Friday, January 17, 2020

ICC U-19 वर्ल्ड कप: पॉइंट्स टेबल January 17, 2020 at 09:32PM

साउथ अफ्रीका साउथ अफ्रीका में खेले जा रहे अंडर-19 वर्ल्ड कप के लीग स्टेज का पॉइंट्स टेबल
ग्रुप ए मैच जीते हार टाई नो रिजल्ट अंक नेट रन रेट
भारत 0 0 0 0 0 0 0
जापान 0 0 0 0 0 0 0
न्यू जीलैंड 0 0 0 0 0 0 0
श्रीलंका 0 0 0 0 0 0 0
ग्रुप बी मैच जीते हार टाई नो रिजल्ट अंक नेट रन रेट
ऑस्ट्रेलिया 0 0 0 0 0 0 0
इंग्लैंड 0 0 0 0 0 0 0
नाइजीरिया 0 0 0 0 0 0 0
वेस्ट इंडीज 0 0 0 0 0 0 0
ग्रुप सी मैच जीते हार टाई नो रिजल्ट अंक नेट रन रेट
बांग्लादेश 0 0 0 0 0 0 0
पाकिस्तान 0 0 0 0 0 0 0
स्कॉटलैंड 0 0 0 0 0 0 0
जिम्बाब्वे 0 0 0 0 0 0 0
ग्रुप डी मैच जीते हार टाई नो रिजल्ट अंक नेट रन रेट
अफगानिस्तान 1 1 0 0 0 2 2.620
कनाडा 0 0 0 0 0 0 0
यूएई 0 0 0 0 0 0 0
साउथ अफ्रीका 1 0 0 0 0 0 -2.620

सानिया ने वापसी पर होबार्ट में जीता खिताब January 17, 2020 at 08:55PM

होबार्ट ने दो साल के विश्राम के बाद वापसी पर शानदार शुरुआत करते हुए शनिवार को यहां नादिया किचनोक के साथ मिलकर डब्ल्यूटीए का युगल खिताब जीता। भारत और उक्रेन की गैरवरीयता प्राप्त जोड़ी ने शुहाई पेंग और शुहाई झांग की दूसरी वरीयता प्राप्त चीनी जोड़ी को एक घंटे 21 मिनट तक चले मैच में 6-4, 6-4 से हराया। बेटे इजहान के जन्म के बाद पहली बार किसी टूर्नमेंट में खेल रही थी। इस 33 वर्षीय खिलाड़ी ने इस तरह से ओलिंपिक वर्ष में शानदार शुरुआत की और ऑस्ट्रेलियाई ओपन के लिए भी पुख्ता तैयारियों का सबूत पेश किया। सनिया बेटे के जन्म के कारण 2018 और 2019 के सत्र में डब्ल्यूटीए सर्किट में नहीं खेली थीं। सानिया और नादिया ने पहले गेम में ही चीनी खिलाड़ियों की सर्विस तोड़ी लेकिन अगले गेम में उन्होंने सर्विस गंवा दी। दोनों जोड़ियों के बीच इसके बाद 4-4 तक करीबी मुकाबला देखने को मिला। सानिया और नादिया को नौवें गेम में ब्रेक पॉइंट मिला जिसके बाद उन्होंने आसानी से पहला सेट अपने नाम किया। चीनी जोड़ी का खेल दूसरे सेट के शुरू में भी अच्छा नहीं रहा और उन्होंने तीसरे गेम में सर्विस गंवा दी। उन्होंने हालांकि ब्रेक पॉइंट लेकर फिर से वापसी की। सानिया और नादिया छठे गेम में 0-30 से पीछे थी लेकिन पेंग और झांग ने उन्हें सर्विस बचाये रखने का मौका दिया। इससे भारत और उक्रेन की जोड़ी ने 4-2 से बढ़त बनाई। चीनी टीम ने हालांकि संघर्ष जारी रखा और आठवें गेम में ब्रेक पॉइंट से स्कोर 4-4 से बराबर कर दिया। सानिया और नादिया ने हालांकि नौवें गेम में चीनी जोड़ी की सर्विस तोड़ दी और अगले गेम में अपनी सर्विस बचाकर मैच अपने नाम कर दिया। इस जीत से सानिया और नादिया को 13580 डालर की इनामी राशि मिली। दोनों को अलग अलग 280 रैकिंग अंक भी मिले।

सानिया और नादिया की जोड़ी ने होबार्ट इंटरनेशनल टूर्नामेंट जीता, चीन की जैंग-पैंग शुआई को हराया January 17, 2020 at 08:56PM

खेल डेस्क. 2 साल बाद टेनिस कोर्ट पर लौटीं सानिया मिर्जा ने शनिवार को होबार्ट इंटरनेशनल टेनिस टूर्नामेंट का डबल्स खिताब जीत लिया। उन्होंने यूक्रेन की नादिया किचेनॉक के साथ चीन की जैंग और पैंग शुआई को 6-4 6-4 से हराया।यह मुकाबला एक घंटा और 21 मिनट तक चला। सानिया के करियर का यह 42वां डब्ल्यूटीए डबल्स खिताब है। उन्होंने 2007 में अमेरिका पार्टनर की बैथनी माटेक-सेंड्स के साथ ब्रिस्बेन इंटरनेशनल खिताब जीता था।

छह बार की ग्रैंड स्लैम विजेता सानिया ने अक्टूबर 2018 में सानिया ने बेटे इजहान को जन्म दिया था। उन्होंने इस टूर्नामेंट के सेमीफाइनल मुकाबले में स्लोवेनिया की तमारा जिदानसेक और चेक गणराज्य की मैरी बूजकोवा की जोड़ी को सीधे सेटों में 7-6 (3), 6-2 से हराया था।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Sania Mirza: Sania Mirza WTA Hobart International Doubles 2020 Latest news And Updates; India Sania Mirza Nadiia Kichenok wins WTA Hobart International doubles title

बीच के ओवरों में तीन विकेट जल्दी गंवाने से मिली हार: स्मिथ January 17, 2020 at 07:55PM

राजकोट ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ने कहा कि बीच के ओवरों में कम अंतराल में तीन विकेट गंवाने से उनकी टीम को भारत के खिलाफ दूसरे वनडे में 36 रन से हार का सामना करना पड़ा। भारत ने पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने पर छह विकेट पर 340 रन बनाए और फिर ऑस्ट्रेलिया को 304 रन पर आउट करके तीन मैचों की सीरीज 1-1 से बराबर की। स्मिथ ने शुक्रवार को मैच के बाद कहा, ‘हमने तभी मैच गंवा दिया जब हमने 30 से 40 ओवर के बीच तीन विकेट गंवाए और हमारे पास कोई ऐसा बल्लेबाज नहीं बचा था जो तेजी से रन बना सके।’ उन्होंने कहा, ‘अगर हमारे पास ऐसा कोई बल्लेबाज होता जो कि क्रीज पर टिका रहता तो हो सकता है कि चीजें भिन्न होती लेकिन हमनें वहीं मैच गंवा दिया था। ’ ऑस्ट्रेलिया ने 30 से 40 ओवर के बीच तीन विकेट गंवाए। मार्नस लाबुशाने 31वें ओवर में आउट हुए जबकि चाइनामैन ने 38वें पहले एलेक्स कैरी और स्मिथ को आउट करके मैच का नक्शा बदल दिया था। देखें स्कोर- स्मिथ ने कहा, ‘मार्नस ने वनडे क्रिकेट में अपनी पहली पारी में शानदार बल्लेबाजी की। हम कुछ समय तक छह रन प्रति ओवर की अच्छी दर से आगे बढ़ रहे थे। हम अच्छे शॉट लगा रहे थे। मुझे लगता है कि तब रन गति अच्छी थी लेकिन 30 से 40 ओवर के बीच में तीन विकेट गंवाने से हमें बहुत बड़ा झटका लगा। ’ स्मिथ ने कहा कि भारत की जीत में मध्यक्रम में निभाई गई साझेदारियों की भूमिका अहम रही। उन्होंने कहा, ‘हमने वनडे मैच के लिये अपनी सामान्य रणनीति अपनाई। गेंदबाजी करते हुए हमारी रणनीति विकेट निकालने और इस तरह से रन गति पर अंकुश लगाने की थी। निश्चित तौर पर उन्होंने कुछ शानदार साझेदारियां निभायी। विराट (कोहली), शिखर (धवन) और केएल राहुल ने वास्तव में बहुत अच्छी बल्लेबाजी की। उन्होंने बीच के ओवरों में कुछ अच्छी साझेदारियां निभायी। ’ अपनी पारी के बारे में स्मिथ ने कहा, ‘रन बनाना अच्छा है लेकिन अच्छा होता अगर मैं थोड़ी देर और टिका रहता और टीम को लक्ष्य तक पहुंचाता। मैंने कट करने की कोशिश में गेंद विकेटों पर खेल दी। यह टीम के लिये बुरा दौर था। हमने केज (एलेक्स कैरी) का विकेट भी उसी ओवर में गंवाया था।’

