगलुरु ने 3 मैच हारे हैं।

पिछली बार दिल्ली ने बेंगलुरु को हराया था
सीजन में पिछली बार जब दोनों टीमों का आमना-सामना हुआ था, तो दिल्ली ने बेंगलुरु को 59 रन से हराया था। दिल्ली ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट पर 196 रन बनाए थे। जवाब में बेंगलुरु 9 विकेट पर 137 रन ही बना पाई थी।

कोहली-पडिक्कल बेंगलुरु के टॉप स्कोरर
अपनी टीम के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में बेंगलुरु के कप्तान विराट कोहली पहले और देवदत्त पडिक्कल दूसरे स्थान पर हैं। कोहली ने सीजन में अब तक 431 और पडिक्कल ने 422 रन बनाए हैं।

शिखर-श्रेयस दिल्ली के टॉप स्कोरर
दिल्ली के शिखर धवन ने सीजन में अब तक 471 रन बनाए हैं। वे अपनी टीम के लिए सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। इसके बाद कप्तान श्रेयस अय्यर का नंबर आता है, जिन्होंने सीजन में अब तक 414 रन बनाए हैं।

रबाडा दिल्ली के टॉप विकेट टेकर
दिल्ली के तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा ने दिल्ली के लिए सीजन में सबसे ज्यादा 23 विकेट लिए हैं। इसके बाद एनरिच नोर्तजे 16 विकेट लेकर दूसरे नंबर पर हैं। टूर्नामेंट सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में मुंबई इंडियंस के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (23) पहले नंबर पर हैं।

चहल के नाम सीजन में 20 विकेट
बेंगलुरु के स्पिनर युजवेंद्र चहल अपनी टीम के सबसे सफल गेंदबाज हैं। उन्होंने सीजन में अब तक 20 बल्लेबाजों को आउट किया है। टूर्नामेंट के टॉप-5 विकेट टेकर बॉलर्स में चहल एकमात्र स्पिनर हैं।

सीजन में दोनों टीमों ने सुपर ओवर खेला और जीता
सीजन में बेंगलुरु और दिल्ली दोनों ने 1-1 सुपर ओवर खेला और जीता है। दिल्ली ने किंग्स इलेवन पंजाब और बेंगलुरु ने मुंबई इंडियंस को हराया था। दोनों ही सुपर ओवर दुबई में ही खेले गए थे।

दोनों टीमों के सबसे महंगे प्लेयर्स
आरसीबी में कप्तान विराट कोहली सबसे महंगे खिलाड़ी हैं। टीम उन्हें एक सीजन के 17 करोड़ रुपए देगी। उनके बाद टीम में एबी डिविलियर्स का नाम है, जिन्हें इस सीजन में 11 करोड़ रुपए मिलेंगे। वहीं, दिल्ली में ऋषभ पंत 15 करोड़ और शिमरॉन हेटमायर 7.75 करोड़ रुपए कीमत के साथ सबसे महंगे प्लेयर हैं।

पिच रिपोर्ट
अबु धाबी में मैच के दौरान आसमान साफ रहेगा। तापमान 23 से 31 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है। पिच से बल्लेबाजों को मदद मिल सकती है। यहां स्लो विकेट होने के कारण स्पिनर्स को भी काफी मदद मिलेगी। टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी करना पसंद करेगी। इस आईपीएल से पहले यहां हुए पिछले 44 टी-20 में पहले गेंदबाजी करने वाली टीम की जीत का सक्सेस रेट 56.81% रहा है।

  • इस मैदान पर हुए कुल टी-20: 44
  • पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम जीती: 19
  • पहले गेंदबाजी करने वाली टीम जीती: 25
  • पहली पारी में टीम का औसत स्कोर: 137
  • दूसरी पारी में टीम का औसत स्कोर: 128

दिल्ली अब तक फाइनल नहीं खेली, बेंगलुरु को भी खिताब का इंतजार
दिल्ली अकेली ऐसी टीम है, जो अब तक फाइनल नहीं खेल सकी। हालांकि, दिल्ली टूर्नामेंट के शुरुआती दो सीजन (2008, 2009) में सेमीफाइनल तक पहुंची थी। वहीं, आरसीबी ने 2009 में अनिल कुंबले और 2011 में डेनियल विटोरी की कप्तानी में फाइनल खेला था। 2016 में विराट की कप्तानी में भी टीम फाइनल में पहुंची। लेकिन हर बार टीम को हार ही मिली।

