Saturday, January 1, 2022

गुरु द्रविड़ की सीख, विराट कोहली के बल्ले की धार, दूसरे टेस्ट के लिए टीम इंडिया यूं हो रही तैयार January 01, 2022 at 06:17AM

जोहान्सबर्ग भारतीय टीम सोमवार से वॉन्डर्स में साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच के लिए जमकर तैयारी कर रही है। भारतीय टीम सीरीज में 1-0 से आगे चल रही है। भारत ने सेंचुरियन में पहली बार टेस्ट मैच जीता। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने शनिवार को एक वीडियो पोस्ट किया जिसमें टीम वॉन्ड्रर्स के मैदान पर ट्रेनिंग कर रही है। भारतीय टीम ने पहले टेस्ट में अपना पूरा दबदबा दिखाया। भारत ने मेजबान टीम को 113 रन से हराया। और अब वह ऐतिहासिक सीरीज जीत से सिर्फ एक मैच दूर है। कप्तान ने सेंचुरियन में जीत के बाद अपने गेंदबाजों की दिल खोलकर तारीफ की थी। भारतीय टीम ने मोहम्मद शमी को दुनिया के सर्वश्रेष्ठ पेसर्स में बताया था। शमी ने मैच में आठ विकेट लिए थे। वहीं जसप्रीत बुमराह और सिराज ने मैच मे क्रमश: पांच और तीन साउथ अफ्रीकी बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया था। जोहान्सबर्ग के इस मैदान पर भारत ने अपने पिछले मुकाबले में 63 रन से जीत हासिल की थी। यह भारत के लिए विदेशी धरती पर अपने घरेलू मैदान की तरह है। यहां पर भारतीय टीम ने अच्छा खेल दिखाया है।

Jasprit Bumrah Vice Captain: ‘कामचलाऊ उप कप्तानी’ के रूप में बुमराह को मिला प्रदर्शन में निरंतरता का पुरस्कार, अय्यर और पंत को मिला अलर्ट January 01, 2022 at 02:15AM

नई दिल्लीबहुत कम को यह उम्मीद थी (Jasprit Bumrah) को ‘कामचलाऊ व्यवस्था’ के लिए ही सही उपकप्तान नियुक्त किया जाएगा लेकिन अब यह साफ है कि सिलेक्टर्स ने इस तेज गेंदबाज को तीनों फॉर्मेट में निरंतर अच्छे प्रदर्शन का इनाम दिया है। चेतन शर्मा (Chtean Sharma) की अगुआई वाली चयनसमिति ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में जांचे परखे ऋषभ पंत (Rishabh Pant) और श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) को नजरअंदाज करके बुमराह (Jasprit Bumrah) को साउथ अफ्रीका के खिलाफ द्विपक्षीय सीरीज (India Tour of South Africa) के लिए वनडे टीम का उप कप्तान () नियुक्त किया है। रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की अनुपस्थिति में केएल राहुल (KL Rahul) इस सीरीज में टीम की कमान संभालेंगे। चयनसमिति के करीबी सूत्रों पर विश्वास करें तो बुमराह (Jasprit Bumrah) की उप कप्तान के रूप में नियुक्ति पंत (Rishabh Pant) और अय्यर (Shreyas Iyer) के लिए स्पष्ट संदेश है कि उन्हें सभी प्रारूपों में निरंतरता दिखानी होगी। बुमराह 2016 से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण करने के बाद से निरंतर अच्छा प्रदर्शन करते रहे हैं। भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) के सूत्रों ने गोपनीयता की शर्त पर पीटीआई से कहा, ‘यह व्यवस्था एक सीरीज के लिए है क्योंकि रोहित (चोट के कारण बाहर) का वेस्टइंडीज (West Indies) और श्रीलंका के खिलाफ सीरीज में वापसी करना तय है और तब राहुल उप कप्तान (KL Rahul) की भूमिका निभाएंगे।’ उन्होंने कहा, ‘हालांकि चयनकर्ता जस्सी (बुमराह) को उनके निरंतर अच्छे प्रदर्शन और अच्छे क्रिकेट दिमाग का इनाम देना चाहते थे। इसलिए उन्हें पंत और अय्यर पर प्राथमिकता दी गई।’ चयनसमिति के पूर्व अध्यक्ष एमएसके प्रसाद (MSK Prasad) ने कहा कि उन्हें केवल एक सीरीज के लिए उप कप्तान बनाया गया है इसलिए चयनकर्ताओं के लिए यह आसान फैसला था। प्रसाद ने कहा, ‘जसप्रीत बहुत समझदार है और काफी सूझबूझ से काम लेता है। इसलिए उन्हें क्यों न इसका सम्मान दिया जाए। मुझे यह फैसला पसंद है। अगर एक तेज गेंदबाज सभी प्रारूपों में अच्छा प्रदर्शन कर रहा है तो उसे कप्तान क्यों नहीं बना सकते।’