राहुल की मैच जिताऊ पारी के पीछे स्मिथ और केन January 17, 2020 at 07:25PM

राजकोट सलामी बल्लेबाज के रूप में बल्लेबाजी करते हुए सबसे अधिक सहज महसूस करने वाले ने मध्यक्रम में सफल होने के लिए वर्तमान समय के दिग्गज विराट कोहली से लगातार बातचीत करने के अलावा और के विडियो देखकर खुद को चुनौती के लिए तैयार किया। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शुक्रवार को दूसरे एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच में राहुल ने पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए 52 गेंदों पर 80 रन की पारी खेली जिससे भारत छह विकेट पर 340 रन का स्कोर बनाने में सफल रहा और उसने यह मैच 36 रन से जीता। इसे भी पढ़ें- राहुल ने पहले वनडे में कप्तान कोहली की जगह नंबर तीन पर बल्लेबाजी की थी तथा 61 गेंदों पर 47 रन बनाए थे। राहुल ने दूसरे वनडे के बाद संवाददाताओं से कहा, ‘मुझे नहीं लगता है कि तकनीकी तौर पर मैंने अलग तरह से अभ्यास किया। मैंने केवल मध्यक्रम के बल्लेबाजों से बहुत अधिक बातचीत की तथा ढेर सारे विडियो देखे। मैंने विराट (कोहली) से काफी बात की तथा एबी (डि विलियर्स) और स्टीव स्मिथ के कई विडियो देखे कि कैसे वे अपनी पारी संवारते हैं।’ उन्होंने कहा, ‘मैंने केन विलियमसन का अनुसरण करने की कोशिश की और उनके कुछ विडियो देखे और यह समझने की कोशिश की कि वह अपनी पारी को कैसे आगे बढ़ाते हैं और कुछ विशेष परिस्थितियों में कैसे खेलते हैं। मैं इस चीज को समझने की कोशिश कर रहा हूं कि मैं कुछ विशेष परिस्थितियों में कैसे बेहतर खेल सकता हूं।’ इस 27 वर्षीय बल्लेबाज ने कहा कि बल्लेबाजी क्रम में विभिन्न स्थानों पर खेलने से खेल की उनकी समझ बेहतर हो गयी है। वह अब तक 17 बार सलामी बल्लेबाज, तीन बार तीसरे नंबर, चार बार चौथे नंबर, दो बार पांचवें और एक बार छठे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए उतरे हैं। इससे पहले आखिरी बार वह अगस्त 2017 में श्रीलंका के खिलाफ नंबर पांच पर उतरे थे और तब उन्होंने सात रन बनाए थे। राहुल ने कहा, ‘यह बड़ी चुनौती है। मैं अच्छी फार्म में हूं और अपने कौशल पर मुझे पूरा विश्वास है इसलिए हर मैच में नई जिम्मेदारी और नई भूमिका भी किसी वरदान से कम नहीं है, बहुत कम बल्लेबाजों को ऐसा मौका मिलता है। मैं इसे इसी तरह से देखता हूं और मैं अपनी बल्लेबाजी का लुत्फ उठा रहा हूं।’ उन्होंने कहा, ‘मैं हमेशा बल्लेबाजी का आगाज करता रहा हूं तो उस स्थिति में मैं खुद को सबसे अधिक सहज महसूस करता हूं। मैं जानता हूं कि पारी को कैसे आगे बढ़ाना है लेकिन जब मुझे तीन, चार या पांच नंबर पर उतरना पड़ता है तो मुझे स्वयं के बारे में, अपनी बल्लेबाजी और एक कला के रूप में बल्लेबाजी के बारे में काफी कुछ सीखने को मिलता है।’ इस बीच राहुल को पिछले दो वनडे में विकेटकीपर की भूमिका भी निभानी पड़ी। राहुल अंडर-19 विश्व कप में विकेटकीपिंग कर चुके हैं। वह कर्नाटक के लिए और इंडियन प्रीमियर लीग में भी यह भूमिका निभा चुके हैं। नियमित विकेटकीपर ऋषभ पंत के चोटिल होने के बाद राहुल को यह जिम्मेदारी सौंपी गई। उन्होंने कहा, ‘यह एक चुनौती है। यहां तक कि मैं कुछ अवसरों पर कुलदीप (यादव) और (रविंद्र) जडेजा की गेंदों की गति को नहीं समझ पाता। मुझे अपनी प्रथम श्रेणी टीम के साथ इस तरह की गेंदबाजी का सामना नहीं करना पड़ा था। मुझे जो भी जिम्मेदारी सौंपी जा रही है मैं केवल उसका आनंद उठा रहा हूं और अपनी तरफ से सर्वश्रेष्ठ करने का प्रयास कर रहा हूं।’

3 नंबर पर बल्लेबाजी को लेकर कोहली ने कहा- आजकल सोशल मीडिया पर पैनिक बटन जल्दी दबा दिया जाता है January 17, 2020 at 07:56PM

खेल डेस्क. भारतीय कप्तान विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ राजकोट वनडे में तीन नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए 78 रन की पारी खेली। शुक्रवार को भारत ने यह मैच 36 रन से जीतकर तीन वनडे की सीरीज 1-1 से बराबर कर ली। 3 नंबर पर वापसी पर कोहली ने प्रैस कॉन्फ्रेंस में कहा, ‘‘आज हम सोशल मीडिया के युग में रह रहे हैं। यहां पैनिक बटन जल्दी दबा दिया जाता है।’’ दरअसल, पहले वनडे में चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे कोहली 16 रन ही बना सके थे। भारत यह मैच 10 विकेट से हारा था। इसके बाद उनकी जमकर आलोचना हुई थी।

उन्होंने कहा कि तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करना अच्छा था। मुझे खुशी है कि इससे टीम को मदद मिली। उन्होंने कहा कि वनडे में शिखर धवन लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। रोहित जब भी बड़ी पारी खेलते हैं, वह टीम के लिए हमेशा अच्छा होता है।

राहुल को बाहर नहीं कर सकते: कोहली

कोहली ने कहा, ‘‘आज राहुल अच्छी बल्लेबाजी कर रहे हैं। ऐसे में उस जैसे खिलाड़ी को बाहर नहीं कर सकते। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उसका प्रदर्शन बेहद शानदार है। उसकी पारी ने उसका स्तर और परिपक्वता को दिखाया है। हम जानते हैं कि हम ड्रेसिंग रूम में क्या कर रहे हैं। राहुल ने शानदार विकेटकीपिंग करते हुए हमें एक और विकल्प दिया। वह हर भूमिका में शानदार प्रदर्शन कर रहा है।’’

अलग-अलग जिम्मेदारियों का आनंद लेता हूं: राहुल

मैन आफ द मैच राहुल ने 5वें नंबर पर बल्लेबाजी को लेकर कहा, ‘‘मैं इससे बेहतर शुरुआत की उम्मीद नहीं कर सकता। प्रत्येक दिन मुझे अलग अलग तरह की भूमिकाएं या जिम्मेदारियां सौंपी जाती है। अब मैं इसका आनंद उठा रहा हूं।’’ राहुल ने पहले मैच में 47 रन और दूसरे वनडे में 5वें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए 80 रन की पारी खेली। इसके अलावा उन्होंने एरॉन फिंच को शानदार अंदाज में स्टंप आउट भी किया। इसके बाद राहुल की सोशल मीडिया पर जमकर तारीफ हो रही।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
विराट कोहली ने राजकोट वनडे में 78 रन की पारी खेली।

India vs Australia: टीम इंडिया के लिए केदार जाधव की भूमिका को लेकर सवाल January 17, 2020 at 06:55PM

अरानी बसु, नई दिल्ली सीमित ओवरों में भारतीय मिडल-ऑर्डर को लेकर प्रयोग जारी हैं। और अब इसका असर पर पड़ने लगा है। हमारे सहयोगी अखबार टाइम्स ऑफ इंडिया को खबर लगी है कि 34 वर्षीय इस खिलाड़ी के टीम में स्थान को लेकर अब विचार किया जाने लगा है। भारतीय टीम प्रबंधन को मिडल-ऑर्डर की समस्या से जूझते हुए करीब तीन साल हो चुके हैं। खिलाड़ियों को चुनने में बहुत कम निरंतरता दिखाई दी है लेकिन इस दौरान जाधव हमेशा टीम का हिस्सा रहे हैं। चयनकर्ता और टीम प्रबंधन अब जाधव को टीम में बनाए रखने को लेकर दुविधा में हैं। टीम के एक करीबी सूत्र ने बताया, 'टीम प्रबंधन और चयनकर्ताओं के सामने सबसे बड़ी समस्या यह है कि वह इस बात को लेकर आश्वस्त होना चाहते हैं कि खुद को साबित करने के जाधव को पर्याप्त मौके मिलें। ऐसे समय में जब टीम को एक अच्छे ऑलराउंडर की कमी महसूस हो रही है तो ऐसे समय में उनकी गेंदबाजी को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता।' इसे भी पढ़ें- इस बीच मुंबई इंडियंस के बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव को टीम में शामिल करने की बात भी उठ रही है। यादव घरेलू सीजन में मुंबई के लिए अच्छी फॉर्म में नजर आ रही हैं। टीम प्रबंधन से जुड़े कुछ करीबी सूत्रों का यह भी कहना है कि अजिंक्य रहाणे को भी 50 ओवरों के प्रारूप में एक और मौका मिलना चाहिए। काफी समय से टीम के साथ ट्रैवल कर रहे मनीष पांडे को भी पर्याप्त अवसर मिलने चाहिए। अब चयनकर्ताओं को तय करना है कि क्या वह टी20 और वनडे इंटरनैशनल में अलग-अलग कॉम्बिनेशन चाहते हैं। जाधव ने अक्टूबर 2017 के बाद से भारत के लिए टी20 इंटरनैशनल क्रिकेट नहीं खेला है। अब जब टीम प्रबंधन ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जारी वनडे सीरीज में जाधव को खेलने का मौका नहीं दिया है, ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा क्या उन्हें न्यू जीलैंड दौरे के लिए वनडे इंटरनैशनल टीम में चुना जाएगा? केएल राहुल अच्छी फॉर्म में हैं और साथ ही शिखर धवन और रोहित शर्मा भी रंग में नजर आ रहे हैं, ऐसे में टीम प्रबंधन मिडल-ऑर्डर में रिजर्वस से मजबूत खिलाड़ियों को मौका दे सकता है। और अगर जरूरत पड़े तो राहुल ऋषभ पंत के स्थान पर विकेटकीपिंग कर सकते हैं।