आईपीएल में आरसीबी का सक्सेस रेट दिल्ली से बेहतर
लीग में आरसीबी का सक्सेस रेट (47.63%) दिल्ली (44.41%) से बेहतर है। बेंगलुरु ने अब तक कुल 194 मैच खेले हैं। 91 में उसे जीत मिली, जबकि 99 में उसे हार का सामना करना पड़ा। 4 मैच बेनतीजा रहे। वहीं, दिल्ली ने अब तक कुल 190 मैच खेले हैं। 84 में उसे जीत मिली और 104 में उसे हार का सामना करना पड़ा। 2 मैच बेनतीजा रहे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के कप्तान विराट कोहली और दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान श्रेयस अय्यर को प्ले-ऑफ में जगह पक्की करने के लिए हर हाल में इस मैच को जीतना होगा। (फाइल फोटो)

जीरकपुर में SAI का नया स्पोर्ट्स सेंटर, खेल मंत्री किरण रिजिजू ने किया उद्घाटन November 02, 2020 at 02:42AM

नई दिल्ली खेल मंत्री किरण रिजिजू ने सोमवार को आनलाइन कार्यक्रम में पंजाब के जीरकपुर में भारतीय खेल प्राधिकरण (SAI) के नए क्षेत्रीय केंद्र का उद्घाटन किया जो उत्तर भारत में साइ के मुख्य केंद्रों में से एक के रूप में काम करेगा। इस कार्यक्रम के दौरान खेल मंत्री ने नए केंद्र में ट्रेनिंग लेने वाले कोचों और खिलाड़ियों को बधाई दी। रीजीजू ने बयान में कहा, ‘भारत के उत्तरी क्षेत्र में बहुत बड़ा हिस्सा आता है, जम्मू एवं कश्मीर और लेह से हिमाचल प्रदेश और इस क्षेत्र में हम काफी विकास कर रहे हैं जिसका लक्ष्य भारत में विश्व स्तरीय खेल सुविधाएं तैयार करना है।’ इस ऑनलाइन समारोह में 300 से अधिक प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया जिसमें पंजाब के खेल निदेशक डीपीएस खरबंदा, साइ महानिदेशक संदीप प्रधान, साइ सचिव रोहित भारद्वाज के अलावा साइ के विभिन्न क्षेत्रीय निदेशक, कोच और खिलाड़ी शामिल थे।

फ्रैंचाइजी ने शेयर की ऋषभ पंत-रोहित शर्मा की तस्वीर, युवराज सिंह ने ले लिए मजे November 02, 2020 at 01:41AM

नई दिल्ली आईपीलएल () जैसे ही खत्म होगा वैसे ही भारत का ऑस्ट्रेलिया दौरा शुरू हो जाएगा। BCCI ने तीनों फॉर्मेट के लिए टीम का ऐलान भी कर दिया है। दौरे के लिए टीम के उपकप्तान को चोट की वजह से जगह नहीं मिली वहीं पंत को बस टेस्ट टीम में जगह मिली है। मुंबई इंडियंस ने रोहित शर्मा और की एक फोटो शेयर की। इस फोटो में ने मजे ले लिए। मुंबई इंडियंस ने शेयर की तस्वीरभारत के दिग्गज खिलाड़ी युवराज सिंह ने मुंबई इंडियंस की शेयर की हुई तस्वीर पर लगातार दो कमेंट किए हैं जो खूब वायरल हो रहे हैं और फैन्स भी जमकर कमेंट कर रहे हैं। युवराज ने कमेंट में लिखा कि 'दोनों के गाल की चर्बी को लेकर भी एक कॉम्पिटीशन हो जाए।' इस कमेंट के तुरंत बाद युवराज ने एक और ट्वीट किया और लिखा कि ऐसा लग रहा है मानो रोहित ऋषभ से कह रहे हैं कि, 'पंत तेरे गाल ज्यादा मोटे हैं या मेरे।' युवराज सिंह ने अब इन ट्वीट को डिलीट कर दिया है। कमेंट को करने के बाद युवराज ने इसे रोहित शर्मा की पत्नी रितिका सजदेह को भी टैग किया है। मजेदार बात यह है कि युवराज सिंह का यह कमेंट उस समय में आया है जब दोनों ही खिलाड़ी फिटनेस समस्या से जूझ रहे हैं।