भारत को टी20 विश्व कप में हराना पाक टीम का 2021 में सर्वश्रेष्ठ पल : बाबर January 01, 2022 at 02:15AM

कराची पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) ने टी20 विश्व कप में भारत पर पहली जीत को अपनी टीम के लिए बीते हुए वर्ष का सर्वश्रेष्ठ पल करार दिया। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) द्वारा जारी पॉडकास्ट में बाबर (Babar) ने कहा कि इसी प्रतियोगिता के सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया से हारना उनकी टीम के लिए सबसे निराशाजनक क्षण था। उन्होंने कहा, ‘इस हार ने मुझे सबसे ज्यादा आहत किया क्योंकि हम एक संयुक्त इकाई के तौर पर बहुत अच्छा खेल रहे थे।’ बाबर (Babar Azam) ने कहा कि भारत को पहली बार विश्व कप में हराना 2021 में सर्वश्रेष्ठ पल रहा। पाकिस्तान ने एकतरफा मैच में भारत को 10 विकेट से हराया था। उन्होंने कहा, ‘एक टीम के रूप में हमारे लिए यह शानदार उपलब्धि थी क्योंकि हम इतने वर्षों से भारत को विश्व कप में नहीं हरा पाए थे। यह वर्ष में हमारे लिए सर्वश्रेष्ठ पल था।’

Sports Events in 2022: खेल प्रतियोगिताएं हैं बेशुमार, देखिए किन खिलाड़ियों पर रहेंगी नजरें December 31, 2021 at 11:45PM

