Tuesday, September 14, 2021

डी कॉक-हेंड्रिक्स की रेकॉर्ड साझेदारी, साउथ अफ्रीका ने श्रीलंंका का 3-0 से किया क्लीनस्वीप September 14, 2021 at 08:11AM

कोलंबो गेंदबाजों के अनुशासित गेंदबाजी के बाद क्विंटन डी कॉक (Quinton de Kock) और रीजा हेंड्रिक्स (Reeza Handricks) के नाबाद अर्धशतकों की मदद से दक्षिण अफ्रीका ने तीसरे टी20 में श्रीलंका (SA vs SL 3rd T20) को 10 विकेट से हराकर सीरीज में 3-0 से क्लीनस्वीप कर दिया। 121 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी मेहमान साउथ अफ्रीका की टीम 14.4 ओवर में विकेटकीपर सलामी बल्लेबाज डी कॉक के नाबाद 59 और हेड्रिक्स के नाबाद 56 रन की मदद से सीरीज का आखिरी टी20 आसानी से अपने नाम कर लिया। डी कॉक को प्लेयर ऑफ सीरीज और प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। श्रीलंका ने 8 विकेट पर 120 रन बनाए कोलंबो में मंगलवार को खेले गए इस मुकाबले में ब्योर्न फोर्टून और पेसर कगीसो रबाडा के दो दो विकेटों की मदद से साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने उतरी मेजबान श्रीलंका को 8 विकेट पर 120 रन पर रोक दिया। डी कॉक और हेड्रिंक्स ने की रेकॉर्ड साझेदारी इसके बाद डी कॉक और हेंड्रिक्स ने साउथ अफ्रीका की ओर से टी20 में हाइएस्ट 121 रन की साझेदारी कर अपनी टीम को शानदार जीत दिला दी। श्रीलंका के खिलाफ किसी भी विकेट के लिए साउथ अफ्रीका की ये टी20 में सबसे बड़ी साझेदारी है। साउथ अफ्रीका दूसरा वनडे 9 विकेट से जीता था। डी कॉक ने लगातार दूसरा अर्धशतक जड़ा बाएं हाथ के बल्लेबाज डी कॉक ने दूसरे टी20 में भी 58 रन की मैच विनिंग पारी खेली थी। उन्होंने अपना अर्धशतक 40 गेंदों पर पूरा किया। हेंड्रिक्स ने अपने टी20 करियर का 7वां अर्धशतक लगाया। उन्होंने 42 गेंदों पर अपनी पारी में 5 चौके और एक छक्का लगाया। रबाडा ने टॉप ऑर्डर को झकझोरा रबाडा ने श्रीलंकाई टॉप ऑर्डर बल्लेबाज अविष्का फर्नांडो को 12 और भानुका राजपक्षा को 5 रन पर आउट कर साउथ अफ्रीका को अच्छी शुरुआत दिलाई। फोर्टून ने धनंजय डी सिल्वा को एक और वानिंडू हसारंगा को 4 के निजी स्कोर पर आउट श्रीलंका की बल्लेबाजी क्रम को तहत नहस कर दिया। मेजबान टीम की ओर से कुसल परेरा 39 रन बनाकर टॉप स्कोर रहे। उन्हें साउथ अफ्रीका के कप्तान केशव महाराज ने अपनी फिरकी में फंसाया। श्रीलंका ने एक समय 86 रन पर 7 वकेट गंवा दिए थे एक समय श्रीलंकाई टीम 7 विकेट पर 86 रन गंवा चुकी थी। इसके बाद चमिका करुणारत्नने ने 19 गेंदों पर नाबाद 24 रन की पारी खेल टीम को सममानजनक स्कोर तक ले गए। कप्तान दासुन शनाका की अगुआई में श्रीलंका ने 3 मैचों की वनडे सीरीज 2-1 से जीती थी लेकिन टी20 में उसे हार का सामना करना पड़ा।

'बैट्समैन के पैर की उंगलियों को कुचलने से लेकर कंधों पर बैठने तक, माली ने सब कुछ हासिल किया' September 14, 2021 at 07:00AM

यॉर्कर स्पेशलिस्ट के नाम से विख्यात मलिंगा ने अपने क्रिकेट करियर में कई मुकाम हासिल किए। मलिंगा के संन्यास की घोषणा के बाद सोशल मीडिया पर उन्हें भविष्य के लिए बधाई देने वालों का तांता लग गया।

श्रीलंका के अनुभवी तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा (Lasith Malinga Retires) ने टेस्ट और वनडे के बाद अब टी20 को भी अलविदा कह दिया है। मलिंगा ने मंगलवार को क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास की घोषणा की।


'बैट्समैन के पैर की उंगलियों को कुचलने से लेकर कंधों पर बैठने तक, माली ने टी-20 क्रिकेट में सब कुछ हासिल किया'

यॉर्कर स्पेशलिस्ट के नाम से विख्यात मलिंगा ने अपने क्रिकेट करियर में कई मुकाम हासिल किए। मलिंगा के संन्यास की घोषणा के बाद सोशल मीडिया पर उन्हें भविष्य के लिए बधाई देने वालों का तांता लग गया।



क्या यह तुम्हारी असली उम्र है- जब राहुल द्रविड़ ने किया था दीपक चाहर से मजाक September 14, 2021 at 07:06AM