ट्वीट में पहले लिखा- I RETIRE, फिर लिखा- खेल से नहीं, निगेटिविटी और थकान से November 02, 2020 at 01:12AM

भारतीय शटलर और ओलिम्पियन पीवी सिंधु ने सोमवार को अपने एक ट्वीट से सबको चौंका दिया। पहले तो उन्होंने बड़े अक्षरों में लिखा- 'I RETIRE'। इसे देखकर लोगों ने कयास लगाना शुरू कर दिया कि वे खेल से संन्यास ले रही हैं, लेकिन उनके ट्वीट में एक और पेज था, जिस पर उन्होंने लिखा था कि वे निगेटिविटी, थकान, डर और अनिश्चितता से रिटायरमेंट ले रही हैं, न कि खेल से।

यह ट्वीट कोरोना के प्रति जागरूकता के लिए था

सिंधु ने यह ट्वीट लोगों को कोरोनावायरस के प्रति जागरूक करने के इरादे से किया था। उन्होंने ट्वीट में आगे लिखा, ‘यह महामारी मेरे लिए आंख खोलने वाली रही। मैं विरोधियों से लड़ने के लिए कड़ी मेहनत कर सकती हूं। पुरजोर ताकत के साथ आखिरी शॉट लगा सकती हूं। मैंने पहले भी ऐसा किया है, मैं फिर कर सकती हूं, लेकिन नजर न आने वाले इस वायरस को कैसे शिकस्त दूं, जिसने पूरी दुनिया को जकड़ रखा है।

घर में रहते महीनों हो गए और हर बार बाहर जाने के लिए हम खुद से सवाल करते हैं। इन सभी चीजों का एहसास करते हैं और ऑनलाइन इतनी दिल टूटने वाली कहानियां पढ़ीं कि अपने आप से सवाल करने लगी हूं कि हम कहां जी रहे हैं। डेनमार्क ओपन में भारत की अगुआई नहीं करना आखिरी स्‍ट्रॉ था।'

2019 में बनीं थी वर्ल्ड चैम्पियन

24 साल की पीवी सिंधु 2019 में बैडमिंटन में भारत की पहली वर्ल्ड चैंपियन बनी थीं। उन्होंने फाइनल में 2017 की चैंपियन जापान की नोजोमी ओकुहारा को हराया था। यह सिंधु का वर्ल्ड चैंपियनशिप में 5वां मेडल था। वे ऐसा करने वाली दुनिया की दूसरी महिला खिलाड़ी हैं। उन्होंने 1 गोल्ड, 2 सिल्वर, 2 ब्रॉन्ज जीते हैं।

डेनमार्क ओपन से नाम वापस ले लिया था

ओलिंपिक में सिल्वर मेडलिस्ट सिंधु ने डेनमार्क ओपन से नाम वापस ले लिया था। हालांकि, बाद में कोरोना के कारण यह टूर्नामेंट अनिश्चितकाल के लिए टाल दिया गया था। पहले यह टूर्नामेंट 13 से 18 अक्टूबर तक ओडेंस में होने वाला था।

नेशनल कैम्प को छोड़कर लंदन जाने पर हुआ था विवाद

सिंधु हैदराबाद में चल रहे नेशनल कैम्प को छोड़कर लंदन चली गई थीं। इसके बाद अलग-अलग तरह के बयान सामने आए थे। उनके पिता का दावा था कि हैदराबाद में सिंधु सही ढंग से ट्रेनिंग नहीं कर पा रहीं थीं। नेशनल कोच पुलेला गोपीचंद को इस बारे में ज्यादा जानकारी नहीं थी। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया था कि सिंधु किसी पारिवारिक विवाद की वजह से लंदन गईं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
PV Sindhu News Retirement; Here's Former Indian Professional Badminton Player Latest News

'आई रिटायर' पीवी सिंधु की पोस्ट ने दिया फैंस को बड़ा झटका November 02, 2020 at 12:38AM