नई दिल्ली कोविड-19 महामारी खत्म होने का नाम नहीं ले रही है लेकिन ऐसा लगता है कि दुनिया इस घातक वायरस के साथ जीना सीख रही है और इस प्रक्रिया में 2022 में कई बड़ी प्रतियोगिताओं के साथ खेल लोगों को खुश होने का मौका दे सकते हैं। चलिए सामान्य वार्षिक ग्रैंडस्लैम टेनिस टूर्नामेंट और बैडमिंटन प्रतियोगिताओं के अलावा उन प्रतियोगिताओं पर नजर डालते हैं जिनका भारत और दुनिया को बेसब्री से इंतजार है। क्रिकेट: भारत का साउथ अफ्रीका दौरा (26 दिसंबर से 23 जनवरी): रोमांचक टेस्ट सीरीज चल रही है जिसमें भारत ने पहला टेस्ट जीतकर विजयी शुरुआत की है। तीन मैच की टेस्ट सीरीज के बाद इतने ही मुकाबलों की एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय सीरीज होगी जिसमें लोकेश राहुल को पहली बार भारतीय टीम की अगुआई करने का मौका मिलेगा। रोहित शर्मा के पैर की मांसपेशियों में चोट के कारण बाहर होने के बाद राहुल को कप्तान बनाया गया है। वेस्टइंडीज में आईसीसी अंडर-19 पुरुष एकदिवसीय विश्व कप (15 जनवरी से पांच फरवरी): दिल्ली के बल्लेबाज यश धुल भारत की अंडर-19 टीम की अगुआई कर रहे हैं जो पांचवां खिताब जीतने के इरादे से उतरेगी। आयु वर्ग के इस शीर्ष टूर्नामेंट में 16 टीमें खिताब के लिए चुनौती पेश करेंगी और कुल 48 मैच खेले जाएंगे। न्यूजीलैंड में आईसीसी महिला एकदिवसीय विश्व कप (चार मार्च से तीन अप्रैल): भारत इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता में खिताब के दावेदारों में शामिल रहेगा जिसे महामारी के कारण एक साल के लिए स्थगित किया गया। भारतीय कप्तान 39 साल की मिताली राज इस टूर्नामेंट में खिताब के साथ अपने शानदार करियर का अंत करना चाहेंगी। ऑस्ट्रेलिया में आईसीसी पुरुष टी20 विश्व कप (16 अक्टूबर से 13 नवंबर): ऑस्ट्रेलिया के टी20 प्रारूप में पहली बार विश्व चैंपियन बनने के सिर्फ एक साल बाद इस टीम को अपने घरेलू मैदान पर खिताब का बचाव करने का मौका मिलेगा। भारतीय टीम के लिए यह मौका होगा कि वे पिछले साल पहले दौर से बाहर होने की निराशा को दूर करे। बहु खेल: चीन के बीजिंग में शीतकालीन ओलिंपिक (चार से 20 फरवरी): चीन की धूमिल मानवाधिकार छवि के कारण राजनीतिक विवाद में रहे इन खेलों का अमेरिका और ब्रिटेन जैसे बड़े देश पहले ही राजनयिक बहिष्कार कर चुके हैं। खिलाड़ियों को हालांकि खेलों के इतर होने वाली राजनीतिक उथल पुथल की जगह अपने प्रदर्शन पर ध्यान केंद्रित करना होगा। भारत ने इन खेलों में कभी पदक नहीं जीता है। स्कीइंग खिलाड़ी आरिफ खान पर भारत की नजरें होंगी जिन्होंने स्लेलोम और जाइंट स्लेलोम में जगह बनाई इन दोनों की दो स्पर्धाओं में क्वालीफाई करने वाले पहले भारतीय हैं। इंग्लैंड के बर्मिंगम में कॉमनवेल्थ गेम्स (28 जुलाई से आठ अगस्त): भारतीय खिलाड़ियों के लिए कॉमनवेल्थ गेम्स मेडल के लिहाज से सफल खेल रहते हैं लेकिन इस बार निशानेबाजी के इन खेलों का हिस्सा नहीं होने के कारण देश की पदक की संख्या में गिरावट आ सकती है। अब देखना होगा कि भारत इस खेल की गैरमौजूदगी से कैसे निपटता है जिसने 1966 में पदार्पण के बाद से देश के लिए 63 स्वर्ण पदक सहित कुल 135 पदक जीते हैं। चीन के हांगझू में एशियाई खेल (10 से 25 सितंबर): भारत ने 2018 खेलों में अपना अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया और ओलंपिक में शानदार प्रदर्शन के बाद इन खेलों में भारत का प्रदर्शन बेहतर होने की उम्मीद है। फुटबॉल: भारत में एएफसी एशियाई महिला कप (20 जनवरी से छह फरवरी): यह भारतीय महिला फुटबॉल के लिए बड़ा कदम होगा क्योंकि देश को 1979 के बाद पहली बार इस शीर्ष क्षेत्रीय प्रतियोगिता की मेजबानी का मौका मिलेगा। इस प्रतियोगिता में भारत 1979 और 1983 में उप विजेता रह चुका है और इस प्रदर्शन से प्रेरणा लेने की कोशिश करेगा। भारत में फीफा अंडर-17 महिला विश्व कप (11 से 30 अक्टूबर): देश में महिला फुटबॉल के लिए एक और महत्वपूर्ण टूर्नामेंट। इसे 2021 में आयोजित होना था लेकिन कोविड-19 के कारण स्थगित करना पड़ा। स्पेन गत चैंपियन है और भारत की नजरें टूर्नामेंट में प्रभावी प्रदर्शन पर टिकी होंगी जिससे कि देश में इस खेल को फायदा हो। कतर में फीफा पुरुष विश्व कप: (21 नवंबर से 18 दिसंबर): अरब देशों में होने वाला पहला विश्व कप कतर की असहनीय गर्मी के कारण सर्दियों में आयोजित होगा। गर्मी के कारण जून-जुलाई के नियमित समय के दौरान प्रतियोगिता का आयोजन संभव नहीं है। इस टूर्नामेंट को बोली प्रक्रिया में भ्रष्टाचार और बुनियादी ढांचे के विकास से जुड़े श्रमिकों के काम के माहौल को लेकर आरोपों का सामना करना पड़ा है। एथलेटिक्स: अमेरिका के युगेन में आईएएएफ विश्व चैंपियनशिप (15 से 24 जुलाई) एक और शीर्ष प्रतियोगिता जिसे महामारी के कारण इस साल के लिए स्थगित किया गया। इस प्रतियोगिता में अंजू बॉबी जॉर्ज 2003 में लंबी कूद के कांस्य पदक के साथ पदक जीतने वाली एकमात्र भारतीय एथलीट हैं और भारत को उम्मीद है कि इस साल ओलंपिक चैंपियन भाला फेंक खिलाड़ी नीरज चोपड़ा एक और ऐतिहासिक पदक जीतेंगे। हॉकी: स्पेन और नीदरलैंड में एफआईएच महिला विश्व कप (1-24 जुलाई): भारतीय महिला हॉकी टीम ने तोक्यो ओलंपिक में चौथे स्थान के साथ सभी को प्रभावित किया था। रानी रामपाल और उनकी टीम की साथी इस सकारात्मक प्रदर्शन को आगे बढ़ाना चाहेंगी। विश्व कप में टीम का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 1974 में रहा जब टीम चौथे स्थान पर रही। इंग्लैंड में हुए पिछले टूर्नामेंट में टीम आठवें स्थान पर रही थी। तैराकी: जापान के फुकुओका में फिना विश्व एक्वाटिक्स चैंपियनशिप (एक से 29 मई): तैराकी, गोताखोरी, ओपन वाटर तैराकी, कलात्मक तैराकी और वाटर पोलो की यह प्रत्येक दो साल में होने वाली शीर्ष प्रतियोगिता है। पदक के लिहाज से भारत का दावा काफी मजबूत नहीं है लेकिन देश के खिलाड़ी अपने प्रदर्शन में सुधार के इरादे से उतरेंगे।