नई दिल्ली भारतीय तेज गेंदबाज ने श्रीलंका दौरे पर अपने साथ हुई एक मजेदार घटना का जिक्र किया है। चाहर राहुल द्रविड़ की कोचिंग में श्रीलंका दौरे पर गई युवा टीम का हिस्सा थे। मुख्य टीम इंडिया इंग्लैंड में टेस्ट सीरीज खेल रही थी। चाहर ने द्रविड़ के साथ उनकी उमर् को लेकर हुई एक मजाकिया घटना का जिक्र किया है। चाहर ने बताया कि जब वह श्रीलंका पहुंचे तो राहुल द्रविड़ ने उनसे उनकी उम्र पूछी। जब उन्होंने अपनी उम्र बताई तो राहुल द्रविड़ ने उनसे मजाक में पूछा कि क्या वह अपनी असली उम्र बता रहे हैं या फिर रेकॉर्ड बुक में दर्ज उम्र। द्रविड़ का इशारा इस ओर था कि कुछ क्रिकेटर रेकॉर्ड बुक में अपनी उम्र कम लिखवाते हैं ताकि वह अधिक समय तक खेल सकें। चाहर ने कहा कि वह ऐसा नहीं कर सकते थे क्योंकि उनके पिता भारतीय वायु सेना में काम करते हैं। आकाश चोपड़ा के यूट्यूब चैनल पर बातचीत के दौरान उन्होंने कहा, 'जब हम श्रीलंका पहुंचे तो राहुल सर ने मेरी उम्र पूछी। मैंने कहा कि मैं 28 साल का हूं और जल्द ही 29 का होने वाला हूं। तो उन्होंने कहा - 'क्या यह तुम्हारी असली उम्र है या क्रिकेटर की उम्र है?' फिर मैंने उन्हें बताया कि यह मेरी असली उम्र है चूंकि मेरे पिता एयरफोर्स में थे इस वजह से मैं उम्र में धांधली नहीं कर सकता।' चाहर ने आगे कहा कि द्रविड़ ने युवा खिलाड़ियों पर काफी भरोसा जताया और इसी वजह से उन्होंने उनकी मौजूदगी में हमेशा अच्छा प्रदर्शन किया है। गेंद से अच्छा प्रदर्शन करन के अलावा उत्तर प्रदेश के इस खिलाड़ी ने बल्ले से भी कमाल का खेल दिखाया जिसने भारत को वनडे सीरीज में जीत हासिल करने में मदद की। चाहर ने कहा, 'गंभीरता से कहू्ं तो द्रविड़ सर ने मुझे बताया कि मुझमें 4-5 साल का टेस्ट क्रिकेट बचा है। ये शब्द मेरे साथ हैं। उन्होंने मुझे हमेशा टेस्ट मैच का बोलर माना है और इंडिया ए के रेड-बॉल मैचों के लिए चुना है। जब भी मैं उनके अंडर खेला हूं, मैंने हमेशा अच्छा प्रदर्शन किया है। बल्ले से भी गेंद से भी। वह मेरी क्षमता को अच्छी तरह जानते हैं।'

आकाश चोपड़ा की भविष्यवाणी, बताया कौन सी 4 टीमें पहुंचेंगी सेमीफाइनल में September 14, 2021 at 06:40AM

नई दिल्ली भारतीय क्रिकेट टीम के (Aakash Chopra) ने आगामी आसीसी टी20 विश्व कप (ICC ) के सेमीफाइनलिस्ट टीमों के नामों की भविष्यवाणी की है। विश्व कप का आयोजन अक्टूबर-नवंबर में यूएई और ओमान में होगा। वर्तमान में कॉमेंटेटर की भूमिका निभा रहे आकाश ने हाल में सोशल मीडिया के अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर सवाल जवाब का सेशन रखा था। इस दौरान उन्होंने फैंस के कई सवालों के जवाब दिए। आखिरी बार 2016 में हुआ था टी20 विश्व कप का आयोजन पिछले 5 सालों में टी20 वर्ल्ड कप का पहली बार आयोजन हो रहा है। आखिरी बार इसका आयोजन 2016 में हुआ था। उस समय वेस्टइंडीज की टीम चैंपियन बनी थी। इस बार टूर्नामेंट की शुरुआत क्वालीफाइंग स्टेज से शुरू होगी। 4-4 टीमों को 2 ग्रुप में बांटा गया है। इन दो ग्रुप से 2 टीमेंक अगले राउंड के लिए क्वालीफाई करेंगी और 8 टीमों को ज्वाइन करेंगी जिन्हें दो टीमों में बांटा गया है। विश्व कप के मेन राउंड के मुकाबले 24 अक्टूबर से खेले जाएंगे। इसमें दो ग्रुप में 6-6 टीमें होंगी। टॉप की दो टीमें सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई करेंगी। ये 4 टीमें सेमीफाइनल में पहुंच सकती हैं 2016 के एडिशन में वेस्टइंडीज, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड और भारत की टीमें सेमीफाइनल में जगह बनाने में सफल रही थीं। एक फैन ने आकाश से पूछा कि आपके मुताबिक आगामी विश्व कप के सेमीफाइनल में कौन सी 4 टीमें पहुंच सकती हैं। इसपर आकाश ने कहा, ' भारत, पाकिस्तान, इंग्लैंड और वेस्टइंडीज की टीम अंतिम चार में जगह बना सकती हैं।' चोपड़ा के मुताबिक विश्व कप जीत की दावेदार भारत की टीम है। इस मामले में उन्होंने वेस्टइंडीज को दूसरे नंबर पर रखा। भारत अपने अभियान की शुरुआत पाकिस्तान के खिलाफ करेगा भारतीय टीम अपने अभियान की शुरुआत पाकिस्तान के खिलाफ 24 अक्टूबर को करेगी। भारत के साथ पाकिस्तान, अफगानिस्तान और न्यूजीलैंड को रखा गया है। चोपड़ा का कहना है कि इस ग्रुप से भारत और पाकिस्तान की टीमें फेवरिट हैं।

... तो फिर आप उन्हें थैंक्यू कह सकते हैं: अजिंक्य रहाणे को मौका देने पर बोले वीरेंद्र सहवाग September 14, 2021 at 06:16AM

