Sunday, September 20, 2020

IPL 2020: सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मैच में 400 सिक्स क्लब में शामिल हो सकते हैं एबी डि विलियर्स September 20, 2020 at 07:51PM

दुबई सोमवार को जब इंडियन प्रीमियर लीग के तीसरे मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम सनराइजर्स हैदराबाद से भिड़ेगी तो टीम के स्टार बल्लेबाज के पास एक नया कीर्तिमान हासिल करने का मौका होगा। डि विलियर्स क्रिकेट के इस सबसे छोटे प्रारूप में 400 सिक्स लगाने का कीर्तिमान हासिल कर सकते हैं। इस दिग्गज बल्लेबाज ने अभी तक टी20 प्रारूप में 397 छक्के लगाए हैं और चार सौ के पड़ाव से वह सिर्फ तीन कदम दूर हैं। अगर डि विलियर्स ने लंबे समय तक बल्लेबाजी की तो वह इस पड़ाव को आसानी से पार कर लेंगे। डि विलियर्स ने अभी तक 310 टी20 मैच खेले हैं और इसमें 397 छक्के लगाए हैं। टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने की बात करें तो इस लिस्ट में सबसे आगे हैं। गेल ने 404 मुकाबलों में 978 छक्के लगाए हैं। दूसरे नंबर पर भी कैरेबियाई बल्लेबाज ही हैं। कायरन पोलार्ड हैं जिन्होंने 673 छक्के लगाए हैं। तीसरे नंबर ब्रैंडन मैकलम हैं जिनके नाम 485 सिक्स दर्ज हैं। शेन वॉटसन 454 के साथ चौथे और आंद्रे रसल 441 के साथ पांचवें पायदान पर हैं। डि विलियर्स तीन छक्के और लगाने के बाद 400 के क्लब में शामिल हो जाएंगे।

सहवाग ने मयंक अग्रवाल के एक रन को शॉट दिए जाने पर सवाल उठाए, कैफ ने कहा बड़े-बड़े टूर्नामेंट में छोटी-छोटी गलतियां होती है September 20, 2020 at 07:19PM

आईपीएल का दूसरा ही मैच रोमांचक रहा। रविवार को दुबई में खेले गए मैच मे दिल्ली कैपिटल्स ने किंग्स इलेवन पंजाब काे सुपर ओवर में हरा दिया। मैच के 19 वें ओवर में मयंक अग्रवाल के एक रन को अंपायर नितिन मेनन के शॉर्ट रन करार दिया थ। पूर्व क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग ने अंपायर नितिन मेनन के इस निर्णय को गलत बताया है। साथ ही मोहम्मद कैफ सहित अन्य क्रिकेटरों ने अपनी राय रखी है।

सहवाग और कैफ ने क्या कहा

सहवाग ने ट्विट कर कहा कि यह शॉर्ट रन नहीं था। मैन ऑफ द मैच के चुनाव को लेकर भी उन्होंने असंतोष जाहिर किया है।

वहीं पूर्व ऑलराउंडर मोहम्मद कैफ ने ट्विट कर कहा कि बड़े- बड़े टूर्नामेंट में छोटी-छोटी गलतियां होती रहती हैं।

##

पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने भी ट्विट कर कहा कि यह छोटा रन नहीं था। इसमें तकनीक का सहारा लेना चाहिए था। अगर किंग्स इलेवन पंजाब अंतिम चार में केवल 2 पॉइंट से नहीं पहुंच पाया तो क्या होगा?

##

19 वें ओवर में मयंक अग्रवाल के पहले रन को शॉर्ट रन करार दिया गया था

दिल्ली कैपिटल्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए किंग्स इलेवन पंजाब को 158 रन का टारगेट दिया। टारगेट का पीछा करते हुए पंजाब की शुरुआत बेहद खराब रही। 55 रन पर ही आधी टीम पवेलियन लौट गई थी। वहीं, ओपनर मयंक अग्रवाल एक छोर संभाले रखे। मैच के 19 वें में ओवर में मयंक अग्रवाल अपना पहला रन लेने के दौरान एक्सट्रा कवर के बाहर चले गए थे। फील्ड अंपायर नितिन मेनन ने इसे शॉर्ट रन दे दिया। यह ओवर कगिसो रबाडा का आखिरी ओवर भी था।

सुपर ओवर में दिल्ली ने पंजाब को हराया

वहीं पंजाब आखिरी बॉल पर एक रन नहीं बना सकी। जिसके कारण मैच सुपर ओवर में चला गया। सुपर ओवर में दिल्ली ने पंजाब को हरा दिया। कगिसो रबाडा दिल्ली की जीत के हीरो रहे। उन्होंने सुपर ओवर में सिर्फ 2 रन देकर 2 विकेट लिए। पंजाब ने सुपर ओवर में महज 2 रन बनाए, यह आईपीएल में सुपर ओवर का सबसे छोटा स्कोर था। दिल्ली ने 2 बॉल में ही 3 रन का टारगेट हासिल कर मैच जीत लिया।

मार्कस स्टोइनिस मैन ऑफ द मैच रहे, उन्होंने 53 रन बनाए

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली की शुरुआत बेहद खराब रही थी। टीम ने 13 रन पर ही 3 विकेट गंवा दिए थे। इसके बाद ऋषभ पंत (31) और कप्तान श्रेयस अय्यर (39) ने पारी को संभालते हुए चौथे विकेट के लिए 73 रन की पार्टनरशिप की। आखिर में मार्कस स्टोइनिस ने 21 बॉल पर 53 रन की पारी खेलकर दिल्ली का स्कोर 8 विकेट पर 157 रन तक पहुंचाया। स्टोइनिस को मैन ऑफ द मैच चुना गया।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
मयंक अग्रवाल के सिंगल को शॉर्ट रन देने से, अंपायर नितिन मेनन की सोशल मीडिया पर आलोचना हो रही है।

IPL 2020: किंग्स इलेवन पंजाब ने कैसे गंवाया जीता हुआ मैच, जानिए आखिरी ओवर से सुपर ओवर तक की पूरी कहानी September 20, 2020 at 06:21PM

दुबई किंग्स इलेवन पंजाब (Kings XI Punjab) को आखिरी ओवर में जीत के लिए 13 रनों की जरूरत थी। लक्ष्य आसान नहीं था लेकिन क्रीज पर जमे हुए थे। 55 गेंदों पर 77 रन बनाकर। दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने निर्णायक ओवर को देने का फैसला किया। स्टायनिस ने इससे पहले दो ओवरों में 17 रन दिए थे। दिल्ली की टीम को 157 के स्कोर तक पहुंचाने में इस ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर ने अहम भूमिका निभाई थी। महज 21 गेंद पर 53 रन की पारी खेलकर। आखिरी ओवर का रोमांच ऐसा रहा कि मैच तक गया। हम आपको बताते हैं IPL 2020 के दूसरे मैच के आखिरी लम्हों की गेंद-दर-गेंद कहानी। देखें स्कोरकार्ड- 19.1- 6 रन- स्टॉयनिस की इस गेंद को अग्रवाल ने बाउंड्री के ऊपर से दे मारा। इस फुल गेंद को हिट करने के लिए अग्रवाल ने जगह बनाई और ऑन साइड पर शॉट खेला। 19.2- 2 रन- मिडल स्टंप पर यॉर्कर। अग्रवाल ने इसे लॉन्ग ऑन के दाईं ओर खेला। क्रिस जॉर्डन ने तेजी से दौड़ लगाते हुए दूसरा रन पूरा किया। 19.3- 4 रन- स्कोर टाई। शानदार शॉट और स्कोर टाई। स्टंप्स पर पूरी गेंद। इस बार अग्रवाल ने उसे लॉन्ग ऑफ की दिशा में खेल दिया। मोहित शर्मा ने छलांग लगाकर गेंद को रोकने की कोशिश की। गेंद तो रुक गई लेकिन शर्मा का शरीर बाउंड्री लाइन को छू गया। नतीजा- चार रन। अग्रवाल अब पंजाब की टीम को जीत के मुहाने पर ले आए थे। जीत बस छूने भर की दूरी पर थी। लेकिन जीत तब तक नहीं होती जब तक हो न जाए। यही तो क्रिकेट की खूबसूरती है। अनिश्चितता ही इस खेल को जीवंत बनाती है। यह बात भले ही कई बार दोहराई जा चुकी हो लेकिन खेल अपनी रोचकता के चलते इसे हर बार सार्थक करता है। पहली तीन गेंदों ने जहां पंजाब के पक्ष में मैच को मोड़ा वहीं अगली तीन गेंद अलग रोमांच लेकर आईं थीं। इसे भी पढ़ें- ओवर की चौथी गेंद- ऑफ स्टंप के बाहर शॉर्ट गेंद। अग्रवाल ने हुक खेलने की कोशिश की लेकिन चूक गए। गेंद चूंकि शॉर्ट थी तो अब यह तय हो गया कि अगली दो गेंद बाउंसर नहीं हो सकतीं। पांचवीं गेंद- आउट- इसे ही किस्मत कहते हैं। ऑफ स्टंप के बाहर फुल टॉस गेंद। इसे अग्रवाल आराम से कहीं भी हिट कर सकते थे। लेकिन ऑफ स्टंप पर एक ही फील्डर था और अग्रवाल ने गेंद सीधा उनके हाथ में दे मारी। हेटमायर ने आसान सा कैच पकड़ा। अग्रवाल 60 गेंद पर 89 रन बनाकर आउट हो गए। 19.6- फिर आउट एक और फुट टॉस और एक और विकेट। स्टॉयनिस ने जॉर्डन के पैरों पर फुल टॉस फेंकी लेकिन उन्होंने गेंद को सीधा कगिसो रबाडा के हाथों में कैच दे दिया। अब सुपर ओवर स्कोर टाई रहा और मैच सुपर ओवर में पहुंचा। रबाडा की पहली गेंद पर केएल राहुल ने दो रन बनाए। दूसरी गेंद- आउट- शॉर्ट गेंद पर राहुल ने पुल किया। लेकिन बाउंड्री पर पटेल ने गेंद को कैच कर लिया। रबाडा पूरन को आउट ओवर की तीसरी गेंद पर रबाडा ने निकोलस पूरन को बोल्ड कर दिया। इसके साथ ही सुपर ओवर में किंग्स इलेवन पंजाब की पारी समाप्त हो गई। दिल्ली कैपिटल्स को जीत के लिए तीन रन का लक्ष्य मिला मोहम्मद शमी को किंग्स इलेवन पंजाब की ओर से गेंदबाजी का जिम्मा मिला। शमी की पहली गेंद पर ऋषभ पंत कोई रन नहीं बना सके। शमी की अगली गेंद वाइड रही। लेग स्टंप के बाहर की इस गेंद पर उन्होंने शॉट खेलने का प्रयास किया लेकिन गेंद बल्ले से काफी दूर थी। अगली गेंद- लेग स्टंप पर पूरी गेंद। पंत ने इसे फाइन लेग की ओर खेल दिया। और दौड़कर दो रन पूरे कर लिए।