'कंजूस' बापू नडकरणी एक असली जैंटलमैन थे, दिग्गजों ने किया याद January 17, 2020 at 07:32PM

गौरव गुप्ता, मुंबई भारतीय क्रिकेट के दिग्ग्ज खिलाड़ी रहे रमेशचंद्र गंगाराम 'बापू' नाडकरणी के देहांत के बाद क्रिकेट जगत से जुड़े लोग दुख जता रहे हैं। बापू को उनकी किफायती गेंदबाजी के लिए खास तौर पर याद किया जाता है। शुक्रवार को लंबी बीमारी के बाद अस्पताल में उनका निधन हो गया। वह 87 साल के थे। बापू ने अपनी जिंदगी का ज्यादातर वक्त वर्ली की मशहूर स्पोर्ट्सफील्ड बिल्डिंग में बिताया। वह बीते पांच साल से पवई में अपनी बेटी और दामाद के साथ रह रहे थे। बाएं हाथ के स्पिनर नाडकरणी ने 29.07 के औसत से 41 टेस्ट मैचों में 88 विकेट लिए। इसके साथ ही उन्होंने 25.70 के औसत से 1414 रन भी बनाए। अपने करियर में उन्होंने एक शतक और सात अर्धशतक लगाए। नाडकरणी को इंग्लैड के खिलाफ 12 जनवरी को शुरू हुए 1964 में लगातार 21 ओवर (21.5 ओवर या 131 गेंद) मेडन फेंकने के लिए याद किया जाता है। मद्रास (अब चेन्नै) के नेहरू (कॉर्पोरेशन) स्टेडियम में उन्होंने यह कमाल किया था। 32-27-5-0 यह उनका गेंदबाजी आंकड़ा था। उनके चार स्पैल को ध्यान से देखें तो- पहला स्पेल 3-3-0-0 (दूसरा दिन), दूसरा स्पेल- 7-5-2-0 (तीसरा दिन), तीसरा स्पेल- 19-18-1-0 (तीसरा दिन) और चौथे स्पेल 3-1-2-0 (चौथा दिन)। पाकिस्तान के खिलाफ 1960-61 में उन्होंने कानपुर में 32-24-23-0 का प्रदर्शन किया इसके बाद दिल्ली में 34-24-24-1 का आंकड़ा उनके किफायती होने पर मुहर लगाता है। 41 टेस्ट मैचों में उनका इकॉनमी रेट सिर्फ 1.67 प्रति ओवर रहा। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 1959 में बॉम्बे (अब मुंबई) के ब्रेब्रॉन स्टेडियम में उन्होंने 51 ओवर में 105 रन देकर छह विकेट लिए। कहा जाता है कि अगर उनकी गेंद पर रन बन जाए तो उन्हें बहुत बुरा लगता था। वह लगातार एक ही स्थान पर गेंदबाजी करके बल्लेबाज के संयम को परखा करते थे। वह एक शानदार फील्डर भी थे। उस जमाने के लोग अब भी में लेग स्लिप पर उनके फजल महमूद के कैच को याद करते हैं जो उन्होंने 1961 में दिल्ली टेस्ट में पकड़ा था। महान बल्लेबाज ने कहा, 'मैं इस खबर को सुनकर काफी दुखी हूं। वह बहुत अच्छे इनसान थे। मैंने उनसे कभी हार न मानने के बारे में बहुत कुछ सीखा। उनकी फेवरिट लाइन थी, 'छोड़ो मत'। भारतीय क्रिकेट ने एक असली हीरा खो दिया। ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दे।' भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच रवि शास्त्री ने कहा, 'बहुत दुख की बात है। वह न्यू जीलैंड पर मेरे पहले मैनेजर (1981) थे। वह बहुत भद्र इनसान थे। उनके परिवार के प्रति मेरी पूरी संवेदनाएं हैं। टीम इंडिया के पूर्व कप्तान दिलीप वेंगसरकर ने कहा, 'जब मुझे 1987 में भारतीय टीम का कप्तान बनाया गया तब वह मुख्य चयनकर्ता थे।' सचिन तेंडुलकर ने ट्वीट कर कहा, 'श्री बापू नाडकरणी के देहांत के बारे में सुनकर काफी दुख हुआ।' उन्होंने लिखा कि मैं उनके रेकॉर्ड 21 ओवर लगातार मेडन फेंकने के बारे में सुनकर बड़ा हुआ। उनके परिवार के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं हैं। नाडकरणी 1981 में ऑस्ट्रेलिया का दौरा करने वाली भारतीय टीम के कोच थे। इस दौरे पर तब बड़ा विवाद हो गया था जब सुनील गावसकर ने मेलबर्न टेस्ट से वॉकआउट करने की धमकी दी थी। 1987 विश्व कप के दौरान वह मुंबई क्रिकेट असोसिएशन (एमसीए) के संयुक्त सचिव भी रहे।

राहुल के शानदार प्रदर्शन के बाद पंत ट्रोल हुए, यूजर्स ने कहा- अब चले ही गए हो तो चले जाओ January 17, 2020 at 06:46PM

खेल डेस्क. विकेटकीपर बल्लेबाज लोकेश राहुल ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मुंबई और राजकोट वनडे में अपने शानदार प्रदर्शन से फैन्स का दिल जीत लिया। पहले वनडे में चोट के बाद सीरीज से बाहर हुए ऋषभ पंत की जगह उन्होंने दोनों मैच में शानदार विकेटकीपिंग भी की। जबकि, पंत पिछले कुछ मैचों में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सके थे। इसके बाद सोशल मीडिया पर पंत काफी ट्रोल हो रहे हैं। एक यूजर ने कहा- अब चले ही गए हो तो चले जाओ।

राहुल ने पहले मैच में 47 रन और दूसरे वनडे में 5वें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए 80 रन की पारी खेली। इसके अलावा उन्होंने एरॉन फिंच को शानदार अंदाज में स्टंप आउट भी किया। इसके बाद राहुल की सोशल मीडिया पर जमकर तारीफ हो रही।

पंत भी चोट के कारण सीरीज से बाहर
ऋषभ पंत मुंबई में खेले गए पहले वनडे के दौरान सिर में चोट लगने के कारण सीरीज से बाहर हो गए। 44वें में बल्लेबाजी के दौरान पैट कमिंस की गेंद पंत के हेलमेट पर लगी थी। वे नेशनल क्रिकेट एकेडमी में रिहैब प्रोग्राम से गुजर रहे हैं। पंत की जगह आंध्र प्रदेश के विकेटकीपर बल्लेबाज केएस भरत को टीम में शामिल किया गया। हालांकि उन्हें दूसरे वनडे में प्लेइंग इलेवन में मौका नहीं मिला था।

## ## ##

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
लोकेश राहुल ने एरॉन फिंच को शानदार अंदाज में स्टंप आउट भी किया।

India vs Australia: जानें, दूसरे वनडे में बने ये कमाल के रेकॉर्ड्स January 17, 2020 at 06:16PM