नई दिल्ली पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज वीरेंदर सहवाग का मानना है कि भले ही अजिंक्य रहाणे बहुत अच्छे फॉर्म में न हों वह एक और मौके के हकदार हैं। खास तौर पर घरेलू मैदान पर होने वाली टेस्ट सीरीज। टीम इंडिया के उपकप्तान का हालिया फॉर्म बहुत ज्यादा खराब रहा है। 33 वर्षीय रहाणे ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मेलबर्न में शतक लगाने के बाद से अभी तक सिर्फ 19.86 के औसत से ही रन बनाए हैं। सहवाग ने सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर कहा, 'हर कोई बुरे दौर से गुजरता है। सवाल यह है कि उस समय आप अपने साथी खिलाड़ी के साथ कैसा बर्ताव करते हैं। आप उसका सपॉर्ट करते हैं या फिर आप उसे छोड़ देते हैं। मेरे हिसाब से जब भारत में अगली टेस्ट सीरीज हो तो रहाणे को मौका मिलना चाहिए। अगर वह वहां भी अच्छा नहीं खेलते हैं तो आप कह सकते हैं- आपके सहयोग के लिए थैंक्यू वैरी मच!' इंग्लैंड के खिलाफ हालिया टेस्ट सीरीज में भारत का मिडल ऑर्डर बुरी तरह असफल रहा। इस सीरीज में भारत के सलामी बल्लेबाजों- केएल राहुल और रोहित शर्मा- ने अच्छा खेल दिखाया। वहीं मध्यक्रम के तीन बल्लेबाज प्रभाव छोड़ने में असफल रहे। पुजारा हालांकि सीरीज आगे बढ़ने के साथ-साथ लय हासिल करते हुए नजर आ रहे थे। लेकिन रहाणे पूरी सीरीज में बहुत असहज नजर आए। कभी विदेशी दौरों पर रहाणे को भारत का सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज कहा जाता था लेकिन अब वह खराब दौर में फंसे हुए हैं। सहवाग ने आगे कहा, 'मुझे लगता है जब आपका विदेशी दौरा खराब जाए तो आपको भारत में भी एक मौका मिलना चाहिए चूंकि विदेश में उस देश में आप चार साल में एक बार खेलते हैं लेकिन भारत में आप हर साल खेलते हैं। अगर वह भारत में भी खराब खेलते हैं तो मैं समझ जाऊंगा कि विदेश दौरे का खराब फॉर्म यहां भी जारी है और ऐसे में उन्हें टीम से बाहर किया जाना चाहिए। सहवाग ने आगे कहा, 'मैंने ऐसे कई महान खिलाड़ी देखें कि वह 8-9 टेस्ट मैच में कुछ नहीं करते थे। एक हाफ सेंचुरी भी नहीं लगाते थे। लेकिन आप उनके साथ बने रहते हैं और नतीजा यह होता है उनका प्रदर्शन बेहतर हो जाता है और वह टेस्ट क्रिकेट में 1200-1500 रन एक साल में बनाते हैं।' फिलहाल भारतीय खिलाड़ी आईपीएल में भाग लेंगे और उसके बाद टी20 वर्ल्ड कप खेला जाएगा। वर्ल्ड कप के बाद भारत दो टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए न्यूजीलैंड की मेजबानी करेगा।

श्रीलंका के करिश्माई गेंदबाज मलिंगा ने क्रिकेट को कहा अलविदा, ये 5 मैच हमेशा रहेंगे याद September 14, 2021 at 04:47AM

नई दिल्ली अपनी सटीक यॉर्कर से बल्लेबाजों के दिल में दहशत पैदा करने वाले श्रीलंकाई पेसर लसिथ मलिंगा ने क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास की घोषणा की है। 38 साल के मलिंगा 2014 में टी20 विश्व कप जीतने वाली श्रीलंका की टीम के कप्तान रहे। आइए डालते हैं उनके बॉलिंग रेकॉर्ड पर नजर:-

लसिथ मलिंगा ने श्रीलंका की ओर से आखिरी टी20 इंटरनैशनल मुकाबला मार्च 2020 में पाल्लेकल में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेला था। उन्होंने अपने क्रिकेट करियर में कई कीर्तिमान स्थापित किए।


श्रीलंका के करिश्माई गेंदबाज मलिंगा ने क्रिकेट को कहा अलविदा, ये 5 मैच हमेशा रहेंगे याद

नई दिल्ली

अपनी सटीक यॉर्कर से बल्लेबाजों के दिल में दहशत पैदा करने वाले श्रीलंकाई पेसर लसिथ मलिंगा ने क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास की घोषणा की है। 38 साल के मलिंगा 2014 में टी20 विश्व कप जीतने वाली श्रीलंका की टीम के कप्तान रहे। आइए डालते हैं उनके बॉलिंग रेकॉर्ड पर नजर:-



इंटरनैशनल क्रिकेट में 5 हैट्रिक है मलिंगा के नाम
इंटरनैशनल क्रिकेट में 5 हैट्रिक है मलिंगा के नाम

क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट के सबसे सफल गेंदबाज मलिंगा ने टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में दो हैट्रिक बनाई। उन्होंने एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में भी तीन हैट्रिक हासिल की। इस तरह 38 वर्षीय मलिंगा के नाम इंटरनैशनल क्रिकेट में कुल 5 हैटट्रिक हैं।



आईपीएल में सबसे अधिक विकेट झटकने का है रेकॉर्ड
आईपीएल में सबसे अधिक विकेट झटकने का है रेकॉर्ड

मलिंगा ने 122 आईपीएल मैचों में 170 विकेट चटकाए जो इस लुभावनी टी20 लीग में किसी गेंदबाज का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। उनका निजी सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 13 रन देकर पांच विकेट रहा। मलिंगा ने 84 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 107 विकेट, 226 एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैचों में 338 विकेट और 30 टेस्ट मैचों में 101 विकेट चटकाए।



लगातार 4 विकेट लेने वाले दुनिया के पहले गेंदबाज
लगातार 4 विकेट लेने वाले दुनिया के पहले गेंदबाज

यॉर्करमैन लसिथ मलिंगा (Lasith Malinga) के नाम लगातार चार गेंद पर चार विकेट झटकने का रेकॉर्ड है । ये करनामा उन्होंने दो बार इटरनैशनल क्रिकेट में किया है। मलिंगा ने न्यूजीलैंड (New Zealand) के खिलाफ साल 2019 में टी20 मैच में यह उपलब्धि दूसरी बार हासिल की थी। इससे पहले 2007 में विश्व कप में लगातार चार गेंद पर चार विकेट झटके थे। उन्होंने यह उपलब्धि दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ किया था। इस तरह उन्होंने वनडे क्रिकेट के बाद टी20 में भी लगातार चार गेंद पर चार विकेट लेने का वर्ल्ड रेकॉर्ड अपने नाम किया।