नई दिल्लीओलिंपिक सिल्वर मेडलिस्ट भारतीय शटलर ने सोमवार को उस समय अपने फैंस और बैडमिंटन प्रेमियों को बड़ा झटका दिया जब उन्होंने ट्विटर पर एक पोस्ट शेयर किया जिसमें लिखा था- डेनमार्क ओपन अंतिम था, मैं रिटायर हो रही हूं। सिंधु ने लिखा, 'मैं पिछले कुछ समय से अपनी भावनाओं को जाहिर करने के बारे में सोच रही थी। मैं मानती हूं कि मैं इससे निपटने के लिए संघर्ष कर रही हूं। यह इतना गलत लगता है, आप जानते हैं। यही कारण है कि मैं आज आपको यह बताने के लिए लिख रहा हूं कि मैंने किया है।' ओलिंपिक में सिल्वर मेडल जीतने वाली देश की एकमात्र शटलर ने आगे लिखा, ''यह मानती हूं कि आप इसे पढ़ते वक्त चौंक गए होंगे या भ्रमित होंगे, लेकिन जब तक आप इसे पूरा पढ़ेंगे, तब आप मेरे विचारों को समझेंगे और उम्मीद करती हूं कि मुझे सपॉर्ट भी करेंगे।' सिंधु का यह पोस्ट हालांकि एक मेसेज का हिस्सा बना जो उन्होंने कोरोना वायरस से बचाव के तौर पर स्वच्छता को लेकर लिखा। सिंधु के इस पोस्ट ने अचानक उनके फैंस को हैरत में डाल दिया। उन्हें एकबारगी तो यही लगा कि वह संन्यास ले रही हैं और डेनमार्क ओपन उनका आखिरी टूर्नमेंट था। हालांकि पूरा पोस्ट पढ़ने के बाद ही लोगों को असली मेसेज का पता चला। कोरोना महामारी को 'आंखें खोलने वाला' कहते हुए सिंधु ने लिखा, 'यह महामारी मेरे लिए आंखें खोलने वाली रही है। मैं सबसे कठिन प्रतिद्वंद्वी से लड़ने के लिए कड़ी मेहनत कर सकती हूं। मैंने पहले ऐसा किया भी है, मैं फिर से कर सकती हूं लेकिन इस अदृश्य वायरस को कैसे हराऊंगी जिससे पूरी दुनिया परेशान हो गई है।' उन्होंने आगे लिखा, 'घर में कई महीने हो गए हैं और हम जब भी घर से बाहर निकलते हैं तो खुद से सवाल करते हैं। यह सब समझकर और बहुत सी हृदय विदारक कहानियों के बारे में पढ़कर मुझे अपने और इस दुनिया के बारे में बहुत कुछ जानने का मौका मिला है। डेनमार्क ओपन में भारत का प्रतिनिधित्व करने में सक्षम नहीं होने के कारण यह आखिरी पड़ाव था।' 25 साल की इस शटलर ने लिखा, 'आज, मैंने अशांति की इस वर्तमान स्थिति से रिटायर होने का फैसला किया है। मैं इस नकारात्मकता, निरंतर डर, अनिश्चितता से रिटायर होती हूं। मैंने अज्ञान से रिटायर होने का विकल्प चुना। इससे भी अहम बात यह है कि मैं घटिया स्वच्छता मानकों और वायरस के प्रति हमारे अभावग्रस्त रवैये से रिटायर होना चाहती हूं।'

IPL 2020 SRH vs MI: सनराइजर्स और प्लेऑफ के बीच खड़ी है मुंबई की मजबूत दीवार November 02, 2020 at 12:47AM