नई दिल्ली भारत ने ऑस्ट्रेलिया को राजकोट में खेले गए वनडे इंटरनैशनल मुकाबले में 36 रनों से हरा दिया। भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी का न्योता मिलने पर 6 विकेट पर 340 रन बनाए। जवाब में ऑस्ट्रेलिया की पूरी टीम 49.1 ओवर में 304 रन बनाकर आउट हो गई। इस मुकाबले के दौरान कई रेकॉर्डस बने। आइए एक नजर डालते हैं इन नंबर्स पर- 80 -रन की पारी के दौरान राहुल ने वनडे में अपने 1000 रन भी पूरे किए। वह इस मुकाम पर पहुंचने वाले चौथे फास्टेस्ट भारतीय हैं। उन्होंने 27 इनिंग्स में इस आंकड़े को पार किया। विराट (24), धवन (24) और सिद्धू (25) उनसे आगे हैं 13- बॉल खेले स्टार्क के राहुल ने और उन पर 26 रन बनाए। उन्होंने अपनी पारी में कवर एरिया से 25 रन चुराए। मिडल ओवर्स में उन्होंने 21 बॉल पर 26 रन बनाए, जबकि डेथ ओवर्स में 31 बॉल पर 54 रन ठोके 113- वीं बार भारत ने वनडे इंटरनैशनल में 300 प्लस का टोटल बनाया है, जोकि सर्वाधिक है। ऑस्ट्रेलिया (107) दूसरे और साउथ अफ्रीका (84) तीसरे स्थान पर है 1- भारत की सौराष्ट्र क्रिकेट असोसिएशन, राजकोट के मैदान पर पहली जीत। इससे पहले उसे 2013 में इंग्लैंड के खिलाफ 9 रन से और 2015 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ 18 रन से हार का सामना करना पड़ा था। 100- विकेट लेने वाले भारत के 22वें गेंदबाज बन गए कुलदीप यादव। यह उनका 58वां मैच है और इस तरह से सबसे कम मैचों में 100 विकेट लेने वाले स्पिनरों में संयुक्त तीसरे स्थान पर हैं 0 शतक- भारत में किसी भी वनडे इंटरनैशनल में बिना शतक के सबसे ज्यादा रन बने। इस मुकाबले में कुल 644 भारत (340) और ऑस्ट्रेलिया (304) रन बने। इससे पहले, चेन्नै में एशिया इलेवन और अफ्रीका इलेवन के बीच 2007 में 643 रन बने थे। इसमें एशिया ने 337 और अफ्रीका ने 306 रन बनाए थे। इस मुकाबले में भी कोई शतक नहीं लगा था। साल 2013 में भारत और इंग्लैंड के बीच राजकोट के मैदान पर हुए मैच में कुल 641 रन बने थे। इसमें इंग्लैंड ने 325 और भारत ने 316 रन बनाए थे। 5वीं-बार एडम जंपा ने को वनडे इंटरनैशनल में आउट किया। वह ऐसा करने वाले दुनिया के पहले स्पिनर बन गए। कोहली ने इस मुकाबले में 78 रन बनाए। जंपा की गेंद पर बाउंड्री पर कैच हुए। मुंबई में हुए सीरीज के पहले मैच में भी जंपा ने ही कोहली का विकेट लिया था। 11119 - रन बनाए हैं विराट कोहली ने कप्तान के रूप में सभी प्रारूपों में। उन्होंने 198 पारियों में 66.58 के औसत से बनाए हैं रन। इसमें 41 शतक और 11 अर्धशतक शामिल हैं। राजकोट की अपनी पारी के दौरान उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के एलन बॉर्डर को पीछे छोड़ दिया। बॉर्डर ने 319 पारियों में 41.27 के औसत से 11062 रन बनाए थे। कोहली अब इंटरनैशनल करियर में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले कप्तानों में पांचवें स्थान पर हैं।

हिजाब न पहनने पर हुआ विवाद, ईरानी रेफरी ने कहा सुरक्षा मिलने की गारंटी पर ही लौटूंगी January 17, 2020 at 05:55PM

प्रसाद. आरएस, चेन्नै चीन की जीएम जू वेनजुन और रूस की एलेक्सजेंड्रा गोरिआचकिना ने बीच खेली जा रही वुमेन वर्ल्ड चेस चैंपियनशिप पर सारी दुनिया के शतरंज प्रेमियों की नजर है। इसके पीछे न सिर्फ इस प्रतियोगिता का स्तर बल्कि ईरानी रेफरी , जो इस मुकाबले में मुख्य मध्यस्थ की भूमिका निभा रही हैं, भी एक अहम वजह बन गई हैं। 32 वर्षीय शोहराह पहली बार किसी सीनियर मुकाबले में अधिकारी की भूमिका में है। शंघाई में पहले चरण के मुकाबले के दौरान एक तस्वीर में शोहराह बिना के नजर आ रही हैं। और यही विवाद की असली वजह है। ईरानी कानून के मुताबिक सभी महिलाओं को सार्वजनिक स्थानों पर अपने सिर को हिजाब से ढंकना अनिवार्य है। तस्वीर में दिखाई दे रहा है कि बयात का स्कार्फ उनके कंधे पर ही था न कि सिर के ऊपर। बयात ने रूस के व्लादीवोस्तोक, जहां इस मुकाबले का दूसरा चरण आयोजित हो रहा है, से हमारे सहयोगी अखबार टाइम्स ऑफ इंडिया को बताया, 'ऐसा लग रहा है कि जैसे सिर को ढंका ही नहीं गया था, जबकि ऐसी कोई बात नहीं हैं। ईरान में मीडिया गलतबयानी कर रहा है कि मैंने महिलाओं के हिजाब पहनने के कानून के विरोध के रूप में ऐसा किया है।' ईरानी चेस फाउंडेशन ने उन पर माफी मांगने का दबाव डाला है, लेकिन उन्होंने ऐसा करने से इनकार कर दिया। हैरानी की बात यह है कि इस पूरे प्रकरण के बाद बयात ने हिजाब पहनना छोड़ दिया है। उन्होंने कहा, 'मैंने कभी इसे अपनी मर्जी से नहीं पहना। मैं जो हूं वही रहना चाहती हूं और मैंने इसे नहीं पहनने का फैसला किया है। लोगों को वही पहनना चाहिए जो वे चाहते हैं।' ईरान में महिलाओं का हिजाब न पहनना अपराध माना जाता है, इसमें गिरफ्तारी और पासपोर्ट को अवैध तक घोषित किया जा सकता है। बयान ने कहा कि अगर उन्हें सुरक्षा का आश्वासन नहीं मिलता है तो वह ईरान नहीं जाएंगी। उन्होंने कहा, 'ईरान में मेरा परिवार है और मैं वहां जरूर लौटना चाहूंगी। लेकिन अगर मुझे सुरक्षा का आश्वासन नहीं मिलता है तो मैं वापस नहीं जाऊंगी।' बयात ने कहा कि उन्होंने अभी अपने अगले कदम के बारे में विचार नहीं किया है। एशिया की इकलौती महिला ग्रेड ए की अंतरराष्ट्रीय मध्यस्थ बयात इस विवाद के चलते काफी तनाव में हैं। उन्होंने कहा, 'यह मैच मेरे करियर का सबसे बड़ा पल है। पिछले कुछ दिन काफी मुश्किलों वाले रहे हैं लेकिन मैं इस बारे में ज्यादा नहीं सोच रही और फिलहाल मेरा पूरा ध्यान मुकाबले पर है।'

57 साल के कार्लोस तीसरी बार चैम्पियन, 7800 किमी की रेस जीती January 17, 2020 at 06:04PM

खेल डेस्क. वेटरन स्पेनिश ड्राइवर कार्लोस सेंज ने तीसरी बार डकार रैली जीती। पहली बार सऊदी अरब में हुई इस ऑफ रोड एंड्यूरेंस रेस में कार्लोस ने गत चैंपियन नासर अल अतियाह को हराया। कार की कैटेगरी में 57 साल के कार्लोस ने कतर के नासर से 6 मिनट 21 सेकंड पहले रेस पूरी की। फ्रांस के स्टीफन पेटरहेंसल तीसरे पर रहे। दो बार के पूर्व फॉर्मूला-1 वर्ल्ड चैम्पियन फर्नांडो अलोंसो 13वें नंबर पर रहे।

बहरीन जेसीडब्ल्यू X-रेड टीम के कार्लोस ने 11 स्टेज की इस रेस में से 4 स्टेज जीतीं। वे यहां 2010 और 2018 में भी चैंपियन बने थे। कार्लोस 167 किमी की 11वीं और आखिरी स्टेज में छठे नंबर पर रहे, लेकिन ओवरऑल चैंपियन बने। उन्होंने कुल 42 घंटे 59 मिनट 17 सेकंड में पूरी रेस खत्म की।

‘डकार रैली सबसे कठिन ऑफ रोड एंड्यूरेंस रेस’
भारत की ऑफ रोड मोटर साइकल राइडर ऐश्वर्या पिस्सी का कहना है, ‘‘डकार रैली सबसे कठिन ऑफ रोड एंड्यूरेंस रेस है। 7800 किमी की यह रेस इस बार 12 दिन चली। इसमें 5 तरह की गाड़ियां हिस्सा लेती हैं। ये हैं- बाइक, कार, क्वाड, यूटीवी, ट्रक। इसमें राइडर को रेगिस्तान, छोटी पहाड़ियां, मिट्‌टी, ऊबड़-खाबड़ रास्तों, घास के बीच में राइड करना होता है। राइडर को पता नहीं होता कि रास्ते कैसे होंगे। उसे रोडमैप दिया जाता है, जिसकी मदद से वह मंजिल तक पहुंचता है।’’



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
वेटरन स्पेनिश ड्राइवर कार्लोस सेंज ने तीसरी बार डकार रैली जीती।

धवन और रोहित चोटिल, कोहली ने कहा- चोट गंभीर नहीं, तीसरे वनडे में खेलने की उम्मीद January 17, 2020 at 05:58PM

खेल डेस्क. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन वनडे की सीरीज के दूसरे मैच में शुक्रवार को ओपनर शिखर धवन और रोहित शर्मा चोटिल हो गए। धवन को बल्लेबाजी के दौरान 10वें ओवर में पैट कमिंस की गेंद पसली पर लगी थी। इसके बाद भी उन्होंने बल्लेबाजी की। उनकी जगह युजवेंद्र चहल ने फील्डिंग की। दूसरी ओर फील्डिंग के दौरान रोहित भी चोटिल हो गए। हालांकि चोट गंभीर नहीं है। भारतीय कप्तान विराट कोहली ने कहा कि चोट गंभीर नहीं है।तीसरे वनडे में दोनों के खेलने की उम्मीद है।