चार गेंद, चार यॉर्कर और चार बोल्ड, शाहीन शाह अफरीदी ने हैम्पशर के लिए किया कमाल September 20, 2020 at 06:44PM

नई दिल्ली पाकिस्तान के युवा तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी ने विटालिटी ब्लास्ट में कमाल की गेंदबाजी की। चार यॉर्कर और चारों बार स्टंप उखड़ गए। चार बार गेंदबाज ने जमकर सेलिब्रेट किया। शाहीन ने हैंमशर काउंटी के लिए रविवार रात को दमदार खेल दिखाया। मिडलसेक्स के बल्लेबाजों के उनकी बोलिंग का कोई जवाब नहीं था। शाहीन ने जॉन सिम्पसन, स्टीव फिन, थिलन वालाविता और टिम मुरताग को लगातार चार गेंदों पर आउट किया। उन्होंने 19 रन देकर छह विकेट लिए। यह हैंपशर काउंटी के लिए किसी भी गेंदबाज का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा। शाहीन ने रविवार से पहले सीजन में 191 रन देकर सिर्फ एक विकेट लिया था। लेकिन इस मैच में उन्होंने सारी कसर निकाल ली। हैंपशर की टीम ने अपने निर्धारित 20 ओवरों में नौ विकेट पर 141 रन बनाए थे। मिडलसेक्स ने रनगति बढ़ाने के प्रयास में शाहीन को विकेट दिए। टीम जवाब में 121 रन पर ऑल आउट हो गई। यह हैंपशर की सीजन में पहली जीत थी।

कप्तान स्टीव स्मिथ, ऑलराउंडर बेन स्टोक्स और और जोस बटलर चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ पहला मैच नहीं खेल सकेंगे। September 20, 2020 at 06:00PM

आईपीएल 2020 का आगाज हो चुका है। चेन्नई सुपर किंग्स के बाद रविवार को खेले गए आईपीएल-13 के दूसरे मैच में दिल्ली कैपिटल्स ने किंग्स इलेवन पंजाब को सुपर ओवर में हरा कर जीत के साथ शुरुआत की। सभी टीमों की कोशिश यही है कि जीत के साथ ही आईपीएल की शुरुआत की जाए। मंगलवार 22 सितंबर को आईपीएल का चौथा मैच शारजाह में राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपर किंग्स बीच खेला जाना है। लेकिन राजस्थान के लिए पहला मैच जीतना बड़ी चुनौती होगी। राजस्थान के तीन बड़े खिलाड़ी जोस बटलर, स्टीव स्मिथ और बेन स्टोक्स चेन्नई के खिलाफ पहले मैच का हिस्सा नहीं होंगे।

क्या है वजह

इंग्लैंड के धुरंधर खिलाड़ी जोस बटलर ने रविवार को खुलासा किया कि वह संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में क्वारैंटाइन में होने की वजह से चेन्नई के खिलाफ टीम के पहले मैच में नहीं खेल पाएंगे।

राजस्थान रॉयल्स ने सोशल नेटवर्किंग साइट इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया है जिसमें बटलर ने कहा, “मैं क्वारैंटाइन में वक्त गुजारने के कारण बदकिस्मती से राजस्थान रॉयल्स के लिए पहले मैच में हिस्सा नहीं ले सकूंगा। मैं यहां अपने परिवार के साथ हूं। यह सुखद है कि रॉयल्स ने मुझे अपने परिवार को यहां साथ लाने दिया है। यह एक बड़ी मदद है।”

राजस्थान के स्टार ऑलराउंडर बेन स्टोक्स भी चेन्नई के खिलाफ पहले मैच का हिस्सा नहीं रहेंगे। वो अपने पिता के ब्रेन कैंसर का पता चलने के कारण क्राइस्टचर्च में अपने परिवार के साथ हैं।

राजस्थान के कप्तान स्टीव स्मिथ को मैनचेस्टर में नेट प्रैक्टिस के दौरान सिर में चोट लगी थी और वह एकदिवसीय सीरीज खेलने से चूक गए थे। स्मिथ राजस्थान के आईपीएल में होने वाले शुरुआती मैच के लिए भी मौजूद नहीं रहेंगे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
राजस्थान के लिए पहला मैच जीतना बड़ी चुनौती होगी बटलर, स्मिथ और स्टोक्स पहले मैच का हिस्सा नहीं (फाइल फोटो)

IPL 2020: दबाव की परिस्थितियों में खेलने की आदी है हमारी टीम: अय्यर September 20, 2020 at 05:31PM

दुबईदिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के कप्तान श्रेयस अय्यर () ने किंग्स इलेवन पंजाब (Kings XI Punjab) के खिलाफ सुपर ओवर (Super Over ) तक खिंचे उतार-चढ़ाव वाले मैच में जीत दर्ज करने के बाद कहा कि उनकी टीम ऐसी परिस्थितियों में दबाव में नहीं आती है और इस तरह के मैचों की अभ्यस्त है। अय्यर ने कहा, ‘मैच में इस तरह के उतार-चढ़ाव देखना मुश्किल था लेकिन हमारी टीम इसकी अभ्यस्त है। यहां तक कि पिछले सत्र में भी हमने ऐसी परिस्थितियों का सामना किया था।’ दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) की जीत के नायक मार्कस स्टॉयनिस (Marcus Stoinis) और कगिसो रबाडा (Kagiso Rabada) रहे। रबाडा ने सुपर ओवर में केवल दो रन दिए और दो विकेट लिए। देखें स्कोरकार्ड- अय्यर ने साथ ही कहा कि टीम को कैच लेने का अभ्यास करना होगा। अय्यर ने कहा, ‘रबाडा मैच विजेता खिलाड़ी और जिस तरह से स्टॉयनिस ने बल्लेबाजी की उससे मैच का पासा ही पलट गया। रोशनी आंखों पर पड़ने के कारण कैच लेना मुश्किल था लेकिन यह कोई बहाना नहीं है। हमें इस विभाग में सुधार करना होगा।’ दिल्ली ने मैन ऑफ द मैच स्टॉयनिस के अर्धशतक की मदद से आठ विकेट पर 157 रन बनाए। इसके बाद स्टॉयनिस ने रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) के चोटिल होने पर गेंदबाजी का जिम्मा भी अच्छी तरह संभाला और आखिरी दो गेंदों पर दो विकेट लिए और मैच टाई कराकर सुपर ओवर तक खींचा। अश्विन केवल एक ओवर कर पाए जिसमें उन्होंने दो विकेट लिए। इसके बाद वह चोटिल होकर मैदान छोड़कर बाहर चले गए लेकिन अय्यर ने संकेत दिए कि वह अगले मैच में खेल सकते हैं। उन्होंने कहा, ‘अश्विन ने कहा कि वह अगले मैच तक फिट हो जाएंगे लेकिन आखिर में फैसला फिजियो को करना है। अक्षर पटेल ने उनके चोटिल होने के बाद बीच के ओवरों में शानदार गेंदबाजी की।’ किंग्स इलेवन पंजाब के कप्तान केएल राहुल (KL Rahul) ने मयंक अग्रवाल (Mayank Agarwal) की जमकर प्रशंसा की लेकिन साथ ही कहा कि उनकी टीम ने कुछ गलतियां की। राहुल ने कहा, ‘यह हमारा पहला मैच था और हमने इससे काफी कुछ सीखा। उसने (मयंक) अविश्वसनीय पारी खेली और मैच को इतना करीब ले गया। वह टेस्ट मैचों में अच्छा कर रहा है और मैच को इतना करीब लाने से टीम का आत्मविश्वास बढ़ेगा।’ उन्होंने कहा, ‘परिणाम जो भी रहा कप्तान होने के नाते मैं उसकी जिम्मेदारी लेता हूं। हम अपनी रणनीति पर कायम रह लेकिन हमने कुछ गलतियां भी की। जब स्कोर पांच विकेट पर 55 रन था तब भी हम सकारात्मक बने रहे।’

IPL 2020: रविचंद्रन अश्विन के कंधे में चोट, कप्तान श्रेयस अय्यर ने दिया अपडेट September 20, 2020 at 04:43PM