'चेतन शर्मा की बात ने आग में घी डाल दिया है', विराट कोहली की कप्तानी विवाद पर बोले आकाश चोपड़ा January 01, 2022 at 01:51AM

नई दिल्ली (Virat Kohli) का सीमित ओवरों की कप्तानी के हटने/हटाए जाने का विवाद थमता नजर नहीं आ रहा है। पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) को लगता है कि मुख्य चयनकर्ता चेतन शर्मा (Chetan Sharma) का यह कहना कि विराट (Virat) से कहा गया था कि वह टी20 फॉर्मेट की कप्तानी (Virat Kohli T20 Captaincy) न छोड़ें, ने एक बार फिर कोहली को वनडे की कप्तानी से हटाए जाने के विवाद को नया तूल दिया है। भारतीय टीम के साउथ अफ्रीका दौरे पर रवाना (India Tour of South Africa) होने से पहले विराट कोहली ने प्रेस कॉन्फ्रेंस (Virat Kohli Press Conference) में कहा था कि उन्हें टी20 टीम की कप्तानी छोड़ने के अपने फैसले पर पुनर्विचार करने को नहीं कहा गया था। हालांकि चेतन शर्मा (Chetan Sharma) ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI President) के अध्यक्ष सौरभ गांगुली (Sourav Ganguly on Virat Kohli) की बात को ही दोहराया। गांगुली (Ganguly) ने कहा था कि उन्होंने और सिलेक्टर्स ने विराट (Selectors and Virat Kohli) से बात करके कहा था कि टी20 टीम की कप्तानी न छोड़ें। अपने यूट्यूब चैनल पर शेयर किए गए एक वीडियो में आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) ने कहा कि चेतन शर्मा (Chetan Sharma) के बयान में विवाद को और बढ़ा दिया है। उन्होंने कहा कि इस आग में थोड़ा और घी पड़ गया है। चोपड़ा ने कहा, 'पहले से भड़क रही आग में थोड़ा और घी पड़ गया है चूंकि बीसीसीआई ने चेतन शर्मा, जो मुख्य चयनकर्ता हैं, की ओर से अपनी बात कही है।' चोपड़ा ने यह भी कहा कि मुख्य चयनकर्ता ने कोहली (Kohli) को नहीं हटाने का कारण भी साझा किया था। उन्होंने कहा, 'चेतन शर्मा (Chetan Sharma) ने सफाई दी है और बताया है कि आखिर क्यों उन्होंने विराट को टी20 की कप्तानी नहीं छोड़ने के लिए कहा था। चेतन ने विराट (Selectors on Virat Kohli) से कहा था कि यह वक्त सही नहीं है। इसका असर वर्ल्ड कप (Indian Team in T20 World Cup) पर पड़ेगा लेकिन कप्तान इस बात पर राजी नहीं हुए।' आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) ने कहा कि चेतन शर्मा (Chetan Sharma) ने जो कहा वह उससे अलग है जो विराट कोहली (Virat Kohli) ने साउथ अफ्रीका दौरे पर रवाना (India Tour of South Africa) होने से पहले कहा था। चोपड़ा ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा, 'सिलेक्शन मीटिंग में मौजूद सभी लोगों- सिलेक्टर्स, बीसीसीआई अधिकारी और अन्य लोगों ने भी विराट कोहली (Virat Kohli) से आग्रह किया था कि वह कप्तानी न छोड़े, लेकिन कप्तान ने कहा कि वह पद छोड़ना चाहते हैं- यह चेतन शर्मा (Chetan Sharma) की बात है। कप्तान ने कहा कि किसी ने उनसे इस बारे में कुछ नहीं कहा।' 'कोहली की तरफ से भी आ सकता है जवाब' आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) ने कहा कि अगर विराट कोहली (Virat Kohli Statement) की तरफ से भी कोई विरोधाभासी बयान आता है तो उन्हें हैरानी नहीं होगी। उन्होंने कहा, ' साल 2022 में अफवाहें और सूत्रों के हवाले से खबरें नहीं होनी चाहिए। चेतन शर्मा (Chetan Sharma Controversy) के बयान के बाद एक तीर छोड़ा जा चुका है और विराट कोहली की ओर से भी इसका जवाब (Virat Kohli Answer) आ सकात है क्योंकि अभी यह हो यह रहा है कि एक आदमी कुछ कहता है और दूसरा इससे इनकार कर देता है। यह बहुत अच्छी बात नहीं है। लेकिन अगर ऐसा होता है तो मुझे कोई हैरानी नहीं होगी।'