5 में से 4 खिताबी जीत में मुंबई इंडियंस टीम के रहे सदस्य
5 में से 4 खिताबी जीत में मुंबई इंडियंस टीम के रहे सदस्य

टी20 क्रिकेट के सर्वकालिक सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजों में से एक मलिंगा आईपीएल, बिग बैश लीग, कैरेबियाई प्रीमियर लीग और अन्य फ्रेंचाइजी टूर्नामेंटों में अपनी टीम के अहम सदस्य रहे। मुंबई इंडियंस के साथ 12 साल के अपने सफर के दौरान मलिंगा पांच में से टीम की चार खिताबी जीत का हिस्सा रहे। उन्होंने 2020 में निजी कारणों से टूर्नामेंट में हिस्सा नहीं लेने का फैसला किया क्योंकि उनके पिता बीमार थे।



टी20 विश्व कप में नहीं मिली जगह
टी20 विश्व कप में नहीं मिली जगह

मलिंगा को अगले महीने से होने वाले टी20 विश्व कप के लिए श्रीलंका की टीम में जगह नहीं दी गई थी। पिछले साल मलिंगा ने टी20 विश्व कप में श्रीलंका की अगुआई करने की इच्छा जताई थी जिसका आयोजन अक्तूबर-नवंबर 2020 में आस्ट्रेलिया में होना था लेकिन कोविड-19 के कारण टूर्नामेंट स्थगित हो गया और अब टी20 विश्व कप अगले महीने होगा।



टी20 में विकेटों का शतक पूरा करने वाले पहले गेंदबाज
टी20 में विकेटों का शतक पूरा करने वाले पहले गेंदबाज

लसिथ मलिंगा टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में विकेटों का शतक पूरा करने वाले पहले गेंदबाज हैं। आईपीएल फ्रैंचाइजी मुंबई इंडियंस की ओर से रिलीज किए जाने के बाद मलिंगा ने इस साल जनवरी में फ्रैंचाइजी क्रिकेट को भी अलविदा कह दिया था।



इस बार IPL में ग्रीन की जगह ब्लू जर्सी में क्यों उतरेगी कोहली एंड कंपनी, जानिए वजह September 14, 2021 at 04:19AM

नई दिल्ली विराट कोहली की कप्तानी वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर टीम इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2021) के यूएई लेग की तैयारियों में जुट गई है। आईपीएल के दूसरे हाफ का आयोजन 19 सितंबर से यूएई में होगा। इस टी20 लीग के 14वें एडिशन के पहले हाफ का आयोजन भारत में हुआ था। पहले हाफ में आरसीबी (Royal Challengers Bangalore) का प्रदर्शन बेहतरीन रहा था। आरसीबी (RCB) ने 7 में से 5 मैच जीते थे। इस समय कोहली की टीम 8 टीमों के प्वाइंट्स टेबल में तीसरे नंबर पर है। यूएई में आरसीबी टीम अपने अभियान की शुरुआत कोलकाता नाइट राइडर्स (RCB v KKR) के खिलाफ 20 सितंबर को अबुधाबी में करेगी। इस मैच में कोहली की टीम ब्लू जर्सी (RCB blue jersey) पहनकर मैदान में उतरेगी। आरसीबी ने कोविड-19 महामारी के दौरान फ्रंटलाइन वर्कर्स के समाज में निस्वार्थ योगदान को देखते हुए यह फैसला लिया है। आरसीबी ने सोशल मीडिया के अपने ऑफिशियल ट्वटिर हैंडल पर मंगलवार को लिखा, ' आरसीबी 20 तारीख को केकेआर के खिलाफ ब्लू जर्सी पहनेगी। हम आरसीबी में ब्लू किट को स्पोर्ट करने के लिए गौरवान्वित हैं, जो फ्रंटलाइन योद्धाओं के पीपीई किट के रंग से मिलता-जुलता है, ताकि कोविड महामारी के खिलाफ लड़ाई का नेतृत्व करते हुए उनकी अमूल्य सेवा को श्रद्धांजलि दी जा सके।' ग्रीन की जगह ब्लू होगा आरसीबी की जर्सी का रंग लोगों को कोविड-19 महामारी (Covid-19 Pandemic) के खिलाफ जंग जारी रखने के लिए प्रेरणास्वरूप ब्लू जर्सी नंबर के साथ मास्क पहनने, वैक्सीन लगवाने, हाथ धोने के मैसेज दिए गए हैं। आमतौर पर आरसीबी टीम लाल जर्सी में खेलती है। हालांकि प्रत्येक वर्ष वह एक मैच ग्रीन जर्सी में खेलती है, जिसका मकसद पर्यावरण को सपोर्ट करना होता है। ऐसे में इस बार कोहली एंड कंपनी ग्रीन की जगह ब्लू जर्सी पहनेगी।

मलिंगा ने लिया टी-20 से संन्यास:क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट में 390 विकेट ले चुके हैं श्रीलंका के तेज गेंदबाज, IPL में हैं नंबर-1 गेंदबाज September 14, 2021 at 03:25AM

टी20 विश्व कप टीम से नजरअंदाज किए जाने के बाद मलिंगा का संन्यास का ऐलान September 14, 2021 at 02:54AM