दुबई भारत के सीनियर ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन () ने (Delhi Capitals) की तरफ से किंग्स इलेवन पंजाब (Kings XI Punjab) के खिलाफ आईपीएल (IPL) मैच में अपने पहले ओवर में दो विकेट लिए लेकिन इसी ओवर की आखिर गेंद पर उनके कंधे पर चोट लग गई और उन्हें मैदान छोड़ना पड़ा। अश्विन को पावरप्ले के आखिरी ओवर में गेंदबाजी पर लगाया गया। उन्होंने करुण नायर (Karun Nair) और निकोलस पूरण (Nicolas Pooran) को आउट किया लेकिन अंतिम गेंद पर एक रन रोकने के प्रयास में वह डाइव लगा बैठे और चोटिल हो गए। अश्विन दर्द से परेशान थे और वह दिल्ली के फिजियो के साथ के मैदान से बाहर चले गए। मैच के बाद दिल्ली के कप्तान श्रेयस अय्यर ने अश्विन की चोट पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, ‘अश्विन ने कहा कि वह अगले मैच तक फिट हो जाएंगे लेकिन आखिर में फैसला फिजियो को करना है। अक्षर पटेल ने उनके चोटिल होने के बाद बीच के ओवरों में शानदार गेंदबाजी की।’ देखें स्कोरकार्ड- क्या रहा मैच में दिल्ली कैपिटल्स और किंग्स इलेवन पंजाब का मुकाबला तो टाई रहा लेकिन सुपर ओवर में दिल्ली ने जीत हासिल की। दोनों टीमें निर्धारित 20 ओवर में 157 के स्कोर पर टाई थीं। इसके बाद मैच का नतीजा सुपर ओवर से निकला। देखें स्कोरकार्ड-

IPL 2020: क्या किंग्स इलेवन पंजाब को भारी पड़ी अंपायर की चूक, सोशल मीडिया पर क्या बोले दिग्गज September 20, 2020 at 04:06PM

दुबई इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में अंपायरिंग एक बड़ा मुद्दा रहा है। अंपायरों के कई फैसलों पर नाराजगी जताई गई है और कई बार उनके फैसलों ने हार-जीत का अंतर भी पैदा किया है। ऐसा ही रविवार को आईपीएल के 13वें सीजन के दूसरे मैच में हुआ। दुबई में खेले गए मुकाबले में किंग्स इलेवन पंजाब को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ जीत के लिए 10 गेंद पर 21 रन चाहिए थे। कगिसो रबाडा के ओवर की दूसरी गेंद पर मयंक अग्रवाल ने चौका लगाया। इसके बाद अगली गेंद जो कि यॉर्कर थी, को खाली पड़े मिड-ऑन एरिया पर खेल दिया। क्रिस जॉर्डन को डेंजर ऐंड पर पहुंचना था। उन्होंने अच्छी दौड़ लगाई और इसे पूरा भी कर लिया। हालांकि, स्क्वेअर लेग पर खड़े अंपायर नितिन मोहन ने इसे 'शॉर्ट रन' यानी अधूरा रन कार दिया। अंपायर का कहना था कि जॉर्डन ने रन लेते हुए विकेटकीपर छोर पर बल्ला क्रीज के पार नहीं किया और उससे पहले ही दूसरे रन के लिए दौड़ पड़े। देखें- हालांकि अंपायर का यह फैसला गलत था। टीवी रीप्ले में साफ नजर आ रहा था कि जॉर्डन का बैट क्रीज के पार गया था और यह एक पूरा रन था। हालांकि मैच निर्धारित 20 ओवर बाद टाई रहा। आखिरी गेंद पर पंजाब को जीतने के लिए एक रन की जरूरत थी लेकिन मार्कस स्टॉयनिस की गेंद पर रबाडा ने स्केअसर लेग पर कैच लपक लिया। देखें स्कोरकार्ड- दिल्ली कैपिटल्स ने इससे पहले स्टॉनिस की ताबड़तोड़ हाफ सेंचुरी की मदद से 8 विकेट पर 157 का स्कोर बनाया। स्टॉयनिस ने 21 गेंद पर 53 रन बनाए। इसके बाद मयंक अग्रवाल ने 60 गेंद पर 89 रन की पारी खेलकर अपनी टीम को जीत के करीब पहुंचाया। आखिरी ओवर में पंजाब को 13 रन चाहिए थे लेकिन स्टॉयनिस ने उनका बचाव कर मैच टाई करवा दिया। इसके बाद सुपर ओवर में दिल्ली ने जीत दर्ज की। सोशल मीडिया पर इसके बाद काफी चर्चाएं शुरू हो गईं। टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी और आईपीएल में दोनों टीमों (दिल्ली डेयरडेविल्स और किंग्स इलेवन पंजाब) का प्रतिनिधित्व कर चुके वीरेंदर सहवाग ने कहा, 'मैं मैन ऑफ द मैच के चुनाव से सहमत नहीं हूं। जिस अंपायर ने शॉर्ट रन दिया उन्हें मैन ऑफ द मैच मिलना चाहिए। शॉर्ट रन नहीं था। और आखिर में इसी से अंतर पड़ा।' देखें- पूर्व क्रिकेटर इरफान पठान ने भी अपनी राय रखी। उन्होंने ट्वीट किया- 'उस एक रन शॉर्ट रन के फैसले से बारे में क्या कहना है????' न्यूजीलैंड के पूर्व क्रिकेटर स्कॉट स्टायरिस ने ट्वीट कर कहा, 'आज के आईपीएल मैच में एक रन शॉर्ट का फैसला बहुत खराब था। हालांकि अगर आपको आखिरी दो गेंद पर एक रन चाहिए हो और आप न जीतें तो आप खुद को ही दोष दे सकते हैं।'

जोकोविच रिकॉर्ड 52वीं बार मास्टर्स 1000 के फाइनल में; जबकि महिला सिंग्लस में सिमोना हालेप तीसरी बार पहुंची September 20, 2020 at 04:09PM

दुनिया के नंबर-1 टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविच 10वीं बार इटैलियन ओपन के फाइनल में पहुंच गए। 4 बार के चैंपियन सर्बिया के जोकोविच ने कैस्पर रुड को 7-5, 6-3 से हराया। टॉप सीड जोकोविच रिकॉर्ड 52वीं बार मास्टर्स 1000 टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंचे। उन्होंने स्पेन के राफेल नडाल (51) को पीछे छोड़ा। उनका सामना कनाडा के डेनिस शापोवालोव और अर्जेंटीना के डिएगो श्वार्ट्जमैन के बीच होने वाले दूसरे सेमीफाइनल के विजेता से होगा।

श्वार्ट्जमैन ने 9 बार के पूर्व चैंपियन नडाल को लगातार सेट में 6-2, 7-5 से हराया। नडाल श्वार्ट्जमैन से करिअर में पहली बार हारे। वहीं, महिला सिंगल्स का फाइनल टाॅप सीड सिमोना हालेप और डिफेंडिंग चैंपियन कैरोलिना प्लिसकोवा के बीच होगा। रोमानिया की हालेप ने गरबाइन मुगुरजा को 6-3, 4-6, 6-4 से हराकर तीसरी बार और चेक रिपब्लिक की प्लिसकोवा ने मार्केटा वोंड्रुसोवा को 6-2, 6-4 से हराकर लगातार दूसरी बार फाइनल में जगह बनाई।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
4 बार के चैंपियन सर्बिया के जोकोविच ने कैस्पर रुड को 7-5, 6-3 से सीधे सेटों में हराया (फाइल फोटो)

रसेल पसंदीदा ऑलराउंडर, उन्हीं से सीखी हार्ड हिटिंग: मावी September 20, 2020 at 04:03PM

(विमल कुमार) शिवम मावी को जब जूनियर क्रिकेट में दिल्ली से मौका नहीं मिला तो उन्होंने उप्र का रुख किया। इसके बाद वे 2018 में अंडर-19 वर्ल्ड कप के हीरो बन गए। उन्होंने लगातार तीन मैच में विकेट लिए। 21 साल के इस युवा तेज गेंदबाज के प्रदर्शन से प्रभावित होकर कोलकाता नाइटराइडर्स ने 2018 में उन्हें 3 करोड़ रु. में खरीदा। मावी ने 2018 में 8 मैच खेले। लेकिन चोट के कारण 2019 में कोई मैच नहीं खेल सके। इस बार केकेआर को युवा गेंदबाज से बड़ी उम्मीदें हैं। मावी से बातचीत के मुख्य अंश...

ऑलराउंडर टी20 में बेहद अहम होते हैं, ऐसे में आपकी सोच क्या रहती है?

  • जब मैं गेंदबाजी करता हूं तो सोच बिलकुल साफ रहती है कि स्विंग गेंदबाज होने के नाते मैं नई गेंद से अपनी टीम को शुरुआती विकेट दिला सकूं। बल्लेबाजी करने के दौरान मेरा नजरिया थोड़ा अलग हो जाता है। मुझे अमूमन 6 या 7 नंबर पर बैटिंग का मौका मिलता है। इस दौरान मेरे पास 6-7 गेंदें ही होती हैं खेलने के लिए। टीम को इतने छोटे से समय में 1 चौके और 1 छक्के की उम्मीद तो रहती है। मैं इसी को ध्यान में रखते हुए बल्लेबाजी का अभ्यास करता हूं। मैं ये भी सोचता हूं कि कैसे मुश्किल हालात और मौके की नजाकत को देखते हुए बल्लेबाजी कर टीम को जीत दिला सकूं।

क्या आपको अपने धुरंधर साथी आंद्रे रसेल से किसी तरह की मदद मिली है?

  • बिलकुल मिली है। पहली बार मैं जब रसेल से मिला तो काफी प्रभावित हुआ, जिस ताबड़तोड़ अंदाज में वो बल्ला चलाते हैं। हार्ड हिटिंग के संदर्भ में मेरी उनसे काफी बात हुई और मुझे लगता है कि मेरे खेल में उसके बाद से निखार आया है।

आपके अंडर-19 वर्ल्ड कप के साथी कमलेश नागरकोटी भी केकेआर का हिस्सा हैं। आप दोनों क्या वैसा ही कमाल कोलकाता के लिए इस सीजन में दिखा सकते हैं?