नई दिल्ली आईपीएल का 13वां सीजन हमेशा याद रखा जाएगा। कोरोना के बीच हुए इस लीग में रोमांच चरम पर है। सनराइजर्स हैदराबाद और मुंबई इंडियंस (Sunrisers Inidans) के बीच लीग का आखिरी मुकाबला मंगलवार को खेला जाएगा। उसी के बाद तय होगा कि आखिरकार वो कौन सी चार टीमें होंगी जो प्लेऑफ में जाएंगी। अभी तक सिर्फ मुंबई इंडियंस ही प्ले-ऑफ के लिए क्वालीफाई कर पाई है। मुंबई की टीम मजबूतअपने पिछले दो मुकाबलों में दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेजर्स बेंगलोर (RCB) को हराकर लय हासिल कर चुकी सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) की टीम को इंडियन प्रीमियर लीग () प्लेऑफ में पहुंचने की संभावनाओं को बरकरार रखने के लिये मंगलवार को यहां मुंबई इंडियन्स की कड़ी चुनौती से पार पाना होगा। रन रेट के मामले में बेहतर टीमहैदराबाद की टीम का नेट रनरेट प्ले-ऑफ की दौड़ में शामिल दूसरी टीमों से बेहतर है ऐसे में मुंबई को हराकर वे टूर्नामेंट अंतिम चार में जगह पक्की कर सकते हैं। आक्रामक जॉनी बेयरस्टॉ को अंतिम 11 से बाहर करने का कठिन फैसला लेने के बाद टीम सही संयोजन बनाने में कामयाब दिख रही है। रिद्धिमान साहा ने डेविड वार्नर के साथ सलामी बल्लेबाज के रूप में प्रभावित किया है जबकि जेसन होल्डर ने टीम को हरफनमौला खिलाड़ी का विकल्प दिया है। वॉर्नर दोहरा सकते हैं 2016 का मुकाबलारॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के खिलाफ पिछले मैच के आखिरी ओवरों में तेज गेंदबाज होल्डर और संदीप शर्मा ने प्रभावशाली प्रदर्शन किया था। बाएं हाथ के तेज गेंदबाज टी नटराजन और अनुभवी राशिद खान की मौजूदगी से टीम की गेंदबाजी में पैनापन है। आरसीबी के खिलाफ पिछले मैच में जीत दर्ज करने के बाद कप्तान वार्नर ने कहा था,‘2016 में भी टीम के सामने ऐसी ही चुनौती थी और हमने आखिरी के तीन मैचों में जीत दर्ज की थी।’ मुंबई इंडियंस के सामने गलती का मतलब हारसनराइजर्स हैदराबाद को यह पता है कि मुंबई इंडियन्स जैसी मजबूत टीम के खिलाफ गलती करने की गुंजाइश बहुत कम होगी, जो अपने पांचवें आईपीएल खिताब की तरफ बढ़ रही है। चोटिल कप्तान रोहित शर्मा की अनुपस्थिति में मुंबई अपने पिछले मुकाबलों में आरसीबी और दिल्ली कैपिटल्स को आसानी से हराकर प्ले-ऑफ के लिए क्वालीफाई करने वाली पहली टीम बनी। ट्रेंट बोल्ट और जसप्रीत बुमराह ने नयी और पुरानी गेंद से शानदार स्विंग गेंदबाजी की है। रोहित की अनुपस्थिति में टीम का नेतृत्व कर रहे कीरोन पोलार्ड प्रभावशाली रहे हैं। ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए भारतीय टीम में रोहित को चयन नहीं हुआ है और दो हफ्ते पहले चोटिल (मांसपेशियों में खिंचाव) होने वाले इस खिलाड़ी के उबरने का कोई आधिकारिक जानकारी नहीं है। अंक तालिका में शीर्ष पर जगह पक्की कर चुकी मुंबई की टीम सनराइजर्स हैदराबाद को कोई मौका नहीं देना चाहेगी। संभावित प्लेइंग XI मुंबई इंडियन्स: हार्दिक पंड्या, इशान किशन, जेम्स पैटिनसन, जसप्रीत बुमराह, कायरन पोलार्ड, क्रुणाल पंड्या, नाथन कूल्टर-नाइल, क्विंटन डीकॉक, राहुल चाहर, सूर्यकुमार यादव, ट्रेंट बोल्ट। सनराइजर्स हैदराबाद: डेविड वार्नर (कप्तान), जॉनी बेयरस्टॉ, केन विलियमसन, मनीष पांडे, रिद्धिमान साहा, राशिद खान, जेसन होल्डर, खलील अहमद, संदीप शर्मा, शाहबाज़ नदीम, टी नटराजन।

टीम इंडिया की नई किट स्पॉन्सर एमपीएल होगी; हर मैच देगी 65 लाख November 01, 2020 at 10:09PM