नई दिल्ली श्रीलंका के तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा (Lasith Malinga) ने मंगलवार को क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास की घोषणा की। 38 वर्षीय मलिंगा ने इसकी जानकारी सोशल मीडिया के जरिए दी। मलिंगा को आईसीसी टी20 विश्व कप के लिए श्रीलंका की टीम में जगह नहीं मिली थी। अपने क्रिकेट करियर में मलिंगा ने 30 टेस्ट (101 विकेट) , 226 वनडे (338 विकेट) और 84 टी20 (107 विकेट) इंटरनैशनल मैच खेले। उन्होंने अपना अंतिम टी20 मैच मार्च 2020 में वेस्टइंडीज के खिलाफ पल्लेकल में खेला था। मलिंगा ने श्रीलंका के लिए क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में कुल 546 विकेट चटकाए। उन्होंने साल 2011 में टेस्ट और 2019 में वनडे क्रिकेट से संन्यास का ऐलान किया था। हालांकि वह इसके बाद वह श्रीलंका की ओर से टी20 इंटरनैशनल मैच खेलेते रहे। ...और मलिंगा ने कुछ यूं जताया आभार मलिंगा ने कहा, 'आज का दिन मेरे लिए बहुत खास है। मैं आप सभी का शुक्रिया अदा करना चाहता हूं जिन्होंने मेरे पूरे टी20 करियर में मेरा साथ दिया। आज मैंने अपने टी20 गेंदबाजी को 100 फीसदी आराम देने का फैसला किया है। मैं श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड, मुंबई इंडियंस, मेलबर्न स्टार्स, केंट क्रिकेट क्लब, रंगपुर राइडर्स, गुयाना वॉरियर्स, मराठा वॉरियर्स और मॉन्ट्रियल टाइगर्स को धन्यवाद देना चाहता हूं। अब मैं अपने अनुभव को उन युवा क्रिकेटरों के साथ साझा करना चाहता हूं जो अपनी राष्ट्रीय टीम और फ्रेंचाइजी क्रिकेट खेलना चाहते हैं। खेल के लिए मेरा प्यार कभी कम नहीं होगा। हम अपने युवाओं को इतिहास बनाते हुए देखने के लिए उत्सुक हैं।' आईपीएल टीम मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) से रिलीज होने के बाद मलिंगा ने इस साल जनवरी में फ्रैंचाइजी क्रिकेट से भी संन्यास की घोषणा की थी। टी20 में सबसे पहले 100 विकेट का आंकड़ा छूने वाले मलिंगा ने क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट में कुल 107 शिकार किए। आईपीएल में मलिंगा ने झटके 170 विकेट मलिंगा ने आईपीएल में 122 मैच खेलकर कुल 170 विकेट चटकाए। इस टी20 लीग में सबसे अधिक विकेट झटकने के मामले में मलिंगा टॉप पर हैं। उनकी बेस्ट बोलिंग 13 रन देकर 5 विकेट है। आईपीएल में मलिंगा ने एक बार 5 और 6 बार 4 विकेट हॉल अपने नाम की है।

आईपीएल की 2 नई टीमों की नीलामी 17 अक्टूबर को, 2022 से होंगी 10 टीमें September 14, 2021 at 01:58AM

मुंबई भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) 17 अक्टूबर को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की दो नई टीमों के लिए ई-बोली लगाने की योजना बना रहा है। टीमों को खरीदने के लिए पांच अक्टूबर तक बोली जमा की जा सकती है। इस योजना से जुड़े सूत्र ने मंगलवार को कहा, 'बोर्ड 17 अक्टूबर को बोली लगाने की योजना बना रहा है और यह ई-बोली होगी।' बीसीसीआई ने आईपीएल फ्रेंचाइजी की बोली लगाने के लिए 31 अगस्त को निविदा जारी की थी। निविदा पांच अक्टूबर तक जमा की जा सकती है। आईपीएल के 2022 के सत्र में दो नई फ्रेंचाइजी टीमों को जोड़ने से बीसीसीआई के खाते में जल्द ही कम से कम 5000 करोड़ रुपये जमा हो सकते हैं। बोर्ड ने बयान में कहा था, 'आईपीएल की संचालन परिषद आईपीएल 2022 सत्र से इंडियन प्रीमियर लीग में हिस्सा लेने के लिए प्रस्तावित दो नई टीमों में से एक का स्वामित्व और संचालन का अधिकार हासिल करने के लिए निविदा प्रक्रिया के जरिए बोली आमंत्रित करती है।' इसमें कहा गया था, 'कोई भी इच्छुक पक्ष जो बोली जमा कराना चाहता है उसे निविदा आमंत्रण खरीदना होगा। हालांकि निविदा आमंत्रण में लिखित पात्रता को पूरा करने वाले और अन्य नियमों और शर्तों को पूरा करने वाले बोली के पात्र होंगे। स्पष्ट किया जाता है कि सिर्फ निविदा आमंत्रण को खरीदने से कोई व्यक्ति बोली लगाने का पात्र नहीं होगा।' नई टीमों जो आधार स्थल होंगे उनमें अहमदाबाद, लखनऊ और पुणे भी शामिल हैं। अहमदाबाद का नरेंद्र मोदी स्टेडियम और लखनऊ का इकाना स्टेडियम फ्रेंचाइजी की पसंद हो सकते हैं क्योंकि इन स्टेडियमों की क्षमता अधिक है।

गौतम गंभीर ने शेयर की पुरानी तस्वीर, युवराज सिंह ने मजेदार अंदाज में किया ट्रोल September 14, 2021 at 03:16AM

नई दिल्ली रिटायर्ड भारतीय क्रिकेटर युवराज सिंह और गौतम गंभीर के बीच सोशल मीडिया पर एक मजेदार बातचीत हुई है। गौतम गंभीर के इंस्टाग्राम पोस्ट पर युवराज ने एक मजेदार कॉमेंट किया है। मंगलवार को गंभीर ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक पुरानी तस्वीर साझा की। इसमें युवराज सिंह गंभीर की टी-शर्ट खींच रहे हैं। यह हल्का-फुल्का लम्हा किसी टेस्टे मैच के दौरान का है। गंभीर ने इस तस्वीर के साथ कैप्शन दिया- 'शुक्र है हमारे चेहरे पर बड़ी सी मुस्कान है वर्ना लोग यही सोचते कि तुम मुजे लड़ने से रोक रहे हो @yuviofficial'। युवराज सिंह अपने मजेदार अंदाज के लिए जाने जाते हैं। उन्होंने गंभीर की इस पोस्ट पर मजेदार जवाब भी दिया। उन्होंने लिखा, 'मुझे हमेशा तुम्हें लड़ने जाने से रोकना पड़ता था।' गंभीर अपने दौर में एक शानदार सलामी बल्लेबाज थे। लेकिन मैदान पर वह अकसर आपा खो देते थे। पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी के साथ मैदान और सोशल मीडिया पर भिड़ंत हो चुकी है। गंभीर 2007 टी20 और 2011 वर्ल्ड कप के फाइनल में भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी ती। वहीं युवराज 2011 के प्लेयर ऑफ द टूर्नमेंट थे।