भारत ने राजकोट वनडे में ऑस्ट्रेलिया को 36 रन से हराकर सीरीज 1-1 से बराबर कर ली। मैच में भारतीय टीम ने टॉस हारकर 50 ओवर में 6 विकेट पर 340 रन बनाए थे। इसके जवाब में ऑस्ट्रेलियाई टीम 49.1 ओवर में 304 रन पर सिमट गई। अब तीसरा वनडे 19 जनवरी को बेंगलुरु में खेला जाएगा।

धवन-रोहित की चोट गंभीर नहीं

मैच के बाद टीम मैनेजमेंट ने कहा कि धवन की चोट गंभीर नहीं है। वे अच्छा महसूस कर रहे हैं। तीसरा मैच खेलने की उम्मीद है। वहीं, विराट कोहली ने कहा कि रोहित के बाएं कंधे में थोड़ी देर के लिए समस्या हुई थी। फिलहाल वे फिट हैं। उम्मीद है रोहित और धवन अगले मैच में पूरी तरह फिट होकर वापसी करेंगे।

धवन का लगातार दूसरा अर्धशतक
धवन ने लगातार दूसरे मैच में अर्धशतक लगाया। उन्होंने मुंबई वनडे में 74 और राजकोट मैच में 96 रन की पारी खेली। वहीं, रोहित 42 रन बनाकर आउट हो गए। रोहित-धवन के बीच पहले विकेट के लिए 81 रन की साझेदारी हुई थी।

पंत भी चोट के कारण सीरीज से बाहर
ऋषभ पंत मुंबई में खेले गए पहले वनडे के दौरान सिर में चोट लगने के कारण सीरीज से बाहर हो गए। 44वें में बल्लेबाजी के दौरान पैट कमिंस की गेंद पंत के हेलमेट पर लगी थी। वे नेशनल क्रिकेट एकेडमी में रिहैब प्रोग्राम से गुजर रहे हैं। पंत की जगह आंध्र प्रदेश के विकेटकीपर बल्लेबाज केएस भरत को टीम में शामिल किया गया। हालांकि उन्हें दूसरे वनडे में प्लेइंग इलेवन में मौका नहीं मिला था।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
राजकोट वनडे में शिखर धवन ने 96 रन और रोहित शर्मा ने 42 रन की पारी खेली।

India vs Australia: कोहली बोले, राहुल ने अपनी सर्वश्रेष्ठ पारी खेली January 17, 2020 at 07:05AM

राजकोटभारतीय कप्तान विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे वनडे में मिली जीत के बाद लोकेश राहुल के प्रदर्शन की जमकर सराहना की। कोहली ने कहा, ‘हम सोशल मीडिया के दौर में रहते हैं और यहां पर ‘पैनिक बटन’ बहुत जल्द ही दबा दिया जाता है। आपके लिए यह पता करना बहुत जरूरी है कि आपके लिए मैदान पर सर्वश्रेष्ठ टीम कौन सी होगी। जब आप लोकेश राहुल को आज बल्लेबाजी करते देखते हो तो उन जैसे खिलाड़ी को बाहर करना मुश्किल है। ’ राहुल ने में 52 गेंदों पर 80 रन की तेज पारी खेली। उनकी इस पारी ने भारत को 340 के मजबूत स्कोर तक पहुंचने में मदद की। भारत ने इसके बाद ऑस्ट्रेलिया को 304 के स्कोर पर ऑल आउट कर दिया। इस जीत के साथ ही भारत ने तीन वनडे इंटरनैशनल मैचों की सीरीज में 1-1 से बराबरी कर ली है। ऑस्ट्रेलिया ने मुंबई में भारत को मात दी थी। सीरीज का निर्णायक मुकाबला रविवार को बेंगलुरु में खेला जाएगा। कोहली ने राहुल की तारीफ करते हुए कहा, ‘पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी करना और टीम के लिए वैसी बल्लेबाजी करना, यह निश्चित रूप से अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उसका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन था। इस पारी ने उसकी परिपक्वता और स्तर दिखा दिया। हम जानते हैं कि हम चेंज रूम में क्या कर रहे हैं। मैदान के बाहर काफी चर्चा होती है, लेकिन हम इस पर ध्यान नहीं लगाते।’ इसे भी पढ़ें- उन्होंने कहा, ‘तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करना अच्छा था, मुझे खुशी है कि इससे टीम को मदद मिली। वनडे प्रारूप में शिखर (धवन) हमारे लिए लगातार अच्छा काम करता रहा है। मैं खुश हूं कि उन्होंने रन जुटाए। रोहित जब भी रन बनाते हैं, यह हमेशा टीम के लिए अच्छा होता है।’ मैन ऑफ द मैच ने कहा कि उन्हें अलग-अलग तरह की भूमिकाएं निभाने में आनंद आता है। बल्लेबाजी क्रम में नीचे उतरने के अलावा राहुल ने इस मैच में विकेटकीपर की भूमिका भी निभाई। उन्होंने कहा, ‘मैं इससे बेहतर शुरुआत की उम्मीद नहीं कर सकता। प्रत्येक दिन मुझे अलग-अलग तरह की भूमिकाएं या जिम्मेदारियां सौंपी जाती हैं और अब मैं इसका आनंद उठा रहा हूं।’

धोनी के बीसीसीआई अनुबंध से बाहर किए जाने पर गांगुली ने कहा, 'नो कॉमेंट' January 17, 2020 at 05:45AM

कोलकाता अध्यक्ष ने शुक्रवार को को बीसीसीआई के वार्षिक केंद्रीय अनुबंध से बाहर किए जाने पर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया। धोनी को पिछले छह महीने में किसी तरह की क्रिकेट नहीं खेलने के कारण बाहर किया गया लेकिन इससे इनकार नहीं किया जा सकता कि वह अब भी ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी20 विश्व कप के लिए भारतीय टीम में चयन के दावेदार बन सकते हैं। गांगुली से जब धोनी को बीसीसीआई अनुबंध से बाहर किए जाने से संबंधित सवाल किया गया तो उन्होंने तपाक से जवाब दिया, ‘मैं इस पर टिप्पणी नहीं कर सकता।’ धोनी को केंद्रीय अनुबंध नहीं दिए जाने के सवाल पर का गांगुली सीधा जवाब दिया, 'मैं इस पर कोई कॉमेंट नहीं कर सकता।' पूर्व कप्तान धोनी पिछले साल जुलाई में 50 ओवर वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल मुकाबले में हार के बाद से प्रतिस्पर्धी क्रिकेट से दूर हैं। उन्होंने गुरुवार को झारखण्ड रणजी टीम के साथ प्रैक्टिस शुरू की। वह आईपीएल में चेन्नै सुपर किंग्स के लिए उतर सकते हैं। गौरतलब है कि झारखंड अपना अगला मैच रांची में रविवार से उत्तराखंड के खिलाफ खेलेगा। धोनी ने 9 जुलाई को भारत के विश्व कप सेमीफाइनल में न्यू जीलैंड से हारने के बाद कोई अंतरराष्ट्रीय मैच नहीं खेला है। बीसीसीआई ने धोनी को पहले ही दी जानकारी कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट से धोनी को बाहर रखने को लेकर एक बीसीसीआई अधिकारी ने कहा था कि आखिरी फैसला लेने से पहले इस बारे धोनी से संपर्क किया गया था। उन्हें साफ-साफ बताया गया था कि उन्हें लिस्ट में जगह नहीं दी गई है। हालांकि सूत्र ने यह नहीं बताया कि बीसीसीआई की तरफ से किसने धोनी से बात की थी।

बेन स्टोक्स का 9वां शतक, वे 4000 रन बनाने और 100 विकेट लेने वाले दुनिया के 7वें खिलाड़ी January 17, 2020 at 04:07PM

खेल डेस्क. बेन स्टोक्स (120) ने नया रिकॉर्ड बनाया। वे टेस्ट में 4000 और 100 विकेट लेने वाले दुनिया के सातवें खिलाड़ी हैं। इसके पहले गैरी सोबर्स, कपिल देव, इयान बॉथम, कार्ल हूपर, जैक कैलिस और डेनियल वेटोरी ही ऐसा कर सके थे। स्टोक्स ने करियर का 9वां शतक लगाया। तीसरे टेस्ट के दूसरे दिन इंग्लैंड ने पहली पारी में 4 विकेट पर 224 रन से आगे खेलना शुरू किया। स्टोक्स और ओली पोप (135*) ने 5वें विकेट के लिए 203 रन की साझेदारी की। पोप का यह करियर का पहला शतक है।

इंग्लैंड ने 9 विकेट पर 499 रन बनाकर पहली पारी घोषित कर दी। खेल खत्म होने पर दक्षिण अफ्रीका ने 60 रन पर दो विकेट गंवा दिए थे। मलान (18) और हम्जा (10) को बेस ने आउट किया। एल्गर 32 पर खेल रहे हैं। टीम 439 रन पीछे है।

जश्न मनाने पर रबाडा पर एक मैच का बैन, अंतिम टेस्ट नहीं खेलेंगे
दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज कागिसो रबाडा चौथा और अंतिम टेस्ट नहीं खेल सकेंगे। तीसरे टेस्ट के पहले दिन उन्होंने रूट को आउट करने के बाद मैदान पर जश्न मनाया था। उनकी मैच फीस की 15 फीसदी राशि भी कटेगी। अंपायर ने रेफरी से इसकी शिकायत की थी। रबाडा ने गलती स्वीकार कर ली है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
इंग्लैंड के ऑलराउंडर बेन स्टोक्स ने करियर का 9वां शतक लगाया।