  • निश्चित तौर पर। मुझे काफी मजा आएगा, अगर एक छोर से कमलेश गेंदबाजी कर रहा हो और दूसरे छोर पर ये जिम्मेदारी मेरे कंधों पर हो। बतौर गेंदबाजी जोड़ीदार हम अंडर-19 दिनों जैसा खेल आईपीएल में भी दोहरा सकते हैं।

आपने काफी वक्त उप्र के धुरंधर गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार के साथ भी बिताया है। उनसे आपको क्या सीखने को मिला है?

  • भुवी भइया से मुझे ही नहीं हर युवा गेंदबाज को सीखने को मिलता है। उन्होंने मुझे ये बताया है कि टी20 फॉर्मेंट में हर मौके पर अलग-अलग किस्म की चुनौतियां होती है और खुद को उसमें ढालना पड़ता है। मेरा मानना है कि जैसे-जैसे आप क्रिकेट के बेहतर स्तर पर खेलते हैं, वैसे-वैसे आपके कौशल और कला से ज्यादा ये बात मायने रखने लगती है कि आपकी सोच कैसी है। आप अपनी सोच को कैसे बदलते हैं।

आप पिछले 2 साल में फिटनेस को लेकर जूझते रहे हैं। आपको किस तरह की चुनौती का सामना करना पड़ा?

  • फिटनेस के मामले में केकेआर के कोच अभिषेक नायर और ओंकार साल्वी ने काफी मदद की है। मेरे निजी कोच फूलचंद जी का भी मैं शुक्रगुजार हूं। इन लोगों ने मुझे ये बताया कि कैसे अपनी फिटनेस का ध्यान रखना है और वापसी करनी है। और ऐसा करने के दौरान मेरी गेंदबाजी पर किसी तरह का असर ना पड़े।

ऑलराउंडर के तौर पर आपके हीरो कौन रहे हैं?

  • टेस्ट क्रिकेट में तो द. अफ्रीका के जैक कैलिस से काफी प्रभावित रहा हूं। वनडे क्रिकेट में कपिल देव जी का बहुत बड़ा फैन रहा हूं। और बात जब टी20 की आती है तो आंद्रे रसेल मेरे पसंदीदा ऑलराउंडर हैं।


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
शिवम मावी को केकेआर ने 2018 में 3 करोड़ में खरीदा था ।

कोहली के पास वॉर्नर से 2016 फाइनल की हार का बदला लेने का मौका; सनराइजर्स 2 बार चैम्पियन, पर बेंगलुरु का खाता नहीं खुला September 20, 2020 at 02:34PM

आईपीएल के 13वें सीजन का तीसरा मैच सनराइजर्स हैदराबाद ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) के बीच आज दुबई में खेला जाएगा। आरसीबी के कप्तान विराट कोहली के पास सनराइजर्स के कैप्टन डेविड वॉर्नर से 2016 फाइनल की हार का बदला लेने का मौका है। तब वॉर्नर ने कोहली को 8 रन से हराकर दूसरी बार खिताब जीता था। पिछले सीजन में आरसीबी सबसे निचले 8वें पायदान पर रही थी। जबकि हैदराबाद एलिमिनेटर तक पहुंची थी।

इससे पहले हैदराबाद 2009 में पूर्व ऑस्ट्रेलियाई विकेटकीपर एडम गिलक्रिस्ट की कप्तानी में आईपीएल खिताब जीत चुकी है। तब टीम का नाम डेक्कन चार्जर्स था। 2013 में सन टीवी नेटवर्क ने टीम को खरीदकर नाम बदला था।

कोहली एक टीम के लिए 50+ मैच जीतने वाले चौथे कप्तान हो सकते हैं
वहीं, आरसीबी ने 2016 के अलावा 2011 में डेनियल विटोरी और 2009 में अनिल कुंबले की कप्तानी में फाइनल खेला था। हर बार टीम की किस्मत खराब ही रही। विराट आरसीबी के सबसे सफल कप्तान हैं। उन्होंने 110 मैच में टीम की कप्तानी की और 49 में जीत दिलाई। हैदराबाद के खिलाफ मैच जीतते ही विराट आईपीएल में एक टीम को 50+ मैच जिताने वाले चौथे कप्तान बन जाएंगे।

इससे पहले महेंद्र सिंह धोनी ने चेन्नई सुपर किंग्स, गौतम गंभीर ने कोलकाता नाइट राइडर्स और रोहित शर्मा ने मुंबई इंडियंस को इतने मैच जिताए हैं। धोनी अकेले कप्तान हैं, जिन्होंने सीएसके को 100 मैच जिताए हैं।

दोनों टीम के महंगे खिलाड़ी
हैदराबाद में वॉर्नर सबसे महंगे खिलाड़ी हैं। टीम उन्हें एक सीजन के 12.50 करोड़ रुपए देगी। उनके बाद टीम में मनीष पांडे का नाम है, जिन्हें इस सीजन में 11 करोड़ रुपए मिलेंगे। वहीं, आरसीबी में कोहली 17 करोड़ और एबी डिविलियर्स 114 करोड़ रुपए कीमत के साथ सबसे महंगे प्लेयर हैं।

दोनों टीमों में स्पिनर्स की अहम भूमिका रहेगी
हैदराबाद के पास दुनिया के नंबर-1 गेंदबाज और लेग स्पिनर राशिद खान हैं। नंबर-1 ऑलराउंडर और ऑफ स्पिनर मोहम्मद नबी के अलावा बाएं हाथ के स्पिनर नदीम भी हैं। वहीं, बेंगलुरु में लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल, एडम जंपा और ऑफ स्पिनर वाशिंगटन सुंदर भी हैं।

पिच और मौसम रिपोर्ट: दुबई में मैच के दौरान आसमान साफ रहेगा। तापमान 27 से 37 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है। पिच से बल्लेबाजों को मदद मिल सकती है। यहां स्लो विकेट होने के कारण स्पिनर्स को भी काफी मदद मिलेगी। टॉस जीतने वाली टीम पहले बल्लेबाजी करना पसंद करेगी। यहां हुए पिछले 62 टी-20 में पहले बल्लेबाजी वाली टीम की जीत का सक्सेस रेट 56.45% रहा है।

  • इस मैदान पर हुए कुल टी-20: 62
  • पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम जीती: 35
  • पहले गेंदबाजी करने वाली टीम जीती: 26
  • पहली पारी में टीम का औसत स्कोर: 144
  • दूसरी पारी में टीम का औसत स्कोर: 122

हेड-टु-हेड
दोनों के बीच अब तक 15 मुकाबले हुए हैं। इसमें हैदराबाद ने 8 जबकि बेंगलुरु ने 6 मैच जीते हैं। 1 मुकाबला बेनतीजा रहा है। पिछले दोनों सीजन की बात की जाए तो दोनों टीमों के बीच हुए 4 मैच में 2-2 की बराबरी रही है।

वॉर्नर और विलियम्सन हैदराबाद की मजबूत बल्लेबाजी
हैदराबाद के पास वॉर्नर के अलावा जॉनी बेयरस्टो, केन विलियम्सन, प्रियम गर्ग और मनीष पांडे जैसे धुरंधर बल्लेबाज हैं। बॉलिंग में भुवनेश्वर कुमार के अलावा खलील अहमद और युवा विराट सिंह भी हैं।

कोहली आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले प्लेयर
आरसीबी में विराट कोहली के अलावा एबी डिविलियर्स और एरॉन फिंच जैसे दिग्गज बल्लेबाज हैं। ऑलराउंडर में टीम के पास क्रिस मॉरिस, मोइन अली और वाशिंगटन सुंदर हैं। बॉलिंग डिपार्टमेंट में आरसीबी को युजवेंद्र चहल के अलावा उमेश यादव और नवदीप सैनी मजबूती देते नजर आएंगे। कोहली आईपीएल में सबसे ज्यादा 5412 रन बनाने वाले प्लेयर भी हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
IPL: Sunrisers Hyderabad vs Royal Challengers Bangalore - Head to Head Records in IPL | IPL 2020 3rd Match SRH vs RCB Playing 11 | SRH vs RCB Dream11 Prediction Match Prediction

घरेलू क्रिकेटरों की रोजी-रोटी के बारे में सोचें, क्यूरेटर मेमन का गांगुली को ईमेल September 20, 2020 at 01:11AM

मुंबईमुंबई क्रिकेट संघ (एमसीए) की शीर्ष परिषद के सदस्य और मशहूर क्यूरेटर नदीम मेमन ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) से यहां सैयद मुश्ताक अली ट्रोफी आयोजित करने का आग्रह किया। मेमन ने बीसीसीआई अध्यक्ष को लिखे ईमेल में कहा कि शहर में इस घरेलू टी20 टूर्नमेंट की मेजबानी के लिए काफी मैदान हैं। मेमन ने ईमेल में कहा, ‘मुंबई को मुश्ताक अली टूर्नमेंट आयोजित करने की जिम्मेदारी दी जानी चाहिए। हम मुंबई में बीसीसीआई के साथ मुश्ताक अली टूर्नमेंट सत्र शुरू कर सकते हैं।’ उन्होंने कहा कि शहर में छह अच्छे स्तर के क्रिकेट स्टेडियम हैं जिसमें सारी सुविधाएं मौजूद हैं और साथ ही अच्छे होटल भी हैं। पढ़ें, उन्होंने लिखा, ‘मुंबई के पास छह बहुत अच्छे स्टेडियम हैं जिसमें सभी सुविधाएं हैं और अच्छे होटल भी हैं। सभी क्रिकेटरों/अधिकारियों की सुरक्षा का ध्यान बीसीसीआई दिशानिर्देशों के अनुसार किया जाएगा। मुंबई ने फरवरी/मार्च 2020 में 20 दिन में अखिल भारतीय महिलाओं का बीसीसीआई वनडे टूर्नमेंट का सफल आयोजन किया था।' मेमन ने कहा, ‘हमें उभरते हुए क्रिकेटरों की रोजी-रोटी के लिए सकारात्मक सोचने और टूर्नमेंट आयोजित करने की जरूरत है।’ उन्होंने कहा कि बीसीसीआई को मुंबई होटल में पहुंचने के बाद खिलाड़ियों का कोविड-19 परीक्षण सुनिश्चित करना चाहिए और फिर टूर्नमेंट से तीन-चार दिन पहले फिर यह टेस्ट कराया जाए। बीसीसीआई का अभी तक देश में घरेलू क्रिकेट को लेकर कोई अधिकारिक बयान नहीं आया है। मुंबई देश के सबसे ज्यादा कोविड-19 प्रभावित शहरों में से एक है जहां एक लाख से ज्यादा मामले आए हैं। मार्च के बाद से ही शहर में क्रिकेट बंद हैं।