मुझे लगा वह थोड़े कन्फ्यूज थे: पीसीबी चेयरमैन बनने के बाद रमीज राजा के पहले बयान पर शोएब अख्तर September 14, 2021 at 02:44AM

नई दिल्ली पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज ने रमीज राजा को पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड का अध्यक्ष बनाए जाने पर अपनी राय रखी है। अख्तर अब पिछले काफी समय से पाकिस्तान क्रिकेट में हो रहे बदलावों पर खुलकर अपनी राय रख रहे हैं। एक क्रिकेट शो 'गेम ऑन है' में उन्होंने कहा कि कुछ मुद्दों को लेकर कन्फ्यूजन हो सकती है और इसका असर रमीज राजा की बातों में नजर आया। अख्तर ने कहा, 'मुझे लगता है कि अपने भाषण और कुछ विषयों पर बात करते हुए वह थोड़े कन्फ्यूज नजर आए। वह चाहते हैं कि बाबर आजम इमरान खान से सीखें और साथ ही वह बाबर पर नजर भी रखना चाहते हैं, यह उन्हें निडर कप्तान नहीं बनाएगा।' अख्तर को लगता है कि ऐसा वक्त आएगा जब टीम के साथ कुछ गलत होगा तो रमीज राजा कप्तान के साथ सख्ती से पेश आएंगे। पूर्व तेज गेंदबाज ने कहा कि पाकिस्तानी कप्तान का निडर होना टीम से बेहतर नतीजे निकलवा सकता है और राजा को कप्तान को उसका स्पेस देना चाहिए। 'बाबर को बनाए रखें कप्तान'अख्तर ने इसके साथ ही बाबर आजम को कप्तान बनाए रखने की भी वकालत की। उन्होंने कहा, 'जैसा मैंने रमीज भाई को देखा है वह बाबर आजम के साथ सख्ती के साथ पेश आएंगे। लेकिन मेरी उनसे हाथ जोड़कर गुजारिश है कि प्लीज उसे कप्तानी से न हटाएं।' बाबर को पाकिस्तान ने तीनों फॉर्मेट में कप्तान बनाया है। उनके लिए हालिया वक्त बहुत अच्छा नहीं रहा है। इंग्लैंड में उनकी टीम के प्रदर्शन की आलोचना हुई है। 26 वर्षीय बाबर को भी अपनी कप्तानी के लिए काफी आलोचनाओं का सामना करना पड़ा। रमीज भाई को थोड़ा शांत रहने की जरूरत है: शोएब अख्तर राजा ने पीसीबी के दफ्तर में पहले दिन ही खुलकर अपनी बात कही। मीडिया के साथ उन्होंने बेबाकी से टीम के लिए भविष्य की योजनाओं पर अपनी राय रखी। अख्तर, जो अकसर खुद खुलकर अपनी बातें कहते हैं, ने कहा कि राजा को इतनी बड़ी जिम्मेदारी संभालते हुए थोड़ा शांत रहने की जरूरत है। अख्तर ने कहा, 'रमीज भाई का आना पाकिस्तानी क्रिकेट के लिए अच्छा है लेकिन उन्हें थोड़ा शांत रहने की जरूरत है। मीडिया के साथ जैसे को तैसा वाला रवैया, उनकी भूमिक के लिहाज से सही फैसला नहीं होगा।' रमीज राजा को 13 सितंबर को एक आधिकारिक बयान के बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड का चेयरमैन बनाया गया था। राजा ने आते ही पाकिस्तान के पूर्व सलामी बल्लेबाज मैथ्यू हेडन और साउथ अफ्रीका के पूर्व पेसर वर्नेन फिलैंडर को पाकिस्तानी कोचिंग स्टाफ का हिस्सा बनाया था।

ICC का स्पेशल अवॉर्ड:मैदान पर घुसे कुत्ते को ICC ने दिया 'डॉग ऑफ द मंथ' का अवॉर्ड, मैच के दौरान बॉल मुंह में दबाकर लगाई थी दौड़ September 14, 2021 at 01:42AM

CSK टीम का SWOT एनालिसिस:चौथी बार IPL जीतने पर रहेगी धोनी एंड कंपनी की नजर; तेज गेंदबाजी में टीम के पास अनुभव की कमी September 14, 2021 at 02:30AM

सूर्यकुमार 31 साल के हुए:टी-20 डेब्यू पर पहली गेंद पर छक्का लगाने वाले बल्लेबाज हैं; कॉलेज में डांस देखकर प्यार हुआ, 5 साल तक डेट करने के बाद की शादी September 14, 2021 at 02:11AM

जरूरत पड़ने पर रोहित संभाल सकते हैं जिम्मेदारी, पूर्व क्रिकेटर मदन लाल ने स्प्लिट कप्तानी का समर्थन किया September 14, 2021 at 01:47AM

नई दिल्ली पूर्व भारतीय ऑलराउंडर मदन लाल ने भारतीय टीम में दोहरी कप्तानी का समर्थन किया है। उन्हें लगता है कि रोहित शर्मा एक खास खिलाड़ी हैं और मुंबई इंडियंस का यह कप्तान जब भी जरूरत पड़े भारतीय टीम की कप्तानी संभाल सकता है। सोमवार को ऐसी खबरें आईं थीं कि विराट कोहली टी20 वर्ल्ड कप के बाद सीमित ओवरों की कप्तानी छोड़ सकते हैं। और यह जिम्मेदारी रोहित शर्मा को दी जा सकती है। वहीं बीसीसीआई के अधिकारियों ने ऐसी किसी भी खबर को अफवाह बताते हुए खारिज कर दिया था। वहीं मदन लाल का मानना है कि सीमित ओवरों के फॉर्मेट में रोहित शर्मा टीम के लिए काफी कुछ कर सकते हैं। 1983 विश्व कप विजेता टीम के सदस्य रहे मदन लाल ने कहा, 'मुझे लगता है कि यह अच्छा विकल्प होगा। वह इस समय काफी अच्छी स्थिति में है। हमारी किस्मत अच्छी है कि इस समय रोहित शर्मा हमारी टीम में हैं। जब भी विराट कोहली को लगे कि वह एक या दो फॉर्मेट पर ध्यान लगाना चाहते हैं तो रोहित शर्मा आगे आ सकते हैं। उनके पास काफी अनुभव है।' रोहित शर्मा ने विराट कोहली की गैरमौजूदगी में कुछ मौकों पर भारतीय टीम की कप्तानी की है। साल 2018 में जब भारत ने निदाहास ट्रोफी जीती थी तब रोहित शर्मा की कप्तानी की खूब तारीफ हुई थी।