रूट के आउट होने का जश्न, रबाडा पर एक मैच का बैन January 17, 2020 at 12:15AM

पोर्ट एलिजाबेथ दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज कागिसो रबाडा को इंग्लैंड के खिलाफ श्रृंखला के निर्णायक अंतिम क्रिकेट टेस्ट में खेलने से प्रतिबंधित कर दिया गया है। रबाडा को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद की आचार संहिता का उल्लघंन करने के बाद एक टेस्ट के लिए प्रतिबंधित किया गया। रबाडा ने पोर्ट एलिजाबेथ में चल रहे तीसरे टेस्ट के पहले दिन इंग्लैंड के कप्तान का विकेट लेने के बाद जिस तरह जश्न मनाया वो आईसीसी संहिता का उल्लंघन था। वह गेंदबाजी करने के बाद रूट के करीब जश्न मनाते हुए भागे और तब वह मुठ्ठी बंद कर जोर लगाते हुए चिल्ला रहे थे। उन्हें ऐसी भाषा का इस्तेमाल करने और ऐसे ऐक्शन और गेस्चर के नियम का दोषी पाया गया जो बल्लेबाज को आक्रामक होने के लिए उकसा सकती है। 24 साल के रबाडा को एक डिमैरिट अंक दिया गया लेकिन पिछले दो वर्षों में यह उनका चौथा डिमैरिट अंक हैं जिससे एक मैच का प्रतिबंध लगता है। मैच रैफरी एंडी पाइक्रोफ्ट ने उन्हें इसका दोषी पाया। रबाडा ने इस सजा को स्वीकार कर लिया है। यह दक्षिण अफ्रीका के लिए करारा झटका है क्योंकि रबाडा दुनिया के चौथी रैंकिंग के गेंदबाज हैं। दक्षिण अफ्रीका और इंग्लैंड श्रृंखला में अभी 1-1 से बराबरी पर हैं। चौथा टेस्ट जोहानिसबर्ग में अगले शुक्रवार को शुरू होगा।

भारत ए की जीत में चमके ऋतुराज, शुभमन और सूर्यकुमार January 17, 2020 at 02:05AM

लिंकन (न्यू जीलैंड)भारत ए के शीर्ष क्रम बल्लेबाजों ने शुक्रवार को यहां दो अभ्यास मैचों के पहले मुकाबले में न्यू जीलैंड एकादश के खिलाफ 92 रन की जीत दर्ज की। इस जीत से भारत ए टीम ने आगामी वनडे सीरीज के लिए अच्छा अभ्यास किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ए ने निर्धारित 50 ओवरों में 8 विकेट देकर 279 रन बनाए और फिर न्यू जीलैंड एकादश को 41.1 ओवरों में 187 रन पर समेट दिया। बायें हाथ के तेज गेंदबाज ने 4 विकेट चटकाए। कप्तान गिल (66 गेंद में 50 रन, सात चौके) ने अर्धशतक बनाते हुए दूसरे विकेट के लिए एक अन्य विशेषज्ञ सलामी बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ (103 गेंद में 93 रन) के साथ 89 रन की भागीदारी निभाई। पढ़ें, गिल के आउट होने के बाद ऋतुराज और सूर्यकुमार यादव ने 89 रन की साझेदारी की। सूर्यकुमार ने 48 गेंद में 4 चौके और दो छक्के से 50 रन की पारी खेली। क्रुणाल पंड्या ने 31 गेंद में 41 रन की पारी खेली जबकि संजू सैमसन (4) और विजय शंकर (13) प्रभाव डालने में असफल रहे। न्यू जीलैंड ए की शुरुआत अच्छी रही जिसमें जैकब भूला (50 रन) और जैक बॉयल (42) ने पहले विकेट के लिए 82 रन की भागीदारी निभाई। इसके बाद खलील (43 रन देकर चार विकेट) और मोहम्मद सिराज (33 रन देकर दो विकेट) ने न्यू जीलैंड के खिलाड़ियों को जल्दी जल्दी आउट कर दिया।

बुजुर्ग महिलाओं ने साफ की पिच, घिरे गांगुली, BCCI January 17, 2020 at 01:22AM

नई दिल्ली और को कुछ दिन पहले ही गुवाहाटी के मैदान में खराब व्यवस्था के लिए लोगों की आलोचना का सामना करना पड़ा था। दरअसल श्रीलंका के खिलाफ यहां टी20 मैच खेला जाना था जो कि बारिश के बाद रद्द हो गया। पिच से जब कवर हटाया गया तो पानी नीचे तक लीक हो गया था। इसके बाद ग्राउंड स्टाफ ने तरह-तरह के जुगाड़ लगाए। हेयर ड्रायर और स्टीम आयरन से पिच सुखाने के विडियो भी वायरल हुआ था। अब क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के ट्विटर हैंडल से पोस्ट किए गए एक विडियो की वजह से फिर से बीसीसीआई की फजीहत हो रही है। सुबह 8 बजे के आसपास क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने राजकोट की पिच का एक विडियो ट्वीट किया जिसमें कुछ बुजुर्ग महिलाएं मैच के लिए पिच तैयार कर रही हैं। क्लिप में देखा जा सकता है कि बुजुर्ग महिलाएं बैठकर ब्रश से पिच साफ कर रही हैं। आज सीरीज का दूसरा वनडे मैच राजकोट में खेला जा रहा है। यह विडियो देखने के बाद भारत के क्रिकेट फैन्स ने भी आलोचना की है। लोगों ने बीसीसीआई और अध्यक्ष सौरभ गांगुली को घेरा है। बता दें कि सीरीज के पहले मैच में भारत को हार का सामना करना पड़ा था। सीरीज जीतने के लिए यह मैच जीतना बेहद जरूरी है।

ऑस्ट्रेलियन ओपन: जोकोविच, फेडरर एक ही हाफ में January 17, 2020 at 12:35AM

मेलबर्न स्विट्जरलैंड के और मौजूदा विजेता, वर्ल्ड नम्बर-1 ऑस्ट्रेलियन ओपन के सेमीफाइनल में भिड़ सकते हैं। साल के पहले ग्रैंड स्लैम का ड्रॉ शुक्रवार को जारी किया गया। इन दोनों खिलाड़ियों को एक ही हाफ में रखा गया है। वहीं, वर्ल्ड नंबर-1 स्पेन के राफेल नडाल के लिए लिए ऑस्ट्रेलिया के ही निक किर्जियोस, डोमिनिक थीम, रूस के डेनिल मेदवेदेव खतरा बन सकते हैं। यह सभी खिलाड़ी एक ही हाफ में हैं। फेडरर पहले दौर में अमेरिका के स्टीव जॉनसन का सामना करेंगे और दूसरे राउंड में सर्बिया के फिलिप क्राजिनोविक से उनका सामना हो सकता है। वहीं नडाल को पहले राउंड के मैच में बोलीविया के ह्यूगो डेलिन का सामना करना पड़ेगा। दूसरे राउंड में ब्राजील के जो विलफ्राइड सोंगा उनके सामने आ सकते हैं। अगर सीड के हिसाब से सब कुछ चला तो थीम और मेदवेदेव क्वार्टर फाइनल और सेमीफाइनल में नडाल के सामने आ सकते हैं। इस हाफ में स्विट्जरलैंड के स्टान वावरिंका और जर्मनी के एलेक्जेंडर ज्वेरेव को भी नजरअंदाज नहीं किया जा सकता। जोकोविक को पहले दौर में जर्मनी के लेनार्ड स्ट्रफ का सामना करना होगा। सेमीफाइनल में फेडरर के साथ होने वाले संभावित मैच से पहले जोकोविक को क्वार्टर फाइनल में ग्रीक के युवा खिलाड़ी स्टीफानोस सितसिपास का सामना करना होगा। वहीं महिला एकल वर्ग के ड्रॉ की बात की जाए तो सेरेना विलियम्स रूस की 18 साल की अनास्तासिया पोटापोवा के सामने उतरेंगी। सेरेना प्री क्वार्टर फाइनल में पूर्व विजेता चेक गणराज्य की कैरोलिना वोज्नियाकी से भिड़ सकती हैं। वोज्नियाकी ने पहले ही कह दिया है कि यह ग्रैंड स्लैम उनका आखिरी होगा। इसके बाद वो संन्यास ले लेंगी। हां, क्वार्टर फाइनल में सेरेना के सामने जापान की नाओमी ओसाका, अमेरिकी युवा कोरी गॉफ और स्लोने स्टीफंस आ सकती हैं। वीनस भी दूसरे हाफ में है और एक बार फिर गॉफ के सामने उतर सकती हैं। वर्ल्ड नंबर-1 महिला टेनिस खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया की एश्ले बार्टी को पहले दौर में यूक्रेन की लेसिया सुरेंको के सामना करना है।

रोम रैंकिंग सीरीजः अंशु ने रजत जीता, दिव्या कांस्य से चूकीं January 16, 2020 at 11:45PM