टीम इंडिया की किट स्पाँन्सर गेमिंग कंपनी मोबाइल प्रीमियर लीग होगी।(एमपीएल) वह नाइकी का स्थान लेगी। एजेंसी ने एपेक्स काउंसिल के एक अधिकारी के हवाले से पुष्टि की है कि काउंसिल ने किट स्पॉन्सर के लिए एमपीएल के साथ तीन साल के समझौते के लिए मंजूरी दे दी है। एमपीएल मेन्स, वुमन, इंडिया टीम ए और अंडर-19 टीम की जर्सी स्पॉन्सर होगी। एमपीएल प्रति मैच 65 लाख रुपए देगी। वह 2020 नवंबर से 2023दिसंबर तक टीम इंडिया की किट स्पाॅन्सर होगी।

इससे पहले नाइकी टीम इंडिया का किट स्पॉन्सर करता था। नाइकी के साथ 2016 से 2020 तक 370 करोड़ रुपए का करार था। साथ ही वह 30 करोड़ की रॉयल्टी भी देती थी। वह प्रति मैच करीब 88 लाख रुपए देता था। नाइकी के साथ करार सितंबर में खत्म हो गया है।

बोर्ड ने तीन महीने पहले किट स्पॉन्सर के लिए निकाली थी बीड

बोर्ड ने नए किट स्पॉन्सर के लिए टेंडर में बेस प्राइज घटा दी थी। पिछली बार के 88 लाख रुपए के मुकाबले इस बार हर मैच के लिए बेस प्राइज 61 लाख रुपए तय की गई थी।

प्यूमा और एडिडास भी किट स्पॉन्सरशिप ने भरी थी बीड

प्यूमा और एडिडास ने भी किट स्पाॅन्सरशिप के लिए बीड पत्र लिए थे। लेकिन उन्होंने बीड नहीं भरे थे। उनका मानना था कि बेस प्राइज और कम होना चाहिए। क्योंकि कोरोना के संक्रमण में यह बेस प्राइज ज्यादा है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
टीम इंडिया की नई किट स्पाॅन्सर एमपीएल होगी। ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए टीम इंडिया को वही किट स्पॉन्सर करेगी। इससे पहले नाइकी के साथ 2016 से 2020 तक 370 करोड़ रुपए का करार था। वह 30 करोड़ की रॉयल्टी भी देती थी। फाइल

'शायद उन्हें लग रहा है कि मैं आईपीएल से भी रिटायर हो रहा हूं', विपक्षी टीम को जर्सी देने पर बोले धोनी November 01, 2020 at 10:15PM