लगातार 8वीं बार पहला मैच में हारी रोहित की टीम, लेकिन फैन्स को नहीं होनी चाहिए टेंशन September 20, 2020 at 01:30AM

अबु धाबीआईपीएल इतिहास की सबसे सफल टीम मुंबई इंडियंस को माना जाता है क्योंकि रोहित शर्मा की कप्तानी वाली इस टीम ने चार खिताब जीते हैं। श्निवार से शुरू हुए लीग के 13वें सीजन में मौजूदा विजेता के तौर पर उतरी मुंबई को हालांकि असफल शुरुआत मिली और चेन्नै सुपर किंग्स ने उसे पांच विकेटों से हरा दिया। ये मुंबई के लिए कोई नई बात नहीं है बल्कि लगातार आठवीं बार है कि सीजन के पहले मैच में मुंबई को हार मिली हो। आठ में से दो बार तो उसे चेन्नै ने ही हराया है। 2013 से यह सिलसिला शुरू हुआ और 2020 तक बदस्तूर जारी है। 2013 में रॉयल चैलेंजर्स बैगलोर ने मुंबई को उसके पहले मैच में दो रनों से हराया था। 2014 में कोलकाता नाइट राइडर्स ने मुंबई को 41 रनों से हराया था। 2015 में भी कोलकाता के हाथों मुंबई सात विकेट से हारी थी। 2016 में राइजिंगपुणे सुपरजाएंट्स ने मुंबई पर नौ विकेट से जीत हासिल की थी। अगले साल भी सुपरजाएंट्स ने सात विकेट से मुंबई को हराया था। 2018 में लौटी चेन्नै ने पहले मैच में मुंबई को एक विकेट से मात दी और 2019 में भी दिल्ली कैपिटल्स ने रोहित की कप्तानी वाली टीम को 37 रनों से हरा दिया था। 2020 में भी कहानी नहीं बदली। धोनी की कप्तानी वाली चेन्नै ने फिर मुंबई को सीजन की शुरुआत जीत से नहीं करने दी। इसलिए नहीं होनी चाहिए टेंशन ये हालांकि नहीं भूलना चाहिए की इन आठ साल में ही मुंबई ने चार खिताब जीते हैं। वह पहली बार 2013 में आईपीएल विजेता बनी और फिर 2015, 2017, 2019 में भी आईपीएल जीती। यूं समझें
  • 2013 vs RCB: हार
  • 2014 vs KKR: हार
  • 2015 vs KKR: हार
  • 2016 vs RPS: हार
  • 2017 vs RPS: हार
  • 2018 vs : हार
  • 2019 vs DC: हार
  • 2020 vs CSK: हार

IPL 2020: मैच से ठीक पहले चोटिल हुआ स्टार गेंदबाज, दिल्ली को लग सकता है झटका September 20, 2020 at 12:29AM

दुबईइंडियन प्रीमियर लीग (IPL) फ्रैंचाइजी दिल्ली कैपिटल्स (DC) के मुख्य तेज गेंदबाज () चोटिल हो गए हैं। अब उनका पहले मैच में खेलना तय नहीं लग रहा है। 13वें सीजन का दूसरा मैच दुबई अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में आज यानी रविवार को दिल्ली कैपिटल्स और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच खेला जाना है, लेकिन मैच से पहले ही तेज गेंदबाज इशांत अभ्यास सत्र के दौरान चोटिल हो गए। रिपोर्ट के अनुसार, इशांत को पीठ में चोट लगी है। वह इससे पहले भी कई बार चोटिल हो चुके हैं। इशांत को इस साल जनवरी में टखने में चोट लगी थी। इसके एक महीने बाद उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में वापसी की, लेकिन वह फिर चोटिल हो गए थे। इस दौरान उन्हें फिर उसी टखने में चोट लगी थी। दिल्ली कैपिटल्स में इशांत के अलावा भारतीय तेज गेंदबाज के तौर पर हर्षल पटेल, मोहित शर्मा और आवेश खान भी मौजूद हैं। इशांत की गैर मौजूदगी में इन तीनों में किसी एक को खेलने का मौका मिल सकता है। संभावित एकादशदिल्ली कैपिटल्स-पृथ्वी साव, शिखर धवन, शिमरॉन हेटमायर, श्रेयर अय्यर (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), मार्कस स्टॉयनिस, अक्षर पटेल, कागिसो रबाडा, अमित मिश्रा, इशांत शर्मा किंग्स इलेवन पंजाबकेएल राहुल (कप्तान/विकेटकीपर), मयंक अग्रवाल, निकोलस पूरन, ग्लेन मैक्सवेल, सरफराज खान, मनदीप सिंह, कृष्मप्पा गौतम, क्रिस जॉर्डन, रवि बिश्नोई, मोहम्मद शमी, मुजीब-उर-रहमान

IPL 2020: सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ अभियान की शुरुआत करेगी कोहली ऐंड कंपनी September 20, 2020 at 12:10AM

दुबई इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) खिताब के जीतने के सपने को पूरा करने का अभियान सोमवार से शुरू करेंगे जब उनकी अगुआई वाली रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (RCB) का मुकाबला टूर्नामेंट में निरंतर प्रदर्शन करने वाली टीम सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) से होगा। दोनों टीमों में विस्फोटक बल्लेबाजदोनों टीमों में ऐसे विस्फोटक बल्लेबाज हैं जो अपने दम पर मैच का रुख पलट सकते हैं। कोहली ने पिछले कुछ सत्र में हमेशा शानदार प्रदर्शन किया है लेकिन पहली बार खिताब जीतने का उनका सपना तभी पूरा होगा जब टीम हर विभाग में अच्छा प्रदर्शन करेगी। फिंच के आने से बैंगलोर की बल्लेबाजी को मिली धारपहले से ही बड़े खिलाड़ियों से भरी टीम में ऑस्ट्रेलिया के सीमित ओवरों के कप्तान आरोन फिंच के आने से बल्लेबाजी और मजबूत हुई है। युवा सलामी बल्लेबाज देवदत्त पडीक्कल से भी उम्मीदें काफी हैं। हैदराबाद की सलामी जोड़ी मजबूतवहीं दूसरी तरफ वार्नर ने तीन बार टूर्नामेंट में ऑरेंज कैप (सत्र में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले) हासिल की है और उनकी कप्तानी में टीम 2016 में चैम्पियन बनी थी। वॉर्नर और जॉनी बेयरस्टॉ टूर्नामेंट के सबसे खतरनाक सलामी जोड़ियों में से एक है। पिछले सत्र में आरसीबी के खिलाफ इस जोड़ी ने पहले विकेट के लिए रेकार्ड (आईपीएल) रनों की साझेदारी की थी। वे उस लय को यहां बरकरार रखना चाहेंगे। सनराइजर्स के पास केन विलियमसन, मनीष पांडे, मिशेल मार्श और फेबियन एलेन जैसे शानदार बल्लेबाज है। पिछले सत्र में आखिरी स्थान पर रहने वाली आरसीरबी की टीम इस सत्र में काफी संतुलित लग रही है लेकिन उसका आकलन मैदान पर ही होगा। निचले क्रम की बल्लेबाजी कमजोर सनराइजर्स के लिए निचले क्रम की बल्लेबाजी कमजोर कड़ी सबित हो सकती है। फ्रेंचाइजी ने विराट सिंह, अभिषेक शर्मा, प्रियम गर्ग और अब्दुल समद जैसे युवा बल्लेबाजों पर भरोसा जताया है और उम्मीद है कि इनमें से कोई खिलाड़ी मध्यक्रम में अच्छा प्रदर्शन करेगा। बॉलिंग यूनिट में तेज गेंदबाजों पर दांव टीम की गेंदबाजी इकाई में हालांकि ज्यादा बदलाव नहीं हुआ है और भुवनेश्वर कुमार तेज गेंदबाजी की अगुआई करेंगे जहां उन्हें संदीप शर्मा, सिद्दार्थ कौल और बासिल थम्पी जैसे गेंदबाजों का साथ मिलेगा। टीम में टी20 प्रारूप के शीर्ष गेंदबाज माने जाने वाले राशिद खान के अलावा हरफनमौला मोहम्मद नबी भी है जो कैरेबियन प्रीमियर लीग (सीपीएस) में शानदार लय में थे। टीम में बाये हाथ के स्पिनर शाहबाज नदीम भी है। आरसीबी की स्पिन गेंदबाजी में अनुभव आरसीबी के पास भी स्पिन गेंदबाजी में अच्छा विकल्प है। लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल फिर से महत्वपूर्ण होंगे जिन्हें वाशिंगटन सुंदर, पवन नेगी, एडम जम्पा और मोइन अली जैसे अनुभवी गेंदबाजो का साथ मिलेगा। आरसीबी ने पिछले सत्र में आखिरी ओवरों में काफी रन लुटाए थे और टीम ने उस कमजोर कड़ी को खत्म करने की कोशिश कर है। फ्रेंचाइजी ने दक्षिण अफ्रीका हरफनमौला क्रिस मौरिस को टीम में शामिल किया है। आसीबी ने कोच के तौर पर साइमन कैटिच पर भरोसा जताया है तो वहीं सनराइजर्स के साथ ट्रेवर बेलिस है जिन्होंने पिछले साल इंग्लैंड को विश्व चैम्पियन बनाने में अहम भूमिका निभाई थी। टीमें: सनराइजर्स हैदराबाद : डेविड वॉर्नर (कप्तान), जॉनी बेयरस्टॉ, केन विलियमसन, मनीष पांडे, श्रीवत्स गोस्वामी, विराट सिंह, प्रियम गर्ग, रिधिमान साहा, अब्दुल समद, विजय शंकर, मोहम्मद नबी, राशिद खान, मिशेल मार्श, अभिषेक शर्मा, बी संदीप, संजय यादव, फेबियन एलेन, भुवनेश्वर कुमार, खलील अहमद, संदीप शर्मा, शाहबाज नदीम, सिद्धार्थ कौल, बिली स्टानलेक, टी नटराजन, बासिल थम्पी। आरसीबी: आरोन फिंच, देवदत्त पडीक्कल, पार्थिव पटेल, विराट कोहली (कप्तान), एबी डिविलियर्स, गुरकीरत मान, शिवम दुबे, क्रिस मौरिस, वाशिंगटन सुंदर, शाहबाज अहमद, नवदीप सैनी, डेल स्टेन, युजवेंद्र चहल, एडम जाम्पा, इसुरू उडाना, मोईन अली, जोश फिलीप, पवन नेगी, पवन देशपांडे, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव।