रोम युवा पहलवान को शुक्रवार को कुश्ती प्रतियोगिता के 57 किग्रा फाइनल में हारने से रजत पदक से संतोष करना पड़ा जबकि कांस्य पदक प्ले-आफ में हारकर पोडियम स्थान हासिल करने से चूक गईं। अंशु ने ट्रायल्स की शानदार फार्म जारी रखते हुए सीनियर स्तर पर अपने पहले अंतरराष्ट्रीय टूर्नमेंट में पदक हासिल किया। हालांकि वह स्वर्ण पदक मुकाबले में नाईजीरिया की ओडुनायो एडेकुओरोये से तकनीकी श्रेष्ठता से हार गईं। अठारह साल की भारतीय पहलवान ने फाइनल में पहुंचने तक दबदबा बनाया हुआ था जिसमें उन्होंने अमेरिका की जेना रोस बर्कर्ट, नार्वे की ग्रेस बुलेन और कनाडा की 2019 विश्व चैम्पियन लिंडा मोरेस को हराया था। अंशु ने ट्रायल्स के दौरान विश्व चैम्पियनशिप की कांस्य पदक विजेता पूजा ढांडा को हराकर उलटफेर किया था। लेकिन दिव्या को खाली हाथों लौटना पड़ा, वह कनाडा की डेनियल सुजाने लापागे से हार गईं। भारत एक और पदक की उम्मीद कर सकता है क्योंकि 2019 विश्व चैम्पियनशिप कांस्य पदक विजेता विनेश फोगाट को अभी 53 किग्रा वजन वर्ग में भाग लेना है। निर्मला देवी भी 50 किग्रा वर्ग में अपना अभियान शुरू करेंगी। किरण पहले ही 76 किग्रा स्पर्धा से बाहर हो गई हैं।

इंग्लैंड विदेश में 500 टेस्ट खेलने वाला पहला देश, दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे मैच में यह रिकॉर्ड बनाया January 17, 2020 at 12:24AM

खेल डेस्क. इंग्लैंड विदेशी मैदान पर 500 टेस्ट खेलने वाला पहला देश बन गया। उसने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ गुरुवार से पोर्ट एलिजाबेथ में शुरू हुए तीसरे टेस्ट में यह उपलब्धि हासिल की। सीरीज में दोनों टीमें फिलहाल 1-1 की बराबरी पर है। इंग्लैंड ने पहला टेस्ट 15 मार्च 1877 को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (एमसीजी) पर खेला था। तब उसे 45 रन से हार का सामना करना पड़ा था। तब जेम्स लिलीवाइट टीम के कप्तान थे।

इंग्लैंड की टीम अब तक विदेशी मैदान पर 149 मैच जीते। 182 मुकाबलों में उसे हार का सामना करना पड़ा। विदेशी मैदान पर सबसे ज्यादा टेस्ट खेलने के मामले में दूसरे स्थान पर ऑस्ट्रेलियाई टीम है। उसने 404 मैच में 147 जीते। 125 मुकाबलों में हार मिली। 131 मैच ड्रॉ रहे।

भारत विदेशी मैदान पर 268 टेस्ट में सिर्फ 51 जीता
भारत ने विदेशी मैदान पर 268 मैच खेले। इस दौरान 51 में जीत मिली। वहीं, 125 मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा। 104 मैच ड्रॉ रहे। भारतीय टीम विदेशी मैदान पर टेस्ट मैच पिछली बार वेस्टइंडीज के खिलाफ खेली थी। तब दो टेस्ट की सीरीज को उसने 2-0 से अपने नाम किया था।

इंग्लैंड 1000+ टेस्ट खेलने वाले इकलौता देश
ओवरऑल रिकॉर्ड की बात करें तो इंग्लैंड सबसे ज्यादा टेस्ट खेलने वाला देश है। उसने 1021 टेस्ट खेले। इस दौरान 369 में उसे जीत मिली। वहीं, 304 टेस्ट में हार मिली। 347 मुकाबले ड्रॉ रहे। ऑस्ट्रेलिया ने 830 टेस्ट में 393 मैच जीते। 224 में उसे हार मिली। 211 टेस्ट ड्रॉ रहे। वेस्टइंडीज ने 545 टेस्ट में 174 जीते। 195 में उसे हार का सामना करना पड़ा। 175 मुकाबले ड्रॉ रहे। भारत ने अब तक 540 टेस्ट खेले हैं। इस दौरान 157 में उसे जीत मिली। 165 में हार मिली और 217 मैच ड्रॉ रहे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
इंग्लैंड ने पिछले टेस्ट में दक्षिण अफ्रीका को हराया था।

चोटिल पंत की जगह केएस भरत टीम इंडिया से जुड़े, लेकिन दूसरे वनडे में खेलने का मौका नहीं मिला January 16, 2020 at 10:09PM

खेल डेस्क. आंध्र प्रदेश के विकेटकीपर बल्लेबाज केएस भरत चोटिल ऋषभ पंत के बैकअप के तौर पर राजकोट वनडे में भारतीय टीम से जुड़े। लेकिन उन्हें खेलने का मौका नहीं मिला। पंत की जगह टीम में मनीष पांडे को शामिल किया गया। वहीं,केएल राहुल मैच में विकेटकीपिंग करेंगे। संजू सैमसन और इशान किशन के इंडिया-ए के न्यूजीलैंड दौरे पर जाने के चलते बोर्ड ने भरत को पंत के बैकअप के तौर पर जोड़ने का फैसला किया।

फिलहाल,पंत नेशनल क्रिकेट एकेडमी में रिहैब प्रोग्राम से गुजर रहे हैं।यहां उनकी रिकवरी पर नजर रखी जा रही है। उनके (पंत) रविवार को होने वाले तीसरे वनडे में खेलने पर फैसला बाद में होगा। पंत को मुंबई वनडे में बल्लेबाजी के दौरान सिर में चोट लगी थी।जिस वक्त वे चोटिल हुए, उस समय 28 रन पर खेल रहे थे।उनकी जगह मनीष पांडेय कन्कशन सब्स्टिट्यूट के तौर पर मैदान पर उतरे थे। वहीं, लोकेश राहुल ने विकेटकीपिंग की थी।

भरत को डे-नाइट टेस्ट में भी साहा के बैकअप के तौर पर चुना गया था

केएल राहुल अगर राजकोट वनडे मेंचोटिल हो जाते हैं, तो उस सूरत में भरत उनकी जगह कन्कशन सब्स्टिट्यूट के तौर पर मैदान में उतर सकते हैं। यह पहला मौका नहीं है, जब भरत को भारतीय टीम में बैकअप के तौर पर बुलाया गया गया है। उन्हें पिछले साल बांग्लादेश के खिलाफ कोलकाता में पहले डे-नाइट टेस्ट में भी रिद्धिमान साहा के बैकअप के लिए रखा गया था। तब पंत को रणजी ट्रॉफी मैच खेलने के लिए टीम से रिलीज किया गया था।

आंध्र प्रदेश की तरफ से खेलने वाले भरत ने 71 फर्स्ट क्लास मैच में 37.66 की औसत से 4143 रन बनाए हैं। वहीं 51 लिस्ट-ए मैच में 1351 रन बना चुके हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
आंध्र प्रदेश के विकेटकीपर केएस भरत। (फाइल)

सानिया होबार्ट इंटरनेशनल महिला युगल फाइनल में January 16, 2020 at 08:10PM

होबार्ट भारतीय टेनिस स्टार यूक्रेन की नादिया किचेनोक के साथ होबार्ट इंटरनेशनल महिला युगल फाइनल में पहुंच गई। सानिया और किचेनोक ने स्लोवेनिया की तमारा जिदांसेक और चेक गणराज्य की मारि बूजकोवा को एक घंटे 24 मिनट तक चले सेमीफाइनल में 7-6, 6-2 से मात दी। सानिया और किचेनोक की पांचवीं वरीयता प्राप्त जोड़ी दूसरी वरीयता प्राप्त चीन की शुआइ पेंग और शुआइ झांग से खेलेगी। चीनी जोड़ी को वाकओवर मिला जब बेल्जियम की कर्स्टन फ्लिपकेंस और एलिसन वान ने चोट के कारण सेमीफाइनल मुकाबला छोड़ दिया। सानिया और उनकी जोड़ीदार को पहले सेट में काफी संघर्ष करना पड़ा लेकिन दूसरा सेट आसान रहा। पहले सेट में मुकाबला बराबरी का था और स्कोर 6-6 रहने पर टाइब्रेकर तक खिंचा। टाइब्रेकर में सानिया और किचेनोक ने जीत दर्ज की। दूसरे सेट में सानिया और किचेनोक ने विरोधी की सर्विस तीन बार तोड़कर आसानी से जीत दर्ज की। उन दोनों ने 11 में से चार ब्रेक पॉइंट भुनाए जबकि विरोधी टीम पांच में से दो ही तब्दील कर सकी। सानिया मां बनने के बाद दो साल टेनिस से दूर थीं। पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक से निकाह करने वाली सानिया ने 2018 में इजहान को जन्म दिया। उन्होंने अक्टूबर 2017 में आखिरी टूर्नमेंट खेला था। भारतीय टेनिस को नई बुलंदियों तक ले जाने वाली सानिया युगल में नंबर एक रह चुकी हैं और छह बार की ग्रैंडस्लैम विजेता हैं। उन्होंने 2013 में एकल टेनिस खेलना छोड़ दिया था। वह 2007 में डब्ल्यूटीए एकल रैंकिंग में 27वें स्थान तक पहुंची थीं। अपने करियर में वह लगातार कलाई और घुटने की चोट से जूझती रही हैं।