धोनी बने शाकिब के आईपीएल-XI टीम के कप्तान, गेल-डिविलियर्स को जगह नहीं September 14, 2021 at 01:45AM

नई दिल्ली बांग्लादेश के स्टार (Shakib Al Hasan) ने अपनी ऑलटाइम बेस्ट आईपीएल XI टीम का चयन किया है। आईपीएल में कोलकाता नाइटराइडर्स की ओर से खेलने वाले शाकिब ने इस टीम का कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) को बनाया है। धोनी की कप्तानी में चेन्नई सुपरकिंग्स ने 3 बार आईपीएल खिताब अपने नाम किया है। शाकिब ने क्रिस गेल को टीम से बाहर रखा है। गेल की जगह पर डेविड वॉर्नर को रोहित शर्मा का ओपनिंग जोड़ीदार बनाया है। शाकिब ने स्पोर्टस क्रीड़ा को दिए इंटरव्यू में अपनी बेस्ट आईपीएल इलेवन टीम का चुनाव किया। आईपीएल इतिहास में रोहित और वॉर्नर सबसे अधिक रन बनाने वाले टॉप 5 बल्लेबाजों में शामिल हैं। बांग्लादेश के पूर्व कप्तान शाकिब ने तीसरे नंबर पर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान विराट कोहली को रखा है। कोहली आईपीएल में 6000 से अधिक रन बनाने वाले इकलौते बल्लेबाज हैं। चौथे नंबर पर सुरेश रैना को जगह मिली है। रैना के नाम आईपीएल में 5491 रन बनाए हैं। इसके बाद मिडिल ऑर्डर में पंजाब किंग्स के कप्तान केएल राहुल और एमएस धोनी को उतारा है। शाकिब ने अपनी इलेवन टीम में खुद को शामिल नहीं किया है। उन्होंने ऑलराउंडर के रूप में रविंद्र जडेजा और बेन स्टोक्स को शामिल किया है। जडेजा के नाम आईपीएल में 2290 रन और 120 विकेट दर्ज हैं जबकि स्टोक्स ने 920 रन बनाने के साथ साथ 28 विकेट चटकाए हैं। बोलिंग अटैक में शाकिब ने श्रीलंका के महान पेसर लसिथ मलिंगा के साथ जसप्रीत बुमराह और भुवनेश्वर कुमार को मौका दिाय है। जडेजा इस लाइनअप में इकौलते स्पिनर हैा जबकि 4 तेज गेंदबाज शामिल हैं। शाकिब अल हसन की ऑल टाइम आईपीएल इलेवन टीम: रोहित शर्मा, डेविड वॉर्नर, विराट कोहली, सुरेश रैना, एमएस धोनी (कप्तान, विकेटकीपर), केएल राहुल, बेन स्टोक्स, रविंद्र जडेजा, लसिथ मलिंगा, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार।

हिंदी दिवस: कोई अंग्रेजी में पूछे सवाल तो गर्व से ठोक दो नीरज चोपड़ा जैसा जवाब September 14, 2021 at 12:37AM

नई दिल्ली हिंदी ही तो है जो विविधताओं से भरे हिंदुस्‍तान को एकता के सूत्र में पिरोती है। विश्व भर में आज धूमधाम से हिंदी दिवस मनाया जा रहा है। गांधीजी ने पहली बार हिंदी को देश की राष्ट्रभाषा का दर्जा देने की बात कही थी। मगर ऐसा हो न सका, लेकिन आज भी ऐसी कई शख्सियत हैं, जो फैशन और दिखावे के इस दौर में भी हिंदी का परचम बुलंद किए हुए हैं। वीडियो पुराना है। और हिंदी दिवस का भी नहीं है। पर आज वायरल हो रहा है। यह बात है साल 2018 के किसी कार्यक्रम की। इसमें नीरज चोपड़ा मंच पर थे। तभी एक पत्रकार ने नीरज से सवाल पूछना शुरू किया। नीरज ने सवाल पूरा होने से पहले ही रिपोर्टर को टोक दिया। उन्होंने रिपोर्टर से हिंदी में सवाल पूछने को कहा। भाई, हैलो हिंदी आती है आपको...हिंदी में पूछ लो यार...... नीरज का इतना कहना था कि पूरे हॉल में तालियां गूंजने लगी। सिर्फ वहां उपस्थित लोग ही नहीं बल्कि सोशल मीडिया पर जब वीडियो वायरल हुआ तब भी लोगों की आंखों में चमक आ गई। जिस अंग्रेजी भाषा को देश में बुद्धिमता और ज्ञान का परिचायक मान लिया जाए, वहां किसी सेलिब्रिटी का इस तरह हिंदी को दुलार देना वाकई खुश करता है। नीरज चोपड़ा अकेले नहीं हैं। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, सदी के महानायक अमिताभ बच्चन सरीखे कई और गणमान्य नागरिक हैं, जो इस भाषा को आम जनमानस के दिल में उतारने का काम करते हैं। तोक्यो ओलिंपिक में मेडल जीतने के बाद नीरज सबके चहेते बने हुए हैं। हालांकि यह इकलौता मौका नहीं था जब नीरज ने हिंदी में बोलने को लेकर वाहवाही बटोरी थी। एक अन्य कार्यक्रम में भी उन्होंने जतिन सप्रू को हिंदी में पूछने को कहा था। यह 2019 के विराट कोहली फाउंडेशन के स्पोर्ट्स अवॉर्डस में उन्होंने हिंदी में सवाल पूछने को कहा था।

IPL की नई टीमों का ऑक्शन 17 अक्टूबर को:बेस प्राइस 2 हजार करोड़ रुपए, नीलामी में भाग लेने वालों का नेट वर्थ 2500 करोड़ रुपए होना जरूरी September 14, 2021 at 12:26AM