ऑस्ट्रेलिया के इंग्लैंड दौरे पर घुटने के बल नहीं बैठे क्रिकेटर, पॉन्टिंग बोले, बात करनी चाहिए September 20, 2020 at 12:41AM

दुबईऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज ने ‘ब्लैक लाइव्स मैटर’ (बीएलएम) पर कप्तान के हालिया रूख को स्पष्ट करते हुए कहा कि हमें इस मुद्दे पर बातचीत करनी चाहिए। वेस्टइंडीज और इंग्लैंड की टीमों के खिलाड़ी जुलाई में हुई तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के हर मुकाबले से पहले बीएलएम अभियान के समर्थन में मैदान में एक घुटने के बल बैठे थे। ऑस्ट्रेलिया के इंग्लैंड दौरे पर हालांकि ऐसा नहीं हुआ था। फिंच ने कहा था कि इंग्लैंड के कप्तान इयोन मॉर्गन ने उनके समक्ष यह मामला उठाया था लेकिन उनकी टीम ने ऐसा करने से मना करते हुए कहा कि इस मुद्दे पर लोगों को शिक्षित करना ज्यादा जरूरी है। पढ़ें, फिंच का यह रुख वेस्टइंडीज के महान तेज गेंदबाज माइकल होल्डिंग को पसंद नहीं आया था। अमेरिका के अश्वेत नागरिक जॉर्ज फ्लॉयड की पुलिस प्रताड़ना से हुई मौत के बाद दुनिया भर में नस्लवाद के खिलाफ विरोध का होल्डिंग ने समर्थन किया था। पॉन्टिंग से जब फिंच के बयान पर होल्डिंग की प्रतिक्रिया के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, ‘मुझे लगता है कि फिंच यह कहना चाह रहे हैं कि विरोध प्रदर्शन से पहले इस मुद्दे पर लोगों को अधिक शिक्षित करने की आवश्यकता है।’ इनसाइडस्पोर्ट की ‘एमस्ट्रैड फेस 2 फेस क्रिकेट सीरीज’ में पॉन्टिंग ने कहा, ‘यह केवल ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के बारे में नहीं है, यह क्रिकेट के बारे में है और यह पूरी दुनिया के खेलों के बारे में है। यह बहुत बड़ा मुद्दा है और क्रिकेटर अपने स्तर पर जो कर सकें, उन्हें करना चाहिए।’

'ब्लैक लाइफ मैटर' अभियान का सपॉर्ट करेंगी वेस्टइंडीज और इंग्लैंड की महिला टीमें September 20, 2020 at 12:06AM

लंदन इंग्लैंड और वेस्टइंडीज () की महिला क्रिकेट टीमों की खिलाड़ी आगामी टी20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज में पांचों मैचों के दौरान '' (BLM) अभियान के समर्थन में मैदान में एक घुटने के बल बैठेंगी। इस सीरीज की शुरुआत ब्रिटेन में सोमवार को होगी। वेस्टइंडीज की कप्तान स्टेफनी टेलर ने शनिवार को कहा कि टीमें ऐसा करेंगी और इस अभियान से जुड़ने में इंग्लैंड की अपनी समकक्ष हीथर नाइट की पेशकश के लिए उनकी तारीफ की। टेलर ने इंग्लैंड की टीम के बारे में कहा, 'वे इसका (बीएलएम अभियान) समर्थन कर रहे हैं।' उन्होंने कहा, 'हम ऐसा ही करना चाहते थे और हम जो भी करते हैं उसमें वे हमारा साथ देंगे और हम ब्लैक लाइव्स मैटर अभियान का समर्थन करेंगे।' ईएसपीएनक्रिकइंफो ने टेलर के हवाले से कहा, 'हम सभी ब्लैक लाइव्स मैटर का लोगो अपनी जर्सी पर लगाएंगे और सभी मैचों के दौरान अपने घुटने के बल झुकेंगे।' टेलर ने कहा कि इंग्लैंड की महिला टीम का समर्थन उनके लिए काफी मायने रखता है। उन्होंने कहा, 'दुनिया भर में काफी कुछ हो रहा है और आप भी उसका हिस्सा बनना चाहते हैं। ब्लैक लाइव्स मैटर के समर्थन में उनका (नाइट) संदेश आना काफी अच्छा था। इसलिए हम इस अभियान का समर्थन करना चाहते हैं।'

IPL 2020: कब और कहां देखें- दिल्ली कैपिटल्स और किंग्स इलेवन के बीच मुकाबला September 19, 2020 at 11:28PM

नई दिल्ली मुंबई इंडियंस और चेन्नै सुपर किंग्स (Mumbai Indians Vs Chennai Super Kings) के मुकाबले से इंडियन प्रीमियर लीग 2020 (Indian Premier League) की शुरुआत हो चुकी है। रविवार को उत्तर भारत की दो टीमों के बीच मैच होगा। दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) और किंग्स इलेवन पंजाब (Kings XI Punjab) के बीच दुबई में मुकाबला खेल जाएगा। दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) की कमान श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) के हाथों में होगी और केएल राहुल (KL Rahul) किंग्स इलेवन पंजाब (Kings XI Punjab) की अगुआई करेंगे। दोनों टीमों के बीच हुए बीते पांच मुकाबलों में किंग्स इलेवन ने चार मैच जीते हैं। कुल मिलाकर देखें तो दोनों टीमों के बीच आईपीएल में अभी तक 24 मुकाबले हुए हैं जिसमें से पंजाब ने 14 और दिल्ली ने 10 मैच जीते हैं। मैच से पहले आपको ये बातें जानना बेहद जरूरी है IPL 2020 में दिल्ली कैपिटल्स और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच मुकाबला कहां खेला जाएगा? दिल्ली कैपिटल्स और किंग्स इलेवन के बीच आईपीएल 2020 का मुकाबला दुबई इंटरनैशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। इंडियन प्रीमियर लीग 2020 में दिल्ली कैपिटल्स और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच मैच कब खेला जाएगा? इंडियन प्रीमियर लीग 2020 में दिल्ली कैपिटल्स और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच मैच रविवार, 20 सितंबर 2020 को खेला जाएगा। इंडियन प्रीमियर लीग 2020 में दिल्ली कैपिटल्स और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच मैच कितने बजे से खेला जाएगा? इंडियन प्रीमियर लीग 2020 में दिल्ली कैपिटल्स और किंग्स XI पंजाब के बीच मुकाबला भारतीय समयानुसार शाम साढ़े सात बजे से खेला जाएगा। कब और कैसे आप आईपीएल 2020 में दिल्ली कैपिटल्स और किंग्स इलेवन पंजाब के मैच के लाइव अपडेट देख सकते हैं? आईपीएल 2020 में दिल्ली कैपिटल्स और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच मैच का लाइव स्कोर और अपडेट आप nbt.in पर देख सकते हैं। संभावित एकादश दिल्ली कैपिटल्स- पृथ्वी साव, शिखर धवन, शिमरॉन हेटमायर, श्रेयर अय्यर (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), मार्कस स्टॉयनिस, अक्षर पटेल, कगिसो रबाडा, अमित मिश्रा, इशांत शर्मा किंग्स इलेवन पंजाब केएल राहुल (कप्तान/विकेटकीपर), मयंक अग्रवाल, निकोलस पूरन, ग्लेन मैक्सवेल, सरफराज खान, मनदीप सिंह, कृष्मप्पा गौतम, क्रिस जॉर्डन, रवि बिश्नोई, मोहम्मद शमी, मुजीब-उर-रहमान

बार्सिलोना के अध्यक्ष नहीं छोड़ेंगे अपना पद, उनके खिलाफ चल रहा हस्ताक्षर अभियान September 19, 2020 at 11:50PM