नई दिल्ली 'Definitely not'- यानी बिलकुल नहीं। महेंद्र सिंह धोनी ने रविवार को इस बात को दो बार दोहराया। एक बार मैच शुरू होने से पहले और दूसरा मैच शुरू होन के बाद। धोनी से जब पूछा गया कि क्या येलो जर्सी यानी चेन्नै सुपर किंग्स के लिए यह उनका आखिरी मुकाबला है- तो उन्होंने कहा- "Definitely Not' यानी चेन्नै सुपर किंग्स के कप्तान ने साफ कर दिया कि वह अगले साल के आईपीएल में खेलने के लिए तैयार हैं। धोनी ने कहा, 'वह बेशक अगले आईपीएल में खेलेंगे जो कुछ ही महीने दूर है।' धोनी इस सीजन में विपक्षी टीम के खिलाड़ियों को अपनी जर्सियां दे रहे हैं। रविवार को चेन्नै सुपर किंग्स ने किंग्स इलेवन पंजाब को 9 विकेट से हराकर अपने सफर का जीत के साथ अंत किया। इस हार के साथ ही लोकेश राहुल की कप्तानी वाली टीम का आईपीएल 2020 के प्लेऑफ में पहुंचने का सपना अधूरा रह गया। मैच प्रजेंटेशन के दौरान हर्षा भोगले ने धोनी से पूछा, 'यह देखकर अच्छा लग रहा है कि आपके पास कुछ जर्सियां बची हैं। हर कोई आपसे जर्सी लेना चाहता है।' इस पर धोनी ने जवाब दिया, 'शायद उन्हें लग रहा है कि मैं अब रिटायर हो रहा हूं। मैं अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले चुका हूं और वे सोच रहे हैं कि मैं आईपीएल से भी रिटायर हो रहा हूं।' "Definitely not'', यही ना? भोगले ने अगला सवाल किया। भोगले ने टॉस के दौरान डैनी मॉरिसन को दिए जवाब के संदर्भ में दोहराया। और धोनी ने फिर कहा, "Definitely not'' तीन बार की चैंपियन टीम चेन्नै सुपर किंग्स पहली बार लीग स्टेज में आईपीएल से बाहर हुई है। धोनी ने कहा, 'अगले आईपीएल में कुछ ही महीने बचे हैं और उम्मीद है कि तब तक कोई लॉकडाउन भी नहीं होगा। ऐसे में तैयारी करने का बेहतर अवसर मिल पाएगा।' धोनी ने आखिरी मुकाबले के बाद कहा, 'हमें अपने कोर ग्रुप में थोड़ा बदलाव करना होगा और अगले 10 साल की तैयारी करनी होगी।' धोनी ने कहा, 'आईपीएल की शुरुआत में हमने एक टीम बनाई जिसने काफी अच्छी सेवाएं दी। अब वह वक्त आ गया है कि आपको थोड़ा बदलाव करने की जरूरत है और अगली पीढ़ी को कमान सौंपनी चाहिए।' धोनी ने कहा, 'हम मजबूती के साथ वापसी करेंगे। इस बात के लिए ही हम जाने जाते हैं। यह मुश्किल मुकाबला था। हमने कई गलतियां कीं। आखिरी चार मुकाबले वैसे थे जैसे हम चाहते थे।'

टीम इंडिया की नई किट स्पॉन्सर एमपीएल होगी; हर मैच देगी 65 लाख November 01, 2020 at 10:09PM

टीम इंडिया की किट स्पाँन्सर गेमिंग कंपनी मोबाइल प्रीमियर लीग होगी।(एमपीएल) वह नाइकी का स्थान लेगी। एजेंसी ने एपेक्स काउंसिल के एक अधिकारी के हवाले से पुष्टि की है कि काउंसिल ने किट स्पॉन्सर के लिए एमपीएल के साथ तीन साल के समझौते के लिए मंजूरी दे दी है। एमपीएल मेन्स, वुमन, इंडिया टीम ए और अंडर-19 टीम की जर्सी स्पॉन्सर होगी। एमपीएल प्रति मैच 65 लाख रुपए देगी। वह 2020 नवंबर से 2023दिसंबर तक टीम इंडिया की किट स्पाॅन्सर होगी।

इससे पहले नाइकी टीम इंडिया का किट स्पॉन्सर करता था। नाइकी के साथ 2016 से 2020 तक 370 करोड़ रुपए का करार था। साथ ही वह 30 करोड़ की रॉयल्टी भी देती थी। वह प्रति मैच करीब 88 लाख रुपए देता था। नाइकी के साथ करार सितंबर में खत्म हो गया है।

बोर्ड ने तीन महीने पहले किट स्पॉन्सर के लिए निकाली थी बीड

बोर्ड ने नए किट स्पॉन्सर के लिए टेंडर में बेस प्राइज घटा दी थी। पिछली बार के 88 लाख रुपए के मुकाबले इस बार हर मैच के लिए बेस प्राइज 61 लाख रुपए तय की गई थी।

प्यूमा और एडिडास भी किट स्पॉन्सरशिप ने भरी थी बीड

प्यूमा और एडिडास ने भी किट स्पाॅन्सरशिप के लिए बीड पत्र लिए थे। लेकिन उन्होंने बीड नहीं भरे थे। उनका मानना था कि बेस प्राइज और कम होना चाहिए। क्योंकि कोरोना के संक्रमण में यह बेस प्राइज ज्यादा है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
टीम इंडिया की नई किट स्पाॅन्सर एमपीएल होगी। ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए टीम इंडिया को वही किट स्पॉन्सर करेगी। इससे पहले नाइकी के साथ 2016 से 2020 तक 370 करोड़ रुपए का करार था। वह 30 करोड़ की रॉयल्टी भी देती थी। फाइल