घर में बर्तन धो रहे दुनिया के नंबर एक टेनिस खिलाड़ी, बीवी ने शेयर किया जोकोविच का VIDEO September 13, 2021 at 11:57PM

न्यू जर्सी नोवाक जोकोविच दुनिया के नंबर एक टेनिस खिलाड़ी हैं। टॉप-10 अमीर खिलाड़ियों में शूमार इस ऐथलीट के पास किसी चीज की कोई कमी नहीं। करोड़ों के महल में रहते हैं। बेशकीमती गाड़ी में घूमते हैं। मगर इसी आलीशान जिंदगी से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जहां नोवाक जोकोविच किचन में बर्तन धोते नजर आ रहे हैं। 20 बार के ग्रैंडस्लैम चैंपियन जोकोविच की पत्नी जेलेना ने यह वीडियो ट्विटर पर बीते दिनों अपलोड किया था। जिन खूबसूरती से नोवाक कोर्ट पर रैकेट चलाते हैं उतने ही करीने से वह अपने न्यू जर्सी स्थित आवास पर बर्तन मांजते देखे जा सकते हैं। भले ही कई लोगों को यह हैरान करने वाला दृश्य लगे, लेकिन 34 वर्षीय यह सुपरफिट ऐथलीट ऐसे ही अपनी पारिवारिक जिम्मेदारी निभाता है। वीडियो देखकर लोगों ने लिए मजे वीडियो यूएस ओपन के दौरान का है। एक मिनट 13 सेकेंड के इस वीडियो को पोस्ट करते हुए जेलेना ने मजेदार कैप्शन लिखा है। 'नोवाक की तीसरी शिफ्ट, इस तरह देर रात मैच के बाद नोवाक साधना करते हैं।' यह लिखने के बाद हंसने वाली इमोजी लगा दिया। मेदवेदेव ने तोड़ा सपनापिछले 52 वर्ष में एक कैलेंडर वर्ष में चारों ग्रैंडस्लैम जीतने वाले पहले पुरूष खिलाड़ी बनने का नोवाक जोकोविच का सपना डेनिल मेदवेदेव ने तोड़ दिया, जिन्होंने अमेरिकी ओपन फाइनल में दुनिया के इस नंबर एक खिलाड़ी को हराया। मेदवेदेव ने आश्चर्यजनक रूप से एकतरफा रहे फाइनल में 6-4, 6-4, 6-4 से जीत दर्ज की। इसके साथ ही जोकोविच को रेकॉर्ड 21वां ग्रैंडस्लैम जीतने के लिए अभी और इंतजार करना होगा। गुस्से में तोड़ दिया था रैकेट दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी जोकोविच इस टूर्नामेंट में 2021 में ग्रैंडस्लैम में जीत का 27-0 रेकॉर्ड लेकर उतरे थे, उन्होंने फरवरी में ऑस्ट्रेलियाई ओपन फाइनल में मेदवेदेव को हराया था जबकि जून में फ्रेंच ओपन और जुलाई में विम्बलडन जीता। अमेरिकी ओपन फाइनल में हालांकि वह अपने सर्वश्रेष्ठ फॉर्म में नहीं थे, उन्होंने 38 सहज गलियां की और ब्रेक प्वाइंट नहीं भुना सके, उन्होंने गुस्से में अपना रैकेट भी तोड़ दिया जिससे चेयर अंपायर ने उन्हें चेताया और आर्थर एशे स्टेडियम पर जमा दर्शकों ने हूटिंग भी की।

दिल्ली कैपिटल्स का SWOT एनालिसिस:अय्यर की वापसी से मजबूत हुई बैटिंग, गेंदबाजी टीम की सबसे बड़ी स्ट्रेंथ; हेटमायर-रहाणे की फॉर्म चिंता का विषय September 13, 2021 at 11:04PM

ICCको लिखे पत्र को वापस ले सकता है इंग्लैंड बोर्ड:BCCI ने दिया 3 की जगह 5 टी-20I मैच खेलने का ऑफर September 13, 2021 at 10:24PM

IPL और कोरोना: मैकुलम बोले डर से हालत बुरी थी, KKR के कोच ने याद किए वो भयानक दिन September 13, 2021 at 09:29PM

दुबईकोलकाता नाइटराइडर्स के मुख्य कोच ब्रेंडन मैकुलम ने कहा है कि आईपीएल के पहले चरण में भारत में जब कोरोना महामारी फैली तब डर के मारे उन सभी की बुरी हालत थी। केकेआर के स्पिनर वरूण चक्रवर्ती और तेज गेंदबाज संदीप वारियर सबसे पहले मई में कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे जब आईपीएल चल रहा था, जिसे बाद में स्थगित कर दिया गया । केकेआर का प्रदर्शन पहले हाफ में अच्छा नहीं रहा और टीम सातवें स्थान पर है लेकिन मैकुलम को उम्मीद है कि 19 सितंबर से यूएई में लीग फिर शुरू हाोने पर टीम बेहतर प्रदर्शन करेगी । उन्होंने केकेआर की वेबसाइट पर लिखा, ‘हम दूसरे चरण में अच्छा प्रदर्शन करेंगे। हम एक दूसरे का मनोबल बढाना होगा और अगले चार से पांच सप्ताह शानदार प्रदर्शन करना होगा। पिछली बार सत्र के पहले चरण के दौरान मुझे लगता है कि हम बहुत ज्यादा डरे हुए थे।’ उस समय भारत में कोरोना की दूसरी लहर का प्रकोप था जिसमें कई जानें गई। केकेआर के साथ एक खिलाड़ी के तौर पर आईपीएल के सफल का आगाज करने वाले 39 वर्ष के मैकुलम अब कोच हैं और उन्हें उम्मीद है कि उनकी टीम खराब प्रदर्शन को पीछे छोड़कर आगे आएगी। अपनी कोचिंग शैली के बारे में उन्होंने कहा, ‘जब मैने भारत छोड़ा तो हर किसी ने कोच के रूप में मुझे जान लिया था और अब उन्हें यह भी पता है कि मैं टीम से कैसा प्रदर्शन चाहता हूं।’