बार्सिलोना स्पेन के के अध्यक्ष जोसेफ बारटोम्यू ने कहा कि उनका अपने पद से इस्तीफा देना का कोई इरादा नहीं है। बारटोम्यू और उनके बोर्ड को मतदान का सामना करने की याचिका पर क्लब के 20,000 से अधिक सदस्यों ने हस्ताक्षर किए हैं। बारटोम्यू ने स्थानीय चैनल टीवी3 से कहा, 'कोई भी अपने पद से इस्तीफा नहीं दे रहा है।' नेतृत्व में बदलाव की मांग की यचिका पर गुरुवार को क्लब के 20,687 सदस्यों ने हस्ताक्षर किए। यह संख्या कुल सदस्यों के 15 प्रतिशत से अधिक है, जो किसी मामले पर मतदान के लिए जरूरी है। बड़ी संख्या में सदस्यों के हस्ताक्षर के बाद स्थानीय मीडिया में कयास लगाए जा रहे थे कि बारटोम्यू इस्तीफा दे सकते हैं। उन्होंने कहा, 'इस संख्या (हस्ताक्षर करने वालों का) ने मुद्दे को उठाने वालों को भी हैरान कर दिया। बोर्ड हालांकि अपना काम जारी रखेगा, जिससे प्रतिस्पर्धी टीम का गठन हो सके।' पिछले महीने चैम्पियंस लीग में बायर्न म्यूनिख से मिली करारी शिकस्त (2-8) और फिर दिग्गज लियोनेल मेस्सी के क्लब छोड़ने के इरादे के बाद से बोर्ड में बदलाव की मांग उठ रही है। सभी हस्ताक्षरों की वैधता जांच के बाद मतदान कराए जाने की संभावना है।

चेन्नई सुपर किंग्स के कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने कहा ऑलराउंडर की वापसी में थोड़ा और वक्त September 19, 2020 at 11:14PM

चेन्नई और मुंबई के बीच शनिवार को अबुधाबी में खेले गए मैच में ड्वेन ब्रावो नहीं दिखे। मैच से पहले ही इंजर्ड होने की वजह से वह मैच का हिस्सा नहीं हो सके। धोनी ने ऑलराउंडर के तौर ब्रावो की जगह सैम करेन को मौका दिया। सैम करेन ने वह सबकुछ किया जो एक ऑलराउंडर टी20 फॉर्मेट में अपने टीम के लिए करना चाहता है। सैम करेन ने चार ओवर में 28 रन देकर एक विकेट लिया। धोनी ने अपने ऊपर बल्लेबाजी करने भेजा, वहां भी सैम करेन सही साबित हुए और 6 गेंदों में 18 बनाकर टीम को जीत के बहुत करीब लाकर खड़ा कर दिया।

ब्रावो की वापसी का क्या हुआ

सीएसके के कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने बताया कि टीम के स्टार ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो आईपीएल -13 के कुछ और मैचों में नहीं खेल पाएंगे। चोट से उबर रहे वेस्टइंडीज के इस अनुभवी खिलाड़ी के बगैर भी तीन बार की चैम्पियन सीएसके टीम ने आईपीएल की शुरुआत जीत के साथ की है।

टीम के कोच ने अंबाती रायडू की भी तारीफ की, रायडू ने 48 गेंदों में 71 रन बनाए। रायडू ने 58 रनों की नाबाद पारी खेलने वाले फाफ डुप्लेसिस के साथ शतकीय साझेदारी की, जिससे चेन्नई ने चार गेंदें पहले ही 163 रनों के लक्ष्य को पूरा कर लिया।

फ्लेमिंग ने कहा “‘रायडू ने बेहतरीन प्रदर्शन किया, वे काफी भावुक हैं। न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान ने कहा कि यूएई के पिच पर रन बनाना मुश्किल है और उनकी टीम सही संतुलन हासिल करने का प्रयास कर रही है।

मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में मुंबई इंडियंस के तेज गेंदबाज जेम्स पैटिंसन ने कहा कि वे भी पहले गेंदबाजी करना चाहते थे। ऑस्ट्रेलिया के इस तेज गेंदबाज ने कहा, “हम भी पहले गेंदबाजी करना चाहते थे, रात के समय तापमान थोड़ा अधिक होने से मैदान पर ओस पड़ती है. इसलिए पहले गेंदबाजी करना फायदे की स्थिति होती है. दोनों टीमें पहले गेंदबाजी करना चाहती थी।”



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
ब्रावो मैच से पहले चोटिल हो गए थे (फाइल फोटो)

उम्मीद करता हूं भारत-ऑस्ट्रेलिया सीरीज में 25% दर्शक स्टेडियम में आएंगे: वॉर्नर September 19, 2020 at 10:22PM

दुबई ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज () इस साल अपने देश में भारत के खिलाफ होने वाली सीरीज के दौरान स्टेडियम में 'कम से कम 25 प्रतिशतट' दर्शकों को देखना चाहते हैं। वॉर्नर ने कहा कि वे अपने सबसे बड़े प्रतिद्वंद्वियों में से भारत के खिलाफ होने वाली इस सीरीज को लेकर उत्सुक हैं। आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के इस कप्तान ने ऑनलाइन प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा, 'मैं दौरे को लेकर काफी उत्साहित हूं, जो दो बेहद प्रतिस्पर्धी टीमों के बीच शानदार जंग होगी। और उम्मीद करता हूं कि कम से कम 25 प्रतिशत दर्शकों को स्टेडियम में आने की इजाजत दी जाएगी जैसा कुछ फुटबॉल मैचों के दौरान किया गया। यह शानदार होगा।' इसी सप्ताह विक्टोरिया राज्य के प्रधानमंत्री डेनियल एंड्रयूज ने कहा था कि उनकी सरकार बॉक्सिंग डे टेस्ट और ऑस्ट्रेलिया ओपन के दौरान दर्शकों को स्टेडियम में आने की स्वीकृति देने के लिए क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया और टेनिस ऑस्ट्रेलिया साथ बात कर रही है। जैविक रूप से सुरक्षित माहौल में और दर्शकों के बिना आईपीएल में खेलने की चुनौती पर वॉर्नर ने स्वीकार किया कि यह बिलकुल अलग और मुश्किल काम होगा। मौजूदा आईपीएल स्वास्थ्य सुरक्षा के कड़े नियमों के बीच खेला जाएगा, जिसमें टूर्नमेंट के दौरान प्रत्येक पांचवें दिन खिलाड़ियों और सहयोगी स्टाफ का कोविड-19 परीक्षण होगा। वॉर्नर ने कहा, 'कुछ लोगों के लिए इतने लंबे समय तक परिवार से दूर रहना मुश्किल होगा। लेकिन मुझे लगता है कि प्रतियोगिता शुरू होने के बाद खिलाड़ियों का ध्यान मुकाबलों पर अधिक होगा। मुझे लगता है कि बीसीसीआई और मेजबान UAE ने आईपीएल के आयोजन के लिए शानदार काम किया है।'

IPL: पहले मैच के बाद भारतीय खिलाड़ियों की फिटनेस को लेकर उठे सवाल September 19, 2020 at 08:02PM

नई दिल्ली इंडियन प्रीमियर लीग 2020 की शुरुआत शनिवार से हो गई। पहले मैच में मुंबई इंडियंस और चेन्नै सुपर किंग्स के बीच रोमांचक मुकाबला देखने को मिला। हालांकि क्रिकेट के अलावा एक और बात चर्चा में रही। दोनों टीमों के कई खिलाड़ियों के शरीर पर लॉकडाउन का असर साफ नजर आ रहा था। खिलाड़ियों को सोशल मीडिया पर इसके चलते फैट-शेमिंग का सामना करना पड़ा। भारतीय हॉकी टीम के पूर्व कप्तान वीरेन रस्किहना ने ट्वीट किया, 'मैंने गली क्रिकेट से आगे कभी क्रिकेट नहीं खेला लेकिन मैं #IPL2020 में कुछ खिलाड़ियों को इतना अनफिट देखकर हैरान हूं। मैं नहीं समझता कि किसी दूसरे फिजिकल स्पोर्ट्स में आप उच्चतम स्तर पर इस फिटनेस लेवल के साथ खेल सकते हैं।' सोशल मीडिया पर ज्यादातर लोगों ने मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा और उनके साथी खिलाड़ी सौरभ तिवारी पर निशाना साधा। इन दोनों खिलाड़ियों का वजन काफी बढ़ गया है। साफ तौर पर कोविड के चलते जिम जाने के अवसर कम मिलना, मैदान में दौड़ने के मौके नहीं मिलने का असर कुछ भारतीय खिलाड़ियों पर साफ नजर आ रहा था। आखिर कई महीनों बाद खिलाड़ी कोई प्रतिस्पर्धी टूर्नमेंट खेल रहे हैं।

IPL2020: दिल्ली कैपिटल्स बनाम किंग्स इलेवन पंजाब- संभावित एकादश और कौन है तुरुप का पत्ता September 19, 2020 at 09:08PM