अफ्रीका में टीम इंडिया का जश्न, PHOTOS में देखें:द्रविड़-कोहली ने जमकर धमाल मचाया; अनुष्का भी नजर आईं January 01, 2022 at 12:22AM

कॉनवे का शतकीय सलाम, पहले टेस्ट में बांग्लादेश के खिलाफ न्यूजीलैंड मजबूत December 31, 2021 at 09:20PM

माउंट मोनगानुई (न्यूजीलैंड) डेवोन कॉनवे के शतक से न्यूजीलैंड ने बांग्लादेश के खिलाफ पहले क्रिकेट टेस्ट के पहले दिन 5 विकेट पर 258 रन बनाए। चौथे ओवर में एक रन के स्कोर पर कप्तान टॉम लैथम (01) के पवेलियन लौटने के बाद क्रीज पर उतरे कॉनवे ने 227 गेंद में 16 चौकों और एक छक्के की मदद से 122 रन की पारी खेलने के अलावा सलामी बल्लेबाज विल यंग (52) के साथ दूसरे विकेट के लिए 138 रन की साझेदारी भी की। दिन का खेल खत्म होने पर हेनरी निकोल्स 32 रन बनाकर क्रीज पर डटे हुए थे। दक्षिण अफ्रीका में जन्मे कॉनवे ने 2021 में 29 साल की उम्र में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण किया और अपनी पहली ही टेस्ट पारी में दोहरा शतक जड़ा। उन्होंने इसके बाद तीनों प्रारूपों में अपने प्रदर्शन से प्रभावित किया। चार टेस्ट के भीतर ही कॉनवे के नाम एक दोहरा शतक, एक शतक और दो अर्धशतक से 83 की औसत से 501 रन दर्ज थे। उन्होंने एकदिवसीय मैचों में 75 जबकि टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 50 की औसत से रन बनाए हैं। नवंबर में टी20 विश्व कप के दौरान हाथ में फ्रेक्चर के कारण क्रिकेट से दूर हुए कॉनवे ने वापसी करते हुए एक बार फिर छाप छोड़ी। बांग्लादेश ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया और शरीफुल इस्लाम ने चौथे ओवर में ही लैथम को विकेटकीपर लिटन दास के हाथों कैच करा दिया। कॉनवे ने इसके बाद पहले घंटे में मुश्किल हालात में यंग के साथ मिलकर न्यूजीलैंड को और झटके नहीं लगने दिए। कॉनवे ने 186 गेंद में शतक पूरा किया। यंग के रन आउट होने से यह साझेदारी टूटी। पारी के 49वें ओवर में यंग गेंद को मिडविकेट की तरफ खेलकर रन के लिए दौड़े लेकिन कॉनवे ने उन्हें वापस लौटा दिया। यंग के क्रीज पर पहुंचने से पहले ही नजमुल हुसैन शंटो के थ्रो पर लिटन ने स्टंप उखाड़कर उन्हें रन आउट किया। यंग ने 135 गेंद का सामना करते हुए छह चौके मारे। बांग्लादेश के कप्तान मोमीनुल हक ने बायें हाथ की अपनी कामचलाऊ गेंदबाजी से कॉनवे की पारी का अंत किया। उन्होंने विकेटकीपर को कैच थमाया। कॉनवे ने यंग के अलावा रोस टेलर (31) के साथ तीसरे विकेट के लिए 50 और निकोल्स के साथ चौथे विकेट के लिए 38 रन की साझेदारी की। टॉम ब्लंडेल 11 रन बनाकर दिन के अंतिम ओवर में आउट हुए।