प्रजनेश मुख्य दौर में नहीं पहुंच सके, क्वालिफायर्स में गुलबिस ने हराया; सिंंगल्स में भारतीय चुनौती समाप्त January 16, 2020 at 10:14PM

खेल डेस्क. भारत के प्रजनेश गुणेश्वरण ऑस्ट्रेलियन ओपन के मुख्य दौर में पहुंचने में नाकाम रहे। शुक्रवार को क्वालिफायर्स के फाइनल राउंड में उन्हें लातविया के एर्नेस्ट गुलबिस ने हरा दिया। वर्ल्ड नंबर-122 प्रजनेश को क्वालिफायर्स में 17वीं वरीयता प्राप्त गुलबिस ने 7-6 (2), 6-2 से हरा दिया। भारतीय खिलाड़ी ने इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के वाइल्ड कार्ड प्लेयर हैरी बॉर्शियर और जर्मनी के यानिक हन्फमैन को शिकस्त दी।

प्रजनेश के हारने के बाद ऑस्ट्रेलियन ओपन के सिंगल्स मुकाबलों में भारतीय चुनौती समाप्त हो गई। उन्होंने पहले सेट में बेहतर खेल दिखाया। मुकाबला टाईब्रेकर तक पहुंचा। दूसरे सेट में वे लय में नहीं दिखे। गुलबिस ने एक घंटा 20 मिनट में यह मुकाबला अपने नाम कर लिया।

सुमित नागल को मिस्र के मोहम्मद सफवात ने हराया था
प्रजनेश से पहले मंगलवार को सुमित नागल को मिस्र के मोहम्मद सफवात ने क्वालिफायर्स के पहले ही राउंड में हरा दिया था। वहीं, रामकुमार रामनाथन भी हारकर बाहर हो चुके हैं। विमेन्स सिंगल्स में अंकिता रैना भी मुख्य दौर में नहीं पहुंच सकीं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
प्रजनेश को गुलबिस ने लगातार दो सेट में हराया।

अंडर-19 वर्ल्ड कप आज से; 16 टीमें 48 मैच खेलेंगी, 4 बार के चैंपियन भारत का पहला मैच 19 जनवरी को श्रीलंका से January 16, 2020 at 09:51PM

खेल डेस्क. अंडर-19 वनडे वर्ल्ड कप आज से दक्षिण अफ्रीका में शुरू हो रहा है। इसमें16 टीमें 48 मैच खेलेंगी। सेमीफाइनल 4 और 6 फरवरी, जबकि फाइनल9 फरवरी को होगा। टूर्नामेंट का पहला मैच दक्षिण अफ्रीका और अफगानिस्तान के बीच होगा। इससे पहले उद्धाटन समारोह हुआ, जिसमें दक्षिण अफ्रीका की सांस्कृतिक विरासत की झलक देखने को मिली।मौजूदा चैंपियन भारत कोएक बार फिर खिताब काप्रबल दावेदार माना जा रहा है। टीम सबसे ज्यादा 4 बार चैंपियन बनी है। भारत को ग्रुप-ए में रखा गया है, जिसमें जापान, न्यूजीलैंड और श्रीलंका भी हैं।भारतीय टीम अपना पहला मैच श्रीलंका से 19 जनवरी को खेलेगी।

ग्रुप बी में ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, नाइजीरिया और वेस्टइंडीज हैं। ग्रुप-सी में बांग्लादेश, पाकिस्तान, स्कॉटलैंड और जिम्बाब्वे हैं, जबकि ग्रुप-डी में अफगानिस्तान, कनाडा, दक्षिण अफ्रीका और संयुक्त अरब अमीरात हैं। नाइजीरिया और जापान ने पहली बार क्वालिफाई किया है।

भारत के ग्रुप मुकाबले
(दोपहर 1.30 बजे से)
भारत बनाम श्रीलंका 19 जनवरी
भारत बनाम जापान 21 जनवरी
भारत बनाम न्यूजीलैंड 24 जनवरी

भारत ने ऑस्ट्रेलिया को हराकर पिछला खिताब जीता था

अंडर-19 का यह 13वां वर्ल्ड कप होगा। फरवरी 2018 में खेले गए वर्ल्ड कप फाइनल में भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को 8 विकेट से हराया था। तब टीम के कप्तान पृथ्वी शॉ थे। फाइनल में मनजोत कालरा ने नाबाद 101 रन की पारी खेली थी।भारतअब तक 4, ऑस्ट्रेलिया ने 3, पाकिस्तान ने 2 और इंग्लैंड, वेस्ट इंडीज एवं साउथ अफ्रीका 1-1 बार यह विश्व कप जीत चुके हैं।हर ग्रुप से दो शीर्ष टीमें सुपर लीग में पहुंचेंगी। चार शहरों और आठ मैदानों पर कुल 24 मैच खेले जाएंगे।

चारों ग्रुप की टीमें

ग्रुप-ए ग्रुप-बी ग्रुप-सी ग्रुप-डी
भारत ऑस्ट्रेलिया पाकिस्तान अफगानिस्तान
श्रीलंका इंग्लैंड बांग्लादेश दक्षिण अफ्रीका
न्यूजीलैंड वेस्टइंडीज जिम्बाब्वे यूएई
जापान नाइजीरिया स्कॉटलैंड

कनाडा



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
भारतीय कप्तान प्रियम गर्ग अंडर-19 वर्ल्ड कप की ट्रॉफी के साथ।

India vs Australia: दूसरा वनडे लाइव स्कोर @राजकोट January 16, 2020 at 09:47PM

भारत और ऑस्ट्रेलिया, दूसरा वनडे लाइव स्कोर।

India vs Australia: ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीता, गेंदबाजी का फैसला January 16, 2020 at 09:17PM

राजकोटभारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला शुक्रवार को राजकोट में खेला जा रहा है। ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीता, गेंदबाजी का फैसला किया है। ऑस्ट्रेलिया ने इस मुकाबले के लिए अपनी टीम में कोई बदलाव नहीं किया है। वहीं भारतीय टीम में दो बदलाव हैं। कोहली ने कहा कि वह भी टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का ही फैसला करते। हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि क्योंकि आज बहुत ज्यादा ओस नहीं है और यह अच्छी बात है। उन्होंने कहा कि विकेट काफी मजबूत और अच्छी है। अगर हम बोर्ड पर अच्छे रन बना सके तो हम उसे बचा सकते हैं। भारतीय टीम में दो बदलाव हैं ऋषभ पंत कनकशन के कारण बाहर हैं तो केएल राहुल विकेटकीपिंग करेंगे। पंत की जगह मनीष पांडे को टीम में शामिल किया गया है वहीं शार्दुल ठाकुर की जगह नवदीप सैनी को टीम में जगह मिली है। भारत (प्लेइंग इलेवन) रोहित शर्मा, शिखर धवन, विराट कोहली (कप्तान), लोकेश राहुल (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, रविंद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, नवदीप सैनी, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह ऑस्ट्रेलियाई टीम डेविड वॉर्नर, आरोन फिंच (कप्तान), मार्नस लाबुशाने, स्टीव स्मिथ, एश्टन टर्नर, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), एश्टन एगर, पैट कमिंस, मिशेल स्टार्क, केन रिचर्डसन, एडम जंपा भारतीय टीम को मुंबई में खेले गए सीरीज के पहले मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा था। तीन मैचों की सीरीज में बने रहने के लिए विराट कोहली ऐंड कंपनी के लिए इस मैच में जीतना बहुत जरूरी है। मुंबई में खेले गए सीरीज के पहले मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को एकतरफा हराया था। टीम इंडिया को खेल के हर विभाग में संघर्ष का सामना करना पड़ा था। वॉर्नर और फिंच दोनों ने शतक लगाए। उनके बीच हुई रेकॉर्ड 258 रनों की साझेदारी ने भारतीय गेंदबाजों को बहुत परेशान किया। भारतीय टीम 15 साल बाद वनडे इंटरनैशनल में कोई मुकाबला 10 विकेट से हारी। राजकोट की बैटिंग फ्रेंडली विकेट पर भारत के सामने मुश्किल चुनौती है।

सैमसन नहीं यह खिलाड़ी बना टीम में पंत का विकल्प January 16, 2020 at 09:45PM

नई दिल्लीआंध्र प्रदेश के विकेटकीपर बल्लेबाज के एस भरत को के विकल्प के तौर पर शुक्रवार को भारतीय टीम में शामिल किया गया। भरत ने अभी तक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट नहीं खेला है लेकिन 74 प्रथम श्रेणी मैचों में 4143 रन बनाए हैं। उनका स्ट्राइक रेट टी20 क्रिकेट में सौ से ऊपर है। बीसीसीआई सचिव जय शाह ने कहा, 'अखिल भारतीय सीनियर चयन समिति ने राजकोट में दूसरे वनडे के लिये को टीम में चुना है ।' उन्होंने कहा, 'संजू सैमसन और ईशान किशन न्यूजीलैंड में भारत ए टीम का हिस्सा हैं । चयन समिति ने केएस भरत को बैकअप विकेटकीपर के रूप में चुना है।' पंत को रिहैबिलिटेशन के लिए राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी भेजा गया है। पंत को मुंबई में पहले वनडे में हेलमेट पर गेंद लगने से चोट लगी थी। भारत को मुंबई में खेले गए मुकाबले में 10 विकेट से करारी हार मिली थी।