दुबई इंडियन प्रीमियर लीग की मौजूदा 8 टीमों में से पांच ऐसी हैं जिन्होंने कभी ट्रोफी नहीं जीती है। और इनमें से दो का मुकाबला आज दुबई इंटरनैशनल क्रिकेट स्टेडियम में होगा। रविवार को दिल्ली कैपिटल्स और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच भिड़ंत होगी। दोनों टीमों में ऐसे कई खिलाड़ी हैं जो दोनों फ्रैंचाइजी में खेल चुके हैं। एक नजर डालिए- रविचंद्रन अश्विन, मोहम्मद शमी, इशांत शर्मा, मार्कस स्टॉयनिस, जिमी नीशम, ग्लेन मैक्सवेल और अक्षर पटेल। तो टीम की रणनीतियों से ये कुछ हद तक वाकिफ होंगे। संभावित एकादश दिल्ली कैपिटल्स- पृथ्वी साव, शिखर धवन, शिमरॉन हेटमायर, श्रेयर अय्यर (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), मार्कस स्टॉयनिस, अक्षर पटेल, कगिसो रबाडा, अमित मिश्रा, इशांत शर्मा किंग्स इलेवन पंजाब केएल राहुल (कप्तान/विकेटकीपर), मयंक अग्रवाल, निकोलस पूरन, ग्लेन मैक्सवेल, सरफराज खान, मनदीप सिंह, कृष्मप्पा गौतम, क्रिस जॉर्डन, रवि बिश्नोई, मोहम्मद शमी, मुजीब-उर-रहमान तुरुप का पत्ताकिंग्स इलेवन पंजाब के लिए मुजीब-उर-रहमान तुरुप का पत्ता साबित हो सकते हैं। अफगानिस्तान का यह युवा स्पिनर गेंदबाजी आक्रमण की शुरुआत करता है। लेकिन किंग्स इलेवन उनका इस्तेमाल बीच के ओवरों में भी कर सकता है। दिल्ली कैपिटल्स के दो आक्रामक बल्लेबाजों- शिमरॉन हेटमायर और ऋषभ पंत के खिलाफ उनका रेकॉर्ड शानदार है। मुजीब ने हेटमायर को टी20 क्रिकेट में 12 गेंदें फेंकी हैं और सिर्फ चार रन देकर दो बार उन्हें आउट किया है। वहीं पंत को 11 गेंदों पर 17 रन देकर दो बार पविलियन की राह दिखाई है। तो फिर सवाल उठता है कि गेंदबाजी की कमान कौन संभालेगा। वेबसाइट क्रिकइंफो का आंकड़ा कहता है कि ग्लेन मैक्सवेल इसके लिए सही चयन हो सकते हैं। अगर धवन दिल्ली की ओर से पारी की शुरुआत करते हैं तो मैक्सवेल का उनके खिलाफ प्रदर्शन काम आ सकता है। मैक्सवेल ने धवन को 25 गेंदों पर दो बार आउट किया है और 35 रन दिए हैं।

बैटिंग में धोनी ने टॉप ऑर्डर में भेजा, इस फैसले से हैरान था: सैम करन September 19, 2020 at 09:49PM

अबुधाबीइंग्लैंड के ऑलराउंडर खिलाड़ी सैम करन () ने कहा है कि वह यहां मुंबई इंडियन्स (Mumbai Indians) के खिलाफ इंडियन प्रीमियर लीग के पहले मैच में उन्हें अपने से पहले बल्लेबाजी के लिए भेजने के (CSK) के कप्तान 'जीनियस' महेंद्र सिंह धोनी () के फैसले से 'हैरान' थे। टूर्नमेंट के पहले मैच में 22 साल के इस ऑलराउंडर ने सीएसके की 5 विकेट की जीत में अहम भूमिका निभाई। प्रभावी गेंदबाजी करने के बाद कुरन ने सिर्फ छह गेंद में 18 रन की पारी खेलकर टीम को लक्ष्य तक पहुंचाने में मदद की। चौथे विकेट के रूप में रवींद्र जडेजा के आउट होने के बाद धोनी ने सभी को हैरान करते हुए करन को अपने से पहले बल्लेबाजी के लिए भेजा जबकि टीम को 17 गेंद में 29 रन की जरूरत थी। करन ने मैच के बाद पुरस्कार वितरण समारोह के दौरान कहा, 'ईमानदारी से कहूं तो मैं हैरान था कि मुझे बल्लेबाजी के लिए भेजा गया। वह (धोनी) जीनियस हैं और बेशक उसने कुछ सोचकर ही ऐसा किया होगा।' उन्होंने कहा, 'हमने उस ओवर (18वें ओवर) को निशाना बनाया और मैं छक्का जड़ने या आउट होने की मानसिकता के साथ गया था। कभी कभी यह काम कर जाता है और कभी नहीं।' स्वदेश में सीमित ओवरों की सीरीज में हिस्सा लेने के बाद इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के अन्य खिलाड़ियों के साथ इसी हफ्ते यूएई पहुंचे करन ने हालात में बदलाव पर भी बात की। उन्होंने कहा, 'काफी अलग हैं (हालात)। मैं इंग्लैंड की टीम के साथ जैविक रूप से सुरक्षित माहौल में रहने का आदी था। लेकिन आईपीएल में बड़ी संख्या में दर्शकों को देखने के आदी हैं तो यह कुछ अलग था। मैं काफी लोगों से नहीं मिला और एक दिन पहले आने के बाद आज सीधे टीम बस में था। यह अच्छी चीज थी।'

अगले एक-दो मैचों में भी नहीं दिखेंगे ड्वेन ब्रावो: स्टीवन फ्लेमिंग September 19, 2020 at 09:11PM

नई दिल्ली चेन्नै सुपरकिंग्स के स्टार ऑलराउंडर () चोट से जूझ रहे हैं, इसलिए वह फिलहाल आईपीएल के अगले एक-दो मैचों में भी नहीं दिखेंगे। ब्रावो को सीपीएल के दौरान चोट लगी थी, जिससे वह अभी पूरी तरह से उबर नहीं पाए हैं। सीएसके के हेड कोच स्टीवन फ्लेमिंग ने बताया कि यह स्टार ऑलराउंडर खिलाड़ी अभी एक-दो मैच और प्लेइंग XI से बाहर रहेगा। स्टीवन फ्लेमिंग ने मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया, 'ब्रावो के घुटने में हल्की सी चोट है, जो उन्हें हाल ही संपन्न हुई कैरिबियाई प्रीमियर लीग (CPL) के दौरान लगी थी। इस चोट के कारण उन्होंने इस लीग के खिताबी मुकाबले में बोलिंग भी नहीं की थी।' तीन बार की आईपीएल चैंपियन सीएसके ने शनिवार को अपनी चिर-प्रतिद्वंद्वी मुंबई के खिलाफ अपने अभियान की शानदार शुरुआत की। इस मैच को धोनी की टीम ने 5 विकेट से अपने नाम किया। इस मैच में ब्रावो की जगह इंग्लिश ऑलराउंडर सैम करन को मौका मिला, जिन्होंने अपने शानदार प्रदर्शन से चेन्नै की जीत में खास भूमिका निभाई। करन ने 6 गेंद में 18 रन बनाए। इसके अलावा उन्होंने अपने 4 ओवर के कोटे में 28 रन देकर 1 विकेट भी अपने नाम किया। फ्लेमिंग ने इस युवा खिलाड़ी के परफॉर्मेंस की जमकर प्रशंसा की।

आईपीएल में लगातार 8वीं बार ओपनिंग मैच में हारी मुंबई इंडियंस, 7 साल में 4 बार चैम्पियन बनी, फाइनल में 3 बार चेन्नई को हराया September 19, 2020 at 08:44PM

मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपरकिंग्स के बीच शनिवार को अबुधाबी में खेले गए आईपीएल-13 के पहले मैच में, चेन्नई ने मुंबई को पांच विकेट से हरा दिया। मुंबई की ए हार, आईपीएल में उसके पहले मैच में हारने के ट्रेंड को बनाए रखेगी। पिछले आठ साल से मुंबई आईपीएल का पहला मैच नहीं जीत पाई है। 2013 में पहला मैच हारने का सिलसिला शुरू हुआ और अबतक जारी है। लेकिन पिछले आठ में से चार खिताब मुंबई ने ही जीते हैं।

आठ में से दो बार तो उसे चेन्नई ने ही हराया है

शनिवार को खेला गया आईपीएल-13 का पहला मैच, लगातार आठवां ऐसा पहला मैच था जिसमें मुंबई हार गई।

2013 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर ने मुंबई को उसके पहले मैच में दो रनों से हराया था। 2014 में कोलकाता नाइट राइडर्स ने मुंबई को 41 रनों से हराया था। 2015 में भी कोलकाता के हाथों मुंबई सात विकेट से हारी थी।

2016 में राइजिंग पुणे सुपरजाएंट्स ने मुंबई पर नौ विकेट से जीत हासिल की थी। अगले साल 2017 में भी सुपर जाएंट्स ने सात विकेट से मुंबई को हराया था। 2018 में लौटी चेन्नई ने पहले मैच में मुंबई को एक विकेट से मात दी और 2019 में भी दिल्ली कैपिटल्स ने रोहित की कप्तानी वाली टीम को 37 रनों से हरा दिया था।

2020 में भी कहानी नहीं बदली। धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई ने फिर मुंबई को सीजन की शुरुआत जीत से नहीं करने दी।

पिछले आठ सीजन से हर एक सीजन को छोड़कर खिताब जीतते आई है मुंबई

सीजन

विनर

रनरअप

2019

मुंबई इंडियंस

चेन्नई सुपरकिंग्स

2017

मुंबई इंडियंस

राइजिंग पुणे सुपरजाएंट्स

2015

मुंबई इंडियंस

चेन्नई सुपरकिंग्स

2013

मुंबई इंडियंस

चेन्नई सुपरकिंग्स

हालांकि यह नहीं भूलना चाहिए की इन आठ सालों में मुंबई ने चार खिताब जीते हैं। मुंबई पहली बार 2013 में आईपीएल विजेता बनी, उसके बाद हर एक सीजन को छोड़कर उसके आईपीएल जीतने का सिलसिला जारी है।

2013 में आईपीएल जीतने के बाद एक साल छोड़कर 2015, 2015 में जीतने के बाद एक साल छोड़कर 2017 में और 2017 में जीतने के बाद एक साल छोड़कर 2019 में मुंबई ने खिताब जीता। 2013 और 2015 में तो मुंबई ने चेन्नई को ही हरा कर खिताब जीता था।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
पिछले आठ सीजन में दो बार चेन्नई ने मुंबई को पहले मैच में हराया, पिछले सात सीजन में तीन बार मुंबई ने चेन्नई को फाइनल में हराया