तीन स्थान, चार दावेदार, 8 पॉइंट्स में समझिए प्लेऑफ का पूरा गणित November 01, 2020 at 09:22PM

नई दिल्ली सिर्फ दो मैच बाकी हैं और इंडियन प्रीमियर लीग 2020 के प्लेऑफ की टीमें अभी तक तय नहीं हो पाई हैं। मुंबई इंडियंस तो टॉप पर रहेगी यह तय है लेकिन बाकी स्थानों के लिए चार टीमों में जंग है। चार टीमों के पास तीन स्थानों पर कब्जा करने का अवसर है। रविवार को हुए दो मुकाबलों में दो टीमों- किंग्स इलेवन पंजाब और राजस्थान रॉयल्स का सफर समाप्त हो गया। मुंबई इंडियंस के 18 अंक हैं और यह तय है कि वह पॉइंट्स टेबल में टॉप पर रहेगी। दूसरा स्थान आज दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के मैच से तय हो जाएगा। लेकिन तीसरे और चौथे स्थान के लिए जंग जारी रहेगी। टाइम्स ऑफ इंडिया के शंकर रघुरमन ने 2 नवंबर तक के आठ पॉइंट्स बनाए हैं जिनसे आपको प्लेऑप की पूरी तस्वीर समझने में आसानी होगी। 1- मुंबई इंडियंस का पहले स्थान पर रहना पक्का है। कोई अन्य टीम उतने अंक हासिल नहीं कर सकती। टीम के कुल 18 अंक हैं। इसके अलावा अभी मुंबई को एक मैच और खेलना है। 2- दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच सोमवार को मुकाबला खेला जाएगा। जो टीम इस मैच को जीतेगी वह 16 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर रहेगी. 3- कोलकाता नाइट राइडर्स का 14 अंकों के साथ टाई होना तय है। 4-अगर मुंबई इंडियंस सनराइजर्स हैदराबाद को मंगलवार को हरा देती है तो कोलकाता नाइट राइडर्स 14 अंकों के साथ दिल्ली कैपिटल्स या रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के मैच में हारने वाली टीम के साथ टाई रहेगी। 5-अगर हैदराबाद मंगलवार को मुंबई इंडियंस को हरा देती है तो कोलकाता, हैदराबाद और दिल्ली व बैंगलोर के मैच को हारने वाली टीम 14 अंकों पर टाई रहेगी। 6-अगर ऐसा होता है तो हैदराबाद की टीम तीसरे स्थान पर रहेगी क्योंकि उसका नेट रन रेट दिल्ली, बैंगलोर और कोलकाता के मुकाबले बहुत बेहतर है। 7-कोलकाता उम्मीद करेगी कि आज दिल्ली व बैंगलोर के बीच होने वाला मुकाबला एकतरफा रहे, यानी जीतने वाली टीम आसानी से जीत जाए। ताकि हारने वाली टीम का नेट रनरेट कोलकाता से खराब हो जाए। 8-राजस्थान की टीम अंक तालिका में सबसे नीचे रही। चेन्नै सुपर किंग्स सातवें और किंग्स इलेवन पंजाब छठे स्थान पर रही। आईपीएल 2020 अभी तक सबसे प्रतिस्पर्धी आईपीएल है। ऐसा पहली बार हुआ है कि सबसे निचले पायदान पर रहने वाली टीम के 12 अंक हैं। अभी सिर्फ दो मैच बचे हैं और प्लेऑफ के तीन स्थान अभी तक खुले हैं। पंजाब, राजस्थान और चेन्नै की टीम बाहर हो चुकी हैं। कुछ समय पहले तक दिल्ली और बैंगलोर की टीम का प्लेऑफ का स्थान पक्का नजर आ रहा था लेकिन अब कुछ भी पक्का नहीं है। प्लेऑफ में अभी तक सिर्फ मुंबई की टीम पहुंची है और कोलकाता, बैंगलोर, दिल्ली और हैदराबाद की टीमों के बीच तीन स्थान कब्जाने का मौका है। ऐसा पहली बार हुआ है कि आखिरी मैच तक प्लेऑफ की टीमें तय नहीं हो पा रही हैं। मैच के नतीजों के साथ-साथ नेट रनरेट की भूमिका भी काफी अहम होने वाली है।